न्यू ईयर पार्टी: ग्लिटर मेकअप दे आकर्षक लुक

न्यू इयर पार्टी की सारी तैयारियां आपने कर ली हैं, नई ड्रेस से लेकर नए मैचिंग फुटवियर और एक्सेसरीज सब कुछ फाइनल है। और अब आप कन्फ्यूज्ड हैं मेकअप को लेकर! परेशान न हों, ग्लिटर मेकअप हर तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है तो बस तैयार हो जाइए ग्लिटर के टचअप के साथ पार्टी रॉक करने के लिए.

आपको इन स्टेप्स को फॉलो करते जाना है और चंद मिनट बाद आप होंगी रेडी टु रॉक!

आकर्षक चमक

पार्टी के लिए मेकअप करते वक्त केवल कॉन्ट्यूरिंग करना बोरिंग हो सकता है। इसके लिए शिमर हाइलाइटर को चेहरे पर प्रयोग करें। यह आपको स्किन को यंग ग्लो देगा।

ग्लिटरी आंखें

ग्लिटर लाइनर की एक पतली लेयर आंखों पर लगाए। यह आपको ट्रेंडी लुक देगी। आप चाहें तो टेक्सचर शेडो भी अप्लाई कर सकती हैं।

बॉडी शिमर

आप चाहें तो बॉडी शिमर भी ट्राई कर सकती हैं। सिलेब्रिटीज़ इस लुक को अक्सर ट्राई करते हैं। पार्टी गाउन या वनपीस ड्रेस पहनने से पहले गर्दन, पीठ के खुले हिस्सों और पैरों पर शिमर ऑइल लगाएं।

मेटालिक नेल्स

हाथ और पैर ने नाखूनों पर आपके मेकअप को कॉमप्लिमेंट करता हुआ नेल पेंट लगाएं। अगर आप सीजन का हॉटेस्ट ट्रेंड फॉलो करना चाहती हैं, तो बस दो नेलपेंट शेड्स को मिक्स करके लगाएं।

ग्लिटर पाउट

अपने खूबसूरत और नाजुक होठों को शिमर लुक से ओर खूबसूरत बनाएं। ध्यार रखें हर चीज में ग्लिटर यूज करने का मतलब यह नहीं हैं कि आप ओवर द टॉप नजर आएं। अपनी पसंद के लिप कलर की ग्लॉज़ी लिपस्टिक लगाएं और फिर इस पर ग्लिटर टच दें।

आप पार्टी या फंक्‍शन में अलग लुक पाने के लिए ग्लिटर मेकअप करती हैं. यह सिंपल मेकअप से बिल्कुल अलग है. ब्राइट थीम का यह मेकअप फेस को गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

ग्लिटर को बिल्‍कुल सही तरीके से लगाना भी एक कला है. आइए जानते हैं आकर्षक दिखने के लिए ग्लिटर को सही तरीके से लगाने के तरीके के बारे में.

आंखों पर ग्लिटर लगाने का तरीका

आंखे चेहरे का बहुत ही हाईलाईटेड हिस्सा होती हैं, इसलिए आंखो के मेकअप पर विशेष रूप से ध्यान दें. आंखों का मेकअप करते समय आंखो के इनर कॉर्नर पर मैटेलिक शाइन जरूर एड करें. ऐसा करने से आपकी आंखे ब्राइट लगने लगेंगी. ग्लिटर आईशैडों को बेहद सावधानी पूर्वक लगाना होता है.

इसे लगाने के लिए टिप या ग्लिटर एप्‍लीकेटर का इस्‍तेमाल करना चाहिए. पलकों पर शेड लगाने से पहले हल्‍का शेड करें और उसके बाद प्रॉपर लगाएं. इसे लगाते समय हिलें नहीं और न ही पलकों को झपकाएं. अगर आप ग्लिटर आईशेडो को लगाने से पहले बेस कलर का इस्‍तेमाल करती हैं तो इससे ग्लिटर में एक्‍स्ट्रा चमक आती है.

बालों में ग्लिटर

बालों को कलर करना तो अब भी फैशन के हॉट ट्रेंड में है, लेकिन ग्लिटर से बालों को सजाना उससे भी ज्यादा ट्रेंडी है. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है और हो सकता है ये ट्रेंड हर किसी को पसंद न आए, लेकिन फैशन के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले फैशनपरस्तों को ये क्रेजी स्टाइल जरूर पसंद आएगा.

इस अजीबोगरीब ट्रेंड के अपने कुछ फायदे भी है. अगर आप पार्टी में अपनी पसंद से कलर किए बालों में जाना चाहती हैं लेकिन आपके पास उतना समय नहीं है, तो बस अपनी पसंद के रंग या रंगों में ग्लिटर्स बालों में लगाइए और पार्टी के लिए तैयार हो जाइए. इसे लगाने के लिए बस आपको अपने हेयर क्रीम से बालों को गीला कर उस पर अपनी पसंद से ग्लिटर लगाना है. आप चाहें तो बाल खुले छोड़ दीजिए या पोनी बना लीजिए या कोई और स्टाइल कीजिए.

नाखूनों को ग्लिटर से बनायें आकर्षक

महिलाओं की सुंदरता में सुंदर नाखूनों को सबसे महत्‍वपूर्ण माना जाता है. नाखूनों पर आर्ट बनाना काफी पुरानी प्रथा है. अब आप नाखूनों को ग्लिटर की मदद से सुंदर बना सकती हैं. अपनी पसंद का रंग चुनें. इसे सही से लगाएं. पहला कोट सूख जाने के बाद, नेलपॉलिश का दूसरा कोट लगाएं. आसपास लग जाने वाले कलर को हटा लें. और उस पेंट को अच्‍छी तरह से सूख जाने दें.

नेलपेंट लगाने के बाद आप ग्लिटर को लेकर ब्रश की सहायता से नाखूनों पर लगाएं. या टूथपिक की मदद से नाखून के बीच में लाइन भी खींच सकते हैं.इसके बाद नेल्‍स पर हल्‍की सी आर्ट बनाएं. इसे अच्‍छे से सूख जाने दें. बनी हुई आर्ट को सूख जाने के बाद, उस पर शाइनर को लगाएं.

अपकमिंग लिपस्टिक ट्रेंड्स

ओवरऔल फेस को ग्लोइंग इफैक्ट देने में लिपस्टिक का रोल काफी अहम है, बशर्ते लिपस्टिक अपने लिप्स व फेस टोन को ध्यान में रख कर लगाई गई हो और सब से जरूरी यह कि ट्रेंड के मुताबिक हो.

तो क्या हैं अपकमिंग लिपस्टिक ट्रैंड्स, आइए जानते हैं.

स्पार्कली लिप्स

इस विंटर सीजन में आप के लिप्स पर चमकती शाइन आप के मूड को भी ग्लैमराइज करेगी, क्योंकि इस सीजन में स्पार्कली लिप्स का ट्रेंड हिट रहेगा. इस टैक्नीक से लिप्स पाउटी व भरे नजर आएंगे. चिल्ड नाइट में इस स्पार्कली ट्रेंड को आप डार्क शेड्स जैसे बरगंडी, रूबी रैड, ब्लड वाइन व वर्मीलिन के साथ कैरी कर सकती हैं या फिर शीन न्यूड कलर्स के साथ इस ट्रैंडी लुक को हिट बना सकती हैं. शीन न्यूड ग्लौस अप्लाई करने से लिप्स पर एक वैटी लुक क्रिएट होता है, जो काफी सैंसुअस नजर आता है.

वाइन लिप्स

वाइन शेड इंडियन स्किनटोन पर काफी जंचता है. वार्म शेड होने के कारण यह हर प्रकार की स्किनटोन वाली लड़कियों द्वारा फ्लौंट किया जा सकता है और फेयर ऐंड डस्की दोनों ही टोन पर बहुत खूबसूरत दिखता है. अगर आप की स्किनटोन डार्क है, तो डार्क प्लम, ब्लैकबैरी वाइन, डीप वाइन रैड शैड लगाएं.

अगर आप फेयर हैं, तो प्योर वाइन या वाइन के रैड बैरी शेड्स खूब भाएंगे. इस के अलावा वाइन लिप्स इन दिनों ट्रेंड में हैं, तो ऐसे में कोई भी इस बोल्ड ट्रेंड को अपनाने में संकोच नहीं कर सकती. वाइन शेड जहां एक ओर आप को सौफिस्टिकेटेड व रौयल लुक देता है, वहीं दूसरी तरफ चेहरे को सुपर बोल्ड, सैक्सी लुक भी देता है. विंग्ड लाइनर व फेस पर ब्रौंजिंग के साथ यदि इस शेड से लिप्स को सील किया जाए, तो ओवरऔल लुक गौर्जियस नजर आता है.

एक और बेहतरीन कारण है लिप्स पर वाइन शेड को अप्लाई करने का और वह है शेप. अगर आपके लिप्स छोटे या पतले हैं, तो आप उन पर वाइन कलर का लाइट शेड अप्लाई कर सकती हैं. लिप्स पर लिप प्लंपर अप्लाई करें और फिर वाइन लिप पैंसिल से आउटलाइन दें. अब लिप पैंसिल से मैच करते शेड को लिप्स के अंदर फिल करें. फुलर लिप्स पर बस आप मैट डीप वाइन शेड अप्लाई करें और लिप सीलर से फिक्स कर के खुद को नाइट पार्टी के लिए तैयार कर सकती हैं.

औंब्रे

फ्रैंच वर्ड औंब्रे मेकअप की दुनिया का एक नया स्टाइल है, जिसे आईज व लिप्स मेकअप के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सेम या फिर डिफरैंट शेड्स को लाइट से डार्क स्टाइल में मर्ज करना ही औंब्रे स्टाइल कहलाता है. लिप्स पर यह ट्रेंड अप्लाई करने के लिए बाहर की तरफ डार्क और अंदर लाइट शेड फिल करें. जैसे लाइट पिंक/डार्क पिंक, पिंक/औरेंज, वाइन/पिंक आदि. औंब्रे स्टाइल के ऊपर ट्रांसपैरेंट लिपग्लौस का कोट लगाने से लिप्स बेहद खूबसूरत व पाउटी नजर आते हैं.

औयल स्लिक लिप ट्रेंड

जैसाकि नाम से जाहिर है, औयल स्लिक लिप्स यानी औयल की कोट लिप्स पर. लिप मेकअप का यह लेटैस्ट ट्रेंड इन दिनों इन है. इस नए ट्रेंड में ग्लौसी टैक्स्चर से सजे लिप्स ऐसे लगते हैं जैसे लिप्स के ऊपर औयल का कोट लगाया गया हो. इस लुक के लिए आप को पर्पल, ब्लू व ग्रे के मैटेलिक शेड्स को आपस में मर्ज करना होगा, जिस से लिप्स पर घुमावदार इफैक्ट आएगा. औयली इफैक्ट के लिए लिप के ऊपर से ट्रांसपैरेंट ग्लौस का कोट लगा लें.

लिप मेकअप टिप्स

जानिए, होंठों पर किस मौके पर कौन से शेड की लिपस्टिक लगाएं.

यदि आंखों का मेकअप हैवी है तो हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं.

 

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करना अच्छा रहता है. यदि आप लाइट शेड की लिपस्टिक लगा रही हैं, तो न्यूड लाइनर का उपयोग करें.

 

लिपस्टिक आप के दांतों में न लगे, इस के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद अपनी इंडैक्स फिंगर को मुंह के अंदर डाल कर होंठों से दबाएं और बाहर खींच लें. इस से अतिरिक्त लिपस्टिक साफ हो जाएगी.

 

यदि दांतों में पीलापन है, तो ऐसी लिपस्टिक का प्रयोग करें, जिस की अंडरटोन नीले रंग का आभास कराए.

 

यदि होंठ पतले हैं, तो मैट और ग्लौस लिपस्टिक चुनने की बजाय क्रीमी लिपस्टिक के डार्क शेड्स का चुनाव करें.

 

2016 रहा बायोपिक फिल्मों के नाम

साल 2016 में रियल लाइफ हीरोज की इंस्पीरेशनल स्टोरी पर बेस्ड फिल्मों का ट्रेंड़ पूरे साल जारी रहा. साल की शुरूआत में फिल्म ‘नीरजा’ आई थी. वहीं साल के खत्म होते होते ‘दंगल’ जैसा हिट बायोपिक भी आया.

इन फिल्मों की सफलता ने यह साबित किया कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक्शन दृश्यों और फूहड़ हास्य की जरूरत नहीं होती. कहानी को अगर सही पटकथाकार और निर्देशक के साथ किरदारों के अनुरूप अभिनेता मिल जाते हैं तो यह फिल्म काल्पनिक कहानियों पर बनी फिल्मों को कहीं पीछे छोड़ देती हैं. आइए डालते हैं एक नजर उन बायोपिक फिल्मों पर जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कीर्तिमान स्थापित किए और साथ ही ऑडियंस के दिलों को छुआ.

नीरजा

इस सूची में सबसे पहला नाम राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नीरजा’ का आता है. सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ उनके नौ साल के करियर की पहली ऐसी फिल्म रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का ढाई सौ गुना ज्यादा कारोबार किया.

यह फिल्म उस अपहृत विमान की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित थी, जिसने विमान में सवार 270 यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. सोनम कपूर के करियर में इस फिल्म ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

सरबजीत

भारत के सरबजीत सिंह को पाकिस्तान ने 22 सालों तक जेल में रखा . सरबजीत के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सरबजीत’ में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया. वहीं एश्वर्या राय बच्चन सरबजीत की बहन दलबीर कौर बनीं थी.

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी यह फिल्म बायोपिक श्रृंखला की फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. निर्देशक नीरज पांडे ने इस फिल्म को परदे पर उतारने से पहले धोनी के जीवन की हर छोटी-बडी घटना का गहराई से अध्ययन किया, उसके बाद उन्होंने इसे परदे पर उतारा.

धोनी के रूप में सुशांत सिंह राजपूत से उन्होंने कडी मेहनत करवाई नजीता परदे पर तब नजर आया जब दर्शकों को सुशांत सिंह राजपूत के रूप में परदे पर स्वयं ‘धोनी’ नजर आया. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 145 करोड़ का कारोबार करके खेल फिल्मों की सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की.

दंगल

23 दिसंबर को परदे पर आई आमिर खान निर्मित और अभिनीत ‘दंगल’ बायोपिक फिल्मों में अपनी एक अलग जगह बनाई इसमें कोई शक नहीं. हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म पूरी तरह से महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

अजहर

अजहर की सच्चाई – इमरान हाश्मी स्टारर फिल्म ‘अजहर’ में इंडियन क्रिकेट टीम के फॉरमर कैप्टन मोहम्मद अजरूद्दीन की लाइफ को दिखाया गया. मैच फिक्सिंग स्केंडल को भी फिल्म में शामिल किया गया था. फिल्म में नरगिस फखरी, प्राची देसाई और लारा दत्ता भी नजर आई.

अलीगढ़

जीवनियों पर बनने वाली फिल्मों में निर्देशक हंसल मेहता और अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अलीगढ़’ हिन्दी सिनेमा के ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में अभिनेता मनोज वाजपेयी ने जो अभिनय किया, वह विरले ही देखने को मिलता है. हंसल मेहता ने अपनी फिल्म ‘अलीगढ़’ में अदालत में चले विवादास्पद और संवेदनशील मामले को छुआ, जो कॉलेज के एक समलैंगिक प्रोफेसर के जीवन पर आधारित है.

रूस्तम

कानून के सुप्रसिद्ध केस के.एम. नानावटी पर आधारित निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘रूस्तम’ को भी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया. ‘रूस्तम’ के रूप में नजर आए अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों की वाहवाही लूटी लेकिन नीरज पांडे जितने धोनी में सफल रहे, यहां वे कुछ कमतर साबित हुए. शोध की कमी के चलते इस फिल्म में कई कमियां नजर आईं, जिसके चलते इसका विरोध भी हुआ. अन्त में निर्माताओं को कहना पड़ा कि यह फिल्म बायोपिक नहीं बल्कि उस पर आधारित है.

ट्रैफिक

अभिनेता मनोज वाजपेयी की इस साल आई फिल्मों में यह उनकी दूसरी बायोपिक थी, जिसमें चेन्नई की एक असल घटना को दिखाया गया था. ट्रैफिक हवलदार के रूप में सशक्त भावाभिक्ति देने वाली मनोज वाजपेयी ने इस किरदार के लिए ट्रैफिक हवलदार की ट्रेनिंग भी ली थी.

समीक्षकों द्वारा सराही गई यह फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. ‘ट्रैफिक’ चेन्नई में असल जीवन की घटना पर आधारित थी, जिसमें चिकित्सकों और यातायात पुलिसकर्मियों ने एक लड़की को नया जीवन देने के लिए मिलकर काम किया था.

वीरप्पन

एक लंबे अन्तराल के बाद निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने हिन्दी फिल्मों में ‘वीरप्पन’ के जरिए वापसी की. अपने ही अंदाज और अनूठी शैली के लिए ख्यात वर्मा ने चंदन तस्कर ‘वीरप्पन’ की जिंदगी को शिद्दत के साथ परदे पर उतारा. ‘वीरप्पन’ को पकड़ने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों ऑपरेशन कोकून चलाया गया था. वर्मा का निर्देशन काबिल-ए-तारीफ था. लेकिन बाजी मारी थी अभिनेता संदीप भारद्वाज ने जिन्होंने ‘वीरप्पन’ के रूप में उसकी दरिंदगी को परदे पर सशक्तता के साथ पेश किया. कई खूबियों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों के जेहन में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रही.

2016 में इन नए चेहरों की हुई एंट्री

साल 2016 के दौरान कई नए कलाकारों ने बॉलीवडु फिल्मों से अभिनय की पारी शुरू की. इनमें से कुछ कलाकारों की फिल्में सफल रहीं, जिससे आने वाले समय में बॉलीवुड में उनका रास्ता कुछ आसान बना, वहीं दूसरी ओर फिल्में पिटने के कारण कुछ नए कलाकारों के लिए बॉलीवुड का सफर कठिन हो गया.

जानिए 2016 में बॉलीवुड में आए नए सितारों के बारे में..

हर्षवर्धन कपूर

अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर ने निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में अभिनय शुरू किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं कर पाने के कारण उनकी नैया थोड़ी डगमग दिख रही है.

सैयामी खेर

मॉडलिंग के क्षेत्र से अभिनेत्री बनने वाली सैयामी खेर ने भी ओमप्रकाश की ‘मिर्जिया’ से ही अपना अभिनय करियर शुरू किया. इस फिल्म में उन्होंने हर्षवर्धन कपूर के साथ काम किया था. सैयामी तन्वी और शबाना आजमी की भतीजी और पुराने जमाने की अभिनेत्री उषा किरण की पोती हैं. वह किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने तमिल में मणिरत्नम के साथ एक फिल्म की थी.

श्रिया पिलगांवकर

अभिनेता सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की पुत्री श्रिया पिलगांवकर ने भी इस साल शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि इसमें श्रिया का किरदार बहुत छोटा था, लेकिन वह अपने अभिनय से नए कलाकारों में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं.

उन्होंने 2013 में एक मराठी फिल्म से अभिनय जगत में कदम रखा था. इसके अलावा उन्होंने ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले निर्देशक के साथ फ्रेंच में एक छोटी फिल्म भी की है.

रितिका सिंह

रितिका सिंह ने आर माधवन के साथ फिल्म ‘साला खड़ूस’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. सुधा कोंगारा प्रसाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

सायेशा सहगल

अस्सी के दशक के अभिनेता सुमित सहगल और उनकी पहली पत्नी शाहीन बानो की बिटिया और सायरा बानो की भतीजी सायेशा सहगल ने अजय देवगन के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ‘शिवाय’ से अभिनय जगत में कदम रखा. इससे पहले वह एक तेलगु फिल्म ‘अखिल’ भी कर चुकी हैं.

गौतम गुलाटी

बिग बॉस-8 के विजेता गौतम गुलाटी ने एकता कपूर की फिल्म ‘अजहर’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया. इस फिल्म में उन्होंने रवि शास्त्री का किरदार निभाया था. यह फिल्म अजहरउद्दीन के जीवनी पर आधारित थी.

वलूश्चा डिसूजा

शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में श्रिया पिलगांवकर के साथ एक अन्य अभिनेत्री वलूश्चा डिसूजा ने भी बंबई फिल्म उद्योग से अपना करियर शुरू किया. वलूश्चा डिसूजा सुपर मॉडल रह चुकी हैं और इससे पहले पेप्सिको और हुंदै के विज्ञापन में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं.

अर्पशक्ति खुराना

आयुष्मान खुराना के भाई अर्पशक्ति खुराना ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ बॉलीवुड में प्रवेश किया. वह दिल्ली में एक स्थापित रेडियो जॉकी रह चुके हैं और काफी समय से रंगमच करते रहे हैं.

पूजा हेगड़े

तमिल और तेलुगु की अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भी इस साल रितिक रौशन की फिल्म ‘मोहनजोदारो’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में आमिर की बेटी का किरदार निभाने वाली सान्या मल्होत्रा ने भी 2016 में अपना अभिनय करियर शुरू किया. ‘दंगल’ में सान्या के साथ फातिमा सना शेख का भी करियर इसी फिल्म से शुरू हुआ है.

इससे पहले फातिमा ने कमल हसन और तब्बू की फिल्म ‘चाची-420’ में छोटी बच्ची का किरदार निभाया था. वह शाहरुख की फिल्म ‘वन टू का फोर’ में भी दिखाई दी थीं, जबकि टीवी धारावाहिक ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में उन्होंने सुमन का किरदार निभाया था.

भारत में सबसे पहले रिलीज होगी दीपिका की ‘XXX..’

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले भारत में 14 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.

दीपिका ने ट्वीट किया, “यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि ‘xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ पहले भारत में रिलीज होगी. दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले. 14 जनवरी.”

आगामी अंतरार्ष्ट्रीय फिल्म में दीपिका सेरेना अंगर की भूमिका में नजर आएंगी. इसमें हॉलीवुड एक्टर विन डीजल प्रमुख भूमिका में हैं.

डीजे क्रूसो द्वारा निर्देशित ‘xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ साल 2002 की फिल्म ‘xXx’ और 2005 की फिल्म ‘xXx: स्टेट ऑफ यूनियन’ का अगला भाग है.

फिल्म में रूबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डॉनी येन और टोनी जा जैसे सितारे अहम रोल में हैं.

अमरूद के पत्ते से दूर होगी स्किन प्रॉबलेम

अमरूद खाने के बहुत से फायदों के बारे में आप जानती होंगी लेकिन क्या आप जानती हैं अमरूद की पत्त‍ियां भी बड़े काम की होती हैं. अमरूद की पत्त‍ियां सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए फायदेमंद हैं.

अमरूद की पत्त‍ियों का इस्तेमाल सामान्य घरेलू बीमारियों के लिए किया जाता है. दस्त, सिर दर्द और मुंह की बदबू दूर करने में तो ये फायदेमंद हैं ही साथ ही साथ ये एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी हैं.

अमरूद की पत्त‍ियों से दूर हो जाएंगी आपकी ये स्किन प्रॉब्लम.

झुर्रियां दूर करने के लिए

अमरूद की पत्‍तियां झुर्रियों को दूर करने में मददगार है. अमरूद की कोमल पत्त‍ियों को पीसकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नियमित रूप से प्रभावित हिस्से पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

दाग-धब्‍बे दूर करने में मददगार

अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग-धब्बे हैं तो भी अमरूद की पत्‍तियों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद होगा. अमरूद की पत्त‍ियां दाग-धब्बों को दूर करके चेहरे पर निखार लाने का काम करती हैं.

आप चाहें तो नियमित रूप से अमरूद की मुलायम पत्त‍ियों को पीसकर इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इन पत्त‍ियों को उबाल लें. पांच से दस मिनट तक उबालने के बाद इस पानी को छान लें. इस पानी को गुलाब जल की तरह रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको अंतर नजर आने लगेगा.

मुंहासों को दूर करने के लिए

अमरूद की पत्‍तियों में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है. जिससे बैक्टीरिया पनपने नहीं पाते हैं और मुंहासे की समस्या बार-बार नहीं होती है. इसके साथ ही अमरूद की पत्त‍ियों के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर चमक भी आती है.

हाई बीपी है साइलेंट किलर

फास्ट फूड और फास्ट लाइफ ने हमारी जीवनशैली को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. गड़बड़ जीवनशैली धीमे से कब हमें कई गंभीर व घातक बीमारियों का शिकार बना लेती है, पता भी नहीं चलता. ऐसी ही एक खतरनाक बीमारी है ‘हाई ब्लड प्रेशर’, जिसे ‘साइलेंट जानलेवा या घातक बीमारी’ भी कहते हैं.

समय पर कराएं जांच

डॉक्टर्स के अनुसार यूं तो हमारे देश में 25 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को साल में एक बार बीपी चेक करवाने की सलाह दी जाती है, लेकिन आज की गड़बड़ जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए बेहतर होगा कि 18 साल की उम्र से ही लोग बीपी की जांच करवाना शुरू कर दें.

इसके अलावा अगर आपकी उम्र 25 से ज्यादा है तो साल में दो बार, 35 से ज्यादा है तो तीन बार, 45 से ज्यादा है तो चार बार और 55 से ज्यादा है तो पांच बार बीपी की जांच करवाएं.

हाई बीपी के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

खाने में नमक कम लें.

बाहरी नमकीन व अचार लेने से बचें.

खाने में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, फल आदि लें.

एल्कोहल लेना कम कर दें.

बीपी नॉर्मल हो जाए तब भी दवा बंद न करें. इसकी दवाएं लेते रहें.

बर्थडे स्पेशलः काका के सुपरहिट डायलॉग्स

राजेश खन्ना की एक्टिंग में एक अजीब सी कशिश, अजीब सा दर्द था जो उन्हें दर्शकों के और करीब लाता गया. उनकी फिल्मों के गाने और डायलॉग को लोगों की जुबान में चढ़ने पर जरा भी देर नहीं लगती थी.

एक मैंगजीन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले काका देखते ही देखते युवा दिलों की धड़कन बन गए. लड़कियां उन्हें खून से पत्र लिखती थीं. आइए उनके जन्मदिन पर उनके कुछ हिट डायलॉग्स को फिर से याद करते हैं.

अरे ओ बाबू मोशाय.., आनंद

अरे ओ बाबू मोशाय, हम तो रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर उस ऊपरवाले के हाथों में है, कब कौन कहां उठेगा ये कोई नहीं जानता. आनंद फिल्म का ये फेमस डायलॉग आज भी काका की याद दिलाता है.

आई हेट टीयरर्स, अमर प्रेम

पुष्पा, मुझसे ये आसू नहीं देखे जाते, आई हेट टीयरर्स.

मैनें तेरा नमक खाया है, नमक हराम

मैनें तेरा नमक खाया है, इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं. लेकिन जिसने ये नमक बनाया है, उसकी नजरों में नमक हराम नहीम हूं.

हमको माफी देदो साहिब, राम बलराम

मैं देर से आता नहीं हूं लेकिन क्या करूं, देर हो जाती है इसलिए माफी का हकदार हूं, अगर फिर भी किसी ने ना माफ किया हो तो मैं यही कहना चाहता हूं हमको माफी देदो साहिब.

मरने से पहले मरना नहीं चाहता, सफर

मैं मरने से पहले मरना नहीं चाहता.

जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है, सफर

ये तो मैं ही जानता हूं कि जिंदगी के आखिरी मोड़ पर कितना अंधेरा है सफर.

किसी बड़ी खुशी के इंतजार में.., बावर्ची

किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटे-छोटे खुशियों के मौके खो देते हैं.

2016 में शादी के बंधन में बंधे ये सितारे

साल 2016 में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने शादी रचाई. कुछ ने गुपचुप शादी रचाई तो किसी का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. चाहे वो बॉलीवुड, टेलीविजन के सितारें हो या क्रिकेट जगत के मशहूर खिलाड़ी. यह साल बॉलीवुड के लिए कई मायनों में अच्छा रहा. आइए डालते हैं एक नजर उन मशहूर हस्तियों पर जो इस साल शादी के बंधन में बंध गए.

बिपाशा-करण

बॉलीवुड की बिंदास बाला बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर इस साल एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी और वहीं से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी, जिसके बाद इन्होंने साथ रहने का फैसला किया.

हेजल-युवराज

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच इस साल एक दूजे के हो गए. दोनों ने 30 नवंबर को चंडीगढ़ से करीब 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में स्थित गुरुद्वारा दफेड़ा साहिब में शादी रचाई.

दिव्यांका-विवेक

‘ये है मोहब्बतें’ की इशिता यानी दिव्यांका त्रिपाठी 8 जुलाई को टीवी एक्टर विवेक दहिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. यह शादी उनके होम टाउन भोपाल में हुई.

प्रीत-जीन

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी इसी साल फरवरी में लॉस एंजिलिस में अपने अमेरिकी प्रेमी जीन गुडएनफ के साथ एक निजी समारोह में बेहद गुपचुप तरीके से शादी कर ली.

उर्मिला-मोहसिन

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने इस साल मार्च में गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. 42 साल की उर्मिला के पति कश्मीर से है और उनका नाम है मोहसिन अख्तर मीर.

असिन-राहुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ नई दिल्ली में 19 जनवरी को दो तरीके से शादी रचाई. उन्होंने सुबह क्रिस्चन रीति-रिवाज से शादी रचाने के बाद शाम को हिंदू रीति से भी शादी की.

किश्वर-सुयश

टीवी की मशहूर जोड़ी सुयश राय और किश्वर मर्चेंट ने छह साल लिव इन में रहने के बाद 16 दिसंबर को शादी कर ली. आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात स्टारवन के शो ‘प्यार की एक कहानी’ के सेट पर हुई थी. सुयश राय चंडीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. इन दोनों ने कोर्ट मैरिज की. इस दौरान इस जोड़ी के कुछ खास दोस्त और परिवार वाले मौजूद थे. किश्वर उम्र में सुयश से 8 साल बड़ी हैं.

लीजा-डिनो

बॉलीवुड की सेक्सी और हॉट एक्ट्रेस लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी रचाई. लीजा करीब एक साल से यूके बेस्ड बिजनसमैन को डेट कर रही थीं.

संभावना-अविनाश

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल संभावना सेठ भी इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. दोनों की शादी दिल्ली के एक प्राइवेट फंक्शन में हुई.

श्वेता-इवानो

सिंगर और एक्ट्रेस श्वेता पंडित ने इस साल अगस्त में अपने इटैलियन बॉयफ्रेंड इवानो फुच्ची से शादी रचाई.

कैथरीन-बेनी

बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के पॉप्युलर सिंगर बेनी दयाल ने इसी साल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कैथरीन थंगम से शादी कर ली. यह गुपचुप सेरेमनी बेंगलुरु में हुई.

सनाया-मोहित

टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी और मोहित सेहगल की शादी रीति रिवाजों के साथ 25 जनवरी 2016 को गोवा के बीच पर हुई. घोड़े पर सवार मोहित ने बादामी रंग की शेरवानी और नेवी ब्लू पगड़ी पहन रखी थी. सनाया गोल्डन और रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बॉबी-रमणीक

बॉबी डार्लिंग ने अपने बॉयफ्रेंड रमणीक शर्मा के साथ 11 फरवरी को भोपाल के एक मंदिर में शादी की. जिसमें कुछ चुनिंदा करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल हुए. रमणीक भोपाल के एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. बॉबी डार्लिंग , जिनका असली नाम पंकज शर्मा है, ने अपना नाम बदलकर पाखी रख लिया है. रमणीक उम्र में बॉबी से 15 साल छोटे हैं.

अमृता-अनमोल

फिल्म ‘विवाह’ से फेमस हुई एक्ट्रेस अमृता ने 15 मई 2016 को बॉयफ्रेंड आर जे अनमोल के साथ शादी की.

कबीर-परवीन

बीते जमाने के एक्टर कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में परवीन दुसांज से शादी की. आपको बता दें की परवीन, कबीर से 28 साल छोटी हैं. 

वंदना-अमन

बिग बॉस 9 के कंटेस्‍टेंट अमन वर्मा ने अपने सालों पुराने रिश्‍ते के बाद गर्लफ्रेंड वंदना लालवानी से शादी कर ली है. एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ से हिट हुए अमन वर्मा ने 14 दिसंबर को अपने दोस्‍तों और साथियों के लिए एक भव्‍य रिसेप्‍शन का आयोजन किया.

रुचा-विशाल

टीवी एक्ट्रेस रूचा गुजराती भी शादी के बंधन में बंध गई हैं. कुसुम फेम रूचा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विशाल से 12 दिसमबर को ट्रेडिशनल अंदाज में शादी कर ली. शादी में रूचा के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. रुचा इससे पहले साल 2010 में मुंबई के बिजनेसमैन मितुल सांघवी से शादी कर चुकी हैं. लेकिन दोनों की शादी मजह 3 साल ही चल सकी. साल 2013 में दोनों का डाइवोर्स हो गया था.

रचना-बाबुल

सिंगर बाबुल सुप्रियो 9 अगस्त को अपनी गर्लफ्रेंड रचना शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधे. रचना एयहोस्टेज हैं, जोकि दिल्ली की रहने वाली हैं. बाबुल से उनकी मुलाकात फ्लाइट में एक यात्रा के दौरान हुई. सिगिंग और एक्टिंग के अलावा बाबुल राजनीति में भी काफी सक्रीय हैं. वो आसानसोल से बीजेपी के सांसद हैं.

काव्या-दिलीप

मलयालम फिल्मों के अभिनेता दिलीप और अभिनेत्री काव्या माधवन 25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के समारोह का आयेाजन सादगी के साथ किया गया. इससे पहले दिलीप ने वर्ष 1998 में अभिनेत्री मंजू वारियर से शादी की थी और वर्ष 2015 में दोनों में तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी, मीनाक्षी भी है.

हुनर-मयंक

‘चाल: शह और मात’ और ‘एक बूंद इश्क’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हुनर हेल ने अगस्त में एक्टर मयंक गांधी से शादी की थी. नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित पहाड़ी वाले गुरुद्वारे में जोड़ी ने सिख रीतिरिवाज से एक-दूजे को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया था.

अब छोटे पर्दे पर आ रहे हैं बाबा रामदेव

बाबा रामदेव किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. योग की बात हो या उनके तरह-तरह के प्रोडक्ट्स, हर कोई बाबा रामदेव और उनसे जुड़ी चीजों से परिचित है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी बाबा रामदेव का बहुत नाम है. वह कभी किसी सेलेब्रिटी के साथ डांस तो कभी कोई रिएलिटी शो जज करते नजर आ जाते हैं.

लेकिन, क्या आप जानतें हैं कि बाबा रामदेव जल्द ही अपना टीवी रिएलिटी शो लॉन्च करने वालें हैं. यह टेलीविजन रिएलिटी शो एक सिंगिंग रिएलिटी शो होने वाला है जिसमें सिंगर्स को फिल्मी गानों के नहीं बल्कि भजनों के सुर-ताल छेड़ने होंगे.

सूत्रों की मानें तो इस शो को हाल ही में रिलीज हुए शो ‘महाभारत’ में कृष्ण का किरदार निभाने वाले सौरभ राज जैन और सीरियल ‘सिलिसला प्यार का’ की अभिनेत्री छवी पाण्डेय होस्ट करने वालें हैं. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस शो को खुद बाबा रामदेव और अनूप जलोटा जज करने वाले हैं.

इस शो को हरिद्वार में लॉन्च किया जाएगा और बाद में इसकी शूटिंग मुंबई में शिफ्ट की जाएगी. यह शो अगले साल फरवरी में ऑन एयर होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें