किंग खान को क्यूं आती है शर्म

बॉलीवुड के किंग का दर्जा पा चुके शाहरुख खान शर्मीले भी हैं. शाहरुख इतने शर्मीले हैं कि वह लोगों के सामने खाना खाने में शर्म महसूस करते हैं. यह बात शाहरुख ने खुद लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कही.

शाहरुख ने बताया कि जब कभी उन्हें दोस्त खाने पर बुलाते हैं तो वह उनके सामने हर तरह का खाना परोसते हैं पर वह खाने के मामले में थोड़े संकोची हैं. उन्होंने कहा कि वह कई लोगों के सामने खाना पसंद नहीं करते क्योंकि उन्हें खाने में शर्म आती है.

इसके अलावा शाहरुख ने खुद को फिट रखने के लिए खाने वाले अपने रोजमर्रा की खाने भी बताए. शाहरुख ने लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, ‘ग्रिल्ड चिकन, स्प्राउट्स, ब्रोकली और दाल मेरे रोज के भोजन में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वह पौष्टिक भोजन लेते हैं.

शाहरूख ने अपने फैंस को सलाह दी कि फिट रहने के लिए रोजाना किसी भी खेल में एक घंटा दें. उन्होंने कहा कि खाना बैठकर और धीरे-धीरे खाना चाहिए. खाना खाने की सही मुद्रा से पाचन में मदद मिलती है.

ब्रेकफास्ट में लें पिन व्हील रैप

सामग्री

– 4 ब्रैड

– 150 ग्राम पनीर

– 1 चुटकी कसूरी मेथी

– 1 चुटकी गरममसाला

– 1 छोटा चम्मच चिली सौस

– 2 छोटे चम्मच टोमैटो सौस

– 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी

– 3 बड़े चम्मच मटर उबले

– 2 बड़े चम्मच मक्खन

– 1 प्याज बारीक कटा

– लालमिर्च व नमक स्वादानुसार.

विधि

तवा गरम कर के ब्रैड को हलका सा गरम कर लें ताकि उसे आसानी से बेला जा सके. अब बेलन से बेल कर फ्लैट कर लें. एक फ्राइंगपैन में मक्खन गरम कर के भरावन के लिए प्याज भूनें, फिर पनीर डाल कर बाकी सारी सामग्री डालें और हलका सा भून कर उतार कर ठंडा होने दें.

फ्लैट की गई ब्रैड के बीचोंबीच भरावन रख कर रोल कर टूथपिक से रोक दें. पहले से गरम ओवन में सुनहरा होने तक पका लें. निकाल कर गरमगरम परोसें.

फटे होंठों के लिये लिप स्‍क्रब

यदि आप कॉस्मेटिक्स जैसे लिपस्टिक आदि का उपयोग करते हैं तो ऐसा संभव है कि आप भरोसा कर लेते हों कि आपके होंठ स्वस्थ हैं.क्योंकि लिपस्टिक पर लिखा होता है कि यह आपके होंठों को दिन भर नमी प्रदान करती है, और आप इस बात पर विश्वास कर लेते हैं.

यह केवल आंशिक रूप से सत्य है. कुछ चुनिंदा लिपस्टिक और बाम ही आपके होंठों को नमी प्रदान करते हैं; हालाँकि इन उत्पादों में जो केमिकल्स (रसायन) होते हैं वे होंठों को नुकसान भी पहुंचाते हैं.

सस्ते लिप प्रोडक्ट्स में प्रिजर्वेटिव (परिरक्षक) और केमिकल्स होते हैं. कृत्रिम रूप से बनाये गए यौगिकों में पराबेन्स (रसायन जो शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाता है) होते हैं. सस्ते उत्पादों में कई अन्य रसायन भी मिलाये जाते हैं.

लिप स्क्रब की अवधारणा हालांकि भारत में नई है. लिप स्क्रब का उद्देश्य मृत कोशिकाओं को दूर करना तथा त्वचा को छीलना है. लिप स्क्रब आपके होंठों को एक्स्फोलियेट (छीलने) के साथ साथ आपके होंठों को मॉस्चराइज (नमी प्रदान करना) भी करते हैं.

जब केवल लिपस्टिक से काम न चले तो इस उपचार से आप होंठों का बचाव कर सकती हैं. यह जानने के लिए कि आप किस प्रकार घर पर ही बनाये हुए स्क्रब से गुलाबी और नरम होंठ प्राप्त कर सकती हैं, आगे पढ़ें.

आवश्यक सामग्री:

1 टी स्पून नारियल का तेल 

1 टी स्पून नीबू का रस 

1/2 टी स्पून शहद 

3 टी स्पून शक्कर 

विधि:

– एक छोटे कटोरे में नारियल तेल, नीबू का रस और शहद मिलाएं.

– शक्कर डालें और 5-8 सेकंड तक मिलाएं.

– इस मिश्रण को अपने होंठों पर लगायें तथा गोलाकार तरीके से घुमाएं. स्क्रब लगाते समय थोडा जोर डालें.

– इसे होंठों पर 30 सेकंड या 1 मिनिट तक लगा रहने दें. इस स्क्रब को गीले तौलिये से पोंछ दें.

– नरम होंठ पाने के लिए इसे सप्ताह में एक बार लगायें.

अपनाओ ये टिप्स, और रहो टेंशन फ्री

हम सभी पैसे की इंपोर्टेंस जानते हैं. कई बार जरूरत पर पैसा न होने पर हमको यह समझ में नहीं आता कि सिचुएशन को कैसे डील करें. अगर आज आपके पास पैसे की दिक्‍कत है तो इसका मतलब है कि पहले आपने ठीक से फाइनेंशियल प्‍लानिंग नहीं की है. अच्‍छी बात यह है कि अगर आप कुछ सावधानियां बरतते हैं तो भविष्‍य में कम से कम आपको पैसे को लेकर टेंशन नहीं होगी. हम आपको बता रहे हैं पैसे को लेकर उन पांच गलतियों के बारे में जिनसे आपको बचना है.

सेविंग से कर्ज चुकाना

पैसा निकालना, जमा करने की तुलना में बहुत आसान है. आपको अपनी सेविंग से कर्ज चुकाना कई बार बहुत आसान लगता है लेकिन सेविंग में उस अमाउंट की भरपाई करना बेहद मुश्किल है. इससे निपटने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि आप कर्ज के पेमेंट को ऑटो मोड में कर दें. इससे आपके कर्ज का पेमेंट हर माह होता रहेगा और आप पर कर्ज का बोझ नहीं लदेगा. इसके साथ आपकी सेविंग भी बची रहेगी.

आकस्मिक जरूरत के लिए इमरजेंसी फंड न बनाना

ज्‍यादातर परिवार हर माह मिलने वाली एक निश्चित रकम या सैलरी पर गुजारा करते हैं. अधिकतर लोगों की आमदनी या सैलरी इतनी ही होती है कि परिवार का खर्च चल जाए. ऐसे में कोई भी आकस्मिक जरूरत या मेडिकल इमरजेंसी पैसे को लेकर बड़ी विपदा साबित हो सकती है. मान लें कि एक महीने या शार्ट नोटिस पर आपकी नौकरी चली जाती है और अगर आपने इमरजेंसी फंड नहीं बनाया है तो आपके लिए रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाएगा. इमरजेंसी फंड से मेडिकल बिल जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा किया जाता है. आप एक महीने की जरूरतों को पूरा करने लायक फंड से इमरजेंसी फंड की शुरूआत कर सकते हैं और बाद में इसे बढ़ाते जाएं.

बिना बजट के खर्च करना

भविष्‍य में पैसे को लेकर आपकी स्थिति कैसी होगी. यह इस बात पर निर्भर है कि आज आप अपना पैसे कैसे खर्च करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आज आपको जो भी पैसा मिल रहा है उसे बजट बना कर खर्च करें. इससे आप यह जान पाएंगे कि आपका पैसा किन चीजों पर खर्च हो रहा है. इससे आप यह भी अंदाजा लगा जाएंगे कि यह खर्च जरूरी  है या गैर जरूरी खर्च है . बिना बजट के खर्च करने में आपको अचानक यह महसूस होता है कि अरे मेरा पैसा पता ही नहीं चलता कि खर्च कहां हो रहा है.

वैल्‍यू घटने वाली असेट में निवेश 

कार जैसी असेट को खरीदने के लिए कर्ज लेना वैल्‍यू घटने वाली असेट में निवेश करना है. जैसे-जैसे समय बीतता है इसकी कीमत कम होती जाती है. अगर आपको इसकी बहुत ज्‍यादा जरूरत नहीं है और आप इसके लिए कर्ज आसानी से नहीं चुका सकते हैं तो ऐसी असेट खरीदने से बचें. अगर आपके लिए कार बहुत जरूरी है तो आप छोटी और कम महंगी कार खरीदें. इन असेट पर निवेश आम तौर फायदेमंद नहीं होता है क्‍योंकि इससे आपकी कुल संपत्ति में कोई इजाफा नहीं होता है.

मेथी से पाएं घने, चमकदार बाल

जिस तरह हम अपनी त्वचा और स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं, उसी प्रकार बाल भी हमारे शरीर का एक अहम् हिस्सा हैं जिनकी हमें देखभाल करनी चाहिए. मेथी नामक भारतीय मसाला बालों की विभिन्न समस्याओं जैसे बालों का झड़ना, गंजापन, रूखे बाल आदि की समस्या को दूर करने में काफी सहायक सिद्ध होता है.

पर हमें बालों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने वाले सही पैक की जानकारी होनी चाहिए. आपको इसके लिए बाज़ार से महंगे उत्पाद खरीदने की ज़रुरत बिल्कुल नहीं है. सिर्फ मेथी के साथ कुछ घरेलू उत्पादों का मिश्रण करने मात्र से ही आप बालों की समस्या का समाधान कर सकते हैं.

मेथी में बड़ी मात्रा में मौज़ूद प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसीथीनरी बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और गंभीर समस्याओं के इलाज में बहुत लाभ कारगर है.

इन बीजो में एक पूर्ववर्ती हार्मोन होता है, जो बाल की कूप के विकास और पुनर्निर्माण में लाभ करता है. यह प्राकृतिक टॉनिक को नम और चमकदार बनाकर उनमें उछाल और चमक वापस लाने में मदद करता है. अतिप्राचीन काल से बालों  की समस्याओं के इलाज के लिए मेथी के बीजों  का उपयोग किया जाता रहा है, इसलिए आप बिना सोचे उन का उपयोग कर सकते हैं.

बालों के लिए मेथी के फायदे

24 घंटो के लिए पानी में मेथी के बीज भिगो दें, उसे छानें और उस पानी को बालों में लगा लें. बालों को तुरंत न धोयें. इस पानी को बालों में कम से कम तीन घंटे के लिए रहने दें ,बाद में उसे गुनगुने पानी से धो लें. अपने बालों को मज़बूत और घने बनाने के लिए,इसे रोज़ एक महीने के लिए करें.

बालों के लिए मेथी का मास्क

बालों के लिए मेथी का मास्क बनाने के लिए मेथी के बीज और नारियल के दूध को अच्छी तरह से मिलायें. इसे अपने सिर और बालों पर लगायें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब एक हल्के शैम्पू और पानी से धो लें.

बालों के झड़ने के लिए मेथी के बीज से घरेलू उपाई

मिक्सर में मेथी के बीज के 2 बड़े चम्मच ले लो और पाउडर के रूप में उन्हें पीसें. अब इस पाउडर को एक कटोरी में लें और उसमे एक बड़े चम्मच नारियल या जैतून का तेल अच्छी तरह से मिलाएं. इस मिश्रण को बालों के झड़ने और क्षतिग्रस्त क्षेत्र पर लगायें. दस मिनट के लिए इसे सूखने दें. फिर हल्के शैम्पू से धो लें.

रूसी हटाने के लिए

रात भर भिगोये हुये मेथी के बीज को लें और मिक्सर में चिकना पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक कटोरी में लें और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह से मिलाएं. इसे बालों और सिर पर लगायें. यह रूसी हटाने का पुराना दादी माँ का नुस्खा है.

बालों घने, चमकदार के लिए

बारीक मेथी के बीज का पाउडर और नारियल के दूध का पेस्ट बनाएं. इस मिश्रण को अपने सिर पर रगड़ें. आधे घंटे तक रखें. बाद में बालों  को हल्के शैम्पू के साथ धो लें.

पढ़ाई के साथ करें कमाई

कॉलेज में पढ़ाई का खर्च ज्‍यादा होता है. ऐसे में परिवार की फाइनेंशियल हालत अच्‍छी नहीं हो तो परेशानी आ सकती है. हालांकि, इस तरह के हालात से बचा जा सकता है. आप पढ़ाई के साथ कुछ घंटे काम करके कॉलेज के दौरान 10 से 20 हजार रुपए मंथली कमा सकते हैं.

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट

सोशल मीडिया के बढ़ते असर को देखते हुए कॉरपोरेट कंपनियां, पॉलिटीशियन, सरकारी महकमों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ी है. इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिनको फेसबुक, ट्विटर, लिंक्‍ग‍इन, यूटूब आदि की समझ हो और इसको अच्‍छे से मैनेज करने की क्षमता रखते हों. अगर, आप कॉलेज स्‍टूडेंट हैं तो इस काम को पढ़ाई के साथ बेहतर तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए कोई एक्‍सट्रा नॉलेज या स्‍पेस की जरूर नहीं होगी. आपको कंटेंट और टेक्‍नोसेवी होना होगा.

इतनी होगी कमाई

अगर आप रोज 2 से 4 घंटे देकर इस काम में देते हैं तो यहां से 10 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट का प्रमोशन कराने या कोई लीडर अपनी पॉपुलरिटी बढ़ाने के लिए आपसे खुद संपर्क करेगा. इस काम में टाइम बाउंडेशन भी नहीं होता. आप अपने स्‍मार्ट फोन से सारे काम को मैनेज कर सकते हैं.

ऑनलाइन रिसर्चर

आज के इस कॉम्पिटेटिव दौर में ज्‍यादातर कंपनियां प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करती हैं. इसके अलावा कॉलेज भी अलग-अलग टॉपिक पर रिसर्च कराते हैं. इसके लिए कॉलेज के डिपार्टमेंट्स पेड रिसर्च को पार्ट टाइम हायर करते हैं. हालांकि, इस फिल्‍ड में काम करने के लिए आपके पास पहले से थोड़ा-बहुत अनुभव होना चाहिए. अगर,आप किसी प्रोडक्‍ट या सबजेक्‍ट को लेकर ऑनलाइन रिसर्च कर रहे हैं तो उस के विषय में पहले से जानकारी बहुत जरूरी है. तभी आप सही तरीके से रिसर्च कर सकते हैं.

इतनी होगी कमाई

ऑनलाइन रीसर्चर के तौर पर आप महीने में 15 से 20 रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 5 घंटे देने होंगे. रिसर्च करने के लिए उस सबजेक्‍ट की जानकारी जरूरी होगी.

फॉस्‍ट फूड शॉप में पार्ट टाइम जॉब

कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब के रूप में आप कॉफी-डे, बरिस्‍ता, केएफसी, डोमिनोज, बड़े डिपार्टमेंट स्‍टोर का रुख कर सकते हैं. इस तरह के फास्‍ट फूड स्‍टोर और डिपार्टमेंट स्‍टोर में आमतौर पर शाम के वक्‍त ज्‍यादा लोगों की जरूरत होती है. ऐसा नहीं कि सिर्फ शाम के वक्‍त ही ये पार्ट टाइम जॉब ऑफर करते हैं. सुबह, दोपहर और नाइट में भी पार्ट टाइम का ऑफर रहता है. ये यंग लड़के को पार्ट टाइम के तौर पर रखने की प्रमुखता देते हैं. इस तरह के डिपार्टमेंटल स्‍टोर में 3 से 6 घंटे काम करने का ऑफर हमेशा होता है.

इतनी होगी कमाई

बरिस्‍ता, केएफसी, डोमिनोज आदि में 3 से 5 घंटे काम कर मंथली 8 से 15,000 रुपए कमा सकते हैं. कमाई के साथ ये ड्रिंक (काफी, ठंडा) और मील (खान) मुफ्त में देते हैं.

इवेंट प्‍लानिंग

अगर, आप किसी मेट्रो सिटी (दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई या बेंगलुरू) में पढ़ाई कर रहे हैं तो आप रोज किसी न किसी इवेंट से रू-ब-रू जरूर हो रहे होंगे. बड़े शहरों के अलावा टियर टू और थ्री शहरों में इवेंट ऑर्गेनाइजर की मांग तेजी से बढ़ी है. इसके चलते इस सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनियों को नए हैंड की जरूरत बढ़ी है. वे इसके लिए पार्ट टाइम लड़के या लड़कियों को हायर करते हैं. इवेंट कंपनी में पार्ट टाइम जॉब की टाइमिंग 4 से 6 घंटे की होती है. इवेंट कंपनी में काम करने के सबसे बड़ा फायदा उन स्‍टूडेंट को मिलता है तो मैनजमेंट (बीबीए या एमबीए) कर रहे होते हैं.

इतनी होगी कमाई

इवेंट कंपनी में काम कर महीने के 10 से 20 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं. महीने में 15 से 20 दिन काम करना होगा. काम 4 से 6 घंटा करना होगा.

कंटेंट एडिटिंग एंड राइटिंग

 अगर, आपको लिखने का शौक या भाषा पर अच्‍छी पकड़ है तो आप कंटेंट का काम कर अच्‍छी खासी रकम कमा सकते हैं. इसमें आपको कंटेंट एडिटिंग से लेकर राइटिंग का काम कर सकते हैं. कंटेंट एडिटर के तौर पर आप जिस भाषा में काम करेंगे उस भाषा के ग्रामर पर अच्‍छी पकड़ होनी चाहिए. वहीं फ्रीलांस राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको लिखने की शैली आनी चाहिए.

इतनी होगी कमाई

कंटेंट एडिटर के तौर पर यदि आप प्रत्‍येक दिन 2 से 4 घंटे देते हैं तो आप 10 से 20 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं. फ्रीलांस राइटिंग में भी यह सुविधा आपको मिलेगी.

कम बजट में घूम आयें विदेश

अगर आप घुमक्कड़ है और अपने आस पास की सभी जगह घूम चुके है और कहीं दूर “सात समंदर पार” जाना चाहते है  लेकिन जेब की तरफ देखकर फिर निराश हो जाते है तो आइये आज हम आपको बताते है आपके सबसे सस्ते इंटरनेशनल टूर जो आपके बजट में आ जायेंगे. साथ ही दोस्तों के बीच हमेशा सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने रहेगे और वीकेंड भी मस्त हो जाता. ‘वैसे भी जिंदगी में एक इंटरनेशनल टूर तो बनता है बॉस.’

1. भूटान

गांवों के देश भूटान से अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं. यहां के लोग सादगी पसंद हैं. बुद्ध के विचारों को आप यहां के हवा में अब भी महसूस कर पाएंगे. यहां आप बस से भी जा सकते हैं.

रोड ट्रिप- बस का किराया 1900 रुपये है. 1900 रुपये और 5 घंटे में भारत से भूटान पहुंचा जा सकता है.

स्टे- 500 रुपये में अच्छे होटल मिल जाएंगे. 6 दिन और पांच रातों के लिए बुक करा लीजिए.

खाना- 480 रुपये में दो लोग पेट भर कर खाना खा सकते हैं.

घूमने की जगह- पारो, थिम्पू, पुनाखा, तकिन ज़ू और फोल्क हैरिटेज म्यूजियम.

ट्रिप बजट- 35000 रुपये.

2. सिंगापुर

शहरों का शहर, ऐसा देश है सिंगापुर, जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं, नाइट लाइफ और पार्टी का मजा उठा सकते हैं, स्पोर्टस खेल सकते हैं. सबसे अच्छा यहां अपने जिंदगी का सबसे पहला कसिनो देख सकते हैं जिसे अब तक केवल टीवी और फिल्मों में देखा है.

फ्लाइट फेयर- 27,877 रुपये.

स्टे- 2 से 4 हजार 4 दिन के लिए कोई भी होटल बुक कराइए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ सिंगापुर, अंडरवाटर वर्ल्ड, डॉलफिन लगुन.

ट्रिप बजट- 55 से 60 हजार.

3. वियतनाम

दक्षिणपूर्व एशिया में स्थित छोटा सा देश जिसने अमेरिका जैसे ताकतवर देश को युद्ध में झुकने के लिए मजबूर कर दिया. यहां के हवाओं में अजीब सी रुमानियत है जो आपको अंदर तक शांत ही नहीं, संतुष्ट भी कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 16 हजार रुपये में 4 महीने के बाद की फ्लाइट बुक करा सकते हैं.

स्टे- 400 से 700 रुपये एक रात के अनुसार. किसी भी होटल में पांच दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- हनोई, हा लॉन्ग वे, न्हा ट्रैंग, हो ची मिन सिटी.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये

4. चीन

अगर शहरों का मजा लेना है तो चीन जरूर जाना. यह देश के विकसित होने का एक कारण यह भी है कि यहां शहर बहुत ही तेजी से बस रहे हैं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- बीजिंग के किसी भी अच्छे होटल में 500 रुपये पर नाइट के हिसाब से 5 दिन के लिए बुक करा सकते हैं.

घूमने की जगह- चीन की दीवार, शंघाई बंड्स, फोरबिडेन सिटी, टेराकोटा आर्मी, वेस्ट लेक.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

5. श्रीलंका

यह बेस्टपैकिंग डेस्टिनेशन के नाम से ही घुम्मकड़ों के बीच जानी जाती है. यह बिल्कुल भारत की तरह है, जहां आपको घर वाली फीलिंग होगी कुछ अच्छे बदलावों के साथ.

फ्लाइट फेयर दिल्ली से 20,000 रुपये और चेन्नई से 8,000 रुपये.

स्टे- 600 से 1,000 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. पांच दिन और चार रात काफी है श्रीलंका अच्छे से घूमने के लिए.

घूमने की जगह- कोलम्बो, केंडी, नुवारा इल्लैया, टीफैक्ट्री, सीथा इल्लैया गार्डेन.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

6. थाइलैंड

बीच, माउंटेन, खूबसूरत नजारें और स्वादिष्ट खानें का मजा लेना है तो थाइलैंड जरूर जाएं.

फ्लाइट फेयर- 17,000 से 20,000 रुपये.

स्टे- 600 रुपये पर नाइट के हिसाब से अच्छे होटल मिलते हैं. 6 दिन काफी हैं थाइलैंड घूमने के लिए.

घूमने की जगह- बैंकॉक, पट्टाया, कोरल आईलैंड, प्राचीन बैद्ध मंदिर, फ्लोटिंग मार्केट.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

7. इंडोनेशिया

प्रकृति की खूबसूरती को निहारने का मन है तो चलें इंडोनेशिया.

फ्लाइट फेयर- 25,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 दिन और चार रातों के लिए बुक करा लें.

घूमने की जगह- बाली, जावा, जकार्ता, सुमात्रा यहां के नाम शहर हैं. वोल्केनो टूर जरूर करना.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये.

8. मलेशिया

गर्मी में अगर कहीं सस्ते में अच्छे मौसम का मजा लेना है तो मलेशिया मजे करने के लिए बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 20,000 रुपये.

स्टे- कुलालंपुर में 500 रुपये में एक रात के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- जेंटिंग हिल, बाटु केव्ज, पेट्रोनॉस ट्विन टॉवर, पेनॉग, मलक्का.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

9. हांगकांग

ये शहर कभी नहीं सोता. सबसे अच्छी बात, यहां वीज़ा की भी झंझट नहीं होती.

फ्लाइट फेयर- 27,000 रुपये.

स्टे- 700 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- हॉन्ग कॉन्ग म्यूजियम ऑफ आर्ट, ड्रैगन्स बैक ट्रैल, डिजनीलैंड, क्लॉक टॉवर.

ट्रिप बजट- 40,000 रुपये.

10. म्यांमार

एक और पड़ोसी देश जो बर्मा के नाम से भी जाना जाता है. इस देश की सादगी आपको आंदर तक शांत कर देगी.

फ्लाइट फेयर- 20 से 22 हजार रुपये.

स्टे- एक रात के अनुसार 600 रुपये में अच्छे होटल मिलते हैं.

घूमने की जगह- पूरा देश ही सुंदर और बेस्ट है. लेकिन रंगून और बगान जरूर घूमना.

ट्रिप बजट- 35,000 रुपये.

11. कतर

गल्फ कंट्री की सुंदरता देखनी है तो कतर का रुख जरूर करें. अरब देशों में बेस्ट है.

फ्लाइट फेयर- 17,000 रुपये.

स्टे- 9 से 10 हजार में 5 दिन के लिए अच्छा सो होटल आप अपने लिए बुक करवा सकते हैं.

घूमने की जगह- बीच, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम, एक्वा पार्क, इस्लामिक कल्चर सेंटर, म्यूज़ियम ऑफ इस्लामिक आर्ट. यहां से कैमल राइड का मजा लिए बिना मत लौटिएगा.

ट्रिप बजट- 40,000 हजार रुपये.

12. लेबनान

दुनिया के सबसे पुराने देशों में से एक, जिसका इतिहास काफी समृद्ध है.

फ्लाइट फेयर- 23,000 रुपये.

स्टे- हजार रुपये में एक तार के अनुसार अच्छे होटल मिलते हैं. 5 रात काफी हैं लेबनान घूमने के लिए.

घूमने की जगह- नेशनल म्यूजियम ऑफ बैरत, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बैरत, कदिशा वैली, म्यूजिक हॉल.

ट्रिप बजट- 45,000 रुपये

किसकी दीवानी हैं कट्रीना!

वैसे तो कट्रीना कैफ के करोड़ों दीवाने होंगे, मगर यह खूबसूरत हीरोइन जिसकी दीवानी हैं, वो हैं हॉलीवुड के हैंडसम हीरो रॉबर्ट पैटिन्सन. कुछ साल पहले खुद कट्रीना ने इसका खुलासा किया था कि वो पैटिन्सन पर किस कदर फिदा हैं और यह भी बताया था कि कैसे वो उनके चक्कर में एक के बाद एक Twilight सीरीज की सारी किताबें पढ़ गई थीं.

अब उनके साथ ही कट्रीना ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पैटिन्सन को गले लगाती नजर आ रही हैं. मगर जरा ठहरिए, ये पैटिन्सन नहीं, बल्कि उनका वैक्स स्टैच्यू है.

हां, ये जरूर है कि यह बिल्कुल जीवंत लग रहा है और इसके साथ ही कट्रीना-पैटिन्सन की जोड़ी भी बेहद जंच रही है. कट्रीना ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से पूछा भी है कि दोनों एक साथ कैसे लग रहे हैं. तो वाकई में इसमें कोई शक नहीं कि दोनों हॉट कपल लग रहे हैं.

अब हमारे दिमाग में भी कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कट्रीना कहना क्या चाहती हैं. क्या रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं या हॉलीवुड में अपना कॅरियर तलाशने की कोशिश कर रही हैं?

खैर, जो भी कट्रीना के दिमाग में हो, मगर दोनों की जोड़ी जरूर कमाल की लग रही है. क्यों, आपका क्या ख्याल है?

‘सन्स ऑफ सरदार’ का पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन ने खुद अपनी नई फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.

अजय ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुये लिखा, “पेश है क्रोध, प्यार और बहादुरी की कहानी ‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’ का पहला पोस्टर”.

अजय की 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब अजय इस सीरीज की दूसरी फिल्म ‘सन्स ऑफ सरदार द बैटल ऑफ सरागढ़ी’ भी लाये हैं. संजय ने इससे पहले बताया था कि सन्स ऑफ सरदार की कहानी हॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘300’ से मिलती जुलती है.

‘सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी’, सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. सारागढ़ी की लड़ाई सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन के 21 सिखों द्वारा 12 सितंबर 1897 को लड़ी गई थी.

इससे पहले भी अजय देवगन कई दफा ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं. ‘लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ में फ्रिडम फाइटर भगत सिंह के रोल के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

…तो इसलिए इनका नाम टाइगर श्रॉफ पड़ा?

क्या बड़े होने पर कभी अपने नाम को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा? इस पर टाइगर ने शर्माते हुए कहा, ‘नहीं, स्कूल में कोई दूसरा टाइगर नहीं था, इसलिए हर किसी को लगता था कि मेरा नाम बड़ा ही कूल है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने कॅरियर को उस ऊंचाई तक ले जा सकूंगा जहां अन्य सफल टाइगर जैसे गॉल्फर टाइगर वुड्स, क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी आदि पहुंच चुके हैं. मुझे टाइगर नाम इसलिए मिला क्योंकि बचपन में मेरी दांत काटने और लोगों को नोंचने-खरोचने की आदत थी.’

बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ के प्रमोशन के लिए नागपुर में एक बाघिन को अडॉप्ट किया था और अब वह विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे बाघों को बचाने की अपनी कोशिश को आगे ले जा रहे हैं.

इंटरनैशनल टाइगर डे के मौके पर उन्होंने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल दवे और पेटा इंडिया को पत्र लिखकर बाघों और उसके प्राकूतिक ठिकानों की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने हेतु अनुरोध किया है.

टाइगर ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे से ‘हीरोपंती’ के समय से ही जुड़ा हुआ हूं. मैं जागरुकता फैलाकर इसमें बदलाव लाना चाहता हूं.

क्या इसके लिए उन्होंने इंडस्ट्री के अपने सोशल सर्कल से भी सम्पर्क किया है? इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं जिस बाघिन को मैंने अडॉप्ट किया था (ली) उसके बारे में अपने कॉलीग्स से बात कर रहा हूं और उनसे इस मुद्दे से जुड़ने का अनुरोध कर रहा हूं.

थोड़ी सी मदद जैसे मैंने ली के खाने का खर्च उठाया, इतना भी काफी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काम की व्यस्तता के चलते वह ली से उतनी जल्दी-जल्दी नहीं मिल सकते हैं, जैसा कि वह चाहते हैं, लेकिन वह हमेशा सम्पर्क में रहते हैं और इस बात की तसल्ली कर लिया करते हैं कि उसका ध्यान ठीक तरह से रखा जा रहा है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें