छोटी सरदारनी: आखिरकार मेहर को मिला छोटी सरदारनी का खिताब, क्या करेगी हरलीन?

कलर्स के शो, ‘छोटी छरदारनी’ में मेहर और परम का औपरेशन सफल हो गया है, जिसके बाद वह घर लौट गए हैं. परम के लिए दिए बलिदान के बाद हरलीन, मेहर की शुक्रगुजार है, लेकिन वह अभी भी मेहर के होने वाले बच्चे को दिल से अपना नहीं पाई है. वहीं शो में आगे सरब का उठाया एक कदम हरलीन के मन में फिर से मेहर के लिए कड़वाहट पैदा कर देगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सरब करता है बड़ा ऐलान

अब तक आपने देखा कि मेहर और परम के अस्पताल से सही सलामत लौटने की खुशी में सरब अस्पताल के उद्घाटन की बात कहता है, जिसमें वह एक सरप्राइज देने का ऐलान करता है. वहीं सरप्राइज के बारे में सुनकर पूरी फैमिली के साथ-साथ हरलीन भी एक्साइटेड होती है कि आखिर सरब का सरप्राइज है क्या.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

आखिरकार मेहर को मिला ‘छोटी सरदारनी’ का खिताब

meher

इसी बीच, सरब अस्पताल का उद्घाटन करते वक्त मेहर और परम की मूर्ति से परदा उठाता है और सभी को बताता है कि मेहर ने परम की जिंदगी बचाने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया है. वहीं सरब मेहर के नाम अस्पताल करते वक्त छोटी सरदारनी का खिताब भी देता है. छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए सरब कहता है कि मेहर जी ने हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर मेरा साथ दिया है चाहे वह परम के लिए एक मां की जिम्मेदारी हो या परिवार के लिए एक बहू का फर्ज.

हरलीन को लगता है बुरा

harleen

दूसरी तरफ पूरी गिल फैमिली के साथ हरलीन हैरान हो जाती है क्योंकि उन्हें यकीन था कि माता-पिता के बाद सरब के सबसे करीब उसकी बहन हरलीन है तो जाहिर है कि वो ये अस्पताल भी हरलीन के नाम पर ही बनाएगा.

सरब के फैसले से हरलीन होगी नाखुश

harleen-angry

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक तरफ जहां सरब, मेहर को छोटी सरदारनी का खिताब देते हुए तारीफ करेगा. इसी के साथ सरब छोटी सरदारनी का खिताब का असली मतलब समझाते हुए कहेगा कि छोटी सरदारनी का खिताब उसी को मिलता है जो साहस, करूणा, ममता और दृढ़निश्चय की मिसाल हो और ये सारी खूबियां मेहर में है. वहीं दूसरी तरफ सरब के इस फैसले से हरलीन नाखुश नजर आएगी और अपने आपको सब के सामने कम महत्वपूण महसूस करेगी.

meher-and-sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

अब देखना ये है कि क्या सरब के दिल में मेहर के लिए बढ़ती अहमियत हरलीन को कर देगी उसके भाई सरब से दूर? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में परम की बिगड़ती हालत को देखकर पूरा परिवार परेशान है, तो वहीं मेहर ने परम को बचाने का एक रास्ता निकाल लिया है. पर क्या परम की जान बचाने के लिए नया रास्ता बन जाएगा मेहर की जान के लिए खतरा? आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सरब को समझाती है मेहर

अब तक आपने देखा कि मेहर, परम की जान बचाने के लिए अपना लीवर देने का फैसला डौक्टर संजना को बताती है. साथ ही वह सरब को कहती है कि वह परम की मां होने का फर्ज निभा रही है. मेहर से लंबी बहस के बाद सरब, मेहर के फैसले को मानने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं कुलवंत कौर और उसका परिवार मेहर के इस फैसले से बिल्कुल राजी नही होते, पर मेहर उन्हें मना लेती है.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

लिफ्ट में फंसी है मेहर

kulwant

मेहर, डौक्टर संजना से कहती है कि वह सरब से ये बात छिपाए कि परम को लीवर देने से उसकी जान को खतरा है, लेकिन सरब उन दोनों की बातें सुन लेता है. वहीं डौक्टर, सरब को बताती है कि एक दवा है, जिससे मेहर की जान को बचाया जा सकता है, वहीं सरब दवाई को लाने की जिम्मेदारी ले लेता है. इसी बीच दवाई लेकर आते समय सरब को पता चलता है कि मेहर लिफ्ट में फंस गई है, जबकि औपरेशन के लिए काफी कम समय रह गया है.

क्या बचेगी मेहर की जान?

meher

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि लिफ्ट में फंसी मेहर को सरब किसी तरह बचा लेगा, जिसके बाद वह औपरेशन थियेटर जाएगी, लेकिन इसी दौरान एक दुर्घटना होगी और मेहर की जान बचाने वाली दवाई की शीशी फर्श पर गिरकर टूट जाएगी. वहीं मेहर की जान बचाने के लिए सरब दवाई के लिए हर तरह से  ढूंढने की कोशिश करेगा.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

अब देखना ये है कि क्या मेहर की जान बचाने के लिए सरब सही समय पर दवाई का इंतजाम कर पाएगा? क्या परम और मेहर का औपरेशन बिना किसी मुश्किल के सफल हो पाएगा?  जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या परम की जान बचाने के लिए मेहर निकाल पाएगी कोई नया रास्ता?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में एक तरफ परम की हालत खराब होती जा रही है, तो दूसरी तरफ सरब और मेहर भी हार मानने को तैयार नही हैं. दोनों कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह परम का डोनर मिल जाए, लेकिन क्या सरब और मेहर, परम को बचाने की इस कोशिश में कामयाब हो पाएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

परम की हालत हुई खराब

अब तक आपने देखा कि पिकनिक पर परम बेहोश हो जाता है, जिसके कारण डौक्टर संजना कहती है कि परम को तुरंत ट्रांसप्लांट की जरूरत है. वहीं सरब और मेहर, परम को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते हैं ताकि परम का ट्रांसप्लांट हो जाए.

dr.-sanjana

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

परम की डोनर सीमा को शुक्रिया कहता है सरब 

param

यूवी, परम की तबीयत खराब होने की खबर कुलंवत कौर और उनकी फैमिली को बताता है, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचता है. वहीं सरब, परम के लिए डोनर ढूंढ लेता है, जिसका नाम सीमा है और उसका शुक्रिया अदा करता है. डौक्टर सर्जरी के लिए डोनर सीमा को लाने की तैयारी करते हैं, लेकिन जैसे ही वह कमरे के अंदर पहुंचते हैं, उन्हें पता चलता है कि डोनर अस्पताल छोड़कर भाग चुकी है.

डोनर सीमा के पास पहुंचेंगे मेहर और सरब

seema

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरे अस्पताल में मेहर और सरब डोनर सीमा को ढूंढते दिखेंगे. इसी बीच डौक्टर संजना बताएगी कि परम की जान बचाने के लिए अगले चार घंटे में ट्रांसप्लांट करना जरूरी है. वहीं परम के लिए सरब, मेहर और उनका पूरा परिवार डोनर सीमा के घर पहुंचेंगे. जहां परम की डोनर सीमा, सरब और मेहर को बताएगी कि वह डोनर नही बन सकती क्योंकि वह प्रैग्नेंट है. परम की जान बचाने के लिए सरब लाइव प्रैस कौंफ्रेंस में लोगों की मदद मांगेगा कि लोग अपना लीवर परम को देने के लिए आगे आएं.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

अब देखना ये है कि क्या परम का इलाज हो पाएगा? क्या मेहर और सरब इतनी कोशिशों के बावजूद सही समय पर परम की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों परम की बीमारी के चलते गिल परिवार में घर का माहौल काफी गंभीर है. सीरियल में क्यूट और मस्ती करने वाला लड़का परम असल जिंदगी में काफी टैलेंटिड और समझदार है. आइए आपको दिखाते हैं कैसे छोटी सरदारनी की कास्ट को एंटरटेन करता है परम….

को-स्टार्स संग मस्ती करता है परम

परदे के आगे शांत और क्यूट दिखने वाला परम, परदे के पीछे अपने खाली समय में अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करने के साथ-साथ उनकी नकल भी करता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला

ऐसे उतारी नानी कुलवंत कौर की नकल

 

इस वीडियो में अपने नकल उतारने का जलवा दिखाते हुए परम ने पहले अपनी नानी कुलवंत कौर की नकल उतारी और उनका फेवरेट डायलॉग ‘वंडरफुल जी वंडरफुल’ बोला. परम का ये अंदाज आपका दिल चुरा लेगा. इतना ही नहीं ये नन्हा शैतान अपने मेहर मम्मा और पापा की भी बहुत अच्छी नकल करता है.

सेट पर साइकिल चलाता है परम

param-cycling

परदे के पीछे परम पढ़ाई के साथ-साथ मस्ती करना नही भूलता. सेट पर होने के कारण वह बाहर नही खेल सकता, इसीलिए वह अपने खाली टाइम में सेट पर ही साइकिल चलाता रहता है. वहीं इसमें उसका साथ परम के औनस्क्रीन पापा यानी सरब देते हैं.

 मेहर के साथ ऐसे समय बिताता है परम

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मस्ती हो या पढ़ाई, परम हर चीज में आगे है. परम, हर किसी की मदद करने में विश्वास रखता है. इसीलिए उसे जब भी टाइम मिलता है वह अपनी औनस्क्रीन मम्मा, मेहर के साथ गुरूद्वारे में जाकर लोगों को लंगर खिलाता है. ऐसे में वह मेहर के साथ काफी समय बिताता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम की बीमारी की सच्चाई मेहर से छिपा पाएगा सरब?

औफस्क्रीन तो परम की शरारत बरकरार है, पर औनस्क्रीन उसकी हालत काफी गंभीर है. वहीं मेहर को भी परम की बीमारी के बारे में पता चल चुका है. अब देखना ये है कि आखिर परम को बचाने के लिए क्या करेंगे मेहर और सरब?  जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया 11 दिसंबर 2019 को 25 साल की होने वाली हैं. औन स्क्रीन छोटे बच्चे परम की मां के रोल में नजर आने वाली निमृत रियल लाइफ में वकालत पढ़ चुकी हैं, लेकिन आज हम उनकी पर्सनल या प्रौफेशनल लाइफ की बजाय उनके फैशन की बात करेंगे. तो आइए आपको बताते हैं निमृत के कुछ ऐसे लुक, जिसे आप विंटर या किसी वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. पंजाबी लुक करें ट्राय

अगर आप पंजाबी लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो सिंपल यैलो कलर के सूट के साथ मल्टी कलर वाली फुलकारी दुपट्टा ट्राय करना न भूलें. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक को इंडियन के साथ ब्राइट लुक देने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

talk to the ? #currentmood

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राई

2. ब्लैक सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

आजकल सूट के साथ सलवार का फैशन पुराना हो गया है. पैंट फैशन हर किसी को पसंद आ रहा है, जिनमें निमृत कौर आहलूवालिया भी है. सिंपल ब्लैक कलर की पैंट के साथ फ्लावर प्रिंट वाला कुर्ता आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप सिल्वर के कौम्बिनेशन वाले झुमके भी ट्राय कर सकती हैं.

3. सिल्क साड़ी को दें मौडर्न लुक

 

View this post on Instagram

 

mission 2020. #tbfriyayy

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

अगर आपके पास भी कोई सिल्क साड़ी है और उसे आप ट्रेंडी बनाना चाहती हैं तो निमृत की तरह औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को परफेक्ट लुक देगा.

4. मौडर्न लुक भी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Happy Children’s Day my goofball ?❤️

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

अगर आप विंटर सीजन में जींस ट्राय करना चाहती हैं तो सिंपल ब्लू डैनिम के साथ लौंग टौप आप बौटम नेक वाला नेकलेस ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं सपना चौधरी

5. ये लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

working stills ??

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

विंटर सीजन में अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो डैनिम के साथ ब्लू लौंग कोट ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल और ट्रेंडी बनाने में मदद करेगा.

बेटे ‘परम’ के साथ यहां पहुंचीं ‘छोटी सरदारनी’, बांटा खाना

कलर्स का शो ‘छोटी सरदारनी’ जहां टीआरपी चार्ट्स में सभी को हैरान कर रहा है तो वहीं शो के सितारे ‘सरबजीत और मेहर’ की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में शो में ‘परम और मेहर’ गुरू नानक के 550वें जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए गुरूद्वारे में नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं ‘छोटी सरदारनी और परम’ की खास फोटोज…

खाना खिलाती नजर आई निमृत

‘मेहर’ यानी निमृत कौर आहलूवालिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह गुरूद्वारे में अपने साथ-साथ अपने बेटे ‘परम’ के साथ लंगर में खाना बंटवाती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- TRP की लिस्ट में हिट होते ही ‘छोटी सरदारनी’ में आएगा नया ट्विस्ट, नया मोड़ लेगी ‘परम’ की जिंदगी

‘मेहर’ के बेटे परम ने भी सबको बांटा खाना

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

‘छोटी सरदारनी’ में ‘मेहर’ यानी निमृत आहलूवालिया लंगर में भूखे लोगों को खाना खिलाती नजर आईं, जिसमें उनका साथ ‘मेहर’ का बेटा परम ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

औन स्क्रीन बेटे के साथ गायी गुरवाणी

 

View this post on Instagram

 

Wishing everyone a very happy and blessed gurupurab. Satnam Waheguru ?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

मत्था टेकने के बाद ‘मेहर’ यानी निमृत ने अपने बेटे के साथ मिलकर गुरवाणी भी गाई. वह बात अलग है कि, फोटो में ‘मेहर’ काफी दुखी नजर आ रही है, जिसे देखकर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में नए-नए ट्विस्ट आने वाले हैं.

पूरी स्टार कास्ट भी आई नजर

निमृत कौर आहलूवालिया के साथ उनके सभी को स्टार गुरुद्वारा मत्था टेकते नजर आए. साथ ही फोटो खिचवाते भी नजर आए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

बता दें,  शो में इन दिनों ‘परम’ की कस्टडी को लेकर काफी ड्रामा चल रहा है. वहीं ‘सरब और मेहर’ की केमिस्ट्री फैंस को काफी एंटरटेन कर रही है, जिसका साफ पता शो की टीआरपी से चल रहा है. अब देखना है कि क्या ‘मेहर और सरब’ को परम की कस्टडी मिलेगी या नही.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें