सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अंकिता लोखंडे ने मारा ताना, कही ये बात

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से फैंस के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आए दिन ट्रोलिंग का सामना करती रहती हैं. कभी एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर तो कभी अपने लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. लेकिन हाल ही में अंकिता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सुशांत को लेकर ट्रोल हो रही हैं अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अंकिता लोखंडे ने उनके परिवार को काफी सपोर्ट किया है. लेकिन कई बार उन्हें लोगों ने गलत समझा है. दरअसल, लोगों का कहना है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सुशांत के नाम पर लाइमलाइट बटोर रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी अक्सर लोग उन्हें भला बुरा कहते रहे हैं. लेकिन अब अंकिता लोखंडे ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए एक स्टोरी शेयर किया थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

ये भी पढे़ं- घरेलू हिंसा को लेकर देवोलीना के बाद दिव्या भटनागर का परिवार आया सामने, पढ़ें खबर

ट्रोलर्स के लिए अंकिता ने लिखी ये बात

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई लोगों का मानना था कि वो सही समय पर सुशांत के टैलेंट को नहीं समझ पाए थे. ऐसे में उन्हें मलाल है कि जीते जी वो उन्हें प्यार नहीं दे पाएं. इसी को लेकर अंकिता ने पोस्ट शेयर करते हुए बता दिया है कि मरने के बाद हर कोई उनके टैलेंट को पहचान रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

बता दें, बीते दिनों हुए ‘जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020’ में अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देते हुए एक परफौर्मेंस दिया था, जिसके बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में लग गए थे.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स को सबक सिखाने काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस के सपोर्ट में उतरे कविता कौशिक के पति, किया ये काम

सुशांत से ब्रेकअप पर बोलीं सारा अली खान, करते थे ये डिमांड

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत से जुड़े मामले की जांच सीबीआई कर रही है. वहीं ईडी भी रिया चक्रवर्ती के जरिए हाथ लगी व्हाट्स ऐप चैट से ड्रग्स मामले से जुड़े नए-नए खुलासे  कर रही है. इसी के चलते केस में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भी एंट्री हो गई है, जिसके चलते बीते दिनों बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी, जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसे सितारे नजर आए. वहीं अब खबरें हैं कि सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कई बड़ी बातें कही है. आइए आपको बताते हैं क्या कहा है सार अली खान ने…

सुशांत से रिलेशनशिप की बात कबूली

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस सारा अली खान ने एनसीबी से हुई पूछताछ में कबूल किया था कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान वह और सुशांत सिंह राजपूत एक दूसरे को डेट करने लगे थे, जिसके बाद शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ने से उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. हालांकि एक साल बाद ही जनवरी 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आने पर सामने आए करण जौहर, दिया ये बयान

बताई ब्रेकअप की वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रेकअप की वजह बताते हुए सारा अली खान ने जांच अधिकारियों को बताया कि सुशांत उनके साथ रिश्ते में ईमानदार नहीं थे. साथ ही सारा ने यह भी माना कि वो सुशांत के ओवर पजेसिव रवैये से परेशान हो गई थीं. वहीं दूसरी तरफ सारा ने यह भी कहा कि सुशांत उन पर दबाव भी डालते थे कि वो निर्माता-निर्देशकों से उनकी अपकमिंग फिल्मों में उनके साथ साइन करने के लिए अप्रोच करें, जो कि सारा के मुताबिक कर पाना आसान नहीं था क्योंकि वो खुद अभी नई थी.

 

View this post on Instagram

 

This is your bd vm sweetheart 🤗❤️ Love u sara ka sara ❤️❤️ . . One thing for all the haters : Sara has always praised Sush 🙌❤️ It was us who gave more attention nd love to mukku rather than to Mansoor 😔 . . First 30 secs for u Nd the next 30 secs for the things u did for our Sush 🤗❤️ . . Loads of love ❤️ Music : @bollyvfxaudios ❤️ . . #sushantsinghrajput #sushant #loveyousush #missyousushantsinghrajput #justiceforsushantsinghrajput #saraalikhan95 #saraalikhan #hbdsaraalikhan #happybirthdaysara #happybirthdaysaraalikhan #saraturns25 #kedarnath #mukku #mansoor #love #sushantsara #birthday #coronastopkarona #bollywood #staysafe #stayhappy

A post shared by JUSTICE for SSR 🙌🙏🤲 (@ssr_our_star_till_eternity) on

बता दें कि ड्रग्स को लेकर की गई पूछताछ में सारा अली खान ने माना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ सिगरेट्स लिया करती थी. हालांकि ड्रग्स लेने की बात पर उन्होंने साफ इंकार किया था.

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 3000 एपिसोड्स पूरे, इमोशनल हुए ‘जेठालाल’

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने उड़ाई बॉलीवुड की धज्जियां, पढ़ें खबर

बौलीवड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले को 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अभी भी इस मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. जहां एक तरह सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो गई हैं. तो वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बड़े-बड़े स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. इसी बीच इंडस्ट्री में हर कोई चुप्पी साधे बैठा है. लेकिन अब सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की चाची के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बौलीवुड स्टार्स को लेकर कुछ बाते कही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामाला…

बौलीवुड को लगाई लताड़

दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा एस रायजादा का कहना है कि वह लम्बे समय से देख रही है कि सुशांत को न्याय दिलाने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से किसी ने भी अपनी आवाज नहीं उठाई हैं. शिल्पा एस रायजादा ने कहा है कि, ‘मैं चाहती हूं कि सुशांत को न्याय मिले. इस मामले में बॉलीवुड के लोग चुप क्यों है? ये समझ से परे है. किसी भी बड़े कलाकार ने सुशांत (Sushant Singh Rajput) केस में एक शब्द भी नहीं कहा है. आमतौर पर ये सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन इस मामले में सभी चुप हैं. ये लोग वही लोग है जो हर एक मुद्दे पर ट्वीट करते रहते हैं लेकिन इस मामले में किसी ने भी अपनी आवाज नहीं उठाई है और ये काफी दुखद है.’

ये भी पढे़ं- बड़े परदे पर अमृता प्रीतम का किरदार निभाना चाहती हैं ये एक्ट्रेस

सुशांत की आखिरी फिल्म देखकर इमोशनल हुई थीं शिल्पा

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई थी, जिसे देखकर शिल्पा एस रायजादा काफी इमोशनल हो गई थीं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा है कि, ‘इस फिल्म को देखने के बाद लोग जिस तरह से सुशांत की तारीफ करने में जुटे हुए थे, अगर ऐसा पहले कर दिया होता तो शायद स्थिति कुछ और ही होती.’

 

View this post on Instagram

 

Add Elegance to your appearance. . . Oxidised jewellery by @aresta.jewels

A post shared by SHILPA RAIZADA (@shilpa_s_raizada) on

बता दें, बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत मामले में कई मोड़ आए हैं. जहां एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तो वहीं सीबीआई भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है. इसी बीच फैंस भी इस केस को मर्डर एंगल से देखने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं- ‘हमको तुम मिल गए’ गाने में दिखी हिना खान और धीरज धूपर की रोमांटिक कैमेस्ट्री, Video Viral

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दो हिस्सों में बंटा बॉलीवुड, सपोर्ट में आए सोनम-करीना और ये सेलेब्स

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सीबीआई की जांच लगातार तेज होती जा रही है. वहीं इसके आरोपों का रिया चक्रवर्ती लगातार सामना कर रही हैं, जो कि अब गिरफ्तार हो चुकी हैं. हालांकि ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद रिया को एनसीबी ने बीते दिन गिरफ्तार किया था. वहीं रिया के जेल जाने के बाद जहां सुशांत की फैमिली, सेलेब्स और फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ सेलेब्स रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतर आया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

रिया को इस तरह सपोर्ट कर रहे हैं सितारे

बॉलीवुड सितारे एक अनोखे अंदाज में सोशलमीडिया पर रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दे रहे हैं. सेलेब्स ने जेल जाने के दिन रिया चक्रवर्ती की पहनी हुई टीशर्ट की लाइन्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिस पर लिखा था कि, ‘रोज ऑर रेड, वॉयलेट्स और ब्लू… चलो हम और तुम मिलकर पितृसत्ता को पूरी तरह से खत्म कर दें.’

ये भी पढ़ें- नायरा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, कार्तिक होगा लापता

करीना से लेकर सोनम कपूर ने किया शेयर

 

View this post on Instagram

 

Everyone loves a witch hunt as long as it’s someone else’s witch being hunted. Walter Kirn

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on

रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का विरोध जता रहे बौलीवुड सितारे की इस लिस्ट में सोनम कपूर, करीना कपूर, श्वेता बच्चन, विद्या बालन, अनुराग कश्यप, पुल्कित सम्राट, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा और नेहा धूपिया जैसे सितारों का नाम शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

! #justiceforrhea

A post shared by Amrita Arora (@amuaroraofficial) on

सुशांत की बहन ने किया पलटवार

रिया चक्रवर्ती की टीशर्ट की तस्वीर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी शेयर की है. हालांकि लाइन में थोड़ा सा बदलाव करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट में लिखा है कि, ‘रोज ऑर रेड, वॉयलेट्स और ब्लू… लेट्स फाइट फॉर द राइट मी एंड यू….’ वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है कि एक दिन सुशांत सिंह राजपूत का इंसाफ जरुर मिलेगा.

kareena-kapoor

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान ‘ऐ मेरे हमसफर’ की इस एक्ट्रेस ने कराया लगभग 2 लाख लोगों को भोजन

बता दें, ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती ने कुछ बौलीवुड के दिग्गजों के नाम भी लिए हैं, जिनमें अभी पूछताछ होगी. हालांकि सुशांत मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर फैंस काफी इंतजाम कर रहे हैं. वहीं इसी मामले के चलते बौलीवुड दो हिस्सो में बंट चुका है.

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुईं एकता कपूर, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले के बाद से कई फिल्मी सितारे, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फैंस के निशाने पर आ चुके हैं, जिनमें टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर का नाम भी शामिल हैं. बीते दिनों सुर्खियों में रहने वाली एकता कपूर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की याद में एकता कपूर ने ‘पवित्र रिश्ता फंड’ के जरिए लोगों को मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुक करने का फैसला किया था, लेकिन ट्रोलर्स को उनका ये फैसला खास रास नही आ रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

फैंस ने कही ये बात

दरअसल एकता कपूर के ‘पवित्र रिश्ता फंड’ शुरु करने के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस का कहना है कि वो मानसिक तौर पर परेशान नहीं थे, ऐसे में ऐसे फंड की शुरुआत करना सिर्फ और सिर्फ मतलब के लिए ही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे फंड शुरु करने वाले लोग सिर्फ यही कहना चाह रहे है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुद अपनी जान ली है. ट्विटर पर एकता कपूर को लोग लगातार खरी-खोटी सुना रहे हैं और ट्विटर पर #ShameOnEktaKapoor को ट्रेंड कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी घर पर है’ के ये एक्टर बनेंगे ‘तारक मेहता’ के बौस, 12 साल पहले भी मिल चुका है औफर

पवित्र रिश्ता का सीक्वल बनाने के बारे में सोच रही हैं एकता

बीते दिनों अंकिता लोखंडे ने एकता कपूर से कहा है कि वो सुशांत सिंह राजपूत की याद में ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन को लॉन्च करें. सुनने में आ रहा था कि एकता कपूर को अंकिता का आइडिया काफी पसंद आया है और उन्होंने अपनी टीम से इस सीरियल की तैयारी करने के लिए भी कह दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Rest In Peace sushi!!!! We will smile and make a wish when we see a shooting star and know it’s u!!!! Love u forever!!

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on

बता दें, इन दिनों मुंबई और बिहार पुलिस के बीच सुशांत सिंह राजपूत के केस को लेकर ठनाठनी है. वहीं रिया चक्रवर्ती से मनी लौंडरिंग केस के लेकर ईडी पूछताछ कर रही हैं. वहीं फैंस मांग कर रहे हैं कि सीबीआई जांच के जरिए सच बाहर आए.

ये भी पढ़ें- नागिन 5: शो में हुई सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्होत्रा की एंट्री, फैंस ने किए ये कमेंट

सुशांत सिंह राजपूत केस में वरुण धवन ने की CBI जांच की मांग तो KRK ने लगाई लताड़

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड का मामला फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं राजनीति में भी सुर्खियों में हैं. जहां सुशांत का परिवार और फैंस उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर तरह से कोशिश कर रहे हैं. वहीं फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स भी उनका सपोर्ट कर रहे हैं. बीते दिनों सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और एक्ट्रेस कृति सेनान जैसे बॉलीवुड के और कई सितारों ने सरकार से सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच करने की गुहार लगाई थी. वहीं अब इन सितारों में एक्टर

वरुण धवन का भी नाम शामिल हो गया है. लेकिन लोगों को उनकी यह मांग कुछ खास पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सुशांत के लिए वरुण ने की थी मांग

दरअसल, कुछ समय पहले ही वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘सीबीआई फॉर एसएसआर’ लिखकर इस मुहिम में हिस्सा लिया था. वह बात अलग है कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए पोस्ट लिखकर वरुण धवन केआरके के निशाने पर आ गए हैं.

ssr

ये भी पढ़ें- करीना कपूर के दूसरी प्रैग्नेंसी पर जानें कैसा है तैमूर का रिएक्शन, मीम्स Viral    

केआरके ने कसा तंज

वरुण धवन की इस मांग पर तंज करते हुए केआरके ने लिखा कि, ‘सड़क 2 के ट्रेलर को जनता ने बहुत बुरी तरह से नकार दिया है. फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर को देखकर बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स यहां की जनता से बुरी तरह से डर गए हैं, जिसके बाद ये सभी सितारे जमीन पर आ चुके हैं. अब ये सभी सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब ये लोग भी चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया जाए. पिछले 60 दिनों से ये सभी स्टारकिड्स मुंह में दही जमा कर बैठे थे. अब इन लोगों को इंसाफ चाहिए.’

सड़क 2 के ट्रेलर को इतने लोग कर चुके हैं नापसंद

बीते दिनों रिलीज किए गए स्टार किड आलिया भट्ट और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को 2 दिनों में 8 मिलियन से भी ज्यादा लोग नापसंद कर चुके है. इतना ही नहीं कुछ लोग ट्रेलर पर भद्दे कमेंट्स भी लिख रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुशांत के फैंस का बौलीवुड के स्टारकिड्स पर कितना गुस्सा है.

ये भी पढ़े-ं Bigg Boss 14 को झेलना पड़ेगा सुशांत के फैंस का गुस्सा, Boycott की हो रही है मांग

Bigg Boss 14 को झेलना पड़ेगा सुशांत के फैंस का गुस्सा, Boycott की हो रही है मांग

कलर्स टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस का फैंस को हर साल इंतजार रहता है. लेकिन इस साल कुछ अलग ही किस्सा छाया हुआ है. दरअसल, बिग बॉस 14 का प्रोमो हाल ही में सोशलमीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर कुछ फैंस शो को देखने के लिए बेकरार हो रहे हैं तो वहीं कुछ सलमान खान को ट्रोल करने पर लगे हुए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

सितम्बर में औन एयर होगा शो

सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन 27 सितम्बर से कलर्स पर ऑन एयर होने जा रहा है, जिसकी शूटिंग शो शुरू होने से दो दिन पहले  की जाएगी. वहीं होस्ट सलमान खान पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस से ही इस बार शो को शूटिंग करेंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि सलमान खान ने शो के सारे प्रोमो इसी फार्म हाउस में रहकर शूट किए हैं.


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के लिए एक और बुरी खबर, 61 की उम्र में संजय दत्त को हुआ लंग कैंसर

सुशांत के सुसाइड पर सलमान भी हैं निशाने पर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से बौलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और स्टार किड्स ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, जिनमें सलमान खान का नाम भी शामिल है. सुशांत की असमय मौत की एक बड़ी वजह नेपोटिज्म बताई जा रही है.

जिसके चलते सलमान खान (Salman Khan) को भी फैंस ने आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद अब प्रोमो रिलीज होने के बाद सुशांत के फैंस शो को बौयकौट करने की मांग कर रहे हैं. साथ ट्विटर पर सलमान खान को ट्रोल भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल


बता दें, सुर्खियों में रहने वाले शो बिग बौस के 14वें सीजन में इस बार खबर है कि विशाल सलाथिया, चाहत खन्ना, शुभांगी अत्रे, अध्ययन सुमन, तेजस्वी प्रकाश जैसे कई पौपुलर सेलेब्स नजर आएंगे. हालांकि अभी औफिशियल तौर पर किसी का नाम पक्का नहीं किया गया है.

सुशांत के जाने के बाद पहली बार खुश दिखीं अंकिता लोखंडे, जानें क्या है वजह

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में कई नए खुलासे देखने को मिल रहे हैं. वहीं रिया चक्रवर्ती के खिलाफ फैंस का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसी बीच लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी एक लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह काफी दिनों बाद बेहद खुश नजर आ रही हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

खुशी की ये है वजह

दरअसल, अंकिता अपनी इस फोटो में खुशी से चहकती हुई दिख रही हैं. इतना ही नहीं, उनके हाथों में दो जुड़वां बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. साथ ही फोटो पर कैप्शन देते हुए अंकिता ने बताया है कि उनके परिवार में दो जुड़वां बच्चों ने कदम रखा है. अंकिता लोखंडे ने लिखा, ‘हमारा परिवार एक नई जिंदगी के घर आने पर खुशियां मना रहा है. हमारा सर्कल इन दो जुड़वां बच्चों के आने से और भी ज्यादा अमीर हो गया है. अबीर और अबीरा तुम्हारा परिवार में स्वागत है.’ अंकिता लोखंडे की इन फोटोज पर टीवी सेलेब्स जमकर बधाइयां दे रहे हैं. अंकिता लोखंडे इन बच्चों के आने से बेहद खुश नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

इससे पहले किए थे ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

HOPE,PRAYERS AND STRENGTH !!! Keep smiling wherever you are😊

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. हालांकि अंकिता लोखंडे ने पहली फोटो एक्टर की मौत को 1 महीना पूरा होने पर शेयर की थी, जिसमें मंदिर में जलता हुआ दिया रखा हुआ दिखाई दिया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, ईश्वर का बच्चा’.

 

View this post on Instagram

 

Believe you both are together ❤️ #warriors4ssr

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on

बता दें, एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस को लेकर जहां सीबीआई जांच का गठन हुआ है तो वहीं ईडी भी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से घंटो पूछताछ में जुटी है. साथ ही अंकिता भी अपने बयानों के जरिए साफ कर चुकी हैं कि सुशांत कभी खुदकुशी कर ही नहीं सकता था. वहीं फैंस भी उनके सुशांत के लिए सपोर्ट को लेकर अंकिता की तारीफें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

बहन को लेकर सुशांत की चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करने पर रिया पर भड़कीं काम्या पंजाबी, पूछा ये सवाल

बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की मुसीबतें बढ़ गई है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक और एक्स-मैनेजर श्रुति मोदी से एक्टर के सिलसिले में कईं घंटे पूछताछ कर रही है.  इस बीच रिया ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष सामने रखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के कुछ सामान और पुरानी चैट्स की फोटोज शेयर की हैं, जिसके लेकर जहां फैंस गुस्से में हैं तो सितारे भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रिया चक्रवर्ती ने शेयर की फोटोज

बीते दिनों रिया ने सुशांत की डायरी से एक पेज और सुशांत के सिपर की फोटोज के साथ कुछ व्हाट्सएप चैट को भी शेयर किया है, जिसमें दिवंगत एक्टर अपनी बहन प्रियंका के बारे में चिंता व्यक्त की थी. वहीं इन सब चीजों पर रिएक्शन देते हुए टीवी की पौपुलर एक्ट्रेस अदाकारा काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) ने रिया चक्रवर्ती से पूछा है कि इस सब से वो क्या साबित करना चाहती है?

 

View this post on Instagram

 

Rhea-Sushant WhatsApp chats . . . . #sushantsinghrajput #rheachakraborty #ssrfan #sushantsinghrajputdeath

A post shared by filmykhabhri (@filmy_gyan_412) on

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बीच मां बनीं ये टीवी एक्ट्रेस, शेयर किया एक्सपीरियंस

काम्या ने किया ये सवाल


काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती के इस खबर पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘वह इस बात से क्या साबित करने की कोशिश कर रही है? भाई बहन मे झगड़े होते हैं कोई बड़ी बात नहीं है. सबसे अहम बात यह है कि वो तुम्हारे साथ रह रहा था ना की अपनी बहन के साथ. सभी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तुम करती थीं, उसकी बहन नहीं !!!’ वहीं इससे पहले काम्या ने एक और ट्वीट शेयर करते हुए रिया पर एक चुटकी लेते हुए कहा था, ‘जसका सिपर था उसे ही संभाल कर रख लेती.’

बता दें, बीते दिनों लगभग 18 घंटे तक ईडी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक से पूछताछ की और रविवार को सुबह लगभग 6.40 बजे ईडी कार्यालय से छोड़ दिया गया. वहीं रिया से भी कई घंटे पूछताछ की गई, जिसमें बताया जा रहा है कि वह पूछताछ में सहयोग नही कर रही हैं.

जबकि जांच एजेंसी सुशांत सिंह राजपूत, रिया और शौविक की प्रॉपर्टीज के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल के लिए बैंक खाते के लेनदेन पर भी गौर कर रही है, जिसके तहत ईडी ने 10 अगस्त को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें- 40 की उम्र में इस भोजपुरी एक्‍ट्रेस ने किया सुसाइड, मरने से पहले किया था ये काम

राखी पर इमोशनल हुईं सुशांत की बहने, ऐसे किया भाई को याद

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री में नए-नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनके परिवार का दर्द भी फैंस के सामने छलक रहा है. दरअसल बीते दिन रक्षाबंधन पर इकलौते भाई का इंतजार करती सुशांत की बहनों का दर्द फैंस के सामने देखने को मिला. सोशल मीडिया के जरिए सुशांत की बहनों ने अपना दर्द जाहिर किया, जिसे देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह जाहिर किया सुशांत की बहनों ने अपना दर्द….

बड़ी बहन ने शेयर की कविता

सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन रानी ने एक इमोशनल कविता के जरिए अपना दर्द बयान करने की कोशिश की. रानी ने लिखा है कि, ‘गुलशन (सुशांत) मेरे बच्चे आज मेरा दिन है. आज तुम्हारा दिन है. आज हम भाई बहनों का दिन है. आज राखी का त्योहार है. पैंतीस साल के बाद ऐसा पहली बार होगा जब पूजा की थाल सजी रखी है दिया भी जल रहा है लेकिन जिसकी आरती होनी है वह हमारे साथ नहीं है. वो माथा नहीं है जिस पर कुमकुम और चंदन का टीका लगता था. न ही वो कलाई है जिस पर मैं राखी बांधा करती थी.’

ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ को लगा एक और झटका, ‘अंजलि भाभी’ के बाद ‘जेठालाल’ के इस दोस्त ने भी छोड़ा शो

आगे रानी ने लिखा कि, ‘आज मेरे पास मेरा भाई नहीं है न ही वो मुंह है जो मेरा हाथ से मिठाई खाता था. वो माथा नहीं है जिसको मैं चूमती थी. न ही वो भाई है जिसको मैं अपने गले लगाती थी. सालों पहले जब तुम हमारे बीच आए थे तो हमारी जिंदगी रोशन हो गई थी. हर तरफ घर में उजाला ही उजाला था. अब तुम मेरे पास नहीं तो समझ नहीं आ रहा हा कि मैं क्या करुं.’

दूसरी बहन ने शेयर की फोटो

सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख बयान करते हुए लिखा है, ‘भाई तुम कहां चले गए. एक बार लौट आओ. तुम्हारी बहुत याद आ रही है.’ वहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने दूसरी पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत के बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी बहनें अपनी मां के साथ मिलकर भाई के राखी बांधती नजर आ रही हैं. वहीं इन पोस्ट पर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का भी रिएक्शन देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मान ही नहीं सकती कि डिप्रेशन में थे सुशांत’

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के केस में जहां मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है तो वहीं इस मामले में सीबीआई की मांग भी तेज हो गई है. हांलांकि अभी इसी केस को लेकर रिया चक्रवर्ती गायब नजर आ रही हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें