बिकिनी फोटोज की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई अनुष्का, फैंस ने ऐसे उड़ाया मजाक

फिल्मी दुनिया से इन दिनों दूर चल रहीं अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हुई नजर आती हैं. वहीं इस बार भी अनुष्का अपनी एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करने के कारण ट्रोल हो गई हैं. जिसके कारण सोशलमीडिया पर कईं मीम्स शेयर हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ट्रोलर्स के वायरल मीम्स…

 बिकिनी में नजर आई थीं अनुष्का

बौलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के साथ छुट्टियां बिताने विदेश गई हुई हैं. यहां से उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने औरेंज कलर की बिकिनी पहनी हुई थी.

 

View this post on Instagram

 

Sun kissed & blessed ?⛱️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- Angry Birds-2 के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने ‘होने वाले बच्चे के लिए कही ये बात…’

बैरिकेड के रंग से लोग कर रहे अनुष्का की बिकिनी की तुलना

अनुष्का शर्मा की हालिया फोटो सामने आने के बाद एक यूजर ने बिकिनी फोटो की तुलना रंग बैरिकेड के रंग से मैच कर दी. जिस पर लोगों के बहुत कमेंट आए.

मीडिया प्लेयर से भी हुई बिकिनी की तुलना

अनुष्का शर्मा की बिकिनी की तुलना ट्रोलर्स ने एक मीडिया प्लेयर के रंग से करते हुए एक फोटो शेयर कर दी. इतना ही नहीं, अनुष्का शर्मा की इस फोटो के सामने आते ही उन पर कई तरह के जोक्स बनने लगे.

हस्बैंड विराट के सिटिंग स्टाइल को फैंस ने किया याद

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की वायरल फोटो में बैठने के स्टाइल को लेकर भी फैंस ने टांग खींचते हुए उनके पति के स्टाइल से तुलना कर डाली.

ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा को भी ट्रोलर्स ने किया ट्रोल

इतना ही नहीं, इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की मेट गाला ड्रेस भी एक बार फिर चर्चा में आ गई. अनुष्का शर्मा को इस ड्रेस पर कुछ इस अंदाज में बिठाकर दिखाया गया था.

सांप के रंग से की अनुष्का की बिकिनी की तुलना

सोशल मीडिया पर वायरल हुए मीम्स में से इस मीम में अनुष्का की बिकिनी और सांप तक के कलर को मैच करते हुए खू मजाक उड़ाया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि इन मीम्स और ट्रोलर्स को अनुष्का कब और कैसे जवाब देती हैं.

अनुष्का की बिकिनी फोटो देख पति विराट ने किया ये कमेंट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी इन दिनों वेस्टइंडीज में ही हैं. अनुष्का अपने इस वेस्टइंडीज दौरे से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी बिकीनी फोटो शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

स्विम सूट में हौट फोटो की शेयर

अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की कई इस फोटो में वह ओरेंज कलर का स्विम सूट में नजर आ आ रही हैं. जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. फोटो में अनुष्का  Beach के पास बैठे हुए मुस्कुरा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sun kissed & blessed ?⛱️

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- जेठ की बर्थडे पार्टी में इस बोल्ड लुक में दिखीं प्रियंका चोपड़ा

अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘Sun kissed & blessed’

anushka-sharma

अनुष्का की इस फोटो पर विराट ने ये क्यूट कमेंट किया. हालांकि इस फोटो पर कई मजेदार मीम्स भी बन रहे हैं.

फैंस ने किए फोटो पर कमेंट

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली भी अनुष्का की इस फोटो को देख दीवाने हो गए हैं.

बेजुबानों के लिए अनुष्का ने उठाया था ये कदम….

कुछ दिनों पहले अनुष्का ने पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की है. इस कैम्पेन को हैशटैग जस्टिस फॉर एनिमल्स का नाम दिया गया है. अनुष्का ने अपराधियों को दंडित करने के लिए और कड़े कानून की मांग की है. दरअसल, कुछ समय पहले मुंबई में लकी के साथ हुई घटना से अनुष्का बेहद प्रभावित हुई थीं. लकी नाम के एक कुत्ते को एक शख्स ने इतने बुरे तरीके से पीटा जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. पूरे देश में पशु अत्याचार के कई भयंकर मामलों पर प्रकाश डालते हुए अनुष्का ने एक नोट पोस्ट किया था जिसमें नीति में बदलाव लाने की मांग की गई है.

 

View this post on Instagram

 

@filmfare

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये भी पढ़ें- पूल में बहन के साथ कुछ ऐसे एंजौय करती दिखीं श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी 

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो पिछले साल दिसंबर में आई आनंद एल राय की फिल्म जीरो में दिखीं थीं. इस फिल्म में वे बौलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आईं. इस फिल्म के बाद अनुष्का अभी बौलीवुड से दूर हैं लेकिन वह जल्द ही वह अपने एक वेब सीरिज को लेकर दर्शकों के सामने आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले माई नाम की वेब सीरीज लेकर आएंगी. यह वेब सीरीज एक मध्यम आयु वर्ग की महिला के जीवन पर आधारित है, जो गलती से कुख्यात माफिया लीडर को मार देती है. जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, वह अंडरवर्ल्ड की आपराधिक और राजनीतिक दुनिया में फंसती चली जाती है. यह वेब सीरीज नेटफिल्क्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज को अतुल मोंगिया, तमाल सेन और अमित व्यास ने लिखा है.

पति विराट को चीयर करने पहुंचीं अनुष्का, यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पति विराट कोहली और टीम इंडिया को चियर करने पहुंची बौलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का का मैच के दौरान लिया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें औडियो नहीं बल्कि उनके एक्सप्रेशन को लेकर लोग उनहें ट्रौल कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूर मामला…

इस वजह से कर रहें हैं ट्रोल

एक्ट्रेस अनुष्का का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैप्शन दिया गया है कि ये Four (चार रन) का सिग्नल क्या होता है? इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया के यूजर ना सिर्फ अनुष्का शर्मा बल्कि उनके पति विराट कोहली का भी खूब मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि क्रिकेटर की वाइफ होने के बाद भी उनके इस बारे में नहीं पता. वहीं इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मलाल रिव्यू: शानदार अभिनय के साथ कमजोर फिल्म

डार्क यलो कलर की ड्रेस में मैच देखने पहुंचीं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

In ths stands yesterday ?

A post shared by Anushka Sharma Fan Page ? (@anushkaswonder) on

एक तरफ जहां अनुष्का ट्रोल हो रहीं हैं वहीं मैच देखने के लिए अनुष्का शर्मा खूबसूरत डार्क यैलो कलर की ड्रेस में पहुंची थीं. वहीं मैच के दौरान उनके चार रन के सिग्नल को गलत बता दिया, जिसके कारण अब वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.

इससे पहले भी मैच में जाने से हो चुकीं हैं ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का मैच के दौरान चियर करने को लेकर ट्रोल हुईं है. इससे पहले भी अनुष्का मैच का हिस्सा बनने को लेकर ट्रोल हुईं है. ट्रोलिंग पर लोगों के नजरिए की बात करें तो उनका कहना है कि जब भी अनुष्का मैच का हिस्सा बनती हैं तो टीम हार जाती है.

ये भी पढ़ें- प्रिंस नरुला के भाई का निधन, कुछ वक्त पहले ही हुई थी शादी

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछले साल रिलीज हुई ‘जीरो’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के अलावा अहम भूमिका में कटरीना कैफ और शाहरुख खान भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म में भले ही उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई हो लेकिन बौक्स औफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद से अनुष्का अभी तक किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं हैं. लोग तो ये मानने लगे हैं कि कहीं अनुष्का ने बौलीवुड से दूर तो नहीं हो गईं हैं.

क्या पापा बनने वाले हैं विराट, क्लीनिक के बाहर नजर आईं अनुष्का !

बौलावुड की कामयाब एक्ट्रैसेस में से एक अनुष्का शर्मा आए दिनों फिल्मी करियर के साथ-साथ पति विराट कोहली के साथ वायरल फोटोज  सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं इसी बीच एक बार फिर मीडिया में एक्ट्रेस अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

क्लिनिक के बाहर कैजुएल और कंफर्टेबल ड्रेस में स्पौट हुईं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

#anushkasharma snapped

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बौलीवुड फिल्मों से दूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बीते दिनों वर्सोवा में एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था. जिसके बाद से लोग उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़े कयास लगने लगे हैं. वहीं अनुष्का को क्लिनिक के बाहर कैजुएल और कंफर्टेबल ड्रेस में देखा गया था. इस दौरान अनुष्का ने क्लिनिक जाते वक्त पोज दिए बिना वो तुरंत ही क्लिनिक में चली गई थी.

ये भी पढ़ें- विराट से शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं अनुष्का, जानें क्या है सच्चाई

पर्सनल लाइफ में बिजा रहती हैं अनुष्का

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


अपनी निजी जिंदगी में बिजी होने के कारण एक्ट्रेस अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक बार फिर से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी का बाजार गर्म है.

पहले कह चुकी हैं अनुष्का प्रेग्नेंसी को लेकर ये बात

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

वैसे खुद ‘जीरो’ स्टार ये बात कह चुकी हैं कि ऐसी खबरें आम है. उन्होंने कहा था, ‘मैंने जल्दी शादी एक वजह से की थी. अगर आप मां बनने वाले हैं तो ये बात आप छुपा नहीं सकते. आप अपनी शादी फिर भी छुपा सकते हैं लेकिन ये नहीं कि आप प्रेग्नेंट है.’ उन्होंने कहा था, ‘लोग ऐसे कयास लगात हैं, और 3-4 महीने बात जब उन्हें लगता है कि ये गलत था तो फिर वो पछताते हैं और किसी और के बारे में ऐसी ही अफवाह फैलाने लगते हैं. ऐसा खबरें पैदा करने के लिए किया जाता है. ये बिल्कुल भी सच नहीं है और अभी फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग भी नहीं है.’

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

बता दें, बौलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने साल 2017 के दिसंबर महीने में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शादी की थी. इसके बाद साल 2018 एक्ट्रेस के लिए काफी बिजी रहा. बीते साल अनुष्का 3 बड़ी फिल्मों में दिखाई भी दी लेकिन शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ के बाद अनुष्का ने अभी तक कोई और नई फिल्म साइन नहीं की है.

विराट से शादी के बाद फिल्मों से दूर हुईं अनुष्का, जानें क्या है सच्चाई

बौलावुड की कामयाब एक्ट्रैसेस में से एक अनुष्का शर्मा हाल के दिनों में फिल्मों की बजाय पति विराट कोहली के साथ वायरल फोटोज में सुर्खियों में बनी रहती है. वहीं फैंस ने कयास लगा शुरू कर दिया है कि दूसरी एक्ट्रैसेस की तरह अनुष्का ने भी फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. लेकिन अब अनुष्का ने फिल्मों में ब्रेक की चुप्पी तोड़ते हुए बयान सामने आया है.

एक्टिंग से सन्यास की बात पर अनुष्का ने कही ये बात…

 

View this post on Instagram

 

Sun soaked and stoked ☀️? #throwback

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

एक्ट्रेस अनुष्का ने एक इंटरव्यू के दौरान साफ करते हुए कहा कि वो फिलहाल एक्टिंग से सन्यास नहीं लेने वाली है. मुझे लगता है कि मैं एक एक्टर के तौर पर ऐसी पोजिशन और जगह पर पहुंच गई हूं जहां मुझे फिल्में सिर्फ वक्त भरने के लिए नहीं करनी है.’

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

अनुष्का ने बताया-कैरेक्टर्स को लेकर रही हैं चुनिंदा

अनुष्का ने यह भी कहा, ‘बीते 3 साल मेरे काफी व्यस्त रहे थे और जिस तरहे से मैंने 3 अलग-अलग किरदार निभाए वो करना काफी हेक्टिक रहा था. एक साल में मैंने परी, सुई धागा और जीरो में काम किया था और ये तीनों ही किरदार एक दूसरे से काफी अलग और मुश्किल थे. जिसके लिए काफी तैयारी की जरुरत होती है.’ अनुष्का ने बताया कि वो शुरु से ही अपने किरदारों को लेकर काफी चुनिंदा रही है.

पिछले साल आईं थी 3 फिल्मों में नजर

अनुष्का बीते साल एक साथ 3 फिल्मों में नजर आई थी. उनकी फिल्म ‘परी’ खास चली नहीं थी जबकि ‘सुई धागा’ दर्शकों को इंप्रेस कर गई. ‘जीरो’ की काफी चर्चाएं रही थी लेकिन ये भी खास बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके बाद से लगातार अनुष्का के फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- इस साल दूल्हा बन सकते हैं वरुण धवन, ‘दीपवीर’ की तरह करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग

बीते 10 सालों में अनुष्का ने दी यादागार फिल्में

अनुष्का शर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ साल 2008 में की थी. इसके बाद बीते साल 2018 में रिलीज हुई उनकी आखिरी फिल्म रही शाहरुख खान-कटरीना कैफ स्टारर ‘जीरो’. लेकिन इन 10 सालों में अनुष्का ने ढेर सारी यादगार फिल्में दी है. वैसे, अनुष्का ने साल 2014 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत खुद की फिल्म ‘एनएच 10’ को प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म खूब चली थी और दर्शकों को पसंद आई थी.

आखिर क्यों पति विराट पर अनुष्का ने तानी बंदूक, देखें वीडियो…

चाहे मैच हो या फिल्म अनुष्का सुर्खियों में बनी रहती हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लोगों के चहेते सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी आए दिन दोनों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं इस बार भी अनुष्का का पति विराट पर बंदूक तानने का वीडियो वायरल हो रहा.

 

View this post on Instagram

 

Zombie kill ? #ViratKohli #AnushkaSharma

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अनुष्का और विराट की इस वीडियों में दोनों टौय गन से खेलते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं अनुष्का पति  विराट को शूट करती दिख रही हैं और विराट मरने की ऐक्टिंग कर रहे हैं. विडियो काफी क्यूट है और विराट की ऐक्टिंग भी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मीडिया से नाराज हैं शाहरुख खान!

anushaka-and-virat

बता दें संडे को मैच जीतने के बाद अनुष्का और विराट ने अपनी टीम के साथ गेमिंग पार्लर में मस्ती की. जहां लोगों ने उनकी फोटोज और वीडियो वायरल की है.

यह भी पढ़ें- Bharat Trailer: कैटरीना हुईं ट्रोल्स का शिकार, लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

पत्नी अनुष्का की तारीफ कर बुरे फंसे कोहली

हाल ही में फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई है. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना के अभिनय से सजी इस फिल्म पर हर कोई अपनी राय दे रहा है. ऐसे में बात जब पत्नी अनुष्का की फिल्म की हो तो भला विराट कोहली कैसे पीछे रह सकते थे.

जैसा कि हम सभी जानते हैं विराट इस वक्त पूरी टीम के साथ टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न में हैं. भारतीय टीम को औस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम के पास अभी समय है. इस बीच विराट अनुष्का की फिल्म ‘जीरो’ देखने पहुंचे. विराट कोहली ने न सिर्फ ये फिल्म देखी बल्कि अनुष्का के अभिनय की जमकर तारीफ भी की.

विराट ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने  ‘जीरो’ देखी और मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. काफी मजा आया, सभी ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है. अनुष्का शर्मा का काम मुझे बहुत ही ज्यादा पसंद आया क्योंकि मुझे लगता है कि उनका रोल काफी चैलेंजिंग था और उन्होंने शानदार अभिनय किया है.’

विराट ने भले ही फिल्म की खूब तारीफ की हो, लेकिन अब वो अपने इस ट्वीट के लिए बहुत ट्रोल भी हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- विराट ये बीवी का डर बोल रहा है. एक अन्य ने लिखा- यही करने औस्ट्रेलिया भेजा है क्या भाई?

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- लड़की का चक्कर बाबू भैया…लड़की का चक्कर. एक यूजर ने लिखा अनुष्का शर्मा का मन रखने के लिए काहे को झूठ बोल रहे हो. बता दें अनुष्का शर्मा की ‘जीरो’ से पहले 2018 में तीन फिल्में आईं, ‘परी’ जिसमें वो डायन बनी थीं, फिल्म ‘संजू’ में वे लेखिका बनी थीं, ‘सुई धागा’ में सादा जीवन जीने वाली गांव की एक महिला बनी थीं. तीनों ही फिल्मों में उन्होंने अलग काम किया.

बता दें फिल्म ‘जीरो’ को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में बउआ सिंह का किरदार निभा रहे शाहरुख ने पहले इस तरह का किरदार नहीं किया है. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की तिकड़ी इससे पहले यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ में भी नजर आ चुकी है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें