शादी से पहले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का परमानेंट तरीका क्या है?

सवाल-

मेरी शादी का दिन नजदीक है, लेकिन मैं अपने हाथपैरों पर दिखने वाले अनचाहे बालों को ले कर परेशान हूं. मुझे इन का कोई परमानैंट निदान चाहिए ताकि मैं शादी के बाद भी इन को रिमूव करने के टैंशन से फ्री रह सकूं?

जवाब

आप ने अपनी समस्या के साथ ही हल भी दे दिया है. आप परमानैंट सोल्यूशन चाहती हैं तो आप पल्स लाइट ट्रीटमैंट का सहारा ले सकती हैं, जो अनचाहे बालों से नजात का परमानैंट सोल्यूशन है.

इस की मदद से आप वैक्सिंग की तकलीफ से हमेशा के लिए फ्री हो जाएंगी. आईपीएल यानी इंटैंस पल्स्ड लाइट हेयर रिडक्शन की आसान व कारगर और सब से ऐडवांश तकनीक है.

इस का ट्रीटमैंट शुरू करने से पहले कुछ जरूरी चिकित्सीय जांच की जाती है. जरूरत पड़ने पर आवश्यक सलाह व दवाएं भी दी जाती हैं. यह पूरी तरह सुरक्षित और असरदार तकनीक है. इस के जरीए 7 से 10 सिटिंग्स में ही 60 से 80% बाल रिमूव हो सकते हैं.

अंडरआर्म्स, हाथपांव जैसे बौडी के बड़े हिस्से के अनचाहे बालों को हटाना हो तो इस तकनीक का इस्तेमाल बेहतर होता है. अपर लिप और चिन जैसे छोटे हिस्से के परमानैंट हेयर रिडक्शन के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है.

ये भी पढ़ें-

स्किन को खूबसूरत, कोमल और अनचाहे बालों से मुक्त बनाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं. इससे न केवल अनचाहे बाल हटते हैं बल्कि टेनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है. वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यत: स्किन कम से कम दो सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं. नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते तथा समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है. वैक्सिंग कई तरह की होती है, जिसे आप अपनी  सुविधानुसार करना सकती हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

#lockdown: इन 5 तरीकों से घर पर ही करें अपर लिप्स और आइब्रो

लौकडाउन के चलते हम सब अपने घरों में कैद है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 21 दिन के लौकडाउन की घोषणा के साथ ही हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे हम इस वायरस को हरा पाएं. लौकडाउन के चलते महिलाएं भी अपनी सौंदर्य समस्या को लेकर परेशान हैं कि घर में रहकर किस तरह वो अपनी फिटनेस और ब्यूटी का ख्याल रखें. अब बात करें लड़कियों की तो भले ही हर महीने फेशियल, क्लीनअप और वैक्स ना करवाएं लेकिन अपरलिप्स और आइब्रो  जरूर सेट करवाती हैं.

ऐसे में अगर आप भी अपनी आइब्रो और अपरलिफ्स की बढ़ती ग्रोथ को लेकर परेशान हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप घर में ही आसनी से इस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं. जिससे आप सिर्फ अपने पति ही नहीं अपनी नजरों में भी हिट बनी रहेगी. भई सेल्फ केयर भी तो जरूरी है.

अगर आपके चेहरे पर बाल रहेंगे तो खूबसूरती वैसे ही फीकी पड़ जाएगी और जहां तक सवाल आइब्रो और होठों के उपर के बालों की है तो ये हर 15 दिन में इनकी ग्रोथ हो जाती है और ये दिखने में भी गंदे लगते हैं. हम यहां आपको अपरलिप्स के बाल हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे नेचुरल तरीके से ये हट जाएंगे. खासियत ये है कि इनके कोई साइड इफैक्ट नहीं होते और ये सारी चीजें आपके किचन में भी मौजूद रहती हैं.

1. दूध और हल्दी

पहले के समय में जब पार्लर नहीं हुआ करते थे तो इन्हीं तरीकों से महिलाएं अपनी सुंदरता को निखारती थीं. आज पिर उसी जमाने के तरीकों के अपनाकर आप भी अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं , आपको करना ये है कि हल्दी को दूध में मिलाकर लेप तैयार करें और इसे अपने अपर लिप्स पर लगाएं फिर जब यह सूख जाए तो आधे घंटे बाद हाथों से धीरे-धीरे रगड़ते हुए छुड़ाएं और फिर सादे पानी से धो लें. कुछ दिनों बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मलाइका अरोड़ा से जानें सेल्फ आइसोलेशन में 6 ब्यूटी फंडे

2. दही, बेसन और हल्दी

आपने कई बार दही और बेसन का नाम सुना हो और इसके स्किन बेनिफिट भी सुने होंगे. तो आपको बता दें कि यह अपरलिप्स के बालों के रिमूव करने का सबसे कारगर तरीका है. इसके लिए आपको सबसे पहले दही, बेसन और हल्दी का पेस्ट तैयार करना होगा और इसे अपने अपरलिफ्स पर अप्लाई करना होगा. हल्के हाथों से मसाज करें और 15-20 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद हल्के हाथों से इसे रगड़ कर छुड़ा दें फिर सादे ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा रोज या हफ्ते में 3-4 बार करें.

3. नींबू और चीनी का रस

नींबू नेचुरल ब्लीच का काम करता है. सबसे पहले नींबू का रस निकाल लें फिर चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और उसे अपने होठों के उपर के बालों पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. इससे भी आपके अपरलिप्स के बाल हट जाएंगे.

4. अंडे की मदद से

सबसे पहले अंडे को फोड़कर उसके पीले भाग को अलग कर दें. अब सफेद वाले भाग में कार्न फ्लोर और चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें, इससे एक चिपचिपा लेप तैयार होगे जिसे अपरलिफ्स पर लगाएं. इस 30 मिनट के लिए सूखने दें फिर कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से खींच दें. ऐसा सप्ताह में एक बार करें.

ये भी पढ़ें- #lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

5. आइब्रो के लिए क्या करें

इसके लिए आपके पास फेस रेजर, इलेक्ट्रिक ब्यूटी ट्रिमर, कैंची या प्लकर होना चाहिए. आसानी से ब्रो के बाल निकल जाएं इसलिए नहाने के तुरंत बाद या गर्म पानी में डुबोएं तौलिए से दो मिनट तक ढकने के बाद शेप करें. सही शेप देने के लिए आइब्रो ब्रश की मदद से बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में सेट करें. लंबे बाल दिखने पर कैंची की मदद से उन्हें काट लें और बालों को उनकी ग्रोथ की दिशा में ही प्लक करें. अगर आप रेजर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले आइब्रो पेसिंल से शेप बना लें. आखिर में उस जगह पर आइस या एलोवेरा जेल लगाएं. अगर आफको आइब्रो के बाल पहले बिगड़े हुए हैं तो ज्यादा छेड़ें.

#lockdown: जब सताए पार्लर की टेंशन, तो ट्राय करें ये 4 टिप्स

महिलाएं खुद को हर चीज़ में अप  टू डेट रखना पसंद करती  हैं खासकर फैशन व आउटफिट्स के मामले में. उनके पास समय हो या न हो, वर्किंग हो या हाउस वाइफ वे खुद को सवारने के लिए पार्लर में जाना ही पसंद करती हैं ताकि खुद की  सुंदरता को और बड़ा सके. लेकिन अब वे चाहा कर भी ऐसा नहीं कर पा रही हैं , क्योंकि कोरोना के चलते  21 दिन के लॉक डाउन ने हर चीज़ की रफ़्तार को रोक दिया है. घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. सिर्फ जरूरी चीज़ें ही उपलब्ध हो रही है, वो भी लंबी लंबी क्वी में लगकर. ऐसे में पार्लर के खुलने का तो सवाल ही नहीं है. अगर आसपास में किसी ने पार्लर का कोर्स किया भी  हुआ है, तो भी वह फ्रेंड या पड़ोसी होने के नाते भी घर आना जाना पसंद नहीं कर रहे, या फिर साफ़ इंकार करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं , क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में जब आपको हो रही है पार्लर की कमी महसूस तो हम आपको बताते हैं आसान से उपाय, जिसे आप घर बैठे आजमा कर पा सकती  हैं  पार्लर जैसा लुक. जानते हैं कैसे

1. घर पर तैयार करें वैक्स

बॉडी पर हेयर्स किसी भी लड़की व महिला को पसंद नहीं होते. लेकिन हार्मोनल बदलाव की वजह से बॉडी पर अनचाहे बाल आने लगते हैं. जिसे हटाने के लिए पार्लर की शरण में जाना अनिवार्य हो जाता है. यह भी सच्चाई है कि कुछ महिलाओं की हेयर ग्रोथ कम होती है तो कुछ की ज्यादा , ऐसे में आप घर पर ही वैक्स तैयार करके बॉडी हेयर्स से छुटकारा पा  सकती  हैं.  इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही घर में रखी चीज़ों से वैक्स बना सकती  हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 4 चम्मच चीनी डालकर उसमें बीज निकले दो नींबू का रस ऐड करें. फिर इसे हलकी आंच पर पकाएं. जब चीज़ें अच्छे से पक कर थिक होने लगे तो समझ जाएं कि  वैक्स तैयार हो गई हैं.  फिर इसे थोड़ा ठंडा कर आप अप्लाई कर सकते हैं. कहां कहां अप्लाई किया जा सकता है.

– आप इसे हाथ पैरों के हेयर्स को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आप इससे फोरहेड व ऊपरलिप्स के बाल हटा सकते हैं.

– फेसिअल हेयर्स को रिमूव करने का यह बहुत ही सेफ व आसान तरीका है.  सबसे अच्छी बात यह है कि इस वैक्स के लिए आपको स्ट्रिप्स की  जरुरत नहीं होती . बस वैक्स को खींचने भर से काम हो जाता है.

कैसे अप्लाई करें

बॉडी के जिस भी पार्ट पर आपको इसे अप्लाई करना है वहां सबसे पहले पाउडर अप्लाई करें , फिर वैक्स को चाकू की मदद से स्किन पर अप्लाई करके फिर बालो की दिशा की उलटी तरह वैक्स को हटाए. इससे आपको मिनटों में स्मूद स्किन मिल जाएगी. और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता. बस इस बात का ध्यान रखें कि एक ही जगह पर बार बार वैक्स अप्लाई नहीं करें वरना स्किन रेड होने के चांसिस रहते हैं. फिर आप टॉवल को गीला करके स्किन को क्लीन करें और मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. अगर घर पर अनस्टेजेर रखा है तो उसे अप्लाई करें जिससे दाने होने का डर नहीं रहता.

2. आई ब्रो को दें शेप

आँखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में आइब्रो का अहम रोल होता है. तभी तो महिलाएँ हर 10 -15 दिन में आइब्रो करवाना पसंद करती हैं. क्योंकि ये चेहरे के लुक को ही बदल देता है. ऐसे में आप बिना पार्लर में जाए  घर पर  ही आई ब्रो को शेपदे सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले आई ब्रो पेंसिल की मदद से आई ब्रो को अच्छे से शेप दें , जिससे एक्स्ट्रा हेयर्स को निकालने में आसानी हो. फिर आप प्लकर की मदद से एक्स्ट्रा हेयर्स को एक एक कर निकालें।  और आगे के बालों को कैंची की मदद से थोड़ा सा काटे. इससे आप आई ब्रो को शेप भी दे पाएंगी  और आपका लुक भी अट्रैक्टिव बना रहेगा.

3. खुद से करें बालों की ट्रिमिंग

पार्लर में जाकर आप ट्रिमिंग पर  300 -400  रुपए खर्च कर देती होंगी.  लेकिन यहाँ आप घर  बैठे बालों को अपने मनमुताबिक ट्रिमिंग कर पाएंगी. इसके लिए आप सबसे पहले बीच से पार्टिसन निकाल कर बालो को आधे आधे हिस्से में डिवाइड कर लें. फिर बालों के tangles निकालकर पहले जिस तरह के हेयर्स कट करने हैं वहां कौबिंग करते हुए बालों के नीचे से आधा इंच ऊपर बोबी पिन लगाएं. जिससे बाल एक सीध में कटे. फिर चेंची की मदद से बालों को कांटे.  इससे बाल ऊपर नीचे नहीं कटेंगे . ऐसे ही  दूसरी तरह के बालों को कांटे. इस तरह आप मनमुताबिक अपने  बालों की ट्रिमिंग कर  पाएंगी.

4. फेस के ग्लो को बढ़ाएं

भले ही आप कितने स्टाइलिश कपडे पहन  लें लेकिन अगर चेहरे पर ग्लो न रहे तो वो बात नहीं आ पाती है. ऐसे में आप घर पर ही रहकर अपनी स्किन को और ग्लोइंग बना पाएंगी.  इसके लिए आप ये टिप्स अपना सकती हैं.

– आप एक चम्मच  दही में थोड़ा सा बेसन मिलाए. फिर उसमें चुटकी भर हल्दी व कुछ  बूंदे नींबू के रस की ऐड करें।  फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के  लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें.इसके बाद हलके हाथों से चेहरे को रब करके पानी से साफ़ करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा। ये पैक चेहरे पर ब्लीच का भी काम करेगा.

– अक्सर हर घर में एलो वीरा जेल होता है. ऐसे समय में डेली आप उससे चेहरे की मसाज करके क्लीन एंड क्लियर स्किन पा  सकती हैं. साथ ही एजिंग और मुंहासों की  समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

– खीरा आजकल हर घर की किचन  में देखने को  मिलेगा. ऐसे  में आप खीरे का पेस्ट तैयार  कर उसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए अप्लाई  करें.  फिर चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपको बेजान व रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा.

– थोड़े से नींबू के रस में हल्दी व हनी मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस पैक को चेहरे पर  लगाने से चमक आने के साथ  साथ दाग धब्बो से भी छुटकारा मिलता है.

– भीगे बादाम को मिल्क के साथ पीसकर इसे चेहरे पर अप्लाई करें. फिर 10 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें। ये पैक मॉइस्चराइजर का काम करने के साथ साथ चेहरे को जवां बनाने का काम कटा है. इस तरह आप घर पर भी खुद को खूबसूरत बना पाएंगी. साथ ही पैसे की बचत भी होगी.

घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चाहे लड़का हो या लड़की महिला हो या पुरुष खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते.पार्लर जाते है मेकअप , फेशिअल आदि करवाते हैं. और वैक्सिंग भी. जिसके द्वारा शरीर के सभी बालों को हटाया जाता है या रिमूव किया जाता है. वैक्सिंग के जरिये  शरीर के किसी भी भाग के अनचाहे बालों को आसानी से हटा जा सकता है. ताकि स्किन में निखार आ सके .

लेकिन क्या आप जानती है वैक्सिंग खुद घर पर भी की जा सकती है. इसे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस मार्केट से अपनी स्किन को सूट करती हौट या कोल्ड वैक्स ले आईये. और वैक्स कीजिए. आपका पार्लर जाने का खर्चा तो बचेगा ही साथ-साथ आपका समय भी बचेगा.

दो प्रकार की होती है वैक्स

हौट वैक्स :- हौट वैक्स का प्रयोग शरीर के नाजुक अंगो पर किया जाता है. इसे सीधा गरम करके ही स्किन पर लगाया जाता है. लेकिन इसे लगाने से पहले टेलकम पाउडर लगाना न भूले.

कोल्ड वैक्स :- कोल्ड वैक्स का प्रयोग हाथो, पैरो और अंडर आर्म्स के लिए उपयोगी है. कोल्ड वैक्स को सीधे ही स्किन पर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ऐसे करें वैक्स

स्टेप-1

वैक्सिंग करने के लिये सबसे पहले सभी आवशयक सामग्री इकठ्ठा कर लें. इसके लिए वैक्स टेप या स्ट्रिप्स, बॉडी स्क्रब, बॉडी लोशन और सुन्न करने के लिए कोई क्रीम ले आये.

स्टेप-2

फिर हलके हाथो से बौडी वौश को शरीर पर लगाकर सभी बालों को साफ़ कर ले और उन्हें नरम बना लें. इसके द्वारा बालों को निकालने में आसानी होगी.

स्टेप-3

इसके बाद जिस जगह वैक्स करनी है उस पर सुन्न करने वाली क्रीम लगा लें. ये आपको किसी भी कौस्मेटिक की दुकान पर मिल जाएगी. इस क्रीम से वैक्सिंग कराते समय आपको दर्द नहीं होगा. आप चाहे तो इसके स्थान पर बर्फ का भी प्रयोग कर सकती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की पीरियड्स और मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए. क्योकि इस दौरान अधिक दर्द होता है.

स्टेप-4

अब वैक्स लगाएं. इसके बाद किसी भी कॉटन के कपडे या रेडिमेड स्ट्रिप्स की मदद से इसे निकाल लें. वैक्स के साफ़ हो जाने के बाद स्किन के उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो लें. धोने के बाद तेल लगाना न भूलें. ऐसा करने से स्किन की चमक और अधिक हो जाती है.

फायदे

वैक्स कराने के बाद स्किन मुलायम हो जाती है. इसके अलावा मृत और शुष्क स्किन भी निकल जाती है.

वैक्सिंग कराने के बाद स्किन में बालों से होने वाली खुजली और जलन भी नहीं होती. इसके अतिरिक्त मार्किट की हेयर रिमूवर क्रीम के उपयोग से स्किन पर दाने पड़ने लगते है जो इसके प्रयोग से नहीं होते.

वैक्स कराने से स्किन का छोटे से चोट बाल भी निकल जाता है. ताकि पूरी स्किन साफ़ और अच्छी दिखाई दें.

हेयर रिमूवर क्रीम से प्रयोग से स्किन पर कालापन आ जाता है जो वैक्सिंग से नहीं आता.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

घर पर कैसे तैयार करें

आप स्वयं घर पर भी वैक्स बना सकती है. इसके लिए आपको 1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता होगी.

विधि :- वैक्स बनाने के लिए चीनी को पानी में घुलने के लिए गैस पर रख दें. चीनी के घुलने के बाद उसमे नींबू का रस डाल दें. गाढ़ा होने के बाद इसे गैस से उतार लें. अब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. लीजिये हो गयी आपकी वैक्स तैयार. लेकिन एक बात और वैक्स करने के ठीक 5 मिनट बाद ही कोल्ड क्रीम लगा लें. जिससे लालीपन कम होगा.

फराह, ब्यूटी एक्सपर्ट, ग्लैमर ब्यूटी पार्लर से बातचीत पर आधारित.

5 टिप्स: वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

गरमी में हर लड़की स्लीवलेस या शौर्टस जैसे कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिसके लिए आप वैक्सिंग करवाना कभी नहीं भूलती. वैक्सिंग से आप अपनी बौडी के अनचाहे बाल तो हटा देतें हैं, लेकिन वैक्सिंग के बाद कईं ऐसी नई प्रौब्लम शुरू हो जाती हैं जो आपकी डेली लाइफ पर असर डालती है. जैसे रेडनेस होना या स्किन काली पड़ जाने जैसी आम प्रौब्लम. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप वैक्सिंग के बाद होने वाली सभी प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं.

1. वैक्सिंग करवाने के बाद यह करना है जरूरी

अगर आपको वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर तरह-तरह की परेशानी होती है तो आप वैक्सिंग करवाने के बाद अपनी स्किन को एक्सोफोलिएटिड यानी परत हटाने करने के लिए आप वैक्स वाली जगह पर आराम से सक्रब करें. हफ्ते में 1-2 बार ऐसे करने से आपकी स्किन सौफ्ट रहेगी.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

2. वैक्सिंग के बाद स्किन पर रेडनेस आ जाए तो क्या करें

लड़कियों के साथ कई बार ऐसा हो जाता है जब वो वैक्स करवाने के बाद उनकी स्किन पर लाल दाने हो जाते हैं. जिसे कम करने के लिए आप अपनी स्किन पर बर्फ लगा लें इससे आपको रेडनेस वाली जगह पर राहत मिलेगी. इसके अलावा आप नींबू का रस, टी औयल, कोकोनट औयल और एलोवेरा जेल लगाने से भी स्किन को आराम मिलता है. ऐसा करने से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन पर पड़ी रेडनेस दूर हो जाती हैं. सिर्फ वैक्सिंग करवाने के बाद ही नहीं आप अपनी स्किन पर लगातार भी अगर इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्किन पर फ्रैशनेस बनी रहती है.

3. वैक्सिंग के बाद कैसे कपड़े पहने

जिन लड़कियों की स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें वैक्सिंग के बाद ढीले कपड़े पहनने चाहिए इससे इन्फेक्शन नहीं होता.

4. वैक्सिंग के बाद धूप में ना जाएं

वैक्सिंग करवाने के बाद 24 घंटे तक स्किन को धूप से बचाकर रखें. वैक्सिंग के बाद स्किन सौफ्ट हो जाती है ऐसे में आप जैसे ही धूप में जाती हैं आपकी स्किन तुरंत काली पड़ सकती है. और अगर  गर्मियों में धूप में जाना पड़े तो स्किन पर SPF 30 लगाना ना भूलें इससे आपकी स्किन को बहुत फायदा होगा.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

5. वैक्सिंग के बाद स्किन पर इन चीजों को लगाने से बचें

अगर आपको वैक्सिंग करवाने से स्किन पर किसी भी तरह की परेशानी होती है तो डौक्टर की सलाह है कि आप वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर किसी भी तरह की क्रीम, डियोडरेंट जैसी चीजें ना लगाएं.

जब कराने जाएं वैक्सिंग…

पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए वैक्सिंग आवश्यक है. पर कई बार महिलाएं/लड़कियां वैक्सिंग से होने वाले दर्द से डरकर हेयर रिमूवल क्रिम या रेजर का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो गलत है. इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचने के साथ ही हेयर ग्रोथ भी बढ़ता है. इसलिए अगर आप वैक्‍सिंग करवाने से डरती हैं तो एक बार दुबारा जरुर सोंच लें.

त्‍वचा काली नहीं पड़ती

एक बार वैक्‍सिंग करवाइये और देखिये कि आपकी स्‍किन का कलर किस प्रकार बदल जाता है. वैक्‍सिंग करवाने से सन टैनिंग हटती है. कई ब्‍यूटीशियन का मानना है कि वैक्‍सिंग करवाने से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं जिससे त्‍वचा साफ सुथरी और गोरी दिखाई पड़ने लगती है.

वैक्‍स का सही तरीका चुने

जिन महिलाओं को वैक्‍सिंग करवाने पर दर्द होता है, उन्‍हें चौकलेट वैक्‍सिंग करवाना चाहिये. हांलाकि चौकलेट वैक्‍सिंग थोड़ी महंगी होती है और इसे घर पर किया भी नहीं जा सकता.

दर्द को दूर करें

अगर वैक्‍सिंग से दर्द होता है तो 30-40 मिनट पहले एस्‍पिरिन की गोली खा लें या फिर वैक्‍सिंग के तुरंत बाद आइस क्‍यूब रगड़ लें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें