Imlie: आदित्य से अतीत का बदला लेगा आर्यन, मारेगा गोली

सीरियल इमली (Imlie) में इन दिनों आदित्य (Gashmeer Mahajani) मुसीबत में फंसा हुआ नजर आ रहा है. जहां पूरा त्रिपाठी परिवार आदित्य को बचाने की दुआ कर रहा है तो वहीं अनु और मालिनी (Mayuri Deshmukh), इमली (Sumbul Tauqeer Khan) की जान के पीछे पड़े हैं. हालांकि आर्यन (Fehman Khan) उसे बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड  (Imlie Serial Update) में कुछ ऐसा होगा कि मालिनी का सुहाग यानी आदित्य की जान खतरे में पड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

मालिनी पर बरसी अपर्णा

अब तक आपने देखा कि आदित्य की जान खतरे में होने के बावजूद मालिनी, इमली की बुराई करते नजर आती है. हालांकि अपर्णा, मालिनी से कहती है कि वह जानती है कि वह आदित्य के लिए परेशान है, लेकिन चिंता दिखाने का उसका तरीका बिल्कुल गलत है. लेकिन मालिनी पूछती है कि कौन आदित्य की मदद करेगा, वे इतनी ऊंची बात करते हैं. दूसरी तरफ, आर्यन, इमली पर गुस्सा करता है, जिसे देखकर आदिवासी हमला करने के लिए आर्यन की ओर बढते हैं. लेकिन इमली उसे बचा लेती है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट को धोखेबाज कहेगी पाखी, सई करेगी ये फैसला

आदित्य करेगा पुलिस की मदद

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कान में बम लगाए आदित्य पुलिस के पास जाएगा और मदद करने के लिए कहेगा. साथ ही पुलिस को बताएगा कि आतंकी ने 30 मिनट में 100 करोड़ की मांग की. वरना वह एक निर्दोष महिला को जान से मार देंगे. हालांकि पुलिस उसकी बात मानने से इनकार कर देंगे. लेकिन आदित्य उन्हें बताएगा कि जब भी आतंकी उसे फोन करता था तो उन्हें रेलवे क्रॉसिंग की आवाज सुनाई देती है, इसलिए उन्हें वहां जांच करनी चाहिए, जिसके कारण पुलिस आदित्य की टीम को बचा लेगी.

आर्यन लेगा आदित्य की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by m£Lis 🇹🇷 (@arylie_love)

इसी के साथ आप देखेंगे कि अपर्णा का इमली के लिए प्यार देखकर मालिनी जलती हुई नजर आएगी. वहीं आर्यन, आदित्य पर बंदूक तान कर खड़ा हो जाएगा और उसे अरविंद की आग दुर्घटना याद आएगी. साथ ही वह आदित्य को चेतावनी देते हुए कहेगा कि उसे अपने सभी पापों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं इमली, आदित्य को बचाने के लिए भागेगी, लेकिन आर्यन उसके पहुंचने से पहले ही  गोली चला देगा.

ये भी पढ़ें- Anupama: पाखी के कारण वनराज-अनु में होगी लड़ाई, देखें वीडियो

मालिनी के लिए Imlie को जान से मारेगी अनु, क्या करेगा आर्यन

 सीरियल इमली (Imlie) के आदित्य यानी गशमीर महाजनी के शो छोड़ने की खबरें सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं. इसी बीच सीरियल की बात करें तो इमली एक बार फिर आदित्य की जान बचाने के लिए आर्यन के खिलाफ जाती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में इमली की जान खबरे में पड़ने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आदित्य से परेशान हुआ आर्यन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

अब तक आपने देखा कि आदित्य ने आतंकियों से कहता है कि वह जो करना चाहता है वह कर सकता है लेकिन आदित्य डरेगा नहीं, जिसके चलते आतंकी गांव में बम विस्फोट करते हैं. वहीं आदित्य की इस हरकत से आर्यन गुस्से में आ जाता है और कहता है कि आदित्य की मूर्खता के कारण फिर से निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें- Pandya Store की ऋषिता को मिली रेप की धमकी, जानें क्या है मामला

इमली के लिए आर्यन कहेगा ये बात

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां इमली जेल से निकलने की कोशिश करेगी और इसमें सत्यकाम उसकी मदद करेगा, जिसके चलते वह जेल से भाग जाएगी. वहीं मालिनी घबराती हुई नजर आती है. दूसरी तरफ इमली को जेल से निकालने के लिए आर्यन पूरी कोशिश करता नजर आता है. इसी के चलते औफिस के लोग इमली से जलते हुए नजर आते हैं और आर्यन पर सवाल उठाते नजर आते हैं. हालांकि आर्यन पूरे औफिस को जवाब देता है कि इमली से जलने की वजह क्या है.

खतरे में पड़ेगी इमली की जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meenu_arsh (@adilie_universe)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जेल से भागने के बाद इमली पगड़डिया के लिए निकलेगी और सड़कों पर भागेगी. इसी बीच मालिनी को परेशान देखकर अनु, इमली को जान से मारने का प्लान बनाएगी और गुंडे उसके पीछे भेजेगी. वहीं इमली को देखकर गुंडे उसे कार से कुचलने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति से होगा भवानी और चौह्वाण परिवार का सामना, देखें वीडियो

आर्यन और Imlie के बीच होगी हाथापाई, मालिनी और अनु करेगी ये काम

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी दिलचस्प होती जा रही है. जहां आदित्य, मालिनी से दूर होता नजर आ रहा है तो वहीं आर्यन और इमली की नजदीकियों ने फैंस का दिल जीत लिया है. इसी बीच सीरियल के नए आदित्य की एंट्री को देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि इससे पहले सीरियल में लड़ाई देखने को मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आदित्य की मदद करेगी मीठी

अब तक आपने देखा कि आर्यन, इमली को डांस के लिए कहता है क्योंकि वह उसकी पार्ट्नर होती है. लेकिन इमली आदित्य की चिंता में खोई नजर आती है, जिसके चलते आर्यन उसे जबरदस्ती डांस के लिए लेकर जाता है. हालांकि मौका मिलते ही इमली, मीठी को फोन करके आदित्य के बारे में पता लगाने को कहती है, जिसके बाद मीठी, आदित्य के घर जाकर देखती है कि वह नशे में है और उसकी मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imlie_updates (@imlie_updates_)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति को लेकर विराट से सवाल करेगी पाखी, मिलेगा करारा जवाब

अनु करेगी ये काम

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु, मालिनी को आदित्य की चिंता करते हुए देखेगी और कहेगी कि वह चिंता न करे क्योंकि आदित्य, इमली से दूर है. लेकिन मालिनी कहेगी कि इमली जरुर आदित्य से बात करने की कोशिश करेगी. हालांकि अनु कहेगी कि वह इमली को आदित्य से बात नहीं करने देगी. इसी के चलते वह कारपेट पर आग लगा देगी. वहीं आग देखकर अर्पिता घबरा जाएगी, जिसके चलते आर्यन और नर्मदा बचाने के लिए भागेंगे. हालांकि इमली उन्हें रोक देगी और आर्यन से लड़ती नजर आएगी.

इमली और आर्यन के बीच होगी हाथापाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imlie_updates (@imlie_updates_)

आगे आप देखेंगे कि आर्यन को अर्पिता की मदद करने से रोकने के लिए इमली उसे फूलदान से मारेगी. लेकिन आर्यन नहीं रुकेगा. इसी के चलते दोनों के बीच हाथापाई हो जाएगी. दूसरी तरफ मालिनी दोनों की लड़ाई देखकर खुश होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Anupama: शाह परिवार से दूर जाने का फैसला करेगी पाखी, देगी फैमिली को झटका

Imlie के आदित्य ने छोड़ा सीरियल, अब क्या करेगी मालिनी

टीवी सीरियल इमली (Imlie) में आर्यन (Fehman Khan) यानी फहमान खान की एंट्री के बाद दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में खबरे हैं कि आदित्य यानी गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) शो को अलविदा कहने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

आदित्य ने छोड़ा शो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Setty (@divya.setty12)

बीते दिनों सोशलमीडिया पर खबरें थीं कि गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani Quits Show ) ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं अब खबरों की मानें तो गश्मीर महाजनी ने मेकर्स के साथ बातचीत के बाद शो को अलविदा कह दिया है. वहीं कहा जा रहा है कि सारी पेपर फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद गशमीर इस महीने की आखिर तक सीरियल इमली की शूटिंग करके शो को छोड़ देंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Star Plus (@anupamaa2022)

ये भी पढ़ें- Imlie से आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगा आदित्य, मिलेगा करारा जवाब

सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imlie_updates (@imlie_updates_)

गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) के सीरियल को अलविदा कहने से पहले मेकर्स सीरियल में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में आर्यन के कहने पर आदित्य एक आतंकवादी का इंटरव्यू लेने के लिए जाएगा. हालांकि इमली भी साथ जाने की बात कहेगी. वहीं आर्यन दोनों को बताएगा कि उसे इंटरव्यू लेने पगड़ंडिया जाना होगा, जिसे जानकर आदित्य और इमली हैरान रह जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imlie_updates (@imlie_updates_)

मालिनी-इमली का होगा बुरा हाल

खबरों की मानें तो मालिनी और इमली की जिंदगी बदलते हुए नजर आने वाली है. जहां इमली की जिंदगी में आर्यन उसका साथ देता नजर आएगा तो वहीं आदित्य के ना होने से मालिनी, इमली के और भी ज्यादा खिलाफ होती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama

Imlie से आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगा आदित्य, मिलेगा करारा जवाब

सीरियल इमली (Imlie) में जल्द ही नया अध्याय शुरु होने वाला है. जहां आर्यन, इमली के लिए आदित्य और मालिनी से बदला लेते हुए नजर आएगा. तो वहीं इमली, आदित्य को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हुई नजर आएगी. हालांकि इससे पहले सीरियल में कई ट्विस्ट आते हुए नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

इमली ने दिया आदित्य के सवालों का जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul_touqer)

अब तक आपने देखा कि आदित्य, इमली से पूछता है कि क्या वह उसके साथ 5 मिनट भी नहीं रह सकती है क्योंकि वह आर्यन से बहुत प्यार करती है. हालांकि इमली कहती है कि वह न तो आर्यन से प्यार करती है और न ही उससे नफरत करती है और अगर उसने दोबारा उसके चरित्र पर सवाल उठाया तो अच्छा नही होगा. क्योंकि वह अब किसी और का पति है. लेकिन आदित्य पूछता है कि क्या उसे जलन हो रही है कि वह किसी और का पति है, उसे सोचना चाहिए कि जब उसने इमली को आर्यन के साथ देखा तो उसे कैसा लगा. हालांकि वह पूछती है कि क्या उसने उसे आर्यन को प्रपोज करते हुए देखा, आर्यन उसे गलत तरीके से छू रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arylie (@arylie1010)

ये भी पढ़ें- अनुज के लिए वनराज का गुस्सा आएगा सामने, क्या करेगी Anupama

 

View this post on Instagram

 

A post shared by imlie (@sumbul.imlie)

मालिनी का पता चला सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial updates (@serials_new_updates)

इसी के साथ आदित्य, इमली से पूछता है कि उसने उसे तलाक के कागजात क्यों भेजे, जिसके जवाब में वह पूछती है कि क्या उसे लगता है कि उसने उसे तलाक के कागजात भेजे हैं. इसी बीच मालिनी दोनों को बताती है कि उसने तलाक के पेपर भेजे थे. साथ ही कहती है कि उसने गलती की, लेकिन आदित्य को एक बार उसकी बात सुननी चाहिए थी. वह आदित्य से बेहद प्यार करती है, जिसे सनकर आदित्य हैरान हो जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial updates (@serials_new_updates)

आदित्य कहेगा ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jia Khan (@jia.khan.2419)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली, आदित्य से पूछेगी कि उसे कैसे समझाया जाए कि वह आर्यन से प्यार नहीं करती, जिसके चलते आदित्य उससे आर्यन को छोड़ने के लिए कहेगा और वादा करने के लिए कहेगा कि वह फिर कभी आर्यन से नहीं मिलेगी. लेकिन इमली कहेगी कि वह चाहता है कि वह अपने करियर को छोड़ दे और उसकी पत्नी के रूप में वापस आए, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती और इसलिए उसे अब अपनी नई पत्नी और बच्चे के साथ रहना चाहिए, जिसे सुनकर आदित्य हैरान रह जाएगा.

ये भी पढ़ें- Udaariyaan: #fatejo के खिलाफ साथ आएंगे अंगद मान और जैस्मिन, चलेंगे नई चाल

आदित्य-मालिनी की शादी के बाद Imlie लेगी बड़ा फैसला, आर्यन संग करेगी ये काम

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी जल्द ही नया मोड़ लेने वाली है. अपकमिंग एपिसोड में जहां आदित्य (Gashmeer Mahajani) और मालिनी (Mayuri Deshmukh) अपने रिश्ते की नई शुरुआत करेंगे तो वहीं आर्यन (Fehman Khan), इमली (Sumbul Tauqeer Khan) के लिए त्रिपाठी परिवार से बदला लेता नजर आएगा. लेकिन इन सब में इमली भी साथ देती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Imlie Latest Update)…

आदित्य करेगा इमली की बेइज्जती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star_plus_show (@star_plus_fans2)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इमली, आदित्य से पूछेगी कि उसकी क्या गलती थी. लेकिन फिर भी वह आदित्य और मालिनी के धागे के कसते हुए बोलेगी कि  उन्हें हर बात का ख्याल रखना चाहिए नहीं तो पिछली बार की तरह पछताना पड़ेगा.  वहीं मालिनी, इमली को ताना मारते हुए कहेगी कि वह दोबारा किसी को अपना घर तोड़ने नहीं देगी. हालांकि इमली कहेगी कि उसने कभी किसी का घर नहीं तोड़ा लेकिन हर बार मालिनी सभी हदें पार करती हैं. दूसरी तरफ आदित्य, इमली को ताना मारते हुए कहता है कि उसे किसी चीज की जरुरत नहीं क्योंकि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है. वहीं आर्यन को इमली के लिए बुरा लगता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sweet_dreams.94 (@adilie_admirer.94)

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: 46 की उम्र में तो कोई शादी के 10 साल बाद बनें पेरेंट्स, पढ़ें खबर

इमली करेगी फैसला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imlie_updates (@imlie_updates_)

आप अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि इमली, आर्यन से कहेगी कि वह अब आदित्य के लिए आंसू नहीं बहाएगी और आंसू पोछकर रूमाल जलाते हुए कहेगी कि यह उसका वादा है अब वह मजबूत है और असहाय नहीं इमली नहीं रहेगी. वहीं खबरों की मानें तो आदित्य से बदला लेने के लिए आर्यन उसका गिरवी रखा घर खरीद लेगा और अपने परिवार और इमली के साथ वहां आकर रहेगा, जिसके बाद इमली और आर्यन मिलकर आदित्य और मालिनी की नाक में दम करते हुए नजर आएंगे.

इमली का टूटा दिल

अब तक आपने देखा कि अपर्णा के समझाने के बावजूद आदित्य, मालिनी से शादी करने का फैसला लेता है. वहीं आर्यन, इमली को कार से बाहर निकालता है, जिसके बाद वह आदित्य और मालिनी की शादी रोकने के लिए जाती है. लेकिन जैसे ही वह मंडप पर पहुंचती है वैसे ही आदित्य, मालिनी की मांग भर देता है, जिसे देखकर इमली टूट जाती है.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की शादी के लिए मानेंगे बापूजी, देखें वीडियो

Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में आर्यन को प्यार का एहसास होने लगा है तो वहीं मालिनी की मां कदम कदम पर इमली की बेइज्जती करती नजर आ रही हैं. वहीं आदित्य भी इमली से मुंह फेर कर बैठा है. लेकिन आर्यन अब इमली के लिए सभी से बदला लेता हुआ नजर आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Imlie Serial Update)…

आदित्य-इमली को दूर करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by #imliupdates (@show_imli)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि निशांत-रूपाली, अनु और मालिनी दोनों से छिपकर इमली और आदित्य को साथ लाने की कोशिश करेंगे. दरअसल, दोनों इमली को आदित्य के कमरे में भेजकर दरवाजा बंद कर देंगे. वहीं मालिनी को इमली के गायब होने की भनक पड़ेगी तो वह सोचेगी कि अगर वे फिर से बात करेंगे, तो वे फिर से मिल जाएंगे और वह ऐसा नहीं होने दे सकती क्योंकि उनका ब्रेकअप बड़ी मुश्किल से हुआ था. दूसरी तरफ इमली कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करेगी तो आदित्य उसे ताना मारेगा कि क्या उसे डर है कि आर्यन को शक होगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति के लिए नया कदम उठाएगा विराट, सई-पाखी को लगेगा झटका

मालिनी कहेगी ये बात

इसी बीच मालिनी कमरे का दरवाजा खोलेगी और इमली से सवाल करेगी कि वह अकेले कमरे में क्या कर रहे थे, क्या वह अपने असहाय बनने की एक्टिंग और इमोशनल ब्लैकमेल के साथ आदि को फिर से फंसा रही थी. मालिनी, इमली पर आरोप लगाएगी कि वह पुरुषों के साथ समय बिताना पसंद करती है, पहले आदि, फिर आर्यन और अब फिर से आदि. हालांकि आदित्य, मालिनी को रोकेगा. लेकिन  मालिनी कहेगी कि इमली को जलन हो रही है और वह बार-बार उसकी खुशी छीनना चाहती है. वहीं मालिनी के इल्जामों को सुनकर इमली गुस्से में कहती है कि उसने कभी अपने पति के अलावा किसी और पर नजर नहीं डाली और आदित्य इस बात का सबूत है. लेकिन आदित्य, इमली को ताना मारते हुए कहता है कि यह उसकी गलती है कि वह इमली की उम्मीदों को पूरा नहीं कर सका, क्योंकि इमली को बेहतर सैलरी और बड़े घर की उम्मीद है, इसलिए अब वह आर्यन राठौर पर नजर गड़ाए हुए है, जिसे सुनकर इमली टूट जाएगी.

आर्यन लेगा बदला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@tellytvpk)

इसके अलावा आप देखेंगे कि आर्यन एक कमरे में जाएगा जहां पर हरीश को अपने लेनदार से बात करते हुए सुनेगा कि वह अपना कर्ज चुकाने के लिए 1 महीने का समय देने की गुहार लगा रहा होगा और किसी को इसके बारे में बताने से मना कर रहा होगा. हरीश की ये बात सुनकर आर्यन, आदित्य को बर्बाद करने का प्लान बनाएगा, लेकिन वही उसकी शादी होने का इंतजार करेगा. वहीं आर्यन और इमली डीडीएलजे के राज और सिमरन के रूप में एक साथ डांस करते नजर आएगा, जिसे देखकर आदित्य और मालिनी जलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

मालिनी-आदित्य की शादी कवर करेगी Imlie, आर्यन देगा साथ

सीरियल इमली में आर्यन की एंट्री के बाद से मालिनी के सपने पूरे होते नजर आ रहे हैं. जहां आदित्य ने इमली के साथ तलाक लेने का फैसला कर लिया है तो वहीं अब वह उसके साथ शादी करने की प्लानिंग में लग गई है. हालांकि इस बीच भी वह इमली को बेइज्जत करने का मौका ढूंढने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शादी के लिए तैयार हुआ आदित्य

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Sharma (@imlie__sumbul_k_s)

अब तक आपने देखा कि अपर्णा, आदित्य और इमली के रिश्ते को लेकर परेशान होती है. लेकिन मालिनी की मां शादी की तैयारियों करने में जुट जाती है. वहीं आदित्य को दामाद कहकर बुलाती है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. लेकिन अनु कहती है कि उनकी बेटी खुश है तो वह भी खुश हैं. इसी बीच सभी को बताता है कि वह भी शादी के लिए तैयार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya (@aishwarya_imlie)

ये भी पढे़ं- Anupmaa: पार्टी में ऐसे मिले अनुज मालविका, सबको लगा झटका

इमली करेगी तैयारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Sharma (@imlie__sumbul_k_s)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनु, आर्यन की कंपनी को आदित्य और मालिनी की शादी कवर करने के लिए मोटी रकम देगी. ताकि वह इमली को बेइज्जत कर सके. वहीं आर्यन, इमली को इसकी पूरी जिम्मेदारी देगा. इसी के साथ इमली, मालिनी और आदित्य के इंटरव्यू की तैयारी करती नजर आएगी. हालांकि आर्यन, इमली को समझाने की कोशिश करेगा और इंटरव्यू लेने के लिए हौंसला और साथ देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤adilie❤ (@imlie._adilie)

इमली पहुंचेगी त्रिपाठी हाउस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Invisible🧿 (@invisible_soul08)

दूसरी तरफ , मालिनी के लिए आदित्य के परिवार को साथ करने के लिए अनु अपर्णा को सीढ़ी से गिराने का प्लान बनाएगी. वहीं मालिनी को मदद करने के लिए कहेगी ताकि वह सभी का दिल जीत सके और यह प्लान कामयाब भी होता नजर आएगा. इसी के साथ इमली अपने साथ रिपोर्टर्स को लेकर त्रिपाठी हाउस जाएगी. जहां आदित्य कहेगा कि वह यहाँ क्यों आई है. लेकिन जवाब में इमली कहेगी कि वह अपना परिचय देते हुए कहेगी कि वह यहां एक पत्रकार के रूप में शादी को कवर करने के लिए आई है, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Anupama-Anuj की जिंदगी में हुई मालविका की एंट्री, वनराज ने बनाया नया प्लान

आदित्य को Imlie से दूर करने के लिए आर्यन संग हाथ मिलाएगी मालिनी, देखें वीडियो

पौपुलर सीरियल में से एक इमली (Imlie) में इन दिनों आर्यन (Fehmaan Khan) और आदित्य (Gashmeer Mahajani) के बीच कोल्ड वौर देखने को मिल रही है. जहां मालिनी (Mayuri Deshmukh) पूरी कोशिश कर रही है कि इमली (Sumbul Tauqeer) और आदित्य को एक दूसरे से दूर कर दें तो वहीं आर्यन के लिए इमली की परवाह बढ़ती जा रही है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

मालिनी ने की भड़काने की कोशिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by star plus promo (@_star_plus_serial)

अब तक आपने देखा कि आर्यन, इमली को प्रमोशन देता है. वहीं आदित्य को इमली के साथ काम करने के लिए कहता है, जिसके कारण आदित्य की इमली की तरफ नाराजगी देखने को मिलती है. वहीं मालिनी इस बात का फायदा उठाकर आदित्य और अपर्णा को भड़काने की कोशिश करती है. लेकिन अपर्णा, इमली का साथ देती  है और उसका समर्थन करती है, जिसे सुनकर मालिनी का गुस्सा बढ़ जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

ये भी पढ़ें- Anupama: वनराज पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाएगी काव्या तो अनुज को होगा एक्सीडेंट

आर्यन संग दोस्ती करेगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV 2.0 (@tellytv2.0)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी, आर्यन से कहेगी कि उसका और इमली का रिश्ता कुछ ही दिनों में बहुत मजबूत हो गया है और इसलिए वह उसे पसंद करने लगा है. लेकिन वह इमली से नफरत करती है. इसीलिए उन दोनों का मकसद केवल आदित्य को इमली से अलग रखना है, जिसके लिए वह उसके साथ दोस्ती करना चाहती है. इसी के चलते मालिनी, आर्यन के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाती है.

शो में होगी नई एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

दूसरी तरफ, खबरें हैं कि शो में नई एक्ट्रेस पिया वलेचा (Piya valecha) की एंट्री होने वाली है, जो सीरियल में इमली की मदद करती नजर आएगी. वहीं शो में वह पौजीटिव रोल अदा करती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म निर्माता, निर्देशक की किस प्रौब्लम का जिक्र कर रहे है एक्टर Manoj Bajpayee

Imlie Promo: इमली को तलाक देगा आदित्य, पूरा होगा मालिनी का सपना

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में मालिनी पूरी कोशिश कर रही है कि आदित्य को इमली से दूर कर दे, जिसके चलते वह आर्यन का सहारा ले रही है और आदित्य के मन में जहर घोलने की कोशिश कर रही है. लेकिन जल्द ही मालिनी का सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन के घर पहुंची इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

अब तक आपने देखा कि मालिनी, आदित्य को इमली और आर्यन के रिश्ते के खिलाफ उकसाने की कोशिश करती है. वहीं आर्यन के कहने पर इमली उसके घर पहुंचती है. जहां आर्यन की बहन और मां उसका ख्याल रखते हैं. दूसरी तरफ आदित्य इमली के लिए परेशान नजर आता है कि वह रात भर अकेली कहां रह रही है.

ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादी पर ताना मारेगी पाखी, Anupama समेत हैरान होगा शाह परिवार

आदित्य देगा तलाक

हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आदित्य, इमली से तलाक मांगता नजर आ रहा है. वहीं इमली भी तलाक के कागज साइन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. हालांकि मालिनी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है. इसके अलावा आप देखेंगे कि आदित्य इमली को घर वापस लेने के लिए आर्यन के घर जाएगा. जहां दोनों के बीच झगड़ा होगा. इसी के साथ वह आर्यन से लड़ने के लिए जाएगा.

इमली का साथ देगा आर्यन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

खबरों की मानें तो मालिनी जहां आदित्य के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी तो वहीं आर्यन, इमली को जिंदगी के नए तौर तरीके सिखाता नजर आएगा. वहीं आर्यन की मां और बहन इस बात से बेहद खुश होते नजर आएंगे और दोनों की तारीफें करते नजर आएंगे. इसी के चलते इमली और आर्यन करीब आते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें