वैलेंटाइंस डे पर ऐसा हो आप का अंदाज

फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है. सुहाना मौसम और हर तरफ प्यार भरी हवा चल रही होती है. यह समय ही कुछ खास होता है, इस खास समय में हर लड़की सजनासंवरना चाहती है और खूबसूरत दिखने की चाहत रखती है. किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए खुद को तैयार करना बहुत आसान होता है, पर जब वैलेंटाइंस डे जैसे खास मौके की बात आती है तब दिल में एक अलग सा ही अरमान होता है कि अपने प्रेमी के लिए कुछ इस तरह तैयार हुआ जाए कि वह आप को पहली ही नजर में देख कर आप पर फिदा हो जाए.

valentines-day

अगर आप इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं तो लीजिए हम आप के लिए इस खास मौके पर कुछ खास ब्यूटी टिप्स ले कर आए हैं, जिन्हें आजमा कर आप खुद को स्पैशल फील करने से नहीं रोक सकेंगी.

तैयार हों कुछ खास अंदाज में

प्यार का इजहार करने में आंखों का अहम महत्त्व होता है. ऐसे में आंखों का मेकअप खास होना जरूरी है. इसलिए इन को सजाते वक्त ध्यान दें कि इन पर ज्यादा भारी मेकअप न किया गया हो क्योंकि वे तो केवल आप के प्राकृतिक रंगरूप से ही प्यार करते हैं. इस दिन कोशिश करें कि काजल, मसकारा और पलकों पर हलका सा ग्लिटर लगा कर ब्रश चलाएं.

valentines-day

हलके और चमकीले रंगों से सजे आप के होंठ एक अलग सा ही समा बांधेंगे. इसलिए इस वैलेंटाइंस वीक पर आप लिपस्टिक के बजाय लिप ग्लौस का इस्तेमाल करिए. इन दिनों रंगों में पिंक, प्लम रैड और पीच बहुत पसंद किए जा रहे हैं. इस दिन लाल रंग का विशेष महत्त्व होता है. इस दिन अगर आप लाल रंग की ड्रैस या फिर नेलपौलिश लगा कर उन के हाथों में अपना हाथ डालेंगी तो लाल रंग आप के प्यार को दर्शाने में आप की मदद करेगा. इसलिए अपने नाखूनों में बेरी रेड कलर की नेलपौलिश लगाना न भूलें.

valentines-day

इस दिन आप को लाल रंग की ड्रैस पहननी चाहिए. अगर आप चाहें तो अपने लाल रंग की ड्रैस के साथ सफेद काला रंग भी मैच कर सकती हैं. अब जब बात कपड़ों और मेकअप की हो ही चुकी है तो क्यों न आखिर में एक और ब्यूटी टिप दे दी जाए. वैलेंटाइंस डे के दिन जब आप पूरी तरह से तैयार हो जाएं तब एक भीनी खुशबू वाला परफ्यूम लगाना बिलकुल न भूलें. इस को अपने हाथों की कलाई या फिर अपने गले के पास लगाएं और फिर देखें इस का जादू.

तो अब देर किस बात की, जल्दी से ये खास टिप्स अपनाएं और अपने वैलेंटाइंस डे को और भी ज्यादा खास बनाएं.

डस्की स्किन के साथ यों पाएं कौन्फिडैंट लुक

भले ही एक महिला की खूबसूरती का पैमाना गोरे रंग को माना जाता हो, मगर आज के समय में रंग से ज्यादा अहमियत फैशनसैंस, स्मार्टनैस, कौन्फिडैंस और मेकअप के अंदाज को दी जाती है. यदि आप की स्किन टोन डस्की है, तो अपने दूसरे पक्षों को उभारें. नए साल पर सांवली रंगत को ले कर अपनी निराशा छोड़ें और ठान लें कि पर्सनैलिटी को निखारना है.

बनें स्मार्ट और कौन्फिडैंट

बोल्ड बनें: अपने व्यक्तित्व में बोल्डनैस और स्मार्टनैस लाएं. किसी भी कंपीटिशन में हिस्सा लेने से पीछे न हटें. चुनौतियों को स्वीकारें. कोने में दबीछिपी लड़की बन कर रहने से अच्छा हमेशा आगे बढ़ कर नेतृत्व करने को तैयार रहना है. कोई आप से आगे आने को नहीं कहेगा. खुद में ऐसी काबिलीयत लानी होगी कि हर महत्त्वपूर्ण काम के लिए लोगों को आप की ही तरफ देखना पडे़.

आंखों में आंखें डाल कर बात करें: किसी से भी बात नजरें मिला कर करें. इधरउधर देख कर बात करने वालों पर कोई विश्वास नहीं करता और फिर नीची नजरें रखने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ नजरें सामने रख कर बात करने का अभ्यास डालें.

दूसरों से अपनी तुलना न करें: दूसरों से तुलना करने की आदत आप के विश्वास को डगमगा सकती है. आप अपनी खूबियों के बारे में सोचें न कि यह सोचें कि सामने वाला आप से बेहतर है. खुद को कभी कमजोर महसूस न करें. कामयाबी का विश्वास रख कर ही कोई काम करें.

भय पर विजय पाने का प्रयास करें: जिस चीज से भय लगता हो उसे बारबार कर के भय भगाना जरूरी है न कि उस से डर कर चलना. कुछ लोगों को स्टेज पर जाने से डर लगता है. कुछ को तैरने से, कुछ को ऊंचाई से, कुछ को अकेले सफर करने से तो कुछ को प्रेजैंटेशन देने से डर लगता है. आप अपने डर पर विजय प्राप्त करें. इस से आप का आत्मविश्वास मजबूत होगा और आप बोल्ड और कौन्फिडैंट दिखेंगी.

अपनी स्ट्रैंथ पर फोकस करें: जिंदगी ने हर किसी को कुछ खास खूबियों से नवाजा है. कोई खूबसूरत है, कोई अच्छा गाता है, किसी में तार्किक क्षमता कमाल की होती है, कोई नृत्य अच्छा करता है, तो कोई अच्छा लिखता है. आप का रंग दबा हुआ है तो हीनभावना महसूस करने के बजाय अपनी दूसरी खूबियों को उभारें. जो खूबी आप में है वह किसी और में नहीं हो सकती. अपनी स्मार्टनैस, काबिलीयत और अच्छे व्यवहार से दूसरों की नजरों में चढ़ें.

अंदर से खूबसूरत महसूस करें: आप खूबसूरत और स्मार्ट तभी दिखेंगी जब अंदर से खूबसूरत और दूसरों से बेहतर महसूस करेंगी. मन में दुख, हीनता, संताप, ईर्ष्या जैसी भावनाएं हावी रहेंगी तो ये सब चेहरे पर झलकने लगेंगी, क्योंकि मन की स्थिति से त्वचा की रौनक जुड़ी हुई है. यदि सांवली सूरत चिकनी और स्वस्थ हो तो वह ज्यादा अच्छी लगती है न कि गोरी पर मुंहासों से भरी त्वचा.

अतीत की उपलब्धियां याद करें: आप को जीवन में जब भी सफलता मिली थी, उन पलों को याद कर मन में हमेशा स्फूर्ति, सकारात्मकता और उत्साह कायम रखें. अपने अंदर हमेशा आत्मविश्वास का दीप जलाए रखें.

यों दिखें स्टाइलिश

कपड़े पहनने का सलीका: व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में पहनावे का अहम योगदान होता है. कपड़ों का रंग, पैटर्न, फैब्रिक और स्टाइल ऐसा हो जो आप पर फबे और स्मार्ट लुक दे. अपने लिए कपड़े चुनते वक्त खास बातों का खयाल रखें. जैसेकि चमकदार रंगों का प्रयोग न करें. यलो, औरेंज, नियोन जैसे कलर्स अवौइड करें. ये चटक रंग सांवली सूरत पर अच्छे नहीं लगते. हलके और स्किन टोन से मैच करते रंग आप पर ज्यादा फबेंगे. आप प्लम, ब्राउन, लाइट पिंक, रैड जैसे कलर्स ट्राई कर सकती हैं.

जब बात फौर्मल लुक की हो तो बेज कलर की सिंपल शौर्ट ड्रैस पहन सकती हैं, जिस में हलके प्रिंट का काम किया गया हो. ऐसी शौर्ट ड्रैस के साथ हाई हील्स, स्मार्ट वाच और कोट पहन कर औफिस लुक कैरी किया जा सकता है. सैल्मन पिंक कलर का प्रौपर फौर्मल आउटफिट बहुत शानदार लगेगा.

डस्की ब्यूटी ड्रैसिंग स्टाइल्स

फैशन डिजाइनर, आशिमा शर्मा के अनुसार यदि आप की स्किन टोन डस्की है तो आप इन बातों का खास ध्यान रखें:

– आप डैनिम ड्रैसेज पहनें. जैसे डैनिम जींस, प्लाजो, डैनिम शर्ट आदि. ये सभी कौंबो लाजवाब लगेंगे.

– आप अपने कपड़ों के फैब्रिक के साथ खेल कर भी फैबुलस लुक पा सकती हैं. अगर आप एक ब्लैक कलर की शौर्ट ड्रैस पहन रही हैं और उस में नैट, शिफौन जैसा फैब्रिक मौजूद हो तो यह आप के लुक को निखारने में सहायता करेगा.

– ब्लिंगी गोल्ड आप के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है. यदि आप को गाउन पहनना पसंद है तो आप रैड कलर का फ्लोरलैंथ गाउन पहन सकती हैं. औफशोल्डर्ड, शोल्डरलैस, सिंगलशोल्डर्ड गाउन आप पर खूब फबेंगे. इन के साथ बालों को स्ट्रेट रखें.

– अगर बात फौर्मल्स की करें तो आप के लिए बहुत कुछ है जिसे आप रोज औफिस पहन कर जा सकती हैं. हाईवैस्ट जींस को आप सौलिड ट्विस्ट टौप के साथ पहन सकती हैं. इस तरह के लुक के लिए आप बालों को बांध कर रख सकती हैं.

– पैंसिल स्कर्ट के साथ लाइट मिंट कलर में रूफल स्ट्रिप्ड टौप पहनें. बालों को खुला रखें.

कैसा हो सांवली लड़की का मेकअप

खूबसूरत दिखने के लिए सब से जरूरी है स्वस्थ चमकती त्वचा न कि गोरा रंग. चमकती त्वचा के लिए स्वस्थ जीवनशैली और खानपान, अच्छा स्वास्थ्य, पूरी नींद और मन की शांति जरूरी है. अगर त्वचा प्राकृतिक रूप से चमक रही हो तो कम से कम मेकअप में भी आप आकर्षक दिखेंगी.

पेश हैं, आश्मीन मुंजाल द्वारा सांवली सूरत के लिए कुछ मेकअप टिप्स:

– सब से पहले यह देखें कि आप के चेहरे पर अनचाहे बाल न रह जाएं. आइब्रोज, अपर लिप्स, लोअर लिप्स, फोरहैड, चीकबोन जैसी जगहों के अनचाहे बालों को साफ रखें. जरूरी लगे तो उन्हें कंसील कर लें ताकि आप का लुक उभर कर सामने आए.

– अब मेकअप शुरू करें. स्किन टोन के साथ स्किन टैक्स्चर का भी ध्यान रखें. एक अच्छे प्राइमर से शुरूआत करें. यदि स्किन में ड्राइनैस, पैचीनैस या अनईवननैस है, तो ब्यूटी बाम का प्रयोग कर सकती हैं.

– प्राइमर के बाद फाउंडेशन लगाएं. स्किन टाइप और जरूरत के हिसाब से फाउंडेशन ग्लौसी, जैल बेस्ड, एचडी या सिलीकौन लें. फाउंडेशन सेम स्किन टोन का ही लें. डस्की स्किन पर थोड़ा भी फेयर टोन के फाउंडेशन का प्रयोग किया जाए तो स्किन चोक्ड और व्हाइट लगने लगती है.

– कंटूरिंग भी डस्की स्किन मेकअप में सब से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. अपने चेहरे के उभारों को हाईलाइट करें और गड्ढों को भरें. इस से स्किन ईवन और अट्रैक्टिव नजर आती है.

– बेस, फाउंडेशन, कंटूरिंग और ब्लशऔन के बाद लिप मेकअप करें. डस्की स्किन में लिप मेकअप के लिए ब्राउन, मैरून, रैड और चेरी रैड जैसे अर्थी कलर्स या फिर कोरल कलर्स का प्रयोग करें.

– आई मेकअप पर खास ध्यान दें, क्योंकि खूबसूरत आंखें सांवली लड़की के चेहरे को अलग ही आकर्षण प्रदान करती हैं. स्मोकी आईज के लिए ब्लैक ट्राई न करें, बल्कि वाइन स्मोक, ब्राउन स्मोक, ग्रे स्मोक जैसे औप्शन और कोरल कलर्स ट्राई करें. फेक आईलैशेज भी ब्यूटीफुल इंडियन लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं.

डेटिंग मेकअप टिप्स

डेटिंग पर जाना हो लेकिन बिजी शैड्यूल के कारण पार्लर जाने का टाइम न हो तो परेशान न हों. आप घर बैठे खुद को अपने हिसाब से मिनटों में बेहतर लुक दे कर अपने फ्रैंड्स के बीच सैंटर औफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.

जानिए इस संबंध में ब्यूटी ऐक्सपर्ट बुलबुल साहनी से कुछ टिप्स:

मेकअप से पहले क्या करें

अगर आप अपने फेस पर इंस्टैंट ग्लो चाहती हैं, तो मेकअप करने से 10 मिनट पहले अपने चेहरे पर दही अप्लाई करें. दही ब्लीच का काम करता है. इस से स्किन ग्लोइंग दिखने के साथसाथ मेकअप भी काफी अच्छा रिजल्ट देता है.

आप ग्लोइंग स्किन के लिए हफ्ते में 3 दिन दही में नीबू या फिर दही में टमाटर मिला कर भी लगा सकती हैं. इस के बाद आप को मौइश्चराइजर लगाने की भी जरूरत महसूस नहीं होगी. यह प्राइमर का काम करता है.

घर में रखें कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

आप घर पर मेकअप किट जिस में क्रीम, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्रश, कौंपैक्ट, आईशैडो, काजल, लाइनर, ब्लशर, लिपस्टिक, लिप पैंसिल, हेयर ऐक्सैसरीज, बिंदी नेलपौलिश बगैरा जरूर रखें ताकि आप के लिए मिनटों में मेकअप करना आसान हो सके.

कैसे करें मेकअप

अगर स्किन ज्यादा ड्राई दिखेगी तो मेकअप उतना इफैक्टेड नहीं लगेगा, इसलिए सब से पहले स्किन की ड्राईनैस को दूर करने के लिए चेहरे पर कोल्ड क्रीम अप्लाई करें. इस से स्किन की ड्राईनैस दूर होती है. फिर आंखों के नीचे कंसीलर अप्लाई करें. यह डार्क सर्कल्स को छिपाने का काम करता है.

इस के बाद चेहरे पर अच्छा फाउंडेशन लगाएं. गरदन पर भी फाउंडेशन लगाना न भूलें. इस से नैचुरल स्किन टोन के साथसाथ स्किन क्लीयर भी नजर आने लगती है. जब बेस तैयार हो जाए तो ब्रश की मदद से कौंपैक्ट लगाएं. यह आप को परफैक्ट लुक देने का काम करेगा. ध्यान रखें कौंपैक्ट हमेशा ऐंटीक्लौकवाइज ही लगाएं. इस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है.

फिर आईशैडो ले कर आई मेकअप करें. आजकल स्मोकी आईज का काफी क्रेज है, तो आप डार्क कलर से स्मोकी आईज के साथ आईब्रो को भी उसी से डिफाइन कर के उस पर थोड़ा ग्लिटर लगाएं. इस के बाद आंखों के ऊपर अपनी पसंद के अनुसार पतला या मोटा लाइनर अप्लाई करें. फिर मसकारे के 3-4 कोट अप्लाई करें. यह मसकारा आईलैशेज को घना दिखाने का काम करता है. अब काजल लगाएं. इस से आप की आंखें और खूबसूरत दिखेंगी.

इस के बाद ब्लशर को नोज के पास से आईब्रोज तक लगाएं और ऊंगलियों से अच्छी तरह मिलाएं. ब्लशर के बाद हाईलाइटर लगाएं. इस से मेकअप थोड़ी देर बाद ग्लो करने लगता है. अब पैंसिल से लिप लाइन बनाएं और उस में लिपस्टिक अप्लाई करें. इस से लिपस्टिक फैलती नहीं है.

आखिर में बालों को अपनी पसंद के हिसाब से लुक दें. आप बाल खुले भी रख सकती हैं या फिर बाल छोटे हैं, तो पहले हलकी सी बैक कौंबिंग करें और बन बना कर पिन व डोनट से उसे अच्छी तरह कवर करें. आगे के बालों को प्रैसिंग से अच्छी तरह सैट करें. यह लुक आप के मेकअप व आउटफिट पर खूब जंचेगा. इस तरह मिनटों में आप खुद को डेट पर जाने के लिए तैयार कर सकती हैं.

ओंब्रे मेकअप ब्यूटी का नया ट्रैंड

मेकअप और ब्यूटी दोनों को फ्रैश बनाए रखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट को हमेशा कुछ न कुछ चुनौतीपूर्ण काम करते रहना पड़ता है, ताकि नयापन बना रहे. इस दिशा में आजकल ‘ओंब्रे मेकअप’ ट्रैंड में है. छोटीमोटी पार्टी हो या विवाह ओंब्रे मेकअप हर जगह अच्छा लगता है. असल में मेकअप में ओंब्रे हेयर कलर से ही आया है, जिसे सभी ने खूब पसंद किया. यही वजह है कि इस तकनीक को लिप्स, चीक्स और आईज मेकअप में लाया गया है. इस में एक ही कलर टोन या कंट्रास्ट कलर के लाइट और डार्क शेड का प्रयोग कर मेकअप किया जाता है, जो सुंदर दिखने के साथसाथ आकर्षक भी लगता है.

फैशन में है

लैक्मे सैलून की क्रिएटिव डायरैक्टर और मेकअप ऐक्सपर्ट सुषमा खान बताती हैं कि ओंब्रे मेकअप इस साल फैशन में खूब है. ओंब्रे एक तकनीक है, जिस में होंठों पर 2-3 कलर का प्रयोग कर फाइनल कलर दिया जाता है. इस में अधिकतर 3 रंग मिलाए जाते हैं. ब्राइड में इस बार हौट औरेंज कलर बहुत अधिक प्रचलन में है. रैड कलर पहले से ही पौपुलर है. ब्राइड के लिए रैड क्लासिक कलर है. इंडियन वैडिंग में इस की खास जगह होती है. लाल रंग के बिना शादी अधूरी होती है. 80 प्रतिशत महिलाएं लाल या मैरून कलर की पोशाक शादी में पहनती हैं. सारे ब्राइट कलर जैसे हौट औरेंज, फ्यूशिया कलर आदि सभी फैशन में हैं.

मेकअप करने से पहले निम्न बातों पर ध्यान दें :

– सब से पहले ड्रैस क्या पहनने वाली हैं, इस पर ध्यान देना जरूरी होता है. ड्रैस को कौंप्लिमैंट करने वाला रंग आप ले सकती हैं. मसलन, अगर आप लाल रंग की ड्रैस पहनने वाली हैं तो रैड के साथ मैरून और पिंक को भी लिया जा सकता है.

– ओंब्रे का अर्थ है एक ही फैमिली के डार्क और लाइट शेड लेना जैसे कि अगर आप ने लाल रंग की लिपस्टिक ली हो, तो उस से मैचिंग रंगों का चयन करें.

– पहले बेस लिपस्टिक से एक शेड डार्क आउटर लिप लाइनर लगाएं. लाइन को थोड़ा थिक रखें. इस के बाद बेस लिपस्टिक और अंत में लिप्स के अंदर लाइट शेड लगाएं. इस के ऊपर लिप ग्लौस लगा कर उसे फाइनल टच दें.

– घर पर भी इस मेकअप को कर सकती हैं. इस के लिए आप अपने पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट या सैलून से मेकअप का सामान खरीदते वक्त वहां की ऐक्सपर्ट से इसे करने की तकनीक जान लें.

– इस के अलावा इस साल होलोग्राफी का भी चलन है. इस में चेहरे के किसी एक भाग को हाईलाइट किया जाता है. ऐक्स्ट्रा शाइनिंग दे कर उस भाग को उभारा जाता है. इस में गोल्डन या सिल्वर कलर अधिक पौपुलर है. इस बार आंखों के ऊपर इसे देने का ट्रैंड रहेगा. ब्राइड भी इसे लगा कर अलग लुक पा सकती हैं.

– यंग ब्राइड पौप कलर और ब्राइट कलर पहन सकती हैं. उसी के अनुसार ओंब्रे मेकअप करें.

– स्किन कलर के आधार पर ड्रैस का चयन करें ताकि मेकअप सही दिखे.

सुषमा कहती हैं कि ब्राइड बनने जा रही लड़की को शादी के कुछ महीने पहले से स्किन की देखभाल करते रहना चाहिए ताकि शादी के दिन मेकअप उस के चेहरे को सुंदर बनाए.

दिखें खूबसूरत और जवां

सुंदर दिखने के साथ ही हर लड़की यह चाहती है कि हर किसी का ध्‍यान उसकी ओर आकर्षित हो. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती दिनचर्या के चलते किसी के पास भी इतना समय नही होता कि वह चमकती त्‍वचा पाने के लिए ब्‍यूटी पार्लर जा सके. ऐसे मे आप निराश ना हों क्‍योंकि आप घर पर बैठ कर ही अपनी त्‍वचा का खास ख्‍याल रख सकती हैं और उसे खूबसूरत व जवां बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में-

त्‍वचा बनाएं नम

दिन में देा बार अपनी त्‍वचा पर माइस्‍चराइजर लगाएं. इससे आपकी त्‍वचवा में ब्‍लड सर्कुलेशन होगा और बारीक रेखाएं गायब होने लगेंगी.

झुर्रियों के लिये

हाथों में झुर्रियां ना पडे़ इसके लिये जब भी हाथों को धोएं उससे पहले हाथों को नींबू के छिलके से रगड़ लें.

हेयर फौल कंट्रोल

यदि बाल झड़ने की समस्‍या है तो मेले को मिक्‍स में शहद, दही और लो फैट दूध के साथ पीस लें. इस ड्रिंक को कुछ हफ्तों तक पीजिये और हेयर फौल को कंट्रोल कीजिये. इस ड्रिंक में बायोटिन की मात्रा अधिक होती है.

बाल हेल्‍दी बनाने के लिये

बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए कई प्राकृतिक उपचार अपनाएं. हौट औयल थेरेपी करें, हिना लगाएं. नींबू रस लगाएं. बालों में नियमित रूप से तेल डालकर मसाज करें. इन्‍हे सर्दी और धूल से बचाएं. हेयर एक्‍सपर्ट की मदद लें और बालों को ट्रिम करवाती रहें ताकि वह दोमुंहे न होने पाएं

आंखों की सूजन

आंखों की सूजन को दूर करने के लिये रेंड़ी के तेल की एक बूंद अपनी आंखों पर गिरा कर उससे हल्‍की-हल्‍की मसाज करें. इससे आप फ्रेश फील करेंगी.

आंखों को आराम देने के लिये

आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिये खीरे की स्‍लाइस रखें. इसके अलावा ठंडे दूध में कौटन डुबो कर आखों पर रख कर उसकी थकान मिटा सकती हैं.

फटे होठों के लिये

सर्दियों में अगर होंठ सूख जाएं तो चीनी और नींबू से उसे स्‍क्रब कर के ऊपर से वैसलीन से हफ्ते में तीन बार मसाज करें.

सोने से पहले की यह तैयारी बनाएगी आपको जवां

दिन भर की थकान के बाद जब आप सोने जाती हैं तो कभी सोचती हैं कि क्या आपके साथ साथ आपकी त्‍वचा और आपके बाल भी सोने के लिये तैयार हैं. नहीं आप ऐसा बिल्कुल नहीं सोचती. लेकिन क्या आप जानती हैं कि सोने से पूर्व बालों की और त्वचा को भी सोने के लिए तैयार करना आवश्यक है. आइये जानते हैं बालों और त्‍वचा को सोने से पहले कैसे ठीक रखें.

सोने से पहले बालों की तैयारी

  • सबसे पहले तो गंदे बाल लेकर न सोयें. यदि आप ऐसा करती हैं तो आप रोमछिद्रों को बंद कर रही हैं.
  • दूसरी बात गीले बालों के साथ न सोयें. यदि आप आड़े तिरछे बालों के साथ उठना नहीं चाहती हैं तो जरूरी है कि जब आप सोती हैं उस समय आपके बाल लगभग सूखे होने चाहिए.
  • उलझे हुए बाल लेकर न सोयें.
  • अपने बालों को ऊपर पोनी में बांधें जिससे सिर की त्वचा सांस ले सके. बहुत कसकर न बांधें अन्यथा सिर के आगे के बाल पतले होने लगते हैं. बालों को ढीला बांधें, विशेष रूप से जब आपके बाल लम्बे हों, अन्यथा सोते समय आपके बाल झटके से खिंच सकते हैं.
  • सामने की ओर से बालों को ऊपर की ओर उठाते हुए मध्य तक लायें. धीरे धीरे कंघी करें तथा उनका जूडा बनायें. यह बालों की प्राकृतिक दिशा की विपरीत दिशा में काम करने जैसा होता है. जब आप सुबह उठेंगे तो आपके बाल भरे हुए (घने) दिखेंगे जैसे आपने इन्हें ब्लो ड्राय किया हो.

चेहरा

  • क्लींजिंग, मौस्चराइजिंग और धूप से संरक्षण ये तीन चीजे आपकी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी हैं.
  • सोने से पहले क्लींजिंग लोशन का उपयोग करके पूरा मेकअप साफ करें.
  • एक अच्छे फेस वाश से चेहरे को धोएं.
  • त्वचा के प्रकार की परवाह किये बिना एंटी औक्सीडेंट युक्त मौस्चराइजर का उपयोग करें. आप अपनी त्वचा के लिए कम से कम इतना तो कर ही सकती हैं तथा यह सब आपको 20 वर्ष की आयु के बाद ही प्रारंभ कर देना चाहिए.

जब पाना हो नेचुरल लुक

सही मेकअप करना एक कला है. ऐसी कौन सी स्त्री होगी जो मेकअप में महारत नहीं चाहती? जैसे सही तरह के मेकअप से चेहरा आकर्षक बनाया जा सकता है, वैसे ही गलत मेकअप से अच्छाखासा चेहरा बरबाद लग सकता है.

मेकअप की कला में निपुणता हासिल करना आसान नहीं होता. समय के साथ मेकअप करने के तौरतरीकों में काफी बदलाव आया है और लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड में नाम आता है एअरब्रश मेकअप का. आजकल एअरब्रश मेकअप का तरीका काफी हिट है. आइए, जानते हैं एअरब्रश मेकअप के बारे में.

क्या है एअरब्रश मेकअप

अब तक सौंदर्य विशेषज्ञों की अंगुलियां ही मेकअप का जादू बिखेरा करती थीं. उन का साथ दिया करते थे स्पंज और कई प्रकार के ब्रश. लेकिन अब एअरब्रश मेकअप एक यूनीक तरीका है जिस में मेकअप चेहरे की त्वचा पर स्प्रे किया जाता है. इस का प्रयोग ज्यादातर दुलहनों, मौडल्स या फिर अभिनेत्रियों पर किया जाता है. परंपरागत मेकअप के विपरीत एअरब्रश मेकअप में नैचुरल लुक बनाए रखना आसान होता है. यह स्किन में घुल जाता है और एकसार त्वचा का आभास देता है.

कैसे किया जाता है

एअरब्रश मेकअप करने के लिए आप को सही तरह के टूल्स चाहिए और साथ में चाहिए काफी प्रैक्टिस भी.

एअरब्रश मेकअप के टूल्स या किट औनलाइन भी मिल जाती हैं. ये वारंटी पीरियड के साथ आती हैं. टूल्स में एक छोटा कंप्रैसर, एक एअरब्रश गन, साफ करने के लिए ब्रश, हौज पाइप और फाउंडेशन कलर व हाईलाइटर की बोतलें आती हैं.

आप को एअरब्रश करना भले न आता हो, पर मेकअप की बेसिक अंडरस्टैंडिंग जरूरी है. फिर उस के आगे किट के साथ आई इंट्रक्शन मैनुअल पढ़ कर या औनलाइन वीडियो देख कर सीखा जा सकता है. हाथ साधने के लिए अभ्यास की जरूरत पड़ेगी.

मेकअप के तौरतरीके

एअरब्रश मेकअप खुले हाथ से किया जाता है. इसलिए एअरब्रश गन की चेहरे से कितनी दूरी रखनी है, कितना प्रैशर लगाना है, ये सब प्रैक्टिस और कैसा मेकअप चाहिए इस बात पर निर्भर करता है. मेकअप का कौन सा इफैक्ट देना है, पूरे चेहरे पर देना है या कोई हिस्सा हाईलाइट करना है, न्यूड लुक चाहिए या कंटूरिंग, हैवी मेकअप करना है या लाइट, इन सभी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है. मेकअप के दौरान, लुक के अनुसार एअर प्रैशर को संतुलित किया जाना जरूरी है.

एअरब्रश मेकअप आप स्वयं भी सीख सकती हैं. जरूरत है तो बस अभ्यास करते रहने की. एअरब्रश मेकअप से चेहरे पर चमकदार लुक आता है. लेकिन साथ ही यह भी याद रहे कि जिन के चेहरे पर रेशे हैं, वे पहले उन्हें साफ करवा लें ताकि एअरब्रश मेकअप के बाद चेहरे के बाल फोटो में चमके नहीं.

कौस्मैटिक सर्जरी से दिखें कमसिन

केवल बोटौक्स या फिलर ही नहीं, और भी कई तरह की सर्जरी हैं जो परफैक्ट लुक देने में कारगर हैं. चेहरे के दागधब्बों को दूर कर चेहरे पर चमक लाने के लिए कैमिकल पील करवाना खासा पौपुलर है. परमानैंट हेयर रिमूवल और टमी टक कुछ ऐसे पार्ट्स हैं जिन से आप की पर्सनैलिटी पर गजब का निखार आता है. इन के लिए महीनेभर से ही प्लान करना जरूरी है. बोटौक्स से जहां आप उम्र कम दिखा सकते हैं, वहीं लिप फिलर आप के होंठों पर आकर्षक उभार लाता है.

डर्माब्रेशन, लेजर स्किन रिसरफेसिंग व कैमिकल पील जैसे ट्रीटमैंट के बेहतर परिणामों के लिए इन्हें कुछ मामलों में दोहराना भी पड़ सकता है. इस के अलावा जो लोग खुद में खास बदलाव देखना चाहते हैं वे फेसलिफ्ट, लाइपोसक्शन व बौडी कौंटूरिंग भी करवा सकते हैं.

जो अपनी ब्रैस्ट को सही शेप देना चाहती हैं, वे ब्रैस्ट सर्जरी के बारे में जरूर पता करें. ये सभी एक दिन में होने वाली सर्जरी हैं और आप उसी दिन घर भी जा सकती हैं, लेकिन सर्जरी का निशान हटने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए यदि शादी से पहले सर्जरी करवानी हो तो 3 से 6 महीने पहले करवाना बेहतर होगा.

बोटौक्स व फिलर प्रक्रिया

अगर आप ट्रीटमैंट लेने जा रहे हैं, तो पहले फेस अच्छी तरह साफ कर लें. फेसपैक लगा कर उस पर बर्फ से मालिश भी लाभदायक है. इंसुलिन इंजैक्शन जैसे छोटे बोटौक्स के इंजैक्शन चेहरे पर लगाए जाते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 मिनट का समय लगता है. इस का फास्ट इफैक्ट नहीं होता. 3 से 7 दिनों के अंदर इस का असर आप को चेहरे पर दिखाई देने लगता है. यह असर 3 से 6 महीने तक बरकरार रहता है.

रिंकल्स, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स, ल्यूकोडर्मा जैसी कौमन ब्यूटी प्रौब्लम्स का इलाज कौस्मेटिक के एडवांस ब्यूटी ट्रीटमैंट्स ने संभव बनाया है. इन ट्रीटमैंट्स का सहारा ले कर हम अपनी त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही अपने होंठ, गाल, नाक, कान, आईब्रो आदि के आकार में स्थायी रूप से मनचाहा परिवर्तन ला सकते हैं.

क्या है राइनोप्लास्टी

जैसा कि कुछ हद तक नाम से ही मालूम होता है कि अगर आप की नाक की शेप प्रौपर नहीं है तो आप 1-2 घंटे के इस ट्रीटमैंट की मदद से अपनी नाक को सही शेप दे सकती हैं.

इस के साथ आप अपने अपर लिप पार्ट और नोज के बीच नोज पौइंट का एंगल भी ठीक करवा सकती हैं. चाहें तो इसे फेसलिफ्ट के साथ भी करवा सकती हैं. इस के लिए आप को बस एक दिन के लिए ही एडमिट होना पड़ता है. हालांकि पूरी तरह से सूजन जाने में 2 महीने लग जाते हैं. यदि आप 2-3 हफ्ते बाद ही अपने काम पर वापस जाना चाहती हैं तो इस का खर्च तकरीबन 50-70 हजार रुपए तक आता है.

प्लास्टिक सर्जरी

शरीर के किसी भी हिस्से पर चोट लगने या जलने से वह भाग यदि भद्दा दिखाई देता है तो उसे प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया जा सकता है. इस ट्रीटमैंट में जांघों के पास की स्किन को निकाल कर उस जगह पर लगा दिया जाता है, जिस से उस की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके. प्लास्टिक सर्जरी की इस विधि को स्किन ग्राफ्टिंग कहते हैं. युवतियां अकसर नाक, होंठ, ब्रैस्ट की सर्जरी कराती हैं. पुरुषों में हेयर ट्रांसप्लांट और छाती आदि की सर्जरी ज्यादा प्रचलित है.

साइड इफैक्ट्स

वैसे तो बोटौक्स के साइड इफैक्ट्स नहीं होते पर सभी लोगों की स्किन एकजैसी न होने से इस के अलगअलग रिस्पौंस भी मिल सकते हैं. इस से चेहरे पर जलन और मार्क्स हो सकते हैं.

कुछ मामलों में आप को सिरदर्द, नजलाजुकाम और आंखों के आसपास की स्किन लाल हो कर उस में खुजली या फेशियल पेन भी हो सकता है.

इस पर आने वाला खर्च

सही खर्च का अंदाज आप के चेहरे पर निर्भर करता है. अगर आप केवल आंख के हिस्सों तक ही ट्रीटमैंट करवाती हैं तो इस का पूरा खर्च 4 से 7 हजार रुपए के बीच आता है, जबकि आंख के ऊपरी हिस्से यानी माथे पर इस ट्रीटमैंट को करवाने के लिए आप को 12 हजार से ले कर 20 हजार रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं. वहीं, प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए इस से अधिक रकम भी खर्च करनी पड़ सकती है.

परफैक्ट लुक के लिए सर्जरी का बढ़ता बाजार

कौस्मेटिक तथा प्लास्टिक सर्जरी जैसे उपाय उन लोगों के लिए वरदान हैं जिन्हें किसी कारण से शरीर या चेहरे की विकृति का सामना करना पड़ता है लेकिन अब मानसिक संतुष्टि और आकर्षक दिखने की होड़ ने इसे एक अलग तरह का बाजार उपलब्ध करा दिया है.

इस बाजार का सब से बड़ा खरीदार है युवावर्ग. भारत जैसे देश में यह सर्जरी लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. यही नहीं, भारी रकम दे कर शादी के दिन के लिए युवाओं की बड़ी संख्या इस के जरिए अपने चेहरे और शरीर का कायाकल्प करवाने में जुटी है.

– डा. करुणा मल्होत्रा,

(कौस्मैटिक स्किन ऐंड होम्योक्लीनिक)

सुंदरता के लिए कैसा हो आहार

जोकुछ भी आप खाते हैं उस का असर आप के स्वास्थ्य और खूबसूरती पर पड़ता है. भोजन आप की त्वचा के रंग, आप के बालों और यहां तक कि आप के मूड को भी प्रभावित करता है. अगर आप भीतर से सेहतमंद हैं, तो आप की त्वचा खुदबखुद चमकती रहेगी. कई प्राकृतिक खाद्यपदार्थों में ऐंटीऔक्सीडैंट्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो न केवल आप के तनाव को नियंत्रित रखते हैं, बल्कि त्वचा को भी चमकदार बनाए रखते हैं. आप विटामिन और मिनरल्स से युक्त संतुलित आहार ले कर अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं.

कैसे प्रभावित करते हैं पोषक पदार्थ

वजन नियंत्रित रहता है: यह सभी जानते हैं कि बहुत ज्यादा खाने और गलत तरह का आहार लेने से वजन बढ़ता है. मगर इस का यह मतलब भी नहीं कि आप सुपर मौडल की तरह अपनेआप को बिलकुल पतला बना लें. मगर मोटापा डायबिटीज और दिल की बीमारियों तक का कारण बन सकता है.

सही आहार न लेने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं: बालों को भी पोषण की जरूरत होती है. आहार का सीधा असर बालों पर पड़ता है. अगर आप के भोजन में विटामिंस और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में नहीं होंगे तो हेयर फौलिकल कमजोर हो जाएंगे, जिस से बाल भी कमजोर हो कर पतले होने लगेंगे.

नाखूनों को भी चाहिए पोषण: अगर आप के नाखून आसानी से टूट जाते हैं, तो इस का मतलब कि आप को अपने आहार में बदलाव लाना चाहिए. बालों की तरह ही नाखूनों को भी पोषण की जरूरत होती है. इसलिए अंडों, कम फैट युक्त डेयरी उत्पाद और मीट का सेवन करें. इस से आप के नाखूनों को पर्याप्त प्रोटीन मिलेगा.

पोषक पदार्थों के अभाव में मांसपेशियां भी कमजोर हो जाती है: आप की मांसपेशियों का खूबसूरती से सीधा संबंध है. अगर आप की पेशियां कमजोर होने लगें तो आप वर्कआउट नहीं कर पाएंगी. इस का असर आप के शरीर की मुद्रा पर पड़ेगा. अपनी पेशियों को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रोटीन से युक्त खाद्यपदार्थों का सेवन करें ताकि वे अपना काम ठीक से करती रहें.

जो भी खाते हैं वह आप की त्वचा से झलकता है: रूखी व बेजान त्वचा आप के आहार का ही परिणाम होती है. अगर आप पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन करें, फल और सब्जियां भरपूर मात्रा में खाएं तो आप की त्वचा जवां और चमकदार बनी रहेगी. वसा से युक्त खाद्यपदार्थों एवं प्रोसैस्ड फूड का सेवन न करें. इस से त्वचा चिकनी हो जाती है और कीलमुहांसों की समस्या बढ़ सकती है.

सेहतमंद आहार एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है: आप के भोजन का असर आप के शरीर में हो रही एजिंग की प्रक्रिया पर भी पड़ता है. ऐंटीऔक्सीडैंट से युक्त आहार जैसे और्गेनिक फल और सब्जियां फ्री रैडिकल्स को दूर कर त्वचा को झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाती हैं.

आहार का असर आंखों और पलकों पर भी पड़ता है: अगर आप सही आहार न लें और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीएं तो इस का असर आप की आंखों और पलकों पर पड़ने लगता है. पलकों के बाल भी सिर के बालों की तरह पोषण न मिलने पर गिरने लगते हैं और हलके हो जाते हैं. सही आहार न लेने से आंखों की चमक भी जाती रहेगी.

खूबसूरती के लिए जरूरी पोषक तत्त्व

विटामिन सी: विटामिन सी शक्तिशाली ऐंटीऔक्सीडैंट है. यह शरीर से औक्सीडैंट निकालता है और कैंसर की संभावना को भी कम करता है. विटामिन सी कोलोजन बनाने में मदद करता है, जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए जरूरी प्रोटीन है. ब्रोकली, अंकुरित अनाज, अमरूद, अंगूर, पार्सले आदि में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. इसलिए इन खाद्यपदार्थों को जरूर अपने आहार में शामिल करें.

सेलेनियम: सेलेनियम भी शक्तिशाली ऐंटी औक्सीडैंट है, जो त्वचा का लचीलापन बनाए रखता है. यह मिनरल न केवल एक्नों को दूर रखता है बल्कि त्वचा को कैंसर से भी बचाता है. अखरोट, ट्यूना, लिवर, व्हीट, जर्म, प्याज, सीफूड, साबूत अनाज, भूरे चावल और पोल्ट्री उत्पादों में सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

विटामिन ई: विटामिन ई त्वचा के लिए बेहद जरूरी है. यह विटामिन ए के साथ मिल कर त्वचा को कैंसर से बचाता है. विटामिन ई में ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होते हैं जो प्रदूषण, धुएं, प्रोसैस्ड फूड एवं धूप के कारण त्वचा में बनने वाले फ्री रैडिकल्स को दूर करते हैं. इस तरह के फ्री रैडिकल्स झुर्रियों और एजिंग के मुख्य कारण होते हैं. बादाम, अंडा, अखरोट, ऐवोकाडो, ऐस्पेरैगस, सूरजमुखी के बीजों, पाइन नट, पालक, ओटमील, जैतून आदि में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

विटामिन ए और बीटा कैरोटिन: विटामिन ए त्वचा की मरम्मत और रखरखाव के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप की त्वचा रूखी है, उस से पपड़ी उतरती है तो समझ लीजिए कि आप की त्वचा में विटामिन ए की कमी है. बीटा कैरोटिन को विटामिन ए का प्रीकर्सर कहा जाता है. यह ऐंटीऔक्सीडैंट रंगीन खाद्यपदार्थों में पाया जाता है. यह धूप से त्वचा को होेने वाले नुकसान से भी बचाता है. लिवर, कौलर्ड ग्रीन, ऐस्पेरैगस, आड़ू, बीट ग्रीन, पालक, अंडा, शकरकंदी, रैड पैपर आदि विटामिन ए और बीटा कैरोटिन के अच्छे स्रोत हैं.

जिंक: जिंक एक महत्त्वपूर्ण ट्रेस मिनरल है जो त्वचा के क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत करने और घाव भरने में मददगार होता है. जिंक त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के नुकसान से भी बचाता है. अगर आप कीलमुंहासों से परेशान हैं तो हो सकता है कि आप में जिंक की कमी हो. जिंक त्वचा में तेल की मात्रा को भी नियंत्रित करता है. कद्दू के बीच, अदरक, दालें, सीफूड, मशरूम, साबूत अनाज आदि जिंक के अच्छे स्रोत हैं.

ओमेगा-3: ओमेगा-3 शरीर में कार्टिसोल के स्तर को नियंत्रित रखता है, जो त्वचा को जवां बनाता है. अखरोट, सालमन, अलसी, चाइना सीड आदि ओमेगा-3 के अच्छे स्रोत हैं.

सेहतमंद त्वचा के लिए सुझाव

खूब पानी पीएं: पानी पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और उस में मौजूद टौक्सिंस निकल जाते हैं. त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है.

सलाद खाएं: कच्ची पालक, उबले अंडे का सेवन करें. इन में कैरोटिनौइड ऐंटीऔक्सीडैंट और फैट सोल्यूबल रेटिनौल होता है. ये अच्छे ऐंटीऔक्सीडैंट हैं और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं.

हलदी का सेवन करें: भूरे, चावल, मांस के व्यंजन, शेक आदि हलदी डाल कर लें.

सेहतमंद पशु उत्पाद: सप्ताह में 2-3 बार सालमन फिश लें, इस में बेहतरीन गुणवत्ता के ओमेगा-3 फैटी ऐसिड और ऐस्टैजेंथिन होते हैं. ग्रास फ्रेड मीट और ग्रास फेड बटर के साथ इस का सेवन करें.

चीनी का सेवन कम मात्रा में करें: चीनी और चीनी से बनी चीजों के सेवन से बचें. ये ग्लाइसैशन को बढ़ाते हैं, जिस का त्वचा के ऊतकों पर बुरा असर पड़ता है.

बुरे फैट से बचें, अच्छे फैट का सेवन करें:  वनस्पति तेल जैसे कौर्न औयल, कपास का तेल, कनोला और मूंगफली के तेल का सेवन न करें. इन के बजाय नारियल का तेल, ऐवोकाडो, जैतून का तेल, ऐक्स्ट्रा वर्जिन औलिव औयल और ग्रास फेड बटर या घी का सेवन करें.

-श्रुति शर्मा

बैरिएट्रिक काउंसलर और न्यूट्रिशनिस्ट, जेपी हौस्पिटल, नोएडा

स्किन को यों करें डिटौक्स

त्वचा से आप का भीतरी स्वास्थ्य झलकता है. त्वचा शरीर के तापमान और नमी को संतुलित बनाए रखती है. इसे जवां और चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो जरूरी है कि त्वचा में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकाला जाए.

उम्र बढ़ने तथा बाहरी कारकों का असर हमारी त्वचा  पर पड़ता है. इन कारकों की वजह से त्वचा में विषैले पदार्थ जमा हो जाते हैं.

त्वचा में टौक्सिंस जमा होने का सब से बड़ा कारण प्रदूषण है. प्रदूषण के कारण त्वचा धूल, धुंए, जहरीली गैसों के संपर्क में आती है. ये सभी प्रदूषक त्वचा में समा जाते हैं और फ्री रैडिकल्स के कारण त्वचा में ऐजिंग के लक्षण दिखने लगते हैं.

चीनी, सोडियम, ट्रांसफैट से युक्त आहार के सेवन से त्वचा पर बुरा असर पड़ता है और त्वचा में टौक्सिंस जमा हो जाते हैं.

उम्र बढ़ने के साथ प्राकृतिक रूप से त्वचा में कोलाजन कम होने लगता है. इस से त्वचा में नमी का स्तर गिरने लगता है और त्वचा पतली एवं संवेदनशील हो जाती है.

उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में सिबैशियस ग्लैंड्स यानी तेल कम होने लगती हैं, जिस से त्वचा संवेदनशील हो जाती है.

कैसे करें त्वचा को डीटौक्सीफाई

त्वचा को कितनी बार डीटौक्सीफाई करना है यह हर व्यक्ति और उस की त्वचा के प्रकार पर निर्भर करता है. अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखना चाहती हैं तो आप को हर महीने त्वचा को डीटौक्स करना चाहिए. साल में कम से कम 4 बार त्वचा को जरूर डीटौक्स करें.

पानी: अगर आप नियमित रूप से पर्याप्त पानी पीएं तो रूखी और बेजान त्वचा भी धीरेधीरे मुलायम हो जाएगी. रोजाना 10-12 गिलास पानी पीने से आप के खून में मौजूद टौक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है. दिन की शुरुआत 1 गिलास पानी से करें. इस पानी में 1 चम्मच नीबू का रस और 1/2 चम्मच शहद मिला लें.

डीटौक्स वाटर: डीटौक्स वाटर शरीर को साफ करता है और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. डीटौक्स वाटर प्यास तो बुझाता ही है, साथ ही त्वचा को भी सेहतमंद बनाए रखता है. डीटौक्स वाटर के उदाहरण हैं पुदीना, खीरा, नीबू पानी, सादा लैमन डीटौक्स वाटर, ऐप्पल साइडर विनेगर डीटौक्स वाटर या किवी डीटौक्स वाटर आदि.

पसीना: यह त्वचा और शरीर को डीटौक्सीफाई करने का सब से अच्छा तरीका है. रोजाना 1 घंटा व्यायाम करें. व्यायाम करने से दिल की धड़कन बढ़ जाती है और त्वचा से पसीना आने लगता है. पसीने के साथ त्वचा से अशुद्धियां निकल जाती हैं. आप हीट स्पा या योगा भी कर सकती हैं, क्योंकि इस से भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं.

जब चुनें कौस्मैटिक: पैराबिन या असुरक्षित रसायनों, पैट्रोरसायनों, सिंथैटिक खुशबू, ऐक्रिलिक पौलीमर से युक्त कौस्मैटिक या रसायनों से युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करें. घर में बना फेशियल औयल इस्तेमाल करें. सुबह की शुरुआत मौइश्चराइजर और सनस्क्रीन युक्त सीरम के साथ करें. रात के समय नाईट क्रीम या मास्क इस्तेमाल करें. सप्ताह में 2 बार फेशियल औयल का इस्तेमाल त्वचा के लिए फायदेमंद रहता है. अगर आप की त्वचा डल, ड्राई और संवेदनशील है तो हाइड्रेटिंग/कूलिंग शीट मास्क इस्तेमाल करें.

चीनी का सेवन बंद कर दें: चीनी का सेवन बंद कर देने से जहां एक ओर वजन कम होता है, वहीं दूसरी और त्वचा में भी सुधार आता है. चीनी के कारण ग्लाइसेशन होता है, जिस से त्वचा का इलास्टिन और कोलाजन कम होने लगता है. कम कार्बोहाइड्रेट से युक्त आहार का सेवन करने से आप को चीनी खाने का मन नहीं करेगा.

एल्केलाईन से युक्त आहार लें: इस तरह का आहार शरीर की सफाई करता है. नीबू, बादाम, नाशपाती और सेब अच्छे आहार हैं जो हड्डियों को मजबूत तथा बालों एवं त्वचा को सेहतमंद बनाते हैं.

हरी सब्जियों का सेवन करें: हरी सब्जियां और फल त्वचा को डीटौक्सीफाई करते हैं. सूखे सीवीड, पत्तागोभी और चुकंदर बहुत अच्छे खासा पदार्थ हैं जो त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं.

प्रोबायोटिक्स: प्रोबायोटिक्स त्वचा को डीटौक्स करते हैं. इन के सेवन से शरीर की प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ती है, पेट ठीक से साफ होता है और त्वचा टौक्सिंस से रहित और स्वस्थ बनी रहती है.

-डा. साक्षी श्रीवास्तव

कंसल्टैंट डर्मैटोलौजिस्ट, जे.पी. हौस्पिटल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें