Winter Special: 17 ब्राइडल हेयर केयर टिप्स

किसी के लिए भी शादी का दिन उस की जिंदगी का सब से बड़ा दिन होता है. खास कर लड़कियों के लिए क्योंकि उस दिन उन्हें सब से खूबसूरत दिखना होता है. भावी दुलहन के शृंगार में खूबसूरत बालों का योगदान काफी ज्यादा होता है. अगर आप भी जाड़े के इस मौसम में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन बालों में किसी तरह की समस्या से परेशान हैं या फिर अपने बालों को ज्यादा आकर्षक, हैल्दी और चमकदार बनाना चाहती हैं तो इन बातों का खयाल रखें:

1. शादी से कुछ समय पहले से भावी दुलहनें काफी नर्वस हो जाती हैं. उन्हें टैंशन भी होती है. टैंशन और स्ट्रैस लेने से हेयर फौल की समस्या होती है और स्कैल्प भी कमजोर होती है. ऐसे में स्ट्रैस को कम करने के उपाय करें. मौर्निंग वाक पर जाएं और नियमित व्यायाम करें.

2. शादी की शौपिंग के लिए भावी दुलहन को अकसर बाहर जाना पड़ता है जिस से धूल और प्रदूषण से बाल कमजोर और डैमेज होने लगते हैं. इस के अलावा देर तक धूप में रहने से भी बालों से नमी चली जाती है जिस से उन में हेयर फौल के साथसाथ और भी समस्याएं होती हैं. बेहतर है कि आप तेज धूप में न निकलें. निकलना ही हो तो सिर पर स्कार्फ बांध कर निकलें.

3. शादी के दिन और उस से पहले भी कई तरह की रश्में होती हैं. इस दौरान दुलहन को तरहतरह के हेयरस्टाइल बनवाने होते हैं. हेयरस्टाइलिंग के लिए यूज होने वाले हेयर ड्रायर, हौट रोलर्स, फ्लैट आयरन और कर्लिंग टौंग्स के इस्तेमाल से भी बाल डैमेज हो जाते हैं. बारबार कलर ट्रीटमैंट से भी बालों पर बुरा असर पड़ता हैं क्योंकि इस में मौजूद कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए हेयरस्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करने का प्रयास करें. आप किसी भी तरह के हेयरस्टाइलिंग टूल्स को लगाने से पहले और्गन औयल भी लगा सकती हैं जो एक अच्छे हेयर सीरम का काम करता है. यह हीट प्रोटैक्टैंट की तरह काम कर के बालों को अनावश्यक नुकसान से बचाता है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: डैंड्रफ हटाना है तो लगाएं नीम हेयर पैक

4. अपनी बौडी को हाइड्रेट रखें. इस से बाल मजबूत और हैल्दी रहेंगे. खूब पानी पीएं.

5. बालों में नमी बनाए रखने के लिए डीप कंडीशनिंग ट्रीटमैंट और हेयर फौल से बचने के लिए ऐंटीब्रोकरेज ट्रीटमैंट लेती रहें.

6. बालों की सेहत का सीधा संबंध हमारे खानपान से होता है. मजबूत और स्वस्थ बालों के लिए विटामिन बी12, ओमेगा 3 फैटी एसिड्स और जिंक की भरपूर मात्रा आप की डाइट में होनी चाहिए. जिंक से असमय बालों में सफेदी नहीं आती और बालों का झाड़ना भी रुकता है. टौक्सिन को बाहर निकालने के लिए पानी का सेवन बढ़ाएं. यह बालों और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. अधिक फल खाएं क्योंकि ये विटामिन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

7. बालों को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें. उन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें. तौलिए की मदद से या थोड़ी देर धूप में बैठ कर बालों को सुखाना सब से आसान और सही तरीका है. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बालों को सुखाना हो तो उस से पहले उन पर सीरम जरूर लगाएं.

8. तेल बालों के पोषण के लिए बहुत जरूरी होता है. बालों की ग्रोथ के लिए नियमित रूप से उन में तेल लगाना असरदार होता है. इस से ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में भी मदद मिलती है और बाल प्राकृतिक रूप से चमकदार भी बनते हैं.

9. गीले बालों में कंघी करने से बचें वरना ऐसा करने से काफी बाल टूट जाते हैं.

10. बालों की सेहत सही रखने के लिए हेयर पैक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के लिए बालों में मेहंदी लगाएं या फिर अंडे और दही को मिला कर हेयर पैक तैयार करें और बालों में लगाएं. इस से डैंड्रफ खत्म होता है और बालों के टूटने की रफ्तार भी घट जाती है.

11. शादी से लगभग 1 महीना पहले ही बालों में अच्छी तरह से मेहंदी लगाएं.

12. सही खानपान रखें ताकि बाल कमजोर न हों.

13. जाड़े में रूसी की समस्या हो सकती है. अगर बालों में रूसी बहुत ज्यादा हो तो ऐंटीडैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें या फिर नीबू का रस आदि लगा कर रूसी दूर करने का प्रयास करें. रूसी बालों को बहुत नुकसान पहुंचाती है.

ये भी पढ़ें- व्हाइटहेड्स का कारण और इनसे कैसे बचें

14. शादी से पहले बालों के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतें. सप्ताह में कम से कम 3 बार शैंपू करें. शैंपू के बाद कंडीशनर भी लगाएं. प्रोटीन युक्त शैंपू का इस्तेमाल करें.

15. गीले बालों को न बांधें और न ही सुलझाएं. हेयर मसाज करवाएं.

16. बालों में तेल के साथसाथ ऐलोवेरा लगाएं. इस से स्कैल्प पर मसाज करें. यह बालों के रोमों को हाइड्रेट करता है. इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें. इस के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.

17. बालों को धोने या गीला करने के लिए कभी भी अधिक गरम पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इस से बालों को नुकसान पहुंचता है.

लंबे बालों के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाले आपके लम्बे और घने बाल अच्छे स्वास्थ्य के परिचायक भी होते हैं. क्या आप ये बात जानते हैं कि बाल प्रोटीन से बने होते हैं और बालों को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मिलते रहना बहुत जरूरी होता है क्योंकि प्रोटीन से ही बाल पोषित होते हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सौंदर्य सलाहकारों की मानें तो आपके बाल हर महीने औसतन आधा इंच तक बढ़ते हैं. कई बार आपका खान-पान, दिनचर्या और जीवनशैली ठीक न होने की वजह से बाल गिरने लगते हैं और आपके बालों की जरूरी ग्रोथ नहीं हो पाती है.

खूबसूरत, घने और लंबे के लिए आप क्या क्या करती हैं. आपकी मेहनत कहां तक सफल होती है, ये तो आप ही जानती होंगी. बालों की अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए आप बाजार के कैमिकल युक्त पदार्थों का उपयोग करती हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इन सौंदर्य उपायों से बेहतर है कि आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाएं. इनका बालों पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. इन घरेलू उपायों का असर ज्यादा और लंबे समय के लिए होता है.

आज हम आपको बताएंगे लंबे बालों के लिए घरेलू उपाय..

1. आंवला:

आंवला विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आपको आंवला पाउडर और नीबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने बालों लगाना चाहिए. लगाने के थोड़ी देर के बाद इसे कुनकुने पानी से धो लें. इस घरेलू पैक से आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे और खूबसूरत बनेंगे.

2. नींबू:

नींबू का रस भी आपके बालों को लंबा घना तथा स्वस्थ रखने में मदद करता है. इसका पैक बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिलाकर अपने बालों में लगा लें. अब 30 मिनट तक इसे अपने बालों पर ही रहने दें और बाद में कुनकुने पानी और शैम्पू के साथ बालों को धो लें. ऐसा लगातार 2-4 महीनों तक करतो रहें. आप इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार अपनाएं. आपके बालों में लाभकारी परिवर्तन होंगे.

ये भी पढ़ें- Christmas Special: क्रिसमस कुछ ऐसे सजाएं अपने होंठों पर लिपस्टिक

3. नारियल का तेल:

नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. नारियल के तेल में भी पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है और प्रोटीन बालों को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा उपाय है. अपने बालों की कुनकुने नारियल तेल से मालिश करके उन्हें गर्म पानी में भीगे हुए तौलिये से भाप दें और औऱ तौलिये को तकरीबन 1 घंटे के लिए बालों में ही बांध कर छोड़ दे और बाद में सिर धो लें. ऐसा करने से आपके बाल जल्दी बढ़ते हैं.

4. आलू का रस:

आलू का रस बालों को झड़ने या गिरने से रोकता है और उन्हें घना और  लम्बा करने में लाभकारी होता है. अपने सिर को धोने से पहले अपने बालों की त्वचा पर 15 मिनट के लिए आलू का रस लगाकर छोड़ें. आप ये बात जानते हैं कि आलू में मौजूद विटामिन बी आपके बालों को बहुत मजबूत बनाता है और लंबा भी करता है.

5. जैतून का तेल:

आपको कुनकुने जैतून के तेल से अपनेबालों और सिर की मालिश करना चाहिए. लगभग 40 मिनट तक अपने बालों की स्कैल्प की हल्के हाथों से मसाज करने के बाद, किसी माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें. इससे आपके बालों में एक अद्भुत चमक नजर आने लगती है.

6. अंडा:

ये बात तो सभी मानते हैं कि अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. नियमित रूप से बालों को अगर प्रोटीन मिलता है तो बाल मजबूत, घने औक लंबे होते हैं, इसीलिए अंडा आपके बालों के लिए आवश्यक है. दो अंडे लेकर अपने गीले बालों पर 30 मिनट तक के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद कुनकुने पानी और शैम्पू से अपने बालों को धो लें. आपको असर तुरंत नजर आने लगेगा.

ये भी पढ़ें- फेस सीरम से बनाएं स्किन को यंग व फ्रैश 

7. प्याज:

प्याज रक्त के परिसंचरण या ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है और आपके सिर के बालों को साफ रखने में भी सहायक होता है. आपके बालों को घना और लंबा करने के लिए प्याज के रस को अपने बालों में लगाकर इसे 30 मिनट के लिए इसे छोड़ दें. अब कुनकुने पानी और शैंम्पू से अपने बालों को धो लें. इस उपाय को एक सप्ताह में दो बार कर सकने से आपके बाल लंबे और मजबूत होंगे.

Christmas Special: पार्टी सीजन में बालों की देखभाल कैसे करें?

पार्टी की मस्ती में बालों की सफाई को नजर अंदाज न करें. एक अच्छे ब्रैंडेड शैंपू से बाल साफ करें और फिर कंडीशनर लगाएं. बालों पर गरम स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले विटामिन ई युक्त केयोकार्पिन जैसे लाइट हेयर ऑइल की कुछ बूंदें स्टाइलिंग प्रोडक्ट में मिला कर जरूर लगाएं.

बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करने से पूर्व बालों की मिड लैंथ और एंड्स पर विटामिन ई युक्त केयोकार्पिन तेल की कुछ बूंदों को अच्छे से लगाएं. इससे बालों में कड़ापन नहीं आएगा. हफ्ते में बालों को एक बार थोड़ा रैस्ट जरूर दें. इसके लिए बालों को धो कर खुला छोड़ दें.

स्टाइलिंग उत्पाद के बाद बालों में ऑयलिंग है जरूरी

पार्टी का मौसम शुरू हो चुका है. जाहिर है आपको भी किसी न किसी पार्टी में जरूर जाना होगा. पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए आपने शॉपिंग भी की होगी. लेकिन क्या सिर्फ फैंसी ड्रेस पहन कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं? शायद नहीं. फैंसी ड्रेस के साथ स्टाइलिश हेयर स्टाइल ही आपको परफैक्ट पार्टी लुक दे सकती है.

लिहाजा स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का भी इस्तेमाल करना पड़ेगा. मसलन हेयर स्प्रे, हीटिंग टूल्स और एक्सैसरीज कुछ ऐसे स्टाइलिंग उत्पाद हैं जो हेयर स्टाइल भले ही खूबसूरत बना दें मगर बालों पर इनका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. लेकिन कुछ सावधानियां बरती जाएं तो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए भी एक अच्छा हेयर स्टाइल पाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- डैंड्रफ से चेहरे को भी होता है नुकसान

देखभाल की बुनियादी शुरुआत बालों की सफाई से होती है. यदि आप अपने बाल नियमित रूप से नहीं धोती हैं और उन्हें साफ नहीं रखतीं तो बालों की जड़ें कमजोर पड़ जाएंगी और हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कमजोर जड़ों वाले बालों को नुकसान पहुंचाएगा. इसलिए बालों को हफ्ते में 2 बार जरूर साफ करें और एक अच्छे तेल से डीप मसाज करें. इससे हेयरस्टाइलिंग उत्पादों के इस्तेमाल से बेजान और शुष्क नजर आने वाले बाल भी सुरक्षित और पोषित रहेंगे.

विटामिन ई, फौलिक ऐसिड, विटामिन बी कौंप्लैक्स, प्रोटीन तथा कैल्शियम जैसे सप्लिमैंट्स बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं. इनको ग्रहण करना जितना जरूरी है उतना ही बालों पर इनका ऊपरी पोषण भी आवश्यक है. बाजार में विटामिन ई युक्त तेल उपलब्ध हैं जो बालों को अच्छा पोषण देते हैं और उन्हें स्वस्थ रखते हैं.

गरम हवा फेंकने वाले स्टाइलिंग उत्पाद भी बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते मगर इनके बिना अच्छा हेयर स्टाइल पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ड्रायर, स्ट्रेटनर मशीन या टोंग का इस्तेमाल करना पड़े तो नुकसान से बचने के लिए पहले ही हल्का सा तेल लगा लें.

अल्कोहल या अन्य हानिकारक रासायनिक तत्त्वों वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए ऐसे तत्त्वों वाले उत्पादों के इस्तेमाल से बचें या जहां तक संभव हो सके, इनका कम से कम इस्तेमाल करें. इनके नुकसान से बचने के लिए हफ्ते में 2 बार अच्छे विटामिन युक्त ऑलिव ऑयल से बालों को हॉट मसाज दें.

बालों की स्टाइलिंग में हेयर कलर की बड़ी भूमिका है मगर कैमिकल युक्त कलर बालों को रूखा बेजान बना देते हैं. इससे हेयरफाल की समस्या शुरू हो जाती है. इस समस्या से बचा जा सकता है यदि बालों को कलर करने के बाद उनकी अच्छी तरह ऑयलिंग की जाए तो इससे बालों में नमी लौट आएगी और बालों का सूखापन भी दूर होगा.

हेयर एक्सपर्ट

प्रिसिला

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में जरा ध्यान से करें मेकअप

बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका

आजकल स्ट्रेट हेयर का फैशन है. बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत तरीके से आपके बालों को नुकसान हो सकता है. निश्चय ही हम आपको यह सलाह नहीं देंगे कि आप रोज अपने बालों को सीधा करें. परन्तु क्या आप जानते हैं कि यदि आप इसे सही तरीके से करेंगी तो आपको रोज बालों को सीधा करने की जरूरत नहीं होगी और एक बार सीधा करने पर बाल कुछ दिनों तक सीधे ही रहेंगे.

यदि आपके बाल सीधे ही हैं तो आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. परन्तु यदि आपके बाल वेवी या कर्ली हैं तो इसमें कुछ समय लग सकता है. इन सलाहों को माने और सही तरीके से अपने बालों को स्ट्रेट करें.

कंघी करें

अपने बालों को कंघी करें ताकि इसमें कोई गठान न रह जाए. उलझे हुए बाल होने से बालों को सीधा करने से तकलीफ होती है और बालों को नुकसान भी होता है. बालों को सीधा करने की प्रक्रिया में यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है जिसे छोड़ना नहीं चाहिए.

हीट प्रोटेक्ट

यदि आप अपने बालों को स्ट्रेट कर रही हैं तो हीट प्रोटेक्टिंग क्रीम या मिस्ट का उपयोग बहुत आवश्यक है. हीट स्टाइलिंग से आपके बालों को नुकसान होता है और इस तरह के स्प्रे या क्रीम आपके बालों और हीट टूल्स के बीच एक रोधक बना देते हैं.

ये भी पढ़ें- Skincare Tips In Hindi: खूबसूरती को चार चांद लगाए नारियल

ब्लो ड्राय

बालों को प्रोटेक्ट करने के बाद ब्लो ड्राय से अपने बालों को सेट करें. ब्लो ड्राय करने के बाद आप अगले चरण की तरफ बढ़ सकते हैं.

बालों को बांटें

अब जब आपके बाल सेट हो चुके हैं तो बालो को छोटे छोटे भागों में बांटे और उनमें क्लिप लगायें. इन सेक्शन का आकार आपकी सहूलियत के अनुसार रखें.

सेक्शंस को सीधा करें

अब एक सेक्शन को छोड़ें और एक समय में एक सेक्शन को सीधा करें. आपको प्रत्येक सेक्शन पर एक से अधिक बार भी स्ट्रेटनर चलाना पड़ सकता है जब तक यह ठीक तरह से स्ट्रेट न हो जाएं. यदि आप पहली बार स्ट्रेटनर का उपयोग कर रही हैं तो इसका संभालकर उपयोग करें और जब बालों में कंघी करें या सेक्शन बनायें तब इसे दूर रखें.

सीरम

सीरम का उपयोग करके बालों को सेट करें. इससे बाल अधिक समय तक स्ट्रेट बने रहेंगे और बालों में चमक भी आएगी.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में करें मेकअप तो इन ग़लतियों से बचें

Winter Special: गिरते बालों के लिए अपनाएं ये उपाय

बालों का गिरना इन दिनों एक आम समस्या बन चुकी है. ये एक ऐसी परेशानी है जो किसी को भी, किसी भी उम्र में हो सकती है. यूं तो बाजार में कई ऐसे उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से बालों का गिरना बंद हो जाएगा. हालांकि इन उत्पादों के इस्तेमाल से रि‍एक्शन होने का खतरा भी बना रहता है.

ऐसे में घरेलू उपायों को अपनाना सबसे सुरक्षित तरीका है. बालों को गिरने से रोकने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्याज के रस से जहां बालों का गिरना बंद हो जाता है वहीं इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.

प्याज एक नेचुरल कंडिशनर की तरह काम करता है और इसके नियमित प्रयोग से बालों में चमक भी आती है. प्याज में पर्याप्त मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. इसके चलते कोलेजन भी सकरात्मक रूप से प्रभावित होता है.

बता दें कि कोलेजन बालों की ग्रोथ के जिम्मेदार कारक है. प्याज का रस बालों की जड़ को मजबूती देने का काम करता है. साथ ही इसमें मौजूद तत्वों से स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से भी राहत मिलती है.

प्याज का रस डैन्ड्रफ दूर करने के भी काम आता है. यूं तो प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन सबसे जरूरी है कि आपको इसके इस्तेमाल का सही तरीका पता हो. आप चाहें तो प्याज के रस को इन तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- होममेड Hair Mask से पाएं खूबसूरत बाल

1. प्याज का रस और शहद

अगर आप बालों के गिरने और डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो शहद के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होगा. डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ ही यह बालों की ग्रोथ भी बढ़ाने का काम करता है. प्याज के रस और शहद की समान मात्रा लेकर उसे अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को एक घंटे तक मिलाकर छोड़ दें. उसके बाद इसे अच्छी तरह स्कैल्प पर लगाएं और कुछ समय बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

2. प्याज का रस और बादाम का तेल

बादाम के तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों के गिरने की समस्या को दूर करते हैं. बादाम के तेल में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बालों के गिरने की समस्या दूर हो जाती है. इसके इस्तेमाल से बाल घने, मुलायम और चमकदार बनते हैं. आप चाहें तो बादाम के तेल की जगह नारियल का तेल या फिर जैतून का तेल भी मिला सकते हैं.

3. गर्म पानी में प्याज का रस मिलाकर

प्याज के रस में गर्म पानी मिलाकर लगाना भी बालों को सेहतमंद बनाता है. पानी की एक अच्छी मात्रा में प्याज का रस मिलाकर लगाने से बाल तो सेहतमंद होने के साथ ही घने भी बनते हैं.

ये भी पढ़ें- अपनी Skin को बनायें जवां

होममेड Hair Mask से पाएं खूबसूरत बाल

लेखिका- आभा यादव

वैसे तो बाजार में बालों के ट्रीटमैंट के लिए कई तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं पर महंगे होने के साथ साथ उन में कैमिकल्स भी होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में बालों को नुकसान से बचाने के लिए मेकअप ऐक्सपर्ट रेनू महेश्वरी कुछ होममेड हेयर मास्क बता रही हैं.

जानें बालों के प्रकार

कोई भी हेयर मास्क चुनने से पहले अपने बालों के प्रकार को जानना जरूरी होता है. बाल 3 प्रकार के होते हैं- ड्राई हेयर, औयली हेयर और नौर्मल हेयर.

ड्राई व दोमुंहे बाल होने के कारण

बालों को सुरक्षित रखने वाले प्रोटैक्टिव क्यूटिकल्स जब कम या खत्म हो जाते हैं अथवा बालों का नैचुरल औयल स्कैल्प से बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाता तब बालों के सिरे रूखे हो फट कर दोमुंहे हो जाते हैं.

स्ट्रौंग हेयर कलर व हेयर ड्रायर का प्रयोग, तेज धूप या हवा में रहने और बहुत तेजतेज कंघी करने पर भी बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है, जिस से वे दोमुंहे हो जाते हैं.

धातु के कंघे का इस्तेमाल करने, गीले बालों में कंघी करने, बहुत देर तक बालों में तौलिया बांधे रखने या गीले बालों को तौलिए से झाड़ते हुए पोंछने पर भी वे दोमुंहे हो जाते हैं.

सोते समय साटन का तकिया प्रयोग करने से भी बाल दोमुंहे हो जाते हैं. खाने में पौष्टिकता की कमी होने से भी बाल रूखे व दोमुंहे होते हैं.

परांदे या रिबन के इस्तेमाल से भी बालों का नैचुरल औयल खत्म हो जाता है. ज्यादा हेयरपिन लगाने से भी बालों को नुकसान पहुंचता है.

ड्राई बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

फ्रूट मास्क

पपीता ड्राई व दोमुंहे बालों का अच्छा उपचार है. इस के लिए मध्यम आकार के पके पपीते को मैश कर उस में दही मिलाएं और फिर अच्छी तरह फेंटें. अब इसे बालों में मेहंदी की तरह लगा कर 30 मिनट बाद पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें- अपनी Skin को बनायें जवां

क्रीम टौनिक मास्क

1/2 कप दूध में 1 बड़ा चम्मच क्रीम मिला कर अच्छी तरह फेंटें. फिर बालों में लगा कर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

औलिव एग मास्क

औलिव औयल और अंडे के पीले भाग को मिला कर बालों पर लगाएं और 1 घंटे बाद हर्बल शैंपू से धो लें. इस के बाद बालों में कंडीशनर भी कर लें.

बीयर मास्क

यह ड्राई और नौर्मल दोनों तरह के बालों के लिए है. बालों को फुल प्रोटैक्शन देने के लिए अंडे का सफेद भाग और बीयर को एकसाथ फेंट लें. फिर बालों में शैंपू करने के बाद इसे लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

नारियल मास्क

इस मास्क में मौइश्चराइज करने वाले तत्त्व बालों को मौइश्चराइज कर के उन्हें मुलायम व चमकदार बनाते हैं. नारियल और जैतून के तेल को अच्छी तरह मिला कर बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. फिर बालों को 1 घंटा कवर कर के रखें. बाद में शैंपू और कंडीशनर लगा लें.

केला क्रीम मास्क

यह मास्क कमजोर और रूखे बालों में नई जान डालेगा. यह जड़ों को नुकसान से बचा कर बालों को मजबूती देता है. केले में मौजूद आयरन और विटामिन बालों को पोषण भी देते हैं.

इसे बनाने के लिए 1 केले का ग्राइंडर में पेस्ट बना लें. फिर उस में 1 चम्मच शहद डालें. इस पूरे घोल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. 15-20 मिनट लगा रहने दें. बाद में कुनकुने पानी से धो लें. इस लेप को फिर प्रयोग करने के लिए फ्रिज में भी रख सकती हैं.

नौर्मल बालों के लिए हेयर मास्क

नरिशिंग हनी मास्क पैक

1/2कप दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद मिला कर अच्छी तरह फेंटें. फिर स्कैल्प में लगा कर हलके हाथों से मालिश करें. 30 मिनट बाद बालों को धो लें.

प्रोटीन पैक

1/2कप छिलके वाली उरद दाल में 1 छोटा चम्मच मेथीदाना मिला कर ग्राइंड करें. फिर 1/2 कप दही में डाल कर फेंट लें. कुछ देर तक बालों में लगाए रखें. फिर बालों को धो लें.

घुंघराले बालों के लिए हेयर मास्क

15-20 करीपत्ते, 1 टुकड़ा रतनजोत और एकचौथाई कप नारियल का तेल लें. करीपत्तों को पानी में और रतनजोत को नारियल तेल में रात भर भिगोए रखें. सुबह रतनजोत को तेल से निकाल लें. फिर तेल और भीगे करीपत्तों को एकसाथ अच्छी तरह मिला कर पीस लें. इसे सिर की त्वचा और बालों में अच्छी तरह लगाएं. 1 घंटा बालों में लगा रहने दें. फिर बालों को अच्छी तरह धो लें. यह हेयर मास्क घुंघराले बालों के लिए बहुत अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें- कभी ना फेकें इन 4 फलों के छिलके, स्किन को चमकाने में आएंगे बड़े काम

औयली हेयर के लिए हेयर मास्क

जई से बना हेयर मास्क

यह हेयर मास्क सिर की तैलीय त्वचा, रूसी, खुजली और जलन से जूझने वालों के लिए बेहतरीन है.

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच जई, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच बादाम के तेल को एकसाथ मिला कर लेप बना लें. लेप में कोई गांठ न हो. फिर इसे बालों में लगा लें. इस लेप को 15-20 मिनट बालों में लगा रहने के बाद उन्हें कुनकुने पानी से धो लें.

एग मास्क और औलिव औयल

अंडे के हेयर मास्क में काफी ज्यादा प्रोटीन, विटामिन और फैटी ऐसिड होता है. इस से बालों के झड़ने की समस्या नहीं होती. साथ ही जैतून का तेल आप के बालों में मजबूती भरेगा और उन्हें कोमल बनाएगा.

इसे बनाने के लिए 2 अंडों का सफेद भाग, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच जैतून का तेल ले कर एक कटोरे में तीनों को मिक्स कर के बालों में लगा कर शावर कैप पहन लें. 15-20 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें. इस मास्क को महीने में 1-2 बार ही प्रयोग करें.

मास्क बनाने में तेल का प्रयोग

यदि आप पहली बार मास्क बना रही हैं, तो शुरुआत में आप जैतून के तेल का प्रयोग करें. यह सब से अच्छा होता है. बाद में आप दूसरे तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

जोजोबा तेल: तैलीय से सामान्य बालों के लिए.

बादाम का तेल: सामान्य से रूखे बालों के लिए.

नारियल तेल: रूखे बालों के लिए.

गाय का घी: कंडीशनर करने और बालों को सफेद होने से बचाने के लिए.

ऐक्स्ट्रा ड्राई बालों के लिए तेल

अगर बाल बहुत ज्यादा नाजुक और रूखे हो गए हैं, तो आप अंडे और जैतून के तेल के मिश्रण के अलावा कुछ और भी लगा सकती हैं. जैसे शहद, ऐलोवेरा जैल, दूध, अंडा, कच्चा ऐवोकैडो या केला.

कलर्ड हेयर के लिए

यदि आप नियमित हेयर कलर लगाती हैं तब जोजोबा औयल आप के लिए बेहतरीन है. इस से क्षतिग्रस्त कलर्ड और रूखे बालों को रिपेयर किया जा सकता है.

बाल झड़ने के ट्रीटमैंट पैक

ये सभी तरह के बालों के लिए उपयोगी हैं.

हेयर पैक पाउडर

आंवला, शिकाकाई, हरड़, भृंगराज, ब्राह्मी, मेथी, मिनरल क्ले, रोजमैरी, ऐलोवेरा और सागा. इन सब को पीस कर पैक तैयार करें. जरूरत पड़ने पर इस पाउडर को गरम पानी में 2 घंटे तक भिगो कर बालों में लगाएं. अगर बाल तैलीय हैं, तो सादा पैक लगाएं और अगर बाल रूखे हैं, तो उस में 2 अंडे फेंटें. फिर इसे बालों की जड़ों में 30 मिनट लगा कर साफ पानी से धो कर बालों में हलका सा सीरम लगाएं. इस से वे चमकदार बनते हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में चेहरे लगाएं बाजरे के आटे का फेस पैक, मिलेंगे कई फायदे

बालों की कमजोर जड़ों के लिए मास्क

हिबिस्कस (गुड़हल) हेयर मास्क

अगर आप के बालों की जड़ें काफी कमजोर हैं, तो यह पैक आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा. यह मास्क स्कैल्प में खून के संचार को सुचारु करता है और रोमछिद्रों को अवरुद्ध होने से रोकता है. यह बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचा कर उन्हें घना बनाता है.

विधि

1 कप पानी में 6-7 गुड़हल की पत्तियां डाल कर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह एकचौथाई पानी और 2 चम्मच कच्चे दूध के साथ पत्तियों को मिक्सी में पीस लें. फिर इसे हलके हाथों से बालों में लगाएं. 20-25 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इसे नियमित लगाएं.

Hair Extension: सिर्फ गंजेपन को छुपाने के लिए नहीं, आप भी कर सकती हैं ट्राय

हर महिला की चाहत होती है लंबे और घने बाल. लेकिन यह सपना प्राकृतिक रूप से हर किसी का पूरा नहीं हो पाता है. इसके पीछे का कारण चाहे जीन्स हों या फिर हमारे पास हेयर केयर न करने के लिए समय का बहाना. अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपना लंबे बालों का सपना हेयर एक्सटेंशन लगाने के माध्यम से पूरा कर सकती है. बहुत सी महिलाएं इस दुविधा में भी रहती हैं कि क्या उन्हें यह ट्राई करना चाहिए या नहीं. तो हेयर एक्सटेंशन ट्राई करने के लिए निम्न कारण हम आपको दे सकते हैं.

 जब हो बाल कटवाने का पछतावा :

हमें अपने बालों पर नए नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है लेकिन अगर वह अनुभव अच्छा न रहे तो पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं आता है. कुछ ऐसा ही अनुभव छोटे बाल कराने का भी होता है. अगर आपने हाल ही में अपने बाल कटवा लिए हैं और आपको अपना नया हेयर स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है तो आपको हेयर एक्सटेंशन ट्राई करके अपने बाल दुबारा लंबे कर लेने चाहिए.

 बालों में कलर करना :

बहुत सी महिलाएं इस डर के माध्यम से अपने बालों में कलर नहीं करवाती हैं कि कहीं उनके बाल खराब न हो जाएं या झड़ना न शुरू कर दें. अगर आपको भी यही डर है और आप बालों में नया लूक कलर ट्राई करना चाहती हैं तो आप हेयर एक्सटेंशन ट्राई कर सकती हैं और उनमें कलर करवा सकती हैं. इससे आपका शौक भी पूरा हो जायेगा और आप के बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में पाएं कोमल और मुलायम हाथ

 आप अपना स्टाइल बदलना चाहती हैं :

बहुत सी महिलाएं अपने लंबे बालों को छोटा नहीं करना चाहती हैं लेकिन वह नए नए स्टाइल और नया नया लूक जरूर पाना चाहती हैं. इसलिए इस समस्या का समाधान भी हेयर एक्सटेंशन ही है. आप अपने लूक को किसी भी समय और कुछ ही मिनटों में बदल सकती हैं और अपना एक नया रूप दुनिया के सामने ला सकती हैं.

 अपने बालों में वॉल्यूम एड कर सकती हैं :

बहुत सी महिलाओं को वह स्टाइल पसंद आते हैं जो लंबे और घने बालों में ही ट्राई किए जा सकते हैं लेकिन उनके बाल काफी छोटे होते हैं. इस बात से आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग कर सकती हैं. इसके बाद आप अपने बालों से बन, ब्रेड या जैसा चाहें वैसा स्टाइल बना सकती हैं.

 आपके बालों को नहीं होगा किसी तरह का नुकसान :

अगर आप अपने बालों को अलग अलग टूल्स की मदद से स्टाइल करना अधिक पसंद करती हैं तो आपके लिए हेयर एक्सटेंशन बेस्ट ऑप्शन होगा. हेयर स्टाइलिंग टूल आपके बालों को काफी डेमेज करते हैं इसलिए अगर आप हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग करती हैं तो आप अपनी मर्जी से बाल स्टाइल भी कर सकेंगी और आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सर्दियों में भी रहेंगे खूबसूरत बाल

 प्रयोग करने में हैं काफी आसान :

अगर आप हेयर एक्सटेंशन प्रयोग करने का निर्णय बना रही हैं तो बता दें कि इन्हें प्रयोग करना बेहद आसान होता है. इसके साथ ही आपके पास आप जब चाहें तब शॉर्ट और लॉन्ग हेयर का ऑप्शन उपलब्ध होगा. इसलिए आप आसानी से अपने बालों को जैसा चाहें वैसा लूक दे सकती हैं.

जपनाह, मैजेस्टिक बालों की फाउंडर, जपनाह गंभीर के मुताबिक हेयर एक्सटेंशन प्रयोग करना बेहद आसान होता है और इन्हें प्रयोग करने से आपके बालों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.  इतने सारे लाभ आपको यह बात समझाने के लिए काफी होंगे कि हेयर एक्सटेंशन आपके बालों के लिए बेस्ट रहते हैं और आप इन्हें बिना किसी हिचक के प्रयोग कर सकती हैं.

मैं काफी तेल लगा चुकी हूं पर लंबे बाल नही हो पाते, मैं क्या करूं?

सवाल-

मेरा उम्र 25 साल है और मुझे लंबे बालों का बहुत शौक है पर ये लंबे ही नहीं होते. मैं काफी तेल लगा चुकी हूं पर कोई असर नहीं होता?

जवाब-

बालों को लंबा करने के लिए सब से पहले खाने में ध्यान देने की जरूरत है. बाल हार्ड प्रोटीन से बने होती हैं यानी कैराटिन से. इसलिए खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ानी बहुत जरूरी है. दालों को अंकुरित करने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है.

लंबे बालों के लिए बादाम, फूलगोभी, मशरूम और अंडे में मिलने वाला बायोटिन एक जरूरी विटामिन है जो बालों को लंबा करने में फायदेमंद साबित होता है. बालों को लंबा करने के लिए हैड मसाज करना भी जरूरी है जिस के लिए कोई अरोमा थेरैपी औयल जिस में रोजमैरी, लैवेंडर सम्मिलित हों. इस से मसाज करने से बाल जल्दी लंबे होने लगते हैं. मसाज करने के बाद बालों को स्टीम दें तो औयल जल्दी अंदर चला जाता है. स्टीम के लिए एक टौवेल को गरम पानी में डाल कर निचोड़ लें और फिर उस से सिर को तब तक ढक लें जब तक वह ठंडा न हो जाए. अगर जल्दी से बालों को लंबा दिखाना चाहती हैं तो हेयर ऐक्सटैंशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 

अगर आप भी लंबे बालों की ख्वाहिश रखती हैं तो इसके लिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे. इसे आप आजमा कर सुन्दर और लंबे बाल पा सकती हैं. इससे आपके बालों को नुकसान भी  नहीं  पहुंचेगा. आप बेझिझक इन घरेलू उपायों को अपना सकती हैं. आइए बताते हैं.

1. लंबे बालों के लिए सप्ताह में दो बार हेड मसाल लेना न भूलें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. ब्लड सर्कुलेशन का बेहतर होना, बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है.

2. दो केले ले लें. इन्हें अच्छी तरह से मैश करके एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला लें. आप चाहें तो अंडे की जर्दी भी इसमें डाल सकती हैं. इसे अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद हल्के गुनगुने पानी से बाल धो लें. कुछ सप्ताह नियमित रूप से ऐसा करने पर आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- लंबे बालों के लिए जरूर आजमाएं ये 6 घरेलू टिप्स

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Winter Special: सर्दियों में भी रहेंगे खूबसूरत बाल

सर्द मौसम में बालों के प्रति की गई जरा सी भी लापरवाही आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिस से बालों की कई समस्याएं जैसे बालों का रूखापन, रूसी, बालों का झड़ना आदि हो सकती है.

ठंड के मौसम में बालों में नमी की कमी हो जाती है, जिस से बाल रूखे होने लगते हैं. इतना ही नहीं, सर्दियों में बहने वाली ठंडी हवा भी बालों को रूखा और बेजान बना देती है. इन सब समस्याओं से निबटने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद भी मौजूद हैं लेकिन घरेलू उपाय अपना कर भी आप अपने बालों की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रख सकती हैं.

जानिए, अपने बालों को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ व चमकदार बनाए रखने के कुछ उपाय:

हौट औयल मसाज

गरम तेल की मालिश बालों के लिए बेहद उपयोगी है. रूखे बालों और स्कैल्प पर गरम तेल की मालिश का असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है. इस मालिश से बालों को नमी और पोषण मिलता है. रात को सोने से पहले नारियल, जैतून या सरसों के तेल को गुनगुना कर के स्कैल्प पर मसाज करें और बालों पर भी लगाएं. इस तेल को रात भर लगा रहने दें. यह बालों पर सुरक्षा परत की तरह काम करता है.

अंडे की सफेदी से बाल बनें चमकदार

रूखे बालों में कंघी करना बेहद मुश्किल होता है. बाल खिंचने से दर्द तो होता ही है, बाल टूटते भी ज्यादा हैं. इस समस्या से निबटने का सब से कारगर उपाय है अंडे की सफेदी. बालों में नमी बनाए रखने और उन्हें पोषण देने के लिए बालों पर अंडे के सफेद भाग का पैक बना कर लगाएं.

पैक लगाने के लगभग 30 मिनट के बाद किसी माइल्ड या हर्बल शैंपू से बालों को धो लें. इस प्रक्रिया को महीने में कम से कम 2 बार जरूर करें.

ये भी पढ़ें- Fresh Look के लिए 5 फेस मास्क

बालों में वौल्यूम के लिए कद्दू

कद्दू और शहद का मिश्रण बालों के लिए बहुत लाभदायक है. कद्दू में विटामिन ए और विटामिन सी होता है. साथ ही इस में बीटा कैरोटीन, जिंक और पोटैशियम का प्रतिशत भी अधिक होता है. कद्दू के पेस्ट में 2 चम्मच शहद मिला कर बालों के लिए बेहतरीन पैक तैयार किया जा सकता है. यह पैक बालों को वौल्यूम देता है, जिस से पतले बाल भी भारी नजर आते हैं.

केला और जैतून का मिश्रण करेगा जादू

केला शरीर को तो पोषण देता ही है, साथ ही यह बालों के लिए भी बहुत असरकारी है. केला और जैतून के तेल का मिश्रण बालों पर जादुई असर दिखाता है. इस पैक को बनाने के लिए पके हुए केले को अच्छी तरह मैश कर के उस में जैतून का तेल मिलाएं. पैक को इस तरह बनाएं कि यह बालों से टपके नहीं. इस पैक को बालों पर 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें.

ऐवोकैडो का कमाल

ऐवोकैडो बालों के लिए एक पूर्ण रूप से प्राकृतिक समाधान है. ऐवोकैडो में प्रोटीन और प्राकृतिक तेल होता है जो बालों को मौइश्चराइज कर के उन्हें चिकना और रेशमी बनाता है. बालों पर पैक लगाने के लिए ऐवोकैडो और पुदीना तेल का एक मिश्रण तैयार करें. पैक लगाने से पहले अपने बालों को माइल्ड शैंपू से जरूर धोएं. तकरीबन

15 मिनट तक पैक को बालों पर लगा रहने दें. उस के बाद बाल धो लें. यह पैक बालों को नमी और पोषण दे कर बालों को मुलायम बनाता है.

ये भी पढ़ें- Festive स्ट्रैस नहीं चेहरे पर दिखेगा सिर्फ ग्लो

गरम पानी को कहें न

मौसम ठंडा होते ही ज्यादातर लोग नहाने के लिए गरम पानी का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा न करें क्योंकि गरम पानी बालों को बेजान बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है. गरम पानी वास्तव में बालों की नमी को चुरा कर उन्हें रूखा बना देता है. यह बालों से प्राकृतिक तेल को भी निकाल देता है, जिस से बाल सूखने के बाद रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. ऐसे में बाल धोने के लिए साधारण पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, जो न ज्यादा ठंडा हो न ही ज्यादा गरम.

Festive Special: बिना डैमेज के करें Hair Straight

आज कल मार्केट में ढेर सारे हेयर स्‍ट्रेटनर मौजूद हैं, जो कर्ली बालों को स्‍ट्रेट करने में लाजवाब होते हैं. लेकिन अगर आपको इन्‍हें ठीक प्रकार से यूज करना नहीं आता, तो यह आपके बालों को काफी डैमेज भी कर सकते हैं.

कई लड़कियां अपने गीले बालों पर हेयर स्‍ट्रेटनर का प्रयोग करने लगती हैं, जिससे उनके बाल जल जाते हैं और ठीक प्रकार से सीधे नहीं हो पाते. तो आगे से ऐसा ना हो, इसके लिये हम आपको बताएंगे कि हेयर स्‍ट्रेटनर को कैसे यूज करें कि बालों को नुकसान ना पहुंचे.

हमेशा हाई क्‍वालिटी का आयरन ही खरीदें

बेसिक चीज जो आपको ध्‍यान में रखनी है वह है कि हमेशा अव्‍वल दर्जे का फ्लैट आयरन ही खरीदें. हां यह आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है, लेकिन बालों से कीमती थोड़ी है.

स्‍ट्रेटनिंग आयरन में होनी चाहिये ये क्‍वालिटी

अगल अलग तापमान के लिये सेरेमिक प्‍लेट्स वाली आयरन लें, ऑटो शट-ऑफ भी होना चाहिये, तापमान के समायोजन के लिये कई हीट सेटिंग होनी चाहिये, सरल विधि से यूज़ कर सकने वाला होना चाहिये, लाइटवेट और लंबे समय तक चलने वाला होना चाहिये.

अपने बालों को इनके लिये तैयार करें

बालों पर आयरन यूज करने से पहले बालों को शैंपू से धोएं, फिर उसमें कंडीशनिंग करें और फिर बालों को ब्‍लो ड्राय कर के आयरन करें.

ये भी पढ़ें- Festive Special: त्योहारों के मौसम में Skin को ऐसे रखें जवां

एक अच्‍छे हीट प्रोटेक्‍टर का यूज करें

बालों में एक अच्‍छे हीट प्रोटेक्‍टर का प्रयोग करें जिससे बाल गरम हॉट आयरन की वजह से खराब ना हों. इसे खरीदते वक्‍त ध्‍यान रखें कि इसमें तेल या ज्‍यादा मात्रा में सिलिकॉन नहीं होना चाहिये. इसकी केवल एक बूंद ही काफी रहेगी.

सही तरीके से ब्‍लो ड्राय करें

गीले बालों में कभी भी स्‍ट्रेटनिंग नहीं की जाती है इसलिये पहले बालों को ब्‍लो ड्रायर से सुखा लें. बालों को बीच बीच में ठंडी हवा से भी ब्‍लो ड्राय करें, नहीं तो बाल जलने का डर रहता है.

बालों में पहले पार्टिंग करें

क्‍या आप ढेर सारे बालों को इकठ्ठे ले कर उसे स्‍ट्रेट करने लगती हैं? तो ऐसा ना करें क्‍योंकि इससे बालों को काफी डैमेज होता है. अपने बालों को दो कानों के बीचे से अलग करें. फिर इन दोनों सेक्‍शन के बीच में से दो और भाग करें. इन सभी बालों में क्‍लिप लगा लें जिससे ये एक साथ मिक्‍स ना हों.

सही प्रकार की हीट सेटिंग चुनें

अगर बाल बहुत पतले और डैमेज हैं तो शुरुआत लो सेटिंग से करें. अगर बाल कर्ली और मोटे हैं तो हाई सेटिंग पर जाएं.

ये भी पढ़ें- Festival Special: इन 11 Makeup टिप्स से बनाएं लुक को खास

सही तरीका क्‍या है

बालों को सीधा करने का सही तरीका है कि बालों के हर सेक्‍शन को एक एक कर के सीधा किया जाए. हीटिंग आयरन के साथ आपको उंगलियों या कंघी की आवश्‍यकता पड़ेगी. सबसे पहले बालों की जड़ से शुरु कर के बालों के अंत तक जाएं. आयरन को एक ही सेक्‍शन पर बार बार ना घुमाएं.

ऐसे करें काम खत्म

बालों को स्‍ट्रेट करने के बाद उन्‍हें ठंडा होने दें और फिर उनमें डी-फ्रिज सीरम लगाएं या फिर ऐसी क्रीम जो उसे पॉलिश लुक दे. आप उन पर हेयरस्‍प्रे कर के मन चाहा लुक बना सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें