घर और मौडलिंग में तालमेल

‘मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश’ का आयोजन कमला फिल्म के द्वारा किया गया. लखनऊ की साक्षी सक्सेना विजेता रही. साक्षी जौब के साथ मौडलिंग भी करती हैं. साक्षी घर और नौकरी के बीच तालमेल बैठाने के साथसाथ अपने सपने को पूरा करने के लिए जीजान से मेहनत कर रही हैं. मिसेज उत्तर प्रदेश 2019 में प्रथम रनरअप रिचा और द्वितीय रनरअप नुपूर चुनी गईं.

 घर और मौडलिंग में तालमेल

‘मिस और मिसेज उत्तर प्रदेश’ का आयोजन कमला फिल्म के द्वारा किया गया. लखनऊ की साक्षी सक्सेना विजेता रही. साक्षी जौब के साथ मौडलिंग भी करती हैं. साक्षी घर और नौकरी के बीच तालमेल बैठाने के साथसाथ अपने सपने को पूरा करने के लिए जीजान से मेहनत कर रही हैं. मिसेज उत्तर प्रदेश 2019 में प्रथम रनरअप रिचा और द्वितीय रनरअप नुपूर चुनी गईं.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

मंच तक पहुंचा डांस

घरेलू महिलाओं को डांस का बड़ा शौक होता है. अब वह इस का प्रदर्शन मंचों पर भी करना चाहती हैं. ऐसे में अलगअलग तरह के आयोजन होने लगे है. अनुभूति क्लब लखनऊ में तीज के अवसर पर महिलाओं ने डांस और मस्ती की. आयोजक स्नेहलता सिंह ने बताया कि महिलाएं डांस सीख कर उस का प्रदर्शन मंच पर करती हैं. इस से उन में आत्मविश्वास आता है.

फैशन शो से दिया बेटी बचाओ का संदेश

प्लेनेट रूप से फैशन शो के जरीये ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देने के लिए मिस और मिसेज की प्रतियोगिता का आयोजन किया- स्मृति सिंह, उर्मी साल्वे, अलका श्रीवास्तव, गुलशन बानो और विक्रम राव के जजमैंट पैनल के द्वारा मनी श्रीवास्तव, प्रतिक्षा मिश्रा और शालिनी गुप्ता को विजेता बनाया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...