शुरूआती  दौर में जोशीला अंदाज की हवा संबंध पुराने होने पर क्यों नही टिक पाती  और इस तरह के अनोको सवाल जो आपको आपके पार्टनर से दूरि यां बनाने पर उकसाती है और आपके यौन क्रीडा को उबाऊ बनाती है. उनसे कैसे निकले और आपने पार्टनर के साथ नित्य नए अंदाज में सहवास के अंतिम पल तह मेज मस्ती कैसे करे..

कुछ मूलभूत बदलाव कर बदला जा  सकता है यौन संबंध :-

शुरूआती  दौर के प्यार का नाजुक दौर का होता है , कुछ समय के बाद कठोर होने लगता है , इसके पीछे नित्य एक ही अंदाज से एक ही स्थान पर , एक ही स्टाईल के साथ यौन क्रीडा करने के कारण होता है. आपने पार्टनर को बदलने का तो कोई सवाल की पैदा नही होता ,लेकिन पार्टनर के साथ आनंद लेने के लिए  अंदाज , संबंध और कुछ मूलभूत बदलाव कर बदला जा  सकता है , मस्ती से भरपूर,जोशीला और शक्तिपूर्ण यौन संबंध.

हर पल करे पहले मुलाकात की बात :-

आप जब भी पहली बार एक दुसरे से मिले होगे तो आपकी बाते कुछ अलग होगी. कुछ ऐसी बात जो आपने अपने पार्टनर से कहा और वह मस्ती से हंस पड़ी या कुछ इसी तरह की बात जो आपको अपने पार्टनर के बारे में अधिक जानने को मौका दिया होगा,  इस तरह के बातों को याद कर आप हार रात को सुहाग रात की तरह बना सकते है , बशर्ते आपको पार्टनर और आपके बीच वही पहली रात वाली बात बरकरार  करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- जब सताए घर की याद

समझे बदलाव को : 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...