Anupama के साथ एक घर में रहेगा अनुज, शाह परिवार को भड़काएगा वनराज

सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां अनुज (Gaurav Khanna), मालविका (Aneri Vajani) के नाम प्रौपर्टी करके घर छोड़ चुका है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Panday) के प्लान पूरा होता नजर आ रहा है. हालांकि अनुपमा (Rupali Ganguly), अनुज का साथ देते हुए नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा का एक फैसला शाह परिवार को हैरान करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Upcoming Episode)…

वनराज का सपना हुआ पूरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा, अनुज से माफी मांगती है और कहती है कि उसके कारण वनराज मालविका की जिंदगी में आए और उनके रिश्ते को बर्बाद कर दिया. वहीं अनुज को बर्बाद होता देख वनराज दूर से अनुपमा को चिढ़ाता हुआ नजर आता है. हालांकि मालविका, अनुज के लिए इमोशनल होती हुई नजर आती है.

ये भी पढ़ें- आखिर किस बात से नाराज हैं Mithun Chakraborty, पढ़ें खबर 

मालविका को फिर भड़काएगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Real Shopping (@anupama_fan_pg__)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज चौराहे पर आकर टूट जाएगा और कहेगा कि उसने अपना घर और रिश्ते खो दिए हैं. दूसरी तरफ, अनुज और अनुपमा को घर और कंपनी से बाहर निकालकर खुश होगा. इसी के साथ वह फैसला करेगा कि दोनों को दोबारा औफिस में नहीं आने देगा. वहीं वनराज, मालविका को एक बार फिर अनुपमा के खिलाफ भड़काएगा और कहेगा कि अनु के कहने पर अनुज ने उसपर बिजनेस ना संभाल पाने का शक किया था. हालांकि इस बार जीके मालविका को संभालने की कोशिश करेंगे.

अनुपमा के साथ रहेगा अनुज

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा, अनुज को स्लिपर पहनने में मदद करेगी और उसे अपने घर में रहने के लिए कहेगी. वहीं अनुज भी इस बात के लिए तैयार हो जाएगा. वहीं मालविका के बाद वनराज, शाह परिवार को भड़काएगा और बताएगा कि अनुज, अनुपमा के साथ उसके घर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहेगा, जिसे जानकर शाह परिवार हैरान रह जाएगा. लेकिन काव्या इस बार अनुपमा का साथ देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- Imlie और आर्यन के बीच चप्पल से हुई लड़ाई, देखें वीडियो

आखिर किस बात से नाराज हैं Mithun Chakraborty, पढ़ें खबर 

मिथुन चक्रवर्ती की वेब सीरीज बेस्टसेलर आने वाली है, जो अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज होने वाली है. यह सीरीज सायकोलॉजिकल थ्रिलर सस्पेंस और ड्रामा का सही मिश्रण है. इसमें मिठुन की लुक बहुत अलग है कई सालों बाद उन्हें देखकर पता लगाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उनका भारी-भरकम आवाज से पहचानना आसान हो गया. इस सीरीज से मिथुन चक्रवर्ती ओटीटी की दुनिया मेंपहली बार कदम रखने वाले है. इस मौके पर मिथुन कहते है किवेब सीरीज बेस्टसेलर में मेरी लोकेश प्रमाणिक की भूमिका बहुत अलग लगी, जिसके उसके तमाम दिलचस्प व्यवहार दिखाया गया है और मैंने ऐसी भूमिका पहली बार की है.

मिथुन चक्रवर्ती अपनी भूमिका को ओटीटी पर डेब्यू कहलाना पसंद नहीं करते. उनके हिसाब से सभी लोग मुझे डेब्यू के बारें में अनुभव की बात पूछते है, जबकि मैंने सालों से हर माध्यम में अभिनय किया है. डेब्यू उन कलाकारों के लिए कहना सही है, जिसने पहली बार एक्टिंग के क्षेत्र में अभिनय किया हो. माध्यम अभिनय के क्षेत्र में कोई माइने नहीं रखती. मैंने आज तक करीब 370 फिल्में की है, जिसमें 200 सफल फिल्में थी और 150 फ्लॉप फिल्में थी. सफल फिल्म होने पर कलाकार के पास फिल्मों की झड़ी लग जाती है, जबकि फिल्में फ्लॉप होने पर सभी आपको भूल जाते है. फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल हो या असफल मैंने हर सीन को हमेशा मेहनत से किया है. ओटीटी में इतनी देर से आने की वजह सही फिल्मों की कहानी का न मिलना है, जिस भी किरदार को सुनने के बाद मुझे उसे करने की उत्सुकता न मिले, तो मैं काम नहीं करता.

ये भी पढ़ें- Imlie और आर्यन के बीच चप्पल से हुई लड़ाई, देखें वीडियो

पुराने दिनों को याद करते हुए मिथुन कहते है कि मैंने फिल्म ‘मृगया’ से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. मुझे फिल्मों और डांस का शौक था, पर अभिनय मिलेगा,या नहीं. ये पता नहीं था. काम मिले पैसे भी मिलते गए. आज मैं थोडा बैक सीट पर हूँ और मौका मिलते ही अच्छी कहानियों पर कूद पड़ता हूँ. मेरे समय में फिल्मों की कहानी बहुत अलग होती थी,पर आज दर्शकों की पसंद बदल चुकी है. वे रियल कहानी को अधिक पसंद कर रहे है. मेरे समय में हीरो पेड़ के आसपास घूमते हुए हिरोइन के लिए गाना गाते थे, फिर विलेन, मारपीट और हीरो की जीत ऐसी ही कहानियों को दर्शक पसंद करते थे. इसके अलावा एक अच्छी डायलोग आने पर दर्शक तालियाँ बजाया करते थे. अब वो जमाना नहीं रहा. इसलिए फिल्में भी वैसी ही बन रही है.

मिथुन चक्रवर्ती आगे कहते हैं कि “मेरा इससे बेहतर काम इसके अलावा नहीं हो सकता था. मुझे निर्देशक मुकुल अभ्यंकर पर गहरा भरोसा है और मेरा मानना है कि एक बेहद मनोरंजक थ्रिलर डेवलप करने की दिशा में उन्होंने बड़ा सराहनीय काम किया है. बेस्टसेलर यकीनन दुनिया भर के सस्पेंस व थ्रिलर प्रशंसकों को पसंद आएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज-मालविका के ड्रामे के बीच मस्ती करते दिखे Anupama-Anuj, देखें वीडियो

अपनी-अपनी जिम्मेदारियां: आशिकमिजाज पति को क्या संभाल पाई आभा

family story in hindi

भाई की शादी में जलवे बिखेरती दिखीं ‘जमाई राजा’ एक्ट्रेस Nia Sharma, देखें फोटोज

सीरियल जमाई राजा एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बड़े भाई विनय शर्मा की शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह अपने लुक के चलते सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं निया शर्मा के भाई की वेडिंग की खास फोटोज…

भाई की शादी में कुछ ऐसी दिखीं निया शर्मा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

दरअसल, बीते दिनों निया शर्मा के भाई विनय शर्मा (Nia Sharma Brother) ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Nia Sharma Official Instagram) पर शेयर की हैं. वहीं दोनों को शादी की बधाई दी हैं. हालांकि इन फोटोज में फैंस को निया शर्मा का वेडिंग लुक बेहद पसंद आ रहा है, जिसके चलते उनकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी की खबरों के बीच संस्कारी बहू बनीं आलिया भट्ट, देखें फोटोज

वाइट लुक से जीत रहीं फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

भाई की शादी में निया शर्मा ने कलरफुल लुक की जगह प्लेन वाइट लुक कैरी किया था. वाइट कलर का लहंगा पहने निया शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस लुक को लाइट ज्वैलरी, सिंपल हेयर स्टाइल के साथ रेड लिपस्टिक से सजाया था. निया शर्मा का ये लुक देखकर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

हौट लुक को लेकर बटोरती हैं सुर्खियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saregama India (@saregama_official)

एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन अपने हौट लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न, निया शर्मा का हटके लुक फैंस को हैरान करता है. हालांकि लोग उनके फैशन सेंस काफी पसंद करते हैं, जिसका अंदाजा निया शर्मा के सोशलमीडिया अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक थे Karishma Tanna के वेडिंग सेरेमनी लुक्स, देखें झलक

यहां कट्टरता की फसल न उगाई जाए

1 जनवरी वैसे तो नए साल की शुरूआत होती है और बच्चोंबड़ों सब के लिए खुशी मनाने का एक मौका होता है, इस 1 जनवरी, 2022 को कर्नाटक के एक डीयूनिवर्सिटी कालेज में मुसलिम लड़कियों का हिजाब पहन कर आना और प्रिंसीपल सद्र गौड़ा का उन को क्लास अटैंड करने से रोकने से शुरू हुआ. डाडिपी के इस कालेज में हिंदूमुसलिम कट्टरपंथियों दोनों ने तुरंत धर्म का पैट्रोल फेंकना शुरू कर दिया. मुसलिम लड़कियों ने हिजाब पहनने की धार्मिक आजादी का हक बताया तो बदले में हिंदू कट्टरपंथियों ने अपने पिट्ठओं को भगवा स्कार्फ पहनने को उक्सा दिया.

यह आज धीरेधीरे नहीं तुरंत फैलने लगी. दोनों धर्मों के लोग अपनी जिद पर अड़ गए. स्कूल कालेज प्रिंसीपल कहते थक गए कि स्कूलकालेजों को धर्म का युद्ध क्षेत्र न बनाओ पर धर्मों के ठेकेदार कब इन बातों को समझते हैं. एक ही क्लास में 2 टुकड़े होने लगे. कुछ हिजाब पहनने लगीं, कुछ भगवा स्कार्फ और कुछ खुले सिर. तीनों वर्ग एकदूसरे को दोष देने लगे हैं और जो थोड़ी बहुत दोस्तियां थीं वे सब धर्म के बुल्डोजरों से कुचल दी गई.

बच्चों को धर्म की शिक्षा दिलवाना हर धर्म का पहला काम है. बच्चों को तो खेल चाहिए होता है और वे ईद हो या दीवाली मौजमस्ती चाहते हैं और बढिय़ा खाना मांगते है फिर चाहे उन से कैसी एिक्टग करा लो, कैसी ही पोशाक उन्हें पहना दो. यह फंफूद धीरेधीरे दिमाग में बैठ जाती है और सब कुछ दूषित कर देती है. जो दिन हंसतेखेलने, खिलखिलाने, दोस्तियां बनाने के, पढऩे के, साथसाथ टै्रिकगों और पिकनिकों पर जाने के होते हैं, वे दिन अब धार्मिक एजेंडों को पूरा करने में लग गए हैं.

ये भी पढ़ें- हंगामा है क्यों बरपा

लड़कियों को वैसे ही पढऩे की आजादी नहीं है. तालिबानी आफगानिस्तान में लड़कियों के स्कूल अभी तक नहीं खुले हैं. हां यह बात दूसरी कि तालिबानी नेता अपनी बेटियों को पाकिस्तान के प्राईवेट  मदरसों में जहां धार्मिक व आधुनिक शिक्षा दोनों मिल रही है या कातर, दुबई, आबूधाबी भेजने लगे हैं जबकि आम लड़कियां अपने को सिर से पैर तक ढके बंद कमरों में रहने को मजबूर हैं.

यह तालिबानी सोच भारत में भी एक्सपोर्ट हो गई अफसोस है. मुसलिम लड़कियों को किसी भी हालत में हिजाब पहन कर स्कूलकालेज में आने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. न ही माथे पर तिलक, या टीका, गले में क्रौस का लाकेट, हाथों में धार्मिक अंगूठियां अलग होनी चाहिए. स्कूलकालेज धर्म की कट्टर सोच के भूसे और गोबर को निकालने के लिए है, वह खेत नहीं जहां कट्टरता की फसल उगाई जाए. धार्मिक स्वतंत्रता का अगर कोई अधिकार है तो वहां तक है जहां उस का किसी तरह से विरोध नहीं हो रहा है, स्कूल और कालेज की बाउंड्री के अंदर केवल तर्क, तथ्य और सच की स्वतंत्रता का अधिकार, झूठों पर आधारित धर्मों का नहीं.

लड़कियों के वर्तमान और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का हक न मुसलिम हिजाब को है, न भगवा स्कार्फ को.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया Etiquette का पालन करें कुछ इस तरह

Valentine’s Special: हेयर रिमूवल के लिए क्या करें क्या नहीं

ऐसा ही प्रियांशा ने भी किया. उस ने जानकारी के अभाव में अपने फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम के विकल्प को चूज किया, लेकिन जानकारी के अभाव में न तो सही तकनीक अपनाया और न ही तरीका, जिस के कारण उस की स्किन क्लीन व खूबसूरत बनने के बजाय खराब हो गई.

ऐसा सिर्फ प्रियांशा के साथ ही नहीं हुआ बल्कि अधिकांश लड़कियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन यहां हम आप को कुछ तकनीक के साथसाथ उस के संबंध में क्या करें, क्या न करें इस से भी अवगत करवाएंगे ताकि आप को उस तकनीक का पूरा फायदा मिलने के साथसाथ आप की स्किन खूबसूरत भी बन सके.

हेयर रिमूवल क्रीम

अगर बात हो हाथपैरों के अनचाहे बालों को रिमूव करने की तो उस के लिए आप हेयर रिमूवल क्रीम के औप्शन को चूज कर सकती हैं क्योंकि एक तो आप घर बैठे इसे अप्लाई कर सकती हैं और दूसरा इस से हेयर जड़ से निकलते हैं और मिनटों में बिना दर्द के आप को सौफ्ट, क्लीन व स्मूद स्किन मिल जाती है.

लेकिन इस के लिए सही क्रीम का चयन करने की जरूरत होती है जैसे अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर प्रोडक्ट का चयन करना, प्रोडक्ट में किस तरह के इनग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है, प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर्स के रिव्यू क्या हैं बगैराबगैरा.

क्या करें

– अपने हेयर और स्किन टाइप को देखें.

– क्रीम अप्लाई करने से पहले पैच टैस्ट जरूर करें.

– क्रीम के पैक पर दिए गए दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ें.

– ऐक्सपायरी चैक जरूर करें.

– हमेशा अच्छी दुकान या औनलाइन स्टोर से ही खरीदें.

– लगाने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन जरूर करें.

क्या न करें

– क्रीम को हमेशा हलके हाथों से साफ करें न की रब कर के.

– जरूरत से ज्यादा समय तक क्रीम को अप्लाई

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इस वेलेंटाइन ट्राय करें यह 4 Hair Style

न करें.

– क्रीम लगाने से अगर स्किन पर जलन या रैडनैस दिखे तो तुरंत हटा लें.

– ऐक्सपायरी क्रीम कभी न लगाएं.

– बारबार एक ही जगह पर क्रीम अप्लाई न करें.

– जल्दीजल्दी क्रीम अप्लाई न करें. 20-25 दिन बाद ही अप्लाई करें.

वैक्सिंग

वैक्सिंग हेयर रिमूवल का बहुत ही कौमन व इफैक्टिव मैथड है क्योंकि इस से हेयर तो रिमूव होते ही हैं, साथ ही यह स्किन को ऐक्सफौलिएट करने में भी मदद करती है.

इस से न सिर्फ आप हाथपैरों के बालों को रिमूव कर सकती हैं बल्कि इस से चिन, फोरहैड, अपरलिप्स, बिकिनी एरिया, यहां तक की शरीर के अनचाहे बालों को भी रिमूव कर सकती हैं. लेकिन जरूरी है सही वैक्स के चुनाव करने की.

सौफ्ट वैक्स: इस का इस्तेमाल हाथपैरों के हेयर के रिमूव करने के लिए किया जाता है. इसमें स्किन पर वैक्स की पतली लेयर फैलाकर हेयर को रिमूव किया जाता है. यह वैक्स अकसर बड़े एरिया जैसे हाथपैरों, अंडरआर्म्स के हेयर को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

हार्ड वैक्स: इसका इस्तेमाल अकसर सैंसिटिव एरिया जैसे चिन, बिकिनी एरिया, अपरलिप्स, फेशियल हेयर को रिमूव करने के लिए किया जाता है. इस का फायदा यह है कि यह वैक्स सिर्फ हेयर को बाइड करती है न कि स्किन को. इस के एक ऐप्लीकेशन मात्र से ही स्किन से हेयर जड़ से रिमूव हो जाते हैं  और दर्द भी कम होता है.

फ्रूट वैक्स: जिस में हैं फू्रट्स की खूबियां. ये ऐंटीऔक्सीडैंट्स व विटामिंस में रिच होने के कारण आप की स्किन को नौरिश करने के साथसाथ उस की ऐक्स्ट्रा केयर करने का काम भी करती है.

चौकलेट वैक्स: यह वैक्स काफी डिमांड में रहती है. इस में गैलेरिन व औयल होने के साथ है ऐंटीइनफ्लैमेटरी प्रौपर्टीज, जो खास कर के सैंसिटिव स्किन व जिन की स्किन वैक्सिंग से रैड होने का डर रहता है, उन के लिए डिजाइन की गई है.

क्या करें

– वैक्सिंग से पहले स्किन पर जमी गंदगी को स्क्रब की मदद से ऐक्सफौलिएट करें.

– वैक्सिंग से पहले स्किन पर हलकाहलका पाउडर अप्लाई करें. इस से स्किन का ऐक्स्ट्रा औयल ऐब्जौर्ब होने से हेयर को निकालने में आसानी होती है.

– स्किन को टाइट होल्ड करें. इस से कट पड़ने का डर नहीं रहता है.

– हमेशा वैक्स को हेयर की उलटी दिशा में ही खींचना चाहिए.

– अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही वैक्सिंग के टाइप का चयन करें.

– वैक्सिंग के बाद स्किन को वाइप्स की मदद से साफ कर पानी से क्लीन कर के मौइस्चराइज जरूर करें.

– फेस पर छोटेछोटे हिस्सों में ही वैक्स करें.

– नैचुरल इनग्रीडिऐंट्स व स्किन को कूलिंग इफैक्ट देने वाली वैक्स का ही इस्तेमाल करें.

क्या न करें

– अगर स्किन पर चोट या खरोंचें हो, तो भूल कर भी वैक्सिंग न करवाएं.

– एक ही जगह पर बारबार वैक्सिंग न करें.

– वैक्सिंग करवाने के तुरंत बाद यूवी किरणों के संपर्क में न आएं.

– वैक्सिंग करवाने के बाद 6-7 घंटे तक स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें.

– वैक्स स्ट्रिप को तेजी से पुल न करें.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इस महीने में ऐसा हो आपका अंदाज

लेजर हेयर रिमूवल

जो महिलाएं रोजरोज वैक्सिंग, शेविंग के झंझट से छुटकारा पाना चाहती हैं, उन के लिए लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमैंट किसी वरदान से काम नहीं है. यह अनचाहे बालों को हटाने की एक कौस्मैटिक प्रक्रिया है. इस में लेजर लाइट के जरीए हेयर फोलिकल्स को नष्ट करने की कोशिश की जाती है.

भले ही यह ट्रीटमैंट थोड़ा लंबा होता है, लेकिन इस का रिजल्ट बहुत ही अच्छा होता है. इस से आप को कुछ सीटिंग्स के बाद ही अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है. सीटिंग्स व लेजर ट्रीटमैंट आप के बालों के एरिया व उन की मोटाई पर निर्भर करता है.

क्या करें

– लेजर ट्रीटमैंट करवाने के 2-3 हफ्ते पहले से आप को वैक्सिंग, ब्लीच व हेयर को प्लक करना पूरी तरह से अवौइड करना होगा.

– यूवी किरणों से स्किन को बचा कर रखें और अगर बाहर जाना ही पड़े तो सनस्क्रीन लगा कर ही जाएं.

– पूरी तरह से ब्लीच को अवौइड करें.

– ट्रीटमैंट लेने से पहले मेकअप व क्रीम्स को रिमूव करें.

क्या न करें

– ट्रीटमैंट के बाद 2-3 दिनों तक हार्श सोप व क्रीम के इस्तेमाल से बचें.

– 1-2 दिनों तक ज्यादा गरम पानी से नहाने से बचें.

– ट्रीटमैंट के 2-3 हफ्ते तक ब्लीच के इस्तेमाल से बचें.

– खुशबू वाले कौस्मैटिक्स के इस्तेमाल से बचें क्योंकि इस से स्किन पर ऐलर्जी होने के चांसेज ज्यादा रहते हैं.

– इफैक्टेड एरिया को बर्फ से ठंडक दें.

– सीटिंग्स को मिस न करें.

ऐडवांस्ड शेविंग मशीन

शरीर से ऐक्सैस हेयर को रिमूव करना जहां बहुत ही जरूरी है, वहीं यह काफी सैंसिटिव काम भी होता है क्योंकि सही तकनीक का इस्तेमाल नहीं करने व जरा सी लापरवाही की वजह से स्किन पर कट व कई बार वह जल तक जाती है.

ऐसे में महिलाओं की इस परेशानी को ध्यान में रखकर एडवांस्ड  शेविंग मशीन यानी इलैक्ट्रिक शेविंग मशीन फोर वूमन को पेश किया गया है, जो मशीन में लगे सोफ्ट ब्लेड्स के माध्यम से बालों को आसानी से ट्रैप कर के स्किन को क्लीन व क्लीयर बनाने का काम करती है. इसे अकसर बिकिनी एरिया, अंडरआर्म्स व अपरलिप्स के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है.

क्या करें

– जब भी शेविंग मशीन खरीदें तो हमेशा एडवांस मौडल ही खरीदें.

– रिसर्च के बाद ही मशीन खरीदें.

– हाइजीन के लिए उसे अच्छे से क्लीन करती रहें.

– समयसमय पर ब्लेड चेंज करना न भूलें.

– ठीक से चार्ज करें.

क्या न करें

– इस के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से बचें.

– एक ही जगह पर बारबार मशीन न चलाएं.

– अंडर रूट बालों पर मशीन चलाने से बचें. इस से रिजल्ट अच्छा नहीं मिलेगा.

फेस रेजर

क्या आप अपने फेशियल हेयर के कारण रोजरोज के पार्लर जाने से परेशान हैं तो आप के लिए ही खासतौर पर है फेस रेजर. यह एक ऐक्सफौलिएटर है, जो आप के चेहरे के बालों को हटाने में मदद करता है. फिर चाहे वे चेहरे पर हों, चिन पर, आईब्रोज पर, अपरलिप्स पर या फिर फोरहैड पर.

यह स्किन से डैड स्किन सैल्स व ऐक्सेस औयल को रिमूव कर के क्लीन स्किन टैक्स्चर देने में भी मदद करता है, साथ ही पौकेट फ्रैंडली होने के कारण हरकोई इसे अफोर्ड कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: हेयर एक्सटेंशन को मेंटेन करने के 5 टिप्स

क्या करें

– इस्तेमाल से पहले फेस को हाइड्रेट जरूर करें.

– रेजर का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ की दिशा में करें.

– प्रोसैस पूरा होने के बाद साफ कपड़े से फेस को क्लीन करें.

क्या न करें

– एकदूसरे का रेजर यूज करने से बचें.

– बेहतर रिजल्ट के चक्कर में हार्श तरह से इस का इस्तेमाल न करें.

– ग्रोथ के हिसाब से रेजर यूज करें.

– अगर आप की स्किन सैंसिटिव है तो आप फेस पर रेजर का इस्तेमाल न करें.

बड़े काम के हैं Used Tea Bags, जानिए दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

लेखिका- दीप्ति गुप्ता

क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो चाय बनाने के बाद यूज्ड टी बैग्स को कचरा समझकर फेंक देते हैं. अगर ऐसा है, तो जरा रूक जाइए और यहां ध्यान दीजिए. हममें से ज्यादातर लोग चाय बनाने के तुरंत बाद टी बैग फेंक देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हें कि इस्तेमाल किए गए टी बैग्स में कई उत्पादक तरीकों से फिर से उपयोग करने की अच्छी क्षमता होती है. आपको जानकर हैरत होगी कि ये इस्तेमाल किए गए टी बैग सिर्फ पत्तियों से भरे ही नहीं होते, बल्कि इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के कारण इस्तेमाल होने के बाद भी इनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां पुराने टी बैग्स का फिर से उपयोग करने और इसका ज्यादा लाभ उठाने के लिए कुछ जीनियस हैक्स बताए गए हैं, जो आपके रोजमर्रा के कामों को पहले से ज्यादा आसान बना देंगे.

1. बर्तनों से ग्रीस हटाए-

आप शायद न जानते हों, लेकिन टी बैग्स बर्तनों से ग्रीस, ऑयल हटाने के लिए बहुत अच्छे हैं. बर्तनों को पुराने टी बैग्स के साथ गर्म पानी में भिगो दें. इन्हें आप कुछ घंटों के लिए या रातभर भिगोने के बाद एक लिक्विड डिश वॉशिंग साबुन से अच्छी तरह से धो लें. चाय में मौजूद यौगिक प्राकृतिक रूप से मैले और तैलीय ग्रीस को चुटकियों में साफ कर देंगे.

2. कुकटॉप और माइक्रोवेव को साफ करे-

चाय बनाने के तुरंत बाद एक पैन लें और इसमें यूज्ड टी बैग्स को भिगो दें. एक बार जब मिश्रण रूम टेंप्रेचर पर पहुंच जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस के साथ डालें. अब आप इस मिश्रण से सतहों को आसानी से साफ कर सकते हैं. सतहों को साफ करने के लिए कपड़े या टॉवेल का उपयोग करके इसे कुक टॉप या स्लैब या फिर ग्लास टेबल पर स्प्रे करें. बेहतर परिणामों के लिए टी बैग्स के गुनगुने मिश्रण का ही उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- जानें रैफ्रिजरेटर ऐटिकेट्स से जुड़ी बातें

3. पेडीक्योर करें-

चाय में ऐसे गुण होते हैं, जो मृत त्वचा को आसानी से हटा देते हैं और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के कायाकल्प में मदद करते हैं. पेडीक्योर करने के दौरान आप यूज्ड टी बैग्स को पानी में डाल सकते हैं. यह न केवल मांसपेशियों को आराम देगा बल्कि दर्द और सूजन को भी ठीक कर देगा.

4. सुगंध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें-

चाय बनाने के बाद टी बैग्स को तुरंत काट लें और इन्हें एक ट्रे में सूखने के लिए ररख दें. आप इन सुगंधित चाय की पत्तियों का उपयोग घर के आसपास की दुर्गध्ंा या गंध को कम करने के लिए कर सकते हैं. आप चाहें तो इन कुचले हुए सूखे पत्तों को अपने खुशबू वाले तेलों में मिला सकते हैं. पुदीना, दालचीनी, लैमनग्रास जैसी चाय की पत्तियां रसोई और घर के आसपास किसी भी तरह की दुर्गंध को ठीक करने के लिए एकदम सही हैं.

5. जूते की बदबू से छुटकारा दिलाए-

कई लोगों के जूते में से काफी तेज स्मेल आती है. ऐसे में टी बैग्स बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जूतों में यूज्ड टी बैग्स डालकर जूतों को गंध मुक्त रखें. दरअसल, टी बैग खराब गंध को सोख लेता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: बैडरूम को सजाएं कुछ इस तरह

6. ग्लास क्लीनर का काम करे-

घर के कांच और खिड़कियों को साफ करना बेहद चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में टी बैग्स का नुस्खा बेहद काम आएगा. आपको बस इतना करना होगा कि टी बैग्स को फिर से उबालना है और इस पानी का उपयोग ग्लास को साफ करने के लिए करना है. अच्छे रिजलट्स के लिए एक लिंट फ्री कपड़े का इस्तेमाल करें.

Imlie और आर्यन के बीच चप्पल से हुई लड़ाई, देखें वीडियो

सीरियल इमली (Imlie) की कहानी दिलचस्प मोड़ आ गया है. जहां त्रिपाठी हाउस का मालिक आर्यन बन गया है तो वही मालिनी, आदित्य को भड़काने में कामयाब हो गई है. इसी बीच सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच आर्यन और इमली के बीच चप्पल से लड़ाई होती नजर आ रही है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो…

चप्पल से हुई लड़ाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivani (@sharma_shanu1)

इमली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान और आर्यन के रोल में नजर आने वाले एक्टर फहमान खान की औफस्क्रीन और औनस्क्रीन कैमेस्ट्री फैंस को पसंद आती है. इसी बीच  एक वायरल वीडियो में दोनों चप्पल से सेट पर लड़ते नजर आ रहे हैं.

इमली करेगी त्रिपाठी परिवार की मदद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @starplus_latest_episodes

अब तक आपने देखा कि मीठी, इमली को समझाती है कि वह अपनी पूरी सैलरी आर्यन को ना दें. लेकिन नहीं मानती. वहीं आर्यन, इमली से कहता है कि वह अगर अपनी पूरी सैलरी दे देगी तो अपनी मां के इलाज के लिए कैसे पैसे इकट्ठा करेगी. हालांकि इमली उससे कहेगी आदित्य का परिवार भी उसका परिवार है. इसीलिए वह कैसे भी उनकी मदद करेगी. लेकिन आर्यन फैसला करता है कि वह इमली की सैलरी बर्बाद नहीं होने देगा और उसे सैलरी वापस कर देगा.

ये भी पढ़ें- वनराज-मालविका के ड्रामे के बीच मस्ती करते दिखे Anupama-Anuj, देखें वीडियो

अपर्णा को आएगा हार्ट अटैक

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी, आदित्य को ताना मारते हुए आत्म सम्मान नहीं होने की बात कहेगी, जिससे आदित्य गुस्से में एक हफ्ते में घर छोड़ने का फैसला लेगा और अपर्णा को सुनाएगा. वहीं आदित्य का फैसला सुनते ही अपर्णा को हार्ट अटैक आ जाएगा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाएंगे. लेकिन पैसे ना होने के कारण अपर्णा को आदित्य एडमिट नहीं करवा पाएगा. दूसरी तरफ, रुपाली, इमली को बताएगी कि अपर्णा को हार्ट अटैक आया है. हालांकि मालिनी उसे रोक देगी. लेकिन इमली सच जानने के बाद अस्पताल जाएगी. वहीं आर्यन उसकी मदद करता नजर आएगा.

मालिनी को चुनौती देगी इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naaz Ahmad (@aryliexpyaar)

इसी के साथ आप देखेंगे कि अपर्णा के कारण इमली एक बार फिर त्रिपाठी हाउस में एंट्री लेगी. हालांकि इस बार उसके साथ आर्यन भी नजर आएगा. वहीं इमली फैसला करेगी कि वह मालिनी का असली चेहरा परिवार और आदित्य के सामने लाकर रहेगी, जिसके चलते वह मालिनी को चुनौती देती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, हाथ में बंदूक लेकर बोला ये धांसू डायलॉग

वनराज-मालविका के ड्रामे के बीच मस्ती करते दिखे Anupama-Anuj, देखें वीडियो

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) के भड़काने पर मालविका (Aneri Vajani) और अनुज के बीच दूरियां आ गई है तो वहीं अनुपमा का दिल टूटता नजर आ रहा है. इसी बीच सीरियल के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो की झलक…

अनुपमा-अनुज की वीडियो पर मालविका का कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री जहां फैंस का दिल जीत रही है तो वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. इसी बीच गौरव खन्ना ने रूपाली के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोनों ‘छोड़ दो आंचल’ गाने पर #reel बनाते नजर आ रहे हैं. #maan की इस वीडियो को जहां फैंस पसंद कर रहे हैं तो वहीं मालविका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी कमेंट करते हुए नजर आ रही हैं. दोनों की इस वीडियो पर अनेरी वजानी (Aneri Vajani) कमेंट करते हुए लिखती हैं कि, ‘मैं यहां तुम दोनों का वेट कर रही हूं! और तुम दोनों पगले-पगले करने में लगे हो! रूपाली और गौरव का सेट पर खाना बंद.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

ये भी पढ़ें- ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, हाथ में बंदूक लेकर बोला ये धांसू डायलॉग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aneri Vajani (@vajanianeri)

शो में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल की बात करें तो अनुपमा, जहां कदम-कदम पर अनुज का साथ देती नजर आ रही हैं तो वहीं वनराज, मालविका को भड़काने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है, जिसके चलते अनुज ने मालविका के नाम प्रौपर्टी करके घर छोड़ने का फैसला कर लिया है. इसी बीच खबरें हैं कि शो में मालविका के पुराने प्यार अक्षय की एंट्री होने वाली है, जो कि वनराज को सबक सिखाता नजर आने वाला है. हालांकि देखना होगा कि नई एंट्री से जहां मालविका और अनुज साथ आएंगे. वहीं वनराज का क्या हाल होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupma (@anupma07)

ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar अलविदा: मेरी आवाज ही पहचान है

Valentine’s Special: शादी की खबरों के बीच संस्कारी बहू बनीं आलिया भट्ट, देखें फोटोज

टीवी से लेकर बौलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादी सीजन ट्रैंड में हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस कटरीना कैफ से लेकर करिश्मा तन्ना तक ने शादी का फैसला लिया तो वहीं अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें छाई हुई हैं. इसी बीच आलिया भट्ट के साड़ी में संस्कारी बहू वाले लुकसोशलमीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट के लुक्स, जिन्हें आप वेलेंटाइन हो या वेडिंग सीजन कभी भी ट्राय कर सकती हैं.

गंगू बाई के लिए तैयार हुईं आलिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

जल्द ही आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगू बाई रिलीज होने वाली है, जिसके चलते सोशलमीडिया पर वह अपने लुक की झलक दिखाती नजर आईं. गंगू बाई में वाइट साड़ी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आलिया अपनी फिल्म के प्रमोशन में भी वाइट साड़ी फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. हाल ही में वाइट कलर की प्लेन साड़ी के साथ बालों में लाल गुलाब लगाए आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

ये भी पढ़ें- एक से बढ़कर एक थे Karishma Tanna के वेडिंग सेरेमनी लुक्स, देखें झलक

संस्कारी बहू बनीं आलिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वाइट के अलावा बीते दिनों आलिया भट्ट ने बनारसी साड़ी में अपना एक संस्कारी बहू वाला लुक फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें वह बालों में गजरा लगाए नजर आईं थीं. वहीं फैंस को आलिया भट्ट का ये लुक काफी खूबसूरत लगा था.

वेलेंटाइन डे के लिए आलिया की ड्रैसेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट सिंपल लुक में अक्सर नजर आती हैं. वहीं आलिया की ड्रैसेस कलेक्शन की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत हैं. इन कलेक्शन को आप वेलेंटाइन डे के मौके पर ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वेलेंटाइन के साथ वेडिंग कलेक्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

वेलेंटाइन वीक के अलावा वेडिंग सीजन भी शुरु हो गया है, जिसके लिए लड़कियां एक से बढ़कर एक कलेक्श ढूंढ रही हैं. वहीं आलिया भट्ट का पिंक और ब्लू लहंगा आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gangubai 🤍🙏 (@aliaabhatt)

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day: हर उम्र में नजर आएं हौट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें