जिंदगी: भाग 2- क्यों अभिनव से नफरत करने लगी सुनैना

अचानक एक मोड़ पार करते ही सामने से आती कार की वजह से अनुभव का बैलेंस बिगड़ा और बाइक तेजी से फिसलती हुई रोड के किनारे घिसटती चली गई. अनुभव ने तो किसी तरह खुद को नीचे गिरने से बचा लिया, मगर मैं घाटी में नीचे गिरने लगी. तभी मेरे हाथ एक पेड़ का तना लग गया और पैर के नीचे चट्टान का कोई कोना आ गया. मैं ने किसी तरह खुद को गहरी घाटी में गिरने से बचाया और बीच में लटकी हुई हैल्प के लिए अनुभव को आवाज देने लगी.

अनुभव ने नीचे  झांका और सहायता करने का वादा करता हुआ पीछे की

तरफ हो गया. मु झे लगा वह मेरी मदद के लिए कोई रस्सी या कुछ और ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा होगा. मु झे उम्मीद थी कि वह जरूर किसी जाने वाली गाड़ी को भी रोक लेगा और मदद करने को कहेगा. मगर इस बात को काफी समय बीत गया और वह नहीं आया. मैं चिल्लाती रही. अब पेड़ का तना मेरे हाथ से छूटने वाला था. डर से मेरा पूरा शरीर कांप रहा था. हाथ छूटते ही मैं हजारों फुट गहरी खाई में गिर जाती. अनुभव ने दोबारा एक बार भी नहीं  झांका. शायद वह वहां से जा चुका था.

तभी एक बच्चे ने चिल्ला कर मु झे पुकारा. फिर वह अपने पापा को पुकारने लगा. मु झे नई आस बंधी कि शायद मैं बच जाऊं. तभी बच्चे के पिता ने नीचे  झांका और 2-3 मिनट के अंदर दुपट्टों और कमीजों को जोड़ कर बनाई गई रस्सी नीचे लटकने लगी. मैं ने रस्सी पकड़ ली और उन लोगों ने तेजी से मु झे ऊपर खींच लिया. ऊपर पहुंच कर मेरी जान में जान आई. अभी भी मैं डर कर कांप रही थी. मौत मु झे बिलकुल करीब से छू कर निकली थी.

मैं ने बच्चे को प्यार से चूमा और सब को धन्यवाद कहा. वे करीब 8-10 लोग थे जो सपरिवार घूमने निकले थे. बच्चे को सूसू कराने के लिए उन्होंने गाड़ी रोकी थी. तभी बच्चे ने मु झे देख लिया. मेरे हाथपैर जगहजगह से छिल गए थे. मु झे अनुभव कहीं भी नजर नहीं आ रहा था. मैं सम झ गई थी कि वह मु झे परेशानी में अकेला छोड़ कर भाग चुका.

ये भी पढ़ें- मोहरा: क्यों गुस्से में था भवानीराम

तभी उन लोगों ने मु झे गाड़ी में बैठने को कहा. वे मु झे अस्पताल पहुंचा कर चले गए. मैं ने अपने घर वालों को फोन किया. अगली सुबह मेरी मां और पापा आ कर मु झे घर ले गए.

इस घटना ने मेरी जिंदगी और मेरी सोच को पूरी तरह बदल कर रख दिया. मैं सम झ गई कि जिंदगी बहुत छोटी है और इस का अंत कभी भी हो सकता है. इस छोटी सी जिंदगी में अपनों को कभी दर्द नहीं पहुंचाना चाहिए, साथ ही मु झे महसूस हो चुका था कि अब अनुभव की मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं. अब मैं उस से बात भी करना नहीं चाहती थी. मैं ने उसे अपनी अपनी जिंदगी से निकाल दिया था. वैसे भी मेरा फोन घाटी में गिर चुका था. नए मोबाइल के साथ मैं ने सिम भी नई ले ली थी.

अनुभव मेरे घर का पता नहीं जानता था. उसे केवल मेरे इंस्टिट्यूट का पता मालूम था.

मेरे लिए यह राहत की बात थी कि मेरी पढ़ाई

भी 1 महीने में खत्म होने वाली थी. छुट्टियों के बाद हमें केवल ऐग्जाम के लिए इंस्टिट्यूट जाना था. इधर हमारी प्लेसमैंट भी होने वाली थी. मैं ने तय कर लिया था कि अब मैं अनुभव से कभी नहीं मिलूंगी.

उस घटना को गुजरे हुए आज 5 -6 साल बीत चुके हैं. 2 साल जौब करने के बाद

मैं ने शादी कर ली और घर पर ही अपना व्यवसाय शुरू कर लिया. मैं ने एक बुटीक खोला था. उस दिन मैं अपने बुटीक से जल्दी आ गई थी. चाय पी कर आराम से सोफे पर पसर कर नौवेल पढ़ने लगी थी. किताबें पढ़ने का शौक मु झे शुरू से था. मार्केट में कोई भी नया नौवेल आता तो सब से पहले मैं पढ़ती थी. अनुभव से दोस्ती गहरी होने की एक वजह यह भी थी कि वह एक लेखक था.

किसी समय अनुभव को अपनी जान से ज्यादा चाहने वाली मैं आज उस के नाम से भी नफरत करती. वह मेरी जिंदगी का ऐसा काला पन्ना बन गया था जिसे मैं कभी पलट कर देखना भी नहीं चाहती थी.

‘‘क्या बात है भाभी आप क्या सोच रही हैं? लगता है भैया की यादें ज्यादा परेशान कर रही हैं. भैया 2 दिन के लिए आउट औफ स्टेशन क्या गए आप तो सैड हुए बैठी हैं, नीरू ने मु झ से हंसते हुए कहा.

‘‘ऐसी कोई बात नहीं है नीरू. आ बैठ न,’’ मैं ने अपनी ननद को बैठने को कहा और पूछा, ‘‘क्या लाऊं तेरे लिए?’’

‘‘आप को नौवेल पढ़ना बहुत पसंद है न. यह देखो आज का सब से ज्यादा ट्रैंडिंग नौवेल ले कर आई हूं. बहुत अच्छे रिव्यूज हैं इस के. क्रिटिक्स भी अनुभव कुमार के इस नौवेल की तारीफ किए बिना नहीं रह सके.’’

अनुभव कुमार नाम सुनते ही मैं चौंक पड़ी.

‘‘दिखा तो जरा,’’ मैं ने लपक कर किताब नीरू के हाथों से ले ली. वाकई यह अनुभव की किताब थी. दूसरे पन्ने पर उस के हाथों से लिखी लाइन थी, ‘‘प्यार… मेरी जिंदगी को समर्पित.’’

मु झे याद था वह हमेशा मु झे जिंदगी कहा करता था. उस ने मेरा निकनेम ही जिंदगी रख दिया था. तो क्या यह नौवेल  उस ने मेरे लिए लिखा है? मैं सोच में पड़ गई. मगर तुरंत पिछले कुछ समय की नफरत चेहरे पर सिमट आई. सामने बैठी नीरू लगातार मु झे देख रही थी.

उस ने पूछा, ‘‘क्या हुआ भाभी सब ठीक

तो है?’’

‘‘हां नीरू मैं ठीक हूं. तू बता,’’ मैं ने बात बदलनी चाही.

‘‘चलो फिर ठीक है.  मैं तो यह नौवेल देने आई थी. सोचा, भैया नहीं हैं तो भाभी का मन लगाने का इंतजाम किया जाए.’’

‘‘नीरू आजकल नौवेल पढ़ने की इच्छा

ही नहीं होती,’’ मैं ने नौवेल को किनारे रखते

हुए कहा.

ये भी पढ़ें- गोबिंदा: क्यों लड़की की पहचान छुपा रही थी दीपा की सास?

उस ने मेरा मन टटोला, ‘‘कोई तो बात है भाभी. एनी वे यदि आप को नहीं पढ़ना तो मैं ले जाती हूं.’’

‘‘मैं ने कब कहा कि नहीं पढ़ना है. देखती

हूं समय मिला तो पढ़ लूंगी. वैसे काम भी ज्यादा है आजकल बुटीक में पर समय मिला तो पढ़

भी लूंगी,’’ कह कर मैं ने नौवेल उस के हाथों से छीन ली.

वह हंसती हुई चली गई और मैं ने नौवेल  के पन्ने पलटने शुरू

किए. पहली लाइन पर ही रुक गई. लिखा था कि कुछ रिश्ते कभी नहीं टूटते, कितनी भी कोशिश कर लो. कोई न कोई तार जुड़ा ही रह जाता है. ऐसा ही एक रिश्ता जुड़ा है मेरी जिंदगी का मेरे साथ.

आगे पढ़ें- पहले प्यार का पहला एहसास…

ये भी पढ़ें- झांसी की रानी: सुप्रतीक ने अपनी बेटी से क्या कहा

जिंदगी: भाग 1- क्यों अभिनव से नफरत करने लगी सुनैना

‘‘लाइफ,ओ मेरी लाइफ,’’ कहता हुआ अनुभव मेरे पीछे दौड़ता आ रहा था.

मैं ने उसे आंखें दिखाईं तो उस ने कान पकड़ने का दिखावा करते हुए कहा, ‘‘ओके बाबा, लाइफ नहीं जिंदगी. अब तो ठीक है न?’’

‘‘ठीक क्या है? भला कोई किसी को लाइफ या जिंदगी जैसे नामों से पुकारता है क्या? मेरा इतना खूबसूरत सा नाम है सुनैना. फिर जिंदगी क्यों कहते हो?’’

‘‘क्योंकि तुम मेरी जिंदगी हो. जब मैं जिंदगी बोलता हूं न तब महसूस होता है जैसे तुम सिर्फ मेरी हो. सुनैना तो सब के लिए हो पर जिंदगी सिर्फ मेरे लिए,’’ मेरी आंखों में एकटक देखते हुए अनुभव ने कहा तो मैं शरमा गई. मु झे एहसास हो गया कि अनुभव मु झे बहुत चाहता है.

वैसे अनुभव से मिले हुए मु झे ज्यादा समय नहीं हुआ था. जब मैं ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और फर्स्ट डे कालेज आई तब पहली दफा मैं ने उसे सीनियर्स को रैगिंग देते देखा था. वह सीनियर्स के आगे अलगअलग जानवरों के ऐक्सप्रैशंस दे रहा था. उसे देख कर मु झे भी हंसी आ गई थी. तब उन सीनियर लड़कों में से एक ने मु झे देख लिया और तुरंत बुला भेजा.

मु झे अनुभव के सामने खड़ा किया गया और फिर उन में से एक दादा टाइप लड़के ने मु झ से कहा, ‘‘बहुत हंसी आ रही है न, चलो इस लड़के को हमारे सामने प्रोपोज करो. लेकिन प्रोपोजल एक अलग अंदाज में होना चाहिए,’’

मैं घबरा गई थी. मैं ने सवालिया नजरों से उस की तरफ देखा तो उस ने कहा, ‘‘बिना कुछ बोले बस डांस करते हुए उसे प्रोपोज करो.’’

ये भी पढ़ें- आई हेट हर: गूंज की अपनी मां से नाराजगी का क्या था कारण

मैं अकसर डांस करती रहती थी. इसलिए बहुत सहजता से डांस की मुद्राओं द्वारा मैं ने उसे प्रोपोज किया. इस तरह अपनी जिंदगी में पहली बार मैं ने किसी को प्रोपोज किया था और वह भी इतने लोगों के बीच और इतने अलग अंदाज में. अनुभव तो मु झे देखता ही रह गया था. उस दिन के बाद से हमारी बातचीत होने लगी और हम अच्छे दोस्त बन गए.

रैगिंग पीरियड गुजरने के बाद एक दिन अनुभव मेरे पास आया और कहने

लगा, ‘‘यार, उस दिन तुम ने मु झे प्रोपोज किया पर मैं ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बात को

भी 2 महीने बीत गए हैं. मु झे लगता है कि खूबसूरत लड़कियों से ज्यादा इंतजार नहीं कराना चाहिए. इसलिए आज मैं भी अपने प्यार का इजहार करता हूं.’’

‘‘सुनो, ज्यादा ड्रामेबाजी मु झे पसंद नहीं है,’’ मैं ने उसे  िझड़कते हुए कहा.

तब उस ने मेरा हाथ पकड़ लिया और एकदम से सीरियस हो कर बोला, ‘‘ड्रामेबाजी नहीं हकीकत है. तुम ही मेरी जिंदगी हो. मेरी हर धड़कन अब तुम्हारे नाम है. तुम भले ही कभी मु झे भूल भी जाओ, मगर मैं सारी उम्र तुम से ही प्यार करूंगा. भला अपनी जिंदगी से जुदा हो कर भी कोई जी पाता है?’’

उस की आंखों में सचाई थी. बस उस

दिन से हम दोनों एकदूसरे के हो गए और मैं उस की जिंदगी बन गई. उस ने मेरा नाम ही जिंदगी रख दिया.

अनुभव अकसर मु झ से कहता कि मैं उसे आई लव यू कहूं, पर मैं ऐसा नहीं करती. एक दिन उस के बहुत जिद करने पर मैं ने कहा था, ‘‘देखो अनुभव मेरी नजर में जब 2 इंसान एकदूसरे के करीब होते हैं और उन के दिल में प्यार होता है तो अपने एहसासों को सम झाने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ती. लफ्जों की जरूरत तब पड़ती है जब वे मजबूर हों और एकदूसरे से दूर हों, चाह कर भी वे पास नहीं आ सकते हों, पर याद आ रही हो, ऐसे में लफ्जों से काम चलाना जरूरी हो जाता है.’’

‘‘फिर तो मैं यही चाहूंगा कि तुम मु झे कभी भी आई लव यू न बोलो यानी तुम कभी भी मु झ से दूर रहने को मजबूर न रहो,’’ कह कर वह

हंस पड़ा.

कालेज के दिन पंख लगा कर उड़ने लगे. मु झे अनुभव के साथ वक्त बिताना बहुत पसंद था. इस बीच मेरा निफ्ट में चयन हो गया. मैं आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई. निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना मेरा सपना था और अनुभव मेरे सपने को हकीकत बनते देखना चाहता था. अब हम दूर जरूर हो गए थे, मगर दिल से बहुत गरीब थे. कभी वह दिल्ली आ जाता और कभी छुट्टियों में मैं बनारस पहुंच जाती.

इधर अनुभव ने बनारस में बीएचयू से ही पढ़ाई जारी रखी थी. मैं उसे अपने

इंस्टिट्यूट की मजेदार घटनाएं सुनाती थी और वह मु झे अपने कालेज की बातें बताया करता था.

एक दिन मैं ने अनुभव को सरप्राइज देते हुए बताया, ‘‘इन गरमी की छुट्टियों में हमें संस्था की तरफ से मनाली ले जाया जा रहा है.’’

मैं जानती थी कि मनाली से 2 घंटे की दूरी पर अनुभव का गांव था. वह खुद छुट्टियों में अकसर मनाली में रहता था.

‘‘क्या बात है यार, तब तो हमारा मिलना कन्फर्म है,’’ खुश हो कर अनुभव ने कहा.

ये भी पढे़ं- मैं अहम हूं: शशि से बराबरी करने के लिए क्या कर बैठी इंदु

‘‘मगर हमारा प्रोग्राम 2 दिन बाद का ही है जबकि तुम तो अभी बनारस में ही हो.’’

‘‘तो क्या हुआ, मैं 1 सप्ताह की छुट्टी

ले कर अभी निकलता हूं,’’ अनुभव ने सहजता

से कहा.

‘‘ज्यादा मजनू न बनो. पहले देखो कि तुम्हारी पढ़ाई में हरज तो नहीं होगा?’’ मैं ने टोका.

‘‘बिलकुल नहीं यार. ऐग्जाम खत्म हो चुके हैं. वैसे भी घर ही जा रहा था और फिर अपनी जिंदगी से मिलने का मौका मिल रहा हो तब तो मैं 7 समंदर पार कर के भी पहुंच जाऊं.’’

‘‘इतने उतावले भी न बनो. कभी मेरे बगैर जीना पड़ जाए तो क्या करोगे?’’ मैं ने गंभीर स्वर में कहा.

‘‘सांसें चल रही होंगी, मगर तुम्हारे बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं होगा.’’

‘‘हाय इतनी इमोशनल बातें मत किया करो. चलो फिर मिलते हैं,’’ मैं ने उस से मिलने का वादा किया.

मनाली में बिताए उन दिनों को मैं कभी नहीं भूल सकती. कालेज की सहेलियों के ग्रुप को छोड़ मैं अनुभव के पास आ जाती और फिर अनुभव मु झे अपनी बाइक पर बैठा कर पूरी मनाली की सैर कराता. हम हवाओं के साथ बहते, नएनए सपने बुनते. लगता जैसे मेरे और अनुभव के सिवा दुनिया में कोई नहीं.

एक दिन शाम में हम यों ही खुली वादियों में घूम रहे थे. एक तरफ ऊंचीऊंची पहाडि़यां थीं तो दूसरी तरफ हरियाली के साए में छिपी गहरी घाटियां. अनुभव उस वक्त अपनी बाइक बहुत तेज चला रहा था. उस पर एक अलग ही नशा छाया हुआ था. बारबार मना करने के बावजूद वह उस खतरनाक रास्ते पर बाइक तेज रफ्तार से भगाता रहा.

आगे बढ़ें- अनुभव ने नीचे  झांका और…

ये भी पढे़ं- दूसरी पारी: क्यों स्वार्थी हो गए मानव के बच्चे

दूसरी पारी: भाग 3- क्यों स्वार्थी हो गए मानव के बच्चे

लेखिका- मृदुला नरुला

महीने के इन 2 दिनों में पिता से मिलना बेटे के लिए ‘मूल्यवान भीख’ के समान लगती है. दीपा को अब समझ आ रहा है कि वह… कहीं तो गलत थी. लोगों ने बहुत समझाया था, ‘दीपा, सोच ले. जिस सुरंग में बेटे को ले कर सफ़र पर जा रही है उस के दूसरे छोर पर ख़ुशी का सूरज है भी या नहीं, कौन जाने…’

पर उस ने किसी की न सुनी. सिर पर जनून सवार था, ‘अलग रहूंगी.’

आज 2 साल बाद इस तरह एक छत के नीचे क़ानून के दायरे में रहना, संभवतया मजबूरी है. यह कब तक चलेगा, नहीं जानती? वह मर्द, जिसे वह पति कहती थी, से बात करते झिझकती है, सामना करते घबराती है. बेटा, दोनों के बीच पहले की तरह बातचीत हो, मन से चाहता है.

ये बातें सोमू भी समझता है. दोनों के बीच संभवतया समझौतों की दीवार है. तलाक़ के बाद उसे यह नया जीवन जरा भी रास नहीं आ रहा. रोहिणी में 2 कमरों के फ्लैट में निपट अकेला रहता है.

शराब बिलकुल छोड़ दी थी. घर में चाय तक नहीं बनती. अब खाना होटल से आता है. घर में सफ़ाई हफ्ते में एक बार होती थी. कुरसी पर कपड़ों का ढेर लगा होता है. कामवाली कपड़े धो व सुखा कर प्रैस भी करा लाती. कई बार टोक भी देती, ‘साब जी, प्रैस किए कपड़े तो संभाल लिया करो. और अपने को भी संभालो.’ फिर हंस पड़ती, ‘बहू जी को ले आओ. क्यों अकेले रहते हो?’

सोमू क्या कहता? चुपचाप बाथरूम में जा कर रो लेता. वह क्या करे? सबकुछ उस के हाथ से निकल चुका है.

आज 2 महीने से लौकडाउन के कारण सोमू यहां अटका है, अनवान्टेड गेस्ट की तरह.

घर में सारा दिन टीवी चलता है. पहले कभी कनक टीवी चलाता था, तो मम्मी घूर कर बेटे को देखती थी. वह घबरा कर टीवी ही बंद कर देता था. लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं होता. टीवी का वौल्यूम फ़ुल होता है. कनक हैरान है, मम्मी अब चिल्लाती नहीं है. पर क्यों? कनक ने अनुभव किया है मां अब पहले की तरह बातबात पर ग़ुस्सा नहीं करती. मम्मी बदल रही है. अब पापा की तरफ़ देख कर हंसती भी है. माहौल सहज होता जा रहा है. जिसे सभी ने अनुभव किया है. यह बात अलग है कि पहले की तरह दोनों खुल कर बहस नहीं करते.

ये भी पढ़ें- सुजाता: क्यों अतुल ने पत्नी से मांगा तलाक?

एक दिन सुमित्रा बोली, “बाई सा, लगता है साब ने दारू छोड़ दी है.”

“लगता तो है. चलो, अच्छा है,” दीपा से ऐसा सुनना सुमित्रा को भा गया. भूली नहीं है वह वो सब…

यह दारू ही तो थी जिस ने दोनों के बीच दीवार खींच दी थी.

पिछले 2 महीने से कनक हर रात पापा से चिपट कर सोता है पर दीपा आधी रात में अपने बिस्तर पर ले आती है. एक रात जब सोते कनक को ले जाने आई तो सोमू ने उसे ऐसा करने से मना किया, ‘आज इसे यहीं सोने दें. सुबह देखिएगा क्या होता है?’

वह चुप चाप वापस अपने कमरे में आ कर सो गई.

सोमू ने जो कहा था वही हुआ. बिस्तर से उठते ही कनक ख़ुशी से चिल्लाया, “ये…मैं पूरी रात कल पापा के पास सोया था. वाह, मुझे रोज़ाना मम्मी आधी रात में अपने बिस्तर पर शिफ़्ट कर देती थी, कल ऐसा नहीं हुआ. माय स्वीट मम्मी, थैंक्यू. मैं पापा के पास ही सोना चाहता हूं.”

“देखिए, मैं ने यही तो कहा था, कितना ख़ुश है,” सोमू उस की तरफ़ देख कर मुसकरा पड़ा, बोला, “थैंक्यू.” दीपा को भी अच्छा लगा था.

औपचारिकता की इसी दीवार को ढाने के लिए सोमू एड़ी से चोटी तक का जोर लगा चुका है. वह दिल से चाहता है सब पहले सा हो जाए. पर ‘अहं’ है जो दोनों को रोकता है.

फिर भी उम्मीद का दामन उस ने नहीं छोड़ा है. पानी को लकड़ी मार कर 2 टुकड़ों में बांटा नहीं जा सकता.

पानी तो पानी में ही मिलेगा, यह वह जानता है.

एक रात, सोतेसोते सोमू चौंक पड़ा. कनक का तन गरम था. नहीं… हो सकता है, वैसे ही मेरा भ्रम है.

कुछ देर बाद लगा तेज़ बुखार से कनक का तन तप रहा है. घबरा गया था सोमू. कहीं…करोना…?

बारबार सांस की गति पर ध्यान जा रहा था. दीपा को उठाऊं? पर कैसे? वह तो अंदर से दरवाज़ा बंद कर के सोती है. फ़ोन किया. “कनक को तेज़ बुखार है,” उस की आवाज़ में घबराहट थी.

कुछ पल में दीपा कनक के पास थी. बेटे को देख वह भी घबरा गई. निढाल पड़े बेटे को देख अपने को रोक न पाई. सब भूल कर सोमू के क़रीब आ कर रोने लगी, “प्लीज़ सोमू, किसी डाक्टर को जल्दी से फ़ोन कर के बुलाओ.”

और न चाहते हुए भी भावुक हो उस ने सोमू को कस कर पकड़ लिया.

सोमू भी अपने को न संभाल सका. हाथपैर उस के भी कांप रहे थे. “ठहरो, मेरा एक डाक्टर मित्र यहीं पास में रहता है. उस से फ़ोन पर बात करता हूं. इस वक्त कहीं किसी हौस्पिटल में हमें कोई भी तवज्जुह नहीं देगा. यह मेरा बचपन का यार है. जरूर सहायता करेगा.” डाक्टर सुरेश को हाल बताया तो उस ने दवा बता कर कहा, “माथे पर ठंडे पानी की पट्टी रखो जब तक बुखार 100 पर न आ जाए. यह सीजनल है. दवा से कम न हो, तो मुझे बताना. सुबह कोरोना टैस्ट करा लेना.”

ये भी पढ़ें- नजरिया: क्यों पुरुषों से नफरत करती थी सुरभि

“दीपा, तुम कनक के माथे पर ठंडे पानी की पट्टी रखो. मैं फ़ार्मेसी से दवा ले कर आता हूं.”

दवा देने के साथ माथे पर ठंडी पट्टी से कनक का बुखार कम हो गया. वह सो गया था. पर दीपा अभी भी अपने पल्लू से आंसू पोंछ रही थी.

सामने बैठे सोमू को देख कर सोच रही थी- आज यह न होता तो क्या करती.

पूरी रात दोनों बेटे के सिरहाने से नहीं हटे थे. “आप थक गए होंगे, कुछ देर सो लें. सुबह इसे ले कर कोविड टैस्ट के लिए जाना है.”

“नहीं, मैं यहीं ठीक हूं. मेरी चिंता न करो.”

कुछ देर बाद दीपा ने देखा, सोमू कुरसी पर सिर टिका कर सो गया था. कितने बरसों बाद यों, बच्चे की तरह सोते देखा था. कितना प्यारा दिखता है. आज उसे वह पल याद आ रहा था जब कनक का जन्म हुआ था. सोमू ने बड़े प्यार से कहा था, ‘यह कनक है. हमें कुदरत ने हमारे जीवन का सब से क़ीमती तोहफ़ा दिया है. हमें जीवनभर इस की क़द्र करनी है. वादा करो, हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिस से इसे दुख हो.’

आज की इस घटना ने बहुतकुछ सोचने को मजबूर कर दिया है. क्या दोनों ही उस वादे को भूल गए…?

बाई सा, अपना न सही, इस बच्चे का तो ख़याल करो. बेटा, साब को कितना प्यार करता है. और आप उन से बच्चे को दूर कर रही हो? यह बच्चे के साथ अन्याय नहीं है? न बाई सा, आप सही नहीं कर रहे हो. तब उस ने सुमित्रा को ‘अनपढ़गंवार’ कहा था. आज लगता है वही सही थी, दीपा गलत!

कनक का करोना टैस्ट नैगेटिव आया. सब ख़ुश हैं. इस खुशी में सोमू की मनपसंद मखाने की खीर दीपा ने बनाई है. कनक बोला, ‘पापा ने तो 2 कटोरी भर कर खाई और मां की प्रशंसा भी की.

अब कई बार दोनों साथ बैठ कर बातें भी करते हैं. बातों में कभी कुछ सीरियस भी होता है.

पर सब से अहम बात है, बच्चे के लिए मम्मीपापा दोनों की उपस्थिति ज़रूरी है. यह सच दोनों ने मान लिया है. परंतु इस सच को मुंह से कहने से पता नहीं क्यों दोनों झिझकते हैं. आसमान में उड़ते परिंदों को उड़ते देख सोचते हैं, इन्हें भी तो देखो… बच्चा जब तक उड़ना सीख नहीं जाता, साथ उड़ते हैं. उसे आसमान की राह दिखाने में दोनों की बेजोड़ मेहनत होती है.

लेकिन, मनुष्य कितना स्वार्थी है. अपने अहं और स्वार्थ के वश अपनी असली ज़िम्मेदारी से मुंह मोड़ लेता है. लानत है हम पर. कनक की बीमारी के बाद से सोमू और दीपा दोनों के बीच की दीवार हौलेहौले ढहने लगी है.

लौकडाउन ख़त्म हो रहा है. क़ानून के तहत सोमू को वापस जाना पड़ेगा. उस का औफ़िस खुल गया है.

“मुझे अब जाना होगा.”

“पापा, कहां जा रहे हो? मैं भी आप के साथ चलूंगा.”

“नहीं बेटा, मिलूंगा एक हफ्ते बाद,” कहते हुए कनक के गाल पर चुम्मी दी.

“नहीं, पापा रहो हमारे साथ ही रहो,” पापा से लिपट कर कनक सिसकी भरने लगा.

सुमित्रा सामने खड़ी मार्मिक दृष्य से अविभूत है. दीपा भी. वह तो मुंह फेर कर खड़ी हो गई थी. इस दृष्य का सामना करने की हिम्मत न थी उस में. अचानक किसी निर्णय के साथ पलटी, “बेटा, पापा को जाने दो. वैसे, पापा हमें माफ़ कर दें तो हम उन के साथ रोहिणी चल सकते हैं, पर शर्त है, उन्हें हमारे साथ वापस आना होगा.”

ये भी पढ़ें- आखिर दोषी कौन है: क्या हुआ था रश्मि के साथ

“मम्मी, क्या कहा?” हैरान कनक मां को विस्फारित नेत्रों से देख रहा था.

सोमू को भी कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था.

यानी, मम्मी ने भी हमे माफ़ कर दिया.

दीपा ने मुसकरा कर उस को हाथों से पकड़ा. दीपा की आंखों से दो आंसू ढलक कर उस के गालों पर आ गए थे.

कनक ख़ुशी से- “ये…” कहता हुआ गाड़ी में बैठ गया था.

बालकनी में खड़ी सुमित्रा बाई सा, जो बड़ी देर से सब का हिस्सा बनी हुई थी, हाथ जोड़ कर मन ही मन कह रही थी, ‘हे माताजी महाराज, बहुतबहुत शुक्रिया. यह लौकडाउन ने दुख तो बड़े दिए पर ऐसे अंत के वास्ते हज़ार बार लौकडाउन लगे, तो भी कोई दुख नाहिं.

दूसरी पारी: भाग 2- क्यों स्वार्थी हो गए मानव के बच्चे

लेखिका- मृदुला नरुला

सोमू की गाड़ी लगभग एक फ़र्लांग ही चली थी कि आगे से होमगार्ड वाले ने गाड़ी रोकने का सिगनल दिया.

..”कहॉ जाना है साब?”

“रोहिणी.”

“लौट जाइए. पूरे दिल्ली में आवाजाही बंद है. मैं जाने दूंगा तो आप को आगे रोक दिया जाएगा. बेहतर है वापस चले जाएं.”

समझ गया है, आगे सारे रास्ते बंद ही मिलेंगे. टीवी पर भी यही कह रहे थे- ‘कृपया घर में रहें, सुरक्षित रहें.’ अब जाना पड़ेगा वापस. दीपा के पास जाना तो बिलकुल नहीं चाहता, उस को बापबेटे का यों मिलना जरा भी नहीं भाता. वह तो कोर्ट की परमीशन ले कर मिलने आता है. दीपा कुछ कर नहीं सकती.

सोमू यहां आसपास काफ़ी लोगों को जानता तो है पर वह किसी के घर जाना नहीं चाहता. सब को सारी कहानी बतानी पड़ेगी. इधरउधर गाड़ी घुमाना बेकार है. चलता हूं वापस, वहीं.

कैसा अजीब सा लगेगा उस घर में दोबारा पहुंच कर. जबकि कभी यह घर उस का अपना घर था. जैसे शाम ढलते ही चिड़िया अपने घोंसले में लौटने को उतावली होती है, कभी वह भी उड़ान भरता था. गाड़ी औफ़िस से उड़ाता हुआ लाता था. आज गाड़ी उधर मोड़ना भी अच्छा नहीं लग रहा था. इस के सिवा कुछ और विकल्प है भी तो नहीं.

गाड़ी मोड़ ली.

“अरे पापा, वाह, आप वापस आ गए!” कनक को हैरानी हो रही थी. दीपा को कोई हैरानी न थी. शायद, उसे पता था, यही होगा.

सोमू को वापस आया देख सब से ज्यादा ख़ुश था कनक, मन की मुराद पूरी जो हो गई थी.

और दोंनों बड़ी रात तक लीगों टौयज जोड़ते रहे थे. ‘पापा-पापा’ की गूंज बहुत देर तक घर में गूंजती रही थी.

उस रात दोनों बापबेटे साथ में चिपक कर सोए थे.

आधी रात को सोमू को लगा, कोई बैड के पास खड़ा है.

“दीपा, आप?”

“हां, कनक के साथ सोने में आप को दिक़्क़त हो रही होगी,” दीपा ने सीधेसीधे कह दिया.

सोमू ने कहना चाहा, ‘नहीं रहने दो,’ पर कुछ न बोला. पूरा दिन बीत गया, दीपा ने सोमू से कोई बात नहीं की.

इस वक्त जी चाहा पूछे, कैसी हो दीपा.

नहीं, कुछ भी नहीं पूछेगा. क्या दीपा को नहीं पूछना चाहिए था- सोमू, कैसे जीवन कट रहा है?

ये भी पढे़ं- अपूर्ण: धारिणी की जिंदगी में मंदार के आने के बाद क्या हुआ

तलाक़ हुए 2 साल बीत गए हैं. कभी फ़ोन करना तो दूर, कनक से मिलने आता हूं तो मेरे यहां पहुंचने से पहले ही निकल जाती है.

कनक की पढ़ाईलिखाई व स्कूल से जुड़े सवालों का हमेशा एक ही जवाब मिलता- ‘ठीक है,’ बस. कितना जी करता है, कुछ कहे, कुछ पूछे. मकान का पिछला हिस्सा कमज़ोर हो गया है, ठीक कराना है. कौन खड़ा हो कर सब देखेगा… मैं यहां आ कर, चला जाता हूं. जैसे एक विज़िटर हूं. यह घर सोमू के नाम था. अब दीपा के नाम है. ये सब किन हालात में हुआ, यह एक अलग कहानी है.

दीपा सोए बेटे को कंधे पर उठा कर ले जा चुकी है. वह बिस्तर पर लेटा कड़ियां गिन रहा है. नींद आंखों से कोसों दूर हो गई है.

एक हफ्ते के लिए लौकडाउन लगा है. एक दोस्त बता रहा था, औफ़िस भी बंद है. हो सकता है एक हफ्ते बाद हमें घर से काम करने को कहा जाए. कैसे, क्या होगा… सोमू परेशान है.

लौकडाउन चालू है. 4 दिन बीत गए हैं. कपड़ों को ले कर परेशान है सोमू. कुछ अंदर के कपड़े पुरानी अलमारी में पड़े हैं, उसे याद है. सुमित्रा बाई सा को जरूर याद होगा. उस से पूछा तो हंस कर बोली, “साब, मुझे याद है. कुछ कपड़े तो अभी भी रखे हैं पर कपड़े छोटे न हो गए होंगे? 2 साल में आप की तोंद निकल आई है.”

बाई सा की बात पर कनक खिलखिला कर हंसा. मुह फेर कर दीपा भी मुसकरा दी थी. और सोमू शरमा कर कमरे में चला गया था.

पुराने कपड़ों का बक्सा खोला तो अंदर से एक नाइट सूट और 2 पैंटें भी निकल आईं. “साब, इन पैंटों की टांगें काट कर बरमूडा बना देती हूं. आप को कहीं जाना तो है नहीं. घर में सब चलेगा.”

लो जी, बाई सा ने बरमूडा बना डाला. पापा को बरमूडा में देख कनक ने खूब एंजौय किया.

बाथरूम में जा कर दीपा भी हंसी थी.

सोमू का ज्यादातर समय कनक के साथ बीतता है. वर्क फ्रौम होम शुरू होने से नए तरीक़े से हर कोई बिजी हो गया है.

बाई सा सुबह 8 बजे ही नाश्ता मेज पर पहुंचा देती है. सोमू, दीपा और कनक नाश्ता कर के अपनेअपने काम में लग जाते हैं. कनक की औनलाइन क्लास हो रही है.

ये भी पढ़ें- दरिंदे: बलात्कार के आरोप में क्यों नहीं मिली राजेश को सजा

सोमू और दीपा अपनेअपने कमरे में लैपटौप खोल कर काम में लग जाते हैं. उस के आधे घंटे बाद कनक की क्लास शुरू हो जाती है. शुरू में कनक को औनलाइन पढ़ाई करने में बहुत दिक़्क़त आती थी. बहुत जल्दी खीझ जाता था. दीपा को भी समझ नहीं आता पढ़ाई के इस नए तरीक़े से कैसे बेटे को अवगत कराए. एक रोज सोमू ने कनक से कहा, “बेटा, मैं आप की हैल्प करूं?”

“यस पापा.”

पता नहीं कौन सा मंत्र उस ने कान में फूंका कि वह हैरान रह गई.

“अब तो होम वर्क भी पापा ही कराएंगे.” यह सुन कर दीपा मन ही मन ख़ुशी महसूस करती है.

एक दिन सोमू बोला, ” बाई सा, मैं घर का राशन ले आऊंगा. सुबह ब्रैड, बटर, सब्ज़ी और जरूरत का सामान लाने की ज़िम्मेदारी मुझ पर है. लौकडाउन जल्दी खुलने वाला नहीं है. मेम सा से उन की दवाइयों की लिस्ट ले कर मुझे पकड़ा दो. एक ही बार में सब ले आऊंगा.”

दीपा को सुन कर अच्छा लगा था. ‘बहुत ज़िम्मेदार हो गए हो सोमू.’ घर का सामान लाने पर दोनों की हमेशा लड़ाई होती थी. यह बात उस ने कोर्ट में जज साहब के सामने भी कही थी. चलो, कुछ बदलाव तो आया.

घर की छोटी से छोटी ज़िम्मेदारी को ले कर सोमू अब सजग है. बाई सा का भी हाथ बंटा देता है. बग़ैर पूछे बहुत से काम अपनेआप करते देख बाई सा मन ही मन मातारानी को धन्यवाद देती. यह जिम्मेदारी क्या सदा के लिए साब के कंधों पर नहीं आ सकती… कोई नहीं, वक्त का इतंजार करना चाहिए. ख़ुश है बाई सा इस नए माहौल से. पर सब से ज्यादा ख़ुश कनक है. शनिवार व इतवार रिलैक्स डेज हैं पूरे घर के लिए. कनक का शिड्यूल तय है. सुबह जल्दी नाश्ता कर के पापा के साथ खुले आसमान में पतंग उड़ाई जाती है. ढेरों परिंदों को ख़ूबसूरती से उड़ते देख सोमू को भी बहुत अच्छा लगता है.

परिंदों के झुंडों को बेख़ौफ़ उड़ते सभी ने पहली बार देखा था इस लौकडाउन में. कभी छत पर न आने वाली दीपा भी इस जादू से खिंची चली आती है. यहां छत से सामने के फ्लैटों की छतों पर भी लोग पतंगों का आनंद ले रहे हैं. यह अनुभव बचपन को उस के सामने ला कर खड़ा कर देता है.

दीपा को याद आता है, जब सोमू और वह छत पर छिपछिप कर मिलते थे. तब दीपा व सोमू इसी बिल्डिंग में ऊपरनीचे के फ्लैट में रहते थे. स्कूल अलग था पर क्लास एक ही थी. आज वह बीते कल को याद कर रही है.

प्यार को किसी रितु का इतंजार नहीं होता. फिर भी हर दिन दोनों को उसी प्यारे चेहरे का इतंजार रहता है जिसे वे बेहद चाहते हैं. दोनों मिले, हर दिन मिले और फिर लगने लगा कि दोनों एकदूसरे के बिना रह नहीं सकते.

ये भी पढ़ें- थोड़ा सा इंतजार: क्या वापस मिल पाया तनुश्री और वेंकटेश को परिवार का प्यार

सो, दोनों ने शादी कर ली. उन की मुहब्बत पर समाज ने मुहर लगा दी. और अब छत की जरूरत न थी.

एक साल बाद कनक का जन्म हुआ. दीपा सबकुछ भूल कर बेटे में खो गई. पति को कनक से बेपनाह प्यार था. पर न जानें क्यों उसे लगा, जैसे सोमू घर और बच्चे की ज़िम्मेदारी से दूर जाता जा रहा है. वह चिड़चिड़ा होता जा रहा था. अकसर सब्ज़ी की कटोरी से दीवार पर चित्रकारी होती उस के ग़ुस्से का. या दारू के गिलासों से दीवारों पर निशाना लगाया जाता. छोटीछोटी बात पर दोनों झगड़ पड़ते.

सोमू की शराब बढ़ती जा रही थी तो, झगड़े भी.

…और फिर जो न होना था, हो गया- तलाक़! एक भयानक हादसा. शुरू में दोनों को लगा, यही ठीक है, कहीं शांति तो है. पर कैलेंडर पर तारीख़ बदल जाने से कुछ नहीं होता है. कल क्या होगा, यह चिंता वक्त के साथ उसे खा रही थी. नई जिदगी में बच्चे का उतरा चेहरा देख समझ जाती, पिता से दूर रह कर बेटा ख़ुश नहीं है.

आगे पढ़ें- आज 2 साल बाद इस तरह एक…

दूसरी पारी: भाग 1- क्यों स्वार्थी हो गए मानव के बच्चे

लेखिका- मृदुला नरुला

“कितनी अजीब बात है, मुझे औफ़िस जाना है और सोमू अभी तक नहीं पहुंचा. आज रोड पर भीड़ भी खास नहीं है.”

“बाई साब आते ही होंगे. आप को औफ़िस के लिए लेट हो रहा है, तो चली जाओ. घर पर कनक के साथ मैं तो हूं.”

“ठीक है, मैं जा रही हूं. और सुनो, हमेशा की तरह लंच वही बनाना जो दोनों को पसंद है. मैं शाम तक आऊंगी.”

दीपा के घर से जाते ही सुमित्रा ने घर का दरवाज़ा बंद कर लिया. कनक अपने खेल में व्यस्त है. 8 साल का कनक आज बहुत उत्साहित है. खेल छोड़ कर बारबार खिड़की के बाहर झांक लेता है.

आज उस के पापा उस से मिलने आ रहे हैं. महीने में सिर्फ 2 बार आते हैं. कनक को बेसब्री से पापा का इतंजार रहता है. पर मां को क़तई भी सोमू का इतंजार नहीं होता. यह बात उसे अच्छी नहीं लगती. आज भी उस ने गाड़ी की चाबी उठाती मां को टोका था.

“मम्मी, रुक जातीं. पापा से मिलने के बाद भी तो औफिस जा सकती हो,” बड़ी हिम्मत की थी कनक ने, जानता था, क्या जबाब मिलेगा.

“वह बेटा, स्पैशल मीटिंग है औफ़िस में. सो, फिर कभी,” कहती हुई दीपा ने उस के गाल पर किस किया और निकल ली थी. मां को बेटे ने ऐसे देखा जैसे कुछ गलत कर बैठी है.

कनक ने गाल को कस कर रगड़ा और मुंह मोड़ कर खेल में अपने को व्यस्त करने का प्रयत्न करने लगा. सुमित्रा से कुछ भी छिपा नहीं है. पिछले 10 वर्षों से इस घर में काम कर रही है वह. उस का पति राघव सोमू साब का ड्राइवर था. 6 वर्षों पहले उस की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. तब से सुमित्रा यहीं, इन लोगों के बीच घर के सदस्य की तरह रहती है. राघव के जाने के बाद सोमू साब ने ही उस से कहा था, “किसी के जाने से दुनिया ख़त्म नहीं हो जाती. जब तक चाहो यहां रहो, यह घर पहले भी तुम ने संभाला था, अब भी तुम को ही संभालो. कनक की ज़िम्मेदारी अब तुम पर है.”

ये भी पढ़ें- गोबिंदा: क्यों लड़की की पहचान छुपा रही थी दीपा की सास?

इस बीच, बहुतकुछ बदल गया. सांब और दीपा बाई सा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था. बात बढ़ते बढ़ते तलाक़ तक पहुंच गई.

कनक की कस्टडी मां दीपा को मिली. सुमित्रा ने बहुतकुछ देखा है. पर सब से ज्यादा दुख उसे इस मासूम को ले कर है. आज तक वह दिन नहीं भूली जब पापा से अलग होने के बाद कनक बुरी तरह रोया था. मां के साथ कोर्ट से बाहर निकलते हुए सहम गया था वह. ‘….मम्मा, पापा को भी साथ ले चलो. हम पापा और आप सब साथ रहेंगे. सुमित्रा बाई सा, आप ही पापा को ले आओ. आप के बुलाने से जरूर आ जाएंगे, मम्मी से तो नाराज़ हैं वे.’

बच्चे को इस तरह बिलखते और लोगों ने भी देखा था. सब की आंखें नम थीं. उस रोज कोर्ट से लौट कर किसी ने भी खाना नहीं खाया था. एक लंबी चुप्पी कई हफ्ते तक घर में पसरी रही थी. कनक की इतंजार करती आंखें सुमित्रा को आज भी याद है.

तब से सोमू साब महीने में दोबार कनक से मिलने आते हैं. जिस दिन पापा आते हैं उस दिन वह ख़ुश रहता है. जितनी देर सोमू बेटे के साथ रहते हैं, लगता है उस हर क्षण को जी लेना चाहता है वह. सुमित्रा भी साब व बेटे को हंसता, खिलखिलाता देख ख़ुश हो जाती है. पर वह जानती है कि यह खुशी मात्र 5 घंटे की है. फिर घर मे लंबा सन्नाटा पसर जाएगा जैसे टीवी पर चलतेचलते लाइट औफ़ हो जाती है.

“बाई सा, पापा की पसंद के सूखे आलू बनाए हैं न. देखना, 10 मिनट में पापा आ जाएंगे, फिर हम खूब खेलेंगे.”

कि तभी किर्रकिर्र घंटी बज उठी.

दरवाज़ा सुमित्रा ने खोला, “अरे, बाई सा, आप!”

दीपा को सामने देख हैरान थी. “मम्मा, आप? और पापा नहीं आए?” कनक मां को देख ख़ुश तो था पर सोच रहा था, ‘पापा भी आते ही होंगे.’

आज तो मम्मीपापा दोनों घर पर होंगे. ऐसा अवसर इतने सालों में कभी नहीं आया. हां, कई बार पापा घर में एंट्री लेते हैं, तो पापामम्मी आपस में हैलो का आदानप्रदान कर एकदूसरे को अवौइड कर के निकल जाते हैं.

कनक अब छोटा नहीं है. वक्त व हालात ने उसे बहुतकुछ सिखा दिया है तथा बहुत बड़ा बना दिया है.

मम्मी व पापा का एकदूसरे को ‘पहचानने से इनकार करना’ उसे बेहद चुभता है.

सुमित्रा बाई सा भी सब समझती है. लेकिन आज पापामम्मी दोनों घर पर होंगे. कनक कई बार सोचता है- मम्मीपापा पहले तो साथ रहते थे, पता नहीं अब पापा किसी और जगह रहते हैं. लेकिन ऐसा क्यों? दोनों आपस में बात भी नहीं करते. कभी सोचता है, मम्मी से पूछे, पर डरता है कहीं ऐसा न हो कि महीने में 2 बार पापा आते हैं वह अवसर भी उस से छिन जाए. नहीं, वह किसी से कुछ नहीं पूछेगा.

“मम्मी, आप लौट आईं, क्या हुआ?” वैसे, मम्मी की उपस्थित उसे भा रही है.

“मीटिंग कैंसिल हो गई. चौराहे तक पहुंची थी कि पुलिस वाले ने गाड़ी रोक कर कहा, ‘मेम सा, वापस जाएं, आज सभी औफ़िस बंद हैं.” मम्मी यह बता ही रही थी कि तभी डोरबैल बजी.

“ये तो पापा ही हैं. हमेशा, किर्र…किर्र 2 बार बैल बजाते हैं. पापा आ गए, पापा आ गए.”

स्टूल पर चढ़ कर दरवाज़ा खोला और हमेशा की तरह, ‘मेरे पापा’ कहता सोमू से लिपट गया वह.

रसोई की खिड़की के पार से बेटेबाप का मधुर मिलन दीपा ने देखा और मुह फेर लिया. जानती है, दोनों एकदूसरे से मिलने को कितने बेसब्र होते हैं. पर क्या करे. अब सबकुछ उस के हाथ से निकल चुका है. बेटा किसी भी हाल में पिता से दूर होना नहीं चाहता. इधर सुमित्रा से सोमू बता रहा था, “आज मुझे चौराहे पर पुलिस वाले ने रोक कर कहा, ‘बाबू जी, आगे आप नहीं जा सकते. शहर पूरा बंद है. जहां से आए हैं वहीं वापस चले जाएं.’ मैं ने कहा, मैं अपनी मां की दवा ले कर वापस घर ही जा रहा हूं. बाई सा, आज झूठ न बोलता तो यहां न पहुंच पाता. फिर हम अपने बेटे से कैसे मिलते?” और मुसकरा कर साथ लाया गिफ़्टपैक कनक को पकड़ा दिया.

ये भी पढ़ें- घर का चिराग: क्या बेटे और बेटी का फर्क समझ पाई नीता

“हां पापा, लौट जाते तो मैं ग़ुस्सा हो जाता.” वह गिफ़्ट खोल कर बड़ी देर तक खेलता रहा.

उस दिन कनक को बहुत अच्छा लगा क्योंकि खाने की टेबल पर मम्मी पापा दोनों थे.

तीनों जन खाना खाते हुए 3 दिशाओं में अलगअलग सोच रहे थे.

5 बजे पापा चले जाएंगे. काश, पापा आज रुक जाते तो हम दोनों पूरी रात खूब मस्ती करते. खाना खाने के बाद छत पर हम पतंग उड़ाएंगे. पापा को अपनी नई वाली पेंटिंग भी दिखाऊंगा. पिछली बार पापा जो लीगों टौयज लाए थे, मैं ने अभी खोला भी नहीं है. आज हम दोनों मिल कर इसे जोड़ेंगे. मैं अकेला तो बना ही नहीं पाऊंगा. पापा मेरी हैल्प करेंगे.

दूसरी तरफ़, सोमू सोच रहा है- टीवी में दिखा रहे हैं करोना बीमारी के कारण शहर में लौकडाउन है. सड़कें खाली हैं. लोगों को घर से बाहर न आने की हिदायत दी जा रही है. जो घर से बाहर आ रहा है उसे पुलिस वाले वापस घर भेज रहे हैं. ये सब कब तक चलेगा? कहीं शाम को भी ऐसा रहा तो वह क्या करेगा? यहां आते वक्त तो झूठ बोल कर आ गया था लेकिन वापसी में नहीं चलेगा. यहीं रात बितानी पड़ी तो…? कहीं ऐसा न हो दीपा कुछ गलतसलत समझे. क़रार के मुताबिक़, कनक के साथ वह सिर्फ 5 घंटे बिता सकता है. जानता है, हमेशा की तरह उस की एंट्री के समय आज भी समय नोट किया गया होगा. खाने की टेबल पर बैठी दीपा उस को कनखियों से देख रही है. मेरे मन में क्या चल रहा है, जानने की पूरी कोशिश कर रही है.

और, जैसेजैसे घड़ी की सूई आगे बढ़ रही है, दीपा की बेसब्री बढ़ती जा रही है. कनक और सोमू ने पूरे दिन खूब मस्ती की. घड़ी में 5 बजते ही सोमू ने अपना बैग समेटा और बेटे को बाय कर के बाहर आ गया. नीचे गाड़ी चलाने से पहले कनक का उतरा चेहरा बालकनी से झांक रहा है. कनक का आख़िरी प्रयास- ‘पापा, प्लीज़ मत जाओ,’ सोमू के कानों को छू रहा है.

ये भी पढ़ें- झांसी की रानी: सुप्रतीक ने अपनी बेटी से क्या कहा

जानता है, जैसे ही मेरी गाड़ी स्टार्ट होगी…कनक का रोना शुरू हो जाएगा. दीपा लंबी सांस खींच कर मन ही मन कहेगी, हे प्रकृति, शुक्र है दिन निकल गया. सोमू का मन भारी था.

आगे पढ़ें- सोमू की गाड़ी लगभग एक…

Imlie Promo: इमली को तलाक देगा आदित्य, पूरा होगा मालिनी का सपना

स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) में मालिनी पूरी कोशिश कर रही है कि आदित्य को इमली से दूर कर दे, जिसके चलते वह आर्यन का सहारा ले रही है और आदित्य के मन में जहर घोलने की कोशिश कर रही है. लेकिन जल्द ही मालिनी का सपना पूरा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

आर्यन के घर पहुंची इमली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaloveu1)

अब तक आपने देखा कि मालिनी, आदित्य को इमली और आर्यन के रिश्ते के खिलाफ उकसाने की कोशिश करती है. वहीं आर्यन के कहने पर इमली उसके घर पहुंचती है. जहां आर्यन की बहन और मां उसका ख्याल रखते हैं. दूसरी तरफ आदित्य इमली के लिए परेशान नजर आता है कि वह रात भर अकेली कहां रह रही है.

ये भी पढ़ें- वनराज-काव्या की शादी पर ताना मारेगी पाखी, Anupama समेत हैरान होगा शाह परिवार

आदित्य देगा तलाक

हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें आदित्य, इमली से तलाक मांगता नजर आ रहा है. वहीं इमली भी तलाक के कागज साइन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. हालांकि मालिनी इस बात से बेहद खुश नजर आ रही है. इसके अलावा आप देखेंगे कि आदित्य इमली को घर वापस लेने के लिए आर्यन के घर जाएगा. जहां दोनों के बीच झगड़ा होगा. इसी के साथ वह आर्यन से लड़ने के लिए जाएगा.

इमली का साथ देगा आर्यन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly TV (@telly_tv_pk)

खबरों की मानें तो मालिनी जहां आदित्य के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेगी तो वहीं आर्यन, इमली को जिंदगी के नए तौर तरीके सिखाता नजर आएगा. वहीं आर्यन की मां और बहन इस बात से बेहद खुश होते नजर आएंगे और दोनों की तारीफें करते नजर आएंगे. इसी के चलते इमली और आर्यन करीब आते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Neil-Aishwarya Wedding: हमेशा के लिए एक हुए GHKKPM के विराट-पाखी, Photos Viral

वनराज-काव्या की शादी पर ताना मारेगी पाखी, Anupama समेत हैरान होगा शाह परिवार

सीरियल अनुपमा के सितारे इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां फैंस अनुपमा-अनुज की शादी का सवाल कर रही है तो वहीं वनराज किस तरह काव्या से बदला लेने वाला है इसे जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. इसी बीच सेलिब्रेशन के माहौल में पाखी के शादी को लेकर दिए जवाब ने सभी को हैरान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज मांगेगा माफी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_ka_anuj)

अब तक आपने देखा कि मुसीबतों के बाद शाह परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल नजर आ रहा है. वहीं बा-बापूजी भी अपनी 30वीं शादी की सालगिरह पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि इस सेलिब्रेशन में अनुज की एंट्री ने सभी को चौंका दिया था. लेकिन बा के न्योते पर अनुज और जीके के आने की बात सुनकर पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया. वहीं वनराज भी इस दौरान अनुज से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगता दिखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_ka_anuj)

पाखी मारेगी ताना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज-अनुपमा सेलिब्रेशन में खूब मस्ती करेंगे, जिसे देखकर काव्या को गुस्सा आएगा. लेकिन वह वनराज के कारण कुछ नहीं कह पाएगी. वहीं पूरा परिवार पार्टी में डांस करता दिखेगा. इसी बीच शादी के बारे में चर्चा होगी, जिसमें तोषू कहेगा कि शादी से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए. वहीं वनराज, काव्या को ताना मारते हुए कहेगा कि अगर वे पहली बार नहीं कर सकते, तो उन्हें दूसरी बार उन्हें सोच लेना चाहिए. इसी दौरान पाखी शादी को लेकर कहेगी कि उसके आस-पास शादी के हालात देखकर, वह बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहती. वह कहेगी कि उसने अपने माता-पिता की अरेंज मैरिज देखी, जो लड़ते रहते थे, तब उसने वनराज और काव्या की लव मैरिज देखी और वे और भी ज्यादा लड़ते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupamaa_motherland)

ये भी पढ़ें- Imlie की जान बचाएगा आर्यन, आदित्य को भड़काएगी मालिनी

कोरोना होने के बाद मेरी मां के दिलोदिमाग पर बहुत गहरा असर हुआ है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी मां 54 वर्ष की हैं. कोरोना की सैकंड लहर के दौरान मेरे पापा को सीवियर इन्फैक्शन हो गया था. उन के लंग्स 80% तक इन्फैक्टेड हो गए थे. मेरे पापा वैंटीलेटर तक पहुंच गए थे, लेकिन काबिल डाक्टर की वजह से उन की जान बच गई. परंतु इस घटना का मेरी मां के दिलोदिमाग पर बहुत गहरा असर हुआ है. पूरा 1 वर्ष हो गया है, लेकिन मेरी मां सदमे से बाहर नहीं आ पा रही हैं. लगातार उन की दवा चल रही है. कृपया बताएं कि कोई अन्य उपचार विकल्प के द्वारा उन्हें ठीक किया जा सकता है?

जवाब-

कोविड-19 के कारण हर तरफ बीमारी और लौकडाउन की स्थिति ने लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित किया है, जिस का असर स्पष्ट तौर पर लोगों में तनाव, अवसाद और चिड़चिड़ेपन के रूप में देखा जाता है खासकर जब किसी अपने खास को लगभग डैथ बैड तक पहुंचा देखना उन के लिए बड़ा सदमा देने वाला साबित होता है. इस स्थिति में ज्यादा लंबे समय तक दवा का सेवन भी कई बार खतरनाक साबित होता है क्योंकि दवाओं के अपने साइड इफैक्ट्स होते हैं. ऐसे में आप के पास टीएमएस थेरैपी का विकल्प मौजूद है. यह एक यूएस एफडीए मान्यताप्राप्त थेरैपी है. इस थेरैपी में मैग्नेटिक ट्रीटमैंट कएल का इस्तेमाल किया जाता है.

यह चुंबकीय डिवाइस मस्तिष्क में एक कमजोर विद्युत प्रवाह उत्पन्न करता है जो उत्तेजना के स्थल पर न्यूरो सर्किट को ऐक्टिवेट करता है. यह थेरैपी डिप्रैशन को पूरी तरह से ठीक करने में दोगुनी कारगर साबित होती है और इस के साइड इफैक्ट्स भी नहीं होते. हर सप्ताह 1 या 2 सैशन के द्वारा आप की माता पूरी तरह ठीक हो सकती है.

ये भी पढ़ें- मैं पड़ोस में रहने वाली लड़की को पसंद करता हूं, उसे आई लव यू कैसे कहूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz   सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

Winter Special: फैमिली के लिए बनाएं मूली कबाब

आपने कबाब कई तरह के खाए होंगे. लेकिन क्या आपने मूली कबाब की रेसिपी फैमिली के लिए ट्राय की है. तो इसलिए आज हम आपको मूली कबाब की रेसिपी के बारे में बताएंगे.

सामग्री

–  1 कप मूली कद्दूकस की

–  2 छोटे चम्मच गाजर कद्दूकस की

–  1/2 कप आलू उबले व मैश किए

–  2 छोटे चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट

–  1/4 कप प्याज

–  1/4 कप भुने चनों का आटा

–  1 छोटा चम्मच धनियापत्ती बारीक कटी

ये भी पढे़ं- Winter Special: घर पर बनाएं चटपटा इंडो-चाइनीज चिल्ली पोटैटो

–  1 हरीमिर्च बारीक कटी

–  1/2 छोटा चम्मच गरममसाला

–  1/2 छोटा चम्मच चाटमसाला

–  नमक और मिर्च स्वादानुसार.

अन्य सामग्री

–  2 छोटे चम्मच मैदा

–  1/2 छोटा चम्मच कश्मीरी लालमिर्च पाउडर

–  1/2 कप ब्रैडक्रंब्स

–  थोड़ा सा रिफाइंड औयल शैलो फ्राई करने के लिए

–  नमक स्वादानुसार.

विधि

मूली और गाजर को एक बरतन में रख कर भाप में गलने तक पका लें. फिर अच्छी तरह निचोड़ लें. अब एक नौनस्टिक पैन में एक छोटा चम्मच तेल गरम कर के प्याज को पारदर्शी होने तक भून लें. इस में अदरकलहसुन का पेस्ट डालें और 1 मिनट भून लें. सभी सूखे मसाले, मूली, गाजर, धनियापत्ती व भुने चने का आटा मिलाएं. आंच बंद कर दें. मिश्रण गुंधे आटे की तरह होना चाहिए. एक कप पानी में मैदा घोलें. इस में नमकमिर्च डालें. मिश्रण से छोटीछोटी टिकियां बनाएं. मैदे के घोल में डुबो कर ब्रैडक्रंब्स में लपेट कर फ्रिज में रख दें. जब चाहें एक नौनस्टिक पैन थोड़ा सा रिफाइंड औयल गरम कर के टिकियां शैलो फ्राई करें व चटनी या सौस के साथ सर्व करें.

ये भी पढे़ं- Winter Special: रवा इडली से करें हफ्ते की शुरुआत

प्रैगनैंट वूमन के लिए ड्राइविंग टिप्स

रोड दुर्घटना के प्रमुख कारण हैं तेज चलाना, नशे में ड्राइव करना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आदि. इन के अतिरिक्त खराब सड़कें और सिटी प्लानिंग भी दुर्घटनाओं के कारण हो सकते हैं.

महिलाएं और कार ऐक्सीडैंट

आजकल शहरों में महिला कार ड्राइवरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. इन में कुछ नियमित रूप से दफ्तर आनेजाने के लिए इस्तेमाल करती हैं तो कुछ दूसरे निजी काम के लिए. वर्किंग वूमन तो प्रैगनैंसी में भी ड्राइव कर दफ्तर जाती हैं. प्रैगनैंसी में लाइफस्टाइल, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक बदलाव आने स्वाभाविक हैं. उन को स्वयं और गर्भस्थ शिशु दोनों का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ड्राइव करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.

छोटेमोटे कार ऐक्सीडैंट में कोई खास हानि नहीं होती है पर यदि ज्यादा चोटें आएं तो उन में निम्न तरह की हानि का खतरा रहता है:

मिसकैरेज:

हालांकि बेबी गर्भ में एम्नियोटिक द्रव में प्राकृतिक रूप से सुरक्षित रहता है फिर भी किसी बड़ी घटना में यूटरस पंक्चर होने का खतरा रहता है, जिस के चलते मिसकैरेज हो सकता है.

प्री मैच्योर बर्थ:

दुर्घटना के समय होने वाले स्ट्रैस या उस के चलते बाद में हुए स्ट्रैस से समय से पूर्व प्री मैच्योर प्रसव हो सकता है.

गर्भनाल का टूटना:

दुर्घटना के आघात के चलते गर्भनाल यूटरस से टूट कर अलग हो सकती है जिस के चलते बेबी गर्भ से बाहर आ सकता है. प्रैगनैंसी के अंतिम कुछ सप्ताह में इस की आशंका ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए ट्राय करें ये 28 किचन टिप्स

हाई रिस्क प्रैगनैंसी:

हाई रिस्क प्रैगनैंसी उसे कहते हैं जब प्रैगनैंसी के दौरान शिशु अथवा मां या दोनों के स्वास्थ्य पर निरंतर नजर रखना जरूरी हो जाता है जैसे मां के डायबिटीज, हाईब्लड प्रैशर आदि बीमारी या बहुत कम या अधिक आयु में प्रैगनैंसी में कुछ समस्याएं होती हैं.  ऐसे में मां और गर्भस्थ शिशु दोनों को डाक्टर के यहां चैकअप और अल्ट्रासाउंड आदि टैस्ट के लिए बारबार जाना पड़ सकता है. ऐसी महिला को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.

यूटरस इंजरी:

प्रैगनैंसी में यूटरस बड़ा हो जाता है और कार ऐक्सीडैंट में पेट में चोट लगने से यूटरस के फटने का खतरा रहता है. ऐसे में मां और शिशु दोनों की जान खतरे में पड़ सकती है.

बर्थ डिफैक्ट:

कार ऐक्सीडैंट में यूटरस को आघात पहुंचने से भू्रण में कुछ दोष होने की संभावना रहती है. यह बर्थ डिफैक्ट इस बात पर निर्भर करता है कि बेबी कितना पहले हुआ है और चोट कितना ज्यादा है.

भ्रूण को आघात:

कार दुर्घटना में मां के पेट में ज्यादा चोट लगने से बेबी को औक्सीजन सप्लाई में बाधा पहुंच सकती है. शिशु के शरीर के ब्रेन या अन्य किसी खास अंग में चोट लगने से उस में दूरगामी समस्या की आशंका रहती है.

कू  और कंट्रा कू इंजरी:

कार ऐक्सीडैंट में 2 तरह की हैड इंजरी होती हैं- कू और कंट्रा कूं इंजरी. कू इंजरी तब होती है जब कार में बैठी महिला का सिर स्टीयरिंग से टकरा जाए और सिर में सामने की ओर चोट आए. यह आघात लगने की जगह की प्रथम इंजरी है, इस में ब्रेन में दूसरे आघात की संभावना भी रहती है. कंट्रा कू इंजरी तब होती है जब आगे में लगी सिर की चोट पीछे ब्रेन तक पहुंचती है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खोपड़ी के अंदर ब्रेन आघात के चलते गतिशील हो जाता है और ब्रेन खोपड़ी के पिछले भाग से जा टकराता है. कू और कंट्रा कू इंजरी दोनों ही हालत में महिला को तो काफी खतरा होता ही है, साथ में गर्भस्थ शिशु पर भी इस के प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका रहती है.

ये भी पढे़ं- घर बनाएं खुलाखुला

सावधानियां

– ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें .

– सीट बैल्ट अवश्य लगाएं. सिर्फ सीट बैल्ट लगाना ही काफी नहीं है, इसे ठीक से लगाएं ताकि यह आप के शरीर को सही स्थिति में रख सके. सीट बैल्ट आप की चैस्ट की बोनी (हड्डी) एरिया और जंघा के निकट पेट और पेल्विस एरिया के ऊपर ठीक से बांधने पर यह मां और शिशु दोनों को सुरक्षित रखती है. शोल्डर स्ट्रैप को दोनों स्तनों के बीच रखें. कुछ लोगों का कहना होता है कि सीट बैल्ट शिशु के लिए अच्छा नहीं है, यह मात्र वहम है. किसी दुर्घटना की स्थिति में यह जीवन रक्षक है या कम से कम आघात लगे, इतना तो सुनिश्चित करती ही है.

– अपना ध्यान ड्राइविंग पर केंद्रित रखें, किसी अन्य विषय में ध्यान न भटकने दें.

– ड्राइव करते हुए फोन का उपयोग न करें. यदि आवश्यक हो तो हैंड फ्री डिवाइस अपनाएं.

– म-पान या अन्य नशीली वस्तु लेने के बाद ड्राइव न करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें