‘बुसान फिल्म फेस्टिवल’ के बाद अब न्यूयार्क फिल्म फेस्टिवल में आशापूर्णा देवी की ‘नजरबंद’ का हुआ प्रदर्शन

4 से 13 जून तक अमरीका के न्यूयार्क शहर में संपन्न ‘‘न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल’’में मशहूर फिल्मकार सुमन मुखेपाध्याय निर्देशित फिल्म‘‘नजरबंद’’का यूएस प्रीमियर संपन्न हुआ. ज्ञातब्य है कि इससे पहले फिल्म‘‘नजरबंद’’का विश्व प्रीमियर ‘‘25 वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव’’में हो चुका है. आशापूर्णा देवी की लघु कहानी ‘‘चुटी नकोच’’ पर आधारित इस फिल्म में तन्मय धनानिया और इंदिरा तिवारी ने मुख्य भूमिका निभायी है.

सुमन मुखोपाध्याय ने इस फिल्म के निर्माण व शूटिंग के लिए एक अपरंपरागत दृष्टिकोण अपनाया. आशापूर्णा देवी ने इस लघु कहानी को दशको पहले लिखा था, पर फिल्मकार सुमन मुखोपाध्याय ने इसे समसामायिक बनाकर चित्रित किया है.  कोलकाता में दो ‘बाहरी लोगों‘ की कहानी ‘नजरबंद’वास्तव में समाज में हाशिए पर मौजूद वर्गों पर एक दिलचस्प दृश्य प्रस्तुत करती है.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

मशहूर बंगला फिल्मकार व रंगकर्मी के लिए यह पहला मौका नही है?जब उनकी फिल्म अंतरराष्ट्ीय फिल्म समारोहों में ेधूम मचा रही हो. खुद सुमन मुखोपाधय कहते हैं-‘‘इस फिल्म को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा.  एनवाईआईएफएफ एक आभासी फिल्म समारोह है, लेकिन एलआईएफएफ जून के मध्य में ब्रिटिश फिल्म संस्थान में और बर्मिंघम में भी एक भौतिक संस्करण आयोजित करने जा रहा है. दोनों स्थान विज्ञान और कला के लिए प्रमुख स्थल हैं और मैं वहां स्क्रीनिंग के लिए बहुत खुश हूं. मैं चैथी बार एनवाईआईएफएफ में भाग लूंगा. फिल्मोउत्सव में ‘चतुरंगा’ (2008),  ‘महानगर एट कोलकाता’ (2010) और ‘शेषर कोबिता’ (2015) का भी प्रदर्शन हुआ था. ’’

सुमन मुखोपाध्याय बंगला  भाषा की फिल्में व नाटक बनाते रहे हैं. लेकिन उन्होने ‘पोशम पा’को हिंदी भाषा में बनाया था. अब उन्होने आशापूर्णा देवकी की कहानी पर आधारित इस फिल्म को भी हिंदी भाषा में ही बनाया है. वह कहते हैं-‘‘मैंने शुरू से ही गैर-बंगाली आप्रवासियों के रूप में पात्रों की कल्पना की और उन्हें हाशिए पर रहने वाले लोगों के रूप में उजागर करना चाहता था. साथ ही,  इन दिनों ‘बाहरी लोगों‘ का विचार बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य की हवा में है.  विचार सिर्फ भाषा के लिए हिंदी फिल्म बनाने का नहीं था, बल्कि मैंने हिंदी में फिल्म बनाने की कल्पना की थी. ’’

ये भी पढ़ें- Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

कारोबार का हिस्सा बन गई हैं Celebrities को लेकर अफवाहें

– लेडी डाॅक्टर की क्लीनिक से बाहर स्पाॅट हुई मलाईका अरोड़ा, साथ में थे अर्जुन कपूर. शादी के पहले ही खुशखबरी की तैयारी.

– भाजपा के बंगाल में बुरी तरह से हारने के बाद, मिथुन चक्रवती जा रहे हैं ममता बनर्जी के खेमे में.

– भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार का निधन. कोरोना से संक्रमित होने पर सांस लेने में हो रही थी तकलीफ.

सोशल मीडिया में वायरल हुईं इन तीन सुर्खियों में आखिर क्या समानता है? बस यही कि ये तीनों अफवाहें हैं, हकीकत नहीं. जी हां, 7 जून 2021 को सायरा बानो को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार ट्वीट करके बताना पड़ा कि उनके पति यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है, डाॅक्टरों का कहना है एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. लेकिन फेसबुक से लेकर ट्वीटर और यूट्यूब में तो दिलीप कुमार को श्रद्धांजलियां देने की होड़ लगी थी. यहां तक कि लोगों ने तो कंधों में जाती हुई उस अर्थी का फोटो भी डाला था, जिसे दिलीप कुमार की बतायी जा रही थी.

ये सचमुच बेशर्मी की हद है. पिछले चार पांच सालों मं दर्जनों बार रह रहकर इस तरह की अफवाहें दिलीप कुमार की मौत को लेकर उड़ चुकी हैं. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो कहती हैं, ‘अब तो साहब की मौत को लेकर अफवाह एक रूटीन का हिस्सा बन गई है.’ हर बार इस तरह की अफवाह के बाद सायरा बानो को दिलीप कुमार के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से इसका खंडन करना पड़ता है. लेकिन इन खंडनों के बाद आजतक एक भी अफवाह वीर सामने आकर शर्मिंदा होने और माफी मांगने की हिम्मत नहीं कर सका. बार बार दिलीप कुमार की मौत की अफवाह उड़ाने वालों में इतनी गैरत नहीं है कि वो कभी सामने आकर कहें कि उनसे गलती हो गई. जरा कल्पना करिये एक ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना महामारी का तांडव व्याप्त हो, हर कोई दहशत मंे हो, उस समय एक ऐसे व्यक्ति के मरने की अफवाह जो पहले ही 99 साल का हो और सालों से बिस्तर में हों कितनी बड़ी अमानवीयता है. क्योंकि दिलीप कुमार की सेहत जिस मोड़ पर है, उसमें वह कभी भी इस त्रासदी का शिकार तो हो ही सकते हैं, लेकिन बार बार जिस तरह उनकी मौत के अफवाह उड़ायी जा रही है, उससे जिस दिन वह वाकई नहीं रहेंगे, उनके चाहने वालों को काफी समय तक इसका यकीन ही नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- क्या बच्चों का भविष्य खतरे में है, जानें एक्सपर्ट की राय

लेकिन अफवाह उड़ाने वालों को इससे क्या फर्क पड़ता है? वे न तो अपनी इन हरकतों पर कभी शर्माते हैं और न ही इन हरकतों से तौबा ही करते हैं. …और वे ऐसा किसी कमअक्ली या बेवकूफी के कारण नहीं करते, वे बार बार ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि इससे उनके कई उल्लू सीधे होते हैं. जी हां, इस लाइक और वाॅच आवर के दबाव वाले दौर में ये हरकतें महज मजा लेने की हरकतें भर नहीं है. इनके पीछे भरपूर मकसद है. वास्तव में आज की तारीख मंे अफवाहें भी कारोबार बन गई हैं. सोशल मीडिया ऐसी ही सनसनियों को भुनाने का कारोबार करता है. इसलिए ये अफवाहें नटखट हरकतें नहीं होतीं, इन्हें बकायदा सोच विचारकर उड़ाया जाता है, फैलाया जाता है. अफवाह उड़ाने वाले बहुत चालाक लोग हैं. वे जानते हैं हिंदुस्तान में लोग जिसे प्यार करते हैं, खास तौरपर अपने हीरों से वे उन्हें सामान्य नहीं मानते. खास मानते हैं. इसलिए वे उन्हें लेकर हमेशा एक्स्ट्रीम पर सोचते हैं. जो लोग दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार या अमिताभ बच्चन की रह रहकर मौत की झूठी खबरें उड़ाते हैं, वे ऐसे लोग नहीं हैं, जो इन महान कलाकारों की मौत से कभी वाकई बहुत दुखी हों. सचमुच मंे जब इन कलाकारों की मौत होगी तो इन अफवाह उड़ाने वालों को इससे कतई सदमा नहीं लगेगा.

सच्चाई यह है कि अफवाहें उड़ाने वाले ये तीन किस्म के लोग होते हैं, एक वे जो मानसिक रोगी होते हैं. दूसरे वे जो जुगुप्स है और यह देखना चाहते हैं कि वाकई किसी बड़ी सेलिब्रिटी के न रहने पर लोग किस तरह दुखी होते हैं और तीसरे वे लोग हैं, जो बड़ी चालाकी से आम भारतीयों में सेलिब्रिटीज को लेकर मौजूद दीवानगी को अपने लाइक और वाॅच आवर के लिए भुनाना चाहते हैं यानी ये तीसरे लोग इन अफवाहों का कारोबार करते हैं. ये सचमुच खौफनाक है. क्योंकि ये अफवाहें उड़ाने वाले चाहते हैं कि उनकी इन अफवाहों के चक्रव्यूह में फंसकर सेलिब्रिटीज के फैन उनके कारोबारी दिमाग की सफलता बन जाए. ये चाहते हैं कि इनके द्वारा इन सेलिब्रिटीज के प्रस्तुत दुख को सैकड़ों लोग देखें, सुनें, लाइक करें और उनके व्यूवर और वाॅच टाइम को बढ़ाएं.

जो व्यक्ति वास्तव में इन सेलिब्रिटीज का सचमुच फैन होगा, वह उनके दुख, मौत या उनके साथ घटे किसी हादसे को सनसनी की चाश्नी में लपेटकर कारोबार नहीं करेगा. ऐसा तो वही लोग कर सकते हैं, जो किसी की मौत से दुखी नहीं होते, जिन्हें किसी पर टूटे दुखों के पहाड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता. आज की तारीख में इनमें ज्यादातर कच्चे पक्के यूट्यूबर हैं. ये इन अफवाहों की भरपूर फसल काटना चाहते हैं. वास्तव में आज के दौर मंे अफवाहें चाहे बाॅलीवुड के सेलिब्रिटीज को लेकर की जाएं या किसी बड़े नेता के बारे में झूठी खबरें फैलायी जाएं, इन सबके पीछे कहीं न कहीं कमायी का लालच होता है. ऐसे लोग किसी सेलिब्रिटीज के फैन तो हो नहीं सकते, हत्यारे होते हैं. भले ये किसी जीते जी इंसान की हत्या न करते हों, लेकिन अपनी इस हरकत के जरिये ये इनकी छवि हत्या तो करते ही हैं.

दरअसल आज की तारीख में हर कोई मौके का फायदा उठाना चाहता है. चाहे इसके लिए उसे झूठी अफवाह ही क्यों न उड़ानी पड़े. जिन लोगों की सेलिब्रिटी वैल्यू है, चाहे जिस वजह से उन्हें अर्जित किया हो, ऐसे काईंया लोग इनकी सेलिब्रिटी को अपने कारोबार में भुनाना चाहते हैं. इस वजह से ये कभी किसी नजायज संबंध की अफवाह उड़ा देंगे, तो कभी मरने या कभी कोई ऐसी बात जो चैंकाने वाली होते हुए भी असली लगेगी, उसके जरिये लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन की एक कार दुर्घटना मंे मौत की अफवाह उड़ायी गई. ये अफवाह उड़ाने वालों ने बकायदा एक जबरदस्त एक्सीडेंट की फोटो भी सोशल मीडिया मंे वायरल कर दी, जिसमें कार को चकनाचूर हुआ दिखाया गया. इस अफवाह को सुनकर अमिताभ के करोड़ों फैंस सोशल मीडिया में अमिताभ बच्चन को श्रंद्धाजलि अर्पित करने लगे थे. कुछ घंटों में ही कई लाख श्रंद्धाजलियां अर्पित कर दी गईं, तब तक अमिताभ खुद सार्वजनिक रूप से सामने आकर इसका खंडन किया था.

ये भी पढ़ें- मैं अपने सपने को नहीं छोड़ सकता – राजीव मित्रा

इसी तरह पिछले दिनों इलियाना डिक्रूज के पहले प्रेग्नेट और फिर अर्बोेशन की अफवाह उड़ायी गई. इससे इलियाना इतने डिप्रेशन में चली गईं कि वो कई दिनों तक यही नहीं समझ पायी कि इसका विरोध कैसे करे? अंततः वे सोशल मीडिया में यह कहते हुए सामने आयीं कि अफवाह उड़ाने वालों के लिए अफसोस कि मैं जिंदा हूं. बाॅलीवुड मंे जिस किसी सेलिब्रिटी को बहुत ज्यादा अफवाहों का सामना करना पड़ा है, उनमें एक कटरीना कैफ भी हैं. उन्हें लेकर एक से एक रचनात्मक अफवाहें उड़ती रहती हैं. कोई कहता है कि वो पहले लड़का थीं, किसी ने यह अफवाह उड़ायी कि पहला उनका सरनेम टुरकुट्टे था और एक अफवाह ये भी कि कटरीना भारत में नकली पासपोर्ट के साथ छुपकर रह रही हैं. अब भला बताइये कटरीना किस किस का और कैसे जवाब दें. अजय देवगन और काजोल की जोड़ी तमाम लोगों बेमेल लगती है. इनमें किसी किस्म का झगड़ा नहीं होता. लेकिन पिछले साल अफवाहबाजों ने यहां तक खबर उड़ा दी कि काजोल ने अजय से तलाक ले लिया है और वह बच्चों के साथ अलग रह रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफवाहबाज क्या नहीं करते.

टीकाकरण और सावधानी के साथ सामान्य होता उत्तर प्रदेश -श्री नवनीत कुमार सहगल

अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ श्री नवनीत सहगल ने बताया कि कोविड नियंत्रण करने में मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में 3टी की विशेष रणनीति के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे 340 कोविड के नये मामले आयें हैं, जबकि डेढ़ माह पूर्व 23 अप्रैल कोे 38,000 मामले थे.

‘3 टी’ की विशेष रणनीति में एक अभिनव प्रयोग करते हुए आंशिक कोरोना कफ्र्यू तथा टीकाकरण अभियान को जोड़ा गया है. इन पांच तत्वों का अभियान चलाकर कोविड संक्रमण को नियत्रित करने में सफलता मिली है.

उत्तर प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों अपेक्षा कम हो रहे है. आंशिक कोरोना कफ्र्यू में जीवन और जीविका दोनों को बचाने के उद्देश्य से आंशिक कोरोना कफ्र्यू में औद्योगिक गतिविधियां, आर्थिक गतिविधियां, कृषि से संबंधित खाद, बीज, कृषि उपकरणों की मरम्मत, आवश्यक सामग्रियों से संबधित आवागमन तथा उनसे सम्बन्धित दुकाने भी खुली रखी गयी थी.

टीकाकरण की गति तेज :

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में 02 करोड़ 35 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी गयी है तथा 18 से 44 वर्ष के लगभग 50 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है. मुख्यमंत्री जी द्वारा इस माह 06 लाख से 09 लाख तथा अगले माह से 10 लाख प्रतिदिन टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं.

अगले 02 महीनों में 07 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य है. 31 अगस्त तक 10 करोड़ टीकाकरण कराने हेतु प्रशिक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है. दिसम्बर 2021 तक प्रदेश की पूरी जनता को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंनेे बताया कि अभिभावक स्पेशल अभियान के तहत 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण कराया जा रहा है.

श्री सहगल ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियों द्वारा ट्रेसिंग के तहत घर-घर जाकर संक्रमण की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि 97000 ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें लगभग 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है. अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ लगभग 14 लाख से अधिक मेडिकल किट भी बांटी गयी है. उन्होंने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सरकारी मशीनरी द्वारा उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की जनसंख्या में से अब तक लगभग 17 करोड़ से अधिक लोगों से उनका हालचाल जाना गया है. उन्होंने बताया कि माह अगस्त से बच्चों के लिए एक सघन अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत निगरानी समितियों द्वारा बच्चों का हालचाल लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक टेस्ट कराये जा रहे हैं.

कोरोना कर्फ्यू में समय बढेगा

श्री सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा टीम-19 के समीक्षा बैठक में आगामी सोमवार, 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया हैं. रात्रिकालीन कोरोना कफ्र्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक प्रभावी होगा.

कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेगा. इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी.

नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस समय से जारी की जायेगी. साप्ताहिक बंदी के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, फाॅगिंग तथा साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना से मदद

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा संगठित एवं असंगठित श्रमिकों तथा रेहड़ी, पटरी वाले लोगों को 1000 रुपये का भत्ता दिया गया है. प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण’’ योजना के तहत मुफ्त राशन नवम्बर तक बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है.

प्रदेश में संक्रमण कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्टों की संख्या में निरन्तर बढ़ोत्तरी की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके इलाज किया जा सके. प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2,57,135 टेस्ट किये गये हैं तथा 05 करोड़ 38 लाख से अधिक टेस्ट किए गये हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7,221 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनमें 4,382 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कल विगत 24 घंटे में 1104 तथा अब तक 16 लाख 73 हजार लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में आॅक्सीजन समुचित मात्रा में उपलब्ध है. प्रदेश में आॅक्सीजन की कोई समस्या भविष्य में न हो इसके लिए 427 आॅक्सीजन प्लाण्ट अस्पतालों में लगाये जा रहे हैं, जिसमें से 83 प्लाण्ट क्रियाशील हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि संभावित कोविड की तीसरी लहर के तहत सभी मेडिकल कालेज में 100-100 बेड पीआईसीयू के, हर जिला अस्पताल में 20-20 बेड पीआईसीयू के और कम से कम दो सीएससी में पीकू/नीकू के बेड बढ़ाये जा रहे हैं. जिसे 20 जून, 2021 तक पूरा करने का समय दिया गया है.

इसके साथ-साथ सभी सीएचसी में 20-20 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर संचालन के लिए सभी जिलों में तकनीशियनों की तैनाती सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए हैं. आईटीआई से प्रशिक्षित योग्य युवाओं को आवश्यकतानुसार इन मशीनों के संचालन के संबंध में दक्षता दिलाई जाएगी.

किसानों को एमएसपी का लाभ

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्प है और किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल को खरीदे जाने की प्रक्रिया कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए तेजी से चल रही है. गेहँू क्रय अभियान के तहत 12 लाख से अधिक किसानों से
53,80,801.30 मी0 टन गेहूँ खरीदा गया है.

मुख्यमंत्री जी द्वारा गेहूँ खरीद अभियान जो आज 15 जून 2021 तक था उसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है.

मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गेंहूँ क्रय केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनकी फसल खरीदी जाए.

उन्होंने बताया कि अगली फसल के लिए खाद-बीज आदि किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं.

Karan Mehra के बिना Nisha Rawal ने धूमधाम से मनाया बेटे Kavish का बर्थडे, फोटोज वायरल

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर फफउफफकरण मेहरा और निशा रावल के बीच हुई लड़ाई सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं इस मामले में उनके बेटे काविश की कस्टडी का भी कई बार जिक्र किया गया है. इस बीच काविश मेहरा का बर्थडे सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसका फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस दौरान करण मेहरा इस पार्टी में शामिल नहीं नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं पार्टी की इनसाइट फोटोज…

करण मेहरा को नहीं मिला पार्टी का न्योता

nisha

हाल ही में काविश का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए निशा रावल ने पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त हिस्सा बने थे. हालांकि इस पार्टी में करण मेहरा नजर नही आए, जिनका सबूत ये वायरल फोटोज हैं. लेकिन करण मेहरा ने बेटे के लिए गिफ्ट और केक भिजवा दिया था.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

कुछ यूं मनाया बेटे का बर्थडे

kavish

निशा रावल ने धूमधाम से अपने बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. फोटोज की बात करें तो काविश ने मां निशा रावल के साथ मिलकर अपने बर्थडे का केक काटा और इस दौरान रोहित वर्मा, करणवीर ग्रोवर और बाकी दोस्त उनकी खुशी में शामिल हुए. दूसरी तरफ अपने बर्थडे थीम को देखकर काविश बेहद खुश नजर आए.

करण मेहरा ने किया विश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

बेट काविश की बर्थडे पार्टी पर जहां करण मेहरा नहीं दिखे. तो वहीं सोशलमीडिया के जरिए करण मेहरा ने बेटे को विश किया. वहीं एक फोटो शेयर की, जिसमें केक और गिफ्ट साफ नजर आ रहा था.

पुरानी वीडियो हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shivam Verma (@shivamcool.784)

जहां इस बार के बर्थडे सेलिब्रेशन में करण मेहरा बेटे काविश से अलग थे तो वहीं सोशल मीडिया पर उनके पुराने बर्थडे की फोटोज और वीडियो छाई हुई थी. फैंस भी काविश को बर्थडे विश करते नजर आ रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @karankavishlover_

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

बता दें, पिछले दिनों निशा रावल ने एक्टर करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते नजर आए थे. वहीं इस दौरान बेटे की कस्टडी को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे.

शाह परिवार करेगा किचन में काव्या का बुरा हाल, अनुपमा भी खींचेगी टांग

सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज और काव्या की शादी हो चुकी है. हालांकि शाह परिवार इस शादी से खुश नही हैं. लेकिन फिर भी वह बेटे वनराज के लिए काव्या को शाह हाउस में रखने के लिए मान गए हैं. इस बीच आने वाले एपिसोड में शाह फैमिली काव्या का बुरा हाल करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका अंदाजा अनुपमा के नए प्रोमो में देखा जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं प्रोमों क्या हुआ है काव्या का हाल…

काव्या का होगा बुरा हाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

अब तक आपने देखा कि वनराज से शादी के बाद काव्या (Madalsha Sharma) शाह परिवार के हर सदस्य के दिल में जगह बनाने की कोशिश में जुटी हुई, जिसके चलते आने वाले एपिसोड में कई पापड़ बेलने पड़ने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बा-बापूजी, काव्या को किचन की जिम्मेदारी देते नजर आएंगे. वहीं इस दौरान काव्या का हाल देखने लायक होगा. दूसरी तरफ काव्या की बुरी हालत देख अनुपमा (Rupali Ganguly) अपने किचन में काव्या की टांग खिंचाई करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: Sai की सास ने Pakhi पर लुटाया प्यार, भवानी भी नहीं रही पीछे

अनुपमा के जज्बे की तारीफ करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twisha Salecha (@anagha_fp)

काव्या से शादी के बाद वनराज का अनुपमा की तरफ बर्ताव बदलने लगा है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वनराज, अनुपमा की तारीफ करता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में वनराज नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएगा. जहां उसका बौस वनराज की उम्र को लेकर कहेगा कि आपकी उम्र के लोगों में जज्बा नहीं रहता , जिसका जवाब देते हुए वनराज कहेगा कि वह एक ऐसी औरत को जानता है, जो 46 की उम्र में अनपढ़ होने के बावजूद स्कूल में डांस सिखाती है. वहीं औनलाइन क्लासेस भी देती है और जल्द ही वह अपना स्कूल भी खोलेगी. वनराज का ये बदला बर्ताव देख हालांकि काव्या के गले से नीचे नहीं उतरेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@starplus_serial__)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: शादी के बाद ‘काव्या’ ने किया वनराज का बुरा हाल, वीडियो वायरल

Skin Care Tips: बेजान Nails में ऐसे भरें जान

हॉट ऑइल मेनीक्‍योर अब तक का बससे बहुत ही महंगा ट्रीटमेंट है. अपने नाखूनों और हाथों को पैंपर करने का इससे अच्‍छा तरीका आपको और कोई नहीं मिलेगा.

महिलाओं के हाथ किचन में काम करते करते बहुत ही ज्‍यादा खराब हो जाते हैं. इसका सीधा असर आपके नाखूनों पर पड़ता है, जो कि रूखे और कमजोर पड़ जाते हैं.

स्‍पा में या पार्लर जा कर हॉट ऑइल मेनीक्‍योर करवाना काफी महंगा पड़ सकता है इसलिये आज हम आपको घर पर ही आराम से इसे करना सिखाएंगे. तो तैयार हो जाइये स्‍पा जैसा ट्रीटमेंट घर पर ही पाने के लिये.

जरूरत की चीजें

– सूरजमुखी तेल और कैस्‍टर ऑइल, मिक्‍स किया हुआ

– थोड़ा सा बादाम तेल

– विटामिन ई तेल और ऑलिव ऑइल

– टी ट्री ऑइल

– विटामिन ई कैप्‍सूल

ये भी पढ़ें- Beauty Tips: उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर एजिंग के लक्षणों को ऐसे करें कम

अब आपको क्‍या करना चाहिये

– सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्‍स कर के माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिये गरम करें. आप इसमें विटामिन ई के कैप्‍सूल को तोड़ कर अंदर के मिश्रण को इसमें मिक्‍स कर सकती हैं.

– कोशिश करें कि तेल बहुत ज्‍यादा ना गरम हो.

– अब धीरे से तेल के अंदर अपनी उंगलियों को डुबोएं और जब तक तेल ठंडा ना हो जाए अपनी उंगलियां बाहर ना निकालें.

– अगर आपको ऐसा करना पसंद आया हो, तो तेल को और 10 सेकेंड के लिये गरम कर के यह विधि करें.

– एक बार मेनीक्‍योर होने पर उंगलियों को बाहर निकालें और हाथों को प्‍लेन पानी से धो लें.

– फिर उन्‍हें साफ तौलिये से पोछ लें.

– लीजिये हो गया आपका हॉट ऑइल मेनीक्‍योर.

– आप इसे हफ्ते में दो बार रात को सोने से पहले कर सकती हैं. इसके अलावा याद रखें कि सोते समय आपको अपने हाथों को मॉइस्‍चराइजर से भी मसाज करना है.

इसके फायदे

– नियमित हॉट ऑइल मेनीक्‍योर करने से आपके नाखूनों की उम्र जल्‍दी नहीं घटती.  – इसके साथ ही ब्‍लड सर्कुलेशन भी सुधरता है जिससे त्‍वचा हमेशा हेल्‍दी रहती है.  – लंबे समय के बाद आपकी त्‍वचा और भी जवान बनी रहेगी.

– इससे आपके नाखूनों में चमक रहेगी और उसका टेक्‍सचर भी सुधरेगा.

– आपके नाखून देखने में साफ लगेंगे और वे जल्‍दी जल्‍दी बढ़ेंगे.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रात भर में पाएं ग्लो-अप

Fashion Tips: ट्राय करें कुलोट्स, फ्यूजन ड्रेस का Cool Look

क्रौप टौप के बाद अब क्रौप पैंट्स का ट्रैंड फैशन में छाया हुआ है. इन क्रौप पैंट्स को कुलोट्स के नाम से जाना जाता है. फैशन का यह अंदाज भी जुदा है. नए स्टाइल की पैंटनुमा कुलोट्स आजकल फैशन ट्रैंड की सूची में पहले पायदान पर हैं. इस की सब से बड़ी खासीयत है कि यह पैंट छोटे कद, हैल्दी, लंबी या फिर पतली हर बौडी टाइप की युवतियों पर फबती है.

हो सकता है कि पहली नजर में आप इसे नापसंद कर दें, लेकिन इसे नजरअंदाज बिलकुल भी न करेंगी. यदि आप इस नए लुक वाली पैंट को ट्राई करने में हिचक रही हैं, तो शुरुआत में ऐंकल लैंथ वाली कुलोट्स लें. पहली बार इसे पहनने में अटपटा कम लगे, इस के लिए प्रिंटेड कुलोट्स लेने की जगह सिंगल और डार्क कलर मसलन, काला, नीला या भूरे रंग की कुलोट्स चुनें.

किस के साथ पहनें कुलोट्स

कुलोट्स को किसी भी टौप के साथ पेयर किया जा सकता है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप खुद को किस लुक में देखना पसंद करेंगी. उदाहरण के तौर पर यदि आप हाई वैस्ट कुलोट्स चुनती हैं, तो इसे आप एक स्टाइलिश क्रौप टौप के साथ पेयर कर सकती हैं. इस के अतिरिक्त यदि आप ने लो वैस्ट और ऐंकल लैंथ कुलोट्स को चुना है, तो इस को नी लैंथ कुरती के साथ पहना जा सकता है.

कुलोट्स पहनने का यह स्टाइल आप को वैस्टर्न ऐथनिक का फ्यूजन लुक देगा. बाजार में ए लाइन स्कर्टनुमा कुलोट्स भी मौजूद हैं, जिन्हें फौर्मल या स्टाइलिश शर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है. फैशन ट्रैंड्स में पहले ही सब के फेवरेट बन चुके ज्वैल्ड टौप भी कुलोट्स के साथ स्टाइलअप किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं ‘नुसरत जहां’ की ये साड़िया

कब और कहां पहनें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E V A (@mrs_thatmountain)

कई लैंथ, स्टाइल और पैटर्न्स में मौजूद कुलोट्स न सिर्फ स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि इन्हें पहनना भी काफी कंफर्टेबल है. इसीलिए इन्हें किसी भी जगह आसानी से कैरी किया जा सकता है. खासतौर पर गरमी के मौसम में तो ये बहुत ही आरामदायक होती हैं. आप इन्हें डे पार्टी, नाइट आउटिंग यहां तक कि औफिस में भी पहन कर जा सकती हैं.

हां, यदि आप औफिस में कुलोट्स पहनना चाहती हैं तो फौर्मल लुक वाली कुलोट्स ही चुनें और इसे फौर्मल शर्ट या टौप के साथ ही पेयर करें. फौर्मल लुक के लिए आप मोनोक्रोमैटिक कलर की कुलोट्स ट्राई करें. इन के साथ आप ब्लेजर भी पहन सकती हैं. ब्लेजर और कुलोट्स का कौंबिनेशन सुनने में भले ही आप को अटपटा लग रहा हो, लेकिन यह आप को स्टाइलिश प्रोफैशनल लुक देगा.

बौलीवुड में छाया कुलोट्स  का जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका पादुकोण को पहली बार कई दृश्यों में कुलोट्स पहने देखा गया. तब इसे नी लैंथ कुरतियों के साथ ही पेयर करने का ट्रैंड था. लेकिन अब दीपिका के अलावा आलिया भट्ट भी फिल्म ‘शानदार’ के प्रमोशन पर फौर्मल लुक वाली कुलोट्स में दिखीं. तब से कुलोट्स के साथ फैशन ऐक्सपैरिमैंट का सिलसिला शुरू हो गया.

अब इस स्टाइलिश पैंट को बौलीवुड की अन्य अभिनेत्रियां भी अलगअलग इवेंट्स में अलगअलग टौप्स के साथ कैरी करते देखी जा चुकी हैं. एक फोटोशूट के दौरान सोनम कपूर को भी कौमिक प्रिंट वाली कुलोट्स में देखा गया. कई जानेमाने फैशन डिजाइनर्स कुलोट्स को फैशन इंडस्ट्री में न्यू ऐंट्री नहीं मानते. उन की मानें, तो क्युलोट्स का फैशन 70 के दशक से प्रचलित है. अब नए लुक और स्टाइल के साथ इस का कमबैक हुआ है.

कुलोट्स का इतिहास

स्कर्ट की तरह दिखने वाली कुलोट्स  वास्तव में एक शौर्ट पैंट की तरह होती है. फ्रांस के हैनरी तृतीय के शासनकाल के दौरान कुलोट्स काफी लोकप्रिय थी. इस के बाद विक्टोरियन युग में जब महिलाओं को पैंट पहनने की स्वतंत्रता चाहिए थी, उस वक्तभी स्कर्टनुमा पैंट के रूप में कुलोट्स प्रचलन में आई. तब से ले कर अब तक इस के डिजाइन, पैटर्न और स्टाइल में कई बदलाव आ चुके हैं. क्युलोट्स का फैशन पिछले वर्ष से हौट लिस्ट में शामिल हो चुका है. कुलोट्स का ही एक स्वरूप डिवाइडेड स्कर्ट है. अधिकतर भारतीय स्कूलों में लड़कियों को डिवाइडेड स्कर्ट ही यूनिफौर्म के रूप में पहननी होती है.

ये भी पढ़ें- मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

ध्यान रखें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial)

अगर कम हाइट की महिला को कुलोट्स पहननी हो, तो ऐंकल लैंथ का चुनाव करना चाहिए. इसे हाईहील्स या वैजिस के साथ पेयर किया जाए, तो बहुत ही स्टाइलिश लुक उभर कर आता है.

जहां लंबी महिलाओं पर बौटम फ्लेयर लुक वाली कुलोट्स खूब जंचेगी, वहीं पतलीदुबली महिलाओं पर मिड लैंथ कुलोट्स भी स्टाइलिश लुक देंगी. कुलोट्स को टी स्ट्रैप शूज या पीप टौप के साथ भी पहना जा सकता है.

यदि आप के पास ब्लैक कुलोट्स है तो उसे व्हाइट टैंक टौप या व्हाइट जंपर के साथ पहनें. यह कौंबिनेशन बहुत ही ट्रैंडी लुक देगा.

प्रिंटेड कुलोट्स को कभी प्रिंटेड टौप के साथ न पहनें. उसे सिंगल कलर टौप के साथ भी पेयर करें.

चाहत की शिकार: क्यों श्वेता को मार दिया आनंद ने

लेखक- विनय कुमार पाठक

कुलमिला कर उस की जिंदगी की गाड़ी ठीकठाक चल रही थी. श्वेता से उस का परिचय होने के बाद तो जिंदगी में कोई कमी ही नहीं रह गई थी. बीचबीच में श्वेता उस के पास आती थी और उस की रातों को गुलजार कर जाया करती थी. वह अपनी जिंदगी से काफी संतुष्ट था खासकर श्वेता के आने के बाद से.

श्वेता समयसमय पर उस से थोड़ेबहुत पैसे लेती रहती थी, पर उसे इस का जरा भी अफसोस नहीं था, क्योंकि बदले में उसे श्वेता से काफीकुछ मिलता भी था.

परेशानी तब हुई, जब श्वेता की मांग दिनबदिन बढ़ने लगी. एक दिन तो उस ने उस से बड़ी मांग कर दी, ‘‘आनंद, मुझे 50,000 रुपए की सख्त जरूरत है,’’ यह उस ने आनंद के बालों में प्यार से हाथ फेरते हुए कहा.

‘‘क्या… 50,000 रुपए? तुम पागल तो नहीं हो गई हो क्या श्वेता?’’ आनंद ने चौंक कर उठते हुए कहा था.

‘‘क्या तुम मेरे लिए इतना भी नहीं कर सकते? पहली बार तुम मुझे मना कर रहे हो. क्या इतना ही प्यार है तुम्हारे दिल में मेरे लिए या फिर मुझ से मन भर गया है?’’ श्वेता ने प्यार से कहा.

‘‘देखो, जो रकम मेरे बस में है, वह मैं तुम्हें दे सकता हूं, पर 50,000 रुपए… इतने रुपए तो मेरी सालभर की तनख्वाह के बराबर हैं,’’ आनंद ने उसे समझाने की कोशिश की.

‘‘7 साल की तनख्वाह के बराबर तो नहीं हैं न?’’ एकाएक श्वेता का रुख बदल गया.

‘‘अगर मैं पुलिस में शिकायत कर दूं तो 7 साल के लिए हवालात में चले जाओगे. सीसीटीवी कैमरे में सुबूत हैं कि तुम मुझे अपने साथ लाते रहे हो. यहां की हर गलीनुक्कड़ में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. मेरे कपड़ों पर तुम्हारी करतूत के सुबूत भी हैं. वैसे भी आजकल ‘मी टू’ के चलते बड़ेबड़ों की हालत खराब है, फिर तुम्हारी क्या बिसात है?’’

ये भी पढ़ें- डौलर का लालच : कैसे सेवकराम को ले डूबा मसाज पार्लर का लालच

‘‘देखो, 50,000 रुपए तो मुझे हर हाल में चाहिए ही चाहिए. तुम कैसे इंतजाम करोगे, यह तुम जानो. एक हफ्ते का समय है तुम्हारे पास,’’ कहते हुए श्वेता चली गई और आनंद हैरान सा उसे जाते हुए देखता रहा.

इस के बाद से आनंद काफी चिंतित रहने लगा था. उस की कुल तनख्वाह 6,000 रुपए महीने थी जिस में से 2-3 हजार रुपए तो वह श्वेता पर ही लुटा देता था. 1,000 रुपए घर भेज दिया करता था. बाकी उस के खानेपीने पर खर्च हो जाया करते थे. पैसों के लिए एकमात्र सहारा उस का मालिक था

जो 1-2 महीने से ज्यादा की एडवांस तनख्वाह नहीं दे सकता था.

तो फिर क्या किया जाए? अगर श्वेता ने पुलिस में शिकायत कर दी तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. एक साल पहले ही वह मुंबई आया था. कोई ऐसा जानकार भी नहीं था जिस से उसे पैसों की मदद मिल सके.

आनंद मुंबई के दादर इलाके में एक प्लाट पर बने छोटे से झोंपड़ीनुमा मकान में रहता था. प्लाट के मालिक ने प्लाट की देखभाल के लिए उसे वहां टिका दिया था. प्लाट के मालिक की उस प्लाट पर एक बहुमंजिला अपार्टमैंट्स बनाने की योजना थी जिस के लिए बिल्डरों से बात चल रही थी.

आनंद को महज 6,000 रुपए तनख्वाह मिलती थी. घर पर बेकार बैठे रहने के बजाय यह भी बुरा न था. न जाने कितने लोग मुंबई जैसे बड़े शहरों में मामूली तनख्वाह पर काम करने आते हैं क्योंकि उन के पास और कोई काम नहीं होता. कइयों को तो काफी खराब हालात में रहना पड़ता है, पर वह संतुष्ट था. रहने को झोंपड़ी थी ही. वहीं कुछ कच्चापक्का बना कर खा लेता था. बिजलीपानी की सुविधा चौबीसों घंटे थी जिस का बिल मालिक अदा करता था.

ये भी पढ़ें- Short Story: तोहफा अप्रैल फूल का

काफी सोचविचार के बाद आनंद के दिमाग में एक ही उपाय आया श्वेता को रास्ते से हटाने का. उस की हत्या कर देना, पर लाश को कहां और कैसे ठिकाने लगाएगा, यह बहुत बड़ी समस्या थी.

काफी सोचविचार के बाद आनंद ने लाश को प्लाट के एक कोने में फेंक कर खुद पुलिस को सूचित करने की योजना सोची. वह खुद शिकायत करेगा तो पुलिस को शक भी नहीं होगा.

अगली बार जब श्वेता आई तो आनंद ने उस का दिल खोल कर स्वागत किया.

‘‘जैसेतैसे मैं ने रुपयों का इंतजाम किया है. आगे से इतनी बड़ी रकम मत मांगना. मैं गरीब आदमी कहां से इतनी बड़ी रकम लाऊंगा?’’ आनंद ने श्वेता को बांहों में भरते हुए कहा.

श्वेता को इस बात से मतलब नहीं था कि आनंद ने रुपयों का इंतजाम कहां से किया है. मन ही मन उस ने सोचा, ‘रुपए तो मैं तुम से हमेशा मांगूंगी. आखिर मजबूरी में तुम्हें अपना जिस्म देती हूं तो उस का भुगतान तो देना ही होगा.’

श्वेता बोली, ‘‘अगर जरूरत नहीं होती तो तुम्हें क्यों तकलीफ देती…’’

फिर वे दोनों एकदूसरे के आगोश में समा गए. आनंद सोच रहा था कि वह आखिरी बार श्वेता के जिस्म को भोग रहा है, इस के बाद तो इसे खत्म कर देना है इसलिए वह जम कर उस के बदन का मजा ले रहा था.

श्वेता सोच रही थी कि आज 50,000 रुपए लेने के बाद फिर कब उस से रकम मांगनी है.

मौका पा कर आनंद ने श्वेता

का गला दबा दिया, फिर चाकू से

गले को रेत दिया और लाश को एक कोने में जा कर फेंक दिया.

आनंद को अपने प्लान पर पूरा भरोसा था, इसलिए वह आराम से सो गया. अगले दिन सुबह उस ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी कि एक औरत की लाश प्लाट के एक कोने में पड़ी हुई है.

आनंद को यह गुमान था कि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सकता है और इस के लिए उस ने खुद पुलिस से शिकायत करने की तरकीब अपनाई थी. शिकायत करने वाले पर पुलिस भला क्यों शक करेगी, उस ने यही सोचा था.

पुलिस ने आ कर सब से पहले श्वेता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे ‘मृत लाया गया’ घोषित कर दिया. पुलिस ने अनजान शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें- बंदिनी: रेखा ने कौनसी कीमत चुकाई थी कीमत

आनंद बहुत खुश हुआ. उसे अपनी योजना कामयाब होती दिखाई दी, पर उसे पता नहीं था कि पुलिस शक के आधार पर उस से पूछताछ शुरू कर देगी. विरोधाभाषी बयानों के चलते वह पकड़ में आ गया और फिर मामला सुलझ गया.

आनंद ज्यादा देर तक पुलिस के सामने टिक नहीं पाया और उस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. वही पुलिस को उस जगह पर भी ले गया जहां उस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू छिपा कर रखा था.

इस तरह श्वेता के लालच ने उस की जिंदगी खत्म करवा दी और जिस्मानी आकर्षण ने आनंद की जिंदगी बरबाद कर दी.

#Coronavirus: डेल्टा वैरिएंट का कहर, दुनिया पर दिखा असर

देश में जहां अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमती दिख रही है… वहीं आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं… इतना ही नहीं लगातार सात दिनों से देश में कोरोना के नए केस का आंकड़ा एक लाख से नीचे आ चुका है. लेकिन राहत भरे इन आंकड़ों के बीच एक बार फिर से फिक्र बढ़ाने वाली खबर भी आई है…और वो ये है कि देश में कोरोना के एक नए वेरिएंट सामने आते जा रहे हैं,  जिसका नाम है डेल्टा वैरिएंट जो कि डेल्टा प्लस में बदल चुका है …और ये बेहद ही खतरनाक वैरिएंट साबित हो चुका है.

दरअसल ये महामारी के अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट का अपग्रेड वर्जन  है… वो भी ऐसे वक्त में जब भारत समेत दुनिया के ज्यादा राज्यों में अनलॉक की तैयारी चल रही है…धीरे-धीरे सारी जगहों पर दुकानें, मॉल्स  खोले जा रहें हैं और ज्यादातर जगहों पर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है…पूरा देश अनलॉक के इंतजार में होता है लेकिन यहां पर संकट टलता नहीं बल्कि बढ़ता हुआ नजर आ रहा है

आखिर क्या है ये डेल्टा वैरिएंट और कितना ख़तरनाक है ? ये डेल्टा वैरिएंट और इसके डेल्टा प्लस में बदलने का मतलब क्या है इसे जानना बहुत ही जरूरी है

दरअसल अब तक हाहाकारी मचाने वाले कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट ने अपने आप में म्यूटेशन करके ख़ुद को डेल्टा प्लस में बदल लिया है… यानी महामारी फैलाने वाला कोरोना अब डेल्टा में बदलकर हाहाकार मचा रखा है. जिससे दुनिया थर्रा गई, उसने और भी ज्यादा खतरनाक रूप धारण कर लिया है… और इससे ज्यादा डराने वाली ख़बर ये है, कि कोविड-19 का यही डेल्टा वैरिएंट पूरी दुनिया में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है… और इसी कारण से कई देशों में सख्त पाबंदियां शुरू हो रही हैं… तो कुछ देशों ने अनलॉक की प्रक्रिया भी टाल दी गई  है…ये माना जा रहा है कि अगर अभी से पाबंदियां नहीं लगाई गई तो आगे मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

वायरस के इस नए रूप का मतलब है ज्यादा संक्रामक होने की आशंका . डेल्टा प्लस  कोरोना के उसी डेल्टा वेरिएंट में बदलाव के बाद बना है, जिसने देश में दूसरी लहर में तबाही मचाई और मौत का ऐसा मंजर दिखाया, जिसने सबको दहला दिया और अब वही डेल्टा वेरिएंट और ज्यादा खतरनाक डेल्टा प्लस में बदल गया है. कोरोना वायरस इस कदर रंग बदल रहा है कि अब उस पर एंटीबॉडी कॉकटेल नाम की दवा भी असर नहीं कर रही है और देश का भविष्य इससे भी ज्यादा भयावह हालात में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. भारत में डेल्टा वैरिएंट के अब तक 6 केस मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Health tips: खाली पेट इन 9 चीजों का सेवन करना हो सकता है खतरनाक

एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में डेल्टा वैरिएंट पर विस्तार से स्टडी की गई है.. इस स्टडी में डेल्टा वर्जन के 63 जीनोम की पहचान हुई है…63 में से 36 लोगों में डेल्टा प्लस वैरिएंट पाया गया है. 36 लोगों को वैक्सीन के 2 डोज़ भी लगाए जा चुके थे और 27 लोग ऐसे थे जिन्हें वैक्सीन की एक डोज़ मिली थी.

एक खबर के मुताबिक जिम्बाब्वे में भी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है जिसके बाद  हुरुंग्वे, करिबा में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है. ब्रिटेन में भी डेल्टा वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ते रहने के कारण लॉकडाउन पर विचार हो रहा है और शायद कुछ ही दिनों में लग ही जाएगा. और भी ऐसे कई देश हैं जहां डेल्टा वैरिएंट तेजी के साथ फैल रहा है जिनमें फ्रांस, श्रीलंका और अकेले चीन में 100 से ज्याद केस और पाकिस्तान के सिंध और खैबरपख्तून में भी डेल्टा वैरिेएंट मिला है.

आइए अब जरा जानते हैं कि डेल्टा वैरिएंट कितना ज्यादा खतरनाक  है.. और इसके डेल्टा प्लस में बदले का मतलब क्या है ?

एक खबर के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट का डेल्टा प्लस में बदलने का सीधा मतलब है वायरस का वो अवतार जिसने खुद को पहले के मुकाबले और भी ज्यादा ताकतवर बनाया है. और पहले जिन दवाओं के सहारे कोरोना का इलाज संभव था, उसकी क्षमता पर संदेह खड़ा हो रहा है क्योंकि उस दवा का इस वैरिएंट पर कोई असर नहीं हो रहा है. सीधा मतलब ये है कि जो दवा अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ़ एंटीबॉडी बना रही थी, वो इस वैरिएंट पर बेअसर हो सकती हैं..इसे ऐसे समझा जा सकता है ….

B.1.617.2 डेल्टा वैरिएंट के कारण दूसरी लहर आई…मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल से इसका इलाज हुआ लेकिन  अब ये  B.1.617.2 बदलकर AY.1  बन गया या कह सकते हैं डेल्टा बना. अब इस वैरिएंट पर एंटीबॉडी कॉकटेल दवा का असर पता नहीं है क्योंकि वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद भी डेल्टा वैरिएंट लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. डेल्टा वैरिएंट को B.1.617.2 नाम से जाना जाता है.

जानकारों के मुताबिक उनकी चिंता का पहला कारण तो डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण है, दूसरा कारण इस वैरिएंट का अपग्रेड वर्जन है, और तीसरा कारण है उन देशों के हालात  जहां डेल्टा तेजी से अपने पैर पसार रहा है.  अब दूसरे देशों की तरह ही भारत में भी कुछ केस आ चुके हैं तो डर इसी बात का है कहीं ये डेल्टा ज्यादा संक्रामक हो कर देश को अपनी चपेट में ले सकता है और यदि ऐसा हुआ तो इसे रोकना बहुत  मुश्किल हो जाएगा.  वैज्ञानिकों ने कहर से बचने की तैयारी भी शुरू कर दी है लेकिन भारत के कुछ राज्यों में फैले संक्रमण के बाद लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन धीरे- धीरे अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है… जिससे आशंका है कि, महामारी और कहर बरपा सकती है इसलिए हो सकता है देश में  लॉकडाउन अभी कुछ दिन और बरकरार रहे तो शायद इस खतरनाक वैरिएंट से बचा जा सकता है. साथ ही सरकार को  इस बार और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट में गांठ का मतलब कैंसर ही नहीं

मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है, मैं क्या करुं?

सवाल-

मेरी समस्या मेरे बालों को ले कर है. मेरे बाल बहुत पतले हैं और उन की ग्रोथ बहुत कम है. उन्हें घना व लंबा करने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

बालों को घना व लंबा करने के लिए उन में सप्ताह में 1 बार ऐरोमेटिक तेल लगाने के बाद स्टीम लें. इस से सिर की त्वचा के रोमछिद्र खुलते हैं और औयल अंदर चला जाता है, जिस से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. बाल बनते हैं प्रोटीन से, इसलिए खाने में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लें. आप चाहें तो बालों के लिए पार्लर में ओजोन या लेजर ट्रीटमैंट भी ले सकती हैं, जिस से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है. इस से आप के द्वारा खाया प्रोटीन बालों की जड़ों तक पहुंचेगा और बाल स्वस्थ और लंबे हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 

हर कोई घने बालों की इच्छा रखता है, घने बालों को अक्सरअच्छी अपीयरेंस और अच्छी हेल्थ के साथ जोड़ कर देखा जाता है. हालांकि, विभिन्न इंटरनल और एक्सटर्नल फैक्टर्स बालों के हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं. बालों की वॉल्यूम आपके बालों की संख्या को दर्शाता है. इससे यह निर्धारित किया जाता है कि आप के बाल की किस्में एक-दूसरे के कितने करीब हैं. यह बदले में, यह निर्धारित करता है कि आपके बाल कितने पतले या मोटे दिखाई देते हैं. बालों का झड़ना इसके वॉल्यूम को कम कर सकता है. कुछ ऑटोइम्यून डिजीज़ और अन्य मेडिकल कंडीशंस भी बालों के झड़ने और उसकी वॉल्यूम को कम करने में योगदान देती है. इससे आपके बाल पहले से कम घने दिखाई देते हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 10 Tips: हल्के बालों की वॉल्यूम बढ़ाएं

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

ये भी पढ़ें- मैं ब्रेन ट्यूमर सर्जरी और इलाज से जुड़े सवालों के बारे में जानना चाहती हूं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें