REVIEW: प्रभाव छोड़ने में असफल है हिना खान की फिल्म ‘विशलिस्ट’

रेटिंगः आधा स्टार

निर्माताः हिना खान, राहत काजमी, तारिक खान, मोनिका अग्रवाल, जीतेंद्र राय

निर्देशकः राहत काजमी

कलाकारः हीना खान, जीतेंद्र राय, तारिक खान, नमिता लाल, मोनिका अग्रवाल, विमलेश घोड़ेश्वर व अन्य

अवधिः एक घंटा, तेंतिस मिनट

ओटीटी प्लेटफार्मः एम एक्स प्लेअर  पर 11 दिसंबर से

‘कई संजीदा विषयों पर फिल्में बना चुके राहत काजमी पहली बार एक रोमांटिक फिल्म ‘विशलिस्ट ’ लेकर आए हैं, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ‘एमएक्सप्लेअर’पर देख जा सकता है. मगर यह फिल्म बुरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में एक और झटका, हार्ट अटैक के कारण कोरियोग्राफर Remo Dsouza हुए अस्पताल में एडमिट

कहानीः

यह कहानी है शालिनी और मोहित की. दोनो शादी के तुरंत बाद विदेश घूमने जाते हैं और उस वक्त वह एक विशलिस्ट बनाते हैं कि उन्हे कहां कहां घूमना है. मगर चंद दिनांे के बाद मोहित अपनी नौकरी में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपना जन्म दिन मनाने का भी समय नहीं होता है. पूरे सात वर्ष गुजर जाते हैं. अचानक एक दिन मोहित आफिस में बेहोश हो जाते हैं. डाक्टर बताते हैं कि उनके स्पाइनल कॉर्ड में ट्यूमर है और अब उनकी जिंदगी महज दो तीन माह की है. तब शालिनी कहती है कि हम दुःख नहीं मनाएंगे बल्कि इतने कम वक्त में हम अपनी विशलिस्ट को पूरा करते हुए इंज्वॉय करेंगें. फिर दोेनों विशलिस्ट के अनुसार इटली,  स्विटजरलैंड व यूरोप की यात्रा पर निकल पड़ते हैं. वहीं पर मोहित के मौत हो जाती है.

लेखन व निर्देशनः

फिल्म ‘विशलिस्ट’ देखने के बाद इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि इस फिल्म के निर्देशक वही राहत काजमी हैं,  जिन्होने‘आईडेंटीटी कार्ड’ और ‘मंटोस्तान’जैसी बेहतरीन फिल्में निर्देशित की थीं. फिल्म ‘विशलिस्ट’ लेखन व निर्देशन दोनों स्तर पर काफी बुरी है. जबकि इस विषय पर बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. यह फिल्म जीवन की दुखद घटना यानी कि मृत्यु के आने की कहानी है, मगर इसमें कहानी का घोर अभाव है. सिर्फ दो इंसान विदेश घूम रहे हैं, तो स्विटजरलैंड की खूबसूरत प्राकृतिक छटा के अलावा कहीं कोई चित्रण नही है. जब इंसान कहीं भी यात्रा करने जाता है, तो कुछ रोचक घटनाएं भी घटती हैं. मगर इस फिल्म में कहीं कुछ नही है. हकीकत में यह एक 15 से बीस मिनट की लघु फिल्म ही है, जिसे जबरन विस्तार दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने मनाया अपनी ‘लाडो’ अनायरा का पहला बर्थडे, Photos Viral

अभिनयः

पूरी फिल्म हिना खान और जितेंद्र राय के ही किरदारों पर केंद्रित है. मगर दोनों के बीच पति पत्नी वाली केमिस्ट्री का घोर अभाव है. इतना ही विपत्ति आने यानी कि जब डाक्टर कह देते हैं कि मोहित की जिंदगी सिर्फ दो तीन माह की है, तब भी इनके बीच जिस तरह की केमिस्ट्री व भाव होने चाहिए, वह कहीं नजर नहीं आता. हिना खान ने टीवी पर अभिनय करते हुए खुद को बेहतरीन अभिनेत्री साबित किया है, मगर इस फिल्म में वह प्रभावित नही करती. एक दो दृश्यों में आंसू बहा लेना या हंसना ही अभिनय नही है. जितेंद्र रॉय का चेहरा रोग-ग्रस्त नजर आता है, मगर वह अच्छा अभिनय नही कर पाए. भावनात्मक क्षणों में तो जीतेंद्र ने काफी निराशाजनक अभिनय किया है. सह कलाकारो में से किसी को भी अभिनय का कोई अवसर ही नही मिला. सभी कुछ कुछ समय के लिए जबरन ठूसे गए नजर आते हैं. अफसोस हिना खान निर्माता और अभिनेत्री दोनों ही स्तर पर असफल रही हैं.

साल 2020 में एक और झटका, हार्ट अटैक के कारण कोरियोग्राफर Remo D’souza हुए अस्पताल में एडमिट

साल 2020 खत्म होने वाला है. लेकिन बावजूद इसके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बुरी खबर आना कम नही हो रहा है. हाल ही में जहां टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया तो वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) के अस्पताल में भर्ती हो गए है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रेमो को आया हार्ट अटैक

खबरों की मानें तो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) को बीते दिन हार्ट अटैक आया है. रेमो डिसूजा को तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. खबरें हैं कि कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचने के बाद रेमो डिसूजा की एंजियोग्राफी करवाई गई है, जिसके बाद रेमो डिसूजा को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका पूरा परिवार मौजूद नजर आया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने मनाया अपनी ‘लाडो’ अनायरा का पहला बर्थडे, Photos Viral

अस्पताल पहुंचे लोग

रेमो के अस्पताल में भर्ती होते ही रेमो के चाहने वालों के मैसेज आना शुरु हो चुका है. वहीं कुछ सितारे जैसे एक्टर आमिर अली और कोरियोग्राफर धर्मेश अस्पताल पहुंचे. वहीं रेमो के फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फिल्मी करियर रहा खास

टीवी शो में जज बनने के साथ रेमो ने ‘दिल पे मत ले यार’, ‘ये जवानी है दीवाना’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी करके फैंस का दिल जीता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, साल 2020 में इरफान खान (Irrfan Khan), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), सरोज खान (Saroj Khan), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा, जिसके बाद फैंस इस साल को बेहद बुरा साल कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अंकिता लोखंडे ने मारा ताना, कही ये बात

मम्मी की पाठशाला

शिक्षाशास्त्री कहते हैं कि इंसान सबसे ज्यादा बचपन में सीखता है और यह भी सबसे ज्यादा मां से सीखता है. शायद यही कारण है किंडरगार्टन पद्धति की स्कूली शिक्षा में सिर्फ महिला टीचरों को ही रखे जाने की बात कही जाती है. बहरहाल पिछले काफी दिनों से देश में बच्चों की पढ़ाई जिस तरह बाधित है, उसमें बिना दबाव के तात्कालिक जानकारियों वाली यह क्विज काफी काम की हो सकती है, ..तो आइये बच्चों यहां मम्मी के साथ इस क्विज में जोर आजमाइश करते हैं.

1. हाल ही में वैज्ञानिकों को दुनिया में सबसे साफ हवा कहां मिली है?
क- अंटार्कटिक महासागर के ऊपर
ख- सवाना घास मैदान के ऊपर
ग- साइबेरिया के ऊपर
2. तेज रफ्तार संचार के लिए किस तकनीक का जोरशोर से भारत सहित तमाम देशों में इंतजार किया जा रहा है?
क- 4जी सुपरनेट
ख- 5जी
ग- 7जी
3. भारत के राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों में से सफेद रंग किस भावना का प्रतीक है?
क- भाईचारे का
ख- दोस्ती का
ग- शांति का
4. भारत मंे प्रधानमंत्री का कार्यकाल पांच साल का होता है, अमरीका में राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
क- 5 साल का
ख- 4 साल का
ग- 6 साल का
5. मिसाइल मैन के नाम से भारत में किसको जाना जाता है?
क- महान वैज्ञानिक होमी भाभा को
ख- भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम को
ग- आजादी के आंदोलन में अलग तरह के भूमिका निभाने वाले सर सैय्यद अहमद खां को
6. हाल मंे इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में शिखर धवन ने कौन सा ऐसा रिकाॅर्ड बनाया है, जो अब तक नहीं था?
क- डबल सेंचुरी मारने का
ख- दो बार शून्य पर आउट होने का
ग- लगातार दो मैचों मंे सेंचुरी बनाने का
7. जनसंख्या की दृष्टि से दुनिया में भारत का स्थान कौन सा है?
क- दूसरा
ख- पहला
ग- तीसरा
8. अमरीका के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
क- जाॅर्ज वाशिंगटन
ख- अब्राहम लिंकन
ग- थाॅमस जेफर्सन
9. ताजमहल किस नदी के किनारे स्थित है?
क- गंगा
ख- नर्मदा
ग- यमुना
10. शून्य की खोज किस भारतीय वैज्ञानिक ने की थी?
क- वाराहमिहिर
ख- आर्यभट्ट
ग- बौद्धायन
11. चंद्रमा पर पहुंचने वाला पहला भारतीय कौन था?
क- कल्पना चावला
ख- सुनीता विलियम्स
ग- राकेश शर्मा
12. देश के किस प्रांत को पांच नदियों की भूमि कहा जाता है?
क- पंजाब
ख- हरियाणा
ग- हिमाचल प्रदेश
13. कोणार्क का सूर्य मंदिर देश के किस राज्य में स्थित है?
क- कनार्टक
ख- उड़ीसा
ग- तमिलनाडु
14. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
क- बछेंद्री पाल
ख- सुनीता यादव
ग- निहारिका पाल
15. भारत के किस राज्य को ‘ईश्वर का अपना देश’ कहते हैं?
क- देवभूमि उत्तराखंड
ख- किन्नरभूमि हिमाचल प्रदेश
ग- नारियलभूमि केरल
16. चैराहे में चालकों के रूकने के वास्ते किस रंग की बत्ती का इस्तेमाल किया जाता है?
क- हरे रंग की
ख- लाल रंग की
ग- पीले रंग की
17. दिल्ली के पहले भारत की राजधानी देश का कौन सा शहर था?
क- आगरा
ख- कोलकाता
ग- हैदराबाद
18. हमारे शरीर में कुल कितनी हड्डियां पायी जाती हैं?
क- 328
ख- 248
ग- 206
19. सूरज किस दिशा में उगता है?
क- पूरब
ख- उत्तर
ग- पश्चिम
20. भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
क- महानदी
ख- गंगा
ग- गोदावरी
उत्तर- 1. (क), 2. (ख), 3. (ग), 4. (ख), 5. (ख), 6. (ग), 7. (क), 8. (क), 9. (ग), 10. (ख), 11. (ग), 12. (क), 13. (ख), 14. (क), 15. (ग), 16. (ख), 17. (ख), 18. (ग), 19. (क), 20. (ख)

मैं सेल्फ ग्रोथ पर अधिक विश्वास करती हूं – छवि पांडे

 धारावाहिक ‘एक बूंद इश्क’ से चर्चा में आने वाली अभिनेत्री छवि पांडे बिहार के पटना की है. कला के माहौल में पैदा हुई छवि को बचपन से क्रिएटिविटी के क्षेत्र में काम करने की इच्छा थी, जिसमें साथ दिया उसकी माँ गीता पांडे और पिता उमेश कुमार पांडे ने. उन्होंने हर तरह की आज़ादी बेटी को दी है, जिससे उसे आगे बढ़ने में आसानी हुई. छवि अभिनेत्री के अलावा कथक डांसर और सिंगर भी है. छवि आज एक सफल कलाकार है और इसका श्रेय मेहनत और लगन को देती है. दंगल टीवी पर उनकी नई धारावाहिक प्रेम बंधन शुरू हो चुकी है, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका जानकी श्रीवास्तव की निभाई है. स्वभाव से हंसमुख और विनम्र छवि से बात हुई ,पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस शो को करने की खास वजह क्या है?

ये एक बड़ी शो है, जिसे बालाजी टेलिफिल्म्स ने बनाई है और इसके निर्माता एकता कपूर है. इसके अलावा दंगल चैनल मेरे क्षेत्र में बहुत देखा जाता है. इस तरह की कॉम्बिनेशन ने ही मुझे इसे करने के लिए प्रेरित किया. इसमें मैंने जानकी की भूमिका निभाई है, जो मध्यम वर्गीय परिवार की है और वह परिवार की देखभाल मुश्किल परिस्थितियों में भी ख़ुशी से करती है. उसे ही दिखाने की कोशिश की गयी है.

सवाल-इस भूमिका से खुद को कितना जोड़ पाती है?

ये चरित्र मेरे जैसा ही है. मेरे परिवार में भी सिखाया गया है कि अगर कोई समस्या परिवार में आती है, तो बिना संकोच के उसे सही करने की दिशा में लग जाना चाहिए और मैंने ये सब देखा है. इसके अलावा आत्मसम्मान को बनाये रखना, जरूरतों के अनुसार ख़ुशी से काम करना आदि सबकुछ जो चरित्र में है, मुझसे बहुत मेल खाता है. 

सवाल-आप अपने माता-पिता के कितने करीब है?

मैं अपने पिता से अधिक नहीं, माँ के अधिक करीब हूं, क्योंकि मैं सबसे छोटी हूं, इसलिए माँ की दुलारी हूं. 

सवाल-पटना से मुंबई कैसे आना हुआ?

मैंने पहले गायन में अपना कैरियर शुरू किया था. मुझे सिंगर बनने का शौक था. इण्डियास  गोट टैलेंट में मैं अपने बहन के साथ गई थी, वहां जज सोनाली बेंद्रे ने कहा था कि आप अभिनय में ट्राई कर सकती है, क्योकि आपका चेहरा क्यूट है, पर मेरे लिए संगीत पहली प्रायोरिटी थी, एक्टिंग नहीं. मुझे संगीत में कुछ अच्छा करना था, लेकिन मैंने जब से अभिनय शुरू किया, सभी ने मेरे काम की सराहना की. 

सवाल-कितना संघर्ष था?

मुंबई आने में संघर्ष बहुत रहा है, क्योंकि मैं बहुत कंजरवेटिव परिवार से हूं, जहाँ लड़कियों को बाहर काम करने के लिए नहीं भेजा जाता है. मेरे मुम्बई आने के बाद मेरे माता-पिता ब्रॉड माइंडेड हो चुके है. मेरा मुंबई आना इंडस्ट्री में काम करने को लेकर पहले मेरे पिता एकदम राजी नहीं थे, पर माँ ने समझाया और वे मान गए और मेरी जर्नी शुरू हुई. इसके अलावा पिता ने मुझे एक साल का समय काम के लिए दिया था. इस दौरान अगर एक्टिंग का अवसर नहीं मिलता है, तो मुझे वापस पटना लौटना था. मुंबई में भी मुझे काम जल्दी मिला, लेकिन कुछ न कुछ समस्या होने की वजह से मैं काम नहीं कर पाई. मैं लकी थी कि 8 महीने बाद मुझे एक अच्छी शो मिल गई. 

सवाल-पहला ब्रेक कब मिला?

मुंबई आने के 8 महीने बाद मुझे पहला शो ‘एक बूंद इश्क’ मिला, जिसमें मैं मुख्य भूमिका में थी. उसके बाद एक के बाद एक कई शो मिलता गया. 

सवाल-आप एक कथक डांसर भी है, क्या अभिनय की वजह से उसके छूटने का कोई मलाल है?

मुझे कोई मलाल नहीं है, क्योंकि बचपन से ही मैने डांस और संगीत सीखा है. पटना में हमारा एक संगीत का स्कूल है, इसलिए घर में ही सीखने का मौका मिला. अभी मेरे लिए ये अच्छा हुआ है कि मैं एक्ट्रेस के अलावा सिंगर और डांसर भी हूं, ऐसे में कहीं कोई मौका मिलने पर मैं अवश्य उसे करना चाहूंगी. मैं बहुत फ्लेक्सिबल हूं और खाली समय में डांस और संगीत की प्रैक्टिस करती हूं. अभी मैं जहाँ हूं, खुश हूं. 

सवाल-आपके दिल के करीब कौन सी शो है?

मेरी पहली धारावाहिक एक बूंद इश्क और दूसरी सीरियल लेडीज स्पेशल 2, जिसमें लड़की बिहार की बताई गयी थी. उसे करने में बहुत अच्छा लगा था. 

सवाल-क्या फिल्मों या वेब सीरीज में आने की इच्छा है?

फिल्मों में काम करने की इच्छा हर कलाकार की होती है, मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिले, तो अवश्य करुँगी, लेकिन इस समय मैं टीवी धारावाहिकों में काम कर बहुत खुश हूं, क्योंकि टीवी ने मुझे नाम, शोहरत, ग्लैमर आदि सब कुछ दिया है. 

सवाल-कोरोना संक्रमण की वजह से काम के दौरान आप कितनी सावधानियां बरतती है?

मैं जहाँ भी जाती हूं, हर जगह मास्क, सेनीटाईजर, टेम्परेचर चेक करना आदि होता है. मैं भी खुद का बहुत ध्यान रखती हूं, क्योंकि काम तो करना है, बिना काम के जिंदगी नहीं चल सकती. 

सवाल-आप किसे अपना आदर्श मानती है?

मैं अपने आसपास के लोगों को देखकर किरदार निभाती हूं. किसी को आदर्श नहीं मानती. मैं सेल्फ ग्रोथ पर अधिक विश्वास करती हूं. 

सवाल-क्या कोई ड्रीम है?

मैं कंगना रनौत के जैसे वुमन ओरिएंटेड अलग-अलग तरीके की फिल्मों में काम करने की इच्छा रखती हूं.

सवाल-क्या बिहार में कुछ परिवर्तन करने की इच्छा रखती है?

बिहार में लोगों की सोच पर काम करना जरुरी है, क्योंकि वहां आज भी पेरेंट्स कंजरवेटिव स्वभाव के है. वे अपने बच्चों को किसी भी क्षेत्र में काम करने की आज़ादी नहीं देते. बच्चे की ड्रीम को उन्हें आगे बढाने की जरुरत है, ताकि बच्चा सफल हो सके. 

सवाल- क्या गृहशोभा के जरिये कोई सन्देश देना चाहती है?

मैं अपने क्षेत्र के बारें में कहना चाहती हूं कि वहां की महिलाएं शादी या रिलेशनशिप में रहने के बाद अपनी समस्या को किसी से कह नहीं पाती. मेट्रो के शहरों को छोड़कर आज भी बाकी क्षेत्र की महिलाएं अपने साथ हो रहे अत्याचार को कहने से डरती है और उसे सहती रहती है. महिलाओं को खुद को इतना काबिल बनाने की जरुरत है, जिससे कोई भी व्यक्ति  उसके साथ गलत व्यवहार न कर सकें.

Winter Special: छुहारा बादाम मिल्क

इन दिनों पारा कुछ ज्यादा ही कम हो गया है. कई इलाके तो धूप की एक नजर को तरस रहे हैं. और कहीं कहीं पर रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी है. ऐसे में शरीर को अंदर से गर्म रखना भी उतना ही जरूरी हो गया है. पूरे परिवार के लिए बनायें छुहारा बादाम मिल्क, ताकि सर्दी में बिमारियां रहें आपसे दूर.

सामग्री:

– 6 छुहारे

– 7 बादाम

– 2 काजू

– 4 पिस्ते

– 5-6 धागे केसर

ये भी पढ़ें- Winter Special: मूंग दाल का हलवा

– चीनी स्वादानुसार

– 1/4 छोटा चम्मच इलायची चूर्ण

– 30 एमएल दूध

विधि:

– बादाम और छुहारों को पानी में भिगो दें.

– छुहारों की गुठलियां अलग कर लें.

– बादाम का छिलका उतार लें.

– थोड़े से दूध में सारी सामग्री को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें.

– बचे दूध को उबालें और उस में यह पेस्ट डाल दें.

– धीमी आंच पर 10 मिनट पकाएं फिर इलायची चूर्ण बुरक कर सर्व करें.

व्यंजन सहयोग: नीरा कुमार

ये भी पढें- Winter Special: फैमिली को परोसें टेस्टी चना दाल कबाब

बेड टी की आदत हो सकती है खतरनाक, जानिए नुकसान

ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की लत होती है. इसे बेड टी भी कहते हैं. लोगों की ये लत काफी खतरनाक और हानीकारक होती है. सुबह की चाय की आदत हमारे शरीर और दांतों के लिए ठीक नहीं है. आपके मुंह की साफ सफाई पर आपका स्वास्थ्य निर्भर करता है. जरूरी है कि आप सुबह में चाय या कौफी पीने से पहले अपने दांत और मुंह साफ करें. बेड टी क्यों नहीं लेनी चाहिए इसके कुछ कारण बताएंगे हम.

1. दांतों और मसुड़ों के लिए है खतरनाक

बिना मुंह धोए चाय पीने से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शुगर में आ जाते हैं, इससे मुंह में एसिड लेवल बढ़ जाता है और यह इनामेल या दांतों के बाहरी आवरण को खराब कर देता है. कैवीटी पैदा होने का यह सबसे मुख्य कारण है.

ये भी पढ़ें- हैप्पी प्रैग्नैंसी के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स

2. पाचन पर होता है बुरा असर

बिना मुंह धोए जब आप चाय पीती हैं तो, मुंह के सारे बैक्टीरिया पेट में पहुंचते हैं, इससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है.

3. इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है

सुबह उठते ही चाय पीने की आदत अलसर के खतरे को बढ़ा देती है. इससे पेट में सूजन हो सकती है और इससे इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है.

4. बढ़ता है एसिडिटी का लेवल

रात में सोने के बाद आपके मुंह में हजारों बैक्टीरिया पैदा होते हैं. शरीर पर इसका बुरा असर होता है. सुबह उठते ही चाय पीने से ये सारे बैक्टीरिया पेट में चले जाते हैं. इससे आपके पेट में एसिड लेवल बढ़ सकता है और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बौडी पेन अब नहीं

5. शरीर में बढ़ता है टौक्सिन लेवल

जानकारों का मानना है कि सोने के बाद शरीर में काफी टौक्सिक पदार्थ पैदा होते हैं. उन्हें खत्म करने के लिए जागते ही एक ग्लास पानी पीना चाहिए. सुबह उठते ही चाय पीने से आपके रक्त में जहरीले पदार्थ बढ़ सकते हैं. इससे आपके लिवर, फेफड़े और किडनी को टौक्सिन के कारण खतरा हो सकता है.

बंधेज: हर उम्र की महिलाओं के लिए है परफेक्ट

लेखिका- सुचित्रा अग्रहरी

पहनावे से ही तो नख़रा और खूबसूरती झलकता है, अब तो त्योहारों के साथ साथ शादीयों की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लोगों की शादी की शॉपिंग में सारा फोकस दुल्हन के आउटफिट और जूलरी पर होता है, दुल्हन के चाहे आउटफिट्स हो या फिर जूलरी हर एक चीज़ खास नजर आनी चाहिए, उसके बाद लोगों की निगाहें दुल्हन के बहन और मां पर होता है कि उन्होंने क्या पहना है, तो ऐसे में थोड़ा स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आना तो लाज़मी होता है, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है कि आप दोनों ही ऐसा आउटफिट कैरी नही कर सकती जैसा दुल्हन कैरी करने वाली है. इसके लिए थोड़ा शिमर, गोटा-पट्टी और सिक्विन से अलग हटकर सोचना होगा, तो ऐसे में आपके लिए राजस्थानी बंधेज बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन होगा. जिसका ट्रेंड आज भी बना हुआ है, बनारसी,चंदेरी और फुलकारी की तरह बंधेज भी हमेशा सदाबहार बना रहता है. बँधेज की साड़ी हो, सूट हो, शरारा हो या फिर दुपट्टा चाहे जो हो किसी भी ड्रेस के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है. इन्हें कौन सी ड्रेस के साथ किस तरह से एक्सपेरिमेंट करना है, जो आपके लुक में लगा जाए चार चांद.

बंधेज कुर्ता

शादी में कोई आपको कुर्ता पहनने को कहे तो कुर्ते का नाम ही सोच कर आपका दिमाग इसे पहनने की इज़ाजत ना दें, लेकिन जब कोई कहे कि कुर्ता बंधेज फैब्रिक में है, तो आप इसे बेफ्रिक होकर कैरी कर सकती है. लाल पीले या फिर और भी रंगों में उपलब्ध बंधेज फैब्रिक के कुर्ते को आप अपने स्टाइल और कंफर्ट के हिसाब से स्टिच करा सकती है, जिसे आप फेरों के समय पर हेवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती है जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट है ‘मिशन मंगल’ एक्ट्रेस के ये आउटफिट

बंधेज दुपट्टा

बंधेज दुपट्टे हर किसी का फेवरेट होता है जिसे हम आसानी से अपने हिसाब से कैरी करते है. लेकिन जब शादी में बँधेज का दुपट्टा ट्राय करना हो तो आप हेवी गोटे और शीशे के काम वाली बँधेज कैरी करें. जिसे आप सूट के अलावा लहंगे के साथ टीमअप करें जो आपके लुक को बहुत ही क्लासी बना देगा.  व्हाइट लहंगे पर ग्रीन के साथ येलो, रेड या ऑरेंज जैसे कलर के बँधेज दुपट्टे बहुत फबेंगे. बँधेज की  खास बात यह है कि ये आपके सिंपल से लंहगे की पूरी कमी दूर कर देगा. जिसके साथ आप हेवी इयररिंग्स और माथापट्टी पहनें.

बंधेज साड़ी

साड़ियां किसे पसंद नही होती और ये तो हमेशा से  एवरग्रीन रहती है, चाहे वह शादी हो या फिर त्योहार आप बहन की शादी में किस तरह की साड़ी पहनें इसे लेकर कनफ्यूज़ हो रही हैं तो आप बंधेज को आंख मूंद कर सेलेक्ट कर सकती है. ये लाइट वेट होने के साथ ही बहुत ही खूबसूरत लुक देती हैं.  बंधेज साड़ी के साथ आप किसी भी तरह की ज्वैलरी ट्राय कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Diwali Special: समय के साथ बढ़ रहा है गाउन का चलन

अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है, जिसके कारण वह टीआरपी चार्ट्स में भी पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं शो की कास्ट भी पहले नंबर पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. अनुपमा यानी रुपाली गांगुली की बात करें तो हाल ही में शो का उनका मेकओवर देखने को मिला, जो उनकी सौतन काव्या को टक्कर दे रहा है. हालांकि रियल लाइफ की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा काफी स्टाइलिश हैं. वह अक्सर अपने लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं, जो काफी पसंद की जाती हैं. लेकिन आज हम मदालसा शर्मा के कुछ लुक्स आपको दिखाएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. गाउन है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग या पार्टी में मौर्डन लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मदालसा शर्मा का ये  वन औफ शोल्डर गाउन ट्राय करना ना भूलें. ब्लैक कलर के गाउन के साथ मदालसा का लुक एकदम परफेक्ट है, जो आपके लुक को स्टाइलिश और कम्फरटेबल बनाने में मदद करेगा.

ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

2. नेवी ब्लू गाउन है परफेक्ट

वेडिंग सीजन में अकसर अपने लुक को लेकर महिलाएं कन्फयूज रहती हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो अनुपमा की काव्या का ये नेवी ब्लू गाउन ट्राय करना ना भूलें. ये आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी करें ट्राय

इन दिनों रफ्फल लुक की काफी डिमांड है. रफ्फल पैटर्न आपके सिंपल लुक में भी जान डाल देता है औऱ अगर आप सोच रही हैं कि पार्टी में रफ्फल लुक को कौपी करें तो मदालसा शर्मा का ये लुक आपके लिए बेहद काम आएगा.

ये भी पढ़ें- Zee Rishtey Awards 2020 में छाया अंकिता लोखंडे समेत इन 5 हसीनाओं का जलवा, देखें फोटोज

4. बनारसी साड़ी है ट्रैंडी

इन दिनों शादी हो या पार्टी, जवान हो या बूढ़ी महिला. हर कोई बनारसी या खादी साड़ी ट्राय कर रहा है. आर अगर आप भी इस लुक को ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

अफवाहों का बाजार गरम रहेगा

कोरोना की वैक्सीन अब तैयार सी है और कई कंपनियां  जल्द ही इन्हें बंटवाना शुरू कर देंगी. सरकारों ने खरीदने के और्डर भी दे दिए हैं और हवाईअड्डे, हवाईर्जहाज, ट्रक, कैमिस्ट इन्हें रखने के इंतजाम में जुट गए हैं.

करोड़ों में बांटी जाने वाली वैक्सीन को बहुत ही ठंडे वातावरण में रखना जरूरी होगा और शायद लैब से आने के थोड़े दिनों में इस्तेमाल भी कर लेना होगा. इसलिए लाखों की गिनती में हर रोज बनने वाली दवाओं की शीशियों को लाना, ले जाना और ढंग से आम लोगों को देना टेढ़ी खीर होगा.

कोरोना ने वैसे मंदिर, मसजिद, चर्च, तीर्थ बंद कर भला काम किया है पर फिर भी धर्म का डर तो हावी रहेगा ही. भारत के अनपढ़ों को तो छोडि़ए अमेरिका के गोरे व पढ़ेलिखे भी कह रहे हैं कि वे कोई वैक्सीनभैक्सीन नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें भगवान पर भरोसा है. वे पूजा करेंगे.

ये भी पढ़ें- यह कैसा लोकतंत्र

भारत में या कहीं भी ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो सोचते हैं कि जीनामरना ऊपर वाले के हाथों में है. वे आज भी चिपक कर खड़े होते हैं, भीड़ बनाते हैं, मास्क नहीं पहनते. वे खुद भी बीमार हो सकते हैं और ज्यादा परेशानी की बात यह है कि उन्हें भी बीमार कर सकते हैं, जो पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

छठ पर शहरों में घाट बंद हुए थे तो बहुत से लोग पड़ोस के राज्यों में पहुंच गए. वे कहां से कोरोना को कहां ले जाएंगे पता नहीं. जेब में चार पैसे हैं तो कोरोना से अकड़ लिए.

यह वैक्सीन के साथ भी होगा. बहुत से लोग वैक्सीन जिद कर के नहीं लेंगे और वे समाज में बम की तरह घूमेंगे जो कहीं भी फट कर उन की जान तो ले ही सकता है, दूसरों की भी ले सकता है.

यह वैक्सीन बहुत महंगी होगी पर लगता है बंटेगी मुफ्त ही. फिर भी कितनों को ही उस के रखरखाव की फिक्र न होगी. सरकारों के हाथों बंटेगी तो लाखों ऐंप्यूल तो ऐक्सपायर हो कर बेकार हो जाएंगे. बहुतों को खराब हो चुकी वैक्सीन ही लगा दी जाएगी.

ऐसों की भी कमी नहीं होगी, जो धर्म की आड़ ले कर वैक्सीन लगवाने से इनकार कर देंगे. उन्हें यह लगेगा कि उन्हें बधिया बनाया जा रहा है, उन्हें जहर का इंजैक्शन दिया जा रहा है. अफवाहों का बाजार गरम होते आखिर कितनी देर लगती है?

ये भी पढ़ें- एक सुखद संदेश

जिन वैज्ञानिकों ने रातदिन लगा कर वैक्सीन को तैयार किया है और जो दुनियाभर के जोखिम ले कर इसे लोगों को लगाएंगे उन की कुरबानियों को नजरअंदाज करने वाले खप्ती सिरफिरे, अंधविश्वासी कम नहीं हैं. वे जनता का बड़ा हिस्सा नहीं हैं पर इतना जरूर हैं कि इस कोरोना वायरस को पालते रहें.

बौडी बटर, जो दिलाए ड्रायनेस से छुटकारा 

सर्दियों में स्किन के ड्रायनेस की प्रोब्लम सबसे ज्यादा होती है. जिससे स्किन फटी फटी , रूखी व स्किन का मोइस्चर खत्म होने लगता है. जिसके कारण जब भी हम अपनी स्किन को हाथ लगाते हैं तो स्किन रफ़ लगने के कारण उसे छूने को भी दिल नहीं करता. इसका कारण सर्द हवाएं, ज्यादा गरम पानी से नहाना व स्किन की मॉइस्चराइजर से केयर नहीं करना ही माना जाता है . ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को हमेशा प्रोब्लम फ्री व अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं , तो सर्दियों में बॉडी बटर से करें स्किन की एक्स्ट्रा केयर.
जानते हैं कैसे कैसे बौडी बटर है डिमांड में –

1. आर्गन बौडी बटर

हम यही चाहते हैं कि हम स्किन पर मॉइस्चराइजर तो अप्लाई करें, लेकिन वो स्किन पर चिपचिपा वाला इफेक्ट न दे. ऐसे में आर्गन बौडी बटर आर्गन आयल और बटर में रिच होने के कारण आपकी स्किन को ड्रायनेस से बचाने का काम करता है. इसमें एन्टिओक्सीडेंट , विटामिन इ और सभी जरूरी फैटी एसिड्स होने के कारण ये स्किन को डीपली हाइड्रेट करने का काम करता है. ये स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके एजिंग को भी रोकता है,जिससे स्किन हमेशा यंग नजर आती है. इसकी खास बात यह है कि ये स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है, क्योंकि ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से जो बना होता है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप के 9 टिप्स

2. मैंगो बौडी बटर

मैंगो बटर मैंगो के बीज से बना होने के साथ ये एन्टिओक्सीडैंट्स में रिच होने के काऱण स्किन को ढेरों फायदा पहुंचाता है. ये पोर्स को क्लीन करने के साथ दागधब्बो को रिमूव करके स्किन टोन को भी इम्प्रूव करता है. साथ ही ये सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने के साथसाथ ये स्किन को अच्छे से मोइस्चराइज़ भी करता है. और अगर आप एजिंग और फाइनलाइन्स से बचना चाहती हैं तो ये मॉइस्चराइजर हर स्किन टाइप के लिए बेहतर साबित होगा.

3. ओलिव बौडी बटर

ओलिव आयल की खूबियों से तो सभी परिचित हैं. ये न सिर्फ आपकी हैल्थ का ध्यान रखता है बल्कि स्किन की भी केयर करने का काम करता है. अगर ओलिव बौडी बटर को ड्राय और सैंसिटिव स्किन के लिए वरदान कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये नेचुरल सनस्क्रीन का काम करके स्किन को यूवी किरणों से बचाता है. ये स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने और स्किन को लुब्रिकेट करने का भी काम करता है. बता दें कि अगर आप हमेशा यंग दिखना चाहती हैं तो ओलिव बौडी बटर को अपनी स्किन पर जरूर टाई करें, क्योकि ये न्यू सेल्स के निर्माण में सहायक होने और एजिंग को रोककर आपको हमेशा यंग और फ्रेश स्किन जो दे सकता है.

4. एवोकाडो बौडी बटर

एवोकाडो बौडी बटर स्किन को एक्स्ट्रा मॉइस्चराइज करके ड्रायनेस से निजात दिलवाने का काम करता है, जिससे स्किन को ड्राय पैचेज की समस्या से राहत मिलती है. इसमें एवोकाडो आयल, जो विटामिन्स, प्रोटीन और फैटी एसिड्स में रिच होने के काऱण ये स्किन को नौरिश तो करता ही है , साथ ही न्यू सेल्स के निर्माण में मदद करके स्किन में फिर से नई जान डालने का काम करता है, जिससे स्किन फ्रैश लुक देने के साथ खिल उठती है.

5. एलोवीरा बौडी बटर

एलोवीरा हर तरह की स्किन पर सूट करता है. ये स्किन के मोइस्चर को लौक करके स्किन को स्मूद बनाए रखता है. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रोपर्टीज होने के कारण ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही इसमें विटामिन ए , सी , बी , इ व फोलिक एसिड होने के कारण ये स्किन की खोई रंगत को वापिस लौटाने के साथसाथ स्किन पर झुर्रियों को होने से रोकता है, डार्क सर्कल्स व दागधब्बों को कम करता है व स्किन को ग्लोइंग बनाकर आपके अट्रैक्शन को बनाए रखने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

6. कोको बौडी बटर

कोको बटर फैटी एसिड्स में रिच होने के कारण ये स्किन की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करके स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. इसमें मौजूद फैट स्किन पर सुरक्षात्मक कवच के रूप में काम करके स्किन के मोइस्चर को बनाए रखने का काम करते हैं. साथ ही इसमें फीटोकेमिकल्स नामक तत्व होने के कारण ये स्किन के ब्लड फ्लो को इम्प्रूव करके एजिंग को रोकता है. कोको बटर स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने के लिए बहुत सी क्रीम्स व लोशन्स में इस्तेमाल किया जाता है. तो फिर इसे इस्तेमाल करने में देर कैसी.

लिप्स के लिए भी मैजिक

क्या आप जानती हैं कि बौडी बटर न सिर्फ आपकी बौडी को हाइड्रेट करके सोफ्ट बनांता है बल्कि इसे आप अपने लिप्स पर भी अप्लाई करके लिप्स को हाइड्रेट रखने के साथसाथ लिप टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं, लिप्स को शाइनी बना सकती हैं. बता दें कि अगर आपको काफी ज्यादा ड्रायनेस की समस्या है तो आप दिन में 2 – 3 बार स्किन पर बौडी बटर जरूर अप्लाई करें, रिजल्ट आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें