मोहसिन खान ने शेयर की ‘कार्तिक-नायरा’ की क्यूट फोटोज, फैंस से किया ये वादा

कोरोनावायरस के वैक्सीन की उम्मीद के बीच लोगों ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है. हालांकि इसके साथ कोरोनावायरस मामलों की भी बढ़ोत्तरी हुई है. इसी बीच फैंस के फेवरेट शो में से एक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की शूटिंग भी तीन महीने बाद शुरू हो गई है, जिसके बाद टीवी पर नए एपिसोड देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेकिन मोहसिन खान ने फैंस को शो को लेकर बेहद बड़ा सरप्राइज दे दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

फैंस से किया ये वादा

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कलाकार मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सारी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही मोहसिन खान ने फैंस से वादा किया है कि आने वाले दिनों में लोगों को और भी ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं.

 

View this post on Instagram

 

Totally obsessed with this look 😍 Bhautik 😍 #yrkkh #mohsinkhan @khan_mohsinkhan

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा

फैंस ने दिया मोहसिन को तोहफा

मोहसिन खान को केक और पेस्ट्री खाना काफी पसंद है. यही वजह है कि आए दिन फैंस मोहसिन खान के घर पर केक और मफिन्स भिजवाते रहते हैं. इसी के चलते फैंस ने मोहसिन के घर फ्रूट केक भिजवाया, जिसे देखकर मोहसिन खुशी से झूम गए और उन्होंने इस केक के साथ सेल्फी भी क्लिक की.

मोहसिन ने शेयर किया कोलाज

 

View this post on Instagram

 

The episode on the whole was totally amazing, cute and hilarious 😂 #kaira #yrkkh #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

लॉकडाउन के बाद सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान का लुक थोड़ा सा बदल गया है और फैंस को उनका नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते फैंस ने उनके लिए एक कोलाज बनाया. वहीं मोहसिन को फैंस का तोहफा पसंद आया और उन्होंने अपने सोशलमीडिया पर शेयर किया.

ये  भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने मनाया 32वां बर्थडे, पति ने ऐसे लुटाया प्यार

शो में देखने को मिलेगा नायरा और कार्तिक का रोमांस

 

View this post on Instagram

 

Welcome back..Kaira Back to rule 😍 #kaira #kairabacktorule

A post shared by Shivi loves Shivin (@fantastic_shivin) on

हाल ही में शो के सेट से कुछ फोटोज वायरल हुई थी, जिनमें नायरा कार्तिक यानी मोहसिन और शिवांगी जोशी रोमांटिक सीन शूट करते नजर आ रहे थे. वहीं फैंस को मोहसिन का नए ट्विस्ट का वादा उन्हें और बैचेन कर रहा है.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 #mohsinkhan #shivangijoshi #subtlesleeves #kaira #easterneyesexylist2018 #shivin #shivinforever #shivin❣️

A post shared by ❤️ (@shivinrocksshivin) on

बता दें, शो में इन दिनों डबल रोल का ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसमें नायरा सती सावित्री नायरा से मौर्डन टीना के लुक में नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को भी नायरा का लुक बेहद पसंद आ रहा है.

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता – निक

निक

 (गायक, गीतकार, संगीतकार, म्यूजिक वीडियों)

संगीत में कुछ अलग करने की इच्छा से कई म्युजिक वीडियो बना चुके 23 वर्षीय गायक, गीतकार और संगीतकार निक का पूरा नाम निक सूद है, लेकिन वे अभी निक नाम से जाने जाते है. पंजाब के चंडीगढ़ के रहने वाले निक ने पंजाब से ही कई भाषाओं में म्यूजिक वीडियो बनाया है. उनकी ‘यारी’, रिलेशन, तेरी नार की अपार सफलता के बाद उसने ‘होश’ म्युजिक वीडियों लांच किया है, जिसे बैंग म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में निक के हर गाने के फोलोवर करोड़ों में है, जिससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है. उनसे बात हुई, पेश है कुछ अंश. 

सवाल-संगीत में आने की प्रेरणा कहाँ से मिली ?परिवार का सहयोग कैसा रहा?

मैं पंजाब से हूं. मेरी पढाई चंडीगढ़ से हुई है. पहले मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. इसके बाद मुझे लिखने का शक पैदा हुआ. फिर गाना शुरू किया और अब तक गा रहा हूं. मैं हमेशा से शांत प्रकृति का हूं और किसी भी चीज को ओब्सर्व अधिक करता हूं. इसके अलावा मेरे साथ हालात कुछ ऐसे पैदा हुए कि लिखने की इच्छा पैदा हुई. मेरे परिवार में कोई भी इस क्षेत्र से नहीं है, लेकिन उन्होंने बहुत सहयोग दिया है. आज तक मैंने जो भी काम किया, उन्होंने कभी मना नहीं किया. मैंने सिविल इंजिनियरिंग की पढाई पूरी की है, इसके बाद मैंने गाना शुरू किया है. परिवार के सभी लोग मेरे काम से खुश है.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने मनाया 32वां बर्थडे, पति ने ऐसे लुटाया प्यार

सवाल-गाने की शुरुआत कैसे की?

मैने संगीत की शुरुआत पंजाब से की. इसमें मैं सबकी भावनाओं को देखते हुए लिखता हूं, जिससे हर कोई इससे अपने आप से जोड़ सकें. वे अपने आपको गीत का हिस्सा मान सकें. लोग मेरे गाने को सुनकर खुश होते है. तारीफे मिलती है. यही मेरी उपलब्धि है. मैं गाने को लिखता और गाता हूं. मेरे साथ में मेरा दोस्त रोक्सी मुझे संगीत को कंपोज़ करने में सहयोग देते है.

पहला सोंग ‘यारी’ रोमांटिक सोंग था, जिसमें कहने की कोशिश की गयी थी कि तुम यारी मुझसे तभी करना, जब निभा पाओगे. इसे 2.25 मिलियन लोगों ने पसंद किया था. इन सबसे मुझे आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. अभी जो वीडियो ‘होश’ मैंने लांच किया है ये ट्रू स्टोरी पर आधारित है, जिसे सभी पसंद कर रहे है.  

सवाल-म्यूजिक वीडियो का दौर बहुत कम हो चुका है, ऐसे में अपने आपको स्टाब्लिश करना कितना कितना मुश्किल है और आप किस गायक से प्रभावित है?

मेरे गानों को देखकर कई लोगों ने एल्बम बनाने शुरू कर दिए है. मैं सुनता सबकी हूं, पर अपने हिसाब से ही वीडियो बनाता हूं. अभी तक मैंने 4 वीडियो गाने बना चुका हूं. सभी की पसंद करोड़ों में है. 

सवाल-म्यूजिक वीडियो बनाते समय किस बात का अधिक ध्यान रखते है?

मैं जब भी कुछ बनाता हूं तो वह रिलेटेबल हो इस बात का ध्यान रखता हूं. इससे लोग आसानी से गाने के साथ जुड़ जाते है. 

सवाल-म्यूजिक वीडियो बनाते समय मुश्किलें क्या आती है ?

जैसा मैंने सोचा है वैसे ही उसे पर्दे पर लाना सबसे बड़ी समस्या होती है. गाने के साथ-साथ सही पिक्चराइजेशन न होने पर गाने की आत्मा ही मर जाती है. उसका ख्याल रखना पड़ता है. 

सवाल-फिल्मों में आपके गाने कब आ रहे है?

‘यारी’ गाने को फिल्म में लिए जाने के लिए कई ऑफर आये थे, लेकिन मैं और अच्छा गाना बनाना चाहता हूं. आगे उसकी कोशिश कर रहा हूं. 

सवाल-लॉक डाउन में क्या कर रहे है?

पहले कुछ दिन क्वारेंनटीन में समय बिताना अच्छा नहीं लग रहा था, पर मैंने ‘होश’ गाने को बॉलीवुड स्टाइल में शूट किया है, जिसके लिए मैंने 3 महीने काम किया है.  

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा

सवाल-संगीत के अलावा क्या पसंद करते है? फैशन कितना पसंद करते है?

मैं डांस ,जिम और कुछ नया सीखने की कोशिश हमेशा करता रहता हूं. ये सब मुझमें नयी उमंग पैदा करती है. कहानियां भी लिखना शुरू किया है. फैशन पसंद है और ज़माने के हिसाब से अपने आपको अपटू डेट रखता हूं. 

सवाल-जीवन का आदर्श क्या है?

जीवन में जो भी काम करूँ उसमें कोई रिग्रेट न हो.  

सवाल-यूथ को क्या मेसेज देना चाहते है?

जो भी काम करें उसे मन से करें. काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता. हर सफल इंसान की एक लम्बी जर्नी होती है. खुद पर विश्वास रखें. 

लोग अभी बैक टू बेसिक की तरफ बढ़ चुके है – कुनाल कपूर

 कुनाल कपूर      

(सेलिब्रिटी शेफ) 

कोरोना काल में साफ़ सफाई और हाइजीन पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि कोरोना के वायरस हर जगह फ़ैल सकता है, इसलिए जितनी सावधानी की जाय, उतना ही आप इस बीमारी से खुद और अपने परिवार को बचा सकते है. अभी लोग साग, सब्जियां, फल आदि को धोकर फ्रिज में रखने की कोशिश कर रहे है. जिसके लिए गरम पानी में नमक या हल्दी डालकर कुछ देर तक भिगोकर साफ़ कर रहे है. कुछ लोग संक्रमण रहित करने के लिए डिटरजेंट का भी इस्तेमाल फल सब्जियों को धोने के लिये कर रहे है जो ठीक नहीं, क्योंकि ये सेहत के लिए नुकसानदायक है. 

आईटीसी निमवाश की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में सेलेब्रिटी शेफ कुनाल कपूर का कहना है कि मैं किसी भी उत्पाद को बिना जांचे कुछ कहना पसंद नहीं करता, मैंने इसे भी परखा और जांचा है. कोरोना काल में फल और सब्जियों की सही साफ़ सफाई भी इस संक्रमण को रोकने की दिशा में जरुरी कदम है. ऐसे में ये उत्पाद क्लीनिंग में काफी सहयोग देता है, क्योंकि केमिकल और स्मेल फ्री होने की वजह से ये सेहत के लिए भी सुरक्षित है और कम समय में आप स्वच्छ और संक्रमण रहित सामानों का उपयोग कर सकते है. हालाँकि आज की महिलाएं कोरोना संक्रमण की वजह से काफी सजग हुई है और वे फल सब्जियों और उपयोग की सारी वस्तुओं को बिना धोये प्रयोग में नहीं लाती, जो अच्छी बात है. कोरोना का संक्रमण खासकर कई शहरों में लगातार बढ़ रहा है, जिससे उन क्षेत्रो में बाहर से लाये गए सामान को किसी न किसी रूप में सेनीटाइज करना आवश्यक हो चुका है. 

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: क्या आपका घर बारिश के लिए तैयार है?

 अभी आधे से अधिक लोग घर पर रहने के लिए मजबूर है, ऐसे में उनके डाइट पर ध्यान देना आवश्यक है, ताकि व्यक्ति स्वस्थ रहे. किस तरह के भोजन अब बच्चों और वयस्कों के लिए अधिक फायदेमंद है, जो व्यक्ति की हाजमा को सही रखने के साथ इम्युनिटी भी बढाएं? इस बारें में शेफ कुनाल का कहना है कि खाने का फैशन जो सालों से चला आ रहा है, उसका दौर वापस एक बार फिर आ चुका है. जहाँ काढ़ा को इम्युनिटी के लिए पिया जा रहा है. इसके अलावा होल ग्रेन फ़ूड, सब्जियां, जीरा, हल्दी आदि सभी का प्रयोग खाने में आज किया जा रहा है. लोग बैक टू बेसिक की तरफ बढ़ चुके है. 

शेफ कुनाल सालों से फ़ूड इंडस्ट्री में है, लोगों के खाने के ट्रेंड में बदलाव के बारें में पूछे जाने पर वे कहते है कि पिछले 20 साल की कैरियर में मैंने देखा है कि खाने की जानकारी पहले बड़े लोगों तक सिमित थी. वे बच्चों को खाने के बारें में निर्देश देते थे. इसमें जो व्यक्ति जिस प्रान्त से होता था, वे उसी खाने को अहमियत देते थे, लेकिन आज के यूथ को खाने के बारे में जानकारी अधिक है, वे केवल देसी खाना ही नहीं इंटरनेशनल फ़ूड को भी एन्जॉय करते है. जापान की फ़ूड सुशी खाने के अभी बहुत लोग दीवाने है, जबकि ये रॉ फिश होती है.  अगर ये बात दादी को पता चले, तो उन्हें लगेगा कि कच्चे फिश को खाना सेहत के लिए ख़राब है. ये पॉजिटिव ट्रेंड लोगों का अधिक से अधिक शिक्षित होना है, जिसमें वे ट्रेवल करते है और कई फ़ूड को ट्राइ करते है. 

वर्क फ्रॉम होम करने वाली महिलाओं के लिए शेफ का सुझाव है कि जो लोग छोटे घरों में रहते है और अधिक वर्कआउट नहीं कर पा रहे है. उनके लिए खाना और पचाना दोनों बाते चुनौतीपूर्ण है. जब आप पहले की तरह नियमित खाने को पचा नहीं पा रहे है, तो उसके पोर्शन को कम करने की जरुरत है. कितनी कैलोरी आप दिनभर में ले रही है, उसका हिसाब करने की जरुरत है. घर पर बैठकर जब आप काम कर रही है, तो आपकी एनर्जी  कम खर्च हो रही है, इसलिए आपको कैलोरी भी कम लेने की जरुरत है. घर के खाने में अपनी सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर पकाकर खाएं. सब्जियों को काटने से पहले ही धो लें. इससे फल सब्जी के पोषक तत्व कम नहीं होता. 

हालाँकि शेफ कुनाल कपूर को खाना बनाने का शौक बचपन से ही था, जिसकी प्रेरणा उन्हें परिवार से ही मिला है. वे हँसते हुए कहते है कि अधिकतर लोगों को लगता है कि खाना बनाने की प्रेरणा दादी नानी या माँ से मिलता है, जबकि मेरे परिवार में मेरे दादा और मेरे पिता को खाना बनाने का शौक था और प्रेरणा मुझे उन्ही से मिली है. मेरा परिवार चाहता था कि मैं पढाई करूँ, पर मुझे शेफ बनने की इच्छा थी. पढाई ख़त्म करने के बाद मैं इस फील्ड में आ गया. 

ये  भी पढ़ें- अगर आप अपने खर्चों से परेशान हैं तो ऐसे करें बचत

होटल में जाकर खाना खाने की चाहत कोरोना काल में लगभग ख़त्म हो चुका है, इससे होटल इंडस्ट्री काफी खतरे में है, आपके हिसाब से इंडस्ट्री को रन करने के लिए क्या करने की जरुरत है? सब कुछ नार्मल कब होगा ये बताना अभी संभव नहीं. कोरोना के साथ ही जिंदगी सबको जीना पड़ेगा. इस बीमारी ने सबको हाइजीन से अच्छी तरह से परिचय करवाया है. जिसमें मास्क पहनना, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना आदि कई चीजों को लोगों ने अपने जीवन में शामिल कर लिया है. इससे आगे भी अगर कोई बीमारी आये तो लोग सामना कर सकेंगे. उम्मीद है कि कुछ नया और अच्छा निकल कर आयेगा और होटल इंडस्ट्री फिर से रन करेगी. 

इसके आगे शेफ का सन्देश है कि कोरोना संक्रमण से सब बच सकते है, इसके लिए सभी को जागरूक होकर दिए गए निर्देशों का पालन करने की जरुरत है. इसके अलावा बच्चों को भी साफ़ सफाई के बारें में जानकारी सभी पेरेंट्स को देते रहना चाहिए ,ताकि वे भी इस तरह की कीसी भी बीमारी से खुद को बचने में हमेशा सक्षम हो. 

Naagin 4 Finale: लहंगे से लेकर साडी तक, शूटिंग में छाया एक्ट्रेस निया शर्मा का जादू

कोरोनावायरस कहर के बीच कलर्स के सीरियल नागिन 4 की शूटिंग खत्म होने वाली है, जिसके लिए टीवी स्टार्स सेफ्टी के साथ सेट पर रोजाना नजर आ रहे हैं. वहीं सीरियल की लीड एक्ट्रेस निया शर्मा भी नागिन 4 के फिनाले के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बीते दिनों जब से शो की शूटिंग शुरू हुई है वह फैंस के लिए अपने लुक की फोटोज शेयर करने में लगी हुई हैं. वहीं अब निया शर्मा ने नागिन 4 के सेट से अपने ब्राइडल लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसी लिए आज हम निया शर्मा के सीरियल में पहने कुछ अवतारों के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप शादी हो या फेस्टिवल हर किसी फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं निया शर्मा के कातिलाना अंदाज की वायरल फोटोज….

ऐसा दिखा निया शर्मा का ब्राइडल अंदाज

फोटोज में निया शर्मा रेड कलर के स्टाइलिश लहंगे में नजर आ रही हैं. इस लहंगे के साथ निया शर्मा ने मैचिंग ज्वैलरी पहनी हुई है.  तैयार होने से पहले निया शर्मा ने सबसे पहले अपने बालों में गजरा लगाया, जिसे आप भी अपने लुक में जोड़ सकती हैं. गजरा एक ऐसी ज्वैलरी है, जो आपके लुक को चार चांद लगा देती हैं.

ये भी पढ़ें- सूट हो या साड़ी, हर लुक के लिए परफेक्ट है ‘कसौटी जिंदगी के 2’  की एक्ट्रेस के ये लुक

2. White कौम्बिनेशन के साथ परफेक्ट है लहंगा

अगर आप रेड कलर के लहंगे को चेंज देना चाहती हैं तो निया की तरह वाइट के साथ रेड का कौम्बिनेशन परफेक्ट है. वाइट लहंगे के साथ हैवी एम्ब्रौयडरी वाले ब्लाउज आपके लिए बेस्ट औप्शन है. वहीं दुपट्टे की बात करें तो वाइट रेड के कौम्बिनेशन के साथ निया की तरह ट्राय कर सकते हैं.

3.  साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Kya aaj mein ‘pretty’ lag rahi hoon? Ya sach mein lag rahi hoon….

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

अगर आप फेस्टिव सीजन में साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो निया शर्मा की ये लाइट साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल पत्ते के पैटर्न वाली साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज आपके लुक के लिए परफेक्ट है. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो इस साड़ी के साथ आप निया की तरह सिल्वर कलर के हैवी इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

4. फ्लावर प्रिंट है ट्रैंड

 

View this post on Instagram

 

I’m ‘Saree’ if I ever hurt you unknowingly!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

इन दिनों फ्लावर प्रिंट पैटर्न लोगों के बीच ट्रैंड मं है. वहीं निया शर्मा भी इस ट्रैंड के साथ मैच करते हुए फ्लावर प्रिंट साड़ी पहने हुए नजर आई हैं. इस सिंपल साड़ी के साथ हैवी झुमके और सिंपल ब्लाउज का कौम्बिनेशन है परफेक्ट.

ये भी पढें- प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर की तरह आप भी बनें स्टाइलिश, पढ़ें खबर

5. वाइट और गोल्डन कौम्बिनेशन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Saree Town!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

अगर आप भी गोल्डन और वाइट के कौम्बिनेशन को ट्राय करना चाहती हैं तो निया शर्मा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

बता दें, नागिन 4 के फिनाले में ढ़ेर सारे ड्रामे, ट्विस्ट और टर्न्स के बाद बृन्दा और एक हो जाएंगे, जिसका अंदाजा शो में निया के इस लुक से लगाया जा सकता है. जहां शो को कोरोनावायरस के कारण जल्दी से जल्दी शूट करके औफएयर किया जा रहा है. तो वहीं नागिन 5 की तैयारी भी पूरी हो चुकी है, जिसे फैंस काफी पसंद करने वाले हैं.

प्रैग्नेंसी में कितना जरूरी है जुंबा

जुंबा एक ऐसा डांस है जो अब फिटनैस का दूसरा नाम बन गया है. जिम में बाकायदा इस की क्लास लगती हैं और बहुत से पैसे वाले लोग जुंबा डांस के लिए छरहरे बदन के टीचर को पर्सनल ट्रेनर भी बना लेते हैं.

पूरी बौडी को लय में लाने वाले इस डांस को 90 के दशक के दौरान कोलंबियाई डांसर और कोरियोग्राफर अल्बर्टो ‘बेटो’ पेरेज ने कसरत करने के फिटनैस प्रोग्राम के तौर पर बनाया था, जो अब देशदुनिया के बड़े शहरों से होता हुआ छोटे कसबों तक में मशहूर हो गया है.

वैसे तो हर उम्र का कोई भी इनसान इसे सीख कर अपने एक्सरसाइज रूटीन में शामिल कर सकता है, पर महिलाओं में इस का क्रेज ज्यादा दिखता है. बहुत सी महिलाएं तो इसे ऐसा टौनिक मानती हैं कि इस के बिना रह नहीं पाती हैं.

दीपिका को भी जुंबा का क्रेज था. उस की प्रेग्नेंसी का तीसरा महीना चल रहा था. पर उस ने अपनी जिम इंस्ट्रक्टर से यह बात छिपाई और एक दिन जुंबा करते हुए उस की हालत खराब हो गई. वह तो भला हो जिम की साथी महिलाओं का जो वे समय पर दीपिका को अस्पताल ले गईं और उस का गर्भपात होने से बचा लिया.

इस विषय पर दिल्ली के बीएल कपूर, अपोलो क्रेडल, मैक्स जैसे अस्पतालों से जुड़ी गायनोकोलौजिस्ट डाक्टर शिल्पी सचदेव ने बताया, “प्रेग्नेंसी के पहले 3 महीने बहुत ध्यान देने वाले होते हैं और अगर उस महिला का पहले गर्भपात हो चुका है या उस का ब्लडप्रैशर हाई रहता है या फिर ब्लीडिंग का चांस है तो उसे जुंबा जैसी एक्सरसाइज से बचना चाहिए. इन महीनों में नई एक्सरसाइज न करें और फोरवर्ड बैंडिंग, जंपिंग आदि से दूर ही रहें.

doctor

“हां, अगर कोई दिक्कत नहीं है तो प्रेग्नेंसी के पहले 3 महीने के बाद अपनी डाक्टर की सलाह पर आप जुंबा कर सकती हैं, पर फिर भी आप की एक्सरसाइज हलकी होनी चाहिए और ऐसे मूव से बचना चाहिए जो समस्या पैदा कर सकते हैं.”

ये  भी पढ़ें- Monsoon Special: बरसात में होने वाले फ्लू से बचने के उपाय खोज रही हैं

थाने, महाराष्ट्र में ‘फिटनैस विद प्रियंका’ नाम से अपनी जुंबा क्लासेस चलाने वाली प्रियंका पांचाल ने बताया, “जुंबा बहुत हाई इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज होती है. इस में बौडी से बड़ी हीट निकलती है और एनर्जी भी ज्यादा लगती है, इसलिए किसी महिला ने पहले कभी जुंबा नहीं किया है और वह प्रेग्नेंट है तो उसे यह एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए. उसे अपनी गायनोकोलौजिस्ट से जरूर सलाह लेनी चाहिए.

doc

“अगर कोई महिला प्रेग्नेंसी के पहले से जुंबा कर रही है तो भी उसे अपने इंस्ट्रक्टर को बता देना चाहिए, ताकि वह जुंबा की हलकी एक्सरसाइज ही कराए. इस के लिए लाइट म्यूजिक और स्टेप्स भी हलके रखे जाते हैं. चूंकि जुंबा में पसीना ज्यादा आता है तो पानी ज्यादा पीना चाहिए, कपड़े ढीले पहनने चाहिए और कोई भी दिक्कत होने पर तुरंत जुंबा करना छोड़ देना चाहिए.”

जुंबा बौडी को शेप में लाने के लिए अच्छी एक्सरसाइज है पर प्रेग्नेंट महिला को अपनी और अपने भीतर पल रही नन्ही सी जान की खातिर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहिए और डाक्टर की सलाह पर ही इस डांस का मजा लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस और डायबिटीज के बारे में आपको क्या-क्या पता होना चाहिए?

Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

मैटर हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस के इंजन के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं हम लेकिन आज हम इसके इंजन की कुछ बेहतरीन क्वालिटी के बारे जानेंगे.

हुंडई ग्रैंड आई 10- नियोस के इंजन में नया और पावरफुल 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस तरह के इंजन ही हुंडई के और भी कारों में लगा है. यह एप्लिकेशन 99 बीएचपी का हेल्दी पीक पावर देता है.

ये भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios: इंजन

इससे गाड़ी को मजबूती के साथ कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है. हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस जैसी लाइट वेटेड कार मे ऐसे इंजन का होना आपको हैचबैक का अनुभव देता है.

हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की धमाकेदार परफॉर्मेंस#MakesYouFeelAlive.

भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद में बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, लिखी ये बात

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनकी फैमिली और फैंस उनके जाने का गम भुला नहीं पाए है. जहां एक तरफ लोग उनके सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताए जाने के बाद स्टार किड्स को ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं उनकी फैमिली का उन्हें डिप्रेशन पीड़ित मानने को राजी नहीं है. इसीलिए वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुंशांत (Sushant Singh Rajput) की बहन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह अपने भाई को एक भी दिन भुला नहीं पा रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं सुशांत की बहन का पोस्ट…

देखें इमोशनल वीडियो

जहां फैंस सोशलमीडिया पर सुशांत की पुरानी वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं तो वहीं श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर भाई सुशांत की याद में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. बहन श्वेता ने यह वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन है, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग फज के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, कविताएं लिखते और गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A pain so precious so close tat u wldnt trade the world for it!! A wound so deep, so grave you wouldn’t and couldn’t ever share it!

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की याद में ये काम करना चाहती हैं अंकिता लोखंडे, पढ़ें खबर

पोस्ट के साथ लिखा इमोशनल कैप्शन

 

View this post on Instagram

 

Sweethearts, Freyju with her Mamu 💕❤️💕 #sushantsinghrajput

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

वीडियो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में सुशांत के लिए इमोशनल मैसेज लिखा कि मेरा फॉरएवर स्टार. बहुत गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. एक ऐसी चोट पहुंची है जिसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं.

पहले भी कर चुकी हैं पोस्ट शेयर

 

View this post on Instagram

 

My best baby in the world…with eyes filled with dreams ❤️

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर श्वेता ने एक पोस्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे’. कुछ दिनों पहले श्वेता ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के 1 महीने बाद रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग, तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ सुशांत के डिप्रेशन को लेकर डाक्टरों से पूछताछ जारी है तो वहीं फिल्मी इंडस्ट्री के भी कई हस्तियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.

कोरोना से जंग जीतने के बाद मोहेना कुमारी सिंह ने मनाया 32वां बर्थडे, पति ने ऐसे लुटाया प्यार

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने हाल ही में अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. वहीं उन्हें बर्थडे पर कोस्टार रह चुके मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने सोशलमीडिया पर विश किया. साथ ही उनके फैंस ने भी उन्हें खास तरीके से बर्थडे विश किया. हालांकि सबसे ज्यादा खूबसूरत बर्थडे सरप्राइज मोहेना को उनके पति सुयश रावत ने दिया. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह मोहेना को पति से मिला बर्थडे पर प्यार…

पति ने प्यार से लगाया केक

मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, मोहेना की फोटो में पति सुयश रावत उनके साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सुयश रावत मोहेना के चेहरे पर बड़े ही प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें दोनों का प्यार और बौंडिंग की झलक साफ देखने को मिल रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🍰💝

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की कास्ट हुई ट्रोल, नायरा ने ऐसे दिया करारा

फैंस को पसंद आ रही हैं मोहेना की फोटो

मोहेना के फैंस के लिए ये फोटोज किसी भी तोहफे से कम नहीं हैं. वहीं अब तक इस फोटो को 1 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फोटोज की बात करें तो मोहेना गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं सुयश कॉटन कुर्ते में दिख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

GROCERY SHOPPING WEAR 🤣🤣🤣🤣🤣 #thenewnormal

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on


बता दें, सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ मोहेना कुमारी सिंह में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रही थीं, लेकिन शादी से पहले मोहेना कुमारी सिंह ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था और इस शो को भी मोहिना ने बीच में ही छोड़ दिया था, जिसका कारण था कि वह अपनी फैमिली और मैरिड लाइफ को पूरा समय देना चाहती हैं. वहीं बीते दिनों कोरोनावायरस से जंग जीत कर मोहेना और उनका परिवार पूरी तरह ठीक हो चुका है.

ये  भी पढ़ेंBirthday Special: 38 साल की हुईं Priyanka Chopra देखें शाही वेडिंग

घटते फासले बढ़ती नाराजगी

देश में अब परिवार नई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. पहले सासबहू और देवरानीजेठानी विवादों के कारण घरों में कलह रहती थी, अब पतिपत्नी और उस से ज्यादा पिताबेटे और मांबेटी की कलह के किस्से बढ़ रहे हैं. आमतौर पर खुद को सक्षम और समझदार समझने वाली पत्नियां अब पतियों के आदेशों को मानने से इनकार कर रही हैं और घर के बाहर एक अलग जिंदगी की तलाश करने लगी हैं, फिर चाहे वह दफ्तरों में नौकरी हो या किट्टी पार्टियां.

घरों में विवादों के बढ़ने का कारण न सिर्फ सतही जानकारी का भंडार होना है, बल्कि गहराई वाली सोच का अभाव होना भी है. सतही जानकारी ने यह तो सब को समझा दिया है कि हरेक का अपना अधिकार है, अपना जमीनी व व्यक्तिगत दायरा है, जीवन जीने के फैसले खुद करने का अधिकार है पर यह जानकारी यह नहीं बताती कि कोई भी गलत फैसला कैसे खुद को परेशान कर सकता है.

लोगों ने अपने अधिकारों को जानना तो शुरू कर दिया है पर जब इन अधिकारों के कारण दूसरों के दायरे में दखल हो तो क्या करना चाहिए, यह ज्ञान आज का मीडिया या मोबाइल देने को तैयार नहीं है. आज का मीडिया तब तक ही पसंद और सफल है जब तक वह दर्शकों को आत्ममंथन करने को न कहे.

अपने फैसलों का प्रभाव दूसरों पर खराब पड़ सकता है यह आज का मीडिया नहीं बताता, क्योंकि वह फास्ट फूड की तरह स्वादिष्ठ और शानदार दिखने वाली बात करता है. आज का मीडिया आप को अपनी गलतियों की ओर झांकने को नहीं कहता, क्योंकि इस से आप ऊब कर किसी दूसरी स्क्रीन पर चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  किसानों को आत्महत्या से बचाना ही संस्था का मुख्य काम है – विनायक चंद्रकांत हेगाणा

आज तो दवा के रूप में भी आप को कैप्सूल दिए जा रहे हैं. सेहत बनाने के लिए भी एअरकंडीशंड माहौल वाला जिम चाहिए. फूड सप्लिमैंट चाहिए जो बिना खराबियां बताए आप को मिनटों, घंटों में ठोकपीट कर ठीक कर दे.

ये कैप्सूल, ये टिप्स, ये फास्ट ट्रीटमैंट जीवन को चलाने के लिए नहीं मिलते. पतिपत्नी एकदूसरे से रूठे रहते हैं, बच्चे मातापिता पर भुनभुनाते रहते हैं. हरकोई पकापकाया चाहता है, बिना समस्या की गहराई में जाए उस का हल चाहता है.

सासबहू या जेठानीदेवरानी के झगड़े जब भी होते थे या होते हैं तो इसीलिए कि दोनों को नहीं मालूम कि कैसे एकदूसरे के पूरक बनें. यह शिक्षा कहीं दी ही नहीं जा रही कि लेना है तो किसी को देना भी पड़ेगा. लोगों ने सोच लिया है कि दफ्तरों में काम दे कर जो ले लिया वह घर के लिए देना हो गया. अब घर वाले उस के बदले में मांगी गई चीज दें.

पत्नी सोचती है कि उस ने बनठन कर, साथ चल कर या रात को साथ सो कर जो दे दिया वही काफी है. अब उसे सिर्फ लेना है. बच्चे सोचते हैं कि उन्होंने जन्म ले कर मातापिता को संपूर्णता दे दी. अब मातापिता उन्हें वापस देते रहें. जीवन को एटीएम समझ लिया गया है जहां मशीनी तौर पर लेनदेन होता है.

लोग भूल रहे हैं कि आधुनिक सुविधाएं या तकनीकें कितनी महंगी हैं और कितनी तनाव पैदा करने वाली हैं. वे जानते ही नहीं कि लाखों सालों में विकसित हुए मानव स्वभाव को 1 पीढ़ी में नहीं बदला जा सकता. मानव स्वभाव सदियों से बहुतों के सुझावों, ज्ञान, उदाहरणों पर टिका हुआ है. आज यह आप को केवल पढ़ने से मिल सकता है, काउंसलर या प्रवचन से नहीं मिल सकता.

ये भी पढ़ें- ताकि दोबारा न हो तलाक

आज भी लेखक आप को भ्रमित या गुदगुदाने के लिए नहीं लिखता. वह अपने और दूसरों के उदाहरणों का विश्लेषण करता है. व्हाट्सऐप मैसेजों में बंटता ज्ञान केवल अच्छे शब्द होते हैं. आमतौर पर वे दूसरों की सलाह लेते हैं, जो खुद को ठीक करने की दवा नहीं देते.

पारिवारिक विवाद, प्रेम विवाहों का तलाकों में बदलना, बारबार के ब्रेकअप, उद्दंड बच्चे, खफा बेटेबेटी उस अंधकार की देन हैं जिस में हम अपनेआप को धकेल रहे हैं. हर रोज, हर घंटे, हर उस समय जब आप फालतू की चैटिंग कर रहे हैं और मोबाइल या टीवी को अपना अकेला मार्गदर्शक मान रहे हैं.

Beauty Tips: आई बैग और डार्क सर्कल्स से पाएं छुटकारा

पूरे फेस के मुकाबले हमारी आंखों के आसपास की स्किन काफी पतली और नाजुक होने के साथ वहां तेल ग्रंथियां भी काफी कम होती है. और जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है स्किन के 2 मुख्य माने जाने वाले प्रोटीन कोलेजन और प्रोटीन , स्किन से खत्म होने लगते हैं. जिसके कारण ही आंखों के आसपास की स्किन सबसे ज्यादा रूखी और वहां सबसे पहले झुर्रियां नजर आने लगती है.

अब आप सोच रही होंगी कि किस उम्र से आंखों की खास केयर करने की जरूरत होती है या फिर आंखों के नीचे की स्किन को uva और uvb किरणों से बचाने की जरूरत होती है, जिससे डार्क सर्कल्स की समस्या न आए . तो आपको बता दें कि ये सोचने से बेहतर है कि आप हमेशा ही खास कर सुबह नहाने के बाद चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. इससे आप खुद को स्किन एजिंग से बचा पाएंगी. जान लें कि आपकी आंखों के नीचे हमेशा मोइस्चर रहना चाहिए , इसके लिए आप हमेशा लाइट वेट वाली अच्छी क्रीम यूज़ करें. क्योंकि मोइस्चर खत्म होने से स्किन रूखी हो जाती है, जो स्किन एजिंग का कारण बन सकती है.

अकसर यह भी देखा जाता है कि जब आंखों के नीचे ब्लड जमा होने लगता है तो उससे भी आंखों के नीचे कालापन नजर आने लगता है. इसे रोकने के लिए आप दिन में दो बार हलके हाथों से आंखों के नीचे मसाज जरूर करें. आपको बता दें कि आंखों के नीचे ब्लड जमा होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे सूर्य की किरणें , एजिंग या फिर जैनेटिक भी हो सकता है.

इसलिए अपनी आंखों के नीचे डार्क सर्किल को रोकने के लिए नेचुरल तरीकों को अपने रूटीन में जरूर शामिल करें. इससे आपकी आंखों के आसपास आई डार्कनैस और झुर्रियों को बड़ी आसानी से कम किया जा सकता है और दोबारा होने से भी रोका जा सकता है. कौनकौन सी नेचुरल टिप्स अपनाएं इस सम्बंद में बता रही हैं कोस्मेटोलोजिस्ट डॉ पूजा नागदेव.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है मुहांसों के जिद्दी दागों से परेशान तो अपनाये ये घरेलू टिप्स

-आलू आंखों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल औषधि मानी जाती है. ये उन एन्ज़इम्स में से हैं , जो एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज के लिए जाने जाते हैं. ये आंखों के नीचे सूजन यानी आई बैग के कारण हो रही जलन को कम करने के साथ स्किन टाइटनिंग का भी काम करता है. इसके लिए आप आधा आलू काटकर उसमें छेद करके ठंडा करने के लिए फ्रीज में रख दें. और हर रोज 10 मिनट के लिए इसे अपनी आंखों पर रख दें. फिर पानी से आंखों को धो लें. इसके बाद कोई अच्छी अंडर आई क्रीम अप्लाई जरूर करें. धीरे धीरे बदलाव आपको खुद नजर आने लगेगा.

– खीरे में स्किन एनेर्जिक्सिंग और एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए आप ठंडा खीरा लेकर उसे मोटेमोटे टुकड़ों में काटकर उसे अपनी आंखों पर 5 मिनट के लिए लगा कर रख लें . और फिर हलके हाथों से आंखों के नीचे मसाज करें. इससे आंखों को काफी आराम मिलता है.

– chamomile टी में एन्टिओक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होने के कारण ये आंखों को काफी राहत पहुंचाने का काम करती है. इसके लिए आप टी बैग को यूज़ करने के बाद साफ कर ठंडा करने के लिए फ्रीज़ में 30 मिनट के लिए रख दें. और फिर इसे अपनी आंखों पर अप्लाई कर लें . ये आपकी आंखों को रिलैक्स करने के साथ साथ दिमाग को भी ठंडक पहुंचाने का काम करती है.

– टमाटर लिकोपेन का अच्छा स्रोत माना जाता है. ये स्किन को सोफ्ट , स्मूद और डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मददगार होता है. इसके लिए आप थोड़े से टमाटर के जूस में बराबर मात्रा में एलोवीरा जैल को मिलाएं. और फिर इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे लगाकर 5 – 10 मिनट के लिए छोड़ दें. ये आंखों के नीचे की डार्कनेस को दूर करने के साथ साथ उसे हाइड्रेट करने का भी काम करता है.

यकीन मानिए ये टिप्स आपकी आंखों के नीचे की डार्कनेस को खत्म कर देंगे. साथ ही आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप पूरी नींद लें , ज्यादा समय स्क्रीन के सामने न बिताएं , सोने से पहले मेकअप हटाना न भूलें और कभी आंखों को रगड़े नहीं बल्कि हलके हाथों से मसाज करते हुए उन्हें आराम दें.

ये  भी पढ़ें- 30 सैकंड में पाएं मुलायम और चिकनी स्किन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें