Father’s day Special: अपने रिश्तों को दें यादगार तोहफा

आप किसी न किसी को गिफ्ट देने के बारे में जरूर सोच रही होंगी. मगर पैसे की बात मतलब कि आपका बजट आड़े आ जाता है. अगर ऐसा है तो आपकी मुश्क‍िल हल करने का एक आसान सा तरीका है. कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज जो किफायती हैं और गिफ्ट के रूप में जिन्हें पाकर आपके लोग खुश हो जाएंगे.

1. पेंटिंग्स

मौका आपकी किसी सहेली की शादी का हो. आपकी सहेली अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रही होती है, ऐसे मौके पर अपनी सहेली के घर को सजाने के लिए आप उसे पेंटिंग्स गिफ्ट कर सकती है. किसी की शादी की बजाय अगर फादर्स डे पर भी आप अपनी मां के घर और पापा के ऑफिस को सुंदर बनाने के लिए उन्हें पेंटिंग्स तोहफे में दे सकती हैं.

2. चांदी की चमक

अब जब मौका खास है तो आपका गिफ्ट भी कुछ खास होना चाहिए. अगर आप भी इस बात को समझती हैं, तो फिर चांदी के गहने से बेहतरीन विकल्प और कुछ हो ही नहीं सकता. चांदी के गहने न सिर्फ आपके बजट में होंगे, बल्कि आपके तोहफे को यादगार भी बना देंगे.

य़े भी पढ़ें- सावधान: 15 दिन बाद 10 हजार का जुर्माना समेत रद्द हो जाएगा PAN कार्ड, पढ़ें खबर

3. ड्रैस भी हो सकती है खास तोहफा

शादी हो या कोई और खास मौका ड्रेस गिफ्ट कर के भी आप अपने रिश्ते की मजबूती को दिखा सकती हैं. आप पिता को भी कपड़े भी तोहफे में दे सकतीं हैं. शादी में तो बहुत सारे कार्यक्रम होते हैं ऐसे में पिता का खास दिखना बेहद जरूरी होता है, तो आप ऐसे ही किसी खास प्रोग्राम के लिए अपने पिता को कपड़े दे सकतीं हैं. आपका यह तोहफा उसे हमेशा याद रहेगा.

4. फोटो फ्रेम और फोटो कोलाज

तस्‍वीरें जिंदगी के कई खूबसूरत लम्‍हों की गवाह होती हैं और इन्हें सहेज कर रखना हर किसी को अच्छा लगता है. आपकी मां को भी यादों की इन निशानियों से बहुत लगाव होगा और उनके घर को सबारने में आपका यह तोहफा भी उनकी मदद करेगा तो उनकी जिंदगी के कुछ महत्‍वपूर्ण पलों को संजोकर उन्‍हें तोहफे में दें यादों का कोलाज.

5. खूबसूरत सफर

अगर आप अपने पिता से दूर रहते हैं तो उनके साथ समय बिताने से ज्‍यादा खुशी आप उन्‍हें कुछ नहीं दे सकती. उनकी पसंद की कोई जगह फिक्‍स करें और उन्हें मदर्स डे का तोहफा दें यकीनन यह तोहफा पिता को जरूर पसंद आएगा और सफर की यादें भी हमेशा साथ रहेंगी.

ये भी पढ़ें- मार्केट में आए ये 9 नए इनोवेटिव प्रोडक्ट, कोरोनावायरस से होगी हमारी सुरक्षा

6. सबसे खास दोस्त किताबें

अगर आपके मां-पापा को किताबे पढ़ने का शौक है तो उनकी पसंद की किताबों का सेट आप उन्हें दे सकती हैं. किताबें अच्छी दोस्त भी होती हैं और हमेशा साथ भी होती हैं.

मेरे माथे पर अभी से झुर्रियां आ गई हैं, मै क्या करूं?

सवाल-

मेरी उम्र 25 साल है. मेरे माथे पर अभी से झुर्रियां आ गई हैं, जो भद्दी दिखती हैं. क्या इन को हटाने का कोई घरेलू उपाय है?

जवाब-

उम्र से पहले अगर आप के माथे पर झुर्रियां आ गई हों, तो अलसी का तेल एक बहुत ही अच्छा और अस्थाई घरेलू तरीका है. इस तरीके में आप को अलसी के तेल से मालिश नहीं करनी है, बल्कि 1 चम्मच अलसी का तेल दिन में 3-4 बार पीना है. यह स्किन की बाहरी परतों को ऊपर उठाते हैं, जिस से माथे की महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं.

ये भी पढ़ें- 

आपके चेहरे की चमक झुर्रियों के कारण खो जाती हैं. और आप झुर्रियां हटाने के लिए तरह-तरह के क्रीम मार्केट से लाती हैं, फिर भी चेहरे पर लगाने के बाद नहीं हटती हैं. तो ऐसे में  आपको परेशान होने की कोई बात नहीं है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों बताएंगे जिससे आप झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आजमा सकती हैं.

1. मुल्तानी मिट्टी

झुर्रियों पर मुल्तानी मिट्टी सबसे ज्यादा असर करती है. यह त्वचा में कसाव लाती है और महीन रेखाओं को भी खत्म करती है. आप मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले उसे आधे घंटे के लिए भिगा दें. मिट्टी गल जाए तो उसमें खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं. पर ध्यान रहे कि लेप लगाने के बाद बैठे या खड़े न रहें, बल्क‍ि लेट जाएं. और फिर सुखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

2. केला

केले का क्रीम जैसा पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे तक लगाएं रखें फिर सादे पानी से धो लें. त्वचा को अपने आप सूखने दें, उसे पोछे नहीं. केले के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है और झुर्रियों पर फर्क नजर आने लगता है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- चेहरे की झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अपनी ‘बेबी गर्ल’ के लिए ट्राय करें शाहिद की बेटी के ये लुक्स

बौलीवुड चाहे सेलेब्स हो या स्टार किड्स अपने फैशन के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हीं स्टार किड्स में से एक शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर भी हैं. 3 साल की मिशा कपूर भले ही छोटी हों, लेकिन उनका फैशन बड़ों-बड़ों को पीछा छोड़ सकता है. अगर आपकी भी बेटी है और उसे क्यूट और ब्यूटीफुल दिखाना चाहती हैं तो मीशा कपूर के ये फैशन आपके लिए बेस्ट होंगे. आइए आपको दिखाते हैं मीशा कपूर के कुछ सिंपल लेकिन ट्रेंडी फैशन…

1. मीशा कपूर का बेबी शर्ट फैशन करें ट्राई

misha-kapoor-fashion

अगर आप अपनी बेटी को सिंपल दिखाना चाहती हैं, तो मीशा कपूर की ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट है. लौंग किड शर्ट को बेल्ट के साथ मिक्सअप करके आप एक सिंपल और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बदल गया मेहंदी का अंदाज, देखें फोटोज

2. फ्लौवर प्रिंट है हर किसी की पसंद

shahid-kapoor

फ्लौवर प्रिंट आजकल सेलेब्स का फैशन ट्रेंड बन गया है, आप चाहे तो मिशा की तरह अपनी बेटी को फ्लौवर प्रिंट फ्रौक के साथ सिंपल फुटवियर ट्राई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- समर में कियारा आडवानी के ये लुक करें ट्राई

3. बर्थडे पार्टी के लिए ये ड्रेस है परफेक्ट

misha-kapoor-and

अगर आपकी किसी पार्टी में जा रही है और आप उसे हैवी ड्रेस नही पहनाना चाहते तो ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन रहेगा. सिंपल वाइट टौप और अटैच फ्लौवर प्रिंट स्कर्ट आपकी बेटी को बर्थडे पार्टी में सबसे अलग दिखाएगी.

4. मीशा की ये ड्रेस समर के लिए है परफेक्ट

misha-kapoor

अगर आप समर में अपनी बेटी के लिए कोई ड्रैस चुनना चाहती हैं तो ये ड्रैस आपकी चौइस के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आजकल गरमी बढ़ गई है, जिसके लिए आप औफ शोलडर कपड़े अपने बच्चों के लिए चनते होंगे. ये औपशन आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें टीवी की ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

5. शादी में मीशा की लहंगा ड्रैस है परफेक्ट

shahid-and-misha

अगर आप भी अपनी किसी की शादी के लिए अपनी बेटी के लिए ड्रैस के लिए सोच रहें हैं, तो मीशा का ये लहंगा आपके लिए बेस्ट औपशंस है.

Father’s day Special: संवेदनहीन और स्वार्थी होती संतानें, पढ़िए एक पिता की व्यथा

रेमंड शूटिंग्स के विज्ञापनों की एक खास बात जो हर किसी के जेहन में जानेअनजाने में दर्ज हो जाती है वह है रिश्तों के तानेबाने को भुनाना. रेमंड के विज्ञापनों में अपने उत्पाद की सीधी तारीफ नहीं होती, बल्कि दिखाया यह जाता है कि एक कामयाब पूर्ण पुरुष कैसा होता है. सफलता के पीछे नातेरिश्तों और उन की भावुकता के साथसाथ परिधान का संबंध एक मिनट से भी कम वक्त में दिखा कर बाजार में छा जाने और बाजार लूट ले जाने वाले रेमंड के पूर्व चेयरमैन और संस्थापक विजयपत सिंघानिया इस साल प्रमुख सुर्खियों में रहे.

वे सुर्खियों में इसलिए नहीं रहे कि उन्होंने कोई नया ब्रैंड लौंच किया था या फिर हवा में उड़ते वर्ल्ड रिकौर्ड बनाते  कोई नया कारनामा दिखाया था, बल्कि इसलिए कि जिन रिश्तेनातों की भावुकता को वे अपने विज्ञापनों में परोसा करते थे वह एक क्रूरता की शक्ल में हकीकत बन उन के सामने आ खड़ी हुई थी. इस क्रूरता को जब वे अकेले बरदाश्त नहीं कर पाए तो मीडिया के जरिए अपनी व्यथा साझा करते दिखे. 79 वर्षों की अपनी जिंदगी में वे पहली दफा इतने सार्वजनिक हुए कि रेमंड का इश्तहार और उस की ब्रैंडिंग बगैर किसी खर्च के हो गई. लेकिन जिस तरीके से हुई उस ने उद्योग जगत और समाज को हिला कर रख दिया. जिस ने भी देखासुना उस ने विजयपत सिंघानिया से हमदर्दी जताई. वे हमदर्दी के हकदार थे भी.

गुलाबी रंगत के रोबदार चेहरे वाले विजयपत की गिनती माह अगस्त तक वाकई कंपलीट मैन्स में शुमार होती थी. ऐसी उम्मीद किसी को न थी कि कल तक अरबोंखरबों की जायदाद के मालिक विजयपत सिंघानिया, जिन्हें कारोबारी दुनिया में विजयपत बाबू के नाम से ज्यादा जाना जाता है, पाईपाई की मुहताजी का अपना दुखड़ा मीडिया के जरिए रो कर हमदर्दी व इंसाफ मांगने को मजबूर होंगे.

विजयपत सिंघानिया कामयाबी का दूसरा नाम है, यह कहना अतिशयोक्ति की बात इसलिए भी नहीं होगी कि उन्होंने अपने पूर्वजों के कारोबार को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन में समझ थी और जोखिम उठाने का माद्दा भी. लिहाजा, एक वक्त में टाटा और बिड़ला के बाद सिंघानिया का नाम तीसरे नंबर के उद्योगपतियों व रईसों में शुमार किया जाने लगा था.

80 के दशक के भारतीय पुरुष को अपने ड्रैसिंग सैंस के प्रति अगर किसी ने सजग किया था तो इस का श्रेय रेमंड को ही जाता है जिस के कंपलीट मैन के माने थे एक ऐसा भावुक पुरुष जो अपने परिवार का पूरा ध्यान रखता है, वह पत्नी और बच्चों सहित मातापिता को भी चाहता व उन का खयाल रखता है. तब हर किसी की ख्वाहिश ऐसा ही कंपलीट मैन बन जाने की हो चली थी तो बात कतई हैरत की नहीं थी. विजयपत सिंघानिया की कारोबारी समझ की इसे खूबी कहा जाएगा कि वे परिधान के जरिए भारतीय घरों में झांके और इस तरह छा गए कि एक समय ऐसा रहा कि भारतीय दूल्हों के पास कुछ और हो न हो पर उन के शरीर पर रेमंड का सूट होना एक अनिवार्यता सी हो गई थी.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: पिता की सोच अपने जीवन में उतारती हैं स्वरा भास्कर

व्यथा एक पिता की

विजयपत सिंघानिया की जिंदगी अब किसी हिंदी पारिवारिक फिल्म सरीखी हो गई है जिस में पिता ने बेशुमार दौलत और नाम दोनों कमाए पर जब अशक्त हो गया और मोह के चलते सबकुछ बेटे को दे दिया तो कथित कलियुगी बेटे ने उसे पाईपाई का मुहताज बनाते घर से बेघर कर डाला.

अगस्त के दूसरे हफ्ते में देशभर में उस वक्त सनाका खिंच गया जब विजयपत सिंघानिया ने मीडिया के जरिए अपने बेटे गौतम हरि सिंघानिया, जो अब रेमंड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरैक्टर हैं, पर यह आरोप लगाया कि साल 2015 में उन्होंने रेमंड के अपने हिस्से के 1 हजार करोड़ रुपए मूल्य के शेयर उसे दे दिए थे लेकिन गौतम ने बेटे का फर्ज नहीं निभाया.

अपने वकील दिनयार मदान के जरिए विजयपत ने यह रोना भी रोया कि गौतम ने उन से कार और ड्राइवर भी छीन लिए हैं. सो, वे अब सड़क पर पैदल चल रहे हैं.

एक लंबेचौड़े लेकिन पेचीदे पारिवारिक व कारोबारी विवाद को संक्षेप में समेटते विजयपत ने अभिभावकों से एक आग्रह यह कर डाला कि अपने जीतेजी बेटे को सबकुछ मत दीजिए. जरूरी नहीं कि बेटा आप का खयाल रखे. बकौल विजयपत, लोग परिवार से प्यार करते हैं लेकिन बच्चों के प्रति एक कमजोरी पैदा कर लेते हैं और इसी कमजोरी के किसी क्षण में उन्होंने एक हजार करोड़ रुपए के शेयर बेटे के नाम कर दिए थे.

गौरतलब है कि वे इन दिनों दक्षिण मुंबई की एक सोसायटी ग्रांड पराडी के फ्लैट में किराए पर रह रहे हैं. जिस का किराया 7 लाख रुपए महीना रेमंड कंपनी दे रही थी. साल 2007 तक सिंघानिया  परिवार जेके हाउस में रहा करता था. रेमंड कंपनी ने इसे रिनोवेट कराने के नाम पर सभी से खाली कराया और लिखित अनुबंध किया कि इस में रह रहे सभी वारिसों को एकएक ड्यूप्लैक्स मकान 9 हजार रुपए प्रति वर्गफुट की दर पर दिया जाएगा. लेकिन साल 2015 आतेआते गौतम की नीयत बदल गई और वे मकान देने के अपने वादे से मुकर गए. इस की एक वजह जमीनों की कीमतों में हजार गुना तक की बढ़ोतरी हो जाना थी. यानी, रेमंड कंपनी अनुबंध की गई दरों पर ड्यूप्लैक्स देती तो उसे करोड़ों रुपयों का नुकसान होता.

इतना ही नहीं, बेटे ने उस फ्लैट का किराया तक देना बंद कर दिया जिस में रेमंड से हुए एक करार के मुताबिक वे रह रहे थे. जब पैसों की तंगी होने लगी तो लाचार और बेबस हो चले इस पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में बेटे पर मुकदमा दायर कर दिया. इस में उन्होंने बेटे से जेके हाउस में अपना ड्यूप्लैक्स मकान भी मांगा, जिस के बाबत साल 2007 में सिंघानिया परिवार के सदस्यों के बीच एक अनुबंध हुआ था.

विजयपत सिंघानिया को मजाक में खानदानी मुकदमेबाज भी कहा जाता है तो इस की अपनी अलग वजहें और उदाहरण हैं जिन से समझ आता है कि सिंघानिया खानदान ने केवल कारोबार में ही रिकौर्ड तरक्की नहीं की, बल्कि जायदाद को ले कर मुकदमेबाजी में भी वे अव्वल हैं.

ये सब बातें अब उघड़ कर सामने आ रही हैं तो इस की एक बड़ी वजह गौतम सिंघानिया हैं जिन के बारे में विजयपत ने यह भी कहा कि जो मांबाप जीतेजी जायदाद बच्चों को देते हैं उन की हालत लगभग भिखारियों सरीखी हो जाती है. झल्लाए विजयपत ने बेटे गौतम को बदतमीज बताया तो सहज यह भी समझ आया कि लड़ाई व्यावसायिक ज्यादा है. बकौल विजयपत, बेटे को प्यार करिए, मगर आंख बंद कर के नहीं. वरना आप पाईपाई के लिए मुहताज हो सकते हैं.

उन्हीं दिनों विजयपत का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस में वे बेहद दुबलेपतले, कमजोर और थकेहारे नजर आ रहे थे. आमतौर पर जींस पर हाफ शर्ट या टीशर्ट पहनने वाले इस भूतपूर्व खरबपति की दयनीय हालत देख उन पर हर किसी को दया आई थी. पर जब कुछ और बातें उजागर हुईं तो अक्तूबर आतेआते उन के बारे में लोगों की राय बदलने लगी. कहा यह जाने लगा कि विजयपत सिंघानिया अपनी करनी की सजा भुगत रहे हैं.

अक्तूबर में ही उन का अपनी पत्नी आशा देवी सहित एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिस में पतिपत्नी दोनों एक गाना गा रहे हैं- ‘जाने वे कैसे लोग थे जिन के प्यार से प्यार मिला, हम ने तो बस कलियां मांगीं, काटों का ताज मिला….’ लेकिन पहले के फोटो और इस वीडियो के विजयपत में काफी फर्क था. वीडियो में उन के चेहरे की रंगत पहले जैसी दिखाई दे रही थी और उन का ड्राइंगरूम भी भव्य दिख रहा था. मुमकिन है कि यह किसी फाइवस्टार होटल का कमरा रहा हो. पर, संपन्नता विजयपत और आशा दोनों के चेहरों से टपकी रही थी.

बेटे को कोसकोस कर विजयपत मीडिया और आम जनमानस की दिलचस्पी व सुर्खी बन गए. कभी प्रचार जिस शख्स का मुहताज होता था वही अगर प्रचार का मुहताज हो चला था तो जाहिर है बात बापबेटे की जायदाद की लड़ाई भर नहीं है. सिंघानिया परिवार के गौरवशाली इतिहास की झलक के साथसाथ यह भी दिख रहा है कि पारिवारिक कलह झुग्गीझोंपडि़यों से ले कर आलीशान महलों तक में है और हिंसा व क्रूरता की हद तक है. इसकी एक झलक दिखलाते किसी खास मंशा से विजयपत ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि एक बार गौतम नेउन के भाई (बड़े भाई मधुपति सिंघानिया) की हत्या कर देने की बात तक कही थी.

पीढ़ी दर पीढ़ी तरक्की

सिंघानिया परिवार एकाएक ही इतना रईस नहीं हुआ कि मुंबई के वीआईपी इलाके मालाबार हिल्स में जेके हाउस बना डाला जो आज भी देश के शीर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ से कहीं ऊंचा है. जेके हाउस 1960 में बना था तब यह 14-मंजिला था लेकिन बाद में इसे और ऊंचा कर के 37 मंजिला कर दिया गया.

सिंघानिया घराने के संस्थापक यानी विजयपत के दादा लाला जुग्गीलाल राजस्थान के शेखावटी इलाके के गांव सिंघाना से आ कर कानपुर में बस गए थे. तब वे कपास की गांठों का कारोबार करते थे. अपने बेटे कमलापत के साथ उन्होंने इस कारोबार को और बढ़ाया और खुद के और बेटे के नाम के पहले अक्षरों को ले कर जेके समूह की स्थापना की.

कमलापत के 3 बेटे पदमपत, कैलाशपत और रमेशपत हुए. ये तीनों भी पिता और दादा की तरह मेहनती व व्यावसायिक बुद्धि के धनी थे. 40 के दशक में इस परिवार ने व्यवसाय बढ़ाए और देखते ही देखते उन की गिनती न केवल कानपुर, बल्कि देश के शीर्ष औद्योगिक घरानों में होने लगी. जेके समूह अब टायर से ले कर टैलीविजन व कागज से ले कर सीमेंट तक बनाने लगा. पर इस की शुरुआत एक कपास मिल और बर्फ की फैक्टरी से हुई थी.

तीसरी पीढ़ी में शांतिपूर्वक यानी बगैर किसी बड़े विवाद के बंटवारे हो गए थे. कैलाशपत के 2 बेटे अजय और विजयपत हुए. बंटवारे के बाद और आजादी के 3 वर्षों पहले  कैलाशपत ने मुंबई आ कर तब के मशहूर उद्योगपति वाडिया से रेमंड कंपनी खरीदी थी. रेमंड का नाम पहले ईडी ऐंड कंपनी था जिस के 2 डायरैक्टर्स अलबर्ट और अब्राहम रेमंड के नाम पर उस का यह नाम रखा गया था. कानुपर में पैदा हुए और पलेबढ़े विजयपत बाद में मुंबई आ कर बस गए और फैब्रिक कारोबार में रम गए.

भारत में क्यों व्यावसायिक घराने इतने कम वक्त में उम्मीद से ज्यादा तरक्की कर लेते हैं, इस बात पर विदेशी अर्थशास्त्री भी हैरान होते रहते हैं और काफी शोध के बाद उन्हें जवाब यही मिलता है कि दरअसल, पीढ़ीदरपीढ़ी व्यवसाय बढ़ता है और पूरी प्रतिबद्धता से हर पीढ़ी इसे करती है.

पदमपत और रमेशपत के बेटों ने बंटवारे के बाद दिल्ली और कानुपर में अपनेअपने कारोबार संभाले और उन का नाम भी उद्योग जगत में इज्जत से लिया जाता है. यह कम हैरत की बात नहीं है कि पदमपत सिंघानिया महज 30 साल की उम्र में फिक्की जैसे प्रमुख व्यावसायिक संगठन के अध्यक्ष बन गए थे.

जेके समूह से अलग हो कर विजयपत ने अपने भागीदार, सगेभाई अजयपत के साथ रेमंड को चमकाया और साल 1980 में रेमंड की विधिवत कमान संभाली. लेकिन इसी दौरान अजयपत की मृत्यु हो गई तो उन के परिवार की देखभाल का कथित जिम्मा भी विजयपत पर आ गया.

विजयपत ने अपनी यह जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई होती तो तय है अजयपत की पत्नी बीना देवी और भतीजों अनंत व अक्षयपत को जायदाद को ले कर उन पर मुकदमा दायर न करना पड़ता. तब विजयपत पर भाभी और भतीजों की अनदेखी व उन का वाजिब हिस्सा न देने के आरोप लगे थे. ये मुकदमे अभी भी चल रहे हैं, जिन में जेके हाउस के 2-मंजिला मकान का विवाद भी शामिल है. इस बाबत रेमंड का करार विजयपत और अजयपत के उत्तराधिकारियों से यह हुआ था कि कंपनी उन्हें एकएक 2-मंजिला मकान देगी.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: माता-पिता के सपनों को पूरा करती बेटियां

इन सब फसादों के बाद भी विजयपत हवा में उड़ते रेमंड को भी शीर्ष पर ला पाने में कामयाब हो पाए तो इस की वजह उन की तीक्ष्ण व्यावसायिक बुद्धि और धुआंधार भावनात्मक प्रचार शैली थी. साथ ही, रेमंड की गुणवत्ता भी किसी सुबूत की मुहताज नहीं थी.

विजयपत ने कपड़ों को नई पहचान देते गरम सूट बनाने के लिए आस्ट्रेलियाई भेड़ों का ऊन लाना शुरू किया था. लेकिन यह काम खर्चीला था और इस में वक्त भी ज्यादा लगता था, इसलिए उन्होंने खास किस्म की आस्ट्रेलियाई भेड़ों को भारत में ही पालना शुरू कर दिया था जिन के ऊन से बने कपड़े वाकई नरम और गरम होते थे.

साल 1986 में विजयपत ने अपना प्रीमियम ब्रैंड पार्क ऐवन्यू लौंच किया तो उस दौर के युवाओं ने इसे हाथोंहाथ लिया और विजयपत अपने चचेरे भाइयों से ज्यादा चर्चित हो उठे. एक वक्त में रेमंड का कारोबार 12 हजार करोड़ रुपए तक जा पहुंचा था जिसे गौतम ने गिरने नहीं दिया. अपनी शैली में व्यवसाय करते गौतम ने विदेशों तक में कारोबार फैलाया जबकि विजयपत सिर्फ मांग पर और शौकिया तौर पर निर्यात करते थे. जैसा कि आमतौर पर होता है, इन बापबेटों के बीच भी व्यवसाय की शैली और तौरतरीकों को ले कर विवाद होने लगे. लेकिन विजपयत ने कभी गौतम को नए प्रयोग करने से बहुत ज्यादा रोका नहीं.

गौतम से उन का लगाव इस हद तक था कि उस के लिए उन्होंने अपने बड़े बेटे मधुपति को एक तरह से घर से निकाल दिया था. मधुपति साल 1999 में पिता के कारोबार और जायदाद से अपना हिस्सा ले कर सिंगापुर चले गए और अपने पूर्वजों की तरह व्यवसाय में वहां खुद को स्थापित कर लिया था. सिंगापुर जातेजाते मधुपति ने पिता पर पक्षपात का आरोप लगाते कहा था कि वे बड़े के बजाय छोटे बेटे को रेमंड का मुखिया बनाना चाहते हैं और भेदभाव करते हैं.

तब एक सधे बिजनैसमैन की तरह विजयपत ने मधुपति से लिखवा लिया था कि जो उस ने ले लिया, उस के अलावा वह उन की जायदाद से कुछ और नहीं मांगेगा. मधुपति ने कभी ऐसा किया भी नहीं. लेकिन उन की चारों संतानों ने दादा पर मुकदमा ठोंकते हिंदू उत्तराधिकार अधिनयम के उस प्रचलित कानून का सहारा लिया जिस के तहत मातापिता को भी यह अधिकार नहीं कि वे दादापरदादा की जायदाद छोड़ दें या फिर हिस्सा न मांगें. चूंकि ये चारों 1996 के अनुबंध के वक्त नाबालिग थे, इसलिए मधुपति का किया समझौता या करार गलत साबित करते उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया. औद्योगिक घरानों में जायदाद के झगड़ों के ऐसे मुकदमे आम होते हैं और सालोंसाल चलते रहते हैं पर जब गौतम और विजयपत का विवाद सामने आया तो पता चला कि विजयपत अपनी पत्नी को छोड़ कर परिवार के हर सदस्य से मुकदमा लड़ रहे हैं.

उसी वक्त में यह सवाल भी तेजी से उठा कि जब विजयपत सिंघानिया खुद को पाईपाई का मुहताज बता रहे हैं तो उन के पास इतनी महंगी अदालती लड़ाइयां लड़ने के लिए पैसा कहां से बरस रहा है. इस पर विजयपत खामोश हैं. हालांकि वे गौतम से सुलह के लिए इस मामूली शर्त पर तैयार हैं कि वह अगर तिरुपति बालाजी के मंदिर में चल कर खुद के बेईमान न होने की कसम खा ले, तो वे अपना मुकदमा वापस ले लेंगे. गौरतलब है कि न केवल विजयपत और गौतम, बल्कि पूरा सिंघानिया परिवार तिरुपति बालाजी का अंधभक्त है. ये लोग सालभर में जितना टैक्स सरकार को देते होंगे, शायद उस से कहीं ज्यादा चढ़ावा इस मंदिर में चढ़ाते हैं.

बहरहाल, गौतम ने कसम वाली पेशकश पर ध्यान न देते पिता की ही भाषाशैली में जवाब दिए तो समझ आया कि कहीं न कहीं विजयपत सिंघानिया भी गलत हैं.

गौतम सिंघानिया-शौक बड़ी चीज है

सिंघानिया परिवार में शौक बड़ी चीज मानी जाती है. जहां विजयपत सिंघानिया को हवा में वर्ल्ड रिकौर्ड बनाने का शौक था वहीं उन के बेटे गौतम सिंघानिया, जिन्होंने कथित तौर पर अपने पिता को रोड पर छोड़ दिया है, कम शौकीन नहीं हैं. आजकल लोग भले ही गौतम सिंघानिया को अपने पिता के साथ ज्यादती करने वाले इंसान बतौर देखते हों लेकिन उन की जिंदगी के कुछ रोचक और अनछुए पहलू भी हैं. गौतम सिंघानिया का पूरा नाम गौतम हरि सिंघानिया है और उन का जन्म 9 सितंबर, 1965 में हुआ था. उन्होंने पारसी समुदाय की महिला नवाज मोदी से विवाह किया है जिन से उन की एक बेटी निहारिका है. गौतम रेमंड गु्रप के चेयरमैन और सीईओ तो हैं ही, साथ में कामसूत्र कंडोम भी रेमंड का ही प्रोडक्ट है, जिसे एक अन्य फर्म के साथ जौइंट वैंचर में रेमंड्स ही उत्पादित करता है.

स्वभाव से शौकीन गौतम ने मुंबई के बांद्रा में एक पौपुलर क्लब भी खोला है. पोइजन नाम के इस क्लब में डीजे अकील के साथ गौतम की पार्टनरशिप है. गौतम को महंगी और सुपरफास्ट कारों का भी तगड़ा शौक है, शायद इसलिए उन के कार्स कलैक्शन में दुनिया की सब से महंगी गाडि़यों का अंबार लगा है.

बहरहाल, अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते गौतम के शौक उतने ही नवाबी हैं जितने उन के पिता के रहे हैं. यह अलग बात है कि अब उन के पिता को शौक पूरे करने के लिए गौतम के आगे हाथ फैलाने पड़ रहे हैं.

विजय माल्या की जगह गौतम सिंघानिया

जब तक विजय माल्या बैंकों का मोटा पैसा मार कर देश से भागे नहीं थे तब तक मोटर स्पोर्ट्स की दुनिया में उन का ही सिक्का चलता था. लेकिन अब वह जगह गौतम सिंघानिया लेंगे. गौरतलब है कि एफएमएससीआई भारत में मोटर स्पोर्ट्स की प्रशासक बौडी है और इसे भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है. भारत सरकार से मान्यता पाने वाली यह देश की एकमात्र मोटर स्पोर्ट्स संस्था है. फैडरेशन औफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब औफ इंडिया यानी एफएमएससीआई ने उद्योगपति और मोटर स्पोर्ट्स के शौकीन गौतम सिंघानिया को फैडरेशन इंटरनैशनल डि औटोमोबाइल यानी एफआईए की वर्ल्ड मोटर्स स्पोर्ट्स काउंसिल यानी डब्ल्यूएमएससीआई में भारत का प्रतिनिधि चुना है.

खेल मंत्रालय के एतराज के बाद एफएमएससीआई ने विजय माल्या से पद छोड़ने को कहा था. उस के बाद जुलाई से यह पद खाली था. इस के चुनाव में उन के पक्ष में 7, जबकि विरोध में 1 वोट पड़ा. गौतम सिंघानिया एफएमएससीआई द्वारा डब्ल्यूएमएससीआई के लिए चुने जाने पर बेहद खुश हैं और भारतीय मोटर स्पोर्ट्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के तमाम दावे करते हैं. हालांकि, यूरोप में फेरारी चैलेंज में भाग ले चुके गौतम सिंघानिया अपनी घरेलू रेस में ट्रैक से भटकते लग रहे हैं.

विजयपत के रिकौर्ड

उड्डयन खेलों का सर्वोच्च पुरस्कार फैडरेशन एयरोनौटिक इंटरनैशनल गोल्ड मैडल, 1994 में.

भारतीय वायुसेना की एयर कमोडोर की मानद उपाधि तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन द्वारा दी गई.

भारतीय वायुसेना के वेटल एक्सेज के स्क्वाड्रन नंबर-7 के इकलौते असैनिक सदस्य.

दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों की यात्रा खुद जहाज उड़ा कर करने वाले एकमात्र भारतीय.

हवाई खेलों के लिए साल 2008 में भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित.

उन्होंने 1994 में 24 दिनों में अपने विमान से 34 हजार किलोमीटर का चक्कर लगाया था.

2005 में सिंघानिया गुब्बारे में बैठ कर 70 हजार फुट या 21,336 मीटर की ऊंचाई तक जाने का नया रिकौर्ड बनाना चाहते थे. इस से पहले यह रिकौर्ड स्वीडन के पेर लिंडस्ट्रांड के नाम था जिन्होंने 19 हजार 811 मीटर की उड़ान भरने का रिकौर्ड 1988 में बनाया था. विजयपत सिंघानिया का गुब्बारा उस रिकौर्ड को तोड़ते हुए 2 घंटे में ही 21 हजार मीटर यानी 21 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया.

जवाब बेटे का

व्रिवाद जब आम हुआ तो गौतम चुप रहे. लेकिन पिता के बयानों का असर जब कंपनी और कारोबार पर पड़ने लगा तो उन्हें जवाब देना जरूरी हो गया. पहले बयान में उन्होंने पिता पर ताना कसते कहा कि जो लोग झुकते नहीं है वे टूट जाते हैं और अलगथलग पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Father’s day Special: अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देती हैं शक्ति मोहन

यह जवाब मुकम्मल नहीं था और न ही पिता के आरोपों का खंडन था, बल्कि एक तरह से उन की पुष्टि करता हुआ था, जिस में यह साफ दिख रहा था कि मांबाप दोनों आलीशान ही सही, पर किराए के मकान में रहते बुढ़ापा तनहाई में काट रहे हैं, किसी भी मांबाप के लिए बेहद मानसिक और भावनात्मक यंत्रणा देने जैसी बात है. इस से यह धारणा खंडित हुई कि केवल निम्न और मध्यवर्गीय ही मांबाप को बुढ़ापे में इस तरह अकेला छोड़ देते हैं.

साल 2015 से विजयपत और गौतम में बातचीत बंद थी. इधर जब हमालवर और आक्रामक होते पिता आरोपों के मामले में व्यक्तिगत स्तर पर आ गए तो गौतम का तिलमिलाना स्वभाविक था. यहां तक बात के कोई माने नहीं थे कि विजयपत यह कहें कि गौतम रेमंड को अपनी जागीर समझते चला रहे हैं. पर जब विजयपत ने गौतम की बदमिजाजियों और भाई की हत्या कर देने जैसी बातें बतानी शुरू कीं तो गौतम को शायद समझ आया कि एक पिता जो उंगली पकड़ कर चलना सिखाता है, वह धक्का देने का भी माद्दा रखता है तो वे थोड़ा झुके.

सुलह का इशारा करते हुए गौतम ने कहा कि वे अपने पिता से बात करने को तैयार हैं. इस पर विजयपत का अहं फिर जाग उठा और उन्होंने कथित तौर पर बात करने आए बेटे से मिलना भी मुनासिब न समझा. इस पर गौतम ने कहा कि उन के पिता को निहित स्वार्थों के लिए बहकाया जा रहा है. उन की इस हालत पर उन्हें दुख है.

बचाव की मुद्रा में आते गौतम ने रेमंड के हितों का हवाला देते कहा कि जेके हाउस में ड्यूप्लैक्स मकान वे इसलिए नहीं दे पा रहे क्योंकि ऐसा कंपनी के शेयर होल्डर्स नहीं चाहते और उन के लिए कंपनी और शेयर होल्डर्स के हित सर्वोपरि हैं.

इस के पहले अदालत इन्हें मिलबैठ कर अपना विवाद सुलझाने की सलाह दे चुकी थी. लेकिन पितापुत्र के बीच मध्यस्थता कराने के लिए कोई आगे नहीं आया. गौतम की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ गईं जब अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में उन के चचेरे भाईबहनों ने जेके हाउस में अपनी दावेदारी को ले कर एक और याचिका दायर कर दी. इन लोगों का आरोप यह है कि गौतम अपने करार और वादे से मुकरते हुए बेवजह जेके हाउस को आलीशान बनाने में कंपनी का पैसा जाया कर रहे हैं, यानी एक तरह से मामला टरकाते जा रहे हैं.

पेचीदे हिंदू उत्तराधिकार कानून के लिहाज से भी सिंघानिया परिवार के मुकदमे काफी दिलचस्प मोड़ पर हैं. वहीं विजयपत सिंघानिया की यह उजागर ख्वाहिश भी शायद ही कभी पूरी हो कि वे चाहते हैं कि एक बार फिर उन का परिवार एकसाथ रहे.

जिंदगीभर कारोबार में व्यस्त रहे और हवा में उड़ने का शौक पूरा करते बुढ़ापे की फुरसत की जलालत काट रहे विजयपत सिंघानिया को अब समझ आ रहा है कि इन्कंपलीट फेमिली की त्रासदी की मार बूढ़ों पर ज्यादा पड़ती है और गौतम को पूरी कंपनी सौंप देना उन की भारी भूल थी.

अब अंत जो भी हो लेकिन एक बात इस विवाद से आईने की तरह साफ हुई कि वाकई पैसों और जायदाद के मामलों में बेटों पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए. यह बेटों के प्रति ज्यादती नहीं, बल्कि समझदारी वाली बात होगी कि पैसा अपने पास ही रखा जाए वरना विजयपत सिंघानिया जैसे खरबपति की हालत जब भिखारियों सरीखी हो सकती है तो आम आदमी की बिसात क्या और हैसियत क्या.

बापबेटे और संपत्ति का जानलेवा खेल

पुरानी कहावत है कि झगड़े की 3 प्रमुख वजहें होती हैं. जर, जोरू और जमीन. फिलहाल आज के दौर के ज्यादातर झगड़ों, हत्या और विवादों के पीछे जमीन यानी संपत्ति ही प्रमुख वजह रही है. फिर चाहे वह अमीरों, कौर्पोरेट घरानों का विवाद हो या मध्यम या निचले वर्ग का. संपत्ति विवाद के चलते ही अंबानी बंधुओं का अलगाव हुआ. सिंघानिया परिवार विवाद भी इसी कारण से हो रहा है. नवंबर 2012 में ही विवादास्पद शराब कारोबारी पौंटी चड्ढा और उन के भाई दक्षिण दिल्ली स्थित एक फार्महाउस में उस समय मारे गए जब संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई बैठक में दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर गोलीबारी की.

संपत्ति को ले कर पौंटी और उन के भाई हरदीप के रिश्ते तल्ख थे. पौंटी और हरदीप के बीच संपत्ति को ले कर तकरार चली और फिर गोलियां. आज भी ऐसी घटनाएं देखनेसुनने को मिल जाती हैं जहां संपत्ति के लालच में अपने ही अपनों का या तो गला काट रहे हैं या फिर उन्हें रास्ते पर दरदर की ठोकर खाने पर मजबूर कर रहे हैं.

17 अक्तूबर, 2017 : लोग खुशियों और रोशनी के पर्व दीवाली की तैयारियों में जुटे थे. लेकिन एक दंपती के जीवन में उस के बेटों ने ही अंधेरा भर दिया. राजस्थान के अनूपगढ़ तहसील के सुंदर देवी और मनीराम को उन के बेटों व पोते ने धोखे से उन की जमीन अपने नाम करवा ली, घर पर कब्जा कर लिया व मारपीट कर घर से निकाल दिया.

27 जुलाई, 2017 :  होशियारपुर में रोबिन कुमार अपनी पत्नी व अपने पिता विजय कुमार के साथ एक ही घर में रहते थे. विजय कुमार अपनी पुरानी प्रौपर्टी को बेचना चाहता था. इसी को ले कर पितापुत्र के बीच अकसर तकरार हुआ करती थी. तकरार इस कद्र बढ़ गई कि पिता विजय कुमार ने अपनी लाइसैंसी डबल बैरल गन से अपने ही पुत्र रोबिन को गोली मार दी.

22 मई, 2017  :  देश की राजधानी दिल्ली में एक बेटे ने प्रौपर्टी के लिए अपने ही पिता और सौतेली मां को गोली मार दी. मामला आउटर दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का है.

26 सिंतबर, 2017  :  संपत्ति के विवाद में बेटे की हत्या करने के आरोप में कोर्ट ने पिता सहित 4 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दरअसल, 28 नवंबर, 2010 को घर के लोग विवाद को सुलझाने के लिए बैठे थे. बेटे सुंदर ने उन की बात को मानने से इनकार कर दिया था. इस के बाद पिता गैंदा ने अपने दूसरे बेटे शिव कुमार और परिवार के अन्य लोगों की मदद से सुंदर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उस के शव को जला दिया था.

27 सितंबर, 2017 :  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र नीमगांव के गांव पिपरी कलां के छन्नू का जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए उस का अपने पिता से विवाद हो गया. विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि छन्नू ने आव देखा न ताव, घर में रखी लोहे की एक रौड से अपने पिता पर वार कर दिया. इस से ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

संपत्ति विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

एक तरफ सिंघानिया परिवार में पितापुत्र के बीच संपत्ति को ले कर उठे विवाद के पेंच उलझते जा रहे हैं वहीं इसी परिवार की एक और कड़ी संयुक्त परिवार में अपनी संपत्ति का दावा करती हुई मुकदमा ठोक चुकी है. ऐसे में सितंबर माह में आया सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला गौरतलब है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि हिंदू अविभाजित परिवार का कोई सदस्य अगर परिवार से अलग होना चाहता है और वह संपत्ति पर दावा करना चाहता है तो उसे यह साबित करना होगा कि उस ने संपत्ति को खुद से अर्जित किया है या फिर वह संपत्ति पैतृक संपत्ति है.

Hyundai #AllRoundAura: भरोसे के साथ वारंटी भी

हुंडई Aura आती है एक ऐसे वारंटी के साथ, जिसे हुंडई कहती है वंडर वारंटी. यह एक ऐसा प्रोग्राम है, जहां आप अपने इस्तेमाल के अनुसार वारंटी की लंबाई चुन सकते है. यहां आप वारंटी के तीन विकल्प में से चुन सकते हैं, जो आपको 3 साल से 5 साल तक की कवरेज देता हैं. तीन साल वाले विकल्प में आपको 1,00,000 किलोमीटर या 3 साल का समय, जो भी पहले पूरा हो जाए, उतनी वारंटी मिलती है. इसके अलावा 4 साल / 50,000 किमी और 5 साल की वारंटी है, जो 40,000 किमी के लिए अच्छी है. वंडर वारंटी के साथ, आप अपनी जरूरतों के हिसाब से वारंटी चुन सकते हैं.

ऐसी वारंटी और भरोसे के साथ हुंडई Aura हमारा आत्मविश्वास बढ़ाती है. #AllRoundAura

ये भी पढ़ें- Hyundai #AllRoundAura: राइड क्वालिटी भी है मजेदार

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, देखें वीडियो

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड की तहकीकात जारी है. वहीं इसी बीच बौलीवुड के कई सितारे उनकी अचानकर मौत से सदमे में है. बीते दिन कई बॉलीवुड और टीवी सितारे सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे, जहां एक तरफ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके अंतिम संस्कार के दौरान शामिल रही. तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे नजर नही आईं. लेकिन अब अंकिता उनके घर पर नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं अंकिता के सुशांत के घर पर वीडियो…

 फूटफूटकर रोती दिखीं अंकिता

सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उनके घर पहुंची हुई नजर आई हैं. जहां पर एम एस धोनी स्टार ने आत्महत्या की थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर के अंदर जाती नजर आ रही है. जैसे ही अंकिता लोखंडे ने सुशांत के घर में एंट्री की वैसे ही उनके सब्र का बांध टूट गया. ऐसे में अंकिता लोखंडे घर की खिड़की को पकड़कर फूट फूट कर रोती नजर आई.

 

View this post on Instagram

 

#ankitalokhande today at #SushantSinghRajput home to meet his family #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले सुशांत ने एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता को लेकर कही थी ये बात

मां के साथ सुशांत के घर पहुंची अंकिता

वीडियो में अंकिता लोखंडे को उनकी मां और परिवार के बाकी लोग संभालते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे, सुशांत सिंह राजपूत के घर अपनी मां के साथ पहुंची थी. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि अंकिता लोखंडे ने रो रोकर अपना कितना बुरा हाल कर लिया है. कैमरा देखकर भी उनके आंसू नहीं थमे.

टूट गई हैं अंकिता

बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी सदमा लग गया है. हाल ही में सीरियल पवित्र रिश्ता में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने इस बात का खुलासा किया था कि अंकिता लोखंडे का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है. वह सुशांत सिंह राजपूत के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं. वह एक बार सुशांत सिंह राजपूत से मिलना चाहती है और उनसे बात करना चाहती है. अंकिता लोखंडे समझने को तैयार ही नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

बता दें, अंकिता और सुशांत का 6 साल का रिश्ता टीवी का सबसे पौपुलर रिश्ता रहा है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. लेकिन दोनों के ब्रेकअप के बाद फैंस का दिल भी टूट गया था.

 

सावधान: 15 दिन बाद 10 हजार का जुर्माना समेत रद्द हो जाएगा PAN कार्ड, पढ़ें खबर

लॉकडाउन के बीच कई नियमों में बदलाव हुए हैं, जिसका पालन ना करने पर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही में आयकर विभाग के आयकर कानून के सेक्शन 272B के तहत एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून की गई है. आइए आपको देते हैं पैन कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी….

अगर आपके पास पैन कार्ड है तो फिर 10 हजार रुपये की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. दरअसल, पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है जबकि इससे पहले आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी आखिरी तारीख बढ़ाकर के 30 जून कर दी थी. वहीं इसके अलावा पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड भी जरूरी है.

रद्द हो जाएगा आपका पैन कार्ड

आयकर कानून के तहत अगर आपको दोनों कार्ड लिंक नहीं हैं तो फिर 30 जून के बाद पैन कार्ड रद्द हो जाएगा. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी आपसे वसूला जाएगा. इसलिए जरूरी है कि 15 दिन में आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लें.

ये भी पढ़ें- मार्केट में आए ये 9 नए इनोवेटिव प्रोडक्ट, कोरोनावायरस से होगी हमारी सुरक्षा

ऐसे चेक करें पैन-आधार लिंक है या नहीं

सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं और सबसे ऊपर ‘Quick links’ हेड में जाकर ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए.

इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और सबसे ऊपर एक हाईपरलिंक होगा जिस पर अंग्रेजी में लिखा होगा आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.

इस हाईपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स डालनी होंगी. ‘व्यू लिंक आधार स्टेटस’ पर क्लिक कीजिए. इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.

पैन को आधार से लिंक ऐसे करें लिंक

पैन-आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.

साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.

यहां आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है. ये जानकारियां देने के बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं.

ये भी पढ़ें- खेल इवेंट्स के सूखे में खुद को कैसे फिट रख रही हैं महिला खिलाड़ी

बता दें, लॉकडाउन के कारण वन राशन कार्ड की योजना भी चालू कर दी है, जिसके तहत आप पूरे देश में अपने राशन कार्ड से किसी भी जगह से राशन खरीद सकते हैं, जिससे कई लोगों को फायदा मिल रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को ‘प्रोफेशनल रंजिश’ मान रही है मुंबई पुलिस, होम मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव से बौलीवुड के ‘एम एस धोनी’ नाम से पौपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने भले ही 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके सुसाइड में नए-नए मोड़ सामने आ रहे है.

जहां एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और दोस्तों का मानना है कि बिना किसी वजह के वह इतना बड़ा कदम नहीं उठा सकते थे. वहीं कुछ सेलेब्स के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नेपोटिज्म को लेकर आवाज तेज होती चली जा रही है. इसी बीच अब मुंबई पुलिस ने भी इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

साजिश की आशंका जता रही है पुलिस

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद लगातार हो रहे खुलासों के बीच मुंबई पुलिस को भी इसके पीछे किसी साजिश की बू आने लगी है. शुरुआत में तो मुंबई पुलिस इस केस को केवल आत्महत्या का केस मान रही थी लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

रंजिश की जांच के आदेश


महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एक्टर की मौत फांसी पर लटकने की वजह से हुई है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रोफेशनल दुश्मनी के चलते सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम उठाया है. अब मुंबई पुलिस इस एंगल से भी केस की जांच करेगी.’ वहीं  इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने भी इस घटना को साजिश करार दिया था और लगातार सुशांत सिंह राजपूत का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले अपनी दोस्त से अंकिता के बारे में सुशांत ने कही थी ये बात

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओम प्रकाश सिंह हरियाणा के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हैं, जो सुशांत सिंह के सुसाइड पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मामा ने भी इस घटना को सोची समझी साजिश बताते हुए कहा था कि एक्टर की हत्या की गई है और उनकी मौत के पीछे जरुर कोई बड़ी वजह है, जिसका पता पुलिस नही लगा पा रही है.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड पर भड़की कंगना, बोलीं- ‘सुसाइड नहीं प्लांड मर्डर’

कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में एक हैं. उन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिल में खास जगह बना ली है. कंगना रनौत अपनी बेबाक अंदाज के रूप में हमेशा से जानी जाती हैं. मुद्दा कोई भी हो हमेशा वो अपने विचार काफी खुलकर रखती हैं. अब वो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत पर,  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपने सोशल एकाउंट वीडियो में जम कर बोली.

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने की खबर  को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. उनकी अचानक मौत पर  तमाम सिलेब्स ने अपनी- प्रतिक्रिया दी. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस पर जबदस्त रिऐक्शन दिया है.

कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं, ”सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैनल नैरेटिव चलाना है. वे बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है. वो डिप्रेशन में आ जाते हैं और सुसाइड कर लेते हैं. वह इंजीनियरिंग के एंट्रेंस एग्जाम का रैंक होल्डर है. उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है. उनके लास्ट पोस्ट देखिए. वह लोगों से कह रहे हैं कि मेरी फिल्में देखिए. मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे निकाल दिया जाएगा इंडस्ट्री से. अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे क्यों नहीं इंडस्ट्री अपनाती है. तो इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है.

ये भी पढ़ें- सुसाइड के कुछ महीनों पहले अपनी दोस्त से अंकिता के बारे में सुशांत ने कही थी ये बात

कंगना ने कहा, ‘सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की हैं. ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता. छिछोरे जैसी हिट फिल्म करने वाले सुशांत की फिल्म को किसी अवार्ड से सम्मानित नहीं किया गया. गली ब्वॉय फिल्म पर निशाना साधते हुए कंगना ने कहा कि गली ब्वॉय को जितनी सराहना मिली, उससे ज्यादा छिछोरी को मिलनी चाहिए थे, पर ऐसा हुआ नहीं.

जब करण के एक करीबी की वेडिंग थी तो उसमें सुशांत को क्यों नहीं बुलाया गया? सुशांत को इज्जत क्यों नहीं दी गई? अपनी पार्टीज में कभी नहीं बुलाया. उन्हें एकदम से डिस्क्रेडिट करके रखा. वह भी उस इंसान पर जो ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है. इंसान तो सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?’

कंगना ने आगे ये कहा कि संजय दत्त के ड्रग एडिक्ट होने को लोगों को ग्लैमरस तरीके से पेश किया गया था और लोगों को सुशांत का अकेलापन दिखाई नहीं दिया. कंगना ने कहा संजय दत्त एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया. उसे गैर पेशेवर बना दिया.

आपको बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे पिछले साल रिलीज हुई थी, जिसमें सुशांत ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जो अपनी नाकामयाबी से हारकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और सौ करोड़ से ऊपर का कारोबार भी किया था, पर इस साल आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड्स में छिछोरे को एक भी अवार्ड नहीं मिला, जबकी रणवीर सिंह की गली ब्वॉय को काफी अवार्ड मिले थे.

ये भी पढ़ें- क्या सुशांत के Twitter कवर पिक का सुसाइड से है कोई कनेक्शन? जानें यहां

हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की हत्या की  निंदा  वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. कंगना रनौत ने कश्मीरी पंडित की हत्या पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सेकुलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले अब चुप हो गए हैं. कंगना ने एक प्लेकॉर्ड के जरिए बॉलीवुड की सलेक्टिव अप्रोच पर भी गुस्सा जाहिर किया है.एक्ट्रेस के मुताबिक कुछ सितारे सड़कों पर मोमबत्ती और पेट्रोल बम लेकर निकलते हैं देश को जलाने के लिए, लेकिन ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं.

जानें क्या है घर पर हेयर कलर करने का सही तरीका

हेयर कलर करना कई महिलाओं के लिए फैशन होता है. लेकिन, कुछ महिलाएं हेयर कलर का इस्तेमाल फैशन के लिए नहीं बल्कि अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए करती हैं. हेयर कलर फैशन के लिए करना हो या सफेद बालों को छुपाने के लिए, कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, खासकर तब जब आप घर पर हेयर कलर कर रही हैं.

आइए, जानते हैं हेयर कलर कैसे करते है और इसे करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है:

कलर करने का सही तरीका

पैच टेस्ट: अगर आप पहली बार हेयर कलर करने जा रही हैं तो कोई भी कलर करने से पहले विग पर या गर्दन वाले बालों पर टेस्ट जरूर कर लें. दरअसल, हेयर कलर में अमोनिया जैसे कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो आप की स्किन में इरिटेशन और जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए हेयर कलर को पूरे बालों में पहले न लगाएं. हो सके तो हमेशा अमोनिया फ्री कलर ही चुनें.

त्वचा की सुरक्षा: कलर करते समय कई बार त्वचा पर भी कलर लग जाता है जिस से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए हेयर कलर करते समय हाथों में ग्लव्ज का इस्तेमाल करें और त्वचा पर नारियल का तेल जरूर लगाएं. नारियल तेल लगाने से त्वचा पर हेयर कलर नहीं लगेगा.

ये भी पढ़ें- ट्रेंडी आईशैडो से सजाएं आंखों को

कलर अप्लाई करते समय

अगर आप को अच्छा रिजल्ट पाना है तो बालों को कभी भी एक साथ कलर नहीं करें. इस से कभी भी रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा और आप के बाल बहुत अजीब दिखने लगेंगे.

बालों में कलर लगाते समय सब से पहले बालों को कई हिस्सों में डिवाइड कर लें. बालों को डिवाइड करने के बाद इन पर अपना मनपसंद कलर लगाएं. हेयर कलर हमेशा अच्छे ब्रांड का इस्तेमाल करें. कलर को सेट होने के लिए आप फोइल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं. लगभग 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें. 20 मिनट बाद आप इसे नोर्मल पानी से वौश कर लें. शैंपू का इस्तेमाल 2 दिन बाद ही करें.

जब सफेद बालों को करना हो कलर

उम्र के साथ हम खुद में कई बदलाव देखते हैं. बालों का सफेद होना भी बढ़ती उम्र की निशानी हैं. हालांकि, कई लोगों को कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या शुरू हो जाती है, जिसे छुपाने के लिए लोग हेयर कलर का सहारा लेते हैं. अगर आप अपने सफेद बालों को कलर करना चाहती हैं तो यह टिप्स अपना सकती हैं:

अधिकतर महिलाएं सफेद बालों को कलर करना नहीं जानतीं. सफेद बालों को कलर करते समय वह बाकी बालों को भी कलर कर लेती हैं. जब भी सफेद बालों को कलर करें तो सफेद बालों वाले सेक्शन को अलग कर लें. अब सिर्फ इन की जड़ों में ही कलर का इस्तेमाल करें. कलर ज्यादा दिन तक बालों में टिके रहे इस के लिए कलर डिस्पोसिटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

कलर करने के बाद

बालों को न बांधे: हेयर कलर के बाद बालों को बिलकुल न बांधे. कलर लगाने के बाद अधिकतर महिलाएं जुड़ा बांध लेती हैं. लेकिन ऐसा करने से आप के हेयर कलर का इफैक्ट कम हो सकता है. बालों को बांधने से हेयर कलर पैची और अनइवन हो सकता है इसलिए बालों को कलर करने के बाद उन्हें खुला ही रखें.

हीटिंग ट्रीटमेंट को कहें बाए: आप चाहे घर में हेयर कलर करवाएं या सैलून में, ध्यान रहे हेयर कलर के बाद बालों में हीट का कम इस्तेमाल करें. हेयर कलर करते समय बालों में कई तरह के कैमिक्ल्स का इस्तेमाल किया जाता है अगर इस के ऊपर आप हीटिंग टूल्स या हेयर स्टाइलिंग इक्वीप्मेंट्स का इस्तेमाल करेंगी तो आप के बाल कमजोर होने के साथ बेजान और रूखे नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी केयर के नए तरीके

इन बातों का भी रखें ध्यान:

• कलर के बाद बालों को गरम पानी से वौश न करें.

• बालों में हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

• धूप में निकलने से पहले बालों को कवर कर के निकलें.

• हेयर कलर के बाद तेल न लगाना एक मिथक है. आप कुछ दिनों बाद बालों में ओयलिंग कर सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें