औनलाइन धोखाधड़ी से बचें ऐसे

आजकल अच्छे रिश्ते तलाशने के लिए इंटरनेट पर फ्री मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां इन वेबसाइट्स पर कुछ लोगों को अपनी इच्छा और शर्तों के अनुसार रिश्ते मिल जाते हैं वहीं कुछ लोगों के लिए ये साइट्स एक बुरा सपना साबित होती हैं. और इस तरह की घटना धोखा खाने वाले व्यक्ति के आर्थिक और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा क्षति पहुंचाती है इसलिए बहुत जरूरी है कि सभी सुरक्षा के नियमों का पालन करा जाए और किसी भी इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जाए. सौरव गोस्वामी, फाउंडर अल्ट्रा रिच मैच बताते हैं कि बहुत सी धोखाधड़ी करने वाले लोग साधारण लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं. आए दिन ऐसे बहुत से केस आते रहते हैं जिनमें किसी ना किसी फेक प्रोफाइल के कारण धोखा मिला होता है.यदि आप कोई नया रिश्ता जोड़ने के लिए इन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो रखें ध्यान .

1. बैकग्राउंड कैसा है

फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम/लिंक्डइन आदि के माध्यम से किसी भी व्यक्ति से जुड़ने से पहले  उसका सोशल मीडिया अकाउंट्स का लिंक मांगें.  ताकि उस का बैकग्राउंड आसानी से चेक किया जा सके. उसका प्रोफ़ाइल कितना पुराना है और  कितनी वास्तविकता हैं,  सभी  चेक करें.

ये भी पढ़ें- देश की प्रगति की पोल खोलती ये घटनाएं

2. नो पर्सनल डिटेल

किसी भी औनलाइन प्लेटफ़ौर्म्स पर अपने बैंक अकाउंट की, या ईमेल आईडी आदि सांझा न  करें.

3. चालों से बचें

किसी को भी पैसा  किसी भी हाल में उधार ना दें चाहे लड़का हो या लड़की .उनकी चाल  और रणनीति समझे. इसलिए इस तरह की चालों से बचें.

4. हमेशा सतर्क रहें

कोई जरूरत से ज्यादा आत्मीयता दिखाएं अपनापन दिखाएं या आप से ज्यादा जानकारी लेना चाहे तो संभल जाए. उन्हें स्पष्ट रूप से कहें कि आप अभी इन सवालों का जवाब देने में सहज नहीं हैं.  सीमाएं तय करें.

5. भावनात्मक सबल

किसी भी क्षण बातों में आकर भावनात्मक कमजोर ना हो .वरना सामने वाला आपकी कमजोरी भांपकर उसका फायदा उठाना चाहेगा .और फिर शोषण कर सकता हैं. जिसके कारण उन्हें धोखाधड़ी से लेकर ब्लैकमेल तक करने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- औरतें खुद बेड़ियां पहन रही हैं

6. अकेले में ना मिले

पुरुषों या महिला लड़का और लड़की कोशिश करें कि कॉमन प्लेस जहां पर और भी लोगों वही अपनी डेट या मीटिंग पॉइंट रखें ताकि सामने वाला व्यक्ति मौके का फायदा ना उठा सके और आपको किसी भी हालत में परिस्थिति से समझौता करना ना पड़े.यदि दूसरा व्यक्ति आपकी शर्तों को मानने को तैयार नहीं होता तो तुरंत सतर्क हो जाएं.

7. इंस्टिन्क्ट्स

किसी भी गलत बात को अनदेखा करना ठीक नहीं है आगे चलकर परेशानी हो सकती है.यदि आपका मन आपको बार-बार सचेत कर रहा है तो उसकी सुने और उस व्यक्ति से दूरियां बना ले. स्वंय पर भरोसा रखें.  अपने इंस्टिन्क्ट्स की सुने.

 8. वैरिफाईड मैट्रिमोनियल्स

जीवन में शादी एक बहुत बड़ा फैसला होता है किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ठीक नहीं आपका एक जरा भी गलत कदम आपको बहुत बड़ी समस्या में डाल सकता है इसलिए बेहतर है कि किसी अच्छे वेरीफाइड मेट्रोमोनियल से संपर्क करें तभी आगे की ओर कदम बढ़ाएं. इन साइड पर ही प्रोफाइल अपलोड करें की एक वेरीफाइड मैट्रिमोनियल साइट ही जिम्मेदारी लेती है अपने कस्टमर की प्राइवेसी की.

ये भी पढ़ें- भीड़तंत्र सरकार की शह पर नहीं

घर पर बनाएं टेस्टी बेबीकौर्न जालफ्रेजी

अगर आप घर में कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो बेबी कौर्न आपके लिए परफेक्ट डिश रहेगी. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी और कम समय में बनने वाली डिश है, जिसे आप आसानी से अपनी फैमिली को खिला सकते हैं. आइए आपको बताते हैं बेबी कौर्न जालफ्रेजी की टेस्टी रेसिपी…

हमें चाहिए

–  200 ग्राम बेबीकौर्न

–  1 हरी शिमलामिर्च

–  1/2 पीली शिमलामिर्च

–  1 टमाटर

–  1/4 कप प्याज का पेस्ट

–  2 छोटे चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट

–  3/4 छोटे चम्मच हलदी पाउडर

ये भी पढ़ें- लौकी पनीर कोफ्ता करी

–  1 छोटा चम्मच नीबू का रस

–  1 बड़ा चम्मच साबूत धनिया

–  1/2 छोटा चम्मच जीरा

–  1/4 छोटा चम्मच मेथीदाना

–  1 सूखी कश्मीरी लालमिर्च

–  1/2 छोटा चम्मच गरममसाला

–  3/4 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

–  1 छोटा चम्मच देगी लालमिर्च

–  2 छोटे चम्मच रिफाइंड औयल

–  1/4 कप रैडीमेड टोमैटो प्यूरी

ये भी पढ़ें- घर पर ट्राय करें रोटी के टेस्टी मिक्स

–  1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

एक भगोने में पानी उबाल उस में 1/4 छोटा चम्मच हलदी पाउडर व चुटकीभर नमक डाल कर बेबीकौर्न डाल दें. 3 मिनट पकाएं. हरी व पीली शिमलामिर्च की लंबाई में पट्टियां काटें.

टमाटर के भी बीज निकाल कर लंबाई में काट लें. बेबीकौर्न उबल जाएं तो छलनी में डालें ताकि सारा पानी निथर जाए. एक नौनस्टिक फ्राईपैन में 1 चम्मच तेल डाल कर बेबीकौर्न 2 टुकड़ों में कर के सौते करें.

इसी में शिमलामिर्च भी डाल सौते कर लें. बचे 1 चम्मच तेल को गरम कर उस में प्याज, अदरक व लहसुन पेस्ट भूनें. इसी बीच धनिया, जीरा, मेथी दाना और मिर्च को हलका सा भून कर मिक्सी में पाउडर बना लें.

जब प्याज व लहसुन वाला मिश्रण भुन जाए तब बेबीकौर्न, शिमलामिर्च, टमाटर के टुकड़े व सभी सूखे मसाले डाल दें, साथ ही टोमैटो प्यूरी भी डालें. 5 मिनट धीमी आंच पर पकाएं. कसूरी मेथी डाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी कोकोनट बरफी

‘ये रिश्ता’ में फिर नया ट्विस्ट, ‘कायरव’ के लिए एक-दूसरे से लड़ेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. ‘वेदिका और नायरा’ के तकरार का ड्रामा फैंस के लिए बेहद रोमांचक हो रहा है, लेकिन अब शो में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे खास…

‘नायरा’ लेगी गोयनका हाउस से जाने का फैसला

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि ‘नायरा’ ‘वेदिका’ के ताने सुन-सुनकर गोयनका हाउस से जाने का फैसला ले लेगी. खैर ‘कार्तिक-नायरा’ को रोक लेगा और उससे कहेगा कि वह खुद को ‘कायरव’ से अलग नहीं होने देगा.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

शो का प्रोमो हुआ रिलीज

मेकर्स ने सीरियल का नया और धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ की कस्टडी के लिए कोर्ट में लड़ते हुए दिखाई दे रहे है. सामने आए इस प्रोमो में ‘कार्तिक-नायरा’ से कह रहा है कि वह सालों बाद अपने बेटे से मिला है और अब उसे खुद से दूर नहीं जाने देगा. वहीं ‘नायरा’ कहती है कि वह काफी मुश्किल में है क्योंकि ना ही वह उसके साथ रह सकती है और ना ही ‘कायरव’ को उसके पास छोड़ सकती है.

लगातार ट्विस्ट के चलते शो बना एक बार फिर नंबर वन

साल 2019 के 37वें हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस हफ्ते में भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने ही टौप किया है. बीते कई हफ्ते से ये शो लगातार नम्बर वन की पायदान पर जमा हुआ है.

बता दें, हाल ही के एपिसोड में आपने देखा थी कि ‘कायरव’ के ठीक होने के बाद जहां ‘वेदिका और नायरा’ के बीच तकरार जारी है तो वहीं ‘कार्तिक-नायरा’ एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा कि ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’, ‘कायरव’ के बारे में बात करते करते एक ही बेड पर सो जाते हैं और सुबह उठकर ‘कायरव’, ‘वंश’ के पास खेलने चला जाता तो वहीं ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ सोते-सोते ही एक दूसरे के करीब आ जाते हैं, जिसके कारण ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

मेरा अपना कोई दायरा नहीं है – सहर बम्बा

फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में डेब्यू करने वाली सहर बंबा हिमाचल प्रदेश के शिमला की है. बचपन से ही उसे अभिनय का शौक था, जिसमें साथ दिया उसके माता-पिता ने. 19 साल की सहर मुंबई पढाई के सिलसिले में आई. यहां पर उसने एक कौलेज में एडमिशन लिया और अपनी पोर्टफोलियों बनवाकर जहां भी औडिशन होता, चली जाती थी. ऐसा करते-करते उसे पहली फिल्म मिली है और इसे लेकर वह बहुत उत्साहित है और चाहती है कि दर्शक उसकी फिल्म को देखकर उसका हौसला आफजाई करें, जिससे आगे भी उसे अच्छा काम मिले. अपने संघर्ष और उपलब्धि के बारें में उसने बात की, आइये जाने उन्हीं से.

सवाल- अपने बारें में बताएं और फिल्मों में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मैं शिमला के मध्यम वर्गीय की हूं और बचपन से अभिनय की इच्छा थी. गाना सुनते ही डांस करना मुझे पसंद था. स्कूल में भी जहां मौका मिलता मैं अभिनय कर लेती थी. अभिनय मेरी ड्रीम थी, पर इंडस्ट्री के किसी को जानती नहीं थी. ऐसे में स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद मैंने मुंबई आना उचित समझा, माता-पिता को राजी कराने के बाद उन्होंने भी हामी भरी और मैं मुंबई आ गयी.

करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट आदि सभी की फिल्मों से मुझे प्रेरणा मिली है, क्योंकि मेरे परिवार और दोस्तों में कोई भी इंडस्ट्री से नहीं है. इसलिए इनकी फिल्मों को देखकर ही मेरी रूचि इस ओर बढ़ी.

सवाल- यहां आने के बाद संघर्ष कितना था?

मुंबई में बहुत संघर्ष था. सबसे पहले रहने की समस्या थी. मैंने एक होस्टल में रहना शुरू किया,जहां कई लड़कियां अलग-अलग शहरों से आई हुई थी. वे धीरे-धीरे एक दूसरे की सपोर्ट सिस्टम बन गयी. कौलेज के बाद रोज मैं औडिशन के लिए ट्रेन पकड़ कर अंधेरी में आराम नगर जाती थी और एक अच्छी औडिशन की उम्मीद करती थी. पहले ब्रांड के लिए औडिशन किया, वह नहीं मिला. फिर एक दिन इस फिल्म का औडिशन हुआ, कई बार औडिशन देने के बाद मैं चुन ली गयी.

सवाल- मुंबई में एडजस्ट करना कितना मुश्किल था?

बहुत मुश्किल था, क्योंकि दिल्ली में मेरी फैमिली और फ्रेंड्स है, वहां के रहन-सहन से मैं परिचित हूं. मुंबई मेरे लिए एक एलियन सिटी थी, क्योंकि यहां कौलेज में एडमिशन बहुत मुश्किल थी,लेकिन जय हिन्द कौलेज में एडमिशन मिलने से ख़ुशी हुई. मुश्किल से हौस्टल मिला, जहां 8 लड़कियां थी और बंकर पर सोना पड़ता था,पर वे अच्छी दोस्त बन गयी थी, जिससे मुश्किलें कम हो गयी थी. इसके अलावा यहां अनिश्चितता बहुत थी और लगता था कि अगर मैं सफल नहीं हुई तो वापस शिमला जाना पड़ेगा. हर दिन आगे क्या होगा इसी सोच के साथ नीद से उठती थी.

सवाल- परिवार का कितना सहयोग था?

परिवार का बहुत सहयोग था, क्योंकि जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता  सनी देओल है, तो उन्हें बहुत राहत मिली कि ये एक अच्छी फिल्म होगी. अब वे खुश है और मेरी फिल्म के किसी भी प्रमोशन को एन्जौय कर रहे है. इसके अलावा किसी भी फिल्म के बारें में मैं उनसे चर्चा अवश्य करती हूं. उनका कहना होता है कि जो भी कहानी मुझे अच्छी लगे, मैं कर सकती हूं.

सवाल- क्या आप अपनी पढाई पूरी कर चुकी है?

अभी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. फिल्म की रिलीज के बाद मैं अपनी पढ़ाई पूरी करूंगी. मेरी कोई दूसरी चौइस नहीं है, मुझे बचपन से एक्ट्रेस बनने की इच्छा थी, कोई बी प्लान नहीं था.

सवाल- अभी कैरियर को लेकर आप कितनी सुरक्षित महसूस कर रही है?

सुरक्षित महसूस तो नहीं कर रही हूं, फिल्म के बाद पता चलेगी.

सवाल- पहली बार धर्मेन्द्र से मिलने का अनुभव कैसा था?

उनके साथ मिलकर मुझे मेरे ग्रैंड फादर की याद आई. उन्होंने मुझे कई वीडियों में एनिमल्स और उनके बच्चों को दिखाया. धर्मेद्र ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार मुझे अच्छा लगा.

सवाल- नयी-नयी बहुत सारी अभिनेत्रियां अभी इंडस्ट्री में है, कितना प्रेशर महसूस कर रही है?

बहुत नर्वस हूं और ये धीरे-धीरे बढ़ता ही जायेगा. इस बारें में अधिक सोचने की जरुरत नहीं मैं फ्लो के साथ-साथ जाना पसंद करती हूं और जो जैसे आता जायेगा उसे वैसे ही स्वीकार करुंगी. असल में सबकी जर्नी अलग है. वे यहां स्थापित है और मुझे यहां स्टाब्लिश होना है. इसलिए कोई तुलना नहीं है. मैं सिर्फ मेहनत कर ही आगे बढ़ सकती हूं.

सवाल- फिल्म में किसिंग सीन को करने में कितनी सहज थी? आपने अपना दायरा क्या बनाई है?

मैं पूरी कहानी को जानती थी और कहां क्या भूमिका है उससे परिचित थी, ऐसे में कोई झिझक महसूस नहीं हुई. सनी देओल किसी भी इंटिमेट सीन की शूटिंग के समय सेट पर पूरी सीरियस रहते है, जिससे इसे करने में कोई समस्या नहीं आई. तकनीक की दृष्टि से ये सीन भी बाकी दृश्यों की तरह ही था.

मैंने अपना कोई दायरा नहीं बनाया है. जब तक मेरी चेतना किसी काम को करने के लिए मना  नहीं करेंगी, मैं करती रहूंगी, क्योंकि मैं अभी सीख रही हूं.

सवाल- फिल्म की कौन सी भाग बहुत कठिन थी?

फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत कठिन थे, जो ठण्ड में हिमालय के कई जोखिम भरे वैली में शूट किया गया था.

सवाल- फैशन का आपके जीवन में कितना महत्व है? त्यौहार को कैसे मनाना पसंद करती है?

फैशन मुझे पसंद है और मैं करती भी हूं, लेकिन जो भी परिधान पहनू वह आरामदायक होना चाहिए. अधिकतर मैं जींस और टी शर्ट पहनती हूं, लेकिन त्योहारों में भारतीय परिधान जिसमें साड़ी पहनना बहुत पसंद है. परिवार के साथ त्यौहार को मनाना अच्छा लगता है.

सवाल- कितनी फूडी है?क्या बना लेती है?

मुझे दक्षिण भारतीय भोजन पसंद है. खाना बनाना नहीं आता, पर मां के हाथ का बना करी चावल बहुत पसंद है.

सवाल- कोई सामाजिक काम जिसे आप करना चाहती है?

मुझे जानवर बहुत अच्छे लगते है, इसलिए उस दिशा में काम करने की इच्छा रखती हूं.

सवाल- समय मिले तो क्या करना पसंद करती है?

गाना सुनना, फिल्में देखना, वौक करना आदि करती हूं.

Bigg Boss 13: शो का पहला लुक आया सामने, फैन्स हुए एक्साइटेड

बिग बौस का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हमेशा फैन्स में एक्साइटमेंट रहती है कि इस बार घर कैसा होगा और शो में क्या होगा. तो अब फैन्स की शो को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ने वाली है. दरअसल, शो का फर्स्ट लुक सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ये लुक कितना सच है और कितना फेक है ये तो शो के शुरू होते ही पता चलेगा. लेकिन अगर इस लुक की बात करें तो इस बार घर का लुक काफी अलग है. जेल भी घर से अटैच्ड है.

29 सितंबर से होगा शो शुरू

शो की बात करें तो ये 29 सितंबर से रात 9 बजे से शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिग बौस में सिर्फ सेलेब्स ही कंटेस्टेंट ही आएंगे. बता दें कि इससे पहले के कुछ सीजन्स में कौमन लोग भी सेलेब्स के साथ शो में हिस्सा लेते थे.

ये भी पढ़ें- हाई हील्स से परेशान हुईं स्वरा भास्कर तो मीडिया के सामने ही उतार दी सैंडल

ये सितारे आएंगे नजर

खबरों के मुताबिक इस बार शो में विजेंदर सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी, राजपाल यादव, दयानन्द शेट्टी, सिद्धार्थ शुक्ल, मेघना मलिक और आरती सिंह शो में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

प्रोमो में सलमान बता चुकें हैं ये बात

वहीं कुछ दिनों पहले एक प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो का फिनाले चार हफ्ते में ही हो जाएगा, लेकिन इस फिनाले के बाद शो में अलग तरह का धमाल होता नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बता दें कि सलमान काफी समय ये शो को होस्ट कर रहे हैं और फैन्स को उनकी होस्टिंग काफी पसंद है. सलमान की फ़िल्मों की बात करें तो इन दिनों वो फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं.

जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना की तैयारी, फोटोज वायरल

बौलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने कैरेक्टर्स को परफेक्टली निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती और इसलिए आज उन्हें बौलीवुड की क्वीन कहा जाता है. अब हाल ही में कंगना की ऐसी ही फोटोज सामने आई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. बता दें कि कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म के लिए कंगना अपने लुक के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. आइए आपको दिखाते हैं कंगना की तैयारियां…

जयललिता के रोल की तैयारी कर रही हैं कंगना

दरअसल, कंगना ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक फिल्म में कंगना 4 लुक में नजर आने वाली हैं और इसके लिए कंगना प्रोस्थेटिक्स मेकअप की मदद ले रही हैं जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. फोटोज में कंगना प्रोस्थेटिक्स ग्लू में पूरी तरह से कवर नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

फोटोज हुईं वायरल

कंगना की इन तस्वीरों को देखकर साफ पता चल रहा है कि वो अपनी फिल्मों के लिए कुछ भी करने से नहीं डरतीं. कंगना ने हाल ही में फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में कहा कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और ये उनके लिए एक अलग अनुभव होने वाला है.

दिवाली के बाद होगी शूटिंग शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग दीवाली के बाद शुरू होगी. वहीं फिल्म के बजट को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 55 करोड़ के बजट में बन रही है. बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि कंगना इस फिल्म के बाद ‘धाकड़ ‘और ‘पंगा’ में नजर आने वाली हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में भी सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली कंगना अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. अब देखना ये है कि क्या अपनी इस फिल्म से सुर्खियां बटोर पाएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

देश की प्रगति की पोल खोलती ये घटनाएं

पिछले दिनों कौफी कैफे डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ द्वारा आत्महत्या करना आज के व्यवसायों की पोल खोल रहा है. भारत में व्यापार करना और चलाना कितना कठिन है यह कौफी कैफे डे की अरबों की संपत्ति के मालिक की आत्महत्या से पता चलता है, जो अपने पीछे 2 बेटियों और पत्नी को बिलखता व नुकसान की भरपाई करने के लिए छोड़ गया. घर में कोई न छूटे इसलिए अब कई व्यापारी पूरे परिवार को आत्महत्या के लिए राजी कर लेते हैं. 16 अगस्त, 2019 को कर्नाटक के मैसूर के ओम प्रकाश ने नुकसान की वजह से खुद तो आत्महत्या की ही, उस के बाद उस के परिवार को कोई तंग न करे इसलिए पिता, पत्नी और बेटे को भी गोलियों से मार डाला.

ओम प्रकाश ने एक ऐनीमेशन फिल्म कंपनी शुरू की थी पर उस में नुकसान हुआ था तो उसे भरपाई करने का रास्ता नहीं मिल रहा था. उस का कहना था कि दुबई का कोई डौन उसे मारना चाहता है और कोई बड़ी बात नहीं कि दुबई से उस ने कोई ऐसा गलत काम किया, जिस में वहां के गिरोह से वास्ता पड़ा हो.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हर बात शेयर करने वाले हो जाएं सावधान

बच्चों, पत्नी, मांबाप को ले कर मरने वाले घरों की गिनती आजकल बढ़ रही है, क्योंकि आज व्यापार चलाना हर रोज मुश्किल होता जा रहा है. आज बाजार का दबाव इतना है कि हरकोई मोटा पैसा 4 दिन में ही कमाना चाहता है जो स्वाभाविक नहीं है. व्यापार एक शीशम के पेड़ की तरह होता है जो धीरेधीरे बढ़ता है. यहां जंगली और पालतू जानवर ही इतने हैं कि वे पौध को भी खा जाने को तैयार हैं और जिस ने पौधा लगाया हो वह देखतेदेखते दिवालिया हो जाता है. जरा से संपन्न परिवार से आने वाला फिर से साधारण आदमी की तरह से जीना सीख ही नहीं पाता.

ओम प्रकाश को दुबई के किसी माफिया का डर था या सिर्फ शान दिखाना था कि उस ने 4 बाउंसर रखे थे, जिन में से 2 पिस्तौल के साथ हमेशा उस के साथ चलते थे. इस तरह के मामले को पचाना आसान नहीं है. जो 4-4 बौडीगार्ड रखे वह तो अरबों का मालिक होना चाहिए.

जून में पटना में एक व्यापारी ने पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि वह अपने देनदारों से परेशान था.

दिल्ली के योगेश अरोड़ा ने मई, 2019 में प्रीत विहार के एक होटल में कमरा लिया और फिर आत्महत्या कर ली क्योंकि वह कर्जदारों से परेशान था और उसे राहत का रास्ता नहीं दिख रहा था.

विनित विग एक और व्यवसायी था, जिस ने पैसे की तंगी की वजह से गुरुग्राम में आत्महत्या कर ली थी. 2012 में राज टै्रवल के मालिक ललित सेठ ने मुंबई के सी लिंक से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. एम राजपाल के बेटे आनंद पाल ने 2016 में आत्महत्या की थी. मलयाली साडान परयाली ने अपनी पूंजी एक औडिटोरियम में लगाई थी पर सरकारी लालफीताशाही के चलते उसे लाइसैंस नहीं मिला और हार कर आत्महत्या कर के मुक्ति पाई.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

देश की प्रगति के नारों की पोल खोलती इन आत्महत्याओं के पीछे इन की पत्नियों व बड़े होते बच्चों का दर्द छिपा है जिस के बारे में चर्चा करने की फुरसत किसी को नहीं है. मीडिया तो बस हायहाय कर के चुप हो जाता है पर कोई उन अफसरों से जरा भी पूछताछ नहीं करता, जिन्होंने व्यवसायियों को अपने परिवारों को बेसहारा छोड़ने को मजबूर किया और उन की विधवाओं पर दुख और व्यवसाय चलाने का दोहरा बोझ छोड़ा. उलटे ज्यादातर मामले में अफसर तो कफन खसोट साबित होते हैं, जो विधवा का बचाखुचा भी समेट ले जाना चाहते हैं.

हाई हील्स से परेशान हुईं स्वरा भास्कर तो मीडिया के सामने ही उतार दी सैंडल

हाल ही में हुए आईफा अवौर्ड्स में बौलीवुड सेलेब्स की धूम रही. ग्रीन कार्पेट पर सभी सेलेब्स ने एंट्री कर फोटोग्राफर्स को पोज दिए. स्वरा भास्कर भी इस दौरान व्हाइट गाउन में यहां पहुंचीं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि स्वरा ग्रीन कार्पेट पर परेशान हो गईं.

हील्स से परेशान हुईं स्वरा…

दरअसल, बाकी सितारों की तरह ही स्वरा भास्कर भी ग्रीन कारपेट पर वौक करने पहुंची थीं. इस दौरान स्वरा अपनी हाई हील्स की वजह से काफी परेशान दिखीं. जिसकी वजह यह है कि, उनकी हील्स बार बार उनकी लंबी ड्रेस में अटक रही थी. इस बात से परेशान हो कर स्वरा भास्कर ने कैमरे के सामने ही अपनी हील्स उतार दी. तस्वीरों में स्वरा झुककर अपनी हील्स उतारती नजर आ रही हैं. इस दौरान स्वरा को देखकर हर कोई हैरान हो गया.

ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने दिलाई अक्षय खरोड़िया को पहली फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’

फैंस को पसंद आया अंदाज

स्वरा का ये अंदाज फोटोग्राफर्स से लेकर फैन्स तक सभी को खूब पसंद आया. दरअसल, आमतौर पर एक्ट्रेसेस हील्स पहनती हैं और उनके प्रोफेशन में ये सब बहुत ज़रूरी होता है, लेकिन स्वरा ने ये सब ना देखते हुए मस्त कंफर्टेबल होकर पोज दिए. वैसे स्वरा से पहले फिल्म ट्वाइलाइट में नजर आ चुकी हौलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट भी रेड कारपेट पर यह कारनामा कर चुकी हैं.

स्वरा के लुक्स की बात करें तो उन्होंने इस दौरान व्हाइट गाउन पहना था. इसके साथ ही उन्होंने हाई हेयरबन बनाया था. जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं.


जब चोरी हुई जूतिया…

अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब स्वरा भास्कर की कोल्हापुरी जूतियां चोरी हो गई थी. दरअसल, लाल बाग के राजा के पंडाल में कोई स्वरा की जूतियां चुरा कर ले गया था. जिसके बाद स्वरा को नंगे पैर ही घर आना पड़ गया था.

स्वरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ नजर आई थीं. फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था.

ये भी पढ़ें- क्या कपिल के शो में दोबारा नजर आएंगे ‘डौ. गुलाटी’?

फिल्म रिव्यू: जानें कैसी है सोनम कपूर की ‘द जोया फैक्टर’

रेटिंगः दो स्टार

निर्देशकः अभिषेक शर्मा

कलाकारः दुलकर सलमान, सोनम के आहुजा, संजय कपूर, अंगद बेदी, सिकंदर खेर और अन्य

अवधिः दो घंटा 16 मिनट

मशहूर राइटर अनुजा चौहान के कई उपन्यास चर्चा में रहे हैं. उनके कुछ उपन्यासों पर सीरियल भी बन चुके हैं. अब अनुजा चौहान के 2008 के चर्चित उपन्यास ‘‘द जोया फैक्टर’’ पर इसी नाम से फिल्मकार अभिषेक शर्मा एक रोमांटिक कौमेडी फिल्म ‘‘द जोया फैक्टर’’ लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने लक का तड़का लगाने की कोशिश की है. मगर एक बार फिर यह बात साबित हो गयी है कि किसी किताब को दृष्य श्राव्य/सिनेमा में बदलना आसान काम नही है.

कहानीः

क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी ये फिल्म सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी और राजपूत विजयेंद्र सिंह सोलंकी (संजय कपूर) की बेटी जोया सिंह सोलंकी (सोनम के आहुजा) के इर्द गिर्द घूमती है. चुलबुली और मासूम जोया एक विज्ञापन एजेंसी में काम करती है. जोया सोलंकी का जन्म 25 अगस्त 1983 को हुआ था, जिस दिन कपिल देव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनी थी. कहा जाता है कि वह ब्रम्ह मुहूर्त था और जोया खुद को क्रिकेट के लिए लकी मानती हैं. जोया सिंह सोलंकी का सेना में कार्यरत भाई जोरावर सिंह सोलंकी (सिकंदर खेर) भी उसे क्रिकेट के लिए लकी मानता है.

उधर विज्ञापन एजेंसी की मालकिन मोनिता जब जब जोया को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है, तब तब कुछ ऐसा होता है कि जोया कि नौकरी बच जाती है. फिर जोया सोलंकी को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पेप्सी का एड फिल्माने की जिम्मेदारी दी जाती है और उसकी मुलाकात क्रिकेट टीम के कैप्टन निखिल खोदा (दुलकर सलमान) से होती है. पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे के आर्कषण में बंध जाते हैं. एक साल पहले ही निखिल खोदा को रौबिन रावल (अंगद बेदी) की जगह पर कैप्टन बनाया गया है. इस बात से एक तरफ रौबिन रावल और उसके मामा तथा क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जोगपाल नाराज हैं, तो दूसरी तरफ निखिल हर मैच हारते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंएक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

एक दिन निखिल के कहने पर जोया सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नाश्ता करती है और सभी को यह बताती है कि उसके घरवाले क्रिकेट के लिए उसे लकी चार्म मानते हैं, तो टीम के कई खिलाड़ी इस बात से प्रभावित नजर आते हैं. उसी दिन जब इंडिया अविश्वसनीय तरीके से मैच जीत जाती है, तो टीम का यह भरोसा पक्का हो जाता है कि जोया क्रिकेट के मामले में लकी है. जबकि निखिल को लक के बजाय खिलाड़ियों की मेहनत और प्रतिभा पर भरोसा है.

जोया और निखिल का प्यार आगे बढ़ता है और उसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के बीच क्रिकेट के लिए जोया लकी चार्म होने का यकीन बढ़ता जाता है. मगर इसी के साथ निखिल खोदा और रौबिन रावल की दुश्मनी बढ़ती है. रौबिन अपनी चाल चलता है. जिसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड जोया को भारतीय क्रिकेट टीम का लकी मस्कट बनने का प्रस्ताव देता है, जिससे भारत विश्व कप हासिल कर सके. पर निखिल के कहने पर जोया प्रस्ताव ठुकरा देती है. उसके बाद रोबिन चाल चलता है, जिससे जोया व निखिल के बीच गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं.

अब जोया निखिल के सामने अपने लक फैक्टर को साबित करने के लिए क्रिकेट बोर्ड के एक करोड़ के कौन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर देती है. जबकि अभी भी निखिल अपनी टीम की मेहनत की बदौलत विश्व कप जीतना चाहता है. कहानी कई मोड़ों से होकर गुजरती है. निखिल व जोया एक हो जाते हैं.

पटकथाः

अति कमजोर पटकथा के चलते फिल्म पूरी तरह से बचकानी बनकर रह गयी है. पटकथा लेखकों (अनुजा चौहान, प्रदुम्न सिंह और नेहा राकेश शर्मा) ने फिल्म को बर्बाद करने में अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखी. फिल्म की शुरूआत शाहरुख खान की आवाज के साथ होती है, जहां वह क्रिकेट को डेंगू और मलेरिया से ज्यादा खतरनाक बीमारी बताते हैं. यानी कि लेखकों ने फिल्म की शुरूआत में ही क्रिकेट को खारिज कर दिया. क्रिकेट की राजनीति पर फिल्म कुछ

कहती है, मगर क्रिकेट के व्यवसायीकरण पर फिल्म चुप रहती है. उसके बाद पटकथा लेखकों का सारा ध्यान क्रिकेट में व्याप्त राजनीति, दो खिलाड़ियों (दुलकर सलमान व अंगद बेदी के किरदारों) की निजी दुश्मनी पर ज्यादा रहा. जिसके चलते प्रेम कहानी ठीक से पनपने की बजाय महज शारीरिक आर्कषण बनकर रह जाता है. इतना ही नहीं फिल्म की शुरूआत में ही अनिल कपूर पर एक सर्कसनुमा एड फिल्म का सीन न सिर्फ बचकाना है, बल्कि बेवजह ठूंसा हुआ लगता है. इतना ही नहीं लेखकीय कल्पना की पराकाष्ठा तो यह है कि आधुनिक व वैज्ञानिक युग में लेखकों ने जोया को देवी की तरह पेश कर लोगों से उनके पैर छुआकर आशीर्वाद भी दिलवा दिया.

फिल्म ‘लक’ और ‘क्रिकेट’ के खेल के इर्दगिर्द है, पर फिल्म में क्रिकेट खेल को गंभीरता से लिया ही नहीं गया. जबकि पटकथा लेखकों ने क्रिकेट टीम में कुछ खिलाड़ियों के किरदार वास्तविक क्रिकेटरों पर ही रचे हैं. इस फिल्म से एक बात उभर कर आयी कि अवकाश प्राप्त सैनिक हो या सेवारत सैनिक हो, उनके हाथ में हमेशा शराब की बोटल ही रहती है. अब इससे सैनिक कितना सहमत हैं, पता नही.

ये भी पढ़ें- सनी देओल के सामने Kiss करते वक्त ऐसी हो गई थी बेटे की हालत

निर्देशनः

‘‘द जोया फैक्टर’’ देखने के बाद इस बात का अहसास ही नहीं होता कि इस फिल्म का निर्देशन ‘तेरे बिन लादेन’ व ‘परमाणु: द स्टोरी औफ पोखरण’ फेम निर्देशक अभिषेक शर्मा ने किया है. फिल्म में बहुत कुछ बचकाना सा है.

एक्टिंग:

फिल्म का सकारात्मक पक्ष सोनम के आहुजा का अभिनय ही है. वैसे कुछ सीन्स में उनके अभिनय में दोहराव नजर आता है. दुलकर सलमान हैंडसम लगे हैं और किरदार को ठीक से जिया है. यह एक अलग बात है कि सोनम के आहुजा और दुलकर सलमान को पटकथा से मदद नहीं मिल सकी. मगर परदे पर दुलकर और सोनम की केमिस्ट्री इस फिल्म को काफी हद तक संभालती है. अंगद बेदी ने संजीदा अभिनय किया है. संजय कपूर व सिकंदर खेर ने ठीक ठाक काम किया है. अब दुलकर व सोनम इस फिल्म को बौक्स आफिस पर कितना बचा पाते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा.

‘नायरा-कार्तिक’ को इस हालत में देख फूटा ‘वेदिका’ का गुस्सा, कहा- ‘चली जाओ’

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों नए नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं जिससे फैंस काफी एक्साइटेड है. जहां एक तरफ पूरा गोयनका परिवार ‘अखिलेश’ और ‘लीजा’ के अफेयर की वजह से सदमे में है वहीं ‘वेदिका’, ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ की बढ़ती नजदीकियों से परेशान है और आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आखिरकार ‘वेदिका’ का गुस्सा ‘नायरा’ पर फूट ही पड़ा.

‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को इस हालत में देख चौंक गईं ‘वेदिका’

दरअसल, ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’, ‘कायरव’ के बारे में बात करते करते एक ही बेड पर सो जाएंगे और सुबह उठकर ‘कायरव’, ‘वंश’ के पास खेलने चला जाएगा. वहीं ‘कार्तिक’ और ‘नायरा’ सोते-सोते ही एक दूसरे के करीब आ जाएंगे. इस फोटो को देखकर आप भी समझ ही गए होंगे कि ‘वेदिका’ का क्या रिएक्शन होगा. ‘नायरा’ और ‘कार्तिक’ को एक ही बेड पर साथ देखकर ‘वेदिका’ को झटका लगेगा. ‘वेदिका’ समझ ही नहीं पाएगी कि आखिर उसके साथ क्या हो रहा है?

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

‘नायरा’ से कहेगी ‘वेदिका’- चली जाओ

जहां सारे घरवाले गणपति विर्सजन में बिजी होगें वही ‘वेदिका’, ‘नायरा’ से बहस करेगी और उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी. ‘वेदिका’, ‘नायरा’ से कहेगी कि वो अपने बच्चे का इस्तेमाल करना बंद करे और ‘कार्तिक’ की जिंदगी से दूर चली जाए.

‘नायरा’ ने किया घर छोड़ने का ऐलान

इसके बाद ‘नायरा’ सारे घरवालों के सामने ये ऐलान कर देगी कि वो ”कायरव’ के साथ घर छोड़कर जाने वाली. जिसके बाद ‘कार्तिक’ फिर ‘नायरा’ से बहस करेगा कि वो उसके बच्चे को उससे दूर नहीं कर सकती.

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ सारे घरवालों के सामने अब ‘कार्तिक’ को भी खूब खरी खोटी सुनाएगी और ‘नायरा’ ये सब सुनकर फूट फूटकरल रोने लगेगी.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें