फिट रह कर लें फेस्टिवल्स का मजा

त्यौहारों के सीजन में जहां एक तरफ उत्साह जोरों पर होता है, वहीं दूसरी तरफ तैयारियां भी जोरशोर से चलती हैं. कभी घर की साफ-सफाई तो कभी दीवारों की रंगरोगन करने का. घर में कई तरह के पकवान भी बनते हैं. फैस्टिवल्स पर क्या, कैसे करना है इस की योजना भी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है, जिस में हम खुद की हैल्थ को पूरी तरह इग्नोर कर देते हैं, जो हमारे ऐनर्जी लैवल को कम करने का ही काम करता है. ऐसे में आप त्योहारों का भी मजा ले पाएं और अंदर से भी फिट रहें, इस के लिए टिप्स दे रही हैं फरीदाबाद स्थित एशियन इंस्टिट्यूट की डाइटीशियन डा. विभा बाजपेई:

1. खुद को रखें हाइड्रेट

पानी शरीर के तापमान को ठीक रखने के साथसाथ बौडी फंक्शंस को भी सुचारु रूप से चलाने का काम करता है. जब हम कोई काम करते हैं तो शरीर से पसीना निकलता है, जिस की पूर्ति पानी के माध्यम से ही की जाती है. साथ ही पानी शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का भी काम करता है. इसलिए आप का शैड्यूल चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न हो, बीचबीच में पानी जरूर पीते रहें. शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए छाछ, नारियल पानी, जूस वगैरह भी लेती रहें.

ये भी पढ़ें- जानें महिलाओं में होने वाले 10 यौन रोगों के बारे में

2. थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ खाएं

अगर आप पूरा दिन काम करती रहेंगी तो आप का ऐनर्जी लैवल शाम होतेहोते लो हो जाएगा. ऐसे में आप थोड़ीथोड़ी देर में कुछ न कुछ खाती रहें. आप घर पर हैं तो फ्रूट चाट बना कर खाएं, जूस पीएं, स्प्राउट्स या फिर रोस्टेड चने खाएं. इस से आप ऐनर्जी से भरी रहेंगी.

3. गो टु ग्रीन डाइट

अगर आप जल्दबाजी के चक्कर में रोज बाहर के खाने या फास्टफूड पर निर्भर रहेंगी तो भले ही इस से आप की टमी फुल हो जाए, लेकिन शरीर को जरूरी पोषक तत्त्वों का अभाव ही रहेगा. इसलिए हरी सब्जियों जैसे पालक का सूप, वैजिटेबल सूप, चपाती के साथ हरी सब्जियों का साग आदि लें. ये शरीर में स्फूर्ति लाने के साथसाथ आप को फैस्टिवल्स के लिए नई ऊर्जा देने का भी काम करेंगे.

4. हैल्दी रैसिपीज से रहें फिट

फैस्टिवल्स पर हर कोई नया ट्राई करने के मूड में होता है. ऐसे में क्यों न आप भी हैल्दी रैसिपीज ट्राई कर के रहें हैल्दी. आप वैजिटेबल सैंडविच बना सकती हैं या फिर सूजी की इडली अथवा सूजी का वैजिटेबल चीला ट्राई करें. आप पनीर, अंडे का परांठा भी बना सकती हैं, जो हैल्दी होने के साथसाथ खाने में भी स्वादिष्ठ लगता है.

5. एक्सरसाइज से रहें ऐनर्जेटिक

फैस्टिवल्स का हम तभी लुत्फ उठा पाते हैं जब हम अंदर से फिट होते हैं. इस के लिए रोजाना ऐक्सरसाइज करना जरूरी है. सुबह ताजा हवा में सांस लेना आप को अंदर से स्वस्थ रखने के साथसाथ फिट रखने का काम भी करेगा. अगर आप 15 मिनट रनिंग, जौगिंग या बैड पर लेटेलेटे साइक्लिंग कर लेंगी, तो इस से आप की अंदरूनी थकान दूर होने के साथसाथ आप का ऐनर्जी लैवल भी बूस्ट होगा.

ये भी पढ़ें- महिलाओं में होने वाले ये 5 कैंसर, जान लें इनके बारे में

6. कैलोरी का इनटेक ज्यादा न हो

फैस्टिवल्स पर चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें, मीठा व तला खाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं, जिस से जरूरत से ज्यादा कैलोरीज शरीर में जाती हैं जो वजन बढ़ाने का ही काम करती हैं. अत: फैस्टिवल्स से पहले अपना कैलोरी इनटेक का चार्ट बनाएं, जिस से आप को पता रहेगा कि किस से कितनी कैलोरी शरीर में जा रही है और एक दिनमें कुल कितनी कैलोरीज आप को लेनी है. ऐसा करने पर शरीर में जरूरतानुसार कैलोरी ही जाएगी और आप को सही खाने से ऐनर्जी भी मिलेगी.

7. चेहरे पर रौनक भी रहेगी बरकरार

त्वचा की खूबसूरती का राज हमारे अच्छे व हैल्दी खानपान पर ही निर्भर करता है और फैस्टिवल्स पर तो हरकोई खूबसूरत दिखना चाहता है, क्योंकि फैमिली व फ्रैंड्स गैटटुगैदर में सब से मिलनाजुलना जो होता है. ऐसे में अगर आप हैल्दी डाइट लेंगी तभी भीतर से खूबसूरती निखर कर आ पाएगी. वरना चेहरे की डलनैस आप के फैस्टिवल की रौनक को फीका करने का ही काम करेगी.

7 नैचुरल फ्रैगरैंस जो घर का कोना-कोना महकाएं

लेखक- पूजा भारद्वाज   

आप का घर सुंदर है, साफ है और सजा हुआ है, लेकिन फ्रैश नहीं है, तो घर आने वाले मेहमानों का ध्यान सजावट पर नहीं, बल्कि घर में मौजूद अजीब सी स्मैल पर जाएगा और उन का वहां बैठना दूभर हो जाएगा. अगर आप ऐसी स्थिति से बचना चाहती हैं और रासायनिक रूम फ्रैशनर नहीं, बल्कि घरेलू फ्रैशनर से घर महकाना चाहती हैं, तो इन टिप्स पर अमल करें:

होममेड फ्रैशनर की बात है अलग

घर को महकाने के लिए वैसे तो बाजार में अनेक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन होममेड प्राकृतिक फै्रशनर की बात ही कुछ और है, क्योंकि ये मूड को बेहतर बनाने के साथसाथ वातावरण को भी सुगंधित बनाते हैं और स्वास्थ्य को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इन की प्राकृतिक खुशबू इतनी लुभावनी होती है कि तनमन ताजगी से खिल उठता है.

1. बेकिंग सोडा और नीबू

एक कटोरे में पानी भर कर उस में कुछ बूंदें नीबू रस की डालें. नीबू रस में ऐसी ताकत होती है, जो आसपास की स्मैल को कवर कर देती है. इस के अलावा एक कांच कि बोतल में बेकिंग सोडा और नीबू के छोटेछोटे टुकड़े काट कर घर के किसी कोने में रख दें. पूरे घर में खुशबू रहेगी और फ्रैशनैस बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- इन घरेलू तरीकों से करें सफेद कपड़ों की देखभाल 

2. कपूर

वैसे तो कपूर का प्रयोग हवन सामग्री में खूब किया जाता है, लेकिन यह घर को फ्रैश करने का भी काम करता है, क्योंकि कपूर जैसे ही हवा के संपर्क में आता है, तो वह उड़ने लगता है और घर को पूरी तरह से महका देता है. अत: इसे होम फ्रैशनर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है. इस के लिए बस आप को एक जार में कपूर, बेकिंग सोडा, नीबू के छिलके और गुलाब की कुछ पंखुडि़यां डालनी हैं और कांच के जार को किसी सुंदर से नैट से कवर कर रख देना है. यह जब भी हवा के संपर्क में आएगा तो इस से खुशबू उड़ने लगेगी, जिस से घर की बदबू दूर हो जाएगी.

3. फ्लोरल स्प्रे

ताजे फूल घर को सुंदर बनाने और महकाने का काम करते हैं, लेकिन क्या आप को पता है कि सूखे फूल भी आप के घर को महकाते हैं. जी हां, जिन फूलों के सूखने के बाद आप फेंक देती हैं, वे भी घर को खुशबूदार बना सकते हैं. घर को महकाने के लिए इन फूलों के साथ आप को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी हैं. बस फ्रैश गुलाब की पत्तियां और कुछ सूखे फूल बांध कर घर की किसी खिड़की या टेबल के बीच रखने हैं ताकि जब भी पंखा चले तो हवा से इन की खुशबू पूरे घर में फैल जाए. आप चाहें तो फूलों से एयर फ्रैशनर स्प्रे भी बना सकती हैं. अपनी पसंद के खुशबूदार फूल ले कर उन की पत्तियों को लगभग आधे घंटे तक पानी में उबालें और फिर उस पानी को छान कर स्प्रे बोतल में भर लें. ठंडा होने पर घर में स्प्रे करें.

4. औरेंज पील कैंडल

अगर आप को संतरे की महक रिफ्रैशिंग लगती है और घर के कोनेकोने में इस की महक चाहती हैं तो संतरे के छिलकों को यूज कर औरेंज पील कैंडल से घर को खुशबूदार बना सकती हैं. आप को बस इतना करना है कि इन छिलकों में थोड़ा सा नीबू का रस व जैतून का तेल डालना है, साथ में 10 बूंदें असैंशियल औयल की भी डाल दें.

5. गुलाबजल

घर में गुलाब की लुभावनी महक चाहती हैं, तो अपने इंडोर प्लांट्स और बालकनी में रखे पौधों में गुलाबजल छिड़कें. हवा के साथ इस की महक पूरे घर में फैल जाएगी जो होम फ्रैगरैंस का काम करेगी.

5 टिप्स: कम बजट में ऐसे सजाएं अपना घर

6. कौफी कैंडल

हम जब कौफी शौप में जाते हैं, तो वहां मौजूद कौफी की महक हमें इतना प्रभवित करती है कि उस कौफी शौप से बाहर निकलने का मन नहीं करता है. अगर आप वैसी ही कौफी की भीनी-भीनी सुगंध अपने घर में भी चाहती हैं, तो कौफी कैंडल का प्रयोग करें. आप इन कैंडल्स को घर पर भी बना सकती हैं. कुछ टी लाइट कैंडल्स को पिघला कर एक जैली जार में भरें और उस के निचले भाग में कौफी पाउडर डाल सैट होने दें. अगर आप इतनी भी मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो 1 कप में कौफी बींस भर कर घर के किसी कोने या सैंटर टेबल पर रख दें या फिर किसी पुराने मोजे में कौफी भर कर खिड़की पर टांग दें.

7. एअर फ्रैशनर जैल

ये एअर फ्रैशनर जैल टौक्सिनफ्री होते हैं, इसलिए घर के लिए अच्छे रहते हैं. इन्हें घर पर बनाना काफी आसान भी है. जिलेटिन में अपनी पसंद के किसी भी एसैंशियल औयल जैसेकि लैवेंडर, बेसिल, औरेंज, रोजमैरी आदि यूज किया जा सकता है, जिस से घर का कोनाकोना महक उठता है.

‘मिशन मंगल’ से शरमन का कमबैक, पढ़ें बौलीवुड की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें

  1. अरे भाई अब यह न समझ लेना कि शरमन जोशी मंगल ग्रह पर गए थे. दरअसल शरमन काफी दिनों से एक सफल फिल्म की तलाश में थे. ‘मिशन मंगल’ फिल्म से उन्हें यह सफलता हाथ लगी. इस से पहले तो फिल्म मिलना ही उन के लिए मंगल ग्रह पर जाने जैसा था. यह इंडस्ट्री भी बड़ी अजीब है, शरमन ने बड़ेबड़े सितारों से सजी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, मगर फिर अचानक उन्हें को फिल्में मिलनी बंद हो गईं. अब जब शरमन की वापसी हो ही गई है तो हम तो यही उम्मीद करेंगे कि इतिहास खुद को न दोहराए और शरमन फिल्मों में नजर आते रहें.

2. साउथ की भी चहेती बन गईं कियारा

फिल्म ‘कबीर सिंह’ करने के बाद तो कियारा आडवाणी के दिन ही बदल गए. हिंदी फिल्मों के औफर तो उन के पास आ ही रहे हैं अब साउथ के बड़ेबड़े निर्मातानिर्देशक भी उन के साथ काम करने को बेताब हैं. खबरचियों ने खबर लपकी है कि साउथ के सुपरस्टार विजय की आने वाली फिल्म ‘थालपति 64’ के लिए कियारा को लीड ऐक्ट्रैस के तौर पर साइन किया गया है. वैसे कियारा इन दिनों फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सफलता का जश्न मना रही हैं. कभी फिल्म के निर्देशक विजय देवरकोंडा के साथ तो कभी करण जौहर के साथ पार्टी करते हुए पैपराजी की चकाचौंध में कैद होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- इस वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई शाहिद की वाइफ मीरा, फैंस ने सुनाई खरी खोटी

3. हौलीवुड में रिजैक्ट बौलीवुड में हिट

नुसरत भरुचा ने खुलासा किया कि हिंदी फिल्मों में आने से पहले उन्होंने एक हौलीवुड फिल्म के लिए औडिशन दिया था, मगर उन्हें रिजैक्ट कर दिया गया था. जो होता है अच्छे के लिए ही होता है. नुसरत तभी तो ‘प्यार का पंचनामा,’ ‘सोनू के टिट्टू की स्वीटी’ जैसी सफल बौलीवुड फिल्में आप की झोली में हैं. अब तो नुसरत आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ फिल्म में नजर आने वाली हैं और आजकल तो जिस फिल्म में आयुष्मान होते हैं वह फिल्म तो सफल होती ही है. तो हम तो यही कहेंगे नुसरत कि बौलीवुड में आने की चौइस राइट है और आप का फ्यूचर ब्राइट है.

4. आसान नहीं हमारी शादी

फिल्म ‘सैक्शन 375’ में अपने दमदार अभिनय से छा जाने वाली ऋचा चड्ढा अपने बौयफ्रैंड अली फजल के साथ शादी तो करना चाहती हैं, मगर मुश्किल यह है कि दोनों ही अपनेअपने काम में इतना बिजी हैं कि हमसफर बनने का प्लान ही नहीं बना पा रहे. ऋचा का तो यह कहना है कि हमारी शादी करवाने के लिए एक बड़ी प्लानिंग टीम चाहिए जो सारा अरेंजमैंट कर दे वरना तो यह शादी दूर की कौड़ी ही लगती है.

हम तो कहेंगे कि शादी के बारे में अभी सोचा ही मत ऋचा, क्योंकि शादी के बाद बौलीवुड हीरोइन अपने हीरो के तो करीब आ जाती है, मगर फैंस से दूर हो जाती है. दूसरी बात यह कि अली फजल का कैरियर अब जमना शुरू हुआ है, थोड़ा टाइम तो दो अली भाई को.

5. बौडी नहीं टैलेंट बोलता है

फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से ले कर ‘टौयलेट एक प्रेमकथा’ तक भूमि की फैन फौलोइंग में जितनी बढ़ोतरी हुई है उन का वजन उतना ही कम हुआ है. भूमि ने यह साबित कर दिया कि छरहरी काया फिल्मों में सफलता पाने का एकमात्र पैमाना नहीं है, टैलेंट के कद्रदान आज भी जिंदा हैं. बेहतरीन विषयों पर आधारित फिल्मों में काम कर तारीफ बटोर चुकीं भूमि ने यह भी जता दिया कि सही स्क्रिप्ट चुनने की समझ भी उन के पास है. लेकिन इतनी समझदार भूमि की एक फालतू ऐक्टर के साथ रिलेशनशिप की बात कुछ हजम नहीं हो रही. अरे भाई, फालतू ऐक्टर मतलब फिल्म ‘फालतू’ के ऐक्टर जैकी भगनानी. हालांकि इस बात के पुख्ता सुबूत नहीं हैं, इसलिए खबरची दस्ता इस की पड़ताल में लग गया है.

6. देर आए दुरुस्त आए

लंबे समय तक रुपहले परदे से दूरी बना कर रखने वाले अक्षय खन्ना ने वापसी कर सभी को चौंका दिया है. उन की हालिया रिलीज सारी फिल्में सफल रही हैं. उन के अभिनय में भी काफी ठहराव आया है. खबरची यह पता लगाने की जुगत में हैं कि कहीं अक्षय अपने पिता वाला फौर्मूला तो नहीं इस्तेमाल कर रहे. विनोद खन्ना भी लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहे थे और जब वापस आए तो छा गए थे.

हाल ही में आई अक्षय की फिल्म ‘आर्टिकल 375’ को दर्शकों ने काफी सराहा. पूरी फिल्म में बस अक्षय ही छाए रहे. वैसे अक्षय की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों को देख कर उन के फैंस काफी परेशान हैं, क्योंकि वे उन में कमजोर नजर आ रहे हैं. हालांकि अक्षय ने ऐसी खबरों को कोरी अफवाह बताया है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

7. मुगल बनेंगे आमिर      

आखिरकार आमिर खान ने भूषण कुमार की फिल्म ‘मुगल’ में काम करने के लिए हां कर ही दी. आमिर ने यह फिल्म मीटू की चपेट में आए फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर के चलते छोड़ी थी. आमिर के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार और कपिल शर्मा को भी यह फिल्म औफर की गई थी. अब नया मामला यह है कि मीटू आंदोलन छेड़ने वाली तनुश्री दत्ता को आमिर का यह फैसला रास नहीं आ रहा. वे आमिर से पूछ रही हैं कि उन्होंने मेरे बारे में क्यों नहीं सोचा. फिलहाल आमिर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, मगर यह बात तो तय है कि मीटू आंदोलन ने आज भी कई लोगों की नींद हराम कर रखी है.

8. अब क्या करेगी जायरा

पिछले दिनों जायरा ने एक लंबीचौड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस में असहज महसूस करने का हवाला देते हुए बौलीवुड को अलबिदा कहने की बात की थी. जायरा के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी. लेकिन फिल्म ‘द स्काई इस पिंक’ के हालिया रिलीज टेलर में जायरा की झलक क्या दिखी कि ट्रोलर आर्मी ऐक्शन में आ गई. कोई कह रहा है कि यह जायरा का डबल स्टैंडर्ड है तो कोई उन्हें ड्रामेबाज की उपाधि दे रहा है. जायरा बेबी इस मुसीबत में इसलिए घिरीं कि वे अभी इस इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. और एक बात यह भी है कि धर्म ने बचपन से ही अपने बनाए सहीगलत के कायदेकानून उस के दिलोदिमाग में भर दिए हैं. जायरा बेबी फैसला नहीं कर पा रहीं कि धर्म की बात सुनें या अपने दिल की.

9. क्या खूब कैमिस्ट्री है इस कपल की

शाहिद और मीरा की जोड़ी से जुड़ी किसी भी खबर पर खबरखोजी दस्ते की पैनी नजर रहती है. हाल ही में जब दोनों साथ में जिम से वर्कआउट कर के निकले तो पैपराजी ने उन को कैमरों में कैद कर लिया. कमाल की बात यह है कि दोनों अलगअलग हों या फिर एकसाथ मीडिया के सामने संतुलन बनाए रखते हैं. खबरची इन की कैमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थकते. दोनों की उम्र में 14 साल का फासला है, मगर मजाल है कि दोनों में से किसी एक की भी बौडी लैंग्वेज से यह बात झलक तक जाए. यों ही थोड़े न इन को बैस्ट बौलीवुड कपल का खिताब मिला हुआ है.

10. सोशल मीडिया पर छाईं दिशा

आजकल फिल्मों से दूर चल रहीं दिशा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं. अपनी हौटनैस और बोल्डनैस को सोशल मीडिया पर इतना जम कर परोश रही हैं कि उन के यूजर्स की चांदी हो गई है. वैसे भी आजकल दिशा 2 ही जगहों पर ज्यादा दिखाई देती हैं. एक सोशल मीडिया साइट्स पर और दूसरा टाइगर श्रौफ के साथ डिनर या लंच डेट पर.

मैडम ये सब तो अपनी जगह ठीक है, मगर रुपहले परदे पर भी दिखतीं रहो वरना कहीं दर्शक आप को देखना ही बंद न कर दें.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

शादी के बाद ईशा अंबानी ने बदला लुक, आप भी करें ट्राय

बौलीवुड से लेकर बिजनेस इंडस्ट्री में फेमस अंबानी परिवार को हर कोई जानता है. मुकेश अंबानी हो या नीता अंबानी और या फिर उनके बच्चे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी हर कोई उन्हें पहचानता है. वहीं अगर बात करें ईशा अंबानी की शादी पिछले साल दिसंबर 12 को रियल स्टेट कंपनी पीरामल रियलटी के फाउंडर आनंद पीरामल से हुई थी, जिसके बाद से उनका लुक पूरी तरह चेंज हो गया है. ईशा अंबानी का लुक लोगों को इंस्पायर करने वाला है, जिसे आप चाहें तो किसी शादी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. आइए आपको दिखाते हैं इनके कुछ लुक…

1. ईशा की तरह दें साड़ी को नया लुक

अगर आप साड़ी में कुछ नया लुक ट्राय करना चाहती हैं तो रफ्फल साड़ी जरूर ट्राई करें. आजकल रफल साड़ी ट्रैंड में है. हाल ही में ईशा अंबानी ने एक फोटोशूट के दौरान ब्लैक कलर की वन साइड औफ शोल्डर साड़ी पहनी थीं, जो उनपर बेहद खूबसूरत लग रही थी. आप चाहें तो ये साड़ी किसी वेडिंग फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Ambani (@ishaambanis) on

ये भी पढ़ें- मौनसून फैशन के लिए ट्राय करें ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस के ये लुक

2. वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है ये लहंगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Ambani (@ishaambanis) on

आजकल शादियों में लहंगा फैशन ट्रैंड में है. अगर आप भी किसी वेडिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं या आपकी सगाई है तो ये लहंग जरूर ट्राय करें. लाइट कलर विद हैवी एम्ब्रायडरी आपके लुक को क्लासी बनाएगा.

3. वाइट कौम्बिनेशन है कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Ambani (@ishaambanis) on

अगर आप लाइट कलर पहनने की सोच रहीं हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है. वाइट जंपसूट विद बिग बो के साथ ये लुक आपको फैशनेबल के साथ कूल दिखाने का काम करेगा.

4. स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए ये ड्रैस है परफेक्ट

आजकल लौंग मैक्सी ड्रैसेस ट्रैंड में है. ईशा की तरह आप भी लौंग मल्टी कलर औफ शोल्डर मैक्सी ड्रैसेस के साथ ब्लैक कोट ट्राय कर सकते हैं. ये लुक आप औफिस के साथ पार्टी में भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं कंगना के ये 4 वेस्टर्न लुक

5. वेडिंग के सीजन के लिए बेस्ट है ये गाउन

अगर आप भी वेडिंग सीजन में गाउन ट्राय करने की सोच रहीं हैं तो ईशा अंबानी का ये लुक ट्राय कर सकती है. ब्लैक और ग्रीन कलर की औफ शोल्डर ड्रैस आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

सुनील शेट्टी ने दिलाई अक्षय खरोड़िया को पहली फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’

27 सितंबर को रिलीज हो रही अभिनेता से निर्देशक बने शिवा रिंदन की फिल्म‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ से बौलीवुड में अक्षय खरोड़िया नामक एक नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है.  इस पर अक्षय खरोड़िया अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं- ‘‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. अब तक, मैंने दो फिल्में की हैं, जिनमें से मेरी पहली फिल्म ‘कैंडी ट्विस्ट’ 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

ऐसे मिली फिल्म…

यह फिल्म सुनील शेट्टी की वजह से मुझे मिली.’’ फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ का हिस्सा बनने की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए अक्षय कहते हैं- ‘‘‘यह एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. जिस दिन मैं औडिशन के लिए गया था, उस दिन बहुत बारिश हो रही थी, इसलिए मेरे साथ ही अधिकांश एक्टर्स के औडिशन रद्द हो गए. मैं निराश होकर सोचने लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए? तभी एक शख्स ने मुझे कहा कि मैं चाहूं तो ऊपर जाकर औडीशन दे सकता हूं. जब मैं ऊपर पहुंचा, तो देखा कि वहां दो जाने-माने कलाकार बैठे थे. मैं भी वहां बैठ गया. कुछ देर बाद कास्टिंग टीम ने मुझसे कहा कि आपका चयन तय है. मेरा औडिशन भी नहीं लिया गया. कुछ देर बाद सुनील शेट्टी ने मुझे विशेष रूप से बुलाया और निर्देशक शिवा के सामने कहा कि यह लड़का बौलीवुड में बहुत आगे जाएगा और यही आपकी फिल्म का स्टार चेहरा होगा.”

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं डायरेक्टर…

अस्सी और नब्बे के दशक में ‘‘हम‘‘,‘‘कयामत से कयामत तक‘‘, ‘‘घटक‘‘ और ‘‘रोजा‘‘ सहित कई फिल्मों में खलनायक के रूप में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके शिवा रिदांनी ने अब फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा हैं. जबकि वह शुरू से ही निर्देशक बनना चाहते थे. वो कहते हैं- ‘‘सच कहूं तो मैं हमेशा से निर्देशक बनना चाहता था. जब मैं ‘कयामत से कयामत तक‘ की शूटिंग कर रहा था, तो मैं आमिर खान और (फिल्म के निर्देशक) मंसूर खान को अलग-अलग सीन्स और विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए देखता था. फिर एक दिन मंसूर खान ने मुझसे कहा था कि निर्देशन आपको रचनात्मक रूप से संतुलित करता है. मुझे लगता है कि एक निर्देशक अपनी फिल्म बनाता है और लोग इसके रिलीज होने का इंतजार करते हैं, यह देखने के लिए कि यह कैसे आकार लेता है. इसलिए, मैं एक निर्देशक बनना चाहता था.’’

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

इससे पहले 2013 में आदि ईरानी के साथ शिवा ने फिल्म ‘‘रक्त‘‘ का सहनिर्देशन किया था. पर स्वतंत्र निर्देशक के रूप में ‘‘कैंडी ट्विस्ट‘‘ उनकी पहली फिल्म है. शिवा आगे कहते हैं- ‘‘मैंने मणि रत्नम और मुकुल आनंद जैसे फिल्म निर्माताओं से प्रेरणा ली है. उनके अलावा, मुझे लगता है कि नए फिल्म निर्माता भी आपको बहुत कुछ सिखाते हैं. मैंने कभी ए-ग्रेड और बी-ग्रेड फिल्म निर्माताओं के बीच अंतर नहीं किया. मैं उनसे अच्छी चीजें सीखने का प्रयास किया.’’

अक्षय आगे कहते हैं- ‘‘यह महज संयोग है कि उनसे मिलने से पहले की रात मैं उनके मजाकिया वीडियो देखकर हंस रहा था और अगले दिन ही मैं उनके कार्यालय में बैठा था. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं उनके सामने बैठा हूं. जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने कहा कि ‘अक्षय आपका बौलीवुड में भविष्य बहुत अच्छा है, इसे हमेशा याद रखें‘.

उन्होंने निर्देशक से कहा कि मेरे पास आर्कषण है. उसके बाद फिल्म पूरी होने के बाद ही सुनील शेट्टी से मुलाकात हुई थी.’’

जानें क्या है किरदार…

फिल्म के अपने किरदार की चर्चा करते हुए अक्षय कहते हैं- ‘‘यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. मैंने इसमें मुख्य किरदार निभाया है. यह एक युवा मासूम व संकोची किस्म का कौलेज जाने वाला लड़का है. जो कि बहुत बुद्धिमान है, लेकिन जब वह लड़कियों या किसी से बात कर रहा होता है, तो वह बहुत घबरा जाता है. पूरी फिल्म में उसके आसपास जो कुछ घटित होता है, उसका चित्रण है.’’

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है फैशन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा की सोच, जानें यहां

‘नायरा’ का ये सीन देखकर फूट-फूटकर रोने लगे थे मम्मी-पापा, हुआ खुलासा

‘नायरा’ के रोल से फैंस के दिलों पर राज करने वाली स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपने कैरेक्टर से फैंस को रूलाती हैं, लेकिन क्या आपको पता है सीरियल में काम करते हुए ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी की एक्टिंग के चलते उनके माता-पिता भी रोए हैं. आइए आपको आपको बताते हैं शिवांगी का कौन सा सीन बना उनके माता पिता के रोने का कारण…

ये सीन बना रोने का कारण

शिवांगी के माता-पिता यशोदा जोशी और एसपी जोशी ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बेटी के इमोशनल सीन के बारे में बताने के बारे में पूछा गया जिसे देखकर उनकी आंखे भर आई? तो उन्होंने बताया कि जब ‘नायरा और कार्तिक’ की शादी हुई थी और ‘नायरा’ की विदाई हो रही थी, तो हम बहुत इमोशनल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

बेटी की तारीफ करते हुए दिखे शिवांगी के माता-पिता

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

शिवांगी के माता-पिता ने आगे दोनों की तारीफ करते हुए बताया कि मोहसीन और शिवांगी ने उस ट्रैक को काफी खूबसूरती से निभाया था. शिवांगी की ऊंगली में कुछ चोट आई थी, जिसकी वजह से वह दर्द में थी. खैर शिवांगी और मोहसीन ने उस सीन को काफी अच्छे से पूरा किया. हम इतना रो रहे थे कि हमारे साथ मौजूद लोगों ने कहा कि शिवांगी कहीं नहीं जा रही है, वह हमारे पास लौट कर आने वाली है.

शो के हुए 3000 एपिसोड हो चुके हैं पूरे

इन दिनों शिवांगी सातवें आसमान पर है क्योंकि हाल ही में उनके सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 3000 एपिसोड पूरे किए है. इतना ही नहीं 4-5 हफ्ते से लगातार ये रिश्ता टीआरपी चार्ट को टौप कर रहा है.

इमोशनल सीन्स से जीता फैंस का दिल

शिवांगी बेहतरीन अदाकारा है और इमोशनल सीन को तो वह चुटकियों में निपटा देती है. शिवांगी के कई इमोशनल सीन देखकर तो लोगों की आंखों में आंसू भी आ जाते है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

बता दें, इन दिनों भी शो में ‘नायरा’ यानी शिवांगी के इमोशनल सीन्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके कारण शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर है. वहीं इसी कारण शो शिवांगी की फैन फौलोइंग काफी बढ़ गई है.

डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कैरेक्टर ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान फैंस के बीच पौपुलर हैं, लेकिन मोहसिन खान के एक ट्वीट ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. खबर है कि मोहसिन को डेंगू हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या ट्वीट किया मोहसिन खान ने…

मोहसिन ने ट्वीट कर दी डेंगू की जानकारी  

मोहसिन ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. मोहिसिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेंगू से जूझ रहा हूं. बहुत लंबे समय तक बाहर रहने से सावधान रहें… मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. इंशाअल्लाह!

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

फैंस ने की ठीक होने की दुआ

मोहसिन के एक ट्वीट से उनके फैंस दुखी हो गए और उन्होंने उनके लिए ठीक होने की दुआ करते हुए काफी सारे कमेंट्स किए.

पिछले 3 सालों से हैं शो का हिस्सा

मोहसिन खान पिछले 3 सालों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा हैं, जिसमें वह ‘कार्तिक’ के रोल में शिवांगी जोशी यानी ‘नायरा’ संग रोमेंस करते हुए नजर आते हैं. टीवी इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी की नंबर वन जोड़ी मानी जाती है. वहीं दोनों कई सारे अवौर्ड्स भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

बता दें, सीरियल में इन दिनों ‘कार्तिक और नायरा’ 5 साल के लीप के बाद मिलने का ट्रेक चल रहा हैं, जिसमें कईं ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. शो में लगातार आते ट्विस्ट के कारण शो टीआरपी चार्ट्स में नंबर वन तक पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसिन खान कुछ समय तक के लिए शो से दूर रहेंगे तो शो पर क्या असर पड़ेगा.

ब्लाइंड डेट पर लड़के रखें इन चीजों का ध्यान

ब्लाइंड डेट लड़का-लड़की दोनों को क्रेजी बनाती है लेकिन लड़के कुछ ज्यादा ही क्रेजी होते हैं. अपने अनदेखे, अनजाने पार्टनर से मिलने की चाहत उन में कुछ ज्यादा ही होती है लेकिन इसी उत्साह में कुछ गलतियां कुछ बैठते हैं और फिर पछताते हैं. ऐसे में लड़के रखें कुछ बातों का खास ध्यान.

1.  इंप्रेशन अच्छा डालें

ब्लाइंड डेट को अच्छी यादगार बनाने के लिए, लड़की से कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें, कहीं उस बात का दूसरा मतलब तो नहीं निकल रहा. फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, इसलिए कुछ भी ऐसा न बोले जो उसे हर्ट कर जाए.

2. मिलने जा रहे हैं इंटरव्यू लेने नहीं

लड़की को ऐसा हरगिज नहीं लगना चाहिए कि आप उस का इंटरव्यू ले रहे हैं. बातचीत को पूरी तरह से हल्काफुल्का रखें. आप लड़की की पसंदनापसंद , शौक, पढ़ाई से संबंधित बातें कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 3. पार्टनर पर कौंसट्रेंट करें

लड़की को ऐसा महसूस कराएं कि आप का ध्यान सिर्फ उसी पर केंद्रित है. आप की नजरें लड़की के चेहरे पर टिकी हों, दूसरी लड़कियों पर कम ध्यान दें, तो आप अपनी ब्लाइंड डेट को कुछ खास बना सकते हैं.

4. मीटिंग प्लेस एकांत में न हो

अकसर लड़कियां लड़कों के व्यवहार और अक्लमंदी से प्रभावित होती है बजाय उन के बाहरी रंगरूप से. इसलिए लड़के व्यवहार अच्छा रखें और अपना सलीके से पेश आए. इसलिए लड़की को कभी भी अकेले स्थान पर मिलने के लिए न बुलाएं. ऐसा करने से आप का इंप्रेशन खराब हो सकता है. आप को देख कर लड़की को ऐसा न लगे कि आप डेट को ले कर बहुत उत्साहित हैं. नौर्मल बिहेव करें.

5. अच्छा एहसास कराएं

आप जहां भी मिलें, लड़की वहां कंफर्टेबल महसूस करें. वह कंफर्टेबल फील कर रही है तो ठीक है वरना आप उसे कहीं और चलने का सजेशन दे सकते हैं. अगर लड़की मना करती है, तो उसी जगह को उस के लिए कंफर्टेबल बनाएं ताकि वह सहज हो कर आप से बात कर सके और वह ब्लाइंड डेट उस के लिए भी थ्रिलिंग बन सके.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

भीड़तंत्र सरकार की शह पर नहीं

देशभर में छोटी-छोटी बातों पर भीड़ का मारपीट कर डालना  अब एक कल्चर का हिस्सा बन गया है. बच्चा चोरी का मामला हो, गाय ले जाने का या झंडे की सुरक्षा या फिर जलूस में रोकटोक करने का, अचानक भीड़ जमा हो जाना और मारपीट कर लेना आम होता जा रहा है. चेन खींचने, चोरी करने की या छेड़खानी करने पर भी लोग बजाय पुलिस का इंतजार करने के खुद मारपीट करने लगते हैं. पुलिस को तो तथाकथित अपराधी को बचाना पड़ता है.

हिंसा का कल्चर जो पहले गांवों तक सीमित था अब शहरों में पसर कर घरों में घुस गया है और बच्चों पर, पति पर, पत्नी पर, बूढ़े मांबाप पर, नौकरों पर कहीं भी टपक सकता है. हाथ उठाना एक आदत सी बन गई है. गुस्सैल होना गुण हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हर बात शेयर करने वाले हो जाएं सावधान

यह कल्चर वैसे तो सभी समाजों में होता है पर हमारे यहां धर्म और राजनीति के कारण और ज्यादा पनप रहा है और नतीजा है कि हम बिना बात झगड़ा करने लगे हैं. पिछले 30-40 सालों में भीड़ का इस्तेमाल राजनीति में जम कर करा जाने लगा है. कश्मीर से तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से राजस्थान तक यह पैर पसार रही है. लोगों को पाठ पढ़ाया जा रहा है कि भीड़ सही ही होती है, जो चाहे कर सकती है.

नया ट्रैंड बना है कि भीड़ पीटे तो आप वीडियो बनाएं रोकटोक न करें, मामला पुलिस पर न छोड़ें. वीडियो बनाएं और किसी व्हाट्सऐप, ट्विटर अकाउंट पर डालें और मजे लें. पड़ोसी पत्नी को पीट रहा है या बहू सास को मार रही है तो रोकें नहीं वीडियो बना कर डालें.

यह सोचना गलता होगा कि वीडियो बनाना इस तरह के अपराधों को रोकता है. उलटे बढ़ावा देता है, क्योंकि जो भी वीडियो देखता है उसे लगता है कि अपना गुस्सा निकालने का इस से अच्छा तरीका नहीं कि 4-5 लोग मिलें और कर डालें किसी कमजोर की धुनाई. घर में हों तो पत्नी को धुन लें, पति घर में न हो तो सासससुर को सबक सिखा लें.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

आम समाजों में मारपिटाई अपराधी किस्म के लोग करते हैं. हमारे यहां सभ्य कहे जाने वालों को पट्टी पढ़ाई गई है कि गुस्से से काम निकाला जा सकता है, मारपिटाई से दूसरे का हक छीना जा सकता है. धर्म की राजनीति ने इस गुस्से को बाकायदा सरकार का संरक्षण दे दिया है. कांवडि़ए, हनुमान चालीसा के जलूस के हिस्से, रामलीला में, छात्र राजनीति में ‘देशद्रोहियों’ को तुरंत सजा देने में हुई मारपीट पर कोई कुछ न कहेगा. अदालतों में मामले चल ही नहीं पाते और भीड़ में हत्या तक कर देने पर अपराधियों को सजा नहीं मिलती. उलटे जब हत्या के आरोप से बेगुनाह बन कर निकलते हैं तो फूलों से स्वागत होता है.

लड़केलड़की को साथ बैठने पर पीटने वालों के वीडियो वायरल होते हैं पर पुलिस किसी को नहीं पकड़ती. सैकड़ों वीडियो खुले में लड़की के साथ हो रहे बलात्कार के वायरल हैं पर पुलिस कहीं ढूंढ़ नहीं पाई कि घटना कहां की है और अपराधी कौन है. मारोपीटो, हाथ हलका करो यह हमारे कल्चर का हिस्सा बन गया है. जो ज्यादा भगवान में, भक्ती में विश्वास का दिखावा करता है, ज्यादा मंदिरों में जाता है, घरों में मंदिर बनाता है, रातदिन पूजा करता है, सोशल होने के नाम पर गुरुजी की पूजा, माता की चौकी, भागवत पाठ घर में करा कर दावत कराता है, उसे तो समझाना आज नामुमकिन हो गया है.

देश का माहौल इतनी बुरी तरह जानबूझ कर बिगाड़ा गया है कि आज हम सभ्यता भूल गए हैं. हरदम पुलिस का इंतजार करते हैं. पुलिस के पौबारह हैं, क्योंकि उस की तो ऐसे हर मामले में चांदी ही चांदी है. उसे मामला तो सुलझाना नहीं है, जिसे पीटा गया उसे भी लूटो, जिस ने पीटा उसे भी लूटो.

उस का नुकसान घरों को हो रहा है. घरेलू मारपीट कम होने की जगह बढ़ रही है. डोमैस्टिक वायलैंस के और ज्यादा मामले पुलिस में आ रहे हैं, बच्चे उद्दंड हो रहे हैं, पढ़ाईलिखाई, कानून का आदर, अधिकारों की सीमा को समझना सब नारों की बाढ़ में बह गया है. जय यह जय वह. इस जय ने शांति और सुकून को श्मशान में पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें- किन्नरों की मुफ्तखोरी- क्या है किन्नरों से जुड़ा दूसरा सच

जानें महिलाओं में होने वाले 10 यौन रोगों के बारे में

महिलाओं में यौन रोग होना कोई नई बात नहीं महिलाओं  में यौन  रोग  पुरुषों की तुलना में अधिक होने की संभावना होती है. यौन रोगों के संक्रमण, विशेष रूप से जननांग  में खुजली या यू टी आई, बदबू,सफेद दाग, फंगस इंफेक्शन आदि महिलाओं में आम  यौन संचारित रोग (  एसटीडी ) है.

कारण 

यौन  रोग का मुख्य कारण असुरक्षित यौनसंपर्क और जानकारी का अभाव ,इंजेक्शन व स्तनपान आदि हैं .  इसके अलावा सेक्स से संबंधित  कई बातें हैं जो इन रोगों को जन्म देती है. आइए जानते हैं वे कौन कौन सी बिमारियां हैं.

1. क्लैमिडिया 

महिलाओं में क्लैमिडिया रोग, क्लैमिडिया ट्रैकोमेटिस नामक जीवाणु से होता है.इसके लक्षण हैं-

  • पेशाब के दौरान दर्द
  • निचले पेट में दर्द
  • वैजाइना डिस्चार्ज
  • दर्दनाक संभोग
  • मासिक धर्म चक्रों के बीच रक्तस्राव

ये भी पढ़ें- महिलाओं में होने वाले इन 5 कैंसर के बारे में जान लें

2. गोनोरिया 

यह रोग बैक्टीरिया से होता है. जो कि शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. जिसकी वजह से गला, यरिनल ट्रैक, वैजाइना आदि संक्रमित हो जाते हैं. इसके मुख्य लक्षण  हैं

  • वैजाइना से ब्लड डिस्चार्ज
  • यूरिनेशन में दर्द
  • लंबे समय तक रक्त स्त्राव
  • वैजाइना और एनस में खुजली

3. स्कैबीज 

यह रोग यौन संबंधों या एक दूसरे के संपर्क के कारण  या  संक्रमित  व्यक्ति के कपड़े या बिस्तर का प्रयोग करने से भी फैलता है. इसके मुख्य लक्षण  हैं–

  • कलाइयों, उंगलियों के बीच दाने और खुजली
  • गुप्तांगों के आस-पास मुंहासे जैसे खुजली वाले दाने

4. सिफि़लिस 

इस संक्रमण का कारण ट्रेपेनेमा पैलिडम सिफलिस वायरस है.  महिलाओं में यह संक्रमण जननांग के बाहरी हिस्से, सर्विक्स और गुदा पर होता हैं.इसके लक्षण  हैं

  • चकत्ते
  • मुंह, एनस या वैजाइना में सूजन
  • बाद के चरणों में, यह नर्वज़ और अंगों को हानि

5. जेनिटल वार्ट्स 

महिलाओं में आमतौर पर पाए जाना वाला यह रोग एचपीवी यानी  ह्यूमन पेपिलोमा वायरस है. इस रोग में महिला के जननांगों पर मस्से हो जाते है. जो कि त्‍वचा के रंग के ही होते हैं. इनमें खुजली रहती है लेकिन छूने पर दर्द नहीं होता.एचपीवी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का रूप ले सकता है.इनके लक्षण है –

  • वैजाइना के ऊपरी या अंदर, सर्विक्स और एनस पर दाने
  • या पीरियड के समय दर्द
  • खुजली
  • सेक्स के समयरक्त स्त्राव

5. जेनिटल हर्पीज 

इस रोग में संक्रमण  छालों या फफोलों की तरह दिखता हैं. इस संक्रमण से ग्रसित महिला को दौर में बुखार थकान पीठ के निचले हिस्से में दर्द,  सूजन  होता है. लक्षण शामिल हैं-

  • गुदा, जननांग और अन्य क्षेत्रों में छोटे लाल दाने या छाले
  • जननांग क्षेत्र, जांघों और नितंबों के आसपास खुजली या दर्द

ये भी पढ़ें- हैल्थ से है प्यार तो न करें कौफी से इनकार

6. बैक्टीरियल वेजिनोसिस 

जब महिला के वैजाइना में जीवाणु बढ़ने लगते हैं तो बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्‍या होती है. आमतौर पर इस रोग से ग्रसित  महिला में कोई लक्षण नज़र नहीं आते क्योंकि  इस तरह के जीवाणुओं के बढ़ने से कोई नुकसान नहीं होता. इस के लक्षण हैं-

  • योनि से सफेद या पीला स्राव
  • तेज बदबू,
  • यूरीनेशन में दर्द,
  • वैजाइना के बाहरी भाग में खुजली, लाली और सूजन

7. कैन्डिडा 

यह एक यीस्ट संक्रमण  हैं . इस संक्रमण में भी शुरू में कोई लक्षण नज़र नहीं आते. इस के लक्षण हैं-

  • वैजाइना के आस-पास जलन,
  • खुजली, रैश और सूजन,
  • योनि से गाढ़ा और बदबू स्राव
  • यूरीन या सेक्‍स करते समय दर्द

8. वाटर वाटर्स 

यह  संक्रमण वायरस से होता हैं और त्‍वचा पर बुरा असर डालता है. इसके लक्षण हैं

  • पानी से भरे फफोले जननांगों, गुदा, जांघों और धड़ पर

9. एक्टोपैरासिटिक 

यह संक्रमण  छोटे परजीवी कीड़े या जूँ के कारण होते हैं. ये बालों या त्वचा को प्रभावित करते हैं. इसके लक्षण है-

  • तीव्र खुजली और शरीर पर नजर आने वाले चकत्ते

10. इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) 

एड्स का कारण बनने वाला वायरस एचआईवी कहलाता है. यह रक्त, वैजाइना , स्तन के दूध के माध्यम से फैल सकता है. इसके लक्षण  हैं,

  • हल्काबुखार
  • थकान
  • मांसपेशी में दर्द
  • वजन घटना

सीनियर कंसलटेंट एंड गाइनो ,मालती सक्सेना, मानसी नर्सिंग होम से बातचीत पर आधारित..

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं 8-9 घंटे काम तो ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ख्याल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें