इस वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई शाहिद की वाइफ मीरा, फैंस ने सुनाई खरी खोटी

बौलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं बात उनकी वाइफ मीरा राजपूत की करें तो वह भी अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी कुछ फोटोज का ट्रोल होना बन गया है. आइए बताते हैं क्या है मीरा राजपूत के ट्रोल होने का कारण…

मीरा ने कराया फोटोशूट

हाल ही में मीरा राजपूत ने एक जानी-मानी मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बुरा भला कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Throwing that bouquet is so passé ?

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

लोगों ने ऐसे किया ट्रोल

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कौफी विद करण पर कहा था कि वो नेपोटिज्म के खिलाफ हैं लेकिन अब वो खुद मैगजीन के कवर हैं क्योंकि वो शाहिद कपूर की पत्नी हैं.’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अगर कोई यह पूछ रहा है कि मीरा राजपूत ने ऐसा क्या किया है कि वो वोग के कवर पर हैं तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह एक अच्छा सवाल है….’

करण के शो में कह चुकी हैं ये बात

mira

मीरा राजपूत कुछ समय पहले करण जौहर के चैट शो पर गई थीं, जहां उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था कि वो इसे बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

लोग कर रहे ये सवाल

लोग मीरा राजपूत से यही पूछ रहे हैं कि जब वो नेपोटिज्म को सपोर्ट नहीं करती हैं तो उन्होंने इतनी बड़ी मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट क्यों कराया ? क्या उन्हें यह नहीं पता है कि ऐसी कई सारी महिलाएं हैं, जो उनसे ज्यादा डिजर्विंग हैं इस मैगजीन के कवर पर आने के लिए ? उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जिस वजह से उन्हें कवर पर आने का मौका मिला है ?

बता दें, मीरा अक्सर जिम के बाहर शाहिद कपूर के साथ स्पौट होती हैं तो कभी वो अपने बच्चों के साथ मुंबई में देखी जाती हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए ट्विस्ट के चलते हमने बताया था कि ‘अखिलेश और लिजा’ के बारे में घरवालों को पता लगने की बात बताई थी, जिसके चलते ‘दादी’ ‘अखिलेश’ को थप्पड़ मार देती हैं. पर आज हम आपको बताएगें कि आने वाले एपिसोड में आपको क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा…

‘दादी’ निकालेगी ‘अखिलेश’ को घर से बाहर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश’ की हरकत से नाराज दादी उसे घर से निकाल देगी. वहीं ‘सुरेखा’ ये सच बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

‘दादी’ ‘नायरा’ पर जताएगी भरोसा

‘लिजा’ सबसे माफी मांगते हुए घर से चली जाएगी. सब बेहद दुखी हो जाएंगे. ऐसे में ‘नायरा’ सबसे माफी मांगेगे की ये सब उसकी वजह से हुआ है. लेकिन सब उसे दोषी नहीं मानेंगे और ‘दादी-नायरा’ पर भरोसा जताएगी.

‘वेदिका’ को होगी ‘नायरा’ से जलन

घरवालों से जुड़े इस ड्रामे के बीच ‘दादी’ का ‘नायरा’ पर भरोसा जताना ‘वेदिका’ को खलेगा. वहीं ‘वेदिका’ ‘कार्तिक और नायरा’ से इनसिक्योर फील करते हुए सोचेगी की इतनी बड़ी बात ‘कार्तिक’ ने उससे शेयर क्यों नही की.

ठीक हुआ ‘कायरव’

अपकमिंग एपिसोडस में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की रिपोर्ट नौर्मल आएगी. मतलब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है. ऐसे में ‘कार्तिक’ सेलिब्रेशन करना चाहेगा, लेकिन घर के हालातों को देखते हुए ‘नायरा’ उसे ऐसा करने से रोक देगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘वेदिका’ दिलाएगी ‘नायरा’ को वादा

 

View this post on Instagram

 

Pracape???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @deepa_loves_mohsin @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by harshlovenaira? (@kaira_ke_diwaane) on

‘वेदिका’ ‘नायरा’ को उसका वादा याद दिलाएगी कि अब ‘कायरव’ ठीक हो चुका है तो उसे उदयपुर छोड़कर कहीं दूर चले जाना चाहिए. ‘वेदिका’ की इस बात से ‘नायरा’ दुखी हो जाएगी.

बता दें. ‘नायरा’ ने ‘वेदिका’ से वादा किया था कि वह ‘कायरव’ के ठीक होते ही घर से चली जाएगी. अब देखना ये है कि क्या ‘वेदिका’ को दिया वादा पूरा करने के लिए ‘नायरा’ ‘कार्तिक और कायरव’ की जिंदगी से दूर चली जाएगी.

सोशल मीडिया पर हर बात शेयर करने वाले हो जाएं सावधान

जी हां आजकल अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है सोशल मीडिया के कारण की अब इंसान को चौकंना रहना होगा. आज कल की जिंदगी इतनी ज्यादा डिजिटल हो गई है कि लोग अपने हर पल की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.कहीं जा रहें हैं तो अपडेट,कुछ खा रहें हैं तो अपडेट,किसी पार्टी में हैं तो अपडेट इसके कारण जिसको आप कुछ नहीं बताना चाहते हैं उसके तक भी आपकी हर अपडेट पहुंच जाती है जो बाद में अपराध का रूप लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती है.आजकल के युवाओं को तो जैसे इसकी बिमारी सी हो गई है.

एक जैसा स्टेटस न लगाएं

कोई एक प्लेटफौर्म हो सोशल मीडिया का तो कहने को भी लेकिन सिर्फ एक नहीं बल्कि हर जगह एक ही चीज़ अपडेट करते हैं आजकल के युवा….चाहे वो व्हाटसएप हो,फेसबुक हो,इंस्टाग्राम हो,या ट्विटर हो हर जगह एक ही चीज शेयर करना कोई बहुत बुद्धिमानी का काम तो है नहीं लकिन आजकल के युवा तो इसके पीछे पागल हैं और साथ ही स्टेटस लगाना तो उनके लिए बहुत ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

सोशलमीडिया पर सिक्योरिटी है जरूरी

सोशल मीडिया पर सबकुछ शेयर करने के चक्कर में लोग अपनी सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखते हैं. सुरक्षा में लापरवाही बरतने लगते हैं जो उनके लिए बहुत ही मंहगी पड़ सकती हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपका फायदा उठा सकते हैं. ये कभी भी आपकी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करके किसी न किसी अपराध को अंजाम देते हैं. अक्सर कुछ लोग आपकी फोटो को लेकर उसका फोटोशौप करते हैं और फिर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और आपको भी ब्लैकमेल कर सकते हैं और करते भी हैं.

पर्सनल जानकारी देनें से बचें

साइबर विषेशज्ञ भी यही मानते हैं की सोशल मीडिया पर आपका व्यक्तिगत डाटा कभी महफूज नहीं रहता है. आतंकवादी भी आपकी प्राइवेट जानकारी का इस्तेमाल अपने अपराध के लिए कर सकते हैं और इसमें आप भी फंस सकते हैं.कई बार आप किसी ट्रिप पर जाते हैं तो भूल कर भी अपनी ट्रिप को शेयर न करें ये भी आपको महंगा पड़ सकता है. अगर आपके ट्रिप की जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति को मिल गई जो आपको बर्बाद करना चाहता है या आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है तो उसके लिए आसानी हो जाती है और भारी मुसीबत में फंस सकते हैं. यहां तक कि अब तो लड़कियां सोशल मीडिया पर भी छेड़खानी का शिकार होने लगी हैं और अक्सर ही वुमन हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतें सुनने को मिल रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नरों की मुफ्तखोरी- क्या है किन्नरों से जुड़ा दूसरा सच

2018 में शिकायतें हो चुकी है दर्ज

2018 में कुल 12850 छेड़खानी की शिकायतें दर्ज हुई थीं ये एक रिर्पोट से सामने आया है और साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आपकी आइडेंटिटी को भी कोई भी शरारती तत्व इस्तेमाल कर सकता है जिससे आप फंस सकते हैं इसलिए ध्यान रहे कि सोशल मीडिया से आपको कितना दूर रहना है और उसक कितना इस्तेमाल करना है साथ ही क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं इस बात का भी ध्यान रहे.ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.ताकि आप कभी भी सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराध का शिकार न बने.

घर पर बनाएं टेस्टी कोकोनट बरफी

नारियल से बनी चीजें अक्सर लोगों को पसंद आती है. अगर आप भी नारियल यानी कोकोनट से बनी चीजों के शौकीन है और घर पर ही कोकोनट से बनी चीजें बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. आज हम आपको कोकोनट बरफी की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से बनाकर अपनी फैमिली को खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

4 कप नारियल, कद्दूकस

4 कप चाशनी

2 टेबल स्पून खोया

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी रेस्टोरेंट स्टाइल सरसों का साग

1 टेबल स्पून बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टेबल स्पून पिस्ता, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टी स्पून घी

बनाने का तरीका

-चाशनी बनाने के लिए पानी और चीनी को एक साथ मिला लें. मिक्सचर को लगातार चलाते रहे. जब चीनी पूर तरह घुल जाए, तो इसे आंच से उतार लें.

– नारियल की बर्फी के लिए एक भारी कढ़ाही में नारियल और चाश्नी मिलाएं। लगातार चलाते रहे. जब ये मिक्सचर गाढ़ा होकर हल्वे जैसा न बन जाए, तब तक इसे भूनते रहे.

– फिर इसमें पिस्ता और बादाम मिक्स करें. एक ट्रे में घी लगाकर नारियल का बैटर डालें. बैटर को स्मूथ करके अपनी पसंदीदा शेप में बर्फी काटें. जब ये ठंडी हो जाए, तो अपनी फैमिली और बच्चों को सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं अखरोट चाप्स

वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

स्किन को खूबसूरत, कोमल और अनचाहे बालों से मुक्त बनाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं. इससे न केवल अनचाहे बाल हटते हैं बल्कि टेनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है. वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यत: स्किन कम से कम दो सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं. नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते तथा समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है. वैक्सिंग कई तरह की होती है, जिसे आप अपनी  सुविधानुसार करना सकती हैं.

सौफ्ट वैक्स

यह सब से ज्यादा कौमन और इस्तेमाल की जाने वाली वैक्स है जो शहद या चीनी के घोल से तैयार की जाती है. अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ यह टैनिंग को भी रिमूव करती है और साथ ही स्किन को सौफ्ट व ग्लौसी बनाती है.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चौकलेट वैक्स

चौकलेट में स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो बौडी को रिलैक्स करते हैं. कोको पाऊडर बेस्ड इस वैक्स से बाल पूरी तरह रिमूव हो जाते हैं और स्किन सौफ्ट व स्मूद नजर आती है. इस वैक्स को कराने से रैड पैचेज नहीं होते. और सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छी साबित होती है. इसके अलावा चौकलेट का अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो विशेष आनंद की अनुभूति कराता है.

एलोवेरा वैक्स

एलोवेरा के पल्प से बनी यह वैक्स स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नया भी करती है. यह बौडी के सेंसिटिव एरिया जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी पार्ट के लिए काफी अच्छी होती है.

ब्राजीलियन वैक्स

यह भी हार्ड वैक्स की ही एक किस्म है, जिसे विशेष तौर पर बिकिनी एरिया के लिए ही बनाया गया है. इस से अनचाहे बालों को हटाया जाता है. वैकिंसिंग के दर्द को कम करने के लिए इस वैक्स को जल्दी करना जरूरी होता है.

लिपोसोल्यूबल वैक्स

यह वैक्स औयल बेस्ड होती है. बालों की जड़ों पर तो इस की ग्रिप अच्छी होती ही है, साथ ही यह स्किन पर भी डैलीकेट होती है. इस वैक्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर औयल लगाया जाता है और बालों को रिमूव करने के लिए छोटी-छोटी स्ट्रिप्स इस्तेमाल की जाती हैं. यह वैक्स बहुत गर्म भी हो जाए तो भी इससे स्किन को कोई नुक्सान नहीं होता.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

रखें ध्यान

वैक्सिंग कराने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं. वैक्सिंग कराते समय स्किन जल सकती है, लाल हो सकती है तथा स्किन का संक्रमण भी हो सकता है. जहां वैक्सिंग की है वहां दर्द होना, स्किन में जलन, स्किन के रंग में बदलाव आना, फफोले पडना, स्किन का टैक्स्चर बदल जाना एवं खुजली जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं.

महिलाओं में होने वाले ये 5 कैंसर, जान लें इनके बारे में

आजकल महिलाओं में तेजी से कैंसर की बीमारी देखने को मिल रही है वैसे तो यह पुरुषों में भी होती है लेकिन अधिकांश महिलाओं से जुड़े हुए मामले देखने को मिल जाते हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और मुंह का कैंसर होने की शिकायत ज्यादा पाई जाती है. आज हम आपको कुछ महिलाओं में होने वाले कैंसर और उनके ऐसे संकेत बताएंगे, जिससे कि आप फर्स्ट स्टेज पर ही कैंसर की पहचान कर सकती हैं. अगर आपको शरीर में इस तरह के बदलाव दिखें तो तुरंत चेकअप करवाएं.

जानें क्या हैं कैंसर के लक्षण

1. ब्रेस्ट कैंसर

महिलाओं में सर्वाधिक कैंसर की शिकायत होती है. यह स्तन में असामान्य कोशिकाओं के म्युटेशन बढ़ने से होता है.इस बीमारी में कोशिकाएं मिलकर पहले एक ट्यूमर बनाती हैं. ब्रेस्ट कैंसर होने पर निप्पल का धंसा हुआ होना, स्तन पर गुठलिया बनना, त्वचा का लाल होना, बगल में गांठ पड़ना, स्तन के कुछ हिस्से में सूजन या निप्पल्स से खून निकलना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो पीरियड्स के बाद भी बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें- हैल्थ से है प्यार तो न करें कौफी से इनकार

2. सर्वाइकल (ग्रीवा) कैंसर

दूसरा सबसे भयंकर कैंसर है ग्रीवा का कैंसर. इससे लगभग हर साल करीब 63,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है, जो धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है. सर्वाइकल कैंसर में उस समय तक लक्षण नहीं दिखते, जब तक यह बढ़ी हुई अवस्था में न पहुंच जाए. मगर फिर भी कई बार सर्वाइकल कैंसर में संबंध बनाने के बाद योनि से रक्त स्राव, पीरियड साइकल के बीच में खून दिखना, सामान्य से ज्यादा पीरियड होना, असामान्य डिस्चार्ज और पेट के निचले हिस्से में दर्द रहने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

3. कोलोरेक्टल कैंसर

महिलाओं में होने वाला यह तीसरा सबसे खतरनाक कैंसर है, जो बड़ी आंत को प्रभावित करता है. इसमें डायरिया या कब्ज समेत पेट का व्यवहार बदलना, या मल में बदलाव (जो चार हफ्ते से ज्यादा रहे) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कोलोरेक्टल कैंसर के दौरान मल से खून आना, पेट में दर्द रहना, वजन का घटना, कमजोरी और थकान जैसी समस्याए भी होने लगती है.

4. ओवेरियन (अंडाशय) कैंसर

वैसे तो यह कैंसर 55- 65 साल की उम्र में अधिक होता है लेकिन आजकल महिलाओं को यह कैंसर कम उम्र में भी हो रहा है . ज्यादा महिलाओं को यह कैंसर जेनेटिक प्रॉब्लम के कारण होता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, अपच, बार- बार पेशाब आना, भूख न लगना, पेट के व्यवहार में परिवर्तन, पेट में सूजन और पेट का फूलना इस कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं 8-9 घंटे काम तो ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ख्याल

5. मुंह का कैंसर

तंबाकू या शराब के ज्यादा सेवन से होने वाला यह कैंसर महिलाओं और पुरूषों में सामान्य रूप से होता है. इस कैंसर के लक्षण हैं मुंह में लाल या सफेद निशान, गांठ बनना या होंठों या मसूड़ों की खराबी. कई बार मुंह का कैंसर होने पर सांस की बदबू, दांतों का कमजोर होना और वजन का कम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं.

डौक्टर रेखा गुप्ता, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हौस्पिटल, पटपड़गंज से बातचीत पर आधारित.

8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

औनलाइन डेटिंग वैबसाइट्स, सोशल मीडिया और चैटिंग एप्स के जरिए बहुत सारे युवा लड़केलड़कियां एकदूसरे से जुड़ रहे हैं क्योंकि युवाओं तक इंटरनेट की पहुंच बहुत ज्यादा बढ़ी है. औनलाइन बातचीत में वे एकदूसरे के इतने करीब आ जाते हैं कि रियल लाइफ में भी मुलाकातों और डेटिंग के प्लान बनने शुरू हो जाते हैं. लेकिन जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ पहली बार डेट पर जाते हैं, जिस से आप पहले नहीं मिले हों तो मन में एक्साइटमेंट व डर होना स्वाभाविक है. इस के बावजूद अपनी डेट को परफैक्ट बनाना है तो कुछ बातों का रखे खास खयाल, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से भी सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है.

1. औनलाइन प्रोफाइल चैक करें

सोशल मीडिया पर अकसर कई लोग अपनी गलत जानकारी देते हैं. ऐसे में अगर आप खुद को सेफ रखना चाहती हैं तो औनलाइन रिसर्च कर लें. आजकल एक व्यक्ति कई साइट्स पर होता है इसलिए क्रौस चेक करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

2. फोन पर बात करें

कभीकभी लोग अपनी औनलाइन प्रोफाइल में जो भी पोस्ट करते हैं उस से पूरी तरह से अलग औफलाइन व्यक्तित्व रखते हैं. इसलिए मिलने का प्रोग्राम बना लिया है तो बेहतर होगा पहले आप कुछ वक्त एकदूसरे के साथ फोन पर जरूर बिताएं. इस से आप को सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व का काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा. आप एकदूसरे के साथ सहज महसूस करने लगेंगे. इस के बाद ही मिलने का प्लान बनाएं.

3. पर्सनल बातें अभी नहीं

पहली मीटिंग के बाद अगर आप दोनों को एकदूसरे के साथ अच्छा लगा हो, तब भी बहुत अधिक पर्सनल बातों को शेयर करने से बचें. जब तक विश्वास कायम न हो जाए किसी को अपने घरपरिवार और अतिनिजी बातों की जानकारी देना सही नहीं.

4. सुरक्षा का ख्याल

जब पहली बार किसी से मिलने जा रहे हों, तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. इसलिए ऐसे रेस्तरां या कैफे में मिलने का प्रोग्राम बनाएं, जहां आप पहले भी गए हों. किसी नई जगह जाने की भूल न करें. यदि अपनी किसी क्लोज फ्रैंड को अपने इस प्लान के बारे में बता दें, तो अच्छा है. उसे मिलने वाले व्यक्ति का नाम, नंबर व मिलने की जगह के बारे में अवश्य बता दें.

ये भी पढ़ें- जब शादी पर हावी होने लगे दोस्ती तो हो जाएं सावधान

5. सकारात्मक बातचीत

पहली बार जब किसी से मिलें तो सकारात्मक बातचीत से शुरूआत करें. आप एकदूसरे के गोल्स या कुछ मीनिंगफुल बात कर सकते हैं. इस तरह की बात आप दोनों को सहज महसूस कराएंगी और आप आराम से बातचीत कर पाएंगे.

6. बैलेंस रहें

बातों में हमेशा बैलेंस बना रहे. पहली मुलाकात में ज्यादा फ्री हो कर बातें करना कई बार दूसरे के सामने आप की छवि को खराब कर देता है.

7. मुसकराहट बरकरार रखें

मुसकराने से आप आकर्षक तो लगते ही है साथ ही फ्रेंडली लुक भी देते हैं. इसलिए ब्लाइंड डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि मुसकराने में आपकी तरफ से बिलकुल कंजूसी न हो.

8. कपड़ों का चयन

इंसान का व्यक्तित्व उस के कपड़ों से  झलकता है, इसलिए कपड़ों का चयन सोचसम झ कर करें. ओवर ड्रैस हो कर न जाएं. बहुत ज्यादा मेकअप करने से अच्छा रहेगा कि नैचुरल रहा जाए.

9. सब्र से काम लें

सब से बड़ी बात, ब्लाइंड डेट कोई मजाक भी हो सकता है. आप किसी पर बिना जानेपहचाने एकदम से भरोसा नहीं कर सकते. यदि आप का यह भरोसा टूट जाए तो सब्र से काम लें और पूरी बात जानने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- जब पति लगें बदले-बदले तो अपनाएं ये 8 टिप्स

खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में हमने बताया था कि शो में ‘अखिलेश और लीजा’ के अफेयर के बारे में ‘सुरेखा’ को पता लगने की बात बताई थी, लेकिन अब शो में नए ट्विस्ट के चलते दादी का जोरदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

‘वेदिका’ को लगेगा बुरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोयनका हाउस में गणपति की स्थापना की जा रही है. इसी दौरान ‘कायरव’ ‘नायरा’ से कहेगा कि वो तीनों (कार्तिक, नायरा और कायरव) की एक फोटों ले. इस बात से ‘वेदिका’ को बेहद बुरा लगता है. इसके बाद बाकी फैमिली और ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को गणपति की मूर्ति बनाने के लिए कहते हैं और उसकी खूब तारीफ करते हैं. ये बात भी ‘वेदिका’ को बुरी लगती है. लेकिन आज के एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब लीजा की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘सुरेखा’ के गले लगकर रोएगी ‘लीजा’…

‘लीजा’, ‘नायरा’ से मिलने के लिए गोयनका हाउस आएगी और ‘वंश-कायरव’ जबरन उसे पूजा में ले आएंगे. ‘लीजा’ को वहां देख ‘कार्तिक और नायरा’ हैरान रह जाएंगे. इसके बाद ‘लीजा’ खुद को रोक नहीं पाएगी और ‘सुरेखा’ के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगेगी.

‘लीजा’ नहीं ‘अखिलेश’ करेंगे रिश्ते का खुलासा…

इस एपिसोड की सबसे दिलचस्प बात ये होगी कि इस अफेयर का खुलासा लीजा नहीं बल्कि खुद ‘अखिलेश’ करेगा. जिसके बाद हर कोई शौक्ड हो जाएगा.

दादी मारेगी थप्पड़…

‘अखिलेश’ के इस खुलासे के बाद दादी गुस्से में ‘अखिलेश’ को जोरदार थप्पड़ मारेगी और उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘अखिलेश’ ने किया ‘लीजा’ को पहचानने से इंकार, अब क्या करेंगे ‘कार्तिक-नायरा

‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांटिक डांस…

बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा और कार्तिक’ मस्ती से एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे होते हैं और तभी ‘वेदिका’ वहां पहुंच जाती है. दोनों को इस तरह डांस करते देख ‘वेदिका’ का क्या रिएक्शन होगा ये देखने लायक होगा.

सनी देओल के सामने Kiss करते वक्त ऐसी हो गई थी बेटे की हालत

फिल्मी माहौल में पैदा हुए और एक्टिंग के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले एक्टर करण देओल अपने दादा धर्मेन्द और पिता सनी देओल की तरह ही एक सफल एक्टर बनना चाहते है. उन्हें नकारात्मक बातों से परहेज है और उससे दूर रहना पसंद करते है. वे एक फुटबौल प्लेयर भी है और खेल पसंद करते है. समय मिलने पर वे कवितायें अपने जीवन की भावनाओं से जुडी हुई लिखते है. करण ने एक्टिंग के लिए पूरी ट्रेनिंग ली है और फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में डेब्यू कर रहे है. शांत और हंसमुख स्वभाव के करण देओल अपनी पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- इस फिल्म के निर्माता निर्देशक आपके पिता है, कितना प्रेशर महसूस कर रहे है?

सभी फिल्में मेहनत और लगन के साथ बनायी जाती है. अगर ये न चले तो दुःख होता है. मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत भी की है, लेकिन अगर ये नहीं चलती, तो उसे सोचकर बैठे रहना ठीक नहीं. काम करते रहना चाहिए, क्योंकि एक कलाकार काम के साथ-साथ ही ग्रो करता है. मेरे पिता का कहना है कि अगर फिल्म नहीं भी चलती है, तो आप के काम की तारीफ होनी चाहिए, यह आपकी शुरुआत है. इसके अलावा वे एक परफेक्शनिस्ट है. छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देते है,जिससे मुझे काम करने में हमेशा ध्यान रखना पड़ा. कई बार खराब भी लगा,लेकिन मुझे पता है कि ये सब वे मेरी भलाई के लिए कर रहे है, ताकि मैं इंडस्ट्री की सबकुछ अच्छी तरह से सीख सकूं.

ये भी पढ़ें- क्या कपिल के शो में दोबारा नजर आएंगे डौ. गुलाटी?

सवाल- आपने फिल्म में अपनी तरफ से क्या-क्या योगदान दिया है?

मैंने चरित्र के हिसाब से काम किया है और ये मुझसे बिल्कुल अलग चरित्र है, ऐसे में बात करने का ढंग, उसकी चाल-चलन सब अलग से मैंने अडौप्ट किया है. इसमें मेहनत अधिक थी.

सवाल- दादा धर्मेन्द्र के साथ बिताये हुए कुछ पल जिसे आप शेयर करना चाहे?आपके दादाजी से क्या सीख मिली?

काफी ऐसे पल है, जिसे मैंने दादा के साथ गुजारा है, क्योंकि वे हमारे साथ एक ही परिवार में रहते है. मुझे याद आता है कि बचपन में मुझे हौल्स की गोलियों का बहुत शौक था और मैं उनके कमरे में अधिकतर वीडियो गेम्स खेलने जाया करता था. वे वहां पर हौल्स की एक पूरी पैकेट खोल कर रख देते थे. इसके अलावा वे मुझे अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाया करते थे , जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में आने की कहानियां भी कई बार सुनाई थी. अगर वे इंडस्ट्री में नहीं आते, तो हम भी यहां नहीं होते. किसान के परिवार में पैदा होकर भी उन्होंने इतने बड़े सपने को देखा और पूरा किया.

दादाजी का कहना है कि एक्टिंग एक रिएक्शन है, जो उस समय देना पड़ता है. इसके बारें में अधिक सोचने की जरुरत नहीं होती. दो लोगों के बीच में हुए संवाद का आदान-प्रदान सही होना आवश्यक होता है.

सवाल- फिल्म में एक किसिंग सीन है, इसे पिता के सामने करने में कितना कम्फर्ट रहे?

पहले असहज था, लेकिन अभिनय में आपको सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देना होता है. जब ये सीन थी, तब तक इमोशन के काफी भाग शूट हो चुके थे, इसलिए करने में मुश्किल नहीं था.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

सवाल- आपकी नजर में सनी देओल कैसे पिता है?

वे बहुत ही स्ट्रिक्ट पिता है, उन्होंने हमेशा मुझे सही गाइड किया है, ताकि मुझमें अनुशासन बना रहे. बड़े होने पर मैंने सोचा कि मुझे कुछ अच्छा काम करना है, ताकि पिता के बाद मैं परिवार को सम्भाल सकूं और मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं.

सवाल- क्या आपने अभिनय से इतर कुछ सोचा?

कैमरे के पीछे मैंने एक दो क्लिप डायरेक्ट भी किये है. निर्देशक बनना इतना आसान नहीं है. एक शौक था, मैंने अपने हिसाब से काम करने की सोची थी और किया भी, पर उतना बेहतर परिणाम नहीं निकला. उम्मीद है कि 10 से 15 साल बाद मैं निर्देशक बनूंगा.

सवाल- आपके दादा और पिता डांस करने में माहिर नहीं थे, क्या आपने डांस सीखा है?

इस समय डांस के बिना आप एक्टर नहीं बन सकते, अभिनय के साथ-साथ डांस आने की भी
जरुरत है. मैंने क्लासेज लिए है. गणेश आचार्या, सीज़र और शम्पा के साथ मैंने डांस सीखा है. शम्पा ने मुझे डांस के तरीके को सही माइने में सिखाया है.

सवाल- आज के बच्चे माता-पिता को छोड़कर अकेले रहना पसंद करते है, जबकि आपको परिवार के साथ रहना पसंद है, ऐसे में आप आज के यूथ को क्या मेसेज देना चाहते है?

परिवार सबके लिए बहुत जरुरी है. इससे आपको शक्ति मिलती है. उनकी वजह से आप अपने मंजिल तक पहुंच पाते है. वे काम भी आपकी परवरिश के लिए ही करते है. वे आपको खुश देखने की इच्छा रखते है, ऐसे में सभी यूथ को माता-पिता को प्यार और सम्मान देने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

क्या कपिल के शो में दोबारा नजर आएंगे ‘डौ. गुलाटी’?

टीवी के लाफ्टर किंग यानी कपिल शर्मा का शो फैंस के बीच पौपुलर है. शो से जुड़ने वाला हर कैरेक्टर अपनी छाप छोड़ जाता है, जिसके कारण फैंस शो के कुछ कैरेक्टर को दोबारा देखना चाहते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि शो के पौपुलर कैरेक्टर डौक्टर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर शो में दोबारा लौट सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है खबर का सच…

सुनील के ट्वीट से फैंस को मिली खुशी

हाल ही में सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट कर देश के लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में उम्मीद जगा दी है. एक्टर सुनील ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही इशारा देते हुए लिखा, ‘सब कुछ एक दिन खत्म होता है. कुछ भी सदा के लिए नहीं रहता. इसीलिए बस आभार प्रकट करें. यही सफलता की चाबी है और हां, हंसते रहें, बाकी… मेरे हसबैंड मुझको….’

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है फैशन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा की सोच, जानें यहां

अपने कैरेक्टर से हो चुके हैं फेमस

 

View this post on Instagram

 

See you Dubai on the 17th Aug. ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कौमेडी स्टार के इस ट्वीट को देखने के बाद कयास लगने लगे हैं कि वो द कपिल शर्मा टीवी शो में हिस्सा ले सकते है. क्योंकि उनकी ये लाइन- मेरे हसबैंड मुझको, इसी हिट सीरियल में उनके एक कैरेक्टर की है जिसमें वो महिला बनकर ये दिलचस्प लाइन बोलते है.

कपिल के साथ हुई थी बहस

 

View this post on Instagram

 

Uff yeh moonchh …!

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर के साथ बहस के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए थे, जिसके बाद फैंस को उनके मिलने का इंतजार है.

बता दें, कपिल शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर है, जिसका कारण उनका शो हिट होना और पापा बनने की खुशी है. हाल ही में कपिल अपने बेबी हनीमून से वाइफ गिन्नी संग वापस लौटे हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें