अपनाएं ये टिप्स, दिनभर में सिर्फ एक बार चार्ज करना पड़ेगा फोन

फोन पुराना हो गया है? इस्तेमाल करने से ज्यादा चार्जिंग पर लगाए रखते हैं? दरअसल बैटरियां ऐसे ही काम करती हैं. फोन हो या चाहे कुछ और एक समय के बाद बैटरी की चार्ज होल्ड रखने की क्षमता कम हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपने फोन की बैट्री लाइफ काफी बढ़ा सकते हैं और बेहतर परफौर्मेंस भी पा सकते हैं.

1. औटो ब्राइटनेस करें औफ: अगर आपके फोन में औटो ब्राइटनेस सेंसर हैं और आपने अपने फोन की डिस्पले लाइट इसी सेंसर के हवाले छोड़ रखी है तो इसे तुरंत बंद कर दें और फोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली तरीके से सेट करने की आदत डाल लें. इससे औटो ब्राइटनेस सेसंर का इस्तेमाल कम होगा और बैटरी बचेगी.

ये भी पढ़ें- फोन में ये एप्स होंगी तो टीवी लगेगा पुराने जमाने की बात

2. वाइब्रेशन को कहें ना: अगर आपका फोन कौल आने, टाइप करने या टच करने भर से वाइब्रेट करता है तो आपकी बैटरी वाइब्रेशन मोटर खा रही है. इसे बचाना है तो तमाम तरह की वाइब्रेशन अपने डिवाइस पर बंद कर दें.

3. डेटा कर दें औफ: हालांकि ये कहना आसान है और करना मुश्किल लेकिन ये सच है कि फोन की ज्यादातर बैटरी इंटरनेट सर्फिंग में खर्च होती है. स्मार्टफोन पर ऐप्स उस दौरान भी इंटरनेट एक्सेस करती हैं जिस समय आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होते. ऐसे में अगर आप इस्तेमाल के बाद फोन डेटा औफ कर दें तो फोन की बैटरी लंबे समय तक जरूर चलेगी.

4. वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी रखें औफ: हम ज्यादातर इस्तेमाल के बाद भी फोन का ब्लूटूथ, एनएफसी या वाईफाई ऑन ही छोड़ देते हैं. जिसके बाद फोन समय-समय पर इन्हें सर्च करता रहता है. जिससे फोन की बैटरी व्यर्थ होती है. इसलिए इस्तेमाल के बाद इन्हें हमेशा औफ कर दें. इससे आपके फोन की बैटरी काफी बचेगी.

5. बैटरी सेवर, एंटी वायरस को ना: आपके फोन में फोन बैटरी सेवर जैसे एप्स हैं तो उन्हें डिलीट कर दें. दरअसल ये ऐप्स आपके फोन की बैटरी को बचाने की जगह उसे ज्यादा खर्च ही करती हैं. आज एंड्रौइड इतना समझदार है कि आपकी बैटरी को मैनेज कर सके. ऐसे में किसी एंटीवायरस ऐप या फोन बैटरी बूस्टर ऐप की आपको जरूरत नहीं है. इनसे जितना हो सके बचें.

ये भी पढ़ें- 500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

6. औलवेज औन डिस्पले रखें औफ:अगर आपके फोन में भी ये फीचर है तो इसे औफ करके आप अपने फोन की बैटरी को बचा सकते हैं. इससे फोन के बंद होने पर बेवजह स्क्रीन का इस्तेमाल नहीं होगा और बैटरी

7. फोन को ना करें पूरा फुल चार्ज: आपके फोन की बैटरी की लाइफ उसकी चार्जिंग साइकल पर निर्भर करती हैं. ऐसे में कभी अपने फोन को 100% तक चार्ज ना करें बल्कि फोन को की चार्जिंग को हमेशा 20-80 प्रतिशत के बीच रखें. यानी कि 20% से कम नहीं और 80% से ज्यादा नहीं.

नवजात बच्चे की सही ग्रोथ के लिए मददगार है रागी

हर मां अपने बच्चे को कुछ ऐसा खिलाना चाहती है जिसमें प्रोटीन, कौर्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, फाइबर सरीखे तमाम जरूरी पोषक तत्व हो, जिसे खाकर बच्चे को संपूर्ण पोषण मिलें और बच्चा सेहतमंद रहे. अगर आप भी कुछ ऐसी ही खोज में हैं, तो रागी सबसे बेहतरीन विकल्प है, जिसे आप विभिन्न तरीकों से अपने बच्चे की डाइट में शामिल कर सकती हैं. शैली मेहरा (होममेकर) कहती हैं कि अपनी बेटी को उसके पहले आहार (दूध छूटने के बाद) से ही मैं ने रागी खिलाना शुरू कर दिया था क्योंकि मुझे मेरी दादी ने इसके उच्च पौष्टिक गुणों के बारे में बताया था और इसे अपनी बेटी को खिलाने के बाद मुझे उस के पोषण से जुड़ी कोई चिंता नहीं होती है.

बाल चिकित्सक डा. संजय निरंजन कहते हैं कि रागी कई लाभ और पौष्टिक गुणों के कारण एक अनोखा अनाज है. आप बच्चे को कई तरह से रागी खिला सकती हैं. रागी में महत्वपूर्ण अमीनो एसिड जैसे आइसोल्यूसिन, ल्यूसिन, मेथिओनीन एवं फिनाइल एलिनीन होते हैं जो स्टार्च वाले अन्य खा- पदार्थों जैसे चावल में नही होते हैं.

कैल्शियम से भरपूर

आपने डाक्टर को यह कहते सुना होगा कि बच्चों को कैल्शियम से भरपूर आहार देना चाहिए क्योंकि बढ़ते बच्चे को कैल्शियम की जरूरत होती है. कैल्शियम बच्चों की हडिड्यों व दांतों को मजबूत बनाने के साथ लंबाई बढ़ाने में भी मदद करता है, इसलिए बच्चे को ऐसा आहार देना जरूरी है, जो कैल्शियम से भरपूर हो और रागी उन्हीं में से एक है, जो बच्चों में हड्डी के फ्रैक्चर के जोखिम को कम करने और हड्डियों की समस्याओं को दूर रखने में मदद करती है और बच्चों में कैल्शियम की कमी को पूरा करती है.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों प्रेग्नेंसी के दौरान लात मारता है बच्चा

आयरन की न होने दे कमी

बच्चे के लिए आयरन बहुत आवश्यक होता है क्योंकि आयरन की कमी से बच्चे में रक्तलपता रोग हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि दो साल की उम्र तक बच्चे को अधिक आयरन वाले आहार दें. वैसे कुछ ऐसे खा- पदार्थ होते हैं, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करते हैं और रागी उन्ही में से एक है, क्योंकि इस के सेवन से शरीर में खून की कमी नहीं होती है. यह हीमोग्लोबिन के लेवल को भी बढ़ाने का काम करता है. इसे खाने से बच्चे में स्ट्रेस, डिप्रेशन, अनिद्रा की समस्या भी घट जाती है, इसमें मौजूद एंटीऔक्सीडेंट्स, ट्रिप्टोफेन और अमीनो एसिड प्राकृतिक रूप से तनाव से छुटकारा दिलाते हैं.

कब्ज से राहत दिलाए

छोटे बच्चों में कब्ज होते ही उन्हें पेट दर्द की समस्या हो जाती है. लेकिन बच्चों को रागी खिलाने से उन्हें कब्ज नहीं बनती है क्योंकि रागी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और फाइबरयुक्त आहार के सेवन से कब्ज और अपच में सहायता मिलती है.

भूख को करें कम

कई बार बिना भूख के भी बच्चे खाना मांगते हैं और मोटापे के शिकार हो जाते हैं. लेकिन रागी खाने से आपके बच्चे की बार-बार खाना मांगने की आदत छूट सकती है क्योंकि रागी में ट्राइपोफान एमिनो एसिड होता है, जो भूख को कम करता है और बच्चे के स्वास्य्ं को बेहतर बनाता है.

ये भी पढ़ें- मां की सेहत में छिपा बच्चे की सेहत का राज 

ताकि बच्चा ले पूरी नींद

दूध पी लेने भर से बच्चे का पेट नहीं भरता है, बल्कि पेट भरने के लिए बच्चे को ठोस आहार खिलाना पड़ता है और रागी से बेहतर और सेहतमंद आहार भला क्या होगा, जिसे खाकर बच्चे का पेट भरे और बच्चा लंबे समय तक सोए.

इम्यूनिटी रहे मजबूत

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए, तो उसे रागी से बने आहार खिलाइए क्योंकि इसमें उच्च पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी मजबूत करते हैं और बच्चे को अंदर से मजबूत बनाते हैं.

रागी एक फायदे अनेक

रागी को अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि बिहार में रागी को मडुआ तो अंग्रेजी में इसे फिंगर मिलेट कहा जाता है, जिस तरह से इसके नाम अनेक एक उसी तरह से इसमें गुण भी अनेक है.

ये भी पढ़ें-

– 6 महीने के बाद बच्चे को ठोस आहार खिलाना जरूरी होता है और आप अपने बच्चे को रागी से बना दलिया खिला सकती हैं क्योंकि यह शिशु के लिए लाभप्रद होता है, जो पौषक तत्वों से भरपूर होता है.

– जहां रागी शिशुओं की पाचन शक्ति को सही रखती है, वहीं इसमें मौजूद कैल्शियम और आयरन विकास में सहायक है.

– मां का दूध छूटने के बाद रागी से बनी खिचड़ी, हल्वा बच्चे को खिलाने के लिए अच्छे विकल्प हैं.

– दूध पिलाने वाली मां भी रागी को अपने आहार में शामिल कर सकती हैं.

39वें बर्थडे पर कुछ यूं नजर आई नेहा धूपिया, पति संग ऐसे किया सेलिब्रेट

बौलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया हाल ही में 39 साल की हो चुकी हैं, जिसके चलते वह अपना बर्थडे धूमधाम से वेकेशन पर पति अंगद बेदी संग मना रही हैं. नेहा ने अपने बर्थडे की खास फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं आइए आपको दिखाते हैं उनके बर्थडे वेकेशन की खास फोटोज…

मालदीव में कर रही हैं इंजौय

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के चलते नेहा इन दिनों मालदीव में रिलेक्स कर रही हैं. जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसकी फैंस तारीफें कर रहे हैं.

neha

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

इस अंदाज में दिखा नेहा का अंदाज

फोटोज में नेहा लेमन यैलो कलर के आउटफिट में समंदर किनारे पोज देती हुई नजर आई. फोटोज से साफ है कि, नेहा की यह ड्रेस काफी कम्फरटेबल लग रही हैं. अपने इस लुक के साथ नेहा ने लाइट मेकअप का इस्तेमाल किया है.

पति अंगद के कुछ ऐसे किया बर्थडे विश

फोटोज में नेहा पति अंगद के कंधे की सवारी करती नजर आ रही हैं. वहीं अंगद ने भी बड़े ही प्यार से नेहा को संभाल रखा है. साथ ही दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. अंगद ने अपनी और नेहा की रोमेंटिक फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करके जन्मदिन की मुबारकबाद दी. वहीं फैंस ने भी अंगद की इस पोस्ट पर कमेंट्स करते हुए नेहा को विश किया.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

फैंस ने कुछ ऐसे किया कमेंट

नेहा धूपिया को फैंस फिल्मों में ही नही रोडिज शो से भी पसंद करते हैं, जिसके कारण उनकी फैन फौलोइंग अच्छी है. इसीलिए फैंस उनकी हर तस्वीर को बेहद पसंद करते हैं. साथ ही उनकी फोटोज पर भी कमेंट करना नही भूलते.

इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी की फोटो, फैंस से बोलीं- नाम बताओ

बौलीवुड और टीवी में पौपुलर एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज हाली में माता पिता बने हैं, जिसकी खुशखबरी जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए बेटी होने की खुशी जाहिर की थी. वहीं अब दोनों ने अपने फैंस से बेटी का नाम रखने की मदद मांगी है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

माही विज ने फैंस से ऐसे मांगी मदद

टीवी स्टार माही विज ने अपने फैंस से मदद मांगते हुए पूछा है कि वो अपनी बेटी का क्या नाम रखे. बेटी के नाम का अक्षर टी और एम निकला है. इसी पर उन्होंने अपने फैंस से सुझाव मांगा है.

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

जय भानुशाली ने भी सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट

टीवी स्टार जय भानुशाली ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बेटी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर कर यही सवाल पूछा है कि वो इसका क्या नाम रखें.

सोशल मीडिया पर जाहिर की थी बेटी होने की खुशियां

टीवी स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस बात की जानकारी दी थी कि उनके घर बेटी हुई है. दोनों ने ही अपने घर आई एक नन्हीं परी की जानकारी इस बेहद प्यारी फोटो के साथ दी थी.

माही ने किया पति जय भानुशाली को शुक्रिया

मां बनने से कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने इस प्यारी सी फोटो को शेयर कर बताया था कि मां बनने की इस प्रक्रिया के दौरान पति ने उन्हें कितना सपोर्ट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा पति सभी को मिलना चाहिए.

दो बच्चों को गोद ले चुका है कपल

भले ही माही और जय के घर बेटी ने हाल ही में कदम रखा हो लेकिन इससे पहले ही वो दो प्यारे बच्चों को गोद ले चुका है. जय और माही अपने हेल्पर के दोनों बच्चों की परवरिश किसी राजकुमार और राजकुमारी की तरह करते हैं. वो इन्हें अपने बच्चों की तरह रखते है.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बता दें, जय भानुशाली और माही विज की शादी को 9 साल पूरे हो चुके है. जहां कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस और एक्टर ने अपने घर आने वाली इस खुशी की जानकारी सोशलमीडिया पर दी थी.

‘कायरव’ की खातिर एक हुए ‘कार्तिक-नायरा’ ! ये रहा सबूत

स्टार प्लस का नंबर वन शो की लिस्ट में शामिल होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों को एंटरटेन करने के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है. हाल ही में हमने आपको बताया था कि जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में जहां ‘नायरा-कार्तिक’ के न होने से उनके फैंस दुखी हो गए थे, तो वहीं अब सोशल मीडिया पर कुछ वायरल फोटोज सामने आ रही हैं, जिसमें कायरव अपने मम्मी-पापा यानी ‘कार्तिक-नायरा’ के साथ पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं इस ट्विस्ट की पूरी कहानी…

जन्माष्टमी के स्पेशल एपिसोड में दिखेगा ट्विस्ट

एक तरफ जहां ‘कायरव’ गोयनका सदन पहुंचेगा तो वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचते ही ‘कायरव’ कान्हा के लुक में  तैयार होता दिखाई देगा.

kairav

ये भी पढ़ें- आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

कायरव के लिए ये काम करेंगे नायरा और कार्तिक

 

View this post on Instagram

 

Perfect family ?❤️ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @tanmayrishi #yrkkh❤ #yrkkhfamily?

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

कायरव की खुशी का ख्याल रखते हुए नायरा और कार्तिक उसके कहने पर सभी के सामने भगवान की आरती उतारेंगे, जिसमें नायरा लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही इस दौरान कायरव की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा.

नायरा दिखेगी नाखुश

वायरल फोटोज की बात करें तो जहां कार्तिक के चेहरे पर नाखुशी दिखेगी तो वहीं ‘नायरा’ किसी सोच में डूबी हुई नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि वह बेमन से भगवान की आरती करेगी क्योंकि इस घर के सभी लोग उसकी मौजूदगी से खुश नहीं है.

कायरव की जिद पर साथ आए नायरा-कार्तिक

सिर्फ भगवान की पूजा ही नहीं बल्कि ‘कायरव’ की जिद पर तो ‘नायरा और कार्तिक’ घरवालों के सामने ही एक दूसरे से दोस्ती करेंगे और एक दूसरे को गले भी लगाते भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘नच बलिए 9’ के सेट पर रो पड़ीं रवीना टंडन, फिर इस बात की मांगी माफी

बन जाएगा वेदिका का मुंह

 

View this post on Instagram

 

??? ye Kya ?? #yrkkh❤ #yrkkhfamily? #yerishtakyakehlatahai?? #starplus

A post shared by yrkkh fan page ❤ (@my_love_shivin) on

‘नायरा और कार्तिक’ को साथ देखकर ‘वेदिका’ का मुंह बन जाएगा क्योंकि ‘कार्तिक’ से  शादी होने के बावजूद वह ‘कार्तिक’ के साथ होते ही उसे भी ‘नायरा’ के जिंदा होने के सच का पता चला है और वह भी अच्छे से जानती है कि ‘कार्तिक-नायरा’ के बिना एक पल भी नहीं रह सकता है.

पति और परिवार से पहले खुद से करें प्यार

‘योर बैस्ट ईयर एट’ की लेखिका जिन्नी डिटजलर कहती हैं कि अगर आप चाहते हैं कि आप का प्रत्येक वर्ष विशेष व अच्छा हो, तो अपने आप से प्रेम करने एवं आनंद प्राप्ति हेतु सब से पहले अपने प्रति दयावान बनो. जब तक आप चिंतामुक्त रहने का तरीका नहीं सीखोगे तब तक अपने आप को खुश नहीं रख सकते और दूसरों के साथ उदार व्यवहार नहीं कर सकते. इसलिए स्वयं से प्रेम करो और स्वयं को असंतोष और पछतावे से मुक्त रखो.

अपने आप को स्वीकार करो

जब आप स्वयं से बिना शर्त प्रेम करते हो, तो यह गुण आप की औरों से प्रेम करने की योग्यता में वृद्धि करता है. योग गुरु गुरमुख और खालसा कहती हैं कि स्वयं से प्रेम करना सांस लेने की भांति है. जबकि आमतौर पर होता यह है कि हम स्वयं से और अपने सपनों से अलग हो जाते हैं, इसलिए दुखी रहते हैं. जिन्नी कुछ व्यावहारिक तरीके स्वयं से जुड़ने के लिए बताती हैं, जो हैं अच्छा खाना, ध्यान, नए चलन के कपड़े पहनना, दान देने की कला और जीवन के उद्देश्य प्राप्त करना इत्यादि.

100 दिन के नियम

मोनिका जांडस, जिन्होंने ‘स्वयं से प्रेम करें’ नाम से प्रचार अभियान चलाया है, कहती हैं कि स्वयं को प्रेम भरा आलिंगन दो. स्वयं से प्रेम करोगे तो आजीवन प्रेम मिलेगा. जब मैं ने प्रचार शुरू किया तो मैं लोगों से चाहती थी कि वे स्वयं को 100 दिन 100 तरीकों से प्रेम करें. मैं चाहती थी लोग स्वयं की देखभाल करें. जीवन के प्रति लगाव रखें और अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. आप विभिन्न चीजों को विभिन्न तरीकों से प्रतिदिन व्यवहार में लाने से स्वयं से प्रेम करना शुरू कर सकते हो. साथ ही अपना जीवन उद्देश्य तय कर के अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हो.

ये भी पढ़ें- ससुर के साथ ऐसा हो आपका व्यवहार

पूर्वाग्रह को न कहो

पूर्वाग्रह का कभी पुलिंदा न बांधो. जहां भी संभव हो क्षमादाता बनो. माइकल डिओली, जो ‘आप के लिए उत्तम संभावनाएं’ के लेखक भी हैं, कहते हैं कि जीवन में सुगम यात्रा के लिए व्यक्ति को पूर्वाग्रहों के अतिरिक्त भार से समयानुसार मुक्त हो जाना चाहिए. केवल जरूरत पड़ने पर ही व्यक्ति को एक स्थान पर रुकना चाहिए. आप का द्वेष, आप का नकारात्मक आचरण, आप की सनक, द्वंद्व, क्रोध और आप की उदारता की कमी, आप को अच्छे संबंध बनाने से रोकती है.

अनीता मोरजानी, जो नैतिक उत्थान परामर्शदाता एवं लेखिका भी हैं, कहती हैं कि वास्तव में स्वयं के शत्रु हम स्वयं हैं और स्वयं के कठोर आलोचक भी. यदि औरों के प्रति भी हम इसी तरह का रवैया रखते हैं, तो हम हर व्यक्ति का आकलन एक ही दृष्टिकोण से करते हैं. हमें अपने जीवन के प्रत्येक पहलू को स्वीकार करना चाहिए, चाहे वह अच्छा हो या बुरा.

दूसरों के अधीन न बनो

सामान्य जीवन जीते हुए भी अगर मौका मिले तो पूर्ण आनंद लेने से खुद को मत रोको. मनोवैज्ञानिक रोहित जुनेजा, जो ‘दिल से जियो’ के लेखक भी हैं, कहते हैं कि हम स्वयं के सुख और विवाद के मुख्य स्रोत हैं. हम सभी मानव हैं और गलती करना मानवीय प्रवत्ति है. श्रेष्ठता के लिए दूसरों के अधीन न बनो और स्वयं के बारे में गलत राय भी न बनाओ. जरूरतमंद व्यक्तित्व प्रभावशाली नहीं होता. जीवन के उतारचढ़ाव के कारण स्वयं को जीवन के आनंदमयी क्षणों का आनंद लेने से वंचित न रखो.

स्वयं से प्रेम कैसे मुमकिन

स्वयं से प्रेम करने के लिए दिन में कम से कम 5 मिनट ध्यान करो जो रक्तचाप को कम कर जठराग्नि प्रणाली मजबूत करता है और साथ ही जीवन को प्रभावशाली तरीके से जीने योग्य बनाता है. ध्यान आप की स्मरण शक्ति में भी वृद्धि करता है, दुखों से लड़ना सिखाता है और आप के आवेश को रोकता है. तब आप स्वयं को प्रेम करने लगते हैं क्योंकि ध्यान आप की मानसिकता और स्वास्थ्य में वृद्धि करता है. यह खुशी प्रदान करने वाले हारमोंस का भी संचार करता है.

पारिवारिक समस्याएं

आप के निरंतर याद दिलाने और टोकने पर भी अगर आप का जीवनसाथी, घर के बिल, चाबी और घर के अन्य जरूरी सामान सही जगह पर नहीं रखता है, तो समस्या है कि खत्म ही नहीं होती और आप की परेशानी का कारण भी बन जाती है.

ये भी पढ़ें- पत्नियों की इन 7 आदतों से चिढ़ते हैं पति

ऐसा कछ होने पर परेशानी में उलझे रहने के बजाय यह सोचो कि आप ने जिस व्यक्ति से विवाह अपना सुखदुख साझा करनेके लिए किया है, उस के साथ आप को असमानता का साझा भी करना है. आप अपनी चिंता को सहज रूप से जीवनसाथी के समक्ष रखो और घर की व्यवस्था एवं निजी जरूरतों के बारे में भी बात करो.

इसी प्रकार कई बार थकावट के कारण कुछ पुरुष संभोग के इच्छुक नहीं होते, जिस के कारण संबंध बनाते समय उन में गर्मजोशी की कमी रहती है. ऐसे में उन की इच्छा के विरुद्ध अगर उन की जीवनसंगिनी उन से यौन संबंध बनाती है तो वे असहज महसूस करते हैं. जिस से जीवनसंगिनी असंतुष्ट रह जाती है.

इस संबंध में यौन विशेषज्ञों का कहना है कि हर 3 में से 1 युगल तब यौन संतुष्टि न होने की समस्या का सामना करता है जब एक साथी इच्छुक होता है और दूसरा इच्छुक नहीं होता. कई बार ऐसी दुशवारियों के कारण आप के दांपत्य जीवन की डोर टूटने की कगार पर आ जाती है. संभोग आप के लिए मात्र औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है. यदि आप का साथी संभोग हेतु इच्छुक नहीं है तो यौन इच्छा जाग्रत करने के कई कई उपाय हैं. आप उसे गुदगुदाएं तथा प्रेम भरी व कामुक वार्त्ता करें. इस से आप के साथी की यौन इच्छा जाग्रत होगी और वह यौन क्रिया हेतु तत्पर हो कर आप से सहयोग करने लगेगा. इस से आप दोनों ही यौन संतुष्टि पा सकोगे.

कामकाजी समस्याएं

औफिस से घर लौटने पर आजकल कई पुरुष लैपटौप या डिनर टेबल पर काम से संबंधित फोनकाल में व्यस्त रहते हैं, जो उन की जीवनसंगिनी की नाराजगी का कारण बनता है क्योंकि पूरे दिन के बाद यह समय आपसी बातचीत का होता है.

जब आप का जीवनसाथी लैपटौप या फोनकाल में व्यस्त हो, तो उसी समय समस्या पर तर्कवितर्क करने के बजाय मुद्दे को सही समय पर उठाएं और उसे प्रेमपूर्वक बताएं कि हम दोनों को साथ समय बिताने की सख्त आवश्यकता है. इस में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होना चाहिए. यदि आप को रोज समय नहीं मिलता तो हफ्ते का एक दिन भी सिर्फ मेरे लिए रखो.

जीवन को रसीला बनाए रखने हेतु चुंबन की सार्थकता से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में किए गए सर्वे का निष्कर्ष यह है कि नौकरी, बच्चे, आदत और पारिवारिक उत्तरदायित्व के कारण विवाहित युगल दिन में केवल 4 मिनट साथ होते हैं. वह वक्त वे चुंबन या प्रेमवार्त्ता को देते हैं तो दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- क्या मां बनने के बाद लग जाता है करियर पर ब्रेक?

एक आम युगल साल में 58 बार संभोग करता है यानी औसतन सप्ताह में एक बार. इसलिए सिर्फ सैक्स नहीं मित्रता, हासपरिहास, उदारता, क्षमापूर्ण स्वभाव व संभोग से बढ़ कर दंपती के बीच आपसी विश्वास सुखद  वैवाहिक जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है. इस के साथ ही जो व्यक्ति अपनी जीवनसंगिनी का सुबह के समय चुंबन लेते हैं, वे चुंबन न लेने वालों की तुलना में 5 वर्ष दीर्घ आयु वाले होते हैं. इसलिए चुंबन व प्रेमवार्त्ता हेतु समय अवश्य निकालें.

लैक्मे फैशन वीक में दिखा सस्टेनेबल फैशन का जलवा

फैशन की दुनिया में नयी तकनीक और नए ट्रेंड सबको पसंद आते है और यही वजह है कि डिज़ाइनर्स इसमें नए-नए प्रयोग करते रहते है. इसी कड़ी में साल 2019 के लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव में भारत के सूत और उससे बनी कपड़ों की प्रधानता रही, जिसमें डिज़ाइनरों ने इंडियन टेक्सटाइल्स को लेकर प्राचीन भारत में प्रचलित कला और संस्कृति को दिखाने की कोशिश की. इसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से आये किसान संगीता कुमारी और अंकुश भाटिया ने जैविक खेती के द्वारा कपास का उत्पादन किया और डिज़ाइनरों ने  साथ मिलकर उससे बनाये गए कपड़ो को मंच पर उतारा,जो दिखने में बहुत ही अलग और आकर्षक रहे.

कौटन के ड्रेसेस करें ट्राय

इस बारें में स्नातक कर चुके अंकुश कहते है कि सूती कपड़े सभी पहनना चाहते है और  कपास की मांग अधिक है, लेकिन किसान अधिकतर रसायनिक खाद प्रयोग करते है, जिससे जमीन की उपजाऊ कम हो जाती है और त्वचा के लिए भी यह हानिकारक होता है. जबकि जैविक पद्यति से कपास के उत्पादन में लागत अधिक और उत्पादन कम होता है,जिसे किसान करना नहीं चाहते, ऐसे में डिज़ाइनर्स के सहयोग की अधिक जरुरत है,ताकि जैविक पद्यति से ही कपास की खेती हो ,जिससे पर्यावरण और पहनने वाले को किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसानी संगीता कहती है कि इसमें कपास के साथ-साथ बीच में एक लाइन अरहर दाल की लगाई जाती है,ताकि व्यवसाय के साथ-साथ खाद्य पदार्थ भी मिले.

 

View this post on Instagram

 

S L A Y E R ??? |~~~~~ @katrinakaif #lakmefashionweek #bollywood #bollygram

A post shared by #BollyGram (@bolly_grammers) on

ये भी पढ़ें- शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट है ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस के ये लहंगे

खादी के आउटफिट करें ट्राय

इसी बात को ध्यान में रखते हुए खादी इण्डिया के अंतर्गत डिज़ाइनर अनुज भूटानी ने खादी को इस साल का ट्रेंड बताया. उनके डिजाइन किये हुए गैलेस वाले पेंट, ट्राउजर ,फुल स्लीव जैकेट ,लिनेन शर्ट आदि के साथ मौडल्स ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे,जिसमें खास आकर्षक था सुनहरे रंग की साड़ी. श्री ब्रांड के अंतर्गत पल्लवी धिवानी ने ब्लैक, पिंक, ब्राउन, सफेद, ग्रे रंग के खूबसूरत शोर्टकुर्ता, पेंट कोट, लौन्ग स्कर्ट आदि रैम्प पर उतारे.इन सभी पोशाक के साथ कान के बड़े-बड़े ज्वेल्लरी भी इस शो की अलग शोभा बढ़ा रहे थे. इसमें पुरुषों के लिए भी स्टाइलिश लौन्ग कुर्ता, शौर्ट्स,फौर्मर सूट पेंट आदि थे. शो स्टॉपर अभिनेतासुमित व्यास नेग्रे कलर के फौर्मल सूट पेंट में शो की शोभा बढाई. जीरो वेस्ट को ध्यानमें रखते हुए डिजाइनर गौरव खनिजो ने टाई एन डाई कोकपड़ोमें खास जगह दी. स्कार्फ कोट, धोती पेंट, जैकेट,कोट आदि  के साथ मॉडल्स के पोशाकको आकर्षक बनाने के लिए कॉटन बैग,कॉटन सैंडलभी थे.

राजस्थानी आउट्फिट्स करें ट्राय

सबसे अधिक आकर्षक दिखा अलका शर्मा का ‘आवरन’,जिसमेंउन्होंने राजस्थान के प्राचीन मेवाड़ शिल्पकला ‘एन ओडे टू डाबू’ को रैंप पर उतारा ,जिसमें राजस्थानी संगीत के साथ मॉडल्सनेअंगरखा,सिल्क की घेर के साथ लॉन्ग स्कर्ट, सलवार कुर्ता,पलाजोपेंट,लौन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग टॉप,प्रिंस कोट, सफ़ेद साड़ी पर जारदोजी वर्क,मैक्सी कट गाउनआदि से सबका मन मोह लिया. अलका ने इस पोशाक के लिए चाय की पत्ती,हल्दी आदि के साथ सभी प्राकृतिक उपादान का प्रयोग किया है. इसकी शो स्टौपर अभिनेत्री मृनाल ठाकुर ने लौन्ग स्कर्ट और लूज टौप के साथ सबको मोहित कर दिया.

ये भी पढ़ें- हर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं श्रद्धा कपूर की ड्रेसेस

फोन में होंगी ये 4 एप्स तो टीवी लगेगा पुराने जमाने की बात

क्या आज भी आपके लिए एंटरटेनमेंट का मतलब सास बहू के वही बोरिंग सीरियल हैं? अगर हां तो समय आ गया है अपडेट होने का. देखा जाए तो अब टीवी से ज्यादा और बेहतर एंटरटेनमेंट आप अपने मोबाइल पर पा सकते हैं? कैसे? वो हम बताते हैं. अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है, तो कुछ ऐप्स आपको इंस्टौल करनी हैं और बस हो गया. यकीन मानिए टीवी की तरफ आप मुड़ कर भी नहीं देखेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे अपने फोन को बनाया जाए एंटरटेनमेंट का जबरदस्त जरिया.

नेटवर्क प्रोवाइडर के अनुसार

आप किस नेटवर्कप्रोवाइडर का सिम इस्तेमाल करते हैं? इस आधार पर भी ऐप्स फोन में डालेंगे तो एंटरटेनमेंट के नए दरवाजे खुल जाएंगे. अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो बता दें कि एयरटेल कीएक्सट्रीम ऐप अपने आप में दस एंटरटेनमेंट ऐप्स के बराबर हैं. इसमें आप पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल अपने यूजर्स को साल भर के लिए फ्री ऐमेजौन प्राइम सर्विस, तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स और महीने भर के लिए जी5 की प्रीमियम सर्विस 499 रुपए से 999 रुपए के प्लान अनुसार उपलब्ध कराता है. आपके प्लान में क्या सर्विस आपको मिलती हैं ये जानने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को इंस्टौल करें. इसी तरह जियो के ग्राहक भी जियो टीवी और हॉटस्टार की कुछ सर्विस फ्री में मजा ले सकते हैं. जिसमें लाइव क्रिकेट मैच भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 500 रुपए से भी कम में अपने स्मार्टफोन को बनाएं सुपर स्मार्टफोन

नेटफ्लिक्स      

इस पौपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस के बारे में तो सुना ही होगा. अगर अभी तक आजमाया नहीं है तो सही समय है देरी ना कीजिए. दरअसल जब से नेटफ्लिक्स ने खास भारत के लिए मात्र 199 रुपए का प्लान लॉन्च किया है तब से इसे अफौर्ड कर पाना आसान हो गया है.बात करें कंटेंट की तो इसमें आपको सास बहू के गोल-गोल जलेबी जैसे पका देने वाले सीरियल्स की जगह अपनी पसंद के अनुसार हाई क्वालिटी प्रोग्राम देखने को मिलेंगे. जिन्हें वेब सीरीज भी कहा जाता है. इस पर आपको विदेसी के साथ-साथ देसी कंटेंट भी अच्छी मात्रा में देखने को मिल जाएगा. आप पूछेंगे इतने सारे कंटेंट के बीच शुरूआत कहां से की जाए तो बता दें कि सेक्रेड गेम्स सीजन 1 और 2, घोल, लैला, चौप्सटिक्स से शुरु कर सकते हैं और बाद में अपने टेस्ट अनुसार अन्य सीरीज का मजा ले सकते हैं.

ऐमेजौन प्राइम

ये भी एक स्ट्रीमिंग सर्विस है लेकिन टेस्ट में जरा ज्यादा देसी है. कहने का मतलब है इस पर भी वेब सीरीज और फिल्मों का मजा ले सकते हैं और इस पर भारतीय कंटेंट आपको अच्छा खासा मिल जाएगा. ये सर्विस आप 999 रुपए में साल भर के लिए और 129 रुपए में महीने भर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसा कि ऊपर बताया एयरटेल के यूजर्स ये साल भर के लिए मुफ्त भी पा सकते हैं. बात रही शुरूआत करने की तो मिर्जापुर, जाकिर खान का कक्षा ग्यारहवीं और चाचा विधायक हैं हमारे, कौमिक्सान जैसे शो अच्छे रहेंगे.

टीवीएफ

आप बोरिंग टीवी से हट कर कुछ देखना चाहते हैं तो फोन में टीवीएफ ऐप जरूर डाल लें.टीवीएप यानी कि द वायरल फीवर. ये शुरुआत में सिर्फ एक यूट्यूब चैनल था और अब ऐप की शक्ल में प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. इस ऐप में आपको टीवीएफ के तमाम फनी शो, फेमस वेब सीरीज और 5 से 7 मिनट की वीडियो मिल जाएंगी. इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं हैं क्योकि ये ऐप पूरी तरह फ्री है. टीवीएफ के साथ आपका अनुभव नया हो तो पहले ट्रिपलिंग के दोनो सीजन, परमानेंट रूममेट के दोनो सीजन, कोटा फैक्ट्री आदि से शुरुआत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- नया हो या पुराना हर स्मार्टफोन के लिए जरूरी है ये मोबाइल एसेसरीज

यू ट्यूब

वीडियो कंटेंट की बात हो और यू ट्यूब का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? अगर आप कुछ अच्छे  यू ट्यूब चैनल्स को सब्सक्राइब कर लें तो दिन भर में एक से दो घंटे का आपकी पसंद का कंटेंट आपको फ्री में देखने को मिलेगा. बात करें अच्छे यू ट्यूब चैनल्स की तो मुम्बईकर निखिल, टेक्निकल गुरूजी, नजर बट्टू, बीबी की वाइन्स, कबीता किचन, होम कुकिंग शो, एआईबी, डाइस मीडिया आदि को सब्सक्राइब कर सकते हैं.

जानिए क्यों प्रेग्नेंसी के दौरान लात मारता है बच्चा

प्रेग्नेंसी के दौरान प्रैग्नेंट महिलाओं को खुद में अनेक प्रकार के बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे-जैसे समय बीतता है यह बदलाव बढ़ता चला जाता है इस बदलाव के साथ प्रैग्नेंट महिलाओं को पेट में पल रही नन्हीं सी जान यानी की बच्चा और उसकी हरकतों में भी बदलाव महसूस होने लगता है. जैसे की बच्चे का पेट में पैर मारना हालांकि यह एहसास मां और परिवार वालों के लिए बहुत ही खास होता है. इसको महसूस करने का मजा तो सभी लेते है, लेकिन इस के पीछे का कारण क्या है इस से सभी अंजान है. प्रैग्नेंट महिलाएं भी समझ नहीं पाती आखिर बच्चा पैर क्यों मारता है. अगर आप भी इस के बारे में नहीं जानते तो आप नीचे दिए गए पौइंट्स को जरूर पढे. इसमें हम आपको बताएंगे ऐसे 6 कारण जिस वजह से प्रेंग्नेसी के दौरान बच्चें पैर मारते हैं.

प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के पैर मारने से जुड़े 6 कारण

1. बच्चा है हेल्दी

अगर महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चा पेट में लात मारता है या ऐसी कुछ हरकत करता है, तो इसका मतलब है कि बच्चा अंदर बिल्कुल स्वस्थ है. यह एक प्रकार से बच्चे का स्वस्थ होने का संकेत है.

ये भी पढ़ें- मां की सेहत में छिपा बच्चे की सेहत का राज 

2. सही पोषण भरपूर एनर्जी

प्रैग्नेंट महिला जब कुछ खाती है तब बच्चा अधिक लात मारता है. दरअसल, मां के खाना खाने के बाद शिशु को उस भोजन से एनर्जी और पोषक तत्व मिलते है, जिससे बच्चा पेट में हलचल या लात मरने लगता है.

3. जब प्रैग्नेंट महिला लेटती है बाईं तरफ

बाईं तरह लेटने या सोने से शिशु के तरफ रक्त की आपूर्ति में वृद्धि हो जाती है. जब प्रैग्नेंट महिलाएं बाईं तरफ सोती है तब बच्चा पेट में हलचल या लात मरने लगता है.

4. जब बच्चा बाहरी परिवर्तन महसूस करने लगें

गर्भ में पल रहा बच्चा जब बाहरी परिवर्तन को महसूस करने लगता है तब वह भी अपनी प्रतिक्रिया देने की कोशिश करता है. ऐसे में बच्चा पेट में लात मारना शुरू कर देता है.

5. औक्सीजन में जब न हो रुकावट

सही रूप से औक्सीजन मिलने पर बच्चा अंदर स्वस्थ और एक्टिव रहता है. अगर गर्भ में पल रहा बच्चा लात नहीं मारता इसका मतलब है उसे औक्सीजन लेने में  दिक्कत है या फिर उसे पर्याप्त रूप से औक्सीजन नहीं मिल रहा है.

6. नौवें हफ्ते के बाद शुरू होती है शिशु का लात मारने का प्रतिक्रिया

प्रैग्नेंट महिला के पेट में पल रहा बच्चा 9 सप्ताह बाद पेट में लात मारना शुरू करता है. अगर महिला दूसरी बार प्रैग्नेंट होती है तो शिशु 13 सप्ताह बाद यह प्रक्रिया शुरू करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

Edited by Rosy

आलिया पर गिरी फ्लौप फिल्मों की तलवार, अधर में लटकी ‘तख्त’ और ‘इंशाअल्लाह’

बौलीवुड में सब कुछ फिल्म की सफलता पर ही निर्भर करता है. एक फिल्म के असफल होते ही सारे समीकरण बदल जाते हैं. कलाकारों के हाथ से फिल्में छिन जाती हैं. फिल्म के असफल होते ही उस प्रोडक्शन हाउस की निर्माणाधीन फिल्मों पर भी ब्रेक लग जाता है. यह कटु सत्य है. लोग चाहे जितना इस बात से इंकार करते रहें, मगर बौलीवुड में सब कुछ फिल्म की सफलता के साथ ही आगे बढ़ता है. एक फिल्म के असफल होते ही दिग्गज फिल्मकार भी हिम्मत हार बैठते हैं.

कलंक की असफलता का आलिया भट्ट को दोहरा खामियाजाः

‘‘स्टूडेंट आफ द ईअर’’ से लेकर अब तक लगातार हर फिल्म से सफलता और एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में एक अलग पहचान बनाती आ रही अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए ‘कलंक’ का असफल होना सबसे ज्यादा दुःखद रहा. क्योंकि ‘तख्त’और ‘इंशाअल्लाह’ पर जो सवालिया निशान लगे हैं. और इन दोनों ही फिल्मों में आलिया भट्ट अभिनय करने वाली थीं. आलिया भट्ट इन दोनों ही फिल्मों को लेकर अति उत्साहित भी थी. वह पहली बार ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ अभिनय करने वाली थीं.

 

View this post on Instagram

 

Мой огненный парень?? Никто другой и не сыграл бы Зафара лучше него?❤️ Расскажу один случай с Варуном? . .?Варун Дхаван любит боевики, и он большой поклонник The Rock, он же Дуэйн Джонсон. Варун посмотрел недавний релиз “Hobbs & Shaw”, в котором играет Дуэйн. Актёр был восхищен фильмом и работой Дуэйна и, обратившись к Твиттеру, поделился своей рецензией на “Hobbs & Shaw” , а также упомянул свой любимый эпизод из фильма. Этот твит Варуна подвергся троллингу от одного из пользователей Twitter, но актер ” Kalank ” дал достойный ответ. Варун написал в твиттере: ” Посмотрел # HobbsAndShaw. Очень веселое кино. TheRock действительно вносит свои вклад. Восхищение самоанской культуре. Эпизод “Лондонская погоня” наверное, лучший.” Отвечая Варуну, Дуэйн написал в твиттере: ” Брат я рад, что он тебе понравился. Ты лучший”. В свою очередь тролль написал : “Вместо того, чтобы рекламировать голливудские фильмы и приносить американцам деньги, пожалуйста, повысьте качество наших фильмов вместо того формата, который вы делаете”. Ответ Варуна не заставил себя долго ждать : «Может быть, вам не стоит ставить Гарри Поттера в качестве фото вашего профиля, когда вы пытаетесь научить людей, что им нужно делать, сынок. А теперь иди спать ?» Четко ответил?? ☑️ Информация взята из группы в контакте “Болливуд Мир индийского кино”

A post shared by DIABLO?? (@_bollywood_love___) on

ये भी पढ़ें- आखिर ‘बाहुबली’ क्यों नहीं करना चाहते शादी, जानें यहां

‘‘कलंक’’की असफलता का असर

17 अप्रैल को करण जोहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की बड़े बजट की फिल्म ‘‘कलंक’’ ने बौक्स आफिस पर बुरी तरह से मुंह की खायी. जबकि ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट, आदित्य रौय कपूर, वरूण धवन और संजय दत्त जैसे कलाकार हैं. सोनाक्षी सिन्हा की लगातार ग्यारहवीं फिल्म ने बाक्स आफिस पर दम तोड़ा है. मगर वरूण धवन व आलिया भट्ट का करियर तो लगातार व सरपट सफलता के साथ दौड़ रहा था, पर इस फिल्म ने इनके करियर पर भी ब्रेक लगा दिया.

कलंककी असफलता पर करण जौहर

‘‘कलंक’’ की असफलता के बाद करण जौहर ने कहा- ‘‘फिल्म मेरी है. मैंने जिस तरह से इस फिल्म को सोचा था, उससे मैं दूर हो गया. वास्तव में निर्देशक अभिषेक वमर्न के दिमाग में एक विचार आया, जिसे वह देना चाहते थे. मैं उनकी बातें सुनते हुए इस कदर मगन हो गया कि मैं निश्पक्षता खो बैठा. मैने हर किसी को उड़ने के लिए अनावश्यक पंख दिए. जबकि मैं फिल्म को बेहतर कर सकता था.’’

तख्त नहीं शुरू होगी सितंबर में

इस फिल्म की असफलता के बाद ‘‘धर्मा प्रोडक्शंस’’ के करण जोहर ने अपनी निर्माणाधीन बड़े बजट की पीरियड फिल्म ‘‘तख्त’’ को ठंडे बस्ते में डाल दिया. करण जोहर ने इसे सितंबर की बजाय फरवरी 2020 में बनाने की बात कही. जबकि ‘तख्त’ को शुरू करते समय करण जोहर ने कई दावे किए थे. उस वक्त करण जोहर ने ‘‘तख्त’’ को ‘कभी खुशी कभी गम’ से भी बड़ी फिल्म की संज्ञा दी थी. ज्ञातब्य है कि ‘‘तख्त’’ का निर्देशन स्वयं करण जोहर कर रहे हैं. फिल्म‘‘तख्त’’ में रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, जान्हवी कपूर व भूमि पेडणेकर अभिनय कर रहे हैं. उसे बाद बौलीवुड में चर्चा गर्म हो गयी कि फिल्म ‘‘कलंक’’ की असफलता की मार करण जोहर झेल नहीं पाए और उन्हे अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘‘तख्त’’ को बंद करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- रियलिटी पर आधारित फिल्में कर रहें हैं आजकल अक्षय कुमार….

करण जौहर का दावाः

मगर बौलीवुड मे ‘तख्त’ को लेकर हो रही चर्चाओं से करण जौहर को अहसास हुआ कि उनका यह कदम उनके लिए और अधिक घातक हो सकता है. इसलिए अब करण जोहर ने कहा है- ‘‘बौलीवुड से जुड़े लोग जिस तरह की बातें कर रहे हैं, वह गलत है. ‘कलंक’ की असफलता के चलते मैंने ‘तख्त’ को कुछ समय के लिए बंद नहीं किया है. बल्कि इसकी दूसरी वजहें हैं. फिल्म के सभी कलाकार अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं. इसलिए हमने इसे सितंबर की बजाय फरवरी 2020 में शुरू करने का निर्णय लिया. देखिए ‘कलंक’ और ‘तख्त’ दोनों फिल्मों का विशय अलग है. मैं ‘तख्त’ पिछले दो साल से बना रहा हूं और अगले दो वर्ष तक बनाता रहूंगा. यह तय है कि ‘तख्त’बनेगी.’’

मलाल की असफलता का असरः

‘‘कलंक’’की असफलता के असर की चर्चाएं खत्म होने से पहले ही 5 जुलाई को प्रदर्शित संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म ‘‘मलाल’’ की असफलता के असर का प्रभाव सामने आ गया. इस असर का धमाका रविवार की शाम सलमान खान के ट्वीट से हुआ है. जी हां! रवीवार की शाम सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘‘संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंषाअल्लाह’ आगे बढ़ गयी है. मगर हम ईद 2020 में जरुर मिलेंगे. ’’लेकिन अभी तक सलमान खान ने इस रहस्य पर से परदा नही उठाया कि वह ईद 2020 में किस फिल्म के साथ आएंगे. चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि क्या वह ‘‘किक 2’’ करने वाले हैं. क्योंकि उनकी फिल्म‘‘दबंग 3’’ तो 20 दिसंबर 2019 को ही प्रदर्शित हो जाएगी. सलमान खान के ट्वीट से बौलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयीं कि संजय लीला भंसाली ने भी ‘इंषाअल्लाह’ को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.

वैसे भी ‘इंशाअल्लाह’ को लेकर किसी नई तारीख की भी घोषणा नहीं की गयी है. ज्ञातब्य है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से ‘इंशाअल्लाह’ का फिल्मांकन मुंबई मे शुरू होने वाला था. फिर इसे वाराणसी और फ्लोरिडा में फिल्माया जाना था. पर अब सलमान खान के ट्वीट से यह जग जाहिर हो गया कि फिलहाल ‘इंषा अल्लाह’ की शूटिंग कब शुरू होगी, कोई नहीं जानता. फिल्म‘‘इंशाअल्लाह’’के साथ ही संजय लीला भंसाली के साथ सलमान खान की बीस साल बाद वापसी होने वाली थी, जो कि फिलहाल टल गयी है.

ये भी पढ़ें- आखिर ‘बाहुबली’ क्यों नहीं करना चाहते शादी, जानें यहां

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें