फिल्म ‘दबंग 3’ का हिस्सा नही बनेंगी मलाइका, ये है वजह…

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की बौक्स औफिस पर सुपरहिट फिल्म दबंग का हिस्सा बन चुकीं मलाइका अरोड़ा अब इस फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी. फिल्म दबंग में आइटम सौंग ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली मलाइका को दबंग 3 का हिस्सा नही बनाने का फैसला सलमान खान और उनके भाई और मलाइका के एक्स हस्बैंड अरबाज खान ने लिया है.

अर्जुन और मलाइका के रिलेशन के चलते फिल्म से किया दूर

 

View this post on Instagram

 

Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

अरबाज और सलमान ने भी फिल्म में मलाइका को हिस्सा देने की पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन जब अर्जुन कपूर और मलाइका के अफेयर की खबर फैली तो यह फैसला बदल दिया गया.

ये भी पढ़ें- बप्पी दा ने करवाया अपने ‘लुक’ का कौपीराइट, जानें क्यों

मलाइका ने दिया ये जवाब…

 

View this post on Instagram

 

Kinda pensive …. ? @preetasukhtankar

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. मलाइका ने बताया, ‘इस बार मैं दबंग 3 का हिस्सा नहीं हूं. इस बार काफी पुराने लोग फिल्म में नजर नहीं आएंगे लेकिन मैं दुआ करूंगी कि जो लोग भी इस फिल्म से जुड़े हैं उनको सफलता मिले.’

अपनी लाइफ के सबसे बेहतरीन पल जी रही हैं मलाइका

 

View this post on Instagram

 

It’s FRIYAYYYYYYYY …. this summer heats got me frolicking #TGIF

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका ने आगे अपने प्लान्स के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तहत बेहतरीन कंटेंट के शोज बनाना चाहती हूं. वैसे मुझे काफी बेहतरीन आइडियाज मिल रहे हैं. मैं अभी सही चुनाव करने के लिए कुछ और समय लेना चाहती हूं. सच बताऊं तो यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन समय है. मुझे लगता है कि हर औरत को 40 की उम्र पार करने के बाद ही सफलता मिलती है. यह वह उम्र है जहां पर आप आजादी से अपने फैसले कर सकते हैं.’

मलाइका की जगह सलमान खुद करेंगे आइटम नंबर

 

View this post on Instagram

 

Dance class from the master himself . . Prabhu Deva @kichchasudeepa @wardakhannadiadwala

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


मलाइका की जगह फिल्म दबंग 3 में खुद सलमान खान ही आइटम नंबर पर प्रभुदेवा के इशारों पर थिरकने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- दोस्ती प्यार से ऊपर है- समीक्षा जायसवाल

बता दें, मलाइका फिल्म दबंग के पहले दो सीक्वल में अपने आइटम सौंग्स से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वहीं इन दिनों अर्जुन से उनके रिलेशनशिप के चलते भी वो फैंस के बीच अक्सर ट्रोल होती रहती हैं.

बप्पी दा ने करवाया अपने ‘लुक’ का कौपीराइट, जानें क्यों

बौलीवुड में अपने पचास साल के करियर में 650 से अधिक फिल्मों व सैकड़ों एलबमों को संगीत से संवार चुके बप्पी लाहिरी संगीतकार व गायक हैं. पर अब वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख चुके हैं. बप्पी लहरी निर्देशित पहली लघु फिल्म ‘‘वी आर वन’’राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजी गयी है. तो वहीं उनके मशहूर गीतों को उनके बेटे बप्पी लाहिरी ने नए सिरे से संगीत बद्धकर एलबम ‘‘म्यूजिक रूप सीरीज वन’’ लेकर आए, ‘म्यूजिक रूम सीरीज वन’’के सभी गीत अनुराधा पालाकुर्थी ने गाए हैं और इस एलबम का निर्माण ‘जूजू’ संगीत कंपनी ने किया है. इसी के साथ बप्पी लाहिरी ने अब अपने लुक को ‘कौपीराइट’’ करवा लिया है. यानी कि अब फिल्म में कोई भी कलाकार उनका लुक धारण कर मिमिक्री वगैरह नही कर सकता.

अब नही कर पाएगा बप्पी दा को कोई कौपी

 

View this post on Instagram

 

Loved It! Appreciate it @arreindia ?? #bappilahiri #fanart #article

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

जी हां! बप्पी लाहिरी हमेशा एक ही स्टाइल के कपड़े और सोने की चेन वगैरह पहने हुए नजर आते हैं. बौलीवुड की कई फिल्मों में कुछ कलाकारों न उसी तरह का लुक धारण कर कौमेडी करते नजर आ चुके हैं. यह बात बप्पी लाहिरी को नागवार गुजरी और उन्होंने अपने लुक का कौपीराइट करवा लिया. खुद बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘हमारे फिल्मकार बहुत तेज हैं. वह किसी भी कलाकार को मेरी तरह कपडे़, सोने की ब्रेस्लेट व चेन वगैरह पहनाकर उनसे कौमेडी कराते थे. मुझे यह अपमान जनक लगता था. अब ऐसा कोई नहीं कर पाएगा. हर इंसान सोचता है कि हाथ में सोने की ब्रेसलेट, गले में सोने की चेन पहनने से बप्पी लाहिरी बन जाएगा. पर ऐसे कोई भी बप्पी लाहिरी थोड़ी बन जाएगा. बप्पी लाहिरी बनने के लिए बहुत तपस्या करनी पड़ी है. अब मैंने अपना लुक कौपीराइट करा लिया है. अगर फिल्म में मेरे लुक की किसी ने नकल की, तो मैं उसके उपर वन मिलियन डौलर का केस करूंगा. सच कह रहा हूं. कई फिल्मों में मैंने देखा कि कुछ कलाकार मेरी तरह कपड़े व सोने के जेवर पहनकर कौमेडी कर रहे हैं. तो मुझे बहुत बुरा लगा. अब मेरा लुक कौपी राइट करवाने से कोई ऐसा नही कर पाएगा.’’

ये भी पढ़ें- दोस्ती प्यार से ऊपर है- समीक्षा जायसवाल

पूरे विश्व में है लुक की है पहचान

 

View this post on Instagram

 

Enjoy your day and keep smiling ? #bappilahiri #smile #hapiness

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

बप्पी लाहिरी की यह पहचान सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे विश्व में है. इस बात को स्वीकार करते हुए बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘मेरी यह स्टाइल पूरे विश्व में मशहूर है. जहां भी एशियन रहते हैं, वह जानते हैं कि इस तरह की पोशाक वाला बप्पी लाहिरी हैं. एक बार मैं ठंडी के दिनों में न्यूयौर्क गया हुआ था, बहुत ठंड थी. इसलिए मैंने उपर से ठंड से बचने के लिए गर्म कपडे़ पहन रखे थे. तो मेरी सोने की चैन वगैरह अंदर हो गयी. एक शख्स ने मुझसे पूछ लिया कि, ‘बप्पी जी आपकी चेन कहां है?’ पूरे भारत में कोई ऐसा गायक नही है, जो मेरी तरह सोना पहनता हो.’’

हौलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली से प्रेरित है बप्पी लाहिरी का लुक

जब हमने बप्पी लाहिरी से पूछा कि उन्होंने अपनी पोशाक के साथ सोने के जेवरात पहनकर जो लुक बनाया, उसकी प्रेरणा उन्हें कहां से मिली थी? इस सवाल पर बप्पी लाहिरी ने कहा-‘‘मेरे आदर्श हौलीवुड गायक एल्विस प्रेस्ली रहे हैं. वह भी गोल्ड यानी सोने के शौकीन थे. हाथ में ब्रास, गले में बड़ा सा क्रौस आदि पहनते थे. मैं जब इंडस्ट्री में आया, तब पहली बार मेरी मां ने मुझे पहला चेन दिया था. उसके बाद मेरी पत्नी ने गणपति का बना चेन दिया. यही से मैं सोने को बहुत लकी मानने लगा. सोने ने पूरे विश्व में मेरी एक इमेज बना दी.’’

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: शो में ज्यादा फीस को लेकर अनीता से चिड़ी श्रद्धा, मिला ये जवाब

हर धर्म का करते हैं सम्मान बप्पी

बौडी पर पहनकर रखे सोने के गहने दिखाते हुए बप्पी लाहिरी बताते हैं-‘‘अब आप मेरी चैन को ध्यान से देखिए. इसमें गणेश जी बने हुए हैं, इसे उल्टा करके देखे तो ‘अल्लाह’ नजर आएगा. आपको दूसरी चेन में कृष्ण, यह देखिए क्रौस है. तो मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं. इनको मैं गले में ईश्वर का आशीर्वाद समझ कर धारण करता हूं. यह देखिए इस चेन में गोल्डन टेंपल के वाहेगुरू भी हैं. मैं ब्राम्हण हूं. पर मैं हर धर्म को सम्मान देता हूं. जन्म से मैं हिंदू हूं, तो हिंदुत्व मेरा धर्म रहेगा. पर मैं दूसरों का अपमान नही करता. मैं हर इंसान से कहता हूं कि आप अपने धर्म को मानिए, पर दूसरे धर्म का अपमान मत करिए.’’

गोल्ड मैन के नाम से हैं फेमस

बौलीवुड में बप्पी लाहिरी की ईमेज ‘‘गोल्डमैन’’की है. इस पर वह कहते हैं-‘‘मैं हर जगह बोल चुका हूं कि बप्पी लाहिरी इज गोल्ड मैन. मेरे लिए गोल्ड लकी है. मैंने जब से सोना धारण किया, तब से एक के बाद एक हिट गाने दिए.’’ बप्पी लाहिरी अपने सोने के गहने कभी किसी को नहीं देते. वह खुद बताते हैं-‘‘मैनें जो गले में चेन पहन रखी है, यह मैं किसी को देता नही हूं. क्योंकि मैं इन्हें अपना रक्षक मानता हूं. इनके आशीर्वाद से मैं आगे बढ रहा हूं.’’

Edited by Rosy

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

4 टिप्स: ऐसे घटाएं बैली फैट

बढ़ती कमर सेहत और फिगर दोनों को खराब करती है. बैली फैट के बढ़ने का कारण है कोर्टिसोल का असंतुलित होना. अगर आप के शरीर में कोई बीमारी होती है, तो यही हारमोन है जो बीमारी को और फिर आप के इम्यून सिस्टम को इतना बढ़ा देता है कि आप का शरीर उस बीमारी से लड़ कर उसे जड़ से खत्म कर सके. मगर जब आप स्टै्रस में होते हैं तो यही हारमोन आप के लिए मुसीबत बन जाता है. ज्यादा और लगातार स्ट्रैस लेने से कोर्टिसोल बहुत ज्यादा मात्रा में और ज्यादा समय के लिए रिलीज होने लगता है, जिस की वजह से बहुत सी बीमारियां तो होती ही हैं, साथ ही यह हारमोन फैट को भी बढ़ाने लगता है व शरीर के हिस्सों में फैट को जमाने लगता है, जिस की वजह से बैली फैट या वजन बढ़ता है. कोर्टिसोल को बैलेंस रखने के लिए आप को कार्डिओ एक्सरसाइज  करनी चाहिए और खानपान पर भी ध्यान देना चाहिए. इस से आप अपना बैली फैट कम कर पाएंगी और साथ ही वजन भी. पेश हैं, कुछ सुझाव जो बैली फैट कम करने में सहायक होंगे:

  1. अच्छी नींद है जरूरी

अच्छी नींद लेने से बढ़ा कोर्टिसोल लैवल बैलेंस होता है, क्योंकि उस समय शरीर और दिमाग दोनों ही आराम की अवस्था में होते हैं. अच्छी नींद का मतलब 8 से 12 घंटे की नींद नहीं. बस 6 घंटे की नींद पर्याप्त है, जिस में कि आप सोने से पहले मन में किसी भी तरह का विचार न करें, बस सोते समय सांस पर ध्यान देना है.

साउंड स्लीप का मतलब बीच में बारबार न उठना. एक बार सोएं तो सीधे 5-6 घंटे की नींद ले कर ही उठें. अच्छी नींद के लिए सोने से पहले कम से कम 3 घंटे पहले भोजन करें. हलका भोजन करें और सोने से 2-3 घंटे पहले पानी या कोई लिक्विड ड्रिंक न लें. सिर्फ सोते समय 2-3 घूंट पानी पीएं ताकि आप को रात को वाशरूम जाने के लिए उठना न पड़े. अगर आप इन आदतों को अपनाते हैं तो आप का कोर्टिसोल लैवल कम होने लगेगा और बैली फैट भी कम होने लगेगा.

ये भी पढ़ें- कार्डियो एक्सरसाइज से रखें खुद को फिट

  1. मैट एक्सरसाइज क्रंचेज करें

रिवर्स क्रंच करने के लिए पीठ के बल लेट दोनों हाथों को सिर के नीचे रखें. अब बौडी के ऊपरी और निचले हिस्से को एकसाथ ऊपर उठाएं और कुछ देर रुकने के बाद वापस आएं. नीचे से ऊपर जाते वक्त सांस अंदर खीचें, फिर बाहर निकालें. क्रंचेज में ही और बहुत से वैरिएशंस हैं जैसे बाल क्रंच, 90 डिग्री लैग क्रंच, फिगर 4 क्रंच, इत्यादि. ये सभी एक्सरसाइज  हमारे लोअर, मेनली, मिडल और ऐब्स के फैट को कम करने के लिए बहुत ही इफैक्टिव हैं.

इतनी हो लैग रेंज

60 डिग्री लैग रेंज

इस एक्सरसाइज  को करने के लिए आप किसी समतल जगह मैट पर लेट जाएं और अपनी दोनों लैग्स को एकसाथ 60 डिग्री के ऐंगल में उठाएं. आप के दोनों हाथ साइड में हिप्स के पास होने चाहिए. लैग ऊपर की ओर लाते हुए सांस को बाहर छोड़ना है. लैग को सीधा ही रखना है. मतलब नी को मोड़ते हुए एक्सरसाइज नहीं करनी है.

साइड बैंडिंग एक्सरसाइज है बेस्ट

बेसिक साइड बैंड से आप की साइड्स का फैट तो जाता ही है, साथ ही यह आप के बैली फैट को भी कम करने में हैल्प करती है. इस एक्सरसाइज  को करने के लिए दोनों पैरों को शोल्डर लैंथ जितना ओपन कर लीजिए और दोनों हाथ साइड में ही रहें. आप हाथ में डंबल्स या वेट प्लेट्स भी ले सकती हैं. फिर राइट से लैफ्ट की तरफ आप को झुकना है, ध्यान रहे बौडी को सीधा ही रखना है.

  1. कार्डिओ एक्सरसाइज करना है जरूरी

सिर्फ मैट एक्सरसाइज  ही नहीं, साथ में कार्डिओ वर्कआउट करना भी जरूरी है. ये सभी एक्सरसाइज  अपने घर, रूम, जिम, पार्क में भी कर सकती हैं. इन्हें करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती. कार्डियो वर्कआउट में आप लो हाई ऐरोबिक्स, डांस फिटनैस, फंक्शनल टे्रनिंग, हाई इंटैंसिटी कार्डिओ वर्कआउट, सर्किट ट्रेनिंग, स्टैप ऐरोबिक्स इत्यादि शामिल कर सकती हैं.

हाई नीज

हाई नीज एक कार्डिओ वर्कआउट है. इस में आप को एक जगह पर खड़े रह कर बौडी को सीधा रख कर अपनी नीज को 90 डिग्री के ऐंगल में बना कर वन बाई वन ऊपरनीचे करना होता है. इस एक्सरसाइज  को आप स्लो से फास्ट मोशन और जंप कर के भी कर सकती हैं.

स्पौट रन

इस एक्सरसाइज  में किसी लंबे ट्रैक पर जा कर रनिंग करने की जरूरत नहीं है. आप को एक ही जगह खड़े हो कर अपने पैरों को वन बाई वन जल्दीजल्दी चलाना है और अपनी नीज को हलका सा बैंड और बौडी को भी हलका सा आगे की ओर झुकाना है ताकि टमी पर ज्यादा असर पड़े.

जंपिंग जैक्स

इस एक्सरसाइज  में आप को दोनों पैर मिला कर ताड़ासन की स्थिति में खड़ा होना है और फिर जंप करते हुए पैरों और हाथों को खोलना है पर शोल्डर लैंथ से थोड़ा बाहर की और खुलेंगे और हाथ ही सोल्डर्स या आप के सिर तक सीधे ऊपर जाएंगे. इसे लगातार करते रहना है.

  1. बैली फैट कम करने के लिए जरूरी है डाइट

बैली फैट को कम करने के लिए वर्कआउट के साथसाथ अपनी डाइट में भी बदलाव करना बहुत जरूरी है. बैली फैट को कम करने के लिए अपनी डाइट में प्रोटीन शामिल करें. प्रोटीन लेने से भूख कम लगती है और आप कुछ भी ऊटपटांग खाने से बचते हैं, क्योंकि जब भूख लगती है तो जो भी मिलता है हैल्दी या अनहैल्दी आप बिना सोचेसमझे खा लेते हैं, जिस की वजह से वजन और बैली या ओवरआल बौडी का फैट बढ़ता रहता है.

आप व्हे प्रोटीन ले सकती हैं, क्योंकि इस में बायोलौजिकल वैल्यू बहुत अधिक मात्रा में होती है, जो हमारी बौडी में न्यूट्रिशंस को जल्दी औब्जर्व करती है. अपनी डाइट में नट्स और सीड्स शामिल करें. पनीर, टोफू, सोयाबीन चंक्स, खाने से लंबे समय तक पेट के भरे रहने से पेट की चरबी कम होती है.

ये भी पढ़ें- बच्चों की अच्छी हाइट के लिए अपनाएं ये टिप्स

रौ वैजिटेबल्स ऐंड फ्रूट्स

खाने से आधा घंटा पहले रौ वैजिटेबल्स की प्लेट तैयार कर लें और पेट भर कर खाए, जिस में आप टमाटर, खीरा, ककड़ी, प्याज, गाजर, पुदीना, धनिया, नीबू इत्यादि ऐड कर सकती हैं. ऐसा करने से खाने में धीरेधीरे 1 रोटी खाना कम कर दें, जिस से आप ओवरईटिंग से बचेंगी हैं और बैली फैट कम होने लगेगा. आप सेब, अमरूद, तरबूज, पपीता, अनन्नास जरूर खाएं.

अपने बैली फैट को कम करने के लिए ब्रेकफास्ट जरूर करें, क्योंकि ब्रेकफास्ट करने से पूरे दिन की ऐनर्जी बनती है. आप अगर अच्छा ब्रेकफास्ट करते हैं मतलब हैल्दी जैसे पोहा, नट्स और सीड्स, रोटी और दाल, ब्रैड सैंडविच, मिल्क या जूस तो आप का पेट मौर्निंग में ही भरा रहता है और आप दिन में ओवरईटिंग से बचते हैं, जो बैली फैट को कम करने में मदद करता है. ब्रेकफास्ट करने से स्ट्रैस लैवल भी कम रहता है. फाइबर रिच फूड्स का इन्टेक बढ़ाना चाहिए.

– शक्ति- गुडवेज फिटनेस की फिटनेस एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें- मौनसून में आंखों की बीमारी से बचना है जरूरी

पार्टी के लिए परफेक्ट है टीवी की ‘नागिन’ के ये साड़ी लुक्स

टीवी की नागिन यानी अनीता हसनंदानी इन दिनों कंटेस्टेंट के रूप में अपने नए शो नच बलिए 9 का हिस्सा बनने पर डांस प्रैक्टिस में लगी हुई हैं. अनीता बौलीवुड से लेकर टेलीविजन तक कईं हिट फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं. वहीं बात उनके फैशन की करें तो वेस्टर्न हो या इंडियन दोनों ही लुक में अनीता बेहद ही खुबसूरत लगती हैं. अनीता सीरियल ये है मोहब्बतें से अपने वैम्प लुक के साथ-साथ साड़ी लुक में भी पौपुलर हुई. आज हम आपको उनके साड़ी के कुछ कलेक्शन के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी या किसी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

1. अनीता की ये सिल्वर साड़ी है पार्टी परफेक्ट

अनीता हसनंदानी अक्सर नई-नई साड़ी लुक में नजर आती है, जिसे आप भी ट्राय कर सकती हैं. अनीता की ये सिल्वर साड़ी आपके लिए पार्टी में जाने के लिए परफेक्ट औप्शन है और अगर आप भी अनीता की तरह शाइनिंग सिल्वर साड़ी और सिंपल ग्रे कलर के ब्लाउज के साथ सिंपल इयरिंग्स कैरी करेंगी ते ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. इससे आप एलिगेंट के साथ-साथ सेक्सी भी दिखेंगी.

 

View this post on Instagram

 

I could LIVE in sarees! Love it @tripzarora Lets Shine Lets Sparkle and Lets Swipe?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ये भी पढ़ें- ट्राय करें ‘कसौटी…’ की ‘प्रेरणा’ के ये ज्वैलरी लुक्स

2. मौनसून के लिए परफेक्ट है अनीता का ये लुक

 

View this post on Instagram

 

? Shagun

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

मौनसून में स्काई ब्लू कलर बहुत चलता है. अगर आप भी मौनसून वेडिंग या फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. डार्क स्काई ब्लू या आसमानी कलर की साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज का कौम्बिनेशन बेस्ट है. साथ ही अगर आपको ये कौम्बिनेशन लाइट लगे तो इसे हैवी बनाने के लिए आप स्काई ब्लू के साथ कौम्बिनेशन के इयरिंग्स को पेयर कर सकती हैं. ये आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेंडी लुक देगा.

3. ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन है सबका फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

“Use Gratitude as a beauty filter”

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

ब्लैक एंड वाइट कौम्बिनेशन हर किसी को पसंद आता है. चाहे वह वेस्टर्न में पहनें या फिर इंडियन लुक में. अनीता का ये ब्लैक एंड वाइट लुक भी इस कौम्बिनेशन के एकदम परफेक्ट लुक है. वाइट साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज और उसके साथ सिल्वर झुमके आपको स्टाइलिश के साथ-साथ एलीगेंट लुक देगा.

ये भी पढ़ें- पार्टी के लिए ट्राय करें ‘इशिता’ के ये वेस्टर्न लुक्स

4. फ्रिल के साथ साड़ी कौम्बिनेशन है ट्रेंडी

 

View this post on Instagram

 

Me when they ask me … yeh Shagun ka blouse hai? Saree: @tripzarora

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

लाइट पिंक कलर के साथ फ्रिल कौम्बिनेशन के ब्लाउज में अनीता बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अगर आप भी कुछ नया पार्टी लुक ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. पिंक कलर लाइट के साथ आपको रिलेक्स भी करेगा. साथ ही स्टाइलिश के साथ आप ब्यूटीफुल और ट्रेंडी भी लगेंगी.

गलती तो भारी पड़ने वाली है

दिल्ली के समाचारपत्रों में 14 जून को प्रकाशित 3 समाचार आपस में जुड़े हैं. पहला समाचार यह था कि एशिया समेत विश्व की जनसंख्या घट रही है और प्रति महिला बच्चों का औसत 2.1 फीसदी से घट कर 1.8 फीसदी हो जाएगा. इस का मतलब है कि अगले कई दशकों तक बच्चे कम होंगे पर चूंकि लोग ज्यादा दिन जिंदा रहेंगे, इसलिए बिना देखभाल वाले वृद्ध बढ़ते जाएंगे.

दूसरा समाचार था कि 90 वर्ष का एक वृद्ध और 80 वर्ष की उस की बहन अपने बंद मकान में मरे पाए गए. वे शायद अत्यधिक गरमी के कारण मरे थे. उन का वर्षों से पड़ोसियों से संबंध टूट गया था और उन से मिलनेजुलने कोई नहीं आता था.

तीसरा समाचार यह था कि 70 वर्ष के एक व्यक्ति ने अपनी 35 वर्षीया 6 माह पुरानी पत्नी की ईंट से सिर फोड़ कर हत्या कर दी और फिर खुद गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- टेन्शन के बिना काम करना ही है मेरी इनर स्ट्रेंथ– जीबा कोहली

ये तीनों ही समाचार भविष्य की एक भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं. अब शहरों में मकान खाली होने लगेंगे और जो बूढ़े और गरीब हैं वे इन खाली होते मकानों में अकेले पड़े रहेंगे. कितनों के आसपास कोई पड़ोसी ही न होगा. मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में रहने वालों को और अधिक कठिनाइयां होंगी, क्योंकि पुराने मकान जर्जर होने लगेंगे और वृद्ध रखरखाव का पैसा भी न दे पाएंगे.

इन मकानों के बिजली के कनैक्शन काट दिए जाएंगे, दरवाजों पर टैक्स वसूली के नोटिस लगे होंगे, लिफ्टें नहीं चलेंगी, पानी के पंप खराब हो जाएंगे. इन वृद्धों को इलाज की सुविधा भी नहीं मिलेगी. बेटेपोते होंगे भी तो अपने में मस्त और किसी दूसरे देश या शहर में.

जो लोग देश की समस्याओं की जड़ में जनसंख्या को लेते थे उन के लिए दुखद बात है कि जनसंख्या कम होना विकट सामाजिक आर्थिक समस्या पैदा करेगी. सामाजिक इसलिए कि वृद्धों की देखभाल कौन करेगा और आर्थिक इसलिए कि जब काम करने वाले न होंगे तो देश की अर्थव्यवस्था कैसे चलेगी? टैक्स कौन देगा? वृद्धों की देखभाल न होने का एक कारण घटते युवा और बढ़ते वृद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

घरों में वृद्ध और बढ़ेंगे और एक युवा को नानानानी और दादादादी दोनों को संभालना होगा. हो सकता है उस के मातापिता भी वृद्ध हो चलें. यदि उस की शादी भी ऐसे ही साथी से हो तो एक घर में 4 जोड़े नानानानी की उम्र के और 2 जोड़े मातापिता की उम्र के हो सकते हैं. अगर वे साथ न भी रहें तो भी जिम्मेदारी इस युवा जोड़े की होगी. इसे 12 प्रौढ़ों और वृद्धों की देखभाल करनी होगी. प्रकृति से हम ने जो खिलवाड़ किया है और जीनेमरने पर जो कंट्रोल किया है वह भारी पड़ने वाला है.

पुराने नोट

लेखक- सुरेश सौरभ

‘‘पता नहीं इस बुढि़या ने न जाने कहांकहां और क्याक्या कितना छिपा रखा है. मेरी तो जान आफत में आ पड़ी है. क्या उठाऊं और क्या धरूं, कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

‘‘यह बुढि़या भी बड़ी अजीब थी. जाने कहांकहां का… जाने क्यों ये चिथड़ेगुदड़े संभाल कर रखे हुए थी,’’ भुनभुनाते हुए सुमन अपनी मर चुकी सास के पुराने बक्से की सफाई कर रही थी.

तभी सुमन की नजर बक्से के एक कोने में मुड़ेतुड़े एक तकिए पर पड़ी जिस के किनारे की उखड़ी सिलाई से 500 का एक पुराना नोट बत्तीसी दिखाता सा झांक रहा था.

सुमन ने बड़ी हैरत से उस तकिए को उठाया, हिलायाडुलाया, फिर किसी अनहोनी के डर से जल्दीजल्दी उस तकिए की सिलाई उधेड़ने लगी.

अब सुमन के सामने 1000-500 के पुराने नोटों का ढेर था. वह फटी आंखों से उसे हैरानी से देखे जा रही थी. थोड़ी देर तक उस का दिमाग शून्य पर अटक गया, फिर उस की चेतना लौटी.

सुमन ने फौरन आवाज लगाई, ‘‘अरे भोलू के पापा, जल्दी आओ… जरा सुनो तो…’’

‘‘क्या आफत आ गई. अभी खाना दे कर गई है और पुकारने लगी है. यह औरत जरा भी सुकून से खाना नहीं खाने देती है,’’ पति झुंझलाया.

‘‘अरे, जल्दी आओ,’’ सुमन ने दोबारा कहा.

‘‘पता नहीं, कोई सांपबिच्छू तो नहीं है…’’ बड़बड़ाता हुआ पति वहां पहुंचा. सुमन सिर पर हाथ रखे अपने सामने 1000-500 के पुराने नोटों के ढेर को बड़ी हैरानी से देख रही थी.

पति ने यह नजारा देखा तो उस के भी होश उड़ गए. सारा गुस्सा ठंडा हो गया. फिर अटकतेअटकते वह बोला, ‘‘यह सब क्या है सुमन…’’

‘‘तुम्हारी मां ने बड़े अरमान से हमारी गरीबी दूर करने के लिए ये पैसे जोड़जोड़ कर अपने तकिए में रखे थे. लेकिन 2 साल पहले बेचारी मरते समय यह राज हमें न बता पाई. दिल में यही अरमान रहे होंगे कि बहू, बेटे और उन के बच्चों की इन रुपयों से गरीबी दूर हो जाएगी. पर हाय रे नोटबंदी का दानव मेरी सासू मां के सारे अरमानों को खा गया.’’

यह देख पति भारी मन से बोला, ‘‘अम्मां को मैं ही दवादारू के लिए थोड़ेबहुत पैसे देता रहता था, पर मुझे क्या पता था कि वे हमारी गरीबी दूर के लिए पैसे जोड़ रही थीं.’’

सुमन डबडबाई आंखों से बोली, ‘‘सचमुच अम्मां का दिल बहुत बड़ा था.’’

पति ने कहा, ‘‘हां, शायद हम लोगों से भी

ज्यादा बड़ा…’’

सुमन बोली, ‘‘आप सही कहते हो.’’

अब वहां वे दोनों फूटफूट कर रोने लगे, जिसे सिर्फ घर की दीवारें ही सुन पा रही थीं.

नरेंद्र मोदी की सरकार ने सोचा था कि वह नोटबंदी से अमीरों का काला धन निकालेगी, पर यहां तो गोराचिट्टा धन एक रात में काला हो गया था.

दोस्ती प्यार से ऊपर है- समीक्षा जायसवाल

जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘जिंदगी की महक’ की लीड एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल अब कलर्स चैनल के नए शो बहू बेगम में नूर की भूमिका निभा रही हैं. पेश है एक इवेंट के दौरान चुलबुली, शोख समीक्षा से की गई बातचीत के मुख्य अंश;

जिंदगी की  महक  सीरियल की शूटिंग दिल्ली में हुई थी. अब मुंबई में रहना कैसा लग रहा है? आप को दिल्ली ज्यादा पसंद है या मुंबई ?

दिल्ली के देखे मुंबई में रहना मुझे बहुत ज्यादा ईजी और कनविनिएंट लगता है. मैं जनवरी में मुंबई शिफ्ट हुई हूं. यहाँ मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स थे. इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मुंबई इस इंडस्ट्री का हब है. सो यहां काम बहुत करना बहुत इजी है. दिल्ली की जलवायु एक्सट्रीम पर होती है मगर मुंबई में मौसम भी सही रहता है. वैसे भी ऐसी जगह काम करना बहुत आसान होता है जहां इसी काम का माहौल हो.

इस सीरियल की स्टोरी कुछ अलग सी है जिस में प्यार , फ्रेंड और वाइफ में बट गया है. ऐसे में आप ने प्यार के बजाय दोस्त की भूमिका क्यों चुनी?

मैं ने जानबूझ कर यह चुनौती स्वीकार की है. लोग मानते हैं कि हीरो हीरोइन जिन के बीच रोमांस है ,लव स्टोरी है ,वही मेन रोल होता है जो सही नहीं. मेरे प्रोड्यूसर ने मुझे दोनों रोल ऑफर किए थे पर मैं ने नूर यानी दोस्त का रोल चुना. अपने पिछले सीरियल में मैं एक सीधी-सादी बहु का किरदार निभा चुकी हूं . पर अब  कुछ अलग करना चाहती थी इसलिए नूर को चुना.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: शो में ज्यादा फीस को लेकर अनीता से चिड़ी श्रद्धा, मिला ये जवाब

आप खुद को इस रोल के साथ कितना रिलेट करती है?

मेरे अलावा बाकी जो भी लोग हैं सब यही कहते हैं कि मैं रियल लाइफ में बिल्कुल नूर जैसी ही हूं. मैं कोई परदा नहीं करती. बेपरवाह रहती हूं. हमेशा मस्ती करती रहती हूं. चुलबुली और केयर फ्री लड़की हूं. ऐसा नहीं है कि अपने पहले रोल महक जो एक सिंपल सेटल गर्ल थी, जैसी बिलकुल नहीं हूं. वह केरैक्टर भी मेरा ही एक हिस्सा था मगर कहा जाए तो नूर के काफी क्लोज हूं.

खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखने के लिए क्या करती है ?

बहुत मेहनत करनी पड़ती है. खाना छोड़ना पड़ता है. मैं इंदौर से हूं जो बहुत फूडी होते हैं. वैसे भी फूड मेरी बहुत बड़ी वीकनेस है. मुझे चटपटा खाना बहुत पसंद है. मगर अब काफी कोशिश कर रही हूं ताकि वजन घटा सकूं. 14 घंटे हमें यों भी काम करना पड़ता है. उस के बाद भी अनुशासन के साथ रहना, डांस करना, व्यायाम करना ,कम और चुनिंदा यानि पौष्टिक भोजन करना जैसी लाइफस्टाइल अपनानी होती हैं.

आप का ड्रीम रोल क्या है ?

मैं इम्तियाज अली की फिल्म में काम करना चाहती हूं. उन के सारे किरदार बहुत खूबसूरत होते हैं. जब वी मेट, तमाशा रौकस्टार ( फेवरेट फिल्म ) जैसी कोई भी फिल्म ले लीजिए. इसी तरह के किरदार करना चाहती हूं.

दोस्ती और प्यार में आप किसे महत्वपूर्ण मानती है ?

मेरे लिए दोस्ती प्यार से ऊपर है. दोस्ती में सुकून है और प्यार में जुनून. जुनून तो आतेजाते रहेंगे. मगर दोस्ती हमेशा रहती है. वैसे भी लाइफ में काफी तामझाम और दुनियादारी चलती रहती है. तो ऐसे में आप उस के पास आना चाहोगे जो आप को सुकून दे सके. जिस से आप बिना छुपाए हर बात शेयर कर सकें. ऐसा शख्स एक दोस्त ही हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

आप की फेवरेट ड्रैस क्या है ?

मेरी फेवरेट ड्रैस है कैजुअल वनपीस ड्रैस. मुझे हल्की, क्यूट सी फ्रौक पहनना भी बहुत पसंद है.

आजकल  कलाकार वेबसाइट का रुख काफी करने लगे हैं. इस सन्दर्भ में आप क्या कहना चाहेंगी?

वेबसाइट एक नया प्लेटफार्म बन कर उभरा है. जिस में अलग स्टोरीलाइन होती है. जब कि टीवी पर ज्यादातर फैमिली ड्रामा चलता है. ऐसे में कुछ नया ट्राई करने के लिए लोग वेबसाइट का रुख करने लगे है.

Nach Baliye 9: शो में ज्यादा फीस को लेकर अनीता से चिढ़ी श्रद्धा, मिला ये जवाब…

स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शोज में से एक नच बलिए 9 जल्द ही लोगों को एंटरटेन करने आ रहा है, लेकिन खबर है कि शो से जुड़े कंटेस्टेंट के बीच शो से पहले ही कौम्पीटिशन शुरू हो गया. शो की दो एक्ट्रेसेस अनीता हसनंदानी और श्रृद्धा आर्या के बीच फीस को लेकर अनबन शुरू हो गईं है. आइए आपको बताते हैं शो से जुड़ा पूरा मामला…

अनीता हसनंदानी बनी शो की हाइएस्ट पेड सेलीब्रिटी

 

View this post on Instagram

 

The more you work out, the weaker my knees get. ?

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) on

एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, अनीता हसनंदानी नच बलिए 9 का हिस्सा बनने के लिए भारी भरकम फीस ले रही हैं. अनीता को सिंगल एपिसोड 30 लाख रूपए मेहनताना मिलने वाला है, जिसके चलते अनीता  इस शो की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पैशल: कैटरीना से जानें उनकी खूबसूरती का राज

श्रृद्धा आर्या को नापसंद आई ये बात

 

View this post on Instagram

 

Bach Baliye ? !!! #nachbaliye9 @banijayasia @starplus Makeup: @sachinmakeupartist Hair : #saba Managed by: @knackfortalent

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on

खबरों के मुताबिक, बाकी कंटेस्टेंट्स को मेकर्स की यह बात पसंद नहीं आई है. कुंडली भाग्य में नजर आ रही श्रृद्धा आर्या भी नच बलिए 9 में अपने एक्स-बौयफ्रेंड के साथ शो में हिस्सा लेने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि जब अनीता के हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस होने के बारे में पता चला तो उन्होंने मेकर्स के सामने इस बात की नाराजगी जता दी है. अब श्रद्धा की नाराजगी भी जायज है क्योंकि, उनका शो कुंडली भाग्य इस समय टीवी के टौप शोज में से एक हैं. ऐसे में वह अपने शो से समय निकाल कर नच बलिए का हिस्सा बनने जा रही हैं.

अनीता का श्रृद्धा को पलटवार

 

View this post on Instagram

 

Kya hain inn naqaabon ka raaz? #NachBaliye9, Starts 19th July, Friday 8pm only on StarPlus @anitahassanandani @sarya12

A post shared by StarPlus (@starplus) on

इसी बीच अनीता ने श्रद्धा की नाराजगी पर अपनी जबान खोलते हुए कहा है कि ‘मुझे नहीं पता कि किस कंटेस्टेंट को कितनी फीस दी गई है. मैं बस मेरी फीस के काफी खुश हूं. मैं हमेशा से नच बलिए का हिस्सा बनना चाहती थी. हर चीज का एक सही समय होता है ऐसे में अब समय आ गया है कि इस शो में अपना कदम रखूं. मुझे मेरे बलिए को मनाने में कई साल लग गए हैं. वैसे भी नागिन 3 के खत्म होते ही मुझे यह शो मिल गया था. अब मैं अच्छे से केवल नच बलिए पर अपना फोकस रखना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- कौमेडी के साथ हकीकत दिखाती फिल्म खानदानी शफाखाना

‘बता दें, नच बलिए 9 में इस बार फैसल खान-मुसकान कटारिया, गीता फोगट-पवन कुमार, रोशेल राव-कीथ सिकेरा, विंदू दारा सिंह-दीना उमरोवा, शांतनु माहेश्वरी-नित्यामी शिर्के, सौरभ राज जैन और रिद्धिमा जैन, अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी और उर्वशी ढोलकिया-अनुज सचदेवा नजर आएंगे. वहीं मनीष पौल मेजबान तो रवीना टंडन जज के रूप में दिखेंगी.

टेन्शन के बिना काम करना ही है मेरी इनर स्ट्रेंथ– जीबा कोहली

चौकलेट की दुनिया में एक अलग नाम स्थापित करने वाली चौकलेटियर, लोकोपकारक और महिला उद्यमी जीबा कोहली ने केवल देश में ही नहीं, विदेश में भी अपने चौकलेट की वैरायटी से सबको चकित किया है. जिसके लिए उन्हें देश और विदेश में कई पुरस्कार भी मिले है. वह फैंटासी फाइन चौकलेट की ओनर है और चौकलेट को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है. वह एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर है. काम के दौरान ही उन्होंने व्यवसायी राजेश कोहली से शादी की और दो बेटियों करीना और सोफिया की मां बनी. उन्होंने कई किताबें चौकलेट की रेसिपी पर लिखी है, ताकि लोगों को इसके बारें में जानकारी हो सकें.

जीबा की ये कंपनी 70 साल से अधिक पुरानी है, इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1946 में की गयी थी, जिसे उसके नाना ने शुरू किया था, जिसे उन्होंने अपने बेटे की याद में बनाया था,क्योंकि वह मुंबई में चौकलेट शॉप देखना चाहता था. वह कहती है कि उस समय चौकलेट का इतना क्रेज़ लोगों में नहीं था, लेकिन मेरे नाना ने इसे घर-घर तक पहुंचाया. इसके लिए उन्होंने विधवा, गरीब लड़कियों, प्रताड़ित महिलाओं को इस काम में जोड़ा ,क्योंकि ऐसी महिलाओं को वे एम्पावर करना चाहते थे. इसके बाद उन्हें अच्छी तरह से चौकलेट बनाने की विधि का प्रशिक्षण जानकार लोगों से दिलवाते थे और उन्हें अपने यहाँ काम देते थे और बेचने की प्रक्रिया बताते थे. मैं उस समय बहुत छोटी थी और स्कूल से लौटकर उनके काम में हाथ बंटाया करती थी. इससे धीरे-धीरे मेरी रूचि इस क्षेत्र की ओर बढती गयी. मेरी मां भी इस कंपनी से जुडी थी, लेकिन उनकी मृत्यु जल्दी होने की वजह से मुझे 18 साल की उम्र में मैंने इस कंपनी की बागडोर को अपने हाथ में ली.

ये भी पढ़ें- महिला कमांडो का कमाल

इसके आगे वह कहती है कि अभी भी मेरे यहां वही लोग काम करते है, जिन्हें अपनी किसी शारीरिक कमजोरी या किसी अन्य समस्या के चलते आगे बढ़ने में समस्या आई और वे एक मुकाम तक नहीं पहुंच पाएं. उन्हें हम सिखाते है और वे कमाकर अपनी इच्छा पूरी कर लेते है. फैन्टासी चौकलेट को आगे ले जाना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है.

इस क्षेत्र में जीबा को कई चुनौती रही है, पर उन्होंने धैर्य से इसे सम्हाला है. वह बताती है कि बचपन से मैंने इस क्षेत्र को देखा है. यहां शांत दिमाग और सही शिक्षा ही आपके काम आती है,जिसमें मैंने सीखना और सिखाना हमेशा जारी रखा. मैंने हमेशा चौकलेट को लेकर नयी-नयी रेसिपी बनायीं और कोशिश किया कि लोग इसके स्वाद को पहचाने, क्योंकि चौकलेट किसी भी प्रकार से हर दिन आप अपनी सूची में शामिल कर सकते है और इसके लिए सही स्वाद और लुक का होना जरुरी है. इस बीच मेरी शादी हुई मैं दो बेटियों की माँ भी बनी, पर मैंने अपने काम को नहीं छोड़ा. मैंने हर काम बिना तनाव के करना सीखा है. यही मेरी इनर स्ट्रेंथ है. मैं सबकी सुनती हूं, मेहनत करती हूं और किताबे पढ़ती हूं. मेरी टीम में 50 लोग है, जिसे मैं हमेशा समय-समय पर नयी-नयी जानकारी से प्रशिक्षित करती रहती हूं. इसके अलावा मैं ट्रेवल करते समय भी उन्हें अपने साथ लेकर जाती हूं, ताकि वे दूसरे जगहों के चौकलेट के बारें में जानकारी प्राप्त कर सके. अच्छी चौकलेट बनाने की कला हमेशा अनुभव से ही आती है.

चौकलेट में तरह-तरह की वैरायटी का होना बहुत जरुरी होता है. आज से 20 साल पहले जीबा ने चौकलेट ट्रफल किसी की मांग पर बनाया था,जो आज बहुत पोपुलर है. अपने इनोवेशन के बारें में उसका कहना है कि मैंने सभी प्रकार के डार्क, केमिकल फ्री ,शुगर फ्री, मिल्क फ्री, विगन, एडिबल फ्लावर चोकलेट्स आदि बनाए है. ये सारे बहुत ही उत्साहित करने वाले चौकलेट है. इसे लोगो तक पहुंचाने के लिए वर्कशौप का आयोजन करती हूं, जिसमें मैं अधिकतर घरेलू महिलाओं को आमंत्रित करती हूं. इसके अलावा यू ट्यूब पर भी मैंने चौकलेट बनाने की विधि को शेयर किया है, जिसे सीखकर महिलाएं रोजगार कर सकती है. मैं खुद सीखकर उन्हें सिखाती हूं. उन्हें मार्केट ट्रेंड बताती हूं.

क्या विदेशी और भारतीय चौकलेट में अंतर है?

पूछे जाने पर जीबा का कहना है कि मैं 25 साल पहले स्विस चौकलेट को इंडिया लायी. उसके बाद मैं बेल्जियम चौकलेट की एम्बेसेडर बनी. अभी मैं फ्रेंच चौकलेट के साथ काम कर रही हूं. फैन्टासी भारतीय कच्चे पदार्थ के साथ-साथ स्विस, बेल्जियम और फ्रांस के मेटेरियल का भी प्रयोग करती है. मेरे हिसाब से कोई भी चौकलेट ग्रेट नहीं है, ग्राहक मुख्य है, जो इसे टेस्ट करता है. कुछ लोगों को मेरे आलमंड चौकलेट पसंद है, तो कुछ डार्क चौकलेट खाते है. इस तरह हर तरह के ग्राहक होते है. मेरा उत्पाद औनलाइन भी है. चौकलेट महंगा है इसलिए सब लोग इसे खरीदकर घर पर नहीं बना सकते है. इसलिए उन्हें मैं अपने यहां सिखाती हूं.

ये भी पढ़ें- गंदी नजरों से बचना इतना दर्दनाक क्यों

आपका टर्निंग पौइंट क्या रहा?

18 साल की उम्र में जब मेरी मां बीमार पड़ी और मुझे काम सम्हालना पड़ा, उससे पहले 15 साल की उम्र में जब मेरे नाना ने उनके साथ वर्ल्ड ट्रिप करवाया और सबसे मिलवाया, 25 साल में मेरी शादी हुई और दो बेटियों की माँ बनी,पिछले साल मुझेएक टीवी शो मिला जो मेरा ही था आदि इस तरह सारे मेरे टर्निंग पॉइंट थे. आगे मैं व्यवसाय की नयी प्रक्रिया पर काम कर रही हूं. चौकलेट कभी भी शरीर के लिए ख़राब नहीं होता, इसे हमेशा संतुलन के साथ खाना चाहिए, ताकि आपको बाद में समस्या न हो. मेरी दोनों बेटियां अपने पिता के व्यवसाय को पसंद करती है और उसमें जाना चाहती है,लेकिन वे मेरे साथ भी काम करती है. पति ने हमेशा मेरे काम में सहयोग दिया,जिससे मैं यहाँ तक पहृच पायी हूं.

जीबा फिटनेस के लिए योगा, डांस और स्विमिंग करती है. वह गृहशोभा की महिलाओं से कहना चाहती है कि हमने इस धरती पर जन्म लिया है, हर पल को सेलिब्रेट करें. आप क्या थी और क्या है, इस पर कभी न रोये. आप इतनी सक्षम है कि परिवार के साथ आप कुछ भी कर सकती है. आपका दिमाग आपके हाथ में है इसलिए हमेशा खुश रहे. परेशानियां सबके जीवन में आती है, उससे आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें- कामकाजी महिलाओं का बढ़ता रुतबा

कार्डियो एक्सरसाइज से रखें खुद को फिट

आजकल की भाग-दौड़ वाली जिंदगी में खुद के लिए समय निकालना बहुत ही मुश्किल होता है. खासकर आप जब सोच रहे हो कि आपको एक्सरसाइज के लिए समय निकालना हो. इसीलिए आप जब कई बार योजना बनाते हैं रोजाना जिम जाकर जमकर वर्कआउट करने कि तो वो योजना कभी पूरी नही हो पाती और आप मायूस हो जाते है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे जिससे की आप घर बैठे अपने आपको फिट रख सकते हैं. ये सभी एक्सरसाइज आप घर बैठे बिना किसी मशीन के आसानी से कर सकते है. खुद को फिट रखने के साथ ही शरीर को मेनटेन करने के लिए कार्डियो एक्सरसाइज बेस्ट तरीका है. इसे करने से कैलोरी तो बर्न होती है साथ ही ये आपके मेटाबॉलिज्म में भी सुधार लाता है.

1. सबसे अच्छा है रनिंग करना

रनिंग शरीर को फिट रखने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति का स्टैमिना अच्छा हो जाता है. इसके साथ ही रनिंग से पैरों की हड्डियों से जुड़ी परेशानीयों भी दूर होती है.

ये भी पढें- बच्चों की अच्छी हाइट के लिए अपनाएं ये टिप्स

2. रस्सी कूदना है अच्छा औप्शन

रस्सी कूदना कार्डियो का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. यह न सिर्फ आपके दिल की सेहत को मजबूत रखेगा बल्कि शरीर में खून के प्रवाह को भी सुधारेगा. इसके साथ ही रस्सी कूदने से पैरों को मजबूती मिलेगी और बैलेंस सुधरेगा.

3. एक्सरसाइज के लिए परफेक्ट है डांसिंग

ये खासकर उन लोगों के लिए है जिन्हें एक्सरसाइज करना बिल्कुल पसंद ना हो पर डांस करना अच्छा लगता हो. इसके लिए सिर्फ एक अपना मनपसंद गाना बजाए और जमकर एक या दो घंटे टे तक डांस करें. डांस करने से व्यक्ति का स्टैमिना बढ़ता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन सुधारने, मसल्स को मजबूत बनाने और लंग्स मजबूत करने में मदद मिलती है. डांस करने वाले व्यक्ति को दिल की बीमारी होने का कम खतरा होता है.

4. लंग्स की मजबूती के लिए साइकलिंग

कार्डियो के इस तरीके से लंग्स को मजबूती मिलती है और शरीर में बेहतर तरीकें से औक्सिजन जाती है. इके साथ ही साइकलिंग से पैरों के मसल्स मजबूत होते है जिससे उम्र के साथ पैरों में होने वाली कमजोरी की शिकायत नही होती.

5. सीढ़ियां चढ़ना-उतरना है अच्छी एक्सरसाइज

ये उन लोगों के लिए है जिन लोगों के पास कम समय होता है अपने लिए. इसे आप अपना काम करते बक्त भी कर सकते है साथ ही इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नही पड़ती. इससे आप घर में ही अगर सीढ़ियां है और अगर आप रोज इन्हें 15 से 20 मिनट चढ़ें या उतरें तो आपका वर्कआउट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- मौनसून में आंखों की बीमारी से बचना है जरूरी

6. जंपिंग जैक करें ट्राय

जंपिंग जैक एक्सरसाइज करने से भारी मात्रा में कैलोरी बर्न होता है. साथ ही इसे करने से पेट और व्यक्ति के शरीर को सही शेप मिलती है.

7. बौडी को फ्रेश रखने के लिए बेस्ट है सूर्य नमस्कार

कार्डियो एक्सरसाइज में सूर्य नमस्कार को सबसे बेहतर माना जाए सेहत के लिए तो गलत नही होगा. यह अकेला ऐसा एक्सरसाइज है, जो पूरे शरीर को चुस्त-दुरस्त रखने में मदद करती है. ये कार्डियो के साथ-साथ योगा में भी सबसे बेहतर माना जाता है. इस योगासान में 12 प्रकार के एक्सरसाइज होते है, जिससे पूरे शरीर का एक्सरसाइज हो जाता है. अगर कोई व्यक्ति सूर्य नमस्कार आसान 25 मिनट तक कर लें तो उसे और दूसरी एक्सरसाइज करने की जरूरत नही होगी. इसे करने से पहले एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसे आप खाली पेट ही करें.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकता है फाइब्रौयड

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें