गैस की समस्या का घरेलू इलाज

कई बार ऐसा होता है कि बहुत अधिक मसालेदार खाना खाने से एसिडिटी की प्रॉब्लम हो जाती है. एसिडिटी के चलते भारीपन और पेट दर्द की शिकायत भी हो जाती है.

एसिडिटी एक बहुत ही नॉर्मल प्रॉब्लम है, जिससे अक्सर लोगों को दो-चार होना पड़ता है. अगर आप तले हुए और चटपटे खाने के शौकीन हैं तो आपको भी ये प्रॉब्लम हो जाती होगी.

एसिडिटी एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसे आप बिना दवा के घरेलू उपायों की मदद से ही दूर कर सकते हैं.

ये हैं वो 5 चीजें जिनके इस्तेमाल से आप बिना दवा लिए भी एसिडिटी की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.

1. आजवायन

एसिडिटी हो जाने पर अजवायन का उपाय बहुत कारगर होता है. दो चम्मच अजवायन को एक कप पानी में अच्छी तरह उबाल लें. जब ये पानी आधा हो जाए तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने पर छानकर पी लें. अगर आपको स्वाद अच्छा न लगे तो आप इसमें चुटकीभर नमक भी मिला सकते हैं.

2. आंवला

अगर आपको अक्सर एसिडिटी की शिकायत रहती है तो आंवला खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो घर पर भी आंवला कैंडी बना सकते हैं. वैसे ये बाजार में भी आसानी से मिल जाती है.

3. तुलसी की पत्त‍ियां

तुलसी एक औषधि है. जो सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों के साथ ही एसिडिटी में भी राहत दिलाने का काम करती है.

4. जीरा

जीरा, पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी के इलाज में काफी कारगर है. जीरे को भूनकर काले नमक के साथ खाने से जल्दी आराम मिलता है.

5. हल्दी

दही में हल्दी मिलाकर खाना भी कब्ज और एसिडिटी में फायदेमंद होता है. अगर आपको पेट दर्द, कब्ज और ऐंठन की समस्या है तो दही में हल्दी मिलाकर खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

नहीं होगा थ्रेडिंग के दौरान दर्द

ज्यादातर लड़कियों के लिए पार्लर जाने का मतलब सिर्फ थ्रेडिंग करवाना ही होता है. थ्रेडिंग करवाना सबसे सामान्य चीज है. कुछ लड़कियां घर पर ही प्लकर की मदद से आइब्रो सेट कर लेती हैं लेकिन इससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है.

पर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि थ्रेडिंग करवाना एक दर्दनाक प्रक्रिया है. जिसमें कई बार आंखों से आंसू तक छलक पड़ते हैं. कुछ लोगों की त्वचा तो इतनी कोमल होती हैं कि आइब्रो बनवाने के दौरान उन्हें खून आने की भी शिकायत हो जाती है.

पर आप चाहें तो ये आसान से उपाय अपनाकर अपने इस दर्द को कम कर सकती हैं लेकिन एक बात जो ध्यान रखने वाली है कि आप जिस पार्लर में अब तक आईब्रो बनवाती आ रही हैं वहीं हमेशा बनवाइए. इस तरह आईब्रो बनवाने वाली लड़की या लड़के का हाथ आपके अनुसार सेट हो जाएगा जिससे दर्द कम होगा और शेप भी सही रहेगी.

थ्रेडिंग के दर्द से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय:

1. थ्रेडिंग करवाने के बाद मॉइश्चराइजर या कोई क्रीम जरूर लगाएं. इसके इस्तेमाल से त्वचा को गर्माहट मिलने के साथ ही आराम भी आता है.

2. अगर आपके पास टोनर है तो उसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. अगर आपके पास इनमें से कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो प्रभावित जगह पर बर्फ भी रगड़ सकती हैं. इससे खिंचाव कम हो जाता है.

4. अगर आपको थ्रेडिंग करवाने के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है तो आप पहले से ही उस जगह मिंट वाला टूथपेस्ट लगा सकती हैं.

5. थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इससे त्वचा मुलायम हो जाती है जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं.

इन उपायों के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आइब्रो बहुत ज्यादा नहीं बढ़ने पाए. बाल जितने बड़े हो जाएंगे, उतना ही अधिक दर्द होगा.

अब व्‍हाट्सएप से कीजिए निवेश

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अब सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म जैसे व्‍हाट्सएप और दूसरे कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप का सहारा ले रही हैं. इन नई सुविधाओं के जरिए निवेशक म्‍यूचुअल फंडों की  खरीददारी और बिक्री सरल तरीके से लेकिन तेजी से कर पाएंगे.

इन फंड कंपनियों ने अपनाया ये तरीका

म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने निवेशकों की आसानी के साथ-साथ अपना वितरण बढ़ाने के लिए इंटरनेट और मोबाइल का सहारा ले रही हैं. ऐसी कंपनियों में एक्सिस म्‍यूचुअल फंड, रिलायंस म्‍यूचुअल फंड, यूटीआई म्‍यूचुअल फंड, एल एंड टी म्‍यूचुअल फंड, क्‍वांटम म्‍यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्‍यूचुअल फंड शामिल हैं.

इसके अलावा, कई म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अपने ग्राहकों को निवेश करने, पैसे निकालने और फंडों की स्विचिंग की सुविधा मोबाइल फोन पर दे रहे हैं. जो म्‍यूचुअल फंड कंपनियां अभी इस माध्‍यम को नहीं अपना पाई हैं वह निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा लेने की तैयारी कर रही है.

क्‍वांटम एसेट मैनेजमेंट कंपनी के कस्‍टमर डिलाइट के प्रमुख हर्षद चेतनवाला के अनुसार, आज के युग में डिजिटलाइजेशन से निवेशकों की सुविधा और सरलता बढ़ जाती है. इंटरनेट के साथ-साथ स्‍मार्टफोन की बढ़ती संख्‍या और डिजिटलाइजेशन को निवेशकों ने हमेशा तरजीह दी है.

निवेशकों द्वारा खरीद-बिक्री को ज्‍यादा सरल बनाने के लिए म्‍यूचुअल फंड कंपनियां ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर ज्‍यादा फोकस कर रही हैं.

ऑनलाइन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार की है जरूरत

वर्तमान में कई म्‍यूचुअल फंड कंपनियां ऑनलाइन निवेश की सुविधा उपलब्‍ध करा रही हैं. लेकिन उद्योग के जानकारों का मानना है कि इसे प्रोत्‍साहित करने और निवेशकों के लिए और यूजर-फ्रेंडली बनाए जाने की जरूरत है. इसके लिए इस प्‍लैटफॉर्म के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को सुधारने के साथ-साथ सक्षमता बढ़ाने की भी जरूरत है.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भी विशेषज्ञों की एक समिति बनाई है जो डिजिटल मोड के जरिए प्रोडक्‍ट का वितरण बढ़ाने के मसले पर सुझाव देगा.

सेबी का मानना है कि वितरण चैनल के तौर पर इंटरनेट के इस्‍तेमाल से म्‍यूचुअल फंडों का पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी, विशेष तौर पर युवा निवेशकों को यह चैनल काफी पसंद आएगा.

नियामक के अनुसार, ऑनलाइन की दुनिया तेजी से अपना पांव पसार रही है. ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग, खास तौर से युवा पीढ़ी अब ऑनलाइन लेन-देन जैसे इंटरनेट बैंकिंग, शॉपिंग और टिकटिंग को ज्‍यादा उपयोग कर रहे हैं.

जब बन जाए एटीएम का क्लोन

अगर आपके एटीएम कार्ड को हैकर्स ने क्लोन बनाकर हैक कर लिया है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए कानून की तरफ से कई प्रकार के तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके न केवल आप मुआवजा पा सकते हैं बल्कि दोषियों को सजा भी दिलवा सकते हैं.

कैसे बनता है एटीएम कार्ड का क्लोन

हैकर्स एटीएम मशीन में एक पतली सी फिल्म लगा देते हैं जिससे एटीएम कार्ड की मैगनेटिक स्ट्रीप पर लगी जानकारी आ जाती है. फिर फिल्म के जरिए उस डाटा से कार्ड का क्लोन बना लेते हैं. स्ट्रीप पर मौजूद आपकी सारी जानकारी जैसे कि कार्ड नंबर, पिन नंबर और बैंक अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी इससे मिल जाती है. फिर हैकर्स आपके अकाउंट से सारा पैसा निकाल लेते हैं, जिसकी जानकारी होने पर आपको नुकसान हो जाता है.

कानून के द्वारा मिल सकती है मदद 

अगर आपके साथ भी ऐसी कोई धोखाधड़ी हुई है और कहीं से किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली है,  तो आप कानून की मदद ले सकते हैं. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट में एटीएम कार्ड की हैकिंग होने पर कोर्ट से मदद मिलती है. एक्ट के सेक्शन 43 और 66 के अनुसार, आप पांच लाख रुपए से लेकर 5 करोड़ का मुआवजा पा सकते हैं और जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसको तीन साल तक की सजा भी दिलवा सकते हैं. इसके लिए आपको पुलिस में जाकर के एफआईआर करनी होगी. केस की सुनवाई स्पेशल आईटी कोर्ट में होगी. अगर कोर्ट आपकी सभी दलील और सबूतों से संतुष्ट हुआ तो आपको मुआवजा मिल सकता है.

एटीएम के पिन को कभी लिखकर न रखें

अमूमन लोग एटीएम कार्ड के पिन को एक पर्ची में लिखकर अपने पर्स में रख लेते हैं ताकि उनको उसे याद नहीं रखना पड़े. ऐसा बिलकुल न करें क्योंकि कभी पर्स खो जाने पर आपके एटीएम कार्ड के साथ-साथ वो पर्ची भी चली जाएगी जिसमें आपने अपने एटीएम कार्ड का पिन रखा हुआ है. ऐसे में कोई और आपके कार्ड से पैसे निकाल सकता है. इसलिए एटीएम कार्ड के पिन को हमेशा याद रखें जिससे कार्ड और अकाउंट की सुरक्षा बनी रहे.

बदलते रहें एटीएम का पासवर्ड

एटीएम कार्ड को सेफ रखने के लिए आप उसका पिन नंबर बदलते रहे. ऐसा महीने में एक-दो बार जरुर करते रहे. इससे कुछ हद तक एटीएम कार्ड सेफ रहेगा. साथ ही जब भी आपको लगे कि पिन नंबर को डालते वक्त आपके पिन को किसी ने देख लिया है तो भी इसको जरूर चेंज कर लें. इससे आप कार्ड की धोखाधड़ी से कुछ हद तक सेफ हो जाएंगे.

सुनसान जगह पर लगे एटीएम का ना करें इस्तेमाल

पैसे निकालने के लिए कभी भी ऐसे एटीएम का इस्तेमाल करने से बचें जो कि किसी सुनसान जगह पर लगा हो. हमेशा भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे मार्केट, शापिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर लगी एटीएम मशीन से पैसे निकालने का काम करें. ऐसा इसलिए क्योंकि हैकर्स इन जगह पर लगे एटीएम मशीन से छेड़छाड़ नहीं कर पाते हैं.

काली चाय के फायदे

दुनिया भर में चाय का शौक रखने वालें की कमी नहीं है. चाय के अलग-अलग स्वाद और प्रकार अपने-अपने फायदे के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि काली चाय भी आपके लिए बहुत फायदेमंद होती है.

काली चाय से होने वाले लाभ

हृदय के लिए फायदेमंद

जी हं काली चाय आपके दिल के लिए बेहद फायदेमंद है. रोजाना एक कप काली चाय पीना दिल की सेहत को बनाए रखने में आपकी मदद करेगा. इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इसके अलावा काली चाय का प्रयोग हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है.

कैंसर

काली चाय को रोजाना अपनी डाइट में शामिल कर आप प्रोस्टेट, ओवेरियन और फेफड़ों के कैंसर से बच सकते हैं. काली चाय का प्रयोग शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करने में मदद करता है. यह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना को रोकती है साथ ही मुंह के कैंसर से भी बचाने में मदद करती है.

दिमाग के लिए

दिमाग की कोशि‍काओं को स्वस्थ रखने के साथ ही उनमें रक्त के प्रवाह को और भी बेहतर बनाने के लिए काली चाय पीना बहुत उपयोगी है. दिन में लगभग 4 कप काली चाय का सेवन तनाव को कम करने में सहायक है यह दिमाग को तेज की आप की याददाश्त को बढ़ाती है और आप पहले से अधि‍क सतर्क व सक्रिय होते हैं.

पाचन

काली चाय में मौजूद टेनिन पाचन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह गैस के अलावा पाचन संबंधी अन्य समस्याओं में भी काफी लाभदायक होती है. साथ ही दस्त या अतिसार होने पर काली चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है.

एनर्जी

रोजाना काली चाय पीने का एक बेहतरीन फायदा यह भी है कि इसे पीने से आप अधि‍क ऊर्जा महसूस करते हैं और सक्रिय भी रहते हैं. काली चाय में मौजूद कैफीन, कॉफी या कोला के मुकाबले अधि‍क फायदेमंद होता है और आपके मस्तिष्क को सतर्क रखता है जिससे आपके शरीर में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहता है

कोलेस्ट्रॉल

यह आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जिससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है. इसके अलावा इसमें फैल बहुत कम मात्रा में होता है, जो मोटापा नहीं बढ़ाता. साथ ही यह शरीर में मेटाबॉलिक प्रक्रि‍या को बढ़ाने में सहायक है जो वजन कम होने में मदद करता है.

त्वचा

काली चाय पीना आपको त्वचा की समस्याओं, खास तौर से संक्रमण से बचाने में मदद करता है. इसके अलावा यह झुर्रियों से आपकी त्वचा को बचाती है और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व, त्वचा के कैंसर से भी आपको बचाने में सहायक है.

फिल्मी इश्किया

फिल्मी इश्क के किस्से चटकारे ले कर कहे जाते हैं और लोगों को याद भी रहते हैं कि कैसे देवा आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी में सुरैया की नानी ने स्पीडब्रेकर लगाया था. वहीं राजकपूर और नरगिस की प्रेम कहानी भी जगजाहिर है.

राजकपूर विवाहित होते हुए भी अपनी फिल्म की नायिका वैजयंतीमाला के इश्क में इतने सराबोर थे कि जब ‘संगम’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उनकी बीवी कृष्णा कपूर को एकाएक शूटिंग पर पहुंचना पड़ा था. यह एक लव ट्राइऐंगल पर आधारित मूवी थी और एक दूसरा लव ट्राइऐंगल औफ स्क्रीन भी चल रहा था.

प्यार जो दर्द बन कर रह गया

यही तो वे सुर्खियां होती हैं, जो फिल्मों को भी हिट बना देती हैं. सुपरस्टार राजेश खन्ना के लव अफेयर्स की बहार तो जिंदगी भर बनी रही. कहां अपने संघर्ष के दिनों में अंजू महेंद्र से रोमांस करने वाले राजेश 16 वर्षीय बॉबी गर्ल डिंपल के हुस्न से ऐसे क्लीन बोल्ड हुए कि उन्होंने डिंपल और ऋषि कपूर के अफेयर पर ब्रेक लगा कर डिंपल से आननफानन में विवाह रचा लिया. किंतु अपने से आधी उम्र की नायिका पत्नी से उनकी नहीं बननी थी, तो नहीं ही बनी.

डिंपल ने तब प्रेस में राजेश खन्ना पर उनकी जांघों को सिगरेट से जलाने तक का आरोप लगाया था.

जब डिंपल ने राजेश खन्ना के टॉर्चर से परेशान हो कर आशीर्वाद छोड़ा था, तो अखबारों में यही खबर थी कि डिंपल की जिंदगी से नाइटमेयर यानी बुरा सपना गुजर गया.

नाइटमेयर बीता हो या नहीं, पर अपनों की सलाह पर अमल करते हुए डिंपल ने राजेश को कभी तलाक नहीं दिया. आखिर 2 बच्चियों की जिंदगी के साथ ही करोड़ों रुपयों की संपत्ति का भी सवाल था, जो कानूनन बीवी होने के नाते उनके हक में थी और परित्यक्ता बीवी को मिलता महज कुछ लाखों का गुजारा भत्ता.

इधर डिंपल आशीर्वाद से गईं, उधर राजेश खन्ना की जिंदगी व घर में टीना मुनीम आईं, जो पूर्व में 2 लव अफेयर से परेशान थीं. पहले तो उनका नाम देवा आनंद जैसे सदाबहार व रोमांटिक इमेज के हीरो के साथ जुड़ा, जो उनकी दादा के उम्र के न सही अंकल तो लगते ही होंगे.

ड्रग प्रेम पर भारी

टीना मुनीम ने जब ‘रॉकी’ फिल्म साइन की तब संजय दत्त के साथ उनका नाम जुड़ा. टीना और संजय गंभीरता से प्रेम में थे, पर ड्रग प्रेम पर भारी पड़ गई. संजय उस वक्त ड्रगिस्ट के रूप में मशहूर हो गए. उन्हें खुद का होश नहीं था, तो टीना जैसी सुंदर नायिका का साथ कैसे देते?

टीना ने तब एक बार फिर अपने से ज्यादा उम्र के राजेश ‘काका’ से इश्क किया और क्या खूब इश्क किया उन दोनों ने. उनके प्रेम के बारे में यह किस्सा मशहूर हो गया कि दोनों एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं. इतनी गजब की कैमिस्ट्री भी तब नहीं चल सकी, जब टीना ने राजेश खन्ना पर शादी का दबाव बनाया.

काका तब हार गए जब डिंपल ने डिप्लोमैसी खेली और उन्हें तलाक ही नहीं दिया. राजेश धरमजी जैसे तो थे नहीं कि धर्म बदल कर 2-2 ब्याह रचाने की हिमाकत कर बैठते. इसलिए भले टीना का दिल टूट गया मगर उनके परिवार की बांछें खिल गईं. विदेश भेज कर टीना को उनके परिवार ने फिल्मों व राजेश दोनों से दूर कर दिया. इधर टीना मुनीम विदेश में पढ़ाई के टूअर पर गईं और उधर उनकी मां ने अनिल अंबानी के समक्ष अपना दुखड़ा रोया कि उनकी बेटी राजेश खन्ना जैसे उम्रदराज हीरो के प्रेम में गिरफ्त है.

मंजूर नहीं सौत

अनिल अंबानी ने टीना की मां की बात गौर से सुनी और टीना की खूबसूरती पर भी गौर किया तो उनका मन डोल गया. पर अंबानी परिवार इस विवाह के खिलाफ था. वह टीना के राजेश के संग मशहूर अफेयर की वजह से उन्हें बहू बनाने से हिचक रहा था. मगर अनिल अंबानी के दिमाग में यह बात साफ हो चुकी थी कि उन्हें टीना से शादी करनी है. टीना और अनिल की शादी हुई तो जहां डिंपल को अपनी जैसी ही खूबसूरत सौत से मुक्ति मिली, वहीं टीना की मम्मी की खुशी का भी ठिकाना न रहा.

पर चूंकि राजेश खन्ना अपनी इस कबूतरी जैसी प्रेमिका को ले कर फिल्मी पार्टियों में भी जाते थे, अत: उनके प्रेम की हिमाकत की कहानियां फिल्मी हलकों में देर तक गूंजती रहीं. टीना तो सफल बीवी भी बन गईं, पर डिंपल ने अपना जलवा बरकरार रखा.

वे सनी देओल से मिलती रहीं और सागर किनारे का उनका बंगला ‘समुद्रमहल’ इस बात का गवाह रहा. जहां राजेश खन्ना का विवाह अपने से आधी उम्र की नायिका से असफल रहा, वहीं दिलीप कुमार ने अपने से आधी उम्र की सायरा से तब शादी की जब सायरा की मां ने अपना दुखड़ा उनके आगे रोया कि उन की परी जैसी बेटी उस दौर के जुबली कुमार के इश्क में पागल हुई जा रही है. तब इस नादान नायिका से नाता जोड़ कर दिलीप कुमार ने अपना जीवन उसे सौंपा और सायरा ने इस रिश्ते को एक बेहतरीन मिसाल के तौर पर निभाया.

असफल प्रेम कहानी

एक और असफल प्रेम कहानी गोविंदा और नीलम की है. इन दोनों ने दर्जन भर फिल्में भी कीं, किंतु जब गोविंदा इस नीलम परी से शादी करना चाहते थे तब उनकी मां उन के लिए एक दूसरी लड़की सुनीता ढूंढ़ लाईं और गोविंदा ने मां की ही नहीं सुनीता का दिल भी रखा. रानी मुखर्जी के संग भी उन का नाम काफी उछाला गया.

तब असहज हो गए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन को आमतौर पर काफी संयत माना जाता है और कहा जाता है कि वे मीडिल क्लास अर्थात शरीफ वर्ग को रिप्रैजेंट करते हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ‘मर्द’ फिल्म करते वक्त वे अपनी फिल्मी हीरोइन अमृता सिंह के प्रति रुझान रखने लगे थे या यों कहें कि उन्हें कुछ कुछ होता था.

तब अमृता जब डैनी के संग एक पार्टी में आईं और दोनों डांस करने लगे तो अमृता को एक गैर की बांहों में देख कर अमिताभ इतने असहज हो गए कि उन्होंने फौरन जा कर अमृता को किस कर सबको सकते में डाल दिया. पर बाद में माफी भी मांग ली. शायद तब उन्होंने ड्रिंक ले रखी थी, पर एक गरमगरम खबर तो प्रैस में चली ही गई न.

सब जानते हैं कि कैसे शत्रुघ्न सिन्हा की पूनम के संग शादी रीना राय के संग उनके रोमांस के चलते लटकती गई. शत्रुघ्न के तब के दोस्त सुभाष घई से उनकी कहासुनी तक पूनम से विवाह को ले कर हो गई. आखिर पूनम का धैर्य रंग लाया और दोनों की धूमधाम से शादी हो गई. तब रीना राय ने दूसरी बीवी तक बनना मंजूर कर लिया, पर पूनम जीती मक्खी निगलने को राजी नहीं हुईं.

तनहा ही रही जिंदगी

बाद में रीना की शादी पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन खान से हुई पर वह चली नहीं और वे फिर तनहा ही रहीं. शायद पुरानी यादों के संग.

जीनत अमान व संजय खान के किस्से को एक लेखिका की किताब में विस्तार से बताया गया है. सभी जानते हैं कि जीनत को सरेआम पार्टी में पहले संजय खान की बीवी ने थप्पड़ मारा, फिर संजय ने भी उस पर हाथ उठाया. तब वे कितना टूटी होंगी और सबक मिला होगा कि एक शादीशुदा मर्द के संग रोमांस तलवार की धार पर चलने से कम नहीं.

जूह जूह संग रोमांस करेंगे सलमान

सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में चाइनीज एक्ट्रेस जूह जूह के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. सलमान के इंडियन फैन्स के लिए ये नाम नया है, क्योंकि जूह जूह की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. वैसे बता दें कि जूह जूह चाइनीज फिल्म इंडस्ट्री का लोकप्रिय नाम हैं. आइए आपको रूबरू कराते हैं जूह जूह से…!

जूह जूह का जन्म चीन के बीजिंग में 19 जुलाई 1984 को एक मिलिट्री फैमिली में हुआ. उनके दादाजी पीपल्स लिब्रेशन आर्मी में थे और उन्होंने अपने जमाने में कई युद्ध लड़े थे.

जूह जूह पढ़ाई-लिखाई में बहुत तेज रही हैं. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक्स और इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर रखी है. ग्रेजुएशन के बाद जूह जूह ने डिजाइनिंग में कॅरियर बनाना चाहा, लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था. इसके बाद उनका सेलेक्शन एमटीवी चाइना के लिए बतौर वीजे हो गया. यहां से जूह जूह को एक पहचान मिली.

बतौर वीजे एक अलग पहचान बनाने के बाद जूह जूह ने एक्टिंग वर्ल्ड की ओर रुख किया. यहां भी उनके हाथ सफलता लगी. जूह जूह ने कई इंटरनैशनल प्रोजेक्ट जैसे ‘वट वुमेन वांट’, ‘शंघाई कॉलिंग’ और ‘लास्ट फाइट’ किया है.

सलमान खान की ही तरह ‘ट्यूबलाइट’ की उनकी को-एक्ट्रेस जूह जूह को भी घुड़सवारी का शौक है. जूह जूह बहुत अच्छी घुड़सवार भी हैं.

जूह जूह अपने काम को बहुत अच्छी तरह मैनेज करती हैं. उनके विदेशी प्रोजेक्ट्स का काम वहीं एजेंसी देखती है, जिसकी सेवाएं इन दिनों प्रियंका चोपड़ा ले रही हैं.

जूह जूह अभी तक कई लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन इन दिनों वह सिंगल हैं. वैसे दिखने में भी जूह जूह बहुत अच्छी हैं. ऐसे में हो सकता है कि उन्हें अपने सपनों का राजकुमार बॉलीवुड में ही मिल जाए.

कपिल शर्मा ने गुपचुप रचाई शादी

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने शादी कर ली है! यहां तक की कपिल की मां ने दोनों को आशीर्वाद भी दे दिया. जी हां, आपने सही सुना… लेकिन जरा ठहरिये, क्‍योंकि जहां कपिल हों और वहां मजाक न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल, कपिल ने जैकलीन संग यह शादी भी कॉमेडी में की, यानी उन्‍होंने जैकलीन के साथ मजाक में शादी का स्‍वांग रचा.

ये सब उस वक्‍त हुआ, जब जैकलीन अपनी आगामी फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का प्रमोशन करने फिल्म की टीम के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची थीं. उनके साथ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रेमो डिसूजा भी थे.

इस दौरान फिल्म की टीम ने शो में खूब मस्‍ती की. शो की शूटिंग के दौरान कपिल सब्‍जीवाले भी बने. वहीं, मशहूर डॉ. गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने भी अपने मसखरे अंदाज से सभी को खूब हंसाया.

कपिल शर्मा ने इससे संबंधित एक तस्‍वीर भी फैंस के लिए अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की, जिसमें उन्‍होंने लिखा, ‘हेलो फ्रेंडस.. माफ कीजिए यह एक बिलकुल शॉर्ट नोटिस पर था… आप सभी के साथ जल्‍द सेलिब्रेट करेंगे… बहुत सारा प्‍यार.’ उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी यह तस्‍वीर फैंस के साथ शेयर की है.

वहीं, ऐपिसोड की शूटिंग के दौरान रेमो डिसूजा ने शो में रिक्‍शा भी चलाया, जिसमें उनके रिक्‍शे में पीछे संतोष यानी किकू शारदा बैठे दिखे. इतना ही नहीं, जैकलीन ने न सिर्फ संतोष के साथ ठुमका लगाया, बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ रोमांटिक डांस भी किया. फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ 25 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.

धूम-4 से अभिषेक-उदय की छुट्टी

अभिषेक बच्चन के लिए इससे बड़ा झटका नहीं हो सकता! सूत्रों की मानें तो धूम फ्रेंचाइजी से उनकी छुट्टी हो गई है. उनकी जगह यंग और एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ले रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक धूम सीरीज की चौथी फिल्म को ‘धूम रीलोडेड: द चेज कंटीन्यूज’ के नाम से बनाया जा रहा है. रणवीर सिंह के साथ सलमान खान को भी फिल्म में फाइनल कर लिया गया है. लेकिन जबर्दस्त ट्विस्ट ये है कि इस बार अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.

यशराज फिल्म्स के चीफ आदित्य चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी को यंग रखना चाहते हैं. इसीलिए दोनों एक्टर्स की छुट्टी हुई है. रणवीर सिंह यशराज के फेवरिट एक्टर हैं, लिहाजा उनसे बेहतर च्वाइस दूसरी क्या हो सकती है.

वैसे भी सलमान खान के सामने रणवीर सिंह को देखना दर्शकों के लिए भी मजेदार अनुभव रहेगा. यशराज की तरफ से इस खबर का अधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार है. धूम फ्रेंचाइजी की शुरुआत अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और जॉन अब्राहम के साथ हुई थी.

‘धूम 2’ में अभिषेक-उदय अपने पुराने रोल्स में रहे, लेकिन रितिक रोशन की एंट्री हुई. ‘धूम 3’ में भी अभिषेक और उदय ने अपने पुलिस अफसरों वाले रोल निभाए, जबकि एंटेगॉनिस्ट आमिर खान थे.

ऋषि ने किसे कहा प्याज की थैली

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उनकी हिट लिस्ट में हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन हैं. ऋषि ने किम कार्दशियन के फिगर का कम्पेरिजन प्याज की थैली से करते हुए उनका मजाक उड़ाया.

दरअसल, ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अमेरिका की फेमस टीवी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन के साथ एक प्याज की थैली की फोटो पोस्ट करते हुए दोनों की तुलना की. ऋषि ने लिखा कि इंस्पिरेशन कहीं से भी ली जा सकती है. ‘ऑनियंस इन ए मैश बैग.’ फोटो में किम की ड्रेस का कलर प्याज की थैली से मैच हो रहा है.

इससे पहले भी ऋषि उड़ा चुके है कई लोगों का मजाक…

ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के चक्कर में कई बार लोगों का मजाक उड़ा देते हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्र‍ेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद ट्विटरबाजों ने उन्‍हें काफी खरी खोटी भी सुनाई थी.

हिलेरी क्लिंटन

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें हिलेरी माइक के सामने खांसती नजर आ रही हैं. इस तस्‍वीर में लिखा है,’ MONICA THIS IS RIGHT?’

परिणीति चोपड़ा

ऋषि कपूर ने परिणीति का ये कहते हुए मजाक बनाया कि आजकल लोगों को वजन कम करने के लिए अवॉर्ड मिल जाता है. दरअसल एक अवॉर्ड फंक्शन में परिणीति को ‘स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया था.

ऋषि कपूर से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इस अवॉर्ड के बारे में उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, आजकल लोगों को वजन घटाने के लिए भी अवॉर्ड मिल जाता है. क्या मुझे भी कोई वजन बढ़ाने के लिए अवॉर्ड देगा.

आलिया भट्ट

फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में आलिया के साथ काम कर चुके ऋषि ने ट्विटर पर एक मेमे शेयर किया, जिसमें आलिया की फोटो पर लिखा, ‘आलिया ने अखबार में पढ़ाः पुलिस ने 80 किलोग्राम की हेरोइन पकड़ी. आलिया ने कहाःशिट यार, सोनाक्षी को क्यों पकड़ा.’ इस तरह ऋषि ने आलिया के सेंस ऑफ ह्यूमर का मजाक उड़ाया था.

रणवीर सिंह

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक फोटो डाली, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड ऍक्टर रणवीर सिंह के कपड़ों की तुलना एक कलरफुल वॉलपेपर से की. उन्होंने लिखा- ‘Exotic Venetian colours! Be the canal or self. Truly Magnific!’

ऋषि के इस ट्वीट के कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह कलरफुल कपड़ों में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया था.

राहुल गांधी

राहुल गांधी के विदेश यात्रा से लौटने पर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा था, “क्यों ये बतंगड़ और हो हल्ला हो रहा है? किसी को अपने फालतू दिनों में अपने पैसे से मौज भी करने दें, अब छुट्टी से लौटकर आए हैं, उन्हें ब्रेक तो दो. समझा करो यार!

लिंगम स्वामी

ऋषि ने लिंगम स्वामी को लेकर भी ट्वीट किया है. ऋषि ने नागा साधू की एक विवादित फोटो के साथ कॉन्ट्रोवर्शियल कैप्शन शेयर किया है. इसमें बाबा के प्राइवेट पार्ट्स के बारे में बात की गई है. नागा बाबा का आशीर्वाद लेते एक भक्त की विवादित फोटो शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा, “Lingam Swami. Ridiculous. People so gullible as to take blessings of his private parts to have lifelong sex. Shameful”

फैशन ब्रांड जारा

फैशन ब्रांड ‘जारा’ ने हाल ही में अपने एक कलेक्शन को सेल के लिए ऑनलाइन किया था. इस कलेक्शन में जींस और टीशर्ट की फोटो थी, जो किसी गरीब आदमी के कपड़ों की तरह लग रही थी. ऋषि ने इस पर ट्वीट कर लिखा, ये जारा की सेल है, दो खरीदिए और एक भीख का कटोरा मुफ्त पाइए. इतना पोस्ट करते ही ये फोटो वायरल हो गई थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें