Shocking: Choti Sarrdaarni से हुई सरबजीत और सहर की छुट्टी! पढ़ें खबर

कलर्स के पौपुलर सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ (Choti Sarrdaarni) की कहानी में नया मोड़ लाने के लिए मेकर्स ने नया प्लान बना लिया है. खबरे हैं कि जहां शो में लीप लाने का फैसला कर लिया है तो वहीं शो में नजर आने वाले लीड कलाकारों को अलविदा कहने का मन बना लिया है. वहीं इस खबर से फैंस को झटका लगने वाला है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

लीप के चलते होगा ये बदलाव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aekam binjwe (@aekambinjwe)

खबरों की मानें तो ‘छोटी सरदारनी’ में जल्द ही फैंस को 20 साल का लीप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते सरबजीत सिंह गिल यानी अविनेश रेखी सीरियल से विदा लेने वाले हैं. हालांकि मेहर का किरदार निभाने वालीं निम्रित कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) शो में बनी रहेंगी, जो कि मेहर की बेटी सहर का किरदार निभाती नजर आएंगी. दरअसल, अविनेश रेखी शो में सहर के पिता के रोल निभाने के लिए तैयार नहीं थे क्योंकि इस समय वह मेहर यानी निमृत के पिता के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार का निधन, 98वें साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

 इन स्टार्स का होगा रोल खत्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो की कहानी में 20 साल के लीप के बाद कई लीड रोल खत्‍म किए जाएंगे, जिनमें सीरियल में ‘छोटी सहर’ के रोल में नजर आ रहीं केविना टाक (Kevina Tak) और सरबजीत सिंह गिल का किरदार निभा रहे अविनेश रेखी शो से विदा लेंगे. वहीं मेहर की मां का कुलजीत के रोल में नजर आने वाली अनिता राज (Anita Raaj)की भी छुट्टी होने वाली है.हालांकि अभी इस खबर पर औफिशियली मोहर नही लगाई है. लेकिन फैंस को इस खबर से झटका लगने वाला है.

नई एंट्री से आएगी नया ट्विस्ट

सीरियल छोटी सरदारनी की कहानी को दिलचस्प मोड़ देने के लिए मेकर्स सीरियल में नए किरदारों की भी एंट्री करवाने वाले हैं, जिसमें विभा छिब्‍बर, जो एक दमदार राजनेता की भूमिका में नजर आएंगी. तो वहीं सहर के लिए नए लीड किरदार की भी तलाश की जा रही है. वहीं परम सिंह गिल के किरदार में शहजादा धामी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा का सपना होगा पूरा तो नौकरी से हाथ थो बैठेंगे काव्या और वनराज

कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस ईशा आनंद शर्मा की Wedding Photos हुई वायरल

कुछ लोग सच्चे प्यार को पाने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं, लेकिन ‘‘कुंडली भाग्य’’ और ‘‘छोटी सरदारिनी’’जैसे कई सफलतम टीवी सीरियल की अभिनेत्री ईशा आनंद शर्मा कामदेव से प्रभावित हो गईं और उन्होंने अपनी आत्मा अपने मित्र तथा एअर इंडिया इंटरनेशन में कैप्टन के रूप में कार्यरत कैप्टन वासदेव सिंह जसरोटिया को दे दिया.

दोनों ने चट मंगनी पट व्याह की तर्ज पर 2 फरवरी, 2021 को कोर्ट में जाकर शादी के बंधन में बंध गए थे. फिर 2 मई को राजस्थान में 50 लोगों की मौजूदगी में सभी रीतिरिवाजों संग शादी की. इस अवसर पर दूल्हा और दुल्हन ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रस्में निभाईं.

isha

‘कोरोना’ के चलते हालात अच्छे नही थे,इसलिए ईशा आनंद शर्मा और वासदेव सिंह जरोटिया ने शादी के बहुत बड़े समारोह का आयोजन कर जश्न नही मनाया. मेहमानों का परीक्षण करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वच्छता बनाए रखने, मास्क पहनने आदि से हर संभव सावधानी बरती थी. अनुष्ठानों ने दूल्हा और दुल्हन को सभी परंपराओं के साथ एक अत्यंत शुद्ध पवित्र संबंध में बांध दिया.

isha-1

ये भी पढ़ें- Divya Drishti स्टार Sana Sayyad की हल्दी में पहुंचे सितारे, देखें फोटोज

isha-2

ईशा आनंद शर्मा अब श्रीमती जसरोटिया कहती हैं-‘‘वासदेव जम्मू से हैं.  हम एक आम दोस्त के माध्यम से ढाई वर्ष पहले मिले थे. लगभग डेढ़ वर्ष बाद हम अच्छे दोस्त बन गए. जैसा कि यह लगता है,मैं एक भाग्यशाली लड़की हूं.  वह एक महान व्यक्ति है, जो कुछ भी मैं कभी भी मांग सकती थी. तो हमने शादी का फैसला कर लिया,पर कोरोना की वजह से हम बड़ा आयोजन नहीं कर पाए. ‘‘

isha-3

ईशा आनंद शर्मा ने अब तक अपनी शादी को गुप्त ही रखा था. लेकिन अब इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- Karan Mehra संग विवाद के बाद Nisha Rawal के फेस पर दिखी हंसी, देखें फोटोज

मेहर और सरब की जिंदगी में आया एक नया तूफान, जिसका नाम है विक्रम दीवान

कलर्स के सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर और सरब की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. लेकिन काफी समय बाद इनकी जिंदगी में नया पड़ाव शुरू हुआ है, जहां परम और नन्हे से करन के साथ मिलकर दोनों अपनी खुशहाल जिंदगी को जी रहे हैं. काफी दिनों के बाद गिल परिवार में इतनी सारी खुश़ियां आई हैं. पर नहीं, फिर से लग गई है इनको किसी की नज़र. क्योंकि इनकी जिंदगी में आया है एक नया तूफान, जिसका नाम है विक्रम दीवान. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो में आगे…

मेहर के दिल में सरब के लिए बढ़ता प्यार

sarab'

अब तक आपने देखा कि मेहर की डिलीवरी के बाद से सरब उसका और करन का पूरी तरह से ख्याल रख रहा है. वहीं कोशिश कर रहा है कि परम के प्रति उसके प्यार में भी कोई कमी ना रहे. हालांकि हरलीन, परम के दिल में मेहर और उसके बच्चे के लिए नफरत पैदा कर रही है. लेकिन मेहर और सरब, परम की हर खुशी का ध्यान रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मेहर और सरब की खुशहाल जिंदगी में कौनसा नया तूफान देगा दस्तक?

मेहर की जिंदगी में हो चुकी है विक्रम दीवान की एंट्री

vikram

परम और करन के साथ मेहर और सरब की खुशहाल जिंदगी में एक नए तूफान विक्रम दीवान की एंट्री हो चुकी है. विक्रम एक ईमानदार CBI अफ़सर है, जो कि एक घोटाले के सिलसिले में सरब से लगातार पूछताछ कर रहा है और इसी के चलते उससे कई बार मिलने भी आया है. पर अभी तक उसकी मुलाकात मेहर से होते-होते नही हो पाई है. लेकिन आज रात यानी 21 अगस्त को दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं.

 

किस ओर मुड़ेगी मेहर की जिंदगी जब विक्रम दीवान से होगा उसका सामना? कौनसा राज़ खुलेगा, कौन सा भूचाल लाएगी  विक्रम दीवान और मेहर की मुलाक़ात?

meher

इसी के साथ महासप्ताह यानी 24 से 29 अगस्त के बीच आप देखेंगे कि मेहर और सरब के कमरे में आग लग जाएगी, जिसमें करन फंस जाएगा. क्या विक्रम और सरब, करन को बचाने में कामयाब हो पाएंगे? जानने के लिए देखिए ‘छोटी सरदारनी’, आज रात, सोमवार से शनिवार, रात 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

मेहर और सरब की खुशहाल जिंदगी में कौनसा नया तूफान देगा दस्तक?

कलर्स के सीरियल छोटी सरदारनी में मेहर और सरब की जिंदगी में कई उतार-चढाव आए. इसके बावजूद दोनों का रिश्ता हर कदम पर मजबूत हुआ, जिसमें परम ने भी साथ दिया. वहीं अब मेहर, सरब और परम की जिंदगी में एक और नन्हा सा मेहमान भी आ गया है. लेकिन इन खुशियों के बीच एक अनजानी दस्तक इस खुशहाल परिवार की जिंदगी बदलने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे.

sarab

मेहर और सरब आ रहे हैं करीब

अब तक आपने देखा कि सरब की कोशिशों और परिवार की दुआओं के साथ आखिरकार मेहर अपने बेटे को जन्म देती है. वहीं सरब को छोटे बच्चे की देखभाल करते देख, मेहर के दिल में उसके लिए प्यार और सम्मान की भावना और भी बढ़ रही है, जिसके चलते दोनों एक दूसरे के करीब आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

नए अध्याय की होगी शुरूआत

choti

बच्चे के जन्म लेने के बाद मेहर को नई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मेहर के बच्चे का फायदा उठाते हुए हरलीन, परम के दिल में भाई- भाई के बीच दुश्मनी की दीवार खड़ी करना चाहती है, ताकि उसे मेहर और उसके बच्चे से छुटकारा मिल सके. हालांकि मेहर और सरब पूरी कोशिश कर रहे हैं कि परम अपने आपको महत्वहीन ना समझें. नए बच्चे के आने से सरब और मेहर की फैमिली पूरी हो गई है. लेकिन आज, मेहर और सरब की जिंदगी में आने वाला है कोई खतरा.

क्या ये मेहर के अतीत की परछाई है या एक नई मुसीबत, जो इस खुशहाल परिवार में दरार पैदा कर देगा? ये कौनसा नया तूफान है जो बदल देगा मेहर की जिंदगी? जानने के लिए देखिए, ‘छोटी सरदारनी’, अब एक दिन और, सोमवार से शनिवार, रात 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश पिछले 3 महीनों से लौकडाउन की मार झेल रहा है. जहां एक तरफ लोग घर पर बैठने को मजबूर हैं, तो वहीं सीरियल्स की दुनिया भी रूक गई थी. लेकिन अब अनलौक 1.0 के बाद सीरियल्स की शूटिंग भी कुछ नियमों और शर्तों के तहत शुरू हो गई है, जिसके चलते कलर्स आपके पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स लेकर दोबारा आ रहा है. आइए आपको बताते हैं इन सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की: क्या होगा जब विराट को पता चलेगा हीर के किन्नर होने का सच?

shakti

इस शो में अब तक आपने देखा कि, हीर और विराट एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन प्रीतो और हरक, जो हीर के किन्नर होने का सच जानते हैं, वह परेशान हैं कि हीर का ये प्यार उसके लिए केवल दर्द का कारण बनकर रह जाएगा. इसलिए वह हर कोशिश करते हैं कि विराट और हीर को अलग कर सकें. पर परिवार की सहमति के बिना दोनों भागकर मंदिर में शादी कर लेते हैं और शादी के बाद अपने परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं.

घरवालों की रजामंदी ना मिलने पर जब हीर और विराट अपनी जान देने की कोशिश करते हैं तो घरवाले हां करने पर मजबूर हो जाते हैं और दोनों परिवार पूरे रस्मों रिवाज के साथ इनकी शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन्हीं रस्मों के बीच प्रीतो, विराट को हीर के किन्नर होने का सच बता देती है. अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीर के किन्नर होने का सच जानने के बावजूद विराट उसे अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ के एकदम नए एपिसोड्स आज से, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे.

 

ये भी पढ़ें- शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में आएगा लीप, अपने अस्तित्व से अनजान, हीर बढ़ा रही है नई उम्मीदों की ओर कदम

बैरिस्टर बाबू: बोंदिता से जुड़ा कौनसा बड़ा फैसला लेगा अनिरूद्ध

anirudh

अब तक आपने देखा कि, लंदन से वकालत की पढ़ाई करके लौटा अनिरूद्ध, समाज की कुरीतियों के खिलाफ खड़े होते हुए 8 साल की बोंदिता से शादी कर लेता है. रॉयचौधुरी परिवार इस रिश्ते से खुश नही होता, लेकिन इसके बावजूद अनिरूद्ध, अपने परिवार के खिलाफ जाकर बोंदिता की हर तरह से मदद करता है. अनिरूद्ध, बोंदिता की तरफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, जिसके चलते वह लेने जा रहा है बोंदिता के लिए एक बड़ा फैसला. आखिर क्या होगा ये फैसला और इससे दोनों के रिश्तों में कौनसा नया मोड़ आने वाला है? जानने के लिए देखना ना भूलें, आज से, ‘बैरिस्टर बाबू’ के नए एपिसोड्स, सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

छोटी सरदारनी: क्या मौत का सामना कर पाएगी मेहर?

sarab

अब तक आपने देखा कि निडर और अपने दिल की सुनने वाली मेहर की जिंदगी में ढेरों मुश्किलें आई, जिनसे लड़कर मेहर ने अपने कोख में पल रहे पहले प्यार की निशानी को बचाए रखा. इन सभी हालातों में मेहर का साथ सरब और परम ने दिया. लेकिन आज मेहर ऐसे दोहराहे पर खड़ी हैं जहां एक तरफ उसका बच्चा है और एक तरफ उसकी खुद की जान. वहीं सरब के सामने भी आज मेहर और उसके कोख में पल रहे बच्चे में से किसी एक को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है. अब देखना ये है कि मेहर और बच्चे में से किसे चुनेगा सरब? आखिर कौनसा नया मोड़ लेने वाली है मेहर की जिंदगी? जानने के लिए देखिए, ‘छोटी सरदारनी’, 13 जुलाई से, सोमवार से शुक्रवार, 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

इसी के साथ कलर्स के कुछ और सीरियल्स 13 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें रात 9 बजे ‘शुभारंभ’, 9.30 बजे ‘नाटी पंकी की लंबी लव स्टोरी’ और 10 बजे ‘पवित्र भाग्य’ सीरियल्स शामिल हैं.

जिन्हें आपने इतना सराहा, फिर से आ रहे हैं वो अपनी अधूरी कहानी को पूरा करने. तो देखना ना भूलें कलर्स, आज रात 8 बजे से.

छोटी सरदारनी: शो ने किए 200 एपिसोड्स पूरे, कास्ट संग मेहर-सरब ने ऐसे मनाया जश्न

कलर्स का शो ‘छोटी सरदारनी’ जो एक तरफ फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है, तो दूसरी तरफ इस शो ने शुरूआत से ही टीआरपी के चार्ट में अपनी जगह बना रखी है. इसी बीच ‘छोटी सरदारनी’ के 200 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘छोटी सरदारनी’ कास्ट के सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन

meher

200 एपिसोड्स पूरे होने की खुशी में शो की पूरी कास्ट सेलिब्रेशन के मूड में नजर आई. साथ ही सभी ने मिलकर केक भी काटा. वहीं मेहर यानी की निमृत कौर आहलूवालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘इस शो के 200 एपिसोड पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है कि जैसे हमने कल ही शो की शूटिंग शुरू की हो. शो में मेरा अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है, और मैं अपने सभी फैंस और शो की औडियंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमारा इतना साथ दिया. शो में मेहर का किरदार मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह किरदार निभाने और ऐसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.’

cs

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी वेलेंटाइन स्पेशल: जानें परदे के पीछे कैसी है मेहर और सरब की बौंडिंग

सरब ने कही ये बात

sarab-and-meher

सेलिब्रेशन के मौके पर सरबजीत यानी अविनेश रेखी ने कहा, ‘हम ‘छोटी सरदारनी’ की औडियंस के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारा अब तक इतना साथ दिया और हमारी कड़ी मेहनत को सराहा है. शो में अब तक का यह सफर नामुमकिन हो सकता था, अगर हमें औडियंस का प्यार और भरोसा न मिला होता. मुझे बड़ी खुशी है कि मैं ‘छोटी सरदारनी’ जैसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूं, और आगे भी बना रहूंगा.’

kulwant-kaur

शो के करंट ट्रेक की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद, मेहर और सरब का रिश्ता समय के साथ मजबूत हो जाता है, लेकिन इसी दौरान गलतफहमियों के चलते दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं. दरअसल, मेहर का भाई, राणा और हरलीन की ननद गिन्नी घर से भागकर शादी कर लेते हैं. वहीं जब हरलीन, सरब को बताती है कि मेहर को उन दोनों के बारे में पता था तो ये जानकर सरब का मेहर पर भरोसा टूट जाता है. लेकिन सारे सबूत मेहर के खिलाफ होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं सरब का दिल ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि मेहर गलत है. इसी बीच मेहर, राणा और गिन्नी को किसी तरह पकड़ लेती है, पर उसी वक्त मेहर को दोनों के साथ देखकर सरब चौंक जाता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

अब देखना ये है कि क्या मेहर अपनी सच्चाई साबित कर पाएगी? क्या सरब और मेहर का रिश्ता पहले जैसा हो पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी वेलेंटाइन स्पेशल: जानें परदे के पीछे कैसी है मेहर और सरब की बौंडिंग

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर और सरब की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. परदे पर दोनों एक-दूसरे से जुड़ी हर बात बिना बोले समझ जाते हैं. वहीं परदे के पीछे की बात करें तो मेहर और सरब की बौंडिंग बिल्कुल अलग है. मेहर और सरब अक्सर सेट पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही वेलेंटाइन डे के मौके पर हमने दोनों से सवाल-जवाब के जरिए उनकी बौंडिंग कितनी मजबूत है, इसके बारे में पता लगाया. पेश है मेहर और सरब के इंटरव्यू की कुछ खास बातें…

एक दूसरे के बारे में कितना जानते हैं मेहर और सरब

जब हमने मेहर और सरब से उनके परदे के पीछे तालमेल के बारे में पता लगाने के लिए एक टेस्ट किया तो उनके मजेदार जवाब मिले. टेस्ट में एक दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में दोनों ने परफेक्ट जवाब दिए.

मेहर और सरब को जब हमने फेवरेट फूड के बारे में पूछा तो दोनों ने एक-दूसरे की पसंद बिल्कुल सही बताई.

meher

इसी के साथ जब हमने मेहर और सरब से उनकी पसंदीदा जगह के बारे में पूछा तो दोनों ने एक जैसा जवाब दिया, जिससे पता चलता है कि उनकी पसंद कितनी मिलती-जुलती है.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

एक दूसरे के साथ कम्फरटेबल महसूस करते हैं मेहर और सरब

जब सरब और मेहर से पूछा गया कि एक्टिंग के तौर पर शुरूआत से अब तक उनकी बौंडिंग में कितना बदलाव आया है तो सरब यानी अविनेश रेखी ने बताया, ”मेहर शुरू में कम्फरटेबल महसूस नहीं करती थीं. लेकिन जैसे-जैसे साथ में सीन्स करते रहे हम दोनों एक-दूसरे के साथ कम्फरटेबल महसूस करने लगे.” वहीं मेहर यानी निमृत कौर आहलूवालिया ने बताया, ”शो के शुरूआत में मैं और सरब एक दूसरे को सिर्फ काम के मामले में जानते थे, लेकिन अब हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं.”

औनस्क्रीन बौंडिंग दिखाने के लिए औफस्क्रीन क्या खास करते हैं मेहर और सरब

sarab

अविनेश और निमृत की औनस्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर खास तैयारी के सवाल पर दोनों एक्टर्स का कहना था कि वह मेहनत और आपसी समझ से परदे पर अपनी केमेस्ट्री दिखाते हैं.

परम के होने से मेहर और सरब की औफस्क्रीन कैमेस्ट्री पर क्या पड़ता है फर्क 

 

View this post on Instagram

 

Meher-Sarab-Param #ChotiSarrdaarni #ColorsTV

A post shared by Choti Sarrdaarni? (@chotisarrdaarni) on

परम के साथ शूटिंग करने के अनुभव को शेयर करते हुए अविनेश और निमृत ने बताया कि परम शूटिंग के दौरान धैर्य और अपनी मासूमियत से सीन को पूरा करने में साथ देता है, जिससे हमारी बौंडिंग मजबूत होती जा रही है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

मेहर और सरब की जोड़ी को फैंस ने बहुत सराहा है और आगे भी सराहते रहेंगें. वहीं अब देखना ये है कि क्या मेहर और सरब की ये औनस्क्रीन दोस्ती कभी प्यार में बदलेगी? जानने के लिए देखना ना भूलें ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर डिलीवरी के लिए अपने मायके जाने के लिए राज़ी हो गई है, जबकि सरब उदास है. दूसरी तरफ गिल परिवार में गोदभराई का फंक्शन धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें सरब कोई कमी नहीं छोड़ रहा, लेकिन इस गोदभराई फंक्शन में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे पूरा परिवार हैरान हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मेहर को गिरफ्तार करने पहुंचती है पुलिस

param

अब तक आपने देखा कि मेहर के मायके जाने की बात से दुखी होने के बावजूद सरब मेहर के लिए गोदभराई का झूला सजाता है. मेहर, सरब के मूड को बदलने के लिए सरब से उसके गिफ्ट के तौर पर मुस्कुराने की बात कहती है. वहीं इसी खुशी के माहौल में पुलिस मेहर को गिरफ्तार करने पहुंचती है.

दवाइयों की गड़बड़ी के चलते फंसती है मेहर

SARAB

दरअसल, मेहर छोटी सरदारनी अस्पताल का काम संभालती है और मेहर का भाई जग्गा ट्रांसपोर्ट बिजनेस में होने के कारण अस्पताल में दवाइयां सप्लाई करने में उसकी मदद करता है. इसी दौरान कुछ गड़बड़ी होने के चलते गलत दवाइयों को अस्पताल ले जाते समय पुलिस ट्रक को पकड़ लेती है और पुलिस मेहर को गिरफ्तार करने पहुंच जाती है. वहीं सरब और जग्गा मेहर की गिरफ्तारी को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन एसीपी को जब पता चलता है कि जग्गा ही युवराज ट्रांसपोर्ट का मालिक है, जिससे इन दवाइयों का ट्रांसपोर्ट हुआ था तो वह उसे भी गिरफ्तार करने के लिए कहता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

एसीपी को चेतावनी देता है सरब

acp

दूसरी तरफ, मेहर की गिरफ्तारी के चलते गुस्से में सरब, एसीपी को चेतावनी देता है कि घर से पुलिस स्टेशन पहुंचने तक मेहर के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए, लेकिन एसीपी उससे कहती है कि पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद जो होगा वह उसे नहीं रोक पाएगा. वहीं सरब, एसीपी से कहता है कि वह मेहर को किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन के अंदर जाने नही देगा.

क्या मेहर को जेल जाने से रोक पाएगा सरब?

param-crying

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सरब, परम से वादा करेगा कि मेहर घंटेभर में घर वापस आ जाएगी. वहीं मेहर के लिए हरलीन के दिल में बढ़ती कड़वाहट के चलते वह कुलवंत कौर से लड़ेगी और मेहर और जग्गा की परवरिश पर सवाल उठाएगी. इसी बीच मेहर पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी.

kulwant

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को डिलीवरी के लिए मायके लाने में कामयाब होगी कुलवंत कौर?

अब देखना ये है कि क्या सरब, परम को दिया वादा पूरा करके मेहर को घर वापस ला पाएगा? आखिर कौन है इन सब के पीछे और क्या दुश्मनी है उसकी मेहर से? जानने के लिए देखना ना भूलें छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में सरब ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट का खुलासा कर दिया है. वहीं इस खुलासे से क्या मेहर और कुलवंत कौर के रिश्ते में और कड़वाहट आ जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सरब की पार्टी के उम्मीदवार की होती है घोषणा

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सरब की पार्टी के उम्मीदवार बनने का सपना देख रही कुलवंत कौर का दिल टूट जाता है, जब तरकश घोषणा करते हुए कहता है कि अटारी का उम्मीदवार मेहर का भाई जग्गा है. जग्गा अपना नाम सुनने के बाद चौंक जाता है और कुलवंत कौर की तरफ देखते हुए उम्मीदवार के रूप में खड़ा होने से मना कर देता है.

cs

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को डिलीवरी के लिए मायके लाने में कामयाब होगी कुलवंत कौर?

कुलवंत कौर से मेहर के बारे में हरलीन कहती है ये बात

gill

नाम सुनने के बाद जग्गा, कुलवंत कौर को निकलते देख उसके पीछे जाता है, लेकिन हरलीन उसे ये कहती है कि वह कुलवंत कौर को वापस लेकर आएगी. जहां एक तरफ मेहर, जग्गा को समझाती है कि देश में ऐसे माहौल को देखते हुए राजनीति में उनके जैसे लोगों की ज़रूरत है. वहीं दूसरी तरफ, हरलीन कुलवंत को बताती है कि उसका नाम सूची में नहीं होने का कारण मेहर है, जिसे सुनकर वह हैरान हो जाती है.

kulwant-kaur

सरब की जिंदगी से मेहर को दूर करने की कोशिश करेगी हरलीन

harleen

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कुलवंत कौर को मेहर के बारे में बताने के बाद हरलीन सोचेगी कि अब मेहर को घर से निकालने और अपने भाई, सरब को दोबारा पहले जैसा करने का समय आ गया है.

kumar-pathak

साथ ही हरलीन को यह भी पता चल जाएगा कि मेहर की वजह से कुमार पाठक का नाम हटाया गया है, जो कि हरलीन का बेहद खास है. वहीं कुमार पाठक की बात करें तो वह एक बहुत शातिर इन्सान है, जो राजनीति में अपनी पावर बढ़ाने के स्वार्थ से सबकी चापलूसी करता है. सामूहिक विवाह करवाने के साथ-साथ शराब के ठेके भी चलाता है. कुमार पाठक अपने काम के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन सच से बेखबर हरलीन, कुमार पाठक को अपना करीबी समझती है और चुनावों में उम्मीदवार बनाना चाहती है.

harleen

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: आखिरकार मेहर को मिला छोटी सरदारनी का खिताब, क्या करेगी हरलीन?

अब देखना ये है कि क्या होगा अगला कदम कुलवंत कौर का ये जानने के बाद कि चुनावों में हिस्सा ना ले पाने का कारण है उसकी अपनी बेटी? क्या हरलीन, मेहर को सरब की जिंदगी से दूर कर पाएगी? जानने के लिए देखते रहिए छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

छोटी सरदारनी: क्या मेहर को डिलीवरी के लिए मायके लाने में कामयाब होगी कुलवंत कौर?

कलर्स के शो, ‘छोटी सरदारनी’ में कुलवंत कौर अपनी बेटी मेहर को उसकी डिलीवरी के लिए मायके लाने की हर कोशिश कर रही है ताकि सोसायटी में अपना नाम और इज्जत बना कर रख सके, जिसका फायदा उसे चुनावों में हो सके. जबकि सरब, मेहर को मायके भेजने के फैसले के बिल्कुल पक्ष में नही है. आइए आपको बताते हैं कि क्या कुलवंत कौर, मेहर को मायके लाने के लिए मना पाएगी…

मेहर को मायके लाने के लिए कुलवंत कौर करेगी ये कोशिश

अब तक आपने देखा कि कुलवंत कौर अपने इलेक्शन की तैयारी के चलते मेहर को डिलीवरी के लिए  मायके लाने की तैयारी कर रही है. जबकि बाकी घरवाले कुलवंत कौर को समझाने की कोशिश करते हैं कि मेहर अपने मायके कभी नही आएगी. वहीं मेहर को घर लाने के लिए कुलवंत कौर, डौली के मिलकर कहती है कि मेहर की पहली डिलीवरी मायके में ही होनी चाहिए क्योंकि ये एक रस्म है.

meher

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: आखिरकार मेहर को मिला छोटी सरदारनी का खिताब, क्या करेगी हरलीन?

मेहर को मायके भेजने के लिए तैयार होती है हरलीन

harleen

कुलवंत कौर की बातों में आकर डौली, हरलीन से कहती है कि जल्द से जल्द मेहर की गोद भराई की तैयारी करे ताकि मेहर डिलीवरी के लिए मायके चली जाए. वहीं मेहर के मायके जाने से हरलीन बेहद खुश होती है, लेकिन डौली के सामने नाटक करती है कि वह ये सब रस्म के लिए कर रही हैं. दूसरी तरफ हरलीन, डौली से मेहर के मायके जाने की बात सरब और परम से छिपाने के लिए कहती है और बहाना बनाती है कि इस बात से दोनों को दुख होगा.

साथ में वक्त बिताएंगे मेहर और सरब

sarab

प्रैग्नेंसी में मूड स्वींग्स को लेकर परेशान मेहर के साथ सरब गार्डन में फिल्म देखने जाता है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कैसे दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं. इसी बीच आप देखेंगे मेहर की आंख लग जाती है और कैसे सरब उसका ध्यान रखता है.

क्या सरब की पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट में होगा कुलवंत कौर का नाम?

sarab

सरब अपनी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा करेगा. जहां कुलवंत कौर बहुत उत्साहित होगी तो वहीं उसका परिवार लिस्ट में नाम होने के लिए प्रार्थना करता दिखेगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम और मेहर की जान बचा पाएगा सरब?

अब देखना है कि क्या सरब के उम्मीदवारों की लिस्ट में कुलवंत कौर का नाम शामिल होगा? क्या मेहर को डिलीवरी के लिए कुलवंत कौर मायके लाने के लिए मना पाएगी और क्या सरब ऐसा होने देगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें