Comedian भारती आचरेकर को है किस चीज का है Regret, आइयें जाने

4 दशक से अधिक समय तक अभिनय के क्षेत्र में बिता चुकी अभिनेत्री भारती अचरेकर के नाम से कोई अपरिचित नहीं, उन्होंने 17 साल की उम्र से ही थिएटर ज्वाइन कियाऔर टीवी, फिल्म और रंगमंच पर अपनी प्रतिभा से हर तरह की भूमिका निभाई. उनकी लोकप्रिय दूरदर्शन शो‘बागले की दुनिया’ जिसे आर के लक्षमण ने लिखा था. इसमें  भारती ने राधिकाबागले की भूमिका निभाई थी. उनकी हर भूमिका में एक सहजता और परिपक्वता दिखती है. फिर चाहे वह प्रिंसिपल की भूमिका हो या किसी घर की मालकिन, हरभूमिका को उन्होंने बहुत ही स्वाभाविक रूप से पर्दे पर पेश किया है, जिसे आज भी लोग याद करते है. उनके हिसाब से आज कॉमेडी के अंदाज बदल गए है और स्वाभाविक रूप से किसी को हसाना,आज बहुत कम लोग कर पाते है. सोनी सब पर भारती आचरेकर शो ‘वागले की दुनिया’के साथ वह नए रूप में आई है, जिसमें वह ने सीनियर मिसेज वागले की भूमिका में नजर आ रही हैं. वह रोज दादर से एक घंटा ट्रेवल कर मीरारोड शूटिंग के लिए जाती है. उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल-पहले की शो और इस नए शो में क्या आप कुछ अंतर पाती है?

अंतर मुझे नहीं लग रहा है, क्योंकि इस शो में बहुत नए-नए इश्यु को लेकर आये है, जो बहुत अच्छे है. वैसे उस ज़माने में समस्या बच्चों और वयस्कों की अलग थी, आज अलग है. अभी सोशल मीडिया भी आ चुका है. इसमें कई इश्यु ऐसे है, जिसे मैंने न देखा और न सुना है. इसकी बहुत ही डेडिकेशन के साथ काम कर रही  है. इसमें बच्चों को लेकर आम जनजीवन के संस्कारों और तरीकों के बारें में कहानी अधिक है, जिसमें सकारात्मकता को दिखाया गया है, जिसे करने में भी अच्छा लगता है. पुरानी कहानी को कही भी दोहराया नहीं गया है.

ये भी पढ़ें- ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ एक्टर Shaheer Sheikh की वाइफ का हुआ Baby Shower, फोटोज वायरल

सवाल-आपने अधिकतर कॉमिक भूमिका निभाई है, अभिनय में किस भूमिका को करना कठिन होताहै, कॉमेडी या सीरियस ?

कॉमेडी करना कठिन होता है और रंगमंच पर सबने मेरी कॉमेडी को अधिक पसंद किया, जिससे मुझे उस तरह की भूमिका अधिक मिली. मैं 40 साल से अभिनय कर रही हूं और हर तरह की भूमिका निभाई है. मेरे लिए कुछ भी कठिन नहीं है.

सवाल-कॉमेडी में द्विअर्थी शब्दों के प्रयोग के बारें में आपकी सोच क्या है?

आज के  दर्शक पहले से काफी बदल गए है. अभी कॉमेडी टाइम पास के लिए की जाती है,क्योंकि दिन भर काम करने के बाद व्यक्ति को बहुत कम समय टीवी के लिए मिलता है. पहले कॉमेडी,कंटेंट के लिए की जाती थी. अभी भी कंटेंट वाली काफी शो है और दर्शक उसे देख सकते है. दुनिया बदली है, इसलिए सबकी सोच भी बदलना जरुरी है.

सवाल-कॉमेडी में किस बात का खास ध्यान रखना पड़ता है?

कॉमेडी अलग-अलग तरीके से की जाती है, कुछ लोग अपने ऊपर कॉमेडी लेते है, कुछ सिचुएशन के आधार पर की जाती है. मैने हर तरीके की कॉमेडी की है, लेकिन अब मैं भी बदल गयी हूं और नए ज़माने की कॉमेडी के साथ चलने की कोशिश कर रही हूं.

सवाल-आपने एक लम्बा समय अभिनय में बिताया है,कितने संतुष्ट है?

मैंने 17 साल की उम्र से अभिनय शुरू किया और 25 साल तक थिएटर में काम करती रही. उस समय सोशल मीडिया और चैनेल्स भी नहीं थे. साथ ही मैंने संगीत में ग्रेजुएट किया है. इसके बाद टीवी आई तो उसमें काम करना शुरू किया. फिर फिल्मों में काम मिलने लगा, उसे किया, लेकिन फिल्मों में महिला चरित्र कलाकारों को अधिक कामतब नहीं मिलती थी, जबकि पुरुषों को अधिक महत्व दिया जाता था, ऐसे में टीवी और थिएटर में काम करने से संतुष्टि मिलती थी. अभी भी मैं नाटकों में काम करती हूं. इसके अलावा 10 साल तक टीवी की प्रोड्यूसर भी बनी, जो मैंने चैनल की तरफ से किया.बाद में मैंने खुद भी प्रोड्यूस की, पर अधिक सफल नहीं रही. कोई मलाल अब नहीं है.

सवाल-इतने सालों में आपको किसने अधिक प्रेरित किया?

ये बताना थोडा मुश्किल है, क्योंकि मैंने बहुत सारे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ नाटकों में काम किया है, जिसमें अमोल पालेकर, डॉ. श्रीराम लागू, आदि सभी कलाकारों के साथ काम करते हुए मार्ग दर्शन मिले. आज के कलाकारों को तो ऐसे गुरु मिलना भी मुश्किल हो चुका है,  जिससे उन्हें कुछ सीखने का मौका मिले. वे करें तो करें क्या. उन्हें तो रेस में जाना है. यही चल रही है. पुरानी ‘बागले की दुनिया’और मराठी नाटक‘हमीदा बाईची कोठी’को मैं आज भी मिस करती हूं.

ये भी पढें – अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज

सवाल-संगीत में आपने शिक्षा ली है, क्या उस दिशा में कुछ किया?

उस समय संगीत में इतना पैसा नहीं था, जिससे घर चले. आज संगीत को भी महत्व मिलता है. एक्टिंग अच्छी चल रही है. इस लिए उसमें कुछ नहीं कर पायी और मलाल रह गया है. मेरी माँ माणिक वर्मा गायिका थी और उन्होंने पद्मश्री भी प्राप्त की थी इसलिए परिवार में कला का माहौल हमेशा रहा और माता-पिता ने सहयोग भी दिया है. अभी मेरा एक बेटा है, जो विदेश में रहता है और दूसरे क्षेत्र में काम करता है. मुझे याद आता है, जब मैंने 34 साल की उम्र में अपने पति को खो दिया था.मेरा बेटा उस समय 9 साल का था और मुझे कमाने की जरुरत थी. ऐसे में संगीत के क्षेत्र में कोई पैसा नहीं मिल रहा था. अभिनय ने मेरा साथ दिया.

सवाल-क्या आपका बेटा भी अभिनय क्षेत्र में है?

मेरा एक बेटा है जो विदेश के इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्पेशल इफ़ेक्ट पर काम करता है.

सवाल-नई जेनरेशन के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

कभी-कभी मुश्किल उनके साथ काम करने की होती है. उनकी सोच मुझसे बहुत अलग है. मैं उसमें दखल नहीं देती. मैंने जो अपने जीवन में सीखा है, वह बहुत अलग है. अगर मैंने कभी किसी को कुछ कहा भी है तो कई बार उन्हें अच्छा नहीं लगता और मुझे पता चल जाता है, लेकिन कुछ लड़के लड़कियां है जो मुझसे सीखना चाहते है और मैं उन्हें सिखाती भी हूं. इसके अलावा आज प्रतियोगिता अधिक है, जबकि हमारे समय में कलाकारों की संख्या कम थी. इसलिए उन्हें उस रेस में पड़ना पड़ता है और उन्हें आगे निकलने की होड़ लगी रहती है.

सवाल-आपकी फिटनेस का राज क्या है?

मैं हमेशा खुश रहना पसंद करती हूं. इसके अलावा काम करते रहना चाहती हूं. काम न मिलने पर मैं दुखी हो जाती हूं.

सवाल-खाली समय में क्या करती है?

मुझे खाना बनाने का शौक है. इसके अलावा फिल्में देखना, किताबें पढना घूमना, नाटक देखना, बहनों के साथ मिलना आदि कई चीजे करती हूं. मुझे अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर की फिल्में बहुत पसंद है.

सवाल-गृहशोभा के लिए कोई खास मेसेज जो देना चाहती है?

काम अच्छा कीजिये , बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिये. बच्चों को  किताब पढना सिखाइए, क्योंकि आज के बच्चे किताब पढना भूल चुके है. महिलाओं को जीवन में उतार-चढ़ाव मेंसकारात्मक सोच बनाए रखने की जरुरत होती है. इसके अलावा हर महिला को आत्मनिर्भर होने की जरुरतहै. इससे आत्मशक्ति बढती है और वे खुश रहती है. चौके चूल्हे में उसे गवाने की जरुरत नहीं होती.

‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ एक्टर Shaheer Sheikh की वाइफ का हुआ Baby Shower, फोटोज वायरल

पौपुलर सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी  के एक्टर शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों खबरे थीं कि उनका हाल ही में उनके सीरियल का दूसरा सीजन औफ एयर होने वाला है. तो वहीं हाल ही में पर्सनल लाइफ में वाइफ रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) के बेबी शॉवर की फोटोज सोशलमीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

बेबी शॉवर की फोटोज हुई वायरल

बीते दिनों सोशलमीडिया पर शाहीर शेख की वाइफ रुचिका कपूर अपना बेबी बंप फ्लौंट करती नजर आईं थीं. हालांकि शाहीर शेख किसी भी प्लैटफौर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र करते नजर नही आते. लेकिन हाल ही में सोशलमीडिया पर उनकी वाइफ के बेबी शॉवर की फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpy Gupta (@imshilpy_s)

ये भी पढ़ें- अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज

कपल के चेहरे पर झलकी खुशी

वायरल फोटोज की बात करें तो शाहीर शेख वाइफ रुचिका के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड डेकोरेशन की बात करें तो बेबी शेख लिखे हुए अक्षर के साथ गुब्बारों का पिंक डेकोरेशन बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं रुचिका कपूर के आउटफिट की बात करें तो वह पिंक कलर की लौंग ड्रैस पहने बेबी बंप फ्लांट करती नजर आईं.

एकता कपूर की पार्टी में आईं थी नजर

आखिर बार रुचिका कपूर अपनी खास दोस्त एकता कपूर की बर्थडे पार्टी में नजर आईं थीं, जिसमें उन्होंने अपनी प्रैग्नेंसी की खबरों पर मोहर लगा दी थीं. हालांकि इस बारे में अभी तक शाहीर शेख ने कोई बयान नही दिया है. लेकिन इन फोटोज के वायरल होने से फैंस बेहद खुश नजर आए.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

बता दें, रुचिका कपूर और शाहीर शेख ने बीते साल ही शादी की थी, जिसकी खबर उन्होंने सोशलमीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की थी.

अनुपमा के गलती के कारण काव्या के साथ हुआ शाह परिवार, चढ़ा 40 लाख कर्ज

सीरियल अनुपमा में काफी उतार-चढ़ाव के बाद शाह परिवार की जिंदगी पटरी पर लौट आई है. लेकिन अब अनुपमा की एक गलती के कारण उसके पूरे परिवार पर मुसीबत आ गई है, जिसके कारण अपकमिंग एपिसोड में पूरा शाह परिवार अनुपमा के खिलाफ हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा की गलती से टूटा शाह परिवार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ayisha (@love.u.anupmaa)

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के कारण उसका परिवार एक बड़ी मुसीबत में आ गया है. दरअसल, 20 लाख का लोन चुकाने के लिए समर अनुपमा की मदद करते हुए अपने दोस्त से लोन लेने की बात कहता है. वहीं अनुपमा परिवार को बताती है कि बैंक से पैसे आए तो हैं लेकिन उसके अकाउंट में नहीं आए, जिसके बाद पूरा परिवार हैरान हो जाता है. साथ ही अनुपमा ये भी बताती है कि अब उन्हें 20 नहीं बल्किन 40 लाख का लोन चुकाना होगा, जिसके बाद पूरा परिवार अनुपमा पर टूट जाता है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

काव्या को मिला मौका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

अनुपमा के एक गलती के कारण पूरा परिवार मुश्किल में आता है. अपकमिंग एपिसोड में काव्या को मौका मिल जाएगा कि वह अनुपमा को एक-एक करके शाह परिवार के लोगों से दूर कर सके. वहीं इस बड़ी गलती के कारण पूरा शाह परिवार भी अनुपमा को दोषी मानकर उसका साथ छोड़ देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupaamaa fanpage (@anupma_fanpage_)

परिवार के गुस्से से टूटी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni (@_hindi_serials._)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि 40 लाख के लोन की खबर से बा की तबीयत खराब हो जाएगी. वहीं अनुपमा बा की हालत देखेगी कि उसकी वजह से पूरा मुसीबत में आ गया है. दूसरी तरफ काव्या एक भी मौका नहीं छोड़ेगी अनुपमा को खरी  खोटी सुनाने का. वह अनुपमा को अनपढ़ गंवार कहेगी और 40 लाख लोन चुकाने की बात कहेगी, जिसे सुनकर अनुपमा की तबीयत खराब हो जाएगी और वह घर से बाहर निकल जाएगी. हालांकि अनुपमा अपने परिवार को बचाने का नया रास्ता निकालेगी.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

रोमांस का तड़का: क्यों गलत है पति-पत्नि का रोमांस करना

लेखिका- प्रेमलता यदु

लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

अक्सर लड़कियों में हाइट और कलर प्रौब्लम्स के चलते फैशन ट्राय नही कर पाते. खासकर लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए फैशन के कम ही औप्शन मौजूद होते हैं, जिसे वह हर बार ट्राय नही कर सकते. पर अगर देखा जाए तो लंबी हाइट वाली बौलीवुड एक्ट्रेसेस फैशन के मामले में पीछे नही हैं. आज हम आपको लंबी हाइट वाली कुछ बौलीवुड एक्ट्रेसेस के इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं. तो आइए आपको बताते हैं लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए इंडियन फैशन…

1. करिश्मा तन्ना का शरारा आउटफिट है परफेक्ट

अगर आपकी हाइट लंबी है और आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो करिश्मा तन्ना का ये शरारा आउटफिट ट्राय करें. पिंक कलर का ये सूट विद शरारा लुक आपको लंबा दिखाने की बजाय खूबसूरत दिखाएगा. जो आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

❤️ @roorabyritam @thecinderellastoryofficial @vblitzcommunications #Indianness #love

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स के लिए है परफेक्ट लाफ्टर क्वीन भारती के ये फैशन

2. औफ शोल्डर ब्लाउज संग रेड कलर की साड़ी है परफेक्ट

अगर आप ज्यादा ही लंबे हो तो कोशिश करें कि अपना पेट ज्यादा दिखाने से जरूर बचें. ये आपके लुक के लिए अच्छा नही होगा. आप करिश्मा तन्ना की तरह रेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट आउटफिट रहेगा, जिसे आप किसा सोशल पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Self Love ? #sareelove #indian Outfit – @labelprernamehra Styling @saachivj Exclusive content on @helo_indiaoffical

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

3. दीपिका का ये लुक भी है परफेक्ट

अगर आप लंबे हैं तो कोशिश करें की आपके आउटफिट में कोई न कोई चीज ऐसी रखें, जिससे आप किसी की नजरों में लंबे दिखने से बचें. दीपिका की ये येलौ साड़ी इसके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन साड़ी के साथ बो फैशन वाला ब्लाउज और हैवी ज्वैलरी आपके लंबे होने का एहसास कम कराएगी. इसलिए आप कोशिश करें दीपिका की तरह ये लुक ट्राय करें.

 

View this post on Instagram

 

keep your face to the sun and you will never see the shadows…?

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए परफेक्ट हैं बिपाशा के ये इंडियन आउटफिट

4. अनुष्का की फ्लावर प्रिंट साड़ी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on


आजकल फ्लावर प्रिंट पैटर्न काफी पौपुलर है, जो हर लुक के साथ कैरी कर सकते हैं. अघर आप लंबे हैं और अपनी हाइट की बजाय फैशन दिखाना चाहते हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट है. साथ ही ज्वैलरी की बात करें तो आप हैवी ज्वैलरी और मेकअप से अपनी हाइट की बजाय लुक को लोगों को दिखा सकती हैं.

पति के वर्कहोलिज्म को समझना है जरुरी

भावना शाह का विवाह एक मल्टीनैशनल कंपनी में कार्यरत ऐग्जीक्यूटिव से हुआ था, जो 2 साल से अधिक नहीं चला. वजह थी पति का काम से अत्यधिक प्यार. अपने वर्कहोलिक पति से दुखी भावना 16 घंटे अकेले गुजारती थी, क्योंकि उस का पति आधी रात को घर आता था. उस की जिंदगी में न कोई उत्साह रहा था, न रोमांस के लिए समय बचा था. इस कारण उन की सैक्स लाइफ पूरी तरह से प्रभावित हो रही थी. भावना चाहती थी कि कुछ घंटे तो कम से कम पति के साथ बिताए और इसीलिए उस ने अपनी नौकरी भी छोड़ी थी ताकि दोनों की व्यस्तता उन के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट न घोल दे.

हफ्ते के 5 दिन मुश्किल से दोनों में कुछ मिनट बात हो पाती और शनिवार, रविवार घर के किसी काम, मेहमानों की आवभगत में गुजर जाते. तब भावना ने तंग आ कर अपने पति से तलाक ले लिया. हालांकि तलाक लेना समस्या का समाधान नहीं है, पर पति की हर समय काम करने की आदत से अधिकांश पत्नियां परेशान रहती हैं. वर्कहोलिक पति वे होते हैं, जिन के लिए उन का काम सब से पहले होता है और उस के सामने पूरा परिवार या अन्य सामाजिक सरोकार गौण होता है. ऐसे पति की पत्नी उस के साथ के लिए तरसती रहती है और वह काम में डूबा रहता है वर्कहोलिक पति की पत्नी अकसर तनाव में रहती है या पति का साथ न मिल पाने की वजह से हर समय चिड़चिड़ी रहती है. बातबात पर लड़ाई करना उस की आदत बन जाता है, जिस से चिढ़ कर पति और देर तक घर से बाहर रहने लगता है.

‘‘मैं अपने पति की हर समय काम में डूबे रहने की आदत से इस कदर परेशान हो गई थी कि कभीकभी तो मुझे लगता था कि जैसे मैं शोकेस में रखी कोई चीज हूं, जिसे 5-10 मिनट के लिए मेरे पति नजर उठा कर देख लेते हैं. वे घर में होते तब भी मैं उन से बात न कर पाने के कारण बोरियत महसूस करती. कितनी ही छोटीछोटी बातें मैं उन से करना चाहती, पर उन के पास टाइम ही कहां था मेरी बातोें के लिए.लड़ाईझगड़ा करने का भी जब उन पर कोई असर नहीं हुआ तो मुझे एहसास हुआ कि वे भी टाइम इज मनी के इस दौर का शिकार हैं. मैं ने धीरेधीरे जब उन के वर्कहोलिज्म को समझना शुरू किया तो मुझे उन का काम करना अब उतना बुरा नहीं लगता, बल्कि अब मैं उन्हें काम में सहयोग देने की कोशिश भी करती हूं,’’ यह कहना है हाउसवाइफ शालू का.

ये भी पढ़ें- अपने तरीके से जीने दें बेटे की पत्नी को

मैरिड टू वर्क

आज के समय में हम अपनी महत्त्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में इतने व्यस्त हैं कि हमारी सारी भावनात्मक ऊर्जाएं काम की ओर लगी हैं. हम काम के प्रति इतने आसक्त हो जाते हैं कि अपने निजी संबंधों के बारे में सोचना तक भूल जाते हैं. काम इस तरह हावी हो जाता है कि यह भी याद नहीं रहता कि पत्नी भी साथ व समय चाहती है. मैरिड टू वर्क की वजह से कई युगलों का वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ जाता है दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के मनोविज्ञान विभाग की सीनियर कंसल्टैंट डा. स्वाति कश्यप का कहना है, ‘‘अगर आप का पति वर्कहोलिक है, तो उसे इस बात के लिए ताना देने या उस से लड़ने के बजाय उस के साथ बैठ कर बातचीत करें. फिर ऐसा समाधान ढूंढ़ें, जो आप दोनों के लिए उपयुक्त हो. जब बात करने बैठें तो आमनेसामने बैठने के बजाय साथसाथ बैठें और मैं या तुम के बजाय हम का प्रयोग करें. बात करते हुए अपने पति को उन की इस आदत के लिए दोष न दें, न ही अपने प्रश्नों से उन्हें आहत करने की कोशिश करें. आप कह सकती हैं कि उन का साथ आप को अच्छा लगता है और आप उन के साथ अधिक से अधिक समय गुजारना चाहती हैं.’’

स्थिति का पता लगाएं

सब से पहले पति के वर्कहोलिक होने के कारण को समझना जरूरी है. क्या यह व्यवहार स्थायी है या कुछ समय के लिए? हो सकता है पति को प्रोमोशन मिलने वाला हो और इस के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही हो या किसी प्रोजैक्ट की डैडलाइन हो या फिर उन के बौस का दबाव उन पर ज्यादा हो. बौस को खुश करने और उन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वे काम में डूबे रहते हों. यह देखें कि किसी एक महीने या त्योहारों के समय वे ज्यादा काम करते हैं क्या? अगर ऐसा है तो यह स्थिति अस्थायी हो सकती है. यह समझने का प्रयास करें कि वे क्या सचमुच काम को ले कर गंभीर हैं या झगड़ालू बीवी से तंग आ कर ज्यादा समय औफिस में बिताते हैं. जब पति को घर में सुकून नहीं मिलता है, तो वह जल्दी घर आने से कतराता है. अगर पत्नी उस के वर्कहोलिज्म का कारण है तो समाधान मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. अगर सचमुच पति को काम की लत है और वे आप को नजरअंदाज करने या आप से बचने के लिए काम में नहीं डूबे रहते तो यह स्वीकार कर लें कि आप अपने पति को नहीं बदल सकती हैं. आप स्वयं को बदल सकती हैं. आप के व्यवहार के बदले में आप के पति में परिवर्तन आ सकता है.

कैसे निबटें पति के Workaholism से

पति के काम की कद्र करें:

अगर आप के पति ही अकेले कमाने वाले हैं और उन पर पूरे परिवार का दायित्व है, तो यह समझना आवश्यक है कि उन का काम उन के लिए कितना महत्त्वपूर्ण है. वे आप की और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए ही दिनरात मेहनत करते हैं. अगर आप उन के काम में सहयोग दे सकती हैं तो दें, लेकिन उन्हें उलाहने देते हुए परेशान न करें. दिन में 1-2 बार फोन कर के उन का हालचाल पूछें ताकि उन्हें एहसास हो कि आप उन की चिंता करती हैं और उन के काम की कद्र भी. काम शेयर करें: अगर पति औफिस के काम में उलझे रहते हैं, तो घर के अन्य कामों को करने के लिए उन पर जोर न डालें. घर के अन्य दायित्व अपने ऊपर ले लें ताकि वे निश्चिंत हो कर काम कर सकें.

ये भी पढ़ें- बच्चों की मस्ती पर न लगाएं ब्रैक

पानी या बिजली का बिल आदि जमा करने या घर के लिए खरीदारी का काम अपने हाथ में ले कर उन के काम को शेयर करें. आप के इस सहयोग को वे समझेंगे और आप के लिए समय निकालने का प्रयास अवश्य करेेंगे. घरपरिवार या बच्चों की छोटीछोटी समस्याओं का समाधान खुद कर लें. पति को परेशान न करें. घर का माहौल सुखद बनाएं: अकसर पत्नी के तानों व हर समय बड़बड़ाने की आदत से परेशान हो कर पति काम को उस से दूर रहने का जरिया बना लेता है. अगर घर में शांति का माहौल नहीं होता तो उस का घर आने का मन नहीं करता. घर का वातावरण सुकून भरा हो और अपनेपन की खुशबू उस में बहती हो, ऐसा करना पत्नी का दायित्व होता है. अगर घर में उसे प्यार मिलेगा तो वह घर आने के लिए लालायित रहेगा. कोई हौबी अपनाएं : अगर पति के लिए इतना काम करना अनिवार्य है, तो अपने समय को काटने के लिए किसी हौबी को अपनाएं. किताबें पढ़ें, अपने दोस्तों का दायरा बढ़ाएं. कुछ ऐसा करें, जिस में आप को खुशी मिले. इस से आप पति को ताने देने से भी बच जाएंगी और कुछ रचनात्मक काम करने का भी मौका मिलेगा. फिर जितना भी समय आप साथ होंगे, वह दोष देने व शिकायतें करने में ही नहीं बीतेगा.

बड़े शहरों की सस्ती लेकिन उम्दा मार्केट

जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो बिना शॉपिंग आपकी ट्रिप अधूरी रहती है. शॉपिंग का असली मजा किसी मॉल में नहीं बल्कि शहर की लोकल और भीड़-भाड़ वाली मार्केट में होता है और यहां चीजें सही दामों पर मिल जाती हैं. यहां आपको शहर के कल्चर के बारे में भी बहुत कुछ पता चलता है. यहां जानिए कुछ बड़े शहरों की सस्ती लेकिन उम्दा मार्केट.

1. कोलाबा कॉजवे मार्केट, मुंबई

इस स्ट्रीट मार्केट में आपको किताबों से लेकर, हैंडीक्रॉफ्ट्स, कपड़ों और फुटवियर्स तक सबकी वैराइटी मिलेगी. यहां की सबसे खास बात है कि यहां ट्रेडिशनल और मार्डन दोनों ही तरह के कपड़ें अवेलेबल होते हैं.

2. सरोजिनी मार्केट, दिल्ली

दिल्ली यूं तो काफी मंहगी जगह है लेकिन यहां स्ट्रीट शॉपिंग काफी सस्ती है. यहां कम बजट के बावजूद आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न कपड़े तक मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: ऐसे सजाएं भाई के लिए राखी की थाली

3. लाड बाजार, हैदराबाद

हैदराबाद का मोती मशहूर है. हैदराबाद के लाड बाजार पर्ल से लेकर बैंगल, ज्वैलरी और कपड़ों तक की शॉपिंग के लिए जाना जाता है लाड बाजार. शायद ही ऐसी कोई चीज है जो यहां न मिलती हो.

4. जोहरी बाजार, जयपुर

राजस्थान हैंडीक्राफ्ट के लिए जाना जाता. जयपुर के जोहरी बाजार सोने और चांदी की ज्वैलरी के लिए काफी फेमस हैं. इतना ही नहीं यहां के मार्केट में सस्ते दामों पर ज्वैलरी के साथ-साथ महंगी-महंगी साड़ियां और लहंगे भी लोग किराये पर ले जाते हैं.

5. गरियाहाट मार्केट, कोलकाता

कोलकाता की इस मशहूर मार्केट में कपड़े, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ियों, फर्नीचर सब मौजूद है. यहां सड़क के दोनों ओर दुकानों सजी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Travel Special: चलिए बावड़ियों के गांव आभानेरी

Makeup में क्‍यों जरूरी है Primer

मेकअप से न केवल खूबसूरती में चार चांद लगता है बल्कि इससे व्‍यक्तित्‍व में आसानी से निखार भी आता है. मेकअप करने के कई तरीके बाजार में ईजाद हो चुके हैं.

मेकअप सही ढंग से करने की भी सलाह आपको बाजार से या फिर इंटरनेट से आसानी से मिल जाती है. प्राइमर भी मेकअप का एक हिस्‍सा है. लेकिन क्‍या आप जानती है मेकअप में प्राइमर की क्‍या जरूरत होती है.

प्राइमर से आपको एक स्मूद बेस मिलता है और ऑयली हिस्सों की चमक कम होती है. लेकिन जानकारी के अभाव में आप प्राइमर की जगह बेस के लिए बीबी क्रीम लगाती हैं तो आप गलत है. हम आपको बता रहे हैं मेकअप में प्राइमर की जरूरत क्‍यों होती है.

क्‍यों जरूरी है प्राइमर

प्राइमर आपके पसंदीदा फाउंडेशन या मॉश्चराइजर को पूरे दिन टिके रहने के लिए बेस प्रदान करता है. मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी और समान रूप से फैलने और टिके रहने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- सतरीठा और शिकाकाई से बालों की देखभाल

अगर आप प्राइमर को और प्रभावी बनाना चाहती हैं तो इसमें लैवेंडर, जैस्मिन और एलोवेरा का इस्तेमाल करें, इससे त्‍वचा फ्रेश बनी रहती है.

प्राइमर त्वचा को पाउडर और फाउंडेशन को सोखने से रोकते हैं. साथ ही ये त्वचा को ऑयली होने से बचाते हैं.

प्राइमर चेहरे की हल्की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छुपाने का भी काम करते हैं. सिलिकॉन-बेस्ड पॉलिमर से बने प्राइमर आपकी त्वचा को स्मूद इफेक्ट भी देते हैं.

 कैसे प्रयोग करें प्राइमर

चेहरे को साफ करने के बाद, अच्छा मॉश्चराइजर या सनस्क्रीन लगाएं. फिर अपने पूरे चेहरे, गले, पलकों और आंखों के नीचे की त्वचा पर छोटे-छोटे बिंदुओं में प्राइमर लगाएं. अब इसे धीरे-धीरे मसाज करते हुए त्वचा के साथ मिलने दें. अब आपको मिलेगा एक साफ-सुथरा और स्मूद बेस. इसके बाद अब आप अपने मेकअप की शुरुआत कर सकते हैं.

चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को छुपाने के लिए प्राइमर को कंसीलर के साथ मिलाकर प्रयोग करें.

मैट फिनिश लुक के लिए प्राइमर और फाउंडेशन को अच्छी तरह मिलाएं. टी-ज़ोन (माथा, नाक और ठुड्डी का क्षेत्र) को ऑयल मुक्‍त  दिखाने और वहां की चमक छुपाने के लिए थोड़ा प्राइमर लगाएं.

अगर आपको बिना मेकअप वाला चेहरा पसंद है तो वहां भी प्राइमर आपकी मदद कर सकता है. यह उत्पाद आपके लिए एक हल्के फाउंडेशन के तौर पर काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: इन 5 टिप्स से पाएं बेदाग चेहरा

यूरीन इन्फेक्शन से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 आसान होममेड टिप्स

यूरीन इन्फेक्शन का प्रमुख कारण ज्यादा देर तक पेशाब रोके रहना है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है. कई बार लोग ज्यादा देर तक पेशाब से रोके रहते हैं, जिसके कारण पित्ताशय में बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. पित्ताशय में होने वाले इसी संक्रमण को यूरीन इन्फेक्शन कहते हैं. यूरीन इन्फेक्शन की वजह से किडनी पर बहुत बुरा असर पड़ता है. ऐसे में किडनी फेल होने की भी संभावना रहती है.

लक्षण

यूरीन इन्फेक्शन की वजह से पेशाब में जलन, गुप्तांगों में खुजली, रुक रुककर पेशाब आना, मूत्र का रंग गहरा पीला होना, मूत्र से बदबू आना, मू्त्र के साथ खून का आना, थकान और कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं.

इलाज

1. खूब पानी पिएं

यूरीन इन्फेक्शन से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए. दिनभर में लगभग छ: से सात लीटर पानी पीना जरूरी होता है. आयूरीन इन्फेक्शन ब्लैडर में बैक्टीरिया के जमाव की वजह से होता है. ऐसे में खूब पानी पीने से ब्लैडर में बैक्टीरिया जमा नहीं होने पाता है और संक्रमण से बचाव होता है.

ये भी पढ़ें- Hemoglobin की सही मात्रा है जरूरी

2. खट्टे फलों का करें सेवन

खट्टे फलों का सेवन करें क्योंकि इनमें साइट्रिक एसिड होता है. ये साइट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार होते हैं, इसलिए पेशाब में इंफेक्शन होने पर खट्टे फलों का सेवन करना चाहिए या फिर उनका रस पीना चाहिए. इसके लिए आप नींबू, संतरा और आंवला जैसे खट्टे फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. लस्सी पिएं

दिन में कम से कम दो बार लस्सी पीएं. लस्सी ब्लैडर में पनप रहे बैक्टीरिया को बाहर करने में मदद करता है. इसके अलावा लस्सी पीने से पेशाब में जलन की समस्या से भी राहत मिलता है. ये यूरीन इंफेक्शन की समस्या को कम करने में भी सहायक है.

4. सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर यानी कि सेब का सिरका यूरीन इन्फेक्शन में बेहद लाभकारी है. इसके लिए एक गिलास पानी में 2-3 चम्मच सेब का सिरका और आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में तीन बार पिएं. इससे आपको बहुत जल्द ही असर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- Breast Feeding बढ़ाएं Baby की Immunity

इसके अलावा पेशाब में संक्रमण रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करें. तेज पेशाब लगे तो उसे ज्यादा देर तक रोके नहीं. शारीरिक संबंध बनाने के बाद पेशाब करना न भूलें. बाथरूम को हमेशा साफ सुथरा रखें और खुली जगहों पर पेशाब करने से बचें.

बेटे की कस्टडी पाने के लिए Karan Mehra की वाइफ Nisha Rawal ने कही ये बात

पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नैतिक का किरदार निभा चुके एक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां बीते दिनों बेटे के बर्थडे पर करण ने एक मैसेज शेयर किया है तो वहीं अब बेटे की कस्टडी और ऐलेमनी की बात करते हुए उनकी वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) ने नया बयान देते हुए सवाल पूछे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

कस्टडी को लेकर कही बात

बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस पर करण मेहरा ने दावा किया था कि निशा रावल लालची है और वो उनसे मोटी एलुमनी मांगना चाहती है. लेकिन अब निशा रावल ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा है कि ‘मैंने करण मेहरा से किसी तरह की एलुमनी नहीं मांगी है. मैं केवल करण मेहरा से अपने बच्चे की कस्टडी लेना चाहती हूं. काविश मेरे साथ रहेगा. हालांकि इस दौरान वह उससे मुलाकात कर सकता है. लेकिन करण मेहरा मेरी ये बात मानने को राजी नहीं है.

ये चाहती हैं करण की वाइफ

कमाई को लेकर निशा रावल का कहना है कि हमने सब कुछ साथ मिलकर कमाया है. मैंने छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मैंने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम करने से पहले कई बार करण मेहरा को भी सपोर्ट किया है. मैं उससे अपनी मां के घर के कागज लेना चाहती हूं और करण मेहरा से केवल अपना सामान मांग रही हूं. रही बात बेटे के लिए करण मेहरा के प्यार की तो उन्होंने काविश को उसके जन्मदिन के बाद से एक बार भी फोन नही किया है. वहीं तोहफे की बात करें तो काविश को कोई तोहफा नही मिला है. मैं पूछना चाहती हूं कि वो तोहफे आखिर गए कहां?’

ये भी पढ़ें- अनुपमा: ‘किंजल-समर’ से लेकर ‘बा-मामा जी’ तक, बेहद पॉपुलर है भाई-बहन की ये 5 जोड़ियां

शादीशुदा जिंदगी को लेकर कही ये बात

करण मेहरा के बिहेवियर पर निशा रावल ने कहा, ‘करण मेहरा शुरूआत से ही मेरे साथ बदतमीजी करता था. समय के साथ उसका व्यवहार और भी खराब होता चला गया. उसकी वजह से मुझे 2014 में अबॉर्शन करवाना पड़ गया था. उस समय करण मेहरा मेरे साथ नहीं था. साल 2016 में मैं बीमार हो गई. उसके बाद से ही मेरा इलाज चल रहा है. मैंने उसे बहुत प्यार किया है लेकिन उसने बदले में मुझे धोखा दिया. मैं अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच मुझे करण मेहरा के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में पता चला. इस खबर ने हम दोनों के रिश्ते को तबाह कर दिया.’

बता दें, बीते दिनों घरेलू हिंसा के केस के चलते एक्टर करण मेहरा जेल भी चले गए थे, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप भी लगाए थे. हालांकि दोनों सेलेब्स के सपोर्ट में कई सितारे भी खड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें- तोषू मांगेगा अनुपमा से माफी तो काव्या के साथ मिलकर राखी चलेगी नई चाल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें