ब्राइडल मेकअप के नए टिप्स को अपनाकर अपने लुक को दें खास अद़ाज

शादी के हर एक फंक्शन को खास बनाने या फिर अलग नजर आने के लिए कपड़ों की कपडों की तो खरीदारी आपने बेशक कर ली होगी लेकिन आपने उसके साथ किस तरह का मेकअप जंचेगा साथ ही किस तरह की ज्वैलरी जायेगा इसके बारे में सोचा है? नहीं…तो अभी भी समय है आप पूरी तरह से पॉर्लर डिपेंड रहने की जगह थोड़ी मेहनत खुद कर लें, जिससे की आपका समय भी बच जाएगा और पैसे भी वैसे इन दिनों शिमरिंग बोल्ड आई कलर्स, फ्लॉलेस और क्लीन लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

सगाई

शादी का सबसे पहला और अहम फंक्शन, सगाई होता है, इसलिए इस दिन ऐसा मेकअप होना चाहिए, जिसमें आपकी खूबसूरती ही नहीं सौम्यता भी नजर आए. इस लिये आप लाइट और सॉफ्ट मेकअप के लिए पिंक, पीच या गोल्डन मेकअप आपके लिये परफेक्ट रहेगा साथ ही मेकअप जितना नेचुरल होगा उतना ही अच्छा लगेगा. नेचुरल शेड वाली लिपस्टिक, लाइट पिंक शैडो और लॉन्ग लास्टिंग मिनरल बेस इस मौके के लिए परफेक्ट हैं, इसके साथ हेयरस्टाइल सिंपल रखें या फिर ओपन हेयरस्टाइल का भी ऑप्शन सही रहेगा.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

हल्दी मेंहदी

हल्दी और मेहंदी का फंक्शन शादी से एक दिन पहले ही होता है तो ऐसे में आप मेकअप का लाइट और नेचुरल रखें क्योंकि शादी वाले दिन आपको वैसे भी हैवी मेकअप वो भी लंबे समय तक के लिए कैरी करना होता है. ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स या अन्य दूसरी परेशानियां न हो जाएं, तो मेकअप लाइट ही रखें जिसके लिए आप मिनरल फेस पाउडर, हल्का काजल, लिप ग्लॉस लगाएं और हेयरस्टाइल में साइड ब्रेड बनाए.

संगीत

शादी हो और नाच गाना हो ये कैसे हो सकता है संगीत के फंक्शन के लिए आप हेयरस्टाइल ऐसी रखें, जिससे आप हेयर एक्सेसरीज भी यूज़ कर सकें जिसके लिये आप ढीला जूडा (लूज बन) या क्रिंपिंग से बालों को संवारें. लाइट मेकअप के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए मेकअप प्राइमर के बाद वॉटर प्रूफ बेस लगाएं और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें अब काजल और वॉल्यूमाइिजंग मस्कारा से आंखों को हाइलाइट करें व होंठों पर ब्राइट पिंक या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं साथ ही पीच या बेबी पिंक ब्लशर का हल्का टच जरूर दें.

ये भी पढ़ें- बौडी बटर, जो दिलाए ड्रायनेस से छुटकारा 

शादी

दुल्हन के लिए सबसे खास दिन शादी होता है. इस दिनो ग्लिटरी, डीप व डार्क पिंक मेकअप ट्रेंड में है. शादी में अपने लुक को खास बनाने के लिये मेकअप प्राइमर और लॉन्ग लास्टिंग वॉटरप्रूफ बेस, ग्लिटर के साथ हेवी आई मेकअप, विंग्ड आई लाइनर, ग्लॉसी लिप्स व गहरा ब्लशर लगाएं जो आपके लुक को वैराइटी देगा एवं आईलिड्स कर्ल करने के बाद वॉटर प्रूफ मस्कारा का 2-3 कोट लगाएं साथ ही आखों व होंठों के मेकअप को थोड़ा हाइलाइट रखें जो आपके खुबसूरती में चार चादं लगाएगा.

लड़की: वीणा की जिंदगी में कैसे आ गई उलझनें

Serial Story: लड़की (भाग-1)

मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल के आईसीयू में वीणा बिस्तर पर निस्पंद पड़ी थी. उसे इस हालत में देख कर उस की मां अहल्या का कलेजा मुंह को आ रहा था. उस के कंठ में रुलाई उमड़ रही थी. उस ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे एक दिन ऐसे दुखदायी दृश्य का सामना करना पड़ेगा. वह वीणा के पास बैठ कर उस के सिर पर हाथ फेरने लगी. ‘मेरी बेटी,’ वह बुदबुदाई, ‘तू एक बार आंखें खोल दे, तू होश में आ जा तो मैं तुझे बता सकूं कि मैं तुझे कितना चाहती हूं, तू मेरे दिल के कितने करीब है. तू मुझे छोड़ कर न जा मेरी लाड़ो. तेरे बिना मेरा संसार सूना हो जाएगा.’

बेटी को खो देने की आशंका से वह परेशान थी. वह व्यग्रता से डाक्टर और नर्सों का आनाजाना ताक रही थी, उन से वीणा की हालत के बारे में जानना चाह रही थी, पर हर कोई उसे किसी तरह का संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ था. जैसे ही उसे वीणा के बारे में सूचना मिली वह पागलों की तरह बदहवास अस्पताल दौड़ी थी. वीणा को बेसुध देख कर वह चीख पड़ी थी. ‘यह सब कैसे हुआ, क्यों हुआ?’ उस के होंठों पर हजारों सवाल आए थे.

‘‘मैं आप को सारी बात बाद में विस्तार से बताऊंगा,’’ उस के दामाद भास्कर ने कहा था, ‘‘आप को तो पता ही है कि वीणा ड्रग्स की आदी थी. लगता है कि इस बार उस ने ओवरडोज ले ली और बेहोश हो गई. कामवाली बाई की नजर उस पर पड़ी तो उस ने दफ्तर में फोन किया. मैं दौड़ा आया, उसे अस्पताल लाया और आप को खबर कर दी.’’ ‘‘हायहाय, वीणा ठीक तो हो जाएगी न?’’ अहल्या ने चिंतित हो कर सवाल किया.

ये भी पढ़ें- थोड़ी सी जमीन, सारा आसमान: क्या राकेश को भुला पाई फरहा

‘‘डाक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं,’’ भास्कर ने उम्मीद जताई. भास्कर से कोई आश्वासन न पा कर अहल्या ने चुप्पी साध ली. और वह कर भी क्या सकती थी? उस ने अपने को इतना लाचार कभी महसूस नहीं किया था. वह जानती थी कि वीणा ड्रग्स लेती थी. ड्रग्स की यह आदत उसे अमेरिका में ही पड़ चुकी थी. मानसिक तनाव के चलते वह कभीकभी गोलियां फांक लेती थी. उस ने ओवरडोज गलती से ली या आत्महत्या करने का प्रयत्न किया था?

उस का मन एकबारगी अतीत में जा पहुंचा. उसे वह दिन याद आया जब वीणा पैदा हुई थी. लड़की के जन्म से घर में किसी प्रकार की हलचल नहीं हुई थी. कोई उत्साहित नहीं हुआ था. अहल्या व उस का पति सुधाकर ऐसे परिवेश में पलेबढ़े थे जहां लड़कों को प्रश्रय दिया जाता था. लड़कियों की कोई अहमियत नहीं थी. लड़कों के जन्म पर थालियां बजाई जातीं, लड्डू बांटे जाते, खुशियां मनाई जाती थीं. बेटी हुई तो सब के मुंह लटक जाते.

बेटी सिर का बोझ थी. वह घाटे का सौदा थी. एक बड़ी जिम्मेदारी थी. उसे पालपोस कर, बड़ा कर दूसरे को सौंप देना होता था. उस के लिए वर खोज कर, दानदहेज दे कर उस की शादी करने की प्रक्रिया में उस के मांबाप हलकान हो जाते और अकसर आकंठ कर्ज में डूब जाते थे. अहल्या और सुधाकर भी अपनी संकीर्ण मानसिकता व पिछड़ी विचारधारा को ले कर जी रहे थे. वे समाज के घिसेपिटे नियमों का हूबहू पालन कर रहे थे. वे हद दर्जे के पुरातनपंथी थे, लकीर के फकीर.

देश में बदलाव की बयार आई थी, औरतें अपने हकों के लिए संघर्ष कर रही थीं, स्त्री सशक्तीकरण की मांग कर रही थीं. पर अहल्या और उस के पति को इस से कोई फर्क नहीं पड़ा था. अहल्या को याद आया कि बच्ची को देख कर उस की सास ने कहा था, ‘बच्ची जरा दुबलीपतली और मरियल सी है. रंग भी थोड़ा सांवला है, पर कोई बात नहीं.

2-2 बेटों के जन्म के बाद इस परिवार में एक बेटी की कमी थी, सो वह भी पूरी हो गई.’ जब भी अहल्या को उस की सास अपनी बेटी को ममता के वशीभूत हो कर गोद में लेते या उसे प्यार करते देखतीं तो उसे टोके बिना न रहतीं, ‘अरी, लड़कियां पराया धन होती हैं, दूसरे के घर की शोभा. इन से ज्यादा मोह मत बढ़ा. तेरी असली पूंजी तो तेरे बेटे हैं. वही तेरी नैया पार लगाएंगे. तेरे वंश की बेल वही आगे बढ़ाएंगे. तेरे बुढ़ापे का सहारा वही तो बनेंगे.’

सासूमां जबतब हिदायत देती रहतीं, ‘अरी बहू, बेटी को ज्यादा सिर पे मत चढ़ाओ. इस की आदतें न बिगाड़ो. एक दिन इसे पराए घर जाना है. पता नहीं कैसी ससुराल मिलेगी. कैसे लोगों से पाला पड़ेगा. कैसे निभेगी. बेटियों को विनम्र रहना चाहिए. दब कर रहना चाहिए. सहनशील बनना चाहिए. इन्हें अपनी हद में रहना चाहिए.’ देखते ही देखते वीणा बड़ी हो गई. एक दिन अहल्या के पति सुधाकर ने आ कर कहा, ‘वीणा के लिए एक बड़ा अच्छा रिश्ता आया है.’

‘अरे,’ अहल्या अचकचाई, ‘अभी तो वह केवल 18 साल की है.’ ‘तो क्या हुआ. शादी की उम्र तो हो गई है उस की, जितनी जल्दी अपने सिर से बोझ उतरे उतना ही अच्छा है. लड़के ने खुद आगे बढ़ कर उस का हाथ मांगा है. लड़का भी ऐसावैसा नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी है. ऊंची तनख्वाह पाता है. ठाठ से रहता है. हमारी बेटी राज करेगी.’

‘लेकिन उस की पढ़ाई…’ ‘ओहो, पढ़ाई का क्या है, उस के पति की मरजी हुई तो बाद में भी प्राइवेट पढ़ सकती है. जरा सोचो, हमारी हैसियत एक आईएएस दामाद पाने की थी क्या? घराना भी अमीर है. यों समझो कि प्रकृति ने छप्पर फाड़ कर धन बरसा दिया हम पर. ‘लेकिन अगर उस के मातापिता ने दहेज के लिए मुंह फाड़ा तो…’

‘तो कह देंगे कि हम आप के द्वारे लड़का मांगने नहीं गए थे. वही हमारी बेटी पर लार टपकाए हुए हैं…’

ये भी पढ़ें- फर्स्ट ईयर: दोस्ती के पीछे छिपी थी प्यार की लहर

जब वीणा को पता चला कि उस के ब्याह की बात चल रही है तो वह बहुत रोईधोई. ‘मेरी शादी की इतनी जल्दी क्या है, मां. अभी तो मैं और पढ़ना चाहती हूं. कालेज लाइफ एंजौय करना चाहती हूं. कुछ दिन बेफिक्री से रहना चाहती हूं. फिर थोड़े दिन नौकरी भी करना चाहती हूं.’ पर उस की किसी ने नहीं सुनी. उस का कालेज छुड़ा दिया गया. शादी की जोरशोर से तैयारियां होने लगीं.

वर के मातापिता ने एक अडं़गा लगाया, ‘‘हमारे बेटे के लिए एक से बढ़ कर एक रिश्ते आ रहे हैं. लाखों का दहेज मिल रहा है. माना कि हमारा बेटा आप की बेटी से ब्याह करने पर तुला हुआ है पर इस का यह मतलब तो नहीं कि आप हमें सस्ते में टरका दें. नकद न सही, उस की हैसियत के अनुसार एक कार, फर्नीचर, फ्रिज, एसी वगैरह देना ही होगा.’’ सुधाकर सिर थाम कर बैठ गए. ‘मैं अपनेआप को बेच दूं तो भी इतना सबकुछ जुटा नहीं सकता,’ वे हताश स्वर में बोले.

‘मैं कहती थी न कि वरपक्ष वाले दहेज के लिए मुंह फाड़ेंगे. आखिर, बात दहेज के मुद्दे पर आ कर अटक गई न,’ अहल्या ने उलाहना दिया. ‘आंटीजी, आप लोग फिक्र न करें,’ उन के भावी दामाद उदय ने उन्हें दिलासा दिया, ‘मैं सब संभाल लूंगा. मैं अपने मांबाप को समझा लूंगा. आखिर मैं उन का इकलौता पुत्र हूं वे मेरी बात टाल नहीं सकेंगे.’

आगे पढ़ें- आखिर, उदय के मांबाप की ही चली. वे…

ये भी पढ़ें- 8 नवंबर की शाम: आखिर उस शाम कैसे बदल गए मुग्धा की जिंदगी के माने

Serial Story: लड़की (भाग-2)

पर उस के मातापिता भी अड़ कर बैठे थे. दोनों में तनातनी थी. आखिर, उदय के मांबाप की ही चली. वे शादी के मंडप से उदय को जबरन उठा कर ले गए और सुधाकर व अहल्या कुछ न कर सके. देखते ही देखते शादी का माहौल मातम में बदल गया. घराती व बराती चुपचाप खिसक लिए. अहल्या और वीणा ने रोरो कर घर में कुहराम मचा दिया.

‘अब इस तरह मातम मनाने से क्या हासिल होगा?’ सुधाकर ने लताड़ा, ‘इतना निराश होने की जरूरत नहीं है. हमारी लायक बेटी के लिए बहुतेरे वर जुट जाएंगे.’ वीणा मन ही मन आहत हुई पर उस ने इस अप्रिय घटना को भूल कर पढ़ाई में अपना मन लगाया. वह पढ़ने में तेज थी. उस ने परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की. इधर, उस के मांबाप भी निठल्ले नहीं बैठे थे. वे जीजान से एक अच्छे वर की तलाश कर रहे थे. तभी वीणा ने एक दिन अपनी मां को बताया कि वह अपने एक सहपाठी से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है.

जब अहल्या ने यह बात पति को बताई तो उन्होंने नाकभौं सिकोड़ कर कहा, ‘बहुत खूब. यह लड़की कालेज पढ़ने जाती थी या कुछ और ही गुल खिला रही थी? कौन लड़का है, किस जाति का है, कैसा खानदान है कुछ पता तो चले?’ और जब उन्हें पता चला कि प्रवीण दलित है तो उन की भृकुटी तन गई, ‘यह लड़की जो भी काम करेगी वह अनोखा होगा. अपनी बिरादरी में योग्य लड़कों की कमी है क्या? भई, हम से तो जानबूझ कर मक्खी निगली नहीं जाएगी. समाज में क्या मुंह दिखाएंगे? हमें किसी तरह से इस लड़के से पीछा छुड़ाना होगा. तुम वीणा को समझाओ.’

‘मैं उसे समझा कर हार चुकी हूं पर वह जिद पकड़े हुए है. कुछ सुनने को तैयार नहीं है.’ ‘पागल है वह, नादान है. हमें कोई तरकीब भिड़ानी होगी.’

ये भी पढ़ें- Serial Story: बैस्ट बहू औफ द हाउस

सुधाकर ने एक तरीका खोज निकाला. वे वीणा को एक ज्योतिषी के पास ले गए.

‘हम ने इन के बारे में बहुतकुछ सुना है. तेरा विदेश जा कर पढ़ने का बहुत मन है न, चलो, इन से रायमशवरा करते हैं और पता लगाते हैं कि तुम्हारे भविष्य में क्या है.’ सुधाकर पहले ही ज्योतिषी से मिल चुके थे और उस की मुट्ठी गरम कर दी थी. ‘महाराज, कन्या एक गलत सोहबत में पड़ गई है और उस से शादी करने का हठ कर रही है. कुछ ऐसा कीजिए कि उस का मन उस लड़के की ओर से फिर जाए.

‘आप चिंता न करें यजमान,’ ज्योतिषाचार्य ने कहा. ज्योतिषी ने वीणा की जन्मपत्री देख कर बताया कि उस का विदेश जाना अवश्यंभावी है. ‘तुम्हारी कुंडली अति उत्तम है. तुम पढ़लिख कर अच्छा नाम कमाओगी. रही तुम्हारी शादी की बात, सो, कुंडली के अनुसार तुम मांगलिक हो और यह तुम्हारे भावी पति के लिए घातक सिद्ध हो सकता है. तुम्हारी शादी एक मांगलिक लड़के से ही होनी चाहिए वरना जोड़ी फलेगीफूलेगी नहीं. एक बात और, तुम्हारे ग्रह बताते हैं कि तुम्हारी एक शादी ऐनवक्त पर टूट गई थी?’

‘जी, हां.’ ‘भविष्य में इस तरह की बाधा को टालने के लिए एक अनुष्ठान कराना होगा, ग्रहशांति करानी होगी, तभी कुछ बात बनेगी.’ ज्योतिषी ने अपनी गोलमोल बातों से वीणा के मन में ऐसी दुविधा पैदा कर दी कि वह भारी असमंजस में पड़ गई. वह अपनी शादी के बारे में कोई निर्णय न ले सकी.

शीघ्र ही उसे अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से वजीफे के साथ वहां दाखिला मिल गया. उसे अमेरिका के लिए रवाना कर के उस के मातापिता ने सुकून की सांस ली. ‘अब सब ठीक हो जाएगा,’ सुधाकर ने कहा, ‘लड़की का पढ़ाई में मन लगेगा और उस की प्रवीण से भी दूरी बन जाएगी. बाद की बाद में देखी जाएगी.’

इत्तफाक से वीणा के दोनों भाई भी अपनेअपने परिवार समेत अमेरिका जा बसे थे और वहीं के हो कर रह गए थे. उन का अपने मातापिता के साथ नाममात्र का संपर्क रह गया था. शुरूशुरू में वे हर हफ्ते फोन कर के मांबाप की खोजखबर लेते रहते थे, लेकिन धीरेधीरे उन का फोन आना कम होता गया. वे दोनों अपने कामकाज और घरसंसार में इतने व्यस्त हो गए कि महीनों बीत जाते, उन का फोन न आता. मांबाप ने उन से जो आस लगाई थी वह धूलधूसरित होती जा रही थी. समय बीतता रहा. वीणा ने पढ़ाई पूरी कर अमेरिका में ही नौकरी कर ली थी. पूरे 8 वर्षों बाद वह भारत लौट कर आई. उस में भारी परिवर्तन हो गया था. उस का बदन भर गया था. आंखों पर चश्मा लग गया था. बालों में दोचार रुपहले तार झांकने लगे थे. उसे देख कर सुधाकर व अहल्या धक से रह गए. पर कुछ बोल न सके.

‘अब तुम्हारा क्या करने का इरादा है, बेटी?’ उन्होंने पूछा. ‘मेरा नौकरी कर के जी भर गया है. मैं अब शादी करना चाहती हूं. यदि मेरे लायक कोई लड़का है तो आप लोग बात चलाइए,’ उस ने कहा.

अहल्या और सुधाकर फिर से वर खोजने के काम में लग गए. पर अब स्थिति बदल चुकी थी. वीणा अब उतनी आकर्षक नहीं थी. समय ने उस पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी थी. उस ने समय से पहले ही प्रौढ़ता का जामा ओढ़ लिया था. वह अब नटखट, चुलबुली नहीं, धीरगंभीर हो गई थी.

उस के मातापिता जहां भी बात चलाते, उन्हें मायूसी ही हासिल होती थी. तभी एक दिन एक मित्र ने उन्हें भास्कर के बारे में बताया, ‘है तो वह विधुर. उस की पहली पत्नी की अचानक असमय मृत्यु हो गई. भास्कर नाम है उस का. वह इंजीनियर है. अच्छा कमाता है. खातेपीते घर का है.’ मांबाप ने वीणा पर दबाव डाल कर उसे शादी के लिए मना लिया. नवविवाहिता वीणा की सुप्त भावनाएं जाग उठीं. उस के दिल में हिलोरें उठने लगीं. वह दिवास्वप्नों में खो गई. वह अपने हिस्से की खुशियां बटोरने के लिए लालायित हो गई.

लेकिन भास्कर से उस का जरा भी तालमेल नहीं बैठा. उन में शुरू से ही पटती नहीं थी. दोनों के स्वभाव में जमीनआसमान का अंतर था. भास्कर बहुत ही मितभाषी लेकिन हमेशा गुमसुम रहता. अपने में सीमित रहता. वीणा ने बहुत कोशिश की कि उन में नजदीकियां बढ़ें पर यह इकतरफा प्रयास था. भास्कर का हृदय मानो एक दुर्भेध्य किला था. वह उस के मन की थाह न पा सकी थी. उसे समझ पाना मुश्किल था. पति और पत्नी में जो अंतरंगता व आत्मीयता होनी चाहिए, वह उन दोनों में नहीं थी. दोनों में दैहिक संबंध भी नाममात्र का था. दोनों एक ही घर में रहते पर अजनबियों की तरह. दोनों अपनीअपनी दुनिया में मस्त रहते, अपनीअपनी राह चलते.

ये भी पढ़ें- अंतिम टैलीग्राम: क्या तनु अपने प्रेमी अनिरुद्ध से मिल पाई?

दिनोंदिन वीणा और उस के बीच खाई बढ़ती गई. कभीकभी वीणा भविष्य के बारे में सोच कर चिंतित हो उठती. इस शुष्क स्वभाव वाले मनुष्य के साथ सारी जिंदगी कैसे कटेगी. इस ऊबभरे जीवन से वह कैसे नजात पाएगी, यह सोच निरंतर उस के मन को मथते रहती. एक दिन वह अपने मातापिता के पास जा पहुंची. ‘मांपिताजी, मुझे इस आदमी से छुटकारा चाहिए,’ उस ने दोटूक कहा. अहल्या और सुधाकर स्तंभित रह गए, ‘यह क्या कह रही है तू? अचानक यह कैसा फैसला ले लिया तू ने? आखिर भास्कर में क्या बुराई है. अच्छे चालचलन का है. अच्छा कमाताधमाता है. तुझ से अच्छी तरह पेश आता है. कोई दहेजवहेज का लफड़ा तो नहीं है न?’

‘नहीं. सौ बात की एक बात है, मेरी उन से नहीं पटती. हमारे विचार नहीं मिलते. मैं अब एक दिन भी उन के साथ नहीं बिताना चाहती. हमारा अलग हो जाना ही बेहतर है.’ ‘पागल न बन, बेटी. जराजरा सी बातों के लिए क्या शादी के बंधन को तोड़ना उचित है? बेटी शादी में समझौता करना पड़ता है. तालमेल बिठाना पड़ता है. अपने अहं को त्यागना पड़ता है.’

‘वह सब मैं जानती हूं. मैं ने अपनी तरफ से पूरा प्रयत्न कर के देख लिया पर हमेशा नाकाम रही. बस, मैं ने फैसला कर लिया है. आप लोगों को बताना जरूरी समझा, सो बता दिया.’ ‘जल्दबाजी में कोई निर्णय न ले, वीणा. मैं तो सोचती हूं कि एक बच्चा हो जाएगा तो तेरी मुश्किलें दूर हो जाएंगी,’ मां अहल्या ने कहा.

वीणा विद्रूपता से हंसी. ‘जहां परस्पर चाहत और आकर्षण न हो, जहां मन न मिले वहां एक बच्चा कैसे पतिपत्नी के बीच की कड़ी बन सकता है? वह कैसे उन दोनों को एकदूसरे के करीब ला सकता है?’ अहल्या और सुधाकर गहरी सोच में पड़ गए. ‘इस लड़की ने तो एक भारी समस्या खड़ी कर दी,’ अहल्या बोली, ‘जरा सोचो, इतनी कोशिश से तो लड़की को पार लगाया. अब यह पति को छोड़छाड़ कर वापस घर आ बैठी, तो हम इसे सारा जीवन कैसे संभाल पाएंगे? हमारी भी तो उम्र हो रही है. इस लड़की ने तो बैठेबिठाए एक मुसीबत खड़ी कर दी.’

‘उसे किसी तरह समझाबुझा कर ऐसा पागलपन करने से रोको. हमारे परिवार में कभी किसी का तलाक नहीं हुआ. यह हमारे लिए डूब मरने की बात होगी. शादीब्याह कोई हंसीखेल है क्या. और फिर इसे यह भी तो सोचना चाहिए कि इस उम्र में एक तलाकशुदा लड़की की दोबारा शादी कैसे हो पाएगी. लड़के क्या सड़कों पर पड़े मिलते हैं? और इस में कौन से सुरखाब के पर लगे हैं जो इसे कोई मांग कर ले जाएगा,’ सुधाकर बोले. ‘देखो, मैं कोशिश कर के देखती हूं. पर मुझे नहीं लगता कि वीणा मानेगी. वह बड़ी जिद्दी होती जा रही है,’ अहल्या ने कहा.

‘‘तभी तो भुगत रही है. हमारा बस चलता तो इस की शादी कभी की हो गई होती. हमारे बेटों ने हमारी पसंद की लड़कियों से शादी की और अपनेअपने घर में खुश हैं, पर इस लड़की के ढंग ही निराले हैं. पहले प्रेमविवाह का खुमार सिर पर सवार हुआ, फिर विदेश जा कर पढ़ने का शौक चर्राया. खैर छोड़ो, जो होना है सो हो कर रहेगा.’’ बूढ़े दंपती ने बेटी को समझाबुझा कर वापस उस के घर भेज दिया. एक दिन अचानक हृदयगति रुक जाने से सुधाकर की मौत हो गई. दोनों बेटे विदेश से आए और औपचारिक दुख प्रकट कर वापस चले गए. वे मां को साथ ले जाना चाहते थे पर अहल्या इस के लिए तैयार नहीं हुई.

आगे पढ़ें- अहल्या किसी तरह अकेली अपने दिन…

ये भी पढ़ें- टूटी चप्पल: क्या हुआ था अंजलि के साथ उस शादी में ?

Serial Story: लड़की (भाग-3)

अहल्या किसी तरह अकेली अपने दिन काट रही थी कि सहसा बेटी के हादसे के बारे में सुन कर उस के हाथों के तोते उड़ गए. वह अपना सिर धुनने लगी. इस लड़की को यह क्या सूझी? अरे, शादी से खुश नहीं थी तो पति को तलाक दे देती और अकेले चैन से रहती. भला अपनी जान देने की क्या जरूरत थी? अब देखो, जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. अपनी मां को इस बुढ़ापे में ऐसा गम दे दिया.

हर मांबाप अपनी संतान का भला चाहते हैं, अहल्या ने सोचा. हम ने भी वीणा का भला ही चाहा था. पर समय को कुछ और ही मंजूर था. आज उसे लग रहा था कि उस ने व उस के पति ने बेटी के प्रति न्याय नहीं किया. क्या हमारी सोच गलत थी? उस ने अपनेआप से सवाल किया. शायद हां, उस के मन ने कहा. हम जमाने के साथ नहीं चले. हम अपनी परिपाटी से चिपके रहे. पहली गलती हम से यह हुई कि बेटी के परिपक्व होने के पहले ही उस की शादी कर देनी चाही. अल्हड़ अवस्था में उस के कंधों पर गृहस्थी का बोझ डालना चाहा. हम जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे. और दूसरी भूल हम से तब हुई जब वीणा ने अपनी पसंद का लड़का चुना और हम ने उस की मरजी को नकार कर उस की शादी में हजार रोडे़ अटकाए. अब जब वह अपनी शादी से खुश नहीं थी और पति से तलाक लेना चाह रही थी तो हम दोनों पतिपत्नी ने इस बात का जम कर विरोध किया.

ये भी पढ़ें- झुनझुना: क्यों लोगों का गुस्सा सहती थी रीना?

बेटी की खुशी से ज्यादा उन्हें समाज की चिंता थी. लोग क्या कहेंगे, यही बात उन्हें दिनरात खाए जाती थी. उन्हें अपनी मानमर्यादा का खयाल ज्यादा था. वे समाज में अपनी साख बनाए रखना चाहते थे, पर बेटी पर क्या बीत रही है, इस बात की उन्हें फिक्र नहीं थी. बेटी के प्रति वे तनिक भी संवेदनशील न थे. उस के दर्द का उन्हें जरा भी एहसास न था. उन्होंने कभी अपनी बेटी के मन में पैठने की कोशिश नहीं की. कभी उस की अंतरंग भावनाओें को नहीं जानना चाहा. उस के जन्मदाता हो कर भी वे उस के प्रति निष्ठुर रहे, उदासीन रहे.

अहल्या को पिछली बीसियों घटनाएं याद आ गईं जब उस ने वीणा को परे कर बेटों को कलेजे से लगाया था. उस ने हमेशा बेटों को अहमियत दी जबकि बेटी की अवहेलना की. बेटों को परवान चढ़ाया पर बेटी जैसेतैसे पल गई. बेटों को अपनी मनमानी करने की छूट दी पर बेटी पर हजार अंकुश लगाए. बेटों की उपलब्धियों पर हर्षित हुई पर बेटी की खूबियों को नजरअंदाज किया. बेटों की हर इच्छा पूरी की पर बेटी की हर अभिलाषा पर तुषारापात किया. बेटे उस की गोद में चढ़े रहते या उस की बांहों में झूलते पर वीणा के लिए न उस की गोद में जगह थी न उस के हृदय में. बेटे और बेटी में उस ने पक्षपात क्यों किया था? एक औरत हो कर उस ने औरत का मर्म क्यों नहीं जाना? वह क्यों इतनी हृदयहीन हो गई थी? बेटी के विवर्ण मुख को याद कर उस के आंसू बह चले. वह मन ही मन रो कर बोली, ‘बेटी, तू जल्दी होश में आ जा. मुझे तुझ से बहुतकुछ कहनासुनना है. तुझ से क्षमा मांगनी है. मैं ने तेरे साथ घोर अन्याय किया. तेरी सारी खुशियां तुझ से छीन लीं. मुझे अपनी गलतियों का पश्चात्ताप करने दे.’

आज उसे इस बात का शिद्दत से एहसास हो रहा था कि जानेअनजाने उस ने और उस के पति ने बेटी के प्रति पक्षपात किया. उस के हिस्से के प्यार में कटौती की. उस की खुशियों के आड़े आए. उस से जरूरत से ज्यादा सख्ती की. उस पर बचपन से बंदिशें लगाईं. उस पर अपनी मरजी लादी. वीणा ने भी कठपुतली के समान अपने पिता के सामंती फरमानों का पालन किया. अपनी इच्छाओं, आकांक्षाओं का दमन कर उन के इशारों पर चली. ढकोसलों, कुरीतियों और कुसंस्कारों से जकड़े समाज के नियमों के प्रति सिर झुकाया. फिर एक पुरुष के अधीन हो कर उस के आगे घुटने टेक दिए. अपने अस्तित्व को मिटा कर अपना तनमन उसे सौंप दिया. फिर भी उस की पूछ नहीं थी. उस की कद्र नहीं थी. उस की कोई मान्यता न थी.

प्रतीक्षाकक्ष में बैठेबैठे अहल्या की आंख लग गई थी. तभी भास्कर आया. वह उस के लिए घर से चायनाश्ता ले कर आया था. ‘‘मांजी, आप जरा रैस्टरूम में जा कर फ्रैश हो लो, तब तक मैं यहां बैठता हूं.’’

अहल्या नीचे की मंजिल पर गई. वह बाथरूम से हाथमुंह धो कर निकली थी कि एक अनजान औरत उस के पास आई और बोली, ‘‘बहनजी, अंदर जो आईसीयू में मरीज भरती है, क्या वह आप की बेटी है और क्या वह भास्करजी की पत्नी है?’’ ‘‘हां, लेकिन आप यह बात क्यों पूछ रही हैं?’’

‘‘एक जमाना था जब मेरी बेटी शोभा भी इसी भास्कर से ब्याही थी.’’ ‘‘अरे?’’ अहल्या मुंहबाए उसे एकटक ताकने लगी.

‘‘हां, बहनजी, मेरी बेटी इसी शख्स की पत्नी थी. वह इस के साथ कालेज में पढ़ती थी. दोनों ने भाग कर प्रेमविवाह किया, पर शादी के 2 वर्षों बाद ही उस की मौत हो गई.’’ ‘‘ओह, यह सुन कर बहुत अफसोस हुआ.’’

‘‘हां, अगर उस की मौत किसी बीमारी की वजह से होती तो हम अपने कलेजे पर पत्थर रख कर उस का वियोग सह लेते. उस की मौत किसी हादसे में भी नहीं हुई कि हम इसे आकस्मिक दुर्घटना समझ कर मन को समझा लेते. उस ने आत्महत्या की थी. ‘‘अब आप से क्या बताऊं. यह एक अबूझ पहेली है. मेरी हंसतीखेलती बेटी जो जिजीविषा से भरी थी, जो अपनी जिंदगी भरपूर जीना चाहती थी, जिस के जीवन में कोई गम नहीं था उस ने अचानक अपनी जान क्यों देनी चाही, यह हम मांबाप कभी जान नहीं पाएंगे. मरने के पहले दिन वह हम से फोन पर बातें कर रही थी, खूब हंसबोल रही थी और दूसरे दिन हमें खबर मिली कि वह इस दुनिया से जा चुकी है. उस के बिस्तर पर नींद की गोलियों की खाली शीशी मिली. न कोई चिट्ठी न पत्री, न सुसाइड नोट.’’

‘‘और भास्कर का इस बारे में क्या कहना था?’’ ‘‘यही तो रोना है कि भास्कर इस बारे में कुछ भी बता न सका. ‘हम में कोई झगड़ा नहीं हुआ,’ उस ने कहा, ‘छोटीमोटी खिटपिट तो मियांबीवी में होती रहती है पर हमारे बीच ऐसी कोई भीषण समस्या नहीं थी कि जिस की वजह से शोभा को जान देने की नौबत आ पड़े.’ लेकिन हमारे मन में हमेशा यह शक बना रहा कि शोभा को आत्महत्या करने को उकसाया गया.

ये भी पढ़ें- तुम ने मेरे लिए किया क्या: प्रसून के लिए उमाजी ने दी बड़ी कुरबानी

‘‘बहनजी, हम ने तो पुलिस में भी शिकायत की कि हमें भास्कर पर या उस के घर वालों पर शक है पर कोई नतीजा नहीं निकला. हम ने बहुत भागदौड़ की कि मामले की तह तक पहुंचें पर फिर हार कर, रोधो कर चुप बैठ गए. पतिपत्नी के बीच क्या गुजरती थी, यह कौन जाने. उन के बीच क्या घटा, यह किसी को नहीं पता. ‘‘हमारी बेटी को कौन सा गम खाए जा रहा था, यह भी हम जान न पाए. हम जवान बेटी की असमय मौत के दुख को सहते हुए जीने को बाध्य हैं. पता नहीं वह कौन सी कुघड़ी थी जब भास्कर से मेरी बेटी की मित्रता हुई.’’

अहल्या के मन में खलबली मच गई. कितना अजीब संयोग था कि भास्कर की पहली पत्नी ने आत्महत्या की. और अब उस की दूसरी पत्नी ने भी अपने प्राण देने चाहे. क्या यह महज इत्तफाक था या भास्कर वास्तव में एक खलनायक था? अहल्या ने मन ही मन तय किया कि अगर वीणा की जान बच गई तो पहला काम वह यह करेगी कि अपनी बेटी को फौरन तलाक दिला कर उसे इस दरिंदे के चंगुल से छुड़ाएगी.

वह अपनी साख बचाने के लिए अपनी बेटी की आहुति नहीं देगी. वीणा अपनी शादी को ले कर जो भी कदम उठाए, उसे मान्य होगा. इस कठिन घड़ी में उस की बेटी को उस का साथ चाहिए. उस का संबल चाहिए. देरसवेर ही सही, वह अपनी बेटी का सहारा बनेगी. उस की ढाल बनेगी. हर तरह की आपदा से उस की रक्षा करेगी. एक मां होने के नाते वह अपना फर्ज निभाएगी. और वह इस अनजान महिला के साथ मिल कर उस की बेटी की मौत की गुत्थी भी सुलझाने का प्रयास करेगी.

भास्कर जैसे कई भेडि़ये सज्जनता का मुखौटा ओढ़े अपनी पत्नी को प्रताडि़त करते रहते हैं, उसे तिलतिल कर जलाते हैं और उसे अपने प्राण त्यागने को मजबूर करते हैं. लेकिन वे खुद बेदाग बच जाते हैं क्योंकि बाहर से वे भले बने रहते हैं. घर की चारदीवारी के भीतर उन की करतूतें छिपीढकी रहती हैं. वह वापस प्रतीक्षाकक्ष में पहुंची तो उस ने देखा कि एक डाक्टर आईसीयू से निकल कर सीधा उस की तरफ आ रहा था. अहल्या के हृदय में धुकधुकी होने लगी. उस की आशान्वित नजरें उस डाक्टर पर टिक गईं.

ये भी पढे़ं- पूर्णाहुति: पति की आदतों से परेशान मणि ने जब किया घर छोड़ने का फैसला

हुंडई i20 हैं एक सुरक्षित कार

हम हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक को पसंद करते हैं लेकिन हम सुरक्षित हाई-परफॉर्मेस हैचबैक को और भी अधिक पसंद करते हैं. और इस मामले में हुंडई i20 ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है.

हुंडई अपने नए कार के साथ लेटेस्ट फीचर लेकर आय़ा है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), वेहिक्ल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट(वीएसएम) और यहां तक कि आपातकालीन स्टॉप सिग्नल जैसी नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ आया है.

इसके साथ ही i20 को नीचे से ऊपर तक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसके बॉडी को टॉप क्लास के स्टील से डिजाइन किया गया है. टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सभी छोटी- छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसलिए इसे कहते हैं #BringsTheRevolution

नशे में चूर होकर ना करें ड्राइविंग

हमारे सड़क के आंकड़ों में यह पता चला है कि हर साल लगभग 3 लाख से ज्यादा एक्टिडेंट से लोगों की मौत होती है. जिसमें आधे से अधिक मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने से होते हैं.

हमारी सड़के पहले से ही खराब है और उस पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने की वजह से बुरी खबर आती ही रहती है. अगर आपको कभी भी लगता है कि आप एक या दो ड्रिंक पीने के बाद गाड़ी चलाने के लिए सक्षम हो तो, रुकिए और एक बार सोचिए कि आप कितने लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं. इसका परिणाम सिर्फ आप और आपके परिवार तक सिमित नहीं रहता बल्कि सड़कों पर चलने वाले निर्दोष व्यक्तियों को भी इसकी किमत चुकानी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर कार चलाते समय न करें फोन का इस्तेमाल

एक अध्ययन में पता चला है कि जब आप शराब पीते हैं तो आपकी प्रतिक्रिया करने का समय बढ़ जाता है और आपके शरीर पर आपका कंट्रोल नहीं रहता है जिससे आप गलतियां करने पर मजबूर हो जाते हैं. जब भी आप शराब पीकर गाड़ी चलाने का सोचें तो आपके लिए विकल्प मौजूद हैं.

जब भी आप शराब पीने जाए तो आप खुद की कार ले जाने की बजाए आप टैक्सी लेकर घर से निकले. आप एक अच्छे ड्राइवर का चयन कर सकते हैं जो पूरी रात आपके साथ रहे और आपको घर तक वापस पहुंचा दें. इसके अलावा ऐसी और भी कंपनिया हैं जो रात में कैब की सर्विस प्रॉवाइड कराती हैं आप उनसे भी कैब बुक कर सकते हैं.

अगर हम प्रतिज्ञा करें की शराब पीकर ड्राइव नहीं करेंगे तो हम अपनी सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित बना सकते हैं. बनिए #BeTheBetterGuy

बेटे परितोष के कारण क्या जेल जाएगा अनुपमा का परिवार? पढ़ें खबर

स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों अनुपमा की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं. जहां एक तरफ शो में वनराज के बिना परिवार की जिम्मेदारियां संभालने की पूरी कोशिश करती नजर आ रही है तो वहीं काव्या पूरी कोशिश कर रही है कि उसके परिवार को वह किसी तरह अनुपमा से अलग कर पाए. लेकिन इन मुसीबतों के बीच आने वाले एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानियां आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

राखी कहती है ये बात

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो किंजल का पारितोष से मिलना उसकी मां राखी को पसन्द नहीं आ रहा, जिसके कारण वह सोचती है कि अब उसे कुछ बड़ा करना होगा, ताकि दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाए. इसीलिए वह शाह परिवार को धमकी देते हुए कहती है कि अगर किंजल के करीब कोई भी आया तो वह पुलिस कम्पलेन कर देगी. वहीं परितोष, किंजल को खुद से दूर जाता देख गुस्से में चीजें फेंकने औऱ रोने लगता है, जिसके कारण पारितोष को फिर से दौरा आने लगता है. वहीं बा, अनुपमा को वनराज को यह सब बताने के लिए कहती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता है परितोष

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝖖𝖚𝖊𝖊𝖓 (@sanan.adorbs)


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा, परितोष को किंजल के बारे में चिंता ना करने के लिए कहेगी. लेकिन परितोष गुस्से में अनुपमा को ही उसकी इस हालत का जिम्मेदार मानेगा और कहेगा की पिता वनराज के अफेयर ने उसकी जिंदगी और प्यार दोनों बर्बाद कर दिया. हालांकि समर, परितोष को समझाने की पूरी कोशिश करता नजर आएगा कि इस मामले में उसकी मां अनुपमा की कोई गलती नही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rusha Lover 5 (@rushalover5)

घर से भागेंगे किंजल और परितोष

किंजल को खुद से दूर जाने से रोकने के लिए परितोष उसके साथ घर से भाग जाएगा. वहीं राखी गुस्से में अनुपमा को धमकी देगी कि अगर वह वापिस नही लौटे तो उनका पूरा परिवार जेल की चक्की पीसेगा. अब देखना होगा कि क्या होगा अनुपमा का अगला कदम.

ये भी पढे़ं- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, Photos Viral

BIGG BOSS 14: अर्शी खान से लड़ाई के चलते शो से बाहर हुए विकास गुप्ता, जानें क्या है मामला

कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस 14 में इन दिनों कई ट्विस्ट आते दिख रहा है, जिसके कारण शो की टीआरपी में भी उछाल देखने को मिला है. जहां शो में इन दिनों चैलेंजर्स की एंट्री से फैंस खुश हैं तो वहीं बीते दिनों अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के मामले ने उन्हें परेशान कर दिया था. इसी बीच अर्शी खान के विकास गुप्ता पर वार का रिएक्शन सामने आया है. दरअसल, खबरे हैं कि हिंसा के चलते शो के मास्टरमाइंड विकास को शो से बाहर कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

हिंसा के चलते बाहर हुए विकास

शो में इन दिनों विकास और अर्शी शो में कई बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आते रहते हैं, जिसके कारण पिछले दिनों मारपीट की भी नौबत आ गई थी. लेकिन उस वक्त दोनों का मामला सुलझ गया था. पर अब यह मामला बिगड़ गया है. दरअसल, शो चैलेंजर के रूप में एंट्री करने वाले विकास को अर्शी के साथ फिजिकल वॉइलेंस करने के लिए शो से निकाला गया है. विकास ने कथित तौर पर अर्शी खान को धक्का दिया, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला किया है. क्योंकि हाउसमेट्स के साथ हिंसक होना बिग बौस हाउस के नियमों के विरुद्ध है. हालांकि अभी विकास के पास जोकर कार्ड है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि विकास शो में दोबारा आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, Photos Viral

सलमान भी दे चुके हैं अर्शी को वॉर्निंग

बीते दिन हुए वीकेंड का वार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान भी अर्शी चेतावनी दे चुके हैं. दरअशल, शो के दौरान अर्शी ने सलमान पर खुद को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उसे उम्मीद है कि सलमान उसके होंठों का मज़ाक उड़ाएंगे. हालांकि सलमान ने कहा कि वह इस तरह के आरोपों के लिए चुप नहीं होंगे. वहीं जब अर्शी ने कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रही थीं, तो सलमान ने कहा कि उनकी उम्मीद है कि शो का हर प्रतियोगी सम्मानपूर्वक घर से बाहर जाए, क्योंकि उन्हें इस तरह के चुटकुले पसंद नहीं हैं, इसलिए बेहतर होगा कि अर्शी उनसे बिल्कुल न बोलें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, शो में इन दिनों काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है. जहां शो में राहुल वैद्य की दोबार एंट्री हो रही है तो वहीं एली गोनी और निक्की तम्बोली भी शो को दोबारा हिस्सा बन चुके हैं, जिसके कारण शो की टीआरपी भी बढ गई है.

ये भी पढ़ें- REVIEW: प्रभाव छोड़ने में असफल है हिना खान की फिल्म ‘विशलिस्ट’

पत्नी की बेवफाई पर चुप्पी कितनी व्यावहारिक

पार्टनर द्वारा बेवफाई किए जाने का दर्द काफी गहरा होता है. बेवफाई का मर्ज हंसतेखेलते परिवारों को पल भर में मिटा सकता है, खुशियों पर ग्रहण लगा सकता है और आप को अपने अजीजों से दूर कर सकता है. पर इस का मतलब यह नहीं कि इस की जानकारी मिलते ही आप अपना होशोहवाश खो बैठें.

मुंबई के नालासोपारा की एक सच्ची घटना पर गौर करें;

एक दिन एक शॉपिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर रहने वाले होटल सुपरवाइजर की लाश मिलती है. उस लाश के साथ ही कमरे में उस के दो नन्हे बच्चों की लाशें भी थीं. साथ ही कमरे की दीवार पर मौत की वजह भी लिखी हुई थी. सुपरवाइजर ने आत्महत्या के साथ दोनों बच्चों की हत्या के लिए बेवफाई के दर्द को जिम्मेदार ठहराया था.

जरा उस व्यक्ति की मानसिक पीड़ा की कल्पना कीजिए जिस ने सुसाइड करने से पहले चैन की नींद सो रहे अपने दो मासूम बच्चों का गला दबाया होगा.

दीवार पर लिखी मौत की वजह

श्रीधर ने तकिए से बच्चों की हत‍या करने और खुद सुसाइड करने से पहले कमरे की दीवार पर पत्नी की बेवफ़ाई का किस्‍सा लिखा. दीवार पर श्रीधर ने लिखा, ‘मेरी औरत साथ देती तो मैं ऐसा कदम नहीं उठाता. मेरी औरत बच्चों को छोड़ कर सामने वाले के साथ भाग गई इसलिए मैं ने यह कदम उठाया.’

जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक घटना की पटकथा लिखने की शुरुआत वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. 42 साल के श्रीधर की पत्‍नी सोनाली अपने दो मासूम बच्चों के साथ 13 फरवरी को पड़ोस में रहने वाले तेजस के साथ भाग गई थी. हालांकि वह 16 फरवरी को वापस घर लौट आई जिस के बाद पतिपत्‍नी के बीच काफी झगड़ा हुआ. सोनाली ने श्रीधर से कहा की वह तेजस से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. झगड़े के बाद श्रीधर ने सोनाली से बच्चों को छोड़ कर चले जाने को कहा. इस के बाद सोनाली घर के पास ही तेजस के साथ रहने लगी.

इस बीच श्रीधर बहुत दुखी और बैचैन रहने लगा. पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी को सोनाली और तेजस वापस कहीं चले गए जिस के बाद परेशान श्रीधर ने शाम के समय इस वारदात को अंजाम दिया.

कैसे मैनेज करें ऐसी सिचुएशन

बेवफाई का सामना किसी को भी करना पड़ सकता है. मगर इस सिचुएशन में आप का रिएक्शन बहुत मायने रखता है. आप को यह समझना होगा कि इंसान बेवफाई यों ही नहीं करता. इस के पीछे कोई न कोई वजह होती है. इस लिए पार्टनर द्वारा बेवफ़ाई किये जाने का पता चलने पर एकदम से आपा खो देना, चीखनाचिल्लाना, उस से लड़नाझगड़ना और अपशब्द कहना या एकदम से कोई बड़ा फैसला ले लेना उचित नहीं.

ये भी पढ़ें- महिलाएं मैनिपुलेटिव हैं या पितृसत्ता का शिकार

इसी तरह ऐसी परिस्थिति में खुद ही परेशान होते रहना, अंदाजा लगाते रहना या चुपचाप उस की बेवफाइयां देखते रहना भी व्यावहारिक नहीं है. जरुरी है कि आप पार्टनर से इस मसले पर शांति से बात करें . उसे अपना पक्ष रखने दें और यदि वह झूठ बोले कि ऐसा कुछ नहीं तो सबूत पेश करें. बिना सबूत आप अपनी बात मजबूती से कह नहीं पाएंगे.

बेहतर होगा कि पहले मन को शांत करें और सोचें कि बहुत भारी बात नहीं हुई है. ऐसा बहुतों के साथ होता रहता है. यह एक सामान्य घटना है और फिर से सब ठीक भी हो सकता है. यह आप के ही किसी एक्शन या व्यवहार में मौजूद किसी कमी का नतीजा है. इस तरह की सोच दिमाग में आते ही सामने वाले पर आप का गुस्सा कम हो जाएगा और आप वजह की तलाश करने लगेंगे. एक बार वजह मिल जाए तो फिर आप उसे दूर भी कर सकते हैं.

याद रखें;

‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं ही कोई बेवफ़ा नहीं होता…’

इन कारणों से पत्नी करती है पति से बेवफ़ाई

भावनात्मक दूरी

अक्‍सर पाया गया है कि आमतौर पर महिलाएं तभी धोखा देती हैं जब उन्‍हें पति से भावनात्मक रूप से दूरी का अहसास होता है. एक आदमी के लिए शारीरिक सुख ज्यादा महत्वपूर्ण है पर स्त्री दिल से करीब रहना चाहती है. पत्नी जब खुद को पति से इमोशनली कनेक्टेड महसूस नहीं करती तो वह उस को धोखा दे सकती है.

पति का का पूरा अटैंशन न मिलने पर

पति द्वारा इग्नोर किये जाने पर पत्नी का गुस्सा इस रूप में जाहिर हो सकता है. वह पति का पूरा अटैंशन चाहती है पर अक्सर काम की भागदौड़ या किसी और के साथ कनेक्टेड होने के कारण पति अपनी पत्नी पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते. कुछ समय तक तो पत्नी सब कुछ सह लेती हैं मगर जब जीवन का यही ढर्रा बन जाता है तो वे विरोध स्वरूप वह घर के बाहर प्यार ढूंढना शुरु कर देती है.

सैक्सुअली खुश न रहने पर

रिश्तों में दरार आने और बेवफाई की ओर कदम बढ़ाने की एक वजह सैक्स भी है. अगर कोई महिला शादी के बाद अपनी सेक्सुअल लाइफ से खुश नहीं है तो वह अपनी इच्छा के हिसाब से अपने पार्टनर की तलाश कर सकती है. कई बार पति द्वारा बिना प्यार या भावना के जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाया जाना भी उसे गवारा नहीं होता.

जब पत्‍नी को पति के ऊपर हो शक

अगर पत्नी को लगे कि उस के पति का चक्‍कर कहीं बाहर चल रहा है तो यह बात पत‍नी के लिए सब से ज्यादा पीड़ादायक होती है. वह हर दुःख सह सकती है पर किसी और औरत को पति की जिंदगी में स्वीकार नहीं कर सकती. ऐसे में वह जैसे को तैसा के तर्ज पर अपने लिए भी किसी को तलाश कर सकती है. इस तरह बदला लेने और पति द्वारा उस के भरोसे को तोड़े जाने के विरोध में वह पति को धोखा दे सकती है.

दूसरों के आगे अपमानित करनेवाला पति

जब पति अपनी पत्नी की इज्जत नहीं करता, उस की इच्छाओं का ख़याल नहीं रखता और मारपीट करता है तो ऐसे में कई बार पत्नियां पति के अलावा किसी और पुरुष की तरफ झुकने लगती हैं. ऐसा पुरुष जो उसे सम्मान दे और उस की भावनाओं का ख़याल रखे.

बेवफाई पर माफ नहीं करते पुरुष

बेवफाई करने का हक सिर्फ मर्दों के हाथ में रहे यह मुमकिन नहीं है. आज बेवफाई के खेल में कई बार महिलाएं मर्दों से आगे निकल जाती है. बहुत सी शादीशुदा महिलाओं के एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर होते हैं.

फिर भी देखा जाए तो रिलेशनशिप में महिलाओं की तुलना में पुरुषों द्वारा पार्टनर को धोखा देने की आशंका अधिक होती है मगर जब बात आती है माफ़ करने की तो ज्यादातर पुरुष ऐसा नहीं कर पाते. हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि जब बात बेवफ़ाई पर पार्टनर को माफ करने की आती है तो पुरुष ऐसा नहीं कर पाते और तुरंत तलाक ले लेते हैं या कोई बड़ा और खतरनाक कदम उठा लेते है.

पार्टनर की बेवफाई के बावजूद पुरुषों की तुलना में महिलाएं अपनी टूटी शादी को बचाने के लिए ज्यादा कोशिशें करती हैं.जब कि पुरुषों में अपनी पत्नियों की बेवफाई को सहन करने की क्षमता बेहद कम होती है.

कैसे समझें कि पत्नी बेवफ़ाई कर रही है;

पत्नी के मोबाइल पर बारबार कॉल या मैसेज का आना, पत्नी द्वारा कुछ अलग अंदाज़ में या धीमेधीमे बात करना जैसी बातें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ इशारा करती हैं.

यदि बीवी आज कल अपने कपड़ों पर या लुक पर ज्यादा ध्यान देने लगी है या अक्सर रोमांटिक गाने जाती दिख जाती है तो समझिये कि उसे कोई अच्छा लगने लगा है.

यदि वह अपनी किसी ख़ास सहेली के साथ पहले की अपेक्षा ज़्यादा समय बिताने लगी है और फ़ोन पर ही लम्बे समय तक उसी से बात करती रहती है तो संभव है कि या तो वह उस सहेली से नए पार्टनर के बारे में सारी बातें शेयर करती है या फिर सहेली के नाम पर पार्टनर से ही मिलने जाती है.

ये भी पढ़ें- मतभेद न बनें मन भेद

आप के द्वारा कुछ सवाल किए जाने पर वह एकदम से सचेत हो जाती है या ज्यादा ही सफाई देने लगे. इस तरह वह ख़ुद को ईमानदार बताने की कोशिश कर सकती है.

यदि आप की पत्नी शाम को कहीं से आ कर सीधे नहाने चली जाए तो समझ लें कुछ गड़बड़ है.

पत्नी के नज़दीक आते ही यदि आप को किसी दूसरे पुरुष जैसी महक महसूस हो और जब आप कोई सवाल पूछे जैसे कि अब तक कहां थी या आज देर क्यों हो गई तो पत्नी इन सवालों का जवाब देते समय आंखें चुराने लगे तो यह साफ है कि वह आप को धोखा दे रही है.

बेवफाई के बाद रिश्तों को दोबारा कैसे सुधारें –

याद रखें गलती किसी से भी हो सकती है. उस गलती को भुला कर आगे बढ़ना ही जिंदगी है. इसलिए अपनी बीवी को बातें सुनाते रहने या हमेशा के लिए कड़वाहट बनाए रखने के बजाए सब कुछ भूल कर फिर से नए विश्वास के साथ जिंदगी की शुरुआत करें.

1. अपने ईगो को एक तरफ रख दें और फिर रिश्ते को बचाने की कोशिश करें. याद रखें कि ताली एक हाथ से नहीं बजती. कहीं न कहीं गलती दोनों से हुई है. इस लिए मिल कर ही स्थिति सुधारनी होगी.

2. सब से पहले तो खुद को ही परखें. कहीं आप की तरफ से ही तो गलती नहीं हुई है? यदि आप से रिश्ता निभाने में कोई चूक हुई है तो पहले उसे सुधारने की कोशिश करें.

3. अगर आप को जीवनसाथी की बेवफाई के बारे में पता चल गया है तो तुरंत निर्णय लेने के बजाय शांत मन और नार्मल टोन में पहले अपने साथी से अकेले में इस बारे में बात करें और कोई समाधान निकालने की कोशिश करें.

4. अगर आप की पत्नी को अपनी गलती का अहसास हो गया है और वह सच्चे दिल से आप से माफी मांग कर सब कुछ सुधारना चाहती हों तो उन्हें एक मौका जरूर दें. कई बार परिस्थिति वश इंसान कुछ समय के लिए गलत हो सकता है लेकिन इस का यह मतलब नहीं है कि उसे गलती सुधारने का मौका ही न मिले. अपना दिल बड़ा रखें और सब कुछ भूल कर फिर से पहले की तरह प्यार से जीने का प्रयास करें.

5. कई कपल्स के बीच बेवफाई की बड़ी वजह एकदूसरे की भावनाओं को न समझना और एकदूसरे को अधिक समय नहीं दे पाना होती है. इस बात को समझ कर सुधार करना जरुरी होता है.

6. याद रखें कि अगर रिश्तों में कोई कमी लंबे समय तक बनी रहे और यह कमी किसी और से पूरी होने लगे तो उस व्यक्ति की तरफ झुकाव होना स्वाभाविक है. इसलिए बेवफाई करने पर भी पत्नी को नीचा दिखाने की बजाय अपने रिश्ते की कमियों को दूर करने का प्रयास करें.

यदि आप दोनों के बीच कुछ ऐसे शक या ग़लतफ़हमियाँ पैदा होने लगी हैं तो समय रहते सचेत हो जाएँ. वरना बात ज्यादा बढ़ गई तो रिश्ता बचाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए बेहतर है कि पहले ही आप आपसी बातचीत और समझदारी से इस तरह के तनाव दूर कर लें.

दोबारा भरोसा कायम करना

कई बार इंसान यह बात सपने में भी नहीं सोच सकता कि उस का पार्टनर बेवफाई करेगा. ऐसे में भरोसा पूरी तरह टूट जाता है. इंसान सामने वाले को माफ़ भी नहीं कर पाता. बाद में भले ही पार्टनर को अपने किए पर पछतावा हो लेकिन इस बात का यकीन दिलाने में सालों लग जाते हैं.

पत्नी की बेवफाई अपनी आंखों से देखने के बाद भी रिश्ता बचाने के लिए भले ही पति कुछ न बोले पर पतिपत्नी दोनों को समझना होगा कि अपने रिश‍ते को बचाने का मतलब सिर्फ एक छत के नीचे रहना नहीं है. शादीशुदा ज़िंदगी में खुशी बनाए रखने के लिए पतिपत्नी का एकदूसरे पर भरोसा करना भी बेहद ज़रूरी है.

यह सच है कि बेवफाई पतिपत्नी के रिश्‍ते में गहरी दरार डाल देता है. लेकिन अगर आप इस के बावजूद अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं तो यह याद रखना अच्छा होगा कि इस में कई मुश्किलें आएँगी. लेकिन हिम्मत मत हारिए. आप एकदूसरे का भरोसा दोबारा जीत सकते हैं.

ज़रूरी है कि आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात करें और सच बोलें.

शुरू में हो सकता है कि आप दोनों इस विषय पर बात करना बिलकुल पसंद न करें. लेकिन एक-न-एक दिन आप को खुल कर बात करनी ही होगी. आप शायद हर छोटीछोटी बात पर चर्चा न करना चाहें लेकिन चुप्पी साध लेना भी बुद्धिमानी नहीं होगी. शुरू में संभव है कि इस बारे में बात करते वक‍त गहमागहमी हो जाए लेकिन बाद में एकदूसरे से माफी मांग कर बात ख़त्म की जा सकती है. वस्तुतः खुल कर बात करने से आप दोबारा एकदूसरे के करीब आ पाएंगे.

ये भी पढ़ें- जब दोस्ती में बढ़ जाए Jealousy

बेवफाई के बारे में बात कर तनाव को कुछ हद तक कम किया जा सकता है. याद रखिए कि बात करने का मकसद अपने साथी को भलाबुरा कहना नहीं है. बल्कि यह जानना है कि आप इस हादसे से क्या सबक सीख सकते हैं और अपने रिश्ते को मज़बूत कैसे बना सकते हैं. यह समझ जाने के बाद कि इस बेवफाई की एक्चुअल वजह क्या थी, आप दोनों अपनी ज़िंदगी में ज़रूरी बदलाव लाकर अपना रिश्ता दोबारा मज़बूत कर सकते हैं.

याद रखें अगर बेवफाई आप ने की है तो सफाई मत दीजिए और न ही अपने साथी पर इलज़ाम लगाइए. अपनी गलती कबूल कीजिए. अगर बेवफाई आप के साथी ने की है तो उन के ऊपर चीखनेचिल्लाने या गंदी भाषा का इस्तेमाल करने से कुछ हासिल नहीं होगा.

2. मिल कर कोशिश कीजिए.

अगर आप मिल कर काम करें तो आप एकदूसरे का भरोसा जीतने में कामयाब हो सकते हैं. लेकिन इस के लिए दोनों को मेहनत करनी होगी. अगर एक इंसान अकेला ही कोशिश करे तो यह संभव नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें