राज कुंद्रा के गाने पर बेटी समिशा को आया गुस्सा, शिल्पा शेट्टी ने Video किया शेयर

नये साल की शुरुआत हो चुकी है. वहीं बौलीवुड सेलेब्स भी न्यू ईयर मनाने के लिए वेकेशन पर जा चुके हैं, जिसकी फोटोज वह फैंस के लिए लगातार शेयर कर रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने नए साल की शुरुआत करते हुए अपनी बेटी समीशा शेट्टी का चेहरा फैंस को दिखाया है. साथ ही एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उनके पति राज कुंद्रा और बेटी समीषा मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी की शेयर की गई वीडियो…

वीडियो हुआ वायरल

सोशलमीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बेटी समिशा (Samisha Shetty Kundra) अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर समिशा की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बेटी समीषा की झलक दिखाते हुए शिल्पा शेट्टी ने मनाया 45वां बर्थडे, Photo Viral

फैंस को दी न्यू ईयर की बधाई

शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीषा की क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चिंता कम करो और गाओ ज्यादा, समिशा शेट्टी कुंद्रा ने अपने पिता राजकुंद्रा से कहा कि आपको गाना गाना बंद करना चाहिए. इंस्टाफैम, आप सभी को नए साल की बहुत बधाई.” वहीं सोशलमीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें, फिटनेस को लेकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समीषा बीते साल सरोगेसी के जरिए पैदा हुई है. दरअसल, सरोगेसी के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी शिल्पा ने मीडिया के सामने सरोगेसी के फैसले की वजह बताते हुए कहा, “ मै हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी वियान सिंगल चाइल्ड बड़ा हो. क्योंकि हम भी दो बहनें थीं. मुझे पता है कि दूसरे भाई बहन का होना कितना जरूरी होता है.” शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कॉम्पलिकेशन के बारे में बताते हुए कहा,” वियान के पैदा होने के बाद मैं लंबे समय से दूसरा बच्चा चाहती थी. लेकिन मुझे कुछ हेल्थ इश्यू थे. मुझे ऑटो इम्यून बीमारी थी जिसे APLA भी कहते हैं. मेरे शरीर में लगातार बनते ऑटो इम्यून APLA के कारण जब भी मै प्रेग्नेंट होतीं, ये बीमारी मुझे अपनी चपेट में ले लेती और हर बार मेरा मिसकैरेज हो जाता “.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral

वनराज का होगा एक्सीडेंट, क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां वनराज, काव्या को छोड़ चुका है तो वहीं अनुपमा की मां उसे शाह निवास में रहने से रोक रही है. हालांकि वह अपने परिवार और बच्चों को छोड़ने के लिए राजी नही है. लेकिन इसी बीच वनराज का एक्सीडेंट अनुपमा की पूरी जिंदगी बदलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

वनराज ने किया काव्या को छोड़ने का फैसला

अब तक आपने देखा कि अनुपमा के काव्या को थप्पड़ मारने के बाद वह वनराज पर अपना गुस्सा निकालती है और उसे भला बुरा कहती नजर आती है, जिसे लेकर वनराज भड़क जाता है. वहीं काव्या के इस बर्ताव को लेकर वनराज काव्या को छोड़ने का फैसला करता है. साथ ही कहता है कि ना उसे अनुपमा और ना ही काव्या की जरुरत है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by serial update😘 (@anupama_show)

वनराज का होगा एक्सीडेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज, काव्या को छोड़कर गाड़ी से निकलेगा और सोचेगा कि वह अपनी शादी और प्यार दोनों में असफल हो गया है. वहीं वह यह फैक्ट सहन नही कर पाएगा कि उसने अपनी एक बड़ी गलती से सब कुछ खो दिया. इसी बीच वनराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाएगा और वह जिंदगी और मौत के बीच फंस जाएगा. वहीं वनराज की एक्सीडेंट की खबर समर, अनुपमा को देगा, जिससे वह और पूरा परिवार टूट जाएगा.

क्या अनुपमा बचाएगी जान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by INDIAN SERIALS (@starplus_show1)

वनराज के एक्सीडेंट की खबर से सदमें में अनुपमा अस्पताल जाएगी जहां वह वनराज के लिए दुआ मांगती नजर आएगी. हालांकि काव्या भी वनराज पर पूरा हक जताने की कोशिश करेगी और अनुपमा को वनराज से दूर करने की कोशिश करती नजर आएगी. अब देखना होगा कि क्या वनराज की जान बच पाएगी और क्या वह अनुपमा का भरोसा दोबारा जीत पाएगा.

साथी साथ निभाना: संजीव ने ऐसा क्या किया कि नेहा की सोच बदल गई

उस शाम नेहा की जेठानी सपना ने अपने पति राजीव के साथ जबरदस्त झगड़ा किया. उन के बीच गालीगलौज भी हुई.

‘‘तुम सविता के साथ अपने संबंध फौरन तोड़ लो, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी या तुम्हारा खून कर दूंगी,’’ सपना की इस धमकी को घर के सभी सदस्यों ने बारबार सुना.

नेहा को इस घर में दुलहन बन कर आए अभी 3 महीने ही हुए थे. ऐसे हंगामों से घबरा कर वह कांपने लगी.

उस के पति संजीव और सासससुर ने राजीव व सपना का झगड़ा खत्म कराने का बहुत प्रयास किया, पर वे असफल रहे.

‘‘मुझे इस गलत इंसान के साथ बांधने के तुम सभी दोषी हो,’’ सपना ने उन तीनों को भी झगड़े में लपेटा, ‘‘जब इन की जिंदगी में वह चुड़ैल मौजूद थी, तो मुझे ब्याह कर क्यों लाए? क्यों अंधेरे में रखा मुझे और मेरे घर वालों को? अपनी मौत के लिए मैं तुम सब को भी जिम्मेदार ठहराऊंगी, यह कान खोल कर सुन लो.’’

सपना के इस आखिरी वाक्य ने नेहा के पैरों तले जमीन खिसका दी. संजीव के कमरे में आते ही वह उस से लिपट कर रोने लगी और फिर बोली, ‘‘मुझे यहां बहुत डर लगने लगा है. प्लीज मुझे कुछ समय के लिए अपने मम्मीपापा के पास जाने दो.’’

‘‘भाभी इस वक्त बहुत नाराज हैं. तुम चली जाओगी तो पूरे घर में अफरातफरी मच जाएगी. अभी तुम्हारा मायके जाना ठीक नहीं रहेगा,’’ संजीव ने उसे प्यार से समझाया.

‘‘मैं यहां रही, तो मेरी तबीयत बहुत बिगड़ जाएगी.’’

‘‘जब तुम से कोई कुछ कह नहीं रहा है, तो तुम क्यों डरती हो?’’ संजीव नाराज हो उठा.

नेहा कोई जवाब न दे कर फिर रोने लगी.

ये भी पढ़ें- सहचारिणी: क्या सुरुचि उस परदे को हटाने में कामयाब हो पाई

उस के रोतेबिलखते चेहरे को देख कर संजीव परेशान हो गया. हार कर वह कुछ दिनों के लिए नेहा को मायके छोड़ आने को राजी हो गया.

उसी रात सपना ने अपने ससुर की नींद की गोलियां खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की.

उसे ऐसा करते राजीव ने देख लिया. उस ने फौरन नमकपानी का घोल पिला कर सपना को उलटियां कराईं. उस की जान का खतरा तो टल गया, पर घर के सभी सदस्यों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगीं.

डरीसहमी नेहा ने तो संजीव के साथ मायके जाने का इंतजार भी नहीं किया. उस ने अपने पिता को फोन पर सारा मामला बताया, तो वे सुबहसुबह खुद ही उसे लेने आ पहुंचे.

नेहा के मायके जाने की बात के लिए अपने मातापिता से इजाजत लेना संजीव के लिए बड़ा मुश्किल काम साबित हुआ.

‘‘इस वक्त उस की जरूरत यहां है. तब तू उसे मायके क्यों भेज रहा है?’’ अपने पिता के इस सवाल का संजीव के पास कोई ठीक जवाब नहीं था.

‘‘मैं उसे 2-3 दिन में वापस ले आऊंगा. अभी उसे जाने दें,’’ संजीव की इस मांग को उस के मातापिता ने बड़ी मुश्किल से स्वीकार किया.

नेहा को विदा करते वक्त संजीव तनाव में था. लेकिन उस की भावनाओं की फिक्र न नेहा ने की, न ही उस के पिता ने. नेहा के पिता तो  गुस्से में थे. किसी से भी ठीक तरह से बोले बिना वे अपनी बेटी को ले कर चले गए.

उन के मनोभावों का पता संजीव को 3 दिन बाद चला जब वह नेहा को वापस  लाने के लिए अपनी ससुराल पहुंचा.

नेहा की मां नीरजा ने संजीव से कहा, ‘‘हम ने बहुत लाड़प्यार से पाला था अपनी नेहा को. इसलिए तुम्हारे घर के खराब माहौल ने उसे डरा दिया.’’

नेहा के पिता राजेंद्र तो एकदम गुस्से से फट पड़े, ‘‘अरे, मारपीट, गालीगलौज करना सभ्य आदमियों की निशानी नहीं. तुम्हारे घर में न आपसी प्रेम है, न इज्जत. मेरी गुडि़या तो डर के कारण मर जाएगी वहां.’’

‘‘पापा, नेहा को मेरे घर के सभी लोग बहुत प्यार करते हैं. उसे डरनेघबराने की कोई जरूरत नहीं है,’’ संजीव ने दबे स्वर में अपनी बात कही.

‘‘यह कैसा प्यार है तुम्हारी भाभी का, जो कल को तुम्हारे व मेरी बेटी के हाथों में हथकडि़यां पहनवा देगा?’’

‘‘पापा, गुस्से में इंसान बहुत कुछ कह जाता है. सपना भाभी को भी नेहा बहुत पसंद है. वे इस का बुरा कभी नहीं चाहेंगी.’’

‘‘देखो संजीव, जो इंसान आत्महत्या करने की नासमझी कर सकता है, उस से संतुलित व्यवहार की हम कैसे उम्मीद करें?’’

‘‘पापा, हम सब मिल कर भैयाभाभी को प्यार से समझाएंगे. हमारे प्रयासों से समस्या जल्दी हल हो जाएगी.’’

‘‘मुझे ऐसा नहीं लगता. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी की खुशियां तुम्हारे भैयाभाभी के कभी समझदार बनने की उम्मीद पर आश्रित रहें.’’

‘‘फिर आप ही बताएं कि आप सब क्या चाहते हैं?’’ संजीव ने पूछा.

‘‘इस समस्या का समाधान यही है कि तुम और नेहा अलग रहने लगो. भावी मुसीबतों से बचने का और कोई रास्ता नहीं है,’’ राजेंद्रजी ने गंभीर लहजे में अपनी राय दी.

‘‘मुझे पता था कि देरसवेर आप यह रास्ता मुझे जरूर सुझाएंगे. लेकिन मेरी एक बात आप सब ध्यान से सुन लें, मैं संयुक्त परिवार में रहना चाहता हूं और रहूंगा. नेहा को उसी घर में  लौटना होगा,’’ संजीव का चेहरा कठोर हो गया.

‘‘मुझे सचमुच वहां बहुत डर लगता है,’’ नेहा ने सहमे हुए अपने मन की बात कही, ‘‘न ठीक से नींद आती है, न कुछ खाया जाता है? मैं वहां लौटना नहीं चाहती हूं.’’

‘‘नेहा, तुम्हें जीवन भर मेरे साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहिए. अपने मातापिता की बातों में आने के बजाय मेरी इच्छाओं और भावनाओं को ध्यान में रख कर काम करो. मुझे ही नहीं, पूरे घर को तुम्हारी इस वक्त बहुत जरूरत है. प्लीज मेरे साथ चलो,’’ संजीव भावुक हो उठा.

ये भी पढ़ें- हैपी न्यू ईयर: नए साल में मालिनी आखिर क्या करने जा रही थी

अपनी आदत के अनुरूप नेहा कुछ कहनेसुनने के बजाय रोने लगी. नीरजा उसे चुप कराने लगीं. राजेंद्रजी सिर झुका कर खामोश बैठ गए. संजीव को वहां अपना हमदर्द या शुभचिंतक कोई नहीं लगा.

कुछ देर बाद नेहा अपनी मां के साथ अंदर वाले कमरे में चली गई. संजीव के साथ राजेंद्रजी की ज्यादा बातें नहीं हो सकीं.

‘‘तुम मेरे प्रस्ताव पर ठंडे दिमाग से सोचविचार करना, संजीव. अभी नेहा की

बिगड़ी हालत तुम से छिपी नहीं है. उसे यहां कुछ दिन और रहने दो,’’ राजेंद्रजी की इस पेशकश को सुन संजीव अपने घर अकेला ही लौट गया.

नेहा को वापस न लाने के कारण संजीव को अपने मातापिता से भी जलीकटी बातें सुनने को मिलीं.

गुस्से से भरे संजीव के पिता ने अपने समधी से फोन पर बात की. वे उन्हें खरीखोटी सुनाने से नहीं चूके.

‘‘भाईसाहब, हम पर गुस्सा होने के बजाय अपने घर का माहौल सुधारिए,’’ राजेंद्रजी ने तीखे स्वर में प्रतिक्रिया व्यक्त की, ‘‘नेहा को आदत नहीं है गलत माहौल में रहने की. हम ने कभी सोचा भी न था कि वह ससुराल में इतनी ज्यादा डरीसहमी और दुखी रहेगी.’’

‘‘राजेंद्रजी, समस्याएं हर घर में आतीजाती रहती हैं. मेरी समझ से आप नेहा को हमारे इस कठिनाई के समय में अपने घर पर रख कर भारी भूल कर रहे हैं.’’

‘‘इस वक्त उसे यहां रखना हमारी मजबूरी है, भाईसाहब. जब आप के घर की समस्या सुलझ जाएगी, तो मैं खुद उसे छोड़ जाऊंगा.’’

‘‘देखिए, लड़की के मातापिता उस के ससुराल के मसलों में अपनी टांग अड़ाएं, मैं इसे गलत मानता हूं.’’

‘‘भाईसाहब, बेटी के सुखदुख को नजरअंदाज करना भी उस के मातापिता के लिए संभव नहीं होता.’’

इस बात पर संजीव के पिता ने झटके से फोन काट दिया. उन्हें अपने समधी का व्यवहार मूर्खतापूर्ण और गलत लगा. अपना गुस्सा कम करने को वे कुछ देर के लिए बाहर घूमने चले गए.

सपना ने नींद की गोलियां खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की है, यह बात किसी तरह उस के मायके वालों को भी मालूम पड़ गई.

उस के दोनों बड़े भाई राजीव से झगड़ने का मूड बना कर मिलने आए. उन के दबाव के साथसाथ राजीव पर अपने घर वालों का दबाव अलग से पड़ ही रहा था. सभी उस पर सविता से संबंध समाप्त कर लेने के लिए जोर डाल रहे थे.

सविता उस के साथ काम करने वाली शादीशुदा महिला थी. उस का पति सऊदी अरब में नौकरी करता था. अपने पति की अनुपस्थिति में उस ने राजीव को अपने प्रेमजाल में उलझा रखा था.

सब लोगों के दबाव से बचने के लिए राजीव ने झूठ का सहारा लिया. उस ने सविता को अपनी प्रेमिका नहीं, बल्कि सिर्फ अच्छी दोस्त बताया.

‘‘सपना का दिमाग खराब हो गया है. सविता को ले कर इस का शक बेबुनियाद है. मैं किसी भी औरत से हंसबोल लूं तो यह किलस जाती है. इस ने तो आत्महत्या करने का नाटक भर किया है, लेकिन मैं किसी दिन तंग आ कर जरूर रेलगाड़ी के नीचे कट मरूंगा.’’

उन सब के बीच कहासुनी बहुत हुई, मगर समस्या का कोई पुख्ता हल नहीं निकल सका.

संजीव की नाराजगी के चलते नेहा ही उसे रोज फोन करती. बातें करते हुए उसे अपने पति की आवाज में खिंचाव और तनाव साफ महसूस होता.

वह इस कारण वापस ससुराल लौट भी जाती, पर राजेंद्र और नीरजा ने उसे ऐसा करने की इजाजत नहीं दी.

‘‘वहां के संयुक्त परिवार में तुम कभी पनप नहीं पाओगी, नेहा,’’ राजेंद्रजी ने उसे समझाया, ‘‘अपने भैयाभाभी के झगड़ों व तुम्हारे यहां रहने से परेशान हो कर संजीव जरूर अलग रहने का फैसला कर लेगा. तेरे पास पैसा अपनी गृहस्थी अलग बसा लेने के बाद ही जुड़ सकेगा, बेटी.’’

नीरजा ने भी अपनी आपबीती सुना कर नेहा को समझाया कि इस वक्त उस का ससुराल में न लौटना ही उस के भावी हित में है.

एक रात फोन पर बातें करते हुए संजीव ने कुछ उत्तेजित लहजे में नेहा से कहा, ‘‘कल सुबह 11 बजे तुम मुझे नेहरू पार्क के पास मिलो. हम दोनों सविता से मिलने चलेंगे.’’

‘‘हम उस औरत से मिलने जाएंगे, पर क्यों?’’ नेहा चौंकी.

‘‘देखो, राजीव भैया पर उस से अलग होने की बात का मुझे कोई खास असर नहीं दिख रहा है. मेरी समझ से कल रविवार को तुम और मैं सविता की खबर ले कर आते हैं. उसे डराधमका कर, समाज में बेइज्जती का डर दिखा कर, उस के पति को उस की चरित्रहीनता की जानकारी देने का भय दिखा कर हम जरूर उसे भैया से दूर करने में सफल रहेंगे,’’ संजीव की बातों से नेहा का दिल जोर से धड़कने लगा.

ये भी पढ़ें- असली नकली: अलका ने अपना कौन सा दिखाया रंग

‘‘मेरे मुंह से तो वहां एक शब्द भी नहीं निकलेगा. उस स्थिति की कल्पना कर के ही मेरी जान निकली जा रही है,’’ नेहा की आवाज में कंपन था.

‘‘तुम बस मेरे साथ रहना. वहां बोलना कुछ नहीं पड़ेगा तुम्हें.’’

‘‘मुझे सचमुच लड़नाझगड़ना नहीं आता है.’’

‘‘वह सब तुम मुझ पर छोड़ दो. किसी औरत से उलझने के समय पुरुष के साथ एक औरत का होना सही रहता है.’’

‘‘ठीक है, मैं आ जाऊंगी,’’ नेहा का यह जवाब सुन कर संजीव खुश हुआ और पहली बार उस ने अपनी पत्नी से कुछ देर अच्छे मूड में बातें कीं.

बाद में जब नेहा ने अपने मातापिता को सारी बात बताई, तो उन्होंने फौरन उस के इस झंझट में पड़ने का विरोध किया.

‘‘सविता जैसी गिरे चरित्र वाली औरतों से उलझना ठीक नहीं बेटी,’’ नीरजा ने उसे घबराए अंदाज में समझाया, ‘‘उन के संगीसाथी भले लोग नहीं होते. संजीव या तुम पर उस ने कोई झूठा आरोप लगा कर पुलिस बुला ली, तो क्या होगा?’’

‘‘नेहा, तुम्हें संजीव के भैयाभाभी की समस्या में फंसने की जरूरत ही क्या है?

तुम्हारे संस्कार अलग तरह के हैं. देखो, कैसे ठंडे पड़ गए हैं तुम्हारे हाथ… चेहरे का रंग उड़ गया है. तुम कल नहीं जाओगी,’’ राजेंद्रजी ने सख्ती से अपना फैसला नेहा को सुना दिया.

‘‘पापा, संजीव को मेरा न जाना बुरा लगेगा,’’ नेहा रोंआसी हो गई.

‘‘उस से मैं कल सुबह बात कर लूंगा. लेकिन अपनी तबीयत खराब कर के तुम किसी का भला करने की मूर्खता नहीं करोगी.’’

नेहा रात भर तनाव की वजह से सो नहीं पाई. सुबह उसे 2 बार उलटियां भी हो गईं. ब्लडप्रैशर गिर जाने की वजह से चक्कर भी आने लगे. वह इस कदर निढाल हो गई कि 4 कदम चलना उस के लिए मुश्किल हो गया. वह तब चाह कर भी संजीव के साथ सविता से मिलने नहीं जा सकती थी.’’

राजेंद्रजी ने सुबह फोन कर के नेहा की बिगड़ी तबीयत की जानकारी संजीव को दे दी.

संजीव को उन के कहे पर विश्वास नहीं हुआ. उस ने रूखे लहजे में उन से इतना ही कहा, ‘‘जरा सी समस्या का सामना करने पर जिस लड़की के हाथपैर फूल जाएं और जो मुकाबला करने के बजाय भाग खड़ा होना बेहतर समझे, मेरे खयाल से उस की शादी ही उस के मातापिता को नहीं करनी चाहिए.’’

राजेंद्रजी कुछ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करना जरूर चाहते थे, पर उन्हें शब्द नहीं मिले. वे कुछ और कह पाते, उस से पहले ही संजीव ने फोन काट दिया.

उस दिन के बाद से संजीव और नेहा के संबंधों में दरार पड़ गई. फोन पर भी दोनों अजनबियों की तरह ही बातें करते.

संजीव ने फिर कई दिनों तक जब नेहा से लौट आने का जिक्र ही नहीं छेड़ा, तो वह और उस के मातापिता बेचैन हो गए. हार कर नेहा ने ही इस विषय पर एक रात फोन पर चर्चा छेड़ी.

‘‘नेहा, अभी भैयाभाभी की समस्या हल नहीं हुई है. तुम्हारे लौटने के अनुरूप माहौल अभी यहां तैयार नहीं है,’’ ऐसा रूखा सा जवाब दे कर संजीव ने फोन काट दिया.

विवाहित बेटी का घर में बैठना किसी भी मातापिता के लिए चिंता का विषय बन ही जाता है. बीतते वक्त के साथ नीरजा और राजेंद्रजी की परेशानियां बढ़ने लगीं. उन्हें इस बात की जानकारी देने वाला भी कोई नहीं था कि वास्तव में नेहा की ससुराल में माहौल किस तरह का चल रहा है.

समय के साथ परिस्थितियां बदलती ही हैं. सपना और राजीव की समस्या का भी अंत हो ही गया. इस में संजीव ने सब से ज्यादा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.

अपने एक दोस्त और उस की पत्नी के साथ जा कर वह सविता से मिला, फिर उस के पति से टैलीफोन पर बात कर के उसे भी सविता के प्रति भड़का दिया.

संजीव की धमकियों व पति के आक्रोश से डर कर सविता ने नौकरी ही छोड़ दी. प्रेम का भूत उस के सिर से ऐसा उतरा कि उसे राजीव की शक्ल देखना भी गवारा न रहा.

कुछ दिनों तक राजीव घर में मुंह फुलाए रहा, पर बाद में उस के स्वभाव में परिवर्तन आ ही गया. अपनी पत्नी के साथ रह कर ही उसे सुखशांति मिलेगी, यह बात उसे समझ में अंतत: आ ही गई.

सपना ने अपने देवर को दिल से धन्यवाद कहा. नेहा से चल रही अनबन की उसे जानकारी थी. उन दोनों को वापस जोड़ने की जिम्मेदारी उस ने अपने कंधों पर ले ली.

सपना के जोर देने पर राजीव शादी की सालगिरह मनाने के लिए राजी हो गया.

सपना अपने पति के साथ जा कर नेहा व उस के मातापिता को भी पार्टी में आने का निमंत्रण दे आई.

‘‘उस दिन काम बहुत होगा. मुझे तैयार करने की जिम्मेदारी भी तुम्हारी होगी, नेहा. तुम जितनी जल्दी घर आ जाओगी, उतना ही अच्छा रहेगा,’’ भावुक लहजे में अपनी बात कह कर सपना ने नेहा को गले लगा लिया.

नेहा ने अपनी जेठानी को आश्वासन दिया कि वह जल्दी ही ससुराल पहुंच जाएगी. उसी शाम उस ने फोन कर के संजीव को वापस लौटने की अपनी इच्छा जताई.

‘‘मैं नहीं आऊंगा तुम्हें लेने. जो तुम्हें ले कर गए थे, उन्हीं के साथ वापस आ जाओ,’’ संजीव का यह रूखा सा जवाब सुन कर नेहा के आंसू बहने लगे.

राजेंद्रजी, नीरजा व नेहा के साथ पार्टी के दिन संजीव के यहां पहुंचे. उन के बुरे व्यवहार के कारण संजीव व उस के मातापिता ने उन का स्वागत बड़े रूखे से अंदाज में किया.

ये भी पढ़ें- स्नेह मृदुल: एक दूसरे से कैसे प्यार करने लगी स्नेहलता और मृदुला

ससुराल के जानेपहचाने घर में नेहा ने खुद को दूर के मेहमान जैसा अनुभव किया. मुख्य मेजबानों में से एक होने के बजाय उस ने अपनेआप को सब से कटाकटा सा महसूस किया.

सपना ने नेहा को गले लगा कर जब कुछ समय जल्दी न आने की शिकायत की, तो नेहा की आंखों में आंसू भर आए.

‘‘मुझे माफ कर दो, भाभी,’’ सपना के गले लग कर नेहा ने रुंधे स्वर में कहा, ‘‘मेरी मजबूरी को आप के अलावा कोई दूसरा शायद नहीं समझे. मातापिता की शह पर अपने पति के परिवार से मुसीबत के समय दूर भाग जाना मेरी बड़ी भूल थी. मुझ कायर के लिए आज किसी की नजरों में इज्जत और प्यार नहीं है. अपने मातापिता पर मुझे गुस्सा है और अपने डरपोक व बचकाने व्यवहार के लिए बड़ी शर्मिंदगी महसूस हो रही है.’’

‘‘तुम रोना बंद करो, नेहा,’’ सपना ने प्यार से उस की पीठ थपथपाई, ‘‘देखो, पहले के संयुक्त परिवार में पली लड़कियों का जीवन की विभिन्न समस्याओं से अकसर परिचय हो जाता था. आजकल के मातापिता वैसी कठिन समस्याओं से अपने बच्चों को बचा कर रखते हैं. तुम अपनी अनुभवहीनता व डर के लिए न अपने मातापिता को दोष दो, न खुद को. मैं तुम्हें सब का प्यार व इज्जत दिलाऊंगी, यह मेरा वादा है. अब मुसकरा दो, प्लीज.’’

सपना के अपनेपन को महसूस कर रोती हुई नेहा राहत भरे भाव से मुसकरा उठी. तब सपना ने इशारा कर संजीव को अपने पास बुलाया.

उस ने नेहा का हाथ संजीव को पकड़ा कर भावुक लहजे में कहा, ‘‘देवरजी, मेरी देवरानी नेहा अपने मातापिता से मिले सुरक्षाकवच को तोड़ कर आज सच्चे अर्थों में अपने पति के घरपरिवार से जुड़ने को तैयार है. आज के दिन अपनी भाभी को उपहार के रूप में यह पक्का वादा नहीं दे सकते कि तुम दोनों आजीवन हर हाल में एकदूसरे का साथ निभाओगे?’’

नेहा की आंखों से बह रहे आंसुओं को देख संजीव का सारा गुस्सा छूमंतर हो गया.

‘‘मैं पक्का वादा करता हूं, भाभी,’’ उस ने झुक कर जब नेहा का हाथ चूमा तो वह पहले नई दुलहन की तरह शरमाई और फिर उस का चेहरा गुलाब के फूल सा खिल उठा.

ये भी पढ़ें- Short Story: चित और पट

इन 4 मेकअप प्रोडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल 

सुंदर दिखने का खयाल किसी भी दूसरी चीज से ज्यादा लड़कियों व महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाता है. उन्हें न सिर्फ सुंदर दिखना पसंद होता है बल्कि अपनी तारीफे सुनना भी काफी अच्छा लगता है. इसलिए वे खुद को और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप का  सहारा लेती हैं , ताकि सब बस उन्हें ही देखते रहें, लेकिन कई बार महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो खरीदती हैं, लेकिन उन्हें जानकारी नहीं होती कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है. ऐसे में वे खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश में सही तरीके से मेकअप नहीं कर पातीं  और अपना सारा रूप ही बिगाड़ लेती हैं.  इसलिए जानना जरूरी है कि कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट किस काम आएगा और उससे आप किस तरह अपनी खूबसूरती को बड़ा सकती हैं.  आइए जानते हैं

1. प्राइमर 

जैसा नाम वैसा काम. ये स्किन पर मेकअप के लिए एक स्मूद बेस बनाने का काम करता  है. ये स्किन को सोफ्ट लुक देकर स्किन टोन को भी एक जैसा करने का काम करता है. ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर जो चमक होती है, उसे कम करता है, ताकि आयल के कारण आपकी स्किन से मेकअप न हट पाए. यकीं मानिए इसे अप्लाई करने के बाद आपका फाउंडेशन, कंसीलर  और पाउडर पूरे दिन टिका रहता है. यहां तक कि  इससे झुर्रियां  और फाइन लाइन्स भी  छिप जाती हैं , ताकि आप जब भी उस पर मेकअप करें,  तो वो एकजैसा लगने के कारण काफी अच्छा लगे.  अगर आपको अपना मेकअप लौंग लास्टिंग रखना है, इवन दिखाना है तो कभी भी प्राइमर को स्किप न करें.

ये भी पढ़ें- 5 TIPS: बालों को बचाना है तो उन्हें बांधे

कैसे चुनें 

आप अपने पूरे चेहरे, गले व आंखों के नीचे की त्वचा पर उंगली पर थोड़ाथोड़ा प्राइमर लेकर लगाएं. फिर हाथों से मसाज करते हुए उसे स्किन में मिल जाने दें. इससे आपको स्मूद बेस मिलने से आप उस पर आसानी से मेकअप कर पाएंगी. आपको बता दें कि प्राइमर कई तरह के होते हैं , जैसे आयल बेस्ड प्राइमर, ये प्राइमर ड्राई स्किन के लिए बेस्ट होता है और स्किन पर थोड़ा सा शाइनी इफ़ेक्ट देता है. वहीं क्रीमी बेस्ड प्राइमर , नार्मल स्किन और ड्राई स्किन वालों के लिए परफेक्ट होता है. उसके बाद आता है वाटर बेस प्राइमर, ये वैसे तो सभी तरह की स्किन पर सूट करता है लेकिन खासकर उन्हें इसका इस्तेमाल करना चाहिए , जिन्हें ब्लेमिशेस की समस्या होती है. मिनरल बेस्ड प्राइमर सभी स्किन टाइप के साथसाथ सेंसिटिव स्किन पर काफी सूट करता है. साथ ही प्राइमर का टेक्सचर भी 2 तरह का होता है. मैट और शाइनी . मेट प्राइमर मेट फिनिश देता है वहीं शाइनी प्राइमर  चेहरे पर शाइनी लुक देता है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप भूलकर भी शाइनी प्राइमर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये आपके मेकअप को भद्दा बनाने के साथसाथ आपके मेकअप को मेल्ट भी कर सकता है.

2. फाउंडेशन 

फाउंडेशन चेहरे के अन इवन टोन, झुर्रियों व दागधब्बो को हटाने का काम करता है. जिससे स्किन एकजैसी लगने के साथसाथ रंग में निखार आ जाता है. ये लिक्विड, पाउडर, स्टिक ,  क्रीम जैसी फोर्म्स में आता है.  लेकिन हमेशा  फाउंडेशन  खरीदते वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी स्किन टोन से एक  या दो टोन नीचे वाला फाउंडेशन ही खरीदें . सिर्फ फाउंडेशन खरीदने से काम नहीं चलेगा बल्कि  यह जानना भी बहुत जरूरी होता है कि  अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप हमेशा लाइट या फिर आयल फ्री फाउंडेशन ही खरीदें. और अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपके लिए लिक्विड या मॉइस्चराइजर बेस्ड फाउंडेशन का चयन करना ही  बेस्ट रहेगा. बता दें कि लिक्विड फाउंडेशन सभी स्किन टाइप पर सूट करता है, तो क्रीमी  फाउंडेशन थोड़ा गाढ़ा होने के कारण ये ड्राई व नार्मल स्किन पर सूट करता है. स्टिक और पाउडर फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट चोइज समझा जाता है.

कैसे चुनें 

आप अपनी फिंगर टिप्स पर फाउंडेशन को लेकर उसे थोड़ा थोड़ा चेहरे से लेकर गर्दन पर अप्लाई करें, फिर उसे अच्छे से मसाज करते हुए स्किन में ब्लेंड करें. इसके लिए आप स्पंज की मदद भी ले सकती हैं.  लेकिन इससे ज्यादा जरूरी है कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चयन करें.  जैसे अगर आपको सूरज की रोशनी में अपनी स्किन पिंक नजर आती है  तो  आपका पिंक अंडरटोन है और अगर आपकी स्किन येलो नजर आती है तो आपका येलो अंडर टोन है, इसी के हिसाब से फाउंडेशन चुनें. इस बात का भी खास ध्यान रखें कि चेहरे पर कभी भी फाउंडेशन की 2 से ज्यादा लेयर नहीं लगानी चाहिए और न ही उसे पूरी रात के लिए स्किन पर लगा रहने देना चाहिए , क्योंकि इससे स्किन के ख़राब होने का डर बना रहता है.

3. कंसीलर 

अधिकांश महिलाओं के चेहरे पर दागधब्बे व  आंखों के नीचे कालेघेरे होते ही हैं. ऐसे में कंसीलर इन्हें छुपाने का काम करता है. आपके चेहरे पर अगर ज्यादा दागधब्बे हैं तो आप फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर को अप्लाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा , वैसे आप इसका इस्तेमाल फाउंडेशन के बाद भी कर सकती हैं.

कैसे चुनें  

इसके लिए आप ब्रश या फिर अपनी फिंगर टिप की मदद लेकर इसे आंखों  के नीचे वाले कोने से लगाना शुरू करके लैशलाइन के कोने तक लगाएं. फिर अच्छे से मिलाएं, ताकि स्किन टोन एकजैसा नज़र आएं. चाहे तो इस पर दोबारा से भी फाउंडेशन की हलकी लेयर लगाई जा सकती है. लेकिन आपके लिए जरूरी है कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर को चयन करने की. इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के नीचे काले घेरे को छिपाने के लिए हमेशा अपनी स्किन टोन से 2 शेड नीचे का ही कंसीलर ख़रीदे, क्योंकि ये मर्ज़ होकर आपके स्किन टोन में ही मिल जाता है. बता दें कि अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग धब्बे हैं तो आप पेंसिल कंसीलर का ही इस्तेमाल करें और अगर ऑयली स्किन है तो लिक्विड कंसीलर बेस्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से खरीदें नेल पौलिश 

4. ब्लश 

अब बारी आती है, अपनी चीकबोन्स को हाईलाइट करने की. क्योंकि ये जरूरी नहीं कि हर महिला की चीकबोनस नैचुरली रूप से उभरी हुई हो. ऐसे में ब्लश की मदद से आप अपनी चीकबोनस की ब्यूटी को उभार कर यंग व ग्लो लुक पा सकती हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप डे मेकअप कर रही हैं तो पिंक शेड अच्छा रहेगा , ये हर स्किन टाइप पर सूट करता है. वहीं अगर आप नाईट मेकअप कर रही हैं तो पिंक विद शिमरी शेड भी काफी अच्छा लगेगा. बस शेड के चयन में सावधानी बरतें. वैसे  डस्की स्किन टोन पर बर्गेंडी, प्लम , गोल्ड, रसबेर पिंक शेड्स अच्छे लगते हैं. वहीं फेयर स्किन पर पिंक, लाइट  कोरल और पीच शेड्स अच्छे लगते हैं. अब ये आपकी चोइज पर निर्भर करता है कि आप कौन सा शेड चुनती हैं.

कैसे चुनें 

आप स्किन पर स्मूद एप्लीकेशन के लिए  ब्रश  की मदद लें. फिर कंट्रोलिंग लाइन से चीक बोनस पर अच्छे से ब्लश को अप्लाई करके पाएं यंग व फ्रेश लुक. यकीं मानिए ये लुक आपके पूरे मेकअप की जान बन जाएगा. इस तरह अगर आप मेकअप टिप्स को फॉलो करेंगी तो आप खुद से घर पर अपना मेकअप मिनटों में कर पाएंगी.

नवजात शिशुओं को कचरे का ढेर क्यों?

कतर, दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे पर अक्टूबर की शुरुआत में महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट की आक्रमक तरीके से जांच से ऑस्ट्रेलिया और कतर के बीच तनाव पैदा हो गया है. दरअसल, 2 अक्टूबर को कतर एयरवेज की सिडनी जाने वाली उड़ान को तब रोकना पड़ा जब एक नवजात शिशु एयरपोर्ट पर लावारिस पाया गया. बच्चे की माँ का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने कई महिलाओं की जांच की जिनमें 13 ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं भी थीं.

ऑस्ट्रेलिया की सेवन नेटवर्क न्यूज एजेंसी के अनुसार, महिलाओं के रनवे पर मौजूद एक एंबुलेंस में जांच की गई. प्लेन पर सवार एक शख्स ने बताया कि हर उम्र की महिलाओं की जांच की गई. जब महिलाएं वापस आईं, तब वे सब परेशान दिखीं. उनमें से एक युवा महिला रो रही थी और लोगों को यकीन ही नहीं आ रहा था कि उनके साथ ये सब हो रहा है. पूछने पर एक महिला ने बताया कि उन्हें अपने अंडरवियर उतारने को कहा गया या फिर बोला गया कि कमर के नीचे सब कपड़े उतारें ताकि जांच की जा सके कि उन्होंने हाल ही में बच्चा जना है या नहीं.

इस पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरिसे पायने ने कड़ी आपत्ति जताई है.उन्होंने कतर अधिकारियों के इस रवैये को अनुचित बताते हुए कहा कि ‘यह बहुत, बहुत ही परेशान करने वाली आपत्तीजनक और चिंता पैदा करने वाली घटना है. मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं सुना है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला संघीय पुलिस को सौंप दिया गया है. लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ऑस्ट्रेलिया पुलिस इस मामले में किस तरह कार्यवाई कर सकती है. पुलिस विभाग ने भी फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.नवजात बच्चे की माँ का अब तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- जिम में महिलाएं वेट ट्रेनिंग है जरूरी

गुजरात के भुज तहसील में ऐसे ही एक शर्मशार कर देने वाली घटना पिछले साल सुनने को मिली थी, जहां कॉलेज के प्रिंसपल ने 68 लड़कियों के कपड़े उतरवा कर इस बात की जांच कराई थी कि वे मासिक धर्म से गुजर रही हैं या नहीं. साथ ही यह आदेश भी जारी किया गया कि पास स्थित मंदिर और रसोई में पीरियड्स से गुजर रही लड़कियां नहीं जा सकतीं हैं और न ही वह अपने साथी छात्रा को छु सकती हैं.पीरियड्स को लेकर हॉस्टल ने नियम बना रखा है. इस नियम के मुताबिक, जिस लड़की को पीरियड्स आते हैं वे हॉस्टल में नहीं रह सकती. उस लड़की के लिए हॉस्टल के बेसमेंट में रहने की जगह बनाई गई है. उनके खाने का बर्तन भी अलग होता है.

इसी तरह की एक और घटना 2017 के अप्रेल महीने में उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी हुआ था जहां हॉस्टल की वार्डन ने 70 स्कूल की छात्राओं को क्लास रूम में उनके कपड़े उतरवाए थे, यह देखने के लिए कि किस लड़की की माहवारी आई हुई है. ये सभी छात्राएँ 12 से 14 साल की थीं .

कहीं महिलाओं को उनके पीरियड्स को लेकर उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाया जाता है, तो कहीं डायन साबित कर उनका सिर मुंडवाकर पूरे गाँव में निवस्त्र घुमाया जाता है. देश में महिलाओं के साथ किस तरह से अत्याचार किया जाता है,देख-सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

संविधान से बराबरी का हक पाने के बावजूद आज भी महिलाएं दोयम दर्जे की नागरिक बनी हुई है. आज भी उनके साथ एसिड अटैक से लेकर बलात्कार और बर्बर हत्या तक की घटनाएँ यही साबित करती हैं कि यह स्थिति देहरी से लेकर दफ्तर तक, हर जगह मौजूद है. कतर की यह घटना सच में चिंताजनक है.

महिलाओं के साथ इस तरह की शर्मनाक हरकत अशोभनीय है. लेकिन सवाल यह भी उठता है कि आखिर एयरपोर्ट पर लावारिस बच्चा आया कहाँ से ? कौन छोड़ गया उसे और क्यों ?कौन ऐसी माँ है जो अपने ही जिगर के टुकड़े को एयरपोर्ट पर छोड़ कर भाग गई.

आज कितने ऐसे लोग हैं दुनिया में जो माँ-बाप बनने के लिए तरस रहे हैं, पर उन्हें वह सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है. लोग बच्चा पाने के लिए जाने क्या-क्या जतन नहीं करते हैं. मगर फिर भी उन्हें औलाद का सुख नसीब नहीं होता. कई लोग अनाथ आश्रम से बच्चा गोद लेकर माँ-बाप बन जाते हैं. लेकिन कई लोगों को जब माँ-बाप बनने का सुख मिलता है तो उन्हें उनकी कद्र ही नहीं होती.

मध्य प्रदेश के एक मंदिर में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. जब बैग से बच्चे की रोने की आवाज आने लगी तो लोग चौंक गए . बैग खोला तो उसमें एक महीने की बच्ची थी. कोई बच्ची को बैग में डालकर मंदिर परिसर में लावारिस छोड़ गया था. वहाँ खड़े लोगों के मन में एक ही सवाल था कि ये किसकी बच्ची है और इसे मंदिर में क्यों छोड़ दिया ?एक माँ अपने बच्चे को नौ महीनेपेट में रखने के बाद, आखिर क्यों उसे ऐसे मंदिर में छोड़ गई ?

सिर्फ यही दो केस नहीं,बल्कि ऐसे कितने की बच्चों के बारे में देखने सुनने को हमें मिल जाता है जहांमाँ-बाप अपनी अनचाही संतान को कहीं भी मरने के लिए फेंक देते हैं. अवैध रूप से जन्म लिए नवजातों के साथ ऐसी घटनाएँ अक्सर होती है. अवैध संबंध से जन्मे नवजातों के साथ ऐसी घटनाएँ आम हो चली है. युवावस्था में की गई गलतियों की वजह से कई बार युवतियाँ बिनब्याही माँ बन जाती है. फिर लोक-लाज के भय से जन्म लेते ही नवजात को झड़ियों या कूड़े-कचरे में फेंक देते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि नवजात किस माता-पिता का है.

पिछले साल ही जब पुलिस रात के समय राउंड पर थी, उन्हें रास्ते में एक प्लास्टिक का बैग दिखा. जब उन्होंने उस बैग से हलचल होते देखा और जब बैग खोल कर देखा तो दंग रह गए ! उस बैग में एक नवजात बच्ची थी जिसकी नाल भी अभी नहीं काटी गई थी. जीवन मृत्यु से जूझ रही वह नवजात बच्ची बिलख रही थी. तुरंत उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया.
ऐसी अमानवीय घटना सिर्फ हमारे भारत देश में ही नहीं होती, बल्कि विदेशों में भी ऐसी घटनाएँ घटित होती है.

अमेरिका के जॉर्जिया, अटलांटा से करीब 64 किलोमीटर दूर जंगल में एक नवजात, जिसका जन्म एक घंटे पहले हुआ था, उसे मरने के लिए छोड़ दिया गया. जन्म लेते ही उस बच्ची को थैली में भरकर जंगल में फेंक दिया गया था. लोगों ने तुरंत उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. उस बच्ची को किसने फेंका इस बात की पुलिस तो खोजबीन कर ही रही थी. मगर क्यों फेंका यह समझ नहीं आया?

किबेरा—- मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि केन्या में माएं अपने बच्चों को कोको कोला पिलाकर मार रही हैं.अपने अनचाहे बच्चे से छुटकारा पाने के लिए अफ्रीकी देश की माएं ऐसा कदम उठा रही है. केन्या में गर्भपात कानूनी रूप से अवैध है. जब तक किसी महिला की जान को खतरा नहीं होता तब तक उसे गर्भपात की अनुमति नहीं दी जाती. नवजात शिशु को जीवित रखने के लिए तमाम पोषक तत्व माँ के दूध से मिलते हैं. लेकिन केन्या में उन्हें मारने के लिए कोका कोला, जिंजर बियर और अन्य नुकसानदायक पेय पदार्थ पिलाने के बाद कूड़े के ढेर में मरने के लिए फेंक दिया जाता है. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ नवजात बच्चे को मरने के लिए झोपड़ी में छोड़ दिया जाता है.तो कोई अवैध तरीके से गर्भपात का रास्ता चुनतीं हैं, लेकिन इस तरह से उनमें जान का भी खतरा बना रहता है. आंकड़ें यह बताते हैं कि अवैध तरीके से गर्भपात मातृ स्वास्थय की खराब हालत और शिशु मृत्यु दर का प्रमुख कारण है.

कोरिया में एक नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन लड़की के प्रेमी ने उस बच्चे और अपनी प्रेमिका को अपनाने से इंकार कर दिया. करीब तीन साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था. गर्भवती होते ही लड़के ने लड़की से किनारा कर लिया.

बिहार के चंपारण में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जिंदा जला दिया, क्योंकि वह उसके बच्चे की माँ बनने वाली थी और शादी के लिए दबाव बना रही थी. कहीं लोगों के सामने उस लड़के का भेद न खुल जाए इसलिए उसने अपनी प्रेमिका को जला कर मार डाला.

भोपाल में एक महिला बच्चे को जन्म देते ही उसे मरने के लिए कचरे में फेंक गई. वहाँ से गुजर रहे एक आदमी ने जब रोने की आवाज सुनी और जाकर देखा तो एक नवजात शिशु बिलख रहा था और उसके पूरे शरीर पर चीटियां रेंग रही थी. उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. जल्दी एंबुलेंस बुलाकर उस बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज शुरू हुआ. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश मरावी का कहना था कि बच्चे की स्थिति गंभीर है. खुले में पड़ा होने से गंदे पानी से संक्रमन हो गया. जिन लोगों ने इस नवजात बच्चे की सूचना पुलिस को दी थी उनका कहना है कि कोई अविवाहित माँ लोक-लाज के डर से शायद नवजात को कचरे में फेंक कर भाग गई होगी.

ये भी पढ़ें- घरेलू काम: न मान, न दाम

ज़्यादातर मामलों में ऐसा ही होता है. प्रेम संबंध में जब प्रेमिका गर्भवती हो जाती है, तब प्रेमी उससे और होने वाले बच्चे को अपनाने के इंकार कर देता है.फिर लोक-लाज के डर सेया परिवार के दबाव में आकरलड़की अपने नवजात बच्चे को कहीं कूड़े, कचरे में फेंक देती है.

विदेशों में इस तरह की घटनाएँ भले ही कम घटित होती हो,पर हमारे देश में ये आम बात है. इस तरह की घटनाएँ आए दिन घटती रहती है, और जिसे रोकने की कोशिशें नाकामयाब है.

देश में हर साल न जाने कितने ही बच्चे इस दुनिया में अनचाहे जन्म ले लेते हैं. बिन ब्याही माँ अक्सर अपने ऐसे बच्चों को लोक-लाज के डर से जन्म देते ही सड़क के किनारे,कूड़े के डब्बे में, झड़ियों या फिर अस्पतालों में छोड़कर चली जाती हैं कई बार तो ऐसे बच्चे मौत के कगार तक पहुँच जाते हैं तो कुछ सही समय पर बचा लिए जाते हैं.एक माँ ने अपने नवजात बच्चे को नाली में बहा दिया. एक लावारिस नवजात बच्चे को कौवे नोच कर खा रहा था. एक नवजात लावारिस बच्ची मंदिर के चौखट पर पाई गई. एक नवजात बच्चा अधजले अवस्था में पाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे कितने ही किस्से हम रोज सुनते है और फिर भूल जाते हैं.

नवजात शिशुओं को जन्म के बाद सड़क पर छोड़ने की घटनाएँ पिछले कुछ सालों से बढ़ गई हैं. इस बात का खुलासा चाइल्ड लाइन ने की है. आंकड़ों के मुताबिक,लखनऊ शहर में ही 120 नवजात शिशुओं को सड़क पर फेंक दिया गया.

बहुत सी ऐसी लड़कियां हैं जो बलात्कार या परिवार में ही व्यभिचार की शिकार होती हैं. उनके पिता या सौतेले पिता या भाई ही लड़की के साथ बलात्कार करते हैं और वह इतनी डरी हुई होती है कि कुछ बोल नहीं पातीं. अक्सर बलात्कारी वही व्यक्ति होता है जो परिवार को पाल रहा होता है.

रिश्तों को तार-तार करती ऐसी ही एक घटना गुजरात के सूरत में सामने आई, जहां एक लड़की ने अपने ही भाई के बच्चे को जन्म दिया और फिर उसे कूड़े में मरने के लिए फेंक दिया. जब जांच के बाद मामला सामने आया तब पुलिस ने उस भाई के खिलाफ मुकदमा दायर किया . बच्ची को जन्म देने वाली लड़की और उसका भाई दोनों नाबालिक थे.

मध्य पूर्व के अन्य देशों की तरह कतर में भी शादी के बाहर शारीरिक संबंध बनाना अपराध माना जाता है. ऐसे में कई बार महिलाएं अपनी गर्भावस्था को छिपाने की कोशिश करती है और विदेश में जा कर बच्चा पैदा करती हैं या गर्भपात कराती हैं. कई मामलों में माएं अपने नवजात शिशु को लावारिस छोड़ देती हैं.
भारत जैसे देश में भी जहां शादी से पहले सेक्स को अपराध की नजरों से देखा जाता हो, वहाँ बिन ब्याही माँ बनना एक लड़की या उसके परिवार के लिए कितनी बड़ी मुश्किल और शर्मिंदगी की बात है, सोच सकते हैं आप.देश में कितनी ऐसी मौतें असुरक्षित गर्भपात के कारण होता है. जन्म के बाद कितने ऐसे नवजात बच्चे लावारिस सड़क के किनारे या कचरे के ढेर पर अंतिम सांस ले रहा होता है, ताकि एक लड़की और उसका परिवार बदनामी से बच सके.

हमारे समाज में वयस्क होना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना विवाहित होना. शादी से पहले माँ बनने का कलंक और शर्म कई बार महिलाओं को अपने ही नवजात बच्चे को फेंकने के लिए मजबूर कर देता है. शादी से पहले अगर लड़की पेट से हो जाती है तो किसी तरह परिवार की महिला उस बच्चे को गर्भ में ही मारने की तरकीब आजमाती है या किसी झोला छाप डॉक्टर के पास ले जाकर लड़की का गर्भ गिरवा देती हैं ताकि लड़की और उसका परिवार इस कलंक से बच जाए.और जब ऐसा नहीं हो पाता, जब जन्म के बाद नवजात को कहीं मरने के लिए फेंक दिया जाता है.मतलब किसी न किसी तरह से उस बच्चे से छुटकारा पा लिया जाता है.

•शादी से पहले गर्भवती होने का कलंक, महिलाओं को असुरक्षित गर्भपात की ओर धकेलती है——–
जब एक महिला को कानूनी रूप से गर्भपात करने की अनुमति नहीं मिलती है या उसकी पहुँच प्रशिक्षित डॉक्टर/ नर्स तक नहीं होती है, तो उसे अवैध रूप से गर्भपात को अंजाम देने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे उसके जीवन पर खतरा बढ़ जाता है.आपको यह जानकार हैरानी होगी कि भारत वो देश है जहां असुरक्षित गर्भपात महिलाओं की मृत्यु का तीसरा प्रमुख कारण है. और 80 प्रतिशत भारतीय महिलाओं को यह पता ही नहीं है कि 20 सप्ताह के भीतर गर्भपात करवाना असल में लीगल है यानि कानूनी रूप से मान्य है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में हर साल 5.6 करोड़ महिलाएं गर्भपात करती हैं, जिनमें से 45 फीसदी गर्भपात असुरक्षित होते हैं.

एक शोध में यह पाया गया है कि कानूनी तौर पर मान्य होने के बावजूद भी अविवाहित भारतीय महिलाएं शर्म की वजह से गर्भपात नहीं करवा पाती हैं. हाल ही में गर्भपात को अपराध के दायरे से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई.जिसमें कहा गया कि प्रजनन महिलाओं की पसंद का मामला है इसलिए महिलाओं को प्रजनन और गर्भपात के बारे में फैसला करने का अधिकार होना चाहिए. याचिका में इस बात का भी जिक्र किया गया कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट 1971 के तहत वर्तमान गर्भपात कानून में अविवाहित महिलाओं का उललेख कहीं नहीं किया गया है.

भारत में अविवाहित महिला के अबोर्शन के मायने 

एक अविवाहित महिला जिसने 20 साल की उम्र में गर्भपात करवाया, वो इस बात से पर्दा उठा रही हैं कि भारत में शादी से पहले ऑबोर्शन के क्या मायने हैं. इस महिला की बात से तमाम उन महिलाओं की परेशानी समझ सकते हैं जिन्हें गर्भपात की कोई जानकारी नहीं है. निधि नाम की इस लड़की का कहना है कि एक अविवाहित लड़की के गर्भवती होने पर वह यह बात अपने दोस्तों और सहकर्मियों से तो बता सकती है पर अपने परिवार वालों से नहीं. निधि का कहना है कि वह एक रिलेशनशिप में थी. ऑबोर्शन के बारे में सिर्फ इतना ही जानती थी कि ये पाप है और ये नहीं करना चाहिए.’आपको स्कूलों में सो कॉल्ड सेक्स एजुकेशन की क्लास में यही बताया जाता है. यहाँ खासतौर पर लड़कियों को यही यकीन दिलाया जाता है कि किसी भी तरह की सेक्शुअल एक्टिविटी से उन्हें सिर्फ लानतें ही मिलेगी. गर्भपात को हमेशा हत्या के समकक्ष माना गया. असल में आपके शरीर पर आपका अधिकार है, गर्भपात करवाना आपकी अपनी इच्छा है, गर्भपात एक वैध विकल्प है, इस बारे में कभी बात की ही नहीं जाती है.शादी से पहले सेक्स को लेकर लोगों की सोच से हम सभी वाकिफ हैं. लेकिन हकीकत से हम मुंह मोड़ेंगे तो खुद ही धोखा खाएँगे और हकीकत ये है कि आज शादी से पहले सेक्स टैबू नहीं, एक आम बात है. लेकिन हाँ, इस पर बात करना आज भी टैबू है. और समाज के इसी रवैये की वजह से अविवाहित महिलाओं का गर्भवती हो जाना एक शर्म की बात मानी जाती है.

इसी शर्म और लोक-लाज की डर की वजह से ही असुरक्षित गर्भपात के कारण महिलाओं की जान दांव पर लग जाती है. भारत में एक अविवाहित महिला के ऑबोर्शन के मायने सिर्फ मौत को टक्कर देना है.

• यूट्यूब पर देखकर खुद की डिलिवरी करने से गई लड़की की जान

उत्तर प्रदेश के बिलंदपुर इलाके में एक लड़की की मौत की खबर सुनकर जब पुलिस वहाँ पहुंची तो खून से लथपथ उस लड़की की लाश पड़ी थी और उसका बच्चा भी मर गया था. पास में एक मोबाइल फोन पड़ा था जिस पर एक वीडियो चल रहा था. वीडियो बच्चा पैदा करने का था यानि डिलिवरी का था. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि लड़की यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद डिलिवरी करने की कोशिश कर रही थी.
लड़की ने ऐसा क्यों किया——

दरअसल, लड़की अविवाहित थी.और हमारे यहाँ तो अविवाहित लड़की का प्रेग्नेंट होना बदनामी माना जाता है. पूरा घर बर्बाद तबाह हो जाता है. क्योंकि लड़की से ही माँ-बाप की इज्जत, मान-सम्मान सब जुड़ी होती है. लड़का कुछ भी करे,कहीं भी जाए माँ-बाप की इज्जत नहीं जाती है. दुख तो इस बात की भी है कि लड़की समाज से कम अपने परिवार से ज्यादा डर कर रहती है. इज्जत के नाम पर कब माँ-बाप दरिंदा बनकर उसे सूली पर लटका दें, नहीं पता. खैर,अफसोस तो इस बात की है कि लड़की के प्रेमी ने भी उसका साथ नहीं दिया और इस हालत में उसे छोड़कर भाग गया. प्रेम की निशानी वह बच्चा क्या प्रेमी की ज़िम्मेदारी नहीं थी ? और संरक्षण देने वाला परिवार और समाज की भी क्या कुछ ज़िम्मेदारी नहीं बनती थीउनके प्रति ? पर किसी ने भी उस वक़्त उस लड़की का साथ नहीं दिया.अगर दिया होता, तो शायद आज माँ और बच्चा दोनों जीवित होते.

ये भी पढ़ें- स्त्री को गुलाम बनाती धार्मिक कहानियां

कॉन्डम के नाम पर लोग नाक-मुंह सिकोड़ते हैं.नाम लेते भी उन्हें शर्म आती है. महिलाओं को कॉन्डम खरीदने से शर्म महसूस होती है, तो वहीं मर्द की मर्दानगी घट जाती है. लेकिन कभी सोचा है इसका खमयजा सिर्फ और सिर्फ लड़की को ही भुगतना पड़ता है. ना माँ-बाप और न ही स्कूल टीचर बच्चों को सेफ सेक्स के बारे में जानकारी देते हैं. उन्हें लगता है ये गंदी बात है और इससे बच्चे और बिगड़ जाएंगे. लेकिन सेक्स तो फिर भी हो रहा है और आए दिन उसका नतीजा कभी कूड़ों के ढेर पर तो कभी किसी नाले में बहती दिख जाती है. सोचिए न, उस मासूम की इसमें क्या गलती है जिसकी उन्हें इतनी बड़ी सजा मिलती है कि दुनिया में कदम रखते ही उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जाता है, वह भी सिर्फ लोक-लाज और बदनामी के डर से.

सिंगल मदर—– लोगों के लिए एक बड़ा सवाल बन जाता है.’इस बच्चे का बाप कौन है ? अकेले क्यों पाल रही हो ? कहीं यह किसी का पाप तो नहीं? डॉक्टरों की कमी थी ? बच्चा गिरवा देती’ जैसे सवाल लड़की का जीना दूभर कर देते हैं. लेकिन उस लड़के को कोई कुछ नहीं कहता जिसका आधा जिम्मेदार वो भी है.उसे कोई दोष नहीं देता जो लड़की को मुसीबत के वक़्त छोड़कर भाग जाता है. क्या इस प्रेग्नेनेसी की जिम्मेदार सिर्फ लड़की है? प्रेग्नेनेसी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है, तो मुसीबत एक के ही सिर पर क्यों डाल कर दूसरा भाग खड़ा होता है ? यह कहना गलत नहीं होगा कि हर अनचाही प्रेगेनेंसी इस वजह से होती है क्योंकि पुरुष गैरजिम्मेदार तरीके से ‘इजैक्यूलेट’ करते हैं. अगर कोई महिला अनचाहे गर्भ से बचना चाहती है तो गर्भ निरोधक इस्तेमाल करने की ज़िम्मेदारी सिर्फ उसकी ही क्यों हो ? आधुनिक गर्भ निरोधक सबसे अच्छा आविष्कार है. पर कई औरतों को इसके साइड इफेक्ट होते हैं, लेकिन इसके बावजूद औरतें गर्भ निरोधक के इस्तेमाल के लिए तैयार रहती हैं.

हालांकि, ये इतना आसान नहीं है. गर्भ निरोधक के इस्तेमाल के लिए आपको डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ती है. आम तौर पर यह न तो मुफ्त मिलती है और न सस्ती होती है. इसके अलावा गर्भा निरोधक गोलियों का इस्तेमाल रोजाना करना पड़ता है. बिना भूले और बिना गलती किए.संक्षेप में कहें तो औरतों के लिए गर्भ निरोधक का इस्तेमाल मुश्किल है और पुरुषों के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल आसान. कॉन्डम किसी भी दुकान में आसानी से मिल जाता है और इसके लिए डॉक्टर की सलाह की भी जरूरत नहीं होती. कॉन्डम के इस्तेमाल से यौन संक्रमन से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है. इसके बावजूद पुरुष कॉन्डम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और औरतों पर भी बिना कॉन्डम के सेक्स का दबाव बनाते हैं. पुरुष महज कुछ सेकेंड के थोड़े से आनंद के लिए औरतों की सेहत, रिश्ते और उनके करियर तक को खतरे में डाल देते हैं.

बच्चे मन के सच्चे…………. सारे जग के आँख के तारे……….लेकिन अफसोस की इन्हीं नन्हें फूलों का दुशमन कोई गैर नहीं, अपने ही होते हैं.एक नवजात बच्चा इसलिए किसी कूड़े-कचरे में फेंक दिया जाता है क्योंकि वह एक लड़की है या फिर किसी के ऐयाशी का नतीजा. लेकिन इस सब में इस बच्चे का क्या कसूर था? उसे भी तो इस दुनिया में आने और जीने का हक था न ? कैसे निर्मम हैं वो कलेजा जो नवजात को कूड़े के ढेर में मरने के लिए छोड़ देते हैं.आज समाज में खुलापन तो बढ़ा है हम अपने आप को आधुनिक कहलाने में भी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. लेकिन लोक-लाज के डर से या बच्चे की क्या जरूरत है ज़िंदगी में, इस सोच के साथ बच्चे को माँ के गर्भ में या फिर जन्म लेते ही मार दिया जाता है.जरा भी दर्द नहीं होता ऐसा करने में. यह भी नहीं सोचते कि जिस नवजात को अपनी माँ की गोद चाहिए उसे कुत्ते और कौवे नोच-नोच कर खा रहे होंगे.

दिशा चाल्डलाइन के सेक्रेटरी अबुल कलाम आजाद अपने यहाँ यतीम बच्चों को आश्रय देते हैं.कई माता-पिता जब अपने नवजात बच्चों को लावारिस छोड़ जाते हैं, तब ये उनका सहारा बनते हैं. कोरोना काल में कई नवजात लावारिस पाए गए, जिन्हें जनता कर्फ़्यू यानि 22 मार्च को शेल्टर होम पहुंचाया गया. इन बच्चोंके माता-पिता कौन है, कोई नहीं जानता.इनमें से कोई सड़क पर मिला तो कोई चुपचाप इन्हें पालना घर के बाहर छोड़ गया था.शहरों में कई ऐसे आश्रम और पालना घर है जहां इन लावारिस बच्चों की ज़िम्मेदारी ली जाती है. कहने का मतलब यह है कि अगर बच्चा नहीं पाला जाता, तो उसे मरने के लिए कूड़े के ढेर में न फेंके. उसे ऐसे जगह छोड़ आए जहां उसकी जान बच सके. जीवन किसी का भी अमूल्य है.
साल 2015 की Pew रिसर्च सेंटर एनालिसिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के ज़्यादातर देश, आंकड़ों के हिसाब से कहें तो 96% किसी महिला की ज़िंदगी को बचाने के लिए एबोर्शन की अनुमति देता है. इस रिपोर्ट के मुताबिक चिली, बता दें कि इस फैसले से पहले पोलेंड में भ्रूण में किसी भी तरह की समस्या आने पर कानूनी तौर पर महिलाएं गर्भपात करा सकती थीं. लेकिन नए कानून के अनुसार, गर्भपात पर अब पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. देश में गभपात से जुड़े कानून पहले से ही पूरे यूरोप में सबसे सख्त थे. लेकिन इस फैसले के बाद अब सिर्फ बलात्कार, अनाचार या माँ की सेहत से जुड़े खतरे को देखकर ही गर्भपात की अनुमति दी जाएगी.

हर साल 80,000 से 1,20,000 पोलिश महिलाएं दूसरे देशों में जाकर गर्भपात करवाती है. इस फैसले के बाद गर्भपात करवाने के लिए दूसरे देशों में जाने वाली महिलाओं के संख्या बढ़ेगी. हालांकि, दुनिया भर में गर्भपात की दरों पर नजर रखना मुश्किल है क्योंकि कई राष्ट्र गर्भपात की दरों को रिकॉड या रिपोर्ट नहीं करते हैं. यह बात उन देशों के लिए भी विशेष रूप से सच है जहां गर्भपात गैरकानूनी है और इसके किसी भी प्रकार के रिकॉड नहीं रखे जाते. फिर भी जो आंकड़ें मौजूद हैं उनके मुताबिक, भारत सहित कुछ देशों में गर्भपात की दर सबसे कम है.

पूरे एशिया में कतर के अलावा सिर्फ भारत ही है, जहां एबोर्शन रेट बहुत कम है. हालांकि, इसके पीछे कई वजहें हैं, इसमें रूढ़िवादी, जानकारी की कमी और धार्मिकता जैसी वजहें भी शामिल है. भारत में 15 से 44 साल के बीच की गर्भवती महिलाओं के बीच एबोर्शन रेट प्रति 1000 पर सिर्फ 3.1 है. वहीं कतर में एबोर्शन रेट प्रति 1000 गर्भवती महिलाओं पर सिर्फ 1.2 है.

एबोर्शन न करा सकने के कारण ही एक माँ अपने बच्चे को या तो किसी अनाथ आश्रम के बाहर या सड़क पर मरने के लिए छोड़ देती है. क्योंकि उस प्रेम की निशानी को छोड़कर प्रेमी भी भाग जाता है और संरक्षण देने वाला समाज भी.

•कोरोना के कारण इस साल दुनिया में पाँच करोड़ अनचाहा गर्भ 

कोरोना महामारी के कारण इस साल के अंत तक दुनियाभर में पाँच करोड़ से ज्यादा अनचाहे गर्भधारण की संभवना है. वहीं 3.3 करोड़ असुरक्षित गर्भपात की भी आशंका है. अमरीकी थिंकटैंक गुट्टमाकर इंस्टीट्यूट के अनुसार, कोरोना प्रतिबंधों के चलते यौन स्वास्थ्य सेवाएँ चरमरा गई है. अनुमान है कि इस साल के अंत तक 5 करोड़ से अधिक महिलाओं तक गर्भनिरोधक नहीं पहुँच पाएंगे. इसके परिणाम स्वरूप उन्हें अनचाहा गर्भधारण करना होगा. गुट्ठमाकर इंस्टीट्यूट के अनुसार, दुनिया के 132 निम्न और माध्यम आय वाले देशों में यौन स्वास्थ्य सेवाओं में 10% की गिरावट हो सकती है, जिनसे 1.5 करोड़ अनचाहे बच्चे पैदा हो सकते हैं. 28 हजार माओं और 1 लाख 70 हजार नवजात शिशुओं की मृत्यु हो सकती है, वहीं 3.3 करोड़ का असुरक्षित गर्भपात होगा.

• अमीर देश भी प्रभावित

अमीर देशों में कोरोना के कारण प्रजनन दर में बढ़ोत्तरी का अनुमान है. इस तरह सिंगापुर में कोरोना से पहले प्रजनन दर 1.14 था जो अब 2.1 हो गई है. इटली के मिलन स्थित कैटोलिका डेल सैक्रो क्यूओर यूनिवर्सिटी की शोधार्थी फ़्रोन्सेस्का लुप्पी ने साल की शुरुआत में एक सर्वे किया था, जिसके अनुसार, स्पेन में 18-34 वर्ष की आयु वर्ग के 29 प्रतिशत कपल और इटली में इसी आयुवर्ग के 37 प्रतिशत कपल जनवरी 2020 में बच्चा पैदा करने की योजना बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- जेंडर सेंसिटाइजेशन जरूरी है

• गर्भनिरोधक गोलियों में 15, कॉन्डम वितरण में 23 फीसदी कमी

भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर से मार्च तक गर्भनिरोधक गोलियों में 15% व कॉन्डम के वितरण में 23% की कमी आई है. यहाँ गाँव-कस्बों, छोटे-छोटे शहरों से लोग परिवार से दूर रहकर नौकरी करते हैं. मार्च में लॉकडाउन के बाद घरों को लौट गए. पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का समय मिला जिससे अनचाहे गर्भ का गर्भपात हो सकते हैं.

• गर्भनिरोधक पर छूट दें

जानकार मानते हैं कि सरकारें गर्भनिरोधक पर सब्सिडी व उनकी पहुँच महिलाओं तक आसान बना दें तो परिवार नियोजन को बल तो मिलेगा ही,नवजात बच्चे कूड़े-कचरे में भी जाने से बचेंगे. और नागरिकों में बेहतर जीवन की नीतियाँ बनाने में सजह होंगी.

जानें क्या हैं माफ करने के पौजीटिव इफेक्ट

जिस तरह से एक फूल को खिलने के लिए उसे सही मात्रा में हवा, पानी और धूप की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह से एक इंसान को आगे बढ़ने या खिलने के लिए गर्मजोशी और सकारात्मकता से भरे हुए दिल की जरूरत होती है. साथ ही जरूरत है एक आशा से भरे मन और दृढ़ निश्चय की. हालांकि, अक्सर कई लोग अपनी जीवन में ये सभी बातें लागू करने में विफल हो जाते हैं. और नकारात्मकता से भर जाते हैं. जो हमें अपनी वास्तविक क्षमताओं को महसूस करने से रोकते हैं. और हम अपने नकारात्मक स्वाभाव के चलते लोगों से दूर होते चले जाते हैं और उन्हें उनकी गलतियों के लिए क्षमा नहीं कर पाते.

1. गलत है नकारात्मकता-

अगर हमारे दिल में नकारात्मकताएं हैं तो ये हमारे साथ-साथ दूसरों के लिए भी गलत हो सकता है. क्योंकि इससे हमारे व्यवहार में भी काफी बदलाव आ जाते हैं. जिससे बात-बात गुस्सा आना और नफरत भरने लगती है. जो हमारे स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालती है. वहीं बात अगर किसी को क्षमा करने की करें तो अगर आपके अंदर सकारात्मकता रहेगी तो, आपके लिए ये काम बेहद आसान हो जाएगा. इससे आप किसी के चहरे में हंसी और प्यार भी ला पाएंगे.

ये भी पढ़ें- पारिवारिक कलह का असर मासूमों पर

2. क्षमा करना क्यों जरूरी-

दूसों को क्षमा करना ना सिर्फ हमारे की सकारात्मकता को दर्शाती है, बल्कि दूसरों के प्रति प्रेम की भावना को भी बढ़ाता है. क्षमा करना कई मायनों में जरूरी भी है आइये जानते हैं क्यों?

• क्षमा करने से आप खुद को अच्छा महसूस कर पाएंगे. आपके अंदर से क्रोध या अतीत की बातें भुलाने में मदद मिलती है और आप आगे बढ़ पाते हैं.
• अगर आप किसी को क्षमा करते हैं तो इससे मानसिक स्थिति में सुधार आता है. आप बार-बार एक बारे में नहीं सोचते. अगर आप सोचना बंद कर देंगे तो आपको ब्लडप्रेशर और अवसाद की समस्या कम हो जाएगी.
• अगर आपके अंदर सकारात्मकता होगी तो आपके अंदर दूसरों क्व प्रति आदर, करुना और आत्मविश्वास बढेगा. जिससे आप एक बेहतर इंसान बनेंगे.
• क्षमा करने से आप मानसिक तौर पर खुद कलो स्वस्थ्य बना पाएंगे. क्षमा करने से आप खुद के विचारों और भावनाओं में हेरफेर को रोक पाएंगे.
• क्षमा करने से आपको दिमागी रूप से शांति मिलेगी. आपके लिए ये दुनिया भले ही कितनी निराशजनक क्यों ना हो लेकिन, जहां आपने किसी के प्रति सकारात्मकता दिखाई और क्षमा किया, उसी बीच आप साड़ी अराजकताओं से भी दूर हो जाएंगे.

3. रिश्ते बनाए बेहतर-

आप अगर किसी को क्षमा करते हैं तो इससे आपके रिश्ते काफी बेहतर बनेंगे. आप अगर अपने माता-पिता, दोस्त, करीबी रिश्तेदारों या सहकर्मियों के साथ अगर आपकी कभी बहस भी होती है तो सिर्फ एक सॉरी आपके रिश्ते जो और भी मजबूर बना देगा.

4. दिखाए समझदारी-

दूसरों को क्षमा करना या क्षमा मांगना आपकी समझदारी को दर्शाता है. अगर आप किसी से दो शब्द प्यार के साथ क्षमा याचना करते हैं तो आप किसी भी इंसान का दिल जीत सकते हैं. सामने झट से आपकी साड़ी नकारात्मकता भुला कर आपको अच्छे नजरिये से देखने लगता है. इसी समझदारी से आप आप बड़ी से बड़ी कठनाइयों का भी सामना कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पत्नी से परेशान, क्या करें श्रीमान

5. खत्म करें नफरत-

आप अंदर अगर एक बाद क्षमा करने की भावना आ गयी तो समझिये आपके अंदर की नफरत ही खत्म हो जाएगी. और आपको नये सिरे से जीवन को जीने की इच्छुक बनाती है.

किसी के लिए अपने दिल से नफरत खत्म कर सकारात्मक होना बड़ी बात है. इससे आपका व्यक्तित्व दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगा. इसलिए ये समझिये की जिन्दगी छोटी है, इस छोटी सी जिन्दगी में दूसरों को क्षमा करने या क्षमा मांगने से आगे कई रिश्ते बचते हैं तो आपको पीछे नहीं हटना चाहिए.

अरूबा कबीर, मेंटल हेल्थ थैरेपिस्ट काउंसलर एंड फाउंडर ऑफ एनसो वैलनेस से बातचीत पर आधारित

किराए का घर: न टैंशन न सिरदर्द

दिल्ली हर साल करीब 5 लाख नए लोगों को आश्रय देती है. लगातार महंगे हो रहे दिल्ली जैसे महानगरों में लोग सस्ते में कैसे रहें, यह सभी दिल्लीवासियों का प्रश्न है. वाकई बड़े शहरों में रिहाइश बड़ी समस्या है. घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन प्रौपर्टी के बढ़ते दामों की वजह से ज्यादातर लोगों के लिए पैसा दे कर घर खरीदना कठिन ही नहीं नामुमकिन भी है. ऐसे में किराए पर घर ले कर रहना एक बेहतर विकल्प है.

किराए के घर में भी आप सुकून से जिंदगी बिता सकते हैं और अपना मकान होने की जो चिकचिक है, उस से मुक्ति भी पा सकते हैं. रीयल ऐस्टेट ऐडवायजरी फर्म सैंचुरी 21 के एक सर्वे में यह सामने आया है कि कुछ खास प्रोफैशंस के युवा अपना घर बहुत जल्दी नहीं खरीदते. मीडिया, फाइनैंस, ऐडवर्टाइजिंग और आईटी जैसे फील्ड में काम करने वाला युवावर्ग अपनी जौब जल्दी जल्दी बदलता रहता है. ऐसे में यह तय ही नहीं होता कि ये युवा एक शहर में कितने समय तक रहेंगे, इसलिए वे घर खरीदने में जल्दबाजी नहीं दिखाते. कुल मिला कर वे एनसीआर में अपना घर लेने के बजाय पौश कालोनी में रैंट पर रहना पसंद करते हैं.

अपना घर न खरीद कर किराए के घर में रहना पसंद करने वाले इन युवाओं के अपनेअपने तर्क हैं. कई कहते हैं कि वे ऐसी लोकैलिटी में ही रहना चाहते हैं जहां उन के मकान के पास तमाम सुखसुविधाएं उपलब्ध हों, तो कई युवा लोन के झमेले में नहीं फंसना चाहते. उन का कहना है कि वे अपनी पूरी सैलरी का मजा लेना चाहते हैं. वे हर महीने उस का बड़ा हिस्सा लोन में नहीं दे सकते.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: वौलपेपर के इस्तेमाल से सजाएं घर

औफिस के पास घर

टीवी आर्टिस्ट अनुपम 10 साल पहले कोलकाता से दिल्ली आए थे. तब वे बैचलर थे. पहली जरूरत मकान की थी. उन्होंने लाजपत नगर में एक कमरा तलाश लिया और 2-3 साल वहां पर रहे. फिर शादी हुई, तो उन्हें मकान बदलना पड़ा. तब वे पत्नी के साथ 2 कमरों के एक मकान में शिफ्ट हो गए. समय गुजरता रहा. 2 बच्चे हुए. वे आज भी अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही हैं, लेकिन अपना घर आज तक नहीं खरीदा. कारण पैसे की कमी नहीं, बल्कि उन का अपना मिजाज है.

अनुपम कहते हैं कि घर खरीदने के बारे में कभी सोचा ही नहीं. मैं किराएदार रह कर भी खुश हूं. हम एक मकान में 4-5 साल आराम से गुजार लेते हैं. मेरी रिहाइश का यह पूरा इलाका मुझे सूट करता है, क्योंकि मेरा औफिस यहां से बहुत पास है. मैं एनसीआर में घर खरीद सकता हूं, लेकिन उस से मेरी परेशानियां बढ़ जाएंगी. खासतौर पर आनेजाने की परेशानियां. हम साउथ दिल्ली को नहीं छोड़ना चाहते.

अमित अग्रवाल को ही लीजिए, आईटी प्रोफैशनल अमित ने नोएडा में एक घर खरीदा, लेकिन वहां सिर्फ 1 साल ही रहे. उस के बाद वे परिवार सहित विवेक विहार शिफ्ट हो गए, जहां वे पिछले 12 सालों से किराए पर रह रहे थे. अमित का कहना है कि कई साल यहां रहने के कारण हमें इस जगह से लगाव हो गया है. हम यहां से चले तो गए, लेकिन नोएडा में ऐडजस्ट नहीं कर पाए, क्योंकि पौश कालोनी होने के कारण वहां किसी को किसी से कोई मतलब नहीं है. लेकिन यहां सभी पड़ोसी एकदूसरे के सुखदुख में शामिल होते हैं.

इस के अलावा बच्चों को भी बहुत दूर स्कूल आनेजाने में परेशानी हो रही थी. मन मार कर रहने के बजाय हम ने विवेक विहार में रैंट पर रहना पसंद किया. सर्वे में यह भी पता चला है कि कई युवा अपने वर्किंग प्लेस पर रैंट पर ही रहते हैं और अपने नेटिव प्लेस के पास ही अपना घर खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे लोग मेरठ, देहरादून, जबलपुर, चंडीगढ़, मुरादाबाद, नैनीताल, वृंदावन जैसी जगहों पर प्रौपर्टी में इन्वैस्ट करते हैं. आइए जानें किराए के घर में रहना कैसे आप को टैंशन और सिरदर्द से बचाता है-

लोकेशन अच्छी नहीं तो घर बदलें

अपर्णा का कहना है कि कुछ साल पहले ही हम ने ब्रिज विहार में घर खरीदा. बारिश का मौसम आने पर पता चला कि घर के पास वाले नाले में पानी भर जाने के कारण घर के नीचे वाले फ्लोर पर पानी भर जाता है. किराए का घर होता तो बदल कर दूसरा घर ले लेते, लेकिन अपना घर बेचना इतना आसान नहीं होता और फिर उस मकान की कीमत भी ज्यादा नहीं थी. इसी तरह प्रियंका का कहना है कि हम ने गरमियों में घर खरीदा था और यह नहीं देखा कि इस घर में धूप आती है या नहीं.

सर्दियां आईं तो पता चला कि इस घर में धूप का नामोनिशान नहीं है. इस वजह से घर भी बहुत ठंडा रहता है. मेरा बच्चा अभी छोटा है और उसे धूप दिखाना जरूरी होता है, इसलिए मुझे घर से काफी दूर पार्क में आना पड़ता है. हमेशा मन में मलाल रहता है कि अगर यह घर किराए का होता तो कब का बदल दिया होता.

यही नहीं, बल्कि कई बार अपना मकान खरीद लेने पर पता चलता है कि यहां पार्किंग की दिक्कत है, बिजलीपानी की समस्या है, साफसफाई नहीं होती, घर के पास शराब का ठेका खुला है आदि. ऐसी परेशानियों को अपने घर में झेलना आप की मजबूरी हो जाती है, लेकिन किराए का घर बदलने का औप्शन होता है.

तबादले की जौब में मुश्किल नहीं

प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी, हर किसी में ट्रांसफर तो होता ही है और ट्रांसफर हो जाने के बाद सब से बड़ी दिक्कत आती है अपना घर छोड़ कर किसी दूसरे शहर में जा कर किराए का घर ले कर बसने की. पहले तो अपना खुद का घर छोड़ कर जाने का मन ही नहीं करता, क्योंकि आप ने उसे अपने ढंग से सैट जो किया होता है. उस घर के हिसाब से ही फर्नीचर आदि खरीदा होता है. किसी दूसरे शहर में उतना बड़ा घर मिलता है या नहीं यह भी एक प्रश्न खड़ा हो जाता है.

ये भी पढ़ें- नये वर्ष के संकल्‍प, क्‍या करें और क्‍या न करें, जाने यहां

किराए के घर में अगर ड्राइंगरूम छोटा है और आप का सोफा बड़ा तो उसे ऐडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप पहले से ही किराए के घर में रहते हैं, तो आप को पता होता है कि आप को जल्दीजल्दी घर बदलना पड़ेगा, इसलिए आप उसी के हिसाब से फर्नीचर खरीदते हैं. जैसे, छोटा सोफा, फ्लोरिंग, फर्नीचर वगैरह. ट्रैवलिंग में टूटने वाली चीजें ऐसे लोग कम रखते हैं.

औफिस का ट्रैवलिंग टाइम बचता है

टीसीएस कंपनी में कंसल्टैंट मैनेजर अनुभव का कहना है कि मैं रोज गे्रटर नोएडा से कनाट प्लेस अपने औफिस आता हूं. मेरा ट्रैवलिंग टाइम करीब डेढ़ से 2 घंटे का होता है. अपने घर से औफिस पहुंचने के लिए ट्रैफिक जाम और लंबा रास्ता कवर करने में ही मेरी 50 पर्सैंट ऐनर्जी कंज्यूम हो जाती है. इस के बाद औफिस में किसी भी प्रोडक्टिव काम के लिए ऐनर्जी नहीं बचती. अब लगता है कि अगर मेरा गे्रटर नोएडा में अपना घर नहीं होता तो मैं अपने औफिस के पास ही अपनी पसंद का कोई किराए का घर ले लेता और ट्रैवलिंग टाइम के साथसाथ हर महीने लगभग 10 से 12 हजार रुपए महीना पैट्रोल पर होने वाले खर्च को भी बचा पाता. इस के साथ ही ज्यादा टै्रवलिंग के चलते बौडी पेन, बैक पेन, ब्लडप्रैशर व स्टै्रस के कारण डायबिटीज आदि बीमारियां भी हो सकती हैं.

किस्तें चुकाने का झंझट नहीं

घर खरीदने के बजाय किराए पर घर लेने से आप को ईएमआई की तुलना में कम खर्च करना होगा. इस तरह बची हुई रकम को आप 20 साल के लिए किसी दूसरे निवेश में लगा सकते हैं, जिस से बाद में घर खरीद सकते हैं. ईएमआई भरने के चक्कर में लोगों के घर का बजट गड़बड़ा जाता है. इस से घर में कलह और स्ट्रैस आते हैं, जबकि किराए का घर लें, तो अपनी पाकेट के अनुसार 5 या 6 हजार रुपए का घर ले सकते हैं.

मैंटेनंस की टैंशन नहीं

अगर घर अपना हो तो हजार झंझट रहते हैं, जैसे अगर आप कालोनी में फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं, तो आए दिन नीचे के घर वाला शिकायत करता है कि आप के बाथरूम से मेरे घर में सीलन आ गई है उसे ठीक कराएं, तो कभी आप का पाइप भर गया है, जिस से मेरी नाली में पानी आ रहा है आदि, जिस के कारण बेवजह परेशानी के साथ पैसा भी खर्च होता है. लेकिन आप किराए पर रहते हैं, तो आराम से कह सकते हैं कि हम तो किराए पर हैं, आप मकानमालिक से बात करें.

इस के बाद उस टूटफूट का खर्चा मकान मालिक और नीचे के घर वाला आधा-आधा उठाते हैं. उसे सही कराने का टैंशन आप की नहीं है. आप को बस मकान मालिक का फोन नंबर देना है. अपना घर होता है तो आए दिन मकान में वाइटवाश कराने का भी मन करता है, लेकिन आप किराए पर हैं, तो आप को पता है कि मकान मालिक 2 साल से पहले नहीं कराएगा और आप अपनी जेब से पैसा नहीं खर्चेंगे.

अपने घर में आप पैसा किसी न किसी वजह से लगाते ही रहते हैं. जैसे, अगर किसी घर में आप ने देख लिया कि उस के घर की किचन में अच्छा वुडनवर्क है या फिर पीओपी का काम बहुत अच्छा है, तो आप भी धीरेधीरे कर के वे सब काम करवाने लगते हैं, जिस में बहुत पैसा खर्च हो जाता है. अगर किराए का घर है, तो अगली बार वैसा ही घर ढूंढ सकते हैं. किराए के घर में टैंशन न हो, इस के लिए इन बातों पर ध्यान दें-

– जहां तक हो सके किराए के घर में नए फर्नीचर पर पैसा बरबाद न करें. अगर आप अपने पुराने फर्नीचर से बोर हो गए हैं, तो कम खर्च में उसे नया लुक दे सकते हैं. इस के लिए फर्नीचर पर पड़ी खरोंचों को भरवाएं, उस पर वार्निश करवाएं, उस के ऊपर सिल्क, सैटिन या गुजराती ऐंब्रैयडरी के कवर चढ़ाएं. कुछ ऐसा ही आप कुशन कवर के साथ करें.

– किराए पर रहने वाले लोगों को कभी भी शिफ्ट करना पड़ सकता है और शिफ्टिंग में सब से ज्यादा नुकसान फर्नीचर का होता है. ऐसे में आप पुराना या सस्ता फर्नीचर इस्तेमाल कर के इस नुकसान से बच सकते हैं.

– अगर आप को लगता है कि आप कुछ समय और इसी तरह किराए पर रहने वाले हैं, तो ऐसे में आप के लिए बेहतर होगा कि आप भारी फर्नीचर लेने के बजाय हलका फर्नीचर लें. जैसे, सोफे की जगह केन, आयरन वुड कौंबिनेशन या मैकैनाइज्ड फर्नीचर.

– सोफे के साथ गद्दी अलग से रखें ताकि शिफ्टिंग में परेशानी न हो.

– अगर आप का मकान मालिक आप को नए सिरे से पेंट करवाने की इजाजत नहीं दे रहा तो ऐसे में आप बोरिंग रंग से ऐसे नजात पा सकते हैं. इस के लिए आप को दीवारों पर थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखानी होगी. दीवारों को छोटे शीशों या गुजराती या राजस्थानी प्रिंट के पैच से सजा कर उन्हें बिलकुल नया लुक दे सकते हैं.

– भारी दिखने वाले फर्नीचर से बचें, क्योंकि यह कमरे को भरा-भरा लुक देता है.

ये भी पढ़ें- घर सजाते समय कभी न करें ये 12 गलतियां

– कमरे में स्पेस ज्यादा है तो 2 या 3 मीटिंग अरेंजमैंट कर सकते हैं. सैटी, जमीन पर गद्दे, मोढ़े, रंगीन दरियां कमरे को आकर्षक लुक दे सकते हैं.

– शिफ्टिंग के समय सामान को भरने वाले बौक्स को भी आप सजावट में इस्तेमाल कर सकते हैं. बौक्स के ऊपर गद्दा डाल कर सैटी या मेज का काम ले सकते हैं. आप चाहें तो उसे प्रैस की टेबल के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

– डाइनिंग टेबल भी फोल्डिंग ले सकते हैं, यह जगह भी कम घेरेगी.

– बैड व सैटी में स्टोरेज बौक्स बनवाएं ताकि उन में सामान रखा जा सके.

– छोटे कमरे में लंबा फर्नीचर न रखें.

– मैगजीन, अखबार आदि के लिए स्टैंड बनवाएं.

– बच्चों के सोने के लिए बंक बैड बनवाएं. ये कम जगह घेरते हैं.

– बच्चों की स्टडी टेबल फोल्डिंग बनवाएं, जो इस्तेमाल करने के बाद दीवार पर लगाई जा सके.

– टेबल के भीतरी हिस्से में शैल्फ बनवा कर उस में कापी किताबें रखी जा सकती हैं.

– परदे खूबसूरत रंगों के हों ताकि घर बदलने पर भी इस्तेमाल में लाए जा सकें.

– किराए के घर में दीवारों, अलमारियों, दुछत्ती आदि को ढकने के लिए खूबसूरत परदे लगवाएं.

– घर में लाइटिंग की ऐसी कोई व्यवस्था न करें जो स्थाई हो, बल्कि रोशनी के लिए टेबल लैंप या स्टैंडिंग लैंप लगवाएं.

– घर के अंदर आर्टिफिशयल फूलों के गमलों का प्रयोग करें. घर छोड़ने की स्थिति में आप इन्हें ले कर भी जा सकती हैं.

– घर में कांच का ज्यादा सामान इकट्ठा न करें, क्योंकि उस के टूटने का डर ज्यादा रहता है.

– टीवी को रखने के लिए टीवी ट्राली लेने के बजाय टीवी का दीवार पर लगाने वाला स्टैंड खरीद लें ताकि यह जगह न घेरे और हर जगह आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सके.

– घर सजाते समय सामान की लिस्ट बना लें कि आप के पास क्या क्या है और कौन सी चीज आप ने किस टांड या दुछत्ती पर रखी है. इस से दोबारा घर बदलने में आसानी होगी.

निर्णय: पूर्वा ने ताऊजी के घर रहने के बाद कैसा निर्णय लिया

Serial Story: निर्णय (भाग-2)

वह चुप रही थी. इसी तरह से दिन बीतते रहे. 6 महीने पूरे हो गए थे. उस का प्रोबेशन पीरियड समाप्त हो गया था. वह परमानैंट हो गई थी. उसे इंक्रीमैंट भी मिल गया था. वह खुशी के मारे फूली नहीं समा रही थी. वह रास्ते से मिठाई खरीदती लाई. ‘‘ताऊजी, मेरी प्रमोशन हो गई है… लीजिए मिठाई. मुंह मीठा करिए,’’ कह उस ने डब्बा

उन के सामने कर दिया. ‘‘अब कितनी सैलरी हो गई तुम्हारी?’’

‘‘क्व50 हजार.’’ ‘‘वाह रे… मैं तो इतना विद्वान लैक्चरर था, परंतु इतनी जल्दी इतनी सैलरी नहीं हुई.’’

‘‘ताऊजी, अब समय बदल गया है. इंजीनियर को इतनी ही सैलरी मिलती है और फिर आईटी सैक्टर में इंक्रीमैंट जल्दीजल्दी मिलता है.’’ ‘‘हां… हां… मैं सब समझता हूं कि तुम्हारा क्या चल रहा है,’’ उन की निगाहों में शक साफ झलक रहा था.

औफिस से लौटने में पूर्वा को रोज रात के लगभग 8 बज जाते थे. एक दिन औफिस में पार्टी थी. दूसरे साथियों के आग्रह को वह ठुकरा नहीं सकी और लौटने में उसे 10 बजे गए. वह तेजी से दौड़तीभागती घर पहुंची तो ताऊजी ने ही दरवाजा खोला. उन की आंखों में लाल डोरे तैर रहे थे.

आज उन्होंने उस पर सीधा हमला बोला, ‘‘मैं सब कुछ जानसमझ रहा हूं कि औफिस के नाम पर क्या चल रहा है. शरीर के सारे अंग अलगअलग पैसा कमाने के साधन बन गए हैं. लता मंगेशकर अपने गले की बदौलत धनकुबेर बन बैठी हैं तो सलमान खान हो या प्रियंका चोपड़ा अपनी कमर मटका कर धन कमा रहे हैं. मजदूर बोझा उठा कर पैसा कमा रहा है. नाचने वालियां नाच कर और सैक्स वर्कर अपने शरीर से धन कमा रही हैं. ‘‘यह भौतिकवाद का युग है. जिस के पास जितना अधिक धन है, वह उतना ही सामर्थ्यवान है. मैडमजी, आधुनिक बन कर क्या लड़कियां शरीर बेच कर धन नहीं कमा रही हैं… आप को मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं है.’’

पूर्वा भाग कर ताईजी के पास पहुंच गई. इस समय ताऊजी की भावभंगिमा डरावनी लग रही थी. ताईजी ने उसे प्यार से समझाया, ‘‘कुछ नहीं बिटिया… आज इन्होंने कुछ ज्यादा चढ़ा ली होगी… तुम्हारी फिक्र में सोए न होंगे, इसलिए बकबक करने लगे होंगे. हम लोग भी

तो बेटीबहू वाले हैं और फिर तुम भी तो हमारी बिटिया ही हो. ऐसी गंदी बात वे सोचते हैं तो इस का पाप तो उन्हें ही लगेगा… शराब व मुराद बड़ी बुरी चीज है. तुम इन की बातों को दिल पर मत लो.’’

ये भी पढ़ें- सांझ का भूला: आखिर हुआ क्या था सीता के साथ

उस रात ताईजी उसे बहुत ममतामयी लगी थीं. उसे इस बात की खुशी थी कि कम से कम ताईजी तो उसे गलत नहीं समझतीं. उस से खाना भी नहीं खाया गया था. उस की आंखों से आंसू बह निकले थे. ताईजी ने प्यार से उस के आंसू पोंछे थे. वे बोली थीं, ‘‘अपने पापा से कुछ मत कहना, क्योंकि ये दोनों भाई एक से हैं. मेरी तो जिंदगी बीत गई इन के साथ रोते हुए.’’

पूर्वा मन ही मन सोच रही थी कि यदि इन बातों की भनक भी मांपापा को लगी तो नई मुसीबत खड़ी हो जाएगी.

ताईजी की प्यार भरी बातों से उस का मन हलका हो गया था. कुछ ही दिन बीते थे कि सुबहसुबह वह न्यूजपेपर खोल कर उस पर निगाहें टिकाए कमरे में जा रही थी. तभी

उधर से ताऊजी चाय का प्याला हाथ में ले कर आ रहे थे. वह उन से हलकी सी टकरा गई और चाय उन के हाथ पर छलक गई. बस फिर क्या था.

वे आपे से बाहर हो उठे, ‘‘तुम अफसर होगी तो अपने दफ्तर की… हमें नहीं सौंप रही अपनी कमाई… 26 साल की होने को आई, शादी नहीं हुई वरना तो अब तक 2 बच्चों की मां होती. ‘‘तमीज तो सीखी ही नहीं है… नीचे देख कर तो चलना ही नहीं सीखा… मेरी बात गांठ बांध लो, यदि यही हाल रहा तो एक दिन तुम जिन ऊंचाइयों का ख्वाब देख रही हो, उन से औंधे मुंह गिरोगी. उस दिन सारा दिमाग ठिकाने आ जाएगा.’’

धीरेधीरे ताऊजी को शायद उस की शक्ल से ही चिढ़ होने लगी थी. रोज सुबह ही शुरू हो जाते. किसी न किसी बात पर बड़बड़ कर उस का मूड खराब कर देते. सुबह वह चाहे जितनी जल्दी बाथरूम जाए वे उसी समय बाहर से खटखटाना शुरू कर देते कि कोई इतनी देर बाथरूम में लगाता है भला? वह बाजार से कभी सब्जी, कभी फल तो कभी नाश्ता ला कर ताईजी को तो खुश रख पा रही थी, पर ताऊजी बहुत विचित्र थे. उन्हें खुश रखना टेढ़ी खीर था.

जब पूर्वा बहुत परेशान हो गई तो एक दिन फोन पर मां से अपने मन का गुबार निकाल ही दिया, ‘‘मां, लंच और सुबह का नाश्ता में औफिस में खाती हूं. बस एक टाइम रात का खाना खाती हूं. इस के एवज में मैं बराबर घर का सामान लाती रहती हूं. अब मेरी सहनशक्ति जवाब देने लगी है. मेरा यहां रहना अब नामुमकिन होता जा रहा है… अगले महीने मैं कोई पीजी देख कर उस में शिफ्ट हो जाऊंगी.’’ पापा हमेशा मां की बातों पर अपने कान लगाए रहते थे. छोटे घरों की यह मजबूरी होती है कि कोई बात किसी से छिपाना आसान नहीं होता.

वे तुरंत मोबाइल अपने हाथ में ले कर बोले, ‘‘बेटी, यदि पीजी में जा कर रहोगी तो हम दोनों भाइयों के बीच दरार पड़ जाएगी… इसलिए समझदारी से काम लो. जब वे आज भी मुझे कुछ भी बोलने से बाज नहीं आते हैं तो तुम तो मेरी बिटिया हो… उन्हें तो हमेशा चीखनेचिल्लाने और उलटासीधा बोलने की आदत रही है. मैं तेरे हाथ जोड़ता हूं, मान जाओ.’’ बस बात यहीं समाप्त हो गई थी. पूर्वा के चुप रहने के कारण ताऊजी ओछी हरकतों पर उतर आए थे. लाइट जाते ही यदि इनवर्टर से पंखा चल रहा होता तो दौड़ कर आते और पंखा बंद कर देते.

4 बातें अलग से सुनाते, ‘‘मैडमजी, यह औफिस नहीं घर है. यहां दूसरे लोग भी रहते हैं.’’ यदि फ्रिज से पानी की बोतल निकालती तो व्यंग्य से बोलते, ‘‘इस गरीब पर दया कर के यदि एक ठंडी बोतल छोड़ दी जाए, तो बड़ी मेहरबानी होगी.’’ जब कभी वह रात में खाना नहीं खाती तो उसे अगली सुबह बासी रोटियां खानी पड़तीं या फिर ताऊजी की उलटीसीधी बातें सुननी पड़तीं. ताऊजी को सांस फूलने की बीमारी थी. सर्दियों का मौसम आ गया था. उन्हें ठंड बहुत लगती थी. इसलिए वे हफ्तों नहीं नहाते थे.

शरीर में तेल मालिश के बड़े शौकीन थे. धूप में बैठ कर घंटों तेल मालिश करना उन का प्रिय टाइमपास था. जब वे पास से निकलते तो सरसों के तेल की तेज महक से नाक बंद कर लेने का मन करता, परंतु उन के डर से पूर्वा सांस रोक कर रह जाती थी. एक दिन पूर्वा से बोले, ‘‘अभिमान तो किसी का नहीं रहा है, तुम भला कौन सी चीज हो… दुनिया में जाने कितने अफसर पड़े हैं, परंतु ऐसा अनर्थ नहीं देखा कि मंदिर में सिर भी न झुकाए?’’

 

उस ने इशारे से ताईजी से पूछा था तो वे धीरेधीरे बड़बड़ाईं, ‘‘सठिया गए हैं. हर समय दारू के नशे में रहेंगे तो ऐसे ही उलटासीधा बकेंगे. इन की इन्हीं हरकतों के चलते न तो बेटाबहू कभी यहां आना चाहते हैं और न बेटी. ‘‘बिटिया, तुम इन की बातों पर ध्यान मत दिया करो. इन की तरह जोरजोर से घंटा बजाने से ही थोड़े पूजा होती है.’’

आगे पढ़ें- रात में जब ताऊजी टीवी बंद कर के…

Serial Story: निर्णय (भाग-1)

मदन ने फोन उठाया. ‘‘कैसी तबीयत है तुम्हारी? यदि हम फोन न करें तो तुम से कभी बात भी न हो… पूर्वा की शादी के लिए कोशिश कर रहे हो या उसे ऐसे ही बैठाए रखने का इरादा है?’’ उधर से आवाज आई.

‘‘नहींनहीं, भाई साहब… आप को तो मालूम है कि उस ने बैंक से लोन ले कर पढ़ाई पूरी करी है, तो पहले उसे लोन चुकाना है, इसलिए नौकरी देख रही है.’’ ‘‘तो अब तुम बैठ कर बेटी की कमाई पर ऐश करोगे.’’

‘‘अरे नहीं, मैं तो अपाहिज हूं… उस की शादी आप को ही करनी है. कोई लड़का निगाह में हो तो बात चलाइएगा.’’ ‘‘ठीक है.’’

मदनजी पत्नी संध्या से बोले, ‘‘भाई साहब को हम लोगों की कितनी फिक्र रहती है.’’ तभी चहकती हुई पूर्वा मां से लिपट कर बोली, ‘‘मां, मेरा कैंपस सलैक्शन हो गया है.’’

‘‘अरे वाह, शाबाश,’’ वे बेटी का माथा चूमते हुए बोलीं, ‘‘तुम्हारी जौब किस कंपनी में लगी है?’’ ‘‘विप्रो,’’ कह उस ने पापा के चरणस्पर्श किए.

पापा की आंखें सजल हो उठीं. बोले, ‘‘खूब तरक्की करो, मेरी बेटी… कब और कहां जौइन करना है?’’ ‘‘पापा, जौइनिंग लैटर आने के बाद ही पता लगेगा… वैसे मैं ने दिल्ली के लिए लिखा था.’’

‘‘ठीक है, तुम्हारा रहने का प्रबंध ताऊजी के यहां हो जाएगा.’’ ‘‘पापा, मैं अपने रहने के विषय में निर्णय नहीं कर सकती?’’

ये भी पढ़ें- मृदुभाषिणी: क्यों बौना लगने लगा शुभा को मामी का चरित्र

‘‘तुम्हारा दिमाग खराब है क्या?’’ पूर्वा का जौइनिंग लैटर आ गया था. दिल्ली औफिस में जौइन करना था.

दिल्ली का नाम सुनते ही पापा खुश हो उठे. उन्होंने तुरंत ताऊजी को फोन लगा कर सूचना दे दी, ‘‘भाई साहब, पूर्वा की नौकरी दिल्ली में लग गई है. 15 तारीख से जौइन करना है.’’ ‘‘यह तो बड़ी खुशी की बात है.’’

‘‘अभी कुछ दिन आप के पास रहेगी, फिर अपने लिए कमरा देख लेगी.’’ ‘‘क्यों? क्या वह मेरी बेटी नहीं है? डौली, बिन्नी का कमरा खाली ही तो पड़ा है. हम लोगों का भी मन लग जाएगा.’’

संध्याजी धीरे से बोलीं, ‘‘उन के घर पर रहना ठीक नहीं रहेगा, क्योंकि औफिस के चक्कर में घर के कामों में यह हाथ नहीं बंटा पाएगी, तो भाभीजी को अच्छा नहीं लगेगा.’’ ‘‘तुम्हारे दिमाग में तो बस ऊटपटांग बातें ही घूमती रहती हैं. मेरे भाई साहब तो हमेशा तुम्हारी आंखों की किरकिरी रहे हैं. जवान लड़की यहांवहां रहेगी वह तुम्हारे लिए ठीक है, पर भाई साहब के घर ठीक नहीं है. तुम्हें तो कभी यह अच्छा ही नहीं लगता कि हम दोनों भाई आपस में प्रेम से रहें.’’

पूर्वा ने स्थिति को संभालते हुए कहा, ‘‘बस पापा, आप शांत हो जाएं… मैं ताऊजी के घर ही रहूंगी.’’

संध्या मन ही मन सोचने लगीं कि यदि उन के पास पैसा होता तो उस के लिए कोई राजकुमार ढूंढ़ कर उसे डोली में बैठा कर विदा कर देतीं. परंतु मजबूरी जो न करवाए वह थोड़ा है. वे सोचने लगीं कि बैंक से लोन उठा कर किसी तरह बेटी को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई है. इसीलिए शादी से पहले नौकरी कर के लोन चुकाना जरूरी है. दूसरी बात आजकल सभी लोग बताते हैं कि नौकरी करने वाली लड़कियों को अच्छे लड़के जल्दी मिलते हैं, क्योंकि महंगाई के जमाने में एक की कमाई से सारे शौक पूरे नहीं हो सकते. इसलिए अपने सपनों को सच करने के लिए दोनों का कमाऊ होना आवश्यक हो गया है. आजकल शादियों में खर्च भी अधिक होने लगा है. उस दिन घरघर झाड़ूपोंछा करने वाली माधुरी भी अपनी बेटी की शादी में क्व4 लाख खर्च हो जाने की बात कह रही थी. वह क्व4 लाख खर्च कर सकती है तो वे तो सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उन के पास तो कुछ भी नहीं है… जो कुछ कमाया वह पति की बीमारी और बेटी की शिक्षा पर खर्च करती रही हैं.

उन्होंने तो यह शपथ भी ले रखी है कि बेटी की शादी में दहेज नहीं देंगी और बेटे की शादी में लेंगी नहीं. तभी बेटी की आवाज से उन की तंद्रा भंग हुई, ‘‘मां, यह आप ने इतने बड़े डब्बे में क्या भर दिया है?’’

‘‘तू नहीं समझती, तेरे ताऊजी को लड्डू बहुत पसंद हैं और अचार व मठरियां तेरी ताई के लिए हैं,’’ फिर आंखों में आंसू भर आगे बोलीं, ‘‘देख बेटा, दूसरे के घर में निभाना आसान थोड़े ही होता है. यहां की तरह पटरपटर मत करना… ताऊजी के सामने तो बिलकुल मुंह बंद रखना. ‘‘ताऊजी को तो तुम जानती ही हो. 3-5 कर के उन्होंने 2-4 किताबें छपवा ली हैं, तो अपने को बहुत महान लेखक, ज्ञानी और विद्वान समझने लगे हैं. मेरी बात गांठ बांध ले,

उन से न तो बहस करना और न ही उन्हें कभी जवाब देना.’’ संध्याजी ने भीगी आंखों से बेटी को विदा किया था. जबकि उस के पापा भाई साहब के घर भेज कर बहुत खुश और आश्वस्त थे कि उन की बेटी अपने घर पर रहेगी और वहां उसे कोई परेशानी नहीं होगी.

पूर्वा पहली बार दिल्ली अकेले जा रही थी, इसलिए थोड़ी घबराई हुई थी, मगर स्टेशन पर ताऊजी को देख उस ने राहत की सांस ली. घर पहुंचते ही ताईजी की निगाहें उस से अधिक उस के साथ आए बड़े से डब्बे पर थीं.

ताऊजी के सूने घर में पूर्वा के आने से मानो नवजीवन का संचार हो गया. ताऊजी को उन की ऊलजलूल तुकबंदियों को सुनने के लिए एक श्रोता मिल गया था और ताईजी को उन की किचन के लिए एक पार्टटाइम सहायक. कुछ दिन तक तो पूर्वा इन सब परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का प्रयास करती रही, पर चक्की के 2 पाटों के बीच वह पिसने लगी थी. थकीमांदी औफिस से आती तो दोनों अपनीअपनी जरूरतों के लिए उसे अपने पास चाहते और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती. उस की समझ नहीं आता कि क्या करे?

ये भी पढ़ें- उस के साहबजी: श्रीकांत की जिंदगी में कुछ ऐसे शामिल हुई शांति

उस ने मन ही मन हल सोचा कि वह औफिस से देर से आया करेगी. तब तक दोनों अपने टीवी सीरियल में व्यस्त हुआ करेंगे. मगर ताऊजी बहुत तेज दिमाग थे या कह लो पूरे घाघ. उन्हें यह उस की उद्दंडता लगी थी. वे उस की चतुराई को समझ गए थे. इसलिए उन्होंने विरोधी पार्टी वाले तेवर दिखाने शुरू कर दिए.

अगले ही दिन उसे घुड़कते हुए बोले, ‘‘इतनी देर औफिस में क्या करती रहती हो? समय से लौटा करो. यह कोई होटल थोड़े ही है कि जब मरजी मुंह उठा कर चली आई. वहां दिन भर चहकती रहती होगी और घर में घुसी नहीं कि मुंह लटक जाता है.’’

आगे पढ़ें- वह चुप रही थी. इसी तरह से…

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें