Aamir Khan की बेटी Ira ने पहनी ‘सौतेली मां’ की गिफ्ट की हुई साड़ी तो दोस्त ने पूछा ये सवाल

कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच बीते दिन लोगों ने अपने घरों में ईद (Eid 2020) का सैलिब्रेशन करते नजर आए. वहीं फिल्मी सितारे भी अपनी फैमिली संग नजर आए. इसी बीच आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने भी लाल रंग की साड़ी में फैंस को ईद की बधाई दी, लेकिन इस साड़ी की खास बात ये है कि ये साड़ी इरा को उनकी सौतेली मां किरन राव ने गिफ्ट की है. आइए आपको दिखाते हैं इरा की लेटेस्ट फोटोज…

सौतेली मां ने गिफ्ट की थी ये साड़ी

हर वक्त फंकी फैशन में नजर आने वाली इरा ने जब ईद के मौके पर साड़ी में अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके दोस्तों ने उनसे सवाल पूछ डाला कि क्या ये वही साड़ी है जो किरण आंटी ने उन्हें दी है. इसके जवाब में उन्होंने बताया था कि हां ये वही साड़ी है. लेकिन जल्दबाजी में उन्होंने इसे उल्टा पहन लिया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

ट्रेडिशनल लुक में हटकर नजर आई इरा

 

View this post on Instagram

 

Quarantine buddy🧡

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

उल्टी साड़ी पहनने के बावजूद आमिर खान की बेटी इरा खान लाल रंग की साड़ी मे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

खूबसूरत अंदाज में पहनी साड़ी

इरा खान ने साड़ी के लुक को और बेहतर बनाने के लिए चूड़ियां और झुमका भी कैरी किया है. वहीं फैंस को इरा खान की फोटोज को बेहद पसंद कर रहे हैं, जिसके कारण इरा की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है.

इरा ने दी ईद की मुबारक

इरा खान ने अपनी साड़ी में इन फोटोज को शेयर करते हुए अपने फैंस को ईद की बधाई देते हुए लिखा कि ‘ईद मुबारक… ’ लिखकर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की.

बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा अक्सर फंकी फैशन के लिए सोशलमीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं उनके इस फैशन का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखकर लगाया जा सकता है.

ये  भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

सोनू सूद की दरियादिली देख स्टेच्यू लगाने को तैयार हुए लोग, स्टार ने दिया कुछ ये जवाब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मजदूरों के प्रति दारियादिली देखते ही बनती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की वो खूब मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ने उन बेबस और लाचार मजदूरों को बसों से उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाया भिजवाया है. जो अपने घर जाने के लिए सड़को पर बेबस घूमते दिखे.

सोनू सूद का कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को अपने घरों से दूर सड़कों पर इस तरह बेबस घूमते देख मुझे बेहद दुख हुआ. मैं इन प्रवासियों को तब तक घर भिजवाता रहूंगा जब तक कि आखिरी शख्स अपने परिवार वालों से ना मिल जाए. मैं इसके लिए अपना सबकुछ लगा कुछ दूंगा.

 

View this post on Instagram

 

Stay home stay safe 😷

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने कहा, यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं. हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं. हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते. हमें उनकी मदद करनी होगी. मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता.

आपको बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में मुंबई में फंसे कर्नाटक के 350 से ज्यादा मजदूरों की मदद की थी और उन प्रवासी मजदूरों को गुलबर्गा पहुंचाया था. इसके लिए उन्होंने 10 बसों का इंतजाम अपने खर्च पर किया था. इससे पहले भी सोनू सूद ने पुलवामा अटैक सर्वाइवर्स को जिम और साइकिल भेंट की थी. वो कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स की भी मदद कर चुके हैं.

कर्नाटक के मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद सोनू सूद ने दूसरे राज्यों के मजदूरों की मदद का बीड़ा उठाया है. हाल ही में उन्होंने यूपी, बिहार और झारखंड के प्रवासी मजदूरों से भरी बसों को मुंबई से रवाना किया. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकारों से बकायदा परमिशन भी ली थी. इस काम में उनकी दोस्त नीति गोयल ने भी उनका साथ दिया.

इसके बाद  लोग अब भी सोशल मीडिया पर सोनू से मदद मांग रहे हैं और वो बराबर रिस्पांस दे रहे हैं. संकट की इस घड़ी में लोग सोनू की जम कर तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में एक शख्स ने सोनू सूद की दरियादिली से खुश होकर ट्वीट किया. शख्स ने उन्हें बताया कि वो जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे खुश होकर लोग बिहार के सिवान जिले में उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

इस पर सोनू सूद ने उस शख्स का रिप्लाइ करते हुए कहा “भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना.” सोनू सूद की इस जवाब पर भी लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. किरन जैन ने लिखा, इंसानों को भगवान बनाने की कोशिश मत करो..करना है तो इंसानियत की मदद करो..जो अब सोनू जी कर रहे हैं.

वहीं जितेन्द्र परिहार नाम के शख्स ने लिखा, इससे अच्छा तो ये है कि सोनू सूद को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने का अभियान चला दो. वहीं, एक शख्स बोला, नहीं अभी समय मूर्ति बनवाने का नहीं है. अभी उस पैसे से किसी गरीब की मदद करने का है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

लॉकडाउन में ईद के मौके पर चुलबुल पांडे ने फैंस को दिया खास संदेश, पढ़ें खबर

बॉलीवुड के चुलबुल पांडे यानी सलमान खान ने इस साल ईद के मौके पर अपने फैंस को अपने सांग के जरिए दिया भाई-चारे का संदेश. सलमान ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है. देख के बताना कैसा लगा. आप सब को ईद मुबारक. इस सॉन्ग में देखा जा सकता है कि सलमान खान हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं.

हर साल सलमान खान ईद के मौके पर अपने  फैंस के लिए फिल्म का उपहार देते हैं. उनके फैन्स को भी ईद पर उनकी फिल्म का इंतजार भी रहता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते सब कुछ बंद  होने के कारण फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हो पाया. इस लिये दबंग खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ रिलीज नही हो पाई है लेकिन  सलमान के फैंस को मायूस होने की जरूरत नही है. अब सलमान ने ईद के खास मौके पर अपने सांग से फैंस को खुश कर दिया है. उन्होंने इस सॉन्ग में ये भी कहा है कि अगर लड़ना ही है तो देश को बेहतर बनाने के लिए लड़ो. इस सॉन्ग को साजिद वाजिद ने कंपोज किया है और सलमान खान और रुहान अरशाद ने अपने खास अंदाज में गाया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद Yeh Rishta में आएंगे नए ट्विस्ट, नायरा और कार्तिक की जिंदगी में होगी नई एंट्री

सलमान खान इससे पहले  दो गाने, ‘प्यार करोना’ और ‘तेरे बिना’ रिलीज कर चुके हैं. दोनों ही गानों को फैंस ने पसंद किया  है. ‘प्यार करोना’ गाना कोरोना वायरस में सावधानी बरतने पर था. वहीं, दूसरे सांग ‘तेरे बिना’ में सलमान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आए. सलमान और जैकलीन के इस सांग को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में शूट किया है. जहाँ सलमान के साथ जैकलीन, यूलिया वंतूर और वालूश्चा डिसूजा फार्महाउस में हैं.

 

View this post on Instagram

 

@jacquelinef143 @waluschaa #TereBina #TereBinaTeaserOutTomorrow #LockdownConversations #IndiaFightsCorona

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


हाल ही में सलमान ने बताया कि वह काफी समय से सोच रहे थे कि उनका अपना यूट्यूब चैनल हो. उन्होंने कहा कि उनके पास कई गानें हैं जो फिल्मों में नहीं चले तो उन्हें वह अपने चैनल पर रिलीज करेंगे. अब सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे में एक्शन मोड में  काम करते दिखाई देंगे. फिल्म के पोस्टर्स पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते ‘Naagin 4’ से कटा Rashami Desai का पत्ता! पढ़ें पूरी खबर

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा: भाग-1

उस ने उसे देखा तो बस देखता ही रह गया. कितने दिनों बाद किसी की आंखों में डूब जाने का मन हुआ था उस का. ऐसा लग रहा था जैसे इतने दिन इस पूरे चांद की आस में ही अधूरी चांदनी रातें गुजारी थीं उस ने. कनिष्क मैट्रो में सामने बैठी उस लड़की को पिछले कुछ मिनटों से देख रहा था, कभी पलकें झुकाता तो कभी उठाता. उस लड़की के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. आखिर लगा क्यों न होता, लगभग सभी ने मास्क पहना हुआ था, कोरोना का डर अभी तक गया जो नहीं था. कनिष्क का मास्क से दम घुटने लगा था और इसीलिए उस ने अपना मास्क उतार लिया था. उस ने अपने बगल में दाएंबाएं देखा तो बगल में बैठे दोनों ही लड़के अपने फोन की स्क्रीन में घुसे हुए थे. उस ने अपने हाथों में पकड़े फोन का कैमरा खोला और उस लड़की की फोटो खींचने लगा.

उस लड़की के हाथ में किताब थी. उस की नजरें अपनी किताब से हर आने वाले स्टेशन पर उठतीं और सामने खिड़की से बाहर देखने लगतीं. शायद उसे लगता हो कि उस का स्टेशन किताब के चक्कर में छूट न जाए. जब वह सामने की ओर देखती तो कनिष्क को लगता जैसे उसे देख रही हो. वह खुश हो जाता. अचानक उस लड़की के सामने एक वृद्ध अंकल आ कर खड़े हुए तो कनिष्क की ताकाझांकी में खलल पड़ गया. वह मन ही मन उन अंकल को दोतीन अपशब्द कहता, उस से पहले ही वह लड़की अपनी सीट से उठ गई और अंकल उसे थैंक्यू कहते हुए उस की सीट पर बैठ गए. कनिष्क को एक पल लगा कि उठ कर उस लड़की को अपनी सीट दे दे, लेकिन वह सोच में पड़ गया कि उठे या नहीं. वह लड़की जब खड़ी हुई तो राजेंद्र प्लेस आ चुका था. जैसे ही अगला स्टेशन करोल बाग आने वाला था, कनिष्क के बगल की सीट पर बैठा लड़का उठ खड़ा हुआ और वह कनिष्क के बगल में आ कर बैठ गई.

कनिष्क के मन में तो जैसे प्रेमगीत

गुनगुनाने लगे थे. वह उस लड़की के इतना करीब बैठा था लेकिन उस से कुछ कहने की उस की हिम्मत नहीं हुई. होती भी कैसे? आखिर उस लड़की को बुरा लग गया और उस ने मैट्रो में कोई तमाशा कर दिया तो? कनिष्क अपने सुंदर से चेहरे को उस लड़की के हाथों थप्पड़ खा कर लाल नहीं कराना चाहता था. वह लड़की अपनी किताब में खोई हुई थी कि अचानक उस के बैग में रखे फोन से नोटिफिकेशन की आवाज सुनाई दी. उस लड़की ने बैग से फोन निकाला. कनिष्क की नजरें भी उस के फोन पर जा अटकीं. स्क्रीन पर लिखा था, ‘नीतिका हैज मेंशंड इन अ स्टोरी’. यह इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन था जिस पर उस लड़की ने झट इंस्टाग्राम खोल लिया. उस का इंस्टाग्राम खुला और कनिष्क की नजर सब से ऊपर कोने में दिख रहे उस के यूजरनेम पर गई. यूजरनेम था ‘टोस्का’. कनिष्क ने यह शब्द ही पहली बार सुना था तो झट अपना इंस्टाग्राम खोल टोस्का टाइप कर उस लड़की  को ढूंढ़ने लगा कि तभी अनाउंसमैंट हुआ कि अगला स्टेशन राजीव चौक है. लड़की  झट उठी और बैग में किताब डालते हुए गेट पर जा खड़ी हुई. कनिष्क के देखते ही देखते गेट खुला और वह लड़की भी भीड़ में कहीं ओझल हो गई.

टोस्का….टोस्का…टोस्का….कनिष्क अपनी क्लास में बैठ अब भी उसी लड़की के बारे में सोच रहा था. लौकडाउन के बाद कालेज खुलने का यह तीसरा दिन ही था और सभी अपने क्वारंटाइन के दिनों की बातें करने में बिजी थे. कनिष्क बीएससी जूलोजी का सैकंड ईयर का स्टूडैंट था. तेजतर्रार डिबेटिंग सोसाइटी का मैंबर, वुमैन डेवलपमैंट सोसाइटी, बोटानिकल सोसाइटी, स्पिक मेके, लगभग हर करीकुलर एक्टिविटी से वह जुड़ा हुआ था.

वह स्कूलटाइम से ही कई रिलेशनशिप्स में रहा था. लेकिन कोई भी बहुत सीरियस कभी नहीं हुई थी और कालेज में पिछले एक साल में उस ने एकदो लड़कियों को डेट किया ही था. आज जब उस लड़की को देखा तो उसे लगा जैसे उसे कुछ महसूस हुआ है, कुछ नौर्मल से हट कर. हर मिनट वह इंस्टाग्राम पर चैक करता कि उस ने अब तक उस की फौलोरिक्वैस्ट एक्सैप्ट की है या नहीं. उस लड़की की प्रोफाइल प्राइवेट थी यानी डिस्प्ले पिक्चर के अलावा कनिष्क को कुछ भी नहीं दिख रहा था. डिस्प्ले पिक्चर में भी उस का चेहरा साफ नहीं था, उस ने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ था. कनिष्क बेताब हुआ जा रहा था उन हाथों के पीछे छिपे उस के खूबसूरत चेहरे को देखने के लिए. कनिष्क को इस तरह कशमकश में देख उस का दोस्त सुमित उस के बगल में आ कर बैठ गया.

‘‘कुछ बात है क्या,’’ सुमित ने सवाल किया.

‘‘नहीं, कुछ खास नहीं,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘ठीक है,’’ कह कर सुमित उठ ही रहा था कि कनिष्क बोल पड़ा, ‘‘कभी ऐसा हुआ है कि तू ने कोई लड़की देखी हो मैट्रो में और तुझे उस पर क्रश टाइप कुछ आ गया हो?’’

‘‘रोज ही आता है नया क्रश तो,’’ सुमित ने कहा और ठहाका मार हंसा.

‘‘फिर आगे? तू बात करता है उस से जा कर या कभी इंस्टाग्राम या फेसबुक पर मिली वह?’’

‘‘पागल है क्या? मैट्रो में देख कर उस का नाम थोड़ी पता चल जाता है. और वैसे भी, आजकल हर लड़की का बौयफ्रैंड होता ही है. सो, बिना जाने उसे अप्रोच करने का कोई फायदा नहीं है,’’ सुमित ने कहा.

‘‘ओह.’’

‘‘तुझे कौन पसंद आ गई?’’

‘‘नहीं, कोई नहीं,’’ कनिष्क ने बताया.

‘‘अब बता भी.’’

‘‘यार, एक लड़की दिखी थी आज मैट्रो में मास्क पहने हुए. महरून टौप, ब्लू जींस, लंबेघने बाल, स्पोर्टशूज पहने हुए थी. उस की आंखें इतनी सुंदर थीं कि क्या बताऊं. उस ने हैंडबैग ले रखा था और किताब पढ़ रही थी मुराकामी की, मतलब समझदार किस्म की थी. एक तो इतनी पतली थी, ऊपर से पर्सनैलिटी इतनी अच्छी, उठनेबैठने का तरीका इतना अच्छा था. देख, मैं ने उस की फोटो भी ली थी. चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन पर्सनैलिटी देख यार,’’ कहते हुए कनिष्क सुमित को उस लड़की की तसवीर दिखाने लगा.

‘‘तो तू ने बात नहीं की?’’ सुमित बोल उठा.

‘‘नहीं न, यही तो प्रौब्लम है. लेकिन मैं ने उस का इंस्टा यूजरनेम देखा था और उसे रिक्वैस्ट भी भेज दी. अब वह एक्सैप्ट कर ले, तो कुछ बात बने.’’

‘‘हम्म, लेट्स सी.’’

आगे पढ़ें- कनिष्क पूरा दिन इंतजार करता रहा. लेकिन…

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा: भाग-3

वह कालेज पहुंचा और अपनी कैंटीन में जा कर बैठ गया. उस का अब क्लास में जाने का भी मन नहीं था. कुछ मिनटों बाद ही सुमित वहां आ गया.

‘‘यार, बड़ी गड़बड़ हो गई,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘क्या हो गया?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘वह लड़की याद है कल वाली, उस से मिला आज मैं.’’

‘‘ओहहो, यह कैसे हो गया, कैसा रहा सब. नाम क्या है उस का? नंबर लिया या नहीं?’’ सुमित एक के बाद एक सवाल करने लगा.

‘‘रीतिका नाम है उस का और नंबर मांगता मैं आज लेकिन… यार उस का चेहरा… यह देख,’’ कनिष्क ने फोन खोल रीतिका की इंस्टा पर जितनी तसवीरें थीं सुमित को दिखाईं.

तसवीरें देख कर सुमित का मुंह भी खुला का खुला रह गया. उस के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा, ‘‘भाईसाहब यह क्या है, कैसे, क्यों, मतलब यह कैसे हुआ?’’

‘‘यार, मुझे क्या पता. मैं बस उस की शक्ल नहीं देख पा रहा अब. मुझे कल ही उस की शक्ल दिख जाती तो ऐसा नहीं होता न.’’

‘‘तो कल तू ने शक्ल कैसे नहीं देखी? इंस्टाग्राम पर तो तुझे कल भी शक्ल दिख ही गई होगी.’’

‘‘उस ने मुझे फंसाया है,’’ कनिष्क बोल उठा.

‘‘क्या मतलब?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘पहले तो उस ने मेरी रिक्वैस्ट एक्सैप्ट नहीं की ताकि मैं उस की शक्ल न देख पाऊं, फिर इतनी मीठीमीठी बातें कीं मुझ से, लेकिन यह नहीं बताया कि उस की शक्ल ऐसी है. अब तो मुझे लग रहा है कल मेरे बगल में भी वह जानबूझ कर ही बैठी होगी और अपना यूजरनेम भी जान कर ही दिखाया होगा. आजकल की लड़कियां इतनी चालाक हैं न कि क्या बताऊं…’’ कनिष्क लगातार बोले ही जा रहा था कि उस के फोन पर इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन आ गया.

उस ने फोन खोला तो देखा रीतिका का मैसेज था, ‘‘हाय, मुझे तुम्हें देख कर लगा था तुम अलग हो पर तुम भी सब की तरह ही निकले. सौरी, मुझे तुम से बात करने से पहले अपनी शक्ल दिखा देनी चाहिए थी ताकि आज सुबह जो हुआ वह न होता. मेरी शक्ल के आगे तुम मेरी सारी खूबियां भूल गए होगे, है न? तुम पहले नहीं हो जिस ने ऐसा किया है. मेरा चेहरा बचपन से ही ऐसा है और यकीन मानो, मेरे लिए भी इसे देखना एक वक्त पर बहुत मुश्किल था, लेकिन अब नहीं है. तुम्हें मुझ से बात करने की या मुझे आगे जाननेसमझने की कोई जरूरत नहीं है, एक दिन में कौन सा तुम और मैं एकदूसरे को इतना जानते ही हैं जो किसी तरह की कोई मुश्किल होगी. चिल्ल करो.’’

कनिष्क और सुमित दोनों ने ही यह मैसेज पढ़ा. कनिष्क ने मैसेज पढ़ कर रिप्लाई किए बिना ही फोन बंद कर दिया.

‘‘तू रिप्लाई नहीं करेगा?’’ सुमित ने पूछा.

‘‘नहीं,’’ कनिष्क बोला.

‘‘पर क्यों नहीं?’’ सुमित हैरान था.

‘‘तू ने देखा नहीं? एक तो इस की शक्ल इतनी बुरी है ऊपर से इतना घमंड, इतना एटीट्यूड, किस बात का? पहले खुद मुझे फंसाने की कोशिश की अब मुझे इमोशनल करने की कोशिश कर रही है अपना दुखड़ा सुना कर. ‘मुझे लगा तुम अलग हो’ इस का क्या मतलब है. खुद की शक्ल ऐसी है तो मैं क्या करूं. मुझे न इस से कोई बात करनी है न इस को देखना है. पता नहीं कौन सी घड़ी में मुझे यह अच्छी लग गई,’’ कनिष्क जिस मुंह से कल तक फूल गिरा रहा था, आज जहर उगल रहा था.

‘‘तू यह बोल क्या रहा है, कुछ सोच भी रहा है? तू उस के पीछे था, तू ने उसे सामने से अप्रोच किया, अब तू कह रहा है कि उस में सैल्फरिस्पैक्ट तक नहीं होनी चाहिए क्योंकि उस की शक्ल बुरी है. तू ही था न जिस ने पिछले साल एसिड अटैक पर भाषण दिया था स्टेज पर और कहा था कि खूबसूरती सीरत में होती है सूरत में नहीं, अब अपनी बात से ऐसे कैसे पलट रहा है.’’

‘‘यार, तू मेरा दोस्त है या उस का?’’ कनिष्क ने चिढ़ते हुए कहा.

‘‘हूं तो तेरा ही पर अब लग रहा है कि क्यों हूं. तेरी सारी खूबियां तेरी घटिया सोच के आगे फीकी पड़ गई हैं और यकीन मान, तू परफैक्ट नमूना है इस बात का कि लोग शक्ल से सुंदर हों तो जरूरी नहीं मन से भी हों.’’

‘‘मुझ से इस तरह बात करने की कोई जरूरत नहीं है सुमित,’’ कनिष्क ने कहा.

‘‘मेरे आगे किसी के बारे में इस तरह की बात करने की तुझे भी कोई जरूरत नहीं है. मैं तेरा दोस्त हूं, इस का मतलब यह नहीं तेरी हर गलतसलत बातें सुनूंगा. और पता है, मैं खुश हूं कि वह लड़की  बच गई. क्या कौन्फिडैंस है उस में. तुझ जैसे लड़के की गर्लफ्रैंड बनती तो आत्मग्लानि और इंसिक्योरिटी से भर जाती.’’ सुमित अपनी बात कह कर चला गया और कनिष्क गुस्से से भर गया. उस ने फोन उठाया और इंस्टाग्राम से रीतिका को ब्लौक कर दिया.

उस शाम कनिष्क न चाहते हुए भी बारबार रीतिका के बारे में ही सोच रहा था. उसे सुमित की कही बातें भी याद आ रही थीं. कनिष्क ने फोन उठाया और रीतिका को अनब्लौक कर मैसेज टाइप किया, ‘सौरी, मैं ने इतनी बुरी तरह बिहेव किया.’ कनिष्क के मैसेज भेजने के कुछ ही सैकंड्स में उसे रीतिका का रिप्लाई आया, ‘कोई बात नहीं.’

कनिष्क के चेहरे पर एक बार फिर मुसकराहट लौट आई थी. एक बार फिर उन दोनों की बातों का सिलसिला चल पड़ा था.

‘अपना नंबर ही दे दो, मुझ से इंस्टाग्राम पर बात करना बहुत बोरिंग लगता है,’ कनिष्क ने कहा तो रीतिका ने उसे अपना नंबर दे दिया. उन दोनों ने फिर कभी उस सुबह की बात नहीं की लेकिन फिर कभी मैं और तुम से हम होने का खयाल भी दोनों के जेहन में नहीं आया. कनिष्क इस बारे में बात नहीं करना चाहता था और रीतिका की अब हिम्मत नहीं थी इस बारे में कुछ कहने की. वह चाहे जितनी भी मजबूत थी लेकिन रिजैक्शन सहने का डर उस में अंदर तक घर कर चुका था. खैर, दोनों को ही एक नया दोस्त मिल चुका था. कभीकभी दोनों साथ मैट्रो से राजीव चौक तक जाते तो ढेरों बातें किया करते, उस के बाद अपनेअपने कालेज के रूट पर निकल जाया करते.

‘‘तू ने वह सीरीज देखी जो मैं ने रात में बताई थी?’’ कनिष्क मैट्रो में रीतिका से पूछने लगा.

‘‘हां, उस लड़की  का कैरेक्टर कितना मजबूत था न, मैं तो इंप्रैस हो गई उस से,’’ रीतिका उत्सुकता से भर कर कहने लगी.

‘‘तू भी तो वैसी ही है, मजबूत और नकचढ़ी,’’ कनिष्क कह कर हंसने लगा.

‘‘नकचढ़ी और मैं? तू न, जलता है मुझ से, बस, आया बड़ा,’’ रीतिका झूठा गुस्सा दिखाने लगी.

‘‘तुझ से जलूंगा मैं, हाहा, रहने दे सुबहसुबह हंसा मत.’’

‘‘चल जा न, तंग मत कर मुझे अब.’’

‘‘तुझे तंग नहीं करूंगा तो दिन कैसे कटेगा मेरा,’’ कनिष्क ने कहा तो रीतिका और वह दोनों ही हंस पड़े.

‘‘मैं आज राइटिंग कंपीटिशन में जा रही हूं. जीत गई तो तेरी पार्टी पक्की.’’

‘‘पिज्जा से कम कुछ नहीं चलेगा, पहले ही बता रहा हूं.’’

‘‘हां भुक्खड़, खा लियो पिज्जा.’’

आगे पढ़ें- रीतिका और कनिष्क की दोस्ती हर बीतते दिन के साथ गहरी होती…

 क्या कभी खत्म होगी लैंगिक असमानता

संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की. इस में दुनिया के 75 देशों और क्षेत्रों में शिक्षा और राजनीति समेत विविध क्षेत्रों में लैंगिक भेदभाव का विश्लेषण किया गया. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दुनिया में कोई भी देश ऐसा नहीं है, जहां लैंगिक समानता हो. रिपोर्ट के मुताबिक 86 फीसदी महिलाएं और 90 फीसदी पुरुष, महिलाओं के प्रति किसी न किसी तरह का भेदभाव (2018) बरतते हैं.
रिपोर्ट से यह पता चलता है कि दुनिया के लगभग आधे पुरुष और महिलाएं महसूस करते हैं कि पुरुष बेहतर राजनीतिक नेता बनते हैं और 40% अधिक लोगों को लगता है कि पुरुष बेहतर व्यावसायिक अधिकारी बनते हैं.
इसलिए दुनियाभर में केवल 24% संसदीय सीटें महिलाओं के पास हैं, और सरकार की संभावित 193 महिला प्रमुखों में से केवल 10 हैं.

राजनीति में पूरी भागीदारी नहीं

अमेरिका जैसे बड़े देश की ही बात करें तो काबिलियत के बाद भी अमेरिका की प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन को वह स्थान नहीं मिल पाया, जिस की वह हकदार थीं.

कौन है हिलेरी क्लिंटन:

हिलेरी डायेन क्लिंटन अमेरिका के न्यूयार्क प्रांत से कनिष्ठ सेनेटर हैं. वे अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं और सन 1993 से 2001 तक अमेरिका की प्रथम महिला रहीं. बराक ओबामा के कार्यकाल में हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थीं. अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए दावा पेश किया था. हिलेरी का कहना था कि वह अमेरिकी लोगों की चैंपियन बनना चाहती हैं लेकिन वे ट्रंप से हार गईं. हिलेरी क्लिंटन ने 2008 में भी डैमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पेश की थी, लेकिन बराक ओबामा से भी वे हार गईं.
राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार की वजह हिलेरी क्लिंटन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ठहराया. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि मैं ट्रंप को राष्ट्रपति बनने से नहीं रोक पाई.

ये भी पढ़ें- ‘‘समाज स्वीकारे न स्वीकारे कोई फर्क नहीं पड़ता- मानोबी बंधोपाध्याय

कहां चूक गई हिलेरी

अमेरिकी इतिहास का सब से साधारण राष्ट्रपति चुनाव 2016 का था और वह दरअसल, राजनीतिक व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह था. और इस राजनीतिक व्यवस्था का सब से बड़ा प्रतीक कोई और नहीं, खुद हिलेरी क्लिंटन थीं. चुनाव प्रचार के दौरान करोड़ों गुस्साए हुए वोटरों के लिए वे अमेरिका की खंडित राजनीति का चेहरा बन कर उभरी थीं.
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप कई प्रांतों के काफी मतदाताओंके लिए एक ऐसा इंसान बन कर उभरे थे, जो बिगड़ी हुई व्यवस्था को ठीक कर सकते थे. वे अपने एक बिलकुल अंदरूनी आदमी को खिलाफ एक बाहरी आदमी के रूप में स्थापित करने में कामयाब रहे.
हिलेरी क्लिंटन यह दावा करती रहीं कि वे राष्ट्रपति पद के लिए सब से योग्य इंसान हैं. एक तरह से वे अपनी सीवी रटती रहीं जैसे प्रथम महिला के तौर पर उन का अनुभव, न्यूयार्क सीनेटर और विदेश मंत्री. लेकिन असंतोष और गुस्से के माहौल में ट्रंप के समर्थन ने अनुभव और योग्यता को नकारात्मक ही माना. वहां के तमाम लोग व्हाइट हाउस में एक पारंपरिक राजनेता नहीं, बल्कि एक व्यवसायी को देखना चाहते थे. वाशिंगटन के प्रति लोगों की नफरत साफ थी.
इसलिए, क्लिंटन के प्रति भी लोगों के मन में नफरत थी. उन के प्रति घृणा बेइंतहा और तेजी से फैलने लगी थी. इतना कि एक अधेड़ उम्र की विनम्र महिला भी हिलेरी क्लिंटन का नाम सुनते ही बिदक पड़ी थीं.
हिलेरी क्लिंटन के साथ विश्वास की समस्या पहले से ही थी. यही वजह थी कि ईमेल स्कैंडल इतना बड़ा मामला बन गया था. उन की छवि पूर्वी तट के कुलीन खानदान की ऐसी इंसान की बन गई, जो मजदूर वर्ग को हिकारत की नजरों से देखती है. मजदूरों से उन की दूरियां इतनी बढ़ती चली गईं कि उसी मजदूर वर्ग ने स्टेट अरबपति को खुशीखुशी वोट दिया.
अमेरिका में महिला वोटरों की तादाद पुरुष वोटरों से 10 लाख ज्यादा है. समझा जाता था कि हिलेरी को इस का फायदा होगा. मगर ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि प्राइमरी में बनीं सैंडर्स का मुकाबला करने के दौरान ही यह साफ हो गया था कि युवतियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति के नाम पर एकजुट करना बहुत आसान भी नहीं था. कई महिलाएं उन के साथ सहज हो ही नहीं पाईं.

नहीं बन पाई अच्छी वक्ता

हिलेरी क्लिंटन स्वाभाविक प्रचारक नहीं हैं. उन के भाषण अमूमन सपाट होते हैं और कुछकुछ ऐसा लगता है कि मानों रोबोट बोल रहा हो. उन की कही बातें बनावटी लगती है और कुछ लोगों को वे बातें गंभीर नहीं लगती थीं.
डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर प्रेम संबंध में पति की मदद का आरोप लगाया था. उन्होंने हिलेरी की यह कह कर आलोचना की थी कि जिन महिलाओं ने बिल क्लिंटन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, हिलेरी ने उन की निंदा की थी. जब ट्रंप यह सब कह रहे थे, उन की बातों पर कई महिलाओं ने रजामंदी जताई थी.
हिलेरी क्लिंटन का दिया नारा नहीं चला, अमेरिका के बारे में अपनी दृष्टि को उन्हें हमेशा सहेज कर पेश करने की जद्दोजहद करनी होती थी. ‘‘स्ट्रौंगर टुगैदर’’ नारे में वह दम नहीं था जो ‘‘मेक अमरीका ग्रेट अगेन’’ में था. क्लिंटन के नारे को अलगअलग दर्जनभर तरीके से पेश किया गया था. इस से यही साबित होता था कि एक साफ संकेत देने में वे सहज नहीं हैं.
माना जाता है कि उन के प्रचार अभियान में कुछ गलतियां भी हुई. उन्हें उत्तरी कैरोलिना और ओहियो जैसे उन राज्यों पर समय और संसाधन नहीं बरबाद करना चाहिए था. क्योंकि डैमोक्रेटिक पार्टी पहले से ही मजबूत स्थिति में थी. उन्हें ‘नीली दीवार’ कहा जाता है. ये वे 18 राज्य थे, जहां पिछले 6 चुनावों में उन की पार्टी को बढ़त मिलती आई थी.
ट्रंप ने गोरे मजदूर वर्ग के मतदाताओं की मदद से पैंसिलवेनिआ और विस्कोन्सिन राज्य जीत कर इस मजबूत ‘नीली दीवार’ को भी ढहा दिया. ये वे राज्य थे, जहां 1984 से अब तक रिपब्लिकन पार्टी को जीत नसीब नहीं हुई थी.
यह सिर्फ हिलेरी क्लिंटन को नकारना नहीं था. आधे देश से अधिक ने अमेरिका को ले कर बराक ओबामा की दृष्टि को खारिज कर दिया था.
कहा जाता था कि अमेरिका में अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीत जातीं तो अमेरिका की पहली महिला प्रैसिडैंट होने का इतिहास रचतीं. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
पूर्व प्रथम महिला और सांसद हिलेरी क्लिंटन के पास लंबा अनुभव है. लेकिन उन्हें अमेरिकी राजनीति में एक बांटने वाली शख्शियत के रूप में भी देखा जाता है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उन की तारीफ करते हुए कहा था कि वे एक शानदार राष्ट्रपति साबित होंगी.

महिला राष्ट्रपति मंजूर नहीं

इस में कोई संदेह नहीं है कि पुराने जमाने के लैंगिक भेदभाव की भी चुनावों में भूमिका रही है. कई पुरुषों ने महिलाओं को राष्ट्रपति के रूप में उन्हें मंजूर नहीं किया.
मिशैल ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की पत्नी हैं, एवं वह अमेरिका की प्रथम महिला रह चुकी हैं.
राष्ट्रपति बनने के सवाल पर मिशैल ओबामा कहती हैं कि नहीं, बिल्कुल नहीं. मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ का हिस्सा नहीं बनूंगी. उन का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन के पदचिन्हों पर चलने और राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने में उन की कोई दिलचस्पी नहीं है. उन का कहना था कि वे वाशिंगटन की धु्रवीय राजनीति से अलग रह कर भी अधिक प्रभावी हो सकती हैं.
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी साफतौर पर कहा था कि मिशैल की राष्ट्रपति पद के चुनाव में शरीक होने की कोई मंशा नहीं है.
जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे तो लोगों की जितनी निगाह बराक ओबामा पर थी उतनी ही सुर्खियां मिशैल ओबामा ने भी बटोरी थीं.

नकारात्मक छवि:

बताया जाता है कि शुरू में मिशैल को बराक ओबामा की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर ऐतराज था. लेकिन ‘‘द ओबामाज’’ किताब लिखने वाली जोड़ी कैंटर का कहना है जब मिशैल बराक ओबामा का समर्थन करने का फैसला कर लेती है तब वह ओबामा की सब से बड़ी समर्थक बन जाती है.
जो लोग मिशैल को लंबे समय से जानते हैं उन का कहना है कि मिशैल स्पष्टवादी हैं. वे हावर्ड में ट्रेनिंग प्राप्त वकील हैं. वे अपने पति के तर्कों को सामने रखने में यकीन रखती हैं. लेकिन इस बात का लोगों पर अच्छा असर नहीं हुआ. शायद इसलिए कि आमतौर पर राजनेताओं की पत्नियां हाशिए पर रहती हैं और शायद इसलिए भी कि मिशैल के लिए भी यह सब नया था.
2008 में डेमोक्रेटिक पार्टी के डेनवर में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में मिशैल ने भाषण दिया था और कहा था कि वह एक अच्छी पत्नी, मां और बेटी के तौर पर खड़ी रहेंगी.
ओहिओ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर कैथरीन जेलिसन ने कहा जिस दिन ओबामा ने राष्ट्रपति की शपथ ली, तभी से मिशैल एक ऐसी फर्स्ट लेडी के तौर पर दिखीं जो अमेरिका देखना चाहता था. समर्पित पत्नी और मां.
राष्ट्रपति बनने के बाद जहां बराक ओबामा की रेटिंग गिरने लगी थी वहीं मिशैल की रेटिंग बढ़ती रही. मई 2012 में गैलअप के सर्वे में ओबामा की रेटिंग 52 फीसदी थी तो मिशैल की 60 फीसदी.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: दुश्मन से लड़ना ही नहीं, साथ जीना भी होगा

हाशिए पर रहना पसंद किया

प्रोफेसर बोनी डाओ के मुताबिक, फर्स्ट लेडी बनने के बाद मिशैल ने बच्चों और परिवारों से जुड़ी योजनाओं को अपनाया. वे व्हाइट हाउस में सब्जियों का बगीचा लगा चुकी हैं, वजन घटाने के फायदे समझाने के लिए रिऐलिटी शो पर भी आ चुकी हैं और बागबानी पर किताब लिख चुकी हैं.
न्यूजवीक में वरिष्ठ लेखक एलिसन सैम्युल्स कहते हैं मिशैल को समझ आ गया था कि व्हाइट हाउस में सब कुछ ओबामा के इर्दगिर्द घूमता है. इसलिए उन्होंने ऐसे मुद्दों पर ध्यान देना शुरू किया जिस से वे पृष्ठभूमि में ही रहें और ओबामा पर हावी न हों.
रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्य भी उन के प्रशंसक हैं. हालांकि आलोचक भी हैं जो उन के कपड़ों, योजनाओं और विचारों में खामियां निकालते रहे हैं.
पत्रकार और लेखक जोडी कैंटर कहती हैं कि मिशैल ऐसा दिखाती हैं कि राजनीति से परे हैं लेकिन सच तो ये है कि वे प्रचार भी करती हैं, चुनाव अभियान के लिए पैसा भी जुटाती हैं. वे सब से लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों में से एक हैं.
दरअसल, फर्स्ट लेडी होने का विरोधाभास यही है कि महिला जितनी गैर राजनीतिक नजर आती है, राजनीतिक स्तर पर वह उतनी ही प्रभावी साबित होती हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि लोगों में मिशैल का राजनीतिक आकर्षण अब भी बरकरार है. 2012 के चुनाव में भी मिशैल ने अपनी लोकप्रियता का इस्तेमाल अपने पति को जीत दिलाने की कोशिश में किया.

होममेकर की भूमिका तक सीमित

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि महिलाओं में नेतृत्व के गुण कूटकूट कर भरे हुए हैं. फिर भी उस नेतृत्व का दायरा उस की होममेकर की भूमिका तक सीमित कर दिया जाता है. औरतों की सीमा रेखा आज भी घरपरिवार की देहरी बना दी जाती है. जब महिलाएं एक अपराधी समाज का सामना कर सकती हैं तो राजनीति का क्यों नहीं? मगर यह बात पुरुष समाज समझना ही नहीं चाहता.
भारत में भी (2014-15) 97 फीसदी महिलाएं और 99 फीसदी पुरुष, महिलाओं से भेदभाव करते हैं. 5 सालों में महिला राष्ट्राध्यक्षों की संख्या में महज 10 रह गई है, जबकि 2014 में यह संख्या 25 थी.
भारत में उदार कांग्रेस ने इंदिरा और सोनिया को तो जगह दे दी, पर कट्टर भाजपा ने एक भी महिला नेता को वह स्थान नहीं दिया जिस की वह हकदार थी. सिर्फ सुषमा स्वराज को ही नहीं, बल्कि उमा, अनुप्रिया, मेनका गांधी की भी भाजपा सरकार में बुरी गत हुई.
शपथ समारोह के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री जी, आप ने मुझे 5 साल तक बतौर विदेश मंत्री देश की सेवा का मौका दिया, सम्मान दिया, इसलिए मैं आप की आभारी हूं. सुषमा स्वराज ने भले ही खुद को सरकार में शामिल नहीं किए जाने को सहजता से ले रही थीं लेकिन अंदर ही अंदर दुख तो उन्हें भी हो रहा होगा. जबकि सुषमा स्वराज ने भाजपा सरकार में रहते हुए क्या कुछ नहीं किया था.
सुषमा स्वराज ने कई विषम परिस्थितियों में देश का मान बढ़ाया. लेकिन सब व्यर्थ, क्योंकि वह आडवाणीजी की शुभचिंतक थी और इसी बात की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी. 66 साल की सुषमा राजनीति में 25 साल की उम्र में आई थीं. सुषमा स्वराज के राजनीतिक गुरु लाल कृष्ण आडवाणी रहे थे.
सुषमा स्वराज एक प्रखर और ओजस्वी वक्ता, प्रभावी पार्लियामेंटेरियन और कुशल प्रशासक मानी जाती थीं.
राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि साल 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनने से रोकने की लाल कृष्ण आडवाणी की मुहिम में वे आडवाणी के साथ थीं. इस मुहिम में उन्होंने आखिर तक आडवाणीजी का साथ दिया था. 2014 में मोदी की जीत के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
जानकारों का मानना था कि उसी अपराध की सजा सुषमा स्वराज को भविष्य में मिली. इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज दूसरी महिला थीं जिन्होंने विदेश मंत्री का पद संभाला था.
बसपा ने मायावती को सहज अपनाया पर सोशल मीडिया में भगवाई पहलवानों ने उस पर तरहतरह के भद्दे जोक बना कर डाले, पर उन पर कोई मुकदमा नहीं चला. भाजपा नेता दयाशंकर ने तो मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी. भाजपा के नेता दयाशंकर ने मायावती पर बेहद भद्दा तंज कसते हुए उन की तुलना यौनकर्मी से कर दी थी. उन्होंने मायावती पर टिकटों की बिक्री का भी इल्जाम लगाया था.

सशक्तिकरण के बावजूद भेदभाव

महिला सशक्तिकरण को ले कर आज पूरी दुनिया में कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं. लैंगिक समानता के क्षेत्र में सुधार के बावजूद आज भी दुनिया भर के हर 10 में से 9 लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं या पूर्वाग्रह रखते हैं.
‘राजनीतिक भागीदारी’ इस शब्द का उच्चारण जितना महान और विशाल है, अगर महिलाओं के पक्ष में देखें तो बहुत ही कमतर और तुच्छ दिखाई पड़ता है, क्योंकि भारत जैसे देश में जब सारी राजनीतिक पार्टियों को कोई और राह दिखाई नहीं पड़ती है तब उन्हें महिलाओं की अचानक से याद आती है, जिन्हें वे हथियार के तौर पर समाज से इस्तेमाल कर सकें.
उन्हें राजनीति के अखाड़ों में उन के पतियों, भाइयों और पिताओं के पीछे खड़ा कर के अपनेअपने पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर दिखाते हैं.

महिलाओं के लिए राजनीतिक संघर्ष:

प्राचीन काल से आधुनिक काल यानी वर्तमान समय तक भारत में स्त्रियों की स्थिति परिवर्तनशील रही है. हमारा समाज प्राचीन काल से आज तक पुरुष प्रधान ही रहा है. विश्व का इतिहास और विश्व के प्रगतिशील देशों की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति इस बात का प्रमाण है कि किसी भी देश की वांछित प्रगति के लिए उस देश की महिलाओं की भागीदारी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है. संयुक्त राष्ट्रसंघ की महासभा द्वारा घोषित ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष’ एवं ‘महिला दशक 1990-2000’ की समाप्ति तक भी भारत की संपूर्ण कार्यात्मक शक्ति में महिला कार्यकर्ताओं की संख्या कम है.
विश्व की आधी शक्ति एवं क्षमता होने के बावजूद राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका, उन की काम में भागीदारी तथा कमजोर स्थिति और सहभागिता पर प्रश्नचिन्ह यथावत लगा हुआ है. भारतीय राजनीति में महिलाओं के लिए किसी प्रकार का प्रतिबंध न होने के बावजूद भी वे भारत के आम चुनावों में बहुत कम संख्या में भाग लेती हैं तथा जो भाग लेती हैं वे प्राय: राजनीति की ऊंची कुर्सी तक पहुंचने अथवा उसे प्राप्त करने में असमर्थ रहती हैं.
इतिहास गवाह है कि जबजब महिलाओं को मौका मिला है, उन्होंने हर तरीके से अपनी काबिलीयत सिद्ध की है और कई मायनों में पुरुषों से कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से सिद्ध की है.
चाहे हम बहुत पीछे जा कर रानी लक्ष्मीबाई को देखें या 19वीं सदी की आयरन लेडी इंदिरा गांधी को, ऐसे अनेकों सुंदर उदाहरण महिलाओं के मिल जाएंगे, जिन्होंने विश्व स्तर पर देशदुनिया को गौरवान्वित किया है.
आज की तारीख में कोई भी ऐसा देश नहीं है, जिस ने पुरुषों और महिलाओं के बीच का फर्क मिटाने में पूरी तरह से सफलता प्राप्त कर ली हो. चाहे खेल जगत हो, मनोरंजन जगत या फिर राजनीतिक, महिलाएं सभी जगह असमानता का दंश झेल रही हैं.

ये  भी पढ़ें- #lockdown: नए नियम के साथ पटरी पर दौड़ेगी मेट्रो

संयुक्त राष्ट्र महिला संस्थान:

यूएन की कार्यकारी निदेशक फुमजिली क्लाक्बो नाक्यूका का कहना है, ‘‘महिलाधिकारों की समीक्षा दिखाती है कि कुछ प्रगति हासिल करने के बावजूद, कोई भी देश ऐसा नहीं है जहां लिंग समानता हासिल कर ली गई हो.’’
उन्होंने कहा कि समानता का मतलब केवल यह नहीं है कि राजनीति से संबंधित केवल एक चौथाई सीटें महिलाओं के लिए छोड़ दी जाएं, जबकि दुनियाभर में महिला प्रतिनिधित्व के मामले में ऐसी ही स्थिति है.
सांसदों में 75% सीटों पर पुरुष विराजमान हैं और प्रबंधन संबंधी पदों पर 73% पुरुषों का नियंत्रण है. साथ ही जलवायु परिवर्तन के पदों में से 70% पर पुरुष विराजमान हैं.
राजनीति के लंबे इतिहास में महिला नेत्री उंगलियों पर गिनी जा सकती हैं, इंदिरा गांधी से ले कर सुचेता कृपलानी, भंडारनायक से ले कर मार्गरेट अल्वा तक अधिकांश ने उच्च पदों पर जा कर भी महिलाओं की बेहतरी के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया. महिलाओं के हक में किसी भी बड़े फैसले को पारित होने में दशकों लग गए.
कारण यह भी है कि उन की आवाज सुनी ही नहीं गई, चाहे वह सुभाषनी अली हों या वृंदा करात. परिवार के तहत आई नेत्रियों ने समाज में ओहदा तो लिया पर पर्याप्त हस्तक्षेप नहीं किया.
महिला जब तक वर्ग, जाति और धर्म की फांस से बाहर नहीं निकलतीं, तब तक राजनीति तो क्या घर में भी उस की सहभागिता सार्थक और सम्मानजनक नहीं हो सकती है. धर्म का ध्वज वाहक बने रहने से पितृसत्ता ही मजबूत होती है. पितृसत्ता और स्त्री चेतना या स्त्री अस्मिता एकदूसरे के विलोम होते हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि पुरुषों ने राजनीति को अपना अखाड़ा बना डाला है, जहां या तो महिलाएं ऊंचे पदों तक आ नहीं पाती या उन के खानदान की महिलाओं के सिवाय ऊंचे पद पर किसी सामान्य औरत को टिकने ही नहीं दिया जाता. अथवा उन के द्वारा नियुक्त स्त्री मात्र स्टार प्रचारक मार्का शोपीस या कठपुतली बना दी जाती है.
महिला सशक्तिकरण की पहल के बावजूद अब भी संसद में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 12% है. पंचायतों में भी स्त्रियां प्रौक्सी नेता, मुखिया ही हैं. फिर भी नियमों का बिसरण और व्यापन ही सामाजिक जड़ता को तोड़ने का काम करेगा.
शिक्षा, खेलकूद, चिकित्सा, इंर्फोमेशन टैक्नोलौजी, फिल्में, बैंकिंग, व्यापार, अंतरिक्ष, सेना और यहां तक कि अंडरवर्ल्ड में भी महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. यहां तक कि युद्ध रिर्पोटिंग जैसे साहस भरे कामों को अंजाम दे रही हैं और अपना मनवा रही हैं. तो राजनीति जैसे क्षेत्र में उन की ऐसी धनक कम क्यों है यह एक शोध का विषय हो सकता है.

चुनौतीपूर्ण है स्थिति

भारत समेत दुनिया के सभी देशों में चाहे वह विकसित देश हो या विकासशील या तीसरी दुनिया महिलाओं के लिए राजनीति में आना, बने रहना एक चुनौतीपूर्ण है.
जनरल औफ इकोनोमिक बिहैवियर एंड और्गेनाइजेशन में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन सरकारों में महिलाओं की भागीदारी अधिक होती है, वहां भ्रष्टाचार कम होता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा ने न्यूयार्क में महिला की स्थिति पर आयोग के 63वें सत्र के दौरान महिलाओं की भागीदारी के विषय में चर्चा करते हुए इस बात को रेखांकित किया कि मौजूदा रुझान के जारी रहते दुनिया को लैंगिक बराबरी हासिल होने में 107 साल और लग जाएंगे.

अंतर्राष्ट्रीय संस्था अंतर संसदीय यूनियन के ताजा आंकड़े बताते हैं कि राजनीति में महिलाओं को अधिकार देने के मामले में भारत विश्व में 98 नंबर पर आता है. भारत में लोकसभा की 545 सीटों में 59 महिलाएं हैं. राज्य सभा की 242 सीटों में सिर्फ 25 महिलाएं हैं. पाकिस्तान की संसद में नीचे सदन में 22.2% महिलाएं हैं, जबकि ऊपरी सदन में 17%. पाकिस्तान 51 स्थान पर. चीन 55वें और बंगलादेश 65वें नंबर पर है.
अफ्रीकी देश रवांडा इस सूची में पहले नंबर पर है. जहां संसद के निचले सदन में 56% महिलाओं की भागीदारी है और ऊपरी सदन में 34% की. स्वीडन 45% के साथ दूसरे नंबर पर और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर, नंबर 4 पर क्यूबा, आइसलैंड, फिनलैंड और नार्वे आते हैं.
महिलाओं को राजनीति में शामिल करने के मुद्दे पर जर्मनी दुनिया में 19 नंबर पर है जबकि अमेरिका 72वें नंबर पर. रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब, कतर और ओमान में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी शून्य है.
आज हम विश्व स्तर पर सतत विकास में लैंगिक भेदभाव को दूर करने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लैंगिक भेदभाव की जड़ें समाज और राजनीति में मजबूती पकड़ रही है. ऐसे में हमें सोचना होगा कि कैसे हम लैंगिक समानता की मंजिल तक पहुंच कर विश्व में सतत विकास का सपना पूरा कर पाएंगे या फिर एक बार फिर लैंगिक असमानता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी, एक शांतिपूर्ण और सुंदर विश्व की कल्पना बिना लैंगिक समानता के नहीं पूरा हो सकता है. जब तक लैंगिक समानता नहीं होगी तब तक एजेंडा 2030 का पूरा होना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है.

समर में चाहिए फ्रेश-फ्रेश लुक

गर्मियों के दिनों में स्किन बहुत खराब हो जाती है. धूल, धूप और पसीना स्कीन को बहुत प्रभाव डालता है. ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता हैं कि समर में फ्रेश लुक कैसे बरकरार रखा जाये.

गर्मियों के दौरान स्किन की देखभाल और मेकअप का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. आइना मेकअप एंड ब्यूटी सैलून की मेकअप आर्टिस्ट अंकिता सिंह बताती हैं “समर से परेशान होने की जरूरत नही है. जरूरत इस बात की है कि समर में भी अपने लुक को लेकर सजग रहें. जिससे समर में भी हमारा लुक फ्रेश फ्रेश सा रहे”.

समर में फ्रेश फ्रेश लुक के लिए  गर्मियों के मेकअप टिप्स और स्किन केयर पर ध्यान देने की जरूरत होती है. इससे गर्मियों में स्टाइल के साथ ही साथ फ्रेश लुक भी रखा जा सकता है.

ये  भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें कौफी के ये 4 फेस पैक

इससे आपका मेकअप गर्मियों कर पसीने भरे मौसम में भी लंबे समय तक चल सकता है.

गर्मियों में बाहर निकलने से 30 मिनट पहले एसपीएफयुक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं. इससे  स्किन सनबर्न से बची रहेगी.

समर में मॉइश्‍चराइज़र ज़रूर लगाएं. समर में स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ऑयलफ्री लाइट मॉइश्‍चराइज़र लगाएं.

गर्मियों में मेकअप करते समय  ज़रूरी हो तो ही कंसीलर लगाएं. कंसीलर लगाते समय पूरे चेहरे की बजाय आंखों के नीचे और दाग़-धब्बों पर ही कंसीलर लगाये.

गर्मियों में सन टैन, पसीना, चिपचिपापन आदि स्किन की ख़ूबसूरती बिगाड़ देती हैं. ऐसे में गर्मियां में भी मेकओवर की जरूरत पड़ती है. गर्मियों में ब्राइट मेकअप करने से बचना चाहिए. इस मौसम में लाइट मेकअप अच्छा रहता है. सामान्य रूप में लोग लाइट शेड्स वॉले कपड़े पहनते है उसपर मेकअप भी खास होता है.

गर्मियों में लाइट ऑयल फ्री फाउंडेशन लगाएं. इससे स्किन सुंदर दिखती है और चेहरा चिपचिपा नहीं नज़र आता है. एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, ताकि सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से आपकी स्किन को कोई नुक़सान न हो.

इस मौसम  में हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें. गर्मियों में पसीना बहुत आता है इसलिए लिक्विड या क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें. इस मौसम में कम से कम मेकअप करने की कोशिश करें. गर्मियों में स्कीन की जरूरत के हिसाब से कॉम्पैक्ट लगाना चाहिए.

गर्मियों में हैवी आई मेकअप करने से बचें. यदि आई मेकअप करना ही चाहती हैं तो लाइट आई मेकअप करें. समर में आई मेकअप करते समय आईशैडो के लिए लाइट व न्यूट्रल शेड्स चुनें. इवनिंग पार्टी में आई मेकअप के लिए वॉर्म चॉकलेट, स्लेटी ग्रे या नेवी ब्लू शेड्स सिलेक्ट करें. यह आई मेकअप कूल लुक देता है.

गर्मियों में ब्लैक की बजाय सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं. ट्रांस्पेरेंट मस्कारा भी प्रयोग किया जा सकता है. वॉटरप्रूफ आईलाइनर लगाएं. यह इधर उधर फैलता नही है. आई लैशेज का प्रयोग किया जा सकता है.

गर्मियों में लिप मेकअप में हैवी लिप मेकअप ना करे. लाइट मेकअप के लिए स़िर्फ लिप ग्लॉस ही काफ़ी है. समर में लिपस्टिक लगाते समय मैट की बजाय क्रीमी लिपस्टिक लगाएं. समर में लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक गर्मियों में यंग और फ्रेश लुक देगी. इवनिंग पार्टी के लिए भी डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. यदि डार्क शेड लगाना ही चाहती हैं, तो ब्राइट पिंक, रेड, ऑरेंज, मोव आदि शेड्स ट्राई करें.

ये भी पढ़ें- डे टू डे मेकअप से दिखे ग्लैमरस

गर्मियों में हैवी मेकअप करना ठीक नहीं इसलिए हो सके तो ब्लशर न लगाएं. यदि ब्लशर लगाना ही चाहती हैं, तो लाइट पिंक, पीच कलर का ब्लशर अप्लाई करें. समर में ऑयल बेस्ड ब्लशर लगाने से बचें.

गर्मियों में हेयर केयर के लिए बालों को जहां तक हो सके, बांधकर रखें. हर दूसरे या तीसरे दिन बाल धोएं, इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी. तेज़ धूप से बालों की हिफ़ाजत करने के लिए घर से बाहर निकलते समय बालों को स्कार्फ से कवर करें.

गर्मियों में फ्रेश और क्लीन लुक  के लिए दिन में दो-तीन बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोएं. मेकअप से पहले चेहरे पर आइस रब करें. आइस रब करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है. गर्मियों में पास ब्लॉटिंग पेपर ज़रूर रखें, ताकि जब भी ज़रूरत हो, इससे स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटा सकती हैं.

बहुत काम के हैं ये 7 किचन टिप्स

कुकिंग आने के साथसाथ किचन को व्यवस्थित रखना भी बेहद जरूरी है. अव्यवस्थित किचन न सिर्फ खाने का स्वाद खराब करती है, बल्कि खाना बनाने वाले और खाने वाले की सेहत को भी खराब कर सकती है. ऐसा आप के साथ न हो, इस के लिए पेश हैं कुछ टिप्स.

1. शैफ चाकू का करें इस्तेमाल

चाकू के बिना किचन में काम करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है, इसलिए 7 चाकुओं वाले किसी सस्ते पैक को खरीदने के बजाय एक अच्छे स्टोर से ₹300 से ₹700 की कीमत वाला एक अच्छा शैफ नाइफ खरीदें. साल में 1 बार किसी प्रोफैशनल से उस में धार जरूर लगवाएं. भूल से भी उसे डिशवाशर या ऐल्यूमीनियम के स्क्रब से साफ न करें. हमेशा स्पंज से हलके से साफ करें.

ये  भी पढ़ें- प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करने का ये है सबसे आसान तरीका

2. कैसे करें मीट को साफ

जैसे हम सब्जियों और फलों को साफ करते हैं उसी तरह शैफ मीट को भी साफ करने की सलाह देते हैं. मीट में किसी तरह के कीटनाशक या फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, पर उसे काटने के तरीके से कई बार वह गंदा हो जाता है. अत: उसे धो कर पकाएं. धोने के बाद भी उस का वही स्वाद बरकरार रहता है.

3. सिंगल यूज वाले बरतन न लें

किचन का व्यवस्थित होना बहुत जरूरी है. ज्यादा भरी किचन अच्छी नहीं लगती है. इस परेशानी से बचने के लिए ऐसे बरतन खरीदें, जिन का कई चीजें बनाने के लिए प्रयोग किया

जा सके. अपने अनुभव और रचनात्मकता के साथ कुछ समय बाद बड़े और बेहतर बरतन  खरीद सकती हैं. कोशिश करें कि हर बरतन का इस्तेमाल कम से कम 3 चीजों के लिए हो रहा हो.

4. व्यवस्थित रखें सामान

किचन संभाल रही हैं तो इस बात को समझें कि पत्तागोभी, टमाटर, ब्रोकली हर सब्जी को स्टोर करने का तरीका अलग होता है. यह पता कर लें कि किन चीजों को फ्रिज में रखा जा सकता है और किन्हें नहीं. मसालों को स्टोर करने का तरीका भी अलगअलग होता है. इन सब बातों को जाननेसमझने के लिए 1 घंटे का समय इंटरनैट रिसर्च के लिए तय करें ताकि आप का सामान खराब होने से बच सके और लंबे समय तक चले.

5. ताजा हों हर्ब्स

किसी भी डिश का स्वाद ताजा हर्ब्स के बिना अधूरा सा लगता है. उन के इस्तेमाल से खाना ताजा और स्वादिष्ठ बनता है. हर्ब्स के साथ सब से बड़ी परेशानी होती है कि खाने में उन की मात्रा जरा सी डलती है पर उन्हें खरीदना ज्यादा मात्रा में पड़ता है. रोजमैरी, बे लीव्स और थाइम जैसे हर्ब्स को अगर ड्राई पेपर टौवेल में लपेट कर फ्रीजर में रखेंगी तो ये 7 दिनों तक ताजा रहेंगे. फ्रीजर में ताजा नीबू भी रख सकती हैं. खाने के स्वाद को थोड़ा बदलने के लिए डिश में नीबू का रस मिला सकती हैं.

6. अहम है मौसमी सामग्री

अपने खाने को अधिक स्वादिष्ठ बनाने का सब से अच्छा तरीका यह है कि उस में मौसमी सामग्री का इस्तेमाल किया जाए. उदाहरण के तौर पर ऐस्पैरेगस एक सीमित समय तक के लिए ही उपलब्ध होता है. अत: उस के पीक सीजन में उस का भरपूर इस्तेमाल कर लें.

ये भी पढ़ें- हर महिला के स्मार्टफोन में होनी चाहिए ये 5 ऐप्स, जानें क्यों

7. व्यवस्थित रहें

घर में खाना बना रही हों या किसी प्रोफैशनल जगह पर, एक कुकिंग प्लान होना आवश्यक है. सभी मसालों, हर्ब्स और सब्जियों की निश्चित मात्रा को बाउल्स में निकाल लें. डिशेज का जिस और्डर में इस्तेमाल करना हो, उसी हिसाब से उन्हें किचन की सीट पर व्यवस्थित कर लें. यहां तक कि अपने सौसपैन को भी पहले ही स्टोव पर रख दें. सारा सामान और सामग्री व्यवस्थित होगी तो खाना बनाना आसान हो जाएगा.

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहर जाते समय किन बातों का रखें विशेष ध्यान

 लंबे समय तक पूरी तरह से बंदी के बाद अब शर्तों के साथ बाहर निकलने और काम करने की छूट दी जा रही है. वायरस के संक्रमण के चलते और लंबे समय से घर पर रहने के बाद अब हमारे शरीर, मन और मस्तिष्क को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है. संक्रमण के वजह से बहुत ज्यादा समय तक घर पर रहना संभव नहीं है तो बाहर जाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें –

1- पहला काम हमें खुद को साफ – सुथरा और संक्रमण रहित रहना है. इसके लिए ऑफिस में माइल्ड सोप या लिक्विड और सेनिटाइजर को जरूर रखना है. बार बार हाथ धोना है तो हाथों की नमी बरकरार रखने के लिए माइल्ड सोप/लिक्विड ही ले. जहां संभव हो वहाँ हाथ ही धो ले और बाकी समय पर सेनिटाइजर इस्तेमाल करें.

2- हाथों को धोना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल लंबे समय तक करना है तो ये जरूर ध्यान रखना पड़ेगा कि इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा नहीं करना हैं. इस समय सेनिटाइजर/डिस्फंक्शन बनाने वाली कंपनियां अपने लुभावने  प्रचार में दिखा रही है कि हर एक वस्तु को/खाने के पैकेट पर भी disinfect इस्तेमाल करें जो कि गलत हैं. खाने के किसी भी पैकेट पर कभी भी सेनिटाइजर या डिसइन्फेक्ट नहीं डालना है. इसमें मौजूद केमिकल आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं स्किन और साँस संबंधी या अन्य दिक्कत हो सकती है. बे‍हतर होगा कि खाने की सभी चीज़े घर से लेकर जाए और अगर ऑफिस में मंगा रहे हैं तो खाने से दो तीन घंटे पहले मंगा ले और उसको खुला छोड़ दे.. Virus की existence केवल प्लास्टिक और मेटल पर ही चार पांच घंटे और विशेष परिस्थितियों में ही 24 घंटे या ज्यादा की होती है. प्लास्टिक पैक को ठीक से हटाकर हाथ धुल ले.

ये  भी पढें- Health Tips: बदल डालें खाने की आदतें

3- खाने के बाद थोड़ा गर्म पानी जरूर पिये और इसका इंतज़ाम ऑफिस में ही करवा ले. कहीं गर्म पानी पीने से वायरस के खत्म होने की बात हो रही है तो कुछ इसे झुठला रहे हैं. आप इस चर्चा को किनारे रखते हुए केवल इतना ध्यान रखें कि जल्दी जल्दी बदलते हुए मौसम में सर्दी – जुकाम की समस्या होना आम बात है और गर्म पानी हमें ऐसी समस्याओं से दूर रखता है बस. हाँ लेकिन सर्दी जुकाम जैसा कुछ लग रहा है तो तुरंत डॉक्टरी सलाह ले और ठीक होने पर ही ऑफिस जाए. ये ध्यान रखना हैं कि हर सर्दी जुकाम कोरोना नहीं हो सकता है लेकिन होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है तो बचाव और एतिहात बहुत जरूरी है.

4- गर्मी ज्यादा हो रही है तो कई बार अपना फेस को धुलने का मन  करता है तो पानी उपलब्ध होने पर जरूर धुले लेकिन चेहरा धुलने से पहले हाथों को अच्छे से धुल ले.

5- मास्क का प्रयोग अब अनिवार्य हो गया है तो सबको लगाना ही है. गर्मी ज्यादा है तो सुविधाजनक और breathing में दिक्कत न करने वाले मास्क का चुनाव करें. अगर आपका हर बार किसी नए व्यक्ति से बात करना है तो ऐसे में सर्जिकल मास्क या N95 का ही चुनाव करें. सर्जिकल इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक बार ही इस्तेमाल करना है और उसके बाद उसे डस्टबिन में ही डालना है.. खुले में नहीं और डस्टबिन भी घर या ऑफिस के बाहर ही रखा होना चाहिए.

N95 है तो उसे धुल कर दोबारा इस्तेमाल हो सकता है.

6- ऑफिस में काम करते समय, और ब्रेक टाइम में एक दूसरे से बातें भरपूर करें लेकिन थोड़ी दूरी बनाकर.. इतने लंबे समय तक घर में बंद रहने के कारण तनाव जैसी समस्या भी दिख रही है तो एक दूसरे का हालचाल पूछते रहे, सुनते /सुनाते रहे बस थोड़ी दूरी रखकर. रिश्तों और दोस्ती में गर्माहट बिल्कुल न कम होने दे और जरूरत पर एक दूसरे की मदद करें. ऑफिस बॉय और बाकी लोगों से जरूर पूछे खैरियत.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: WHO ने चेतावनी देते हुए एक और खतरनाक लक्षण के बारे मे बताया, पढ़ें पूरी खबर

7- स्मोकिंग से पूरी तरह से बचे क्यू कि इसके लिए आपको बार बार मास्क हटाना पड़ेगा और हाथ मुंह पर लगाना होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के बाद या कोई भी वस्तु को छूने के बाद हाथों को सैनिटाइज कर ले. रास्ते में मोबाइल फोन को पॉकेट में ही रखे और ऑफिस पहुंचने पर हाथ साफ करके ही मोबाइल टच करें. घर पहुंचने पर सबसे पहले मोबाइल, चाभी, पर्स को अच्छे से सैनिटाइज कर ले.

घर पहुचते ही कपड़े भिगो दे और सर से नहा का ही कहीं बैठे, अगर घर में बच्चे हैं तो घर लौटते ही सबसे पूरी तरह से सेनिटाइज होकर ही कुछ करें.

ध्यान दे, सुरक्षित रहे, स्वस्थ्य रहे यहीं आसान तरीका है Covid 19 के संक्रमण से बचने का.

#lockdown: प्रवासी मजदूरों पर कैमिकल कहर भी

कहर पर कहर. कहर दर कहर. कोरोना कहर, गरीबी कहर, मजदूरी कहर, मजबूरी कहर, बेरोजगारी कहर, पलायन कहर और अब तो घरवापसी भी एक कहर सा है. ये सारे कहर प्रवासी मजदूर परिवारों पर टूट पड़े हैं.

पेट के लिए रोटी, तन के लिए कपड़ा और रहने के लिए मकान बनवाने के सपने को पूरा करने के लिए अतिगरीब ग्रामीण अपनी झोंपड़ी से निकल बड़े शहरों को पलायन करते रहे हैं. रोटी, कपड़ा और मकान के उनके सपने किसी हद तक पूरे होते भी रहे हैं और वे सकुशल, सुरक्षित व प्रेमभाव के साथ घरवापसी करते रहे हैं.

समय की मार झेलनेसहने वाले इस तबके पर अब एक असहनीय कहर ढाया गया है जो जारी भी है. और वह कहर है – लौकडाउन. देशभर में प्रवासी मजदूर महानगरों से अपने घरों तक पहुंचना चाहते हैं क्योंकि लौकडाउन के कारण महानगरों में उनका जिंदा रहना मुश्किल हो गया है.

देशव्यापी लौकडाउन वैसे तो पूरे देशवासियों के लिए एक कहर सा है लेकिन गरीब तबके, विशेषकर प्रवासी मजदूरों, के लिए तो यह कहरपरकहर जैसा है. इस दौरान उन्हें हर तरफ से व हर तरह से घोर प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आर्थिक विनाश की ओर भारत

इस संबंध में सभी को काफीकुछ मालूम है. ताजा कहर का जिक्र करते हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली
के लाजपत नगर में कोरोना की मैडिकल स्क्रीनिंग के लिए अपनी बारी के इंतजार में खड़े प्रवासी मजदूरों पर दक्षिण दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी ने इन्फ़ैक्शन से बचाने वाले कैमिकल यानी जीवाणुनाशक का छिड़काव कर दिया. इन प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पैशल ट्रेनों से अपने गांवघर को वापस जाना था. ट्रेन पर चढ़ने से पहले यह स्क्रीनिंग कराना नियमानुसार आवश्यक है.

सोशल मीडिया के इस युग में इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. श्रमिक स्पैशल ट्रेन पकड़ने के लिए मैडिकल स्क्रीनिंग टैस्ट करवाने के लिए प्रवासी मजदूर लाइन में खड़े थे कि तभी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी टैंकर के साथ वहां पहुंचे और उन पर जीवाणुनाशक कैमिकल का छिड़काव कर दिया. टैंकर में 4 कर्मचारी थे.

निगम कर्मियों ने यह भी नहीं देखा कि वहां कई बूढ़े, महिलाएं व बच्चे भी हैं. यह घटना दिल्ली के पौश इलाके लाजपत नगर के हेमू कलानी सीनियर सैकंडरी स्कूल के बाहर घटी.

दिल्ली के एक इंग्लिश डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपाशासित नगर निगम के 4 कर्मचारियों में से एक कर्मचारी स्कूल के आगे की सड़क को संक्रमणमुक्त करने के लिए छिड़काव कर रहा था, तभी उसने जीवाणुनाशक कैमिकल का पाइप मजदूरों की ओर मोड़ दिया.

इस दौरान दूसरा कर्मचारी उसे ऐसा करने को कह रहा था कि पाइप से सीधे उन्हीं प्रवासियों पर जीवाणुनाशक डालो. कैमिकल पड़ते ही कई मजदूर खांसने लगे और वहां से भागने लगे.

कुछ लोगों ने भागकर स्टील के पिलर के पीछे बच्चों और महिलाओं को बचाया, कुछ ने अपने को अपने बैग या किसी सामान से ढका.

प्रवासियों ने बताया कि वे लोग वहां पिछले 48 घंटों से इंतजार कर रहे हैं ताकि बिहार और यूपी जाने के लिए ट्रेन में एक सीट हासिल कर सकें. बाटला हाउस से पैदल चलकर पहुंचे तौफीक (30 साल) नाम के एक प्रवासी का कहना था, “हमें बिहार के समस्तीपुर जाना है. हमने पहले चिलचिलाती धूप सही, पुलिस का भेदभावपूर्ण रवैया झेला और अब कैमिकल.

“अब हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता, हमें घर जाना है. लेकिन हमें यह मालूम भी नहीं कि हमारी ट्रेन निर्धारित समय पर है भी या नहीं. मैं यहां कल रात से ही इंतजार कर रहा हूं. आगे और इंतजार करने को तैयार हूं ताकि किसी तरह मुझे ट्रेन में सीट मिल सके.”

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अपने कर्मचारी के बचाव में सफाई दी है कि ऐसा ग़लती से हुआ क्योंकि कर्मचारी मशीन से पाइप पर लगने वाले प्रैशर को नहीं संभाल सका और इस वजह से पाइप ग़लत दिशा में मुड़ गया. नगर निगम के अधिकारियों ने इसके लिए प्रवासियों से माफ़ी भी मांगी है.

ये भी पढें- कोरोना काल में लिपिस्टिक पर मार !

मालूम हो कि इससे पहले मार्च में उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को एक जगह बैठाकर उन पर जीवाणुनाशक कैमिकल का छिड़काव किया गया था. इसका वीडियो सामने आने पर लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें