अलविदा: 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, इस वजह से हुई मौत

बौलीवुड से लेकर हौलीवुड तक अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीती रात इरफान खान (Irrfan Khan) मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. खबर है कि पेट में इंफेक्शन की परेशानी से जूझ रहे इरफान खान (Irrfan Khan) की आज यानी बुधवार 29 अप्रैल को निधन हो गया है, जिसकी खबर उनके दोस्त ने दी है.

शूजीत सरकार ने दी फैंस को दुखद खबर   

एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन की खबर उनके दोस्त और बौलीवुड डायरेक्टर शूजीत सरकार ने ट्वीट के जरिए देते हुए लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं. तुमने भी लड़ाई लड़ी. सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

2018 से बीमारी से जूझ रहे थे इरफान

दरअसल, दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान (Irrfan Khan) को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने विदेश में इस बीमारी का इलाज कराया था और वह ठीक हो गए थे. बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक इरफान खान (Irrfan Khan) के अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं.

बता दें, बीमारी से ठीक होने के बाद इरफान खान(Irrfan Khan) भारत लौट आए थे, जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था, जो उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई. वहीं अब पूरा बौलीवुड उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है.

कोरोना संकट के दौर में सरकार ने तैयार किया ‘जल शक्ति अभियान 2020 ‘ 

पूरे देश में कोरोना का कहर बरस रहा है,भारी संख्या में  मजदूर पलायन कर के अपने अपने राज्यों में पहुंच चुके है.  ग्रामीण क्षेत्रों में भारी श्रम बल की उपलब्धता को देखते हुए , सरकार आगामी मॉनसून के मद्देनजर ‘जल शक्ति अभियान’ के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. केंद्र सरकार ‘जल शक्ति अभियान’ के विभिन्न आयामों के माध्यम से वर्तमान स्वास्थ्य संकट से उबरने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह तैयार कर रही है. आइये जानते है, कोरोना संकट  के समय कैसे लाभ होगा इससे…

1. क्या है जल शक्ति अभियान

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने 1 जुलाई, 2019 को जल-संरक्षण अभियान की शुरुआत की. इसके तहत देश के 256 जिलों के ज्यादा प्रभावित 1592 ब्लॉकों को प्राथमिकता के आधार पर चुना गया. इस अभियान को दो चरणों में चलाना तय किया गया है. पहला चरण 1 जुलाई, 2019 से शुरू होकर 15 सितम्बर, 2019 तक, तो दूसरा चरण एक अक्टूबर, 2019 से शुरू होकर 30 नवम्बर, 2019 तक. इस अभियान का फोकस पानी के कम दबाव वाले जिलों और ब्लॉकों पर होगा. दरअसल इस अभियान का मकसद जल-संरक्षण के फायदों को लेकर लोगों के बीच जागरुकता पैदा करना है ताकि देश के हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने में सहभागिता और जागरुकता का लाभ मिल सके. जलशक्ति अभियान पेयजल और स्वच्छता विभाग की पहल पर कई मंत्रालयों के साथ-साथ राज्य सरकारों का एक मिला-जुला प्रयास है. केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मिलकर जल संरक्षण को लेकर मंत्रालय द्वारा तय किए गए पाँच बिन्दुओं पर काम करेंगे ताकि मंत्रालय तय समय में अपना लक्ष्य हासिल कर सके. जलशक्ति मंत्रालय का लक्ष्य साल 2024 तक देश के हर घर में पीने का साफ पानी मुहैया कराना है.

ये  भी पढ़ें- #coronavirus: हां! मैंने देखा है भगवान को इंसान के रूप में

2. एक करोड़ जल संचयन ढांचे तैयार

बीते साल इस अभियान में जल संकट से जूझ रहे देश भर के 256 जिले शामिल थे. यह ‘अभियान’ सभी हितधारकों को जल संरक्षण अभियान के दायरे में लाने के लिए शुरू किया जनांदोलन है और बीते साल इसका देशव्यापी असर पड़ा था. राज्य सरकारों, केन्द्र सरकार, सामाजिक संगठनों,पंचायती राज संस्थानों और समुदायों सहित साढ़े छह करोड़ लोग इस अभियान से जुड़ गए हैं. 75 लाख पारंपरिक और अन्य जल स्रोत तथा तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया और लगभग एक करोड़ जल संरक्षण एवं  वर्षा जल संचयन ढांचे तैयार किया गया था. सरकार इस साल बीते साल के  कार्य को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है .

3. सभी राज्यों को जल संरक्षण व संग्रहण के लिए तैयारी करने को कहा गया

भारत में गर्मी का मौसम भी अपने परवान लेने लगा है वही मौसम विभाग का कहना है की तय समय पर मानसून भी आ जायेगा.आगामी मॉनसून के मद्देनजर अभियान के तहत तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस क्रम में ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण विभाग, भूमि संसाधन विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा इस साल आने वाले मॉनसून के मद्देनजर सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को संयुक्त परामर्श जारी कर दिया गया है, साथ ही उन्हें जल संरक्षण व पुनः संग्रहण के लिए की जाने वाली तैयारियों के बारे में अवगत करने को कहा गया है.

4. पिछले साल के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा

पिछले साल के अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस साल सरकार ने ज्यादा व्यापक और ज्यादा मजबूत रणनीति बनाई गई थी, लेकिन मौजूदा स्वास्थ्य संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार के अधिकारियों को इन गर्मियों में इस अभियान में नहीं लगाया जाएगा. साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि इस साल मॉनसून के दौरान वर्षा जल के संरक्षण के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा सके. इसके साथ ही तैयारियों से संबंधित गतिविधियों को भी पूरा कर लिया गया है.

5. लॉक डाउन में छूट प्रदान

लॉक डाउन में छूट प्रदान करते हुए गृह मंत्रालय ने सिंचाई और जल संरक्षण कार्यों  को इस से अलग रखा है. लॉकडाउन के दौरान प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा कार्यों एवं पेयजल तथा स्वच्छता कार्यों को कराए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है.

6. सावधानियों बरतते हुए काम किया जायेगा

केन्द्र और राज्य क्षेत्र की योजनाओं में मनरेगा कार्यों के साथ उपयुक्त सामंजस्य के साथ सिंचाई और जल संरक्षण क्षेत्रों को शामिल किए जाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है. साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी कार्यों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन, फेस कवर या  मास्क के उपयोग और अन्य आवश्यक सावधानियों के साथ कराया जाए.

7. पारंपरिक जल स्रोतों और छोटी नदियों का जीर्णोद्धार किया जायेगा

 पारंपरिक जल स्रोतों का जीर्णाद्धार, जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाए जाने, झीलों और तालाबों से गाद निकालने, प्रवेश और निर्गम मार्गों के निर्माण किया जाये और जहाँ जरुरत हो उसे मजबूत बनाना जाये, जल ग्रहण क्षेत्र की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा सकते हैं. इसी प्रकार छोटी नदियों के जीर्णोद्धार के लिए सामुदायिक नदी बेसिन प्रबंधन प्रक्रियाओं की भी शुरुआत की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: मृत्युदर में सबसे आगे ‘राजधानी’, अमेरिका से चारगुना ज्यादा

8. संरक्षण क्षेत्रों को विकसित करने के लिए ठोस तंत्र उपलब्ध कराया जायेगा

जल जीवन मिशन के लिए स्थानीय समुदायों द्वारा तैयार ग्राम कार्य योजना  इसके अलावा ग्रामीण गतिविधियों के लिए ठोस तंत्र उपलब्ध कराया जाएगा. ऐसी गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों का स्थायित्व सुनिश्चित होगा और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लागू किए जा रहे जल जीवन मिशन को मजबूती मिलेगी.

#lockdown: सब्जी खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

जब सब्जी खरीदने की बात आती है तो ज्यादातर लोग बस दाम पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन सिर्फ प्राइस कम है तो इस का मतलब तो यह नहीं कि यह फायदे का सौदा है, बल्कि आप को सब्जियां खरीदने के दौरान ऐसी कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए जो सब्जी की मौजूदा क्वालिटी और वह कितनी जल्दी खराब हो जाएगी यह तय करते हैं.

1. सब्जी खराब न हो

सब्जी जब भी लें तो उसे चारों तरफ से पलट कर ध्यान से जरूर देखें. अगर उस में जरा सा भी छेद या कट दिखाई देता है तो उसे बिल्कुल भी न लें. ऐसी सब्जियों में कीड़े होने के चांस ज्यादा रहते हैं. वहीं अगर जो सब्जियां किसी हिस्से से दबी हुई हों, खासतौर से टमाटर जैसी चीज तो इन के जल्दी खराब होने का डर रहता है.

ये  भी पढ़ें- बैंक में मृतक के खाते, वारिस की दावे !

2. हल्का सा दबा कर देखें

टमाटर हो, प्याज हो, आलू हो, गाजर हो या कोई अन्य सब्जी, उसे दबा कर जरूर देखें. हल्के से दबाव से ही पता चल जाता है कि कहीं वह सब्जी अंदर से खराब तो नहीं है. हालांकि, पत्तेदार सब्जियों पर यह तरीका काम नहीं करता है.

3. पत्तेदार सब्जियों की कैसे जांचें

पत्तेदार सब्जियों में इतने वैरायटी होती है कि सभी पर एक तरीका काम नहीं करता है. हालांकि, कुछ कॉमन बातें हैं जिन का इन्हें लेने के दौरान ध्यान रखना जरूरी है. ध्यान रखें कि ऐसी पत्तेदार सब्जियाँ न लें जो पानी में बहुत ज्यादा भीगी हो, इन का जल्दी खराब होने की आशंका रहती है.

पालक, लाल भाजी जैसी सब्जियों को लेते वक्त एकएक पत्ते को ध्यान से देख लें, क्योंकि इन के बीच कीड़े हो सकते हैं. पत्ते पीले या बड़े हों तो उन्हें न लें, क्योंकि उन में स्वाद कम होता है.

4. सूंघ कर देखें

पैक्ड मशरूम, कॉर्न्स, स्प्राउट्स जैसी चीजें जब भी लें, पैकेट को नाक से थोड़ी दूर रखते हुए सूंघें. अगर वे पुराने होंगे तो उन की स्मेल बदल चुकी होगी. ऐसे पैकेट्स को न लें, इन को खाने से आप बीमार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: जानें क्या है औनलाइन मीटिंग के 6 औप्शंस

5. उतना ही लें जितना इस्तेमाल हो

कई ऐसी सब्जियां हैं जिन्हें सिर्फ उतना ही लेना चाहिए जितना आप इस्तेमाल कर पाएं. फ्रिज में भी ये सब्जियां ज्यादा दिन टिक नहीं पाती हैं. जैसे धनिया और टमाटर. ये दोनों ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप ज्यादा ले तो लें लेकिन अगर ये सिर्फ फ्रिज में ही रखी हैं तो 3-4 दिन में ही ये खराब होना शुरू हो जाएंगी.

19 दिन 19 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 8 नेचुरल स्किन प्रौड्क्ट

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और पौल्यूशन के चलते स्किन पर असर पड़ रहा है. स्किन ड्राई और डल हो रही है, लेकिन होममेड और नेचुरल कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिनसे स्किन का ख्याल रखना आसान है. आज हम आपको कुछ नेचुरल और आसानी से मिलने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप फेस्टिवल या वेडिंग से पहले ट्राय करके स्किन को ब्यूटीफुल बना सकती हैं. आइए आपको बताते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में…

1. हल्दी है अच्छा बौडी स्क्रबर

हल्दी सब से सस्ता और अच्छा बौडी स्क्रबर है. एंटीसैप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइनफ्लेमैट्री गुणों से भरपूर हलदी में करक्यूमिन नामक तत्त्व पाया जाता है. इस में मौजूद यलो पिगमैंट स्किन को निखारने का काम करते हैं. हलदी में एंटी औक्सीडैंट भी होते हैं जो स्किन को फ्री रैडिकल्स के आक्रमण से सुरक्षित रखने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

2. डैड स्किन के लिए ट्राय करें व्हाइट लिली

एंटीपिगमैंटेशन, व्हाइटनिंग और ब्लीचिंग जैसे गुणों से भरपूर व्हाइट लिली में ग्लायकोलिक ऐसिड पाया जाता है, जो डैड स्किन व ऐजिंग स्पौट्स को हलका करने में मददगार होता है. व्हाइट लिली जैल से युक्त क्रीम के इस्तेमाल से सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें भी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचा पातीं.

3. ऐलोवेरा है बेहतरीन मौइस्चराइजर

ऐलोवेरा एक प्राकृतिक मौइश्चराइजर है. यह हर तरह के स्किन टाइप के लिए लाभदायक है. यह सैल रिन्यूअल प्रौसेस को तो बढ़ाता ही है साथ ही इस में मौजूद हीलिंग प्रौपर्टीज स्किन सैल्स मुलायम रखती हैं और स्किन को चमकदार बनाती हैं.  ऐलोवेरा जैल में कूलिंग और ऐंटीइनफ्लेमैट्री प्रौपर्टीज की मौजूदगी भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए इस में विटामिन सी और विटामिन ई भी पाए जाते हैं.

4. स्किन के निखार लाने के लिए परफेक्ट है चंदन

चंदन में मौजूद लाइटनिंग और कूलिंग एजेंट स्किन के अंदर तक जा कर उस में निखार के साथ चमक भी लाते हैं. साथ ही यह ऐंटीसैप्टिक भी है. इसलिए चोट या फिर जलनेकटने पर भी इसे दवा की तरह लगाया जा सकता है. चंदन के तेल से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है जिस से स्किन पर झुर्रियां नहीं पड़तीं.

5. स्किन को ग्लोइंग बनाता है केसर

चंदन की तरह ही केसर में भी लाइटनिंग एजेंट मौजूद रहते हैं, जो स्किन का रंग निखारते हैं और उसे ग्लोइंग बनाते हैं. प्रदूषण, धूलमिट्टी से होने वाले स्किन इन्फैक्शन से स्किन को बचाने में भी केसर सुरक्षा कवच का काम करता है, क्योंकि इस में ऐंटी बैक्टीरियल प्रौपर्टीज भी पाई जाती हैं.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

6. स्किन को शाइनी बनाती है मलाई

मलाई जितनी सेहत के लिए फायदेमंद होती है उतनी ही स्किन के लिए जरूरी भी होती है. मलाई में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो स्किन को चमकदार बनाता है, साथ ही फुंसियों से मुक्ति दिलाता है. इस की चिकनाई से स्किन की खुश्की दूर हो जाती है.

7. बादाम करे स्किन को नरिश

बादाम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इस को खाने से जहां दिमाग तेज होता है, वहीं बादाम का तेल स्किन पर लगाने से स्किन का रंग साफ और चमकदार हो जाता है. बादाम में एल्फा टोकोफेरल सब्सटैंस होता है जो विटामिन ई का एक मजबूत स्रोत होता है. विटामिन ई स्किन को नरिश करता है.

8. गुलाबजल है स्किन टोनर

अरोमा थेरैपी के लिए सब से उपयोगी माने जाने वाले गुलाबजल में ऐस्ट्रिंजैंट होता है जो स्किन टोनर का काम करता है. इस के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं और स्किन यूथफुल लगने लगती हैं. इसे आप कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपको पार्टी या फेस्टिवल में जाने की जल्दी है तो ये आपके लिए बेस्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- लिपस्टिक लगाते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

#coronavirus: हां! मैंने देखा है फरिश्ते को इंसान के रूप में

एक डॉक्टर अपनी गाडी से उतर कर बहुत ही तेजी से अपने हॉस्पिटल में प्रवेश कर रहे थे. दरअसल उन्हें एक एक्सीडेंट के मामले में अर्जेंट बुलाया गया था .अंदर आकर उन्होंने देखा कि जिस लड़के का एक्सीडेंट हुआ है उसके परिवार वाले उनका बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

डॉक्टर को देखते ही लड़के के पिता ने कहा,” आप अब आ रहे हो ! हम आपका कब से इंतजार कर रहे हैं? आप लोग अपनी ड्यूटी अच्छे से क्यों नहीं निभाते हो? अगर मेरे बेटे को कुछ हो गया तो समझ लेना कि उसके जिम्मेदार सिर्फ आप होगे”.

डॉक्टर ने यह बात सुनकर कहा,” मुझे माफ कर दीजिए! भगवान सब ठीक कर देगा.

मैंने जैसे ही  आपके बेटे के एक्सीडेंट की खबर सुनी, मैं दौड़ा चला आया .

लड़के के पिता ने कहा,”हम कैसे शांत हो जाए? हमारा बेटा ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ रहा है.  अगर इस जगह यह आपका बेटा होता तो क्या आप यही बात कहते ? अगर आपकी लापरवाही से किसी की मौत हो जाए तब भी आप यही कहेंगे?

इतना सुनने के बाद डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर में चले गए पर लड़के के पिता अभी भी बहुत गुस्से में थे.

वह बराबर कह रहे थे कि किसी को सलाह देना बहुत आसान है पर जिस पर बीतती  है ,वही जानता है..

लगभग डेढ़ 2 घंटे के बाद डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से निकले . उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी .उन्होंने कहा,”मै  ऊपर वाले का बहुत शुक्रिया अदा करता हूं .अब आपका बेटा खतरे से बाहर है”.

सारे परिजन बहुत खुश हो गए और सवाल करने लगे कि हमारा बेटा कब तक ठीक हो जाएगा? हम उसे कब तक घर ले जाएंगे?

पर वो डॉक्टर  जिस तेजी से वहां आए थे उसी तेजी से वापस जाने लगे और उन्होंने कहा कि बाकी के प्रश्न आप नर्स से पूछ लीजिए.

उनके परिजन को बहुत बुरा लगा उन्होंने नर्स से कहा कि इस डॉक्टर को इतना घमंड क्यों है. इन्होने  हमारे प्रश्नों के  जवाब क्यों नहीं दिए.

नर्स की आंखों में आंसू थे .

नर्स ने रोते हुए कहा ,” डॉक्टर साहब के बेटे की आज सुबह  एक भयानक एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जब मैंने फोन किया तब वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने ही जा रहे थे पर इस केस की गंभीरता को सुनते ही वो  दौड़े चले आए.

वहां हॉस्पिटल में जितने लोग खड़े थे सब एक दम बुत बन गए और सबकी आँखों से आंसू बहने लगे.

दोस्तों डॉक्टर को इस धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है. ईश्वर के अलावा अगर कोई मानव जाति को दुख और बीमारी से बचा सकता है और जीवन दे सकता है, तो वह डॉक्टर है. ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है तो वह है डॉक्टर . उसका केवल यह कहना कि ‘चिन्ता की कोई बात नहीं’ यह सुनकर हमारी आधी बीमारी भाग जाती है और मन को बहुत सुकून पंहुचता  है.

हम अपने नन्हें दूधमुँहे बच्चे को भी उसके इलाज पर छोड़कर निश्चिंत हो जाते है. दंगा-फ़साद हो या दुर्घटना, लाइलाज बीमारी हो या सर्दी-जुखाम ,रात हो या दिन एक डॉक्टर ही तो है जो हर वक्त अपनी पूरी ताकत और ज्ञान के साथ इलाज के लिए  तत्पर रहता है. एक डॉक्टर ही तो है जो मरीज़ और यमराज के बीच दीवार बन कर खड़ा रहता है.

एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आए हुए को हंसता हुआ भेजता है. एक डॉक्टर की मुस्कुराहट उसके दवाओं से कहीं ज्यादा असर दिखाती है .एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति या धर्म से मतलब नहीं होता उसके लिए सभी एक समान होते हैं.

पर दोस्तों यह  कैसी विडंबना है कि इस संकट के समय पर जो लोग हमारी जान बचाने को आगे आ रहे हैं हम उन्ही पर पत्थर बरसा रहे हैं .दोस्तों मैंने youtube पर ऐसे वीडियो देखे है जिसमे दूसरे देशों  के लोग अपने डॉक्टर्स को salute कर रहे हैं उनका सम्मान कर रहे है.लेकिन हमारा भारत देश जो संस्कृतियों का देश कहा जाता है.यहाँ हम अपने ही  डॉक्टर्स पर पत्थर बरसा रहे है.

दोस्तों जिस तरह हमें अपने जीवन से प्यार है न! उसी तरह से इनको भी अपने जीवन से प्यार है ,अपने परिवार से प्यार है.बस फर्क सिर्फ इतना है की इन्होने कसम खाई है की ये तब तक सुकून से नहीं बैठेंगे ,ये तब तक हार नहीं मानेंगे जब तक ये अपने देश को फिर से हँसता- खेलता हुआ न कर दे.

खलनायक मत बनिए, किसी की जान नहीं बचा सकते तो किसी की जान मत लीजिए. बेशक आपको खुद की और अपनों की कद्र न हो लेकिन किसी और को तो जिंदगी से प्यार जताने का मौका दीजिये.

ये भी पढ़ें- #lockdown: घर में नहीं सुरक्षित है महिलाएं!

Food #lockdown: बिना माइक्रोवेव और Oven के Biscuit से बनाए Choco Cake

दोस्तों केक खाना किस को पसंद नहीं होता? बच्चों से लेकर बड़े तक इसको  बहुत ही मन से खाते हैं. वैसे तो देश में लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान सभी  बेकरी और शॉप बंद है जिसके कारण हम अपने मनचाहे केक को नहीं खा पा रहे.

अगर आप ‘ऐगलेस केक’ खाते हैं लेकिन बार बार महंगा केक खरीदना आपके बजट से बाहर है तो घबराइए मत, हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं. आज हम आपको घर पर ही bourbon biscuit से ‘ऐगलेस केक’ बनाना सिखाएंगे,वो भी बिना माइक्रोवेव और ओवन की हेल्प से .यह केक  हम अप्पे स्टैंड की मदद से बनायेंगे और अगर आपके पास अप्पे स्टैंड नहीं है तो आप इससे कुकर में भी बना सकती हैं.

इसे बनाना बहुत ही आसान है और घर पर बनाया यह केक बाहर की तुलना में नुकसानदायक भी नहीं है और किफायती भी है.तो चलिए बनाते है  bourbon biscuit से चोको केक-

हमें चाहिए-

bourbon biscuit -14 पीस

मिल्क-1 कप (नार्मल)

ये भी पढ़ें- #lockdown: चटनी के साथ सर्व करें मूंग दाल परांठा

चीनी-3 टेबल स्पून

रिफाइंड आयल या butter-2 टेबल स्पून

eno या बेकिंग सोडा-1 छोटी चम्मच

बनाने का तरीका-

1-सबसे पहले bourbon biscuit के सारे पीस को मिक्सर में अच्छे से ग्राइंड कर ले.

2-जब biscuit अच्छे से ग्राइंड हो जाये तब उसी जार में 1  कप दूध,चीनी और रिफाइंड आयल मिलकर एक बार और ग्राइंड कर लीजिये.

3-अब मिक्सचर को एक बाउल में निकाल लीजिये.अब उसमे 1 छोटी चम्मच eno या बेकिंग सोडा मिलाकर मिश्रण को अच्छे से फेंट लीजिये.

4-अब अप्पे स्टैंड के हर खाने में थोड़ा थोड़ा आयल लगाकर उसे चिकना कर लीजिये.

5- अब हर खाने में 1-1 चम्मच मिश्रण डालिए.याद रखिये खानों को ज्यादा भरना नहीं है.आप चाहे तो आप किसी भी chocolate के पीस करके उसे इस मिश्रण पर टॉपिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते है.

6-अब अप्पे स्टैंड को गैस पर रख कर गैस की आंच धीमी कर दीजिये और स्टैंड को lid से ढक दीजिये.

ये भी पढ़ें- #lockdown: मैंगो पैनकेक के साथ चिली मैंगो ड्रौप

7-अब 4 से 5 मिनट में आप इसे खोल कर चेक कर ले.और इस चाक़ू या वुड स्टिक की सहायता से पलट दे. अब दूसरा साइड भी अच्छे से कुक हो जायेगा.

8-एक चीज़ का ध्यान रखे की आपको चोको केक को स्टैंड से तभी निकालना है जब स्टैंड हल्का ठंडा हो जाये वरना केक break हो सकते है.

9-तैयार है bourbon biscuit से बना चोको केक.

19 दिन 19 टिप्स: ‘नागिन 4’ एक्ट्रेस सायंतनी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

टीवी शो संजीवनी में नजर आने वाली डौक्टर अंजली यानी एक्ट्रेस सायंतनी घोष जल्द ही कलर्स के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी वह अपने नागिन के रोल के लिए काफी पौपुलर हो चुकी हैं. 35 साल की सायंतनी की हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पौपुलर हो रही हैं, जिसमें सायंतनी साड़ी में को-स्टार सुरभि चंदना के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. इसीलिए आज हम आपको सायंतनी के कुछ ऐसे लुक बताएंगे, जिसे आप वेडिंग से लेकर फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. सायंतनी का ये सिल्क साड़ी लुक करें ट्राय

अगर आप किसी फंक्शन में अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो सायंतनी की ये रेड कलर की साड़ी ट्राय करें. आप इस साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज और गोल्ड कौम्बिनेशन वाले इयरिंग्स या झुमके ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘रामायण’ की ‘सीता’ के ये लुक

 2. रफ्फल लुक करें ट्राय

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक ट्राय करें. रफ्फल लुक आजकल काफी पौपुलर है ये आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

3. लौंग सूट है परफेक्ट लुक

अगर आपकी स्किन का कलर डस्की है तो लाइट कलर ट्राय करें. सायंतनी की तरह वाइट लौंग सूट विद गोल्डन कौम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं. इसे अच्छा लुक देने के लिए आप ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करें.

4. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये सिंपल लुक

अगर आप ब्राइड हैं और आप सिंपल लुक चाहती हैं तो रेड कलर का सायंतनी का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन कौम्बिनेशन वाली हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल लहंगा आपके लुक को परफेक्ट बैलेंस करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

5. चेक पैटर्न है परफेक्ट लुक

अगर आपके पास भी कोई डार्क कलर की चेक पैटर्न वाली कौटन साड़ी है तो उसके साथ आप सिंपल लाइट कलर के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं.

पति ही नहीं सासू मां की भी फेवरेट हैं Dipika Kakar, Photos हुई Viral

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Kaa) सीरियल फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) का पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के लिए प्यार तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन दीपिका की सासू मां भी उन्हें कम प्यार नही करती. दीपिका (Dipika Kakkar) अक्सर अपनी सासू मां के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों सास-बहू की बौंडिग कितनी मजबूत है. आइए आपको दिखाते हैं फोटोज…

बर्थडे पर अपने हाथों से बनाया था केक

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने अपनी सासू मां के जन्मदिन पर खुद ही घर में केक बनाया था, जिसकी जानकारी अदाकारा ने इस पोस्ट के साथ दी. वहीं बर्थडे पर केक के साथ-साथ उन्होंने घर पर ही अदाकारा ने कई सारी टेस्टी चीजें भी बनाईं. दीपिका कक्कड़ की सास को उनकी तैयारियों इतनी पसंद आईं की उन्होंने अपनी बहू पर खूब प्यार जताया.

ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ Video

सासू मां के साथ बिताती हैं वक्त

कहां हम कहां तुम की शूटिंग में बिजी रहने के बावजूद वह अपनी सासू मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखती नजर आ चुकी हैं. वहीं लॉकडाउन के बाद  वह अपनी सास के साथ अक्सर वक्त बिताते नजर आ रही हैं.

फैमिली के साथ एन्जौय करती हैं हर पल़

सास ही नहीं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम अपनी फैमिली के साथ भी बेहद करीब हैं. इसलिए वह अपनी फैमिली के साथ हर वक्त को एन्जॉय करती दिखती हैं. वहीं उनके ससुराल वाले भी उन्हें सिर आंखों पर रखते है.

 

View this post on Instagram

 

Dressed in what I love for the evening of happiness!! Eid Mila-dun-Nabi Mubarak!!! ❤️❤️

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

बता दें, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की लव स्टोरी की शुरूआत सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Kaa) के सेट से शुरू हुई थी, जिसमें दीपिका और शोएब पति और पत्नी के किरदार में नजर आए थे. इसी बीच शो के सेट से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं, जिसके बाद दीपिका ने अपने पहले पति से अलग होने का फैसला लिया था और शोएब इब्राहिम से निकाह किया था.

#lockdown: Kapil Sharma के गुस्से पर फैन ने मारा ताना, मिला करारा जवाब

Lockdown के बीच बौलीवुड और टीवी सितारे अपने फैंस से सोशलमीडिया के जरिए बाते कर रहे हैं. वहीं इस स्टार्स में सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी के लिए पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नाम भी जुड़ गया है. कपिल शर्मा ने ट्विटर पर #AskKapil सेशन के जरिए अपने फैंस से बात की, लेकिन इसी बीच कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक फैन को दिया मजेदार जवाब वायरल हो गया. आइए आपको दिखाते हैं क्या है पूरा मामला…

फैन ने किया ये कमेंट


लॉकडाउन के चलते कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने घर पर हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ इंटरेक्शन करने का फैसला लिया था, जिसके बीच एक फैन ने #AskKapil सेशन के दौरान एक फैन ने कपिल शर्मा से पूछा कि आजकल उन्हें गुस्सा क्यों नहीं आता है? और लिखा है कि, ‘भाई आजकल मजा नहीं आ रहा…ट्विटर पर आप गुस्से में इधर-ऊधर नहीं निकल रहे…काफी टाइम हो गया…’

 

View this post on Instagram

 

Jai mata di 🙏 #ashtami #kanjakpoojan #daddysgirl #anayra #daughter 😍 #3monthsold #gratitude 🙏 🧿

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

ये भी पढ़ें- Controversy: Rashami Desai के आरोपों पर भड़के Arhaan Khan, कही ये बात

कपिल शर्मा का मजेदार जवाब हुआ वायरल


अपने इस फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लिखा है कि, ‘वाह…तमाशा देखने वालों में से हो आप?’ सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ये हाजिरजवाबी उनके फैंस को काफी पसंद आई, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस उनके शो का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जिसकी शूटिंग लॉकडाउन के कारण बंद है.

 

View this post on Instagram

 

Meet our piece of heart “Anayra Sharma” ❤️ 🙏 #gratitude

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दें, पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) खुलासा कर चुके हैं कि वह डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं, जिसके कारण वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते थे. वहीं यह भी कहा कि वह इसके चलते शो करने और स्टेज पर परफौर्म करने में भी हिचकिचाते थे. लेकिन अब उनकी लाइफ में वाइफ गिन्नी चथरथ के आने से वह इससे उभर चुके हैं. वहीं उनकी बेटी के आने से वह बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- Paras Chhabra को दामाद बनाने की बात पर बोलीं Mahira Sharma की मां, कही ये बात

#coronavirus: मृत्युदर में सबसे आगे ‘राजधानी’, अमेरिका से चारगुना ज्यादा

नोवल कोरोना वायरस का तांडव जारी है. कुछ देश मिलकर तो कई अपने स्तर पर सोल्यूशन खोजने में लगे हैं. मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है, वहीं, संक्रमित होने वालों की भी.

यूरोपीय देश बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स के केंद्र में स्थित कलाकृतियों से सजी हुई एक इमारत में देश के टौप साइंटिस्ट्स अपने मुल्क में कोरोना वायरस से मरने वालों व संक्रमितों की संख्या की घोषणा करने के लिए रोज़ाना इकट्ठा होते हैं.

दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले व वायरस फैलाने के जनक चीन की तुलना में बेल्जियम में अधिक मौतें हुई हैं जबकि यहां की आबादी सिर्फ़ 1 करोड़ 10 लाख है. बेल्जियम में प्रति एक लाख लोगों पर क़रीब 57 मौतें दर्ज की गई हैं, यह दुनिया में कोविड-19 से मरने वालों की सबसे अधिक मृत्युदर है, अमेरिका की तुलना में लगभग चारगुना.

ये भी पढ़ें- #lockdown: घर में नहीं सुरक्षित है महिलाएं!

बेल्जियम के अधिकारियों का कहना है कि महामारी के चरम पर होने के दौरान भी अस्पतालों में मरीज़ों की भरमार नहीं थी, बल्कि आईसीयू में 43 फ़ीसद बेड ख़ाली थे. इस देश की नौकरशाही बहुत कठोर है.

बता दें कि यूरोपीय संघ के शीर्ष संस्थानों के कार्यालय ब्रुसेल्स में ही स्थित हैं और यह इस संघ की राजधानी है.

ग़ौरतलब है कि सभी यूरोपीय देश एक ही तरह से महामारी के प्रभाव का आकलन नहीं कर रहे हैं. इसका मतलब है कि यूरोप में कोरोना वायरस से होने वाली मौतें 1 लाख 10 हज़ार से कहीं अधिक हैं.

फ़्रांस ने अप्रैल की शुरुआत में जब पहली बार कुछ नर्सिंग होम्स में होने वाली मौतों के आंकड़े पेश किए तो वह संख्या अस्पतालों में मरने वाले लोगों की संख्या से लगभग दोगुना थी.

पिछले हफ़्ते कैटेलोनिया में ऐसे लोगों को शामिल करने के बाद स्पेन को अपने ऐतिहासिक डेटा में परिवर्तन करना पड़ा, जिनमें वायरस के लक्षण तो थे, लेकिन टेस्ट के परिणाम निगेटिव थे. पिछले हफ्ते एक स्थानीय रेडियो प्रसारणकर्ता ने साफ बताया कि देश में नर्सिंग होम्स में 6,800 से अधिक बुज़ुर्ग लोगों की वायरस के लक्षणों के साथ मौत हुई, लेकिन आधिकारिक आंकड़ों में उनकी मौत का ज़िक्र नहीं था.

ये भी पढ़ें- रोते-रोते गुमनाम होती ‘रुदाली’

जरमनी की असामान्य रूप से कम मृत्युदर का कारण यह हो सकता है कि यह देश केवल उन मौतों को दर्ज कर रहा है, जिनके टेस्ट पौज़िटिव निकले थे. आमतौर से बेल्जियम में हर दिन केवल 300 लोगों की मौत होती है, लेकिन इस साल यह संख्या लगभग डबल हो गई है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें