कुछ तो लोग कहेंगे

रात 10 बजे माया के घर के आगे एक बड़ी सी कार आ कर रुकी. स्लीवलेस टॉप और जींस पहने माया अपने फ्लैट की सीढ़ियों से दनदनाती हुई नीचे उतर रही थी कि सामने रूना आंटी टकरा गई. रूना आंटी उस की मां की पक्की सहेली है. अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उन्होंने माया को टोका,” बेटा इतनी रात गए कहां जा रही हो? जरा सोचो तो लोग क्या कहेंगे.”

माया ने हंसते हुए आंटी का कंधा थपथपाया और बोली,” आंटी मैं ऑफिस जा रही हूं अपने सपनों को पूरा करने, जर्नलिस्ट का दायित्व निभाने. मुझे इस बात से कभी कोई सरोकार नहीं रहा कि लोग क्या कहेंगे. मेरी अपनी जिंदगी है. मेरी अपनी प्राथमिकताएं हैं. मेरे जीने का अपना तरीका है. इस में लोगों का क्या लेनादेना ? मैं क्या कभी लोगों से पूछती हूँ कि वे कब क्या कर रहे हैं?”

रूना आंटी को माया से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी. वे चुपचाप खड़ी रह गई और माया जिंदगी को एक नया मकसद देने की ललक के साथ आगे बढ़ गई.

32  साल की माया दिल्ली में अकेली रहती है. रात में भी अक्सर काम के सिलसिले में उसे बाहर निकलना पड़ता है. रूना आंटी हाल ही में उस की सोसाइटी में शिफ्ट हुई है.

अक्सर बड़ेबुजुर्ग माया जैसी लड़कियों को तरहतरह की हिदायतें देते दिख जाते हैं. मसलन;

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों होता है शादी के बाद पति का बिहेवियर चेंज

‘ ऐसे कपड़े पहन कर कहां जा रही है ? जरा सोचो तो लोग क्या कहेंगे,’  ‘अरे, इतने लड़कों के साथ तू अकेली क्यों जा रही है ? समाज की कोई परवाह नहीं तुझे ?,’ ‘ क्लब में लड़कों के साथ डांस करते हुए शर्म नहीं आई तुझे ? यह भी नहीं सोचा कि लोग क्या कहेंगे,’  ‘ इतनी रात में अकेली कहां जा रही है ? सिर पर कपड़ा तो रख. ऐसे जाएगी तो लोग क्या कहेगे ?,’

‘इतनी जोरजोर से हंसना लड़कियों को शोभा नहीं देता,’  ‘ अरे, यह क्या लड़कों वाले काम करती रहती है. इतनी बड़ी हो गई है पर इतना भी नहीं सोचती कि लोग क्या कहेंगे.’

लोगों का क्या है उन्हें तो लड़की अकेली रह रही है तो परेशानी, लिव इन में रह रही है तो परेशानी, बच्चे नहीं हुए तो परेशानी, जॉब कर रही है तो परेशानी, लड़कों से हंस कर बातें कर ली तो परेशानी, क्लब में लेट नाईट चली गई तो परेशानी. और तो और पति के होते हुए भी गैरमर्द की तरफ नजर भर कर देख लिया तो भी परेशानी.

1. समाज की परवाह क्यों

लोगों की फ़िक्र न करें क्यों कि, हम लोग जानवर नहीं इंसान है. हम सब अपनी अलग पहचान और सोच ले कर पैदा हुए हैं. हम सिर्फ इस वजह से भीड़ की नकल नहीं कर सकते क्योंकि समाज ऐसा चाहता है. हम सबों के अलगअलग सपने हैं और उन्हें पूरा करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करने का अधिकार हम सबों को है.

आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते. यदि किसी की नजर में आप गलत है तो इस का मतलब यह नहीं कि वास्तव में ऐसा है. आप हर किसी की नजर में सही नहीं हो सकती.

आप के पास अधिक समय नहीं है. इसलिए अपना समय किसी दूसरे की सोच के हिसाब से जीने में बरबाद न करें.

हार केवल आप की होगी. याद रखिए कि आप की जीत का सेहरा लोग अपने सर बंधवाने में तनिक भी देर नहीं लगाएंगे पर आप की हार के लिए आप को ही उत्तरदायी ठहराया जाएगा. इसलिए अपने जीवन से और अपने मन से इस डर को निकाल फेंकिए कि लोग क्या कहेंगे.

हकीकत में किसी को भी आप की परवाह नहीं. लोगों की सोच के अनुसार चल कर भी यदि आप किसी परेशानी में फंस जाएंगी तो कोई आप की मदद के लिए आगे नहीं आएगा. अपनी मदद आप को खुद करनी है. इसलिए वह कीजिए जो आप करना चाहती हैं बिना यह सोचे कि दूसरे लोग क्या कहेंगे.

जो लोग अपने दिल की सुनते हैं वे ही सफल होते हैं. यदि आप इतिहास के पन्ने पलट कर देखेंगी तो पाएंगी कि कोई भी व्यक्ति सफल इसलिए बना क्यों कि उस ने अपने सपनों का पीछा किया और कठिन मेहनत की.

2. हस्तक्षेप एक असहनीय पीड़ा

जब भी हम कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे होते हैं या लोगों द्वारा तय मानदंडों से कुछ अलग करने वाले होते हैं तो हम में से अधिकतर यह सोच कर ही डर जाते हैं कि लोग क्या कहेंगे. यहाँ लोगों से तात्पर्य समाज से है जिसे हम ने मिल कर बनाया है. समाज में हम मिलजुल कर रहते हैं. कई तरह से एकदूसरे के ऊपर निर्भर भी रहते हैं. मगर यह निर्भरता सकारात्मक अर्थों में होनी चाहिए. एक ऐसी निर्भरता जो किसी की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सके, किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके. जहां सब एकदूसरे के बुरे समय में काम आए, एकदूसरे के दुखों को बांट सकें और सुखों को चौगुना कर सकें !

ये भी पढ़ें- पहली बार जा रही हैं डेट पर तो न करें ये काम

लेकिन मुसीबत तब होती है जब समाज हमारे हर कार्य पर नजर रखने लगता है. नकारात्मक रूप से हस्तक्षेप करने लगता है. इस से न केवल सामाजिक सौहार्द व सामंजस्य बिगड़ने लगता है बल्कि व्यक्ति के अधिकारों पर भी सीधी चोट पहुँचती है.

कई बार देखा गया है कि जब किसी व्यक्ति के जीवन में सफलता का समय ठीक पीक पर होता है तभी कुछ संकुचित दृष्टिकोण के लोगों के हस्तक्षेप से व्यक्ति के सपने चकनाचूर हो जाते हैं. एक कसक ताउम्र पीड़ा पहुंचाती रहती है. समय आगे निकल जाता है परंतु वह दुख व्यक्ति के जीवन में ठहर जाता है.

3. हस्तक्षेप की सीमा निर्धारित कीजिए

अपने जीवन में लोगों के हस्तक्षेप की एक सीमा निर्धारित कीजिए. जीवन आप का है. लक्ष्य आप का है तो फैसले भी आप के ही होने चाहिए. आप के भविष्य की चिंता आप के घरपरिवार, मित्रों और आप से ज्यादा किसी और को नहीं हो सकती.

जरा सोच कर देखिए कि जब लोगों की बारी आती है तो क्या वे अपने जीवन में आप का हस्तक्षेप स्वीकार करते हैं ? नहीं न? तो आप क्यो?

4. पितृसत्तात्मक समाज की सोच 

दरअसल पितृसत्तात्मक समाज के पुरुष स्त्री को अपनी अमानत या जागीर समझते है. वे स्त्रियों को अपने अधीन रखना और अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं. वे ही उन की जिंदगी के निर्माता बनना चाहते हैं. स्त्री की ‘यौन पवित्रता’ के नाम पर पाबंदियों का जाल बनाते हैं जिस में फंस कर स्त्रियां तड़पती रह जाती हैं. धार्मिक नेता इस मानसिकता का फायदा उठाने से नहीं चूकते. वे अलगअलग तरह से स्त्री विरोधी नियमकायदों और पाबंदियों की फ़ेहरिस्तें जारी कर अपना मतलब साधते रहते हैं.

पढ़ीलिखी लड़कियां भी ऐसे लोगों की सुनने लगेंगी तो एक समय ऐसा भी आ सकता है कि उन का दम घुटने लगे. आजादी की खुली हवा में सांस लेना तो दूर लड़कियां अपनी पहचान भी खो देंगी.

5. ‘इज्जत’ के ठेकेदारों की असलियत

धार्मिक आदेशों, स्त्रियों की ‘सुरक्षा’ और जाति की इज्जत के नाम पर झंडा उठाने और बातें बनाने वाले यही लोग स्त्रियों के लिए सब से बड़े संकट हैं. राजस्थान और हरियाणा में गर्भ में बड़ी संख्या में लड़कियों की हत्या करने वाले इन लोगों के साथ स्त्रियां कैसे सुरक्षित रह पायेंगी यह सोचने की बात है. उन्हें बाहरी पुरुषों से पहले अपने ही घर के लोगों से ख़तरा है. कभी उन्हें गर्भ में ही मार डालना, कभी प्रेम करने की सजा के रूप में जान लेना, कभी फोन इस्तेमाल करने की सजा सुनाना तो कभी गिद्ध दृस्टि रख कर अपने घर की स्त्रियों की इजात की ही धज्जियाँ उड़ा देना. स्त्रियों की सांसों पर इन इज्जत के ठेकेदारों का ऐसा पहरा है जो मौत से भी कई हजार गुना अधिक भयावह और पीड़ादायक है.

आज भी हमारा समाज 2 तरह के जीवन मूल्यों से संचालित हो रहा है. एक जीवन मूल्य वर्णवादी-पितृसत्ता द्वारा स्थापित है. यह पूरी तरह से अन्याय और गैरबराबरी पर आधारित है जिस में उच्च जाति और पुरुष की सत्ता स्थापित की गई है. महिलाओं के खिलाफ फरमान जारी करने वालों का सामाजिक जीवन इन्हीं मूल्यों से संचालित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- दीवानगी जब हद से जाए गुजर

दूसरी तरफ वे जीवन मूल्य हैं जो संविधान ने प्रदान किए हैं. इन जीवन मूल्यों में आधुनिकता, स्वतंत्रता, समानता है. इन्हीं की वजह से आज महिलाएं आगे बढ़ पा रही हैं. देश के सामने सब से बड़ी चुनौती है कि कैसे इन सड़ेगले असमानता आधारित सामाजिक मूल्यों को ध्वस्त किया जाए और समानता के मूल्यों की स्थापना की जाए. लोगों के कहने की परवाह ज्यादातर लड़कियों को ही करना पड़ता है. लड़कियों पर ही लोगों की सवालिया नजरें आ कर टिकती हैं. लड़कियों के ही चालचलन सवाल उठते हैं. मगर कब तक ? समय आ गया है कि हम पितृसत्तात्मक ढांचें को तोड़ें  और समान अधिकार की राह पर आगे बढ़ें.

बच्चों के लिए बनाएं स्पिनेच कौर्न सैंडविच

अगर आप अपने बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी ट्राय करना चाहती हैं तो घर पर बनाएं स्पिनेच कौर्न सैंडविच. ये आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप अपने बच्चों के लिए नाश्ते से लेकर टिफिन में स्कूल के लिए भी भेज सकते हैं.

हमें चाहिए

– 100 ग्राम पालक के मुलायम पत्ते

– 1/4 कप उबले कौर्न

– 2 बड़े चम्मच गाजर कद्दूकस की हुई

– 2 बड़े चम्मच मूंगफली भुनी

– 1/4 कप आलू की भुजिया

– 50 ग्राम धनियापत्ती

– थोड़ी सी पुदीना पत्ती

ये भी पढ़ें- दाल बाटी के साथ सर्व करें टेस्टी आलू का चोखा

– 3 हरी मिर्चें

– 1 छोटा चम्मच

– 1 बड़ा चम्मच चाटमसाला

– नीबू का रस

– 100 ग्राम मक्खन

–  6 ब्रैड के पीस

बनाने का तरीका

– पालक पत्तों के साथ धनियापत्ती, पुदीना, मूंगफली, आलू भुजिया, चाटमसाला, नीबू का रस व नमक मिला कर मिक्सी में पीस लें.

– इस में उबले कौर्न व गाजर मिला दें.

– प्रत्येक ब्रेड पर मक्खन लगाएं.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी फ्राइड पनीर नूडल

– 3 ब्रेड पर मिश्रण अच्छी तरह फैलाएं और बची ब्रेड से ढक दें.

– नौनस्टिक तवे पर दोनों तरफ से सुनहरा सेंकें.

– प्रत्येक सैंडविच को बीच से काट कर सर्व करें.

छोटी सरदारनी: शो ने किए 200 एपिसोड्स पूरे, कास्ट संग मेहर-सरब ने ऐसे मनाया जश्न

कलर्स का शो ‘छोटी सरदारनी’ जो एक तरफ फैंस के बीच काफी पौपुलर हो रहा है, तो दूसरी तरफ इस शो ने शुरूआत से ही टीआरपी के चार्ट में अपनी जगह बना रखी है. इसी बीच ‘छोटी सरदारनी’ के 200 एपिसोड्स पूरे हो गए हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘छोटी सरदारनी’ कास्ट के सेलिब्रेशन की खास फोटोज…

केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन

meher

200 एपिसोड्स पूरे होने की खुशी में शो की पूरी कास्ट सेलिब्रेशन के मूड में नजर आई. साथ ही सभी ने मिलकर केक भी काटा. वहीं मेहर यानी की निमृत कौर आहलूवालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘इस शो के 200 एपिसोड पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है कि जैसे हमने कल ही शो की शूटिंग शुरू की हो. शो में मेरा अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है, और मैं अपने सभी फैंस और शो की औडियंस को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमारा इतना साथ दिया. शो में मेहर का किरदार मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह किरदार निभाने और ऐसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.’

cs

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी वेलेंटाइन स्पेशल: जानें परदे के पीछे कैसी है मेहर और सरब की बौंडिंग

सरब ने कही ये बात

sarab-and-meher

सेलिब्रेशन के मौके पर सरबजीत यानी अविनेश रेखी ने कहा, ‘हम ‘छोटी सरदारनी’ की औडियंस के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारा अब तक इतना साथ दिया और हमारी कड़ी मेहनत को सराहा है. शो में अब तक का यह सफर नामुमकिन हो सकता था, अगर हमें औडियंस का प्यार और भरोसा न मिला होता. मुझे बड़ी खुशी है कि मैं ‘छोटी सरदारनी’ जैसे बेहतरीन शो का हिस्सा हूं, और आगे भी बना रहूंगा.’

kulwant-kaur

शो के करंट ट्रेक की बात करें तो काफी उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद, मेहर और सरब का रिश्ता समय के साथ मजबूत हो जाता है, लेकिन इसी दौरान गलतफहमियों के चलते दोनों के बीच दूरियां आ जाती हैं. दरअसल, मेहर का भाई, राणा और हरलीन की ननद गिन्नी घर से भागकर शादी कर लेते हैं. वहीं जब हरलीन, सरब को बताती है कि मेहर को उन दोनों के बारे में पता था तो ये जानकर सरब का मेहर पर भरोसा टूट जाता है. लेकिन सारे सबूत मेहर के खिलाफ होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं सरब का दिल ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि मेहर गलत है. इसी बीच मेहर, राणा और गिन्नी को किसी तरह पकड़ लेती है, पर उसी वक्त मेहर को दोनों के साथ देखकर सरब चौंक जाता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परदे के पीछे सबकी ऐसे नकल उतारता है परम

अब देखना ये है कि क्या मेहर अपनी सच्चाई साबित कर पाएगी? क्या सरब और मेहर का रिश्ता पहले जैसा हो पाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

एक लड़की की वजह से मैं जेल गया पर आज भी उससे प्यार करता हूं, मै क्या करूं?

सवाल

मैं 22 वर्षीय युवक हूं. मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता था और उस के साथ शादी करना चाहता था. लेकिन उस के दादाजी उस की शादी कहीं और करना चाहते थे. लड़की ने कहीं और शादी करने की बात पर खुदकुशी करने की धमकी दी तो उस की बूआ और दादी ने फोन कर के मुझ से कहा कि मैं उसे भगा कर ले जाऊं. दादी व बूआ के कहने पर मैं लड़की को जैसे ही ले कर उन के घर से निकला, पुलिस ने मुझे लड़की को भगाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, लड़की के दादाजी ने पहले से ही मुझ पर केस कर दिया था. कुछ समय बाद जब कोर्ट में केस के दौरान लड़की से बयान देने के लिए कहा गया तो उस ने उसे भगाने के लिए मुझे दोषी ठहराया जिस के परिणामस्वरूप मुझे 7 साल की सजा हो गई.

अब करीब 4 साल की सजा काट कर मैं जमानत पर बाहर निकला हूं. लेकिन मैं आज भी उस लड़की को उतना ही चाहता हूं जितना पहले चाहता था. वर्तमान स्थिति में मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं, उस से मिलूं या नहीं, सलाह दें.

जवाब

आप ने यह नहीं बताया कि लड़की और आप की उम्र क्या है? आप दोनों बालिग हैं या नाबालिग? और दूसरी बात लड़की ने अदालत में आप के खिलाफ बयान क्यों दिया था जिस की वजह से आप को 4 साल की सजा जेल में काटनी पड़ी.

एक संभावना यह भी हो सकती है कि लड़की ने उस समय अदालत में आप के खिलाफ बयान अपने परिवार वालों के दबाव में आ कर दिया हो. वर्तमान स्थिति में अगर आप उस लड़की को अभी भी चाहते हैं और सारी बात साफ करना चाहते हैं तो आप एक बार उस लड़की से मिल कर सारी बात साफ कर लें और उस के बाद ही निर्णय लें कि आप को उस के साथ कोई संबंध रखना है अथवा नहीं.

ये भी पढ़ें- मेकअप किट के इस्तेमाल से मेरी दोस्त के पिंपल हो गए, क्या करूं?

8 टिप्स: ऐसे करें Shoe रैक की सफाई

घर में मौजूद हर छोटी बड़ी चीज का रखरखाव करना आपकी जिम्‍मेदारी का एक हिस्‍सा है. घर की चीजों को लंबे समय तक सहेज के रखने के लिए घर की नियमित सफाई बहुत जरूरी है. पर कई बार हम सफाई करते समय घर की ऐसी ही छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं.

शू रैक ऐसी ही छोटी छोटी चीजों में से एक है. घर के बाहर रखे शू रैक का हम हर रोज इसका इस्‍तेमाल करते हैं. पर इस पर हमारा ध्‍यान कभी-कभी ही जाता है. पर शू रैक को साफ रखना बहुत जरूरी है. शू रैक को साफ रखने से उसमें रखे जाने वाले जूते-चप्पल भी गंदे नहीं होते.

घर के एक कोने में रखा शू रैक अगर साफ सुथरा होगा तो आपके घर की भी शोभा बढ़ेगी. इन टिप्स से आसानी से साफ करें शू रैक.

1. शू रैक को ऐसी जगह रखें जहां धूल मिट्टी कम आती हो ताकि इसे रोज साफ करने की जरूरत न पड़े.

2. शू रैक अगर लकड़ी का हो तो हमेशा ध्यान रखें कि लकड़ी पौलिश की गई हो ताकि दीमक से लकड़ी बची रहे.

ये भी पढ़ें- मच्छर करें परेशान तो घर में लगाएं यह पौधे

3. रोज नहीं तो हफ्ते में एक बार शू रैक को जरूर साफ करें. आप चाहे तो बाजार में उपलब्‍ध शू रैक साफ करने की किट भी ला सकती हैं.

4. शू रैक अगर लोहे का है तो इसे पानी से साफ करने से बचें. जितना हो सके पानी का कम इस्तेमाल करें. इसमें जंग जल्‍दी लगने का खतरा रहता है.

5. कैबिनेट शू रैक का इस्‍तेमाल करना फायदे का सौदा रहता है.

6. घर में सदस्‍यों की संख्‍या अगर ज्‍यादा हो तो दो शू रैक भी रखे जा सकते हैं. ऐसा करने से यह गंदा भी कम होगा और फुटवेयर खराब होने से बचे रहेंगे.

7. मौसम के बदलावों को हमेशा ध्‍यान रखें जैसे, सर्दी और बरसात के मौसम की नमी से शू रैक को बचाना जरूरी है.

8. कई फुटवेयर ऐसे होते हैं जिनका इस्‍तेमाल हम बहुत कम करते हैं तो उन्‍हें शू रैक में रखने की बजाय डिब्‍बे में पैक करके अलग रख दें.

ये भी पढ़ें- आज अगर लैपटौप न हो तो पहाड़ जैसी हो जाए जिंदगी

शादी के बाद खत्म नहीं हो रहा Mohena Kumari का वेकेशन, पति के साथ पहुंचीं देहरादून

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्ट्रेस मोहेना कुमारी (Mohena Kumari Singh) भले ही टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह आए दिन अपनी नई-नई फोटोज के चलते फैंस के बीच सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में पति सुयश रावत संग मोहेना पहाड़ों के नजारों का मजा लेती हुई नजर आईं, जिसकी फोटोज वह अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोहेना सिंह की लेटेस्ट फोटोज…

देहरादून जा रही हैं Mohena Kumari Singh

मोहेना कुमारी ने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वह पति सुयश संग  देहरादून जा रही हैं. इसी बीच वह अपने दोस्त यानी डौग के साथ फोटोज खिचवातीं नजर आईं, जिससे पता चल रहा है कि वह मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

सैर करने के दौरान मोहेना कुमारी इंडियन लुक में नजर आईं. मोहेना ने व्हाइट रेड कलर का सूट पहना था, जिसमें वह बेहद सिंपल नजर आ रही थीं.  मोहिना कुमारी ने अपने सैर सपाटे की फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की, जिसकी तारीफें सभी कर रहे हैं.

पहाड़ों पर घूमने की शौकीन हैं Mohena Kumari Singh

मोहिना कुमारी कई पहाड़ी इलाकों में घूम चुकी हैं, जिसमें उनका साथ दोस्त और पति सुयश देते हैं. वहीं शादी के बाद उनकी लाइफ रौयल की बजाय सिंपल हो गई है. लेकिन मोहेना कुमारी के टीवी छोड़ने के बावजूद अब भी उनकी फैन फॉलोइंग में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है.

बता दें, मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) हाल ही में मसूरी की सैर पर थीं. वहीं वेकेशन के हर पल को कैद करते हुए मोहेना ने ट्रैवलिंग के दौरान भी कई वीडियो बनाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Rashami Desai ने ‘देव’ की दुल्हन बनकर की ‘Naagin 4’ में एंट्री, फैंस ने कही ये बात

कलर्स के रियलिटी शो बिग बौस 13 (Bigg Boss 13) में धूम मचाने के बाद टीवी स्टार रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में नागिन 4 (Naagin 4) में धमाकेदार एंट्री मारी है. एंट्री करते ही रश्मि (Rashami Desai) की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि देसाई की वायरल फोटोज…

ब्राइडल फोटोशूट में ढाया कहर

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस टीवी शो में दुल्हन के लुक में ही एंट्री मारी है. वहीं शो में वह नयनतारा के बदले रुप शलाका के अवतार में नजर आ रही है. रश्मि दुल्हन के इस लुक में बेहद खूबसूरत और शानदार लग रही हैं.

ये भी पढ़ें- साज़िशों के भंवर से क्या बच पाएगा, अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

फैंस कर रहे हैं रश्मि की तारीफ

 

View this post on Instagram

 

Aa chuki hoon mein, Shalakha ban kar. ? . . #rashamidesai #Naagin4WithRashamiDesai #Naagin4 #grateful #ItsAllMagical @colorstv @altbalaji

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

शो में एंट्री के बाद से ही रश्मि देसाई के इस लुक की तारीफ फैंस जमकर कर रहे हैं, जिसके कारण उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस ने उन्हें अब तक की सबसे खूबसूरत नागिन तक बताया है. जबकि कुछ फैंस का रश्मि देसाई को टीवी की क्वीन बता चुके हैं. फैंस का कहना है कि पहले बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में चाय की पत्ती चुराई थी और अब सीधा नागमणि चुराने वाली हैं.’

फोटोज से किया था ऐलान

पौपुलर एक्ट्रेस रश्मि ने अपनी ब्राइडल फोटो के साथ ही नागिन 4 में एंट्री का ऐलान किया था, जिसके कारण फैंस उनके शो में एंट्री करने का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 10 के Promo में तेजस्वी प्रकाश पर बरसे Rohit Shetty, जानें क्या है वजह

बता दें, बिग बॉस 13 में एक्ट्रेस रश्मि देसाई की सिद्धार्थ शुक्ला से नोंकझोंक ने फैंस को काफी एंटरटेन किया था. वहीं फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई थी. खैर नागिन 4 की बात करें तो वह इन दिनों पौपुलैरिटी बटोरने में नाकामयाब साबित हो रहा है. अब देखना ये है कि क्या रश्मि के शो में एंट्री मारने से शो की टीआरपी बढ़ेगी.

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये फैशन

हाइट कम होने का फायदा कम है और नुकसान ज्यादा और जब बात ड्रेसअप होने की हो तो उस वक्त लगता है, जैसे कम हाइट वाले लोगों को लिए भगवान ने इतनी कम ऑप्शन क्यों बनाए हैं? आउटफिट्स, फुट वियर, हेयर स्टाइल ,हर एक चीज को कैरी करने से पहले हाइट को ध्यान में रखना पड़ता है ,कि पता नहीं यह सही लगेंगे या नहीं. यहां तक कि मार्केट में नजर आने वाले कुछ खास फैब्रिक्स और प्रिंट्स भी खास तौर से फैशन डिजाइनर्स  ने कम हाइट वालों के लिए ही डिजाइन किए हैं .लेकिन इनमें भी ऐसा क्या पहने जो बॉडी पर सूट करें .यह जानने के लिए छोटी हाइट की लड़कियां कभी Google तो कभी एक्सपर्ट की ओपिनियन सर्च करती रहती हैं तो अगर आप भी हाइट कम समझ रही हैं तो परेशान ना हो एक नजर डालें जरा उन कपड़ों पर ‘

1. मिनी स्कर्ट्स

अगर आपकी हाइट कम है और शॉट और मिनी स्कर्ट पहनने से कोई एतराज नहीं तो इन्हें अपने वार्ड रोब में जरूर शामिल करें. यह आपकी हाइट को बहुत ज्यादा शार्ट नहीं दिखाते.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

2. शिफ्ट ड्रेसेस

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

शिफ्ट ड्रेसेस शॉर्ट हाइट गर्ल्स की पर्सनालिटी को सूट करती हैं. इस तरह की ड्रेसेस में आपकी कम हाइट उतनी ही हाईलाइट नहीं होती. वैसे तो यह हर हाइट को सूट करती है ,लेकिन कम हाइट गर्ल्स के ऊपर बेस्ट लगती हैं.

3. क्रॉप टॉप्स

कम हाइट के साथ ऐसा क्या पहने जो सूट भी करें और अच्छा भी लगे तो ट्राई करें क्रॉप टॉप का फैशन. जो बहुत ही स्टाइलिश लुक देता है उसे स्कर्ट ,प्लाजो ,शॉर्ट्स हर एक के साथ पहना जा सकता है.

4. हाई वेस्टेड आउटफिट्स

जींस स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स हाई वेस्ट आउटफिट्स आपकी कम हाइट को छुपाने का काम करते हैं .तो इस हाई वेस्टेड आउटफिट्स लुक में पाएं  बढ़िया लुक.

ये भी पढ़ें- 2020 के समर एक्सेसरीज ट्रेंड

5. साइड स्लिट स्कर्ट्स

साइड स्लिट वाले स्कर्ट्स कम हाइट वाली लड़कियों की पर्सनालिटी को बहुत सूट करते हैं .इनमें प्रिंट से लेकर स्ट्राइड और प्लेन कलर्स जैसे कई ऑप्शन ट्राई किए जा सकते हैं.

#coronavirus: थम नहीं रहा कोरोना का कहर, दुनिया भर में मचा कोहराम

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. 117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं, सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा, यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है.

भारत ने  फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है, फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ऐसे नागरिक,जिन्होंने अब तक देश में प्रवेश नहीं किया है… के लिए 11 मार्च या उससे पहले जारी सभी नियमित वीजा, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया है, अगर कोई विदेशी नागरिक आपात स्थिति में भारत आना चाहता है तो उसे अपने देश में भारतीय मिशन से संपर्क करना होगा.कोरोना का कहर इस कदर छा रहा है जिसको देखते हुए ये सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, चीन के वुहान में 31 दिसंबर 2019 पहला मामला सामने आने के महज 72 दिन में ये वायरस 117 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.

कोरोना की महामारी कितनी खतरनाक है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पूरी दुनिया में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, अकेले चीन में 3 हजार 169 की मौत हो चुकी हैं,वहीं इटली में 8,27 लोगों की मौत हो चुकी है, ईरान में अब तक 354 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: नेचुरल तरीकों से बनाएं हार्मोन्स का संतुलन

अमेरिका में 38 लोगों की मौत, साउथ कोरिया में 66 लोगों की मौत, फ्रांस में 48 की मौत, और स्पेन में 55 लोगों की मौत हो चुकी है अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अबकक तो अमेरिका भी इससे अछुता नहीं रहा है, खतरनाक कोरोना वायरस के चंगुल से अमेरिका भी खुद को बचा नहीं पाया है, अमेरिका में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सख्त कदम उठाते हुए वायरस से बचाव के लिए यूरोप पर नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है.

अब जानिए की भारत में कोरोना का असर

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 62 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, केरल में 8, दिल्ली और राजस्थान में संक्रमण के 1-1 नए मामले सामने आए हैं, इनमें दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए 5 मामले और उत्तर प्रदेश के 9 लोग शामिल हैं, नमहाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, लद्दाख में भी 2 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं, कर्नाटक  में 4 और महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2 नए मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है, केरल में अब तक 17 मामले सामने आए हैं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हवाईअड्डों पर अब तक 10 लाख 57 हजार 506 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें- खुद को ढालें मौसम के अनुसार

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों को देखते हुए देशभर में लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों, बस अड्डों और बस स्टॉप पर साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने का निर्देश दिया है. अब तो आप समझ ही गए होंगे की देश की स्थिति क्या है आखिर कब थमेगा ये कोरोना का कहर ये सरकार के सामने एक बड़ा सवाल है.

आखिर क्यों होता है शादी के बाद पति का बिहेवियर चेंज

जी हां अक्सर शादी के बाद पत्नियों की ये शिकायत होती है कि उनके पति शादी के बाद बदल गए हैं उनसे बिल्कुल भी प्यार नहीं करते हैं.उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी में अब प्यार नाम का कुछ रह ही नहीं गया है बस घर का काम करो बच्चे संभालो यही सब रह गया है…पति भले ही कुछ न बोलें लेकिन आप सोचिए की उस वक्त पति के मन में उसके दिमाग में क्या चल रहा होता है जब उससे इतनी शिकायत हैं और घर चलाने की जिम्मेदारी भी.

शादी के पहले स्थिति इसलिए अलग होती है क्योंकि दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते हैं और उनके अंदर इच्छा होती है एक-दूसरे के बारे में जानने की क्या उसे क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है और चूकिं वो एक-दूसरे से दूर होते हैं इसलिए उन्हें एक-दूसरे से बात करने का भी मन होता है और रात-रात भर बात करते हैं.उन्हें वो पल बहुत ही स्पेशल लगता है और होता भी है.वो एक-दूसरे से छुप-छुप कर मिलते भी हैं क्योंकि भारतीय संस्कार में शादी से पहले एक-दूसरे से ज्यादा मिलना अच्छा नहीं माना जाता लेकिन फिर भी वो मिलते हैं सबकी नजरों से छुप कर और ये सब करना उन्हें अच्छा लगता है उनके लिए ये सब पल बेहद खास होते हैं औऱ अब तो ये आम बात हो गई है सभी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- पहली बार जा रही हैं डेट पर तो न करें ये काम

अब बात आती है शादी की तो शादी होने के बाद भी वो काफी दिनों तक एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं और खूब सारी यादें संजोते हैं.साथ में घूमने जाते हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे समय बीतने लगता है औऱ उनकी फैमिली आगे बढ़ती है बच्चे होतें हैं…पति के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ने लगती है और फिर बच्चे का खर्च उसके कपड़े,खाना-पीना साथ ही जब वो बीमार पड़े तो उसकी दवाईयां ये सब कुछ,फिर धीरे-धीरे वही बच्चे बड़े होने लगते हैं औऱ उनका एडमिशन होता है और फिर स्कूल की फीस उनकी पढ़ाई –लिखाई पर खर्च ये सब कुछ एक पति सोचता है उसके दिमाग में यही चलता है कि बच्चे का खर्च औऱ उसका भविष्य सुधारने की चिंता.वो सोचता है कि सब कुछ तो है प्यार करने वाली पत्नी,बच्चे,घर परिवार तो अब जो नहीं है उसके बारे में सोचना चाहिए.अब आप सोचिए जिस इंसान के सर पर इतनी जिम्मेदारी होती है वो सिर्फ एक जगह पर फोकस कैसे कर सकता है? तो क्या ऐसे में एक पत्नी का ये कहना की उसका पति शादी के बाद बदल गया ये सही है?

मेरे हिसाब से तो नहीं क्योंकि स्थिति भी तो बदल जाती है बाद में.एक व्यक्ति का दिमाग एक वक्त में कई जगह चलता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी पत्नी के विषय में नहीं सोचता है वो सोचता है क्योंकि वो जो कुछ भी करता है अपने परिवार के लिए ही करता है उनके लिए ही दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाता है ताकि वो सुख से रह सकें.उन्हें किसी भी चीज़ की कमी न हो.जो कुछ भी चाहें या कहें वो सब उन्हें मिल सके.तो इसलिए ऐसे में एक पत्नी का धर्म है कि वो अपने पति को समझे उनका साथ दें ना कि दिन-रात उनसे शिकाय़तें करें और क्योंकि आपका परिवार खुश रहे आपके पति खुश रहें ये सिर्फ एक पत्नी के ही हांथों में होता है.

ये भी पढ़ें- दीवानगी जब हद से जाए गुजर

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें