5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

टीवी के हिट शो में से एक रह चुका ‘संजीवनी’ का दूसरा सीजन जल्द ही बंद होने जा रहा है. 12 अगस्त को रिलीज हुआ ये शो टीआरपी चार्ट्स में कुछ कमाल न करने के कारण मेकर्स ने इस शो पर ताला लगाने का फैसला ले लिया है. ‘इश्कबाज’ में ‘अनिका’ के किरदार से फैंस का दिल जीतने वाली सुरभि चंदना इस शो ज्यादा कमाल नही दिखा पाई हैं, लेकिन इसके अलावा भी शो में कुछ और कारण हैं, जिनके कारण ‘संजीवनी 2’ बंद करने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है वजह…

लीड जोड़ी नही चला पाई जादू

‘संजीवनी 2’ में जहां फैंस को सुरभि चंदना और नमित खन्ना की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे थे. तो वहीं मेकर्स ने फ्रेशनेस बनाए रखने के लिए दोनों नए चेहरे लिए थे. इसके बावजूद कहानी फैंस का दिल जीतने में नाकामयाब रही.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

लवस्टोरी में नहीं दम

 

View this post on Instagram

 

Precap #Sanjivani

A post shared by Sidisha_My_World (@sidisha_fc2) on

शो में ‘सिड और ईशानी’ की लव स्टोरी फैंस को देखने को मिल रही है तो उसमें भी फैंस को कुछ खास मजा नहीं आ रहा है, जिसके बाद अब आशा के इन दोनों के बीच में आने से कहानी निरस हो चुकी है.

विलेन का रोल भी रहा फीका

रोहित रौय संजीवनी में विलेन के किरदार में दिख रहे हैं. वह बात अलग है कि, वर्धान के किरदार में रोहित रौय भी दर्शकों को कुछ खास लुभा नहीं पाए हैं।

मोहनिश बहल भी हुए फेल

लंबे समय बाद संजावनी 2 के जरिए टीवी पर वापस लौटे मोहनिश बहल का किरदार पुराना ही था फिर भी मोहनिश फैंस का दिल नहीं जीत पाए. शो में उनके किरदार को दिलचस्प बनाने के लिए डौ शशांक की लव स्टोरी भी दिखा दी गई थीं, लेकिन फैंस को ये ट्रेक पसंद नही आएगा.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

बड़े-बड़े कलाकार भी नही जीत पाए फैंस का दिल

संजीवनी 2 में अनिका के रोल में फेमस सुरभि चंदना, शयंतनी घोष और मोहनिश बहल जैसे सितारे होने के बावजूद शो फैंस को पसंद नही आया. अब देखना ये है कि क्या ये शो सच में बंद होगा या मेकर्स कुछ नया शो में लाएंगे.

 

‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

स्टार प्लस के पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक-नायरा’ का धीरे-धीरे रोमेंस जहां फैंस को एंटरटेन कर रहा है तो वहीं शो में ‘कार्तिक’ की वाइफ यानी ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री होने वाली है. साथ ही ‘वेदिका’ अपनी एंट्री के साथ ही ‘नायरा’ के साथ कुछ ऐसा करेगी, जिससे ‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस को झटका लगेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

‘नायरा’ से जलेगी ‘वेदिका’

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘वेदिका’ वापस लौट आएगी वहीं ‘कायरव’ के साथ ‘नायरा-कार्तिक’ की खुशी ‘वेदिका’ से देखी नही जाएगी और वह ‘नायरा’ से जलना शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

‘नायरा’ को कहेगी ‘दूसरी औरत’

वापस शो में एंट्री के बाद ‘वेदिका’ का गुस्सा देखने लायक होगा. आने वाले एपिसोड में ‘वेदिका’ का गुस्से का लावा सबके सामने ही फट पड़ेगा और वो ‘नायरा’ के साथ बदतमीजी से बात करना शुरू कर देगी. साथ वह ‘नायरा’ को ‘दूसरी औरत’ तक कह देगी, जिसके बाद ‘कार्तिक’ ‘वेदिका’ पर नाराज होगा, लेकिन वह ‘वेदिका’ को रोक नही पाएगा.

‘वेदिका’ के ‘एक्स हस्बैंड’ की भी होगी एंट्री


‘ये रिश्ता…’ में अभी तक ‘वेदिका’ के पहले पति का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही ‘वेदिका’ के साथ शो में उसके एक्स हस्बैंड की भी एंट्री होते हुए दिखाई देगी. वहीं ‘एक्स हस्बैंड’ के रोल के लिए एक्टर फाइनल भी हो गया है. खबरों की मानें तो एक्टर नीरज मालवीय ‘वेदिका’ के पहले पति की भूमिका में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

बता दें, शो में इन दिनों ‘कायरव’ की ‘कार्तिक’ के लिए नाराजगी देखने को मिल रही है, जिसके चलते ‘कार्तिक’ ‘कायरव’ को मनाने के लिए नकली पापा के रूप में ‘जौली सिंह’ बनता हुआ नजर आ रहा है. वहीं मेकर्स ने हाल ही में खुलासा भी किया है कि वह शो में जल्द ही बड़ा लीप लेकर आने वाले हैं, जिसके चलते ‘कार्तिक और नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो से बाहर हो सकते हैं.

जन्मदिन का तोहफा भाग-2

ये भी पढ़ें- जन्मदिन का तोहफा भाग-1

लेखक- स्मिता टोके 

सुमन ने स्वेच्छा से नन्हे विनय की देखभाल का जिम्मा खुद पर ले लिया था. पत्नी की इस तरह मौत से रमेश बिलकुल जड़ हो गए. चिड़चिड़े, तुनकमिजाज और छोटीछोटी बातों पर बिफरने वाले. घर के बड़े लोगों ने सोचा कि यदि रमेश की शादी कर दी जाए तो शायद वह फिर सामान्य जीवन बिता सके.. और उन्हें इस के लिए सुमन से बेहतर विकल्प नहीं दिख रहा था. बड़ों के प्रश्न के जवाब में वह ना नहीं कह सकी और ब्याह कर इस घर में आ गई, जो कभी उस की दीदी का घर था.

मुखर दीपिका को शांत सुमन में खोजने की रमेश की कोशिश निष्फल रही. धीरेधीरे घर में उन का व्यवहार सिर्फ खाना खाने, कर्तव्यपूर्ति के लिए धन और सामान जुटाने व आराम करने के लिए ही शेष रह गया था.

सुमन के प्रति रमेश का कटु व्यवहार कभीकभी उस में भी अपराधभाव जगाता, लेकिन जल्द ही वह उस से फारिग भी हो जाता. हां, रमेश के इस आचरण से सुमन जरूर दिन ब दिन उन से दूर होती चली जा रही थी. रमेश के उखड़े व्यवहार के बावजूद सुमन विनय की बाललीलाओं और बाबूजी के स्नेह के सहारे अपने नवनिर्मित घरौंदे को बचाने की कोशिश करती रहती.

उस दिन सुमन की उम्मीद के विपरीत रमेश सही वक्त पर घर पहुंच गए. उस की सखियां चुहल करने लगीं कि तू तो कह रही थी कि जीजाजी नहीं आएंगे.

रमेश बड़ी देर तक सुमन की सभी सहेलियों से बातचीत करते रहे. बड़े खुशनुमा माहौल में उस की सखियों ने सब से विदा ली. जातेजाते वे बोलीं, ‘‘जीजाजी, सुमन को ले कर घर जरूर आइएगा.’’

‘‘जरूरजरूर, क्यों नहीं.’’

वह विस्मित थी कि लोगों के सामने उस के साथ से भी कतराने वाले रमेश आज इतने मुखर कैसे हो उठे?

‘‘थैंक्स, रमेश, जल्दी आने के लिए,’’ सुमन, विनय को चादर ओढ़ाते हुए बोली.

‘‘इस में थैंक्स की क्या बात है. मैं ने सिर्फ अपना फर्ज पूरा किया है,’’ रमेश का स्वर हमेशा की तरह सपाट था.

‘‘फर्ज निभाया? और मेरी गिफ्ट?’’ वह शरारत से बोली.

‘‘गिफ्ट, कैसी गिफ्ट? तुम्हारी सहेलियों से जरा अच्छे से बात क्या कर ली कि तुम्हारे तो हौसले ही बढ़ने लगे. इस घर में किस बात की कमी है तुम्हें जो एक गिफ्ट और चाहिए. इन सब की उम्मीद मत रखना मुझ से,’’ रमेश गुस्से में बोला.

‘‘क्यों, मैं ने ऐसी कौन सी बात बोल दी, जो इतने लालपीले हो रहे हो,’’ पहली बार जबान खोली उस ने. आवेश में उस की आवाज कांपने लगी.

‘‘मैं लालपीला हो रहा हूं, यह बोलने की हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी,’’ रमेश फटकारते हुए बोले.

‘‘रमेश, सब्र की भी कोई सीमा होती है. 6 माह से मैं लगातार आप का मन जीतने और आप को सामान्य महसूस कराने की कोेशिश कर रही हूं. लेकिन आप ने तो जैसे खुद को एक पिंजरे में कैद कर लिया है. न खुद बाहर निकलते हैं, न मुझे अपने करीब आने देते हैं. दीदी के जाने का सदमा सिर्फ आप को ही नहीं हम सब को हुआ है. अब तो इस पिंजरे की दीवारों से टकरा कर मैं लहूलुहान हो चुकी हूं. अब इस से ज्यादा मैं नहीं सह सकती. आप के इस रवैये को देख कर तो मैं कभी का घर छोड़ चुकी होती, लेकिन बाबूजी के स्नेह ने मुझे ऐसा करने नहीं दिया. आप मुझे सह नहीं पा रहे हैं इस घर में तो मैं यह घर ही छोड़ दूंगी. कल सुबह ही मैं मुन्ने को ले कर मां के यहां जा रही हूं,’’ सुमन की आवाज थरथराई, वह धम्म से पलंग पर बैठ गई.

रमेश पैर पटकते हुए तकिया और चादर ले, हाल में जा कर सोफे पर लेट गए.

ये भी पढ़ें- वापसी

वह सोचने लगी, ‘मैं कोई बेजबान गुडि़या तो नहीं जो ठोकरों को सहती रहे और उसे चोट भी न लगे.’ आवेश के मारे उस का रगरग तपने लगा और सोचतेसोचते शरीर को बुखार ने चपेट में ले लिया. रात 1 बजे तक चिंतन से जब दिमाग जवाब देने लगा तो वह खुद नींद की आगोश में चली गई.

सुबह आंख खुली तो घड़ी 7 बजा रही थी. विनय सोया हुआ था. सिर दर्द से फटा जा रहा था. उस ने उठने की असफल कोशिश की. उसे जागा देख कर रमेश तुरंत आ गए. उस ने घृणा से मुंह फेर लिया.

‘‘ओह, तुम्हें तो बहुत तेज बुखार है,’’ रमेश उस के तपते माथे पर हाथ रखते हुए बोले.

वह आंखें मूंदे लेटी रही.

‘‘लो, चाय पी लो.’’

‘‘बाई आ गई क्या?’’ क्षीण स्वर में सुमन ने पूछा.

‘‘नहीं तो.’’

‘‘फिर चाय?’’

‘‘क्यों, मैं नहीं बना सकता क्या?’’ रमेश ने मुसकराते हुए बिस्कुट की तश्तरी आगे कर दी.

‘‘एक मिनट, ब्रश कर के आती हूं.’’

जैसे ही सुमन उठने को हुई कि उसे चक्कर सा आ गया और वह फिर से पलंग पर बैठ गई. तब रमेश उसे सहारा दे कर वाशबेसिन तक ले कर आए.

जब वह मुंह धो चुकी तो रमेश हाथों में टावेल ले कर खड़े थे.

वह चाय पी कर लेट गई. रमेश उस के सिरहाने ही बैठ गए.

पिछली रात के घटनाक्रम और रमेश के सुबह के रूप में तालमेल बिठातेबिठाते सुमन की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी.

‘‘प्लीज, रोओ मत तुम, नहीं तो तबीयत और खराब होगी.’’

रमेश का चिंतित स्वर अंदर तक हिला गया उसे.

रमेश का कौन सा रूप सच्चा है.

रमेश उस के सिर पर हथेली रख कर बोले, ‘‘कल के लिए सौरी, सुमन. मैं सारी सीमाएं तोड़ गया कल. तुम्हें चोट पहुंचा कर मेरा अहं संतुष्ट होता रहा अब तक. दीपिका के बाद मैं तो टूट ही चुका था. तुम्हीं थीं जिस ने मेरा उजड़ा घर फिर बसाया. नातेरिश्तेदार तुम्हारी तारीफ करते नहीं थकते थे. इस से मुझे बहुत तकलीफ होती थी, लेकिन ये तारीफ मिलने के पहले तुम ने अपने सारे अरमानों को राख कर दिया है, इतनी छोटी सी बात को नहीं समझ पाया मैं. हर रोज छोटीछोटी बातों पर तुम्हें अपमानित कर के भले ही मैं थोड़ी देर का संतोष पा लेता था, लेकिन अपनी यह हरकत मुझे भी कचोटती रहती थी. आखिर इतना बुरा तो नहीं हूं मैं. हां, मैं अपनी कुंठा, तुम पर निकालता रहा, तुम्हारी तपस्या को कभी देख ही नहीं पाया. कल तुम ने घर छोड़ कर जाने की बात की तो मैं बर्दाश्त नहीं कर सका.’’

एक पल को रमेश रुके फिर बोले, ‘‘सुमन, तुम्हारे बिना अब मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता.’’

यह सब सुन कर सुमन उन्हें अपलक देखती रही. तभी दरवाजे के बाहर बाबूजी की आहट पा कर रमेश एक झटके में उठ खड़े हुए.

‘‘बेटा, डाक्टर साहब से बात हो गई है. वह आधे घंटे में क्लिनिक पहुंच जाएंगे. सुमन बेटा, तुम विनय की चिंता मत करना, वह मेरे पास खेल रहा है.’’

‘‘जी, बाबूजी, हम लोग अभी तैयार हो जाते हैं,’’ सुमन ने कहा.

‘‘सुनो, तुम कपड़े बदल लो. हमें 10 मिनट में निकलना है.’’

‘‘हां,’’ सुमन का स्वर अशक्त था.

पलंग से उठ कर सुमन ने मेज पर देखा तो लखनवी कढ़ाई वाला आसमानी रंग का सूट रखा था और पास ही थी लाल गुलाब की ताजी कली.

सुमन सोचने लगी कि वह कहीं कोई सपना तो नहीं देख रही है.

ये भी पढ़ें- सर्वभक्ष अभियान

डाक्टर के क्लिनिक से लौटते समय उस ने रमेश से पूछा, ‘‘आफिस के लिए लेट हो रहे हो न?’’

‘‘नहीं, आज छुट्टी ले ली है.’’

सुन कर वह बड़ी आश्वस्त हुई. हलके से मुसकराते हुए यह विचार उस के दिलोदिमाग में कौंध गया कि रमेश ने उसे भले ही कोई कीमती उपहार न दिया हो, पर जन्मदिन का इस प्यार से बढ़ कर बड़ा तोहफा क्या हो सकता है?

मिक्स्ड रोस्टेड नट्स विद हनी

सर्दियों में अक्सर भूख लगती है, लेकिन ज्यादा अन हैल्दी खाना हमारी तबियत खराब कर सकता है. वहीं अक्सर औफिस में काम करते वक्त आपको भी कुछ खाने का मन करता है, लेकिन उसके लिए लंच टाइम तक का इंतजार करना पड़ता है. पर इस बार हम आपको मिक्स्ड रोस्टेड नट्स विद हनी की रेसिपी बताएंगे जिसे आप चाहे तो औफिस या फिर स्नैक्स के रूप में भी ले सकते हैं. यह हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी भी है.

हमें चाहिए

1/2 कप काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ता मिक्स्ड

2 बड़े चम्मच हनी

2 छोटे चम्मच मक्खन

ये भी पढ़ें- फ्रैशफ्रूट सलाद विद हनी

1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला

नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

एक कड़ाही गरम कर अलग-अलग सभी नट्स भून लें. अब एक नौनस्टिक कड़ाही में मक्खन पिघलाएं. उस में शहद और 1 छोटा चम्मच पानी डाल दें.

ये भी पढ़ें- हनी ओट्स एनर्जी बार

जब मिश्रण उबलने लगे तब सारे मेवे डाल कर धीमी आंच पर बराबर चलाती रहें. जब शहद नट्स पर अच्छी तरह लिपटने लगे तब चाट मसाला और नमक बुरकें. ठंडा होने पर सारे मेवे धीरे-धीरे अलग कर लें.

सांवली स्किन के साथ खुद को संवारें ऐसे

भले ही महिला की खूबसूरती का अहम पैमाना गोरे रंग को माना जाता हो, मगर व्यक्तित्त्व का यह एक पहलू मात्र है. आज के समय में रंग से ज्यादा अहमियत फैशन सैंस, स्मार्टनैस, कौन्फिडैंस और मेकअप के अंदाज को दी जाती है. यदि आप की स्किन टोन डस्की है तो अपने दूसरे पक्षों को उभारें. सांवली रंगत को ले कर अपनी निराशा छोड़ें और ठान लें कि पर्सनैलिटी को निखारना है, कुछ ऐसे:

बोल्ड बनें

अपने व्यक्तित्व में बोल्डनैस और स्मार्टनैस लाएं. किसी भी कंपीटिशन में हिस्सा लेने से पीछे न हटें. चुनौतियां स्वीकार करें. कोने में दबीढकी लड़की बन कर रहने से अच्छा है हमेशा आगे बढ़ कर नेतृत्व करने को तैयार रहना. कोई आप से आगे आने को नहीं कहेगा. खुद में ऐसी स्किल्स डैवलप करनी होंगी कि हर महत्त्वपूर्ण काम के लिए लोगों को आप की तरफ ही देखना पड़े.

ये भी पढ़ें- बैस्ट फ्रैंड भी दे सकती है धोखा

आंखों में आंखें डाल करें बात

किसी से भी बात करनी हो तो नजरें मिला कर बात करें. इधरउधर देख कर बात करने वालों पर कोई विश्वास नहीं करता और नीची नजरें रखने वाले हमेशा पीछे रह जाते हैं. पूरे आत्मविश्वास के साथ नजरें सामने रख कर बात करने की कोशिश करें.

दूसरों से अपनी तुलना न करें

दूसरों से तुलना करने की आदत आप के आत्मविश्वास को डगमगा सकती है. आप अपनी खूबियों के बारे में सोचें न कि यह कि सामने वाला आप से बेहतर है. खुद को कभी कमजोर महसूस न करें.

भय पर विजय पाने का प्रयास करें

जिस चीज से भय लगता हो तो उसे बारबार कर के भय भगाना जरूरी है न कि उसे दूर से सलाम कर के चलते बनना. कुछ लोगों को स्टेज पर जाने से डर लगता है, कुछ को तैरने से, कुछ को ऊंचाई से, कुछ को अकेली सफर करने से और कुछ को प्रेजैंटेशन देने से डर लगता है. आप अपने डर पर विजय प्राप्त करें. इस से आप का आत्मविश्वास मजबूत होगा और आप बोल्ड और कौन्फिडैंट दिखेंगी.

अपनी स्ट्रैंथ पर फोकस करें

जिंदगी ने हर किसी को कुछ खास खूबियां दी हैं. कोई खूबसूरत है, कोई अच्छा गाता है, किसी में तार्किक क्षमता कमाल की होती है, कोई नृत्य अच्छा करता है तो कोई अच्छा लिखता है. आप का रंग दबा हुआ है तो हीनभावना महसूस करने के बजाए अपनी दूसरी खूबियों को उभारें. जो खूबी आप में है वह किसी और में नहीं हो सकती. अपनी स्मार्टनैस, काबिलियत और अच्छे व्यवहार से दूसरों की नजरों में चढ़ें.

अंदर से खूबसूरत महसूस करें

आप खूबसूरत और स्मार्ट तभी दिखेंगी जब अंदर से खूबसूरत और दूसरों से बेहतर महसूस करेंगी. मन में दुख, हीनता, संताप, ईर्ष्या जैसी भावनाएं हावी रहेंगी तो यह सब चेहरे पर झलकने लगेगा, क्योंकि मन की स्थिति से त्वचा की रौनक जुड़ी हुई है. सांवली सूरत यदि चिकनी और स्वस्थ हो तो वह ज्यादा अच्छी लगती है न कि गोरी पर मुहांसों से भरी त्वचा.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद डिप्रैशन से बचें ऐसे

अतीत की उपलब्धियां याद करें

जिंदगी में जब भी आप को सफलता मिली है, उन पलों को याद कर मन में हमेशा स्फूर्ति, सकारात्मकता और उत्साह कायम रखें. अपने अंदर हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखें.

सोलो ट्रिप न भूलें  बातें

सोलो ट्रिप पर जाने के लिए केवल घूमना जरूरी नही है. आप अपनी सोलो ट्रिप को कैसे इन्जौय करें, इसके लिए आज हम आपको टिप्स बताएंगे.

1. अकेले घूमने वालों को हमेशा अपने साथ एक गेम जैसे चेस, ताश, लूडो आदि रखना चाहिए. पूरी दुनिया के लोग इस तरह के गेम खेलने का आनद लेते हैं. गेम के बहाने वे आप से जुड़ सकते हैं.

2. सामान जितना कम होगा ट्रैवलिंग का मजा उतना ज्यादा आएगा. वरना घूमने से पहले सामान रखने के लिए क्लॉकरूम और होटल ढूंढने में ही वक्त, ताकत और पैसा खर्च होता रहेगा.

3. अपने साथ बहुत सारे कपड़े या सामान रखने के बजाय होठों पर मुस्कान और मन में धैर्य ले कर चलिए. इसी तरह दूसरों से अपेक्षाएं न रखें. इन्हें घर में ही छोड़ कर आगे बढ़े.

4. लोकल मार्केट में घूमना न भूलें. यहाँ आप को सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक विभिन्नताओ के बीच एक जुड़ाव महसूस होगा. लोग हमेशा आप को कुछ नया सिखाने को तत्पर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- जब सोलो ट्रिप पर निकलें अकेली महिलाएं

5. अजनबियों से दोस्ती करें. खास कर ऐसे अजनबियों से दोस्ती करने का मौका कतई न चूकें जिन के पास हर तरह के ज्ञान का भंडार हो. अकेले घूमते हुए अपने आप को अजनबियों से दोस्ती का तोहफ़ा दीजिए. उन से सवाल पूछिए. हर विषय पर उन के विचार जानिए.

6. ध्यान रखें कि आप दिन की रोशनी में ही अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएं. जब भी आप को किसी नई जगह जाना हो तो दिन का समय चुनिए. क्यों कि दिन में रास्ता ढूंढना आसान होता है. दिन में आप खुली हुई दुकानों या आतेजाते लोगों से सही दिशा का पता लगा सकते हैं.

7. आप अकेले निकलें हैं तो छोटीछोटी चीजें अब्जॉर्ब कर बहुत कुछ सीख सकते हैं. कभी पार्क की बेंच पर, कभी किसी कैफे में बैठ कर और कभी यों ही कहीं खड़े हो कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. इस से आप को बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा.

8. जब आप अकेले ट्रेन में हो तो अपने सामान का खास ख़याल रखें. सब से पहले तो बड़े सामान सीट के नीचे डाल कर चेन लगा ले. इन के अलावा यदि बैगपैक पास में है तो उसे भी बगल की सीट से बांध दीजिए ताकि कोई चुपके से इसे उठा कर चलता न बने.

9. झपटमारों और पीछा करने वालों से सावधान रहें. अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें. ध्यान रखें कि भले ही आप अकेले होने के बावजूद कंफर्टेबल महसूस कर रहे हो मगर सामने वाला बहुत ही चालाकी से आप पर नजर रख सकता है. डरें नहीं मगर आप अकेले हैं इसलिए झपटमारों से ख़ास सावधान रहे.

10. यदि आप किसी सुनसान इलाके की तरफ जा रहे हैं तो किसी न किसी को यह बात बता कर निकलिये कि आप कहां जा रहे हैं. क्यों कि यदि आप किसी प्रॉब्लम में फंस जाएं तो कोई तो हो जो आप की खोज खबर ले सके.

11. जिंदगी में जब भी आप अकेले निकले तो अपने साथ कुछ खानेपीने की हैल्थी चीजें जैसे नट्स, ड्राइफ्रूट्स, डार्क चॉकलेट वगैरह रख लें ताकि आप जब चाहें अपनी एनर्जी वापस पा सकें और स्नैक्स खिला कर दूसरों से भी दोस्ती बढ़ा सकें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की देखभाल

देहधंधे में मोबाइल की भूमिका

देहधंधा आजकल सड़क पर खड़े दलालों के जरिए नहीं बल्कि फेसबुक, ट्विटर आदि से चल रहा है. इन पर डायरैक्ट मैसेज की सुविधा है. कोई भी किसी भी लड़की को मैसेज भेज कर अपना इंटरैस्ट दिखा सकता है. एक बार आप ने किसी लड़की का अकाउंट खोल कर देखा नहीं कि ये सोशल मीडिया प्लेटफौर्म्स अपनेआप आप को ढूंढ़ कर बताने लगेंगे कि इस तरह के और अकाउंट कौनकौन से हैं जिन्हें फौलो किया जा सकता है.

दिखने में यह बड़ा सेफ लगता है पर अब चालाकों ने इसे लूट का जरिया बना लिया है. इस को इस्तेमाल कर के हनीट्रैप करना आसान हो गया है. डायरैक्ट मैसेज दिया तो हो सकता है कि कोई सुरीली, मदमाती, खनकती आवाज में फोन कर दे और फिर वह अपने शहर की किसी बताई जगह पर मिलने का इनविटेशन दे दे. सैक्स के भूखे हिंदुस्तानी बड़ी जल्दी फंस जाते हैं चाहे वे तिलकधारी और हाथ पर 4 रंगों के धागे बांधे क्यों न हों.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी, जानिए कब और क्यों की जाती है घोषणा ?

अगर मुरगा फंस गया तो हजार तरीके हैं लूटने के. कई बार धमकियों से पैसे वसूले जाते हैं तो कई बार सैक्स सीन के फोटो खींच कर लंबे समय तक ब्लैकमेल किया जाता है. कोचीन में कतर के एक हिंदुस्तानी बिजनैसमैन की सैक्स करने के दौरान की वीडियो बना ली गई और उस के जरिए उस से 50 लाख रुपए मांगे गए. बिजनैसमैन ने हिम्मत दिखा कर पुलिस से शिकायत तो कर दी है पर यह पक्का है कि दलाल प्लेटफौर्म्स पकड़े नहीं जाएंगे. बस, लड़की को पकड़ लो, उस के कुछ साथी हों तो उन्हें पकड़ लो.

सोशल मीडिया की ये साइटें, जो लोकतंत्र की नई आवाज की तरह लगी थीं, अब प्रौस्टिट्यूशन मार्केट और नाइटक्लबों की कतार लगने लगी हैं जहां लड़कियों की भरमार है. अब चूंकि ग्राहक मौजूद हैं, लोग फंसने को तैयार हैं तो फंसाने वालों को भी तैयार किया ही जाएगा. लड़कियों को कभी पैसे का लालच दे कर तो कभी ब्लैकमेल कर के इस धंधे में उतार दिया जाता है. पहले लड़कियों को मारपीट का डर दिखाया जाता था, अब उन की नंगी तसवीरें या उन के रेप करते वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर मजबूर किया जाता है.

लड़कियों के लिए मोबाइल और सारे ऐप्स स्वतंत्रता की चाबी नहीं हैं, ये गुलामी की नई जंजीरें हैं जिन में जरा सी असावधानी या चूक उन्हें बेहद महंगी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों की लूट बरकरार मरीज बदहाल: भाग-2

आखिर क्यों दीपिका को पीटते नजर आए शोएब, जानें वजह

स्टार प्लस के शो ‘कहां हम कहां तुम’ की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जहां अपनी एक्टिंग के लिए फेमस हैं तो वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में दीपिका ने पति इब्राहिम के साथ एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें इब्राहिम दीपिका को मारते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है दीपिका को मारने की वजह…

गुस्से में दिखे इब्राहिम

शेयर की हुई फोटो में दीपिका कक्कड़ के साथ मिरर में झांकते हुए पति शोएब काफी गुस्से में है. उन्होंने दीपिका को मारने के लिए एक पंच भी बना लिया है. तभी दीपिका कक्कड़ को उनके पति ने जोरदार घूंसा जड़ दिया.

dipika

ये भी पढ़ें- TRP की लिस्ट में हिट होते ही ‘छोटी सरदारनी’ में आएगा नया ट्विस्ट, नया मोड़ लेगी ‘परम’ की जिंदगी

ये बड़ी वजह है इसके पीछे


दरअसल, ये मार दीपिका को नहीं बल्कि सोनाक्षी को पड़ रही है. टीवी शो कहां हम कहां तुम में दीपिका सोनाक्षी के किरदार में है और आने वाले एपिसोड में उन पर डेडली अटैक होने वाला है. जिसकी तैयारी शोएब इब्राहिम करवा रहे हैं.

शो में आएगा नया ट्विस्ट

आने वाले एपिसोड में महेश साइको लवर रोहित (करण वी ग्रोवर) की दुल्हन को उड़ाने वाला है. इसी प्लानिंग में वो खुद भी लहुलूहान हो चुका है. लेकिन अब ये देखना मजेदार होगा कि क्या सोनाक्षी दुल्हन बनकर मंडप तक पहुंच पाएगी.

ये भी पढ़ें- ‘कायरव’ की नफरत को दूर करने के लिए ‘कार्तिक’ उठायेगा ये कदम

RO का पानी भी हो सकता है खतरनाक, इस वॉटर प्यूरीफायर का करें इस्तेमाल

आजकल हर घर में RO का इस्तेमाल किया जा रहा है. पहले तो सिर्फ बड़े शहरों में इसका यूज होता था लेकिन अब छोटे शहरों से होते हुए RO कस्बों तक पहुंच गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि साफ पानी का दावा करने वाला ये RO आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है. नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

क्या है RO

सबसे पहले तो हम आपको ये बताते हैं कि RO है क्या. RO यानी ‘Reverse osmosis’, पानी को साफ करने की ऐसी प्रक्रिया, जिस पर लोग आंखें बन्द करके भरोसा करते हैं.

TDS खत्म कर देता है RO…

TDS का मतलब है TOTAL DISSOLVED SOLIDS यानी पानी में घुले हुए जैविक पदार्थ. यानी बैक्टीरिया, वायरस और मेटल जैसे लेड, कैडमियम, आयरन, मैग्नीशियम, आर्सेनिक. ये तत्व शरीर के लिए गम्भीर दिक्कते पैदा कर सकते हैं. RO इन्हीं तत्व को पानी से निकालने का काम करता है, लेकिन इसके साथ वो पानी के जरूरी मिनरल भी निकाल देता है जो हमारे शरीर के लिए फ़ायदेमंद होते हैं. इसीलिए NGT ने अपने फैसले में कहा है कि RO की वजह से पानी की बर्बादी तो होती ही है साथ ही ये सेहत के लिए भी नुकसानदेह है.

RO के पानी से हो सकती हैं ये बीमारियां…

RO का पानी भले ही पूरी तरह से साफ होता है, लेकिन यह शरीर के लिए जरूरी तत्वों को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है और अगर आप ज्यादा समय तक इस पानी का सेवन करते रहेंगे, तो आपको थकान, कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

क्या है NGT की चेतावनी…
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) RO तकनीक को पहले ही खतरनाक बता चुका है. कुछ वक्त पहले ही NGT ने आदेश दिया था कि RO पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. NGT ने 20 मई को पर्यावरण मंत्रालय को आदेश दिया कि जिन इलाकों में एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 500 मिलिग्राम या उससे कम है. उन इलाकों में RO के इस्तेमाल पर रोक लगाया जाए. लेकिन पर्यावरण मंत्रालय ने 20 मई के इस आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की.

WHO ने भी माना खतरनाक…
सिर्फ NGT ही नहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने भी RO के पानी को ख़तरनाक माना है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में TDS की मात्रा अगर 500 मिलीग्राम या उससे कम है तो पानी को RO से साफ करने की जरूत नहीं होती. मतलब प्रति लीटर 500 मिलीग्राम TDS वाला पानी पिया जा सकता है और इससे नुकसान भी नहीं होता.

क्यों अलग है CUCKOO’S वाटर प्यूरीफायर…

CUCKOO’S वाटर प्यूरीफायर इस मामले में आम वाटर प्यूरीफायर से इसलिए अलग है क्योंकि ये पानी के जरूरी मिनरल्स को खत्म नहीं करता है, जिससे आपको मिलता है पानी का साफ पानी उसके जरूरी मिनरल्स के साथ.

ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जहां शो में लीप के चलते ‘नायरा-कार्तिक’ के शो छोड़ने की बात चल रही है तो वहीं शो का लेटेस्ट ट्रेक फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों ‘कार्तिक-नायरा’ जहां ‘कायरव’ को मनाने में लगे हुए है तो वहीं इसी बीच जल्द ही ‘वेदिका के साथ-साथ शो में नई एंट्री होने वाली है. आइए आपको बताते हैं कौन हो वो शख्स…

‘वेदिका’ एंट्री के साथ आएगा नया ट्विस्ट

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘वेदिका’ के पहले पति के बारे में बताया गया था. शो में दिखाया गया था कि ‘वेदिका’ को उसके पहले पति से मैसेज और कौल आता है, जिसके चलते वह देश से बाहर चली जाती है. वहीं अब शो में दोबारा ‘वेदिका’ देखने को मिलने वाली है. इसी के साथ ‘वेदिका’ ‘कार्तिक और नायरा’ के क्लोजनेस को देखते हुए जलती हुई नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- क्या खत्म हो जाएगी ‘कार्तिक-नायरा’ की लव स्टोरी? ‘ये रिश्ता’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट

‘वेदिका के एक्स हस्बैंड की होगी एंट्री

‘ये रिश्ता…’ में अभी तक ‘वेदिका’ के पहले पति का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही ‘वेदिका’ के साथ शो में उसके एक्स हस्बैंड की भी एंट्री होते हुए दिखाई देगी. वहीं ‘एक्स हस्बैंड’ के रोल के लिए एक्टर फाइनल भी हो गया है. खबरों की मानें तो एक्टर नीरज मालवीय ‘वेदिका’ के पहले पति की भूमिका में दिखाई देंगे. बात करें तो नीरज मालवीय की तो एक्टर कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने एक हजारों में मेरी बहना, तेरे शहर में जैसे कई सीरियल में अहम भूमिका निभाते देखा गया है. साथ ही वह सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा के एक्स बौयफ्रेंड भी रह चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

#Life is holding a helmet , not riding the bike necessarily ?. PC: @siddhartha_mishr

A post shared by neeraj malviya (@neerajmalviya) on

‘नायरा-कार्तिक’ से दूर नही होगी ‘वेदिका’

हाल ही में खबर थी कि ‘वेदिका’ के रोल नजर आ रहीं एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी जल्द शो से दूरी बना सकती हैं, लेकिन जब पंखुरी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अफवाह बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैं शो को छोड़कर कही नहीं जा रही हूं. पंखूरी के इस बयान के बाद ये तो तय है कि ‘वेदिका’ ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ से दूर नही होगी.

ये भी पढ़ें- TRP की लिस्ट में हिट होते ही ‘छोटी सरदारनी’ में आएगा नया ट्विस्ट, नया मोड़ लेगी ‘परम’ की जिंदगी

बता दें, इन दिनों शो में ‘कार्तिक’ का नया ट्रैक देखने को मिल रहा है, जिसमें वह जौली सिंह के रोल में आकर ‘कायरव’ के नए पापा की विश को पूरा करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें