वार फिल्म रिव्यू: नई बोटल पुरानी शराब… पढ़ें पूरी खबर

रेटिंगः दो स्टार

निर्माताःआदित्य चोपड़ा

निर्देशकःसिद्धार्थ आनंद

कलाकारः रितिक रोशन, टाइगर श्रौफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, दीपानिता शर्मा,अनुप्रिया गोएंका

अवधिः दो घंटे 34 मिनट

‘‘बैंग बैंग’’जैसी सफल फिल्म देने के बाद बतौर लेखक व निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पूरे पांच वर्ष के अंतराल के बाद एक्शन रोमांचक फिल्म ‘‘वार’’लेकर आए है, मगर इस फिल्म से वह निराश ज्यादा करते हैं.

कहानीः

कभी देशभक्त रहे भारतीय जासूस कबीर (रितिक रोशन ) जब गद्दर बन जाते हैं, तो रक्षा मंत्री का आदेश होता है कि कबीर को खत्म कर दिया जाए, तब कबीर को खत्म करने की जिम्मेदारी कर्नल लूथरा (आशुतोष राणा) कभी कबीर के शिष्य रहे खालिद (टाइगर श्रौफ) को देते हैं. खालिद को बेहतरीन जासूस बनाने वाले कबीर ही थे. अब शुरू होता है गुरू और शिष्य के बीच चूहे बिल्ली वाला युद्ध.कहानी वर्तमान से दो साल पहले जाती है और तब खालिद के पिता मेजर रहमानी की कहानी के साथ कबीर के सफल कारनामे सामने आते हैं. देश के दुश्मन रिजवान इलियासी को पकड़ने की मुहीम के दौरान अचानक कबीर गद्दार हो जाते हैं और वह नायडू की हत्या कर देते हैं, इससे रक्षा मंत्री नाराज होती हैं. फिर कहानी वर्तान मे चलती है. इंटरवल के बाद कहानी एक बार फिर छह माह पीछे जाती हैं और तब डांसर नैना (वाणी कपूर)का आगमन होता है.पर नैना की मौत के साथ अतीत गायब और फिर कहानी वर्तमान में लौट आती है.

लेखन व निर्देशनः

रितिक रोशन और टाइगर श्राफ के प्रशसंक इस बात से खुश हो सकते हैं कि वह इस फिल्म में दोनों को एक साथ लड़ते और एक साथ नृत्य करते देख सकते हैं. शुक्र है कि वह एक ही लड़की के साथ प्यार में नहीं पड़ते हैं.कथानक के स्तर पर अति कमजेार फिल्म है.अन्यथा कहानी में कोई नयापन नही है. वैसे भी सिद्धार्थ आनंद से मौलिक कहानी की अपेक्षा नही की जा सकती.
फिल्म का एक भी दृश्य तकसंगत नही है. मगर अफसोस यह ‘यशराज फिल्मस’की बेहतरीन फ्रेंचाइजी नही बन पाएगी. क्योकि इसके प्लौट में विखराव बहुत है. कहानी में कोई नयापन नही है.
तमाम एक्शन दृश्य महज स्टंट लगते है. हेलिकौप्टरों से कूदना, तेज कार और मोटरबाइक रेस सहित सारे मसाले डाले गए हैं.
फिल्म को काफी हद तक कैमरामैन बेंजामिन जस्पर के कैमरे के कमाल ने संभाला है.
फिल्म की कहानी के साथ गानों का कोई तालमेल ही नही है. फिल्म शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही अचानक गंभीर दृश्य के बीच पहला गाना आता है तो समझ में ही नही आता कि यहां यह गाना क्यों हैं?

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो रितिक रोशन और टाइगर श्रौफ दोनों एक्शन दृश्यों में जमे हैं. कर्नल लूथरा के किरदार में आशुतोष राणा ने जरुर जान फूंकी है. जासूसी टीम की सदस्य के रूप में अनुप्रिया गोयंका अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहती हैं. वाणी कपूर महज शोपीस ही हैं. वह खूबसूरत लगी हैं. अर्धनग्न नजर आयी हैं, पर उनका किरदार बहुत छोटा है.
फिल्म‘‘वार’’की सबसे बड़ी खासियत यह है कि दर्शक एक ही फिल्म में इजराइल, इराक, दिल्ली, केरला, मोरक्को, पुर्तगाल में सिडनी सहित कई देशों का नयन सुख ले सकते हैं.

6 फैस्टिव लुक विद LIVA फैब्रिक

1. फैस्टिव गेट टु गेदर लुक

LIVA फैब्रिक से बनी श्री कुर्ती और ब्रॉड वेस्ट बेल्ड का कांबिनेशन आपको देगा स्टाइलिश और फैस्टिव गेट टु गेदर लुक.

2. दीवाली फैस्टिव लुक

LIVA फैब्रिक से बनी एलनी रेड कलर कुर्ते के साथ गोल्डन कलर के प्लाजो का टीमअप साथ ही बनारसी दुपट्टा आपको बना देगा फैस्टिव रेडी.

3. ऑफिस फैस्टिव लुक

LIVA फैब्रिक से बने गो कलर के पटियाला पेंट और कॉनट्रास्टिंग कलर की जैकेट आपके परफेक्ट औफिस फैस्टिव लुक को और निखारेगा.

4. आउटडोर फैस्टिव लुक

LIVA फैब्रिक से बने प्रिज्मा प्लाजो के साथ न्यूडल स्ट्रेप टॉप और ट्रेडिशनल दुपट्टा आपके आउटडोर फैस्टिव सेलिब्रेशन में स्टाइलिश लुक देगा.

5. क़ॉलेज फैस्टिव लुक

LIVA फैब्रिक से बने मोनिका के फ्लोरल स्टोल को मैचिंग कलर के शर्ट हेरम पेंट के साथ स्टाइलिश अंदाज में ड्रेप करें और बन जाये कॉलेज फैस्टिव रेडी.

LIVA फैस्टिव लुक कौन्टेस्ट 2019

अब आप भी अपना फेस्टिव लुक हमसे शेयर कर सकती हैं. चुने हुए 10 सबसे फैस्टिव फैशन लुक की विजेताओं को LIVA की ओर से दिया जाएगा शानदार गिफ्ट हैंपर. इस कौंटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए बस आपको अपनी कोई भी फैस्टिव लुक वाली सेल्फी या फोटो हमें भेजना है.

………………………………………………………………………………………………………………………………………

आप अपनी एंट्रीज मेल द्वारा grihshobhamagazine@delhipress.in पर भेज सकती हैं या whatsapp नंबर 9650966493 पर भेज सकती हैं.

आप पत्र द्वारा भी गृहशोभा- LIVA फैस्टिव लुक कौंटेस्ट 2019, दिल्ली प्रैस, ई-8, झंडेवालान एस्टेट, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली- 110055 पर अपनी फैस्टिव लुक वाली फोटो भेज कर इस कौंटेस्ट का हिस्सा बन सकती हैं.

कंफर्म: आमना शरीफ ही होगी एकता की नई ‘कोमोलिका’, सामने आया FIRST LOOK

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ रीबूट वर्जन में फैंस को नई ‘कोमोलिका’ इंतजार बेसब्री से है. वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान के सीरियल छोड़ने के बाद अब नई ‘कोमोलिका’ शो से जुड़ने वाली हैं. हाल ही में खबर कि ‘कोमोलिका’ रोल के लिए कईं टीवी एक्ट्रेसेस को चुना गया था, जिनमें आमना शरीफ का नाम फाइनल हुआ था. पर अब ‘कोमोलिका’ के लुक में आमना की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसकी फैंस तारीफें कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की कुछ वायरल फोटोज…

प्रोमो में कुछ यूं नजर आई ‘कोमोलिका’

एकता कपूर ने लोगों की उत्सुकता को समझते हुए ज्यादा देर नहीं की और कुछ देर पहले ही उन्होंने इस सीरियल का नया प्रोमो लौन्च कर दिया है, जिसमें नई ‘कोमोलिका’ की झलक देखने को मिली है. सामने आए इस प्रोमो में ‘प्रेरणा’ कह रही है कि, ‘मैं इस समय जिंदगी के दो राहें पर खड़ी हूं..दिल अनुराग से जुड़ा और मजबूरी ने मुझे मिस्टर बजाज के साथ जोड़ दिया है.’

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

प्लास्टिक सर्जरी से होगा चेहरा चेंज

‘प्रेरणा’ की बातें ‘अनुराग’ सुन लेता है और फिर से दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाते है. जैसे ही ‘अनुराग और प्रेरणा’ एक दूसरे के गले मिलते है, वैसे ही दिखाया जाता है कि ‘कोमोलिका’ अस्पताल के बेड पर पड़ी हुई है और प्लास्टिक सर्जरी के जरिए उसका चेहरा बदल चुका है.

एकता कर चुकी हैं पहले लौन्च

बता दें सालों पहले आमाना शरीफ को एकता कपूर अपने सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में लौंच कर चुकी हैं, जिसकी बदौलत आमना काफी पौपुलर हुईं थी. अब देखना ये है कि क्या एक बार फिर अपने किरदार से फैंस के दिल में अपनी जगह बना पाती हैं या नही.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर

Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये बड़ा हादसा

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही नए ट्विस्ट के चलते शो एक बार फिर मजेदार होने वाला है. हाल ही में हमने बताया था कि ‘कार्तिक और नायरा’ के बीच ‘कायरव’ की कस्टडी की जंग में ‘कार्तिक’ जीत जाएगा, लेकिन ‘कायरव’ को हारने के बाद ‘नायरा’ का नया रिएक्शन देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन….

‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ भेजेगी तलाक के कागज

सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा’ ‘कार्तिक’ को तलाक के कागजात भेजेगी, जिसे देखकर वह भड़क जाएगा. ‘नायरा’ के भेजे गए तलाक के कागज को देखते ही ‘कार्तिक’ गुस्से में इतना आग बबूला हो जाएगा कि वह अपनी सुध-बुध ही खो बैठेगा और कहेगा कि उसने तलाक के कागज भेजकर अच्छा नहीं किया. ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को तलाक देने के लिए राजी हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Precap???? @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan ….. #yerishtakyakehlatahai #naira #kartik #kairav …..

A post shared by shivin_myeverything?❤️ (@kaira_shivin_angels) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में ‘कायरव’ संग ‘वेदिका’ का बर्ताव देख ‘कार्तिक’ लेगा बड़ा फैसला, पढ़े खबर

‘कायरव’ से दूर होने के डर से करेगा केस

तलाक के पेपर्स देखकर कार्तिक को लगेगा कि इससे वह ‘कायरव’ से हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो सकता है. ऐसे में ‘कार्तिक’ ‘कैरव’ की कस्टडी के लिए केस लड़ेगा और ‘कायरव’ की कस्टडी जीत जाएगा.

‘नायरा’ का टूटेगा दिल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की कस्टडी ‘कार्तिक’ को मिलने के बाद ‘नायरा’ का दिल टूट जाएगा और उसे लगेगा कि अब ‘कायरव’ के बिना उसके जीने का कोई मतलब नहीं है. ऐसे में एक अचानक ही ‘नायरा’ सिंघानिया सदन से गायब हो जाएगी. ‘नक्क्ष’ ‘नायरा’ को पूरे शहर में ढूढेगा लेकिन उसे अपनी बहन का कोई भी अता-पता नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

‘नायरा’ के लिए परेशान होगा ‘कायरव’

‘नायरा’ के गायब होने से ‘कार्तिक’ को एहसास हो जाएगा कि ‘नायरा’ की इस हालत के लिए वह ही जिम्मेदार है, जिसके चलते ‘नक्क्ष’ के साथ-साथ ‘कार्तिक’ भी ‘नायरा’ को ढूढने में लग जाएगा. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या ‘नायरा और कार्तिक’ ‘कायरव’ इन मुश्किलों से जूझकर फिर एक हो पाएंगे.

जौब से करेंगे प्यार तो सक्सेस मिलेगी बेशुमार

क्या आप अपनी नौकरी, व्यापार या पेशे के लिए बोझिल मन से जाते हैं? वर्कप्लेस पर जाने का टाइम हो गया, इसलिए अब जाना ही पड़ेगा, ऐसा सोचते हैं? क्या जौब पर जाते समय आप की मनोदशा उस बकरे जैसी होती है जिसे कोई कसाई काटने के लिए घसीट कर ले जाता है या फिर उस बच्चे जैसी जिसे उस की मां घसीट कर स्कूल ले जाती है?

अगर इन सवालों का जवाब हां में है, तो समझ लीजिए कि आप जौब या प्रोफैशन में दिन ही बिता सकते हैं, कभी सफल नहीं हो सकते. अगर आप को सफलता चाहिए, तो अपनी जौब से प्यार करना सीखना होगा और वर्कप्लेस पर खुशियां ढूंढ़नी होंगी ताकि आप रोज प्रसन्नमन से अपने वर्कप्लेस पर जाएं और वहां पूरी ऊर्जा व तनमन से कामकाज करें. इस के लिए आप को अपनाने होंगे कुछ छोटेछोटे उपाय.

अपनी इमेज मल्टी डायमैंशनल बनाएं

पहचानें कि आप कौन हैं, आप खुद को किस रूप में देखते हैं. अगर आप की सैल्फ इमेज सिर्फ आप की नौकरी या प्रोफैशन से जुड़ी हुई है, तो आप को समस्या हो सकती है. अगर खुद को सिर्फ अकाउंटैंट, सैल्स पर्सन, वकील या सीईओ के रूप में पेश करते हैं तो यकीन मानिए कि आप खुद को प्रोफैशनल दायरे से बाहर नहीं निकाल पाए हैं.

ये भी पढ़ें- किताबें-आपकी हमदम, आपकी साथी

अपनी ऐसी पहचान बनाएं जो सैल्फ इमेज को मल्टी डायमैंशनल बना सके. यदि आप एक अच्छे लेखक, संगीतकार, गायक या शेफ हैं तो वर्कप्लेस पर लोगों को इस बात की जानकारी दें, ताकि वे आप को एक सम्मानित व्यक्ति के तौर पर पहचानें. इस से औफिस में आप के प्रति पौजिटिव वातावरण बनेगा. लोग आप की कद्र करेंगे तो आप को भी अच्छा महसूस होगा. सकारात्मक माहौल में काम करने का मजा ही कुछ और है.

नैगेटिव बातों को दरकिनार करें

कई बार वर्कप्लेस पर ऐसे लोगों से वास्ता पड़ता है जो हर वक्त अपनी मुसीबतों का ही रोना रोते रहते हैं. कई बार उन की बातें सुन कर मन वाकई कमजोर पड़ जाता है. लेकिन, दूसरों की बातें सुन कर परेशान न हों. उन की नैगेटिव बातचीत को इग्नोर करें. यह आसान नहीं है, फिर भी आप को इस पर अमल करना होगा.

जीवन में कई बार ऐसा होता है जब आप अपने सपनों को सिर्फ इसलिए पूरा नहीं कर पाते क्योंकि आप दूसरों के बारे में विचार करने लग जाते हैं. जीवन में दूसरे कभी यह तय नहीं कर सकते कि आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं. अगर आप कुछ पसंद करते हैं, तो सीधेतौर पर उस काम को करने की कोशिश करें. कई काम आप की अपेक्षा के विपरीत होते हैं. कभी किसी सहकर्मी, बौस या ग्राहक से कहासुनी हो जाती है और मूड औफ हो जाता है, ऐसे में बुरी बातों को सिर पर ढो कर टैंशन न लें. बीते समय के बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं होता.

हर सुबह एक नई शुरुआत होती है. आप के पास जो है, उस में खुश रहें और बाकी बातें भूल जाएं. आप बौस के गलत व्यवहार और विफलताओं को भुला कर आगे बढ़ें. नैगेटिव खयाल आप को कुछ नहीं देते, बस दुखी करते हैं.

अपनी जिम्मेदारी को प्लान करें

जब आप छोटी सी पिकनिक पर भी पूरी प्लानिंग के साथ जाते हैं, तो फिर वर्कप्लेस पर बस हाथ में बैग टांग कर और लंचबौक्स ले कर क्यों चल देते हैं? वर्कप्लेस पर आप को जिन कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है या जिन स्थितियों को आप कंट्रोल करते हैं, उन की लिस्ट बनाएं. यह आप की टीम का आउटपुट, आप का सैल्स रूट, दिनभर के कार्यों का क्रम, सप्लाइज की खरीद, लोगों से मिलना, डैस्क को सहेजना कुछ भी हो सकता है. इन कार्यों को सही तरह से पूरा करने की प्लानिंग करें. इन्हें इस तरह पूरा करें कि आप जो भी प्रयास करें, उन से खुशी मिले. यह सब सिर्फ बौस को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि काम को सही ढंग से अंजाम देने के लिए होना चाहिए.

कार्य की शैड्यूलिंग करें

आप वर्कप्लेस के अपने बोरिंग रूटीन को गेम्स की सीरीज में तबदील कर सकते हैं. इस के लिए आप सब से मशहूर गेम कैंडी क्रश पर गौर कर सकते हैं. इस गेम में हर लैवल पर मुश्किलें बढ़ती चली जाती हैं. यहां आप की मौजूदा मास्टरी पता चलती है. आप के दिमाग की निर्णय लेने की क्षमता सीमित है, इसीलिए पूरे दिन काम करतेकरते दिमाग थक जाता है. आप को औटोमैटिक रूटीन तैयार करना चाहिए, रोज लेने वाले फैसलों की संख्या में कमी लानी चाहिए और कार्यों की शैड्यूलिंग भी करनी चाहिए. रोज साधारण लक्ष्य बनाएं. जैसे, दिन में कितनी कौल करनी हैं, ईमेल के लिए कितना समय देना है, प्रैजेंटेशन पूरा करने में कितना समय लगाना है आदि.

– कैरियर काउंसलर, गौतम दुगड़ से बातचीत पर आधारित.

ये भी पढ़ें- कैसे बिठाएं बच्चों के साथ बेहतर तालमेल

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’, लेकिन टूट जाएगा ‘कायरव’ का दिल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाकर एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में जगह बनाने के कोशिश में लग गए है. हाल ही में हमने बताया था कि जल्द ही ‘वेदिका’ की दोबारा एंट्री के साथ उसके एक्स हस्बैंड की एंट्री होने वाली है. वहीं अब खबर है कि ‘वेदिका’ की एंट्री से पहले शो में कईं ड्रामा देखने को मिलने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा नया ड्रामा…

‘नायरा’ का सपना होगा सच

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश चाचू’ सुसाइड करने की कोशिश करेंगे तो सारी फैमिली उन्हें बचा लेगी और हॉस्पिटल ले जाएगी. इसी बीच ‘नायरा’ का बुरा सपना सच साबित होगा और वो खुद स्वीमिंग पूल में गिर जाएगी. दरअसल शो में दिखाया गया है कि पिछले कुछ दिनों से ‘नायरा’ को ऐसा सपना आता है कि पूल में उसके घर का कोई सदस्य डूब रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

‘नायरा’ की जान बचाएगा ‘कार्तिक’

दूसरी तरफ जहां पूरी फैमिली ‘अखिलेश’ को लेकर हॉस्पिटल जाएगी वही ‘कार्तिक’ को ‘नायरा’ की गैरमौजूदगी का अहसास होगा और उसे लगेगा कि ‘नायरा’ खतरें में है. वो उसे बचाने के लिए पूल की तरफ जाएगा. ‘नायरा’ को पानी में डूबता देख ‘कार्तिक’ शॉक्ड हो जाएगा और बिना एक पल गंवाए पानी में कूद जाएगा. आखिरकार वो ‘नायरा’ को सही सलामत पानी से बाहर ले आएगा.

‘कायरव’ के सामने आया ‘कार्तिक’ का सच


जब ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को बचा रहा होता है तो उसकी पगड़ी और दाढ़ी निकल जाती हैं. ‘कायरव’ ये सब देख लेता है और उसे अपने नए पापा की सच्चाई पता चल जाती है कि ‘जौली सिंह’ और कोई नहीं बल्कि ‘कार्तिक’ ही है. इस बात से ‘कायरव’ को गहरा धक्का लगता है और वो दुखी हो जाता है.

सबसे सामने फिर ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा ‘कायरव’

सब लोग जब वापस घर आएंगे तो ‘कार्तिक’ को उसके असली रूप में देखकर हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ‘कायरव’ ने हॉस्पिटल के बाहर ही ‘कार्तिक’ की दाढ़ी निकाल दी थी और उसे खूब बुरा-भला कहा. घर पर भी ‘कायरव’ सबके सामने ‘कार्तिक’ पर चिल्लाएगा और कहेगा कि वो उससे नफरत करता है और कभी उसे माफ नहीं करेगा. अपने बेटे की ये बाते सुनकर एक बार फिर कार्तिक मायूस हो जाएगा. अब देखना है कि नायरा बाप-बेटे को मिलाने के लिए क्या कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें- ये TV एक्टर बनेगा ‘वेदिका’ का एक्स हसबैंड, ‘कार्तिक-नायरा’ की लाइफ में आएगा नया ट्विस्ट

बेहद 2 प्रोमो: वापस आ रही है ‘माया’, पहले से ज्यादा खतरनाक होगा बदला

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट जल्द अपने पौपुलर सीरियल बेहद के दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने वाली हैं. नेगीटिव कैरेक्टर से फैंस का दिल जीतने वाली जेनिफर शो में एक बार फिर नेगेटिव रोल में फैंस  को एंटरटेन करती हुई नजर आएंगी, जिसका अंदाजा शो के प्रोमो से लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं शो का प्रोमो…

प्रोमों में ये है खास

जेनिफर विंगेट ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में जेनिफर ने लिखा, “क्या माया की नफरत कभी भी उन हदों के पार जा सकेगी जो उसने खुद ही बनाई हैं.” वीडियो में एक आलीशन घर में फर्श पर बिस्तर से टेक लगाकर बैठी माया नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक घड़ी है जिसे वह एक हाथ से दूसरे हाथ में उछाल रही हैं. इसके साथ ही ‘माया’ कहती है, “अक्सर ये सोच कर नींद नहीं आती कि कोई चैन से सो रहा है.” ‘माया’ को फर्श खरोंचते और काफी गुस्से में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- बेटे ‘परम’ के साथ यहां पहुंचीं ‘छोटी सरदारनी’, बांटा खाना

दूसरे प्रोमो में कुछ यूं नजर आई माया

प्रोमो वीडियो की शुरुआत होती है जैनिफर विंगेट के भारी भरकम चेहरे की अपीयरेंस से जो अलग अंदाज में कैमरे की तरफ देख रही हैं. बैकग्राउंड से एक नरेशन वौइस आती है जो कहती हैं, “लैला-मजनू, हीर-रांझा, रोमियो-जूलिएट प्यार की कई मिसालें हैं, लेकिन नफरत की… कोई नहीं. इसके बाद कैमरा घूमता है और पता चलता है कि ‘माया’ कुछ कपड़ों के सहारे अपने घर में उल्टी लटकी हुई हैं. वीडियो आते ही वायरल हो गया है.

बता दें, नेगेटिव रोल में सीरियल बेहद में फैंस ने जेनिफर विंगेट को काफी पसंद किया था. वहीं कहा जा रहा था कि जेनिफर की जगह कोई और एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेगी, पर अब प्रोमो से साफ पता चल रहा है कि जेनिफर रिप्लेस नही हुई हैं. इसी के साथ जेनिफर भी अपने इस रोल के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना है कि क्या जेनिफर इस बार भी अपनी एक्टिंग से फैंस को खुश कर पाती हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘वेदिका’ ने ‘नायरा’ को कहा ‘दूसरी औरत’, अब क्या करेगा ‘कार्तिक’

फिट हैं तो हिट हैं

लेखक- पारुल श्री

‘‘आज भी सुबह नहीं उठ पाई मैं. मुझ से यह ऐक्सरसाइज और डाइटिंग नहीं होगी. मैं मोटी ही ठीक हूं,’’ 23 साल की रिचा ने मुंह बनाते हुए अपनी दोस्त नगमा से कहा.  ‘‘हां, बस रोज अपने आलस के कारण सोती रहना और फिर मेरी बौडी देख कर जलना,’’ जौगिंग से आई नगमा ने रिचा को डांटते हुए कहा. हर सुबह रिचा का यही रोना होता कि कल से पक्का सुबह जल्दी उठ कर जौगिंग करने जाएगी और ऐक्सरसाइज करेगी. लेकिन वह दिन कभी आया ही नहीं.

नगमा जहां फिटनैस को ले कर पूरी तरह चौकस रहा करती थी, वहीं रिचा के पास बहानों की कमी नहीं थी. उसे ऐसा लगता था कि बस कोई जादू की छड़ी घुमाए और वह दुबलीपतली व स्मार्ट हो जाए. न उसे अपनी पसंद का खाना छोड़ना पड़े और न ही सुबह की नींद खराब हो.

रिचा जैसा हाल आज तकरीबन हर लड़की का है और केवल लड़की ही क्यों, लड़कों का भी यही हाल है. सैक्सी वैल टोंड बौडी की चाहत तो सभी को है लेकिन उस के लिए मेहनत करने को कोई तैयार नहीं है.

लड़कों को वरुण धवन और रितिक रोशन जैसे सिक्स पैक एब्स तो  चाहिए, लेकिन जिम में पसीना बहाने में आफत आती है. कभी सही डाइट न मिल पाने की मजबूरी, तो कभी नौकरी और पढ़ाई से समय न मिल पाने का रोना.

ये भी पढ़ें- जानें प्रेग्नेंसी के दौरान करने वाली इन एक्सरसाइज के बारे में

अक्सर लोग पैसा कमाने और अच्छे लाइफस्टाइल के चक्कर में भूल जाते हैं कि जब उन का शरीर ही फिट नहीं रहेगा तो क्या फायदा पैसे और लग्जरी लाइफ का.  जिंदगी में हर छोटीबड़ी बात को तवज्जुह देते लोग अपने शरीर को ही तवज्जुह देना भूल जाते हैं. कहीं आप भी तो इसी लाइन में नहीं खड़े हैं? अगर ऐसा है तो कोई बात नहीं, अब भी देर नहीं हुई है, अब भी हैल्दी लाइफस्टाइल अपनाना मुश्किल नहीं है.

  1. दिमाग के लिए भी जरूरी है अच्छी डाइट

केवल शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मस्तिष्क पर भी अच्छी डाइट का गहरा प्रभाव पड़ता है. आप यदि फिट होंगे तभी आप का दिमाग भी फिट होगा. आप का दिमाग आप की हरेक हरकत पर ध्यान रखता है. आप के सोचने, सांस लेने, काम करने और यहां तक कि आप के खाने तक का हिसाब होता है आप के दिमाग के पास. इसलिए आप जो कुछ भी खाते हैं उस का सीधा असर आप के दिमाग की संरचना और कार्य पर पड़ता है. और फिर, इस से आप का मूड भी प्रभावित होता है.

कह सकते हैं कि एक हैल्दी डाइट से मानसिक स्थिति पर ठीक वैसा ही प्रभाव पड़ता है जैसा कि अच्छे ईंधन का प्रभाव गाड़ी के इंजन पर होता है. सही पोषण वाला भोजन हमारे शरीर ही नहीं, हमारे दिमाग की सेहत का भी खयाल रखता है. विटामिन, मिनरल्स और एंटीऔक्सिडैंट तत्त्वों से भरपूर आहार हमारे दिमाग की कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाता है.

  1. आहार निश्चित करें

बर्गर, पिज्जा, फ्रैंच फ्राइज, चौकलेट्स, आइसक्रीम, यम्मी केक… क्यों आ गया न मुंह में पानी. लेकिन, पेट आप का है तो इस का मतलब यह नहीं कि जो जी में आया, खाते गए. इसलिए जरा अपनी मनमानियां कम करें. इन यम्मी और टेस्टी फास्टफूड को खाने की मात्रा और दिन निश्चित करें. जब आप भूख छोड़ कर स्वाद के लिए खाते हैं तो आप के शरीर का मोटापा बढ़ता है.

फोर्टिस ला फेम्मे हौस्पिटल की डाक्टर नीना बहल का कहना है, ‘‘एक बार में ज्यादा खाना खाने से बचें. बारबार लेकिन थोड़ाथोड़ा खाएं. इस से शरीर को उचित ऊर्जा मिलेगी.  अगर आप पूरे दिन के खाने में अधिक समय का अंतराल रखते हैं तो आप के शरीर का बीएमआई यानी बौडी मास इंडैक्स कम हो जाता है. बौडी मास इंडैक्स एक ऐसा मापदंड है जिस से पता चलता है कि आप के शरीर के अनुपात में शरीर की चरबी कितनी अधिक है.

बौडी मास इंडैक्स बताता है कि शरीर की लंबाई की तुलना में कितना वजन उचित है. इसलिए, पूरे दिन के खाने में अधिक गैप रखना आप की फिटनैस पर बुरा असर डाल सकता है. पूरे दिन कुछ न खा कर एक ही बार रात में 4,000 कैलोरी वाले आहार लेना भी नुकसानदेह साबित होता है. फिजिकल ऐक्टिविटी कम होने के बाद जब हम हाई कैलोरी की चीजें खाते हैं तो वह फैट के रूप में शरीर में जमा होने लगता है.

  1. आसान है हैल्दी डाइट

डाइट पर जाने का मतलब यह नहीं है कि आप खुद को भूखा रखें. ध्यान रखें, शरीर का खयाल रखना है, उसे भूखा रख कर सताना नहीं है. इसलिए ऐसी डाइट लें जिस से आप को कमजोरी या भूख न लगे.

-अपनी डाइट में मौसमी फलों को शामिल करें. अगर सलाद खाना है तो उस में  अलग रंगों वाले फलों और सब्जियों को रखें.

-नाश्ते में पनीर, सैंडविच के साथ ताजा जूस लें या मिलीजुली सब्जियों वाला परांठा खाएं. आप 2 इडली के साथ सांभर भी ले सकते हैं.

-अगर आप अंडा खाते हैं, तो एक से दो अंडे के साथ एक गिलास दूध लें या 2 अंडे के साथ ब्रैडऔमलेट खाएं. ब्रैड के साथ पीनट बटर भी ले सकते हैं.

नाश्ते में आप नमकीन या मीठा दलिया, ओट्स, पोहा या उपमा भी शामिल कर सकते हैं. इस से आप के नाश्ते में विविधता आएगी और आप बोर नहीं होंगे. रोजरोज सादा या आलू का परांठा खाने से बचें. इस की जगह आप पनीर या मिक्स वैजिटेबल वाला परांठा खा सकते हैं.

-नाश्ते और दोपहर के भोजन के बीच 4 से 5 घंटे का अंतराल होता है. इस बीच बिलकुल भूखे न रहें. एक सेब या ड्राई फ्रूट्स या स्प्राउट्स (अंकुरित मूंग या सोयाबीन) ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पैशल 2019: फेस्टिवल की थकान को दूर करने के लिए बेस्ट है ये फूड

-दोपहर के खाने में 2 चपाती के साथ हरी सब्जी, दाल, दही एक भरपूर आहार का स्रोत होता है. हरी सब्जी में मौसमी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं.

शाम के स्नैक्स में भुने चने, मूंगफली, मखाने या ड्राई फ्रूट्स के साथ ग्रीन टी लें. ग्रीन टी मंु कैलोरी नहीं होती, इसलिए इसे दूध की चाय की जगह लेना बेहतर होता है.

-रात के खाने में आप 2 चपाती या एक कटोरी चावल, एक कटोरी दाल और सब्जी, सलाद खा सकते हैं.  अगर आप मांसाहारी हैं तो चिकन या मछली भी खा सकते हैं. रैड मीट का सेवन सप्ताह के केवल एक दिन करें. अगर आप का मन मीठा खाने का होता है तो किशमिश खाएं.

-ज्यादा तली चीजें लेने से परहेज करें और साल्ट यानी जिन फूड प्रोडक्ट्स में सोडियम की मात्रा अधिक है उसे कम से कम लें. कोशिश करें कि कम से कम दिन में 4 से 5 वक्त का आहार लें. एक सेब भी एक वक्त के आहार में आता है. पूरे दिन के 3 भरपूर और 3 हलके आहार लें.

  1. एब्स बनाने के लिए

जिम में पसीने बहाने और थकाने वाली कसरत करने भर से एब्स नहीं आते. उस के लिए सही मात्रा में सही आहार भी लेना जरूरी है.  लक्ष्मीनगर में लाइफलाइन युनिसैक्स जिम के ट्रेनर टीटू त्यागी बताते हैं, ‘‘जिम में एब्स के लिए वर्कआउट करने से 20-25 प्रतिशत फायदा ही होता है. एब्स बनाने के लिए मसल्स को ऊर्जा देने और शरीर में जमा फैट को बर्न करने के लिए उचित और भरपूर आहार लेना जरूरी है.

50-60 प्रतिशत काम केवल हैल्दी डाइट ही कर सकती है, जिस में कार्ब्स और फाइबर वाले आहार के साथ उबले और भुने हुए आहार भी शामिल होने चाहिए. उस के साथ ही 20 प्रतिशत काम शरीर को मिले आराम से हो जाता है जिस के लिए कम से कम 6-7 घंटे की अच्छी नींद लेना जरूरी है.’’

सिक्स पैक एब्स के लिए मुख्यतौर पर पुशअप, सिटअप, क्रंचेस, प्लैंक्स, स्क्वैट्स आदि किया जा सकता है. कुछ आसान एक्सरसाइजेस हैं जिन्हें आप कर सकते हैं.

  1. पुशअप

पुशअप से शरीर का ऊपरी भाग मजबूत होता है. इस से मुख्यतया छाती मजबूत और चौड़ी होती है. कंधे, बांह, कमर और पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.

ये भी पढ़ें- गरबा स्पेशल 2019: हेल्थ का ख्याल रखना है जरूरी

पुशअप कैसे करें

-जमीन पर घुटनों के बल लेट जाएं.

-अपनी हथेलियों और उंगलियों को जमीन पर रख कर शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं.

-शरीर ऊपर उठाते समय हाथों को बिलकुल सीधा रखें.

-ध्यान रखें कि आप के हिप्स नीचे की तरफ न आएं.

-इस मुद्रा में एक मिनट तक बने रहें, फिर शरीर को नीचे की तरफ लाएं.

-इस प्रक्रिया को 10 से 12 बार दोहराएं.

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या पर टिकी सबकी निगाहें, खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

काफी समय से लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में पैरिस में चल रहे पैरिस फैशन वीक में रैम्प वौक करती नजर आईं. इस दौरान ऐश्वर्या को देखकर सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं. ऐश्वर्या इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं. ऐश्वर्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने पर्पल कलर का आउटफिट पहना था जिसमें औरेंज कलर के फ्लोरल प्रिंट थे. टर्टलनेक, पैडेड बाहें और फूले हुए जूलिएट स्लीव्स से इस ड्रेस को काफी बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया था.

ये था ऐश्वर्या का लुक

इस ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने फैदर हील्स पहन रखी थीं. इसके साथ ही पर्पल आई शैडो, कोरल लिपस्टिक और पफी बन के साथ उन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में ट्राय करें दिव्या खोसला कुमार के ये इंडियन आउटफिट

बेटी के साथ पहुंची ऐश्वर्या

ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ वहां पहुंचीं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस दौरान आराध्या भी अपनी मम्मी से कम नहीं लग रही थीं. आराध्या ने भी फ्लोरल ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. आराध्या ने अपनी मम्मी के साथ भी फोटोज क्लिक की और दोनों मां-बेटी साथ में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

कुछ दिनों पहले गोदभराई की तस्वीरें हुई थी वायरल…

कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या की गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ऐश्वर्या की गोदभराई की तस्वीरें उनके फैन कल्ब ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. ऐश्वर्या में गोदभराई में मेहंदी कलर की साड़ी पहनी थी और इसके साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी भी पहनी हुई थी.

abhishek-650x423

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट हैं कृति सेनन के ये इंडियन लुक

ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘फन्ने खां’ में देखा गया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ राजकुमार राव और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. अब खबर है कि ऐश्वर्या डायरेक्टर मणिरत्नम की अगली फिल्म पोंनियिन सेल्वन की शूटिंग जल्द शुरू करने वाली हैं. ये एक रीमेक फिल्म होगी. हालांकि अभी मणिरत्नम ने इस पर कोई औफिशयल कमेंट नहीं किया है.

बिग बौस 13: ग्रेंड प्रीमियर के साथ ही शुरू हुई कंटेस्टेंट की नोक-झोक

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ आखिरकार फैंस के बीच आ गया है. बीती रात यानी 29 सितंबर को सलमान अपने अंदाज में शो को होस्ट करते हुए आने वाले ट्विस्ट की झलक प्रीमियर में दिखा दी है. वहीं शो में हिस्सा लेने लेने वाले सारे कंटेस्टेंट का नया रूप देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के प्रीमियर का हाल…

हसीनाओं से पहले हुई लड़कों की एंट्री  

सबसे पहले सलमान खान ने घर के सभी हैंडसम मुंडों की एंट्री करवाई जिसके बाद एक एक करके हसीनाओं को शो पर बुलाया, ऐसा बिग बौस के इतिहास में पहली बार देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सलमान खान ने करवाई लड़कों की नुमाइश

सलमान खान ने बिग बौस 13 के प्रीमियर पर सभी लड़कों को दर्शकों से रुबरू करवाया, जिसके बाद उनको डिस्प्ले एरिया में बैठने को कहा गया, जहां पर इन पांचो लड़कों की नुमाइश होनी थी.

लड़कों की किस्मत की चाबी लड़कियों के हाथ

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह नुमाइश केवल घर में आने वाली हसीनाओं के लिए लगाई गई थी, जिसमें लड़कियों को अधिकार दिया गया था कि, वह अपने मर्जी से अपना पार्टनर चुन सकती हैं. इसके साथ ही बिग बौस ने यह भी साफ किया है कि, घर में रह रहे सभी लड़कों के किस्मत की चाबी घर की लड़कियों के हाथ में है.

ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

शो की थीम है टेढ़ापन

 

View this post on Instagram

 

@kaurdalljiet ❤ #biggboss13 @biggboss_tak

A post shared by BIGG BOSS 13 (@biggbosss13x) on

इस बार शो की थीम टेढ़ापन रखी गई है. यही वजह है कि, कोई भी काम इस बार सीधे तरीके से तो नहीं ही हो रहा है. यही वजह है कि, सलमान खान ने हर लड़की को एक बीएफएफ चुनने को कहा जो कि, उनके साथ बेड शेयर करेगा.

अमीषा पटेल निभाएंगी खास किरदार

कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बीच अमीषा पटेल ने ग्लैमरस अवतार में एंट्री मारी. वहीं बताया जा रहा है कि, इस बार अमीषा पटेल शो में क्यूपिड की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

रश्मि देसाई का दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

And the drama begins! #BiggBoss13 #BB13 #biggboss13 #biggboss

A post shared by BIGG BOSS (@biggboss.season.13) on

इस दौरान रश्मि देसाई ने एक बार फिर बिग बौस 13 के मंच पर अपनी शादी की बात पर जबान खोली. रश्मि ने सलमान खान के सामने ही बताया कि, उनकी शादी की बात केवल एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है. इसके अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दुश्मनी भी शो के दौरान साफ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पत्रलेखा का हौट अवतार देख बौयफ्रेंड राजकुमार हुए दीवाने, फोटो पर किया ये कमेंट

बता दें, ‘बिग बौस 13’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर की लड़कियों के साथ लड़कों को काम में हाथ बटाते नजर आएंगे. वहीं सिद्धाथ और रश्मि की नोकझोंक भी फैंस को खूब एंटरटेन करने वाली है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें