Raksha Bandhan 2019: सबसे बढ़कर है भाई-बहन का रिश्ता

प्रतिभा…

20 साल पुरानी बात है तब मैं स्कूल में नौकरी करती थी. स्कूल से घर के रास्ते में शहजाद नामक युवक की बाम्बे एक्सपोर्ट नाम से एक हैण्डलूम शौप थी जहां से मैं चादर, कुशन कवर और तौलिया आदि खरीदा करती थी. धीरे-धीरे उनसे मेरी बहुत अच्छी जान-पहचान हो गयी थी.

एक बार अगस्त में बारिश के लिए हल्की तौलियां खरीदने मैं दुकान पर गयी. बातों ही बातों में वे बोले, ‘‘आप तो राखी पर अपने मायके जा रहीं होंगी.’’ मुझे हमेशा से अपने भाई न होने का मलाल था सो दिल का दर्द जुबां पर आ गया और मैं दुखी स्वर में बोली, ‘‘मेरे भाई ही नहीं है तो मैं मायके जाकर क्या करूंगी. हम तो सिर्फ दो बहनें ही हैं.’’ मेरी बात सुनकर वे एकदम गंभीर हो गए और बोले, ‘‘बहन इस बंदे को आज से अपना भाई मानो, अगला रक्षाबंधन आपका सूना नहीं जाएगा.’’

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

इसके बाद बात आयी गयी हो गयी और मैं भी इसे जोश और हवा में कही बात समझकर भूल गयी. रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 11 बजे मेरे घर की घंटी बजी. दरवाजा खोला तो सामने शहजाद भाई खड़े थे. मेरे पैर छूकर बोले,

‘‘दीदी राखी नहीं बांधोगी.’’

‘‘हां हां’’ कहकर भावातिरेक में मेरी आंखों से आंसू बह निकले और खुशी से मैं उनके गले लग गई. उस दिन पहली बार मैंने अपने धर्म भाई को राखी बांधी, अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया. तब से लेकर आज तक मेरा कोई रक्षाबंधन सूना नहीं गया.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा मेरा भाई

इन बीस सालों में मेरे जीवन में अनेकों उतार चढ़ाव आए पर जब भी मुझे जरूरत पड़ी. वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहते थे. सच में त्यौहार में जाति धर्म नहीं केवल खुशी मायने रखती है, एक हिन्दू बहन का धर्म भाई बनकर शहजाद भाई ने यह सिद्ध कर दिया था.

Raksha Bandhan 2019: दुनिया में सबसे प्यारा मेरा भाई

कंचन शर्मा…

मैं और मेरा भाई जिसकी यादों को शब्दों में समेटना उतना ही मुश्किल है जितना पानी को अपनी हथेली में रख पाना.

मेरा भाई जो पूरी दुनिया में सबसे अच्छा है, जो बहुत सीधा और सच्चा है,

मेरा भाई जो मुझे हमेशा मोटी कहकर चिढ़ाता रहता है, मुझे हंसाने के लिये अजीब अजीब मुंह बनाता रहता है,

मेरा भाई इतना सीधा की उसको मैं भोले भंडारी कहती हूं, मगर वो ग़ुस्सा हो तो फिर घर में तांडव सा आ जाता है,

मेरा भाई पूरी दुनिया में सबसे निराला है और मैं उसकी बहन हूं इसलिए वो सबसे किस्मत वाला है..

मेरा भाई इतना प्यारा है, पूरी दुनिया में सबसे न्यारा है…

Love you bhai

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: ईश्वर का सबसे खूबसूरत तोहफा मेरा भाई

आमिर खान की बेटी इरा ने कराया ऐसा फोटोशूट, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

बौलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान लाइमलाइट में कम रहती हैं, हालांकि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में इरा ने अपना एक फोटोशूट कराया है. लेकिन बता दें कि ये फोटोशूट काफी अलग है. इसमें न सिर्फ इरा का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है बल्कि एक क्रेजिनेस भी दिख रही है.

डिफ्रेंट लुक में नजर आई इरा

इरा का मेकअप भी इसमें बहुत डिफ्रेंट है. इरा का ऐसा अंदाज आपने कभी नहीं देखा होगा. कभी इरा फंकी लुक में नजर आ रही हैं तो कभी बोल्ड.  बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें  लिखा था- Who Are you?

ये भी पढ़ें- भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल

ये है इरा का बौयफ्रेंड

 

View this post on Instagram

 

Hope your Spring Break was sunny and smiley as @mishaalkirpalani’s, which of course, I piled onto ❤❤❤ ? @sahirahoshidar

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

इरा ने कुछ दिनों पहले ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था. इरा ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे पूछा था कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं तो इरा ने मिशाल के साथ अपनी तस्वीर शेयर बताया था कि वो मिशाल को डेट कर रही हैं.

बौलीवुड में है डेब्यू की खबरें

इरा के बौलीवुड डेब्यू को लेकर भी पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं, लेकिन अभी कंफर्म नहीं है कि इरा बौलीवुड में कब आएंगी. बता दें कि पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा बॉलीवुड में आना चाहते हैं. लेकिन अगर उनके बच्चे इस इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं हुए तो वो बच्चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने ये भी बताया था कि इरा को फिल्म मेकिंग ज्यादा पसंद है.

ये भी पढ़ें- भाई बहन के प्यार की डोर को और भी मजबूत बनाते हैं ये गाने

बता दें कि इरा की फैन फौलोइंग काफी जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर उनके 70 हजार से ज्यादा फौलोअर्स हैं.

भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं रियल लाइफ के ये 4 कपल

अभिनय एक कला है. कलाकारों को भी अभिनय के चक्कर में क्या-क्या करना पड़ता है. आज हम आपको छोटे पर्दे के कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहें हैं जो पर्दे पर भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह कपल हैं.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़

दीपिका और शोएब ने सीरियल ससुराल सिमर का में एक दूसरे के जोड़ीदार का किरदार निभाया. इन दोनों ने नच बलिए में भी भाग लिया था. यह दोनों सीरियल ‘कोई लौट के आया है’ में भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

Mr. & Mrs. Ibrahim ❤️

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

रोहन मेहरा और कांची सिंह

 

View this post on Instagram

 

Live every moment, Laugh every day, Love beyond words ? Superbly captured candidness by @lostboyjourney ?

A post shared by Rohan Mehra (@rohanmehraa) on

यह दोनों आजकल छोटे पर्दे की जान बने हुए हैं. हम आपको बता दें कि इन दोनों सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन की भूमिका निभाई थी.

रिंकु धवन और किरण करमारकर

‘धारावाहिक कहानी घर घर की’ में रिंकु और किरण ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में किरण अहम भूमिका निभाते नजर आएं, वहीं उनकी बहन का किरदार छाया को रिंकु ने निभाया. इस धारावाहिक में एक साथ काम करने के बाद दोनों ने 2001 में शादी कर ली.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

अविनाश सचदेव और शलमली देसाई

टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में शलमली ने अविनाश की भाभी का किरदार निभाया है, लेकिन रियल में यह दोनों ने एक दूजे को डेट करने के बाद शादी कर ली है.

भाई बहन के प्यार की डोर को और भी मजबूत बनाते हैं ये गाने

भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है रक्षाबंधन. एक ऐसा दिन जब भाई-बहन अपने सारे तकरार भूल प्यार के रंग में रंग जाते हैं. यही वह दिन है जिसका एक बहन को बेसब्री से इंतजार होता है. 2 दिन बाद ही है ये भाई-बहन का पावन त्योहार, रक्षाबंधन.

त्योहार हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और फिल्म हमारे समाज का आइना. इस आइने में हमें वह सब नजर आता है जो हमारे समाज में हमारे इर्द-गिर्द होता है. समाज को फिल्मों में दर्शाना उतना ही पुराना है जितना की बौलीवुड और फिल्म का इतिहास. शुरुआत से ही फिल्मों में प्यार-मोहब्बत, होली-दिवाली से लेकर हर तीज त्योहार को रूपहले पर्दे पर दिखाया गया है.

ऐसे में भाई-बहन के प्यर को फिल्मों में कैसे नहीं दिखाया जाता. बौलीवुड में ऐसे कई सदाबहार गाने हैं जो हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों की जुबान पर आ ही जाते हैं. तो आइए इस रक्षाबंधन सुनते हैं बौलीवुड के कुछ ऐसे ही गानों को.

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना..

रक्षाबंधन के सदाबहार गानों में ये गाना सबसे टाप पर है. फिल्म ‘छोटी बहन’ (1959) के इस गाने को सुनकर छोटी बहन और बड़े भैया के बीच का मिठास से भरा प्यारा रिश्ता हर कोई महसूस कर सकता है. यह गाना नंदा, बलराज साहनी और रहमान पर फिल्माया गया था. शंकर-जय किशन के कंपोज किए इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था.

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

फूलों का तारों का..

‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ फिल्म का यह प्यारा गाना किसे याद नहीं होगा. बहन को सबसे खास बताने वाले भाव से भरे इस गाने को सुनने के बाद, हर भाई को अपनी प्यारी बहन पर प्यार आ जाता है. आज भी यह गाना भाईयों और बहनों की पहली पसंद बना हुआ है. इस गाने को लता मंगेशकर और सुरों के सरताज किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..

सच ही तो है, बहन के प्रेम के बगैर तो राखी को कोई मोल ही नहीं. बहन राखी की डोर के रूप में भैया की कलाई पर अपना ढेर सार प्यार और शुभकामनाएं ही तो बांधती है. आज भी हर रक्षाबंधन ‘रेशम की डोरी’ फिल्म का यह गाना जरूर याद किया जाता है. धर्मेंद्र और सायरा बानो पर फिल्माए इस गीत को सुमन कल्याणपुर ने गाया है.

मेरे भईया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन..

भाई के प्रति बहन का प्यार, दुलार से भरा यह गाना सुनते ही मन में रक्षाबंधन के त्योहार की खुशी दौर जाती है.  ‘काजल’ फिल्म का यह गाना भाई-बहन के प्यार का मिसाल बन गया. मीना कुमारी पर इस गीत का फिल्मांकन किया गया था. आशा भोंसले ने इसे स्वर दिया है.

हम बहनों के लिए मेरे भैया..

पराई होती बहन की मासूम सी गुजारिश, किसका मन नहीं पिघलाती होगी भला. हम बहनों के लिए साल में एक दिन आने वाले पर्व पर हर साल, हर हाल में भाई को उपस्थि‍त रहने की भावों से भरी यह अरज, शायद भाई की आंखे नम करने के लिए काफी है. ‘अंजान’ फिल्म के इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

इसे समझो ना रेशम का तार भईया..

सच ही तो हैं इस गाने के शब्द. एख बहन के लिए राखी का मतलब सिर्फ एक धागा नहीं भाई के लिए प्यार होता है. ‘तिरंगा’ फिल्म का ये गाना भाई और बहन के बीच के प्यार को दर्शाता है.

इस रक्षाबंधन आप अपने भाई से तोहफा लेना ना भूलें और उन्हें तोहफें में ये गीत गा कर सुनाएं. निश्चित ही यह राखी आपके और आपके भाई के लिए यादगार बन जाएगा.

राखी स्पेशल: जानें कैसे रक्षा बंधन मनाते हैं आपके फेवरेट स्टार्स

साल मे एक बार आने वाला भाई-बहनों का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन भारतीयों के मन मे स्नेह और सम्मान की भावनाएं जगाता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले मे भाई अपनी बहन को ये वादा करता है कि वे उसकी कदम-कदम पर रक्षा करेगा और साथ ही अपनी बहन को गिफ्टस भी देता है. रक्षाबंधन खासतौर पर भाई-बहनों का विशेष त्यौहार माना गया है. इतना ही नही जो भाई-बहन एक दूसरे से दूर रहते है और चाह कर भी इस दिन नही मिल पाते वे दोनों कुरियर के जरिए अपनी भावनाएं एक दूसरे तक पहुचाने की कोशिश करते हैं. आम इंसान हो या बौलीवुड सेलैब्स सभी के लिए उनके भाई-बहन बहुत अनमोल होते है. तो आज हम बात करेंगे कुछ बौलीवुड सितारो कि जो अपने भाई-बहनों को बेहद प्यार करते है.

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों मे पहला नाम आता है तुषार कपूर और एकता कपूर का…

तुषार कपूर और एकता कपूर इंडस्ट्री का वो नाम है जिन्हें कोई नही भूल सकता. दोनों के भाई-बहन होने का रिश्ता उनके लिए बहुत मायने रखता है. बचपन से लेकर अब तक वे दोनों हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही अच्छे तरीके से एक दूसरे के साथ मनाते हैं. तुषार ने अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “एकता की छवी एक जिद्दी लडकी की तरह है लेकिन असल जिंदगी मे एसे वे खुद हैं.”

ये भी पढ़ें- दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तो मे दूसरा नाम रणबीर कपूर और करीना कपूर का आता है.

ranbir-kapoor

भले ही रणबीर कपूर और करीना कपूर सगे भाई-बहन नही है, लेकिन उन दोनो मे सगे भाई-बहनों से भी ज्यादा प्यार है. रणबीर और करीना दोनो एक साथ कौफी विद करण सीजन 4 मे भी एक दूसरे से मस्ती करते और फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे और तो और रणबीर ने करीना की शादी मे खूब डांस भी किया था. करीना अपने एक इंटरव्यू ने ये भी कहा था कि, “अवसर मिलने पर वे रणबीर के साथ काम भी करना चाहेंगी.”

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तोंं में तीसरा नाम सोनम कपूर और अर्जुन कपूर का आता है.

सोनम कपूर और अर्जुन कपूर सगे भाई-बहनों से कई बढ कर हैं. दोनों हमउम्र होने के साथ बचपन से ही एक दूसरे से कफी जुडे हुए है. सोनम अर्जुन के दिल के बेहद करीब है और वही दोनों एक दूसरे का हर बात मे साथ देते है. जब अर्जुन और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें आई थी, उस समय भी सोनम ने अर्जुन का काफी साथ दिया था.

चौथा नाम सलमान खान और उनकी बहने अल्वीरा और अर्पिता खान 

salman-khan

सलमान खान अपनी दोनों बहनें अल्वीरा और अर्पिता के बेहद करीब है. सलमान अपनी बहनों की बखूबी हिफाजत करना जानते है. सलमान खान के जीजा यानी अल्वीरा खान के पति अतुल अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि “हर साल रक्षा बंधन के दिन सलमान, अरबाज, सोहेल और अनकी पत्नी अल्वीरा उनके ससुरजी यानी सलीम खान जी के घर एक साथ लंच करते है और सलमाम अपनी बहन के लिए एसे गिफ्ट लाते है जिनसे उनकी बहनों के चहरे पर मुस्कुराहट आ सके.”

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

भाई-बहनों के अनमोल रिश्तों में एक और नाम आता है अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा का…

 

View this post on Instagram

 

Cuppa Joe with the elder sister and brother. #koffeewithkaran @karanjohar @shwetabachchan

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

बौलीवुड के सबसे नामी और इज्जतदार बच्चन परिवार मे जनमे अभिषेक बच्चन और श्नेता नंदा के बीच काफी प्यार देखने को मिलता है. और ये प्यार अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी मे भी देखने को मिला जहां श्नेता अभिषेक की शादी के हर फंक्शन ने बेहर खूबसूरत और उत्साहित लग रही थी.

बता दें, इस साल रक्षा बंधन का त्यौहार 15 अगस्त 2019 को है तो आप भी बौलीवुड सेलेब्स की तरह रक्षा बंधन अपने परिवार के साथ मनाइए और अपने भाई-बहनों को खुश रखें.

Malabar Gold and Diamonds के साथ दुल्हनें हो जाएं तैयार

बहुत लंबे समय से हमने दुल्हनों को धीरे-धीरे मेलोड्रामैटिक, इमोशनल होते हुए शादी में एंट्री करते हुए देखा है. इस दौरान वह सौफ्ट और चुपचाप नजर आती थीं और इसी तरह वह अपने घर से माता-पिता के साथ आंसू बहाकर ससुराल चली जाती थीं. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन जहां इंतजार करते हुए शालीनता में नजर आती थी तो वहीं दूल्हे धूम धड़ाके के साथ मंडप में प्रवेश करता था. लेकिन ऐसा क्यों? क्या दूल्हे को ही शादी में सारी मस्ती करनी चाहिए?

पर वक्त बदल गया है और आज हमें दुल्हनों के लिए नए रास्ता बनाना चाहिए. क्योंकि शादी के दिन केवल दूल्हे का ही नहीं बल्कि दुल्हन का भी है. ये क्योंकि यह पल उसकी लाइफ का सबसे बड़ा दिन है, जिसकी वह खुद मालिक है और इस खास दिन को वह दुनिया को बड़े ही शाही अंदाज में धूम धड़ाके के साथ शेयर करना चाहती है.

और जैसे ही वह सबसे भव्य शिष्टाचार, रूढ़ियों और अपेक्षित व्यवहार को तोड़ती है तो वह एक उदाहरण पेश करते हुए दूसरी दुल्हनों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है और अपना सच्चा अस्तित्व दुनिया के सामने रखती है.

इसीलिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ हम उस दुल्हन के लिए जश्न मना रहे हैं, जो लाइफ के इस खास पल और सबसे बड़े दिन को अपने तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए चुनती है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रौडक्ट उसकी इस चमक की जरूरत को पूरा करते हैं. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह देश के किस हिस्से या किस क्षेत्र से आती है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पास हर दुल्हन के लिए उसकी शादी में अनूठी एंट्री से मेल खाने के लिए कुछ अनोखे डिजाइन और ज्वैलरी है.

तो मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ भारत की दुल्हनों के लिए शादी में #Makeway के लिए तैयार हो जाइए.

Raksha Bandhan 2019: खुशियों की सौगात मेरा भाई

  • गीतांजलि चे

दुनिया में सबसे खूबसूरत कोई रिश्ता है तो वो है भाई और बहन का रिश्ता. जिसे शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. ये रिश्ता तो बस जिया जाता है. मेरी जिंदगी में मेरा भाई है.

मेरा छोटा भाई कब बचपन की दहलीज पार करके एक जिम्मेदार भाई बन गया इसका अहसास भी नहीं हुआ. बचपन की नटखट शरारतें वक्त के साथ समझदारी में तब्दील होती गयी. वैसे तो मुझमें और मेरे भाई के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है पर फिर भी हम लोगों में हल्की फुल्की नोकझोंक चलती ही रहती है.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

अक्सर इस नोकझोंक पर कोई विराम नहीं लगता है. अगले दिन फिर वो चालू हो जाता है. हम बहनों का छोटा भाई हमेशा अपने आप को सबसे समझदार  साबित करने की कोशिश करता है. बड़ी से बड़ी बात को हमेशा हंसकर उड़ा देता है. मेरे भाई के चरित्र का जो सबसे खूबसूरत आयाम है, वो है उसकी सादगी. बड़ों के प्रति उसका आदर और निश्चल स्वभाव उसके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है.

भाई तुम हमेशा ऐसे ही हंसते मुस्कुराते रहो और कामयाबियों की बुलंदियों को पछाड़ते रहो.

Raksha Bandhan 2019: मैंने वो सब किया जो एक मां करती है…

अनामिका पांडे (दिल्ली)

मुझे याद है जब मेरा भाई छोटा था. तो मैं उसे खिलाती थी उसके साथ खेलती थी और साथ ही उसे संभालती भी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वो मुझसे सात साल छोटा है. अभी उसने हाई स्कूल पास किया है और आगे की पढ़ाई कर रहा है. मुझे याद है मैं उसे नहलाती थी उसे कपड़े पहनाती थी, उसे खाना खिलाती थी. मैंने वो सब किया है जो शायद एक मां करती है. क्योंकि  मम्मी काम करती थीं तो भाई को मैं ही देखा करती थी. मैं उसे बचपन में टैडी बियर वाली राखी बांधा करती थी. देखते-देखते वो कब बड़ा हुआ मुझे पता ही नही चला. मैं उससे बड़ी हूं, लेकिन आज ऐसा लगता है कि वो मेरा बड़ा भाई है क्योंकि उसकी हाइट मुझसे बड़ी है. उसकी ऐसी बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं जब वो मेरे साथ खेलता था. आज वो बड़ा हो गया है और मैं उसके साथ स्कूटी पर पीछे बैठती हूं तब सोचती हूं कभी मैं इसे गोद में लेकर घुमाती थी. अब तो वो बौडीगार्ड बन गया है. मेरे भाई आशू हैप्पी रक्षाबंधन लव यू…

दीपिका ने सास-ससुर और पति के साथ ऐसे मनाई ईद, सामने आईं PHOTOS

ईद के दिन जहां आम लोग त्योहार को धूमधाम से मनाई तो वहीं सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते थे. टीवी की सिमर यानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी पति शोएब इब्राहिम के साथ मिलकर ईद को धूमधाम से मनाया, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका और शोएब की ईद सेलिब्रेशन पार्टी की खास फोटोज…

फैमिली के साथ ईद मनाती दिखीं दीपिका

ईद के मौके पर सब काम छोड़कर दीपिका पति और परिवार संग ईद मनाती नजर आईं. इस दौरान परिवार में काफी खुशियों का माहौल देखने को मिला.

 

View this post on Instagram

 

#alhamdulillah #blessed

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ये भी पढ़ें- बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

दोस्तों के साथ भी लिए ईद के मजे

shoiab

ईद के सेलीब्रेशन पर दीपिका और शोएब के दोस्त भी इनके घर पर पहुंचे थे. यह कपल अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करता नजर आया.

टेस्टी फूड का मजा लेते नजर आए दीपिका-शोएब

 

View this post on Instagram

 

Mr. & Mrs. Ibrahim ❤️

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ईद पर दीपिका ने शोएब के साथ पकवानों का मजा लेते हुए नजर आए. वहीं शेयर की हुई फोटोज में साफ दिख रहा हैं कि  दीपिका को ईद का खाना बेहद पसंद आ रहा है.

ईद पर फोटो खिंचवाते नजर आए शोएब

 

View this post on Instagram

 

#ootd #eiduladha #2019 Suit by @bluesngreys Shoes by @marlshuz Styled by @saachivj Assisted by @sanzimehta777 @nancyshahh

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

ईद पर जहां शोएब हैंडसम लग रहे थे तो भला वे फोटो कैसे नही लेते, जिसके बाद वह अपना सारा काम निपटाकर कैमरे के सामने पोज देते दिखे. इस दौरान शोएब वाकई कमाल लगे.

दीपिका भी नहीं रहे पीछे

 

View this post on Instagram

 

Eid mubarak ?

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

जहां पति शोएब अपने लुक में फोटोज खिचवाते नजर आए तो वहीं दीपिका कैसे पीछे रहती. ईद के मौके पर इंडियन लुक में पर्पल सूट के साथ कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने काफी सुंगर फोटो खिचवाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

बता दें, दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल ‘कहां हम कहां तुम’ में एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही हैं. वहीं इससे पहले दीपिका ‘ससुराल सिमर का’ में मुख्य रोल निभाने के साथ-साथ बिग बौस 12 की विजेता भी रह चुकी हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें