‘कार्तिक-वेदिका’ की शादी की फोटोज देख भड़के फैंस

स्टार प्लस का पौपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों फैंस को नए-नए ट्विस्ट से हैरान कर रहा है. हाल ही में शो के ट्रेक में ‘कार्तिक और वेदिका’ की शादी जहां रूकती हुई दिखी थी, तो वहीं ‘वेदिका’ की एक वायरल फोटो ने नायरा और कार्तिक की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस का दिल भी टूट गया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

फैंस को है ‘नायरा-कार्तिक’ के मिलन का इंतजार

शो में आए 5 साल के लीप के बाद ‘कार्तिक-नायरा’ के फैंस उनके मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुई फोटोज से कई फैंस का दिल टूट गया है.

 

View this post on Instagram

 

Meri Naira zinda hai Meri Wife ??? That smile is as how he kept reiterating with mixed emotions ?no one can love as how Kartik loves his Naira his wife When he saw his eyes he couldn’t believe in his eyes was only watching her continuously the person who was lost someone now he is back into the world ? it’s like now he will live for himself a lifeless soul got his soul back look at him yarr rula diya yarr ? ? ? ? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 you guyz were just too good ?? | | | #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #kaira #shivin #kairaforever #kairaromance #kairamilan #kairavivaah #mohsinkhan #shivangijoshi #momo #shivi #mendak #sherni #kartikgoenka #nairagoenka #kartiknaira #mendaksherniromance #nairasinghania #yrkkhkaira #shivinfans #kairafairytale #800episodesofkaira #2yearsofkaira #starplus #3yearsofkaira #kairaphirmilenge

A post shared by Kaira_fairytale (@kaira_fairytale_story) on

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी की’: 6 साल बाद टूटने के कगार पर पहुंची श्वेता तिवारी की दूसरी शादी

वायरल हुई ‘वेदिका’ की ये फोटोज

हाल ही सोशल मीडिया पर ‘वेदिका’ यानी पंखुरी अवस्थी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह शादी वाले लाल जोड़े में मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्से वाला रिएक्शन सामने आ रहा है.

फेरे लेते नजर आए ‘वेदिका और कार्तिक’

हाल ही में वायरल फोटोज में ‘वेदिका और कार्तिक’ फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं जबकि ‘नायरा’ कहीं भी फोटोज में दिखाई नही दे रही हैं.

‘वेदिका’ को ‘कार्तिक’ ने पहनाया मंगलसूत्र

‘कार्तिक-वेदिका’ को मंगलसूत्र पहनाते हुए नजर आ रहा है. वहीं ‘वेदिका’ उसे बड़े प्यार से निहार रही है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

‘वेदिका’ की मांग में सिंदूर देख भड़के फैंस, कहा ये

 

View this post on Instagram

 

Shocking ?? Fingers crossed just hope it’s a dream not reality no marriage ? yeh new picture hai set se dekho tho zara sab Vedika ki maag par sindoor hai aur gale mai mangalsurta ? iss ka Kya matlab hai ki Shaadi hogyi hai kya Kartik se ? Aaj ke episode ke Precap main bhi Kartik ke chere mai tilak tha just can’t take this if wedding happens all the kaira fans just stop watching the show Yrkkh they’re trying to make our Kaira dead ???shaadi hone ke baad face off karwa denge kya ?¦ | ¦ #yehrishtakyakehlatahai #yrkkh #kaira #shivin #kairaforever #kairaromance #kairamilan #kairavivaah #mohsinkhan #shivangijoshi #momo #shivi #mendak #sherni #kartikgoenka #nairagoenka #kartiknaira #mendaksherniromance #nairasinghania #yrkkhkaira #shivinfans #kairafairytale #800episodesofkaira #2yearsofkaira #starplus #parulchauhan #hinakhan

A post shared by Kaira_fairytale (@kaira_fairytale_story) on

शो के सेट से पंखुरी अवस्थी की ये मांग में सिंदूर लगी फोटोज के कारण भड़के हुए फैंस ने जमकर मेकर्स को खरी खोटी सुनाई. साथ ही पंखुरी को भी फैंस ने भला बुरा कहना शुरू कर दिया.

बता दें,  सीरियल के आने वाले एपिसोड्स में ‘नायरा’ गोयनका सदन जाती हुई नजर आंएगी ताकि वह ‘कार्तिक और वेदिका’ की शादी रुकवा सकें.  जहां पर वह ‘कार्तिक’ की ‘सुवर्णा’ से बातचीत करते हुए कहेगा कि वह ‘नायरा’ की यादों को भूलाकर नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है. ये सब सुनकर ‘नायरा’ का दिल टूट जाएगा और वापस लौट जाएगी.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी को लेकर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

तमाम मुश्किलों के बावजूद बनाई मोनिका मलिक ने अपनी पहचान

जब भी महिला हौकी की बात आती है तो जेहन में शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ छा जाती है कि किस तरह इस राष्ट्रीय खेल में फैडरेशन वालों का खेल होता है, लड़कियों को खिलाड़ी ही नहीं समझा जाता है, उन्हें अपने खेल को निखारने के साथसाथ उस समाज से भी लोहा लेना होता है जो उन्हें इस खेल से दूर रखने की कोशिशें करता है. इस सब के बावजूद हौकी को अपनाने वाली लड़कियां देशविदेश में अपनी कड़ी मेहनत से नाम कमा रही हैं.

ऐसी ही एक जुझारू खिलाड़ी मोनिका मलिक हैं, जो 2014 के इंचिओन में हुए एशियाई खेलों में ब्रोंज मैडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा बनी थीं. इस के बाद 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में सिल्वर मैडल जीता था. इस से पहले 2017 में गिफू में हुए हौकी के एशिया कप में गोल्ड मैडल भी जीता था.

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गामड़ी में 5 नवंबर, 1993 को एक साधारण परिवार में पैदा हुई मोनिका मलिक के लिए इस खेल में आने की राह मुश्किलों से भरी रही है.

मुश्किल थी राह

वे बताती हैं, ‘‘इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैं ने बहुत ज्यादा मेहनत की है, खूब पसीना बहाया है. 2006-07 में मैं ने ऐकैडमी जौइन की थी. उस के बाद 2009 में मैं ने जूनियर हौकी टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान मैं ने अपने खेल स्किल्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया. ‘अर्जुन’ और ‘द्रोणाचार्य’ अवार्ड विजेता कोच राजिंदर सिंह की मुझ पर की गई कड़ी मेहनत के चलते मैं आज इस जगह खड़ी हूं. अपने सीनियर पुरुष हौकी खिलाडि़यों जैसे धनराज पिल्लै और दीपक ठाकुर के खेल से मैं ने बहुतकुछ सीखा है.

ये भी पढ़ें- जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए परिवार का साथ बहुत जरूरी है – रश्मि सचदेवा

‘‘पहले की बात करूं तो प्रैक्टिस करने की वजह से मैं रात को देर से घर आती थी. तब मैं चंडीगढ़ में अपनी साइकिल से ही ऐकैडमी आतीजाती थी. बड़ा मुश्किल दौर था वह. लेकिन मुझे हौकी खेलना इतना ज्यादा पसंद था कि मैं इन बाधाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी.

‘‘जब 2009 में मेरा जूनियर टीम में सलैक्शन हुआ तो मुझे बहुत खुशी हुई. इस के बाद मेरा सारा फोकस इस खेल पर हो गया था. 2011 में मैं सीनियर टीम में शामिल की गई. इस के बाद हमारी महिला हौकी टीम का लैवल ऊंचा होता गया.’’

खिलाएं भी पढ़ाएं भी

अब तो हर राज्य से लड़कियां हर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. आप के समय में हालात कैसे थे? इस सवाल के जवाब में मोनिका ने बताया, ‘‘तब हरियाणा में लड़कियों के खेलने पर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था. लड़की थोड़ी बड़ी हुई नहीं कि उस की शादी करने की फिक्र घर वालों को लग जाती थी. लेकिन यह बहुत गलत सोच थी. अगर किसी लड़की का स्पोर्ट्स में जाने का दिल करता है और वह मेहनत भी खूब करती है तो उसे रोकना नहीं चाहिए. अगर लड़कियां खेल में नहीं भी हैं तो भी उन्हें खूब पढ़ाएं.

‘‘जहां तक मेरी बात है तो मेरे परिवार ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. मेरे पापा तकदीर सिंह ने मेरी डाइट को ले कर बहुत मेहनत की है. अब तो वे पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं पर जब मैं ने खेलना शुरू किया था तब वे कांस्टेबल थे. उन की सैलरी भी बहुत ज्यादा नहीं थी. मेरे पापा ने हमारे कपड़ों पर इतना खर्चा नहीं किया जितना मेरी डाइट पर किया. वे दिल्ली से बादाम लाते थे. जूस के लिए मौसमी लाते थे.

‘‘मेरी मां कमला कुंडीसोटे से 1-1 घंटा रगड़ कर मुझे दूधबादाम देती थीं. मेरे पापा स्कूल में आधी छुट्टी में बादाम देने आते थे. वे सुबह मेरे साथ उठ कर मेरे साथ रनिंग करने जाते थे. मेरे तीनों भाइयों ने भी मेरी हर छोटी से छोटी बात का खयाल रखा.’’

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

हर खिलाड़ी की जिंदगी में उस के खेल का कोई यादगार पल होता है. मोनिका जब ऐसे पलों को याद करती हैं तो रोमांचित हो जाती हैं. उन्होंने बताया, ‘‘2014 में जब हम ने एशियाई खेलों में पहली बार ब्रोंज मैडल जीता तब ऐसा लगा जैसे हमारी जिंदगी बदल गई है. इस सोच की वजह यह थी कि हौकी में ज्यादातर लड़कियां गरीब या मिडिल क्लास परिवारों से होती हैं. इन्हें पैसे की बहुत जरूरत होती है. उन के दिमाग में होता है कि जब वे कोई बड़ा टूरनामैंट जीतेंगी तभी पैसा कमा सकेंगी, साथ ही उन का और देश का नाम भी ऊंचा होगा.

‘‘अब तो कई राज्यों की सरकारें खिलाडि़यों को पैसे से मदद कर रही हैं. इस से खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ता है. जब हम जैसी सीनियर खिलाडि़यों को पैसा मिलने लगता है तो हमारी जूनियर खिलाड़ी और उन के परिवार वाले भी सोचते हैं कि उन्होंने यह खेल अपना कर कोई गलती नहीं की है.’’

जब आप खेल से फुरसत पाती हैं तो उन पलों को कैसे बिताती हैं? इस सवाल के जवाब में मोनिका ने बताया कि वे खाली समय में दूसरे खेल जैसे लूडो, फुटबौल, बैडमिंटन खेलना पसंद करती हैं. म्यूजिक भी सुनती हैं.

Raksha Bandhan 2020: ऐसे करें आई मेकअप और दिखे सबसे अलग

बेस्ट दिखने का मौसम कभी पुराना नहीं होता और जब सामने फेस्टिवल्स हो तब तो जैसे बेस्ट दिखने की होड़ सी लग जाती है. सब तरफ रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आप भी प्लान कर चुकी होंगी कि आपको क्या पहनना है और किस तरह का हेयर स्टाइल रखना है लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपको इस चिप चिपे ,गर्म मौसम में किस तरह का मेकअप सूट करेगा? असल में गर्म और उमस भरे मौसम में मेकअप हल्का ही अच्छा लगता है. ताकि मेकअप लोंग लास्टिंग  रहे इसलिए केवल  एक फीचर को हाइलाइट करना बेहतर है. तो फिर क्यों ना आंखों को इस तरह से मेकअप कर आ जाए कि सामने वाला बोल पड़े..’आंखें भी होती हैं दिल की ज़ुबां, बिन बोले, कर देती हैं, सब बयां’ आइए जानते हैं  कुछ आई मेकअप टिप्स…

1. अपने आंखों की खूबसूरती के लिए आप मेकअप से पहले आंखों को धोएं. फिर उसके बाद आंखों का मेकअप शुरू करें . मौइश्चराइजर लगाएं.अपनी दोनों आईलिड्स पर भी. फिर हल्के हाथ से मेकअप अप्लाई करें. आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या दाग-धब्बों को कवर करने के लिए कंसीलर लगाएं.

ये भी पढ़ें- प्यूबिक हेयर: इन बालों को रखें या हटा दें

2. दिन के समय आंखों पर अत्यधिक मेकअप अच्छा नहीं लगता इसलिए मेकअप हल्का ही करें. स्किन टोन से मैच करता हुआ मैट आईशैडो लगाएं. यह आपके आई मेकअप के बेस की तरह काम करेगा.

3. नैचरल या न्यूड कलर्स का आईशैडो ले. असल में आईशैडो आपकी ड्रेस पर हो रहे वर्क या एंब्रॉयडरी की मैचिंग का होना चाहिए. वैसे डार्क ब्राउन या ब्रोंज कलर सभी तरह की ड्रेस के साथ मैच करता है. जब आप आइलिड के सेंटर पर उंगली से  शैडो लगाएं तो इसे मेन शैडो के साथ ब्लेंड करें . आईलीड के सेंटर के लिए सुनहरी रंग का शैडो अच्छा रहता है इसी शैडो को आंखों की टियर डक्ट और ब्रो बोन पर भी लगाएं.

4. आकर्षक दिखने के लिए आईलाइनर लगाएं. साथ ही लैशेज थोड़ा कर्ल कर ले और फिर बाद में मस्कारा लगाएं.

5. मेकअप कंप्लीट हो जाने के बाद नीचे वाले आईलिड पर ब्राउन कलर का काजल लगाएं.

इस बात का भी रखें ध्यान

छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए लोअर  लिड पर हल्के रंग का  न्यूड या पीच कलर का आईलाइनर इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- मौनसून में ये 5 मैट लिपस्टिक देंगी आपको नया लुक

Dream Girl Trailer: आयुष्मान ने पहनी साड़ी तो फैंस को याद आई ‘एंजेल प्रिया’

बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हाल ही में अपनी फिल्म आर्टिकल 15 से फैन्स का दिल जीता था और अब वह अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म फिल्म ड्रीमगर्ल से फैन्स को खुश करने वाले हैं, जिसका ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है. औडियंस को ट्रेलर इतना पसंद आ रहा है कि वह नए-नए रिएक्शन दे रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार फैंस रिएक्शन…

फैंस का दावा- 150 करोड़ कमाने का…

इस फिल्म के ट्रेलर को देख दर्शक खुशी से बागबां हो रहे हैं और आयुष्मान की जमकर पीठ थपथपा रहे है. एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा सिर्फ आयुष्मान खुराना ही कर सकते हैं. जबकि एक यूजर ने लिखा है कि अमेरिका के पास बैटमैन, सुपरमैन और हीमैन है जबकि हमारे पास आयुष्मान खुराना है. वहीं, एक यूजर ने तो 150 करोड़ रुपये पार होने तक का दावा किया.

 

रामलीला में लड़की के कैरेक्टर में नजर आएंगे आयुष्मान…

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी की’: 6 साल बाद टूटने के कगार पर पहुंची श्वेता तिवारी की दूसरी 

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक ऐसे युवक के किरदार में नजर आ रहे हैं जो रामलीला में लड़की का किरदार निभाता है. वो कभी सीता बनता है तो कभी राधा के किरदार में नजर आता है. लेकिन पापा की डांट के बाद एक कौल सेंटर में जौब कर लेता है और यहां लड़की की आवाज में कौल्स कर पूरे शहर भर में छा जाता है. लेकिन मुसीबत तब खड़ी होती है जब उसका परिवार भी इस गफलत में पड़ जाता है और पापा भी पूजा के दीवाने हो जाते हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के पिता के रोल में अनु कपूर दिखाए दे रहे हैं. जबकि उनकी गर्लफ्रेंड बनी है नुसरत भरुचा.

फैंस ने किए मजेदार कमेंट

बता दें, हाल ही में आयुष्मान खुराना को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले शामिल है. वहीं आयुष्मान और विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर का अवौर्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

‘कसौटी जिंदगी की’: 6 साल बाद टूटने के कगार पर पहुंची श्वेता तिवारी की दूसरी शादी

टीवी की पुरानी ‘प्रेरणा’ यानी फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. श्वेता की पहली शादी टूटने के बाद अब दूसरी शादी भी कुछ ठीक नहीं चल रही है. खबरें हैं कि श्वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज की है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

2013 में हुई थी दूसरी शादी

पहली शादी टूटने के बाद श्वेता ने अभिनव से साल 2013 में शादी की थी और शादी के 1 साल बाद ही इनके बीच अनबन की खबरें आने लगी थी, हालांकि उस समय ना श्वेता ने और ना ही अभिनव ने इस मामले में कुछ कहा. लगभग 4 साल पहले ही वह दोबारा मां बनी और उन्होंने रेयांश कोहली को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं श्वेता

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️❤️ #nanhayatri @palaktiwarii

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

खबरों की मानें तो कुछ घंटे पहले ही श्वेता को उनकी बेटी पलक तिवारी के साथ पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया है. इस दौरान श्वेता काफी अपसेट थी और वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आई.

घरेलू हिंसा का लगाया आरोप

श्वेता ने अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा के तहत कमप्लेन दर्ज करवाई है. रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि श्वेता ने शिकायत दर्ज करवाते समय अभिनव पर बेहिसाब शराब पीने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि अभिनव ने उनकी बेटी पलक तिवारी पर हाथ भी उठाया है. इतना ही नहीं ये खबर भी सामने आ रही है कि श्वेता की शिकायत के बाद पुलिस ने अभिनव को हिरासत में भी ले लिया है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी को लेकर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

राजा चौधरी से हो चुकी है शादी

raja-chaoudhry

श्वेता तिवारी ने इससे पहले महज 19 साल की उम्र में राजा चौधरी के साथ शादी की थी, जिससे साल 2000 में जन्मी उनकी बेटी पलक है. श्वेता और राजा के बीच भी संबंध अच्छे नहीं थे और साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.

बता दें, श्वेता तिवारी ने सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की ‘  में ‘प्रेरणा’ के रोल से लोगों का दिल जीत चुकी हैं, जिसके बाद वह कईं सीरियलों में काम कर चुकी हैं.

जियो का बड़ा ऐलान, यूजर्स को मिलेगा 4K टीवी फ्री, सर्विसेज 700 रुपए से शुरू

12 अगस्त को हुई रिलायंस की सालाना आम बैठक में कंपनी की ओर से कई बड़े ऐलान किए गए. इनमें जियो गीगाफाइबर की लॉन्चिंग की तारीख, प्लान्स, सेट टॉप बॉक्स समेत कई अन्य घोषणाएं शामिल रहीं. इतना ही नहीं सभी का ध्यान खींचा उस घोषणा ने जिसमें जियो यूजर्स को फ्री 4K और एचडी टीवी दिए जाने की बात की गई. यह सभी घोषणाएं कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की ओर से की गईं. इस सालाना बैठक का टेलीकास्ट जियो के यूट्यूब चैनल और ट्विटर हैंडल पर लाइव किया गया. इस एक घंटे से भी ज्यादा लंबे प्रसारण की मुख्य बातें क्या रहीं? वो हम आपके आगे रख रहे हैं.

  1. इस एजीएम में यूजर्स के लिए जानने लायक बड़ी बात ये निकल कर आई कि जियो अपने ब्रॉडबैंड यानी कि गीगाफाइबर की लॉन्चिंग 5 सिंतबर को करने जा रहा है. इसी दिन जियो को 3 साल भी पूरे हो जाएंगे.

2. जियो गीगाफाइबर की स्पीड कम से कम 100एमबीपीएस रहने वाली है. इस बैठक में मुकेश अंबानी की ओर से जानकारी दी गई कि यूएस में ब्रॉडबैंज इंटरनेट की बेस स्पीड 90 एमबीपीएस है. जियो गीगा फाइबर का बेस प्लान इससे 10 एमबीपीएस ज्यादा यानी कि 100 एमबीपीएस रहेगा. ये स्पीड अधिक्तम 1जीबीपीएस तक जाएगी. जिसका डेमो इस एजीएम दिखाया गया.

3. जियो एक ऐनुअल वेलकम ऑफर भी पेश करने वाला है. इसमें कंपनी ग्राहकों को HD/4K टेलीविजन सेट और 4K सेट अप बॉक्स फ्री में देगी. इसके लिए ग्राहक को पूरे साल का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

4. एक अन्य बड़ी घोषणा जो इस एजीएम में की गई वो फर्स्ट डे, फर्स्ट शो प्लान को लेकर थी. इसके तहत ग्राहक जियो गीगाफाइबर पर नई फिल्में उसी दिन देख पाएंगे जिस दिन वो रिलीज होंगी.

ये भी पढ़ें- 5 स्मार्टफोन ऐप जो है हर महिला के लिए जरूरी

5. 700 रुपये के मिनिमल सब्सक्रिप्शन वाले पैक में यूजर्स को लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल, हाई-स्पीड इंटरनेट, फ्री एचडी टीवी और सेट टॉप बॉक्स मिलेगा.

6. इसके अलावा कंपनी ने इंटरनैशनल कॉलिंग के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. 500 रुपये के इस प्लान में यूएस और कनाडा के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाएगी.

7. इस एजीएम में आकाश और ईशा अंबानी ने मिक्स रियल्टी (MR) नाम से एक नए फीचर को पेश किया. मिक्स रियल्टी एंटरटेनमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का जरिया बनेगा. जियो के मिक्स रियल्टी का नाम जियो होलोबोर्ड होगा और जल्द ही यह मार्केट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा. इसके जरिए यूजर कोई भी फिल्म या वीडियो देखने के लिए एक डिवाइज के जरिए थिअटर जैसा मजा ले पाएंगे. इसके अलावा इसका इस्तेमाल वर्चुअल शॉपिंग में भी होगा. दरअसल वर्चुअल शॉपिंग के जरिए यूजर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ही कपड़े वर्चुअली पहनकर भी देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- 12 अगस्त को उठेगा Jio GigaFiber प्लान और Jio Phone 3 पर से पर्दा!

8. इस ऐजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो दुनिया में दूसरा बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर बन गया है. यहां ये भी जानकारी दी गई कि जियो हर महीने 1 करोड़ नए कस्टमर्स अपने साथ जोड़ रहा है. इसके अलावा उन्होने बताया कि जियो की ओर से कनेक्टिविटी के 4 नए इंजन शुरु किए जा रहे हैं. यहीं बताया गया कि जियो ने 340 मिलियन यूजर्स को पार कर लिया है.

9. यहां बताया गया कि फिलहाल जियो गीगाफाइबर 50 लाख घरों में पहुंच चुका है. वहीं अब लक्ष्य 1 अरब घरों को जियो इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से कनेक्ट करने का है. उन्होंने बताया कि अगले 12 महीने में जियो फाइबर का काम पूरा हो जाएगा.

10. 5जी को लेकर भी मुकेश अंबानी की ओर से जानकारी दी गई कि जियो अभी भी फिलहाल 4जी प्लस लेवल पर काम कर रहा है और कुछ ही बदलावों के साथ जियो 5जी सर्विस भी पेश कर पाएगा. ये कब होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

बौलीवुड में जल्द नजर आएंगी ‘मूरत’ की ‘हयात’, इस फिल्म के साथ करेंगी डेब्यू

बौलीवुड में कईं विदेशी हसीनाएं कदम रख चुकी हैं, जिनमें कटरीना कैफ, जैक्लीन और नौरा फतेही जैसे नाम शामिल हैं. वहीं अब जल्द ही टर्की की फेमस एक्ट्रेस भी जल्द बौलीवुड में डेब्यू करती नजर आएंगी. टर्किश एक्ट्रेस Hande Erçel बौलीवुड में डायरेक्टर राहुल मिश्रा की एक थ्रिलर फिल्म करती दिखाई देंगी. आइए आपको बताते हैं हांडे अर्सेल के बारे मे…

इंडिया में फेमस हैं टर्किश एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Hande Erçel (@handemiyy) on

टर्किश अभिनेत्री Hande Erçel भारत में एक जानामाना नाम है. इसका सबसे बड़ा सबूत सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी वीडियोज हैं जिनको देखकर सब लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. हेन्डे एर्सेल की पौपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, उनके डब्ड टर्किश शो भारत में काफी पसंद किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी को लेकर विद्या बालन का बयान, कहा- मैं जिंदगी भर…

टर्किश ड्रामा से बनाई थी फैंस के दिल में जगह

hande-ercel-drama

हेन्डे एर्सेल को 2016 में आए टर्किश टीवी शो असेक लाफ्तान अनालाज में हयात उजून के रोल नजर आई थीं, जिसमें उनकी को-स्टार बुराक डेनिज के साथ लव स्टोरी को फैंस ने बेहद पसंद किया था.

शो की बदौलत भारत में जानते हैं लोग

टर्किश टीवी ड्रामा असेक लाफ्तान अनालाज के हिंदी डब की बदौलत ही हेन्डे एर्सेल को भारत में एक नई पहचान मिली है. भारत में हेन्डे एर्सेल को हयात के नाम से लोग उन्हें जानते हैं.

सोशल मीडिया क्वीन हैं हेन्डे एर्सेल

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Hande Erçel (@handemiyy) on

हेन्डे एर्सेल के शो की सफलता के कारण ही उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर फेमस हैं, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया क्वीन कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- मैं बारिश में एक रोमांटिक गाना शूट करना चाहती हूं – प्रणाली भालेराव

जल्द ही बौलीवुड में करेंगी डेब्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hande Erçel (@handemiyy) on

हेन्डे एर्सेल के फैन्स चाहते हैं कि वे बौलीवुड में नजर आएं, जिसके चलते अब वह बौलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हो गई हैं. बताया जा रहा है कि, हेन्डे एर्सेल बौलीवुड डायरेक्टर राहुल मिश्रा की थ्रिलर फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी.

नवंबर से करेंगी फिल्म की शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

#hanisogukdegildi? @nilayko

A post shared by Hande Erçel (@handemiyy) on

कहा जा रहा है कि हेन्डे एर्सेल जल्द ही इंडिया आएंगी और अपनी फिल्म की शूटिंग की शुरुआत नवंबर 2019 से करेंगी.

बता दें, टर्किश टीवी शो असेक लाफ्तान अनालाज से इंडिया में फेमस हेन्डे एर्सेल कईं टर्किश सीरियलों में नजर आ चुकी हैं. साथ ही वह मौडलिंग भी करती हैं. वहीं अब ये देखना होगा कि हेन्डे एर्सेल बौलीवुड में कदम रखने के बाद अपने इंडियन फैंस का दिल जीत पाती हैं कि नही.

ये भी पढ़ें- सलमान से माधुरी तक, 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं ‘हम आपके हैं कौन’ के स्टार

प्रेग्नेंसी को लेकर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

फिल्म ‘परिणीता’ से हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन से कोई अपरिचित नहीं. उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी धारावाहिक ‘हम पांच’ में भी काम किया है. हालांकि उनकी कुछ फिल्में सफल तो कुछ असफल रही,पर उन्होंने इसे अधिक महत्व नहीं दिया. वह फिल्म के प्रोसेस को हमेशा एन्जॉय करती है और हर नयी फिल्म उनके लिए चुनौती लाती है. 40 की उम्र में भी वह उसी उमंग और ख़ुशी से काम करती है. पिछले 10 सालों से वह हर साल एक फिल्म करती है. उनकी फिटनेस का राज उनका हमेशा खुश रहना है. उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज पर है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित है. आइए जानें कैसे उन्होंने अपनी जर्नी तय की.

सवाल- फिल्म ‘मिशन मंगल’ में इतनी सारी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

वो भी एक मिशन ही था. मैंने कई एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म ‘बेगम जान’ में भी अभिनय किया था,पर ये अलग था, इसमें सभी एक्ट्रेसेस अपनी भूमिका से पूरी तरह वाकिफ थी. मैं इनमें से कईयों को जानती तक नहीं थी, लेकिन ये कभी लगा नहीं. इसके अलावा अक्षय कुमार के साथ मैं पहले भी काम कर चुकी हूं, लेकिन इस फिल्म में मुझे फिर से सालों बाद अभिनय करने का मौका मिला. एक अच्छा ये भी था कि अक्षय के घर का खाना रोज सेट पर आता था.

ये भी पढ़ें- मैं बारिश में एक रोमांटिक गाना शूट करना चाहती हूं – प्रणाली भालेराव

सवाल- अधिकतर कहा जाता है कि 40 की उम्र के बाद जिंदगी शुरू होती है और आप नयी-नयी फिल्में कर भी रही है, आप अपनी जीवन शैली से कितनी खुश है?

ये सही है कि मैं 40 की हो चुकी हूं और पहले से कहीं अधिक मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं. मेरे अंदर उम्र और मैच्युरिटी से जो बदलाव आये है, उससे मैं अपने आपमें अच्छा महसूस कर रही हूं. लाइफ बहुत ही साधारण हो चुकी है और छोटी-छोटी चीजों से मुझे खुशियां मिलने लगी है. ये सही है कि महिलाएं मेनोपोज के बाद इमोशनल हो जाती है, क्योंकि उन्हें हार्मोनल बदलाव से गुजरना पड़ता है, इसे कोई समझ नहीं पाता. पहले महिलाएं अपने इस बदलाव को किसी से शेयर भी नहीं कर पाती थी, जिससे कई बार वे मानसिक तनाव में चली जाती थी,पर अब महिलाएं इस बारे में खुलकर बात करने लगी है, जिससे उन्हें इससे गुजरने में मुश्किल नहीं होती और आज पुरुष भी उनके इस बात को समझते है.

सवाल- विद्या आप जब भी कोई लूज कपड़ा पहनती है, तो लोग कहने लगते है कि विद्या प्रेग्नेंट है, इन खबरों को आप कैसे लेती है?

मुझे वे लोग उल्लू के पट्ठे लगते है, क्योंकि मैं कभी भी पतली नहीं थी. हर बार मेरे जरा सी पेट देखने पर अगर आपको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं, फिर तो मैं जिंदगी भर के लिए प्रेग्नेंट हूं.

सवाल- पहले की हिरोइनें जीरो फिगर न होने पर भी वे सफल एक्ट्रेस थी, आज जीरो फिगर की  होड़ है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

पहले से एक धारणा लोगों में थी कि लड़की को हमेशा जवान रहना चाहिए,तभी वह किसी पुरुष के आकर्षण का केंद्र बन सकती है. पुराने ज़माने में राजा रजवाड़े भी इसी को ध्यान में रखते हुए कई शादियाँ करते थे. असल में तब महिलाएं एक उम्र तक बच्चे के पालन-पोषण में अपनी जिंदगी बिता देती थी, लेकिन अब जमाना बदला है. आज महिलाएं जब करती है और वे अपनी एक अलग पहचान बनाती है. वे देर से शादी करती है और अपनी इच्छानुसार बच्चे पैदा करती है. ये बदलाव आया है. मैं अपनी इस शारीरिक बनावट से काफी खुश हूं और एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी बिता रही हूं.

सवाल- आपने कभी अपने लुक पर अधिक काम नहीं किया, क्या आपको किसी प्रकार की रिजेक्शन का डर नहीं था?

मैंने कुछ सालों पहले ‘अमेरिकन ब्यूटी’ एक फिल्म देखी थी, जिसमें कही गयी एक लाइन मुझे हमेशा याद  रही. उसमें कहा गया था कि आपका काम ही आपकी ब्यूटी है, आपकी लुक नहीं. इसके अलावा मेरे घर पर हमेशा मुझे ब्यूटीफुल एहसास करवाया गया. इसलिए मुझे कभी लगा नहीं कि मैं सुंदर नहीं. कैमरे पर किसी भी भूमिका को निभाना मेरे लिए सुंदर दिखने से अधिक चुनौतीपूर्ण उसकी एक्टिंग रही है. जो भी भूमिका मैंने निभाई, उससे मैंने हमेशा अपने आप को जोड़ा है.

ये भी पढ़ें- सलमान से माधुरी तक, 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं ‘हम आपके हैं कौन’ के स्टार

सवाल- आजकल इंडस्ट्री में काफी बदलाव हीरोइनों को लेकर आया है, केवल सुंदर होना ही मापदंड नहीं, अभिनय भी आना जरुरी है, आपकी राय क्या है?

मैंने पिछले 10 साल से महिला प्रधान फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है. कुछ फिल्में सफल तो कुछ असफल रही. मैंने कभी इस बारें में अधिक नहीं सोचा, क्योंकि मैं 26 साल की उम्र में इंडस्ट्री में एंट्री की थी, जबकि तबतक अधिकतर हीरोइनें इंडस्ट्री से आउट हो जाती है. मेरे हिसाब से अगर आप खुद से प्यार करें और अभिनय करने की इच्छा रखते है ,तो आपको कोई भी रोक नहीं सकता.

सवाल- वैज्ञानिक क्षेत्र में महिलाओं का नाम उभर कर सामने कम आता है, इसमें कमी कहाँ और किससे हो रही है? महिलाओं के लिए आपकी मेसेज क्या है?

विज्ञान में महिलाएं पहले से है और अच्छा काम भी कर रही है, पर मिशन की बात आने पर वे झिझक कर पीछे रह जाती है, इसलिए पुरुष हावी हो जाते है. मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई कि आज इसरों में 40 प्रतिशत महिलाएं है. लडकियां आजकल हर क्षेत्र में है और आगे आने में संकोच नहीं करते. अब सबको समझना पड़ेगा कि महिलाएं केवल खूबसूरती के लिए नहीं,बल्कि काम भी अच्छा करती है. अधिक आगे बढ़ने के लिए पुरुषों को भी उन्हें सहयोग देने की जरुरत है और महिलाओं को खुद भी बिना संकोच के अपनी कामयाबी को शेयर करने की आवश्यकता है.

सवाल- फिल्म के चलने और न चलने का प्रेशर आप पर कितन रहता है?

फिल्म ‘कहानी’ के बाद द डर्टी पिक्चर्स हिट होने पर मैं उसका प्रेशर लेने लगी थी.उसके बाद लगातार फिल्मों के फ्लौप होने से वह निकल गया. अब कुछ नहीं लगता. फिल्म के चलने और न चलने की क्रेडिट मैं नहीं ले सकती. मैं फिल्म का हिस्सा हूं और सब कुछ ठीक न होने पर ही फिल्म चलती है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ ने ऐसे मनाया अपने बेटे ‘कायरव’ का जन्मदिन, फोटोज वायरल

मैं बारिश में एक रोमांटिक गाना शूट करना चाहती हूं – प्रणाली भालेराव

मौडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मराठी एक्ट्रेस प्रणाली भालेराव मुंबई के मुलुंड की है. बचपन से ही उसे अभिनय का शौक था, जिसे साथ दिया उनकी मां शालिनी भालेराव और पिता संजय भालेराव ने. साधारण परिवार की प्रणाली ने अपनी पढ़ाई पूरी कर अभिनय की ओर मुड़ी. कई सालों तक मौडलिंग करने के बाद उसे एक कमर्शियल मराठी फिल्म ‘टकाटक’ मिली जिसमें उसने एक मध्यम परिवार की साधारण पत्नी की भूमिका निभाई है. फिल्म सफल रही और उसे आगे कई फिल्मों में काम करने का मौका भी मिल रहा है. कैसे उन्हें अपनी मंजिल मिली, आइये जानते है उन्ही से.

सवाल- इस फील्ड में आने की प्रेरणा कहां से मिली?

मेरे परिवार में कोई भी अभिनय के क्षेत्र में नहीं है. मैंने 2 साल पहले मौडलिंग करना शुरू कर दिया था. मैंने सोचा था कि थोड़े दिनों बाद में अभिनय का प्रशिक्षण लेकर एक्टिंग शुरू कर दूंगी, लेकिन अचानक ये फिल्म मिली और हिट भी हो गयी. बहुत अच्छा लगा कि मेरी पहली फिल्म सफल हुई है. मैंने कभी पहले अभिनय स्कूल या कौलेज में नहीं किया है. मैं एक साधारण लड़की हूं. मुलुंड के स्कूल कौलेज में ऐसी कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन मैंने आसपास के लोगों को हमेशा औब्जर्ब किया है, कई फैशन शो देखें है और ये सब ग्लैमरस चीजें मुझे बहुत आकर्षित करती थी. इससे मुझे लगा कि मैं अभिनय के क्षेत्र में जा सकती हूं. फिर मैंने उसी अंदाज में अपने आप को ग्रूमिंग करना शुरू कर दिया, क्योंकि मेरी हाइट बहुत अधिक है, जिससे मुझे कई लोग मॉडलिंग के लिए कहते थे. उस समय मेरी वित्तीय अवस्था भी बहुत अच्छी नहीं था. इसलिए बहुत संघर्ष करने पड़े, पर धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आ गयी. इस फिल्म का ब्रेक भी मुझे एक दोस्त की वजह से मिली.

ये भी पढ़ें- सलमान से माधुरी तक, 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं ‘हम आपके हैं कौन’ के स्टार

सवाल- आपने इस फिल्म में कई अन्तरंग दृश्य किये है, परिवार की प्रतिक्रिया इस विषय पर कैसी रही ?

जब मुझे कहानी बताई गयी थी, तभी निर्देशक ने कहानी की डिमांड को बता दिया था और मौडलिंग करते हुए बिकिनी पहनना कोई बड़ी बात नहीं थी. जब मेरा लुक टेस्ट हुआ तो मुझे थोडा डर लगा, पर मैंने उस लुक टेस्ट को भी बहुत एन्जौय किया है. बाद में पता चला कि निर्देशक को मेरा लुक पसंद आया और मुझे फिल्म मिली. परिवार को मैंने किसिंग सीन्स और बिकिनी सीन्स के बारें में बता दिया था. उन्होंने साहस दिया और कहा कि अगर आपको सीन्स सही लगती है, तो अवश्य करों. ये सही है कि परिवार का सहयोग होने से आप कुछ भी कर सकते है.

सवाल- इस फिल्म की कामाक्षी से आप अपने आप को कितना रिलेट कर पाती है?

मैं इस चरित्र से अपने आप को जोड़ पाती हूं, क्योंकि मैं भी किसी काम को आसानी से छोड़ती नहीं. जब तक पूरा न हो, लगी रहती हूं. इससे मेरा बोल्डनेस और आत्मविश्वास बढ़ा है. मैं बहुत मेहनत कर आगे बढ़ी हूं, मेरा कोई इंडस्ट्री में नहीं है. इसलिए मेहनत, लगन और धैर्य के साथ ही मैं यहाँ तक पहुंच पायी.

सवाल- किस तरह का संघर्ष रहा?

ग्रेजुएशन के बाद जब मैंने परिवार को मौडलिंग करने की बात कही तो उन्होंने पहले ना कही, लेकिन मेरी इच्छा को देखते हुए उन्होंने कहा कि मौडलिंग के लिए वे मुझे वित्तीय सहायता नहीं दे सकते. इसलिए मैंने पहले 1 साल तक जॉब किया. सैलरी से कुछ पैसे घर पर देने के बाद कुछ मैंने अपने लिए जमा किया. उससे ट्रेवल करना, ड्रेस खरीदना, औडिशन देना आदि करती थी. मैंने शूट्स देखकर मौडलिंग सीखी है.

सवाल- आगे क्या करने वाली है?

अभी कई फिल्में मुझे मिल रही है. इसके साथ-साथ कुछ फैशन शो भी कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ ने ऐसे मनाया अपने बेटे ‘कायरव’ का जन्मदिन, फोटोज वायरल

सवाल- आप कितनी फैशनेबल है?

मैंने फैशन देख-देखकर सीखा है.मुझे फैशन और मेकअप बहुत पसंद है. मैं डिज़ाइनर दीपाली यादव और जाग्रुति के कपड़े बहुत पसंद करती हूँ.

सवाल- फूडी कितनी है?

मैं फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ बहुत फूडी भी हूं. चिकन बिरयानी मुझे बहुत पसंद है. मैं अपना फिटनेस डाइट खुद बनाती हूं.

सवाल- महिलाओं को प्रेजेंटेबल होना कितना जरुरी होता है?

केवल ग्लैमर वर्ल्ड में ही नहीं. हर जगह व्यक्ति को प्रेजेंटेबल होना जरुरी है. कुछ लोगों को फौर्मल ड्रेस पहनना बोरिंग लगता है. जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए.  प्रेजेंटेबल होने से सामने वाले की धारणा आपको देखकर बदलती है. आप कुछ अच्छा पा सकते है.

सवाल- क्या कभी आपको कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा?

एक दो बार ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे समझ में आया और मैंने मना कर दिया. जब मैं एक्टिंग सीख रही थी तो एक इंसान ने मुझे एक हिंदी प्ले में कास्ट किया पर थोड़े दिनों बाद निर्देशक से मिलने के लिए कहा. तब मैंने सीधा ना कह दिया.

सवाल- मौनसून को कैसे एन्जौय करती है?

बारिश शुरू होने से पूरा वातावरण बदल जाता है और एक फ्रेश अनुभव होता है. मेरी इच्छा है कि मैं बारिश में एक गाना शूट करूं. बारिश का मौसम बहुत ही रोमांटिक होता है.

ये भी पढ़ें- मिलिंद-अंकिता की नई फोटोज वायरल, 26 साल छोटी है वाइफ

सवाल- सोशल वर्क जिसे आप करना चाहती है?

मैंने कॉलेज से ही वातावरण पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा ‘सेवा और सहयोग’ नामक संस्था से जुडी हुई हूँ. इसके अलावा मैं औरतों की समस्याओं को अधिक देखती हूँ. फिल्म में भी ऐसी ही संदेश देने की कोशिश की गयी है, क्योंकि महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार और उत्पीडन की घटनाएं होती है, जिसे वे किसी के आगे बता नहीं पाती. उनके लिए जागरूकता फैलानी है.

सवाल- आपको लड़की होने पर किसी प्रकार का अफसोस है?

जरुर है, क्योंकि मेरा परिवार परम्परागत विचार रखता है. हर कोई लड़की की गलती देखता है .लड़के की नहीं. समाज भी ऐसा ही है. शुरू-शुरू में बहुत उदास होती थी पर अब नहीं,क्योंकि आज मुझे मेरे पिता लड़का मानते है.

सवाल- गृहशोभिका की महिलाओं के लिए मेसेज क्या है?

जो सही लगे, आप अवश्य करें. घर पर बैठे न रहे, काम करते रहे.

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए परिवार का साथ बहुत जरूरी है – रश्मि सचदेवा

आज के समय में शादी शुदा महिला घरगृहस्थी के संभालने के  साथ काम भी करती हैं लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सी महिलाएं है जो घरपरिवार के बीच अपने सपनों, अपनी इच्छाओं को दबा देती हैं. ऐसी महिलाओं के लिए रश्मि सचदेवा ऐसी उदाहरण है, जिन्होंने ने घरपरिवार की जिम्मेदारी को निभाने के साथ अपने सपनों को भी एक नई उड़ान दी.

रश्मि सचदेवा एक ऐसी महिला हैं, जिनकी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. कम उम्र में शादी हो जाने के बावजूद उन्होंनें अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और साथ ही अपने सपनों को भी नई पहचान दी. आज रश्मि सचदेवा एक पत्नी और मां के साथसाथ ब्यूटी क्वीन भी हैं. रश्मि ‘मिसेज दिल्ली’, ‘मिसेज इंडिया’ और ‘मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया’ जैसे कई खिताब अपने नाम कर चुकीं है. वह फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया की ब्रैंड एम्बैस्डर भी हैं.

रश्मि सचदेवा इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, रश्मि ज़ी टीवी के नए शो “ दिल्ली डार्लिंग्स” का हिस्सा बनने जा रही हैं. यह एक रिएलिटि शो है. जिसमें दिल्ली की हाई सोसायटी महिलाओं के रियल लाइफ में होने वाला ड्रामा देखने को मिलेगा. इस शो के लौंच के दौरान रश्मि सचदेवा ने बताया कि किस तरह वो एक गृहिणी से ब्यूटी क्वीन बनीं.

सवाल- कैसा महसूस हुआ आपको इस शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ का हिस्सा बन कर?

इस शो का हिस्सा बन कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैं. मुझे बहुत खुशी है एक बार फिर मुझे एक नई पहचान मिली है. इतना आसान नहीं होता कि आपको नेशनल टैलीवजन के अंदर लीड रोल मिले. इस शो को लेकर मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.

ये भी पढें- आप हम और ब्रैंड

सवाल-  आपकी शादी सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में हो गई थी. और शादी के बाद लड़कियों की जिंदगी जिम्मेदारियों में ही उलझ कर रह जाती हैं, उस के बाद भी जो मुकाम आप ने हासिल किया, वह आज हम सब के सामने है. यह सफर कैसे तय किया?

मेरी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी और शादी के 1 साल में ही मैं मां भी बन गई थी. उस के बाद मैं ने कोई काम नहीं किया, मैंने अपना पूरा समय आउट औफ चौइस अपने पति और बच्ची को दिया. 20 वर्ष तक मैं सिर्फ एक गृहिणी बन कर रही और इस बात का मुझे कोई अफसोस भी नहीं है क्योंकि उस समय मेरे लिए मेरा परिवार ज्यादा जरूरी था. 20 साल बाद मुझे एक अवसर मिला “ मिसेज दिल्ली एनसीआर ब्यूटी पेजेंट के लिए जिसके लिए मेरी बेटी ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया था. उस समय मैं बहुत घबराई हुई थी. आप स्कूल और कालेज के समय में बहुत कौन्फिडैंट रहते हो लेकिन 20 साल घरेलू औरत रहने के बाद वो कौन्फिडैंट, खुद पर से विश्वाश कहीं न कहीं खत्म हो जाता है. लेकिन मेरी बेटी और परिवार ने फिर से मेरे अंदर कौन्फिडैंट जगाया, उन्हें लगता था मैं यह कर सकती हूं और मैंने किया भी. ‘मिसेज दिल्ली एनसीआर’ का खिताब जीतने के बाद मेरे अंदर कौन्फिडैंट, खुद पर विश्वास फिर बढ़ गया.

सवाल-  क्या इस सफर में परिवार का साथ भी मिला, या ये सब खुद ही करना पड़ा?

मेरी बिटिया ने मुझे नई पहचान दिलाने में बहुत मदद की. मेरे पति भी हमेशा मेरा साथ देते हैं. मैं मानती हूं कि ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए परिवार का सहयोग बहुत जरूरी है. आज मैं जो भी हूं परिवार की वजह से हूं.

सवाल-  आपने एक इंटरव्यू में आपने कहा था की जब आप ने अपना सफर शुरू किया था तो आप गृहशोभा, सरिता जैसी मैगज़ीनों में अपनी तस्वीरें भेजा करती थीं. आज उसी पत्रिकाओं के लिए इंटरव्यू देते हुए कैसा फील हो रहा है?

बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे याद है कुछ साल पहले मैं गृहशोभा के कवर पेज पर भी आई थी. वह कवर मैंने माधुरी जी, ज़ीनत अमान के साथ शेयर किया था. मैं गृहशोभा की बहुत बड़ी फेन हूं. गृहशोभा और सरिता हिंदी की प्रसिद्ध पत्रिकाओं में से एक हैं.  इन्हें आज भी लोग बहुत चाव से पढ़ते हैं. मैं दिल से गृहशोभा और सरिता शुक्रिया अदा करती हूं इन्होनें मुझे इतना बड़ा अवसर दिया.

सवाल-  पहले ‘मिसेज दिल्ली एनसीआर’ फिर ‘मिसेज इंडिया’, ‘मिसेज एशिया इंटरनेशनल’ और फिर ‘मिसेज यूनिवर्स यूरो एशिया’ का खिताब जीतने का तजरबा कैसा रहा.?

“नथिंग इज इंपौसिबल” मैं हर महिला से यहीं कहना चाहती हूं कि अगर मैं कर सकती हूं तो आप भी कर सकती हैं. जो महिलाएं यह सोचती हैं कि अब शादी हो गई, बच्चे हो गए, अब उन का टाइम निकला गया तो मैं उन्हें यह बताना चाहती हूं कि टाइम कुछ नहीं होता, अपने सपनों को मरने मत दीजिए उन्हें नए पंख दो और अपने सपनों की उड़ान एक बार जरूर भरो.

ये भी पढ़ें- टैलेंट के साथ ग्लैमर का तड़का

सवाल- आप की 24 साल की एक बेटी है, उस के बावजूद आप खुद 25 साल की लगती हैं, यह फिटनैस और हैल्थ आप कैसे मैंटेन करती हैं? अपनी डाइट और फिटनैस शैड्यूल के बारे में बताए.

मैं आपको बता दूं मैं जिम बिलकुल नहीं करती मुझे थायराइड की दिक्कत है, इसलिए मैं वौक करती हूं. मैं डाइटिंग भी नहीं करती, लेकिन खानेपीने पर मैं जरूर ध्यान देती हूं. तला हुआ खाना, चावल इन सबको मैं अवौइड करती हूं. पानी ज्यादा से ज्यादा पीती हूं.

सवाल-   इतना हैकटिक शैड्यूल होने के बाद भी आप घर और बाहर दोनों कैसे मैनेज करती हैं?

घरबाहर मैनेज करना बिलकुल भी आसान नहीं होता, लेकिन परिवार का साथ हो तो सब मुमकिन हो जाता है. आप अपने परिवार को निराश कर के कोई भी काम नहीं कर सकतीं इसलिए मैं उन्हें भी अपना पूरा समय देती हूं. अगर आप घर से खुश हो कर निकलती हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा जाता है. इसलिए परिवार को खुश रखना बेहद जरूरी है. मेरे अंदर यह कला है. मैं घर और बाहर आसानी से मैनेज कर लेती हूं. इसमें मेरा परिवार भी मुझे पूरा सपोर्ट करता है.

सवाल-  क्या आप अपनी बेटी को भी फ़ैशन और ग्लैमर की दुनिया में देखना चाहती हैं?

उसकी अपनी मरजी है. अगर वह भी इस फील्ड को चुनना चाहती है तो मुझे खुशी ही होगी.

सवाल-  वह औरतें, या लड़कियां जो आप की तरह ज़िंदगी में कुछ करना चाहती हैं, उन्हें आप क्या मैसेज देना चाहेंगी?

यहीं मैसेज देना चहुंगी कि ‘उम्र एक संख्या की तरह हैं’ अगर मैं कर सकती हूं तो आप सब भी कर सकती हैं. मुझे कई बार सुनने को मिलता है कि बोलते हैं अब तो आपकी बेटी की शादी की उम्र हो रही है और आप ये सब कर रही हैं. ऐसे लोगों को नजरअंदाज करें और अपने मन की करें अपने सपनों को पंख दें. एक बार जब आप अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं तब आप की आलोचना करने वाले भी आप की तारीफ करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- मुमकिन नहीं इन्हें रोक पाना

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें