‘सस्ती कौपी’ पर तापसी का रिएक्शन, कहा- पता नहीं था कंगना के पास बालों…

बौलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों ही मीडिया में छाई हुई हैं. वहीं तापसी ने कंगना की बहन रंगोली चंदेल के ’सस्ती कौपी’ वाले बयान पर मुहतोड़ जवाब दिया है. आइए आपको दिखाते हैं तापसी का कंगना और उनकी बहन को दिया मुंहतोड़ जवाब…

कंगना की बहन तापसी ने दिया था ये बयान

 

View this post on Instagram

 

A special screening with special people! ? . . . . . . #JudgementallHaiKya #JudgementallHaiKyaOn26thJuly

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

तापसी ने कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या की तारीफ में ट्वीट तो किया लेकिन इसमें वो एक्ट्रेस का नाम लिखना भूल गई. इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर उन्हें ‘सस्ती कौपी’ कहते हुए कहा था कि ‘कुछ लोग कंगना को कौपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, लेकिन याद रखिए वो उसे कभी एक्नौलेज नहीं करते. यहां तक की ट्रेलर की तारीफ करते वक्त भी वो उनका नाम तक नहीं लिखते. बीती दफा जब मैंने कंगना को सुना था तो उन्होंने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरुरत है और तापसी जी आप कंगना की ’सस्ती कौपी’ होना बंद करें.’

ये भी पढ़ें- शादी के बाद राखी सावंत ने शेयर किया अपना नया लुक, बनीं देसी दुल्हन

तापसी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

 

View this post on Instagram

 

Me looking at someone else’s plate when I am hungry!

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

सोशल मीडिया पर मामला बढ़ने के बाद अब तापसी ने फिल्म प्रमोशन के दौरान करारा जवाब देते हुए कहा है , ‘सही में, मैं अपनी ईमानदार राय के लिए उनसे मांफी नहीं मांगूगी. मुझे नहीं पता था कि उनके पास कर्ली (घुंघराले) बालों का पेटेंट हैं क्योंकि मैं भी कर्ली बालों के साथ पैदा हुई हूं और मेरे पैरेंट्स इसके लिए उत्तरदायी है. तो इसके लिए भी मैं उनसे माफी नहीं मांगूगी. इसके अलावा मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कौपी किया है.’

कंगना की कौपी के लिए कहा- मेरे लिए है कौम्पलिमेंट

हालांकि इसके आगे तापसी ने कहा, ’अगर मुझे उनकी तरह (कंगना की तरह) अच्छी एक्ट्रेस के लिए कौपी कहा गया है तो मैं इसे एक कौम्पलीमेंट के लिए की तरह लेती हूं क्योंकि मैंने हमेशा माना है कि वो एक अच्छी अदाकारा हैं. मुझे सस्ती कहा गया. हां, मैं हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेस नहीं हूं. इसीलिए उस तरह से आप मुझे ’सस्ती’ कह सकते हैं.’

ट्रोलिंग की भाषा पर तापसी का बयान

तापसी ने ट्रोलिंग की भाषा के बारे में बयान देते हुए कहा है, ’मैं उस व्यक्ति को जवाब नहीं दूंगी क्योंकि वो मेरी योजनाओं का हिस्सा नहीं है. क्यों मैं उन्हें जवाब दूं तो मेरे लिए मतलब ही नहीं रखते. वो मेरे बारे में बोलकर अपना समय दे रहे हैं क्योंकि मैं उनके लिए अहमियत रखती हूं. सभी को पता है कि किसी को कैसे परेशान किया जा सकता है और मुझे पता है कि मैं कैसे जवाब दे सकती हूं. क्योंकि एक तरह की खास भाषा और शब्दकोष है जिसे मैं सीखना नहीं चाहती और कभी सीखूंगी भी नहीं. इसीलिए मैंने अपने अंदाज में बयान दिया.’

डबल फिल्टर वाले बयान पर कही ये बात

तापसी ने ये भी कहा कि वो नहीं मानती की फिल्टर कोई बुरा शब्द है. साथ ही एक्ट्रेस ने माना कि ये सिर्फ एक कमेंट था. उन्होंने कहा, ’किसी को फिल्टर की जरुरत तब होती है जब उसे कोई दिखावा नहीं करना होता, और उसके दिमाग और मुंह के बीच कोई फिल्टर नहीं होता है, तो उसे एक फिल्टर की जरूरत होती है. मैं इसे अपमानजनक टिप्पणी के रूप में नहीं देखती हूं. यह सिर्फ एक कमेंट है. यहां तक ​​कि मेरी बहन भी मुझे सार्वजनिक रूप से मेरा मुंह खोलने से पहले एक फिल्टर लगाने के लिए कहती है. यह सच है क्योंकि, कई बार, मेरी ईमानदार राय मुझे परेशानी में डाल देती है. इसलिए ‘एक फिल्टर रखने’ पर मेरी टिप्पणी नकारात्मक नहीं थी, हालांकि उन लोगों ने इसे नकारात्मक रूप से लिया. मैं उनकी सोच नहीं बदल सकती.‘

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में नहीं होती कोई जाति, धर्म या लिंग में भिन्नता– अक्षय कुमार

बता दें, तापसी इन दिनों अपनी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म मिशन मंगल के लिए प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुहतोड़ जवाब दिया है. अब देखना है कि कंगना या रंगोली में से इस जवाब को लेकर क्या रिएक्शन देते हैं.

शादी के बाद राखी सावंत ने शेयर किया अपना नया लुक, बनीं देसी दुल्हन

बौलीवुड में अपने आइटम सौंग्स से सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी को लेकर लोगों के बीच छाई हुई हैं. हाल ही में राखी ने अपनी शादी के खुलासे के बाद अपने लुक की कुछ फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फोटोज में राखी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शादी के बाद उनके लुक की फोटोज…

शादी के जोड़े में शेयर की खूबसूरत फोटोज

एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. इन फोटोज में राखी सावंत की खूबसूरती देखते ही बन रही है.

rakhi-sawant

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में नहीं होती कोई जाति, धर्म या लिंग में भिन्नता– अक्षय कुमार

डिजाइनर कपड़ों में राखी सावंत ने लूटा फैंस का दिल

rakhi

अदाकारा राखी सावंत ने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उनमें उन्होंने फैंस का का दिल जीत लिया है. राखी सावंत डिजाइनर कपड़ों में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.

शादी की फोटोज की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कई सारी फोटोज शेयर की थीं. वहीं मीडिया से बात करते हुए राखी ने खुद भी इस बात का इकरार किया कि वो रितेश नाम के एक एनआरआई से शादी कर चुकी हैं.

शादी छुपाने की बात पर किया खुलासा

rakhi-sawant

राखी सावंत ने बताया है कि उनके पति को मीडिया में बात फैलना और बहुत ज्यादा शोर-शराबा पसंद नहीं है, यही कारण है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की शादी में बेटे के साथ पहुंची ‘नायरा’, क्या होगा ‘वेदिका’ का?

बता दें, राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए पति के बारे में खुलासा किया है कि उनके पति रितेश अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के साथ काम करते हैं. रितेश डोनाल्ड ट्रम्प की टीम का एक अहम हिस्सा हैं. वहीं अब देखना ये है कि राखी अपने पति की फोटोज शेयर करती हैं या नही.

पार्टी हो या शादी हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लिपस्टिक कलर

लड़कियां और महिलाएं तो इस दौड़ में सबसे आगे हैं. ‌कपड़े और श्रृंगार उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं. हर चीज मैचिंग की होनी चाहिए. ड्रेस , क्लचर,क्लिप या चप्पल ही नहीं लिपस्टिक भी. जी हां आजकल लिपस्टिक के भी अनेकों शेड्स  का जादू हर तरफ छाया हुआ है. चाहे मौका कोई सा भी हो आप इन शेड्स को किसी भी आउटफिट के साथ  कैरी कर सकती हैं. जरूरत है सही लिपस्टिक की जानकारी की. आइए जानते हैं कुछ नये कलर्स के बारे में–

1-हाई पिगमेंट सैफोरा लिपस्टिक

यह है लिपस्टिक लाइटवेट और हाइपरपिगमेंटेड होती है. एक ही स्वाइप में फोटो पर आसानी से लगाई जा सकती है .इसके 3 शेड्स उपलब्ध है, मैट, क्रीम और मेटल . इसे किसी भी मौके पर लगा सकती हैं. ये आपको मार्केट में 799 में मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी

2-इंग्लोट मैट लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की खासियत है विटामिन ई , मैकाडामिया और एवोकाडो औइल से भरपूर होना.  इस लिपस्टिक शेड को किसी भी मौके पर बेफिक्र होकर इस्तेमाल किया जा सकता है यह आपके लुक को और भी निखारेगी.  यह लिपस्टिक आपके होठों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती यही इसकी विशेषता है.  आपके होंठ कूल और सॉफ्ट लगते हैं. इसकी कीमत 1350 रुपये है.

3-फ्लेमिंग रेड क्लारा लिपस्टिक

इस लिपस्टिक की कीमत लगभग 1575₹  है. यह अपनी विशेषता लोंग लास्टिंग की वजह से महिलाओं व लड़कियों की पहली पसंद है.कुछ भी खाने पीने से भी यह आपके होठों से नहीं हटती.

4-लक्मे एब्सलूट वेलविट मैट फिनिश

अत्याधिक नरम और सौफ्ट टच इस लिपस्टिक की विशेषता है .इसे लगाकर आप बेफिक्र रह सकती हैं क्योंकि यह आपको आकर्षक लुक देती है. इतना सौफ्ट होने के बाद भी यह बिल्कुल नहीं फैलती .बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹750 के आसपास है.

ये भी पढ़ें- कैंडल मसाज थेरेपी से मिलेगी फिट बौडी

5-लौरियाल की पेरिस कलर मेट लिपस्टिक

लॉरिअल अपने बोल्ड रेंज के लिए प्रसिद्ध है. हर बार की तरह यह लिपिस्टिक भी सबसे बोल्ड और सबसे ज्यादा मॉइस्चराइज़ करने वाली लिपस्टिक की श्रेणी में आती है.इनकी सबसे खास बात यह है कि इनमें वरायटी होने के अलावा केमेलिया ऑयल  होता है जो  होंठों को कंफर्ट देने के साथ-साथ  भी सुरक्षा देता है.12 अलग-अलग शेड्स में यह लिपस्टिक उपलब्ध है. यह लगभग 6 घंटे तक आपके होठों पर आसानी से टिकी रहती है. इसकी कीमत लगभग ₹955 है.

6-मड फ्लर्ट सेटिंन लिपस्टिक

बाजार में इस लिपस्टिक की कीमत लगभग ₹1300 है. यह लिपस्टिक आपको नेचुरल लुक देती है और होंठों को सौफ्ट व स्मूथ साथ ही हेल्दी रखती है. यह है कि लगाने के बाद  घंटों तक सूखती नहीं इसकी विशेषता है.

दुल्हन के जोड़े में यूं नजर आईं TV की ‘रजनी कांत’

लाइफ ओके के सीरियल रजनीकांत से इपने फैंस के बीच पौपुलर हुए एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित जल्द ही जी टीवी के शो हैवान में पुलिस इंस्पैक्टर के दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा हाल ही में रिद्धिमा कई रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए भी नजर आ चुकी हैं. पर आज हम बात उनकी एक्टिंग की नही बल्कि रिद्धिमा के फैशन की बात करेंगे. हाल ही में रिद्धिमा ने एक ब्राइडल शूट करवाया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रिद्धिमा का ये ब्राइडल लुक आप चाहें तो किसी शादी में या अगर आपकी शादी नही हुई तो रिद्धिमा पंडित का ब्राइडल लुक आ ट्राय कर सकते हैं.

1. मेहरून कलर है इंडियन ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट

आजकल मार्केट में दुल्हनों के लिए कईं कलर मौजूद हैं, लेकिन आज भी लोगों को मेहरून कलर ही बेस्ट लगता हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो रिद्धिमा पंडित का ये ब्राइडल लुक जरूर ट्राय करें. आपका स्किन कलर अगर साफ है तो रिद्धिमा का मेहरून ब्राइडल लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- दीपिका का हौट फोटोशूट, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लुक्स

2. रौयल लुक के लिए रिद्धिमा का ये ज्वैलरी पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप अपनी शादी को रौयल लुक देना चाहती हैं तो मेहरून कलर के लहंगे के साथ गोल्डन कलर की ज्वैलरी परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को रौयल टच देगा. आप चाहें तो लहंगा लाइट चूज करके ज्वैलरी हैवी रख सकती हैं. आजकल मांग टीका फुल कवर करने वाले भी ट्रेंड में हैं. रिद्धिमा ने भी यही लुक ट्राय किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhima Pandit (@ridhimapandit) on

3. मेकअप रखें सिंपल 

शादियों में इन दिनों हैवी मेकअप का ट्रेंड नही है. आजकल दुल्हनें सिंपल मेकअप के साथ हैवी ज्वैलरी का कौम्बिनेशन रखकर आप रौयल लुक में ब्राइड बन सकती हैं. आप चाहें तो रिद्धिमा की तरह सिंपल लहंगा और मेकअप के साथ किसी भी वेडिंग का हिस्सा बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स पर खूब जंचेगी विद्या बालन की ये साड़ियां

बता दें, हाल ही में एक्टर कुशाल टंडन और रिद्धिमा पंडित का ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफौलो कर दिया था. दोनों पिछले साल जुलाई से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ब्रेकअप को लेकर सफाई दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया था.

क्या आपने देखी हैं शाहरूख खान और गौरी के घर की ये फोटोज

बौलीवुड के किंग खान यानी शाहरूख खान को बच्चा-बच्चा जानता है. हर कोई मुंबई जाता है तो उनके घर मन्नत को देखने जाता है, लेकिन क्या आपने शाहरूख के घर के अंदर की झलक देखी है. हाल ही में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने वोग मैगजीन के लिए एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उन्होंने अपने घर के बारे में कई बातें बताईं.  ये फोटोशूट घर के कईं हिस्सों में शूट हुआ है. आपको याद दिला दें कि गौरी खान एक कौस्टयूम डिजाइनर के साथ-साथ फर्नीचर डिजाइनर भी हैं. इसीलिए उन्होंने अपने घर का फर्नीचर खुद डिजाइन किया है. साथ ही घर को सजाया भी है. तो आज हम आपको शाहरूख खान के घर की झलक दिखाकर अपने घर को सजाने की टिप्स के बारे में भी बताएंगे…

  1. घर को सजाने में लगे चार साल

बंगले के इंटीरियर के साथ-साथ स्टाइलिंग का काम खुद गौरी ने किया है, जिसके लिए उन्हें चार साल से भी अधिक का समय लगा. गौरी खान ने ट्रैवलिंग करते हुए एक-एक चीज खुद अपनी पसंद से खरीदी है. साथ ही घर के हर कोने को पूरी शिद्दत से सजाया है. आप चाहें तो ट्रेवलिंग करते हुए घर के लिए सामान चुनकर खरीद सकती हैं. ये आपके घर को नया लुक देगा.

 

View this post on Instagram

 

Beautiful homes are made by beautiful home makers. Bas!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

ये भी पढ़ें- मैट्रेस खरीदने से पहले जान लें ये बातें

2. ड्रेसिंग रूम को रखें सिंपल

अगर आप भी ड्रेसिंग रूम में ज्यादा समय बिताती हैं तो गौरी खान का सिंपल, लेकिन क्लासी ड्रेसिंग रूम आपके लिए परफेक्ट है. ड्रेसिंग रूम में एक-एक चीज को रखने की खास जगह दें. ताकि जल्दी में आप को सामान ढूंढने में परेशानी न उठानी पड़े.

3. गार्डन को बनाएं क्लीन

अगर आप भी गर्मियों में अपने गार्डन में शाम को और मौनसून में बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो गौरी की तरह घर के गार्डन में ज्यादा पेड़ पौधों की बजाय एक-जैसे कम पेड़ लगाएं. ताकि आपका गार्डन सिंपल, लेकिन ट्रेंडी नजर आए. इससे आप मौसम का अच्छे तरीके से मजा ले सकेंगी.

ये भी पढ़ें- अच्छी हेल्थ के लिए घर में हो सही लाइटिंग

बता दें कि इस फोटोशूट में गौरी खान ने ये भी बताया है कि उन्होंने अपने बच्चों और पति के टेस्ट के अनुसार ही घर को टच दिया है.

अंतरिक्ष में नहीं होती कोई जाति, धर्म या लिंग में भिन्नता– अक्षय कुमार

90 के दशक में हिट एक्शन फिल्मों, जिसमें खासकर ‘खिलाडी श्रृंखला’ के लिए फेमस एक्टर अक्षय कुमार आज नंबर वन के हीरो हैं. उनका शुरूआती लाइफ में स्ट्रगल था,लेकिन फिल्म ‘खिलाडी’ ने उनकी जिंदगी बदल दी और वे एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए. वे एक अनुशासन पसंद एक्टर हैं और इसके लिए वे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छवि रखते है. वे हमेशा अलग और अट्रेक्टिव कैरेक्टर निभाना पसंद करते है और इसमें साथ देती है उनकी वाइफ और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना. अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ खास मैसेज भी औडियंस को देती है, जिससे वे खुश होते है. यही वजह है कि उन्होंने टौयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्में बनायी. उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज पर है, पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- आजकल आप मेसेज देने वाली फिल्मों में काम कर रहे है, इसे चुनना कितना मुश्किल होता है और इसमें कुछ गलती न हो, इसका ध्यान कैसे रखते है?

ये सही है कि आजकल मैं अलग तरीके की फिल्मों में काम करना पसंद कर रहा हूं और इस दौरान मैंने गलती से कई बार कुछ अच्छी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. सोच के साथ लक का होना बहुत जरुरी है. ‘टौयलेट एक प्रेम कथा’ मेरे पास आने से पहले 4 साल तक इधर-उधर घूमती रही. किसी को समझ में नहीं आया,लेकिन मुझे समझ में फिल्म आयी और मैंने कर डाली. इसी तरह पैडमैन, एयरलिफ्ट, रुस्तम आदि भी ऐसी ही फिल्में है. ये फिल्म भी बिल्कुल अलग है. मैंने पहली बार फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ मिलकर अन्तरिक्ष पर ड्रामा और कॉमेडी फिल्म बनायी है.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की शादी में बेटे के साथ पहुंची ‘नायरा’, क्या होगा ‘वेदिका’ का?

सवाल- अंतरिक्ष के बारें में जब भी बात की जाती है,पुरुषों का नाम आता है, लेकिन आपने इस फिल्म में महिला वैज्ञानिकों की भूमिका को अंतरिक्ष के क्षेत्र में दिखाने की कोशिश की है, क्या ये फिल्म महिलाओं को प्रेरित करेगी? क्या वाकई महिला वैज्ञानिकों की भूमिका रिसर्च में है?आपकी सोच क्या है?

बचपन से हम सभी ने देखा है कि कुछ माता-पिता अपनी बेटी को इंजीनियर बनने से मना कर देते है. उनका कहना होता था कि ये सब लडको का काम है. वैज्ञानिक बनना भी लड़कियों के लिए नहीं होता. उन्हें डौक्टर, नर्स या टीचर बनने की सलाह दी जाती रही है. इसके अलावा हमारे टेक्स्ट बुक में कही भी किसी महिला वैज्ञानिक की कहानी पढ़ने को नहीं मिलता. अब समय काफी बदला है और भी बदलने की जरुरत है. इस फिल्म की कहानी में मैं बताना चाहता हूं कि इस तरह के भेदभाव को तोडना बहुत जरुरी है, क्योंकि अंतरिक्ष में जाति, धर्म या लिंग कोई माईने नहीं रखती. मुझे इस बात से बहुत चिढ़ होती है, जब कोई वुमन ओरिएंटेड फिल्म कहता है, क्योंकि जब पुरुष और महिला समान है, तो इसे सिर्फ एक फिल्म ही कही जानी चाहिए.

सवाल- इस फिल्म को करना आपके लिए कितना मुश्किल था? क्या आप किसी वैज्ञानिक से मिले है?

ये एक चुनौतीपूर्ण फिल्म है और इसे जितना भी अच्छा बना सकता हूं, मैंने बनाया है. असल में इस फिल्म को मैंने बच्चों के लिए बनायी है, ताकि आज के माता-पिता अधिक से अधिक अपने बच्चे को वैज्ञानिक बनाने के बारें में सोचे, क्योंकि देश को आगे बढ़ने में रिसर्च का होना बहुत जरुरी है. चन्द्रयान 2 के प्रक्षेपण के बाद अब लोग इस बारें में सोच रहे है. एक वैज्ञानिक बनना वाकई सबसे अच्छा प्रोफेशन है. मैं दो वैज्ञानिकों से मिला हूं. मुझे ये कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत के वैज्ञानिक काफी प्रतिभावान है और नासा में भी कई भारतीय वैज्ञानिक काम कर रहे है.

सवाल- आप स्कूल में विज्ञान में कितना रूचि रखते थे? क्या आपने कभी कोई एक्सपेरिमेंट किया है?

मैं विज्ञान से अधिक अंकगणित में रूचि रखता था. मैंने बचपन में एक एक्सपेरिमेंट किया था. मेरे पिता ने एक ट्रांस्जिस्टर 175 रुपये का लाकर मुझे दिया था. मुझे बहुत पसंद था, लेकिन एक दिन मैंने उसका चुम्बक निकालकर उसे लोहे की कबर्ड पर जोर से दे मारा. मेरे लिए वह एक बड़ा एक्सपेरिमेंट था. उस दिन मेरे पिता ने मुझे बहुत डांट लगायी थी, क्योंकि मैंने उस ट्रांजिस्टर को तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- 33 साल की हुईं दीपिका, बर्थडे पर पति ने दिया ऐसा सरप्राइज

सवाल- आपकी जिंदगी में माता-पिता ने बहुत गहरा प्रभाव डाला है, उनकी वजह से आप अनुशासित जीवन व्यतीत करते है, आपके जीवन में माँ के साथ बिताया कोई पल, जिसे आप मिस करते है?

मेरे माता –पिता ने हमेशा मुझे एक अच्छी जिंदगी दी है. मैं हमेशा उसे याद रखता हूं और मैं कभी उन्हें मिस नहीं करता, क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि वे हमेशा मेरे हर काम में साथ रहते है. मेरे फ़ोन पर भी उनकी ही तस्वीर है.

सवाल- आपने अभी काफी वजन घटाया है, क्या इसका कोई गलत प्रभाव हेल्थ पर नहीं पड़ता?

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘बच्चन पांडे’ के लिए मुझे 5 से 6 किलो वजन घटाया है, लेकिन मैं प्राकृतिक तरीके से अपना वजन घटाता हूं, डाइट नहीं करता. इसमें वर्कआउट थोडा बढ़ा देता हूं. अभी भी पराठे खाता हूं.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा काम, फैंस करने लगे ये कमेंट

‘कार्तिक’ की शादी में बेटे के साथ पहुंची ‘नायरा’, क्या होगा ‘वेदिका’ का?

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों ट्विस्ट एंड टर्न से लोगों को एंटरटेन कर रहा है.’ नायरा और कार्तिक’ के फैन्स सीरियल्स से जुड़े हर अपडेट्स को फौलो करते हैं. हाल ही में सीरियल से जुड़ी मेहंदी और हल्दी की रस्मों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था. वहीं अब शो में शादी के ट्रेक की फोटोज वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के शादी ट्रेक की कुछ खास वायरल फोटोज…

कार्तिक-वेदिका की शादी में पहुंची नायरा

शो मे चल रहे कार्तिक और वेदिका की शादी के ट्रेक में अब नायरा की एंट्री हो गई है. अब जल्द ही आपको नायरा और बेटे कैरव शादी में आते हुए नजर आएंगे, जिसकी फोटोज वायरल हो रही है. वहीं देखना ये है कि क्या नायरा और कैरव के आने से वेदिका और कार्तिक की शादी हो पाएगी?

दुल्हन की ड्रेस में नजर आईं ‘वेदिका’

‘वेदिका’ यानी पंखुड़ी अवस्थी शो में कार्तिक की दुल्हन के लुक में नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. हैवी ज्वैलरी और लहंगा उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है.

ये भी पढ़ें- 33 साल की हुईं दीपिका, बर्थडे पर पति ने दिया ऐसा सरप्राइज

गर्ल गैंग ने खिंचवाई दुल्हन ‘वेदिका’ संग फोटोज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भले ही सीरियस ट्रेक चल रहा हो पर्दे के पीछे शोकी गर्ल गैंग काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं. शो से जुड़ी लेडीज स्टारकास्ट ने दुल्हन ‘वेदिका’ के साथ जमकर फोटोज खिंचवाईं.

कार्तिक भी फोटोज खिंचवाते आए नजर

शो में भले ही शादी से नाखुश नजर आ रहे हैं, लेकिन वह रियल लाइफ में शादी की शूटिंग को काफी इन्जौय कर रहे हैं. हाल ही में वायरल फोटोज में ‘कार्तिक’ यानी मोहसीन खान ‘वेदिका’ संग खुश नजर आ रहे हैं.

नायरा भी नही रही पीछे

शो में भले ही ‘नायरा और कार्तिक’ बेहद दुखी नजर आ रहे हो, लेकिन वह रियल लाइफ में काफी फोटोज खिंचवाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल फोटोज में नायरा बेहद खुश नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा काम, फैंस करने लगे ये कमेंट

दीपिका का हौट फोटोशूट, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लुक्स

बौलीवुड एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं. हाल ही में दीपिका ने एक फैशन मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह स्टाइलिश और फैशनेबल दिख रही हैं. दीपिका का फोटोशूट के लिए ये फैशन आप घर से लेकर मौनसून में आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं दीपिका फोटोशूट फैशन, जिसे आप कभी भी ट्राय कर सकती हैं.

1. नाइट ड्रेस के लिए दीपिका का ये फैशन करें ट्राय

फोटोशूट में दीपिका एक सैटिन की नाइट ड्रेस में दिखीं, जिसे आप भी नाइट ड्रेस के लिए ट्राय कर सकती हैं. दीपिका की ये नाइट ड्रेस आप अपने आप को सेक्सी दिखाने के लिए ट्राय कर सकती हैं. ये फैशनेबल के साथ-साथ कम्फरटेबल भी है.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स पर खूब जंचेगी विद्या बालन की ये साड़ियां

2. आउटिंग के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये लुक

अगर आप कहीं आउटिंग के लिए जाने का सोच रही है तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट है. वाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस के साथ ब्राउन कलर का लौंग कोट आउटिंग के लिए परफेक्ट औप्शन है. वहीं अगर आप इस लुक के साथ वाइट लुक कैरी करेंगी तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. कौलेज के लिए परफेक्ट है दीपिका का ये डैनिम लुक

अगर आप कौलेज स्टूडेंट है और फैशन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो दीपिका का ये लुक परफेक्ट औप्शन है. डैनिम की लाइट रफ जीन्स के साथ औफ स्लीव टौप कौलेज के लिए आप ट्राय कर सकती हैं. इस कौम्बिनेशन के वाइट शूज और लौंग कोट का कौम्बिनेशन भी परफेक्ट रहेगा. ये समर से लेकर विंटर तक के लिए बेस्ट औप्शन है.

4. ब्लैक कलर है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी में हौट एंड सेक्सी दिखना चाहती हैं तो दीपिका की ये ड्रेस परफेक्ट औप्शन है. अघर आप हेल्दी हैं और अपने आप को सेक्सी दिखाना चाहती हैं तो दीपिका की औफ शोल्डर ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- 45 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं अक्षय की बीवी

बता दें, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार की नई फिल्म छपाक में नजर आएंगी, जिसमें वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी के रोल को अदा करती दिखेंगी. दीपिका फिल्म में अपने लुक की एक फोटो भी शेयर कर चुकी हैं, जो सोशल मीडिया में काफी पौपुलर हुई थी.

डबल डेटिंग का डबल मजा

एक कहावत है 2 नावों पर सवारी करने, मतलब एक पांव एक नाव में और दूसरा दूसरी में, ऐसा व्यक्ति न इस नाव का रहता है न उस का. लेकिन जब इस में मजा आने लगे तो बात अलग हो जाती है. सैकंड ईयर में पढ़ने वाली शिप्रा का उदाहरण लेते हैं. खुले बाल,कैप्री, शौर्ट टौप और गौगल्स में जब वह कालेज आती है तो सब की नजरें उसी पर रहती हैं. वह है भी बिंदास.

अपनी जिंदगी में मस्त रहना, जो मन में आए वह करना. शायद इसीलिए उस के लिए प्यारव्यार का कोई मतलब नहीं है. हां, उस का बौयफ्रैंड तो है, वह भी एक नहीं 2. शिप्रा की ये 2 बौयफ्रैंड्स की कहानी बिलकुल शिप्रा की जिंदगी की तरह ही बिंदास है. आप को यह सोच कर आश्चर्य लग रहा होगा कि एकसाथ 2 बौयफ्रैंड्स कैसे?

मजे की बात यह है कि दोनों बौयफ्रैंड्स से उस के करीबी संबंध हैं. पर सवाल यह भी है कि वह मैनेज कैसे करती होगी? यही तो सब से मजेदार बात है. शिप्रा का एक बौयफ्रैंड उस के कालेज में है और दूसरा उस के घर के पास रहता है. शिप्रा दोनों रिलेशनों के बीच कभी भी अपनी आजादी को पिसने नहीं देती. न ही इस का अपनी निजी जिंदगी पर प्रभाव पड़ने देती है.

जब लड़कियां करें डबल डेटिंग

आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी के लिए डबल डेटिंग करना मानो आम बात हो गई है. कोई सोशल मीडिया पर लगा है तो कोई गलीमहल्ले से ले कर औफिस तक. शिप्रा भी कालेज में योगेश के साथ अपना अधिकतर समय बिताती है और घर आने के बाद अंकुर से फोन पर बात कर लेती है या उस से मिल लेती है.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे बदलें पति की दूरी को नजदीकी में

अंकुर और योगेश के सोचविचार में काफी अंतर है. अंकुर और शिप्रा बचपन से एकदूसरे को जानते हैं. इसलिए अंकुर शिप्रा को ज्यादा मिलने या उस के साथ घूमने के लिए जिद नहीं करता. अंकुर बहुत खुले विचारों का है, वहीं योगेश शिप्रा पर रोकटोक और अपना अधिकार दिखाने की कोशिश करता है. लेकिन शिप्रा कहां किसी की सुनने वाली है.

शिप्रा थोड़ी जिद्दी है अपनी मरजी के आगे उसे कुछ और दिखता ही नहीं. यही कारण है कि योगेश और शिप्रा हमेशा लड़ते रहते हैं. कालेज के फैस्ट के दौरान भी दोनों लड़ पड़े. दरअसल, शिप्रा कालेज की डांस सोसाइटी में है. डांस सोसाइटी में राघव भी है, जिसे योगेश बिलकुल भी पसंद नहीं करता. फैस्ट के लिए डांस सोसाइटी ने कपल डांस डिसाइड किया, जिस में राघव शिप्रा का डांस पार्टनर था. ऐसे में शिप्रा और योगेश के बीच लड़ाई तो होनी ही थी.

योगेश शिप्रा को डांस के लिए मना करता रहा, लेकिन शिप्रा योगेश की बातों को नजरअंदाज कर फैस्ट की तैयारी में लग गई. दोनों के बीच बोलचाल बंद हो गई. फैस्ट खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत शुरू नहीं हुई. शिप्रा रोज कालेज आती, मौजमस्ती करती. शिप्रा के चेहरे

पर योगेश से बात न करने का कोई दुख नहीं था.

दोनों हाथों में लड्डू

अंकुर पिछले कई दिनों से बेहद खुश था. दरअसल, शिप्रा अब अंकुर के साथ ज्यादा समय बिताने लगी थी. पूरे दिन उस से फोन पर चिटचैट करना, फिर कालेज के बाद रोज शाम को मिलना. ऐसे में शिप्रा को योगेश की कमी महसूस ही नहीं हुई.

यही तो मजा है डबल डेटिंग का, इस में रूठनेमनाने का कोई सिलसिला ही नहीं होता और वैसे भी जब हाथों में 2 लड्डू हों और एक टूट भी जाए तो क्या फर्क पड़ता है. बस, दूसरे लड्डू की मिठास बरकरार रहनी चाहिए.

शिप्रा और अंकुर के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. शिप्रा को अब जब भी कोई जरूरत होती तो वह अंकुर से ही कहती. अंकुर भी शिप्रा के लिए हमेशा मौजूद रहता. हालांकि इस बीच योगेश ने शिप्रा से बात करने की कोशिश जरूर की लेकिन शिप्रा ने उसे बिलकुल भी भाव नहीं दिया. तब योगेश ने शिप्रा को मनाने के लिए सब के सामने माफी मांगने की सोची और योगेश के ऐसा करने पर शिप्रा ने योगेश को माफ कर दिया.

शिप्रा के पास एक ताले की 2 चाबियां थीं. जब कभी उस की दोनों में से किसी से भी अनबन होती वह दूसरे को ज्यादा समय देने लगती. शिप्रा को दोनों में से किसी से प्यार तो नहीं था लेकिन उसे ऐसे रिश्ते में रहने की आदत हो गई थी जो उस की जरूरतों को पूरा कर सके.

बन चुका है नया ट्रैंड

आज अधिकतर लड़केलड़कियां ऐसे रिलेशन में हैं जहां उन्हें प्यार तो नहीं होता, लेकिन ‘आई लव यू’ बोलना उन्हें बहुत अच्छे से आता है. यह एक तरह से ट्रैंड बन गया है. लड़कों के लिए तो यह कूल बनने का सब से अच्छा तरीका है. यदि किसी लड़के की एकसाथ कई गर्लफ्रैंड्स हैं

तो उसे काफी स्मार्ट समझा जाता है. इस में बुराई भी क्या है? आजकल तो सभी इस ट्रैंड को अपना रहे हैं.

रोशन की भी 2 गर्लफ्रैंड्स हैं. पहली नीतिका जिस के साथ वह पिछले 2 वर्षों से रिलेशन में है. दूसरी मनीषा, जो रोशन को सोशल मीडिया पर मिली थी और अब दोनों पिछले 3 महीने से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. नीतिका बहुत सिंपल है, वहीं मनीषा बहुत बोल्ड है.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: एक कविता दोस्त के नाम

हालांकि, नितिन नीतिका की बहुत केयर करता है. नितिन और नीतिका एकदूसरे से कम ही मिल पाते हैं. ऐसे में नितिन को गर्लफ्रैंड होते हुए भी गर्लफ्रैंड की कमी हमेशा महसूस होती थी. तब नितिन ने डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाया. जहां उसे मनीषा मिल गई. एकसाथ 2 रिलेशनों में नितिन पूरा बदल गया था. ऐसा लग रहा था मानो वह किसी फिल्म में डबल रोल का किरदार निभा रहा हो.

डबल डेटिंग में डबल रोल

नितिन नीतिका से ज्यादातर फोन पर बात करता था. खासकर रात को, लेकिन अब मनीषा भी उसे रात को फोन करने लगी थी. ऐसे में उस ने मनीषा को घरवालों का बहाना कर के रात को फोन करने से मना कर दिया और चैट पर बात करने को कहा. अब नितिन ईयरफोन लगा कर नीतिका से बात करता और साथ ही साथ मनीषा के मैसेजेस के जवाब भी देता.

नितिन और मनीषा कई बार फ्लैट में भी मिल चुके हैं. दरअसल, मनीषा अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में रहती है. जब कभी उस के दोस्त नहीं होते तो वह नितिन को फ्लैट पर बुला लिया करती है. ऐसे में दोनों एकदूसरे के काफी क्लोज भी हुए. दोनों ने कई बार सैक्स का भी मजा लिया. नितिन मनीषा पर खर्च भी करता. लेकिन उस को इस का कोई दुख नहीं था क्योंकि उसे मनीषा से जो चाहिए था वह तो मिल ही रहा था.

एक दिन नितिन के पास नीतिका का फोन आया और उस ने अगले दिन मिलने के लिए कहा. नितिन ने भी हां बोल दिया. रात को वह मनीषा से बोलने ही वाला था कि वह कल मिल नहीं सकता, तभी मनीषा का मैसेज आया, ‘नितिन, हम कल मिल नहीं पाएंगे. दरअसल, मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है.’ नितिन ने फोन कर के हालचाल पूछा और आराम करने को कहा.

अगले दिन नीतिका और नितिन मिले. दोनों ने साथ मूवी देखी. मूवी देखने के बाद जब दोनों रैस्तरां की तरफ खाने के लिए जाने लगे, तब नितिन ने मनीषा को वहां पर बैठे देखा.

जरूरी है होशियारी

डबल डेट करने वाले लड़के हों या लड़कियां, खतरे की घंटी दोनों के सिर पर मंडराती है. यदि लड़की डबल डेट कर रही है तो एक तो घर पर पकड़े जाने का डर, दूसरा, दोस्तों से छिपाना पड़ता है. तीसरा, दोनों बौयफ्रैंड्स को होशियारी से मैनेज करना पड़ता है. फोन पर कोई भी पोस्ट बौयफ्रैंड के साथ नहीं डाल सकते और फोटो को फोन में छिपा कर रखना भी पड़ता है.

ऐसा ही कुछ लड़कों के साथ भी होता है. लेकिन लड़कों को इन सब के साथ जेब भी ढीली करनी पड़ती है. हां, अगर लड़की सुंदर और बोल्ड हो तो उन्हें जेब ढीली होने का गम नहीं होता.

डबल डेट करते वक्त होशियारी दिखाना बहुत जरूरी है. यदि आप के डबल डेटिंग के बारे में किसी भी पार्टनर को पता चल जाता है तो आप का नाम चीटर और लायर की लिस्ट में जुड़ जाएगा. इस से आप की इमेज भी डाउन हो सकती है. लेकिन डबल डेटिंग के बहुत से फायदे भी होते हैं.                   –

डबल डेटिंग के फायदे

– अगर आप का पार्टनर आप को डिच करता है, तो आप को उस के डिच करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि आप के पास आप का दूसरा पार्टनर अभी भी है.

– यदि आप का किसी एक पार्टनर से ब्रेकअप हो जाता है तो आप के साथ दिल टूटने वाली कंडीशन नहीं होगी.

– आप इमोशनली सिक्योर रहेंगे.

– यदि आप का एक पार्टनर आप के लिए उपस्थित नहीं है तो आप अपने दूसरे पार्टनर की मदद ले सकते हैं.

– आप कभी खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे, कोई न कोई आप के लिए मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ें- Friendship Day Selfie: हर रिश्ते से बढ़कर है दोस्ती

जब मिले धोखा

जब नितिन ने रैस्तरां में मनीषा को देखा तो वह घबरा गया. उस ने नीतिका से बाहर जाने को कहा और वापस रैस्तरां की तरफ गया. वहां उस ने मनीषा को एक लड़के के साथ बैठे देखा, जो उसे प्यार से खाना खिला रहा था और उस के हाथों को चूम रहा था. यह सब देख कर नितिन मनीषा के पास गया. नितिन को देख कर मनीषा के चेहरे पर शांति छा गई. नितिन ने उस लड़के के सामने ही मनीषा को बुराभला कहा और वहां से चला गया.

मनीषा के धोखे से नितिन को कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह भी डबल डेट कर रहा था. अगर वह मनीषा के साथ लौयल रहता तो शायद उसे फर्क पड़ता. यहां तो दोनों ही एकदूसरे को धोखा दे रहे थे.

मुमकिन नहीं इन्हें रोक पाना

खेल का मैदान हो या बुलंदियों का मुकाम महिलाएं कहीं पीछे नहीं हैं. जितने समर्पण के साथ वे घर संभालती हैं उतने ही जनून से अपने देश के लिए खेलती भी हैं. क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, वौलीबौल से ले कर शूटिंग या फिर कुश्ती हर खेल में लड़कियां अपना जौहर दिखा रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं. कठिन से कठिन स्थितियों और संघर्षों के दौर में भी अपने जनून और जज्बे के बल पर उन्होंने कामयाबी की वह मंजिल पाई है जहां पहुंचना हर दिल का सपना होता है. आइए, ऐसी ही कुछ सफल बालाओं के संघर्ष भरे सफर पर एक नजर डालते हैं:

भरतनाट्यम छोड़ थामा बल्ला

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. भारतीय महिला क्रिकेट की तेंदुलकर के उपनाम से जानी जाने वाली मिताली के नाम भारत की ओर से सब से ज्यादा रन बनाने का रिकौर्ड है. वे सब से ज्यादा रन बनाने के मामले में पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. इस के साथ ही उन्होंने वनडे मैचों में लगातार 7 अर्ध शतक लगाने का भी वर्ल्ड रिकौर्ड बनाया है.

34 साल की मिताली 5 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं. 2005 के विश्व कप में मिताली ने पहली बार टीम की कप्तानी की थी और भारत उपविजेता रहा था. 3 दिसंबर, 1982 को जन्मी मिताली राज ने यहां तक पहुंचने में कई उतारचढ़ाव देखे हैं.

मिताली राज ने बचपन में ही ‘भरतनाट्यम’ सीखा और कई स्टेज शो भी किए. 10 साल की उम्र में भरतनाट्यम और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने की बारी आई तो उन्होंने क्रिकेट ही चुना. वे हमेशा लीक से हट कर कुछ करने में यकीन रखती हैं. शुरुआती दिनों में जब अपनी साथी खिलाड़ी के साथ किट ले कर खेलने जाती थीं तो लोग यही समझते थे कि हौकी प्लेयर हैं. उस वक्त लोग सोच ही नहीं पाते थे कि लड़कियों की भी क्रिकेट टीम होगी.

मिताली की मां लीला राज एक अधिकारी थीं और पिता डोराई राज बैंक में नौकरी करने से पहले एयर फोर्स में कार्यरत थे. मिताली के पिता ने उन के यात्रा खर्च को उठाने के लिए अपने खर्चों में कटौती की. इसी तरह उन की मां लीला राज ने भी बेटी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि जब बेटी प्रैक्टिस से घर लौटे तो वे अपनी बेटी का खयाल रख सकें.

2009 में मिताली ने सोचा था कि वे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी, लेकिन तब उन के मांबाप का संघर्ष उन के सामने आ गया. उन के संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए मिताली ने खेलना जारी रखा. आज मिताली का नाम भारत की सब से ज्यादा कमाई करने वाली खिलाडि़यों में शुमार है. साधारण परिवार में जन्मी मिताली ने क्रिकेट में मेहनत और प्रतिभा से जो मुकाम हासिल किया है, वह अन्य महिला खिलाडि़यों के प्रेरणादाई है.

मिताली मैदान के बाहर भी अपने ग्लैमरस लुक, सादगी और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती हैं. उन्हें अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.

कट्टरपंथियों के निशाने पर रहीं सानिया

भारत की सब से सफल महिला टेनिस खिलाडि़यों में से एक सानिया मिर्जा से शायद ही देश का कोई व्यक्ति अपरिचित होगा. वे प्रोफैशनल टेनिस प्लेयर हैं और ग्रैंड स्लैम टूरनामैंट जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

सानिया भारत की सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाली खिलाड़ी हैं, जो 2007 के बीच वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें नंबर पर पहुंच गई थीं. सानिया 3 मल्टी मेजर इवेंट्स, एशियन गेम्स, कौमनवैल्थ गेम्स और एफ्रोएशियन गेम्स में कुल मिला कर 14 से ज्यादा मैडल जीत चुकी हैं, जिन में 6 गोल्ड मैडल हैं. 2004 में टाइम ने सानिया को 50 हीरोज की लिस्ट में शामिल किया था. 2010 में इकोनौमिक टाइम्स ने सानिया को ‘33 वूमन हू प्राउड नेशन’ की लिस्ट में शामिल किया था.

सानिया को पद्श्री से नवाजा जा चुका है और वे द टाइम्स पत्रिका की 2016 की सूची में दुनिया के 100 सब से प्र्रभावशाली लोगों में भी अपनी जगह बना चुकी है.

सानिया की चर्चा जितनी उन के खेल के लिए होती है उतनी ही उन की खूबसूरती के लिए भी होती है. उन्हें भारतीय खेल जगत की ग्लैमरस डौल भी कहा जा सकता है. वे कई बार धर्मगुरुओं के निशाने पर भी रहीं. अपने खेल के दौरान आए दिन सानिया को कपड़ों को ले कर रूढि़वादियों की बातें सुननी पड़ीं. कितनी ही बार उन के कपड़ों को गैरइस्लामिक कहा गया. कितनी ही बार उन के कपड़ों पर कमैंट किए गए.

सब से पहले 2005 में जब सानिया उभरती खिलाड़ी थीं, एक इसलामी संगठन ने उन की स्कर्ट पर ऐतराज जताया. संगठन ने फतवा जारी किया कि अगर सानिया ढंग के कपड़े पहन कर नहीं खेलीं तो उन्हें टेनिस नहीं खेलने दिया जाएगा. संगठन का कहना था कि सानिया छोटी स्कर्ट और टाइट टौप पहन कर युवाओं को भ्रष्ट कर रही हैं. इसे सपोर्ट करने वाली एक जमात ने यहां तक धमकी दे दी कि अगर सानिया ने फतवे के आदेश पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

इस के बाद सानिया ने एक प्रैस कौन्फ्रैंस बुला कर अपनी बात रखी थी. उन के शब्दों में, ‘‘महिलाओं का अच्छी तरह ड्रैसअप होना लोगों को कभी पसंद नहीं आता. अच्छी तरह ड्रैसअप करने वाली महिलाएं कभी इतिहास नहीं बनातीं.’’

2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली. इसे ले कर भी चरमपंथियों ने काफी बयानबाजी की. अब वे एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं.

शारापोवा का जनूनी खेल

रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 35 से ज्यादा डब्लूटीए टाइटल्स जीते हैं जिन में चारों ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं. इस टेनिस सुंदरी का बचपन काफी गरीबी में बीता. उन के पिता की नौकरी छूट जाने के बाद घर में खाने के भी पैसे नहीं थे. पिता ने कई छोटीमोटी नौकरियां कीं. 6 साल की उम्र में मारिया को टेनिस अकादमी जौइन कराने के लिए उन के पिता के पास पूरे रुपए नहीं थे. वैसे भी रूस में टेनिस की ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं. ऐसे में 1993 में शारापोवा का पूरा परिवार बेहतर भविष्य की तलाश में रूस छोड़ कर अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में चला गया.

मारिया के पिता ने शारापोवा के एडमिशन के लिए फ्लोरिडा की प्रसिद्ध निक बोलेटिएरी ऐकैडमी का दरवाजा खटखटाया, मगर प्रशिक्षकों ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि मारिया खेलती तो अच्छा है, लेकिन इस का एडमिशन नहीं हो सकता, क्योंकि यह उम्र में छोटी है. यूरी ने हौसला नहीं छोड़ा और 2 साल मजदूरी करते हुए मारिया को पब्लिक कोर्ट पर प्रशिक्षण दिलाया. जल्द ही मारिया को बोलेटिएरी ऐकैडमी में प्रवेश मिल गया और स्कौलरशिप भी मिलने लगी. 2001 में शारापोवा ने प्रोफैशनली खेलना शुरू किया. 15 साल की उम्र में औस्ट्रेलिया ओपन जूनियर टूरनामैंट के फाइनल में पहुंचने वाली शारापोवा सब से कम उम्र की खिलाड़ी बनीं.

17 साल की उम्र में 2004 का विंबलडन खिताब जीतते हुए टेनिस जगत में छा जाने वाली शारापोवा ने 2006 में यूएस ओपन जीता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं. बाद में उन की रैंकिंग लुढ़की, लेकिन फिर टेनिस जगत में उन की मौजूदगी हमेशा महसूस की जाती रही.

मारिया शारापोवा का कैरियर अधिकतर उन के चोटग्रस्त होने से जूझता रहा. इस के बावजूद हर साल 2003 से 2015 तक कम से कम एक सिंगल्स टाइटल जीतने का रिकौर्ड बनाया.

खेल के साथ ही ग्लैमरस पर्सनैलिटी के कारण भी शारापोवा सुर्खियों में रहती हैं. वे मौडलिंग भी करती हैं. उन्हें सिंगिंग, डांसिंग, स्विमिंग और फिल्में देखने का शौक है. किताबें भी पढ़ती हैं. शरलौक होम्स की किताबें उन की पसंदीदा हैं. उन का फाउंडेशन बच्चों के लिए काम करता है. वे अन्य टेनिस खिलाडि़यों के साथ चैरिटी मैच भी आयोजित कर चुकी हैं.

मारिया शारापोवा कई प्रमुख कंपनियों के लिए भी काम कर चुकी हैं जैसे कैनन, कोलगेट, लैंड रोवर, नाइक, पिं्रस, सोनी, टैग ह्यूएर और ट्रौपिकाना आदि. उन का पेप्सी का विज्ञापन जापान में प्रसारित होता है. टेनिस और विज्ञापन जगत में राज करने के साथ ही शारापोवा सर्च इंजन पर भी लोकप्रिय हैं.

बोल्ड अंदाज वाली सेरेना के जलवे

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स भले ही कोर्ट से दूर हों लेकिन सुर्खियों से कभी दूर नहीं रहतीं. खिलाड़ी के तौर पर नई बुलंदियां छूना, कमाई के मामले में नए रिकौर्ड बनाना, नएनए फैशन के जलवे दिखाने के साथसाथ समयसमय पर औरतों के लिए आवाज उठाना जैसे कामों से वे लाइमलाइट में रहती हैं. खाली समय में बोल्ड अदाओं से प्रशंसकों का ध्यान खींचती रहती हैं. वे कभी ट्विटर पर अपनी बिकिनी पिक्स पोस्ट कर सनसनी फैलाती हैं तो कभी अपनी ड्रैसिंग सैंस को ले कर सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में एक मैगजीन के लिए अपने अनोखे और खूबसूरत फोटो सैशन से मातृत्व का एक अलग ही अंदाज पेश कर वे प्रैगनैंसी के दौरान भी सोशल नैटवर्किंग साइट पर छा गई थीं.

गर्भवती सेरेना ने अपने मंगेतर एलेक्सिस ओहानियन के पहले बच्चे को जन्म देने से पहले एक न्यूड फोटोशूट कराया, जिस में उन का उभरा पेट दिखाई दे रहा है और अपनी ब्रैस्ट को हाथों से ढका था जबकि कमर पर मात्र एक चेन पहनी हुई थी.

मां बनने के बाद भी सेरेना कामकाजी मांओं के लिए एक आदर्श बन कर उभरी हैं. उन का कहना है कि उन की बेटी ओलिंपिया ने उन की जिंदगी बदल दी है और मां बनना जीवन की सब से बड़ी उपलब्धि है. सितंबर, 2017 में बेटी को जन्म देने के कुछ ही महीनों बाद सेरेना विलियम्स ने प्रोफैशनल टेनिस में शानदार वापसी की. सेरेना ने अपनी 19 महीने की बेटी के साथ हाल ही में एक विज्ञापन शूट किया है.

पिता के जनून ने बनाया टेनिस प्लेयर

सेरेना जमैका विलियम्स का जन्म मिशिगन, अमेरिका में 1981 को हुआ. उन की बड़ी बहन वीनस भी टेनिस चैंपियन हैं. उन के पिता ने सेरेना के जन्म से पहले ही टीवी पर एक टेनिस मैच देखा था, जिस में इस गेम की प्लेयर को जीतने के बाद पुरस्कार में काफी धनराशि और सम्मान मिलता है. पिता ने उसी वक्त यह तय कर लिया कि वे अपनी बेटियों को ऐसा ही कुछ बनाएंगे. इस के बाद पिता ने खुद टेनिस सीख कर बेटियों को टे्रनिंग देनी शुरू की. सेरेना के जन्म के बाद पूरा परिवार लास एंजिल्स शिफ्ट हो गया ताकि टेनिस का सही माहौल मिल सके.

अपने पिता बनाम कोच के संरक्षण में सेरेना ने मात्र 4 साल की उम्र में जूनियर टूरनामैंट में हिस्सा लिया और फिर मुड़ कर नहीं देखा.

हरमनप्रीत कौर की तूफानी बल्लेबाजी

दाएं हाथ की तूफानी बल्लेबाज और भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर आज किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं. एक बेहद साधारण परिवार में जन्मी हरमनप्रीत कौर दुनिया की सब से ज्यादा कमाई करने वाली महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी क्षमता से खुद की अलग पहचान बनाई है. हालांकि उन का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है.

हरमनप्रीत का जन्म 8 मार्च, 1989 में पंजाब के एक बेहद छोटे गांव मोगा में हुआ. स्पोर्ट्स फैमिली में जन्मी हरमनप्रीत का शुरू से क्रिकेट में लगाव रहा. उन के पिता हरमिंदर सिंह वौलीबौल और बास्केटबाल खिलाड़ी थे.

पढ़ाई के दौरान ही हरमनप्रीत का क्रिकेट के प्रति झुकाव बढ़ता गया. वे स्कूल में पढ़ाई के दौरान अपने घर से 30 किलोमीटर दूर क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए जाती थीं. वर्ष 2009 में महज 20 वर्ष की उम्र में उन्हें पाकिस्तान महिला टीम के विरुद्ध वनडे क्रिकेट से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इस मैच में हरमनप्रीत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, मगर गेंदबाजी के दौरान 4 ओवरों में सिर्फ 10 दिन दे कर उन्होंने काफी प्रभावित किया.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के बाद बिग बैश महिला के दूसरे सीजन में उन्हें सीडनी सिक्सर्स फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया. इस के साथ ही हरमनप्रीत महिला बिग बैश खेलने वाली पहली महिला बनीं.

पूरा किया क्रिकेटर बनने का सपना

क्रिकेट के महिला वर्ल्ड कप के दौरान लौर्ड्स के मैदान में इंगलैंड के 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 219 पर सिमट गई. मगर पूनम राउत का स्कोर सब से ज्यादा 86 रन रहा जो काफी प्रशंसनीय था. उन्होंने भारत को जीत की आस जगा दी थी.

पूनम के पिता मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी कर चुके हैं. एक समय था जब मुंबई के प्रभादेवी में उन का परिवार एक चाल में रहता था. उस समय पूनम क्रिकेट खेलना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी को देखते हुए उन्होंने कभी बड़े सपने नहीं देखे. हालांकि उन के पिता जो कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे ने अपनी बेटी के लिए क्रिकेट के लिए जरूरी सामान खरीदा. पूनम का क्रिकेट अकादमी में दाखिला कराया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें