19 दिन 19 टिप्स: ‘नागिन 4’ एक्ट्रेस सायंतनी के ये इंडियन लुक करें ट्राय

टीवी शो संजीवनी में नजर आने वाली डौक्टर अंजली यानी एक्ट्रेस सायंतनी घोष जल्द ही कलर्स के शो नागिन 4 में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी वह अपने नागिन के रोल के लिए काफी पौपुलर हो चुकी हैं. 35 साल की सायंतनी की हाल ही में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पौपुलर हो रही हैं, जिसमें सायंतनी साड़ी में को-स्टार सुरभि चंदना के साथ फोटोज क्लिक करवाती नजर आ रही हैं. इसीलिए आज हम आपको सायंतनी के कुछ ऐसे लुक बताएंगे, जिसे आप वेडिंग से लेकर फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. सायंतनी का ये सिल्क साड़ी लुक करें ट्राय

अगर आप किसी फंक्शन में अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो सायंतनी की ये रेड कलर की साड़ी ट्राय करें. आप इस साड़ी के साथ ट्रेंडी ब्लाउज और गोल्ड कौम्बिनेशन वाले इयरिंग्स या झुमके ट्राय कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘रामायण’ की ‘सीता’ के ये लुक

 2. रफ्फल लुक करें ट्राय

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक ट्राय करें. रफ्फल लुक आजकल काफी पौपुलर है ये आपके लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट बनाने में मदद करेगा.

3. लौंग सूट है परफेक्ट लुक

अगर आपकी स्किन का कलर डस्की है तो लाइट कलर ट्राय करें. सायंतनी की तरह वाइट लौंग सूट विद गोल्डन कौम्बिनेशन ट्राय कर सकते हैं. इसे अच्छा लुक देने के लिए आप ग्रीन कलर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करें.

4. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये सिंपल लुक

अगर आप ब्राइड हैं और आप सिंपल लुक चाहती हैं तो रेड कलर का सायंतनी का ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. गोल्डन कौम्बिनेशन वाली हैवी ज्वैलरी के साथ सिंपल लहंगा आपके लुक को परफेक्ट बैलेंस करने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

5. चेक पैटर्न है परफेक्ट लुक

अगर आपके पास भी कोई डार्क कलर की चेक पैटर्न वाली कौटन साड़ी है तो उसके साथ आप सिंपल लाइट कलर के कौम्बिनेशन वाला ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं.

19 दिन 19 टिप्स: 10 टिप्स से घर पर पाएं क्रैक फ्री हील्स

जब भी पैरों की एड़ियां फटती हैं तो उसे देख कर चिंता होने लगती है कि अब इस समस्‍या से कैसे छुटकारा मिलेगा. फिर इस समस्या से निजात पाने के लिये महिलाएं न जाने कौन कौन सी क्रीम और लोशन लगाना शुरु कर देती हैं, मगर इनसे रत्‍ती भर भी फर्क नहीं पड़ता. अगर आपको भी अपनी फटी एड़ियों का डर सता रहा है तो आजमाइये हमारे बताए गए नुस्‍खें.

1. एड़ियों की सफाई करें

नहाते समय अपनी एड़ियों को स्‍क्रब से साफ करें, जिससे डेड स्‍किन और गंदगी निकल जाए. जब भी बाहर से घर को आएं तब अपने पैरों को गरम पानी में डाल कर साफ करें.

2. एड़ियों को नमी प्रदान करें

पैरों में तेल ग्रंथी नहीं होती इसलिये वे हमेशा रूखे बने रहते हैं. इसके लिये आपको रात में सोने से पहले उसकी तेल या क्रीम से मसाज करनी चाहिये.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: सर्दियों में शहद का करें इस्तेमाल और पाएं ब्यूटीफुल स्किन

3. केले का गूदा

फटी एड़ियों पर केले का गूदा लगाइये. 10 मिनट तक छोड़ने के बाद ठंडे पानी से धो लीजिये. जब तक पैर सही न हो जाएं तब तक इसे दिन में एक बार जरुर करें.

4. नींबू

पैरों को नींबू और गरम पानी के घोल में 15 मिनट के लिये डुबोएं. पैरों को स्‍क्रब करें, धोएं और फिर मौइस्‍चराइजर लगा कर मोजे पहन लें.

5. ग्‍लीसरीन का घोल

आधी बाल्‍टी पानी में ग्‍लीसरीन डालें और 10 मिनट के लिये उसमें पैर डाल कर बैठें. उसके बाद ठंडे पानी से पैर धो लें और अपने आप सूखने दे. फिर लोशन लगा कर पैरों को नमी दें.

6. पपीते का गूदा

रूखे पैरों को पके हुए पपीते के गूदे से मसाज करें. इससे पैर और अधिक नहीं फटेंगे तथा स्‍किन मुलायम हो जाएगी.

7. दूध और शहद

दूध को शहद के साथ मिलाइये और अपने पैरों को उसमें 15-20 मिनट के लिये डाल दीजिये. फिर थोड़ा सा स्‍क्रब कीजिये और बाद में गरम पानी से धो लीजिये.

8. नमक

आधी बाल्‍टी में पानी डाल कर उसमें 1 चम्‍मच नमक डालें और मिक्‍स करें. नमक से आपके पैरों से डेड स्‍किन निकल जाएगी और पैर कोमल बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें- आईलैशेज एक्सटैंशन ट्रेंड में न करें ये गलतियां

9. तेल मसाज

20 मिनट के लये तेल मसाज कीजिये और 1 घंटे के लिये पैरों को ऐसे ही छोड़ दीजिये. ऐसा ही हफ्ते में तीन बार रात में सोने से पहले करें.

10. चप्‍पल की बजाए बंद जूते पहनें

अगर आप चप्‍पल की जगह पर बंद जूते पहनेंगी तो आपकी ऐड़ियां धूल मिट्टी और गंदगी बची रहेंगी. बंद जूते पहनने से पैर रूखे नहीं होते और हमेशा साफ बने रहते हैं.

19 दिन 19 टिप्स: खूबसूरत स्किन के लिए सोने से पहले करें ये 11 काम

आप दिनभर रोजमर्रा के कामों में उलझी रहती हैं. दिनभर की थकान के बाद रात में आप आराम करना चाहती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि दिनभर का यह संघर्ष आप की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और समय से पहले उम्र बढ़ने के लक्षण पैदा कर सकता है? इस से बचने के लिए आप को रात में अपनी स्किन की खास देखभाल करनी चाहिए.

रात के समय स्किन की देखभाल

रात के समय स्किन पर न मेकअप होता है न धूलमिट्टी और न ही प्रदूषण, जो स्किन के छिद्रों को बंद कर दे. रात को आप की स्किन खुद अपनी मरम्मत करती है. ऐसे में इस समय कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स और तरीकों से आप अपनी स्किन को स्वस्थ एवं जवां बनाए रख सकती हैं. दिन के समय स्किन की सुरक्षा पर तथा रात के समय उस की मरम्मत पर ध्यान देना चाहिए. कुछ सुझावों पर गौर कर आप रात में अपनी स्किन की अच्छी तरह देखभाल कर सकती हैं :

1. होंठों की देखभाल:  रात तक अकसर होंठ सूख ही जाते हैं. कभीकभी तो ड्राई हो कर फटने भी लगते हैं. खासतौर पर तब जब आप नियमित रूप से लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करती हैं. होंठों को कुनकुने पानी से धो कर मुलायम कपड़े से साफ करें. इस से डैड स्किन निकल जाएगी. इस के बाद लिप बाम लगाएं.

ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: इस फेस्टिव सीजन में ट्राय करें ये हेयरस्टाइल

2. मेकअप हटा दें: रात को मेकअप उतार कर ही सोएं. इस के लिए अच्छा मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करें.

3. स्किन को अच्छी तरह साफ करें:  मेकअप उतारने के बाद चेहरे को अच्छे क्लींजर से साफ कर पानी से धो लें.

4. एक्सफोलिएट करें:  हालांकि ऐक्सफोलिएशन स्किन को अच्छी तरह साफ करता है, लेकिन इस का इस्तेमाल सप्ताह में 2-3 बार ही करना चाहिए. यह स्किन के डैड सैल्स को निकाल कर उसे कोमल और मुलायम बनाता है. गालों पर मौजूद छिद्रों और नाक के ब्लैकहैड्स पर अच्छी तरह स्क्रब करें. मगर ध्यान रहे कि स्क्रब का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न करें.

5. टोन करें:  ऐक्सफोलिएट करने के बाद अलकोहल बेस्ड स्किन टोनर इस्तेमाल करें. यह स्किन का पीएच संतुलन बनाए रखता है. कौटन को टोनर से गीला कर चेहरे और गरदन पर लगाएं.

6. मौइस्चराइजर: स्किन की क्लींजिंग के बाद उसे मौइस्चराज करना बहुत जरूरी है. जब आप चेहरा धोती हैं, तो धूलमिट्टी, मेकअप के साथ जरूरी तेल भी निकल जाता है. इसलिए स्किन को पोषण देने के लिए मौइस्चराइजर जरूरी है. अगर स्किन औयली है, तो वाटर बेस्ड मौइस्चराइजर चुनें. कुहनियों, घुटनों, एडि़यों, हाथों और पैरों पर भी मौइस्चराइजर जरूर लगाएं, क्योंकि रात के समय शरीर के ये हिस्से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- हेयर रिमूवल क्रीम: बिना दर्द के पाएं सौफ्ट, स्मूद और क्लीन स्किन

7. आई क्रीम: आंखों के पास औयल ग्लैंड्स  यानी तेल की ग्रंथियां नहीं होती, इसलिए चेहरे के इस हिस्से पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. अच्छी आई क्रीम आंखों के आसपास की स्किन को मौइस्चराइज करती है और डार्क सर्कल्स, पफीनैस से बचाती है. क्रीम को हलके हाथों से लगाएं ताकि वह स्किन में समा जाए.

8. सिल्क अपनाएं:  दिनभर की थकान के बाद अकसर हम रात में करवटें बदलते रहते हैं. ऐसे में आप का तकिया और बिस्तर मुलायम होने चाहिए ताकि करवटें बदलने के दौरान स्किन पर खिंचाव न आए और उसे आराम मिल सके.

9. खूब पानी पीएं:  खूब पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है, लेकिन अकसर हम ऐसा नहीं कर पाते. पानी न केवल खाना पचाने और पोषक तत्त्वों को शरीर के सभी हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करता है, बल्कि यह स्किन को स्वस्थ और जवां भी बनाए रखता है. खूब पानी पीने से स्किन सेहतमंद और चमकदार बनी रही है.

10. सेहतमंद आहार लें: स्किन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पोषक तत्त्वों से भरा भोजन जरूरी है. इसलिए संतुलित आहार लें. आप का आहार न केवल आप के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि स्किन को भी सेहतमंद बनाता है. स्किन के लिए विटामिन ए और ई खासतौर पर जरूरी हैं. फल, हरी सब्जियां, मेवा, ऐवोकाडो, सालमन फिश जैसे खाद्यपदार्थों का सेवन करें. ऐसा करने से न केवल आप का शरीर स्वस्थ रहेगा, बल्कि चेहरे पर भी चमक आएगी.

11. बालों को ब्रश करें:  अगर आप रात को बाल बांध कर सोती हैं, तो वे ज्यादा टूटते हैं. रात को बालों में ब्रश कर हेयर कंडीशनर लगाएं. पोनीटेल बना कर न सोएं, क्योंकि इस से बाल टूटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. रात के समय आराम करना स्किन के लिए सब से ज्यादा फायदेमंद है. अत: पूरी नींद लें और सोने से पहले कैफीन युक्त पेय पदार्थों का सेवन न करें. नींद पूरी न होने से एजिंग की प्रक्रिया जल्दी होती है. इसलिए स्वस्थ और चमकदार स्किन के लिए रात को आराम करना बहुत जरूरी है.

-डा. आर के जोशी

सीनियर कंसल्टैंट डर्मैटोलौजी, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली

ये भी पढ़ें- चौकलेट पेडीक्योर से कहें क्रैक हील्स को बाय-बाय

19 दिन 19 टिप्स: खूबसूरत दिखेंगी जब ब्रा होगी स्टाइलिश

त्योहारों के दिनों में सजनेसंवरने के मौके आते ही रहते हैं. ऐसे में सब से बड़ी दिक्कत होती है यह सोचना कि अब अगले मौके पर क्या पहनना है. हर बार सब से बढ़िया फैशन लुक पाना हर लड़की और हर स्त्री की चाहत होती है. त्योहारों में स्टाइलिश फैशन आउटफिट्स की तैयारी में और आप के फैशन कोशंट को बढ़ाने में सही ब्रा की भूमिका से भी इंकार नहींकिया जा सकता. आइये इस सन्दर्भ में जिवामे की किरूबा देवी द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी ;

1. ऑर्नेट ग्लिट्ज़ ब्रा

बहुत ही सुंदर, शानदार, हाई ग्लैम ब्रा जिन्हें बहुत ही छोटे और सुंदर स्पार्कल्स से सजाया जाता है. किसी भी लहंगे या साड़ी के साथ ये ब्रा खूब जंचते हैं. रिच वाइन और बेज कलर के इस कलेक्शन में ब्लाउज ब्रा भी होते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ बेहतर फिटिंग वाले होते हैं. एक बार आप इसे पहन ले तो ब्लाउज पहनने की (और उस के अंदर ब्रा) भी कोई जरुरत नहीं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: रफ्फल साड़ी का हर कोई दीवाना

2. स्वीट कैरोलाइन ब्रा

फूलों के प्रिंट्स से सजाया गया टी-शर्ट ब्रालेट दिन में आउटिंग के समय पहनने के लिए बिलकुल सही है. हाई ग्लैम लुक्स से थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं तो इस फ्लोरल ब्रालेट पर कोई भी श्रग, हाई वेस्टेड पैन्ट्स और स्नीकर्स पहन लीजिए और अपने दोस्तों के साथ किसी कॉफी शॉप में चिल टाइम के लिए तैयार हो जाइये. इतना ही नहीं इस डे लूक को आप बड़ी आसानी से नाईट लुक में भी बदल सकती हैं. जीन्स की  जगह कोई भी फ्लोरल स्कर्ट पहन लीजिए. उस पर मैचिंग ज्वेलरी और दुपट्टा के साथ पूरा हो जाता है आप का चिक लुक.

3. विंटेज लेस ब्रा

पुराने दिनों की हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने क्लासिक साड़ियों, ‘नो मेक-अप’ मेकअप लूक्स और बेजोड़ अदाकारी से विंटेज ज़माने को यादगार बनाया है. त्योहारों के दिनों में विंटेज लेस ब्रा को पहन कर आप भी वही खूबसूरती, वही रोमांस अपने फैशन के जरिए दिखा सकती हैं. इस शानदार ब्रा के साथ पफ्ड स्लीव ब्लाउज और अपनी दादी या नानी की सब से प्यारी साड़ी पहनिए. आप की खूबसूरती को चार चांद लग जाएंगे.

4. ट्वाईलाईट ब्लूम ब्रा

पुराने स्टाइल के ब्लाउज से ऊब चुकी हैं तो इस ब्रा के साथ परफेक्ट फिट होने वाला वाइट क्रॉप टॉप पहनिए. साथ में फ्लेअर्ड पैन्ट्स, चंकी सिल्वर ज्वेलरी और कूल फ्लैट्स के साथ पूरे आत्मविश्वास से बाहर निकलिए. दोपहर में किसी त्यौहार में जाना हो या पंडाल में दोस्तों के साथ समय बिताना हो तो यह लूक सब से अच्छा है.

ये भी पढ़ें- साल 2019 में रहा बौलीवुड के इन फैशन ट्रैड्स का जलवा

#lockdown: बच्चों को पढ़ाने के लिए क्यों रोज 9 घंटे पेड़ पर बैठा रहता है ये टीचर

लौकडाउन में हमने कई ऐसी तस्वीरें देखी जिसमें लोग जरूरतमंद लोगों की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. यहां हम आपको एक ऐसे टीचर की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए किसी भी बाधा को अपने रास्ते में नहीं आने दिया. इनका नाम सुब्रतो है जो कि पश्चिम बंगाल के बांकुरा गांव के रहने वाले हैं.

सुब्रतो पेशे से एक शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन देशभर में लॉकडाउन लगने की वजह से वे बच्चों के पास जाकर उन्हें नहीं पढ़ा पा रहे हैं तो इसका उन्होंने एक सॉल्युशन निकाला. सुब्रतो ने इन बच्चों की मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्लास लेने का फैसला लिया, लेकिन गांव में खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण वे बच्चों की क्लास नहीं ले पा रहे थे. इस वजह से सुब्रतो ने घर से दूर एक नीम के पेड़ पर चढ़कर दिनभर बच्चों को पढ़ाने की ठानी.

ये भी पढ़ें- #lockdown: तीर्थ यात्रियों की वापसी, फिर छात्रों और मजदूरों के साथ भेदभाव क्यों?

सुब्रतो ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इस पेड़ पर मोबाइल नेटवर्क सही तरीके से काम करता है. सुब्रतो ने इस नीम के पेड़ के ऊपर बैठने की व्यवस्था कर ली. वे रोज बच्चों को पढ़ाने के लिए ठीक वैसे ही घर से निकलते हैं जैसे लॉकडाउन से पहले निकला करते थे, यानी पीठ पर बैग और टिफिन लेकर. सुब्रतो इसी पेड़ पर दिनभर काम करते हैं भूख लगने पर यहीं खाना भी खा लेते हैं. सुब्रतो का कहना है कि हमारे गांव में हर जगह नेटवर्क सिग्नल नहीं मिलते हैं। मैं सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक अलग-अलग क्लास लेता हूं.

लौकडाउन के बीच सुब्रतो की बच्चों को पढ़ाने की ये लगन सच में काबिले तारीफ है. भारत ऐसे काफी लोग हैं जो इस कोरोना संकट में अलग अलग तरीकों से अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और पुलिसकर्मियों की बड़ी भूमिका है. ये लोग दिन रात अपनी ड्यूटी निभाकर आम लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. ऐसे में इस शख्स की कहानी भाउक करने वाली और प्रेरणा देने वाली है. ऐसे बहादुर लोगों की बदौलत हम एकदिन जरूर कोरोना संकट से बाहर आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना के कोहराम से भी नहीं टूट रही अंधविश्वास की आस्था

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें