Summer वेकेशन पर मालदीव पहुंचीं Madhuri Dixit, फैशन से जीत रहीं फैंस का दिल

डांसिंग रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज के रुप में नजर आ रही बौलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बीते दिनों शो में अपने इंडियन लुक्स को लेकर चर्चा में रहीं थीं. वहीं अब वह मालदीव का लुत्फ उठाते हुए अपने फैंस को समर फैशन के टिप्स देती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के मालदीव वेकेशन की खास फोटोज…

वेकेशन में दिखा माधुरी दीक्षित का अलग अंदाज

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मालदीव में फैमिली संग सूकून के पल बिता रही हैं, जिसका अंदाजा अदाकारा की इस फोटोज से लगाया जा सकता है. जहां वह बेड पर आराम फरमा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में कातिलाना अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस Hansika Motwani, देखें फोटोज

वेकेशन फैशन था अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

माधुरी दीक्षित अपने फैशन की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं वहीं इस समर वेकेशन में भी माधुरी दीक्षित ने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, वेकेशन में अदाकारा प्रिंटेड शर्ट और Sea ग्रीन कलर के शॉर्ट्स में नजर आईं. इस लुक में माधुरी काफी यंग लग रही थीं.

श्रग में था अलग लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

53 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित का अलग अंदाज देखने को मिला. फ्लावर प्रिटेंड श्रग के साथ शाइनी ब्लू टौप के साथ ब्लैक शौट्स में माधुरी बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आ रही थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

समर वेडिंग के लिए परफेक्ट है लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

हाल ही में माधुरी लाइट ग्रीन कलर के हैवी लहंगे में नजर आईं थीं, जो समर वेडिंग कलेक्शन के लिए परफेक्ट औप्शन साबित हो सकता है. वहीं इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी आपके लुक पर चार चांद लगा सकता है.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘सई’ को टक्कर देती हैं ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की ‘पाखी’, देखें फोटोज

शो में गिराती हैं लुक से बिजलियां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) की शूटिंग के दौरान माधुरी खूबसूरत लुक में नजर आती हैं. बीते दिनों प्रिंटेड लौंग स्कर्ट के साथ प्लेन वाइट टौप अदाकारा के लुक को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

बॉलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी फिल्मों और डांस के लिए फेमस हैं. वहीं इन दिनों वह अपने डांस की झलक डांसिंग टीवी रियल्टी शो डांस दीवाने के तीसरे सीजन में दिखा रही हैं. लेकिन इन दिनों माधुरी के डांस से ज्यादा उनके लुक्स सुर्खियां बटोर रहा है. सेट पर उनके लुक्स हर किसी को पसंद आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित के लुक्स की खास झलक…

शो के लिए बदला लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

टीवी रियल्टी शो के लिए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपना लुक बदल लिया है, जिसके  चलते हाल ही में उन्होंने कई नए फोटोशूट करवाए हैं. वहीं इन फोटोशूट्स की खास बात माधुरी दीक्षित के नए लुक्स हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. प्लाजो से लेकर लहंगे तक हर लुक में माधुरी काफी खूबसूरत लग रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राय करें जाह्नवी कपूर के क्लोसेट की ये 5 ड्रेस

शिमरी साड़ी को दिया नया स्टाइल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

शो की शूटिंग के लिए माधुरी दीक्षित ने शिमरी साड़ी कैरी की थी, जिसके साथ कलरफुल ब्लाउज पेयर किया गया था. इस लुक में माधुरी काफी स्टाइलिश और एलीगेंट लग रही थीं.

प्लाजो लुक में छाईं माधुरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

साड़ी के अलावा माधुरी ने प्लाजो सूट कैरी किया, जिसमें हैवी एम्ब्रौयडरी काफी खूबसूरत लग रही थी. माधुरी का ये लुक हर उम्र की लड़की या महिला के लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

ब्लैक कलर में माधुरी के हुस्न का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

डांस से फैंस का दिल जीतने वाली माधुरी ने ब्लैक श्रग के साथ एम्ब्रौयडरी वाली पैंट कैरी की थी, जो उनके लुक को काफी स्टाइलिश दिखा रही थी. वहीं फैंस भी माधुरी के इस लुक की काफी तारीफें कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच एथनिक लुक में छाईं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज

कलरफुल लुक था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

कलरफुल लुक की बात करें तो माधुरी दीक्षित का ये लहंगा परफेक्ट औप्शन है. सिंपल प्लेन लहंगे के साथ मिरर वर्क वाला कलरफुल ब्लाउज माधुरी के लुक को खास बना रहा है.

Diwali Special: इस दीवाली ट्राय करें ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी के ये ट्रेडिशनल लुक

बौलीवुड में डांसिंग क्वीन के रूप में फेमस 52 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जितना अपने डांस और एक्टिंग के लिए फेमस है उतना ही अपने फिटनेस और इंडियन फैशन के लिए भी जानी जाती हैं. माधुरी दो बच्चों की मां हैं फिर भी वह अपने फैशन और फिटनेस का ख्याल रखती हैं. माधुरी का इंडियन फैशन लड़कियां और महिलाएं ट्राय कर सकती हैं. ये आपको अलग लुक के साथ फैशनेबल भी बनाएगा. इसीलिए आज हम आपको माधुरी के कुछ इंडियन फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें किसी पार्टी या शादी में ट्राय कर सकती हैं.

1. फ्लौवर प्रिंट लहंगे में माधुरी की ये ड्रेस करें ट्राय

अगर आप भी फ्लावर प्रिंट की शौकीन हैं आर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी के ड्रेस आपके लिए अच्छा औप्शन है. फ्लौवर प्रिंट औफस्लीव ब्लाउज और लहंगे के साथ सिंपल प्लेन दुपट्टा आपके लुक को सिंपल लेकिन परफेक्ट बनाएगा. इस ड्रैस को आप चाहें तो दोपहर में होने वाली किसा पार्टी में पहन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Let your confidence shine ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

ये भी पढ़ें- फेसकट के हिसाब से ऐसे चुनें हेयरस्टाइल

2. माधुरी का गाउन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

शादी या पार्टी में आजकल गाउन एक ट्रैंड हो गया है. आजकल हर कोई गाउन ट्राय कर रहा है. आप चाहें तो माधुरी का ये औफस्लीव गाउन ट्राय कर सकती हैं. महरून कलर का ये गाउन नाइट पार्टी या शादी के लिए परफेक्ट है.

3. प्लाजो के साथ माधुरी का ये सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane2 ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

आजकल प्लाजो फैशन ट्रैंड में है. वहीं माधुरी दीक्षित भी इस ट्रैंड में पीछें नहीं हैं. माधुरी हाल ही में एक पार्टी के लिए प्लाजो के साथ सूट ट्राय कर चुकीं है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो माधुरी का ये ग्रे सूट ट्राई कर सकती हैं. सिंपल ज्वैलरी के साथ ये लुक आपको ट्रैंडी के साथ-साथ लोगों की निगाह में भी रखेगा.

ये भी पढ़ें- औफिस फैशन: कही आप भी तो नहीं करती ये 5 गलतियां

4. माधुरी की ये साड़ी है आपके लिए बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

#DanceDeewane ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

अगर आप कहीं गैट टूगैदर में जा रहीं हैं तो माधुरी का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. सिंपल पिंक बौर्डर वाली ब्लैक साड़ी के साथ औफ स्लीव ब्लाउज आपको कूल लुक देगा. आप चाहें तो इस साडी के साथ हैवी इयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं.

कोरियोग्राफर सरोज खान का 71 साल की उम्र में निधन, बौलीवुड सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

साल 2020 बौलीवुड सितारों के लिए अच्छा साल साबित नहीं हुआ है. बीते दिनों जहां एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), इरफान खान (Irrfan Khan) और  म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid Khan) ने दुनिया को अलविदा कहा तो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद बौलीवुड सदमें में आ गया. वहीं अब बौलीवुड की एक और पौपुलर सेलेब्स में से एक कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने भी 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. आइए आपको बताते हैं कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की वजह…

सांस में दिक्कत होने के चलते हुई थीं एडमिट

पिछले हफ्ते सरोज खान को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सांस की दिक्कत के चलते सरोज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था, जो कि निगेटिव निकला था, लेकिन आज सुबह यानी 3 जुलाई की सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा, जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने दी.

ये भी पढ़ें- New Promo: फैमिली को बचाने के लिए डबल रोल निभाएगी ‘नायरा’, पढ़ें खबर

माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

सरोज खान और माधुरी दोस्ती और रिश्ता गुरु शिष्या का है, जिसे हर कोई जानता हैं. वहीं सरोज खान के निधन के बाद माधुरी दीक्षित ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि मैं अपने दोस्त और गुरु, सरोज खान के निधन से सदमें में हूं. डांस में जी जान लगाने के लिए मेरी मदद करने के लिए मैं हमेशा उनके काम के लिए आभारी रहूंगी. दुनिया ने एक अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति को खो दिया है. मुझे तुम्हारी याद आएगी. परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना.

सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

कोरियोग्राफर सरोज खान ने बॉलीवुड की कईं हस्तियों के साथ काम किया है, जिसके चलते सभी उन्हें सोशलमीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने अपना दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, ‘बुरी खबर के साथ उठा…शानदार कोरियोग्राफर सरोज खान नहीं रहीं. उन्होंने डांस को इतना आसान बना दिया था कि जैसे कोई भी डांस कर सकता है. इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से डरे शेखर सुमन, बेटे को लेकर कही ये बात

बता दें, बॉलीवुड सेलेब्स सरोज खान को प्यार से ‘मास्टरजी’ कहा करते थे और हमेशा प्यार से उनकी डांट भी सुन लिया करते थे. अपने पूरे करियर में सरोज खान ने लगभग 2000 गानों को डायरेक्ट किया, जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसे सितारों ने लम्बे समय तक काम किया. वहीं आखिरी फिल्म की बात की जाए तो सरोज खान ने करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करती नजर आईं थीं.

सलमान से माधुरी तक, 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं ‘हम आपके हैं कौन’ के स्टार

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 90 के दशक की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है. हाल ही में फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने की खुशी में मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे और मोहनीस बहल के साथ-साथ फिल्म के बाकी स्टार्स भी साथ नजर आए. इतने सालों में फिल्म की पूरी कास्ट काफी बदल गई है. आइए देखते हैं अब फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के स्टार्स कैसे दिखते हैं.

माधुरी दीक्षित (निशा)

माधुरी दीक्षित ने फिल्म में निशा का किरदार निभाया था. फिल्म में माधुरी-सलमान के बीच मैजिकल रोमांस देखने को मिला था. 25 साल बाद भी माधुरी की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई हैं. बल्कि वो तो उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं. ना सिर्फ उनके फैन्स हैं बल्कि आज के कई टौप बौलीवुड सेलेब्स भी उनकी खूबसूरती के फैन हैं. बौलीवुड के कई यंग एक्टर्स तो उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते हैं. माधुरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी लास्ट फिल्म कलंक रिलीज हुई थी. माधुरी के काम की सभी ने तारीफ की थी, हालांकि फिल्म बौक्स औफिस पर फ्लौप साबित हुई थी. फिलहाल माधुरी शो ‘डांस दीवाने’ में बतौर जज नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

#25yearsofhumaapkehainkoun #salmankhan #soorajbarjatya

A post shared by Aasman (@being__aasman) on

सलमान खान (प्रेम)

सलमान खान ने फिल्म हम आपके हैं कौन के सेलिब्रेशन के दौरान अपने ही स्टाइल से एंट्री ली. फिल्म में सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था. फैंस को उनका ये रोमांटिक अंदाज खूब पसंद आया था. 25 साल बाद सलमान में बस इतना बदलाव आया है कि बस अब उन्होंने अपनी बौडी और जबरदस्त बना ली है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट बार फिल्म ‘भारत’ में नजर आए थे. ‘भारत’ को मिली सक्सेस के बाद अब वो ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं.

रेणुका शहाणे (पूजा)

renuka-hahk

फिल्म हम आपके हैं कौन के बाद एक्ट्रेस रेणुका शहाणे तो जैसे घर-घर की फेवरेट बहू बन गई थीं. उन्होंने इस फिल्म में सलमान की भाभी पूजा का किरदार निभाया था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई बौलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. रेणुका 25 साल में काफी बदल गई हैं. आखिरी बार वो साल 2018 में आई फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ में लास्ट नजर आई थीं. इस फिल्म में रेणुका के साथ माधुरी दीक्षित भी थीं.

मोहनीश बहल (राजेश)

mohnis-bahal

‘राजेश’ के रोल में आदर्श बेटे, भाई और पति की भूमिका से हिट हुए एक्टर मोहनीश बहल लगातार फिल्मों और टीवी शोज में सक्रिय हैं. मोहनीश सलमान के साथ फिल्म जय हो में भी नजर आए थे. बता दें कि अब मोहनीश जल्द ही टीवी शो संजीवनी में भी नजर आने वाले हैं. इस शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. बता दें कि कुछ समय पहले ही मोहनीश की बेटी ने प्रनूतन बहल ने फिल्म ‘नोटबुक’ से बौलीवुड में एंट्री ली है.

आलोक नाथ (कैलाश नाथ)

aloknath-hahk

‘प्रेम और राजेश’ के काका ‘कैलाशनाथ’ की भूमिका में हिट हुए आलोक नाथ तमाम फिल्मों में संस्कारी बाबूजी के किरदार में नजर आए हैं. हालांकि आलोकनाथ हम आपके हैं कौन के 25 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन में नजर नहीं आए. आखिरी बार उन्हें लव रंजन की अजय देवगन स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था.

एडिट बाय- निशा राय

रिव्यू: सच्चे प्यार और बदले की लंबी कहानी है ‘कलंक’

फिल्म रिव्यू- कलंक

एक्टर- आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रौय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त

निर्देशक- अभिषेक वर्मन

रेटिंग- 3 स्टार

फिल्म ‘‘कलंक’’ की उलझी हुई प्रेम कहानी देश के बंटवारे की पृष्ठभूमि में 1944 में लाहौर के पास स्थित हुसैनाबाद से शुरू होती है. फिल्म की कहानी के केंद्र में बहार बेगम (माधुरी दीक्षित), बलराज चैधरी (संजय दत्त), देव चैधरी (आदित्य रौय कपूर), सत्या चैधरी (सोनाक्षी सिन्हा) ,रूप (आलिया भट्ट) और जफर (वरूण धवन) हैं. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे पता चलता है कि यह सभी एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है आलिया भट्ट की जिंदगी का सबसे बड़ा ‘कलंक’, जानें यहां

कहानी…

फिल्म शुरू होती है अपनी दो छोटी बहनों के साथ रूप के पतंग उड़ाने से. रूप जब अपनी बहनों के साथ अपने घर पहुंचती है, तो अपने पिता के साथ सत्या चैधरी को बैठे देखकर गुस्सा होती है. डाक्टरों के अनुसार कैंसर की मरीज सत्या चैधरी की जिंदगी सिर्फ एक-दो साल की ही है. सत्या चाहती है कि रूप उनके घर में आकर रहे. सत्या चाहती है कि उसकी मौत के बाद उसके पति देव चौधरी, रूप से शादी कर लेंगे. रूप अपनी बहनों के भविष्य को देखते हुए सत्या के घर जाने के लिए मजबूर होती है, पर वह शर्त रखती है कि देव चैधरी उसके साथ शादी कर लें. देव और रूप की शादी हो जाती है. सुहागरात के वक्त देव, रूप से कहता है कि उसने सत्या के दबाव में यह शादी की है. वह सिर्फ सत्या से प्यार करते हैं, इसलिए कभी रूप से प्यार नही कर पाएंगे. मगर रूप को इज्जत मिलेगी. देव चैधरी के पिता बलराज चैधरी का पुश्तैनी अखबार ‘डेली टाइम्स’ है. लंदन में पढ़ाई कर वापस लौटे देव ने ‘डेली टाइम्स’ की बागडोर संभाल रखी है. वह देश के बंटवारे के खिलाफ अपने अखबार में लिखते रहते हैं. इससे मुस्लिम लीग के नवोदित नेता अब्दुल (कुणाल खेमू) नाराज रहता है. अब्दुल को हिंदुओं से नफरत है. अब्दुल की इस नफरत की आग को भड़काने में अहम योगदान हीरामंडी में ही पले बढ़े जफर का है जो एक लोहार है. जफर के अंदर गुस्सा और आग है. लोग उसे हरामी व नाजायज कहते हैं. एक दिन गाने की आवाज सुनकर रूप हवेली की नौकरानी सरोज से सवाल करती है, तो सरोज बताती है कि यह आवाज हीरामंडी स्थित हवेली से बहार बेगम की है, पर चौधरी परिवार के उसूलों के अनुसार रूप हीरामंडी नही जा सकती. रूप और देव को नजदीक लाने के लिए सत्या, रूप से कहती है कि उसे देव के साथ अखबार के संपादकीय विभाग में काम करना चाहिए. रूप शर्त रखती है कि ऐसा वह तभी करेगी, जब उसे बहार बेगम से संगीत सीखने को मिलेगा. मजबूरन सत्या, बलराज से आज्ञा ले लेती है. सरोज, रूप को लेकर बहार बेगम के पास जाती है. बहार बेगम, रूप की आवाज पर मोहित हो जाती है. वापसी में रूप की मुलाकात जफर से होती है. जफर लड़कियों का शौकीन है. लेकिन जफर को जल्द अहसास हो जाता है कि शादीशुदा रूप दूसरी लड़कियों की तरह नही है. फिर भी रूप और जफर की मुलाकातें होती रहती हैं. अपने अखबार ‘डेली टाइम्स’ के लिए हीरामंडी के लोगों पर कहानी लिखने के लिए रूप पहले अब्दुल (कुणाल खेमू) से मिलती है, पर अब्दुल मदद नही करता, क्योंकि अब्दुल को पता है कि वह देव चैधरी की दूसरी पत्नी है. तब जफर उसे कई कहानियां बताता है और हीरामंडी घुमाता है. धीरे-धीरे रूप को जफर से प्यार हो जाता है, मगर जफर तो चैधरी परिवार से इंतकाम लेने के लिए रूप का इस्तेमाल करता है. बहार बेगम, रूप को सावधान करती है. लेकिन बाद में पता चलता है कि जफर, बहार बेगम और बलराज चैधरी का नाजायज बेटा है. बहार बेगम को सत्रह साल की उम्र में शादीशुदा बलराज चैधरी से प्रेम हुआ था. बलराज को अपने करीब लाने के लिए ही उसने जफर को जन्म दिया था, पर बलराज ने उसे अपनी हवेली में जगह नही दी थी, तो वह जफर को सड़क पर छोड़ आयी थी, फिर भी बलराज ने उसे स्वीकार नहीं किया था. इसी बीच कुछ लोगों ने जफर को हीरामंडी में लाकर पाला. एक दिन बहार बेगम ने जफर को सच बता दिया था. तब से जफर के अंदर चौधरी परिवार से इंतकाम लेने की आग जल रही है. लेकिन जफर सचमुच रूप से प्यार करने लगता है जिसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है.

ये भी पढ़ें- अब औडियंस को चाहिए एंटरटेनमेंट के साथ अच्छी स्टोरी- माधुरी

डायरेक्शन…

फिल्मकार अभिषेक वर्मन ने पूरी फिल्म में इसी बात को दिखाने की कोशिश की है कि सच्चा प्यार, समाज के बनाए नियमों, धर्म की बंदिशों और इंसान की बनाई गई सरहदों को नहीं मानता. इस बात को साबित करने में वो सफल रहे हैं. लेकिन फिल्म में कुछ कमियां भी हैं.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों मल्टीस्टारर फिल्में पसंद करते हैं आदित्य रौय कपूर

कमियां…

फिल्म की लंबाई और पटकथा की कमजोरी के चलते फिल्म कई जगह बोर करती है, कहानी की पृष्ठभूमि 1940 का दशक है, मगर फिल्म के भव्य सेट उस काल को रेखाकिंत करने में असफल रहे हैं. एडीटिंग टेबल पर यदि इस फिल्म को कसा जाता, तो यह एक कल्ट/अति बेहतरीन फिल्म बन सकती थी. फिल्म से एक दो गीत कम किए जा सकते थे. अब इसे पटकथा लेखक की कमी कहें या कहानीकार की कमी. पटकथा लेखक की कमजोरी के चलते बहार बेगम और रूप के बीच गुरू-शिष्य के अलावा जो दूसरा रिश्ता है, उसकी टीस भी ठीक से उभर नहीं पाती. कहानी के मामले में भी यह फिल्म कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों की याद दिलाती है.

फिल्म की खूबियां…

दमदार संवादों के चलते दर्शक फिल्म को झेल जाता है. संवाद लेखक की तारीफ जरुर की जानी चाहिए. अलावा इस फिल्म की सबसे बड़ी मजबूत कड़ी इसके कलाकार हैं. फिल्म के कैमरामैन बिनोद प्रधान जरुर तारीफ के हकदार हैं. जहां तक गीत संगीत का सवाल है तो ‘घर मोरे परदेसिया’ और ‘कलंक’के अलावा दूसरे गीत प्रभावित नहीं करते.

ये भी पढ़ें- बेहद मुश्किल था ‘कलंक’ का ‘जफर’ बनना- वरुण धवन

एक्टिंग…

जहां तक अभिनय का सवाल है, तो रूप के अति जटिल किरदार को आलिया भट्ट ने अपने प्रभावशाली और शानदार अभिनय से जिंदा कर दिया है. मजबूर, गुस्सा, असहाय, दुखी हर भाव आलिया भट्ट के चेहरे पर सहज ही आते हैं. जफर के किरदार में वरूण धवन ने अपनी शारीरिक बनावट के साथ ही जफर के अंदर चल रहे हर भाव को बड़ी खूबी से परदे पर उकेरा है. माधुरी दीक्षित ने साबित कर दिखाया कि आज भी अभिनय और डांस में उनका कोई सानी नही है. आदित्य रौय कपूर व कुणाल खेमू भी प्रभावित करते हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने किरदार के साथ न्याय किया है. संजय दत्त के हिस्से कुछ खास करने को नहीं था.

Edited By- Nisha Rai

अब औडियंस को चाहिए एंटरटेनमेंट के साथ अच्छी स्टोरी- माधुरी

शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाने वाली ‘धक धक गर्ल’ के नाम से मशहूर बौलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित ने 2013 में फिल्म ‘बांबे टौकीज’ से दोबारा एक्टिंग करियर में कदम रखा. लेकिन इस बार माधुरी ने सिर्फ एक्टिंग में ही नही डांस के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया है. इसी के चलते अपनी वेब साइट के जरिए लोगों को डांस की ट्रेनिंग भी देनी शुरू की. वहीं उन्होने मराठी फिल्म ‘15 अगस्त’ का निर्माण भी किया. साथ ही समाज सेवा से भी जुड़ी हुई हैं. इन दिनों वह 17 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘कलंक’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वह संजय दत्त के साथ 21 वर्ष बाद नजर आएंगी. पेश है उनके साथ हुई मुलाकात के कुछ अंश…

आपके अनुसार सिनेमा कहां से कहां पहुंचा?

-जब मैने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा था, उन दिनों ज्यादातर बिजनेस सिनेमा ही बन रहा था. पर उस वक्त भी शबाना आजमी, स्मिता पाटिल जैसी अभिनेत्रियां अलग तरह का सिनेमा कर रही थीं, जिसे आर्ट सिनेमा की संज्ञा दी जा रही थी. पर बड़े स्टार केवल कमर्शियल सिनेमा किया करते थे. पर अब सिनेमा में भेदभाव खत्म हो चुका है. आजकल कटेंट प्रधान फिल्में बनने लगी हैं, जहां स्टार वैल्यू के मायने नहीं है. पर यह फिल्में भी मनोरंजन प्रधान होने चाहिए, ऐसी दर्शकों की मांग है. दर्शक काफी मैच्योर हो गए हैं. अब सिनेमा सिर्फ सिनेमा है, भाषा अलग हो सकती है. बाकी कोई विभाजन नहीं रहा. आजकल डिजिटल की वजह से लोग पूरे विश्व का सिनेमा देख पा रहे हैं. इस वजह से दर्शक चाहता है कि भारतीय सिनेमा में भी अलग-अलग कंटेंट पर फिल्में बनें.

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मल्टीस्टारर फिल्में पसंद करते हैं आदित्य रौय कपूर

हौलीवुड की फिल्में भारतीय भाषाओं में डब होकर रिलीज हो रही हैं, इससे भी दर्शकों की रूचि में परिवर्तन आया?

मुझे लगता है कि बदलती जनरेशन और बदलते समाज के चलते लोगों की सोच बदली है. हमारे देश में पचास प्रतिशत यूथ है. यह यूथ तेजी से बदलाव चाहता है. इसलिए मुझे लगता है कि इस वक्त सिनेमा का जो दौर चल रहा है, वह बहुत अच्छा दौर है.

अब लोगों को वह फिल्में पसंद आ रही हैं,जिनमे मनोरंजन के साथ अलग तरह की कहानियां हों. आप खुद अब किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं?

मुझे तो सब तरह की फिल्में करनी हैं. जब मैं फिल्मों में काफी सक्रिय थी, तब मैने ‘तेजाब’ भी की थी, तो वही ‘धारावी’ और ‘मृत्युदंड’ जैसी फिल्में भी की थीं. जब मैने ‘मृत्युदंड’ की थी, तब लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं अपने करियर को खत्म करने वाला कदम उठा रही हूं. तब मैने उन सभी को जवाब दिया था कि ऐसा नहीं होगा. मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद है. फिल्मकार कुछ अच्छी बात कह रहे हैं. इस फिल्म से मुझे फायदा ही हुआ था. फिल्म को सफलता मिली थी. एक्ट्रेस के तौर पर मेरी एक अलग पहचान भी उभरी थी. कुछ समय पहले मैने ‘टोटल धमाल’  की थी और अब मैने ‘कलंक’की है. दोनों ही फिल्में काफी अलग हैं. ‘टोटल धमाल’ नाम के अनुरूप मनोरंजन का धमाल थी, जबकि ‘कलंक’ 1940 की पृष्ठभूमि में एक संजीदा व जटिल फिल्म है. ‘कलंक’ में हर तरह के रंग हैं. इसमें मनोरंजन के साथ ही कुछ मुद्दे भी उठाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बेहद मुश्किल था ‘कलंक’ का ‘जफर’ बनना- वरुण धवन

फिल्म कलंक किस तरह के मुद्दों को उठाती है?

-फिल्म ‘कलंक’ में बहुत अलग तरह की प्रेम कहानी है. इसी के साथ यह फिल्म इस बात पर रोशनी डालती है कि आप जो निर्णय लेते हैं, उसका असर सिर्फ आपके उपर नहीं, बल्कि आस-पास के लोगों पर भी पड़ता है. इस वजह से हर इंसान की जिंदगी कैसे बदलती है, कैसे हर किसी की जिंदगी की दिशा बदलती है और किस तरह सभी किरदार एक मोड़ पर आते हैं, सभी की लाइफ कोलाइड होती हैं, वह बहुत रोचक है.

फिल्म कलंक के अपने किरदार के बारे में बताना चाहेंगी?

-मेरा किरदार बहार बेगम का है. एक जमाने में महान अदाकारा रही हैं. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपने आपको अपने घर में ही कैद सा कर लिया. वह ज्यादा बाहर जाती नहीं. वह सारी चीजें अपने दिल में ही रखती हैं. एक ग्रे किरदार है.

यह भी पढ़ें- Video: जब कपिल के शो में वरुण धवन ने बांधे इस एक्टर के जूतों के फीते

फिल्म कलंक में संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर क्या कहेंगी?

-सुखद अहसास रहा. हम दोनों लोगों ने पटकथा के अनुसार काम किया है. हमारे मन में कोई जादू जगाने का मसला नहीं रहा.

आपने मराठी फिल्म बकेट लिस्ट में एक्टिंग की. उसके बाद मराठी की फिल्में मिली?

-कुछ औफर हैं. मगर मैं ‘टोटल धमाल’ और ‘कलंक’ में व्यस्त होने की वजह से ध्यान नही दे पायी. अब 17 अप्रैल के बाद मराठी फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़कर निर्णय लूंगी.

आप समाज सेवा में भी काफी सक्रिय रहती है. आपने यूनीसेफ के साथ मिलकर चाइल्ड वेलफेअर और बाल मजदूरों पर काफी काम किया है. बाल मजदूरी की वजहें आपकी समझ में क्या आयीं?

-गरीबी… जब तक परिवार का हर सदस्य काम नही करेगा, तब तक पैसा कैसे आएगा. मगर परिवार का सदस्य शिक्षित हो, तो उस शिक्षा के चलते उसे अच्छी नौकरी और सैलरी मिलेगी, तब वह अपने बच्चों से बाल मजदूरी करवाने की बजाय उन्हें पढ़ने के लिए भेजेगा. इसलिए इस दिशा में काम करते हुए मैने लोगों को शिक्षा मुहैय्या कराने पर ही ज्यादा जोर दिया.

मैंने औरतों व नवजात शिशुओं, नई-नई मां बनने वाली औरतों के लिए काफी काम किया. ऐसी औरतों के साथ मेरी काफी मुलाकातें और बातचीत भी हुई. मैंने कई गांवों में पाया कि तमाम घरों के अंदर बाथरूम न होने की वजह से लड़कियां व औरतें घर से बाहर लगे पानी के पंप के नीचे बैठकर ही स्नान करती हैं. तब मैने ग्राम पंचायत व अन्य सरकारी महकमे से बात करके उनके घरों में बाथरूम और शौचालय बनवाए. इस दिशा में यूनीसेफ ने भी उनकी मदद की.

यह भी पढ़ें- शादी की खबरों पर मलाइका ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

आप अपनी वेब साइट डांस विद माधुरी’’पर लोगों को वीडियो के माध्यम से डांस की शिक्षा देने का काम कर रही हैं. इसमें क्या नया कर रही हैं और किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं?

-हम हर दिन नए-नए वीडियो डाल रहे हैं. इसमें हम हर तरह के डांस की क्लासेस चलाते हैं. हमने क्लासिकल डांस, भारतनाट्यम, वेसटर्न डांस आदि सिखा रही हूं. हम डांस के माध्यम से एकसरसाइज के लिए भी कार्यक्रम बना रहे हैं. जिससे घर में बैठकर औरतें कसरत भी कर सकें. हम तो चाहते है कि वह अपने-अपने वीडियो भी अपलोड करें, यदि वह ऐसा करते हैं, तो इससे उन्हें भी काम करने का मौका मिल सकता है. हमारे वीडियो कार्यक्रम में जो डांस सिखाने वाले डांसर आते हैं, उन्हें भी काम मिल रहा है.

Edited by- Rosy

जानें 51 साल की उम्र में भी कैसे खूबसूरत लगती हैं माधुरी

माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. माधुरी इस फिल्म में बहार बेगम के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के जरिए माधुरी और संजय दत्त करीब 22 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में हमने माधुरी से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत की. जहां माधुरी ने कई दिलचस्प खुलासे किए….

आलिया के डांस से हुईं इंप्रैस…

फिल्म ‘कलंक’ में आलिया भट्ट ने कथक डांस किया है. इस बारें में माधुरी का कहना है कि इस फिल्म में मेरा डांस करना संभव नहीं था, क्योंकि कहानी के हिसाब से ही डांस और संगीत होते है. गाना इतना खुबसूरत था कि डांस करने की इच्छा हो रही थी, लेकिन आलिया को देखकर खुशी भी हो रही थी. कभी कथक की ट्रेनिंग न लेने के बावजूद उसकी प्रस्तुति बहुत अच्छी थी. इस फिल्म में मैंने एक गाना भी गाया है और नयी कोशिश की है. मेरा एक धीमा डांस है, जो फिल्म में एक इमोशनल ट्रैक पर आता है. जिसकी कोरियोग्राफी सरोज खान ने की है.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में भी मिट सकता है ‘कलंक’- माधुरी दीक्षित

इस क्रिकेटर के लिए धड़कता था ‘धक-धक गर्ल’ का दिल

सरोज खान के साथ स्पेशल बौन्डिंग…

सरोज खान के साथ एक अच्छी बौन्डिंग की वजह के बारें में पूछे जाने पर माधुरी कहती है कि उनके और मेरे मन में एक ही बात किसी गाने को लेकर चलती है, जिससे काम अच्छा होता है. उनकी स्टाइल मुझे बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें- ‘कलंक’ का ‘जफर’ बनने के लिए करनी पड़ी कड़ी मेहनत: वरुण धवन

कथक डांस है खूबसूरती का राज…

51 साल की उम्र में भी माधुरी बेहद खूबसूरत और फिट हैं. आखिर क्या है इसका राज. इस बारे में माधुरी ने खुलासा करते हुए बताया- मेरी फिटनेस और खूबसूरती का सारा क्रेडिट कथक डांस को जाता है, मैं आज भी वैसे ही प्रैक्टिस करती रहूं, जैसे पहले करती थीं.

beauty

ये भी पढ़ें- ‘कलंक’ के लिए आलिया ने ली इस फेमस एक्ट्रेस से प्रेरणा

नए जेनरेशन के साथ काम करना अच्छा लगा…

इसके अलावा आज के नए जेनेरेशन के साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वे उम्र के हिसाब से काफी मेच्योर है. जिसमें आलिया भट्ट,वरुण धवन, आदित्य रौय कपूर सभी है, क्योंकि आप उनके रिएक्शन को नहीं जान सकते, उनके काम करने के तरीका पता नहीं होता, ऐसे में आपको उसे खोजना पड़ता है. स्पेस की कमी नहीं होती, क्योंकि सबको काम करने का मौका मिलता है और वे उसी में कुछ कर सकते है.

‘कलंक’ के लिए आलिया ने ली इस फेमस एक्ट्रेस से प्रेरणा

बौलीवुड में चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर करियर शुरू करने वाली आलिया भट्ट आज इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक है. उनकी फिल्म ‘कलंक’ रिलीज़ पर है, जिसमें उन्होंने हैवी लहंगे, बड़े-बड़े हैवी गहने और घूंघट के साथ रूप की भूमिका निभाई है, आइये उनसे ही जानते हैं इस फिल्म के बारे में और उनके अब तक के सफर के बारे में…

फिल्म कलंक में आपने पहली बार अलग भूमिका निभाई हैं, कितनी तैयारियां करनी पड़ी?

इसमें पूरा लुक निर्देशक अभिषेक बर्मन ने दिया है और पहली बार डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने पीरियड फिल्म की है, जिसमें उनकी सोच है. इसके अलावा टीम के सारे लोगों ने इसे अच्छा बनाने के लिए मेहनत की है. मैंने अपने कैरेक्टर को अच्छा बनाने के लिए ध्यान दिया है. ये कठिन होने के साथ-साथ मुश्किल भी था, क्योंकि मैं पहली बार इतनी ज्वैलरी और घाघरा पहन रही हूं. मैंने इसमें 25 किलो और 12 किलो का घाघरा पहना है. मोटे-मोटे शाल जो घूंघट के रूप में था. इसे लेकर अभिनय करना मेरे लिए एक चुनौती थी. मैं ऐसी लड़की हूं, जो हर काम जल्दी-जल्दी करना पसंद करती हूं, ऐसे में मुझे एक महिला की तरह व्यवहार करने में समय लगा और इतना कह सकती हूं कि मैंने इस चरित्र के साथ बहुत कुछ सीखा है.

फिल्म समीक्षा : ब्लैकबोर्ड वर्सेस व्हाइटबोर्ड

एक्टिंग के लिए मैंने पुरानी फिल्में देखी है. शालीनता और शांत दिखना ये सब जो आज हमारे पास नहीं है, इसे करने के लिए मैंने मुगलेआज़म, उमरावजान, सिलसिला, कभी-कभी आदि जैसी फिल्में देखी हैं. अभिनेत्री रेखा मेरे लिए प्रेरणा है, जिन्होंने आंखों से सौफ्टनेस और एनर्जी को कई फिल्मों में दिखाया है, उसे मैंने अडैप्ट किया. इसके अलावा सेट पर आने के बाद माहौल ही आपको सब कुछ सीखा देती है.

इस चरित्र को परिवार से कितना प्रोत्साहन मिला?

मेरी मां मेरी तारीफ थोड़ी कम करती हैं. पिता को मैंने अपनी भूमिका का कुछ हिस्सा भेजकर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही थी. उन्होंने मुझे बहुत लम्बा मेसेज मेरी तारीफ में भेजा था, जो मुझे बहुत अच्छा लगा. इस चरित्र से आज की पीढ़ी तो जुड़ेगी ही, साथ में वे भी जुड़ सकेंगे जो इस दौर से गुजर चुकी है.

असल जिंदगी में भी मिट सकता है ‘कलंक’- माधुरी दीक्षित

रियल लाइफ में इटरनल लव को कितना फील करती है?

मैं फील कर रही हूं और जानती हूं कि ये मुश्किल से मिलता है. इसे खो देना सही नहीं है.

माधुरी दीक्षित के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

माधुरी बहुत शांत, सकारात्मक और पूरी एनर्जी के साथ काम करती है. मुझे पहले बहुत डर लगा था, पर अभिनय करते वक़्त बहुत सहजता महसूस हुई. हम दोनों एक ही डाइट ‘कीटो’ पर है, इसलिए उस विषय पर अधिकतर बातें होती थी.

आप अपनी मां के बहुत क्लोज है, लेकिन अभी आप अलग रह रही है, मां को कितना समय दे पाती हैं?

मैंने अपनी मां के साथ हमेशा अच्छा समय बिताया है. अभी मैं व्यस्त रहने और अलग रहने की वजह से उन्हें काफी मिस करती हूं. इसलिए अब मैं अधिकतर वीडियो काल करती हूं, ताकि एक दूसरे को हम देखकर बात कर सकें.

कपड़ों पर जाह्नवी का ट्रोलर्स को करारा जवाब, इतनी अमीर नहीं हूं…

आपको कामयाबी के लिए बहुत सारे अवार्ड मिले, इसे कैसे देखती हैं?

मैं खुश हूं कि मेरी फिल्मों को दर्शक पसंद कर रहे है, जिससे मुझे अवार्ड के साथ-साथ अच्छे काम भी मिल रहे हैं. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी प्रोसेस है, जिसमें सेट पर जाना, निर्देशक के साथ काम करना, संवाद बोलना आदि होता है. इसके बाद जो हो, उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. मेरे हिसाब से दर्शकों को प्यार देने का एक ही तरीका, अच्छी और मनोरंजक फिल्मों को उनतक पहुंचाने का है. इसमें मुझे अच्छी फिल्मों का सही चयन करना भी बहुत जरूरी है ताकि उन्हें मेरी फिल्म देखकर मायूसी न हो.

आपने इस फिल्म में आपने बहुत हैवी ज्वेलरी पहनी हैं, रियल लाइफ में इसकी कितनी शौक़ीन हैं?

मुझे ज्वेलरी इंडियन ड्रेस में पहनना पसंद है. मुझे हैवी इयर रिंग्स बहुत पसंद है. मैं बहुत अधिक गहने पहनना या खरीदना पसंद नहीं करती.

‘‘प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती..’’-आलिया भट्ट

अभी आप फिल्म सड़क-2 में अपने पिता के साथ काम कर रही है, कितनी उत्साहित हैं?

मैं बहुत नर्वस और खुश हूं. अच्छा अभिनय करने के लिए बहुत मेहनत कर रही हूं.

आपका नाम रनबीर कपूर के साथ शादी के लिए जोड़ा जा रहा है?

अभी मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर करुंगी भी, तो मुझे कहने में कोई शर्म नहीं, क्योंकि ये कोई गलत काम नहीं है. जब मैं शादी करुंगी,तब मैं इसे मुंबई के खास जगह से ऐलान करुंगी.

असल जिंदगी में भी मिट सकता है ‘कलंक’- माधुरी दीक्षित

बौलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. माधुरी इस फिल्म में बहार बेगम के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के जरिए माधुरी और संजय दत्त करीब 22 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में हमने माधुरी से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत की. जहां माधुरी ने कई दिलचस्प खुलासे किए. जिनमें से एक खुलासा असल जिंदगी के कलंक को लेकर था. तो जानिए क्या कहा माधुरी ने…

माधुरी जी, अगर हम निजी जिंदगी की बात करें तो आप किसे कलंक कहेंगी?

माधुरी दीक्षित- ‘‘मुझे लगता है कि ‘कलंक’ बहुत ही ज्यादा कठोर शब्द है. क्योंकि इंसान की एक गलती से अगर किसी की जिंदगी खराब होती है या कोई बर्बाद हो जाता है, तो वो कलंक हो जाता है. लेकिन ‘कलंक’ जो शब्द है, उसका मतलब यह नहीं कि यह कभी मिट नहीं सकता. आप अच्छे कर्म करो. आपको अगर अपनी गलती का अहसास है, पछतावा है, आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी अच्छी हो जाए और उस हिसाब से आप जिंदगी जीते हैं, तो आपकी जिंदगी का कलंक मिट सकता है.’’

ये भी पढ़ें- कपड़ों पर जाह्नवी का ट्रोलर्स को करारा जवाब, इतनी अमीर नहीं हूं…

kalank

शादी के बाद किया कमबैक…

अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने नृत्य कौशल के चलते ‘‘धक धक’’ गर्ल के रूप में मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित अपने करियर की दूसरी पारी से काफी खुश है. माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब’, ‘साजन’, ‘मृत्युदंड’ सहित पचास से अधिक फिल्मों में अभिनय कर बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायी थी. लेकिन फिर वह डाक्टर श्रीराम नेने के साथ शादी करके अमरीका बस गयी थीं. लेकिन कुछ साल पहले वह वापस बौलीवुड पहुंच गयी. तब से वह अपनी उम्र के किरदार निभाते हुए फिर से शोहरत बटोर रही हैं.

ये भी पढ़ें- ‘‘प्यार की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती..’’-आलिया भट्ट

बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म कलंक को अभिषेक वर्मन ने निर्देशित किया है. फिल्म में माधुरी के अलावा संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रौय कपूर व वरूण धवन भी नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें