क्या शो बंद होने के बाद ‘बिग बौस’ का हिस्सा बनेंगी सुरुभि, सामने आई फोटो

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक सुरभि चंदना का शो ‘संजीवनी 2’ जल्द ही औफ एयर होने वाले की खबरें फैली हैं, जिसके बाद अब लगता है कि सुरभि को शो बंद होने से पहले ही नए शो में एंट्री मिलने वाली है. आइए आपको बताते हैं किस शो में नजर आने वाली हैं सुरभि चंदना…

बिग बौस 13 शो में आ सकती हैं नजर

खबरें हैं कि सुरभि जल्द ही कलर्स के पौपुलर शो बिग बौस के 13वें सीजन के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आ सकती हैं या फिर कहा जा रहा है कि वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो का हिस्सा बनती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें- शादी की पहली सालगिरह पर दीपिका-रणवीर ने किया कुछ ऐसा, फैन्स ने की तारीफ

बिग बौस 13 के सेट की फोटोज हुई वायरल

 

View this post on Instagram

 

Good Evening from the Child in me? #happychildrensday

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

इन फोटोज में सुरभि को इंडो वेस्टर्न लुक में देखा गया है और इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही है. सुरभि की ये फोटोज बिग बौस के सेट पर ली गई है. खास बात ये है कि फोटोज सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर होने के बाद से ये लगातार वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद ही बंद होने जा रहा है ‘संजीवनी’, इन कारणों से सुपरफ्लौप हुआ शो

बिग बौस की थीम से मैचिंग करती दिखीं सुरभि

हाल ही में वायरल हुई फोटोज में सुरभि बिग बौस की थीम से मैच करते हुई ड्रेस में नजर आईं, जिसकी तारीफ फैंस कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अगर वह बिग बौस 13 का हिस्सा बनेंगी तो शो में और भी मजेदार फन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- रिसेप्शन के बाद धूमधाम से हुई मोहेना कुमारी की विदाई, पति के साथ पहुंचीं ससुराल

बिग बौस के कंटेस्टेंट्स की लगा सकती है क्लास

 

View this post on Instagram

 

Sing A Song ? Mumaa must be soo proud ? – @smilepleasephotographyy

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

वहीं अगर सुरभि वीकेंड के वार में नजर आएंगी तो इस बात के चांसेस हैं कि सुरभि सलमान खान के साथ बिग बौस 13 कंटेस्टेंट की वाट लगाते हुए नजर आएंगी. अब देखना ये है कि आने वाले एपिसोड में बिग बौस 13 में क्या ट्विस्ट आते हैं.

Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

बौलीवुड के सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस 13 छठवां हफ्ते में पहुंच चुका है जहां कंटेस्टेट किसी भी तरह फिनाले तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. उन्हीं कंटेस्टेट में से एक है सलमान की फेवरेट शहनाज गिल. इन दिनों बिग बौस के घर में शहनाज गिल का काफी जलवा है, जिसके लिए वह फैंस के बीच काफी पौपुलर हो गई हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो शहनाज पंजाबी फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं, जिसमें वह ट्रेंडी सूट में नजर आ चुकी हैं. आज हम शहनाज के सूट फैशन की बात करेंगे, जिसे आप वेडिंग या पार्टीज में ट्राय कर सकती हैं.

1. सिंपल सूट है परफेक्ट

कई बार हम ब्राइट कलर पहनने से बचते हैं लेकिन शहनाज का ये डार्क स्काई ब्लू लौंग सूट के साथ पिंक सलवार और दुपट्टे का कौम्बिनेशन फेस्टिवल या पार्टीज के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस आउटफिट के साथ पिंक कलर के इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा. वहीं अगर आप हेल्दी हैं तो लौंग सूट आपके लिए अच्छा रहेगा. फुटवियर की बात करें तो आप भी शहनाज की तरह जूतियां ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Wishing you a year full with wisdom, light and love Happy Diwali…!! @colorstv #BB13 #biggboss13

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

2. पर्पल कलर है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit by @kirensandhu_designer makeup by @passirajan

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

आजकल मार्केट में ब्राइट कलर काफी पौपुलर है. अगर आप भी ट्रैंड के साथ चलना पसंद करती हैं तो सिंपल प्लेन पर्पल कलर के कुर्ते और शरारा के साथ peach कलर का हैवी गुपट्टा ट्राय करें ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

3. लाइट कलर और हैवी ज्वैलरी का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit by @kirensandhu_designer makeup @passirajan

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

अगर आप ब्राइट कलर की बजाय लाइट कलर ट्राय करना चाहती हैं तो शहनाज का ये सूट ट्राय करना न भूलें. सिंपस लाइट औफ यैलो कलर के साथ गोल्डन कौम्बिनेशन वाला हैवी कुर्ता और प्लेन सलवार के साथ नौर्मल दुपट्टा परफेक्ट है, साथ ही आप इसे ज्वैलरी के साथ ट्राय कर सकते हैं ये आपके लुक को सिंपल के साथ एलिगेंट बनाने में मदद करेगा.

4.  पिंक और रेड का कौम्बिनेशन है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

अगर आप वेडिंग या पार्टी के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं और आप नई नवेली दुल्हन हैं ये तो ये कौम्बिनेशन आपके लिए अच्छा है. सिंपल पिंक सूट के साथ रेड कौम्बिनेशन वाला हैवी दुपट्टा परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Outfit by @bhartikhannalabel

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

Bigg Boss 13: ‘गोपी बहू’ का चढ़ा पारा, शहनाज गिल को जड़ दिया थप्पड़

बिग बौस में इन दिनों खूब हंगामे हो रहे हैं. शो के शुरुआत से ही शो में खूब ड्रामे हो रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो बात हाथापाई पर उतर आई है. अब मंगलवार को हुए टास्क ही देख लीजिए. टास्क को लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी और शहनाज गिल के बीच मामला इतना बढ़ गया कि देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ तक मार डाला. देवोलीना की इस हरकत से सभी शौक्ड हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी देवोलीना की इस हरकत की आलोचना हो रही है.

कई यूजर्स देवोलीना को अब शो से बाहर करने की डिमांड कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि देवोलीना को ये टास्क एक टास्क की तौर पर खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे हाथापाई नहीं करनी चाहिए. तो वहीं कुछ का कहना है कि शहनाज को भी देवोलीना को जवाब देना था. तो मतलब ज़्यादातर लोगों को देवोलीना का ये रूप पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

क्या था टास्क…

दरअसल, बिग बौस ने सभी नौमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप-सीढ़ी टास्क दिया. इस टास्क के जीतने वाले कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते की नौमिनेशन से सुरक्षित हो सकते थे.

इस टास्क को जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कोशिश की. वहीं टास्क को करते हुए देवोलीना इतनी एग्रेसिव हो गईं कि उन्होंने शहनाज को थप्पड़ ही मार दिया. देवोलीना की इस हरकत से वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी शौक्ड हो गए.

इस नौमिनेशन टास्क में असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए हैं. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हो गए हैं.

अबु मलिक हुए एलिमिनेट…

लास्ट वीकेंड का वार में अबु मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं. बिग बौस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं. अबु मलिक से पहले शो से दलजीत कौर और कोयना मित्रा एलिमिनेट हो चुकी हैं. तीनों ही कंटेस्टेंट अपने बाहर होने से शौक्ड हो गए थे. यहां तक की कोयना ने तो शो और सलमान खान पर अपना ग़ुस्सा भी जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई फोटो

एडिट बाय- निशा राय

BIGG BOSS 13: शो से बाहर होते ही दलजीत ने किए घरवालों के बारे में ये खुलासे

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो में ‘बिग बौस 13’ में दूसरे ही हफ्ते एक्ट्रेस दलजीत कौर शो से बाहर हो गईं, जिसके कारण उनके फैंस काफी दुखी हैं. वहीं अब दलजीत ने घर से बाहर आते ही शो के बारे में कईं नए खुलासे कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है शो के कंटेस्टेंटेस के बारे में दलजीत का कहना…

सिद्धार्थ शुक्ला को कहा फेक

शो से बाहर होने के बाद दलजीत कौर ने शो के बेस्ट कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को फेक कहा है. साथ ही बाकी घरवालों को भी फेक बताया है. अदाकारा ने घर के अंदर बने रिश्तों को फेक बताते हुए कहा है कि घर में रिश्ते लोग अपनी सहूलियत और फायदे के लिए बना रहे थे.

ये भी पढ़ें- धूमधाम से हुई ‘ये रिश्ता…’ की ‘कीर्ति’ की मेहंदी सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखे ‘कार्तिक-नायरा’

घर से बाहर होने पर हैं हैरान हैं दलजीत

दलजीत कौर खुद के सबसे पहले एलिमिनेट होने पर हैरान है. उनका मानना है कि वो ये बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती थी. उनका दावा है कि वो घर में बेहद शालीनता से खेल रही थी और डिजर्विंग कैंडिडेट थीं.

झूठा प्यार का रिश्ता बनाने नही गईं थी दलजीत

दलजीत ने कहा कि शुरुआती स्तर पर घर का फौर्मेट काफी अलग था. वो यहां स्प्लिटविला खेलने नहीं गई थी और न ही झूठा प्यार का रिश्ता बनाने गई थी, जिससे उन्हें दिक्कत हुई थी.

पारस-शहनाज और शेफाली-सिद्धार्थ का रिश्ते को कहा फेक

एक्ट्रेस ने घर के अंदर बन रहे इन चारों लोगों के रिश्तों को फेक करार दिया है. अदाकारा ने कहा है कि ये लोग घरवालों और दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं और झूठे रिश्ते के आधार पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहले से ज्यादा खतरनाक होगी नई ‘कोमोलिका’, ‘अनुराग’ के साथ मिलकर करेंगी ये काम

क्टेस्टेंट्स के बारे में कही ये बात

एक्ट्रेस दलजीत ने कहा है कि घर में सिद्धार्थ शुक्ला सबसे बेस्ट और स्ट्रौन्ग कंटेस्टेंट है, लेकिन वह मानती है कि उनका गुस्सा उनके खिलाफ जा सकता है. वहीं दलजीत ने कहा कि शहनाज जैसा खुद को दिखाती हैं बच्ची-बच्ची, वैसी वो नहीं है. वो काफी शातिर है. उनका कहना है कि वो काफी मैन्यूप्लेट करती है. सिद्धार्थ डे के लिए कहा कि सिद्धार्थ डे का अपनी जुबान पर काबू नहीं है. वो कुछ भी बोलते है.

बता दें, शो से बाहर होने वाली दलजीत कौर पहली कंटेस्टेट हैं, जो शो से बाहर हुई हैं. पर अब देखना ये है कि क्या फैंस की फरमाइश के चलते क्या दलजीत एक बार फिर शो में नजर आएंगी.

बिग बौस 13: ग्रेंड प्रीमियर के साथ ही शुरू हुई कंटेस्टेंट की नोक-झोक

बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ आखिरकार फैंस के बीच आ गया है. बीती रात यानी 29 सितंबर को सलमान अपने अंदाज में शो को होस्ट करते हुए आने वाले ट्विस्ट की झलक प्रीमियर में दिखा दी है. वहीं शो में हिस्सा लेने लेने वाले सारे कंटेस्टेंट का नया रूप देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं शो के प्रीमियर का हाल…

हसीनाओं से पहले हुई लड़कों की एंट्री  

सबसे पहले सलमान खान ने घर के सभी हैंडसम मुंडों की एंट्री करवाई जिसके बाद एक एक करके हसीनाओं को शो पर बुलाया, ऐसा बिग बौस के इतिहास में पहली बार देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा-कार्तिक’ के बीच आना ‘वेदिका’ को पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया फिर ट्रोल

सलमान खान ने करवाई लड़कों की नुमाइश

सलमान खान ने बिग बौस 13 के प्रीमियर पर सभी लड़कों को दर्शकों से रुबरू करवाया, जिसके बाद उनको डिस्प्ले एरिया में बैठने को कहा गया, जहां पर इन पांचो लड़कों की नुमाइश होनी थी.

लड़कों की किस्मत की चाबी लड़कियों के हाथ

आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह नुमाइश केवल घर में आने वाली हसीनाओं के लिए लगाई गई थी, जिसमें लड़कियों को अधिकार दिया गया था कि, वह अपने मर्जी से अपना पार्टनर चुन सकती हैं. इसके साथ ही बिग बौस ने यह भी साफ किया है कि, घर में रह रहे सभी लड़कों के किस्मत की चाबी घर की लड़कियों के हाथ में है.

ये भी पढ़ें- हिना खान की जगह ‘कोमोलिका’ बनेंगी आमना शरीफ? खबर सुन फैंस ने मचाया बवाल

शो की थीम है टेढ़ापन

 

View this post on Instagram

 

@kaurdalljiet ❤ #biggboss13 @biggboss_tak

A post shared by BIGG BOSS 13 (@biggbosss13x) on

इस बार शो की थीम टेढ़ापन रखी गई है. यही वजह है कि, कोई भी काम इस बार सीधे तरीके से तो नहीं ही हो रहा है. यही वजह है कि, सलमान खान ने हर लड़की को एक बीएफएफ चुनने को कहा जो कि, उनके साथ बेड शेयर करेगा.

अमीषा पटेल निभाएंगी खास किरदार

कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बीच अमीषा पटेल ने ग्लैमरस अवतार में एंट्री मारी. वहीं बताया जा रहा है कि, इस बार अमीषा पटेल शो में क्यूपिड की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

रश्मि देसाई का दिखा अलग अंदाज

 

View this post on Instagram

 

And the drama begins! #BiggBoss13 #BB13 #biggboss13 #biggboss

A post shared by BIGG BOSS (@biggboss.season.13) on

इस दौरान रश्मि देसाई ने एक बार फिर बिग बौस 13 के मंच पर अपनी शादी की बात पर जबान खोली. रश्मि ने सलमान खान के सामने ही बताया कि, उनकी शादी की बात केवल एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है. इसके अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की दुश्मनी भी शो के दौरान साफ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- पत्रलेखा का हौट अवतार देख बौयफ्रेंड राजकुमार हुए दीवाने, फोटो पर किया ये कमेंट

बता दें, ‘बिग बौस 13’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर की लड़कियों के साथ लड़कों को काम में हाथ बटाते नजर आएंगे. वहीं सिद्धाथ और रश्मि की नोकझोंक भी फैंस को खूब एंटरटेन करने वाली है.

बिग बौस 13: सलमान खान ने रानू मंडल को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर सलमान खान की शख्सियत से कोई अछूता नहीं. सलमान को एडवेंचर बहुत पसंद है. कलर्स टीवी पर उनके पौपुलर शो ‘बिग बौस 13’ का लौंच मुंबई के मेट्रो कारपोरेशन यार्ड में भव्य तरीके से किया गया,जिसमें सलमान खान मेट्रो ट्रेन में सफर कर उपस्थित हुए. इतनी गर्मी और घुटन जैसी जगह पर भी उन्होंने पसीने पोछते हुए सबसे उत्साहित होकर बातचीत की. पेश है कुछ अंश.

सवाल- पिछले 10 सालों से ये शो आप होस्ट कर रहे है, हर साल इस शो को नया बनाने के लिए आपका प्रयास क्या रहता है?

मैं कुछ प्रयास नहीं करता. इस शो की एक बड़ी टीम है जो इसे हर साल नया बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करती है. इस बार बिग बौस का घर लोनावला नहीं, बल्कि मुम्बई के फिल्म सिटी में बनाया गया है, इससे लोनावला के लोगों को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस शो से  करीब 300 लोगों को वहां रोजी-रोटी मिलती थी. इस शो की वजह से लोगों का होटलों में रहना, भोजन की व्यवस्था करना आदि होता था, जो अब नहीं हो सकेगा. इसके अलावा हर बार लोनावला का नाम होने से वहां की टूरिज्म बढती थी.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद अब हिमांश कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

इसके अलावा इस शो को सभी देखे, इसकी कोशिश मैं करता हूं. हमारे घर में आज भी कोई किसिंग सीन देखकर सब लोग इधर-उधर देखने लगते है, क्योंकि हम सभी एक साथ बैठकर टीवी देखते है. घर के बुजुर्ग भी साथ बैठकर टीवी देखें, इसका ध्यान मैं रखता हूं. फिल्मों में भी मेरी कोशिश यही रहती है. यही वजह है कि मैं वेब सीरीज से दूर रहता हूं, क्योंकि जिस तरह के वेब सीरीज आज बन रहे है. उसमें मैं शामिल नहीं हो सकता.

सवाल- हर साल आप इस शो से जुड़े है, इस दौरान जो कंटेस्टेंट आते और जाते है, उनमें कोई परिवर्तन आप देखते है?

जो भी कंटेस्टेंट इस घर में आते है और बाद में मुझसे जब कभी मिलते है, तो वे उन दो महीनों के अनुभव को सबसे बेहतर बताते है, क्योंकि सेलेब्रिटी और आम इंसान का एक साथ एक जगह रहना, हर चीज को शेयर करना आदि होता है, जो इनके धैर्य की परीक्षा भी होती है. आम जीवन में इसे समझना आसान नहीं होता.

सवाल- इस शो का उद्देश्य क्या रहता है?

इसमें हम कुछ समस्याओं को दिखाते है, जो किसी के घर में इससे करीब 50 गुना बड़ी होगी, तो किसी के घर में नहीं. ऐसे में किसी के घर में अगर समस्या है, तो उसे कैसे हल किया जाएगा. इस बारें में वे जान सकते है. बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बहुत अधिक अगर गलत काम करते है, तो हम उन्हें रोकते है. मेरी माँ इस शो में बहुत लड़ाई होने की वजह से देखना बंद कर दिया है, लेकिन पहले वह देखती थी.

सवाल- कितने सालों बाद आपने ट्रेन में एक बार फिर सफर किया?

कुर्बान फिल्म की शूटिंग के लिए मैंने एक बार ट्रेन में सफ़र किया है. इससे पहले मुझे लोकल ट्रेन की सफ़र के बारें में याद आता है कि कॉलेज के ज़माने में मेरी एक फ्रेंड थी,जो मुंबई के  टाउन में रहती थी. मैं उससे मिलकर रात 12.30 की लास्ट लोकल चर्चगेट से पकड़ता था और ट्रेन में न चाहकर भी सो जाता था और बांद्रा छोड़ विरार पहुंच जाता था. ऐसे में रोना आ जाता था, बहुत ही निराशा हाथ लगती थी. ऐसा करीब 20 से 25 बार हुआ है.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘गोयनका हाउस’, ‘कार्तिक’ हुआ बेहाल

सवाल- आगे फिल्में कौन सी आने वाली है?

फिल्म ‘दबंग 3’ आदि है, जिसकी शूटिंग चल रही है.

सवाल- ये बात सुर्ख़ियों में है कि आपने रानू मंडल को हेल्प किया है, कितनी सच्चाई है?

मैंने रानू मंडल को कुछ नहीं दिया है. मैं उससे न कभी मिला हूं और न ही जानता हूं. मेरा नाम क्यों बार-बार लिया जा रहा है, मुझे पता नहीं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की बेरूखी से दुखी होकर सुसाइड करेगी ‘वेदिका’ तो ‘नायरा’ करेगी ये काम

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें