Serial Story: उस रात अचानक– भाग 3

पूर्व कथा

सुखसुविधा के हर साजोसामान के साथ प्रशांत और गुंजन खुशहाल जिंदगी जी रहे थे. इच्छा थी तो उन्हें एक संतान की. अचानक एक रात घर से बाहर टहलने के दौरान गुंजन का अपहरण हो जाता है. अपहरणकर्ता फिरौती में भारी रकम की मांग करते हैं. उधर, एक दिन अनजान महिला बंधी गुंजन की रस्सी खोल उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुटकारा दिला देती है. रात बीतने का एक प्रहर अभी शेष है कि घंटी टनटनाती है. परेशान प्रशांत डरडर कर दरवाजा खोलता है, गुंजन को देख आश्चर्यमिश्रित हर्ष से उस का चेहरा खिल जाता है और डरीसहमी गुंजन पति के चौड़े सीने से लग रोतीबिसूरती बोलती है, ‘‘प्रशांत, अपहरणकर्ताओं ने मेरे खूबसूरत कंगन और कानों के कीमती टौप्स निकाल लिए…’’  गुंजन की सकुशल वापसी से सासससुर खुश थे. सास को बहू के गहनों की चिंता सता रही थी जबकि गुंजन को गहनों से अधिक अपनी घरवापसी प्रिय लग रही थी. वहीं, प्रशांत का बदलाबदला व्यवहार उसे बेचैन कर रहा था. वह गुंजन से कुछ खिंचाखिंचा रह रहा था. अपहरणकर्ताओं को फिरौती पहुंचाए बिना ही गुंजन का घर वापस आ जाना उसे अस्वाभाविक लग रहा था. ‘सिर्फ जेवर ले कर ही अपहरणकर्ता खुश हो गए…क्या गुंजन उन के पास सहीसलामत रही होगी?’ गुंजन के प्रति प्रशांत के प्यार की गरमाहट समाप्त होती जा रही थी. प्रशांत द्वारा उपेक्षित गुंजन दुखी और निराश रहने लगती है. इसी बीच, एक दिन आफिस में काम के दौरान गुंजन को उबकाई का एहसास हुआ और वह उलटी के लिए टायलेट की ओर भागी. अस्वस्थ महसूस करने पर वह आफिस से छुट्टी ले कर सीधे डाक्टर के पास गई. लेडी डाक्टर ने उसे गर्भवती होने की खुशखबरी दी. खुशी से दीवानी गुंजन यह खुशखबरी प्रशांत को सुनाने को आतुर हो जाती है. ‘अब प्रशांत का व्यवहार अच्छा हो जाएगा. यह जान कर कि वह पिता बनने वाला है, खुश होगा,’ मन ही मन ऐसा सोचती गुंजन घर पहुंचती है…

अब आगे…

गुंजन की आशा के विपरीत प्रशांत पिता बनने की बात जान कर स्तब्ध रह गया. उस के विचित्र हावभाव उस के भीतर छिपी बेचैनी को बयान कर रहे थे.

‘‘तुम तो कहती थीं कि उन बदमाशों ने तुम्हारे साथ कोई बदतमीजी नहीं की… तो फिर…’’ कह कर उस ने गुंजन का हाथ जोर से झटक दिया था और फिर अंटशंट बकना शुरू कर दिया था.

प्रशांत ने गुंजन से और अधिक दूरी बना ली थी. वह पति के समीप जाने को होती तो प्रशांत गुंजन पर कठोर नजर फेंक कर उस के समीप से हट जाता. और एक दिन प्रशांत के मन में छिपी बेचैनी उस के अधरों तक आ ही गई जब उस ने कड़े लहजे में कहा,  ‘उन डकैतों का बच्चा यहां इस घर में नहीं पलेगा.’

ये भी पढे़ं- तिलांजलि: क्यों धरा को साथ ले जाने से कतरा रहा था अंबर

गुंजन यह सुन कर अवाक् रह गई थी. पत्नी से दूरी बनाता प्रशांत इन दिनों किसी अन्य स्त्री के समीप जा रहा था. गुंजन दिल पर पत्थर रख चुपचाप बरदाश्त कर रही थी.

प्रशांत के मन में चल रही उथलपुथल का वाणी से खुलासा आज हो गया था. वह गुंजन के साथ संबंध तोड़ देना चाहता था. प्रशांत की इच्छा को अपनी नियति मान गुंजन छटपटा कर रह गई थी और आखिर में उसे मायके लौट आना पड़ा था.

समय गुजरता गया और वह एक स्वस्थ व सुंदर शिशु की मां बन गई. पुत्र को आंचल में समेट फूली नहीं समाई थी. किंतु प्रशांत की अनुपस्थिति एक टीस बन कर उसे तड़पा गई थी.

इस के कुछ माह बाद ही प्रशांत ने गुंजन को तलाक दे दिया और फिर दोनों नदी की 2 धाराओं की तरह अपनीअपनी राह बह चले.

रात्रि को प्राय: गुंजन को प्रशांत की यादें सतातीं और वह उस के साथ के लिए तड़प उठती तो कभी मन में प्रतिहिंसा की ज्वाला भड़क उठती.

समय सरकता जा रहा था. गुंजन अपनी नौकरी और पुत्र की परवरिश में व्यस्त थी. नौकरी में उस की लगन और काम के प्रति निष्ठा से उसे तरक्की मिलती जा रही थी.

पुत्र अभिराम भी दिन पर दिन बड़ा हो रहा था और उस के नैननक्श और चेहरा हूबहू अपने पिता प्रशांत पर जा रहे थे.

बेटे का चेहरा देख गुंजन के मन में उम्मीद का दीया जल उठता कि काश, प्रशांत एक बार अपने बेटे को देख लेता तो उस का संदेह पल भर में ही दूर हो जाता.

किंतु प्रशांत से संपर्क टूटे तो अरसा बीत चुका था. मेधावी अभिराम स्कूलकालेज और विश्वविद्यालय की हर परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करता इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में आ गया था. उच्च श्रेणी के इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ाई करता अभिराम स्कालर था.

उस के कालेज में छात्रों की प्लेसमेंट के लिए विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियां आनी शुरू हो गई थीं. कंपनियों के रिकू्रट आफिसर, मानव संसाधन अधिकारी और प्रबंध निदेशक की टीम सभी छात्रों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार लेने के लिए छात्रों के चयन में जुटने शुरू हो गए थे.

अभिराम भी किसी उच्च स्तरीय कंपनी में नौकरी पाने के लिए परीक्षा की तैयारी में व्यस्त था. रात में सोने से पहले उस ने अपनी मां गुंजन से कहा था, ‘‘मम्मी, कल सुबह मुझे कालेज 7 बजे से पहले पहुंचना है और रात को भी देर हो जाएगी घर वापस आने में…पता नहीं कब तक इंटरव्यू चलते रहें.’’

अगले दिन अभिराम लिखित परीक्षा देने में व्यस्त हो गया और एक के बाद एक चरण पार करता हुआ वह अब साक्षात्कार के लिए अपना नाम पुकारे जाने की प्रतीक्षा में था.

अपना नंबर आया जान कर अभिराम ने आत्मविश्वास के साथ कमरे में प्रवेश किया. इंटरव्यू लेने के लिए 6 सदस्यों की टीम भीतर मौजूद थी. सभी की दृष्टि अभिराम के चेहरे पर जमी थी. अभिराम को अपलक निहारते और ‘प्रबंध निदेशक’ के चेहरे की समानता को देख टीम के दूसरे सदस्य चकित थे.

अभिराम कुछ असहज हो उठा. उस के माथे पर पसीने की बूंदें चमक उठी थीं. ‘‘तुम्हारा नाम अभिराम प्रशांत दीक्षित है…क्या तुम्हारे 2 नाम हैं?’’ एच.आर. अधिकारी उस के बायोडाटा को देख बोला.

‘‘सर, मेरा नाम अभिराम और पिता का नाम प्रशांत दीक्षित है.’’

रिकू्रट अफसर एकदूसरे को हैरानी से देख रहे थे. मानो कह रहे हों कि चेहरे के साथसाथ नाम में भी समानता है. हमारे एम.डी. का नाम भी प्रशांत दीक्षित है.

‘‘क्या करते हैं तुम्हारे पिता?’’ प्रबंध निदेशक ने अभिराम की फाइल को सरसरी नजर से देखते हुए पूछा.

‘‘सर, अपने पिता के बारे में मैं अधिक नहीं जानता,’’ इतना कह कर अभिराम सकपका गया फिर संभल कर बोला, ‘‘सर, मेरे मातापिता वर्षों पहले एकदूसरे से अलग हो गए थे. मैं अपने पिता के बारे में कुछ नहीं जानता क्योंकि होश संभालने के बाद उन्हें कभी देखा ही नहीं.’’

‘‘तुम्हारी मां?’’ एम.डी. दीक्षित के सवाल में जिज्ञासा थी. किंतु व्यक्तिगत प्रश्न पूछने पर एच.आर. अधिकारी और रिकू्रट अफसर ने शिष्टतापूर्ण आपत्ति जताई, ‘‘सर, व्यक्तिगत प्रश्न का नौकरी से क्या लेनादेना. छात्र की योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछने ही बेहतर होंगे,’’ एम.डी. के कान में फुसफुसाते एच.आर. ने कहा.

‘‘मुझे कुछ नहीं पूछना. आप लोग जो चाहें पूछ लें.’’ प्रबंध निदेशक ने टीम से आग्रह किया और स्वयं उठ कर रेस्ट रूम में चले गए.

अभिराम ने सभी प्रश्नों का शालीनता से जवाब दिया और धन्यवाद तथा अभिवादन करता बाहर आ गया था. टीम के सभी सदस्य प्रबंध निदेशक से सवाल कर रहे थे, ‘‘सर, यह लड़का क्या आप की रिश्तेदारी में है? इस की शक्लसूरत और उपनाम आप से मेल खाते हैं.’’

‘‘हमें तो यों आभास हो रहा था कि आप का युवा संस्करण ही हमारे समक्ष बैठा था,’’ मानव संसाधन अधिकारी ने मुसकराते हुए कहा.

सहायक टीम की बातें सुन प्रबंध निदेशक दीक्षित के तेजस्वी चेहरे का ओज बुझ गया था, लेकिन अभिराम का चयन एक प्रथम श्रेणी की बहुराष्ट्रीय कंपनी में हो गया था और अपने मित्रों के साथ वह खुशी के उन पलों का आनंद ले रहा था.

ये भी पढ़ें- अनोखी जोड़ी: क्या एक-दूसरे के लिए बने थे विशाल और अवंतिका?

मम्मी को पहले खबर दे दूं. यह सोच कर अभिराम ने तुरंत फोन कर मां को अपने चयन की सूचना दी. ‘‘मम्मी, हम सब दोस्त सेलीबे्रट कर रहे हैं. आप खाना खा लेना,’’ उस का स्वर अचानक थम गया क्योंकि सामने एम.डी. दीक्षित खड़े थे.

वह अपलक अपनी प्रतिमूर्ति को देख रहे थे. मन में कई सारे सवाल उठ रहे थे पर उन में इतनी शक्ति नहीं थी कि वे अभिराम से कुछ पूछते, अत: बिना कुछ कहे वे अपने रूम की ओर बढ़ गए. पूरे दिन की थकावट के बाद भी नींद उन की आंखों से कोसों दूर थी. रात भर करवटें बदलते रहे.

अगले दिन सुबह अभिराम के घर जाने के लिए निकल पड़े थे. घर का पता अभिराम की बायोडाटा फाइल से नोट कर लिया था.

रास्ते भर विचारों में लीन रहे. उन की 2 बेटियां हैं लेकिन पुत्र की इच्छा उन्हें बेचैन किए रखती है. अभिराम को देख कर उन की इच्छा और अधिक बलवती हो उठी है.

अभिराम के घर पहुंच कर प्रशांत दीक्षित ने दरवाजे पर लगी घंटी को कांपते हाथों से बजा दिया था पर यह करते समय उन के कदम लड़खड़ा गए थे. दरवाजा गुंजन ने खोला था. दोनों एकदूसरे को अपलक देखते रह गए थे. प्रशांत के अधर कांपे किंतु बोल नहीं फूट सके.

गुंजन की आंखों में आश्चर्यमिश्रित हर्ष के भाव थे. शायद अपनी वर्षों की अभिलाषा के पूरे होने के मौके की यह खुशी थी.

कब से गुंजन को प्रशांत के पदचापों की प्रतीक्षा थी. कब से उस की राह देखती यही सोचती आई थी कि एक बार प्रशांत से अवश्य उस का सामना हो जाए.

बिना किसी भूमिका के उस के अधरों पर प्रश्न आ गया, ‘‘आज यहां की याद कैसे आ गई?’’

गुंजन के स्वर में छिपे व्यंग्य को समझ प्रशांत सकपका गया था.

‘‘कल मैं अपने बेटे से मिला. अभिराम को देख कर मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो गया. कितना होनहार है मेरा बेटा,’’ प्रशांत भावावेश में बोल रहा था.

‘‘आप का पुत्र? आज वह आप का पुत्र कैसे हो गया?’’ गुंजन का स्वर ऊंचा हो गया था.

अतीत में जिस पुरुष को कसमें खाखा कर मैं विश्वास दिलाती रह गई थी अपने गर्भ में पल रहे शिशु के पिता होने का और वह निर्दयी विश्वास नहीं कर सका था. संदेह के कीड़े ने उस का विवेक हर लिया था. वह आज कैसे उसे अपना बेटा कह सकता है.

गुंजन के मन में तभी से पति के प्रति कहीं न कहीं प्रतिहिंसा की ज्वाला धधक रही थी और आज प्रशांत के मुख से पुत्रमोह की बातें सुन, गुंजन के तनबदन में आग लग गई थी.

‘‘अभिराम, सिर्फ और सिर्फ मेरा पुत्र है, मैं ही उस की मां हूं और मैं ही पिता भी हूं.’’

आज वह प्रशांत के सामने भावनाओं में बह कर दुर्बल हरगिज नहीं बनना चाहती थी. आज वह अपने मन की भड़ास निकाल लेना चाहती थी.

‘‘आप बहुत पहले ही अपने संदेह और बेबुनियाद शक के कारण अपनी पत्नी और अजन्मे शिशु को त्याग चुके हैं. अब वह सिर्फ मेरा पुत्र है.

‘‘बेहतर होगा अब आप यहां से चले जाएं और हमें हमारे हाल पर छोड़ दें. अब अभिराम बड़ा हो गया है. आप की सचाई जान कर उसे बहुत दुख होगा. आप का अपना एक परिवार है, उसे संभालिए.’’

‘‘मुझे माफ कर दो, गुंजन,’’ प्रशांत के स्वर में पश्चात्ताप और निराशा स्पष्ट थी.

‘‘मैं कौन होती हूं क्षमा करने वाली,’’ धीमे स्वर में बोली गुंजन अचानक उग्र हो उठी, ‘‘अगर आप के बेटे की शक्लसूरत आप पर न होती तो क्या वह आप का बेटा न होता. जरूरी नहीं कि बच्चों की शक्लसूरत हूबहू मातापिता से मिलने लगे. तो क्या ऐसी स्थिति में उन के जन्म पर संदेह करना होगा?

‘‘कुदरत ने मेरी सचाई को सही साबित करने के लिए ही शायद मेरे बेटे के चेहरे को हूबहू उस के पिता से मिला दिया है. किंतु प्रशांत दीक्षित, तलाक के बाद अब हमारे रास्ते अलग हैं. आप जा सकते हैं.’’

प्रशांत निढाल सा लड़खड़ाते कदमों को जबरदस्ती खींचता घर से बाहर आ गया था. प्रशांत के विदा होते ही गुंजन की आंखों से आंसू बह निकले थे. जिस पति को देखने, मिलने के लिए वह वर्षों से बेचैन थी वही आज उस के सामने खड़ा गिड़गिड़ा रहा था. किंतु आज उस के प्रति गुंजन की भावनाएं वर्षों पहले वाली नहीं थीं.

ये भी पढ़ें- आसान किस्त: क्या बदल पाई सुहासिनी की संकीर्ण सोच

गुंजन के भीतर धधकती वर्षों की प्रतिहिंसा की ज्वाला धीरेधीरे शांत हो चली थी. शायद उसे अपनी बेगुनाही का सुबूत मिल गया था.

‘सीरत-कार्तिक’ की जिंदगी में ‘Ranveer’ बने करण कुंद्रा की एंट्री से भड़के फैंस तो एक्टर ने दिया ये जवाब

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत और कार्तिक शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस बीच सीरत के पुराने प्यार रणबीर यानी करण कुंद्रा की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. हालांकि मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैंस को करण कुंद्रा की एंट्री खास पसंद नहीं आ रही है, जिसके चलते वह उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच ट्रोलर्स को जवाब देते हुए करण कुंद्रा ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रोल के कारण ट्रोल हो रहे हैं करण

दरअसल, करण कुंद्रा ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रणवीर बनकर एंट्री मारी है, जिसकी वजह से सीरत और कार्तिक के बीच दूरियां आती नजर आने वाली हैं. हालांकि इसके कारण करण कुंद्रा को फैंस बुरा भला कहते नजर आ रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा ने भी ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं अपनी जॉब अच्छे से करता हूं तो ये जरूर होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस और मेरे फैंस सोशल मीडिया पर मेरा स्वागत भी कर रहे हैं. मेरे फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि वो मुझे अब हर दिन देख सकेंगे.’

मोहसिन-शिवांगी के फैंस के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by darshnii💕💕 (@doli1_56)

करण कुंद्रा ने आगे कहा है कि, ‘शिवांगी और मोहसिन के फैंस भी मुझे मैसेज करते हैं और वो मुझे मैसेज करके पूछते हैं कि आखिर इस शो में आकर मैं क्या करूंगा? लोग अभी से काफी नफरत करने लगे हैं. मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है. मोहसिन और शिवांगी काफी पॉपुलर है और ऐसा होना तो तय ही था. ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी पॉपुलर है और टीआरपी के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है. मेरे लिए एक शानदार अवसर है.’

किरदार को लेकर कही ये बात

सीरियल में अपने रोल को लेकर करण कुंद्रा ने कहा, ‘रणवीर काफी अच्छा किरदार है…वो राजस्थानी है और उसका एक पास्ट है. रणवीर ऐसा शख्स है, जिससे लोग प्यार करने लगेंगे. वो कोई दिक्कत पैदा करने नहीं आया है. वो दिल का बहुत अच्छा है. मैं इस किरदार को कैमियो नहीं कहूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये किरदार ज्यादा खींचा जाएगा.’

ये भी पढ़ें- 19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें सीरत और कार्तिक की सगाई के दौरान रणवीर की एंट्री होती हैं, जिसके बाद सीरत सगाई छोड़कर रणवीर के पास जाती हुई नजर आती है. वहीं फैंस भी इस प्रोमो को देखने के बाद आने वाले एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं.

One-night stand स्कैंडल में फंसेगी पाखी तो गुंडों से सामना करेंगे समर-नंदिनी, क्या करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के सेट पर जहां कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं शो के मेकर्स कहानी में नए ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों खबर थी कि अनुपमा के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली कोरोना को मात दे चुकी हैं, जिसके चलते जल्द ही वह शूटिंग करती नजर आएंगी. हालांकि मेकर्स ने भी शो में अनुपमा की एंट्री के साथ नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की तैयारी कर ली हैं, जिसके चलते शो की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर से मचा बवाल

सीरियल में अब तक आपने देखा कि जहां किंजल की प्रैग्नेंसी की खबर से सभी घरवाले खुश होते हैं तो वहीं राखी शाह परिवार को बताती है कि किंजल प्रैग्नेंट नही है, जिसके बाद सभी उदास हो जाते हैं. हालांकि अनुपमा वीडियो कौल के जरिए किंजल को दिलासा देती नजर आती है. इसी बीच काव्या, वनराज और अनुपमा के साथ होने के कारण गुस्से में नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सेट पर बढ़ा कोरोना का कहर, ‘किंजल’ और ‘बा’ भी हुईं शिकार

गुंडों से सामना करेंगे समर-नंदिनी

एक तरफ अनुपमा और वनराज घर से दूर हैं तो वहीं आने वाले एपिसोड में उनके बच्चों पर मुसीबत आने वाली है. दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में समर-नंदिनी के पीछे गुंडे पड़ जाएंगे. जहां गुंडे दोनों से लूटपाट करने की कोशिश करेंगे. इस बीच गुंडों की नजर नंदिनी की अंगूठी पर पड़ेगी, जो कि समर ने उसे गिफ्ट की है. वहीं नंदिनी अंगूठी देने से साफ इंकार करती दिखेगी, जिसके बाद समर गुंडों से सामना करता दिखेगा.

मुसीबत में फंसेगी पाखी

दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में पाखी भी मुसीबत में पड़ती नजर आएगी. दरअसल, बीते एपिसोड में जहां आपने देखा कि पाखी का दोस्त कबीर  उसे अपने घर पर बुलाता है. हालांकि पाखी जाने से मना करते हुए कहती है कि उसकी फैमिली उसे अनुमति नहीं देगी. लेकिन कबीर के मनाने पर वह आने की कोशिश करने के लिए मान जाती है. वहीं खबरों की मानें तो अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कबीर ने अपने दोस्तों के साथ एक शर्त के बारे में खुलासा करेगा कि वह पाखी जैसी सरल लड़की को कैसे अपने पास बुला सकता है यह साबित करेगा. वहीं अपने दादा से अनुपमा की गैरहाजिरी में अनुमति लेती नजर आएगी, जिसके बाद वह कबीर से मिलेगी. वहीं कबीर के दोस्त उसके साथ कुछ फोटोज ले लेंगे और स्कूल में फैला देंगे, जिसके कारण पाखी की बदनामी होती नजर आएगी. अब देखना होगा कि क्या अनुपमा पाखी को एक बार फिर बचाने में कामयाब होगी.

ये भी पढ़ें- हर एपिसोड के लिए कितना कमाते हैं ‘अनुपमा’ के ये स्टार्स, जानें यहां

रोशेल छाबड़ा से जानें हेयर केयर के बारें में

किसी भी मौसम में हेयर और स्किन केयर एक गंभीर समस्या है, क्योंकि सही केयर से ही आप की खूबसूरती बनी रहती है, जो आज ज़माने की मांग है. इस दिशा में हायजिन रिसर्च इंस्टिट्यूटकीप्रोफेशनल हेड (स्ट्रीक्स प्रोफेशनल) रोशेल छाबड़ा ने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने ब्यूटी, सैलून और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को लोगों तक पहुँचाने में सबसे आगे रही है. उन्होंने हर नई उत्पाद को वैज्ञानिक रूप से जांच कर उसे देश-विदेश में लॉन्ग टर्म मार्केटिंग की नीति को भी विकसित किया है.

प्रयोग नई तकनीकों का  

25 साल की इस कैरियर में रोशेल ने हेयर और स्किन केयर क्षेत्र में नयी-नयी तकनीकों से परिचय करवाकर कंपनी को एक नया अकार दिया है. इस बारे में रोशैल का कहना है कि बेसिकली मैं एक फार्मासिस्ट हूं. दवाइयों का क्षेत्र मुझे बहुत पसंद है और मैंने कई तरह के प्रयोग फार्मेसी में किये है, इससे मुझे अच्छे-अच्छे काम मिले, लेकिन मैं उसे छोड़कर फॅमिली बिजनेस में आ गयी.

मुश्किल है हेयर एंड स्किन केयर 

हेयर केयर के बारें में रोशेल कहती है कि हेयर केयर एक मुश्किल काम है, लेकिन थोड़ी सी जानकारी इसके बारें में ले लेना अच्छा होता है. केशों के बारें में रिसर्च से ही पता लग पाता है कि इसे कैसे सम्हाला जाना चाहिए. आजकल ट्रेंड हेयर कलर, हेयर ट्रीटमेंट, हेयर स्ट्रेटनिंग आदि है. ये सब करने के बाद उसकी सही देखभाल जरुरी है, ताकि बालों को किसी प्रकार का डेमेज या साइड इफ़ेक्ट का सामना न करना पड़े. स्किन केयर में भी बहुत सोच कर प्रोडक्ट लेने की जरुरत होती है, क्योंकि स्किन भी बहुत ही सेंसेटिव ऑर्गन है. थोड़ी सी जल्दबाजी इसके लिए घातक होती है.

ये भी पढ़ें- लेस्बियन या पुरुष समलैंगिक जोड़े और समाज

करनी पड़ती है शोध 

रोशेल ने हमेशा ब्यूटी में नयी-नयी तकनीकों का प्रयोग किया है, जिसके रिजल्ट सबको पसंद आते है. वह कहती है कि इस काम के लिए मैंने बहुत शोध किये है. विदेशों में क्या नया हो रहा है, उसकी जानकारी लेनी पड़ती है. अधिकतर नयी और बाहर की कंपनियों के प्रोडक्ट महंगे होते है, लेकिन मेरी कंपनी एफोर्डेबल प्राइस में इंटरनेशनल उपकरण से सबको परिचय करवाती है. अधिकतर प्रोडक्ट बनाने से पहले ट्रेंड देखकर उसे इन हाउस विकसित कर मार्केट में उतारा जाता है. लोग इसे पसंद करते है. इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल स्टाइलिस्ट के साथ मैं जुडी हूं, जो हमें नयी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते है. रिसर्च एंड डेवलपमेंट की  टीम इसमें बहुत अच्छा काम करती है. कोई प्रोडक्ट जो विदेशों में लौंच किये जाते है, वह उनके हेयर और स्किन के अनुसार होता है,जो हमारे हेयर और स्किन के लिए ठीक नहीं होता. मै इंडियन हेयर और उसके टेक्सचर को जानती हूं. बालों पर कितनी मात्रा में प्रोडक्ट लगानी है, ताकि बाल ख़राब न हो. इस पर पूरा शोध करना पड़ता है. एक प्रोडक्ट को मार्केट में लाने में डेढ़ से दो साल लगते है.

समाधान हेयर फॉल का 

हेयरफॉल की समस्या हर जगह है, जिसकी वजह जलवायु, किसी प्रकार की बीमारी, खान-पान आदि सब जिम्मेदार होते है. इसे समझना बहुत मुश्किल होता है. रोशैल आगे कहती है कि हेयर क्वालिटी भारतीयों की बहुत अच्छी है. विदेशो में हेयर क्वालिटी बहुत फाइन होती है. यहाँ केश जेनिटीकलि बहुत थिक है. इसकी वजह नानी या दादी के नुस्खे, जो बचपन से हेयर के लिए प्रयोग किये जाते है. ये सारी चीजे बालों को मजबूत बनाती है, जिससे किसी प्रकार की ट्रीटमेंट करने पर भी हेयर सह सकती है.

काम के साथ पारिवारिक सामंजस्य  

काम के साथ परिवार को रोशेल बहुत अच्छी तरह से सम्हालती है. उनके हिसाब से, किसी भी व्यक्ति को कुछ अलग करने के लिए डिसिप्लिन और प्लानिंग दोनों सही से करना पड़ता है. कुछ भी नामुमकिन नहीं. रोशैल हर दिन सुबह पूरे दिन की प्लानिंग करती है. इससे काम पूरा होने के साथ-साथ अधिक एफर्ट भी लगाने की जरुरत नहीं होती.

नहीं कोई मुश्किल 

ब्यूटी में मुश्किलों के बारें में रोशेल कहती है कि इसमें कठिनाई अधिक नहीं आती, क्योंकि किसी ब्यूटी प्रोडक्ट को सामने वाले को समझाना आसान होता है. वर्कवाइज भी कोई समस्या मुझे नहीं रही. कोरोना के शुरुआत में किसी को पता नहीं चला था कि ये कैसा वायरस है. इसलिए मैंने एक्सपर्ट और डॉक्टर्स से टाईअप किया और जानकारी ली कि कैसे इस समय काम के साथ-साथ शारीरिक रूप से फिट रहा जाय. कोरोना पीरियड में सैलून में जाना, सबसे अंत में आता है, क्योंकि लोग इसमें सुरक्षा को अधिक देखते है. अभी भी सेमी लॉकडाउन में फिर से सैलून बंद हो गया है, लेकिन मैंने वेबिनार के जरिये हेयर और स्किन केयर के बारें में जानकारी दी और कईयों को ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट भी दिया, ताकि लोग घर बैठकर परेशान न हो. इससे सैलून खुलने के बाद उन्हें हेल्थ एंड हायजिन के बारें में पूरी जानकारी होगी, उन्हें काम मिलना आसान होगा.

ये भी पढ़ें- गुलामी चाहिए तो धार्मिक बने रहें

हेयर केयर करने के कुछ टिप्स 

रोशेल आगे कहती है कि हेयर फॉल एक आम समस्या है, पहले इसके गिरने की वजह के बारें में थोड़ी जानकारी लेनी चाहिए, इससे बचने के कुछ तरीके निम्न है,

  • हेयर फॉल के कई कारण हो सकते है, मसलन कोई बीमारी, अधिक क्रेश डाइट लेना, केशों को सही पोषण का न मिलना, बहुत अधिक ट्रीटमेंट बालों पर करवाना,
  • ट्रीटमेंट के बाद हेयर का पूरा ध्यान न रखना,जिससे बाल झड़ने लगते है,
  • अधिक ब्लो ड्राई और हीट ट्रीटमेंट से भी बाल कमजोर हो जाते है,
  • अधिक स्ट्रेस लेने से भी बाल झड़ने लगते है,
  • पर्यावरण प्रदूषण से भी हेयर और स्किन ख़राब होते रहते है,
  • हेयर फॉल कम करने के लिए योगा, मैडिटेशन, जरुरत के अनुसार सप्लीमेंट लेना,
  • बालों में तेल लगाना, हेयर के लिए अच्छी प्रोडक्ट का प्रयोग करना,
  • साधारण केशों में माइल्ड शैम्पू सबसे अधिक अच्छा रहता है.

इसके अलावा रोशेल ने कई प्रोडक्ट्स और फंकी हेयर कलर्स लॉन्च किये है, जो पिंक, वायलेट, ब्लू और ग्रीन है. ये कलर सभी उम्र की महिलाओं को सूट करता है और आज की मध्यम उम्र की महिलाएं हमेशा कुछ नया ट्राय करन चाहती है, जो उनकी खूबसूरती के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढाती है. इसके अलावा रोशैल नई-नई स्टाइलिंग को भी प्रमोट करती है, जो महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है.

महिलाओं के लिए रोशेल का मेसेज है कि महिलाएं परिवार के साथ काम करती है. काम करते हुए भी खुद की देखभाल करना कभी न भूले. साथ ही परिवार के साथ अपनी समस्या को खुलकर बोले, इससे कभी-कभी अच्छा समाधान मिल जाता है. खुद को कभी किसी से कम न समझे.

सिर्फ गाइनेकोलोजिस्ट से नहीं, जनरल फिजीशियन से भी मिलना है जरूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले दिनों महिलाओं के संबंध में एक बड़ी महत्वपूर्ण बात कही है. अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता ने इस साल की शुरुआत में कहा कि महिलाओं को सिर्फ स्त्री रोग विशेषज्ञों तक ही अपनी स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि उन्हें साल में कम से कम दो बार किसी जनरल फिजीशियन से भी कंसल्ट करना चाहिए. क्योंकि आधुनिक चमक दमक और प्रोफेशनलिज्म के चलते भले स्त्रियों के लिए महिला रोग विशेषज्ञ महत्वपूर्ण हों, लेकिन जनरल फिजीशियन की भी नजरों से उनके स्वास्थ्य को गुजरना चाहिए, जिससे वो कई ऐसी चीजें पकड़ सकते हैं जो फोक्स्ड स्त्री रोग विशेषज्ञ शायद न पकड़ सकें.

वास्तव में, जीवन के हर पड़ाव पर सालाना शारीरिक जांच करवाते रहना बहुत जरूरी है, इसके लिए बूढ़ा होना कोई शर्त नहीं है. सालाना शारीरिक जांच पर इसलिए जोर होना चाहिए क्योंकि इससे आपका चिकित्सक आपको बता सकेगा कि आपकी शारीरिक गतिविधियां सामान्य रूप से चल रही हैं या नहीं, साथ ही आप उसके साथ अपनी लाइफस्टाइल हैबिट्स यानी आदतों पर भी विचार-विमर्श कर पाएंगी. इसमें आपको वजन घटाने-बढ़ाने संबंधी सलाह दी जा सकती है, स्क्रीनिंग टेस्ट किए जा सकेंगे और आपकी प्रतिरक्षा क्षमता को भी नापा जा सकेगा.

वैसे तो हर चिकित्सक की जांच करने का अपना तरीका होता है, पर आमतौर पर शारीरिक जांच में शामिल होता हैः

– महत्वपूर्ण संकेत मूल्यांकन (रक्तचाप, तापमान, हृदय गति, श्वसन दर)

– फैमिली हिस्ट्री देखी जाती है, न्यूरोलॉजिकल, त्वचा संबंधी, सिर और गर्दन, हाथ-पैर और स्तनों (महिलाओं के लिए) की जांच की जाती है.

ये भी पढ़ें- बीमारियों को दूर रखने के लिए करें मल्टीग्रेन आटे का इस्तेमाल

आपका डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट करने की भी सलाह दे सकता है, जिसके माध्यम से एनीमिया, किडनी या लिवर की बीमारियां, डायबीटिज और हाईकोलेस्ट्रॉल के बारे में समय रहते पता चल सकता है. आपकी उम्र के मुताबिक कोलोनोस्कोपी और मैमोग्राम जैसी स्क्रीनिंग भी करवाई जा सकती है. ये डॉक्टर्स हाई ब्लडप्रेशर, अस्थमा और हाईकोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सक्षम होते हंे और इन बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों से को-ऑर्डिनेट भी करते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञों की उपयोगिता नहीं है. निश्चित रूप से है और हर महिला को अपने स्त्रीरोग विशेषज्ञ से नियमित रूप से मिलते रहना चाहिए. ताकि आपकी इन समस्याओं पर स्त्री रोग विशेषज्ञ बारीक नजर रख सके.

-प्रजनन संबंधी समस्याएं

-जन्म नियंत्रण

-कैंसर की रोकथाम

-यौन संक्रमण से बचाव

-पेल्विक जांच, पैप स्मीयर, मासिक स्राव नियमितता

स्त्री रोग विशेषज्ञों का मानना है कि प्रत्येक स्त्री को क्लीनिकल ब्रेस्ट जांच और पेल्विक जांच करवाते ही रहना चाहिए. पेल्विक जांच से उसे मालूम हो सकेगा कि उसका गर्भाशय और अंडाशय स्वस्थ तरीके से काम कर रहे हैं. यदि उसे गर्भनिरोधक की आवश्यकता है, तो उसके विकल्पों की भी चर्चा की जा सकती है. अगर वह मां बनना चाहती है, तो आनुवंशिक परीक्षण और प्रसवपूर्व विटामिन्स के बारे में बात की जा सकती है. यदि किसी महिला के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर की हिस्ट्री है और वह इसके बारे में चिंतित है तो उसकी स्क्रीनिंग का इंतजाम किया जा सकता है. अपने डॉक्टर के पास जाने से पहले-

– अपनी पिछली मेडिकल और सर्जिकल हिस्ट्री अपने साथ रखें.

-कौन-कौन से टीके, कब-कब लगे, आपके पास इसकी जानकारी होनी चाहिए.

– आपने अपना आखिरी मेमोग्राम और कोलोनोस्कोपी कब करवाई थी (यदि आपकी उम्र के अनुसार आवश्यक है तो)

-यदि किसी मैमोग्राम या एक्स-रे में कोई असामान्यता दिखाई पड़ी हो, तो वह भी साथ रखें.

– अपने डॉक्टर से यदि आपको कुछ सवाल पूछने हैं, तो उन्हें कागज पर लिखकर रखें.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है ब्रेन स्ट्रोक और क्या है इसका इलाज

10 टिप्स: नाक के आसपास होने वाले पिगमेंटेशन से बचें ऐसे

नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन सबसे कॉमन प्रोब्लेम्स में से आते है जिसका सामना लगभग हर किसी को करना पड़ता है. इसके होने का सबसे मुख्य कारण है नाक का सूरज की किरणों की चपेट में ज्यादा आना. इनसे बचने के उपाय बता रही हैं दादू मेडिकल सेंटर की डर्मेटोलॉजिस्ट और संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ निवेदिता दादू

नाक हमारे शरीर का वो हिस्सा है जो सबसे ज्यादा सूरज की किरणों से प्रभावित होता है. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन के कई सारे कारण हो सकते है. जैसे हार्मोनल चेंज, हार्मोनल ट्रीटमेंट, अनेक तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और मेलानिन जो स्किन के कलर में बदलाव के लिए कारक होता है.

1. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को रोकने के लिए आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर अनेक तरह के क्रीम्स जैसे – हाइड्रोक्विनोन, ट्रेटीनोइन. इन्हे ट्रिपल क्रीम भी कहते है.

2. ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिसमें एजेलिक एसिड और कोजिक एसिड की मात्रा ज्यादा हो. यह स्किन के डार्क एरिया को लाईट करने में मदद करते है.

3. अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर आप अनेक तरह के मॉडर्न ट्रीटमेंट जैसे माइक्रोडर्माब्रेशन, केमिकल पील, लेज़र ट्रीटमेंट और लाईट थेरपी का इस्तेमाल कर सकते है. यह नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: पिंपल से पाना हो छुटकारा तो घर पर बनाएं क्‍लींजर

4. नाक के आस पास होने वाले डार्क पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप कम से कम सूरज की किरणों की चपेट में आए. और जब भी बाहर निकलें तो सनस्क्रीन लगा कर ही निकलें.

5. इसके लिए आप विटामिन ई और आलमंड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है. विटामिन ई में स्किन को लाईट करने की प्रॉपर्टीज होती है. जो डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करने के लिए सबसे कारगर है. इसके लिए एक स्पून आलमंड ऑयल में दो टेबल स्पून विटामिन ई मिक्स करें, और एक अच्छा सा सॉल्यूशन बना लें. इस सॉल्यूशन को नाक पर लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें. फिर सुबह ठंडे पानी से इसे धो लें.

6. विटामिन ई में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट होते है, जो स्किन में मौजुद फ्री रेडिकल्स और डार्क पैचेज को कम करने के लिए बहुत फायदे मंद है. यह स्किन के डैमेज्ड और डेड सेल्स को भी ठीक करने में मदद करता है.और स्किन को ग्लोइंग और क्लियर करता है. इसके लिए स्किन और खासकर नाक पर जहां पिगमेंटेशन की समस्या है वहां विटामिन ई को लगा कर रात भर के लिए छोड़ दें.और सुबह उठ कर ठंडे पानी से धो लें.

7. नाक के आस पास होने वाले पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप हल्दी और निम्बू के मास्क को भी लगा सकते है.इसके लिए हल्दी में नींबू के रस को डालें, और इन दोनो को अच्छे से मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को नाकों में लगाए. जब यह पेस्ट सुख जाए तो इसे ठंडे पानी से धोएं.

8. नाक के आस पास होने पिगमेंटेशन को कम करने का सबसे अच्छा उपाय है, अपने स्किन को हाइड्रेट रखें.

9. पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आप एक नियमित स्किनकेयर रूटीन अपनाए. नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें जिससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स निकल जायेंगे. एक अच्छे से टोनर और क्लिंजर का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: रिबौन्डिंग करते समय बरतें ये सावधानियां

10. नाक के आस पास के स्किन पर पिगमेंटेशन हो जाते है. यह एक प्रकार से ड्राई स्किन होते है. इस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए स्किन को दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज करें. यह स्कीन को हाइड्रेट करता है. मसाज के लिए आप आलमंड ऑयल का भी उपयोग कर सकते है.

Fashion Tips: ब्लैक एंक्लेट का बढ़ता क्रेज 

एंक्लेट ,  जिसे एंकल चैन के नाम से जाना जाता है. पैरों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है.  पिछले कुछ समय से ये काफी चलन में है. खासकर के ब्लैक एंक्लेट. क्योंकि ये हर ड्रैस पर मैच करने के साथसाथ रायल लुक जो देती है. तभी तो चाहे बात हो यंग गर्ल्स की या फिर महिलाओं की हर कोई इसे पहन कर खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. आजकल दोनों पैरों में पहनने से ज्यादा एक पैर में एंक्लेट पहनने का चलन चल गया है. जो आपके स्टाइल में चारचांद लगाने का काम करता है. मार्केट में आपको डिफरेंट लुक व स्टाइल में  एंकलेट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. तो जानते हैं स्टाइलिश ब्लैक एंकलेट्स के बारे में.

1 ब्लैक बीड्स एंक्लेट 

चाहे बात हो ब्लैक बीड्स वाले मंगलसूत्र की या फिर एंक्लेट की, अपने शानदार लुक के काऱण हमेशा ट्रेंड में रहती है. ये मेटल से बनी होती है. आप इसे डेली में भी वियर कर सकती  हैं.  साथ ही ये वेस्टर्न वियर के साथ भी काफी होट  लुक देती है. इसमें बीड्स के साथसाथ किसी किसी एंक्लेट में छोटा सा लटकन भी लगा होता है. जो एंक्लेट को थोड़ा ट्रेडिशनल टच देने का काम करता है. लेकिन अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो सिर्फ प्लैन  ब्लैक बीड्स वाली एंक्लेट टाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पार्टी में लुक में चार चांद लगा देंगी ये ज्वैलरी

2 थ्रेड एंक्लेट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by G Glow (@_girl_glow_)

इसे ब्लैक थ्रेड से डिज़ाइन किया जाता है. फिर बीच में नोट स्टाइल देते हुए उसमें बीचबीच में  सिंगल छोटे सिल्वर बीड्स लगाए जाते हैं , जो पैरों को और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं. ये जितना दोनों पैरों में अट्रैक्टिव लगता है , उतना ही एक पैर में.  ये  कैप्री , मिनी ड्रैस  व एंकल लेंथ ड्रेसेस पर काफी जंचता है.

3 वेलवेट एंक्लेट 

इसमें वेलवेट की पतली सी स्ट्रिप से एंक्लेट को डिज़ाइन किया जाता है. फिर उस पर छोटे छोटे स्टड्स लगाकर उसे लवली लुक दिया जाता है. इसे आप अपनी फेवरेट ड्रैस के साथ भी वियर कर सकती हैं या फिर रोजाना भी.  ब्लैक  कलर में ही नहीं बल्कि हर कलर में डिज़ाइन की जाती हैं. लेकिन ब्लैक का कनैक्शन रायल लुक से है, इसलिए ये हर किसी भी फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया है.

4 हार्ट डिज़ाइन एंक्लेट 

इसमें मोटे ब्लैक थ्रेड के कार्नर पर हार्ट शेप का लौक लगाया जाता है. जो लौक का काम करने के साथसाथ एंक्लेट को होट लुक देने का काम करता है. इसे आप अपने पार्टनर के साथ डेट के दौरान भी पहन कर उन्हें अपने दिल का हाल बता सकती हैं . या फिर आप उन्हें कहें कि ये दिल सिर्फ तुम्हारा है और तुम्हारे लिए ही धड़कता है.

5 फ्लोरल डिज़ाइन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Olizz Jewelry (@olizzjewelry)

फ्लोरल डिज़ाइन अधिकांश लड़कियों व महिलाओं की चोइज होता है. तभी तो वे कभी फ्लोरल प्रिंट का टॉप पसंद करती हैं तो कभी ड्रैस. उनकी इसी पसंद को देखते हुए आजकल मार्केट में ब्लैक फ्लोरल डिज़ाइन की एंक्लेट आने लगी हैं . जिसे वेलवेट व एम्बोइडरी से बनाया जाता है और आखिर में स्टोन्स से सजाया जाता है. जिसे देखकर बस देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. अकसर इस तरह की एंक्लेट को कुछ यूनिक टाई करने वाली गर्ल्स ज्यादा टाई करती हैं.

6 क्रिस्टल एंक्लेट 

ये एंक्लेट भले ही थोड़ा सिंपल लुक देती है, लेकिन जब आप इसे पहनती हैं तो आपकी नजर खुद आपके पैरों पर से नहीं हटती है.  छोटे छोटे ब्लैक बीड्स से बनी होने के साथ इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए इसके कॉर्नर्स पर सिल्वर सर्कुलर लोक्स लगाए जाते हैं. एंक्लेट में ये ऐसा डिज़ाइन है , जो हर किसी की नजरों में चढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… में एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Shivangi Joshi, ब्राइडल लुक हुआ वायरल

7 शेल्स स्टाइल एंक्लेट

इसमें थ्रेड की डोर पर थोड़ीथोड़ी जगह पर शेल्स लगाए जाते हैं , जो ड्रोप इफेक्ट देने के साथ एलिगेंट लुक देने का काम करते हैं. ये ट्रेडिशनल ड्रेसेज पर भी काफी जंचता है. इस डिज़ाइन में आपको डिफरेंट कलर ओप्शन्स चूज़ करने की चॉइस भी होती है. और काफी सस्ते भी होते हैं , जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है.

8 फंकी स्टाइल 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amber Accessories (@desmosamber)

अगर आप फंकी चीजें टाई करना पसंद करती हैं तो एंक्लेट में आपके लिए ढेरों ऑप्शंस हैं.  जैसे आप डिस्को , पार्टीज के लिए लैस वाली, फंकी फैब्रिक से बनी ब्लैक एंक्लेट जरूर टाई करें. उसके साथ अटैच आपको ऑक्सिडिसेस फन पेंडैंटस मिल जाएंगे. जो आपके पार्टी के चार्म को और बढ़ाने का काम करेंगे.

न्यूली मैरिड कपल और सेक्स मिथक

प्यार, रोमांस फिर शादी ये चलन सदियों से चला आ रहा है. दो युगलों के बीच प्यार एक पराकाष्ठा को पार तब करता है जब दोनों का मिलन आत्मा से होता है. प्यार का समागम आत्मा और शरीर दोनों से ही होता है. जब नवविवाहिता आती है तो धारणा यह बनती है कि अब दोनों का शारीरिक मिलन तय है, पर यह गलत है. हालांकि, शारीरिक मिलन यानि कि सेक्स जीवन का एक आधार है एक नई पीढ़ी को तैयार करने का. पर नवविवाहित जोड़ों को सेक्स से संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है. या यूं कहें कि कुछ मतभेद जो उनके दिलों में कई सवाल बनकर खड़े हो जाते हैं. सेक्स से जुड़े वो कौन-से मतभेद हैं जो उनको एक-दूसरे के करीब नहीं आने देते –

  • सेक्स से जुड़ा संदेह
  • गर्भ निरोधकों का प्रयोग
  • पराकाष्ठा का अभाव
  • कुछ मिथक
  • संचार का अभाव

सेक्स से जुड़ा संदेह

सेक्स से जुड़ा सबसे बड़ा मतभेद तो संदेह होता है. जिनकी नई शादी हुई होती है उनके लिए सब कुछ नया-नया होता है. वह अपने आपको असहज महसूस करते हैं. उन्हें संदेह रहता है कि क्या वह अपने जीवनसाथी को संतुष्ट कर सकेंगे. शादी के बाद कुछ व्यक्ति अपने आपको नियंत्रण कर पाने में सक्षम नहीं होते हैं. इसीलिए उन्हें डाउट रहता है. शादी के बाद वह दिन में कई बार सेक्स करना पसंद करते हैं. दोनों ही युगल यह सोचकर सुख का आनंद नहीं ले पाते कि कहीं उनका साथी उनके बारे में क्या सोच रहा होगा. वो असहज फील करते हैं. हालांकि एक समय बाद  वह यह सोचकर सहज हो जाते हैं कि दोनों के लिए सेक्स वास्तव में कितना सामान्य है. एक दूसरे के प्रति वह जरूरतमंद महसूस कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Love Marriage: आसान है निभाना

गर्भ निरोधकों का प्रयोग

गर्भ निरोधक का यूज करने से व्यक्ति सुरक्षित महसूस करता है. लेकिन मतभेद के चलते कुछ लोग इसका प्रयोग नहीं कर पाते हैं. जैसे ही बात इंटीमेट होने की आती है तो पुरूषों में अनुभवहीनता दिखाई देने लगती है. यही कारण है कि लाख कंडोम या निरोधक के विज्ञापन होने का बाद भी उन्हें इसका यूज नहीं पता होता है. ऐसे पुरुष उस क्षण असहज हो जाते हैं, जब उन्हें अपना इरेक्शन खोना पड़ता है. उनकी पत्नी उस समय यह नहीं समझ पाती कि इस स्थिति का जवाब उन्हें कैसे देना है. इसलिए वह अपने आपको बहुत अपमानजनक अहसास करते हैं.

पराकाष्ठा का अभाव

सेक्स करते समय जुनून का अभाव आपको गिल्ट फील कराती है. पुरूषों को जब समय से पहले इजेक्यूलेशन होता है या महिला को जोश से पहले ही फॉल हो जाता है तो इसके अभाव से सेक्स लाइफ में तनाव आने लगती है. सेक्स में जब तक बहुत अधिक प्लैज़र न मिले तो तब तक आप उसका आनंद नहीं ले सकते हैं. मिलन आप दोनों का मन और तन दोनों से ही हो और जब हो तब मन एकाग्रचित हो. ऐसी स्थिति में आप उसका सुख ले पाएंगे, और आपका सेक्स से जुड़ा मतभेद दूर हो जाएगा.

कुछ मिथक

सेक्स से जुड़ा मिथ ये भी है कि अगर फर्स्ट नाइट में महिला को ब्लड आ जाए तो यह उसकी वर्जिनिटी को दर्शाता है. अगर ऐसी स्थिति में वह अंतरंग नहीं होती है तो पुरूष उसे अस्वीकार कर देगा. जिसकी वजह से शादी में समस्याएं आती हैं. इसके अतिरिक्त यदि कोई पुरुष महिला को संतुष्ट करने में सक्षम नहीं है, तो वह भी उन पर अत्यधिक दबाव बनाते हुए हंसी का पात्र बन जाता है. ऐसा सिर्फ मिथक है.

संचार का अभाव

इंटीमेट होना ही काफी नहीं है अगर दोनों के बीच किसी तरह का कोई संवाद न हो तो. संवाद होने से परस्परता बनी रहती है. और सेक्स का उतना ही बुखार चढ़ता है. ऐसा करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे यौन सुख और सेक्स की संभावना बढ़ जाती है. लेकिन वह इसमें असफल रहते हैं. जोड़ों को यह जानना बहुत जरूरी है कि यह हमेशा एक समान नहीं रहता है. इसलिए संचार करते रहें.

ये भी पढ़ें- 9 टिप्स: जौइंट फैमिली में कैसे जोड़ें रिश्तों के तार

हालांकि, अब इन मतभेदों पर जल्दी कोई विश्वास नहीं करता है, क्योंकि इंटरनेट की दुनिया ने आज के युवा पीढ़ी को सजग ही नहीं बल्कि जागरुक भी बनाया है. फिर भी कुछ अपवाद अगर रह जाते हैं तो उन्हें उसी तरह से समझाया जा सकता है जिस तरह से वो समझना चाहें.

Summer Special: इस सीजन आप बनाएं मैंगो स्मूदी

आम का सीजन आ चुका है. ऐसे में इससे बनी एक से एक डिश सभी को पसंद आती हैं. तो आज जानिए, मैंगो स्मूदी बनाने का आसान तरीका.

हमें चाहिए

आम – 1 मीडियम साइज

ताजा गाढ़ा दही – 1 कप

पिस्ता  – 2 (पतले कटे हुए)

ये भी पढ़ें- Summer Special: ठंडक देगी कोकोनट आइसक्रीम

चीनी – 4 छोटी चम्मच

बनाने का तरीका

आम को छीलकर उसका पल्प निकाल लें और गुठली हटा दें. इसके बाद आम के पल्प को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. मिक्सर जार में आम के टुकड़े, चीनी और दही डाल दें और अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसके बाद इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े डाल दें और एक बार फिर से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. आम की ठंडी-ठंडी स्मूदी तैयार हैं. गिलासों में डाल कर कटे पिस्तों से सजाकर सर्व करें.

सफेदा आम या कोई भी ऐसा आम लें, जिसमें रेशे न हों. चीनी की जगह शहद, ब्राउन शुगर या खांड़ भी डाल सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गर्मियों में बनाएं कच्चे आम की कढ़ी

18 TIPS: ऐसे चुनें ताजा सब्जी

सब्जियों की हर घर में सुबहशाम दोनों वक्त जरूरत पड़ती है. इन का दाम भी बढ़ता रहता है. ऐसे में यदि इन्हें खरीदते समय सावधानी न बरती जाए तो न इन्हें बनाने में मजा आएगा और न ही खाने में. आप के पैसे बरबाद होंगे वह अलग. इसलिए सब्जी खरीदते समय इन बातों पर गौर फरमाना न भूलें:

1. कई दुकानदार ऊंचे प्लेटफौर्म पर सब्जियां सजा कर रखते हैं और वे सब्जी छांटने नहीं देते. ऐसे में उन विक्रेताओं से सब्जी खरीदें जो जमीन पर बैठ कर या फिर ठेले पर सब्जी बेच रहे हों और छांटने देते हों. छांट कर लेने से सड़ीगली या खराब सब्जी की आशंका नहीं रहेगी.

2. कुछ विक्रेता पत्तेदार सब्जियों का वजन बढ़ाने के लिए दिनभर उन पर पानी छिड़कते रहते हैं. पूछने पर कहेंगे कि पत्ते मुरझा न जाएं, इसलिए पानी का छिड़काव करते हैं, जबकि उन का असली मकसद सब्जी का भार बढ़ाना होता है.

3. सब्जी खरीदते समय तोल पर भी नजर रखें. कुछ सब्जी बेचने वाले कम तोलते हैं. इलैक्ट्रौनिक कांटे वाले से ही सब्जी लें या फिर जहां बांट का इस्तेमाल होता हो उस तराजू पर तुलवाएं. बांट की जगह पत्थर के टुकड़े से तोलने वाले बेईमानी करते हैं. उन के तराजू को भी चैक कर लें कि दोनों पलड़े समान तो हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: खूबसूरत वादियों और वाइल्डलाइफ का अद्भुत मेल है उत्तराखंड

4. सब्जी खरीदते समय एक ही दुकान से सारी सब्जियां न खरीदें. जहां सब्जी अच्छी व ताजी हो, वहीं से खरीदें. इस से आप का कुछ समय तो अधिक लगेगा, लेकिन खरीदने के बाद आप को पछतावा नहीं होगा.

5. सब्जी वाला भी जानता है कि ग्राहक मोलभाव करते हैं, इसलिए पहले ही ज्यादा भाव बताता है. आप को भाव तय कर के ही सब्जी खरीदनी चाहिए. दुकानदार हर ग्राहक से अलगअलग दाम वसूलता है. यह ग्राहक की चतुराई है कि वह भाव कम कराए. हां, कुछ दुकानदार ऐसे भी होते हैं जिन के यहां मोलभाव नहीं होता. सभी के लिए एक ही भाव रहता है. वहां से खरीदने में ठगे जाने की बात नहीं होगी. वैसे बुद्धिमानी इसी में है कि 2-4 दुकानों पर जा कर भाव पूछ लिया जाए.

6. कुछ महिलाएं जब सब्जी खरीदने जाती हैं, तो कार से नीचे तक नहीं उतरतीं. न तो वे सब्जी की क्वालिटी देखती हैं और न ही कीमत. बस कार में बैठीबैठी ही सब्जियों का और्डर दे देती हैं.

7. फूलगोभी खरीदते समय ध्यान रहे कि वह एकदम सफेद और सख्त हो. छितरी हुई गोभी अच्छी नहीं होती. यह भी देख लें कि उस में कीड़े तो नहीं लगे हैं. उस की खुशबू भी अच्छी होनी चाहिए. गंदे पानी की फूलगोभी में दुर्गंध आती है.

8. पत्तागोभी या बंदगोभी खरीदते समय देख लें कि वह हरी हो. उसे दबा कर देखें. वह कठोर होनी चाहिए न कि पोली. अच्छी पत्तागोेभी आकार में छोटी, मगर वजन में भारी होती है जबकि पोलीगोभी आकार में बड़ी और वजन में कम होती है. गोभी में छेद नहीं होना चाहिए. छेद होने का मतलब भीतर कीड़े होना है.

9. ब्रोकली एक तरह की फूलगोभी ही है, जिस का रंग हरा होता है. उसे खरीदते समय फूलगोभी जैसी सावधानी बरतनी चाहिए.

10. लौकी लेनी हो तो बहुत पतली या बहुत मोटी न लें. मध्यम आकार की सीधी या हलकी मुड़ी लौकी लें. पूरी लौकी ऊपर से हरी हो. उस का कोई हिस्सा सफेद या पीला नजर नहीं आना चाहिए. अधिक पकी लौकी के बीज कड़े होते हैं और वह मुलायम भी नहीं निकलती. ताजा लौकी पर हलके रोएं भी होते हैं और उस का डंठल भी हरा होता है.

11. गिलकी खरीदते समय उस के किनारे देखें. ताजा गिलकी के किनारे पर फूल दिखेंगे. ताजा गिलकी पर हलके रोएं होते हैं. वह मुलायम भी होती है. यदि गिलकी पर काले दागधब्बे हैं तो इस का मतलब वह बासी है. गिलकी में छेद नहीं होने चाहिए और अधिक पतली या अधिक मोटी भी न लें.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे होंगे भविष्य के स्मार्टफोन्स

12. तुरई खरीदते समय उस का एक किनारा तोड़ कर चख लें, क्योंकि उस के कड़वी निकलने की आशंका रहती है. बिना चखे यदि आप ने खरीदी और सब्जी बनाई, तो एक भी तुरई कड़वी होने पर पूरी सब्जी कड़वी हो जाएगी. तुरई थोड़ी गूदे वाली यानी मोटी लें. एकदम पतली या बहुत मोटी तुरई अच्छी नहीं रहती.

13. ग्वारफली छोटी, मुलायम तथा हरी होनी चाहिए. कड़क या बीजों वाली ग्वारफली न खरीदें. फलियों को मोड़ कर देखें. यदि आसानी से मुड़ जाएं तो ताजा हैं और मोड़ने पर टूटने लगें तो वे बासी हैं.

14.  चवला फली कई किस्मों की आती है. यदि केवल दाने की सब्जी बनानी हो तो भरे हुए दाने वाली फली चुनें. यदि उसे छिलके सहित काट कर बनाना हो तो नर्म या पतले छिलके वाली फली लें. दोनों ही स्थिति में उन का ताजा होना बहुत जरूरी है.

15. परवल खरीदते समय यह ध्यान रखें कि उन्हें भरवां बनाना है या कटवा कर. यदि भरवां बनाना हो तो मध्यम आकार के परवल खरीदें अन्यथा बड़े आकार के भी चल सकते हैं. उन के बीज अधिक पके नहीं होने चाहिए.

16. तिंदूरी भी परवल जैसी दिखती है पर आकार में उस से छोटी होती है तथा भीतर से ठोस. हरी तथा कड़क तिंदूरी ही खरीदें और वह ऊपर से लाल न हो.

17. भरवां टिंडे बनाने हों तो एकजैसे मध्यम या छोटे आकार के खरीदें. यदि काट कर बनाने हों तो बड़े टिंडे खरीदें. वे ऊपर से हरे होने चाहिए तथा रोएंदार होने चाहिए. यदि वे चिकने हैं तो भीतर से कड़क निकलेंगे. यदि टिंडे अधिक पके होंगे तो खाते समय उन के बीज मुंह में आएंगे.

18. बैगन कई प्रकार के आते हैं. लंबे, गोल, हरे आदि. यदि भरवां बैगन बनाने हों तो गोल और छोटे आकार के खरीदें. यदि भरता बनाना हो तो गोल व बड़े आकार के बैगन खरीदें. काट कर सब्जी बनानी हो तो लंबे आकार के बैगन खरीदें. बैगन चिकने व चमकदार हों. भीतर से मुलायम तथा कम से कम बीज वाले हों. आड़ेतिरछे या मुड़े बैगन न लें. यह देख लें कि उन में छेद न हों वरना भीतर कीड़े हो सकते हैं. ताजे बैगन के किनारे और डंठल हरे होंगे.

ये भी पढ़ें- Summer Special: सैर पहाड़ों की रानी महाबलेश्वर की 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें