अनन्या पांडे ने शेयर की खूबसूरत फोटो लेकिन हो गई ट्रोलिंग का शिकार, जानें वजह

बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में जहां तहकीकात जारी है तो वहीं कुछ फैंस नेपोटिज्म को उनके सुसाइड की वजह मान रहे हैं हैं, जिसके चलते वह स्टार किड्स को सोशलमीडिया के जरिए अपना गुस्सा दिखा रहे हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से लेकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) जैसे कई स्टारकिड्स इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार होने से कई बड़े कदम उठा चुके हैं. इसी बीच ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) ने अफनी कुछ फोटोज शेयर की है, जिसको लेकर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं अन्नया पांडे की लेटेस्ट फोटोज…

फिगर फ्लौंट करती नजर आईं एक्ट्रेस

शेयर की गई फोटोज में अन्नया पांडे बेहद खूबसूरत मिडी ड्रेस में अपना फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. अनन्या पांडे की इन फोटोज को कुछ लोगों खूब पसंद किया है. लेकिन इसी के साथ ट्रोलर्स उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं.

ananya

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ‘बिग बौस 8’ विनर गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला! पढ़ें खबर

अवौर्ड्स को लेकर किए कई सवाल

 

View this post on Instagram

 

love on my mind 💛 (and coffee) ☕️🤪 @bazaarindia

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे की शेयर की गई फोटोज पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि, ‘अरे ये तो बताओ कि फिल्मफेयर अवॉर्ड कितने में खरीदा? मुझे भी चाहिए 4-5’ तो वहीं कुछ लोग ट्रोल करते हुए एक्ट्रेस को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बता रहे है. जबकि एक यूजर ने लिखा है, ‘नेपोटिज्म नो एक्टिंग स्किल’. इन सब के कारण अन्नया पांडे एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं.

 

View this post on Instagram

 

We’ll be best friends forever… because you already know too much 😝 #Throwback #ShaniCake #Soulmate

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on


ये भी पढ़ें- नेपोटिज्म का शिकार होने वाले बयान पर ट्रोलिंग का शिकार हुए सैफ अली खान, Memes Viral

आपके बता दें, बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनाया था. वहीं एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की फिल्म पति पत्नी औऱ वो में साथ नजर आईं थी और फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था, जिसके कारण हेटर्स उन्हें पसंद नही कर रहे हैं.

कोरोनाकाल में अनुभव और बदलाव

कोरोनाकाल ऐसा समय है, जिस की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. कोरोना वायरस का कहर इस प्रकार बरपा है कि मनुष्य जिसे सामाजिक प्राणी कहा जाता है, उसे ही समाज से दूरी बना कर रहना पड़ रहा है. यह ऐसा समय है जब समस्याएं भी नईनई हैं, तो उन के समाधान भी. कोरोना अभी इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है. इसलिए कोरोनाकाल में लिए जा रहे कुछ फैसले भी अब लंबे समय तक साथ रहेंगे.

एक नजर डालते हैं विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे उन बदलावों पर जो आने वाले भविष्य में जीवन का अभिन्न अंग बनने वाले हैं.

डिजिटल क्रांति

लौकडाउन के समय विभिन्न क्षेत्रों में इंटरनैट पर निर्भरता बहुत बढ़ गई है. कंप्यूटर, लैपटौप, मोबाइल फोन जीवन के अहम अंग बन कर सामने आए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लौकडाउन के दौरान इंटरनैट के प्रयोग में 13% की बढ़ोतरी हुई है.

नए धारावाहिकों की शूटिंग न होने से टीवी पर पुराने कार्यक्रम दोहराए जा रहे हैं. इस कारण मनोरंजन के लिए लोग इंटरनैट का सहारा ले रहे हैं. लगभग 1.5 करोड़ लोगों का नैटफ्लिक्स से जुड़ जाना इंटरनैट पर लोगों की निर्भरता दर्शाता है.

शिक्षा के क्षेत्र में औनलाइन क्लासेज की शुरुआत हुई है. शिक्षाविदों का मानना है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति अब दूर की बात नहीं है. भविष्य में इस बात पर विचारविमर्श कर शिक्षण का कुछ भाग कक्षा में तो कुछ औनलाइन करवाया जा सकता है.

इन दिनों विभिन्न कार्यालयों के अधिकतर कर्मचारी वर्क फ्रौम होम कर रहे हैं. प्राइवेट और सरकारी दोनों ही दफ्तरों में बैठकें गूगल हैंगआउट और जूम जैसे ऐप्स पर हो रही हैं. केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्रियों की आपसी मीटिंग्स तथा विभिन्न इलाकों पर नजर रखने का कार्य भी औन लाइन किया जा रहा है. वीडियो कौन्फ्रैंसिंग का यह रूप एक सीमा तक भविष्य में भी अपनाया जाएगा. कार्यालयों में आए दिन की मीटिंग्स में खानेपीने व कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था में काफी खर्च हो जाता था.

ये भी पढ़ें- अब क्या होगा

सरकारी अधिकारी, दीपक खुराना का कहना है कि आने वाले समय में मीटिंग्स औनलाइन भी होने लगेंगी. इस से समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

तकनीक के नए प्रयोगों से फिल्मी दुनिया भी अछूती नहीं रहेगी. विशेषज्ञों के अनुसार लौकडाउन के बाद जब फिल्मों व टीवी सीरियल्स की शूटिंग होगी तो सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए अंतरंग दृश्य प्रत्येक कलाकार से अलगअलग करवा कर फिल्माए जाएंगे और उन टुकड़ों को तकनीक की सहायता से जोड़ा जाएगा.

मास्क का साथ

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना इन दिनों अनिवार्य हो गया है. मास्क अब लंबे समय तक साथी होने वाला है. इस का भविष्य में प्रयोग न केवल वायरस से बचाव कर सकेगा वरन यह रोजगार के नए अवसर प्रदान करने वाला भी होगा.

बुरे वक्त को मौके की तरह इस्तेमाल करते हुए बाजार में अभी से ही विभिन्न प्रकार के मास्क आने लगे हैं. भारत में मधुबनी और मंजूषा पेंटिंग वाले मास्क, डिजाइनरों द्वारा तैयार प्रिंटेड व संदेश लिखे तथा सूती कपड़े के 3 परतों वाले व कप मास्क आ गए हैं. चीन में फूलों की नक्काशी वाले सिल्क के तथा होहिओ में बच्चों व पशुप्रेमियों के लिए पशुओं की आकृति वाले मास्क बन रहे हैं.

मूकबधिर होंठों के हिलने व चेहरे की भावभंगिमाओं से बातें समझते व समझाते हैं. मास्क में चेहरा छिप जाने से उन को समस्या न हो इसलिए पारदर्शी मास्क बनवाने का फैसला भी किया गया है.

मास्क लगाने से व्यक्ति का आधा चेहरा ही दिखाई देता है, फलस्वरूप कई बार पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. इस बात को ध्यान में रख केरल के कोट्टयम व कोच्चि के कुछ डिजिटल स्टूडियो में मास्क पर चेहरे का वह भाग प्रिंट करने का कार्य शुरू किया है, जो मास्क के पीछे छिप जाता था. इस से मास्क लगाने पर भी व्यक्ति को पहचानने में असुविधा नहीं होगी. यह तकनीक जल्द ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आने वाली है.

यह तो अब तय है कि मास्क भविष्य में जीवन का अहम अंग बन जाएगा. इसे पहनना अब कितना जरूरी होने वाला है, इसे दर्शाने के लिए बीचवियर बनाने वाली इटली की एक डिजाइनर ने बिकिनी के साथ मैचिंग मास्क बना कर एक मौडल को तसवीरों में पहने दिखाया और उसे ट्रायकिनी नाम दिया.

स्वच्छता से रिश्ता

कोरोनाकाल में सभी सफाई को ले कर सचेत हो गए हैं. बारबार साबुन से हाथ साफ करना, फलसब्जियों को नमक या कुनकुने पानी से धोना व घर के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज करना सीख गए हैं. साफसफाई की यह आदत आने वाले समय में रोजमर्रा की आदतों में शामिल होगी.

लोगों की जगहजगह थूक कर गंदगी फैलाने की आदत पर भी अब लगाम लगेगी. कोरोना वायरस का भय लोगों के मन में रहेगा और वे खुद की थूकने की आदत छोड़ने के साथ ही ऐसा करने वाले लोगों को भी अवश्य टोकेंगे.

बिन बैंडबाजा और बरात के विवाह

लौकडाउन में अधिकतर शादियां स्थगित हो रही हैं, लेकिन कुछ जोड़ों ने कोर्ट में विवाह कर लिया है और कुछ ने केवल पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में विवाह संपन्न करवाया है, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में सोनू और ज्योति का विवाह 10 लोगों की उपस्थिति में हुआ. जहां सोनू केवल 3 बरातियों के साथ ससुराल पहुंचा, वहीं ज्योति के घर से 5 सदस्य इस विवाह में सम्मिलित हुए.

लौकडाउन 3.0 में गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विवाह समारोह में 50 लोग ही सम्मिलित हो सकते हैं, यद्यपि कुछ राज्यों ने यह संख्या और भी कम रखी है. सोशल डिस्टैंसिंग के लिए यह सही भी है. कोरोनाकाल के बाद भी लंबे अरसे तक समारोहों में भीड़ न जुटा कर सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति रहेगी, ऐसी आशा है. इस का एक कारण कोरोना के भय से आपस में दूरी बना कर रखना तो दूसरा फुजूल खर्च रोकना होगा. कोरोनाकाल में आए वित्तीय संकट के कारण खर्चे चारों ओर से कम करने की आदत अब बनानी ही होगी. फाइनैंशियल ऐक्सपर्ट्स का माना है कि सौ वर्षों में ऐसा वित्तीय संकट आया है.

तुम हो तो हम हैं

कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में चिकित्सक, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. समाज उन के महत्त्व को समझ रहा है और इन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. अब तक समाज का जो तबका सफाई करने वालों से दूरी बना कर रखता था, संभवतया अब समझ जाए कि इन की एक दिन की अनुपस्थिति भी कितनी खलती है. अब इन्हें यथोचित सम्मान प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग के दबाव में कहीं गायब न हो जाएं खेल के मैदान!

जीवन में परिवार की भूमिका भी इस लौकडाउन के दौरान सभी समझ गए हैं. दिल्ली के पटेल नगर में रहने वाली मनीष का कहना है कि रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी में उन्हें न तो बच्चों के साथ टाइम बिताने का मौका मिलता था और न ही अपने सासससुर के साथ. लौकडाउन के दौरान सभीको एकसाथ समय व्यतीत करने का जो अवसर मिला है उस से आपसी समझ विकसित हुई है. भविष्य में भी इसी प्रकार के बुजुर्ग नई पीढ़ी की समस्याओं को समझते रहें तथा युवा पीढ़ी उन के अनुभवों से अपने को निखारती रहे. पारिवारिक सदस्यों की बौंडिंग अब दिनोंदिन मजबूत हो यही समय की मांग है.

हर हाल में खुशहाल

लौकडाउन में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए जीवन को सुखद बनाने का कार्य किसी न किसी रूप में होता रहा है. पहला लौकडाउन होते ही अपने को चिंतामुक्त रख मन बहलाने के भिन्नभिन्न तरीके खोजने की कवायद शुरू हो गई. कुछ घरों में तरहतरह की रैसिपीज बनीं तो कहीं कढ़ाई, पेंटिंग व पुष्पसज्जा आदि की मदद से अपने को प्रसन्न रखने के प्रयास हुए. कुछ लोगों ने पुराने शौक फिर आजमाए तो कुछ ने नई कला सीखने में रुचि दिखाई.

नोएडा निवासी सुमित किचन में पैर नहीं रखता था, लेकिन लौकडाउन के दौरान अपनी पत्नी वंदिता से उस ने खाना बनना सीख लिया.

गुरुग्राम में रहने वाली दिव्या ने विवाह से पहले ब्यूटीशियन का कोर्स किया था. अपनी इस कला को उपयोग में न ला पाने का कारण वह अकसर निराश हो जाती थी, किंतु जब सैलून न खुल पाने के कारण उस ने पति के बाल काटे तो समझ में आया कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता.

युवावर्ग लौकडाउन के दौरान जंकफूड से दूर रह कर संगीत सुनते और वैब सीरीज आदि देखते हुए मन बहलाने के साथसाथ सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन कर रहा है.

यह तो सभी जान चुके हैं कि कोविड-19 जल्दी हमारा पीछा छोड़ने वाला नहीं है. सिनेमा, पार्टी, रैस्टोरैंट व छुट्टी के दिन भीड़भाड़ वाली जगह घूमनाफिरना अभी दूर का सपना है. ऐसे में घर के भीतर सिमट कर अब हरहाल में खुशहाल मनोस्थिति बनाए रख कोरोना वायरस के साथसाथ अवसाद व निराशा से भी दूर रहने की राह पर चलना होगा.

कोरोनाकाल ने सभी को जीने की एक अलग राह दी है. रास्ता नया है तो इस की चुनौतियां भी अलग हैं. व्यक्तिगत, सामाजिक व आर्थिक जीवन में समस्याओं से जूझते हुए भविष्य की बेहतरी के प्रयास हो रहे हैं तथा तकनीक के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोजी जाने लगी हैं. आवश्यकता है कि अब इस काल के अनुभवों से विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार करना सीख लिया जाए.

कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

कोरोनावायरस के कारण पूरा देश पिछले 3 महीनों से लौकडाउन की मार झेल रहा है. जहां एक तरफ लोग घर पर बैठने को मजबूर हैं, तो वहीं सीरियल्स की दुनिया भी रूक गई थी. लेकिन अब अनलौक 1.0 के बाद सीरियल्स की शूटिंग भी कुछ नियमों और शर्तों के तहत शुरू हो गई है, जिसके चलते कलर्स आपके पसंदीदा सीरियल्स के नए एपिसोड्स लेकर दोबारा आ रहा है. आइए आपको बताते हैं इन सीरियल्स में आने वाले ट्विस्ट के बारे में…

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की: क्या होगा जब विराट को पता चलेगा हीर के किन्नर होने का सच?

shakti

इस शो में अब तक आपने देखा कि, हीर और विराट एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन प्रीतो और हरक, जो हीर के किन्नर होने का सच जानते हैं, वह परेशान हैं कि हीर का ये प्यार उसके लिए केवल दर्द का कारण बनकर रह जाएगा. इसलिए वह हर कोशिश करते हैं कि विराट और हीर को अलग कर सकें. पर परिवार की सहमति के बिना दोनों भागकर मंदिर में शादी कर लेते हैं और शादी के बाद अपने परिवार को मनाने की कोशिश करते हैं.

घरवालों की रजामंदी ना मिलने पर जब हीर और विराट अपनी जान देने की कोशिश करते हैं तो घरवाले हां करने पर मजबूर हो जाते हैं और दोनों परिवार पूरे रस्मों रिवाज के साथ इनकी शादी करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन्हीं रस्मों के बीच प्रीतो, विराट को हीर के किन्नर होने का सच बता देती है. अब आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हीर के किन्नर होने का सच जानने के बावजूद विराट उसे अपनाने के लिए तैयार हो जाएगा? जानने के लिए देखिए ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ के एकदम नए एपिसोड्स आज से, सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे.

 

ये भी पढ़ें- शक्ति-अस्तित्व के एहसास की में आएगा लीप, अपने अस्तित्व से अनजान, हीर बढ़ा रही है नई उम्मीदों की ओर कदम

बैरिस्टर बाबू: बोंदिता से जुड़ा कौनसा बड़ा फैसला लेगा अनिरूद्ध

anirudh

अब तक आपने देखा कि, लंदन से वकालत की पढ़ाई करके लौटा अनिरूद्ध, समाज की कुरीतियों के खिलाफ खड़े होते हुए 8 साल की बोंदिता से शादी कर लेता है. रॉयचौधुरी परिवार इस रिश्ते से खुश नही होता, लेकिन इसके बावजूद अनिरूद्ध, अपने परिवार के खिलाफ जाकर बोंदिता की हर तरह से मदद करता है. अनिरूद्ध, बोंदिता की तरफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, जिसके चलते वह लेने जा रहा है बोंदिता के लिए एक बड़ा फैसला. आखिर क्या होगा ये फैसला और इससे दोनों के रिश्तों में कौनसा नया मोड़ आने वाला है? जानने के लिए देखना ना भूलें, आज से, ‘बैरिस्टर बाबू’ के नए एपिसोड्स, सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

छोटी सरदारनी: क्या मौत का सामना कर पाएगी मेहर?

sarab

अब तक आपने देखा कि निडर और अपने दिल की सुनने वाली मेहर की जिंदगी में ढेरों मुश्किलें आई, जिनसे लड़कर मेहर ने अपने कोख में पल रहे पहले प्यार की निशानी को बचाए रखा. इन सभी हालातों में मेहर का साथ सरब और परम ने दिया. लेकिन आज मेहर ऐसे दोहराहे पर खड़ी हैं जहां एक तरफ उसका बच्चा है और एक तरफ उसकी खुद की जान. वहीं सरब के सामने भी आज मेहर और उसके कोख में पल रहे बच्चे में से किसी एक को चुनने की चुनौती खड़ी हो गई है. अब देखना ये है कि मेहर और बच्चे में से किसे चुनेगा सरब? आखिर कौनसा नया मोड़ लेने वाली है मेहर की जिंदगी? जानने के लिए देखिए, ‘छोटी सरदारनी’, 13 जुलाई से, सोमवार से शुक्रवार, 7.30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

 

इसी के साथ कलर्स के कुछ और सीरियल्स 13 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जिनमें रात 9 बजे ‘शुभारंभ’, 9.30 बजे ‘नाटी पंकी की लंबी लव स्टोरी’ और 10 बजे ‘पवित्र भाग्य’ सीरियल्स शामिल हैं.

जिन्हें आपने इतना सराहा, फिर से आ रहे हैं वो अपनी अधूरी कहानी को पूरा करने. तो देखना ना भूलें कलर्स, आज रात 8 बजे से.

अपना फेसबुक अवतार कैसे बनाएं?

फेसबुक ने अपना नया फीचर अवतार हाल ही में लांच किया है. अब यह फीचर भारत में भी उपलब्ध है. यह फीचर स्नेपचैट के बिट मोजी व एप्पल के मीमोजी फीचर के जैसा ही है़. इस का प्रयोग कर के आप अपना एक कार्टून करैक्टर बना सकते हैं व उस को कमेंट में या अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं. इस को आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट व अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. इस का प्रयोग आप मैसेंजर चैट करते वक्त भी कर सकते हैं ;
परंतु अपना फेसबुक अवतार हम कैसे बनायें आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से.

ऐसे बनाएं अपना फेसबुक अवतार

आप इन कुछ आसान स्टेप को फाॅलो कर के अपना फेसबुक अवतार क्रिएट कर सकते हैं.
अपनी फेसबुक एप्प का गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करें.
अपनी फेसबुक को खोलें व टोप राइट कोर्नर पर उपस्थित हेमबर्गर मेनू आॅपशन पर क्लिक करें. यदि आप के पास IOS है तो हेमबर्गर औपशन बाॅटम राइट कार्नर पर मिलेगा.
नीचे स्क्रोल करें व सी मोर औपशन पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी से बचने के लिए संभल कर करें यूपीआई पिन का इस्तेमाल

अवतार औपशन पर क्लिक करें.

अब आप अपने अवतार को अपने हिसाब से कस्टमाइज करें.हेयर स्टाइल, हेयर कलर, फेस शेप आदि सिलेक्ट करें. एप में बहुत तरह की कस्टमाइजेशन हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से अपने अवतार को चुन सकते हैं.

आप अपने अवतार को अपनी मन चाही बोडी शेप दे सकते हैं.

सारी कस्टमाइजेशन करने के बाद आप टाॅप राइट काॅर्नर पर डन आॅपशन पर क्लिक करें.
इस के बाद एप आप का अवतार जनरेट कर देगा व आप को टिप्स देगा कि आप कैसे और कहाँ उस को शेयर कर सकते हैं.

इस के बाद एप आप को अपने अवतार के लिए एक पोज़ सिलेक्ट करने को बोलेगा. आप इस आॅपशन को स्किप भी कर सकते हैं.

आप अपने अवतार को यूज करने के लिए स्माइली फेस आइकन पर क्लीक करें और अब आप इस का प्रयोग कहीं भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या आपके फोन में हैं ये 6 सरकारी एप? नहीं तो जल्द कर लें डाउनलोड

आप उपर लिखित स्टेप्स को फाॅलो कर के अपना फेसबुक अवतार बना सकते हैं.आप इसे कहीं भी जैसे कमेंट सेक्शन में, प्रोफाइल पिक के रूप में या अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं. आप को एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. यदि आप इसी तरह के नए नए फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमेंजरूर बताएं.

#coronavirus: इफेक्टिव सैनिटाइज़ेशन मेथड

इको फ्रेंडली कंज्यूमर स्टार्ट अप ‘द बेटर होम’ ने होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स को  लांच किया व 2025 तक समुद्रों से 14K बिलियन लीटर केमिकल बचाने का संकल्प लिया है.

सब्सक्रिप्शन किट जो प्लांट बेस्ड

-यह भारत का पहला सस्टेनिबिलिटी फोकस्ड क्लीनर्स का सब्सक्रिप्शन किट है. जो प्लांट बेस्ड, बच्चों के लिए सुरक्षित, और पेट फ्रेंडली है. द बेटर होम एक पूरे देश में छोटे-छोटे बिजनेस को अपने सप्लाई चेन से उन्हें सशक्त करने वाला एक ‘मेड इन इंडिया’ ब्रांड है.

रिसायकल

– फ़रवरी 2020 से जब से द बेटर होम ने अपना आपरेशन शुरू किया है, तब से इसने भारत के 200 शहरों में यह अपने प्रोडक्ट्स को पहुंचा चुका है और बचे हुए ख़राब सामानों को रिसायकल करने का प्रोग्राम भी आयोजित करता है.

– मात्र दो महीने के सॉफ्ट आपरेशन लांच से द बेटर होम ने पहले ही 21,000 बोतल पूरे भारत में भेज दिया है.

नेचुरल क्लीनिंग

कोरोनावायरस ने हाईजीन को पालन करने के लिए एक ज़रूरी नियम बना दिया है.दुर्भाग्य से ज्यादातर कन्वेंशनल क्लीनर केमिकल्स से बने  होते हैं और ये वॉटर पॉल्यूशन को बढ़ाते हैं. शहरी भारतीय घरों से 21.6  बिलियन लीटर दूषित पानी जहरीले केमिकल को हर दिन छोड़ते हैं. बेंगलुरु बेस्ड भारत के सबसे पहले सस्टेनिबिलिटी फोकस्ड क्लीनर्स ब्रांड द बेटर होम ने इस प्रॉब्लम को समझा और प्लांट बेस्ड, बच्चों के लिए सुरक्षित, और पेट फ्रेंडली क्लीनर्स लाया. जिसने 15 मिलियन लीटर जहरीले पानी को वित्त वर्ष   FY20-21 के पहले तिमाही में समुद्रों में गिरने से बचाया. ब्रांड पहले ही 21,000 बोतल बेच चुका है.

ये भी पढ़ें- अपना फेसबुक अवतार कैसे बनाएं?

यह क्लीनर का ब्रांड है. इसमें रोगाणुओं और एंजाइम जैसे जैव-सक्रिय तत्व होते हैं, जो इंडस्ट्रियल ग्रेड केमिकल्स के बजाय नेचुरल क्लीनिंग की सुविधा प्रदान करते हैं.

ये प्रोडक्ट जहरीले नहीं होते हैं. यह बच्चों और पालतू जानवरों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं, और सभी हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस के लिए घातक हैं. डब्ल्यूएचओ ने इन प्रोडक्ट को वायरस के खिलाफ एक इफेक्टिव सैनिटाइज़ेशन मेथड प्रमाणित किया है. यहां तक कि इन प्रोडक्ट्स से उत्पन्न अपशिष्ट-जल का उपयोग, प्रोडक्ट्स के लिए किया जा सकता है उदाहरण के लिए, पौधों को पानी देना आदि. नहरों में इस पानी को  छोड़ने पर यह इकोलॉजिकल बैलेंस को बिगाड़ते नहीं है.

द बेटर होम के सीईओ & फाउंडर धीमंत पारेख ने कहा, ““यह आईडिया दो फंडामेंटल चीज़ों प्रोडक्ट की प्रभावशीलता और खरीद की सुविधा से बिना कोम्प्रोमाईज़ किये हुए इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स की ओर स्विच करके  अपनी कम्युनिटी को सक्षम और सशक्त बनाने का था.हमारे पावरफुल और इफेक्टिव क्लीनर एक सब्सक्रिप्शन किट में आते हैं जिन्हें व्यक्तिगत उपयोग के आधार पर कस्टोमाइज़ किया जाता है. हमारे कस्टमर को फिर से स्टॉक करने से भूलने पर चिंता नहीं करनी चाहिए. हम हर महीने आपके दरवाजे पर बारिश, ओले या धूप में प्रोडक्ट को डिलीवर करते हैं.फरवरी 2020 से हमने ऑपरेशन शुरू किया, हम पहले ही अपने प्रोडक्ट की 21,000 बोतलों को भारत के लगभग 200 शहरों में भेज चुके हैं और 15 मिलियन लीटर केमिकल युक्त पानी को हमारे जल निकायों में बहने से रोका.”

बेटर होम प्रोडक्ट को कम्युनिटी कस्टमर्स और एक्टिव कस्टमर्स से बहुत ही शानदार फीडबैक मिला. ऐसी हस्तियां जिन्हें पर्यावरण के प्रति उनके लगाव के लिए जाना जाता है जैसे कि दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, संध्या मृदुल और चिन्मयी श्रीप्रधा ने सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट की खासियत और ब्रांड के सस्टेनेबल तरीकों की तारीफ की.

बायो-प्लास्टिक सुनने में तो अल्टरनेटिव लगते हैं लेकिन अभी इनपर रिसर्च होनी है और एनवायरमेंट पर अपना रियल प्रभाव स्थापित करना है और इनका प्रोडक्शन एक स्केल पर अब भी चैलेंजिंग है. कोई भी चीज शुद्ध रूप से सस्टेनेबल मैटेरियल नहीं होती है. हालांकि सस्टेनेबल सिस्टम होता है .यह पहली किट दुबारा यूज़ करने वाली प्लास्टिक बोतल में आती है और उसके बाद की सभी किट में पेपर पाउच होते हैं. जिसे कोई भी इन्हें बोतल में खाली कर सकता है.  एक ‘टेक-बैक प्रोग्राम में, अपनी रिफिल को भेजा जा सकता हैं.परचेज कर सकते हैं और बोतल को वापिस रिस्पोंसिबल डिस्पोजल और अप-सायक्लिंग के लिए  दे सकते हैं.”

सभी रिफिल की खरीददारी सेल्फ-एड्रेस लिफ़ाफ़े में भेजे जाते हैं और कस्टमर को इसे कंपनी को वापस भेजा जाता है. अगर उनका रिसायकल और अपसायकल करने का अपने आप मन न हो .इन्होने एक एन जी ओ के साथ पार्टनरशिप किया है ताकि इन मैटेरियल को इकठ्ठा कर सके और इन्हें समुद्र में जाने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी से बचने के लिए संभल कर करें यूपीआई पिन का इस्तेमाल

उत्साही फाउंडर ने कहा, “हमने अहमदाबाद और पुणे के MSMEs के साथ प्रोडक्ट को बनाने के लिए साझेदारी की है. ज्यादा लोकल बिजनेस को साथ में शामिल कर और जीविका प्रभाव डाला जायेगा. दुनिया को रहने के लिए एक अच्छी जगह बनाने को लेकर समर्पित हैं कंपनी.

धीमंत पारेख और अनुराधा केडिया से बातचीत पर आधारित.

42 की उम्र में भी फैशन के मामले में कम नहीं पूजा बत्रा

बौलीवुड की फेमस एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा बत्रा 42 साल में भी फिटनेस और फैशन के मामले में पीछे नहीं हैं. पूजा ने बौलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर नवाब शाह से शादी की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. पर आज हम पूजा की शादी नही उनके फैशन के बारे में बात करेंगे. आज हम उनके फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आप  42 की उम्र में भी फैशन ट्राय करने के लिए तैयार हो जाएंगी.

1. पूजा की ये ड्रेस है आउटिंग के लिए परफेक्ट

पूजा की ये औफ शोल्डर वाइट ड्रेस रैट्रो लुक दे रही है. अगर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पूजा की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ज्वैलरी की बात करें तो आप इस ड्रेस के साथ सिंपल चेन नेकलेस के साथ ब्लैक इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ हील्स की बजाय शूज भी ट्राय कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

@missmalini ♥️? @geetanjalisalon @israni.sumit @kerastase_official Opening

A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘तप्पू’ के ये 4 लुक्स हैं हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

2. पार्टी के लिए परफेक्ट है पूजा की ये ड्रेस

 

View this post on Instagram

 

♥️

A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

अगर आप किसी पार्टी में खुद को हौट एंड सेक्सी दिखाना चाहती हैं तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल रेड ड्रेस के साथ आप कोशिश करें की ज्वैलरी न कैरी करें इसके साथ अगर आप कुछ कैरी करना चाहती हैं तो हिल्स के साथ अपने लुक को सेक्सी दिखाने के लिए ट्राय कर सकती हैं.

3. शर्ट ड्रेस है पौपुलर फैशन

 

View this post on Instagram

 

You are a blast to work with @nayanikac1

A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो पूजा बत्रा की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शर्ट ड्रेस आजकल ट्रेंड में हैं. पूजा की तरह आप भी सिंपल वाइट एंड ब्लैक के कौम्बिनेशन वाली ड्रेस के साथ हिल्स की बजाय सिंपल सैंडल ट्राय कर सकती हैं.

4. फैमिली गैदरिंग के लिए परफेक्ट है ये आउटफिट

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Pooja Batra (@poojabatra) on

अगर आप अपनी फैमिली के साथ किसी गैदरिंग का हिस्सा बनने वाली हैं तो ये वाइट सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को सिंपल औ ट्रैंडी दिखाएगी.

ये भी पढ़ें- कौलेज गर्ल से लेकर मैरिड वुमन तक हर किसी पर सूट करेंगे जाह्नवी के ये लुक

बता दें, पूजा बत्रा अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर योगा करते हुए फोटोज डालती रहती है.

तनाव से निबटना आता है: पूजा हेगड़े

वर्ष 2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया की सैकेंड रनरअप रह चुकीं मौडल और अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने फिल्म ‘मोहनजोदारो’ से हिंदी फिल्म में डैब्यू किया. मुंबई की पूजा ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है. पूजा को कालेज के जमाने से फैशन, मौडलिंग और अभिनय का शौक था. इसलिए कालेज के दिनों से ही उन्होंने इन सभी में भाग लेना शुरू कर दिया था. हालांकि पूजा के परिवार में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है, पर उन्हें अपना कैरियर चुनने की आजादी थी.

स्वभाव से शांत और हंसमुख पूजा को अभिनय के हर रंग पसंद हैं, इसलिए भाषा उन के लिए माने नहीं रखती. जब उन्हें निर्मातानिर्देशक आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो वे बहुत उत्साहित थीं, क्योंकि उन्हें एक बड़ी फिल्म और अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका मिल रहा था. लेकिन फिल्म नहीं चली और पूजा को जो मुकाम मिलना था वह नहीं मिल पाया.

मेहनत पर भरोसा

पूजा का इस बारे में कहना है कि फिल्म अगर चलती, तो अच्छी बात होती, क्योंकि एक सफल फिल्म कलाकार की जिंदगी बदल सकती है, जो नहीं हुआ. फिल्म सफल हो या न हो, मैं उस पर अधिक ध्यान नहीं देती. मैं किसी भी फिल्म के प्रोसैस को बहुत ऐंजौय करती हूं और उस में अच्छा अभिनय करने के लिए मेहनत करती हूं. कई बार ऐसा देखा गया है कि फिल्म पेपर पर कुछ और होती है और बनने के बाद कुछ और हो जाती है. ऐसे में फिल्म नहीं चलती, जबकि एक खराब फिल्म भी बहुत पैसे बना लेती है.

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे ‘बिग बौस 8’ विनर गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला! पढ़ें खबर

लौकडाउन में पूजा हेगड़े घर पर समय बिता रही हैं और जो भी काम पैंडिंग थे, उन्हें पूरा कर रही हैं. वे कहती हैं कि इस समय मैं सकारात्मक सोच अधिक रख रही हूं. मुझे काम बहुत पसंद है और उसे मिस भी कर रही हूं, लेकिन इस समय घर पर रहना जरूरी है. इस के अलावा मैं खाना बनाना, मैडिटेशन करना और किताबें पढ़ना पसंद करती हूं. मेरी 2 अच्छी खबरें लौकडाउन की वजह से आतेआते रुक गईं, पर मैं निराश नहीं, क्योंकि हम सब एक ही नाव पर सवार हैं, अगर मैं काम नहीं कर रही हूं, तो समस्या कुछ भी नहीं, क्योंकि अभी कोई भी काम नहीं कर रहा है.

फिट रहना पसंद

पूजा इन दिनों घर पर वर्कआउट कर रही हैं. पूजा कहती हैं कि मैं हर दिन एक घंटे व्यायाम करती हूं, ताकि शरीर का ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहे. इस के अलावा संतुलित भोजन करना मुझे पसंद है, क्योंकि स्वस्थ शरीर के लिए अच्छे भोजन की आवश्यकता होती है.

पूजा ने जितना भी काम किया है, उस से वे संतुष्ट हैं. वे कहती हैं कि मैं ने एक बच्चे की तरह आगे चलना सीखा है. मुझे अलगअलग भाषा की फिल्मों में काम करने में खुशी मिलती है, क्योंकि इस से मैं अलगअलग भाषा बोलने वाले दर्शकों के पास पहुंच पाती हूं. इमोशन हर फिल्म का एक जैसा ही होता है, सिर्फ संवाद की भाषा अलग होती है, जिस का प्रभाव अभिनय पर नहीं पड़ता. मैं वैब सीरीज और मराठी सिनेमा में भी काम करना चाहती हूं. मैं पैनइंडिया स्टार बनने की इच्छा रखती हूं.

ये भी पढ़ें- ‘ससुराल सिमर का’ फेम मनीष का Wedding फोटोशूट, पत्नी को बांहों में लेकर दिए ऐसे पोज

बौलीवुड में बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर पूजा कहती हैं कि मुझे तनाव से निबटना आता है. वे खुशमिजाज लड़की हैं और स्ट्रैस को अपने ऊपर हावी होने नहीं देतीं.

उन का कहना है कि तनाव होने पर मैं अधिक काम करती हूं और इस से वह कम हो जाता है. अगर आप को किक बौक्सिंग और पंचिंग जैसी स्पोर्ट्स पसंद हैं तो आप फ्रस्ट्रेशन को आसानी से भगा सकते हैं.

Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी और हेल्दी पनीर भुरजी

अगर आप मौनसून में कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश ट्राय करना चाहते हैं तो हेल्दी और टेस्टी पनीर भुरजी आप पराठें के साथ अपने बच्चों को परोस सकती हैं.

बनाने के लिए

–  450 ग्राम पनीर

–  2 बड़े चम्मच घी

–  1 छोटा चम्मच जीरा

–  2 प्याज कटे हुए

–  1 बड़ा चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट

–  थोडी सी हरीमिर्च कटी हुई

–  2 टमाटर कटे हुए

–  1 छोटा चम्मच हलदी पाउडर

–  1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी वड़ा पाव

–  2 कप पनीर क्रंब्स

–  3 बड़े चम्मच फेंटा हुआ दही

–  थोड़ी सी धनियापत्ती कटी हुई

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने के लिए गार्निशिंग की

–  प्याज टुकड़ों में कटा हुआ

–  धनियापत्ती

–  नीबू टुकड़ों में कटा हुआ.

बनाने का तरीका

कड़ाही में औयल गरम कर उस में जीरा डाल कर उसे चटकाएं. फिर इस में प्याज डाल कर सुनहरा होने तक भूनें. इस के बाद अदरकलहसुन का पेस्ट डाल कर तब तक भूनें जब तक उस का कच्चापन न चला जाए. अब इस में हरीमिर्च, टमाटर डाल कर उन के नर्म होने तक पकाएं.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: टेस्टी और क्रिस्पी साबूदाना वड़ा

इस के बाद इस में नमक, हलदी, लालमिर्च पाउडर डाल कर अच्छी तरह चलाएं. फिर इस में पनीर डाल कर 1-2 मिनट तक अच्छी तरह पकाएं. अब आंच बंद कर इस में दही और कटी धनियापत्ती डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें. फिर प्याज, नीबू के टुकड़ों और धनियापत्ती से गार्निश कर के गरमगरम पाव या फिर रोटी के साथ सर्व करें.

मुख्यमंत्री की प्रेमिका: क्या था मीनाक्षी के खूबसूरत यौवन के पीछे का सच?

फटी एड़ियां ठीक करने का कोई घरेलू उपचार बताएं?

सवाल-

अकसर मेरी एडि़यां फट जाती हैं, इन्हें ठीक करने के लिए कोई घरेलू उपचार बताएं?

जवाब-

पैरों को रोज अच्छी तरह साफ करें. इस के लिए 1 बालटी में कुनकुना पानी ले कर उस में थोड़ा सा शैंपू और कुछ बूंदें हाइड्रोजन पैराक्साइड की मिला लें. इस पानी में पैरों को 10-15 मिनट तक डुबोए रखें. फिर स्क्रबर से एडि़यां और पैरों के बाकी भाग को रगड़ें. इस से डैड स्किन हट जाएगी.

दरारों के लिए जली मोमबत्ती के मोम को एक बरतन में ले कर उस में थोड़ा सा सरसों का तेल, ग्लिसरीन और शहद मिलाएं और फिर उसे हलका गाढ़ा होने तक गरम कर लें. इस मिक्स्चर को दिन में 2-3 बार एडि़यों में लगाएं. कुछ दिन ऐसा करने पर फटी एडि़यों की तकलीफ दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हमारी खूबसूरती हमारें पैरों से भी होती है. ऐसे में पैरों का साफ सुथरा होना जरूरी है. पर कई बार फटी एड़ियों की वजह से यह न सिर्फ देखने में खराब लगती हैं बल्कि कई बार जब उनमें से खून निकलने लगता है तो यह काफी तकलीफदेह भी हो जाती हैं. ऐसे में नींबू आपकी इस समस्या को दूर करके आपको काफी राहत पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं कैसे नींबू की मदद से आप अपनी एड़ियों को खूबसूरत बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अपनाएं ये उपाय, फटी एड़ियों से जल्द मिलेगी राहत

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें