भाई की शादी में कुछ यूं नजर आईं श्वेता तिवारी फोटोज वायरल

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने भाई की शादी की तैयारियों में बिजी हैं. हाल ही में शादी के फंक्शन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. आइए आपको आपको दिखाते हैं भाई की शादी में श्वेता तिवारी का अलग अंदाज…

फैमिली के साथ नजर आईं श्वेता

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में फैमिली के साथ जमकर मस्ती कर रही हैं, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

Baaraati ???? @arukverma @mattyadav @anuraddhasarin #nidwedsyas #Bhaikishaadi

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढे़ं- भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

कुछ ऐसे दिखीं श्वेता तिवारी

भाई निधान तिवारी (Nidhaan Tiwari) की शादी में अलग दिखने के लिए श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर्पल कलर के गाउन में नजर आईं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसी के साथ शादी की फोटोज शेयर करते हुए श्वेता ने एक कैप्शन भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने ‘बाराती’ लिखा.

हल्दी की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल

 

View this post on Instagram

 

Familia❤️ #mummy #papa #bhai #bacche #nidwedsyas @palaktiwarii @tiwarinirmala @nidhaantiwari @yasmin8388 #nanhayatri

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

हाल ही में श्वेता (Shweta Tiwari) ने हल्दी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह और उनकी बेटी पलक (Palak) येलो कलर के आउटफिट पहने हुए नजर आईं थीं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की.

भाई के साथ फोटो शेयर करते हुए दिखीं पलक

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने भाई रेयांश कोहली के साथ एक क्यूट फोटो भी शेयर की, जिसमें दोनों बहन-भाई साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Nothing but Sandy Skin and Summer Smiles! #etherealgirl @palaktiwarii ❤️

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

ये भी पढ़ें- फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

बता दें, कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. दर्शकों को श्वेता और वरुण बडोला की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

‘प्यार आता-जाता रहता है, पर सम्मान एक बार चला जाए तो वापस नहीं आता’- तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम आज सफल अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो चुका है. आउटसाइडर होने के बावजूद तापसी धीरे धीरे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती गयी. इस जर्नी में कई उतार-चढ़ाव आये, पर उन्होंने इसे सहजता से लिया. निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ उनके जीवन की टर्निंग पॉइंट थी, जिससे लोगों ने उसकी प्रतिभा को पहचाना. वह अपना अवॉर्ड दर्शकों के प्यार को समझती है, जिसकी वजह से वह आज यहां पहुंच पायी है. उनकी फिल्म ‘थप्पड़’ रिलीज पर है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित है, पेश है उससे हुई बातचीत की कुछ खास बातें.

सवाल. रियल लाइफ में आपने किसी को थप्पड़ मारा है?

मैंने कभी किसी को थप्पड़ नहीं मारा. कभी जरुरत नहीं पड़ी और मुझे किसी को मारना अच्छा भी नहीं लगता. मेरे माता-पिता ने भी कभी मुझे मारा नहीं. मैं बातों से सब कर लेती हूं.

सवाल. कभी किसी लड़के ने आपको छेड़ा?

नहीं कभी किसी ने नहीं छेड़ा, क्योंकि किसी की हिम्मत नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- फेमिनिज्म का मतलब आदमियों को थप्पड़ लगाना या गालियां देना नहीं है-

सवाल. इस फिल्म को करने की खास वजह क्या थी?

मुल्क फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने कहा थी कि मुझे ऐसी फिल्म करनी है और ये लिखी गयी. फिर इसे डेवलप किया गया. इसमें केवल घरेलू अत्याचार ही नहीं, कई और मुद्दे हैं जो पुरुष, महिलाओं के लिए सोचते हैं उसे भी दिखाने की कोशिश की गयी है. ये सालों साल चलती आ रही हैं, ऐसे में एक थप्पड़ से ही व्यक्ति को साफ़-साफ़ दिखने लगती है. शारीरिक ही नहीं बल्कि कई सारे ऐसे मुद्दे है जिसे ‘टेकेन फॉर ग्रांटेड‘ लिया जाता है. इन्हीं सब बातों को बताया गया है.

सवाल. लड़की होने की वजह से आपको कभी ऐसी बातें अपने परिवार से सुनने को मिली?

हां कई बार सुनने को मिलती है. मेरी मां कहती है कि ‘एक चुप सौ सुख’, ये वह शुरू से बोलती आ रही है. मुझे कभी भी उनकी वह बात अच्छी नहीं लगी और इसलिए मैं ये पिक्चर कर रही हूं. मुझे परिवार में सभी बहस करने वाली लड़की कहते है.

सवाल. फिल्मों ने आपकी जिंदगी को कैसे बदली है?

पहले मैं बहुत शोर्ट टेम्पर थी, पर अभी सहन करना सीख लिया है. खासकर जब मेरा इंडस्ट्री से कोई परिचय नहीं है और मैं इस क्षेत्र में काम करना चाहती हूं, ऐसे में बदलना पड़ा. अभी भी हाइपर हूं, पर उम्र के साथ उसमें ठहराव आ गया है. महिलाएं हमेशा से पुरुषों से अधिक सहनशील होती है और ये मैच्योरिटी के साथ-साथ बढ़ती जाती है.

ये भी पढ़ें- मैं सफलता और असफलता को ठग मानता हूं – विकी कौशल

सवाल. सालों से महिलाओं पर अत्याचार किसी न किसी रूप में होता आ रहा है, अगर वे आगे निकलकर कुछ कहती है तो जिम्मेदार उसे ही ठहरा दिया जाता है, इसमें आप किसकी गलती या जिम्मेदारी मानती है?

गलती हम सबकी है किसी एक की नहीं. सबको अपनी गलतियों को सुधारने की जरुरत है, क्योंकि एक व्यक्ति जब अपनी पत्नी को थप्पड़ मरता है तो वह इसे टेकेन फॉर ग्रांटेड लेता है, गलती उस मां की है ,जिसने अपने बेटे को महिलाओं का सम्मान करना नहीं सिखाया, गलती उस लड़की की है, जो इसे सहती है और अंत में गलती उस मां की भी हैं, जिसने अपनी बेटी को सहन करना सिखाया है.

सवाल. शादी में समझौता और सामंजस्य को करने की बात कही जाती है, आप अपनी शादी के बाद किन-किन बातों पर समझौता करना पसंद करेंगी?

मैं सम्मान में कभी समझौता नहीं करुंगी. प्यार आता-जाता रहता है, पर रेस्पेक्ट एक बार चली जाय तो वापस नहीं आती. प्यार की नीव भी रेस्पेक्ट पर आधारित होती है.

सवाल. आप किसी भी नकारात्मक बात से कैसे बाहर निकलती हैं?

मेरे पास समय की कमी है और ऐसे में किसी की नकारात्मक बातों को सुनने के लिए मेरे पास समय नहीं है. मैं उसे देखती और सुनती नहीं हूं. जिस काम को करने में मुझे ख़ुशी मिले, उसे ही करने की कोशिश करती हूं. मैंने पैसे से अधिक काम को महत्व दिया है. शुरू में मैंने कई बड़े हीरो के साथ काम किया है, पर फिल्में नहीं चली. अब मैं वैसी गलती नहीं करती.

 

View this post on Instagram

 

Ho tum humare jitne the Sach kaho kya utne the…… Jaane do mat kaho kitne the….. #Thappad 28th Feb

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें- NEENA GUPTA INTERVIEW: ‘बौलीवुड में टैलेंट की कद्र हमेशा से कम रही है’

सवाल. क्या अभी आप किसी फिल्म को ना कहने में सहज है?

हां, लेकिन उसका कारण अवश्य बताती हूं. अजीबोगरीब बातें नहीं करती. नए निर्देशकों के साथ काम करने से पहले उनके काम को अवश्य देखती हूं. केवल एक स्क्रिप्ट के आधार पर मैं फिल्म को हां नहीं कह सकती. नामचीन निर्देशकों के साथ काम करने में भी मैं उनकी कहानी को अच्छी तरह समझने की कोशिश करती हूँ.

सवाल. आज पूरे देश में सीएए, एनआरसी को लेकर धरना और प्रदर्शन हो रहे है, इसका असर छात्रों से लेकर आम जनता पर भी हो रहा है, आपकी सोच इस बारें में क्या है?

मैंने हमेशा से नॉन वायलेंस को सहयोग दिया है. सरकार कोई भी हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे नहीं पता कि हिंसा फ़ैलाने वाले लोग कहां से आ रहे है, पर उसका असर छात्रों और आम नागरिक पर पड़ रहा है. जिस कैम्पस में अटैक हुए है, मैं कुछ सालों पहले वहीं से पढ़कर निकली हूं. आगे भी हमारे परिवार के कुछ लोग वहां पढ़ रहे है. ऐसे में ऐसी घटनाओं से मुझे बहुत आघात लगा है, क्योंकि एक कैम्पस के अंदर इस तरह की हिंसा का होना वाकई दुखद है. कोई भी सरकार खड़ी होकर किसी को मारने के लिए नहीं कहती. राजनीति की खेल चलती रहेगी, पर इसमें आम जनता और छात्रों को जोड़ना सही नहीं.

सवाल. अवॉर्ड्स पर आप कितना विश्वास करती है?

साल 2016 में मेरे लिए दुखद था. उससे पहले मैं पुरस्कार पर बहुत विश्वास करती थी. फिल्म पिंक के रिलीज के बाद सबने मुझे कहा था कि इसमें मुझे अवॉर्ड मिलेगा, पर मुझे कही भी अवॉर्ड तो क्या नॉमिनेशन तक नहीं मिला. आज भी मुझे लोग ‘पिंक गर्ल’ कहते है. शूजित सरकार ने भी मुझे अवॉर्ड के लिए कपड़े सिलवाने को कहे थे, सिले हुए कपड़े आजतक पड़े है, पर मुझे अवॉर्ड नहीं मिला. उसके बाद से मेरा दिल टूट गया. फिल्म सांड की आंख के लिए मुझे अवॉर्ड मिला, ख़ुशी हुई, पर अब वो थ्रिल नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

सवाल. महिला दिवस पर क्या कहना चाहती है?

महिलाओं को समान अधिकार हर जगह मिले, यही मेरी सोच है. महिलाओं को अलग कुछ नहीं चाहिए, जिसमें जो प्रतिभा है उसे वह काम मिले. झंडा लेकर खड़े होने से कुछ नहीं होगा. महिलाओं को भी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़कर दिखाने की जरुरत है.

एडिट बाय- निशा राय

फीनिक्स: भाग-2

पिछला भाग- फीनिक्स: भाग-1

 कहानी- मेहा गुप्ता

मुझे, इसलिए नहीं कि वह सुंदर नहीं था, बल्कि मेरी नजर में पर्फैक्ट मैच नहीं था वह मेरी सलोनी के लिए.

करीब 20 मिनट बाद मेरी भेजी रिक्वैस्ट पर उस का रिप्लाई आया ‘ऐक्सैप्टेड.’ उस ने कीबोर्ड पर खटखट कर चैट करने के बजाय तुरंत मुझे वीडियो कौल की.

‘‘कहां खो गई थी मेरी स्वीटी, कितना ढूंढ़ा मैं ने तुझे?’’

‘‘मैं फेसबुक पर नहीं थी और मेरा मोबाइल खो जाने के कारण सारे कौंटैक्ट्स डिलीट हो गए थे,’’ मैं जानती थी कि मैं ने बड़ा घिसापिटा सा बहाना बनाया है.

‘‘तू अभी मुंबई में ही है औरकभी मुझ से संपर्क करने की कोशिश नहीं की. इतना पराया कर दिया अपनी सलोनी को?’’ उस की बातें जारी थीं. वही अदाएं, चेहरे पर वही नूर, शब्दों को जल्दीजल्दी बोलने की उस की आदत, उत्साह से लबरेज.

‘‘मैं अगले हफ्ते जयपुर आ रही हूं. मिल के बात करते हैं,’’ बस इतना कह पाई मैं. आंसुओं ने मेरे स्वर को अवरुद्ध कर दिया था.

फोन रखने के बाद भी मेरा मन उस में ही अटका रहा. शाम को भी मैं फिर उस के अकाउंट पर गई. उस ने ढेरों फोटो अपलोड कर रखे थे. उस के घूमने के, पार्टियों के, शादी समारोहों के. कुल मिला कर ये सब फोटो उस की संपन्नता और खुशी को बयां कर रहे थे.

‘‘कहां अटकी हुई है आज तू? कितनी देर से गाड़ी में तेरा इंतजार कर रही हूं,’’ मेरी कुलीग जो मेरी पूल पार्टनर भी है की आवाज ने मेरी तंद्रा को भंग किया.

‘‘तू निकल जा… मैं मार्केट से थोड़ा काम निबटाते हुए आऊंगी,’’ कह मैं ने घड़ी की तरफ नजर डाली. 5 बज रहे थे. मैं ने सलोनी के बच्चों के लिए चौकलेट्स, उस के लिए पर्स आदि लिया. घर लौटते हुए मैं ने एक थैला सब्जी भी खरीद ली, क्योंकि मुझे 2 दिनों के लिए बाहर जाना था. ऐसे में मैं कई ग्रेवी वाली सब्जियां बना कर जाती थी. रोटी अमन बना लेते थे. इस से मेरे पति और बेटे का मेरे पीछे से काम निकल जाता था.

अगले दिन मैं सुबह की फ्लाइट से जयपुर के लिए निकल गई. जयपुर एअरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपने वादे के अनुसार सलोनी एक बड़े से गुलदस्ते के साथ खड़ी थी, जिस में मेरी पसंद के सफेद गुलाब थे. जब भी हम दोनों में अनबन हो जाती थी तो हम दोनों में से कोई भी बिना दंभ के दूसरी को सफेद गुलाब उपहार में दे अपनी लड़ाई का अंत करती थी.

‘‘सोनाली मेरी जानेमन… बिलकुल नहीं बदली है तू,’’ उस ने लगभग चिल्ला कर कहा. आसपास खड़े सभी लोग उस की तरफ देखने लगे पर दुनिया की उस ने कभी परवाह नहीं की थी. जो उसे जंचता वही करती.

वही गरमाहट थी आज भी उस के व्यवहार में. जब वह बोलती थी तो उस की जबान ही नहीं हर अंग बोल उठता था.

‘‘बिलकुल नहीं बदली सैक्सी तू तो,’’ हमेशा इस तरह के उपनामों से बुलाती थी वह मुझे. मुझ से यह कहते हुए वह मुझ से लिपट गई. अपने कंधों पर उस के आंसुओं को महसूस कर रही थी मैं.

उस ने अपनी काली चमचमाती गाड़ी निकाली, एअरपोर्ट की पार्किंग की भीड़ को चीरती हुई गाड़ी मालवीय रोड पर आगे बढ़ने लगी. जयपुर के चप्पेचप्पे से परिचित थी मैं. समय के साथ कितना कुछ बदल गया था.

गाड़ी एक बड़े बंगले के एहाते में आ कर रुकी. सफेद रंग के लैदर के आरामदायक सोफे, चमकते पीतल और कांसे के बड़ेबड़े आर्टइफैक्ट्स, दीवारों पर लगी पेंटिंग्स और परदों का चयन उस के वैभव का बखान तो कर ही रहा था, साथ में मकानमालिक की कला के प्रति रुचि और हुनर को भी दर्शा रहा था.

‘‘तूने अपने घर को बहुत ही मन से सजाया है. मुझे खुशी है कि तुझ में यह हुनर अभी भी जिंदा है.’’

सलोनी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपना कौलर ऊपर कर कंधे उचका दिए. शायद वह मेरे कहने का मंतव्य नहीं समझ पाई थी.

चायनाश्ते के बाद उस ने अपनी मेड को खाने का मेन्यू बताया और उस के बाद हम उस के घर के बाहर बगीचे में लगी कुरसियों पर

बैठ गए.

हमारी बातों का सिलसिला शुरू हो गया. उस ने कानों और हाथों में बड़े से सौलिटेर और हाथों में अपेक्षाकृत छोटे आकार के डायमंड के कंगन पहन रखे थे.

ये भी पढ़ें- प्यार का एहसास

‘‘तू तो जैसे किसी डायमंड की ब्रैंड ऐंबैसेडर हो… कितना चमक रही है… मैं बहुत खुश हूं तुझे देख कर. जो तूने अपनी जिंदगी से चाहा था तुझे सब

मिल गया.’’

‘‘तूने भी तो अपने सपनों को जीया है. आज अपनी मेहनत के दम पर तू इस मुकाम पर पहुंची है. एक प्रतिष्ठित बैंक में इतने उच्च पद पर कार्यरत है तू.’’

‘‘मुझे भी बहुत खुशी है तेरा यह रूप देख कर. वही आत्मविश्वास से दीप्त मुखमंडल, देहयष्टि में वही कमनीयता… कोई बोलेगा तुझे देख कर

कि एक जवान बेटे की

मां हो.’’

‘‘पर तू इतनी बेडौल क्यों हो गई है?’’

‘‘लगना चाहिए न कि खातेपीते घर के हैं. अरे भई यह तो हम मारवाडि़यों की शान है. लाखों की भीड़ में भी पहचान लिए जाते हैं,’’ उस ने अपने पेट पर हाथ फिराते हुए ऐसे नाटकीय अंदाज में कहा कि मैं खुद को हंसने से न रोक पाई.

‘‘चल अंदर चल कर बैठते हैं. अंधेरा गहराने को है और फिर सुनील भी आते ही होंगे… एसी औन कर दूं. इन्हें आने से पहले हौल चिल्ड चाहिए नहीं तो गरमी के मारे दिमाग का तापमान बढ़ जाता है.’’

कुछ ही पलों में सुनील भी घर आ गया. हम लोगों के बीच कुछ औपचारिक बातचीत हुई. डिनर के दौरान भी उस के हाथ में महंगा मोबाइल सैट था और उस की फोन कौल्स लगातार चालू थीं. वह खाना खाते हुए भी तेज आवाज में फोन पर बातें कर रहा था. मैं मन ही मन अमन की तुलना सुनील से करने लगी. अमन की आवाज इतनी धीमी होती कि पास बैठा व्यक्ति भी न सुन पाए. यही तो फर्क है कम पढ़े और पढ़ेलिखे व्यक्ति में… जाने क्या देखा सलोनी ने इस में और जाने कैसे वह इस की हरकतों को बरदाश्त करती है. मैं मन ही मन खीज उठी.

मगर मैं ने महसूस किया कि सलोनी बहुत खुश थी. उस ने मीठे में गुलाबजामुन मंगवा रखे थे. सुनील के नानुकुर करने पर भी एक गुलाबजामुन अपने हाथ से उस के मुंह में डाल दिया. शायद पैसा इंसान की सारी कमियों को ढक देता है.

सलोनी ने आज स्वयं के सोने की व्यवस्था भी गैस्टरूम में कर ली थी. करीब 9 बजे वह

2 कप कौफी के लिए कमरे में आई. कपों में कौफी और शक्कर डली थी, ‘‘चल फेंटी हुए कौफी बना कर पीते हैं. जब से तेरा साथ छूटा है मैं तो जैसे कौफी का स्वाद ही भूल गई हूं,’’ हम चम्मच से कौफी घोलते हुए पुराने दिनों को याद करने लगे.

‘‘तेरी पसंद तो बहुत लाजवाब हो गई है,’’ मैं ने उस के सुंदर मगों को देखते हुए कहा,  ‘‘तू सारा समय शौपिंग में ही लगी रहती है क्या?’’

‘‘कहां यार… बुटीक से समय ही नहीं मिल पाता है.’’

‘‘तेरा बुटीक भी है?’’ मैं उछल पड़ी.

‘‘हां, और सच पूछो तो अभी तो उस का ही सहारा है,’’ मैं ने पूरे दिन में पहली बार उस के चेहरे पर हलकी सी उदासी देखी.

‘‘मैं कुछ समझी नहीं सलोनी?’’

‘‘हाल ही में चल रही टी-20 सीरीज में लगाए गए सट्टे में सुनील को करोड़ों का घाटा हो गया है.’’

‘‘पर तू सुनील को सट्टा क्यों खेलने देती है? तू जानती है न सट्टा खेलने वालों का क्या हाल होता है? जानबूझ कर अपना और अपने बच्चों का भविष्य दांव पर लगा रही हो. यह तो जुआ है. इस से तो इज्जत की दो सूखी रोटियां खानी ज्यादा बेहतर है.’’

आगे पढ़ें- दौलत भी एक नशा ही तो है डियर. एक….

हर सीजन के लिए परफेक्ट ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस और फेमस एक्टर गौतम रोडे की एक्ट्रेस वाइफ पंखुड़ी अवस्थी एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आ रही हैं. हाल ही में फिल्म जीरो के बाद निर्माता निर्देशक आनंद राय की अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आ रही हैं. पंखुड़ी जितना टेलीविजन में अपने रोल के लिए फेमस हैं उतना ही पर्सनल लाइफ में अपने सिंपल लुक के लिए भी जानी जाती हैं. अगर आप पंखुड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो आपको सिंपल लेकिन फैशनेबल लुक देखने को मिलेगा, जिसे हर कोई ट्राय कर सकता है. इसलिए आज हम आपको पंखुड़ी के सिंपल और कूल लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी ट्राय कर सकते हैं.

1. पंखुड़ी की सिंपल पिंक फ्लोरल ड्रेस है आपके लिए परफेक्ट

एक्ट्रेस पंखुड़ी सिंपल रहना पसंद करती हैं जो उनके कपड़ों को देखकर साफ पता चलता है. अगर आप भी सिंपल लेकन कूल दिखना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. पंखुड़ी सिंपल ब्लू औफ शोल्डर फ्लोरल ड्रेस आप ट्राय कर सकते हैं और अगर आप हिल्स में कंफरटेबल न हों तो इसके साथ वाइट ड्रेस आपके लुक को कम्पलीट कर देगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन में ट्राय करें ‘ये रिश्ता’ की एक्ट्रेस का इंडो-वेस्टर्न लुक

2. पंखुड़ी का इंडियन लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

अगर आप भी किसी मौनसून वेडिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं, तो आपके लिए ये ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी. साथी ही ये कलर आपको एक अलग लुक भी देगा. सिंपल और लाइट ज्वैलरी के साथ हैवी स्काई ब्लू कलर लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

3. रेड पार्टी ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

अगर आप भी किसी किटी पार्टी या किसी सेलिब्रेशन में जानें का सोच रही हैं तो ये रेड औफ स्लीव रेड ड्रैस आपके लिए परफेक्ट रहेगी और अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कोशिश करें कि इस ड्रेस के साथ हैवी ज्वैलरी पहनने से बचें.

4. हर किसी के लिए डैनिम लुक है परफेक्ट

अगर आफ भी कुछ नया डैनिम में ट्राई करना चाहती हैं तो डैनिम स्कर्ट जरूर ट्राय करें. डैनिम स्कर्ट के साथ अगर आप हैवी टौप न ट्राय करके सिंपल वाइट टीशर्ट को टग करके पहनेंगी तो ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल और कूल देगा.

ये भी पढ़ें- इन फैशन टिप्स से पर्सनैलिटी को दें नया लुक

बता दें, एक्ट्रेस पंखुड़ी सीरियल रजिया सुल्तान में लीड रोल और सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में द्रौपदी का किरदार निभा चुकीं हैं और अब इस बार फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं इससे पहले पंखुड़ी बौलीवुड में अनर्थ और अक्सर 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही फिल्म रमैया वस्तावैया में भी वह एक खास किरदार में नजर आ चुकी हैं.

बचे हुए इडली बैटर से बनाएं यमी टोस्ट

अक्सर आपके घर में खाना या खाने का सामान बच जाता होगा. इसे नया रूप कैसे दें आप यह सोचते होंगे. वहीं अगर आपका इडली बैटर बच गया हो तो उसे वेस्ट न जानें दें. आज हम आपका बचे हुए इडली बैटर को फेंकने की बजाय उससे नई और टेस्टी चीज कैसे बनाएं ये बताएंगे.

हमें चाहिए..

2 कप बचा हुआ इडली बैटर

1/2 छोटी चम्मच से कम नमक

यह भी पढ़ें- गरमियों में बनाएं चटपटा और टेस्टी आम पन्ना

आलू-पालक सब्जी, छोले स्टफिंग के लिए

1-2 टेबल स्पून तेल

बनाने का तरीका

-बिना नानस्टिक वाला नार्मल टोस्टर लीजिए. इसे गैस पर रखें और टोस्टर को तेल लगा कर चिकना कर लीजिए. टोस्टर में थोड़ा सा इडली का बैटर डालें इसमें थोड़े से छोले की स्टफिंग डालें और इस पर थोड़ा सा बैटर डाल कर इसे ढक दीजिए. इसे 3-4 मिनट धीमी आंच पर सिकने दीजिए.

यह भी पढ़ें– गरमी में इन टिप्स से घर पर बनाएं मैंगो आइस्क्रीम

-4 मिनट बाद इसके उपर थोड़ा सा तेल डालें ओर टोस्टर को बंद करके पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी 4-5 मिनट सिकने दीजिए. 4 मिनट बाद इसे चैक कीजिए. इडली बैटर से बना टोस्ट सिक कर तैयार है. टोस्ट को प्लेट में निकाल लीजिए.

-स्वादिष्ट गरमा गरम इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट बन कर तैयार है इसे परोसिये और खाइये.

edited by- rosy

ट्रैंडी टाइल्स से करें घर की फ्लोरिंग

कोरोनावायरस के बढ़ते केस लोगों के दिल में डर बढा रहे हैं, जबकि सरकार लोगों को इन सबसे बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में घर की साफ सफाई और जरूरी हो गई है. इसीलिए हम आपको घर को जर्म फ्री क्लीनिंग और कोरोनावायरस से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे.

आज के बदलते लाइफस्टाइस में हर चीज ट्रैंडी व मौडर्न हो गई है. चाहे वह कपड़े हो या घर. हर एक चीज फैशनेबल होना हमारी लाइफ का हिस्सा बन गई है. हम अपनी ड्रैस व मेकअप में तो प्रौफेशनल की मदद ले लेते हैं, लेकिन अपने घर को ट्रैंडी बनाने के लिए हम प्रौफेशनल की मदद नही ले पाते. पर आज बहुत से ऐसे ट्रैंडी तरीके हैं जिन से घर को नया लुक दिया जा सकता है. इन दिनों घर के इंटीरियर में टाइल्स फ्लोरिंग सबसे ज्यादा ट्रैंड में है. पत्थरों के मुकाबले टाइल्स पौलिश करवाने का भी कोई झंझट नहीं होता. साथ ही इस से पूरे घर को मौडर्न लुक भी मिलता है.

1. टिकाऊ है टाइल्स फ्लोरिंग

आप अपने घर में कितनी भी महंगी चीजें क्यों न रखें, पर जब तक घर में फ्लोरिंग सही न होगी तब तक घर का इंटीरियर अच्छा नहीं लगता. फर्श के तौर पर टाइल्स बेहद टिकाऊ होती हैं तथा मजबूती के मामले में भी इन का मुकाबला नहीं होता. ये पानी से जल्दी खराब नहीं होतीं और साफ-सफाई में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होती.

ये भी पढ़ें- खाने के साथ इमोशन का कनेक्ट होना बहुत जरुरी है– शेफ कुनाल कपूर

2. नए जमाने की नई टाइल्स से बनाएं घर को ट्रैंडी

घर की रौनक बढ़ाने और दीवारों को सजाने के लिए टाइल्स लगवाना एक अच्छा विकल्प है. इन दिनों 3डी, वुडेन, स्टोन फिनिश, मौजेक और स्टील टाइल्स खासा चलन में हैं. आजकल पैटर्न वाली टाइल्स भी आ गई हैं, जिन्हें आप फ्लोर और दीवारों पर लगवा सकती हैं. घर को पारंपरिक लुक देने के लिए हैंडमेड टाइल्स भी बैस्ट औप्शन हैं. डैकोरेटिव टाइलें भी उपलब्ध हैं, उन्हें पूरे फ्लोर पर लगवाने के बजाय एक वाल के कुछ खास हिस्सों पर लगवाया जाता है. आप चाहें तो घर के मुख्यद्वार पर भी लगवा सकती हैं. टाइल्स में मैट फिनिश ट्रैंड जोरों पर है. शाइनी या ग्लौसी टाइल्स अब ट्रैंड से आउट हो गई हैं.

3. टाइल्स में भी हैं कईं वैरायटी

कई कंपनियां आप की पसंद अनुसार भी टाइल्स बनाने लगी हैं, जिन्हें कंप्यूटर की मदद से बनाया जाता है. इनमें आप अपनी पसंदीदा मोटिफ्स या परिवार के फोटो भी प्रिंट करवा सकती हैं. टाइल्स फ्लोरिंग करवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फ्लोरिंग आपकी दीवारों से मैच करे. अगर आप के घर की दीवारें लाइट कलर की हैं, तो टाइल्स डार्क कलर की लगवाएं, अगर दीवारें डार्क कलर की हैं, तो लाइट टाइल्स लगवाएं.

4. ये डिजाइनिंग टाइल्स हैं इन डिमांड

डिजिटल प्रिंटेड ग्लास टाइल्स

वुडन लुक टाइल्स

लैदर ऐंड वुडन टाइल्स

ये भी पढ़ें- इन 4 टिप्स को यूज करके आसानी से करें फर्नीचर की सफाई

वाटर टाइल्स विद डिजिटल प्रिंट

ग्लिटर टाइल्स

स्टोन कौंसैप्ट डिजाइनिंग टाइल्स

5. रखरखाव के लिए स्टोन से बेहतर हैं टाइल्स

टाइल्स कई सालों तक चलती हैं. इन्हें साफ करना भी आसान होता है. कई महिलाएं टाइल्स को साफ करने के लिए हार्ड कैमिकल का प्रयोग करती हैं. अत: ऐसा न करें. टाइल्स को साफ करने के लिए टौयलेट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं, सर्फ के पानी से भी टाइल्स को साफ किया जा सकता है. वहीं आजकल मार्केट में टाइल क्लीनिंग के कई प्रौडक्टस मौजूद हैं, जो टाइल की अच्छी तरह क्लीनिंग कर सकते हैं.

घर में उगाएं पौधे, पाएं टेस्टी और हेल्दी सब्जी

हम रोज अपनी रसोई में फल और सब्जियां काटते समय उन के बीजों या सिरों को काट कर कूड़ेदान में फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन से आप सुंदर पौधे उगा कर घर का सौंदर्य भी बढ़ा सकती हैं? अगर नहीं तो हम आप को बता रहे हैं कि कैसे फलों व सब्जियों के बीजों और सिरों को उगा कर घर के सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं:

गाजर:

जब आप गाजर काटें तो उन के सिरों को फेंकें नहीं, बल्कि गमले में अच्छी खाद मिली मिट्टी भर कर उस में गाड़ दें. फिर पानी दे दें. कुछ ही दिनों में आप को सुंदर पौधे उगते नजर आएंगे. ध्यान रहे इन पौधों से केवल आप के घर की शोभा बढ़ेगी, गाजरें सब्जी के लिए नहीं मिलेंगी.

लहसुन:

उगता लहसुन बहुत सुंदर दिखता है. अत: लहसुन उगाने के लिए आप को 10 इंच की गहराई वाले गमले और धूप की जरूरत होगी. गमले में मिट्टी भर कर उसे गीला कर लें. फिर लहसुन की कलियों को बिना छीले 4-4 इंच की दूरी पर गाड़ दें. हफ्ते भर में आप को हरे पत्ते उगते नजर आएंगे, जो बालकनी को सुंदर बनाएंगे.

अदरक:

अदरक उगाने में सब से आसान है. बस अपने घर में बचे हुए अदरक के टुकड़े को अपने गमले में गाड़ दें. इसे उगाने के लिए ज्यादा धूप की जरूरत नहीं. कुछ ही दिनों में आप को सुंदर पौधा उगता नजर आएगा. इस से आप को अदरक भी मिलेगा और साथ ही साथ यह घर की शोभा भी बढ़ाएगा.

यही नहीं, अदरक के टुकडे़ को साफ कर उसे एक सुंदर से शीशे के जार या शीशे के चौड़े गिलास में डाल कर किचन काउंटर पर रख दें. कुछ ही दिनों में आप को उस में सफेद जड़ें उगती नजर आएंगी, जो बहुत ही सुंदर दिखेंगी. बस, समयसमय पर पानी जरूर बदलती रहें.

प्याज:

आप हरा प्याज काटते समय सिरों को कूड़ेदान में फेंक देती होंगी. अब अगली बार जब प्याज काटें तो उस के सिरों को पानी से भरी कांच की कटोरी में डाल दें. ध्यान रहे कि सिरा पानी में डूबे नहीं, तैरता रहना चाहिए. पानी को हर 2 दिन बाद जरूर बदलती रहें वरना दुर्गंध आने लगेगी. इस कटोरी को धूप पड़ने वाली जगह पर रखें. कुछ ही दिनों में जड़ और पत्ते निकल आएंगे. अगली बार आमलेट बनाते समय इन्हीं ताजा पत्तियों को काट कर डालें.

टमाटर:

अगर टमाटर गल गया हो तो उसे फेंकें नहीं, बल्कि कवर में डाल कर पूरी तरह गलने दें. जब टमाटर सूख कर सिर्फ बीज बच जाएं तो उन्हें बगीचे में बो दें. कुछ ही दिनों में आप को टमाटर के पत्ते लहराते नजर आएंगे.

टमाटर को आप बहुत खूबसूरती के साथ बालटी में भी उगा सकती हैं. इस के लिए बड़ी बालटी की जरूरत पड़ेगी. बालटी के निचले हिस्से में पानी निकलने की सुविधा होनी चाहिए जैसा कि गमलों में होता है. फिर खाद, मिट्टी, दवा और अंडों के छिलकोंको मिक्स कर बालटी में भर दें. अब बीजों को हलके से मिट्टी की ऊपरी सतह में गाड़ दें. बहुत गहराई में न गाड़ें. बालटी में जब आप के टमाटर उगने लगेंगे, तो उन का सौंदर्य देख कर आप को बहुत खुशी होगी. आमतौर पर टमाटर जमीन पर फैलते हुए उगता है. इसलिए बालटी में टमाटर को सपाट न उगने दें. 1-2 इंच होने पर टमाटर की टहनियों को हलके हाथ से एक डंडे के साथ बांध दें ताकि वे सीधी ऊपर जाएं. ऐसा करने पर घर की शोभा बढ़ने के साथसाथ अच्छे टमाटर भी खाने को मिलेंगे.

आप घर के अंदर कम रोशनी में भी पौधे उगा कर घर को सुदर और खुशबूदार बना सकती हैं:

पुदीनापत्ती:

छोटे गमले में खाद व मिट्टी को मिला कर भर लें. फिर बाजार से खरीदी पुदीने की गड्डी से पुदीने के पत्ते निकाल कर डंठलों को नए गमले में गाड़ दें. 3-4 डंठल इकट्ठे गाड़ें ताकि कोई एक जड़ पकड़ ले.

शिमलामिर्च:

गमले में शिमलामिर्च के बीज बो दें. पौधे निकलने में 3-4 हफ्ते लग सकते हैं. बहुत सारे बीज एक गमले में न डालें. जब पौधे उगेंगे तो बहुत सुंदर दिखेंगे. बालटी या गमले में उगाने की वजह से मिर्च आप को छोटे आकार में ही मिलेगी. इसीलिए गमले में ज्यादा बीज न बोएं.

आलू:

अगर आप ने आलुओं का बहुत समय तक इस्तेमाल न किया हो तो उन में आंखें निकली नजर आएंगी. आप उन्हें फेंकें नहीं. आलू को 3-4 टुकड़ों में काट लें. ध्यान रहे, हर कटे हिस्से में कम से कम 1 आंख जरूर हो. फिर इन टुकड़ों को अच्छी तरह धूप में सुखा लें ताकि वे काले तथा सख्त हो जाएं. ऐसा करने से जब आप इन्हें बालटी या गमलों में गाड़ेंगी तो वे गलेंगे नहीं और कीड़ा भी नहीं लगेगा.

गमले में उगाए जाने वाले आलू के लिए मिट्टी और खाद का मिश्रण बराबर मात्रा में हो. आलू के टुकड़ों को 8 इंच की गहराई में गाड़ें और आंख ऊपर की तरफ ही रखें. गड़े हुए आलू के टुकड़े के ऊपर सिर्फ 3-4 इंच तक ही मिट्टी डालें. जड़ पकड़ कर जैसे ही आलू ऊपरी सतह में दिखने शुरू हों तब ऊपर से और मिट्टी डाल कर उन्हें गाड़े रखना होगा.

भाई की शादी में बेटी पलक के साथ यूं मस्ती करती दिखीं श्वेता तिवारी, देखें Photos

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के भाई जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी में शरीक होने के लिए श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ अपने होम टाउन पहुंचीं. हल्दी की रस्मों के दौरान श्वेता ने अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.

येलो और आरेंज आउटफिट में मचाया धमाल…

श्वेता और उनकी बेटी पलक ने इस दौरान येलो कलर का आउटफिट पहना था और दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं. श्वेता ने इस दौरान अपने मम्मीपापा के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.

shweta-tiwari-3

पलक ने शेयर की भाई के साथ फोटो…

पलक ने भाई रेयांश कोहली के साथ क्यूट फोटो शेयर की है. दोनों बहन-भाई साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं.

shweta-tiwari-4

ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ

पर्सनल लाइफ को लेकर रहीं सुर्खियों में…

श्वेता कुछ समय पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थीं. कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया है. श्वेता तिवारी के साथ उनकी बेटी ने भी मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.

श्वेता ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, ‘लोग कह रहे हैं कि दूसरी शादी भी गलत कैसे हो सकती है? मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्यों नहीं गलत हो सकती. कम से कम मुझे अपनी दिक्कतों का सामना करने की हिम्मत तो है. मैं अपनी दिक्कतों के बारे में बिना किसी डर के बोलती हूं. आज मैं जो कुछ भी कर रही हूं अपने परिवार और अपने बच्चों के बेहतरी के लिए कर रही हूं.’

shweta-tiwari-2

ये भी पढ़ें- फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

श्वेता ने कहा था, ‘कितने लोग हैं जो शादीशुदा हैं, लेकिन फिर भी उनके बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड हैं. मुझे लगता है कि मैं उनसे बेहतर हूं. कम से कम मुझमें ये कहने की तो हिम्मत है कि मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती.’

श्वेता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों वह शो मेरे डैड की दुल्हन में नज़र आ रही हैं. दर्शकों को श्वेता और वरुण बडोला की जोड़ी काफी पसंद आ रही है.

फेक अवॉर्ड की वजह से ट्रोल हुई थीं माहिरा शर्मा, अब दिया ये बयान

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा पर बीते रोज ऐसा बड़ा आरोप लगा जिसे सुनकर फैन्स शॉक्ड हो गए. दरअसल,कुछ दिनों पहले ही दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड सेरेमनी हुआ था. इस दौरान माहिरा ने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड का सर्टिफिकेट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13 का अवॉर्ड मिला है.

लेकिन ये सर्टिफिकेट गलत निकला. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल ने अपने इंस्टाग्राम पर माहिरा को लेकर एक खुलासा किया और कहा कि माहिरा ने जो सर्टिफिकेट का फोटो शेयर किया था वो नकली है. उन्होंने ये भी लिखा है कि अगर माहिरा इसके लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें- दीपिका ने पति के साथ ऐसे मनाई 2nd Wedding Anniversary, वायरल हुआ

माहिरा ने दिया ये जवाब…

इन आरोपों पर माहिरा शर्मा ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘दादासाहब फालके की टीम ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी किया था. मैं माहिरा शर्मा आपको बताना चाहती हूं कि मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप बेबुनियाद और असत्य हैं.’

माहिरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बाताया कि दादासाहब फालके टीम के प्रमल मेहता की ओर से उनके पास मेल आया था. इस मेल के जरिए उन्होंने मुझे बिग बॉस की मोस्ट फैशनेबल का कंटेस्टेंट का अवॉर्ड देने की जानकारी दी थी. इसके बाद मेरे मैनेजर ने ये अवॉर्ड रिसीव किया. उस वक्त मैंने अपनी मीडिया बाइट भी दी थी. फिर मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अवॉर्ड की तस्वीर लगाई थी. इसलिए मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं.

 

View this post on Instagram

 

By taking such a drastic step towards Mahira Sharma, it would be good to check your own committee first that there are no mistake on your side. When you have invited Mahira with all due respect and you also given her #DadaSahebPhalkeAward2020 for “Most Fashionable Contestant of BiggBoss Season 13”. Despite this, to say that no Award has been given from your side, it is you mistake in this. So, why did she apologize to @dpiff_official for something that she did not do and what was accused of being baseless? your one wrong step can brings so much change in her life, which is not a good thing, people started trolling her for what she never did, even some socold celebrity doing the same thing, even being celebrity! It’s time to apologise to @officialmahirasharma in exactly the same way as you brought disrespect for this stupidity! @dpiff_official should apologise to Mahira Sharma! It is very easy to spoil someone’s image, but it is very difficult to create an image. Ask the person who has created his image how much he has struggled for this thing and you guys spoiled her image within a few minutes!

A post shared by Mahira Sharma (Mau) (@officialmahirasharmaa) on

 

View this post on Instagram

 

By taking such a drastic step towards Mahira Sharma, it would be good to check your own committee first that there are no mistake on your side. When you have invited Mahira with all due respect and you also given her #DadaSahebPhalkeAward2020 for “Most Fashionable Contestant of BiggBoss Season 13”. Despite this, to say that no Award has been given from your side, it is you mistake in this. So, why did she apologize to @dpiff_official for something that she did not do and what was accused of being baseless? your one wrong step can brings so much change in her life, which is not a good thing, people started trolling her for what she never did, even some socold celebrity doing the same thing, even being celebrity! It’s time to apologise to @officialmahirasharma in exactly the same way as you brought disrespect for this stupidity! @dpiff_official should apologise to Mahira Sharma! It is very easy to spoil someone’s image, but it is very difficult to create an image. Ask the person who has created his image how much he has struggled for this thing and you guys spoiled her image within a few minutes!

A post shared by Mahira Sharma (Mau) (@officialmahirasharmaa) on

इससे पहले आउटफिट को लेकर हुई थीं ट्रोल…

माहिरा इससे पहले अपने बिग बॉस फिनाले आउटफिट को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं. उन्होंने फिनाले में जो आउटफिट पहना था और हेयर स्टाइल रखा था वो आलिया भट्ट का कॉपी था. माहिरा पर आलिया भट्ट के आउटफिट को कॉपी करने का आरोप लगा था. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि माहिरा ने इस पर कहा था, मुझे समझ नहीं आता कि इसमें ट्रोल वाली बात कहां से आती है. आलिया भट्ट यूथ आइकॉन हैं और सभी उनके लुक्स से इंस्पायर होते हैं तो अगर मैंने उनके किसी एक लुक को ट्राई कर लिया तो इसमें गलत क्या है.

ये भी पढ़ें- Death Anniversary: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के पास भेजा था फूलो से भरा ट्रक

पारस के साथ थीं सुर्खियों में…

माहिरा जब बिग बॉस में थीं तब पारस छाबड़ा के साथ उनका नाम काफी जोड़ा जाता था. दोनों की बॉन्डिंग देखकर सभी उन्हें कपल कहते थे. लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को दोस्त बताया. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों मिलते रहते हैं. अभी हाल ही में पारस ने भी माहिरा को लेकर कहा था कि माहिरा और वह अब बेस्ट फ्रेंड हैं और माहिरा का नंबर उनके स्पीड डायल पर रहता है.

फीनिक्स: भाग-1

 कहानी- मेहा गुप्ता

सूर्यकी पीली रेशमी किरणों ने पेड़ों के पत्तों के बीच से छनछन कर मेरी बालकनी में आना शुरू कर दिया है. यह मेरे लिए दिन का सब से खूबसूरत वक्त होता है. बालकनी में खड़ी हो सामने पार्क में देखती हूं तो कोई वहां बने जौगिंग पाथ पर दौड़ लगा कर पिछले दिन खाए जंक फूड से पाई कैलोरी को जलाने में जुटा है तो कोई सांसों को अंदरबाहर ले अपने जीवन की तमाम विसंगतियों से झूझने के लिए खुद को सक्षम बनाने में.

मेरी मां ने इन गतिविधियों को अमीरों के चोंचले नाम दे रखा है. कहती हैं छोटीछोटी जरूरतों के लिए अगर नौकरों पर निर्भर न रहें तो ये सब करने की नौबत ही न आए. हम लोग जब कुएं से पानी खींच कर लाया करती थीं तो वही हमारे लिए जौगिंग होती थी और चूल्हे की लौ को तेज करने के लिए जोर से फूंक देतीं तो वही प्राणायाम.

अब मां को कैसे समझाऊं कि जमाना बदल गया है, जमाने की सोच बदल गई है.जबकि मैं खुद कई मामलों में जमाने से बहुत पीछे हूं. मसलन, खाने के मामले में मैं रैस्टोरैंट जा कर पिज्जाबर्गर खाने से बेहतर घर की दालरोटी खाना पसंद करती हूं. बाहर का खाना मुझे सेहत और पैसे की बरबादी लगता है.

वैस्टर्न आउटफिट्स न पहन कर सलवारकमीज वह भी दुपट्टे के साथ पहनती हूं और सब से मुख्य बात सोशल मीडिया से गुरेज करती हूं. अब तक मुझे यह निहायत दिखावा, छलावा और समय की बरबादी लगता था पर इस बार अपनी सोलमेट से मिलने के लालच ने मुझे फेसबुक के गलियारों में भटकने को मजबूर कर ही दिया.

ये भी पढ़ें-बंद खिड़की

मैं ने फेसबुक पर अपना अच्छा सा फोटो लगा अपना प्रोफाइल डाल दिया और सलोनी, जयपुर टाइप कर के क्लिक कर दिया. क्लिक करते ही सलोनी नाम से लगभग 50 प्रोफाइल स्क्रीन पर आ गए. मैं 1-1 कर के सारे फोटो जूम कर देखने लगी. लगभग 15वां प्रोफाइल मेरी सलोनी का था.

मैं ने बिना समय गंवाए फ्रैंड रिक्वैस्ट भेज दी और उस के जवाब का इंतजार करने लगी. जब से मेरा जयपुर जाने का प्लान बना था मेरा मन सलोनी से मिलने को तड़प उठा था.

जयपुर का पर्याय है मेरे लिए सलोनी… सिर्फ सहेली ही नहीं सोलमेट थीं हम दोनों. जयपुर के महारानी कालेज में मेरा ऐडमिशन

हुआ था और मैं सुमेरपुर जैसे छोटे कसबे की देशी गर्ल वहां आ गई. अजनबियों की भीड़ में सलोनी ने ही मेरा संबल बन मेरा हाथ थामा था. उस की मम्मी ने कई रूम, पेइंगगैस्ट के तौर पर लड़कियों को दे रखे थे, इसलिए मैं भी होस्टल

के अत्याधुनिक माहौल को अलविदा कह वहीं रहने चली गई थी. वहीं पर सलोनी द्वारा मेरी ग्रूमिंग भी हुई थी.

सादी नहीं बोलो शादी, मैडम नहीं मैम, इस दुपट्टे को दोनो कंधों पर के दोनों तरफ नहीं, बल्कि एक पर डालो, और भी न जाने क्याक्या…

मुझ में बहुत जल्दी इतना बदलाव आया कि मेरे इस नए रूप को देख कर मुझ से ज्यादा वह प्रसन्न थी. गुरुदक्षिणा में मैं उसे फुजूलखर्ची से परहेज कर थोड़ा सेविंग करने के लिए कहती थी पर वह मेरी कही हर बात हवा में उड़ा देती थी. मुझे नहीं लगता उस ने मुझे कभी सीरियसली लिया हो. सदा एकदूसरे का साथ देने को तत्पर थीं हम, पर कोई गलत कदम उठाने पर एकदूसरे को समझाने या डांटने का पूरा हक भी दे रखा था हम ने एकदूसरे को.

नाम के अनुरूप ही वह रूप और गुणों की स्वामिनी थी. हर वक्त चहकती फिरती. फिर हम दोनों के बीच दूरी आ गई. शायद मैं ने स्वयं ही सलोनी से खुद को दूर कर लिया था. उस के लिए एक बहुत ही संभ्रांत परिवार से रिश्ता आया था. वह थी ही इतनी सुंदर कि कोई भी उस पर फिदा हो जाए. लड़का सिर्फ 12वीं कक्षा तक पढ़ा था और श्यामवर्णी होने के साथसाथ बेडौल भी था.

कितना समझाया था मैं ने उसे, ‘‘कहां गए तेरे सारे सपने? तू अपनी इंटीरियर डिजाइनर की डिगरी उस के पीछे लगाई अपनी अपार मेहनत सब यों ही बरबाद कर देगी? वहां तेरे टेलैंट की कोई कद्र नहीं होगी.’’

मगर तब शायद सुनील की चकाचौंध ने, उस की महंगी गाडि़यों ने, उस के ठाटबाट ने सलोनी और उस के परिवार वालों की अकल पर परदा डाल दिया था. हम दोनों ही साधारण परिवार से थीं पर मेरे और उस के जिंदगी के

प्रति दृष्टिकोण, खुशियों की परिभाषा में बहुत अंतर था.

‘‘सलोनी तुझे लगता है तू शादी के बाद नौकरी कर पाएगी? कितने अरमान थे तेरे अपने भविष्य को ले कर,’’ एक दिन शादी की तैयारियों के बीच उस की साडि़यों की पैकिंग करते हुए मैं ने उस से पूछा था.

‘‘इसे नौकरी करने की जरूरत क्यों पड़ेगी भला… लाखों में खेलेगी मेरी लाडो…

नौकरी तो मध्य परिवार के लोग अपनी बहुओं से करवाते हैं. ये तो खानदानी लोग हैं. शहर में नाम है इन के परिवार का. भला ये लोग अपनी नाक क्यों कटवाएंगे अपने घर की बहूबेटियों से नौकरी करवा कर.’’

मैं आंटी से कहना चाहती थी कि जरूरी नहीं है औरत आर्थिक जरूरतों के चलते कमाए. उसे अपने आत्मसम्मान के लिए, आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए, समाज में अपना वजूद बनाए रखने के लिए भी आत्मनिर्भर बनना चाहिए पर मुझे पता था आंटी के लिए इन बातों का कोई अर्थ नहीं… और सलोनी वह तो जैसे स्वप्नलोक में विचरण कर रही थी.

ये भी पढ़ें- लिवइन रिलेशनशिप: भाग-3

मेरी शादी अपनी पसंद के इनकम टैक्स औफिसर से हुई थी. पर मेरे पति अमन अपने उसूलों के बहुत पक्के और सादा जीवन उच्च विचारों के साथ जीने में विश्वास रखते थे. हमारी शादी भी बहुत साधारण तरीके से हुई थी. शादी में आई सलोनी ने अमन से मिल कर मुझे छेड़ा भी था कि वाह, क्या जोड़ी है… अच्छा है दोनों की खूब जमेगी.

मैं विचारों में खोई स्क्रीन को स्क्रोल कर उस के नएपुराने सभी फोटो देखने में जुटी थी. उस के स्टेटस पर कपल फोटो लगा था. मुझे उस के कंधे पर हाथ रखे हुए सुनील कांटे सा चुभा था कि हु बंदर के गले में मोतियों की माला, बड़बड़ाते हुए मैं ने अपना मुंह बिचकाया. वह आदमी पहली नजर में ही बेहद नापसंद था.

आगे पढ़ें- मेरी नजर में पर्फैक्ट मैच नहीं था वह मेरी सलोनी के लिए….

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें