‘‘कजरी की ही तरह मेरे लिए भी प्रेम से ऊपर सुरक्षा है’’ -शिखा मल्होत्रा

‘‘रनिंग शादी’’और ‘फैन’’ फिल्मों में छोटे किरदार निभाने के बाद शिख मल्होत्रा ने अब देदिप्य जोशी की फिल्म ‘‘कांचली’’ में मुख्य भूमिका निभायी है.

सवाल- फिल्म अभिनेत्री बनने के निर्णय को आपके परिवार का कितना सहयोग मिला?

-अपनी युवावस्था में मेरी मम्मी ने ‘women’s era’ और ‘गृहशोभा’’ पत्रिकाओं के लिए मौडल के तौर पर काफी प्रिंट शूट किए थे. फिर उनका एक्सीडेंट हो गया,तो यह सिलसिला बंद हो गया था.उनके वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में काम करना वैसे भी अच्छा नहीं माना जाता था.पर मेरी मॉं ने मुझे फिल्मों में काम करने से मना नहीं किया. पर वह चाहती थीं कि मैं पहले पढ़ाई पूरी करुं. इसलिए मैंने नर्सिंग का कोर्स पूरा किया. मेरी मम्मी ने ही मुझे डांसिग और सिंगिग, कविताएं लिखना सब कुछ सिखाया. पापा भी यही चाहते थे कि बेटा पहले पढ़ाई कर लो.

सवाल- दो बड़ी फिल्मों के असफल होने के बाद छोटे निर्माता निर्देशक की फिल्म ‘‘कांचली’’ करना रिस्क नहीं है?

-जी नहीं…मेरे मन में कोई शंका नहीं थी.जब मुझे फिल्म‘‘कांचली’’का आफर मिला,तो मैने बैनर कितना बड़ा है,यह सोचने की बजाय कहानी व किरदार पर गौर किया.फिल्म ‘‘कॉंचली’’को करते समय मेरे अंदर कोई डर नहीं था.मुझे अपनी प्रतिभा पर यकीन था.मैंने हीरोइन नहीं,बल्कि एक्टर के रूप में आने की बात सोचते हुए इस फिल्म में कजरी का किरदार निभाया.देखिए,राज कुमार राव हीरो नहीं बल्कि एक एक्टर हैं,एक परफार्मर हैं, जो कि‘न्यूटन’ जैसी फिल्म को अपने कंधे पर अकेले ही ढोते हैं.लोगों को हीरो व एक्टर तथा हीरोइन व एक्टर के बीच के अंतर को समझना होगा.इसी तरह विक्की कौशल हैं.

सवाल- यह माना जाए कि ‘‘कांचली’’करने की मूल वजह लीड करेक्टर करने का अवसर मिल रहा था?

-देखिए,लीड किरदार मेरी कभी प्राथमिकता नही रही. लेकिन ‘कांचली’ करने की एकमात्र वजह इसकी स्क्रिप्ट रही.कजरी का किरदार किसी भी युग या किसी वर्ग का हो सकता है. फिर चाहे वह अंगे्रज औरत हो,शहरी भारतीय हो या ग्रामीण गंवार औरत ही क्यों न हो.हम सभी इससे अपने आपको जोड़ लेंगे. इसी के चलते मैने इस फिल्म को किया.

मैं अपने आप को सौभाग्य शाली मान रही थी कि इतनी बढ़िया स्क्रिप्ट मुझे निभाने को मिली.वह भी उस युग में जहां महिलाओं को शिक्षा दी जा रही है कि ‘आप लडे,भिड़े, आगे बढ़े.गिरिए मत.खुद को उठाइए. अगर गिरे हैं,तो उठ कर चलिए. आपको कोई नहीं रोक सकता. आप अगर नारी शक्ति है, तो आप में खुद ही बहुत शक्ति है.

सवाल- कजरी के किरदार को कैसे परिभाषित करेंगी?

-कजरी दूध दही बेचने वाली गुर्जर लड़की है. वह खूबसूरत व अलग तरह की बेबाक लड़की है,जिसे इस बात का कोई बोध नहीं है कि उसके आसपास क्या चल रहा है.वह अपने मायके में पली बढ़ी है.उसे खुश रहना है,ऐसी उसकी कोई मजबूरी नहीं है.कोई लालच नहीं है कि कोई उसे झुका सके.वह अपने आप में सक्षम है.कजरी किसी प्रकार के लालच,डर से परे है.बेखौफ है. बेबाक है.वह केवल एक खूबसूरत सी जिंदगी जीना चाहती है.उसे प्रेम चाहिए.कजरी अपने पति का प्यार मांगती है कि मैं सब कुछ छोड़ छाड़ कर आपके पास आई हूं,तो आपसे प्यार व सुरक्षा मिलनी ही चाहिए.तो कजरी नारी सुरक्षा की मांग करती है.वह प्यार चाहती है.कजरी शादीशुदा जीवन में अपने पति द्वारा अच्छे कपड़े पहना देने,अच्छा खिला देने,अच्छा घुमा देने जैसे जीवन की मोहताज नहीं है.

सवाल- आपकी परवरिश दिल्ली जैसे महानगर में हुई है.जबकि फिल्म ‘‘कॉंचली’’का आपका कजरी का किरदार गांव का है.तो खुद को कजरी में ढालने के लिए आपकी अपनी क्या तैयारी रही?

-आपने एकदम सही फरमाया.मैं हमेशा दिल्ली में ही रही हूं.गांव से मेरा कभी संबंंध नहीं रहा. मेरी पैदाइश दिल्ली में हुई है और पापा भी दिल्ली में ही है.शुरू से तो हमने कभी गांव देखा नहीं.मुझे जब पता चला कि ग्रामीण निवासी कजरी का किरदार इतना बेबाक है, तो उसका जो पहनावा है,उसमें अगर आप झिझक करेंगे,तो साफ नजर आएगा.क्योंकि गांव की औरतें तो वैसी ही होती हैं. उनके लिए कांचली पहनना,घागरा पहनना रोज का काम है.उनके लिए यह पोशाकें शरीर दिखने का प्रतीक नही है.क्योंकि राजस्थान के ग्रामीण इलाके में यह उनकी पोशाक है. बुड्ढी बुड्ढी औरतें भी ऐसी पोशाकें पहनती है. बुड्ढी बुड्ढी औरत बेबाक खेतों में काम करती हैं. उन्हें कभी नहीं लगता कि शरीर दिख रहा है.गॉंव में मां बहन पत्नी सब ऐसे ही रहती है.तो  मुझे लगा कि अपने आपको तैयार करना पड़ेगा.मैं तो शूटिंग शुरू होने से 15 दिन पहले ही राजस्थान के उदयपुर पहुंच गए थे. मैने वहां की औरतों से बातचीत की.उनके रहन सहन पर गौर किया.उनकी बाडी लेंगवेज, उठना बैठना आदि पर गौर किया.आप शहर में पले बड़े होते हैं.गांव की धूल मिट्टी नहीं लगी होती है,तो आप तो गोरे चिट्टे होते हैं, रंग साफ होता है.पर गॉंव के लोग तो धूल मिट्टी में ही रहते हैं.

सवाल- फिल्म का ट्रेलर देखकर आपकी मां ने क्या कहा?

-मेरी मम्मी ने कल रात ही फिल्म का ट्रेलर देखा,देखने के बाद वह रो रही थी.फोन पर कहा कि तुमने यह मुकाम हासिल कर लिया. वह बहुत इमोशनल हो रही थी. उन्होने कहाकि उन्हे मुझ पर गर्व है.

सवाल- अब आप किस तरह के किरदार निभाना चाहेंगी?

-मेरी इच्छा पूरी तरह से औरतों पर आधारित कहानियों वाली फिल्में करने की है.मैं नारी प्रधान फिल्में करना चाहती हूं.मेरा मतलब यह है कि कहानी ऐसी हो, समाज को संदेश मिल सके कि आप गिर कर उठ सकते हैं.आप किसी चुनौती का सामना करके फिर खड़े हो सकते हैं. मेरी नजर में कलाकार होना महज काम नही है,बल्कि हम पब्लिक फिगर हैं. कलाकार के तौर पर मैं पर्दे पर  कुछ ऐसा लेकर आना चाहॅंगी,जो हजारों करोड़ों लोगों के लिए मददगार साबित हो. मैं किसी किरदार केा महज निजी फायदे के लिए नही निभाना चाहती. मनोरंजन एक अलग फैक्टर है.दर्शक को मनोरंजन देने के साथ कुछ सबक भी देना चाहिए.तो मैं संदेशप्रद फिल्मों को प्राथमिकता दूंगी.

निजी जीवन में मैं चुलबुली बहुत हूं. लेकिन अंदर से बहुत सहज हूं.तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं मीना कुमारी जी का किरदार निभा सकती हूं.उसके साथ न्याय भी कर पाऊंगी.मेरी फिल्म ‘कांचली’ के पोस्टर देखकर भी कुछ लोगों ने कहा कि इसमें मीना कुमारी की झलक है. मेरे लिए यह बहुत ही बड़ा सौभाग्य होगा कि मुझे मीना कुमारी जी की बायोपिक करने का अवसर मिल जाए.

सवाल- आप पहले कविताएं लिखती थी. अभी लिखना जारी है या बंद कर दिया?

-कविताएं लिखना और पेंटिंग करना जारी है.मैंने अब तक कुछ 25 26 कविताएं ऐसी होंगी जिन्हें में हाईलाइट करना चाहूंगी.बाकी तो बहुत सारी कवितांए है.कुछ तो  बचपन से लिखती आ रही हूं.

सवाल- किस तरह की कविताएं लिखती हैं?

– मैं प्रेम रस वाली कविताएं व गीत लिखती हूं. मैं डुएट भी लिखती हूं. पर इन कविताओं का मेरी निजी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है.यह मेरी लेखन की समझ है. मुझे दुनिया से जो मिला, उसे कलम बद्ध कर दिया. बचपन से मेरा इतना अनुभव रहा कि मेरी 11 जज्बे वाली कविताएं हैं, जो आपको उडान भरने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

सवाल- ज्यादातर लोगों का मानना है कि प्रेम या वियोग की कविताएं लोग बिना निजी अनुभव के लिख नहीं सकते?

-मुझे ऐसा लगता है कि प्रेम को लोग ‘ब्वौयफ्रेंड ’या ‘हसबेंड’ की शक्ल दे देते हैं.मेरे लिए तो मेरे माता पिता ने जो मुझे प्रेम दिया,वह बहुत बड़ी अमानत है. तो मेरे लिए जो प्रेम रहा है,वह बहुत ही गहरा अनुभव रहा है.आज उनके प्रेम की वजह से ही जिंदा हूं.जो प्रेम मुझे माता-पिता से मिला,जो सिर्फ माता-पिता से मिला.

सवाल- आपने इन कविताओं को किताब के रूप में बाहर लाने की नही सोची?

-मैंने सोचा है.लेकिन मुझे लगा कि उससे पहले मैं अपना नाम व पहचान बना लूं. लोग मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर जाने.तब किताब ज्यादा बिकेगी.एक कवि जीवन भर कविताएं लिखता है, जिसमें उसके  अपने जीवन भर के अनुभव होते हैं,पूंजी होती है.पर यदि वह ज्यादा लोगो तक न पहुंचे तो बेकार. इसलिए लिखती जा रही हूं. जिस दिन मुझे लगेगा कि अब लोग मुझ पर भरोसा कर पा रहे हैं, उस दिन किताब लेकर आउंगी.

ये भी पढ़ें- बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

सवाल- आपने शास्त्रीय संगीत भी सीखा है?

-मैंने शास्त्री महाविद्यालय से शास्त्रीय संगीत की विधिवत शिक्षा ली है.मैं एक प्रशिक्षित क्लासिकल सिंगर हूं.मैं संगीत के स्टेज शो भी करती रहती हॅूं.मैंने कई शो की एंकरिंग भी की है.पर अभी तक फिल्मों में पाश्र्व गायन नहीं किया है. पर जब मौका मिलेगा,उस दिन गा लूंगी. पर मैं फिल्म में उस गीत को गाना पसंद करुंगी, जो मुझ पर फिल्माया जाएगा. तो मैंने फिल्म‘‘कांचली’’में प्रतिभा सिंह बघेल के साथ बिदाई गीत गाया है. जिसके बोल हैं-‘‘जन्म के नाते छोड़ चली नए-नए बंधन जोड़ चली….’’

सवाल- आप डांसर भी बहुत अच्छी हैं.तो क्या डांस के प्रोग्राम भी करती हैं?

-जी हां!मैं स्वतंत्र रूप से डांस कंसर्ट करती हूं, जिसमें मुझे 3 से 4 घंटे का समय मिलता है. एक चर्चित कार्यक्रम है-‘‘बॉलीवुड नाइट विथ शिखा मल्होत्रा.’’मनीष मुद्रा जी नाइजीरिया की ‘इंडोरामा’नामक एक बड़ी कंपनी के लिए काम करते हैं.यह कंपनी दुबई सहित कई देशों में है. तो कई देशों में मेरे नृत्य के कार्यक्रम हो चुके हैं. दिल्ली में मेरा अपना‘शिखा मल्होत्रा डांस ग्रुप’’है. मेरे ‘शिखा मल्होत्रा डांस ग्रुप’’में करीबन पंद्रह सोलह डांसर है. जब भी मुझे शो करना होता है, मैं इन्हें प्रैक्टिस करवाती हूं. फिर हम लोग डांस कंसर्ट तैयार करते हैं.

सवाल- आपके डांस के शो कहां कहां हुए?

-भारत के कई शहरों के अलावा विदेशों में भी डांस के कंसर्ट करती आयी हूं. मैंने पेरिस,नाइजेरिया व दुबई में डांस कंसर्ट किया है. दिल्ली में ‘इंडिया हाईवे’बहुत बड़े स्टैटिक डॉक्टर का एक ब्रांड है, जिसमें देश विदेश के सर्जन आते हैं,उनके लिए लगातार दो साल डांस कंसर्ट किए हैं. 2019 के अगस्त माह में किया.इससे पहले अगस्त 2016 में भी किया था.

सवाल- आप बेहतरीन डांसर हैं. यह अभिनय में किस तरह से मदद करता है?

-अभिनय करने में नृत्य हमेशा मदद करता है. वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए फिल्म में बेहतरीन नृत्य चाहिए.इसके अलावा कलाकार को भव अभिव्यक्ति में भी नृत्य मदद करता है.नृत्य आपको अलग अलग तरह की मुद्राएं देता है.

सवाल- सोशल मीडिया में आप कितना व्यस्त रहती हैं? क्या लिखना पसंद करती हैं?

-फेशबुक,ट्वीटर व इंस्टाग्राम जैसे  सोशल मीडिया पर मैं अभी अपनी फिल्म के बारे में ही लिख रही हॅूं. वैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हमेशा सक्रिय रही हूं.मैं लोगों को हमेशा अपना काम दिखाने की कोशिश करती हूं.किसी दिन अपनी कविता लिखकर अपने मूड़ को व्यक्त करने करती हूं, ताकि लोगों को यह तो पता चले कि मैं क्या हूं और कौन हूं?मैं कैसा सोचती हूं? मैं सिर्फ फोटो डालने में यकीन नहीं करती.मेरी राय में फोटो का मतलब होना चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=TawISs-6AWM

सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानें कैसे Valentine’s Day मनाते हैं ये स्टार्स

हर साल वैलेंटाइन डे (Valentines Day) को विश्व में बड़ी उमंग के साथ मनाया जाता है. बौलीवुड के सेलेब्रिटी भी अपने अंदाज में इसे मनाते है. कुछ कलाकारों के लिए ये दिन सुनहरा और ख़ास है, जबकि कुछ सितारों को ये खास नहीं लगता, क्योंकि उनकी जिन्दगी बहुत कड़वी दौर से गुजरी है. आइये जानते है, सितारों की सोच वेलेंटाइन डे (Valentines Day) और उससे जुड़े प्यार को लेकर क्या है,

1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

मेरे लिए हर दिन प्यारा होना जरुरी है और मुझे परिवार, दोस्तों और पति सबसे प्यार करना है. हर व्यक्ति आपके जीवन में कुछ न कुछ खुशियाँ लाते है. इसलिए एक अच्छी जिंदगी के लिए सबका प्यार मेरे लिए होना जरुरी है और इसे मैं कभी भी मना सकती हूँ.

 

View this post on Instagram

 

??‍? @worldeconomicforum @tlllfoundation #wef20 #crystalaward2020 #crystalawards

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

2. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

 

View this post on Instagram

 

WARNING ⚠️ ‘DO NOT’ try this stunt at home ……@geneliad

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

रितेश और जेनिलिया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है, कई साल तक एक दूसरे से जुड़े रहने के बाद दोनों ने फ़रवरी में ही शादी की. रितेश इस दिन को सबसे प्यारा दिन मानते है और रोज मनाना पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

3. सारा अली खान (Sara Ali Khan)

 

View this post on Instagram

 

Rahenge Hum Nahi ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फिल्म ‘लव आजकल’ में काम करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान (sara ali khan) को वेलेंटाइन डे कोई खास माइने नहीं रखती. इसे कभी भी मनाना पसंद करती है. उसका कहना है कि प्यार को परिभाषित करना मेरे लिए संभव नहीं. केवल बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का प्यार ही नहीं, सबका प्यार जिंदगी में होना जरुरी है, क्योंकि प्यार के बिना जिंदगी और परिवेश दोनों ही बेजान हो जाते है.

4. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

 

View this post on Instagram

 

Kaafi dubli ho gayi ho Aao pehle jaisi sehat banayein

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डेटिंग के चर्चे है, लेकिन कार्तिक इसे स्वीकार नहीं करते. उनके हिसाब से वेलेंटाइन डे उनके लिए ख़ास है, लेकिन इसे सही तरह से मनाया जाना चाहिए. प्यार एक एहसास है, जिसे किसी के साथ भी मनाया जा सकता है. प्यार में एक दूसरे का ख़याल रखना, उन्हें सम्मान देना आदि बहुत जरुरी है. प्यार हर किसी को तरोताजा बनाती है. ये सभी लव्ड वन के साथ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

5. इलियाना डिक्रुज़ (Ileana D’cruz)

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इलियाना के लिए प्यार एक अच्छा एहसास है, लेकिन उसे सही तरह से मिलना जरुरी है. ये सही है,क्योंकि कुछ समय पहले इलियाना डिक्रुज़ का ब्रेक अप बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ हुआ, जिसके बाद उसे थिरेपिस्ट के पास जाना पड़ा. इसे वे जीवन में आई एक कड़वी घटना कहती है और इस पर अधिक समय न गवाकर काम पर ध्यान देना ही उचित समझती है. अभी वह प्यार के लिए तैयार नहीं, पर अपनों के साथ वैलेंटाइन डे को मनाना पसंद करती है.

6. प्रार्थना बेहेरे (Prarthana Behere)

 

View this post on Instagram

 

Let light shine out of your outfit. . . Styled by : @trushala_nayak Outfit – @labelyogitakadam Jewellery by @shillpapuriidesignerjewellery

A post shared by Prarthana ? (@prarthana.behere) on

मराठी अभिनेत्री प्रार्थना को याद आती है कि शादी से पहले कॉलेज में एक लड़के ने उसे वेलेंटाइन डे पर सिल्वर की ज्वेलरी दी थी, जिसे वह घर नहीं ले जा सकती थी, इसलिए गटर में फेंक दिया था. प्यार का इजहार किसी से भी उसकी मर्जी जाने बिना कभी भी नहीं करनी चाहिए. अभी वह पति के साथ इसे मनाती है और एक दिन नहीं हर दिन इसे मनाने में विश्वास करती है.

आज के समय में बच्चों को सही दिशा देना बेहद जरूरी है- डिंपल यादव

डिंपल यादव

महिला नेता

राजनीति के साथसाथ घरपरिवार और बच्चों की देखभाल करना बेहद कठिन होता है. इस की वजह यह होती है कि राजनीति में समय निकालना आसान नहीं होता, क्योंकि नेता को अपने परिवार से अधिक जनता का ध्यान रखना पड़ता है. डिंपल यादव समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की पत्नी हैं. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एक दौर वह भी था जब अखिलेश और डिंपल दोनों ही लोक सभा में एकसाथ सांसद रहे. राजनीति के साथसाथ घरपरिवार और बच्चों का भी ध्यान रख कर सचमुच डिंपल यादव ने खुद को सुपर मौम साबित किया. पेश हैं, डिंपल यादव से हुई मुलाकात के कुछ खास अंश:

राजनीति के साथसाथ घर और बच्चों को कैसे संभाल लेती हैं?

2012 में जब अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तो मैं ने घर की पूरी जिम्मेदारी खुद संभाल रखी थी. उस समय हर कार्यकर्ता खासकर महिलाओं का बहुत खयाल रखती थी. हमारी 2 बेटियां अदिति, टीना और 1 बेटा अर्जुन है. घरपरिवार और जनता के साथसाथ अपने बच्चों का भी ध्यान रखना पड़ता है, जो बड़ा मुश्किल होता है. हर मां की तरह मैं भी अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखती हूं.

ये भी पढ़ें- स्त्री को गुलाम बनाती धार्मिक कहानियां

आज के समय में बच्चों को सही दिशा देनी जरूरी है. केवल व्यवहार ही नहीं डाइट और ऐक्सरसाइज के हिसाब से भी बच्चों को जागरूक रखना चाहिए. फास्टफूड और सोशल मीडिया के दौर में मैदान के खेलों में बच्चों की रुचि बढ़ानी चाहिए ताकि उन का शारीरिक विकास सही हो सके. पढ़ाई में बच्चों के होमवर्क पर जरूर नजर रखनी चाहिए.

आप की पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई है?

मैं मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हूं. मेरा पालनपोषण ज्यादातर लखनऊ में ही हुआ. पिता एससी रावत सेना में कर्नल थे और मां चंपा रावत गृहिणी थीं. मैं फौजी अनुशासन में पलीबढ़ी हूं. पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से शुरू हुई. विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से की. यहां से एमए की डिगरी हासिल की. यहीं पढ़ाई के दौरान मेरी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई. पहले दोस्ती फिर 24 नवंबर, 1999 को अखिलेश यादव से शादी हुई.

शादी के बाद पूरे 10 साल गृहस्थ जीवन में गुजारने के बाद 2009 में पहली बार फिरोजाबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया. यहां कांग्रेस के राजबब्बर को हरा कर सांसद बनी. इस के बाद 2012 में कन्नौज लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया. बिना किसी विरोध के सांसद बनी. मैं बड़े राजनीतिक परिवार की बहू हूं. ऐसे में बात चाहे चुनावी मंच पर भाषण देने की हो या फिर लोक सभा में अपनी बात रखने की, मैं ने कभी अपनी सौम्यता को दरकिनार नहीं किया.

खाली समय में क्या करना पसंद करती हैं?

मु झे खाली समय में किताबें पढ़ने और पेंटिंग करने का शौक है. इस के अलावा गृहिणी की तरह स्वादिष्ठ खाना भी बनाती हूं. मैं इंडियन और चाइनीज दोनों तरह का खाना बनाने में माहिर हूं. अपने बच्चों का भी पूरा खयाल रखती हूं. अब बच्चे बड़े हो गए हैं तो उन्हें सम झा कर काम करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं में यह हिचकिचाहट क्यों?

मैं ने शुरू से ही समय पर काम करना सीखा है, जिस से मु झे कभी कोई परेशानी नहीं आई. बच्चों को समय देना वैसे भी मु झे पसंद है. बच्चे देश का भविष्य हैं. उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में मां की भूमिका सब से अहम होती है. मां को बच्चों को बहुत ही धैर्यपूर्वक संभालना चाहिए ताकि वे सही राह पर चल कर देश और समाज का भला कर सकें.

मक्का पापड़ी चाट

अगर आप स्नैक्स के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी डिश बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. मक्का पापड़ी चाट बनाना बेहद आसान है. साथ ही ये आपके बच्चों को स्नैक्स के रूप में काफी पसंद आएगी.

हमें चाहिए-

–  1 कप मक्के का आटा

–  1/4 कप मैदा

–  1 बड़ा चम्मच तेल

–  1/2 कप दही

ये भी पढ़ें- वैज पोहा बौल्स

–  1 बड़ा चम्मच हरी चटनी

–  1 बड़ा चम्मच सोंठ

–  1 उबला आलू

–  1 प्याज बारीक कटा

–  1 टमाटर बारीक कटा

–  1 हरीमिर्च बारीक कटी

–  1 छोटा चम्मच धनियापत्ती कटी

–  लालमिर्च पाउडर

–  तलने के लिए तेल

–  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

मक्के के आटे और मैदे को छान कर नमक और तेल डाल कर गूंध लें. इसे पतला बेल कर तिकोने आकार में काट लें. गरम तेल में सुनहरा होने तक तलें. प्लेट में निकाल कर इस के ऊपर प्याज, टमाटर व आलू काट कर डालें. ऊपर से दही, चटनी, सोंठ और धनियापत्ती, हरीमिर्च और नमक डाल कर सर्व करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में बनाएं ये टेस्टी सरसों-पालक के कटलेट और पाएं तारीफ

Valentine’s Special: Promise day पर अपने साथी से करें खास वादा

फरवरी का महीना ही कुछ ऐसा होता है की प्यार का खुमार ही अलग पैमाने पर होता है. पहले rose day फिर propose day फिर chocolate day और फिर teddy day और उसके बाद  आता है आज का दिन यानी promise day .

किसी भी रिश्ते में अपना विश्वास दिखाने का तरीका होता है ‘वादा’. अगर आप अपनी लाइफ बिना किसी वादे  के जी रहे है तो आज खुद से एक वादा करें और अपने साथी को बताएं की आप हर परिस्तिथि में उसके साथ है.

आज के दिन किये हुए वादे की बात ही कुछ और होती है. ये एक ऐसा दिन है जिस दिन आप अपने  साथी से एक लम्बे साथ का वादा करते  है. लोग इस दिन अपने साथी से ये वादा करते हैं की वो उन्हें मरते दम तक चाहेंगे. अगर आपने अपने साथी से पहले से ही कोई वादा कर रखा है और उसे अब तक पूरा नहीं किया है तो पहले अपने उन  वादों  को पूरा करें बाद में कोई नया वादा करें.

हमें केवल वही वादे  करने चाहिए जिन्हें हम पूरा कर सकें .हमें ऐसे वादे कभी नहीं करने चाहिए जो हम कभी पूरे नहीं कर सकते. वरना यह हमारे रिश्ते पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

हर इंसान की ख्वाहिश होती है की उसका साथी ऐसा हो जो उसका ज़िन्दगी भर साथ निभाए और उसकी अनकही बातों को महसूस कर ले. माना की आप अपने साथी को बिना बताये,बिना जताए सारे काम कर रहे हैं मगर promise day के मौके पर अपने पार्टनर ,अपने साथी के साथ वादा करके देखिये ,यकीन मानिये आपका रिश्ता इतना मजबूत हो जायेगा की इसमें किसी भी ग़लतफ़हमी के लिए जगह नहीं रहेगी. आइये जानते है की promise day के मौके पर ऐसे कौन से वादे है जो आपका साथी आपसे चाहता है-

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: teddy day को मनाएं ऐसे

1. मै तुम्हे कभी बदलने की कोशिश नहीं करूंगा.

2. मै कभी नहीं बदलूंगा .

3. जब भी तुम किसी मुश्किल में होगे न,मै हमेशा तुम्हारा साथ दूंगा .

4. कभी तुम्हे छोड़ कर जाने की धमकी नहीं दूंगा.

5. मैं तुम्हे बताये बिना कोई भी ग़लतफ़हमी अपने मन में नहीं रखूंगा. मैं हमेशा तुम पर विश्वास करूंगा.

6. मै कभी भी तुम्हारा भरोसा नहीं तोडूंगा .

7. मै तुमसे ये वादा तो नहीं कर सकता की मैं तुम्हारी सारी प्रॉब्लम solve कर दूंगा लेकिन हाँ ये वादा मै जरूर कर सकता हूँ की तुम्हे कोई भी प्रॉब्लम अकेले फेस नहीं करने दूंगा.

दोस्तों कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है.

दूसरों से किया वादा तो कोई भी तोड़ सकता है लेकिन जो वादा आप खुद से करते हैं उसे तोड़ने के लिए आप बहुत बार सोचेंगे और कभी नहीं तोड़ेंगे. तो आज अपने आपसे एक वादा करें कि आप उसके चेहरे से सुंदर मुस्कान को गायब नहीं होने देंगे.वादा करें कि आपका साथी  हर बार आपको अपने हाथों को कसकर पकड़े हुए पाएगा .

याद रखे की आपके साथी  ने इन वादों के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है .यह सही अवसर है उन वादों को पूरा करने का और अपने साथी को यह विश्वास दिलाने का की ‘चाहे कुछ भी हो जाये मै हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा’.

promise day के दिन आपका ऑउटफिट कैसा हो-बात जब promise day की हो तो याद रखें की आपका लुक काफी प्रोमिसिंग होना चाहिए. promise day के दिन  आप layer dress पहन कर अपने promise की गहराई के message को अपने पार्टनर तक पहुंचा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: मेरा तुझसे मिलना कोई इत्तेफाक तो नहीं लगता

आप चाहें तो अपने casual स्वेटर और डेनिम पर एक लम्बा- line  blazer भी carry कर सकती हैं. वो हमसे पूछते है की हमें क्या पसंद है? जवाब खुद होकर भी सवाल करते है.

बैरिस्टर बाबू: जब प्रथाओं के भंवर से निकलेगा, तो कैसा होगा अनिरुद्ध और बोंदिता का रिश्ता?

बंगाल में बसी ये कहानी है 8 साल की बोंदिता की, जो बहुत ही शरारती और चंचल है. जाने-अनजाने में ही सही, पर वो समाज में हो रहे भेदभाव और कुरीतियों पर अक्सर सवाल उठाती रहती है. जिसे सुन सब लोग दंग रह जाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस नए शो की कहानी की एक खास झलक.

बोंदिता के विवाह की हुई तैयारी 

नन्ही बोंदिता का रिश्ता उसके मामा तय कर चुके हैं, पर अपनी माँ, सुमति से दूर जाने के ख्याल से परेशान बोंदिता अपने होने वाले पति को एक खत के ज़रिए ये लिखकर भेजती है कि वो शादी के बाद अपनी विधवा माँ, सुमति को भी अपने साथ ससुराल लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ है अनिरूद्ध

मामी को किसी तरह इस खत के बारे में पता चल जाता है और अब बोंदिता के घरवाले ये बात सोच कर काफी परेशान हैं कि कहीं ये रिश्ता ना टूट जाए. लेकिन वो खत, बोंदिता के होने वाले पति की जगह कहानी के दूसरे मुख्य किरदार, अनिरूद्ध तक पहुंच जाता है. अनिरूद्ध, जो कि लंदन से वकालत की पढ़ाई पूरी करके अपने देश वापस आया है, उसने बाल-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से देश को आजाद करने की ठान रखी है.

60 साल के बूढ़े आदमी से होता है बोंदिता का रिश्ता 

खत की वजह से अपनी बेटी की शादी टूटने के डर से परेशान सुमति, हल्दी की रस्म वाले दिन ये देखकर खुश हो जाती है कि एक बूढ़ा आदमी हल्दी लेकर उनके घर आया है. पर उसका दिल दहक जाता है, ये जानकर कि वो 60 साल का आदमी कोई और नहीं बल्कि बोंदिता का होने वाला पति है.

ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या रानी के प्रोत्साहन से राजा अपने हक की माँग कर पाएगा?

इन सब बातों से अनजान, 8 साल की हँसती-खेलती बोंदिता की जिंदगी बदलने की कगार पर है. क्या बोंदिता की शादी उस बुढ्ढे आदमी से होगी? या फिर अनिरूद्ध बचा लेगा बोंदिता को इस शादी से? आखिर क्या खेल खेलेगी किस्मत अनिरूद्ध और बोंदिता के साथ? प्रथाओं के भंवर से जब निकलेगा, तो कैसा होगा इनका रिश्ता? जानने के लिए देखिए बैरिस्टर बाबू, आज से, सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

4 टिप्स: झूलों से दें घर को नया और अट्रैक्टिव लुक

हर कोई अपने घर को नए ट्रेंड के साथ मार्डन तरीके से सजाना चाहता है. अंदर या बाहर के बाग बगीचों को क्रिएटिव लुक देने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. आजकल झूला लगाने का ट्रेंड चला है. हर कोई झूला लगाकर घर को सुंदर बनाने में लगा है.

घर में लोगों ने बालकनी, लिविंगरूम या हाल हर जगह झूले के लिए एक स्पेशल कार्नर बना कर रखा होता है. बच्चों से लेकर बड़ो तक हर कोई इस झूले पर एंजौय करता है. इसलिए ये बहुत जरुरी है कि आप झूलों को सही तरीके से लगाएं ताकि ये आपके घर को स्टाइलिश लुक के साथ-साथ आपको आराम भी दें.

1. ड्राइंगरूम

ड्राइंगरूम घर की सबसे अहम जगह होती है. घर में आने वाले मेहमान या परिवार का कोई भी सदस्य सबसे पहले ड्राइंगरूम में ही प्रवेश करता है. यहां पर आप वुडन या फिर गलास के बने झूले लगा सकती हैं. ये झूले आरामदायक तो होते है और जल्दी खराब भी नहीं होते. इससे आपके घर को भी ट्रेडिशनल लुक मिलता है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खास गिफ्ट से करें प्यार का इजहार

2. कमरा

कमरे में झूला लगाना तो हर किसी को पंसद होता है. आप चाहे तो अपने रुम में सिंगल कैन के झूलों लगा कर उनपर अपने मनपंसद कुशन रख सकती हैं. अगर फिर भी आपको तय करने में प्राब्लम हो रही है तो आप इनपर फ्लोरल प्रिंट्स की गद्दियां, जालीदार बैक, हैवी मैटीरियाल और डार्क कलर के कुशन रख सकती हैं.

3. बालकनी

अगर आपके घर में ज्यादा लोग नहीं है तो आप बालकनी में कैन के बने सिंगल सीट वाले झूले लगा सकती हैं. इन पर आप छोटे कुशन और गद्दियां लगा दें. इन झूलों की देखभाल बड़े ही आराम से की जा सकती है और इससे आपके घर को स्टाइलिश लुक भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: कम बजट मे घर को ऐसे बनाएं अट्रेक्टिव

4. छत और गार्डन

छत और गार्डन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. गार्डन या फिर छत पर बैठ कर पूरा परिवार साथ में एंजौय करता है. यहां पर झूले रखने के साथ उसके खराब होने का भी डर रहता है. ऐसे में आप इन जगहों पर आयरन के बने झूले रख सकती हैं. ये झूले धूप और बारिश से भी खराब नहीं होते और इन पर बैठ कर आप अपने टेरेस और गार्डन के प्रकृति नजारों का मजा उठा सकती हैं.

बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से शादी कर ली है. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. काम्या की बेटी और शलभ का बेटा भी शादी मैं मौजूद थे. दोनों की जयमाला का वीडियो भी सामने आया है. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ दिख रही है.

हर फंक्शन में काम्या का लुक था खास

शादी से पहले मेहंदी की कईं फोटोज में ब्लू कलर की लौंग ड्रेस में काम्या का लुक बेहद खूबसूरत था. इससे पहले सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की सगाई और मेहंदी-संगीत की फोटो और वीडियो छाई हुई थी अब एक्ट्रेस की शादी की वीडियो खूब पसंद की जा रही है. वहीं इस शादी में टीवी के कई सेलेब्स शामिल हुए.

 

View this post on Instagram

 

Just married #kamyapunjabi

A post shared by Bollyhollix (@bollyhollix) on

ये भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ‘बिग बौस’ फेम Kamya Punjabi. बैचलर पार्टी में धमाल करतीं आईं नजर

गुरुद्वारे में की थी सगाई

 

View this post on Instagram

 

#shubhmangalkasha #haldi @theglamweddingofficial @shalabhdang

A post shared by Kamya Panjabi (@panjabikamya) on

हाल ही में काम्या पंजाबी ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग से ने गुरुद्वारे में परिवार वालों के बीच सगाई की थी. काम्या और शलभ एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया है.

दोनों की है दूसरी शादी

काम्या की दूसरी शादी है. काम्या की पहली शादी बिजनेसमैन बंटी नेगी से हुई थी. लेकिन शादी के 10 साल बाद  काम्‍या ने 2013 में अपने पति से तलाक ले लिया था. दोनों की बेटी है आरा जो सौम्या के साथ ही रहती है. वहीं शलभ का भी 10 साल का बेटा है.

 

View this post on Instagram

 

@panjabikamya & @ikavitakaushik Dancing at last Night Mehndi Ceremony.. #shubhmangalkasha#kamyapunjabi#kavitakaushik#theglamwedding

A post shared by The Glam Wedding (@theglamweddingofficial) on

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

काम्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो इन दिनों शो ‘शक्ति’ में काम कर रही हैं. शो में उनका किरदार काफ़ी पसंद किया जाता है. वह इसमें दादी के रोल में नजर आती हैं, जबकि असल जिंदगी में वह एक बेटी की मां हैं.

मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) अपनी नई बौलीवुड फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की रिलीज से पहले वेकेशन मना रही हैं. हाल ही में पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और उनके पति गौतम रोड़े (Gautam Rode) की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं, जिसकी खुशी में वह मालदीव की वादियों में वेकेशन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनके वेकेशन की खास फोटोज…

Pankhuri Awasthy संग डैशिंग दिख रहे हैं Gautam Rode

हाल ही में दोनों एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की, जिनमें टीवी स्टार गौतम रोड़े (Gautam Rode) अपनी पत्नी के साथ बेहद कूल और डैशिंग दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है. साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ मालदीव की वादियों में गुम होते दिख रहे है.

 

View this post on Instagram

 

Dinner date ❤️ @pankhuri313 #rodesxkurumba @kurumba_maldives

A post shared by Gautam Rode (@rodegautam) on

वौटर स्पोर्टस का मजा ले रहे पंखुरी औऱ गौतम

वेकेशन में मालदीव (maldives) जाएं और वौटर स्पोर्टस और बोट का मजा ना लें ऐसे कैसे हो सकता है. हाल ही में गौतम रोड़े ने अपनी और वाइफ पंखुरी की बोट में खूमते समय फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बेहद मस्ती करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें- पति के साथ यहां 2nd Anniversary मना रही हैं पंखुरी अवस्थी, देखें फोटोज

वेकेशन का पूरा मजा दे रहे हैं ये कपल

 

View this post on Instagram

 

Parasailing with @maverickstyle.mv ? ?

A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on

मालदीव वेकेशन मनाने पहुंचे पंखुरी अवस्थी और गौतम रोडे एडवेचर्स स्पोर्ट्स का मजा ले रहे हैं. दोनों वौटर स्वोर्ट्स से लेकर पैराग्लाइडिंग का पूरा मजा रहे हैं.

मालदीव में सैर करते दिखे पंखुरी-गौतम

जहां पंखुरी अवस्थी औरगौतम रोडे ने मालदीव की सैर करते हुए ढेर सारी फोटोज क्लिक करवाई तो वहीं गौतम और पंखुरी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए.

पंखुरी की फिल्म के गाने पर ऐसे नाचे गौतम

जल्द ही पंखुरी बौलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में नजर आने वाली है, जिसके गाने पर मालदीव में गौतम थिरकते हुए नजर आ आए.

ये भी पढ़ें- दलजीत कौर: एक्टिंग की वजह से बच्चे को समय न दे पाने का दुख होता है

Bigg Boss 13: क्या Shehnaaz Gill की जगह Asim Riaz का होगा स्वयंवर, जानें यहां

बिग बौस सीजन 13 जल्द ही अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है, जिससे पहले ही शो के पौपुलर कंटेस्टेंट के हाथ नए शो लग गए हैं. हाल ही में खबर थी कि शो के पौपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टीवी पर स्वयंवर रचाएंगी, जिस शो को सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla)होस्ट करेंगे. लेकिन अब खबर ही की शहनाज के स्वयंवर ले पहले असीम रियाज (Asim Riaz) का स्वयंवर होने की खबर है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शहनाज की जगह असीम की हो सकती है शादी

कश्मीरी मौडल असीम रियाज (Asim Riaz) की रियलिटी शो में एंट्री के बाद उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई है, जिसके काऱण असीम के फैन्स शहनाज की जगह उनकी शादी देखना चाहते हैं. दूसरी तरफ शहनाज की शादी को लेकर भी परिवार की हां नही है, जिसके चलते फैन्स को शहनाज की शादी के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वह बात अलग है कि अभी तक इस शो की कोई औफिशयल अनाउंसमेंट नही हुई है.

ये भी पढ़ें- फैमिली फंक्शन में पति संग जमकर मस्ती करतीं नजर आईं नुसरत जहां, PHOTOS VIRAL

शहनाज के भाई ने कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

??? 50 saal extend #shehnaazgill #biggboss13 @welcometogauthamcity @kartikaaryan @beingsalmankhan @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के परिवार ने इस समय स्वयंवर का औफर का स्वीकार करने से मना कर दिया है. साथ ही शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘हमारे पास चैनल के मैनेजर आए थे उन्होंने ने हमसे बात भी इस बारे में बात की थी, लेकिन अभी के लिए हमने इस औफर को ठुकरा दिया है. क्योंकि यह फैसला पूरे परिवार का है.’

शहनाज के मिलेगी इतनी रकम

 

View this post on Instagram

 

Thankyou so much guys for your unconditional love. ??❤️ #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

खबरों की मानें तो, अगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और उनके परिवार वाले इस शो के लिए तैयार होते है तो उनको 1.5 करोड़ रुपये दिया जाएगा. वहीं अब देखना ये है कि शहनाज या असीम के स्वयंवर से किसका स्वयंवर होगा.

 

View this post on Instagram

 

?? #shehnaazgill #biggboss13 @colorstv @goldmediaa outfit – @kirensandhu_designer

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS से बाहर आते ही होगा शहनाज का स्वयंवर, सिद्धार्थ कराएंगे शादी   

बता दें, शो में इन दिनों फिनाले की दौड़ में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत कर रहे हैं. साथ ही हर टास्क में अपनी जी जान लगा रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें