सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी पनीर मसाला डोसा

अगर आप आप सर्दियों में कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश घर पर बना कर अपनी फैमिली का दिल जीतना चाहते हैं तो पनीर मसाला डोसा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पनीर मसाला डोसा एक आसान रेसिपी है, जिसे आप कभी भी बना सकती हैं.

हमें चाहिए-

– 1 कप कच्चा चावल

– 1 कप उबला हुआ चावल

– 1 कप कसा हुआ पनीर

– 2 कटी हुई हरी मिर्च

ये भी पढ़ें- ठंड के मौसम में ट्राय करें ये टेस्टी रैवियोली सूप

– 1 टी स्पून कटी हुई हरी धनिया

– रोस्ट करने के लिए तेल

– स्वादानुसार नमक

बनाने का तरीका

– कच्चे चावल और उबले हुए चावल को एक साथ दो घंटे के लिए भिगो दें.

– फिर दोनों को पीस कर बारीक पेस्ट बना लें.

– आवश्यक हो तो पीसते वक्त थोड़ा सा नमक मिलाएं.

– अब पनीर, हरी मिर्च, कटी धनिया को चावल पेस्ट में अच्छी तरह मिला दें.

–  अब डोसा पैन (भारी छिछला हुआ तवा) को गर्म करें और एक बड़ा चम्मच भर कर डोसा पेस्ट को तवे पर उड़ेलें और गोलाई में घुमाते हुए फैलाएं.

ये भी पढ़ें- मक्का पापड़ी चाट

–  हलका मोटा ही रखें, अब डोसा के चारों ओर थोड़ा तेल फैलाएं.

–  धीमी आंच में ठीक से पकने दें.

–  अब इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ गरमागरम सर्व करें.

Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

रजनी सिंह

हर प्रेम कहानी अपने आप में बेमिसाल होती है. पर मेरी कहानी मेरी फेवरेट है. हमारी अरेंज मैरिज हुई है. एक हफ्ते में ही देखना दिखाना और रोका भी हो गया. मेरे पति नितिन ने एमबीए किया है और उनका खुद का बिजनेस है.

वो पहली मुलाकात…

नवंबर 2015 को दिवाली के दिन मेरी फैमिली के लोग इनको देखने गए और पसंद कर आए. तीसरे दिन ये लोग मुझे देखने आए थे. मैं उस समय किसी परेशानी की वजह से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी हम मिले और हम दोनों ने आपस में बात की. इन लोगों के जाने के बाद मुझे लगा कि यहां से मना ही होगा क्योंकि ये बहुत स्मार्ट है. मुझे लगा कि लड़के ने एमबीए किया है तो अपने लिए एमए पास लड़की थोड़े ही पसंद करेगा. इसलिए मैं बहुत बेफ्रिक थी.

शाम को पता चला कि इन लोगों ने हां कर दी है. तो सब बहुत खुश हुए और मैं भी क्योंकि एक समझदार और स्मार्ट लड़के से मेरी शादी हो रही थी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया

इस वजह से किया था पसंद…

हमारी शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं. हमारा एक बेटा है नौ महीने का. आज भी जब मैं इनसे कहती हूं कि क्या देखकर मुझे पसंद किया था मुझे तो इनका जवाब होता है मुझे एक सिंपल और फैमिलियर लड़की चाहिए थी जोकि आप हो.

अच्छा-बुरा वक्त साथ देखा…  

हमारी लाइफ में अच्छे के साथ-साथ बुरा समय भी आया था लेकिन हम दोनों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया और एक-दूसरे को संभाला भी. हम दोनों जितना प्यार करते हैं उतना ही लड़ते भी है.

लव यू स्वीटू. हर जन्म में तुम्ही मेरी लाइफ में आना. मैं ये नहीं कहती जिंदगी भर आपके साथ रहूंगी पर जब तक जिंदगी रहेगी. तब तक आपका साथ निभाऊंगी.

valentines-day-2020

ये भी पढ़ेंValentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

………………………………………………………………………………………………………

प्यार की ये कहानी सुनो…

अब आप भी शेयर करें अपनी कहानी. सिर्फ प्रेमिका और पत्नी ही क्यों, वो शख्स जिसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं आपका वेलेंटाइन हैं तो जल्दी से शेयर करें अपनी कहानी और फोटो भेजना न भूलें.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 

आखिरी तारीख- 13 फरवरी  

ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

बिग बौस (Bigg Boss) फेम भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहै हैं. आइए आपको दिखाते हैं मोनालिसा (Monalisa) की लेटेस्ट फोटोज…

ननद की शादी में दिखीं मोनालिसा

मोनालिसा (Monalisa) की ननद रिया सिंह (Riya Singh) शादी के बंधन में बंध चुकी है. रिया सिंह (Riya Singh) की शादी पूरे रस्मों रिवाज से पूरी हो गई है और इस दौरान उनकी कई खूबसूरत फोटोज मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

बेहद ही खूबसूरत लग रही मोनालिसा की ननद

मोनालिसा की ननद रिया सिंह उनकी जिंदगी में बेहद ही मायने रखती है और इस शादी को खूबसूरत बनाने में उनका काफी योगदान है. दूसरी तरफ शादी में जितनी मोनालिसा खूबसूरत लग रही थी, उससे ज्यादा सुंदर उनकी ननद रिया सिंह लग रही थीं.

मंडप पर जाने से पहले शरमाती दिखीं रिया

 

View this post on Instagram

 

Meri Pyaari Nanadiya … Banne Ja rahi Dulhania ???…. #riyakishaadi #haldiceremony …. missing you all… love you ?…

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी ननद की शादी की जितनी भी तस्वीरें शेयर की है, वह बेहद ही खूबसूरत दिखीं, वहीं इसी बीच रिया शरमाते नजर आईं.  मोनालिसा (Monalisa) ने इस शादी के हर खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद किया.

खूबसूरत लंहगे में दिखीं मोनालिसा (Monalisa)

 

View this post on Instagram

 

Get set shoot #letsshoot ??

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

ननद की शादी में धमाल मचाने के लिए मोनालिसा (Monalisa)ने पिंक कलर का खूबसूरत लंहगा पहना, जिसमें उनका लुक सभी को पसंद आया. वहीं मोनालिसा (Monalisa) ने जैसे ही इस वेडिंग सेरेमनी में एंट्री मारी. हर किसी की नजर उन पर ही टिक गई.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

बता दें, कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) में नजर आने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने शो में ही शादी की थी, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं. इसी के साथ वह पौपुलर टीवी शो ‘नजर’ (Nazar) का भी हिस्सा बन चुकी हैं, जिसमें फैंस उन्हें काफी पसंद कर चुके हैं.

Valentine’s से पहले मोहसिन की बजाय इस शख्स के साथ रोमांस करती दिखीं शिवांगी जोशी, Video वायरल

वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) जल्द आने वाला है, जिसकी तैयारियां सेलेब्स से लेकर हर कोई कर रहा है. वहीं इसी दौरान ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) अपने को-स्टार मोहसिन खान (Mohsin Khan) की बजाय दूसरे एक्टर संग रोमेंस करती नजर आईं. हाल ही में दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है शिवांगी (Shivangi Joshi) संग रोमेंस करने वाला शख्स…

Mohsin Khan की जगह इस शख्स के साथ नजर आईं Shivangi Joshi  

हाल ही में शिवांगी (Shivangi Joshi) ने निखिल डीसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में कदम रखते हुए एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिसकी फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

ये भी पढ़ें- Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

गाने में नजर आएंगी शिवांगी

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) आदतें (Aadatein) नाम के म्यूजिक एल्बम में आ रही हैं, जिसमें वह सूरज रौय (Suraj Roy) के साथ दिख रही हैं. वहीं शिवांगी (Shivangi Joshi) ने इस गाने को लेकर कहा कि इन दिनों म्यूजिक वीडियो की काफी होड़ है और शायद यही कारण है कि इसे लेकर मैं काफी सेलेक्टिव ही हूं. मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा म्यूजिक वीडियो अच्छा हो, दिल से जुड़ा हो और जिससे जुड़ाव महसूस हो. ‘आदतें’ गाना इन सभी चीजों का मिक्सचर है. मुझे इससे बेहतर म्यूजिक वीडियो नहीं मिल सकता था.”

‘ये रिश्ता..’ के स्टार्स आए नजर

बीते दिनों शिवांगी के मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) के सितारे भी नजर आए, जिन्होंने इस पार्टी में चार-चांद लगा दिए, लेकिन खास बात ये रहे कि शिवांगी के रूमर्ड बौयफ्रेंड मोहसिन खान (Mohsin Khan) इस पार्टी से नदारद नजर आए. मोहसिन के इस पार्टी में ना होने से उनके फैंस को काफी बुरा भी लगा.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

बता दें, मोहसिन और शिवांगी का काफी टाइम से ब्रेकअप होने की खबरें आ रही हैं, जिसके बाद दोनों इन खबरों से बचते नजर आते हैं.

Wedding Reception में भांगड़ा करती दिखीं नई नवेली दुल्हन Kamya Panjabi, देखें VIDEO

टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास’ में ‘प्रीतो’ का रोल करने वाली फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) अपने बौयफ्रेंड शलभ डांग संग (Shalabh Dang) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. हाल ही में दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं, जिसके बाद अब काम्या और शलभ के रिसेप्शन (Kamya Panjabi Wedding Reception) की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi)  और शलभ डांग (Shalabh Dang) के रिसेप्शन की फोटोज…

पति का हाथ थामे नजर आईं काम्या

पार्टी में जाते समय काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) अपने पति शलभ का हाथ थामे दिखीं. कैमरे के सामने कई बार टीवी की ये हसीना शरमाती नजर आईं, इसी दौरान काम्या पंजाबी काफी खुश भी लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

ऐसा था Kamya Panjabi का अंदाज

अपने रिसेप्शन के लिए नई नवेली दुल्हन काम्या पंजाबी ने ग्रीन और ब्लैक कौम्बिनेशन का आउटफिट पहना था. इस डीप नेक ड्रेस के साथ काम्या पंजाबी ने अपनी मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

पार्टी में भांगड़ा करती नजर आईं काम्या

 

View this post on Instagram

 

#kamyapunjabi at her wedding reception #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) के परिवार और खास दोस्त पार्टी में शामिल हुए थे, जो काम्या पंजाबी को बधाई देते नजर आए. वहीं काम्या पंजाबी रिसेप्शन पार्टी में एक अलग अंदाज में नजर आईं. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी की इन फोटोज को खूब प्यार मिल रहा है.

एंट्री के बाद कुछ ऐसा नजर आया काम्या का अंदाज

रिसेप्शन पार्टी में काम्या के साथ उनके बेटे ईशान ने जबरदस्त एंट्री मारी, जिसके बाद वह मौका मिलते ही सबसे पहले अपने पति और बेटे के साथ भांगड़ा करती नजर आईं. इस दौरान सभी मेहमान काम्या पंजाबी के इस जश्न का हिस्सा बनते दिखें.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

रूबीना दिलाइक ने लगाया पार्टी में हुस्न का तड़का

काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) की इस शानदार पार्टी में उनकी को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस रूबीना दिलाइक भी पहुंची थीं, जिसमें वह अपने हुस्न का जादू चलाती नजर आईं. इसी के साथ टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां, जैसे एक्टर अमन वर्मा अपनी पत्नी के साथ, वाहबिज दोराबजी और संभावना सेठ अपने पति के साथ पहुंची, जिसमें उनका अंदाज बेहद ग्लैमरस था.

बता दें, काम्या पंजाबी और उनके पति शलभ डांग की ये दूसरी शादी है. दोनों की पहली शादी से एक-एक बच्चे भी हैं.

ठंड के मौसम में ट्राय करें ये टेस्टी रैवियोली सूप

अगर आप हल्की भूख का इलाज हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं तो रैवियोली सूप रेसिपी ट्राय करना ना भूलें. रैवियोली सूप बनाना बेहद आसान है, इस डिश को आप फैमिली और बच्चों को सर्व कर सकते हैं.

हमें चाहिए-

– 2 टमाटर

– 1 प्याज

– 1 बड़ा चम्मच स्वीट कौर्न

– 1 बड़ा चम्मच बींस कटी

– 1 बड़ा चम्मच लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च कटी

ये भी पढ़ें- वैज पोहा बौल्स

– 1 बड़ा चम्मच मक्खन

– 1/2 कप मैदा

– 2 बड़े चम्मच पनीर मसला हुआ

– 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर

– नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

मैदे को छान कर नमक और कालीमिर्च पाउडर मिला कर पानी से गूंध लें. फिर पतली परत बेल कर बीच में पनीर भरें और ऊपर से दूसरी परत से बंद कर फोर्क से निशान बनाएं. एक पैन में पानी उबालें और उस में तैयार रैवियोली को 5-6 मिनट तक पकाएं. टमाटर, प्याज, स्वीट कौर्न और बींस को कुकर में पानी डाल कर 1 सिटी तक पका लें. ठंडा होने पर प्याज और टमाटर को मिक्सी में पीस लें. एक पैन में मक्खन गरम कर बींस, स्वीट कौर्न और टोमैटो प्यूरी डालें. फिर नमक, कालीमिर्च पाउडर व 1/2 कप पानी डाल कर 1 मिनट तक पकाएं. इस में पकी रैवियोली डालें. 1 मिनट बाद आंच से उतार कर गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में बनाएं ये टेस्टी सरसों-पालक के कटलेट और पाएं तारीफ

वर्चुअल गेम्स: अगर आप हैं स्मार्ट तो हो सकता है फायदा

आमतौर पर हम हिंदुस्तानी किसी भी मामले में सबसे पहले और सबसे ज्यादा नकारात्मक बातें सुनते हैं. औनलाइन गेम्स, वर्चुअल गेम्स या वीडियो गेम्स के संबंध में भी यही सच है. जिस किसी भी से बात करिए, वह इसके नुकसानों का पिटारा खोल देगा. शायद ही सौ में कोई एक दो ऐसे लोग मिलें, जिनके पास इन खेलों को लेकर कोई सकारात्मक बातें भी हों. जबकि पश्चिमी दुनिया में, जहां इन खेलों की खोज और उनमें तमाम विकास हुए हैं, वहां ऐसा नहीं है. गोकि वहां भी मनोविद और समाजशास्त्री इनकी अति और लत पर इनके नुकसानों पर प्रकाश डालते हैं. लेकिन वे स्पष्ट रूप से बताते हैं कि ये खेल कब नुकसानदायक हो जाते हैं. वरना तो ये साफ कहते हैं कि सजगता से अगर इनके साथ दो चार हुआ जाए तो ये नुकसान की बजाय, हमारे विशेषकर बच्चों के मानसिक विकास में बहुत सकारात्मक भूमिका निभाते हैं. ये तमाम खेल वास्तव में मस्तिष्क को तेज या प्रखर करते हैं. तभी तो इन्हें दिमाग की खुराक भी कहा जाता है.

आगे बढ़ने से पहले एक बात यह समझ लीजिये कि ऊपर हमने जिन तीन नामों के खेलों यानी वर्चुअल गेम्स, औनलाइन गेम्स और वीडियो गेम्स का जिक्र किया है, वे दरअसल तीन किस्म के अलग-अलग खेल नहीं बल्कि एक ही खेल के तीन भिन्न-भिन्न संस्करण या टेक्नोलोजी के स्तर पर एक ही खेल के तीन अलग-अलग चरण हैं. ये तीनों ही खेल आंशिक रूप से या मुख्य रूप से इंटरनेट या किसी अन्य कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से ही खेले जाते हैं. कहने का मतलब इन्हें खेलने या खेल सकने के लिए कंप्यूटर नेटवर्क का होना जरूरी है. आज की तारीख में इनका ऑनलाइन वर्जन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इन खेलों का डिजाइन सरल पाठ-आधारित वातावरण से लेकर जटिल ग्राफिक्स और आभासी दुनिया के समावेश तक तक का हो सकता है. कई ऑनलाइन गेम अपने स्वयं के ऑनलाइन समुदाय बनाते हैं, जबकि अन्य गेम, विशेष रूप से सामाजिक गेम, खिलाड़ियों के मौजूदा वास्तविक जीवन के समुदायों को एकीकृत करते हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: झूलों से दें घर को नया और अट्रैक्टिव लुक

पबजी, फोर्टनाइट जैसे गेम्स पिछले काफी दिनों से खूब चर्चा में है. पिछले साल मार्च में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में भी इनका जिक्र किया था. आज की तारीख में कई चाइल्ड काउंसलर, पढ़ाई में बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए ऐसे गेम्स के साथ उनके जुड़ाव को प्रोत्साहित किये जाने या इनके जरिये काफी कुछ सीखने की वकालत कर रहे हैं. चूंकि ये गेम्स बच्चों की मेंटल एक्टिविटीज को चैलेंज करते हैं, इसलिए ये बच्चों को आकर्षित भी करते हैं और उनके दिमाग को तीक्ष्ण भी करते हैं. शायद इन खेलों की सबसे बड़ी यूएसपी इनका चैलेंजिंग एप्रोच ही है. इसीलिये ऑनलाइन गेम्स में सबसे ज्यादा उन्हें पसंद किया जाता है जिनमें मेंटल चैलेजिंग स्प्रिट होती है. किशोरों के बीच खूब पंसद किया जाने वाला एक गेम स्क्रेबल है. वास्तव में यह गेम्स में अल्फाबेट के द्वारा शब्द बनाने की एक्टीविटीज है जो कि जैसे जैसे हम आगे बढ़ते हैं जटिल होती जाती है. इसलिए यह बच्चों को बहुत पसंद आता है. देखा यह भी गया है कि ऐसे चैलेंजिंग गेम अगर अप्रत्यक्ष रूप में मनोरंजक भी हों तो सोने में सुहागा होता है, क्योंकि वह बच्चों को कहीं ज्यादा पसंद आते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नॉलेज, मेंटल एबिलिटीज और मैमोरी बढ़ाने वाले गेम्स हमेशा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं.

वैसे तकनीकी का फ्लेवर भी युवाओं को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि तमाम पारंपरिक खेल भी ऑनलाइन के रूप में आकर बच्चों को बहुत पसंद आते हैं. जैसे ऑनलाइन वर्जन में आने के बाद लूडो और चैस का क्रेज फिर से बच्चों में अच्छा खासा दिखने लगा है. पजल्स गेम्स सिरीज में माइंड पजल्स, आई क्यू पजल्स, माइंड बेंडिंग, नंबर पजल्स, वर्ड सर्च, सूडोकू जैसे गेम्स भी माइंड को शॉर्प बनाने के लिए काफी पंसद किए जाते हैं. खेलों के मनोविज्ञान की समझ रखने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक ऑनलाइन गेम लर्निंग बिहेवियर को बेहतर कर सकते हैं. ये गेम्स बच्चों की मेमोरी बढ़ाने में काफी हद तक मददगार होते हैं. वास्तव में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नॉलेज, मेंटल एबिलिटिज और मैमोरी बढ़ाने वाले कई गेम्स आ चुके हैं. ऐसे गेम्स खेलकर बच्चों में तर्कशक्ति विकसित करने की क्षमता पैदा होती है.

सवाल है ये खेल इतनी तेजी से लोकप्रिय क्यों हो रहे हैं. इसके पीछे एक कारण हमारी बदलती जीवनशैली भी है. वर्चुअल गेम्स आज इसलिए भी, खासकर शहरों में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, क्योंकि इनके लिए साथी खिलाड़ी की जरूरत नहीं पडती. सिर्फ एक कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट या मोबाइल फोन पर इन्हें अकेले खेलते रहा जा सकता है. यही वजह है कि आजकल आप अपने इर्द-गिर्द नजर डालें तो नयी पीढ़ी के तमाम किशोर वर्चुअल गेम्स में डूबे नजर आते हैं. इसकी एक वजह बड़े शहरों में खेलों के लिए आउटडोर स्पेस का लगातार कम होते जाना है. खासकर मुंबई, दिल्ली, बंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों की बात करें तो यहां पहले भी इसी वजह से काफी इंडोर गेम्स विकसित हुए हैं. मुंबई में तो लंबे समय तक कैरम सबसे पसंदीदा इंडोर गेम रहा है. एक जमाना था जब मुंबई में तमाम चॉल और सोसायटीज में लोग कैरम खेलते हुए खूब दिखा करते थे. तमाम चॉल्स में तो कैरम की अड्डेबाजी जमती थी. मगर इंटरनेट और एंड्रोयड के बाद इंडोर गेम्स की यह पुरानी पसंद अलविदा हो गयी है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खास गिफ्ट से करें प्यार का इजहार

आजकल तो कंप्यूटर से लेकर मोबाइल तक में सॉलिटेयर, हार्ट, कैंडी क्रश सागा, सब-वे सर्फर, टेंपल रन, रोड फाइटर, गैलैक्सी, ऐज ऑफ एंपायर्स, आस्फाल्ट-8, हिल क्लाइंब, कट द रोप, व्हेयर इस माई वॉटर, चेस और एंग्री बर्ड्स जैसे गेम्स में नौजवान पीढ़ी को खूब भा रहे हैं. इन सभी गेम्स ने ऐसा रंग जमाया है कि पुराने वाले इंडोर गेम्स गायब हो गए हैं. गेम जीतने और ज्यादा से ज्यादा लेवल पार करके ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने का ऐसा क्रेज हो गया है कि लोग घंटों तक इन गेम्स से चिपके रहते हैं, फेसबुक और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन गेम्स में अपनी उपलब्धियों को शेयर करना भी एक ट्रेंड बन गया है. अब तो कोई भी गेम यह ध्यान में रखकर बनाया जाता है कि वह मोबाइल या कंप्यूटर, किस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा खेला जाएगा.

सुपरहिट गेमिंग का फंडा यह है कि गेम सीखने में आसान, लेकिन खेलने में मुश्किल होना चाहिए. गेम में यह खूबी भी होनी चाहिए कि किसी को खेलते देखकर दूसरे भी उसे खेलने के लिए लालायित हो जाएं. इसी वजह से तमाम नये गेम बहुत जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं. चैटिंग और ब्लॉगिंग की दुनिया में खोए रहने वालों में भी अब ऑनलाइन गेमर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालांकि सिर्फ इनसे दिमाग तेज ही नहीं होता कई बार कुंद भी होता है मसलन वर्चुअल गेम्स खेलने वालों के व्यक्तित्व में कई तरह की कमियां पायी गयी हैं. अकेले खेलने की वजह से जीत या हार के पलों में स्वाभाविक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर पाते. इनमें खेल भावना और सहनशीलता का अभाव हो जाता है. अपने मन के मुताबिक कुछ न होने पर वे बहुत जल्दी उत्तेजित, उद्वेलित और नर्वस हो जाते हैं. इस सबके चलते इनमें अपने परिवेश से बाहर के लोगों के साथ बातचीत करने में आत्मविश्वास की कमी दिखती है.

Valentine’s Special: दिलों को जोड़ती ‘जादू की झप्पी’, ऐसे बनाएं Hug Day को खास

तुमको गले लगा लूं मै ,इतनी सी इज़ाज़त दे दो हमें —-
तुम्हे अपने दिल की धड़कन सुनाने की हसरत है मेरी

अपने कभी न कभी किसी न किसी को हग जरूर किया होगा. अपनी feelings को express  करने का सबसे आसान तरीका है ‘गले लगाना या हग करना ‘.यह वह आलिंगन है जो तुरंत दो अलग-अलग व्यक्तियों को जोड़ता है. यह सिर्फ प्यार की अभिव्यक्ति नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है.

आज Valentine Week का छठा दिन है, जिसे हर साल 12 फरवरी को Hug day  के रूप में मनाया जाता है. 12  February को Valentine Weekऔर भी खूबसूरत हो जाता है. Hug day, kiss day से एक दिन पहले मनाया जाता है. hug day को valentine week का एक अहम हिस्सा  माना जाता है. इस दिन lovers एक दूसरे को hug  करके अपने प्यार के रिश्ते को और भी ज्यादा मज़बूत और खूबसूरत बनाते हैं. इस hug डे पर, आपको कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है, बस अपने चाहने वाले  को अपने गले से लगाकर अपने धडकनों की आवाज़ सुना दीजिये. ये एक ऐसी भावना है जो शब्दों से बहुत ज्यादा है.

Hug dayप्यार, खुशी और हमारे खास लोगों का आभार व्यक्त करने का दिन है. आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में, हम अक्सर उन लोगों से प्यार का इजहार करने से चूक जाते हैं जो हमारे हर दिन को बेहतर बनाते हैं. वे आपके मॉम, डैड, जीवनसाथी, पार्टनर या कोई भी हो सकते हैं. आप इस दिन अपनी मां को एक जादू की झप्पी दे जो हंस कर हरदिन आपके सभी नखरे बर्दास्त करती है. आज आप अपने पिता को गले लगाये  जो पूरे दिन आपके लिए अथक परिश्रम करते हैं. आज आप अपने जीवन साथी को गले लगाये जिसके लिए आप उसकी पूरी दुनिया है. आज के दिन आप अपने उन दोस्तों को गले लगाये जो आपकी निराशा और गुस्से को कम करने में आपकी मदद करते हैं. आपका इन सबको गले लगाना, उनके सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद कहने का सबसे प्यारा तरीका है.

विज्ञान के अनुसार गले लगाना एक ऐसी भावना है जो  आपको तुरंत खुश कर सकती है. hug एक इमोशनल चार्ज है जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. यह किसी के आत्म-सम्मान में सुधार करता है और किसी व्यक्ति को अकेला और उदास महसूस नहीं होने देता. HUG  करना ही आपको सिखाता है कि रिश्ते में कैसे देना और प्राप्त करना है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Promise day पर अपने साथी से करें खास वादा

Hug day कैसे celebrate करें-

अगर आप चाहें तो हर दिन हग डे हो सकता है. हालांकि, यदि आप वेलेंटाइन सप्ताह मनाने वालों में से हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ दिलचस्प विचार हैं. यहां बताया गया है कि आप अपने प्रियजनों के साथ कैसे इस खास दिन को अनोखे तरीके से मना सकते हैं.

1-अपने साथी को short ट्रिप पर ले जाये

आप चाहें तो इस दिन आप अपने चाहने वाले या अपने साथी को एक short ट्रिप पर उसकी मनचाही जगह पर ले जाकर उसे सरप्राइज कर सकते हैं. यकीन मानिये उसके डेली रूटीन से ये छोटा सा break आपके साथी या आपके चाहने वाले के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट होगा. काम से ब्रेक लें और अपने प्रियजनों की कंपनी का आनंद लें.

2-उसके लिए डिनर तैयार करें

अक्सर लोग इन अवसरों पर बाहर डिनर पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं पर आज के दिन आप अपने साथी के लिए अपने हाथों से कुछ स्पेशल बनाने की कोशिश करें .यकीन मानिये आपकी ये छोटी सी कोशिश आपके साथी को आपके और करीब ले आएगी.

3-एक प्लांट गिफ्ट करें

पौधे जीवन हैं और इसे अपने चाहने वाले  को गिफ्ट में  देने से आपको अपने रिश्ते में positivity  लाने में मदद मिल सकती है. ये बहुत ही अनोखा गिफ्ट है. एक पौधे को पोषण करने से जिम्मेदारी और अधिकता की भावना पैदा होती है और यही भावना आपके रिश्ते को और मजबूत बनाने में  कारगर  साबित होगी. यह आपके साथी को यह महसूस कराने  के लिए काफी है की उसे अपने रिश्ते की भी उस पौधे  की तरह ही देखभाल करनी है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Teddy Day को मनाएं ऐसे

Hug day पर आपका ऑउटफिट कैसा हो

Hug day पर किसी को भी uncomfortable ड्रेस पहनना पसंद नहीं होता.इसलिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए इस दिन आप एक Athletic  co-ord सेट पहन सकती हैं.और अपने चाहने वाले  को एक प्यारी सी जादू की झप्पी दे सकती हैं. आप चाहे तो आप frill ड्रेस भी पहन सकती है .ये आप पर बहुत जंचेगी.

Valentine’s Special: ट्राय करें ‘Naagin-3’ की एक्ट्रेस के ये 5 लुक्स

कलर्स के शो नागिन 3 (Naagin 3) से फैंस के दिल में जगह बना रहीं एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) की शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में बिग बौस में गैस्ट के तौर पर नजर आने वाली जैस्मिन (Jasmin Bhasin) शो के पौपुलर कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का सपोर्ट करते नजर आईं थीं, जिसके बाद अब फैंस उनके शो छोड़ने के चलते उन्हें टारगेट कर रहे हैं, लेकिन आज हम उनको लेकर कौंट्रवर्सी की नहीं बल्की उनके फैशन की बात करेंगे. वेलेंटाइन डे के मौके पर हर कोई नया आउटफिट या फैशन ट्राय करने के बारे में सोचता है. जैस्मिन (Jasmin Bhasin) का फैशन भी किसी से कम नही हैं. आज हम उनके अलग-अलग आउटफिट के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकती हैं.

1. जैस्मिन की ब्लैक ड्रेस है परफेक्ट

अगर आप किसी पार्टी या खास मौके  पर कुछ ट्रेंडी और क्लासी लुक ट्राय करना चाहते हैं तो जैस्मिन की फुल स्लाव्स विद रिबन पैटर्न वाली ब्लैक ड्रेस परफेक्ट है. आप इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी करेंगी तो ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: ट्राय करें 16 साल की ‘Patiala Babes’ अशनूर कौर के ये लुक्स

2. टीशर्ट लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Kinda unbothered!

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हैं तो लूज लौंग प्रिंटेड टी शर्ट के साथ लौंग ब्लैक बूट्स आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेंगे. ये लुक आपके लिए सिंपल और परफेक्ट औप्शन है.

3. डैनिम कौम्बिनेशन है परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

“Shuffle the deck, I’m the Queen of the pack” Shot by @rahuljhangiani Makeup & hair @loveleen_makeupandhair Styling @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप अपने लुक को खूबसूरत और ट्रेंडी दिखाना चाहते हैं तो डैनिम लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ग्रे डैनिम जैकेट के साथ वाइट डैनिम शौर्ट्स आपके लुक को कम्फरटेबल और ट्रेंडी दिखाने में मदद करेगा.

4. शाइनी ड्रेस करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Jazzed up⚡️⚡️ Makeup @g.chakravarthyy Hair @hairstylistwahida_

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप पार्टी या घूमने के लिए परफेक्ट ड्रेस की तलाश कर रहे हैं तो जैस्मिन भसीन की ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन होता है. शाइनी शिमरी लौंग ड्रेस के साथ आपका लुक एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है सारा अली खान की ये ड्रेसेस

5. जैस्मिन की ये ड्रेस है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Brown sugar?+ warm honey? Shot by @rahuljhangiani Hair and makeup @loveleen_makeupandhair Styled @karishmashaikhh

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806) on

अगर आप ड्रेसेस के औप्शन ढूंढ रही हैं तो जैस्मीन भसीन की ये ब्राउन कौम्बिनेशन वाली ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

कलर्स के शो ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर डिलीवरी के लिए अपने मायके जाने के लिए राज़ी हो गई है, जबकि सरब उदास है. दूसरी तरफ गिल परिवार में गोदभराई का फंक्शन धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें सरब कोई कमी नहीं छोड़ रहा, लेकिन इस गोदभराई फंक्शन में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे पूरा परिवार हैरान हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

मेहर को गिरफ्तार करने पहुंचती है पुलिस

param

अब तक आपने देखा कि मेहर के मायके जाने की बात से दुखी होने के बावजूद सरब मेहर के लिए गोदभराई का झूला सजाता है. मेहर, सरब के मूड को बदलने के लिए सरब से उसके गिफ्ट के तौर पर मुस्कुराने की बात कहती है. वहीं इसी खुशी के माहौल में पुलिस मेहर को गिरफ्तार करने पहुंचती है.

दवाइयों की गड़बड़ी के चलते फंसती है मेहर

SARAB

दरअसल, मेहर छोटी सरदारनी अस्पताल का काम संभालती है और मेहर का भाई जग्गा ट्रांसपोर्ट बिजनेस में होने के कारण अस्पताल में दवाइयां सप्लाई करने में उसकी मदद करता है. इसी दौरान कुछ गड़बड़ी होने के चलते गलत दवाइयों को अस्पताल ले जाते समय पुलिस ट्रक को पकड़ लेती है और पुलिस मेहर को गिरफ्तार करने पहुंच जाती है. वहीं सरब और जग्गा मेहर की गिरफ्तारी को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन एसीपी को जब पता चलता है कि जग्गा ही युवराज ट्रांसपोर्ट का मालिक है, जिससे इन दवाइयों का ट्रांसपोर्ट हुआ था तो वह उसे भी गिरफ्तार करने के लिए कहता है.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को सरब से दूर कर पाएगी हरलीन?

एसीपी को चेतावनी देता है सरब

acp

दूसरी तरफ, मेहर की गिरफ्तारी के चलते गुस्से में सरब, एसीपी को चेतावनी देता है कि घर से पुलिस स्टेशन पहुंचने तक मेहर के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं आनी चाहिए, लेकिन एसीपी उससे कहती है कि पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद जो होगा वह उसे नहीं रोक पाएगा. वहीं सरब, एसीपी से कहता है कि वह मेहर को किसी भी हालत में पुलिस स्टेशन के अंदर जाने नही देगा.

क्या मेहर को जेल जाने से रोक पाएगा सरब?

param-crying

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि सरब, परम से वादा करेगा कि मेहर घंटेभर में घर वापस आ जाएगी. वहीं मेहर के लिए हरलीन के दिल में बढ़ती कड़वाहट के चलते वह कुलवंत कौर से लड़ेगी और मेहर और जग्गा की परवरिश पर सवाल उठाएगी. इसी बीच मेहर पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी.

kulwant

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर को डिलीवरी के लिए मायके लाने में कामयाब होगी कुलवंत कौर?

अब देखना ये है कि क्या सरब, परम को दिया वादा पूरा करके मेहर को घर वापस ला पाएगा? आखिर कौन है इन सब के पीछे और क्या दुश्मनी है उसकी मेहर से? जानने के लिए देखना ना भूलें छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, रात 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें