वेडिंग सीजन में ट्राय करें करीना की ये स्टाइलिश ड्रेस

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने सिंपल और सेक्सी फैशन के लिए बौलीवुड और फैन्स के बीच पौपुलर हैं. साथ ही करीना का फैशन इतना पौपुलर है कि हर कोई उसे कैरी करना चाहता है. हाल ही में करीना ने एथेनिक वियर में फोटोशूट कराया, जिसे देखकर आप भी उनका फैशन किसी पार्टी या शादी में अपनाना पसंद करेंगी. आइए आपको दिखाते हैं उनके एथनिक के साथ-साथ सेक्सी फैशन के कुछ लुक, जिसे आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं.

1. करीना का फ्लावर प्रिंट कौम्बिनेशन करें ट्राई

kareena-kapoor

अगर आप भी किसी शादी में ट्रेंडी और सेक्सी दिखना चाहती हैं, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- नहीं उतरा Cannes का बुखार, येलो साड़ी में दीपिका का स्टनिंग अवतार…

2. लौंग इयरिंग्स के साथ ड्रैस है परफेक्ट

kareena-ethnic-fashion

अगर आप करीना की तरह ऐसी ड्रैस के साथ लौंग इयरिंग्स ट्राई करेंगी तो यह आपके लुक किसी भी शादी या इंडियन फंक्शन के लिए परफेक्ट होगा.

3. पेस्टल कलर के अनारकली में करीना की तरह ढायें कहर

kareena-ethnic

महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किए गए करीना के अनारकली सूट को ट्राई करके आप फंक्शन में अपने लुक से कहर ढा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: कूल रहने के लिए ये प्रिंट ड्रैसेज फैशन करें ट्राई

4. करीना की दूसरी ड्रैस भी है कमाल

kareena-lehnaga-fashion

अगर आप किसी शादी या पार्टी में लहंगा पहनने की सोच रहीं हैं तो ये ड्रेस आपके लिए परफेक्ट होगी.

5. करीना का सिंपल लुक करें ट्राई

kareena-in-lehnga

अगर आप किसी शादी या फंक्शन में कुछ नया लेकिन सिंपल ट्राई करने की सोच रही हैं तो यह ड्रेस आपके लिए बेस्ट औप्शन होगा.

ये भी पढ़ें- Cannes 2019: बौलीवुड का रफ्फल फैशन करें ट्राई

क्या लहसुन छीलते वक्त आप भी होती हैं परेशान

भारतीय रसोई के लिए लहसुन काफी महत्वपूर्ण होता है. लहसुन खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. फिर चाहे हम करी बनाएं या किसी चीज की ग्रेवी. लहसुन के साथ सबसे बड़ी मुसीबत है उसे छिलने की. अगर आप भी इस समस्या का समाधान ढूंढ रहीं हैं तो आइए आज हम आपको ऐसे 5 ट्रिक्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से लहसुन को छील सकती हैं.

1. डब्बे में लहसुन बंद कर उसे हिलाएं

लहसुन को छिलने के लिए सबसे पहले आप लहसुन को एक बॉक्स में रख लें और फिर ढक्कन लगा लें. इसके बाद बॉक्स को शेक कर लें, इससे लहसुन का सारा छिलका अलग हो जाएगा और आप इसे आसानी से छील पाएंगी.

ये भी पढ़ें- टोमैटो केचअप से करें घर की सफाई

2. माइक्रोवेव में रखें लहसुन

इसके अलावा आप लहसुन का छिलका निकालने के लिए माइक्रोवेव की मदद भी ले सकती हैं. इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में लहसुन को माइक्रोवेव में 20 से 30 मिनट के लिए रख लें, इसके बाद लहसुन को अच्छी तरह से छीलकर इसका इस्तेमाल कर लें.

3. रोस्ट कर निकालें लहसुन का छिलका

हम जानते हैं कि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर किसी के घर में माइक्रोवेव हो. अगर आपके घर में माइक्रोवेव नहीं है, तो आप परेशान ना हो, आप ऐसे में लहसुन को गैस पर रोस्ट करके उसका छिलका हटा सकती हैं.

4. पानी में भिगोएं

अब हम आपको एक और तरीका बताने जा रहें हैं. इसके लिए आपको लहसुन को एक बाउल में रखना होगा और उसके बाद इस बाउल को पानी से 1 घंटे के लिए भरकर रख दें. इससे भी लहसुन का छिलका आसानी से निकल जाएगा.

ये भी पढ़ें- कार लवर्स के लिए 2020 होगा शानदार

5. लहसुन को बीच से काट दें

अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहें हैं जो कि ज्यादातर प्रोफेशनल शेफ ही इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए आप एक लहसुन ले लें और फिर इसे चाकू से बीच से काट लें. इससे लहसुन का छिलका आसानी से निकल जाएगा.

VIDEO: अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ ने झेला लेबर पेन, दर्द से निकली चीख

27 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ की फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान और कियारा अडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन दौरान अक्षय और दिलजीत ने डॉ. निलय शाह की देख-रेख में औरतों को होने वाली लेबर पेन का अनुभव किया किया है, ये वीडियो ‘यूट्यूब’ पर काफी वायरल हो रहा है.

कैसे सहा लेबर पेन…

जब एक महिला लेबर पेन में होती है, तो वह दर्द असहनीय होता है. लेकिन अब ऐसी तकनीक विकसित हो गयी है कि अब इस संसार में नया जीवन लाने के दौरान एक महिला के साथ होने वाली पीड़ा/दर्द की तीव्रता का अनुभव पुरुष भी कर सकते हैं. इसी तकनीक की मदद से दिलजीत और अक्षय ने भी लेबर के दौरान होने वाले दर्द का अनुभव किया.

दर्द से निकली दोनों की चीख…

दिलजीत और अक्षय ने डॉक्टर के मार्गदर्शन में जब ऐसा किया तो पहले तो उन्हें हंसी आ गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन दोनों के लिए दर्द सहन आसान नहीं था और वह चिल्ला रहे थे. दर्द के चलते दोनों अपने बिस्तर से बाहर कूद रहे थे और दोनों की चीख भी निकल गई. (यहां देखें वीडियो)

ये भी पढ़ें- दूसरी शादी के टूटने पर श्वेता तिवारी का बयान, कहा-अलग हो जाना ही सही है

औरतों को दिया सम्मान…

इस वीडियो में दोनों ने लेबर पेन का अनुभव कर अपना रिएक्शन देते हुए औरतों को सम्मान दिया है. इस वीडियो से दुनिया की सभी मांओं को सम्मान दिया गया है.

बता दें कि राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘‘गुड न्यूज’’ की कहानी दो पंजाबी कपल के बारे में है. एक कपल वरूण बत्रा और दीप्ति बत्रा (अक्षय कुमार-करीना कपूर खान) है, तो दूसरा कपल हनी बत्रा और मोनिका बत्रा (दिलजीत दोसांज-कियारा अडवाणी) है. दोनों कपल का सरनेम बत्रा है.

ये दंपति माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ तकनीक का औप्शन चुनते हैं. मगर अस्पताल में सरनेम की गड़बड़ी के चलते वरूण और हनी के स्पर्म/शुक्राणु आपस में बदल जाते हैं. फिर दोनों की रोलर कोस्टर सवारी शुरू होती है. दोनों दंपतियों की ये कंफ्यूजन और हंसी से भरी जर्नी दर्शकों को हंसाए बिना नहीं रहेगी. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें- मर्दानी 2: रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, जानें कैसी है फिल्म

एडिट बाय- निशा राय

वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट है तापसी पन्नू के ये डिजाइनर ब्लाउज

बौलीवुड में अगर एक्शन फिल्मों या सीरियस फिल्मों की बात की जाती है तो सबसे पहला नाम एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आता है. अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस तापसी इन दिनों अपनी नई फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं, जिसमें वह इंडियन फैशन में ज्यादातर नजर आ रही हैं. तापसी अक्सर प्रमोशन इवेंट में फैशनेबल साड़ी और उनके साथ मैर्डर्न ब्लाउज में दिख रही हैं. आज हम आपको तापसी की कुछ फैशनेबल साड़ी के साथ मौडर्न ब्लाउज के बारे में बताएंगे, जिसे आप पार्टी से लेकर औफिस तक ट्राय कर सकते हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं तापसी के कुछ मौर्डर्न साड़ी लुक…

1. प्रिटेड साड़ी के साथ परफेक्ट है ये ब्लाउज

अगर आप पार्टी के लिए प्रिंटेड साड़ी ट्राय करने का सोच रहीं हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट है. प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ स्लीव टी शर्ट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट हैं. अगर आप अपनी पेट दिखाने में कम्फरटेबल नहीं हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

Le liya panga !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

ये भी पढ़ें- टीवी की ‘तप्पू’ के ये 4 लुक्स हैं हेल्दी गर्ल्स के लिए परफेक्ट

2. तापसी की साड़ी है फैमिली गैदरिंग के लिए बेस्ट

अगर आप किसी फैमिली गैदरिंग का हिस्सा बनने जा रहीं हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. सिंपल ब्लैक गोटे वाली प्रिंटेड साड़ी के साथ औफ शोल्डर ब्लाउज आपको फैशनेबल के साथ ट्रैंडी भी दिखाएगा.

3. लाइट कलर के साथ तापसी का ये लुक 

 

View this post on Instagram

 

Titli Bani… bann ke udi…. ?

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं सिंपल लाइट पर्पल कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. फ्रिल पैटर्न इन दिनों लोग काफी फौलो कर रहे हैं अगर आप भी तापसी की तरह फ्रिल ब्लाउज जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक को फैशनेबल दिखाएगा. आप चाहें तो इस लुक के साथ सिल्वर कलर के झुमके भी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी औफस्क्रीन छोटी बहन शीतल

4. साड़ी के साथ डैनिम लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Put your hands up ?? And dance !

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो तापसी की तरह प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम लुक जरूर ट्राय करें. सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ डैनिम की जैकेट को ब्लाउज के रूप में ट्राय करना आपके लुक को कूल लुक देगा. साथ ही अगर आप तापसी की तरह कूल दिखना चाहती हैं तो साड़ी के साथ वाइट शूज ट्राय करना न भूलें.

छोटी सरदारनी: शूटिंग के बाद ऐसे पुशअप्स करते हैं परम और सरबजीत

कलर्स का शो छोटी सरदारनी इन दिनों टीवी औडियंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसका अंदाजा शो के कलाकारों की औफस्क्रीन बौंडिंग से लगाया जा सकते हैं. छोटी सरदारनी के मेहर, सरब और परम अक्सर औफ स्क्रीन एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं, जिसके साथ वह मस्ती भी करते हैं. आइए आपको दिखाते हैं औनस्क्रीन पिता-बेटे की जोड़ी की औफस्क्रीन मस्ती…

एक साथ नजर आए सरब और परम

सीरियल छोटी सरदारनी के सेट से आई फोटो में परम और सरब एक साथ वक्त बिताने के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinesh Rekhi (@avisthename) on

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

परम ने दी पुशअप करने की चुनौती

choti-sardarni-bts

सरबजीत गिल के किरदार को निभाने वाले एक्टर अविनाश रेखी परम के साथ एक खास बौंडिंग रखते हैं, जिसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है, जिसमें परम सरबजीत को पुश-अप्स करने की चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं चुनौती को कबूलते हुए परम की खुशी के लिए सरबजीत हारने का नाटक करते हुए नजर आए.

परम के साथ बौंडिंग को लेकर ये कहते हैं सरब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinesh Rekhi (@avisthename) on

एक्टर अविनाश रेखी ने परम के साथ बौंडिंग का जिक्र करते हुए कहा, “मैं रियल लाइफ में एक बेटे का पिता हूं, इसलिए एक तरह से, मेरे पास बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसका एक्सपीरियंस है. परम हैप्पी और लकी बच्चा है, जो 24X7 एनर्जी से भरपूर रहता है. ऐसे में जब हम अपने लंबे टाइम तक की शूटिंग से चिढ़ और थक जाते हैं, तो परम हमें एंटरटेन करता रहता है. इसी बीच हम काफी मस्ती भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: मेहर के बच्चे के लिए ये बड़ा फैसला लेगा सरब

बता दें, शो में इन दिनों मेहर की प्रेग्नेंसी को लेकर कईं नए-नए ट्विस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे ही शो में परम, सरब और मेहर की बौंडिग अब आप एक दिन और देख पाएंगे. तो देखते रहिये  ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

टोमैटो कैचअप से करें घर की सफाई

आपके जंक फूड के स्वाद को दोगुना करता है टोमैटो केचअप. टोमैटो केचअप का स्वाद तो लाजवाब होता ही है लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह सफाई का भी मास्टर है. अगर नहीं, तो जानें कैसे टोमैट केचअप आपके घर की सफाई करता है.

1. कापर

कापर के बर्तन में बना खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है पर इसकी सफाई करना उतना ही कठिन. खाना बनाते समय जले हुए बर्तन पर 20 मिनट के लिए केचअप डालकर रख दें और गर्म पानी से सूती कपड़े के साथ इसकी सफाई करें. जिद्दी दागों को साफ करने के लिए इसके साथ नमक का भी प्रयोग कर सकती हैं. आपके बर्तन पूरे तरह से साफ ह जाएंगे. टोमैटो केचअप से तांबे के गहने भी साफ किए जा सकते हैं.

2. सिल्वर

हवा के संपर्क में आने से सिल्वर जल्दी गंदी हो जाती है और किसी हार्ड विनेगर से सफाई करना आपके सिल्वर प्रोडक्ट की चमक छीन सकता है इसलिए इसे टोमैटो केचअप से साफ करें और 5 मिनट के बाद इसे हल्के हांथों से किसी नर्म कपड़े से पोंछे. इसके आसपास की सफाई के लिए इसे किसी गर्म पानी के बर्तन में डुबा दें और टूथब्रश ले धीरे-धीरे सफाई करें.

ये भी पढ़ें- भारत में लांच हुआ QUAD CAMERA के फीचर वाला फोन, जानिए क्या है खास

3. ब्रास

ब्रास का प्रयोग फर्नीचर के साथ किया जाता है जैसे दरवाजों पर लगे हैंडल्स, खाने के बर्तन पर लगे हैंडल्स, घरों में सजावट के लिए रखे गए दीपक और मूर्तियों भी लगाया जाता है. समय के साथ ब्रास गंदा हो जाता है और इसमें मिट्टी की एक परत जम जाती है. इन सभी चीजों को साफ करने के लिए आप टोमैटो केचअप का प्रयोग करें जबकी छोटी वस्तुओं को बाउल में डालकर साफ करें और पानी से अच्छी तरह धोने के बाद इसको कपड़े से साफ करें.

4. जला हुआ बर्तन

जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए टोमैटो केचअप को पैन में डालें और इसे उबाल लें. और फिर उसे धो लें. अगर आपको तुरंत बर्तन नहीं धोना है तो आप टोमैटो केचअप डालकर बर्तन को रख दें सुबह बर्तन आसानी से साफ हो जाएगा.

5. जंग से छुटकारा

यदि आपके पसंदीदा फर्नीचर में जंग लग गई और वो भद्दा दिखने लगा है तो घबराइये मत, टोमैटो केचअप से आप इसकी सफाई कर सकती हैं. जंग लगी जगह में टोमैटो केचअप लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें फिर जंग लगी जगह को रगड़े. यदि दाग जिद्दी है तो आप इसमें सोडा और स्प्रे डालकर इसे साफ करें.

ये भी पढ़ें- पुराने ब्यूटी प्रौडक्ट्स से कुछ ऐसे सजाएं घर

6. चमकाएं अपनी कार

अपनी कार को भला कौन नहीं चमकाना चाहेगा. कार साफ करते समय इसे पहले साबुन से अच्छी तरह धो लें फिर टोमैटो केचअप के साथ एक कपड़े से धीरे-धीरे पालिस करने के बाद इसे सादे पानी से धो लें.

7. बगीचे के टूल्स को करें रिन्यू

बगीचे में इस्तेमाल किए जाने वाले टूल्स पानी और मिट्टी के संपर्क में आने से जल्द ही भद्दे दिखने लगते हैं. इन्हें साफ करने के लिए इनमें टोमैटो केचअप डालें और रात भर कि लिए छोड़ दें. सुबह इसे पानी से अच्छी तरह धो ले आपके टूल्स रिन्यू हो जाएगें.

रिलेशनशिप सुधारने में ये 5 टिप्स करेंगे आपकी मदद

किसी ऐसे इंसान को ढूंढना जिसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सके, बहुत मुश्किल होता है. हर रिश्ते में उतार, चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप उन रिश्तों को वहीं खत्म कर दें. उन्हें सुधारने की कोशिश जरुर करना चाहिए. जिससे रिश्तों को बचाया जा सकता है. तो आइए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिससे रिश्तों में सुधार लाया जा सकता है.

1. साथ में ज्यादा समय बिताए

अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच मन-मुटाव दूर होगा और आप एक दूसरे को अच्छे से समझ भी पाएंगे. ज्यादा समय देने से आप अपने पार्टनर की अधिक देखभाल कर सकते हैं जिससे आपके बीच की बौडिंग भी मजबूत हो जाती है. आप साथ में कार्ड्स खेले, बाहर घूमने जाए, नयी-नयी चीजों को ट्राई करें, एक-दूसरे की मदद करें. कुछ ऐसा करें जो आप दोनों को ही पसंद हो और आप दोनों को उसे करने में बराबर की खुशी महसूस करते हों. साथ ही ऐसी चीजों को अवाइड करें जिससे आप दोनों में टेंशन बढ़ती है.

ये भी पढ़ें- ऐसे बनाएं रिश्ता अटूट

2. एक दूसरे को स्पेस दें

कभी-कभी कुछ परिस्थितियां ऐसी हो जाती हैं जिनमें केवल आप खुद को समझ सकते हैं. उस वक्त अकेले रहने का मन होता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर को समय दें. उन्हें उनकी लाइफ जीने दें और आप भी अपनी जिंदगी को थोड़ा समझें. अगर एक-दूसरे की लाइफ में आप ज्यादा दखल देंगे तो इससे आपको अपना रिश्ता बोझ लगने लगेंगा. अगर आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ हैंग-आउट करना चाहता हैं तो उन्हें रोके-टोके नहीं. दोस्तों के साथ समय बिताना हम सबको अच्छा लगता है. वो आपसे प्यार करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके लिए दोस्त मायने नहीं रखते इसलिए रिश्तों में स्पेस देना बहुत जरूरी है.

3. भरोसा करें

किसी भी रिश्ते में जितना प्यार की जरूरत होती है उतना ही भरोसा भी होना चाहिए. अगर आपके रिश्ते में शक नाम की चीज आ जाएगी तो वो आपके रिश्ते को दीमक की तरह खा जाएगी. खासकर कि लौन्ग-डिस्टेन्स रिलेशन में. एक-दूसरे पर भरोसा होना बहुत जरूरी होता है. वरना आपका रिश्ता बहुत ही मुश्किल में पड़ सकता है. प्यार अगर कम भी हो तो रिश्ते निभाए जा सकते हैं लेकिन अगर भरोसा न हो तो रिश्तों को टूटने में ज़्यादा समय नहीं लगता. ऐसा कहा भी जाता है कि रिश्ते एक धागे की तरह होते हैं अगर आप उसे ज्यादा खीचेंगे तो उन्हें टूटने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए अगर आप अपने रिश्ते में मजबूती चाहते हैं तो रिश्ते की डोर में थोड़ी ढील तो देनी ही होगी.

4. लगाव होना जरूरी

आप अपने साथी को कितना चाहते हैं ये उसे कैसे पता चलें? आप उनसे प्यार करते हैं ये उन्हें बताना भी जरुरी है. कहते हैं कि प्यार की कोई भाषा नहीं होती है लेकिन कभी-कभी शब्दों में इसे बयां करना जरुरी हो जाता है इसलिए उनसे अपना लगाव बढ़ाए. सेक्स और लगाव दो अलग-अलग चीजें होती हैं. बेडरूम के बाहर भी अपने पार्टनर के लिये आपको प्यार जताने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- एक बच्चे की अभिलाषा

5. एक दूसरे की बातें सुने

किसी भी विषय पर बहस करने की बजाय एक-दूसरे की बातों को ध्यान से सुनें और समझे. बहस करने से किसी भी बात का हल तो निकलना नहीं है और आप बेवजह की लड़ाई करके बात को और बिगाड़ देंगे इसलिए एक-दूसरे की बातों को समझकर अपना पक्ष रखें. अगर आप सही हैं तो आपका साथी आपकी बात जरुर समझेगा. ऐसा करने से आपकी आपसी समझ अच्छी होगी. बस उन्हें समझने के लिए थोड़ा वक्त दें.

सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

लो फिर से आ गया है सर्दियों का मौसम और इस मौसम में जरूरी है कि हम अपनी स्क्नि का पूरी तरह से ध्यान रखें. इस मौसम में स्किन की अनदेखी करने का मतलब है, कि हमें इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ता है. सर्दीयों में स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. आइए देखते हैं कुछ उपाय-

1. मेकअप हटाए बिना कभी ना सोएं

चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, पर जब तक मेकअप ना हटा लें, सोए नहीं. एक अच्छे क्लीनजर से मेकअप को साफ करें .वरना स्किन के छिद्र बंद हो जाएंगे .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचेगा और क्लीनजर से स्किन को साफ करने के बाद एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

2. एक्सफोलिएट करें और भाप लें

इस मौसम में स्किन पर ज्यादा क्रीम ज्यादा तेल और अन्य उत्पाद लगाते हैं ऐसे में स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं. इसके लिए स्किन को हर 10 दिन में एक या दो बार एक्सफोलिएट करने के लिए सलाह दी जाती है .इसके लिए एक जेंटल स्क्रब ले और उंगलियों को घुमाते हुए स्किन पर मसाज करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगे और स्किन साफ हो जाएगी .महीने में एक बार भाप लें .इससे छिद्र खुल जाएंगे और ब्लैक एंड वाइट हेड्स जो एक्ने की समस्या खड़ी करते हैं उनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.

3. सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें

गर्मियों की तरह इस मौसम में धूप तेज नहीं होती है .लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप अपने स्थान स्क्रीन को चेक करके रख दें वास्तव में सर्दियों में हम ज्यादा समय धूप में बिताते हैं ऐसे में स्किन को धूप से सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है.

4. सर्दियों में पैरों की देखभाल

सर्दियों में एड़ियां सूखी हो कर फटने लगती हैं .ऐसे मे इन्हे ढक कर रखना ,हाइड्रेटेड बनाए रखना, बहुत जरूरी हो जाता है. ऐड़ियो पर एक अच्छे मॉश्चराइजर लगाएं और ढके रखने के लिए मोजे पहने.

5. क्रीम आधारित उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर दे

सर्दियों में हमें क्रीम बेस्ड  आयल का इस्तेमाल करना चाहिए. तो अपने हल्के वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को तुरंत क्रीम से बदल ले. इस तरह इस मौसम में आपको ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी स्किन से सारी सारी नमी ना सोख  ले .साथ ही ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो स्किन की नमी को बरकरार रखे .मेकअप हटाते समय भी ऐसी क्लींजर और टोन स्तेमाल करें जो स्किन की नमी को चुरा ना ले.

6. तेल मालिश करें

सुबह उठने के बाद अपने को 15 मिनट दे और पूरे शरीर की स्किन चेहरे और सिर पर गुनगुनी तेल से मालिश करें. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें .तब तक अपने रोजमर्रा के काम निपटा लें. इससे पूरे दिन ही नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी.

7. स्किन को पोषण दें

सर्दियां शुरु होने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें और स्किन के सूखेपन के लिए अच्छा समाधान पूछे  महीने में एक बार डीप मास्चराइजिंग हाइड्रा फेशियल आपकी स्किन को पोषण देते हैं और इसे शुष्क होने से बचाते हैं. जुवेडर्म रिफाइंड आयल स्किन की ऊपरी परत को हाय न्यूरो निक एसिड से पोषण प्रदान करता है. इस में पानी का स्तर सामान्य बना रहता है और स्किन जवान और चमकदार हो जाती है. सोना और पानी पीना दोनों स्किन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

नींद के दौरान स्किन अपने मरम्मत करती है .अक्सर हम अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते. इसलिए जरूरी है कि अपनी नींद पूरी करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.

ऐसे करें सर्दियों में बेबी की स्किन की केयर

जन्म के बाद पहले साल में बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि उनकी स्किन काफी डेलिकेट और नरम होती है. बच्चे की स्किन और चेहरे की देखभाल  करने  का मतलब केवल चेहरे की स्किन से नहीं बल्कि पूरे शरीर की स्किन से है. जरा सी भी असावधानी से बच्‍चे की स्किन में बहुत प्रकार के इंफेक्‍शन हो सकते हैं. ऐसे में बच्‍चे के नहाने के साबुन से लेकर, उसे पहनाये जाने वाले कपड़ों ,उसके लोशन व पाउडर और मालिश के लिए इस्‍तेमाल किये जाने वाले तेल तक का ध्यान रखना चाहिए. इन सब को चुनते और इस्‍तेमाल करते समय आपको खास सावधानी बरतनी चाहिए.

1. मौइश्चराइजर का प्रयोग

बच्चों के लिए हमेशा बेबी सॉप का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि बेबी शॉप हार्ड नहीं होता और बच्चों की स्किन को नमी भी प्रदान करता है. बच्चों के लिए ऐसी कॉस्‍मेटिक क्रीम का प्रयोग भी न करें जिससे बच्‍चे की स्किन में इंफेक्‍शन हो.  मौसम के अनुसार नहाने से पहले तेल मालिश करने से उनकी बच्‍चे की स्किन नर्म और साफ रहती है. बेहतर रहेगा यदि हम चिकित्सक की सलाह पर बच्‍चे की स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए हल्‍का मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें . सबसे ज्यादा ध्यान बच्‍चे की स्किन पर होने वाली  रैशेज और इंफेक्‍शन का रखें.

ये भी पढ़ें- न होने दें कैल्शियम की कमी

2. साबुन का प्रयोग

बच्चे के जन्‍म के 10 दिन बाद , उसे हल्‍के गरम पानी से नहला सकते हैं. जैसे-जैसे बच्‍चा बड़ा होता  है वह फर्श पर घुटनों के बल चलने की कोशिश करने लगता है जिस वजह से उसके हाथ की हथेलियों और घुटने से नीचे के पैर अक्सर गंदे हो जाते हैं ऐसे में स्किन संक्रमण का डर रहता है. स्किन संक्रमण से बचाने के लिए बच्चे की नहाने से पहले किसी हल के तेल से मालिश और उसके बाद बेबी सोप व गुनगुने पानी  में नहलाना ,बच्चे की स्किन को फायदा पहुंचाता है. मॉश्चराइजर युक्त माइल्ड सोप का ही इस्‍तेमाल करें.

3. डायपर का प्रयोग

बदलते वक्त ने छोटे लंगोट या नैपी के प्रयोग जो कि कपडे को फाड कर बनाया जाता था (यह नवजातों के लिए बहुत ही असुरक्षित था).को  भी नया रूप दे दिया है आज बच्चों के लिए डायपर का प्रयोग सुरक्षित है.आजकल बाजार में कई प्रकार के डायपर आने लगे हैं. चूंकि बच्चों की दिनचर्या का कोई समय नहीं होता है इसलिए एक दिन में 8 से 10 बार डायपर बदलना होता है. अगर आप बच्चे का डायपर नहीं बदलेंगे तो बच्चे को डायपर रैशेज होने की संभावना होती है. डायपर रैशेज को रोकने के लिए सही डायपर का चुनाव करना भी बहुत जरूरी होता है.

4. डायपर के प्रकार

फ्लैट डायपर

प्रीफोल्ड डायपर

फिटेड डायपर

ऑल-इन-वन डायपर

5. डिस्पोजेबल डायपर

डायपर आप अपने चॉइस के हिसाब से इस्तेमाल करें .लेकिन कोशिश यही रखनी चाहिए कि बच्चे की स्किन सूखी रहे .गीली स्किन पर जल्दी है रैशेज और खुजली हो जाती है. जब स्किन सूख जाए तभी डायपर बदले .बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें . अत्याधिक नमी संक्रमण का कारण बनती हैं.

6. दस्ताने का प्रयोग

बच्‍चे की स्किन बहुत नरम और कोमल होती है. यदि आपके नाखून बड़े हैं तो बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं .इसलिए बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमेशा दास्ताने पहन कर ही बच्चे को नहलाये या धुलायें. यही नहीं बच्चे के हाथों पर भी छोटे-छोटे दस्ताने बनाकर रखें वरना बच्चे को अंगूठा चूसने की आदत पड़ जाती हैं.

7. आयल का प्रयोग

बच्‍चों  के शरीर के विकास के लिए किसी हल्के और अच्छे तेल से  मालिश बहुत जरूरी है. लेकिन तेल का चयन करते वक्‍त ध्‍यान रखें कि  यह बहुत ज्यादा सुगंधित या चिकना न हो . असल में अत्याधिक सुगंध या चिकनाई के कारण शिशु की स्किन में एलर्जी या खुजली हो सकती है. 1 साल तक के बच्‍चों को सरसों के तेल से मालिश बिल्कुल न करें.

8. उबटन का प्रयोग

जन्मजात कुछ बच्चों के शरीर पर घने बाल होते हैं.  आमतौर पर तो समय के साथ बाल कम हो जाते हैं. लेकिन हल्के उबटन से बच्चों की मालिश करना लाभदायक है इससे अनावश्यक बालों की ग्रोथ रुक जाती है.  और  उबटन के प्रयोग से बच्‍चे की स्किन में निखार भी आता है. फिर भी किसी भी प्रकार का उबटन प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की राय जरूर लें. बच्चे की स्किन पर प्रयोग ना करें .वरना स्किन संक्रमित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- जानें ब्राउन राइस के हेल्थ के लिए ये 10 फायदे

9. लिपबाम का प्रयोग

शिशु के होंठ अक्सर बार बार थूक निकलने के कारण गीले रहते हैं जिसके कारण होठों की स्किन गल जाती है और हट जाती हैं . जिस कारण उन पर सूखापन आ जाता है. ऐसे में सफेद  पैट्रोलियम जैली या लिपबाम का प्रयोग करना चाहिए.

10. आंखों की केयर

शुरू शुरू में शिशु की आंखों के कोने से सफेद या हलके पीले रंग का बहाव हो सकता है. घबराए नहीं इसे डॉक्टर के परामर्श से निमोए पानी में रोई भिगो कर हल्के हाथ से अंदर से बाहर की ओर,आंखों के कोनों को साफ करें. इसे न तो हाथ से रगड़ें और न ही खींच कर निकालने की कोशिश करें. अगर शिशु की आंखें लाल हों या उन से पानी निकल रहा हो तो तुरंत आंखों के विशेषज्ञ को दिखलाना चाहिए.

11.  मां के लिए सावधानी

अपने शिशु को वायरस और बैक्टीरिया से दूर रखने के लिए टीकाकरण समयसमय पर नियमित रूप से करवाएं .

बच्चे को फ्लू और सर्दी-खांसी के कीटाणुओं से दूर रख ने के लिए बारबार अपने हाथ धोएं .

दिन में कई बार बच्चा मुंह में हाथ डालता है इसलिए अपने बच्चे के हाथ भी धोएं.

शिशु की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए मां का दूध सर्वोत्तम है .मां के दूध से शरीर में पानी की भी कमी नहीं होती. इसी कारण आज कल डॉक्टर 6 महीने तक बच्चे को किसी भी अन्य तरल के लिए नहीं कहते.

जहां तक संभव हो सके बच्चे को घर में किसी भी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की बहुत से दूर रखें क्योंकि हल्की सी भी छींक या खांसी से  बच्चा संक्रमित हो सकता है.

शिशु बाहरी ही नहीं आंतरिक रूप से भी बहुत कोमल होता है. इसलिए किसी भी तरह की तेज खुशबू ,डियोड्रैंट, परफ्यूम्स या धुएं से उसे दूर रखें. क्योंकि इन से सांस की बीमारी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र मे बढ़ता अबौर्शन का खतरा

मर्दानी 2: रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग, जानें कैसी है फिल्म

रेटिंगः ढाई स्टार

निर्माताः यशराज फिल्मस

निर्देशकः गोपी पुथरान

कलाकार: रानी मुखर्जी, विशाल जेठवा, राजेश शर्मा, श्रुति बापना, जिसु सेनगुप्ता

अवधिः एक घंटा, 45 मिनट

रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म ‘‘मर्दानी 2‘’ उस वक्त प्रदर्शित हुई है, जब लड़कियों के साथ बलात्कार का मुद्दा पूरे देश में चर्चा में हैं. यह फिल्म 2014 की सफल फिल्म ‘‘मर्दानी’’ का सीक्वअल है. फिल्मकार गोपी पुथरान ने इस अपराध प्रधान रोमांचक फिल्म के माध्यम से बलात्कार और हिंसा के पीछे औरतों के प्रति पुरूषों की दिमागी सोच को रेखांकित करने का प्रयास किया है, जिसमें वह कुछ हद तक सफल रहे हैं.

कहानीः

फिल्म की कहानी राजस्थान के कोटा शहर की है, जहां आईपीएस शिवानी (रानी मुखर्जी) की शहर के एस पी/पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति के साथ ही उनका सामना लतिका नामक लड़की के साथ दुर्दांत बलात्कार और हत्या के केस से होता है. ज्ञातव्य है कि कोटा शहर में पूरे देश के विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य के सपने देखते हुए आते हैं. शिवानी अपनी जांबाजी और दबंगई के बलबूते पर रेपिस्ट और कातिल को पकड़ने के लिए कटिबद्ध है.

शिवानी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान करती है कि वह बलात्कारी का कॉलर पकड़कर खींचते हुए उसे थाने लाएंगी. मगर लतिका का बलात्कारी व हत्यारा 21 साल का सनी (विशाल जेठवा) मानसिक विकृति का शिकार है. महिलाओं के प्रति उसकी घृणास्पद सोच उसके अहम को इस कदर चोट पहुंचाती है कि वह शिवानी को सबक सिखाने के लिए हिंसा और बलात्कार का सिलसिला जारी रखता है. सनी (जेठवा) इंसान की बजाय राक्षस है और वह इस तथ्य को छिपाने का प्रयास नही करता. वह जहां भी जाता है, कहर बरपाता है, बुरी तरह से पस्त महिला के शरीर पर खरोंच के निशान छोड़ देता है.

mardani-2 film review

बाद में वह शहर के एक अपराधी बेनीवाल के लिए काम करने लगता है और पत्रकार कमलेश की भी हत्या कर देता है. वह अपनी तरफ से हर हाल में एसपी शिवानी के ही नजदीक रहने का प्रयास करता रहता है. उधर शिवानी की कार्यशैली से नाराज एक पुलिस अफसर अपना खेल जारी रखता है, जिससे शिवानी का तबादला हो जाता है. मगर दिवाली की छुट्टी के चलते शिवानी को दो दिन का वक्त मिल जाता है और अंततः शिवानी के हाथ सनी तक पहुंच जाते हैं.

ये भी पढ़ें- इन पौपुलर फिल्मों में भी दिखाए गए हैं एनकाउंटर सीन

लेखन व निर्देशनः

निर्देशक गोपी पुथरान की की यह फिल्म रोंगटे खड़े कर देनेवाले रोमांचक अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ महिलाओं के अस्तित्व के सवाल पर प्रहार करती है. इंटरवल तक फिल्म तेज गति से भागती है, मगर इंटरवल के बाद फिल्म धीमी हो जाती है और टीवी इंटरव्यू के नाम पर एस पी शिवानी उर्फ रानी मुखर्जी का लंबा चौड़ा उपदेशात्मक भाषण फिल्म को कमजोर बनाकर रख देता है, जहां वह औरतों के लिए समानता व हिस्सेदारी की बात करती हैं.

अब तक फिल्म जो छाप दर्शकों के दिल व दिमाग पर छोड़ रही थी, उस पर पानी फिर जाता है. पूरी फिल्म को पुरुष प्रधान दुनिया में एक महिला की उपलब्धियों के आसपास केंद्रित कर फिल्मकार ने फिल्म के मूल विषय को हाशिए पर डाल दिया है. यह पटकथा की कमजोरी है हालांकि क्लाईमैक्स को काफी अच्छे ढंग से फिल्माया गया है.

अभिनयः

पूरी फिल्म रानी मुखर्जी के ही कंधे पर है और रानी मुखर्जी ने अपने सशक्त अभिनय से साबित कर दिखाया कि अभिनय में उनका कोई सानी नही. रानी मुखर्जी के चेहरे के भाव, चाल-ढाल, कार्यशैली और नारीवादी रवैया उनके अभिनय से उभरकर आता है. जबकि खूंखार बलात्कारी व हत्यारे के किरदार में अपनी पहली ही फिल्म में टीवी एक्टर विशाल जेठवा ने कमाल का अभिनय किया है. उनके अभिनय की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. सहयोगी कलाकारों ने भी ठीक-ठाक अभिनय किया है.

एडिट बाय- निशा राय

ये भी पढ़ें- एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी ‘छपाक’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें