तो नहीं सताएगा उन से दूरी का एहसास

रिया और वंश इंटरनैट के जरीए एकदूसरे से मिले और दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया. लेकिन इन की शादी के बीच आ रही थी इन की नौकरी. दरअसल, दोनों अलगअलग शहर में नौकरी करते थे और नौकरी चेंज करना दोनों के लिए मुश्किल था. फिर भी दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और अलगअलग शहर में रहने लगे.

रिया और वंश की तरह और भी न जाने कितने जोड़े नौकरी, बुजुर्ग मातापिता की देखरेख, पढ़ाई आदि कारणों से लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप में रहते हैं. इन शादियों को कंप्यूटर मैरिज कहा जाता है यानी ऐसी शादियां जिन में पतिपत्नी अस्थायी रूप से अलग रहते हैं और कंप्यूटर के माध्यम से एकदूसरे से जुड़े रहते हैं.

लौंग डिस्टैंस रिलेशन निभाना काफी मुश्किल है. छोटीछोटी बातें भी रिश्ते में दूरी लाती हैं.

शादी के कुछ महीने बाद से ही लौंग डिस्टैंस में रहने वाली दिल्ली की 26 वर्षीय अमृता कहती हैं, ‘‘हमारी शादी को 10 महीने हो चुके हैं. मैं दिल्ली में रहती हूं और मेरे पति की पोस्टिंग चंडीगढ़ में है. शादी के बाद दूरदूर रहना काफी मुश्किल होता है. एकदूसरे की बहुत कमी खलती है. अकेलापन महसूस होता है. लेकिन फिर यह सोच कर खुद को संभाल लेती हूं कि यह कदम हम ने अपने अच्छे भविष्य के लिए उठाया है. कभीकभी तो छोटीछोटी बातों को ले कर हमारे बीच इतना बड़ा झगड़ा हो जाता है कि हम 2-2, 3-3 दिन तक बातचीत नहीं करते. कई बार तो ऐसा भी होता है कि मैं कुछ पूछती हूं तो उन्हें लगता है कि मैं उन की जासूसी कर रही हूं.’’

ये भी पढ़ें- रूठे सास-ससुर को मनाएं ऐसे

दरअसल, ऐसा होने की मुख्य वजह है कि हम लौंग डिस्टैंस रिलेशन में अपनी भावनाओं को जाहिर करने में विफल रहते हैं. पास रहने पर भावनाओं को आसानी से जाहिर कर लेते हैं.

इस बारे में दिल्ली के रोहिणी स्थित परफैक्ट हैल्थ इंस्टिट्यूट के मनोवैज्ञानिक डा. आर. पाराशर का कहना है, ‘‘पतिपत्नी के रिश्ते में दूरी का बहुत असर होता है, क्योंकि यह रिश्ता बेहद नाजुक और अन्य रिश्तों से अलग होता है. हम भाईबहनों, मातापिता से बड़ी आसानी से दूर रह सकते हैं, लेकिन पतिपत्नी न केवल भावनात्मक बल्कि शारीरिक रूप से भी एकदृसरे से जुड़े होते हैं और दूर रहने पर इस से वंचित रहते हैं. जिस की वजह से शरीर में पौजिटिव हारमोंस नहीं बन पाते. पौजिटिव हारमोंस की कमी होने की वजह से वे स्वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं. उन की क्रिएटिविटी खत्म होने लगती है. वे डिप्रैशन में जाने लगते हैं.’’

कुछ कपल तो ऐसे भी होते हैं, जो इस दूरी की वजह से इतना अकेलापन महसूस करते हैं कि अगर कोई भी उन्हें जरा सा प्यार देता है तो वे उस के प्रति आकर्षित हो जाते हैं.

एक केस को याद करते हुए डा. पारासर आगे कहते हैं, ‘‘मेरे पास एक केस आया था, जिस में पतिपत्नी एकदूसरे से दूर रहते थे. पत्नी शारीरिक सुख न मिलने की वजह से खुद को इतना अकेला महसूस करती थी कि उस ने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए अपने औफिस के ही एक साथी के साथ संबंध बना लिए.’’

इस तरह के कई केसेज हैं, जिन में पतिपत्नी का साथ न रहने पर पार्टनर ने किसी और के साथ संबंध बना लिए. कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं, जो अपनी इस दूरी का गम मनाते रहते हैं और जिंदगी को जीना भूल जाते हैं. यह ठीक है कि दूर होने पर रिश्ते में गरमाहट बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन आज फोन, ईमेल, इंटरनैट आदि माध्यमों से जुड़ कर लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप में प्यार को बढ़ाया जा सकता है.

निम्न टिप्स को फौलो करें, फिर देखें दूरी कैसे प्यार बढ़ाने का काम करती है:

1. सरप्राइज दें

सरप्राइज हर किसी को पसंद आता है. खासतौर पर तब जब इसे देने वाला आप से कोसों दूर हो. चौकलेट, फ्लौवर, ड्रैस, ई कार्ड्स या फिर साथी की पसंद का गिफ्ट भेज कर आप उसे सरप्राइज दे सकते हैं. गिफ्ट के साथ एक खास नोट भी लिख कर भेजें कि आप उन के लिए कितने स्पैशल हैं. कभी खुद उन्हें बिना बताए मिलने पहुंच जाएं, इस से रिश्ते की नीरसता खत्म होगी और ऊर्जा का संचार होगा.

रोचक पलों को शेयर करें

तकनीक ने आजकल कई चीजों को आसान बना दिया है, इसलिए कोशिश करें कि आप दिन के रोचकरोमांचक पलों को फोटो और वीडियो के जरीए कैप्चर करें, जो साथी के चेहरे पर खुशी ला सकें. यकीन मानिए यह छोटी सी चीज साथी के चेहरे पर लंबी मुसकान लाएगी.

बातचीत करते रहें

मोबाइल, इंटरनैट के जरीए एकदूसरे से जुड़े रहें. थोड़ेथोड़े समय के अंतराल पर मैसेज या फोन के द्वारा साथी की खबर पूछते रहें. स्काइप पर बातें करें. वीडियो चैट करें. वीडियो चैट करते समय कभीकभी वर्बल फोरप्ले भी करें. इस से रिश्ते में मिठास बनी रहती है.

ये भी पढ़ें- पहली जौब में रखें इन 7 बातों का ध्यान

फीलिंग्स ऐक्सप्रैस करें

जब भी आप का पार्टनर आप से दूर हो तो उसे बीचबीच में ‘आई लव यू’ कहते रहें. ये 3 शब्द आप के रिश्ते को मधुर बनाए रखेंगे. रात में सोने से पहले एक रोमांटिक मैसेज करें. जब भी वीडियो चैट करें तो अच्छी तरह तैयार हो कर करें. इसे हमेशा एक डेट के रूप में लें. आप को खुश देख कर पाटर्नर को भी अच्छा लगेगा.

ईमानदार रहें

ईमानदारी दूरी निभाने की पहली नीति है. इस का मतलब यह है कि न सिर्फ साथी, बल्कि स्वयं के प्रति भी ईमानदार रहें. अन्यत्र अफेयर्स के बजाय अपने वास्तविक प्यार के बारे में सोचें.

साथ छुट्टी लें

साथ छुट्टी ले कर कहीं घूमने जाएं. एकदूसरे को पूरा समय दें. इस से रोमांस बना रहता है. बर्थडे, मैरिज ऐनिवर्सरी जैसे खास पलों को यादगार बनाने के लिए कुछ स्पैशल प्लान करें.

क्या न करें

बात करें बहस नहीं

कपल हमेशा बात करतेकरते बहस करने लगते हैं और जब दूर होते हैं तो छोटीछोटी बातों का भी बुरामान जाते हैं. तुम ने मुझे फोन नहीं किया, तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम नहीं है, मैं तुम्हारे पास होती या होता तो तुम ऐसा नहीं करते जैसी छोटीछोटी बातों पर वे झगड़ पड़ते हैं और एकदूसरे से बात नहीं करते. ऐसा बिलकुल न करें. ऐसा करने से प्यार नहीं, बल्कि दूरी ही बढ़ती है. जब भी बात करें तो उन पलों को खास बनाएं.

शक न करें

पतिपत्नी हमेशा शक करते हैं कि कहीं पार्टनर किसी और के क्लोज तो नहीं है. वह झूठ तो नहीं बोल रहा, सचाई तो नहीं छिपा रहा. इस तरह का बरताव बिलकुल न करें. ये बातें एकदूसरे को पास नहीं लातीं, बल्कि एकदूसरे से दूर ही करती हैं.

कम्यूनिकेशन गैप न आने दें

जब लौंग डिस्टैंस में रह रहे हों तो बात कर के ही आप एकदूसरे से जुड़े रह सकते हैं. इसलिए झगड़ा कर के बात करना बंद न करें. इस से कम्यूनिकेशन गैप आता है. वक्त निकाल कर दिन में 4-5 बार एकदूसरे से बात जरूर करें. लेकिन ध्यान रखें कि यह सिर्फ औपचारिकता न हो, बल्कि बातों में प्यार और रोमांस का तड़का हो.

पार्टनर पर गुस्सा न उतारें

जब आप दूरदूर हों तो किसी भी बात का गुस्सा अपने पार्टनर पर न उतारें. किसी एक के साथ कुछ गलत होता है तो वह अपना सारा गुस्सा दूसरे पर उतारता है.

ये भी पढ़ें- इन 5 बातों से आपका अच्छा होगा रिलेशन

जासूस न बनें

बातबात पर जासूसी न करें. बारबार फोन कर के यह पता लगाने की कोशिश न करें कि साथी कहां है. किस केसाथ है और क्या कर रहा है. आपसी विश्वास बनाए रखें.

बातें न छिपाएं

कोई भी बात पार्टनर से न छिपाएं, क्योंकि बाते छिपाने पर पार्टनर के मन में तरहतरह के विचार आने लगते हैं और फिर दूरी बढ़ने लगती है.

जिद न करें

अपनी बातें मनवाने की जिद न करें. अगर आप का पार्टनर व्यस्त है और आप का फोन नहीं उठा रहा है, तो उसे बारबार फोन न करें और उस के फोन उठाते ही चिल्लाने न लगें और आप बेहतर रोमांटिक लाइफ जीना चाहते हैं, तो रिश्ते में औफिस की टैंशन कभी न लाएं.

वीकेंड पर परोसें कश्मीरी पुलाव

अगर आप भी वीकेंड पर कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको कश्मीरी पुलाव की टेस्टी रेसिपी बताएंगे. कश्मीरी पुलाव की इस रेसिपी को आप किसी भी समय अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को परोस सकती हैं.

हमें चाहिए

– 500 ग्राम चावल

– थोड़ा सा प्याज कटा

– 25 ग्राम ड्राईफ्रूट्स

– 1 ऐप्पल कटा हुआ

– 10 ग्राम अनारदाना

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में परोसें मसाला पापड़

– थोड़ी सी हरी मिर्च कटी

– थोड़ा सा अदरकलहसुन का पेस्ट

– 2 तेजपत्ते

– 3-4 हरी इलायची

– 3 लौंग

– 5-6 कालीमिर्च

– 1 दालचीनी का टुकड़ा

– 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

– 2 बड़े चम्मच गरममसाला

– 1 बड़ा चम्मच जीरा

– 15 एमएल तेल

– 10 एमएल घी

– कुछ बूंदें केवड़ा वाटर की

– दूध में भीगा केसर

– थोड़ी सी किशमिश.

बनाने का तरीका

– चावल को 11/2 घंटा भीगने दें.

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में परोसें सोया कबाब

– एक पैन में तेल गरम कर उस में प्याज को सुनहरा होने तक भून कर एक तरफ रख दें.

– अब घी गरम कर ड्राईफ्रूट्स भूनें. अब बचे तेल में जीरा और सभी साबूत मसाले डाल कर फ्राई करें.

– इस में अदरक लहसुन का पेस्ट और हरीमिर्च डाल कर चलाएं, फिर इस में लालमिर्च पाउडर, गरममसाला और नमक डालें. ऊपर से चावल और पानी डाल कर पकने दें.

– पकने के बाद थोड़ा घी, केसर व केवड़ा वाटर डाल कर अच्छी तरह चलाएं.

– फ्राइड प्याज, लहसुन, किशमिश, अनार दाना और सेब के टुकड़ों से सजा कर सर्व करें.

आखिर क्यों कबीर सिंह के रिव्यूज को हिप्पोक्रिटिकल मानते हैं शाहिद

16 साल के कैरियर में शाहिद कपूर ने काफी उतारचढ़ाव  झेले हैं. पर उन्होंने हार नहीं मानी. मगर अब फिल्म ‘कबीर सिंह’ को मिली अपार सफलता ने सारे समीकरण बदल कर रख दिए हैं. ‘कबीर सिंह’ अब तक लगभग 300 करोड़ रुपए कमा चुकी है. शाहिद के लिए यह एक नया अनुभव है, लेकिन वह कबीर सिंह के रिव्यूज को हिप्पोक्रिटिकल मानते हैं, जानें क्या है वजह…

फैंस को पसंद आई फिल्म

दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं, जबकि फिल्म आलोचकों ने काफी आलोचना की थी. इतना ही नहीं, कई समाजसेवियों ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी.

 

View this post on Instagram

 

These weekend numbers got us all like ? #kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

ये भी पढ़ें- कौमेडी करना कपिल शर्मा पर पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

शाहिद का ये है मानना

फिल्म को मिले रिव्यूज पर शाहिद कहते हैं, ‘‘फिल्म के रिव्यू बहुत क्रिटिकल आए. जब हौलीवुड फिल्मों में रौ सीन दिखाते हैं, तो लोग कहते हैं कि यह बहुत महान सिनेमा है. यह पाखंड ही है कि 2013 में प्रदर्शित फिल्म ‘द वोल्फ औफ वाल स्ट्रीट’ में लियोनार्डो डि कैप्रियो ने जो किरदार निभाया था उस में तो कबीर सिंह से ज्यादा समस्याएं थीं. लेकिन सभी आलोचकों ने उस की जम कर तारीफ की थी. पर वही लोग कबीर सिंह की आलोचना कर रहे हैं. जबकि दर्शकों ने ‘द वोल्फ औफ वाल स्ट्रीट’ की ही तरह ‘कबीर सिंह’ को पसंद किया है. सच कह रहा हूं कि एक तरफ मु झे बहुत ही हिप्पोक्रिटिकल फीलिंग आई. रिव्यूज बहुत हिप्पोक्रिटिकल थे.’’

 

View this post on Instagram

 

Thank you for the overwhelming love. #kabirsingh

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें, शाहिद कपूर जल्द ही नई फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. वहीं इल फिल्म में उनकी हिरोइन सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी. अब देखना ये है कि क्या शाहिद अपनी नई फिल्म से भी कबीर सिंह जैसा जादू चला पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात

कौमेडी करना कपिल शर्मा पर पड़ा भारी, फैंस ने ऐसे किया ट्रोल

टेलीविजन के कौमेडी किंग यानी कपिल शर्मा के घर जहां एक तरफ नया मेहमान आने वाला है तो वहीं उनके गले एक मुसीबत पड़ गई है. मामला उनके पौपुलर शो से जुड़ा हुआ है. कपिल इससे पहले भी अपने शो के चलते सुर्खियों में आ गए थे, लेकिन इस बार उनकी कौमेडी ही उन पर भारी पड़ गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

अर्चना पूरण सिंह पर कौमेडी पड़ी भारी

कपिल के शो में बतौर जज नजर आ रहीं अर्चना पूरन सिंह के शो से जुड़ जाने के बाद कपिल शर्मा लगभग हर एक एपिसोड में ही उन पर कटाक्ष करते और उनका मजाक उड़ाते नजर आ जाते हैं. शुरूआत में तो फैंस ने यह सब एन्जौय किया लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को कपिल की ये कौमेडी पसंद नही आ रही.

ये भी पढे़ं- एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात

फैंस ने ऐसे किया ट्रोल


ट्विटर पर कई सारे लोगों ने कपिल शर्मा को अर्चना पूरन सिंह का मजाक ना उड़ाने की हिदायत दी और कहा कि अब यह अच्छा नहीं लगता है. अर्चना पूरन सिंह उनसे बड़ी हैं और उन्हें उनका सम्मान करना चाहिए.

फैंस ने कही ये बात

एक फैन ने कपिल शर्मा को बहुत ही शालीनता से कहा है कि, ‘डियर कपिल शर्मा मैं आपसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं कि आप अर्चना पूरन सिंह को थोड़ी इज्जत देना सीख लें. मैं जानता हूं कि आप मजाक करते हैं लेकिन यह बहुत ही खराब लगता है. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें आपकी बातें सुनने के लिए पैसे मिलते हैं.’

पहले भी हो चुकी है कौंट्रवर्सी

कपिल शर्मा के इससे पहले वाले शो में भी कास्ट से झगड़े के चलते पिछला शो बंद हो गया था, जिसके बाद नए शो में नवजोत सिंह सिद्दू के शो छोड़ने के चलते भी कपिल सुर्खियों में आ गए थे.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों ट्रोल हुईं काम्या पंजाबी, ट्रोलर्स ने बेटी के लिए कही ये बात

हंस कर रहने में ही चतुराई

आर्थिक मंदी घरों को बुरी तरह आहत कर रही है. जिस तरह घरेलू चीजों की खपत कम हुई है उस से साफ है कि घर चलाने वालों को कटौतियों पर मजबूर होना पड़ रहा है. पर सिर्फ रोनेधोने से काम नहीं चलेगा. सरकार गलत है पर यह सोच कर चलिए कि सरकारी फैसलों पर आप का वैसे ही कोई कंट्रोल नहीं है जैसे बारिश या गरमी पर नहीं. आज तो इस से हंस कर निबटने में चतुराई है.

हम लोग असल में काफी कम में काम चला सकते हैं. अगर कमाई कम हो गई है तो हंसना न छोड़ें, बल्कि ज्यादा हंसें, जम कर हंसें. रोनी सूरत गम को बढ़ा देती है, दर्द कमर को  झुका देता है. आज जो हालात हो रहे हैं वे जल्दी सुधरेंगे इस के आसार नहीं हैं इसलिए हर तरह के पर्यायों के साथ खुल कर जीने के उपाय ढूंढ़ें. न घर पर, न कपड़ों पर और न ही चेहरे पर आफत की शिकनें आएं यह जरूरी है, यह संभव है.

ये भी पढ़ें- तिरंगा फहराने से पहले सोच लें

यदि पुराने लोगों से कुछ सीखें तो पता चलेगा कि वे कैसे कम में गुजारा करते थे. हंस कर तो वे नहीं रहते थे, क्योंकि पुराने लोगों को रोनेधोने का पाठ पढ़ाया जाता था. हर जना रोता रहता था ताकि दूसरा कुछ दया कर के दे जाए. आज जमाना है खुद कुछ कर के, हंस कर के जीवन सुखी बनाने का और इस में कठिनाई क्या है. अकेले स्वीगी या जोमैटो का भेजा गया चीज, मशरूम, चिकन, टौपिंग वाले पिज्जा से ज्यादा स्वाद पूरी में आ सकता है अगर घर के सब लोग मिल कर बनाएं, साथ खाएं.

स्मार्ट फोन पर इयर प्लग लगा कर गाने सुनने से अच्छा है कुछ गा कर, गुनगुना कर सब को हंसानागुदगुदाना. महंगे खेलों को मोबाइलों पर डाउनलोड कर के अपनेआप से खेलने से कहीं अच्छा 2 का चैस खेलना और 4 का ऊपर से देखना. ये सब आप की उत्पादकता बढ़ाएंगे, आप को स्फूर्ति देंगे, नया जोश भरेंगे.

सरकारी बेवकूफियों के कारण होते आर्थिक नुकसान और सरकार के संरक्षण में पलते पूजापाठ के बाजार में फंसने की जगह अपने बल पर भरोसा रखें. प्रकृति ने आदमी को हर चीज से लड़ने के लायक बनाया है. कुछ जम कर मुकाबला करते हैं, कुछ दोष मढ़ते हैं, कुछ पूजापाठ करने लगते हैं. आप क्या कर रहे हैं?

ये भी पढ़ें- बैंकों को सरल बनना ही होगा

स्नैक्स में परोसें मसाला पापड़

अगर आप बच्चों को स्नैक्स में कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो ये रेसिपी ट्राय करें. मसाला पापड़ की ये रेसिपी टेस्टी की साथ-साथ आसानी से बनने वाली रेसिपी है. आप इसे कभी भी अपनी फैमिली के लिए फिल्म देखते हुए परोस सकती हैं.

हमें चाहिए

4-5 उड़द दाल के पापड़

1/4 कप बेसन

1/4 कप चावल का आटा

1/4 कप प्याज बारीक कटा

थोड़ी सी धनियापत्ती कटी

ये भी पढ़ें- स्नैक्स में परोसें सोया कबाब

1/4 कप टमाटर बारीक कटे

1/4 कप गाजर कसी हुई

तलने के लिए तेज

चाटमसाला आवश्यकतानुसार

नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका

बेसन व चावल का आटा मिला लें. इस में नमक मिला कर पकौड़ों के घोल जैसा बना लें. कड़ाही में तेल गरम कर पापड़ों को घोल में डुबो कर सुनहरा होने तक तल लें. ऊपर प्याज, टमाटर, धनियापत्ती, गाजर व चाटमसाला बुरक कर गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए बनाएं बिना तली कचौरी

नई दुल्हन पर प्रेग्नेंसी का दबाव पड़ सकता है भारी, जानें क्यों

समाज में महिलाओं की भूमिका पिछले कुछ दशकों में बहुत बदल गई है आज की मल्टीटास्किंग महिला घर और दफ्तर दोनों का ध्यान रखती है. हालांकि, विवाहित महिलाओं को अभी भी बच्चे पैदा करनी जैसी अनुचित अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मजबूर किया जाता है.  पिछले एक साल में, अपोलो क्रैडल ने ऐसे मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी है जहां महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य मे कमी के लक्षण दिखे हैं, जिनमें से अधिकांश मां ना बन पाने और काम और जीवन को संतुलित करने की चिंता के कारण होते हैं. अपोलो क्रैडल के विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि महिलाओं पर इस तरह के पारिवारिक और सामाजिक दबाव, विशेष रूप से इस प्रकार की अनुचित इच्छा उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने के साथ मानसिक दबाव का कारण बन सकते हैं.

अपोलो क्रेडल अस्पताल और मिरैकिल क्लीनिक, गुरुग्राम  की सीनियर कंसल्टेंट, गाइनाकोलॉजिस्ट, डॉ साधना शर्मा,  कहती हैं,  ” मां बनना खुशी की बात है और यह एक ऐसी यात्रा होती है जिसकी कल्पना काफी सुखद होती है . ऐसे हालात में पहली बार मां बनने जा रही नवयौवनाओं को मानसिक विकार हो सकते हैं. इनमें तनाव, डिप्रैशन और बेचैनी शिकायतें अक्सर महिलाओं को होती है. इन सबके पीछे बच्चे के लिये घर परिवार और सामाजिक दबाव प्रमुख कारण है. हालाँकि पिछले एक साल मे यह देखा है कि न्यूली मैरिड युवतियों सहित महिलाएं परिवार और समाज के दबाव के कारण मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों जैसे तनाव, अवसाद, आदि की शिकायतें कर रही हैं .

ये भी पढ़ें- सर्दियों के लिए वजन को ऐसे करें कंट्रोल

पिछले एक साल में, हमने ऐसे मामलों में वृद्धि देखी है जहां महिलाओं ने मानसिक कल्याण की कमी के लक्षण दिखाए हैं, जिनमें से अधिकांश माँ ना बन पाने की चिंता के कारण होते हैं और बच्चे होने के बाद काम और जीवन में संतुलित करते हैं. एक महिला को बच्चा होने के लिए जिम्मेदार बनाना एक असहनीय स्थिति है क्योंकि यह एक निजी फैसला है और इसे भागीदारों की आपसी तालमेल लिया जाना चाहिए, न कि समाज द्वारा थोपा जाये. केवल एक महिला जैविक रूप से एक बच्चे को सहन कर सकती है लेकिन बच्चे की परवरिश पर माता-पिता दोनों को ध्यान रखना चाहिए. इसलिए, पुरुष और महिला दोनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे एक बच्चा चाहते हैं, ” .

महिलाओं को मानसिक विकारों से प्रभावित होने की सबसे अधिक खतरा है, सबसे आम चिंता और डिप्रैशन रोग है. डॉ साधना शर्मा कहती हैं  “महिलाओं में, विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के प्रति समाज का रवैया और परिवार में उनकी भूमिका हमारे समाज में तेजी से हो रहे बदलावों के साथ नहीं रही है. इस संक्रमणकाल में भी, परिवार और बच्चों की देखभाल करना मां की उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी मानी जाती है. जो महिलाएं गृहिणियां हैं, वे परिवार के लिए अपने योगदान के लिए शायद ही कभी अहम् हैं और वे तनावग्रस्त हैं क्योंकि वे कामकाजी महिलाओं की तुलना में हीन महसूस करती हैं जबकि कामकाजी महिलाएं घर और कार्यस्थल दोनों पर कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष करती हैं. कामकाजी महिलाएं में तनाव, मानसिक थकान, तनाव, चिंता, निराशा, डिप्रैशन, क्रोध, भय, और अन्य सामाजिक और भावनात्मक संकट खास हैं.

विश्व स्तर पर लगभग 14 प्रतिशत बीमारियों के कारण मानसिक रोग है. इसकी वजह से महिलाएं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होती है. यह सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों में से एक है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि दबाव का सामना करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को जानें और इस बात की ठोस समझ रखें कि आपने चुनाव क्यों किया है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं गाय के दूध के ये फायदे

डौ. साधना शर्मा ने कहा, “उन कारणों को लिखने के लिए समय निकालें जिन्होंने आपको यह विकल्प बनाने के लिए प्रेरित किया है, जिसमें आपको उन चीजों को भी शामिल करना होगा जिनका आपको त्याग करना होगा इसके बजाय आपने अपना समय और ऊर्जा समर्पित की है. स्थिति की सकारात्मकता पर ध्यान दें जो आपके नियंत्रण से परे हालात के कारण उत्पन्न हुई है. बच्चे नहीं होने के कारण दबाव या दोषी महसूस न करें, और कृपया स्थिति को संभालें क्योंकि आप अपने बारे में कुछ बोलना चाहते हैं या प्रश्नों का सही उत्तर दे सकते हैं. इसके अलावा, यदि आप अपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं, तो अपनी भावनाओं को ईमानदारी से बताएं. हम एक विशेष जीवनशैली का चयन क्यों कर रहे हैं, इसके बारे में हमें जितनी अधिक जागरूकता होगी, उतनी ही कम हम अनिश्चितता का अनुभव करेंगे.”

52 साल की उम्र में भी शाहरूख की ये हिरोइन फैशन के मामले में नही है किसी से कम

90 के दशक की पौपुलर बौलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने हाल ही में अपनी 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. जूही भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन वह कई बार रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. शाहरूख की साथ जूही की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. वहीं जूही चावला के फैशन की बात करें तो वह 52 साल की उम्र में भी अपने फैशन से सभी को हैरान करती हैं. अगर आपकी उम्र भी जूही के बराबर है या आप नया फैशन ट्राय करना चाहते हैं तो जूही के ये इंडियन आउटफिट फैशन ट्राय करना न भूलें.

1. वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है जूही चावला का ये लुक

आजकल सिल्क की जितनी साड़ियां पौपुलर है उतना ही सूट और दुपट्टा फेमस है. अगर आप भी वेडिंग के लिए कुछ ट्रेंडी आउटफिट ट्राय करना चाहती हैं तो ये औप्शन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. प्लेन सिल्क का शरारा और उसके साथ सिंपल डिजाइन वाले औफ शोल्डर वाला कुर्ते के साथ सिल्क वाला यैलो दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप चाहे तो कुर्ते को औफ शोल्डर की जगह फुल स्लीव भी सिलवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में हर किसी के लिए परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

2. लाइट कलर भी है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ सिंपल लेकिन हैवी लुक देने वाला आउटफिट ट्राय करना चाहते हैं तो जूही का ये सिंपल ग्रे कलर वाला शरारा लुक ट्राय करें. सिंपल नेट वाले शरारा के साथ हैवी एब्रायडरी वाला मैचिंग सूट और उसके साथ पिंक कलर का हैवी दुपट्टा आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है.

3. अनारकली है औलटाइम फेवरेट

 

View this post on Instagram

 

May all the tensions in your life burn along with the effigy of Ravana✨ May you be successful & happy ever! #HappyDussehra ??

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

वेडिंग सीजन में अगर आटफिट की बात की जाए तो अनारकली औलटाइम फेवरेट औप्शन होता है. अगर आप भी वेडिंग में कुछ ट्रैंडी ट्राय करना चाहते हैं तो अनारकली सूट आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

 

View this post on Instagram

 

Ding dang ding ? . . Outfit: @vvanivats Accessories: @amrapalijewels Styled by: @sujatarajain Hair: #ManojChavan Makeup: @sangeeta_rawal

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

4. पैंट फैशन है ट्रेंडी


आजकल फैशन की बात की जाए तो सूट के साथ पैंट फैशन आम हो गया है. आजकल हर कोई सूट के साथ पैंट ट्राय कर रहा है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो जूही चावला के ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

 

View this post on Instagram

 

In my favorite color from one of my favorite designers @gopivaiddesigns for my birthday ?

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

एरिका से ब्रेकअप की खबरों पर बोले पार्थ समथान, अनबन को लेकर कही ये बात

टीवी एक्टर्स की ब्रेकअप की खबरें आजकल सुर्खियों में चल रही हैं. जहां कुछ महीनों पहले खबर थी की औनस्क्रीन कैमेस्ट्री से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर पार्थ समथान और एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तो उसके कुछ ही दिनों बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया था, लेकिन दोनों एक्टर्स का इस पर कोई रिएक्शन नहीं था. वहीं अब ब्रेकअप को लेकर खुलासा करते हुए पार्थ ने बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या कहना है पार्थ का…

ब्रेकअप की खबरों के बीच साथ आते हैं नजर  

हाल ही में खबर थी कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन उसके बाद ही दोनों मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए नजर आए थे. वहीं दूसरी तरफ मालदीव से लौटने के बाद पार्थ ने अपने नए घर पर पार्टी भी रखी तो एरिका को छोड़कर इस पार्टी में सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ के सभी कलाकार नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

Maa Da Laadla ? #bts #mondaymadness #kasautiizindagiikay @shubhaavi

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप की खबरों के बीच ‘पार्थ-एरिका’ ने एक साथ मनाई दीवाली

पार्थ ने ब्रेकअप को लेकर कही ये बात

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर पार्थ ने अपनी और एरिका के बीच की बौन्डिंग का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘हम अच्छे दोस्त है और हम आज भी एक-दूसरे के साथ फ्रेंडली है. हमारे बीच अच्छे संबंध है. हम अपने टीवी सीरियल के रोज साथ में काम करते है और हमारे बीच सब कुछ ठीक है.’

अनबन को लेकर कबूली बात

 

View this post on Instagram

 

Talent is God given .. be humble , Fame is Man-Given , be grateful ?? #clickoftheday ?- @pauldavidmartinphotography

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

पार्थ ने आगे कहा है कि, ‘कुछ समय पहले काम को लेकर हमारे बीच अनबन जरुर हुई थी, लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है. हाल ही में सभी लोग मेरे घर आए थे और हम सबने साथ में मिलकर चिल भी किया मुझे इन अफवाहों के बारे में कुछ भी नहीं पता है, तो हमें इस बारे में चिंता करने की जरुरत ही नहीं है.’ फिलहाल तो पार्थ की बातों से ऐसा ही लग रहा है कि वह अपने और एरिका के ब्रेकअप के बारे में बात ही नहीं करना चाहते है. अब सच क्या है, ये तो वहीं अच्छी तरह से जानते है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

बता दें, पार्थ ब्रेकअप की खबरों के बाद से अपनी को-स्टार पूजा बैनर्जी के साथ क्वौलिटी टाइम बिताते हुए नजर आए थे.

शाहिद की नई हिरोइन का सूट फैशन है वेडिंग के लिए परफेक्ट

टीवी से बौलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेसेस में एक और नाम जुड़ रहा है. सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर जल्द ही एक और बौलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म की खास बात ये है कि इस बार वह कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर के साथ रोमेंस करते हुए नजर आएंगी. हाल ही में मृणाल ने अपनी नई फिल्म का खुलासा करते हुए कहा है कि वह नई फिल्म ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं. पर आज हम मृणाल के फिल्मी करियर की नही बल्कि फैशन की बात करेंगे, जिसे आप किसी भी वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

1. लाइट कलर है परफेक्ट

इन दिनों जहां साड़ी का कलर ब्राइट चल रहा है तो वहीं वेडिंग सीजन के लिए एक्ट्रेसेस लाइट कलर पहनना पसंद कर रही हैं. अगर आप भी ट्रैंडी दिखना चाहती हैं और आपकी स्किन कलर भी डस्की है तो मृणाल की तरह आप लाइट कलर ट्राय कर सकती स्किन कलर के फ्रौक सूट के साथ पैंट पहन कर ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक को ट्रेंडी के साथ-साथ इंडियन लुक देगा.

ये भी पढ़ें- 44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल

2. हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है मृणाल का ये सूट

 

View this post on Instagram

 

@missblender ??????? I love u @soumyya_khanna thank you for this lovely outfit

A post shared by Mrunal Thakur??? (@mrunalofficial2016) on

अगर आप हल्दी फंक्शन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मृणाल का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाला सूट परफेक्ट है.

3. पार्टी परफेक्ट है ये कलर

अगर आप वेडिंग फैशन के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो sea green कलर आपके लिए परफेक्ट लुक है. इस कलर के साथ गोल्डन कौम्बिनेशन वाला ये लुक आपके परफेक्ट है. इसके साथ आप सिंपल ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.

4. स्काई ब्लू कलर है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ सिंपल कलर लेकिन हैवी सूट ट्राय करना चाहते हैं तो मृणाल का ये सूट आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें