फेस्टिवल में कपड़ों की बात की जाए तो सिल्क यानी सिल्क बेस्ट औप्शन होता है, ये हर तरह से हमें फायदा पहुंचाता है, इसीलिए आज हम आपको सिल्क की खूबियों के बारे में बताएंगे.
1. नेचुरल चमक रहती है बनी
अन्य कपड़ों को मुलायम, मजबूत या चमकदार बनाने के लिए उन पर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है,वहीं सिल्क पहले से मुलायम और चमकदार होता है. इसकी चमक नैचुरल होती है.
2. पसीना सोखता है सिल्क
पसीना और नमी के कारण स्किन में कई प्रकार के इन्फेक्शन होने की सम्भावना होती है. सिल्क में नमी या पसीना सोखने की जबरदस्त खूबी होती है. जिससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता.
सिल्क के कपड़े से हवा पास होती है,जिसके कारण स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता. सिल्क के कपडों की खास बात यह भी है की यह सर्दी के मौसम में गर्म और गर्मी के मौसम में ठंडा रहता है. इसलिए सिल्क को आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं.
4. सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती
सिल्क का धागा कीट के द्वारा खुद की कीड़े मकोड़े या फफूंद से रक्षा के लिए बनाया जाता है जो एक विशेष प्रकार के प्रोटीन से बना होता है. इसलिए सिल्क के कपड़े में फफूंदी नहीं लगती तथा इसमें डस्ट माईट नहीं होते हैं. सिल्क का कपड़ा हाइपो-एलेर्जेनिक होता है यानी इसे पहनने से एलर्जी नहीं होती .
5. सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट है सिल्क
सिल्क के धागे लम्बे और मुलायम होते हैं इससे बने हुए कपड़े स्किन के लिए भी बहुत नर्म होते हैं. इनसे स्किन पर बिलकुल भी रगड़ नहीं लगती. सेंसिटिव स्किन वालों को सिल्क के कपड़े उपयोग करने से बहुत आराम मिलता है.
6. ऐसे करें सिल्क की देखभाल
फैशन डिज़ाइनर रुकसार बताती है कि सिल्क के कपडों को सूती या मलमल के कपड़ो में लपेट कर रखना चाहिए. इससे कपडों की चमक बिलकुल नए जैसी बनी रहती है. सिल्क के कपड़े में धूप दिखाते रहना चाहिए. इससे वस्त्र में बदबू नहीं आएगी. सिल्क की साड़ियों को लोहे के हैंगरों पर न टांगे. इससे उम में रिएक्शन होने की संभावना रहती है.
बढ़ते फैशन के दौर में बिंदी का चलन फिर से देखने को मिल रहा है. फैशन के अनुसार छोटी बिंदी को आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है. महिलाएं हों या लड़कियां छोटी बिंदी लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं. आइए, जानते हैं बिंदी लगते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें-
अगर आप रंग-बिरंगी छोटी बिंदी लगा रही हैं तो अपने कपड़ों से मैच करता हुआ ही लगाएं. अगर आपने शौर्ट कुर्ती पहनी है, तो इस पर छोटी बिंदी बहुत खूबसूरत लगेगी.
छोटी बिंदी साड़ियों के साथ भी बहुत फबती है. खास कर प्रिंट और कॉटन की साड़ियों के साथ. अगर आपका सिंपल के साथ खूबसूरत दिखने का मन है तो आप लाइट मेकअप के साथ छोटी बिंदी जरूर लगाएं.
छोटी बिंदियों में काली और लाल बिंदी सभी परिधानों के साथ खूब जचती है. अगर आपको लाल बिंदी ज्यादा पसंद है तो आप इसे कई कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं. काला, पीला, लाल, नीला, सफ़ेद,रानीपिंक, डार्कग्रीन, आसमानी, क्रीम आदि. इन रंगों के कपड़ों पर लाल बिंदी बहुत सुंदर लगती है.
काली बिंदी ज़्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करती हैं. काली बिंदी के लिए कपड़ों के रंगों से मैच करना जरूरी नहीं है. इसे आप किसी भी रंग के परिधान के साथ लगा सकती हैं.
ऐसे चमकेगी बिंदिया
अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप लंबी बिंदी के जगह गोल बिंदी का इस्तेमाल न करें.
छोटी हाइट वाली महिलाओं को लंबी बिंदी लगानी चाहिए.
अगर आपका रंग गोरा है तो डार्क रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें. और यदि गेंहुआ है तो हल्के रंग की बिंदी लगाएं.
ट्रैडीशनल लुक के लिए लाल और मैरुन रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें
शादी-पार्टी के लिए खास है यह बिंदियां
घर में किसी की शादी हो तो कई सारे फंक्शन अटेंड करने होते है. ऐसे में महिलाएं हर फंक्शन में सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं. पर्फेक्ट हेयरस्टाइल, पर्फेक्ट मेकअप के साथ अगर बिंदी भी पर्फेक्ट हो तो चेहरे की खूबसूरती निखर जाती है.
जब हो सगाई
अगर आप सगाई का फंक्शन अटेंड कर रही है तो बिंदी भी उसी के अनुसार होनी चाहिए.
सगाई में अगर आप कुछ सिंपल वियर कर रही हैं तो हैवी बिंदी लगाएं. इससे आपकी सिंपल ड्रेस की खूबसूरती बढ़ जाएगी. कई महिलाएं ड्रेस बहुत हैवी पहन लेती है और मेकअप भी उसी के अनुसार करती है और बिंदी भी चमक वाली लगा लेती है. इससे आपका पूरा लुक बहुत चमक वाला और फ्यूसिंग सा लगने लगता है. इसलिए जब भी कुछ हैवी पहने तो मेकअप भी हल्के करे और बिंदी भी सिंपल चुने.
हल्दी और मेहंदी की रस्म
हल्दी में पूरा घर ही हल्दी के रंग में रंग जाता है. पीले वस्त्र में सभी बहुत अच्छे दिखते है. और मेहंदी वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हाल रहता है. ग्रीन ड्रेस में सभी बहुत खूबसूरत लगता है. अगर आप अपनी पीली और ग्रीन साड़ी के साथ बिंदी मैच करने में कनफ्यूज है तो आप कोई भी सिंपल बिंदी लेकर लगा सकती है. सिंपल बिंदी आपको एक एलीगेंट लुक देती है. पीले के साथ मारून और ग्रीन रंग में सिंपल बिंदी बहुत फबेगी.
शादी वाले दिन
शादी वाले दिन आप गोल नग वाली बिंदी लगा सकती हैं. लंबी डिजाइनर बिंदियां ऐसे फंक्शन में बहुत अलग लुक देती है. वेल्वेट बिंदी में भी अलग अलग रंग और डिजाइन मार्केट में आने लगे है.
अगर आप फेस्टिवल के औयली और हैवी फूड से तंग आ गए हैं और कुछ हल्का, हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते हैं तो अनिक घी के साथ बनाएं ये परफेक्ट रेसिपी. कोकोनट दाल करी और उस पर लगाया गया अनिक घी का तड़का आपके टेस्ट और हेल्थ का ख्याल रखेगा. आप इस दाल को चावल के साथ गरमागरम परोस कर अपनी फैमिली को परोस सकते हैं.
हमें चाहिए
– 1 कप धुली मसूर दाल
– 1/2 कप बारीक कटा प्याज
– 1 बड़ा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट
– 1 बड़ा चम्मच किचन किंग पाउडर
– 1/4 छोटा चम्मच करी पाउडर
– 1 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
– 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
– 1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
– 1 इंच टुकड़ा दालचीनी
– 1 नग तेजपत्ता
– 1 कप कोकोनट मिल्क
– 4 कप पानी
– 2 बड़े चम्मच घी
– नमक स्वादानुसार
तड़के के लिए
– 3 बड़े चम्मच अनिक घी
– 3 बड़े चम्मच टोमैटो प्यूरी
– 1 छोटा चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर
– 2 साबूत लालमिर्च
– 1 छोटा चम्मच जीरा
– चुटकी भर हींग पाउडर
– सजाने के लिए थोड़ी सी धनियापत्ती कटी.
बनाने का तरीका
दाल को साफ कर 1 घंटा पानी में भिगोए रख कर फिर पानी निथार कर अलग रखें.
एक प्रैशर कुकर में अनिक घी गरम कर के प्याज, अदरक व लहसुन भूनें.
सभी सूखे मसाले, नमक और दाल डाल कर 3 मिनट धीमी आंच पर भूनें.
इस में 4 कप पानी और 1 कप कोकोनट मिल्क डाल कर कुकर बंद करें. 1 सीटी आने के बाद आंच धीमी करें.
5 मिनट और पकाएं. जब कुकर की भाप निकल जाए तब ढक्कन खोलें, दाल गल जानी चाहिए.
अगर पानी कम हो तो गरम कर के और मिला दें.
तड़के के लिए अनिक घी गरम करें. उस में जीरा चटकाएं. साबूत लालमिर्च, हींग पाउडर और कश्मीरी मिर्च डालें. जब तड़का भुन जाए तब आधा तड़का एक बाउल में निकालें.
बचे तड़के में टोमैटो प्यूरी डाल कर भूनें और दाल में मिला दें. दाल को सर्विंग बाउल में पलटें. ऊपर से हींग व जीरे वाला तड़का डालें और सर्व करें.
स्टार प्लस के पौपुलर रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में जल्द ही सेमीफाइल की जंग होने वाली है, लेकिन हाल ही में शो में आने वाले नए ट्विस्ट के चलते फैंस को निराशा होने वाली है. खबर है कि शो के पौपुलर कंटेस्टेट में से एक प्रिंस नरूला और उनकी वाइफ युविका ने शो को छोड़ने का फैसला किया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला …
प्रिंस ने ऐसे किया शो से बाहर होने का फैसला
नच बलिए 9 के प्रोमो में सभी जोड़ियां सेमीफाइनल में एक से बढ़ कर एक डांस परफौर्मेंस देती नजर आ रही हैं. इन डांस परफौर्मेंस को देखकर जज काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अगले ही सीन में प्रिंस नरुला शो के जज के सामने इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि, वह अब शो में रहने के मूड में नहीं हैं.
मनीष पौल प्रिंस नरुला और युविया चौधरी को समझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन प्रिंस अपना फैसला बदलने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं लग रहे हैं. प्रिंस कह रहे हैं कि, वह शो को छोड़ना चाहते हैं अब और शो में ज्यादा नहीं रुक पाएंगे.
प्रिंस और युविका के सेमीफाइनल से पहले शो छोड़ने का फैसला जजों को काफी खल रहा है, लेकिन अभी तक दोनों ने खुलासा नही किया है.
बता दें, शो में टिके रहने के लिए कंटेस्टेंटस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हाल ही में हुए डबल एलिमनेशन के दौरान प्रिंस नरुला और युविका चौधरी का नाम भी सामने आया था. वहीं ये बात अलग है कि शो की टीम ने दोनों को एनिवर्सरी का सरप्राइज दिया था.
सब टीवी के पौपुलर फैमिली शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही ‘दयाबेन’ की एंट्री होने वाली है, जिसकी जानकारी हमने आपको दी थी. अब हाल ही में शो के नए प्रोमो में आया है कि ‘दया’ की एंट्री किस तरह होने वाली है. वहीं ‘दयाबेन’ के इंतजार में बैठे ‘जेठालाल’ के रिएक्शन का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. तो आइए आपको बताते हैं शो में कैसे होगी ‘दयाबेन’ की एंट्री…
गरबा के दौरान होगा ‘दया’ की एंट्री
गोकुलधाम सोसाइटी में इन दिनों गरबे की धूम है और इसी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए निर्माता चाहते हैं कि ‘जेठालाल’ की जिंदगी में ‘दया’ की एंट्री करवाने की सोची है.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के वीडियो को सबटीवी ने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रोमो में है ये खास
प्रोमो में ‘जेठालाल’ को जैसे ही पता चलता है कि दया गोकुलधाम सोसाइटी में आ चुकी है. वह ‘दया’ से मिलने के लिए बेचैन हो जाता है. इसे देखकर ‘सुंदर’ ‘जेठालाल’ के साथ गेम खेलने का मन बनाता है. वहीं ‘सुंदर’ ‘जेठालाल’ के सामने नौ महिलाएं लेकर आता है, जिन्होंने घूंघट ओढ़ रखा है, और कहता है कि जीजाजी इनमें से पहचानो बहन कहां है. इस तरह ‘जेठालाल’ की जिंदगी आसान होते-होते फिर से मुश्किल बन जाती है.
बता दें इससे पहले शो के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया था, जिसमें ‘दयाबेन’ के इंतजार में बैठे ‘जेठालाल’ ने गरबा न खेलने की कसम खा ली थी. वहीं ‘जेठालाल’ के साले सुंदर को जब ये बात पता चलती है तो वह ‘दयाबेन’ को वापस गोकुलधाम लाने का वादा करता है. अब देखना है कि क्या ‘दयाबेन’ की एंट्री के बाद कहानी क्या मोड़ लेती है.
रिश्तों की डोर बहुत नाजुक होती है. कभी-कभी न चाहते हुए भी इन में दूरियां आ जाती हैं. ऐसे में त्यौहार रिश्तों में आई दूरियों को मिटाने के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकते हैं और वैसे भी त्यौहारों और संबंधियों का रिश्ता गहरा होता है. त्यौहारों में संबंधी साथ न हों तो वे बेहद फीके लगते हैं, उनका मजा अधूरा ही रहता है.
1. रिश्तों में ताजगी लाते त्यौहार
त्यौहार हमें खुशी मनाने का मौका देते हैं, रूटीन लाइफ से अलग करते हैं. खुशी के ये ऐसे मौके होते हैं जिन्हें सगेसंबंधियों के साथ ऐंजौय करने से रिश्तों की खोई ताजगी को भी वापस लाया जा सकता है. परी अपना अनुभव बताती हैं, ‘‘मेरे पति और मेरे बीच अकसर इस बात को ले कर झगड़ा होता था कि वे अपने परिवार को समय नहीं देते. मैं जब भी उन से यह शिकायत करती कि वे मेरे साथ ऐंजौय क्यों नहीं करते तो हमारी बहस शुरू हो जाती, जिस की वजह से हमारा वैवाहिक जीवन बहुत ही नीरस होता जा रहा था. ‘‘लेकिन दीवाली के दिन तब हमारे सारे गिलेशिकवे दूर हो गए जब उन्होंने मुझे बिना बताए मेरी बहन और भाई को हमारे घर बुलाया और जब मैं सुबह सो रही थी तो उन सभी ने मुसकरा कर मुझे दीवाली की मुबारकबाद दी. मैं ने अपने पति, बहन और भाई के साथ बहुत ऐंजौय किया. उन के इस सरप्राइज ने तो मेरे सारे मूड को ही बदल दिया.’’
समय के अभाव में एकदूसरे के साथ वक्त बिताना आज एक मुश्किल काम है. ऐसे में त्यौहार इस का अच्छा उपाय हैं. त्योहारों पर सभी की छुट्टी रहती है, इसलिए इन्हें सगेसंबंधियों के साथ मिलजुल कर मनाना चाहिए. इस से रिश्ते मजबूत होते हैं.
3. अपनों को न भूलें
अरुण एम.बी.ए. करने के लिए अमेरिका गया था. लेकिन हर त्यौहार पर अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाई जरूर देता. उन्हें मैसेज और ईमेल भेजता. यानी वह दूर होते हुए भी सभी रिश्तेदारों, मित्रों से जुड़ा रहता. एकदूसरे से मेलमिलाप बढ़ाने का त्योहारों से अच्छा माध्यम और कोई नहीं हो सकता. बस जरूरत है, इन्हें याद रखने की चाहे आप अपनी जिंदगी में कितने भी व्यस्त क्यों न रहते हों अथवा दूर. त्यौहारों पर अपनों को याद करने पर आप यकीनन उन के दिलों में एक खास जगह बना लेंगे.
4. उपहार भेजें
त्योहारों के खास मौकों पर मार्केट में बहुत सुंदरसुंदर उपहार उपलब्ध होते हैं. उपहार छोटा हो या बड़ा, यह माने नहीं रखता. आप को दिखावा नहीं करना है, बल्कि उपहारों के जरिए करीबियों के प्रति अपनी भावनाएं दर्शानी हैं.
अगर आप मिल कर मिठाई या गिफ्ट नहीं दे पाए तो कम से कम बधाई तो अवश्य दें. त्यौहार पर किया गया एक मैसेज या फोन भी आप के भावों को दर्शाने का अच्छा तरीका होता है. बधाई भरे मैसेज हर किसी के चेहरे पर मुसकान बिखेर जाते हैं.
6. सरप्राइज दें
त्यौहार के दिन बिना बताए ही संबंधियों व दोस्तों के घर उन की मनपसंद मिठाई ले कर पहुंच जाएं और उन्हें चौंका दें. यह निमंत्रण दे कर बुलाने से कहीं ज्यादा ऐक्साइटिंग तरीका बन जाता है. प्लानिंग से ऐंजौयमैंट करने से ज्यादा मजा चौंकाने में है.
क्या लड़की का बाहर अकेले रहना गलत है? आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जो घर से बाहर बहुत दूर दूसरे शहर में रहती है.जौब करती है, खुद के पैरों पर खड़ी है किसी के सामने हांथ नहीं फैलाना पड़ता है.उसका नाम है नेहा. हां नेहा ने जब पढ़ाई शुरु की थी और जब वो धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी तो लोगों ने उससे सवाल किए की तुम आगे क्या करना चाहती हो.
उसने कहा मेरे सपने कुछ ज्यादा बड़े नहीं है बस मैं चाहती हूं कि लाइफ में अच्छी पढ़ाई करके अपने पैरों पर खड़ी हो जाउं और अच्छी जॉब करके पैरेंट्स की हेल्प भी करूं. लेकिन रिश्तेदार और समाज तो समाज ही होते हैं.जब एक लड़की के बाहर रह कर पढ़ाई या जौब करने की बात आती है तब उनके कई सवाल खड़े हो जाते हैं.
हे भगवान अकेली लड़की है बाहर कैसे रहेगी. और कहीं लड़की बाहर जाकर कुछ गलत न कर बैठे आजकल जमाना बड़ा खराब है.जरा सोचो तो औफिस जाएगी लड़की,फिर बड़े-बड़े शहरों में लोग पार्टी करते हैं वहां जाएगी तो कहीं कुछ गलत न हो जाए.कुछ ऐसे ही सवाल और डर थे नेहा के सामने.लेकिन उसने भी ठान लिया था वो अपनी जिंदगी अपने मर्जी से ही जीएगी.
वो दिन था मार्च 2018 का जब नेहा को नौकरी मिली और उसे दिल्ली जाना था नौकरी के लिए.परिवार के आंखों में चिंता थी तो वहीं रिश्तेदारों के आंखों में शंका.अरे देखों तो उनकी बेटी दिल्ली जा रही है. कलयुग है कहीं ऐसा न हो कि मां-बाप की नाक कटा दें.जमाना बड़ा खराब है.
नेहा का परिवार ज्यादा धनी नहीं था,नेहा ने बहुत मेहनत की नौकरी के साथ-साथ वो अपने परिवार का ध्यान भी अच्छे से रखना जानती थी.देखते ही देखते नेहा के परिवार के हालात बहुत अच्छे हो गए और नेहा भी छुट्टियों में घर आती-जाती रहती थी.
एक बार नेहा घर आई हुई थी कि तभी उसके कुछ रिश्तेदार उसेक घर आए औऱ वही सवाल की अरे बेटा तू तो अकेले रहती है सब ठीक तो है न वहां कुछ गड़बड़ तो नहीं.इससे पहले कि वो कुछ और कहते नेहा समझ चुकी थी कि बस अब ये क्या कहने वाले हैं और क्या सोच रहें है.लेकिन नेहा ने सोच लिया कि आज तो उनको जवाब देना ही होगा.
नेहा ने कहा हां मैं एक लड़की हूं और मैं अकेले रहती हूं.हां मैं एक लड़की हूं मेरे मां-बाप को गर्व है मुझपर.हां मैं एक लड़की हूं.लेकिन अकेले रहने का ये मतलब नहीं की मैं बिगड़ गई या मैनें अपने परिवार की इज्जत डुबो दी.हां मैं एक लड़की हूं औऱ मैं भी एक लड़के की तरह अपने परिवार का ध्यान रख सकती हूं अकेले.मैं बाहर अकेले ही कब कुच हैंडल करती हूं.
मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है वहां.और वहां पर मेरे कई दोस्त भी हैं जो हमेशा मेरी मदद करते हैं जरूरत पड़ने पर.हां मैं पार्टी में भी जाती हूं लेकिन अपनी मर्यादा पता है मुझे.अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीती हूं इसलिए अकेले रहती हूं. अपनी शर्तों पर जीती हूं जिंदगी इसलिए अकेले रहती हूं और हां ये सब करने के लिए मेरा एक लड़का होना जरुरी नहीं है मैं खुश हूं कि मैं एक लड़की हूं औऱ मैं बाहर अकेले रहती हूं.मैनें कोई गुनाह नहीं किया.
फेस्टिव सीजन में हम अपनी स्किन पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, लेकिन कई बार ये हमारी स्किन को मैच नही करते. वहीं मेकअप की बात करें तो इन दिनों न्यूड मेकअप काफी ट्रेंड में हैं. न्यूड मेकअप यानी कम मेकअप. बौलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर न्यूड मेकअप में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. न्यूड मेकअप आप की स्किन को इवनटोन रखता है, जिस से चेहरा निखर कर सामने आता है. मेकअप बेस जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही खूबसूरत लगेंगी. इसलिए आज हम आपको न्यूड मेकअप कैसे करें इसकी कुछ टिप्स बताएंगे.
1. चीक्स मेकअप पर ऐसे करें न्यूड मेकअप
टोनर है जरूरी: अपने चेहरे को फेस वाश से धो कर कौटन बौल को टोनर में भिगो कर उस से चेहरे को पोंछें. मेकअप से पहले जितना जरूरी फेस वाश करना होता है उतना ही जरूरी उस पर टोनर लगाना भी होता है. टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और वह फैलता भी नहीं है.
फाउंडेशन का चयन: फाउंडेशन का चयन अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए. हमेशा अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन ही चुनें. हर 5 साल में स्किन टोन बदलती है. यानी आपको हर 5 साल में अपनी स्किन टोन के अनुसार अलग फाउंडेशन की जरूरत होती है. इसी तरह फाउंडेशन लगाने के बाद इसे ब्रश से एकसमान करना चाहिए. ताकि स्किन पर एकसमान रंगत दे. फाउंडेशन अपने चेहरे के रंग से एक शेड हलका यूज करें. इस से चेहरा नैचुरल लगेगा. इस के साथ ही कौंपैक्ट भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज करें.
कंसीलर पर हमेशा ध्यान दें: कंसीलर से चेहरे के दागधब्बों और मुंहासों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह चेहरे पर दिखने वाली उम्र की रेखाओं को भी छिपाता है. इस का इस्तेमाल सिर्फ इन चीजों को छिपाने के लिए ही करें और स्किन कौंप्लैक्शन से मैच करता टू वे केक लगाएं. टू वे केक को शरीर के अन्य खुले भागों जैसे कि गरदन, पीठ, कानों एवं कानों के पीछे भी लगाएं.
ब्लशर: चीक्स पर दिन के समय रोजी ब्लशर यूज न करें. इसे रात में लगाएं और वह भी नाक से डेढ़ से 2 इंच की दूरी से लगाना शुरू करें. दिन में गुलाबी गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता बहुत ही लाइट ब्लश औन लगाना चाहिए. इस से मेकअप नैचुरल दिखता है.
आईशैडो: दिन में डार्क कलर का आईशैडो मेकअप को बहुत हैवी बना देता है, इसलिए हमेशा न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं. यह नैचुरल भी लगता है और क्लासी भी. मेकअप को नैचुरल दिखाने के लिए लाइट ब्राउन कलर से आंखों को डीप सैट कर के नैचुरल ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप को झुर्रियों की भी शिकायत है तो क्रीम आईशैडो इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. उस की जगह पाउडर आईशैडो का इस्तेमाल करें. यह आप के लिए काफी अच्छा रहेगा. शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें. यदि आईब्रोज के नीचे हाईलाइट करना चाहती हैं, तो क्रीम कलर से हाईलाइट कर सकती हैं.
आईलाइनर या मस्कारा: सुबह के समय कोशिश करें आईलाइनर या मसकारा आंखों के ऊपर और नीचे एकसाथ न लगाएं. एक पतली सी आईलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं. डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें. इस से आंखें थकीथकी सी लगने लगती हैं. इन की जगह व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
शेप डिफाइन करने के लिए आईलाइनर की जगह आईलैश ज्वौइनर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह दिखाई भी नहीं देता है और आंखों की शेप भी हाईलाइट करता है. आंखों में काजल जरूर लगाएं. इस से आंखें प्यारी और कजरारी दिखती हैं. लेकिन यदि पलकें हलकी हैं और आप उन्हें घना दिखाना चाहती हैं, तो लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें. उस के बाद उन पर ट्रांसपैरेंट मसकारा का सिंगल कोट लगाएं.
आईब्रो पैंसिल: आईब्रो पैंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रोज को शेप दे सकती हैं. आईब्रो पैंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आप की आईब्रोज के कलर से हलकी हो. अगर आप बहुत गोरी हैं, तो शेड एक रंग गहरा होना चाहिए. आईब्रो पैंसिल्स कई रंगों में उपलब्ध हैं. वैक्स टच वाली पैंसिल लगाने में बहुत आसान होती है और नैचुरल लुक भी देती है.
अगर आप चाहती हैं कि आप की लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहे तो इस के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. उस के बाद जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं लगाएं, लेकिन उस से पहले लिप लाइनर से लिप्स पर आउटलाइन कर लें. ऐसा करने पर लिप्स काफी आकर्षक लगेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी.
लिप्स नैचुरली पिंक हैं, तो उन पर केवल ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगाएं. अगर ऐसा नहीं है तो होंठों पर बहुत ही लाइट कलर जैसे कि बबलगम पिंक, पीच पिंक, लेस पिंक या कैमियो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. टिशू पेपर से ब्लौट कर लें और फिर ऊपर से हलका सा ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगा लें. इस से लिप्स नैचुरल पिंक एवं ग्लौसी नजर आएंगे.
मेहंदी लगाना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन बात अगर फेस्टिवल पर मेहंदी लगाने की करें तो कोई पीछे नही रहता. आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइन पौपुलर हैं, जिसे आप इस दिवाली फेस्टिवल में ट्राय कर सकती हैं. आजकल के ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन आपके लुक पर चार चांद लगा देंगे. साथ ही आपके हाथों को और भी खूबसूरत बना देंगे. आइए आपको बताते हैं मेंहदी डिजाइन्स के कुछ खास औप्शन्स…
1. लंबे हाथों के लिए परफेक्ट है ये डिजाइन्स
अगर आपके हाथ लंबे हैं और उंगलियां बड़ी हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेरक्ट औप्शन है. चेन पैटर्न के साथ मिक्स ये मिक्स मेहंदी डिजाइन आपकी लंबी उंगलियों को सिंपल, लेकिन खूबसूरत बनाएगा.
अक्सर छोटे हाथों पर कुछ मेहंदी के डिजाइन ऐसे होते हैं जो हमारे हाथों को खूबसूरत दिखाने की बजाय बेकार बना देता है. अगर आफके पास भी ऐसा होता है तो ये मेहंदी का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
हाथों में मेहंदी लगाने की बात की जाए तो बेल बेस्ट औप्शन होता है. अगर आपको मेहंदी के कोई डिजाइन पसंद न आए तो बेल लगाना आपके लिए बेस्ट औप्शन साबित होगा. ये आपके लुक को बेस्ट सुक देगा.
आजकल ऐसे डिजाइन मार्केट में काफी पौपुलर है. अगर आप भी कुछ ऐसे ही डिजाइन ट्राय करना चाहते हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इस डिजाइन से आपका हाथ सिंपल दिखेगा उतना ही आपका लुक ट्रेंडी दिखेगा.
अगर आप अपने हाथों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो ये मेहंदी का डिजाइन आपके लिए बेस्ट औप्शन है. हाथों को भरने के लिए ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट औप्शन साबित होगा.
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि ‘कीर्ति’ यानी मोहिना सिंह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्टिंग करियर से दूर मोहिना ने हरिद्वार में शादी की रस्में निभाईं. वहीं शादी में ये रिश्ता की टीम की बजाय बड़ी संख्या में मोहिना के फैंस नजर आए, लेकिन अपनी शादी में मोहिना के लुक और डांस ने फैंस को काफी एंटरटेन किया.आइए आपको दिखाते हैं मोहिना की रौयल वेडिंग की खास फोटोज…
कुछ इस लुक में नजर आईं मोहिना
रीवा की राजकुमारी मोहिना अपने वेडिंग लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रौयल लुक में मोहिना रीवा की रौयल राजकुमारी से कम नही लग रही थीं.
जैसे ही मोहिना और सुयश ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, वैसे ही पीछे खूब पटाखे बजने की आवाजें भी आई. मोहिना रीवा की राजकुमारी है और ऐसे उनकी शाही शादी तो होनी ही थी.
डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में मोहिना अपने डांस का जादू पहले ही चला चुकी हैं. ऐसे में भला अपनी शादी पर मोहिना बिना डांस किए कैसे रह सकती थीं. यही वजह है कि, मोहिना कुमारी सिंह शादी के दिन भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई और मोहिना ने लाल जोड़े में ही खूब ठुमके लगाए. इस दौरान मोहिना के साथ उनके पति सुयश रावत भी ताल से ताल मिलाते नजर आए.
मोहिना की शादी में एक्टर्स और एक्ट्रेस भी शामिल हुए, जिनके साथ वह काम कर चुकी हैं. वहीं मोहिना के साथ रिएलिटी शो में साथ रह चुके कुछ कोरियोग्राफर भी नजर आए.