डेंगू की वजह से ‘नायरा’ से दूर हुए ‘कार्तिक’, शूटिंग से लिया ब्रेक

स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कैरेक्टर ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान फैंस के बीच पौपुलर हैं, लेकिन मोहसिन खान के एक ट्वीट ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. खबर है कि मोहसिन को डेंगू हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या ट्वीट किया मोहसिन खान ने…

मोहसिन ने ट्वीट कर दी डेंगू की जानकारी  

मोहसिन ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. मोहिसिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेंगू से जूझ रहा हूं. बहुत लंबे समय तक बाहर रहने से सावधान रहें… मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. इंशाअल्लाह!

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

फैंस ने की ठीक होने की दुआ

मोहसिन के एक ट्वीट से उनके फैंस दुखी हो गए और उन्होंने उनके लिए ठीक होने की दुआ करते हुए काफी सारे कमेंट्स किए.

पिछले 3 सालों से हैं शो का हिस्सा

मोहसिन खान पिछले 3 सालों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा हैं, जिसमें वह ‘कार्तिक’ के रोल में शिवांगी जोशी यानी ‘नायरा’ संग रोमेंस करते हुए नजर आते हैं. टीवी इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी की नंबर वन जोड़ी मानी जाती है. वहीं दोनों कई सारे अवौर्ड्स भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

बता दें, सीरियल में इन दिनों ‘कार्तिक और नायरा’ 5 साल के लीप के बाद मिलने का ट्रेक चल रहा हैं, जिसमें कईं ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. शो में लगातार आते ट्विस्ट के कारण शो टीआरपी चार्ट्स में नंबर वन तक पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसिन खान कुछ समय तक के लिए शो से दूर रहेंगे तो शो पर क्या असर पड़ेगा.

ब्लाइंड डेट पर लड़के रखें इन चीजों का ध्यान

ब्लाइंड डेट लड़का-लड़की दोनों को क्रेजी बनाती है लेकिन लड़के कुछ ज्यादा ही क्रेजी होते हैं. अपने अनदेखे, अनजाने पार्टनर से मिलने की चाहत उन में कुछ ज्यादा ही होती है लेकिन इसी उत्साह में कुछ गलतियां कुछ बैठते हैं और फिर पछताते हैं. ऐसे में लड़के रखें कुछ बातों का खास ध्यान.

1.  इंप्रेशन अच्छा डालें

ब्लाइंड डेट को अच्छी यादगार बनाने के लिए, लड़की से कुछ भी बोलने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें, कहीं उस बात का दूसरा मतलब तो नहीं निकल रहा. फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन, इसलिए कुछ भी ऐसा न बोले जो उसे हर्ट कर जाए.

2. मिलने जा रहे हैं इंटरव्यू लेने नहीं

लड़की को ऐसा हरगिज नहीं लगना चाहिए कि आप उस का इंटरव्यू ले रहे हैं. बातचीत को पूरी तरह से हल्काफुल्का रखें. आप लड़की की पसंदनापसंद , शौक, पढ़ाई से संबंधित बातें कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

 3. पार्टनर पर कौंसट्रेंट करें

लड़की को ऐसा महसूस कराएं कि आप का ध्यान सिर्फ उसी पर केंद्रित है. आप की नजरें लड़की के चेहरे पर टिकी हों, दूसरी लड़कियों पर कम ध्यान दें, तो आप अपनी ब्लाइंड डेट को कुछ खास बना सकते हैं.

4. मीटिंग प्लेस एकांत में न हो

अकसर लड़कियां लड़कों के व्यवहार और अक्लमंदी से प्रभावित होती है बजाय उन के बाहरी रंगरूप से. इसलिए लड़के व्यवहार अच्छा रखें और अपना सलीके से पेश आए. इसलिए लड़की को कभी भी अकेले स्थान पर मिलने के लिए न बुलाएं. ऐसा करने से आप का इंप्रेशन खराब हो सकता है. आप को देख कर लड़की को ऐसा न लगे कि आप डेट को ले कर बहुत उत्साहित हैं. नौर्मल बिहेव करें.

5. अच्छा एहसास कराएं

आप जहां भी मिलें, लड़की वहां कंफर्टेबल महसूस करें. वह कंफर्टेबल फील कर रही है तो ठीक है वरना आप उसे कहीं और चलने का सजेशन दे सकते हैं. अगर लड़की मना करती है, तो उसी जगह को उस के लिए कंफर्टेबल बनाएं ताकि वह सहज हो कर आप से बात कर सके और वह ब्लाइंड डेट उस के लिए भी थ्रिलिंग बन सके.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

भीड़तंत्र सरकार की शह पर नहीं

देशभर में छोटी-छोटी बातों पर भीड़ का मारपीट कर डालना  अब एक कल्चर का हिस्सा बन गया है. बच्चा चोरी का मामला हो, गाय ले जाने का या झंडे की सुरक्षा या फिर जलूस में रोकटोक करने का, अचानक भीड़ जमा हो जाना और मारपीट कर लेना आम होता जा रहा है. चेन खींचने, चोरी करने की या छेड़खानी करने पर भी लोग बजाय पुलिस का इंतजार करने के खुद मारपीट करने लगते हैं. पुलिस को तो तथाकथित अपराधी को बचाना पड़ता है.

हिंसा का कल्चर जो पहले गांवों तक सीमित था अब शहरों में पसर कर घरों में घुस गया है और बच्चों पर, पति पर, पत्नी पर, बूढ़े मांबाप पर, नौकरों पर कहीं भी टपक सकता है. हाथ उठाना एक आदत सी बन गई है. गुस्सैल होना गुण हो गया है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हर बात शेयर करने वाले हो जाएं सावधान

यह कल्चर वैसे तो सभी समाजों में होता है पर हमारे यहां धर्म और राजनीति के कारण और ज्यादा पनप रहा है और नतीजा है कि हम बिना बात झगड़ा करने लगे हैं. पिछले 30-40 सालों में भीड़ का इस्तेमाल राजनीति में जम कर करा जाने लगा है. कश्मीर से तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल से राजस्थान तक यह पैर पसार रही है. लोगों को पाठ पढ़ाया जा रहा है कि भीड़ सही ही होती है, जो चाहे कर सकती है.

नया ट्रैंड बना है कि भीड़ पीटे तो आप वीडियो बनाएं रोकटोक न करें, मामला पुलिस पर न छोड़ें. वीडियो बनाएं और किसी व्हाट्सऐप, ट्विटर अकाउंट पर डालें और मजे लें. पड़ोसी पत्नी को पीट रहा है या बहू सास को मार रही है तो रोकें नहीं वीडियो बना कर डालें.

यह सोचना गलता होगा कि वीडियो बनाना इस तरह के अपराधों को रोकता है. उलटे बढ़ावा देता है, क्योंकि जो भी वीडियो देखता है उसे लगता है कि अपना गुस्सा निकालने का इस से अच्छा तरीका नहीं कि 4-5 लोग मिलें और कर डालें किसी कमजोर की धुनाई. घर में हों तो पत्नी को धुन लें, पति घर में न हो तो सासससुर को सबक सिखा लें.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

आम समाजों में मारपिटाई अपराधी किस्म के लोग करते हैं. हमारे यहां सभ्य कहे जाने वालों को पट्टी पढ़ाई गई है कि गुस्से से काम निकाला जा सकता है, मारपिटाई से दूसरे का हक छीना जा सकता है. धर्म की राजनीति ने इस गुस्से को बाकायदा सरकार का संरक्षण दे दिया है. कांवडि़ए, हनुमान चालीसा के जलूस के हिस्से, रामलीला में, छात्र राजनीति में ‘देशद्रोहियों’ को तुरंत सजा देने में हुई मारपीट पर कोई कुछ न कहेगा. अदालतों में मामले चल ही नहीं पाते और भीड़ में हत्या तक कर देने पर अपराधियों को सजा नहीं मिलती. उलटे जब हत्या के आरोप से बेगुनाह बन कर निकलते हैं तो फूलों से स्वागत होता है.

लड़केलड़की को साथ बैठने पर पीटने वालों के वीडियो वायरल होते हैं पर पुलिस किसी को नहीं पकड़ती. सैकड़ों वीडियो खुले में लड़की के साथ हो रहे बलात्कार के वायरल हैं पर पुलिस कहीं ढूंढ़ नहीं पाई कि घटना कहां की है और अपराधी कौन है. मारोपीटो, हाथ हलका करो यह हमारे कल्चर का हिस्सा बन गया है. जो ज्यादा भगवान में, भक्ती में विश्वास का दिखावा करता है, ज्यादा मंदिरों में जाता है, घरों में मंदिर बनाता है, रातदिन पूजा करता है, सोशल होने के नाम पर गुरुजी की पूजा, माता की चौकी, भागवत पाठ घर में करा कर दावत कराता है, उसे तो समझाना आज नामुमकिन हो गया है.

देश का माहौल इतनी बुरी तरह जानबूझ कर बिगाड़ा गया है कि आज हम सभ्यता भूल गए हैं. हरदम पुलिस का इंतजार करते हैं. पुलिस के पौबारह हैं, क्योंकि उस की तो ऐसे हर मामले में चांदी ही चांदी है. उसे मामला तो सुलझाना नहीं है, जिसे पीटा गया उसे भी लूटो, जिस ने पीटा उसे भी लूटो.

उस का नुकसान घरों को हो रहा है. घरेलू मारपीट कम होने की जगह बढ़ रही है. डोमैस्टिक वायलैंस के और ज्यादा मामले पुलिस में आ रहे हैं, बच्चे उद्दंड हो रहे हैं, पढ़ाईलिखाई, कानून का आदर, अधिकारों की सीमा को समझना सब नारों की बाढ़ में बह गया है. जय यह जय वह. इस जय ने शांति और सुकून को श्मशान में पहुंचा दिया है.

ये भी पढ़ें- किन्नरों की मुफ्तखोरी- क्या है किन्नरों से जुड़ा दूसरा सच

जानें महिलाओं में होने वाले 10 यौन रोगों के बारे में

महिलाओं में यौन रोग होना कोई नई बात नहीं महिलाओं  में यौन  रोग  पुरुषों की तुलना में अधिक होने की संभावना होती है. यौन रोगों के संक्रमण, विशेष रूप से जननांग  में खुजली या यू टी आई, बदबू,सफेद दाग, फंगस इंफेक्शन आदि महिलाओं में आम  यौन संचारित रोग (  एसटीडी ) है.

कारण 

यौन  रोग का मुख्य कारण असुरक्षित यौनसंपर्क और जानकारी का अभाव ,इंजेक्शन व स्तनपान आदि हैं .  इसके अलावा सेक्स से संबंधित  कई बातें हैं जो इन रोगों को जन्म देती है. आइए जानते हैं वे कौन कौन सी बिमारियां हैं.

1. क्लैमिडिया 

महिलाओं में क्लैमिडिया रोग, क्लैमिडिया ट्रैकोमेटिस नामक जीवाणु से होता है.इसके लक्षण हैं-

  • पेशाब के दौरान दर्द
  • निचले पेट में दर्द
  • वैजाइना डिस्चार्ज
  • दर्दनाक संभोग
  • मासिक धर्म चक्रों के बीच रक्तस्राव

ये भी पढ़ें- महिलाओं में होने वाले इन 5 कैंसर के बारे में जान लें

2. गोनोरिया 

यह रोग बैक्टीरिया से होता है. जो कि शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. जिसकी वजह से गला, यरिनल ट्रैक, वैजाइना आदि संक्रमित हो जाते हैं. इसके मुख्य लक्षण  हैं

  • वैजाइना से ब्लड डिस्चार्ज
  • यूरिनेशन में दर्द
  • लंबे समय तक रक्त स्त्राव
  • वैजाइना और एनस में खुजली

3. स्कैबीज 

यह रोग यौन संबंधों या एक दूसरे के संपर्क के कारण  या  संक्रमित  व्यक्ति के कपड़े या बिस्तर का प्रयोग करने से भी फैलता है. इसके मुख्य लक्षण  हैं–

  • कलाइयों, उंगलियों के बीच दाने और खुजली
  • गुप्तांगों के आस-पास मुंहासे जैसे खुजली वाले दाने

4. सिफि़लिस 

इस संक्रमण का कारण ट्रेपेनेमा पैलिडम सिफलिस वायरस है.  महिलाओं में यह संक्रमण जननांग के बाहरी हिस्से, सर्विक्स और गुदा पर होता हैं.इसके लक्षण  हैं

  • चकत्ते
  • मुंह, एनस या वैजाइना में सूजन
  • बाद के चरणों में, यह नर्वज़ और अंगों को हानि

5. जेनिटल वार्ट्स 

महिलाओं में आमतौर पर पाए जाना वाला यह रोग एचपीवी यानी  ह्यूमन पेपिलोमा वायरस है. इस रोग में महिला के जननांगों पर मस्से हो जाते है. जो कि त्‍वचा के रंग के ही होते हैं. इनमें खुजली रहती है लेकिन छूने पर दर्द नहीं होता.एचपीवी गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का रूप ले सकता है.इनके लक्षण है –

  • वैजाइना के ऊपरी या अंदर, सर्विक्स और एनस पर दाने
  • या पीरियड के समय दर्द
  • खुजली
  • सेक्स के समयरक्त स्त्राव

5. जेनिटल हर्पीज 

इस रोग में संक्रमण  छालों या फफोलों की तरह दिखता हैं. इस संक्रमण से ग्रसित महिला को दौर में बुखार थकान पीठ के निचले हिस्से में दर्द,  सूजन  होता है. लक्षण शामिल हैं-

  • गुदा, जननांग और अन्य क्षेत्रों में छोटे लाल दाने या छाले
  • जननांग क्षेत्र, जांघों और नितंबों के आसपास खुजली या दर्द

ये भी पढ़ें- हैल्थ से है प्यार तो न करें कौफी से इनकार

6. बैक्टीरियल वेजिनोसिस 

जब महिला के वैजाइना में जीवाणु बढ़ने लगते हैं तो बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्‍या होती है. आमतौर पर इस रोग से ग्रसित  महिला में कोई लक्षण नज़र नहीं आते क्योंकि  इस तरह के जीवाणुओं के बढ़ने से कोई नुकसान नहीं होता. इस के लक्षण हैं-

  • योनि से सफेद या पीला स्राव
  • तेज बदबू,
  • यूरीनेशन में दर्द,
  • वैजाइना के बाहरी भाग में खुजली, लाली और सूजन

7. कैन्डिडा 

यह एक यीस्ट संक्रमण  हैं . इस संक्रमण में भी शुरू में कोई लक्षण नज़र नहीं आते. इस के लक्षण हैं-

  • वैजाइना के आस-पास जलन,
  • खुजली, रैश और सूजन,
  • योनि से गाढ़ा और बदबू स्राव
  • यूरीन या सेक्‍स करते समय दर्द

8. वाटर वाटर्स 

यह  संक्रमण वायरस से होता हैं और त्‍वचा पर बुरा असर डालता है. इसके लक्षण हैं

  • पानी से भरे फफोले जननांगों, गुदा, जांघों और धड़ पर

9. एक्टोपैरासिटिक 

यह संक्रमण  छोटे परजीवी कीड़े या जूँ के कारण होते हैं. ये बालों या त्वचा को प्रभावित करते हैं. इसके लक्षण है-

  • तीव्र खुजली और शरीर पर नजर आने वाले चकत्ते

10. इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस (एचआईवी) 

एड्स का कारण बनने वाला वायरस एचआईवी कहलाता है. यह रक्त, वैजाइना , स्तन के दूध के माध्यम से फैल सकता है. इसके लक्षण  हैं,

  • हल्काबुखार
  • थकान
  • मांसपेशी में दर्द
  • वजन घटना

सीनियर कंसलटेंट एंड गाइनो ,मालती सक्सेना, मानसी नर्सिंग होम से बातचीत पर आधारित..

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं 8-9 घंटे काम तो ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ख्याल

इस वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुई शाहिद की वाइफ मीरा, फैंस ने सुनाई खरी खोटी

बौलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उतना ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वहीं बात उनकी वाइफ मीरा राजपूत की करें तो वह भी अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण उनकी कुछ फोटोज का ट्रोल होना बन गया है. आइए बताते हैं क्या है मीरा राजपूत के ट्रोल होने का कारण…

मीरा ने कराया फोटोशूट

हाल ही में मीरा राजपूत ने एक जानी-मानी मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराया है, जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बुरा भला कह रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Throwing that bouquet is so passé ?

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

लोगों ने ऐसे किया ट्रोल

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कौफी विद करण पर कहा था कि वो नेपोटिज्म के खिलाफ हैं लेकिन अब वो खुद मैगजीन के कवर हैं क्योंकि वो शाहिद कपूर की पत्नी हैं.’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘अगर कोई यह पूछ रहा है कि मीरा राजपूत ने ऐसा क्या किया है कि वो वोग के कवर पर हैं तो मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह एक अच्छा सवाल है….’

करण के शो में कह चुकी हैं ये बात

mira

मीरा राजपूत कुछ समय पहले करण जौहर के चैट शो पर गई थीं, जहां उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा था कि वो इसे बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

लोग कर रहे ये सवाल

लोग मीरा राजपूत से यही पूछ रहे हैं कि जब वो नेपोटिज्म को सपोर्ट नहीं करती हैं तो उन्होंने इतनी बड़ी मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट क्यों कराया ? क्या उन्हें यह नहीं पता है कि ऐसी कई सारी महिलाएं हैं, जो उनसे ज्यादा डिजर्विंग हैं इस मैगजीन के कवर पर आने के लिए ? उन्होंने ऐसा कौन सा काम किया है, जिस वजह से उन्हें कवर पर आने का मौका मिला है ?

बता दें, मीरा अक्सर जिम के बाहर शाहिद कपूर के साथ स्पौट होती हैं तो कभी वो अपने बच्चों के साथ मुंबई में देखी जाती हैं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए ट्विस्ट के चलते हमने बताया था कि ‘अखिलेश और लिजा’ के बारे में घरवालों को पता लगने की बात बताई थी, जिसके चलते ‘दादी’ ‘अखिलेश’ को थप्पड़ मार देती हैं. पर आज हम आपको बताएगें कि आने वाले एपिसोड में आपको क्या नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा…

‘दादी’ निकालेगी ‘अखिलेश’ को घर से बाहर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘अखिलेश’ की हरकत से नाराज दादी उसे घर से निकाल देगी. वहीं ‘सुरेखा’ ये सच बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और बेहोश हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

‘दादी’ ‘नायरा’ पर जताएगी भरोसा

‘लिजा’ सबसे माफी मांगते हुए घर से चली जाएगी. सब बेहद दुखी हो जाएंगे. ऐसे में ‘नायरा’ सबसे माफी मांगेगे की ये सब उसकी वजह से हुआ है. लेकिन सब उसे दोषी नहीं मानेंगे और ‘दादी-नायरा’ पर भरोसा जताएगी.

‘वेदिका’ को होगी ‘नायरा’ से जलन

घरवालों से जुड़े इस ड्रामे के बीच ‘दादी’ का ‘नायरा’ पर भरोसा जताना ‘वेदिका’ को खलेगा. वहीं ‘वेदिका’ ‘कार्तिक और नायरा’ से इनसिक्योर फील करते हुए सोचेगी की इतनी बड़ी बात ‘कार्तिक’ ने उससे शेयर क्यों नही की.

ठीक हुआ ‘कायरव’

अपकमिंग एपिसोडस में आप देखेंगे कि ‘कायरव’ की रिपोर्ट नौर्मल आएगी. मतलब वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है. ऐसे में ‘कार्तिक’ सेलिब्रेशन करना चाहेगा, लेकिन घर के हालातों को देखते हुए ‘नायरा’ उसे ऐसा करने से रोक देगी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘वेदिका’ दिलाएगी ‘नायरा’ को वादा

 

View this post on Instagram

 

Pracape???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @deepa_loves_mohsin @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by harshlovenaira? (@kaira_ke_diwaane) on

‘वेदिका’ ‘नायरा’ को उसका वादा याद दिलाएगी कि अब ‘कायरव’ ठीक हो चुका है तो उसे उदयपुर छोड़कर कहीं दूर चले जाना चाहिए. ‘वेदिका’ की इस बात से ‘नायरा’ दुखी हो जाएगी.

बता दें. ‘नायरा’ ने ‘वेदिका’ से वादा किया था कि वह ‘कायरव’ के ठीक होते ही घर से चली जाएगी. अब देखना ये है कि क्या ‘वेदिका’ को दिया वादा पूरा करने के लिए ‘नायरा’ ‘कार्तिक और कायरव’ की जिंदगी से दूर चली जाएगी.

सोशल मीडिया पर हर बात शेयर करने वाले हो जाएं सावधान

जी हां आजकल अपराध इतना ज्यादा बढ़ गया है सोशल मीडिया के कारण की अब इंसान को चौकंना रहना होगा. आज कल की जिंदगी इतनी ज्यादा डिजिटल हो गई है कि लोग अपने हर पल की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.कहीं जा रहें हैं तो अपडेट,कुछ खा रहें हैं तो अपडेट,किसी पार्टी में हैं तो अपडेट इसके कारण जिसको आप कुछ नहीं बताना चाहते हैं उसके तक भी आपकी हर अपडेट पहुंच जाती है जो बाद में अपराध का रूप लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगाती है.आजकल के युवाओं को तो जैसे इसकी बिमारी सी हो गई है.

एक जैसा स्टेटस न लगाएं

कोई एक प्लेटफौर्म हो सोशल मीडिया का तो कहने को भी लेकिन सिर्फ एक नहीं बल्कि हर जगह एक ही चीज़ अपडेट करते हैं आजकल के युवा….चाहे वो व्हाटसएप हो,फेसबुक हो,इंस्टाग्राम हो,या ट्विटर हो हर जगह एक ही चीज शेयर करना कोई बहुत बुद्धिमानी का काम तो है नहीं लकिन आजकल के युवा तो इसके पीछे पागल हैं और साथ ही स्टेटस लगाना तो उनके लिए बहुत ही जरूरी है.

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

सोशलमीडिया पर सिक्योरिटी है जरूरी

सोशल मीडिया पर सबकुछ शेयर करने के चक्कर में लोग अपनी सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखते हैं. सुरक्षा में लापरवाही बरतने लगते हैं जो उनके लिए बहुत ही मंहगी पड़ सकती हैं. क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आपका फायदा उठा सकते हैं. ये कभी भी आपकी पोस्ट का गलत इस्तेमाल करके किसी न किसी अपराध को अंजाम देते हैं. अक्सर कुछ लोग आपकी फोटो को लेकर उसका फोटोशौप करते हैं और फिर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं और आपको भी ब्लैकमेल कर सकते हैं और करते भी हैं.

पर्सनल जानकारी देनें से बचें

साइबर विषेशज्ञ भी यही मानते हैं की सोशल मीडिया पर आपका व्यक्तिगत डाटा कभी महफूज नहीं रहता है. आतंकवादी भी आपकी प्राइवेट जानकारी का इस्तेमाल अपने अपराध के लिए कर सकते हैं और इसमें आप भी फंस सकते हैं.कई बार आप किसी ट्रिप पर जाते हैं तो भूल कर भी अपनी ट्रिप को शेयर न करें ये भी आपको महंगा पड़ सकता है. अगर आपके ट्रिप की जानकारी किसी ऐसे व्यक्ति को मिल गई जो आपको बर्बाद करना चाहता है या आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है तो उसके लिए आसानी हो जाती है और भारी मुसीबत में फंस सकते हैं. यहां तक कि अब तो लड़कियां सोशल मीडिया पर भी छेड़खानी का शिकार होने लगी हैं और अक्सर ही वुमन हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतें सुनने को मिल रहीं हैं.

ये भी पढ़ें- किन्नरों की मुफ्तखोरी- क्या है किन्नरों से जुड़ा दूसरा सच

2018 में शिकायतें हो चुकी है दर्ज

2018 में कुल 12850 छेड़खानी की शिकायतें दर्ज हुई थीं ये एक रिर्पोट से सामने आया है और साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आपकी आइडेंटिटी को भी कोई भी शरारती तत्व इस्तेमाल कर सकता है जिससे आप फंस सकते हैं इसलिए ध्यान रहे कि सोशल मीडिया से आपको कितना दूर रहना है और उसक कितना इस्तेमाल करना है साथ ही क्या पोस्ट करना है और क्या नहीं इस बात का भी ध्यान रहे.ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.ताकि आप कभी भी सोशल मीडिया के जरिए हो रहे अपराध का शिकार न बने.

घर पर बनाएं टेस्टी कोकोनट बरफी

नारियल से बनी चीजें अक्सर लोगों को पसंद आती है. अगर आप भी नारियल यानी कोकोनट से बनी चीजों के शौकीन है और घर पर ही कोकोनट से बनी चीजें बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. आज हम आपको कोकोनट बरफी की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप आसानी से बनाकर अपनी फैमिली को खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

4 कप नारियल, कद्दूकस

4 कप चाशनी

2 टेबल स्पून खोया

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी रेस्टोरेंट स्टाइल सरसों का साग

1 टेबल स्पून बादाम, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टेबल स्पून पिस्ता, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टी स्पून घी

बनाने का तरीका

-चाशनी बनाने के लिए पानी और चीनी को एक साथ मिला लें. मिक्सचर को लगातार चलाते रहे. जब चीनी पूर तरह घुल जाए, तो इसे आंच से उतार लें.

– नारियल की बर्फी के लिए एक भारी कढ़ाही में नारियल और चाश्नी मिलाएं। लगातार चलाते रहे. जब ये मिक्सचर गाढ़ा होकर हल्वे जैसा न बन जाए, तब तक इसे भूनते रहे.

– फिर इसमें पिस्ता और बादाम मिक्स करें. एक ट्रे में घी लगाकर नारियल का बैटर डालें. बैटर को स्मूथ करके अपनी पसंदीदा शेप में बर्फी काटें. जब ये ठंडी हो जाए, तो अपनी फैमिली और बच्चों को सर्व करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं अखरोट चाप्स

वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

स्किन को खूबसूरत, कोमल और अनचाहे बालों से मुक्त बनाने के लिए वैक्सिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं. इससे न केवल अनचाहे बाल हटते हैं बल्कि टेनिंग जैसी समस्या भी दूर होती है. वैक्सिंग कराने के बाद सामान्यत: स्किन कम से कम दो सप्ताह तक मुलायम रहती है, जो बाल फिर से उगते हैं, वे भी बारीक और कोमल होते हैं. नियमित वैक्सिंग कराने से 3-4 सप्ताह तक बाल नहीं आते तथा समय के साथ बालों का विकास भी कम हो जाता है. वैक्सिंग कई तरह की होती है, जिसे आप अपनी  सुविधानुसार करना सकती हैं.

सौफ्ट वैक्स

यह सब से ज्यादा कौमन और इस्तेमाल की जाने वाली वैक्स है जो शहद या चीनी के घोल से तैयार की जाती है. अनचाहे बालों को हटाने के साथ-साथ यह टैनिंग को भी रिमूव करती है और साथ ही स्किन को सौफ्ट व ग्लौसी बनाती है.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चौकलेट वैक्स

चौकलेट में स्किन सूदिंग तत्व पाए जाते हैं जो बौडी को रिलैक्स करते हैं. कोको पाऊडर बेस्ड इस वैक्स से बाल पूरी तरह रिमूव हो जाते हैं और स्किन सौफ्ट व स्मूद नजर आती है. इस वैक्स को कराने से रैड पैचेज नहीं होते. और सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छी साबित होती है. इसके अलावा चौकलेट का अरोमा बहुत ही आकर्षक होता है जो विशेष आनंद की अनुभूति कराता है.

एलोवेरा वैक्स

एलोवेरा के पल्प से बनी यह वैक्स स्किन को पोषण देने के साथ-साथ नया भी करती है. यह बौडी के सेंसिटिव एरिया जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी पार्ट के लिए काफी अच्छी होती है.

ब्राजीलियन वैक्स

यह भी हार्ड वैक्स की ही एक किस्म है, जिसे विशेष तौर पर बिकिनी एरिया के लिए ही बनाया गया है. इस से अनचाहे बालों को हटाया जाता है. वैकिंसिंग के दर्द को कम करने के लिए इस वैक्स को जल्दी करना जरूरी होता है.

लिपोसोल्यूबल वैक्स

यह वैक्स औयल बेस्ड होती है. बालों की जड़ों पर तो इस की ग्रिप अच्छी होती ही है, साथ ही यह स्किन पर भी डैलीकेट होती है. इस वैक्स को इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर औयल लगाया जाता है और बालों को रिमूव करने के लिए छोटी-छोटी स्ट्रिप्स इस्तेमाल की जाती हैं. यह वैक्स बहुत गर्म भी हो जाए तो भी इससे स्किन को कोई नुक्सान नहीं होता.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

रखें ध्यान

वैक्सिंग कराने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी होती हैं. वैक्सिंग कराते समय स्किन जल सकती है, लाल हो सकती है तथा स्किन का संक्रमण भी हो सकता है. जहां वैक्सिंग की है वहां दर्द होना, स्किन में जलन, स्किन के रंग में बदलाव आना, फफोले पडना, स्किन का टैक्स्चर बदल जाना एवं खुजली जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं.

महिलाओं में होने वाले ये 5 कैंसर, जान लें इनके बारे में

आजकल महिलाओं में तेजी से कैंसर की बीमारी देखने को मिल रही है वैसे तो यह पुरुषों में भी होती है लेकिन अधिकांश महिलाओं से जुड़े हुए मामले देखने को मिल जाते हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ओवेरियन कैंसर और मुंह का कैंसर होने की शिकायत ज्यादा पाई जाती है. आज हम आपको कुछ महिलाओं में होने वाले कैंसर और उनके ऐसे संकेत बताएंगे, जिससे कि आप फर्स्ट स्टेज पर ही कैंसर की पहचान कर सकती हैं. अगर आपको शरीर में इस तरह के बदलाव दिखें तो तुरंत चेकअप करवाएं.

जानें क्या हैं कैंसर के लक्षण

1. ब्रेस्ट कैंसर

महिलाओं में सर्वाधिक कैंसर की शिकायत होती है. यह स्तन में असामान्य कोशिकाओं के म्युटेशन बढ़ने से होता है.इस बीमारी में कोशिकाएं मिलकर पहले एक ट्यूमर बनाती हैं. ब्रेस्ट कैंसर होने पर निप्पल का धंसा हुआ होना, स्तन पर गुठलिया बनना, त्वचा का लाल होना, बगल में गांठ पड़ना, स्तन के कुछ हिस्से में सूजन या निप्पल्स से खून निकलना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो पीरियड्स के बाद भी बने रहते हैं.

ये भी पढ़ें- हैल्थ से है प्यार तो न करें कौफी से इनकार

2. सर्वाइकल (ग्रीवा) कैंसर

दूसरा सबसे भयंकर कैंसर है ग्रीवा का कैंसर. इससे लगभग हर साल करीब 63,000 महिलाओं की मौत हो जाती है. यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा से शुरू होता है, जो धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है. सर्वाइकल कैंसर में उस समय तक लक्षण नहीं दिखते, जब तक यह बढ़ी हुई अवस्था में न पहुंच जाए. मगर फिर भी कई बार सर्वाइकल कैंसर में संबंध बनाने के बाद योनि से रक्त स्राव, पीरियड साइकल के बीच में खून दिखना, सामान्य से ज्यादा पीरियड होना, असामान्य डिस्चार्ज और पेट के निचले हिस्से में दर्द रहने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

3. कोलोरेक्टल कैंसर

महिलाओं में होने वाला यह तीसरा सबसे खतरनाक कैंसर है, जो बड़ी आंत को प्रभावित करता है. इसमें डायरिया या कब्ज समेत पेट का व्यवहार बदलना, या मल में बदलाव (जो चार हफ्ते से ज्यादा रहे) जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा कोलोरेक्टल कैंसर के दौरान मल से खून आना, पेट में दर्द रहना, वजन का घटना, कमजोरी और थकान जैसी समस्याए भी होने लगती है.

4. ओवेरियन (अंडाशय) कैंसर

वैसे तो यह कैंसर 55- 65 साल की उम्र में अधिक होता है लेकिन आजकल महिलाओं को यह कैंसर कम उम्र में भी हो रहा है . ज्यादा महिलाओं को यह कैंसर जेनेटिक प्रॉब्लम के कारण होता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, अपच, बार- बार पेशाब आना, भूख न लगना, पेट के व्यवहार में परिवर्तन, पेट में सूजन और पेट का फूलना इस कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं 8-9 घंटे काम तो ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ख्याल

5. मुंह का कैंसर

तंबाकू या शराब के ज्यादा सेवन से होने वाला यह कैंसर महिलाओं और पुरूषों में सामान्य रूप से होता है. इस कैंसर के लक्षण हैं मुंह में लाल या सफेद निशान, गांठ बनना या होंठों या मसूड़ों की खराबी. कई बार मुंह का कैंसर होने पर सांस की बदबू, दांतों का कमजोर होना और वजन का कम होना जैसे लक्षण भी दिखाई देते हैं.

डौक्टर रेखा गुप्ता, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हौस्पिटल, पटपड़गंज से बातचीत पर आधारित.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें