8 टिप्स: ब्लाइंड डेट के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान

औनलाइन डेटिंग वैबसाइट्स, सोशल मीडिया और चैटिंग एप्स के जरिए बहुत सारे युवा लड़केलड़कियां एकदूसरे से जुड़ रहे हैं क्योंकि युवाओं तक इंटरनेट की पहुंच बहुत ज्यादा बढ़ी है. औनलाइन बातचीत में वे एकदूसरे के इतने करीब आ जाते हैं कि रियल लाइफ में भी मुलाकातों और डेटिंग के प्लान बनने शुरू हो जाते हैं. लेकिन जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ पहली बार डेट पर जाते हैं, जिस से आप पहले नहीं मिले हों तो मन में एक्साइटमेंट व डर होना स्वाभाविक है. इस के बावजूद अपनी डेट को परफैक्ट बनाना है तो कुछ बातों का रखे खास खयाल, क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से भी सतर्कता बरतनी बेहद आवश्यक है.

1. औनलाइन प्रोफाइल चैक करें

सोशल मीडिया पर अकसर कई लोग अपनी गलत जानकारी देते हैं. ऐसे में अगर आप खुद को सेफ रखना चाहती हैं तो औनलाइन रिसर्च कर लें. आजकल एक व्यक्ति कई साइट्स पर होता है इसलिए क्रौस चेक करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- भूलकर भी न कहें पति से ये 6 बातें

2. फोन पर बात करें

कभीकभी लोग अपनी औनलाइन प्रोफाइल में जो भी पोस्ट करते हैं उस से पूरी तरह से अलग औफलाइन व्यक्तित्व रखते हैं. इसलिए मिलने का प्रोग्राम बना लिया है तो बेहतर होगा पहले आप कुछ वक्त एकदूसरे के साथ फोन पर जरूर बिताएं. इस से आप को सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व का काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा. आप एकदूसरे के साथ सहज महसूस करने लगेंगे. इस के बाद ही मिलने का प्लान बनाएं.

3. पर्सनल बातें अभी नहीं

पहली मीटिंग के बाद अगर आप दोनों को एकदूसरे के साथ अच्छा लगा हो, तब भी बहुत अधिक पर्सनल बातों को शेयर करने से बचें. जब तक विश्वास कायम न हो जाए किसी को अपने घरपरिवार और अतिनिजी बातों की जानकारी देना सही नहीं.

4. सुरक्षा का ख्याल

जब पहली बार किसी से मिलने जा रहे हों, तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. इसलिए ऐसे रेस्तरां या कैफे में मिलने का प्रोग्राम बनाएं, जहां आप पहले भी गए हों. किसी नई जगह जाने की भूल न करें. यदि अपनी किसी क्लोज फ्रैंड को अपने इस प्लान के बारे में बता दें, तो अच्छा है. उसे मिलने वाले व्यक्ति का नाम, नंबर व मिलने की जगह के बारे में अवश्य बता दें.

ये भी पढ़ें- जब शादी पर हावी होने लगे दोस्ती तो हो जाएं सावधान

5. सकारात्मक बातचीत

पहली बार जब किसी से मिलें तो सकारात्मक बातचीत से शुरूआत करें. आप एकदूसरे के गोल्स या कुछ मीनिंगफुल बात कर सकते हैं. इस तरह की बात आप दोनों को सहज महसूस कराएंगी और आप आराम से बातचीत कर पाएंगे.

6. बैलेंस रहें

बातों में हमेशा बैलेंस बना रहे. पहली मुलाकात में ज्यादा फ्री हो कर बातें करना कई बार दूसरे के सामने आप की छवि को खराब कर देता है.

7. मुसकराहट बरकरार रखें

मुसकराने से आप आकर्षक तो लगते ही है साथ ही फ्रेंडली लुक भी देते हैं. इसलिए ब्लाइंड डेट में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि मुसकराने में आपकी तरफ से बिलकुल कंजूसी न हो.

8. कपड़ों का चयन

इंसान का व्यक्तित्व उस के कपड़ों से  झलकता है, इसलिए कपड़ों का चयन सोचसम झ कर करें. ओवर ड्रैस हो कर न जाएं. बहुत ज्यादा मेकअप करने से अच्छा रहेगा कि नैचुरल रहा जाए.

9. सब्र से काम लें

सब से बड़ी बात, ब्लाइंड डेट कोई मजाक भी हो सकता है. आप किसी पर बिना जानेपहचाने एकदम से भरोसा नहीं कर सकते. यदि आप का यह भरोसा टूट जाए तो सब्र से काम लें और पूरी बात जानने की कोशिश करें.

ये भी पढ़ें- जब पति लगें बदले-बदले तो अपनाएं ये 8 टिप्स

खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. हाल ही में हमने बताया था कि शो में ‘अखिलेश और लीजा’ के अफेयर के बारे में ‘सुरेखा’ को पता लगने की बात बताई थी, लेकिन अब शो में नए ट्विस्ट के चलते दादी का जोरदार ड्रामा देखने को मिलेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

‘वेदिका’ को लगेगा बुरा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि गोयनका हाउस में गणपति की स्थापना की जा रही है. इसी दौरान ‘कायरव’ ‘नायरा’ से कहेगा कि वो तीनों (कार्तिक, नायरा और कायरव) की एक फोटों ले. इस बात से ‘वेदिका’ को बेहद बुरा लगता है. इसके बाद बाकी फैमिली और ‘कार्तिक’ ‘नायरा’ को गणपति की मूर्ति बनाने के लिए कहते हैं और उसकी खूब तारीफ करते हैं. ये बात भी ‘वेदिका’ को बुरी लगती है. लेकिन आज के एपिसोड में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब लीजा की एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें-‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

‘सुरेखा’ के गले लगकर रोएगी ‘लीजा’…

‘लीजा’, ‘नायरा’ से मिलने के लिए गोयनका हाउस आएगी और ‘वंश-कायरव’ जबरन उसे पूजा में ले आएंगे. ‘लीजा’ को वहां देख ‘कार्तिक और नायरा’ हैरान रह जाएंगे. इसके बाद ‘लीजा’ खुद को रोक नहीं पाएगी और ‘सुरेखा’ के गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगेगी.

‘लीजा’ नहीं ‘अखिलेश’ करेंगे रिश्ते का खुलासा…

इस एपिसोड की सबसे दिलचस्प बात ये होगी कि इस अफेयर का खुलासा लीजा नहीं बल्कि खुद ‘अखिलेश’ करेगा. जिसके बाद हर कोई शौक्ड हो जाएगा.

दादी मारेगी थप्पड़…

‘अखिलेश’ के इस खुलासे के बाद दादी गुस्से में ‘अखिलेश’ को जोरदार थप्पड़ मारेगी और उसे खूब खरी-खोटी सुनाएगी.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘अखिलेश’ ने किया ‘लीजा’ को पहचानने से इंकार, अब क्या करेंगे ‘कार्तिक-नायरा

‘नायरा-कार्तिक’ का रोमांटिक डांस…

बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि ‘नायरा और कार्तिक’ मस्ती से एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे होते हैं और तभी ‘वेदिका’ वहां पहुंच जाती है. दोनों को इस तरह डांस करते देख ‘वेदिका’ का क्या रिएक्शन होगा ये देखने लायक होगा.

सनी देओल के सामने Kiss करते वक्त ऐसी हो गई थी बेटे की हालत

फिल्मी माहौल में पैदा हुए और एक्टिंग के क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वाले एक्टर करण देओल अपने दादा धर्मेन्द और पिता सनी देओल की तरह ही एक सफल एक्टर बनना चाहते है. उन्हें नकारात्मक बातों से परहेज है और उससे दूर रहना पसंद करते है. वे एक फुटबौल प्लेयर भी है और खेल पसंद करते है. समय मिलने पर वे कवितायें अपने जीवन की भावनाओं से जुडी हुई लिखते है. करण ने एक्टिंग के लिए पूरी ट्रेनिंग ली है और फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में डेब्यू कर रहे है. शांत और हंसमुख स्वभाव के करण देओल अपनी पहली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल- इस फिल्म के निर्माता निर्देशक आपके पिता है, कितना प्रेशर महसूस कर रहे है?

सभी फिल्में मेहनत और लगन के साथ बनायी जाती है. अगर ये न चले तो दुःख होता है. मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत भी की है, लेकिन अगर ये नहीं चलती, तो उसे सोचकर बैठे रहना ठीक नहीं. काम करते रहना चाहिए, क्योंकि एक कलाकार काम के साथ-साथ ही ग्रो करता है. मेरे पिता का कहना है कि अगर फिल्म नहीं भी चलती है, तो आप के काम की तारीफ होनी चाहिए, यह आपकी शुरुआत है. इसके अलावा वे एक परफेक्शनिस्ट है. छोटी-छोटी बारीकियों पर ध्यान देते है,जिससे मुझे काम करने में हमेशा ध्यान रखना पड़ा. कई बार खराब भी लगा,लेकिन मुझे पता है कि ये सब वे मेरी भलाई के लिए कर रहे है, ताकि मैं इंडस्ट्री की सबकुछ अच्छी तरह से सीख सकूं.

ये भी पढ़ें- क्या कपिल के शो में दोबारा नजर आएंगे डौ. गुलाटी?

सवाल- आपने फिल्म में अपनी तरफ से क्या-क्या योगदान दिया है?

मैंने चरित्र के हिसाब से काम किया है और ये मुझसे बिल्कुल अलग चरित्र है, ऐसे में बात करने का ढंग, उसकी चाल-चलन सब अलग से मैंने अडौप्ट किया है. इसमें मेहनत अधिक थी.

सवाल- दादा धर्मेन्द्र के साथ बिताये हुए कुछ पल जिसे आप शेयर करना चाहे?आपके दादाजी से क्या सीख मिली?

काफी ऐसे पल है, जिसे मैंने दादा के साथ गुजारा है, क्योंकि वे हमारे साथ एक ही परिवार में रहते है. मुझे याद आता है कि बचपन में मुझे हौल्स की गोलियों का बहुत शौक था और मैं उनके कमरे में अधिकतर वीडियो गेम्स खेलने जाया करता था. वे वहां पर हौल्स की एक पूरी पैकेट खोल कर रख देते थे. इसके अलावा वे मुझे अच्छी-अच्छी कहानियां सुनाया करते थे , जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री में आने की कहानियां भी कई बार सुनाई थी. अगर वे इंडस्ट्री में नहीं आते, तो हम भी यहां नहीं होते. किसान के परिवार में पैदा होकर भी उन्होंने इतने बड़े सपने को देखा और पूरा किया.

दादाजी का कहना है कि एक्टिंग एक रिएक्शन है, जो उस समय देना पड़ता है. इसके बारें में अधिक सोचने की जरुरत नहीं होती. दो लोगों के बीच में हुए संवाद का आदान-प्रदान सही होना आवश्यक होता है.

सवाल- फिल्म में एक किसिंग सीन है, इसे पिता के सामने करने में कितना कम्फर्ट रहे?

पहले असहज था, लेकिन अभिनय में आपको सिर्फ अपने काम पर ही ध्यान देना होता है. जब ये सीन थी, तब तक इमोशन के काफी भाग शूट हो चुके थे, इसलिए करने में मुश्किल नहीं था.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

सवाल- आपकी नजर में सनी देओल कैसे पिता है?

वे बहुत ही स्ट्रिक्ट पिता है, उन्होंने हमेशा मुझे सही गाइड किया है, ताकि मुझमें अनुशासन बना रहे. बड़े होने पर मैंने सोचा कि मुझे कुछ अच्छा काम करना है, ताकि पिता के बाद मैं परिवार को सम्भाल सकूं और मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं.

सवाल- क्या आपने अभिनय से इतर कुछ सोचा?

कैमरे के पीछे मैंने एक दो क्लिप डायरेक्ट भी किये है. निर्देशक बनना इतना आसान नहीं है. एक शौक था, मैंने अपने हिसाब से काम करने की सोची थी और किया भी, पर उतना बेहतर परिणाम नहीं निकला. उम्मीद है कि 10 से 15 साल बाद मैं निर्देशक बनूंगा.

सवाल- आपके दादा और पिता डांस करने में माहिर नहीं थे, क्या आपने डांस सीखा है?

इस समय डांस के बिना आप एक्टर नहीं बन सकते, अभिनय के साथ-साथ डांस आने की भी
जरुरत है. मैंने क्लासेज लिए है. गणेश आचार्या, सीज़र और शम्पा के साथ मैंने डांस सीखा है. शम्पा ने मुझे डांस के तरीके को सही माइने में सिखाया है.

सवाल- आज के बच्चे माता-पिता को छोड़कर अकेले रहना पसंद करते है, जबकि आपको परिवार के साथ रहना पसंद है, ऐसे में आप आज के यूथ को क्या मेसेज देना चाहते है?

परिवार सबके लिए बहुत जरुरी है. इससे आपको शक्ति मिलती है. उनकी वजह से आप अपने मंजिल तक पहुंच पाते है. वे काम भी आपकी परवरिश के लिए ही करते है. वे आपको खुश देखने की इच्छा रखते है, ऐसे में सभी यूथ को माता-पिता को प्यार और सम्मान देने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

क्या कपिल के शो में दोबारा नजर आएंगे ‘डौ. गुलाटी’?

टीवी के लाफ्टर किंग यानी कपिल शर्मा का शो फैंस के बीच पौपुलर है. शो से जुड़ने वाला हर कैरेक्टर अपनी छाप छोड़ जाता है, जिसके कारण फैंस शो के कुछ कैरेक्टर को दोबारा देखना चाहते हैं. वहीं अब खबरें हैं कि शो के पौपुलर कैरेक्टर डौक्टर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर शो में दोबारा लौट सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है खबर का सच…

सुनील के ट्वीट से फैंस को मिली खुशी

हाल ही में सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट कर देश के लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में उम्मीद जगा दी है. एक्टर सुनील ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही इशारा देते हुए लिखा, ‘सब कुछ एक दिन खत्म होता है. कुछ भी सदा के लिए नहीं रहता. इसीलिए बस आभार प्रकट करें. यही सफलता की चाबी है और हां, हंसते रहें, बाकी… मेरे हसबैंड मुझको….’

ये भी पढ़ें- आखिर क्या है फैशन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा की सोच, जानें यहां

अपने कैरेक्टर से हो चुके हैं फेमस

 

View this post on Instagram

 

See you Dubai on the 17th Aug. ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कौमेडी स्टार के इस ट्वीट को देखने के बाद कयास लगने लगे हैं कि वो द कपिल शर्मा टीवी शो में हिस्सा ले सकते है. क्योंकि उनकी ये लाइन- मेरे हसबैंड मुझको, इसी हिट सीरियल में उनके एक कैरेक्टर की है जिसमें वो महिला बनकर ये दिलचस्प लाइन बोलते है.

कपिल के साथ हुई थी बहस

 

View this post on Instagram

 

Uff yeh moonchh …!

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर के साथ बहस के चलते दोनों के रास्ते अलग हो गए थे, जिसके बाद फैंस को उनके मिलने का इंतजार है.

बता दें, कपिल शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर है, जिसका कारण उनका शो हिट होना और पापा बनने की खुशी है. हाल ही में कपिल अपने बेबी हनीमून से वाइफ गिन्नी संग वापस लौटे हैं.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

आप हम और ब्रैंड

रविंद्र प्रभुदेसाई

मैनेजिंग डाइरैक्टर, पीतांबरी प्राइवेट लिमिटेड

करीब 33 सालों से अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी, विश्वसनीयता और ग्राहकों को 100% संतुष्टि प्रदान करने वाले पीतांबरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रविंद्र प्रभुदेसाई की शख्सीयत अनूठी है. उन्होंने 1986 में अपने पिता वामनराव प्रभुदेसाई के साथ मिल कर इस कंपनी की स्थापना की, जिस का उद्देश्य ग्राहकों को ईमानदारी, मेहनत और गुणवत्ता के साथ प्रोडक्ट्स का उन से परिचय कराना था. इस काम में वे सफल भी रहे और आज वे होमकेयर, फूडकेयर, हैल्थकेयर, अगरबत्ती, ऐग्रीकेयर, परफ्यूमरी, डिजिटल केयर और सोलर डिवीजन आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी हैं. हंसमुख और मेहनती रविंद्र प्रभुदेसाई से मिल कर उन की कंपनी और उत्पादों के बारे में जानना रोचक था. आइए, जानें उन की इस सफल जर्नी की कहानी, उन्हीं की जबानी:

सवाल- इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा कैसे मिली?

मेरे पिता ने 20 साल रेलवे में नौकरी करने के बाद कुछ वित्तीय समस्या आने की वजह से ‘विक्रम ट्रांसपोर्ट’ के नाम से व्यवसाय शुरू किया था. मैं स्कूल की छुट्टी होने के बाद उन के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाता था. इस दौरान मैं ने लोडिंगअनलोडिंग के बारे में करीब से जाना और मुझे व्यवसाय के बारे में कुछ और भी अनुभव मिले. मेरे पिता परफैक्शनिस्ट और स्ट्रिक्ट इंसान थे, जिस से मुझे उन के साथ काम करने में डर लगता था. इसलिए मैं ने अपने लिए कुछ अलग करना चाहा. पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं ने कुछ वक्त तक टाइल्स का व्यवसाय किया पर अनुभव की कमी होने की वजह से फेल हो गया. फिर सही तरह से काम करने के लिए मैं ने मैनेजमैंट का कोर्स किया.

सवाल- पीतांबरी की स्थापना कैसे की?

टाइल्स का व्यवसाय फेल होने के बाद मैं ने उसे बेच दिया और एक लिक्विड साबुन की कंपनी खोली. यह कंज्यूमर प्रोडक्ट नहीं था. इसे मेरे पिता की कंपनी में फैक्ट्री को साफ करने, कैटरर्स को उन के सामानों को धोने आदि के लिए प्रयोग किया जाता था. यह ‘बल्क’ में भेजा जाता था. इस से साल भर में 5 से 10 लाख तक कमाई होती थी, मगर बचते सिर्फ ₹2-3 हजार ही थे. मैं और मेरे पार्टनर ने मिल कर बहुत मेहनत की. मैं पैकेजिंग से ले कर लोडिंग तक का पूरा काम खुद ही किया करता था, क्योंकि पिता लाभ और हानि का पूरा हिसाब रखते थे.

मैनेजमैंट की पढ़ाई के दौरान मैं ने एफएमसीजी यानी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स के बारे में जाना, जिसे लोग दैनिक जीवन में प्रयोग करते हैं, फिर कुछ नया बनाने के बारे में सोचना शुरू किया और अपने उत्पाद कौप शाइन पाउडर को ही नया रूप दिया, क्योंकि अधिकतर घरों में तांबे और पीतल के बरतनों का प्रयोग पूजा और खाने के लिए होता था. इन्हें साफ करना मुश्किल होता था. इस गैप को मैं ने पकड़ा और कौप शाइन को कंज्यूमर गुड्स के रूप में रखा गया, जो तांबे और पीतल के बीच से निकाला गया शब्द है. यह होम केयर प्रोडक्ट बना. लोगों तक इसे पहुंचाने के लिए मैं घरघर जा कर एक काले बरतन को घिस कर दिखाया करता था और सैंपल उन्हें दे कर उन की राय जानने की कोशिश करता था. इस तरह लगभग 25 साल लगे पीतांबरी को स्थापित होने में.

सवाल- पिता की सोच को आप कैसे आगे ले जा रहे हैं?

पिता व्यवसायी के अलावा सोशल ऐक्टिविस्ट भी थे. व्यवसाय को बहुत बड़ा करने की सोच उन में नहीं थी. वे अपने काम से संतुष्ट थे. उन्होंने हमेशा मेहनत से काम किया और अपने साथ काम करने वालों की अच्छी तरह देखभाल की. उन की यह बात मुझे बहुत पसंद थी. 5 साल में मैं ने ₹10 करोड़ का व्यवसाय किया. एक कार्यक्रम के दौरान मैं ने 10 साल में ₹100 करोड़ का व्यवसाय करने की ठान ली थी. पहले मैं केवल महाराष्ट्र में ही काम कर रहा था फिर मैं ने पूरे देश में इस उत्पाद को फैला दिया. साल 2015 में मेरा व्यवसाय ₹100 करोड़ का हो चुका था.

सवाल- पीतांबरी के अलावा और कौन-कौन से उत्पाद हैं?

होम केयर में क्लीनिंग के सारे उत्पाद हैं. आयुर्वेद के भी उत्पाद हैं. इस के लिए हमारा रिसर्च ऐंड डैवलपमैंट डिपार्टमैंट काम करता है. आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स में बेबी मसाज औयल, बाल घुट्टी, पेन रिलीफ औयल आदि कई उत्पाद बाजार में मौजूद हैं. फूड के क्षेत्र में कैमिकल फ्री गुड़ पेश की है. इस के अलावा तिल का तेल, राइस ब्रान औयल, मिक्स औयल आदि कई उत्पाद हैं. ऐग्रो में गाय के गोबर से नैचुरल खाद बनाते हैं, जिस की बहुत मांग है. फूलों की सुगंध से अगरबत्ती बनाने का काम शुरू किया. सब से नया प्रोजेक्ट सोलर पौवर का है. हमारी जितनी भी फैक्ट्री हैं, उन में रूफ टौप सोलर लगवाया है.

मार्केटिंग के क्षेत्र में करीब 650 लोग हैं. खुद का सौफ्टवेयर है. मोबाइल पर भी खरीदफरोख्त का काम होता है, जो सौफ्टवेयर डिवीजन देखती है. इस तरह से कुल 9 डिवीजन हैं.

आज की महिला जागरूक है, ऐसे में किसी नए उत्पाद को हर घर में पहुंचाना कितना मुश्किल होता है और इसे कैसे करते हैं?हमारे इस काम में महिलाओं का जुड़ाव अधिक है. घरेलू कामकाज से जुड़े अधिकतर निर्णय महिलाएं ही लेती हैं. मैं पहले औफिस की महिलाओं को भागीदार बनाता हूं. उन्हें उत्पाद दे कर उन की राय जानने की कोशिश करता हूं. फिर बाजार में देता हूं. इस के बाद धीरेधीरे आगे बढ़ता हूं. मूल्य का भी ध्यान रखता हूं. पब्लिसिटी के लिए पत्रपत्रिकाएं, वैबसाइट्स, चैनल्स आदि का सहारा लेता हूं. इस के साथसाथ शौपकीपर के साथ भी अच्छा व्यवहार रखना पड़ता है ताकि वह मेरे उत्पाद से लोगों को परिचित कराए.

सवाल- क्या-क्या चुनौतियां आती हैं?

गुणवत्ता पर खास ध्यान देना पड़ता है. जैसा हम दावा करते हैं वैसा ही प्रोडक्ट देना चुनौती होती है. इस के लिए कच्चे पदार्थ की जांच करनी पड़ती है. यदि रिजैक्शन आता है तो दुकानदार से उत्पाद वापस ले कर ठीक कर फिर से उन्हें दिया जाता है. कई बार पब्लिसिटी का माध्यम गलत हो जाता है, जिस से लोग उत्पाद से पूरी तरह से परिचित नहीं हो पाते. बेचने के साथसाथ उत्पाद क्वालिटी पर भी नजर रखनी पड़ती है.

सवाल- महिला सशक्तिकरण की दिशा में आप की कंपनी क्या काम कर रही है?

महाराष्ट्र में ‘पीतांबरी महिला ग्राहक मंच’ चालू कर रहे हैं. काम करने की इच्छुक एक महिला को मंच का मुखिया बनाया जाएगा. महिला प्रशिक्षित होकर ऐप के जरीए बाकी महिलाओं से जुड़ कर व्यवसाय कर सकती है. अभी पीतांबरी के लगभग ₹100 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. हर शहर में यह मंच तैयार करने की इच्छा है. इस से उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक कम दाम में पहुंच सकता है और इसे उपलब्ध कराने वाली महिला को भी इस का लाभ मिलेगा.

सवाल- किसी नए उत्पाद को खरीदते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

हमेशा ब्रैंडेड प्रोडक्ट और अपनी जरूरतों को ध्यान में रख कर ही सामान खरीदें. केवल अच्छी पैकेजिंग को देख कर आकर्षित न हो जाएं.

हैल्थ से है प्यार तो न करें कौफी से इनकार

लेखक-पूजा भारद्वाज

एक समय था जब भारत में लोग सिर्फ चाय को महत्त्व देते थे, लेकिन अब समय बदल गया है. आजकल लोग कौफी के दीवाने हैं और हों भी क्यों न कौफी पीने में जितनी स्वाष्ठि होती है उतनी ही सेहत के लिए लाभकारी भी है. जानिए, कैसे:

याददाश्त बढ़ाए

आप सोच रहे होंगे कि कौफी पीने से भी भला स्मरणशक्ति तेज होती है, तो हम आप को बता दें कि यह सच है कि कौफी पीने से सबसे ज्यादा फायदा दिमाग को होता है, क्योंकि कौफी दिमाग को स्वस्थ रखती है और याद्दाश्त को बढ़ाती है, साथ ही इस से सिरदर्द की समस्या भी दूर होती है. एक शोध के अनुसार कै फीन रक्तसंचार को सुचारु करता है, जिस से दिमाग अधिक सक्रिय होता है और तनाव नहीं होता है.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी करती हैं 8-9 घंटे काम तो ऐसे रखें अपनी फिटनेस का ख्याल

स्किन के लिए फायदेमंद

कौफी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. इस में मिलने वाले एंटीऔक्सीडैंट झुर्रियों से बचाते हैं. यह स्किन के लिए एक नेचुरल कवच है. कौफी के बीजों के रस में रैडिकल फ्री गुण मौजूद होता है, जो स्किन की कोशिकाओं की ऊर्जा को बनाए रखता है. इस में पाया जाने वाला कैफीन आंखों के नीचे रक्त के संचय को कम करता है और काले घेरों से भी बचाता है.

थकावट करे दूर

औफिस में काम करते हुए कभी-कभी बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है. ऐसे में 1 कप कौफी आप की इस थकान को छूमंतर कर सकती है और स्फूर्ति भी प्रदान करती है. एक रिसर्च के मुताबिक 400 मिलीग्राम कैफीन आप की सहनशक्ति को बेहतर बनाती है.

लिवर की बीमारी से छुटकारा

आजकल लोगों को लिवर से जुड़ी कोई न कोई परेशानी रहती है और ये परेशानी ज्यादातर अधिक तेल व मसाले वाला भोजन खाने, ज्यादा शराब पीने व बाहर का खाना खाने से होती है. अगर आप को भी पहले से लिवर से जुड़ी कोई परेशानी है, तो कौफी काफी हद तक आप को उस में राहत दिला सकती है, क्योंकि कौफी में पाए जाने वाले विभिन्न तत्त्व लिवर पर अच्छा असर डालते हैं.

ये भी पढ़ें- 40 के बाद न करें ये वर्कआउट

मोटापा करे कम

मोटापे से परेशान लोग उस से छुटकारा पाने के लिए क्याक्या नहीं करते हैं. लेकिन क्या आप ने अपना मोटापा कम करने के लिए कौफी का सहारा लिया है? अगर नहीं तो अब पीना शुरू कर दीजिए, क्योंकि कौफी पीने से आप का मोटापा कम हो सकता है. इस में मौजूद कैफीन शरीर में मौजूद वसा को कम करता है और चरबी को बढ़ने नहीं देता है. इसलिए जिन्हें मोटापे की समस्या हो उन्हें डाक्टर की सलाह से ब्लैक कौफी जरूर पीनी चाहिए.

यूवी किरणों से बचाव

सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणें स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती हैं. लेकिन कौफी में वे गुण मौजूद होते हैं, जो इन किरणों से स्किन का बचाव करते हैं.

चेहरा चमकाए

चमकता चेहरा भला किसे नहीं भाता है. अगर आप भी अपनी स्किन में वह नयापन चाहती हैं, तो कौफी का उपयोग करें, क्योंकि कौफी से न सिर्फ स्किन में चिकनापन आता है, बल्कि चेहर की स्किन पर भी निखार आता है. कौफी में टिशू को रिपेयर करने के गुण होते हैं, जिस से कोशिकाओं का तेजी से विकास होता है. स्किन हाइड्रेटेड रहती है और स्किन में लचीलापन भी आता है.

ऊर्जावान बनाए

कौफी में मौजूद कैफीन साइकोएक्टिव होती है, जो बौडी से प्रतिक्रिया कर आप के मूड को अच्छा करती है और आप को ऊर्जावान बनाती है.

पेट करे साफ

कौफी एक डाइयुरेटिक पेयपदार्थ है, जिसे पीने से आप को बहुत पेशाब आता है, जिस से शरीर से सारे विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और आप का पेट साफ हो जाता है.

ये भी पढ़ें- गले की खराश को दूर करने के लिए अपनाएं ये 8 होममेड टिप्स 

घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

चाहे लड़का हो या लड़की महिला हो या पुरुष खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते.पार्लर जाते है मेकअप , फेशिअल आदि करवाते हैं. और वैक्सिंग भी. जिसके द्वारा शरीर के सभी बालों को हटाया जाता है या रिमूव किया जाता है. वैक्सिंग के जरिये  शरीर के किसी भी भाग के अनचाहे बालों को आसानी से हटा जा सकता है. ताकि स्किन में निखार आ सके .

लेकिन क्या आप जानती है वैक्सिंग खुद घर पर भी की जा सकती है. इसे करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस मार्केट से अपनी स्किन को सूट करती हौट या कोल्ड वैक्स ले आईये. और वैक्स कीजिए. आपका पार्लर जाने का खर्चा तो बचेगा ही साथ-साथ आपका समय भी बचेगा.

दो प्रकार की होती है वैक्स

हौट वैक्स :- हौट वैक्स का प्रयोग शरीर के नाजुक अंगो पर किया जाता है. इसे सीधा गरम करके ही स्किन पर लगाया जाता है. लेकिन इसे लगाने से पहले टेलकम पाउडर लगाना न भूले.

कोल्ड वैक्स :- कोल्ड वैक्स का प्रयोग हाथो, पैरो और अंडर आर्म्स के लिए उपयोगी है. कोल्ड वैक्स को सीधे ही स्किन पर लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- सेंसिटिव स्किन पर pain less वैक्सिंग के लिए करें ये 4 काम

ऐसे करें वैक्स

स्टेप-1

वैक्सिंग करने के लिये सबसे पहले सभी आवशयक सामग्री इकठ्ठा कर लें. इसके लिए वैक्स टेप या स्ट्रिप्स, बॉडी स्क्रब, बॉडी लोशन और सुन्न करने के लिए कोई क्रीम ले आये.

स्टेप-2

फिर हलके हाथो से बौडी वौश को शरीर पर लगाकर सभी बालों को साफ़ कर ले और उन्हें नरम बना लें. इसके द्वारा बालों को निकालने में आसानी होगी.

स्टेप-3

इसके बाद जिस जगह वैक्स करनी है उस पर सुन्न करने वाली क्रीम लगा लें. ये आपको किसी भी कौस्मेटिक की दुकान पर मिल जाएगी. इस क्रीम से वैक्सिंग कराते समय आपको दर्द नहीं होगा. आप चाहे तो इसके स्थान पर बर्फ का भी प्रयोग कर सकती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें की पीरियड्स और मासिक धर्म के दौरान वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए. क्योकि इस दौरान अधिक दर्द होता है.

स्टेप-4

अब वैक्स लगाएं. इसके बाद किसी भी कॉटन के कपडे या रेडिमेड स्ट्रिप्स की मदद से इसे निकाल लें. वैक्स के साफ़ हो जाने के बाद स्किन के उस हिस्से को ठन्डे पानी से धो लें. धोने के बाद तेल लगाना न भूलें. ऐसा करने से स्किन की चमक और अधिक हो जाती है.

फायदे

वैक्स कराने के बाद स्किन मुलायम हो जाती है. इसके अलावा मृत और शुष्क स्किन भी निकल जाती है.

वैक्सिंग कराने के बाद स्किन में बालों से होने वाली खुजली और जलन भी नहीं होती. इसके अतिरिक्त मार्किट की हेयर रिमूवर क्रीम के उपयोग से स्किन पर दाने पड़ने लगते है जो इसके प्रयोग से नहीं होते.

वैक्स कराने से स्किन का छोटे से चोट बाल भी निकल जाता है. ताकि पूरी स्किन साफ़ और अच्छी दिखाई दें.

हेयर रिमूवर क्रीम से प्रयोग से स्किन पर कालापन आ जाता है जो वैक्सिंग से नहीं आता.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल्स में इंडोवेस्टर्न ड्रेसेस और फ्यूजन मेकअप का तड़का

घर पर कैसे तैयार करें

आप स्वयं घर पर भी वैक्स बना सकती है. इसके लिए आपको 1/2 कप चीनी, 1/2 कप पानी, 11/2 कप सिट्रिक एसिड या नींबू, एक चम्मच ग्लिसरीन की आवश्यकता होगी.

विधि :- वैक्स बनाने के लिए चीनी को पानी में घुलने के लिए गैस पर रख दें. चीनी के घुलने के बाद उसमे नींबू का रस डाल दें. गाढ़ा होने के बाद इसे गैस से उतार लें. अब इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. लीजिये हो गयी आपकी वैक्स तैयार. लेकिन एक बात और वैक्स करने के ठीक 5 मिनट बाद ही कोल्ड क्रीम लगा लें. जिससे लालीपन कम होगा.

फराह, ब्यूटी एक्सपर्ट, ग्लैमर ब्यूटी पार्लर से बातचीत पर आधारित.

‘प्रेरणा’ की ये साड़ियां है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में नजर आने वाली ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडीस इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में अपने को-स्टार पार्थ समथान से ब्रेकअप के बाद एरिका अकेले टाइम स्पैंड करती हुई नजर आती हैं, लेकिन कुछ दिनों से खबरें हैं कि एरिका एक्स बौयफ्रेंड पार्थ के दोस्त विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. पर आज हम एरिका की लव लाइफ की बजाय फैशन लाइफ के बारे में बात करेंगे. एरिका अक्सर अपने सीरियल में साड़ी में नजर आती हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. आइए आपको बताते हैं एरिका के कुछ साड़ी टिप्स, जिसे आप वेडिंग से लेकर नौर्मल फैमिली गैदरिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट

अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

ये भी पढ़ें- स्टाइलिश हो गए सनग्लासेज

2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.

3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

? ?-@the_parthsamthaan

A post shared by ERICA JENNIFER FERNANDES (@iam_ejf) on

अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.

4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय 

अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें- लम्बी हाइट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है ये 4 आउटफिट्स

आखिर क्या है फैशन को लेकर सोनाक्षी सिन्हा की सोच, जानें यहां

कौस्टयूम डिजाइनर से एक्टिंग के क्षेत्र में आई अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘दबंग’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायीं. फ़िल्मी कैरियर में कई उतार-चढ़ाव के बाद भी सोनाक्षी ने एक्टिंग को ही अपनी पहली चौइस मानी और मेहनत कर आगे बढ़ी. इन सबके बावजूद सोनाक्षी को फैशन को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. उसकी देसी गर्ल की इमेज ने उसे हर घर की लड़की का दर्ज़ा दिया. यही वजह है कि वे हर इवेंट में अलग अंदाज़ में दिखाई पड़ती है. मिंत्रा की पहली डिजिटल फैशन रियलिटी शो ‘फैशन सुपरस्टार’ की जज बनी सोनाक्षी सिन्हा से बात हुई पेश है कुछ अंश.

सवाल-इस शो में जज बनने की खास वजह क्या है?

फैशन मुझे हमेशा से पसंद है यह हमारी जिंदगी का सबसे डायनामिक और आकर्षक पक्ष है. मैं देश में सबसे बड़े फैशन रियलिटी शो की जज बनकर बहुत खुश हूं. आत्मविश्वास, उर्जा, मनोरंजन और अलग-अलग स्टाइल के परिधान को देखना और उसे दर्शकों तक पहुंचाना मेरे लिए बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

सवाल-आज के यूथ की स्टाइल सेन्स कितनी है और आप उन्हें क्या निर्देश देना चाहती है?

आज की यूथ स्टाइलिस्ट है. उनकी ब्राइट आइडियाज और सही माइने में फैशन सेन्स मुझे बहुत अच्छी लगी है. इसके लिए कुछ डिजाइनर को चुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है, क्योंकि आज के डिजाइनर फैशन ट्रेंड और उसकी बारीकियों पर बहुत मेहनत करते है.

मुझे साधारण, आकर्षक और आरामदायक वस्त्र पसंद है. मैंने डिज़ाइनर के रूप में बहुत सारी गलतियां की है और उससे ही सीखा है. ऐसा हर किसी के साथ होता है. क्रिएटिव फील्ड में आप अपने अनुभव और आस-पास से बहुत कुछ सीखते है. फैशन साधारण होने पर अगर स्टाइलिश हो तो पसंद आता है.

सवाल- आप की स्टाइल स्टेटमेंट क्या है? कुछ फिल्मों में जहाँ फैशन अधिक मायने नहीं रखती वहाँ आपका रुख क्या होता है?

मेरे पास एक बहुत ही स्टाइलिश व्यक्ति मोहित राय है. वह जानता है कि कौन सी परिधान मुझे अच्छा लगेगा और उसी के अनुसार मैं कपड़े पहनती हूं. मैं अपने चरित्र के हिसाब से ही कपड़े पहनना पसंद करती हूं फिर चाहे वह ‘राउडी राठौर’ की नीरजा हो या ‘दबंग’ की रज्जो. पिछले 9 सालों से मैंने वैसे ही काम किया है और वही मेरा स्टाइल स्टेटमेंट है.

सवाल- घरेलू महिलाएं फैशन करने को इतना महत्व नहीं देती, फैशन कितना जरुरी है? इससे जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकते है?

फैशन जब आप अपने लिए करते है तो ज्यादा मजा आता है. घर बैठी महिलाएं अगर अपने लिए कुछ क्रिएट करेंगी तो उन्हें अधिक अच्छा लगेगा. किसी दूसरे को देखकर कभी भी फैशन ट्राई न करें, न ही किसी ट्रेंड में अपने आपको बाधें. ऐसा मैंने हमेशा किया है. ट्रेंड चाहे कैसी भी हो, अगर वह परिधान मुझ पर सूट नहीं करती, तो मैं कभी नहीं पहनती. आजकल दुनिया बहुत छोटी हो गयी है. जरुरत के अनुसार आप फैशन औनलाइन जाकर कुछ भी देख सकते है. अपने लिए इसे बना सकते है, क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.

सवाल-बौलीवुड की स्टाइलिश जोड़ी किसे मानती है?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सबसे स्टाइलिश जोड़ी है. रणवीर जो भी कपड़े पहनता है, केवल वही पहन सकता है, क्योंकि वह उसे सूट करता है. उसकी एक इंडिविजुअल स्टाइल है और दीपिका इतनी खूबसूरत है कि वह जो भी पहने सुंदर दिखती है, क्योंकि वह इसे अच्छी तरह से कैरी कर सकती है.

सवाल-क्या कभी आपके साथ फैशन हज़ार्ड्स हुए है? आपने उसे कैसे सम्भाला?

बहुत बार हुए, क्योंकि कोई भी ड्रेस अच्छा लगेगा सोचकर मैंने पहनी है, पर बाद में मीडिया में जब इसकी चर्चा होती है, तब पता चलता है कि ये ठीक ड्रेस मैंने नहीं पहनी है. ऐसे में किसी को बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाना ही अच्छा होता है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

सवाल- फैशन इंडस्ट्री की वजह से हमारे पर्यावरण को काफी खतरा होता है और एक खतरा मुंबई के आरे क्षेत्र में पेड़ काटकर मेट्रो की डिपो बनाने को लेकर है, इस बारें में आपकी सोच क्या है?

फैशन इंडस्ट्री पर्यावरण का अभी ख्याल रख रही है और उसी प्रकार के वस्त्र का निर्माण कर रही है. मुझे दुःख इस बात का है कि ब्राजील के अमेजन फ़ॉरेस्ट में जब आग लगी थी, तो सभी लोगों ने बवाल मचाया था, लेकिन आरे क्षेत्र में इतने सारे पेड़ काटने के बारें में कोई भी आगे नहीं आ रहा है. ग्लोबल वार्निंग आज की दुनिया में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. यूथ और मीडिया को इस पर अधिक जोर देने की जरुरत है, ताकि पेड़ बचे रहे. पेड़ों को बचाना आज एक चुनौती है और मैं हमेशा इसके साथ हूं.

एक बार फिर नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए ‘अनुराग’, देखें वीडियो

स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘अनुराग’ के कैरेक्टर से फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर पार्थ समथान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडीस से ब्रेकअप के बाद वह अक्सर अपने दोस्तों संग पार्टी मूड में नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि पार्थ अक्सर नई-नई मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आते हैं, वहीं इस बार भी पार्थ नई मिस्ट्री गर्ल के साथ पार्टी करते नजर आए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको बताते है कौन है ये नई मिस्ट्री गर्ल…

वीडियो में इस लड़की के साथ नजर आए पार्थ

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पार्थ ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘कोमोलिका’ की बहन ‘मिश्का’ का किरदार निभाने वाली अदाकारा अरिहा अग्रवाल के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो में पार्थ और अरिहा फिल्म ‘इश्क’ के गाने ‘नींद चुराई मेरी किसने…’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता’ में नया ट्विस्ट, ‘नायरा-कार्तिक’ की लाइफ में दो कैरेक्टर लेंगे नई एंट्री

दूसरे वीडियो में भी साथ नजर आए पार्थ

 

View this post on Instagram

 

बीती रात #ParthSamthaan ने मचाया खूब धमाल #kasautiizindagiikay2 #anuragbasu #tv

A post shared by Bollywood Life Hindi (@hindibollywoodlife) on


पार्टी से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्यार किया तो डरना क्या के सुपरहिट गाने ओ ओ जाने जाना… पर डांस करते हुए नजर रहे है.

गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन पर भी दिखे पार्थ

 

View this post on Instagram

 

A blissful festival ? Ganpati bappa maurya #aboutyesterday❤

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

हाल ही में पार्थ समथान एक साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के साथ गणेश चतुर्थी का जश्न मनाते हुए नजर आए थे, जिसके बाद से अफवाहें उड़ने लगी कि वह उस हसीना को डेट कर रहे है.

ये भी पढ़ें- फिर ‘दुल्हन’ बनीं ‘कार्तिक’ की ‘नायरा’, जानें क्या है मामला

बता दें, पार्थ समथान एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ के रिबूट वर्जन में ‘अनुराग बासु’ के किरदार में ‘प्रेरणा’ यानी एरिका फर्नांडीस साथ आ गए थे, जिसके बाद दोनों कईं बार पार्टिज में साथ दिखाई देते थे, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. वहीं इसके बाद से दोनों फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में आ चुके हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें