छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी कातिल

कलर्स के शो छोटी सरदारनी में इन दिनों सरब और मेहर की जिंदगी में उथल-पुथल चल रही है. दरअसल, मेहर के खून के इल्जाम में सरब जेल चला गया है. जिससे सभी लोग परेशान है. दूसरी तरफ मेहर, सरब की बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है.

वहीं अब शो में गिल फैमिली में मेहर की मां कुलवंत बड़ा धमाका करती हुई नजर आने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा गिल फैमिली में आने वाला ट्विस्ट…

गिल फैमिली पर फूटेगा कुलवंत का गुस्सा…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि बेटी की मौत से दुखी कुलवंत कौर सरबजीत को ही कातिल मान रही है इसलिए जब गिल फैमिली उनके घर पहुंचेगी तो कुलवंत सबके सामने उनकी बेइज्जती करेगी.

choti-sardarni1

परम का सीक्रेट…

इस बीच परम, जग्गा को एक ऐसा सीक्रेट बताएगा जिसे सुनकर वो हैरान हो जाएगा. जाहिर परम कोई ऐसी बात जानता है जो उसकी मेहर मम्मा से जुड़ी हुई है.

इंडिया पहुंचेगी मेहर…

सर्बियाई पुलिस मेहर को बताएगी कि जब वो इंडिया पहुंचेगी तो उसकी कस्टडी इंडियन पुलिस को सौंप दी जाएगी और उसके बाद उसे रिहा कर दिया जाएगा. मेहर, सरब की हालत के लिए खुद को ही दोषी मानेगी. उसे एहसास होगा कि उसकी वजह से ही सरबजीत मुसीबत में फंस गया है.

छोटी सरदारनी

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

क्यों चुप है सरब…

छोटी सरदारनी

कुलवंत कौर के घर पर, सरब के लोग कुलवंत से पूछेंगे कि अगर वह सरबजीत के खिलाफ है तो फिर सरब उनकी पार्टी का पीआरओ क्यों है. कुलवंत ये बात सुनकर आपा खो देगी और अपने घर में लगी नेम प्लेट से सरब का नाम मिटाने की कोशिश करेगी. कुलवंत कहेगी कि सरबजीत कातिल है और उसने ही मेरी बेटी को मारा है.

छोटी सरदारनी

सवालों से घिरा सरब…

सरब जब कोर्ट पहुंचेगा तो मीडिया उसे घेर लेगी और मेहर के बारे में पूछेगी लेकिन सरब कुछ भी नहीं कह पाएगा. यहां हरलीन, सरब से कहेगी कि वो आज कोर्ट में अपनी बेगुनाही के बारे में कहे. दरअसल, सरब नहीं चाहता है कि मेहर का सच सबके सामने आए इसलिए वो जानबूझकर चुप्पी साधे हुए है.

छोटी सरदारनी

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: रियल लाइफ में ऐसे ‘परम’ का होमवर्क कराती हैं ‘मेहर मम्मा’

अब देखना है कि क्या मेहर, सरब को सजा से बचा पाएगी. क्या वो सही वक्त पर कोर्ट पहुंच पाएगी? जानने के लिए देखिए ‘छोटी सरदारनी’, सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ कलर्स पर.

स्नैक्स में परोसें पोटैटो रैप

अगर आप अपने बच्चों के लिए स्नैक्स में कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी जरूर ट्राय करें. पोटैटो रैप बनाना बेहद आसान है इसे आप आसानी से शाम के नाश्ते में या खाने में परोस सकते हैं.

हमें चाहिए

– जरूरतानुसार आलू उबले व कटे

– थोड़े से राइस नूडल्स

– 1 कप गाजर बारीक टुकड़ों में कटी

– हरी व लाल शिमलामिर्च बारीक कटी

– जरूरतानुसार सलाद की पत्तियां

ये भी पढ़ें- ब्रेकफास्ट में परोसें आलू वौलनट पनीर परांठा

– स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च पाउडर

– 1/2 छोटा चम्मच नीबू का रस

– 2 टौरटिला रैप

– स्वादानुसार टबैस्को सौस.

बनाने का तरीका

– एक बाउल में उबले आलू, कटी सब्जियां, सलाद की पत्तियां, नमक, कालीमिर्च पाउडर, नीबू का रस और टबैस्को सौस अच्छी तरह मिला लें.

– टौरटिला रैप पर तैयार मिश्रण रख राइस नूडल्स की लेयर लगाएं और सर्व करें.

ये भी पढ़ें- सैफरोन एप्पल फिरनी

कूड़े के ढेर पर सफाई अभियान

लेखक  -केशी गुप्ता

दिल्ली के गाजीपुर व भलस्वा लैंडफिल के कूड़े के पहाड़ और दिल्ली की हालत देख कर सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान पर कई सवाल खड़े होते हैं. कुछ वीआईपी इलाकों को छोड़ कर दिल्ली के अधिकतर इलाके गंदगी से भरे हैं. गाजीपुर और भलस्वा का कूड़े का पहाड़ चिंता का विषय है. आखिर दिल्ली या अन्य किसी भी शहर के इलाकों से इकट्ठा किया जाने वाला कूड़ा कहां फेंका जाता है? क्या किया जाता है इकट्ठे हुए कूड़े का? स्वच्छता अभियान के तहत एमसीडी द्वारा दिल्ली निवासियों को गीला और सूखा कूड़ा अलगअलग करने की हिदायत दी गई है. मगर एमसीडी का ट्रक एक ही आता है. प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल रुका नहीं. आज भी कूड़े के लिए आम जनता प्लास्टिक की थैलियां ही इस्तेमाल कर रही है.

सिर्फ आंकड़ों का खेल

एमसीडी कूड़े की समस्या से जू झने में समर्थ नहीं है. इस में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने ही कार्यालय से नाखुश नजर आते हैं. कर्मचारियों तथा उपकरणों की कमी बनी रहती है. कूड़े की समस्या पर राजनीतिक खेल खेला जाता है. न तो एमसीडी के कर्मचारियों की कोई वरदी है, न ही गंदगी और बीमारियों से बचने के लिए मास्क या दस्तानों की व्यवस्था. क्या सफाई कर्मचारी इंसान नहीं? आधुनिकीकरण के बावजूद आज भी गटर आदि की सफाई के लिए आधुनिक यंत्र नहीं हैं. आज भी उन में सफाई कर्मचारियों को ही उतरना पड़ता है. क्यों नहीं सरकार एमसीडी कार्यालय और उस में काम करने वाले कर्मचारियों को बेहतर काम करने के लिए प्रशिक्षित करती है? क्या सिर्फ वीआईपी इलाकों की साफसफाई मात्र ही सफाई अभियान का हिस्सा है? सफाई अभियान पर खर्च किया जाने वाला पैसा कहां खर्च किया जाता है? क्या सब आंकड़ों का खेल मात्र है?

ये भी पढ़ें- हम से ज्यादा समझदार हैं जानवर

कूड़े को ले कर भी एमसीडी में विभाजन है. पेड़पौधों के लिए हौर्टिकलचर विभाग है, जो पत्तों, घास, गिरे पेड़ों की सफाई के लिए उत्तरदाई है. एमसीडी, हौर्टिकल्चर और डीडीए ऐसे विभाग हैं, जिन में आपस में कोई तालमेल नहीं, जिस से किसी भी तरह की व्यवस्था को सुचारु रूप से चला पाना मुमकिन नहीं. दिल्ली का प्रत्येक क्षेत्र कूड़े की समस्या को ले कर तीनों विभागों में  झूलता नजर आता है और शायद यही समस्या बाकी सभी प्रांतों की भी है.

जनता भी जवाबदेह

दिल्ली या अन्य किसी भी प्रांत की साफसफाई के लिए सख्त कानून व्यवस्था तथा शिक्षित सरकारी कार्यालयों का होना बेहद आवश्यक है. एमसीडी, डीडीए, हौर्टिकल्चर आदि सभी कार्यालयों में तालमेल के बिना स्वच्छ भारत की कल्पना करना संभव नहीं. सरकार को जनता को जागरूक करने के साथसाथ सख्त कानून भी लागू करना होगा.

दूसरी ओर जनता को भी अपनी जिम्मेदारी सम झते हुए कानून और नियमों के दायरे में चलते हुए कूडे़ की समस्या से जू झने में सरकार की मदद करनी होगी. नई टैक्नोलौजी का इस्तेमाल कर कूड़े का सदुपयोग करना होगा जैसेकि गीले कूड़े से खाद और प्लास्टिक इत्यादि से सड़कों का निर्माण. गाजीपुर कूड़े के पहाड़ से बिजली उपलब्ध कराने की सरकार की योजना चर्चा का विषय है. उम्मीद है जल्द ही दिल्ली के गाजीपुर और भलस्वा के कूड़े के पहाड़ पर मंडराते

चील, कौए हट जाएंगे तथा स्वच्छ भारत अभियान एक राजनीतिक खेल न रह कर सही दिशा में कार्यरत होगा.

ये भी पढ़ें- धर्म की आड़ में सब्जबाग

क्यों भा रहीं पुरुषों को बड़ी उम्र की महिलाएं

1981 में रिलीज हुई ‘प्रेम गीत’ फिल्म के गाने की एक लाइन ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन…’ बौलीवुड सितारों पर एकदम सटीक बैठती है. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अरोड़ा और ऐक्टर अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चा है और इस से ज्यादा चर्चा उन के बीच एज गैप की है. दोनों की उम्र में लगभग 11 साल का अंतर है और इस वजह से उन्हें अकसर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है.

एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने कहा था कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां अगर एक उम्रदराज आदमी एक यंग लड़की के साथ रोमांस करे तो लोग उसे स्वीकार कर लेते हैं लेकिन वहीं एक ज्यादा उम्र की महिला अपने से कम उम्र के लड़के से प्यार करें तो लोग उसे ऐक्सैप्ट नहीं करते.

समाज में यह धारणा है कि शादी के वक्त लड़की की उम्र लड़के से कम होनी चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि पति घर का मुखिया होता है तो उसे अनुभवी और ज्यादा सम झदार होना चाहिए. भारत में सरकार की तरफ से भी शादी की कानूनन उम्र लड़के के लिए 21 और लड़की के लिए 18 साल रखी गई है.

मगर बदलते समय में प्यार करने के अंदाज में भी काफी बदलाव आया है और इस का सब से बड़ा उदाहरण है लड़कों का अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों के प्रति आकर्षित होना. अब उम्र के अंतर को नजरअंदाज कर प्यार को सम्मान के भाव से देखा जा रहा है. लड़के अपने से उम्र में छोटी नहीं, बल्कि खुद से बड़ी लड़कियों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं.

पुरुषों का महिलाओं के प्रति आकर्षित होना हमेशा से ही स्वाभाविक प्रक्रिया रही है. प्रकृति ने वैसे भी पुरुष और महिला को एकदूसरे के पूरक के तौर पर बनाया है, जिस की वजह से इन दोनों के बीच परस्पर आकर्षण होना लाजिम है. लेकिन जब यह आकर्षण अपने से बड़ी उम्र की महिला के प्रति होने लगे तो यह खास बन जाता है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रैंड के साथ ट्राय करें ये 8 प्रैंक्स 

हाल ही में एक रिसर्च में पाया गया है कि पुरुष अपने से बड़ी उम्र की महिला से संबंध बनाने के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से ज्यादा संतुष्टि प्राप्त करते हैं.

मर्द और औरत की उम्र में इस अंतर का रिलेशनशिप बनते देखे जाना आज आम बात होती जा रही है. लेकिन इस के क्या कारण हैं? क्या उम्र के साथ जहां खूबसूरती ढलती है, वहीं कुछ सकारात्मक चीजें भी महिलाओं में बढ़ जाती हैं, जिन्हें पुरुष शायद नोटिस करते हैं या ऐसी क्या चीजें हैं जो पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाओं की ओर आकर्षित करती हैं? आइए जानते हैं:

क्या कहते हैं साइकोलौजिस्ट

कुछ साइकोलौजिस्ट मानते हैं कि 45 से 50 साल की उम्र में उन में सैक्स के प्रति उत्तेजना और सम झ बढ़ जाती है और किसी कम उम्र की महिला की तुलना में वे पुरुष को ज्यादा संतुष्ट कर सकती हैं. यह भी एक कारण है कि पुरुष मैच्योर महिलाओं के प्रति आकर्षित होते हैं. वहीं कई शोध बताते हैं कि जहां पुरुष इंटीमेट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगाते वहीं महिलाओं को इस के लिए वक्त चाहिए होता है.

महिलाएं भी अपने से कम उम्र पुरुष की ओर अट्रैक्ट होती हैं, क्योंकि वे अधिक ऊर्जावान होते हैं. इस के अलावा सैक्सुअल प्रेजैंटेशन महिलाओं के बेहद माने रखती है, साथ ही वे फिजिकल और इमोशनल दोनों ही भावनाओं को बांटती हैं. इसलिए पुरुषमहिलाओं की उम्र का यह कौंबिनेशन परफैक्ट कहा जा रहा है. और भी बहुत से कारण है, जिन के चलते पुरुष को बड़ी उम्र की महिलाएं भा रही हैं, जैसे-

आत्मविश्वास: बड़ी उम्र की महिलाएं अपनेआप को बहुत अच्छी तरह सम झती हैं. वे भी फैसला बचपने में नहीं, बल्कि बहुत सोचसम झ कर लेती हैं. वे अपनेआप में बहुत हद तक मैनेज्ड होती हैं. वे जानती हैं कि उन्हें अपनी लाइफ से क्या अपेक्षाएं रखनी चाहिए और क्या नहीं. वे आत्मविश्वासी होती हैं और इसीलिए पुरुष को मैच्योर महिलाएं ज्यादा आकर्षित करती हैं.

जिम्मेदार: समय और तजरबे के साथ मैच्योर महिलाएं जहां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना सीख जाती हैं, वहीं वे मुश्किल हालात का भी अच्छी तरह सामना कर पाती हैं. कई मामलों में वे न सिर्फ अपने तजरबे की मदद लेती हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर इन के हल भी ढूंढ़ निकालती हैं, जिस की वजह से कई जगहों पर पुरुष उन के साथ रिलैक्स महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें- 40 पार ढूंढ़ लें खुशियां अपार

ऐसी महिलाएं अपने कैरियर को ले कर काफी सैट होती हैं. अपनी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए पुरुषों को ऐसी ही जिम्मेदार साथी की जरूरत होती है जो हर पथ पर उन के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले.

स्वतंत्र: युवतियों और किशोरियों से एकदम अलग सोच रखने वाली बड़ी उम्र की महिलाएं मानसिक तौर पर स्वतंत्र होती हैं. अकसर बड़ी उम्र की महिलाएं कमाऊ होती हैं और पूरी तरह से आत्मनिर्भर होती हैं. अत: जरूरत पड़ने पर वह अपने साथी को आर्थिक रूप से सपोर्ट भी करती हैं.

ईमानदार: प्रेम संबंधों में सम्मान और स्पेस, दोनों ही अलग महत्त्व रखते हैं और बड़ी उम्र की महिलाएं यह बात अच्छी तरह सम झती हैं. वे अपने रिश्ते के प्रति बहुत ईमानदार होती हैं, साथ ही अपने साथी की भावनाओं को भी सम झती हैं. लेकिन अगर वे अपने साथी के प्रति ईमानदार हैं तो चाहत भी रखती हैं कि उन का साथी भी उन के प्रति वफादार रहे.

अनुभवी: बड़ी उम्र की महिलाएं अनुभवी होती हैं, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ अनुभव कर लिया होता है. इसलिए जीवन में आने वाली मुश्किलों के लिए वे तैयार रहती हैं.

बात करने का सलीका: बड़ी उम्र की महिलाओं का व्यवहार, ‘पल में तोला पल में मासा’ की तरह नहीं होता. वे कोई भी बात सोचसम झ कर और बड़े सलीके से करती हैं.

सैक्स: शरमाने की जगह बड़ी उम्र की महिलाएं सैक्स के दौरान अपने पार्टनर को पूरीपूरी सपोर्ट करती हैं. वे स्पष्ट तौर पर बता देती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर से क्या अपेक्षाएं हैं जो पुरुष को बहुत पसंद आता है.     -मिनी सिंह द्य

प्रेम के आगे फीका उम्र का अंतर

बौलीवुड से ले कर हौलीवुड तक में इस तरह के कई कपल्स मिल जाएंगे जिन की उम्र में काफी अंतर है:

इमैनुएल मैक्रों: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं. जिस वक्त इमैनुएल मैक्रों स्कूल में पढ़ते थे तब वे उन की टीचर थीं और दोनों के बीच उसी समय प्रेम परवान चढ़ा था.

उर्मिला मातोंडकर: एैक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने से 9 साल छोटे लड़के मीर मोहसिन अख्तर से शादी की. मोहसिन बिजनैस करने वाले कश्मीरी परिवार से हैं.

ये भी पढ़ें- जानें बच्चों के बिगड़ने के पीछे क्या हैं ये 7 बड़े कारण

फराह खान: बौलीवुड की जानीमानी डाइरैक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपने से 9 साल छोटे शिरीष कुंदर से 2001 में शादी की और आज वे 3 बच्चों के मातापिता हैं. बता दें कि फराह खान ‘मैं हू न’ फिल्म के सैट पर शिरीष कुंदर से पहली बार मिली थीं और फिर दोनों में प्यार हो गया.

प्रीति जिंटा: ऐक्ट्रैस प्रति जिंटा ने अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से 2016 में शादी की थी. आज दोनों खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा: ऐक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने पिछले साल ही ईसाई और हिंदू रीतिरिवाज के साथ हौलीवुड ऐक्टर और सिंगर निक जोनस से शादी की थी. दोनों का अफेयर काफी चर्चा में रहा. निक जोनस, प्रियंका से 10 साल छोटे हैं.

अब भी मलाइका से जुड़ा है अरबाज का नाम, देखें वायरल वीडियो

बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस में से एक मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं मलाइका इस बार अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के चलते सुर्खियों में आ गईं हैं. आइए आपको बताते हैं मलाइका की वायरल वीडियो की कहानी.

गजरे वाली पड़ी मलाइका के पीछे

बीते दिनों जब मलाइका अरोड़ा अपने जिम सेंटर से बाहर की ओर जा रही थी. जहां पर एक गजरा बेचने वाली महिला बुरी तरह से मलाइका अरोड़ा के पीछे पड़ गई. मलाइका जैसे-तैसे बच-बचाकर अपनी गाड़ी में बैठी ही थी कि वो पीछा करते-करते वहां पर भी आ पहुंची.

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

मलाइका के एक्स हस्बैंड का लिया नाम

जिसके बाद गजरे वाली ने मलाइका से जबरदस्ती गजरा खरीदने के लिए जिद्द की और बोली, ‘ले लीजिए न अरबाज जी की तरफ से.‘ ये सुनकर मलाइका के चेहरे की हवाइयां उड़ गई और वो बुरी तरह से चिढ़ गई. मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तरह तरह के रिएक्शन देने में लग गए हैं.

बता दें, साल 2017 में मलाइका का सलमान खान के भाई अरबाज खान से तलाक हो गया था, जिसकी वजह अर्जुन कपूर को बताई गया था. अब देखना ये है कि मलाइका की वायरल वीडियो पर उनके बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर का क्या रिएक्शन आता है.

ये भी पढ़ें- जब राजा के हुनर पर चढ़ेगा रानी के हौंसले का रंग, दुनिया देखेगी कैसे होगा जीवन का नया ‘शुभारंभ’

छोटी सरदारनी: क्या सरब को सजा से बचा पाएगी मेहर?

कलर्स के पौपुलर सीरियल में से एक छोटी सरदारनी आजकल फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों मेहर, सरब और परम का हनीमून स्पैशल एपिसोड फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं अब आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स फैंस को हैरान करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला ट्विस्ट…

हनीमून स्पेशल में आएगा ये ट्विस्ट

शो में आपको देखने को मिल रहा है कि मेहर, सरब और परम हनीमून पर जाते हैं. जहां सरब, मेहर और उसके होने वाले बच्चे को हैप्पी लाइफ देने के लिए सरबिया छोड़ने का फैसला करता है और वापस इंडिया आकर ये कहता है कि मेहर की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है, लेकिन सरब का प्लान उस पर ही उल्टा पड़ जाता है जब मेहर किडनैप हो जाती है और पुलिस उसे ही मेहर के खून के इल्जाम में पकड़ लेती है.

क्या किडनैपर से बच पाएगी मेहर

choti

दूसरी तरफ आप देखेंगे कि मेहर किसी तरह गुंडों से बचकर सरब को फोन करने की कोशिश करेगी, लेकिन रौबी फोन उठा लेगा और गुंडो को उसे पकड़ने के लिए भेजेगा जो उसे जान से मारने की कोशिश करेंगे.

परम से झूठ बोलेगा सरब

param

इसी बीच परम जेल में सरब से मिलने जाएगा और मेहर को लेकर सवाल करेगा, जिसका जवाब न देते हुए सरब बहाना बनाकर परम से झूठ बोलता हुआ नजर आएगा.

बता दें, ‘छोटी सरदारनी’ कहानी है मेहर की जो जिंदगी की मुश्किलों से गुजरते हुए अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अपनी मां और परिवार से लड़ती है. यह शो इस बात को साबित करता है कि एक मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं है.

मानव मेहर का पहला प्यार है और वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है, लेकिन मेहर की मां कुलवंत कौर मानव पसंद नहीं करती, इसलिए वो उसका खून कर देती है और अपने फायदे के लिए मेहर की शादी सरबजीत से करवा देती है. सरबजीत की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से उसका एक बेटा परम है, जिससे वो बेहद प्यार करता है और उसी की खातिर सरबजीत ने ये शादी की है. लेकिन शादी की पहली रात ही मेहर अपने और मानव के रिश्ते में उसे बता देती है और ये भी कहती है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. जिसके बाद सरबजीत ये फैसला करता है कि वो मेहर को एक नई जिंदगी देगा और उसे किसी दूसरे देश में सेटल कर देगा. लेकिन इसी दौरान परम और मेहर के बीच ममता की डोर मजबूत हो जाती है. अब देखना ये है कि क्या मेहर और परम एक दूसरे के बिना रह पाएंगे. शो के ऐसे ही नए ट्विस्ट एंड टर्न्स जानने के लिए देखिए सोमवार से शनिवार, रात 7.30 बजे सिर्फ कलर्स पर.

उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

कविता की शादी 23-24 साल की उम्र में हुई थी. वह बहुत खूबसूरत थी. अपनी शादी में जब वह अपना ब्राइडल मेकअप कराने गई थी तो ब्यूटीशियन ने कहा था कि तुम्हारी स्किन से तो उम्र का पता ही नहीं चल रहा है. जब वह ससुराल गई तो वहां भी लोगों ने यही कहा. खूबसूरत स्किन से कविता की उम्र कई साल कम दिखती.

शादी के 2 साल के बाद कविता का पहला बच्चा हुआ. इस के 4 साल बाद दूसरा बच्चा हुआ. अब तक कविता परिवार की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह लीन हो गई थी. अब उसे अपनी केयर करने का खयाल ही नहीं रहता था. लगभग 15 साल बाद जब बच्चे बड़े हो गए और कविता ने घर से बाहर निकल कर देखना शुरू किया तो उसे लगा उम्र का असर उस पर दिखने लगा है.

समय पर अपना खयाल न रख पाने के कारण कविता अब अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी है. उस ने अपने बारे में सोचना शुरू किया तो उसे लगा कि पहले हमेशा उस की केयर करने वाला पति भी अब उस से दूरदूर रहने लगा है. कविता ने खुद को जब दूसरों की नजर से देखना शुरू किया तो लगा कि उस में जो आकर्षण पहले था वह खत्म हो गया है. इस में बहुत बड़ा हाथ उस की अपनी स्किन का था, जो देखभाल के अभाव में खराब हो गई थी. खराब स्किन ने उस की सुंदरता को खत्म कर दिया था. अब कविता को अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए पहले से ज्यादा केयर की जरूरत थी. अगर उस ने पहले ही स्किन का खयाल रखा होता तो आज यह परेशानी नहीं होती.

लखनऊ के ‘पर्पल इन’ ब्यूटी सैलून की सौंदर्य विशेषज्ञा पायल श्रीवास्तव कहती हैं, ‘‘अपनी स्किन की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर उम्र में उस का सही खयाल रखा जाए खासतौर पर सर्दियों के मौसम में. उम्र बढ़ने के हिसाब से स्किन को ज्यादा देखभाल और पोषण की जरूरत होती है. आमतौर पर महिलाएं इस बात का खयाल नहीं रखती हैं. ज्यादातर सुंदरता का मतलब मेकअप करने से लगाती हैं. मेकअप करने में इस्तेमाल होने वाले सौंदर्यप्रसाधन स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए इस का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.’’

1. किशोरावस्था का नाजुक दौर

इस अवस्था में लड़कियां मेकअप करने लगती हैं. 14 साल की उम्र तक उन की स्किन बहुत कोमल होती है. इतनी मुलायम होती है कि उसे देखभाल की जरूरत ही नहीं होती है. उन्हें इस उम्र में इस बात का खयाल रखना चाहिए कि वे अपनी स्किन पर कोई ऐसी चीज न लगाएं जो उन की स्किन की कोमलता को नुकसान पहुंचाए.

ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही फेस क्रीम

इस उम्र में स्किन पर वह क्रीम नहीं लगानी चाहिए, जिस में कैमिकल मिला हो. ठंड में कच्चे दूध या दही से स्किन को साफ करना चाहिए.

2. कालेज गर्ल्स रखें खास खयाल

स्किन की देखभाल का पहला कदम 18 साल की उम्र के करीब शुरू होता है. इस उम्र में लड़कियों के शरीर में हारमोनल बदलाव होते हैं. इस का प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है. तैलीय स्किन होने पर चेहरे पर मुंहासे होने शुरू हो जाते हैं. इस बदलाव से पूरे चेहरे पर औयली लुक दिखने लगता है. देखभाल न करने पर स्किन पर छोटेछोटे दाने पड़ जाते हैं. कभीकभी इन में पस भी भर जाता है.

इस से बचने के लिए औयली चीजों का सेवन बंद कर देना चाहिए. अचार, मांसमछली और मसाला युक्त खाना नहीं खाना चाहिए. ताजे फल और सब्जियां खानी चाहिए. पानी भी खूब पीना चाहिए. इस से खूब पसीना निकलेगा, जिस से स्किन के रोमछिद्र खुल जाएंगे और उन्हें ताजा हवा मिलेगी. ठंड के मौसम में रसदार फलों का सेवन करना चाहिए.

मुंहासों को कभी नाखून से नहीं नोचना चाहिए. दबा कर भी ठीक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन की सफाई करने के लिए गरम पानी में एक छोटा टौवेल डाल कर उस से मुंहांसों की सफाई करनी चाहिए. रात में सोते समय अच्छी किस्म का औयल फ्री मौइस्चराइजर लगाना चाहिए.

3. शादी से पहले स्किन केयर

स्किन की देखभाल की असली जरूरत 25 साल के बाद आती है. इस दौर में शादी और कैरियर का दबाव बढ़ता है. यह औरतों के लिए चैलेजिंग काम होता है. उम्र के इस दौर में उन्हें घर, परिवार, कैरियर, पति और बच्चों के बीच तालमेल बैठाना होता है. गर्भावस्था का भी स्किन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस समय शरीर में तमाम तरह के हारमोनल बदलाव होते हैं, जिन से स्किन की खूबसूरती प्रभावित होती है. जो औरतें धूप में रहती हैं वे सनबर्न का शिकार हो जाती हैं. इस से स्किन पर तमाम तरह के दागधब्बे पड़ जाते हैं.

उम्र बढ़ने के बाद स्किन की देखभाल करने के साथसाथ सेहत का भी खयाल रखना पड़ता है. इस उम्र के बाद औरतों में मेनोपौज की शुरुआत हो जाती है. इस से भी हारमोनल बदलाव होते हैं, जिस से चिड़चिड़ापन, आराम करने का मन, मोटापा बढ़ना और दूसरी कई बीमारियां होने लगती हैं, जो स्किन को प्र्रभावित करती हैं. इस उम्र में चेहरे पर  झांइयां और  झुर्रियां भी होने लगती हैं.

इस उम्र में स्किन की देखभाल करने के लिए सब से पहले अपने खानपान का खयाल रखना चाहिए. अंकुरित अनाज को सुबह के नाश्ते में शामिल करें. खाने में फल और सलाद को प्रमुखता से शामिल करें. जिन चीजों में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है उन का सेवन करें. दाल, पनीर और अंडा इन में खास हैं. चावल सप्ताह में 1 बार ही खाएं. सुबह सैर जरूर करें. हलकी ऐक्सरसाइज स्किन को खूबसूरत बनाती है.

4. ये तरीके भी आजमाएं-

जिन की स्किन औयली न हो उन्हें मलाई चेहरे पर लगानी चाहिए. 5 मिनट इस मलाई से चेहरे की मालिश करनी चाहिए. 1 बादाम घिस कर उस का लेप चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद कच्चे दूध से इसे हटा दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

दूध में ब्रैड मिला कर स्क्रबर जैसा बना लें. इसे स्किन पर लगाएं. कुछ समय बाद रगड़ कर छुड़ा लें. इस से स्किन में चमक आएगी. वह साफ हो जाएगी और उसे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

1 चम्मच मुलतानी मिट्टी, 1 चम्मच कैथोरिन पाउडर को 1 चम्मच प्याज के रस में मिला कर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन की चमक बनी रहेगी.

बादाम और लौंग को बराबर मात्रा में ले कर पाउडर बना लें. आधा चम्मच पाउडर को कच्चे दूध में मिला लें. इस में चुटकीभर हलदी मिला लें. फिर इसे स्किन पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. स्किन चमक उठेगा

ऐसे करें जूंओं को खत्म

क्या आप को हमेशा सिर में, गरदन पर, कानों के पीछे खुजली होती है या आप को ऐसा महसूस होता है कि आप के सिर में कुछ रेंग रहा है और आप को अपना सिर भारी लगता है? हां, तो ये सभी संकेत इस तरफ इशारा करते हैं कि आप के बालों में जूंएं हैं, जो धीरेधीरे आप का खून चूस रही हैं और बालों की जड़ों को कमजोर बना रही हैं.

बालों में जूंएं क्यों होती हैं

किसी भी रोग या बीमारी के बारे में केवल उस के पूर्ण इलाज के बारे में जानना ही काफी नहीं होता, बल्कि उस के कारणों के बारे में भी जानकारी होनी जरूरी होती है. इसी प्रकार बालों में जूंओं के होने की प्रमुख वजह गंदगी ही है, मगर कई बार अन्य कई कारणों जैसे किसी का कंघा, रबड़बैंड, तौलिया आदि इस्तेमाल करने पर भी आप के सिर में जूंएं हो सकती हैं. इस के अलावा बालों में नमी या पसीने के कारण भी जूंएं पैदा हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ठंड में बच्चे की स्किन का ऐसे रखें ख्याल

बच्चे हैं आसान शिकार

वैसे तो जूंएं घर के किसी भी सदस्य को हो सकती हैं, लेकिन स्कूलगोइंग बच्चे इन का शिकार अधिक होते हैं, क्योंकि जब बच्चे साथसाथ खेलते हैं, बैठते हैं, उठते हैं, तो ऐसे में सिर से सिर भी जुड़ते हैं, जिस वजह से जूंएं एकदूसरे के बालों में चली जाती हैं और अपना घर बना लेती हैं.

ऐसे में बच्चे सारा दिन अपना सिर खुजलाते रहते हैं, जिस से सिर में जख्म भी हो जाते हैं. इतना ही नहीं जूंएं स्कैल्प से खून भी चूसती हैं, जिस से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल टूटने लगते हैं. जूंओं के साथ इन के अंडे भी अनगिनत संख्या में होते हैं, जो बालों में चिपके रहते हैं और फिर जूंओं में तबदील हो जाते हैं और अगर सही समय पर इन का इलाज न किया जाए, तो इन से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है.

आइए, जानें जूंओं से छुटकारा पाने में कौन से उत्पाद आप की मदद कर सकते हैं और उन में क्या है खास:

मेडिकर

जब ऐंटीलाइंस शैंपू की बात आती है, तो सब को मेडिकर की ही याद आती है, क्योंकि यह सब से पुराना प्रोडक्ट है जो

1968 में बाजार में आया था. यह क्लीनिकली टैस्टेड है और पूरी तरह से बालों व स्कैल्प के लिए सुरक्षित है. लेकिन सिर की जूंओं को निकालने में यह काफी समय लेता है और 4 हफ्तों में जा कर इस का असर दिखता है, जिस वजह से सिर में मौजूद जूंओं से पीछा छुड़ाने में काफी समय लग जाता है और अधिक शैंपू करने से बाल रूखे भी हो जाते हैं.

जंगली फौर्मूला शैंपू

यह सिर की जूंओं को खत्म करने में काफी असरदार है. यह पूरी तरह से कीटनाशकमुक्त है और बच्चों के लिए सुरक्षित है. साथ ही इस का कोई साइडइफैक्ट भी नहीं है. लेकिन यह  झागदार नहीं है और इस की अनचाही खुशबू आप को परेशान कर सकती है.

लाइस शील्ड शैंपू ऐंड कंडीशनर

यह बालों की जूंओं को खत्म करने के लिए एक सही विकल्प है, क्योंकि यह न केवल जूंओं की सफाई करता है, बल्कि बालों की कंडीशनिंग भी करता है और बालों को रूखा नहीं बनाता है लेकिन यह जूंओं को मारने में असरदार नहीं है. साथ ही यह एक प्रकार का जहर है जो आप की त्वचा में जा कर आप को नुकसान पहुंचा सकता है.

हेयर शील्ड शैंपू

यह ऐंटीलाइंस क्रीम शैंपू दावा करता है कि इस का वन वॉश ऐंटीलाइंस फॉर्मूला एक बार में ही आप के सिर में मौजूद जूंओं को मार डालता है और आप को राहत देता है.

इस में मौजूद गुलदाउदी, रीठा और शिकाकाई के प्राकृतिक अर्क हैं. इसीलिए यह आप के बालों की कंडीशनिंग करता है ताकि आप के बाल उल झें नहीं और मुलायम रहें, साथ ही यह हेयर शील्ड शैंपू आप को जूंओं से ही नहीं, बल्कि उन के अंडों यानी लीखों से भी छुटकारा दिलाता है. इस के अलावा इस की खुशबू बेहद लुभावनी है और इस के पैक के साथ लाइंस स्पैशलिस्ट कौंब भी फ्री है. यह बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- 12 टिप्स: ऐसे करें सर्दी में पैरों की देखरेख

ये उपाय भी असरदार

विनेगर

यह किचन में आसानी से मिल जाता है. इस से जूंएं और लीखें आसानी से निकल जाती हैं. बाल घने हैं या पतले उस के अनुसार पानी और सिरके की मात्रा 50-50 के रेशे में ले उसे स्कैल्प व बालों में अच्छी तरह से लगा कर सिर को शौवर कैप से कवर कर दें और रातभर लगा रहने दें. सुबह बालों को शैंपू से धो लें.

औलिव औयल

यह जूंओं को मारने में असरदार है. इस तेल से सिर की मालिश कर के सिर को ढक कर सो जाएं और फिर सुबह उठ कर बालों को धो लें और बालों से जूंओं को कंघी की मदद से निकाल दें.

नींबू

नीबू के रस में अदरक का पेस्ट मिला कर बालों में 20 मिनट तक लगाए रखें. जब यह सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें.

बौयफ्रैंड के साथ ट्राय करें ये 8 प्रैंक्स 

जब 2 लोग रिश्ते में जुड़ते हैं तो उन्हें किसी तीसरे की परवा नहीं होती. मानो उन की दुनिया बदल गई हो. प्यार के शुरुआती दिनों में तो बौयफ्रैंड को अपनी गर्लफ्रैंड के अलावा किसी का खयाल भी नहीं आता. हर वक्त उस की ही बातें और उस का ही इंतजार. दुनिया रंगीन हो जाती है और स्काई पिंक. लेकिन धीरेधीरे प्यार की गरमाहट कम होने लगती है या आप पर से उस का ध्यान हटने लगता है. सब यही चाहते हैं कि उन के और पार्टनर के बीच प्यार हर रोज बढ़ता जाए, लेकिन कभी काम तो कभी दूसरी वजहों से रिश्तों में बोरियत आने लगती है. भाई किसी भी लड़की को यह बात बिलकुल मंजूर नहीं होती कि उस का बौयफ्रैंड उस पर ध्यान न दे या फिर उन की लवलाइफ बोरिंग हो जाए.

इस सिचुएशन से बचने के लिए यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप बौयफ्रैंड को सरप्राइज दें या महंगे तोहफे दें. ऐसा करने से भले ही उस का ध्यान आप पर कुछ समय के लिए रहे, लेकिन फिर वही रोनाधोना कि वह तो मु?ो प्यार ही नहीं करता या वह मु?ा से बोर हो गया है. दरअसल, आप पर ध्यान न देने का मतलब यह नहीं है कि आप के बौयफ्रैंड को आप से प्यार नहीं. लेकिन हां, रोजरोज एक ही रूटीन से वह बोर जरूर हो सकता है. प्यार का रिश्ता बड़ा ही नाजुक होता है. हंसीमजाक और शरारत जैसी छोटीछोटी चीजें इस में नयापन भरती हैं.

तो अगर आप भी अपनी लवलाइफ में तड़का लगा कर उसे चटपटा बनाना चाहती हैं तो हमारे बताए हुए प्रैंक्स को एक बार जरूर आजमाएं. हो सकता है कि आप के प्रैंक्स से वह परेशान हो जाए. लेकिन जब आप उस को बताएंगी कि ये सिली प्रैंक्स सिर्फ उस के करीब आने के लिए थे तो उस को आप पर प्यार आएगा.

1. बौयफ्रैंड के दोस्तों का लें सहारा

अकसर देखा जाता है कि बौयफ्रैंड यह नहीं चाहते कि उन की गर्लफ्रैंड उन के दोस्तों के साथ ज्यादा फ्रैंडली हो या बात करे. इसलिए बौयफ्रैंड के दोस्तों को बकरा बना कर आप अपने रिश्ते में थोड़ा रोमांच भर सकती हैं. आप को करना यह है कि बौयफ्रैंड के मोबाइल से उस के दोस्तों को मैसेज भेजना है, जैसे कि आप उन को कैसी लगती हैं या फिर अपनी बुराई भी कर सकती हैं. फिर देखिए कि उन का जवाब क्या आता है. इस बहाने आप को यह भी पता चल जाएगा कि बौयफ्रैंड के दोस्त आप के बारे में क्या राय रखते हैं, आखिर आप के बौयफ्रैंड ने अपने दोस्तों के सामने आप की क्या छवि बनाई हुई है. हां, इस बात का ध्यान भी  जरूर रखें कि उस के दोस्तों को यह पता न चले कि मैसेज आप ने किया है. आखिर में इन सब के बारे में अपने बौयफ्रैंड को जरूर बता दें और इसे सिर्फ मजाक के तौर पर ही लें.

ये भी पढ़ें- 40 पार ढूंढ़ लें खुशियां अपार

2. जब बौयफ्रैंड का गैजेट हो जाएगा गुम

लड़कों को उन के गैजेट्स से बहुत प्यार होता है. वे हर लेटैस्ट गैजेट को अपने पास रखना चाहते हैं. ऐसे में यह आइडिया आप के जरूर काम आएगा. आप अपने बौयफ्रैंड के सब से फेवरेट गैजेट को कुछ समय के लिए उस से मांग लें और फिर कुछ घंटों बाद यह कह दें कि गैजेट आप से कहीं खो गया है. इस बात को सुन कर वह परेशान हो जाएगा और आप से पूछने की कोशिश करेगा कि कब गुम हुआ, कहां रखा था या फिर उसे ले कर कहांकहां गई थीं. जब वह ऐसे कई सवालों की बरसात करने लगे तो आप उसे बता दें कि यह सिर्फ एक मजाक था.  यकीनन, उस की हंसी छूट जाएगी.

3. बाथरूम की नौटंकी आएगी काम

आप ने भी देखा होगा कि सीरियल्स और फिल्मों में लड़कियां बौयफ्रैंड का अटैंशन पाने के लिए बाथरूम में गिरने का नाटक करती हैं. इस ट्रिक को आप भी अपना सकती हैं. करना बस यह है कि बाथरूम में जोर से चिल्लाना है और नाटक करना है कि आप गिर गई हैं, आप को काफी चोट लग गई है और आप चल नहीं पा रही हैं. इतना पता चलते ही वह आप के लिए परेशान हो जाएगा, लेकिन आप उस को असलियत बता दें. यकीनन यह आप के लिए एक अच्छा पल होगा. भला केयर और कंसर्न किस लड़की को अच्छी नहीं लगती.

4. दूसरों के साथ फ्लर्टिंग से बनेगी बात

यह बात सच है कि लड़कों को यह बिलकुल पसंद नहीं कि उन की गर्लफ्रैंड किसी और लड़के के साथ फ्लर्ट करे या किसी और की बात भी करे. आप को यकीन हो या न हो, लेकिन इस बात का लड़कों के दिल और दिमाग दोनों पर काफी गहरा असर पड़ता है.

यदि आप ऐसा करती हैं तो इस बात से आप के बौयफ्रैंड को जलन होगी कि आप किसी और के साथ फ्लर्ट क्यों कर रही हैं. साथ ही साथ, वह इस बात से काफी परेशान भी हो जाएगा. यह एक बढि़या आइडिया हो सकता है क्योंकि ऐसा करने के बाद उस का ध्यान सिर्फ आप पर ही होगा. हालांकि थोड़ी देर बाद उसे यह जरूर बता दें कि यह एक प्रैंक था.

5. उस से कहें कि सीरियस बात करनी है

लड़के अकसर अपनी गर्लफ्रैंड से सीरियस टौपिक पर बात नहीं करना चाहते और घबरा जाते हैं. उन को लगता है कि पता नहीं इस बार मेरा कौन सा ?ाठ पकड़ा गया है या फिर कौन सी बात है जो सीरियस है. इसलिए वे आप से कन्नी काटने लगते हैं या फिर बहाने बनाने लगते हैं. यह प्रैंक आप के बौयफ्रैंड के लिए एकदम सही रहेगा. आप उस को कौल करें और एकदम गंभीर आवाज में कहें कि आप को उस से कुछ सीरियस बात करनी है. फिर देखिए वह कैसे घबराता हुआ आप के पास आएगा. जब वह आप से मिले तो थोड़ी देर सीरियस रहने की ऐक्टिंग करें, फिर मजाकिया अंदाज में सच बता दें. इस के बाद उस का चेहरा देखने लायक होगा.

6. नाइटआउट का मजाक

अगर बौयफ्रैंड आप पर ध्यान नहीं दे रहा और काम में ही उल?ा हुआ है तो यह ट्रिक उस पर जरूर जादू करेगी. आप उस से कहें कि दोस्तों के साथ नाइटआउट कर रही हैं और वहां मेल फ्रैंड्स भी आ रहे हैं या आप किसी ऐसी जगह जा रही हैं जहां सिर्फ लड़के ही हैं. फिर देखिए कैसे वह आप के बारे में सोचना शुरू कर देगा. आप उसे फोन करें या न करें, उस का फोन आप के पास जरूर आ जाएगा. हो सकता है वह यह भी पूछ ले कि कहां जा रही हो, मैं भी आ जाऊंगा. इस तरह उस का ध्यान पूरी रात आप पर ही रहेगा. हां, बाद में सच बता कर बोलें कि यह प्रैंक तुम्हें आजमाने के लिए था.

ये भी पढ़ें- जानें बच्चों के बिगड़ने के पीछे क्या हैं ये 7 बड़े कारण

7. अगर बौयफ्रैंड खाने का हो शौकीन

हमारे यहां आज भी कहावत है कि पति या बौयफ्रैंड के दिल का रास्ता पेट से हो कर जाता है. यकीन मानिए आज भी दादीनानी के जमाने का यह नुस्खा काम करता है खासकर तब जब बौयफ्रैंड फूडी हो. खट्टेमीठे प्रैंक के लिए आप खाने में भी ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं, जैसे अगर आप कोई नमकीन डिश बना रही हैं तो उस में चीनी डाल दें या चीनी वाली डिश हो तो उस में नमक मिला दें. जब डिश बन कर तैयार हो जाए तो बौयफ्रैंड को खाने के लिए दें. अब यह देखने के लिए तैयार हो जाएं कि डिश चखने के साथ ही उस के चेहरे का रिऐक्शन क्या होता है. हां, लेकिन आप ऐसा रिएक्शन दें जैसे यह अनजाने में किया है, जानबूझ कर नहीं.

8. बदल दें बैस्टी का नाम

हम लड़कियों की लाइफ में एक न एक तो ऐसी दोस्त होती ही है जो हमारे लिए बहुत खास होती है, जिस से हम अपनी बातें शेयर करते हैं. तो अब आप को अपनी इस बैस्टी का नंबर किसी लड़के के नाम से सेव करना है और उस से चैट करना है. साथ ही, स्माइल के साथ रिप्लाई करना है ताकि आप के जो ‘वो’ हैं, इस पर ध्यान दें. जब बौयफ्रैंड देखेगा कि उस के होते हुए आप किसी और लड़के से बात कर रही हैं तो जलन होना तो लाजिमी है. जब वह बरदाश्त नहीं कर पाए कि आप किसी दूसरे लड़के से इतनी कंफर्टेबली बात कर रही हैं तो उस को हंसते हुए सचाई बता दें कि आप की बैस्टी है कोई और नहीं. सोचिए, उस वक्त वह क्या करेगा.

ब्रेकफास्ट में परोसें आलू वौलनट पनीर परांठा

अगर आप बच्चों को ब्रैकफास्ट में कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो ये रेसिपी ट्राय करें. आलू वौलनट पनीर परांठा की ये रेसिपी टेस्टी की साथ-साथ आसानी से बनने वाली रेसिपी है. आप इसे कभी भी अपनी फैमिली को ब्रेकफास्ट में परोस सकती हैं.

हमें चाहिए

–  3 मध्यम आकार के आलू उबले व मैश किए

–  मैस्ड कौटेज चीज

–  दरदरे पिसे कैलिफोर्निया वॉलनट्स

–  1 मध्यम आकार का प्याज कटा

ये भी पढ़ें- सैफरोन एप्पल फिरनी

–  नमक व मिर्च स्वादानुसार

–  1 छोटा चम्मच भुना जीरा

–  1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर

–  1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

–  3-4 कटी हरी मिर्चें

–  थोड़ा सी धनियापत्ती कटी.

परांठे के लिए हमें चाहिए

–  100 ग्राम गेहूं का आटा

–  100 ग्राम बाजरे का आटा

–  पानी जरूरत के अनुसार

–  2 बड़े चम्मच तेल परांठे सेंकने के लिए.

बनाने का तरीका

एक कटोरे में मैश आलू व कौटेज चीज को मिक्स कर लें. अब इस में कटा प्याज, पिसे अखरोट, धनियापत्ती, हरीमिर्चें व बाकी सभी मसाले मिला लें. अच्छी तरह मिलाने के बाद नमक मिक्स करें. अब आटा गूंधने के बाद उसे 30 मिनट के लिए रख दें. एक बौल के बराबर आटा ले कर उसे बेलें. फिर इस में ?भरावन भर परांठा बेल लें. अब तवे पर परांठे को दोनों तरफ से तेल लगा कर सुनहरा होने तक सेंकें. स्वादिष्ठ परांठे को मक्खन, दही व अचार के साथ गरमगरम परोसें.

ये भी पढ़ें- डेजर्ट में परोसें चौकलेट संदेश 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें