कैसे बनते हैं प्यार और पौवर के गहने

सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का लगाव किसी से छिपा नहीं है. कभी किसी अपने के प्यार व लगाव के प्रतीक के रूप में, कभी निवेश के जरिए की तरह पौवर का प्रतीक तो कभी दुखसुख का साथी बन कर ये गहने महिलाओं के जीवन में खास स्थान रखते हैं. मगर क्या आप जानते हैं देश के अनेक प्लांट्स में हजारों कारीगर आधुनिक मशीनों की सहायता से गोल्ड को गहनों के रूप में गढ़ते हैं? एक गहना कई पायदानों से गुजर कर आप के हाथों तक पहुंचता है. इस संदर्भ में तनिष्क के पंतनगर ज्वैलरी प्लांट के यूनिट हैड एंजेलो लौरेंस ने विस्तार से इस सारी प्रक्रिया के बारे में बताया:

– सबसे पहले ज्वैलरी डिजाइनर किसी भी गहने की एक रूपरेखा बना कर उसे कागज पर उकेरता है, जिसे कंप्यूटर द्वारा कैड डिजाइन (कंप्यूटर ऐडेड डिजाइन) में तबदील किया जाता है.

– इस के बाद उस कैड डिजाइन को थ्रीडी प्रिंटर के द्वारा प्रिंट किया जाता है, जिसे रेसिन प्रोटोटाइप कहते हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

– रेसिन को लिक्विड मोल्ड के सांचे में ढाला जाता है और उस से पहला चांदी का प्रोटोटाइप तैयार किया जाता है, जिसे मास्टर बुलाया

जाता है. उस मास्टर की मदद से सिलिकौन मोल्ड काट कर उस में वैक्स इंजैक्ट किया जाता है.

– रिंग्स में यदि हीरे लगाने हैं तो इस स्टैप में कारीगर हीरों को माइक्रोस्कोप की मदद से वैक्स पीस में सही जगह सैट करते हैं.

– इस के बाद कई सारे वैक्स के गहनों को एक वैक्स ट्री के आधार में जोड़ा जाता है. फिर यह वैक्स ट्री गोल्ड कास्टिंग के लिए अगले विभाग में भेजा जाता है, जहां लौस्ट वैक्स कास्टिंग विधि द्वारा गोल्ड ट्री तैयार किया जाता है.

– गोल्ड ट्री तैयार करने के लिए सब से पहले उसे प्लास्टर औफ पैरिस के घोल में डाला जाता है. 7-8 मिनट में सूख कर कठोर होने वाले प्लास्टर औफ पैरिस से ढके इस ट्री को 16 घंटों के लिए 500 से 600 डिग्री तापमान पर भट्ठी में गरम किया जाता है.

– फिर गरम ढांचे को यूएसए से मंगाए गए जैट इंजन की मशीन में डाला जाता है. यहां प्लास्टर औफ पैरिस के अंदर का वैक्स घुल जाता है और खाली सांचा रह जाता है. मशीन का तापमान 1,090 डिग्री होने पर सोने को मशीन में डाला जाता है.

– यलो कलर सोने का नैचुरल कलर है, जबकि गोल्ड को व्हाइट कलर देने के लिए उस में पैलेडियम और निकेल मिक्स किया जाता है, जबकि पिंकिश कलर के लिए उस में 25% तक कौपर मिलाया जाता है. इस तरह व्हाइट गोल्ड और रोज गोल्ड तैयार होता है.

– खाली सांचों में गोल्ड और ऐलोय भरने पर रिंग्स अपनी शेप ले लेती हैं. इस गोल्ड ट्री को बाहर निकाल कर कारीगरों द्वारा सावधानी से रिंग्स अलगअलग की जाती हैं. फिर उन की क्वालिटी चैक करने के बाद उन्हें डाउनस्ट्रीम प्रोसैस के लिए भेज दिया जाता है.

– डाउनस्ट्रीम प्रोसैस में गहनों को डिजाइन के अनुसार जोड़ा जाता है. खूबसूरत चमक के लिए 4-5 स्टैप्स में पौलिश की जाती है.

– फैक्टरी से बाहर निकलने से पहले हर गहने की आधुनिक मशीनों पर ट्रेंड क्वालिटी इंस्पैक्टर्स द्वारा क्वालिटी की जांच की जाती है. उस के बाद ही गहने तनिष्क ब्रैंड की हौलमार्किंग के लिए तैयार होते हैं.

– बाद में प्रोसैस के दौरान उड़ने वाले धूल के कणों को एकत्रित किया जाता है और उन से सोने की रिकवरी की जाती है. औसतन 1 महीने में 10 से 100 किलोग्राम धूल के कण एकत्रित होते हैं. जिन से 2 से 2.5 किलोग्राम 24 कैरेट सोना प्राप्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

गहने तैयार होने के बाद लौकर में रखे जाते हैं, जहां से और्डर के मुताबिक विभिन्न शहरों में भेजे जाते हैं. टाइटन कंपनी के पंतनगर ज्वैलरी यूनिट में तैयार गहने देश में स्थित 400 से अधिक शोरूम्स के जरीए इस पूरी प्रक्रिया के बाद ग्राहकों तक पहुंचते हैं.

ब्रेकअप की खबरों के बीच ‘पार्थ-एरिका’ ने एक साथ मनाई दीवाली

पिछले काफी वक्त से ये खबरें सामने आ रही थीं कि टीवी के ‘अनुराग-प्रेरणा’ यानी पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस का ब्रेकअप हो गया है. और पार्थ ने तो किसी और के साथ डेटिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन हाल ही में पार्थ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों फिर से करीब आ रहे हैं.

एरिका-पार्थ ने साथ मनाई दीवाली…

जी हां, पार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी ‘कसौटी जिंदगी के-2’ के स्टार्स के साथ दीवाली मना रहे हैं. इन फोटोज में एरिका भी नजर आ रही हैं. जो की पार्थ के बिल्कुल करीब खड़ी हुई हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए पार्थ ने लिखा- “Diwali spent with the people who I have spent most of my time this year”…

ब्रेकअप की खबरें हुई थीं वायरल…

कुछ वक्त पहले ही दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. जबकि दोनों अक्सर साथ हैंगआउट करते नजर आते. इसी बीच दोनों के अलग-अलग लोगों से नाम भी जुड़े हैं. लेकिन फिर भी इन्होंने कुछ भी जाहिर नहीं होने दिया.

‘कसौटी’ का ये स्टार्स भी थे मौजूद…

इस दौरान पार्थ और एरिका के साथ कसौटी में ‘अनुपम’ का रोल करने वाले एक्टर साहिल आनंद भी मौजूद थे. जो शो में ‘अनुराग’ के जीजाजी के किरदार में है. इस टीवी शो में वो प्रेरणा और अनुराग के प्यार के गवाह के तौर पर दिखाए जाते है. कहीं, रियल लाइफ में भी कुछ ऐसा तो नहीं?

 

View this post on Instagram

 

Watch all the celebrations ,fun ,madness in Star Diwali Night Tonite at 9.30 on Star Plus ?? #apnowalidiwali @starplus

A post shared by Parth Samthaan (@the_parthsamthaan) on

कसौटी में चल रहा है ये ट्रैक…

शो में इन दिनों नया ट्रैक चल रहा है. जिसमें कोमोलिका नए चेहरे और नए नाम के साथ शो में वापस आ चुकी है और खुद को अनुराग को अपनी बीवी बता रही हैं. दरअसल, अनुराग ने अपनी याददाशत खो दी है और वो अपनी जिंदगी के दो साल भूल चुका है. जिसमें प्रेरणा भी शामिल है. दूसरी तरफ प्रेरणा मां बनने वाली हैं, ऐसे में वो अनुराग को छोड़कर नहीं जाना चाहती.

‘नायरा’ ने ‘कार्तिक’ को इस मैसेज के साथ किया बर्थडे विश, Photos हुईं वायरल

छोटे परदे के पौपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि ‘कार्तिक-नायरा’ यानी की शिवांगी जोशी और मोहसीन खान फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों की नई-नई फोटोज और वीडियो अक्सर फैंस को लुभाते हैं. हाल ही में मोहसिन ने अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. ऐसे में फैंस और फैमिली के साथ-साथ शिवांगी जोशी ने भी मोहसिन को बेहद ही क्यूट और रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है.

‘कार्तिक’ के लिए ‘नायरा’ का प्यारा सा मैसेज…

मोहसिन के बर्थडे के मौके पर उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी जोशी ने स्पेशल तरीके से उन्हें विश किया है. Shivangi Joshi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह Mohsin Khan की बांहों में नजर आ रही हैं. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…आपके सारे सपने पूरे हो मोहसिन खान….’

सिर्फ इतना ही नहीं शिवांगी ने तो अपने शो Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में से अपनी और मोहसिन की कई तस्वीरों को एक के बाद एक शेयर किया है. हर एक तस्वीर में दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

ब्रेकअप की अफवाहें

कुछ हफ्ते पहले ही दोनों के ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी थी. दरअसल गोल्ड अवौर्ड्स के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ अजीबोगरीब तरीके से पेश आ रहे थे, जिसके बाद से इनके फैंस इनके ब्रेकअप का अनुमान लगाने लगे थे.

सीरियल में चल रहा है ये ट्रैक…

शो में इस वक्त कायरव के बर्थडे का ट्रैक दिखाया जा रहा है. लेकिन कायरव अपने पापा कार्तिक से नाराज है और इसीलिए अपने बर्थडे को लेकर ज्यादा एक्साइटेड नहीं है. खबरों के अनुसार इस टीवी शो के आने वाले एपिसोड में कायरव जन्मदिन पार्टी से गायब हो जाएगा. वो घर छोड़कार भाग जाएगा जिसके बाद उसका एक्सीडेंट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

हाउसफुल 4 फिल्म रिव्यू: जानें क्या है फिल्म में खास, पढ़ें खबर

रेटिंग: एक स्टार

निर्माताः साजिद नाड़ियाडवाला और फौक्स स्टार स्टूडियो

निर्देशकः फरहाद सामजी

कलाकारः अक्षय कुमार, बौबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा,  पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, रंजीत, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, जौनी लीवर व अन्य.

अवधिः दो घंटे 26 मिनट

सफलतम फ्रेंचाइजी को बार बार भुनाना गलत नही है, मगर सफल फ्रेंचाइजी के नाम पर दर्शकों को मूर्ख बनाते हुए कुछ भी उल जलूल परोसना शर्मनाक है. हर फिल्म फिर चाहे वह सफल फ्रेंचाइजी ही क्यों न हो, का मकसद दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना होता है. मगर सफल फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की नई प्रस्तुति ‘‘हाउसफल 4’’ खरी नही उतरती. इस हास्य फिल्म में वही पुरानी कहानी को अति घटिया संवादों के साथ पेश कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया बनीं कार्डिफ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 की जूरी मेम्बर

कहानीः

लंदन में नाई की दुकान चला रहे हैरी (अक्षय कुमार) अपनी भूलने की आदत के चलते खतरनाक माफिया डान माइकल (मनोज पाहवा) के पांच मिलियन डौलर्स को कपड़े समझकर वाशिंग मशीन में धो देते है. बस तभी से माइकल, हैरी और उसके दोस्तों मैक्स (बौबी देओल) और रौय (रितेश देशमुख) की जान के पीछे पड़ जाते हैं. पैसों का जुगाड़ करने के लिए यह तीनों मिलकर अरबपति ठकराल (रंजीत) की तीनों खूबसूरत बेटियों कृति (कृति सेनन),  नेहा (कृति खरबंदा) और पूजा (पूजा हेगड़े) से शादी करने की योजना बनाते हैं. ठकराल के गले में एक नंगी औरत की तस्वीर है और वह हमेशा तीन अर्धनग्न लड़कियों के कंधे पर अपना हाथ रखे नजर आते हैं. खैर, ठकराल भी इस शादी के लिए रजामंद हो जाते हैं. ठकराल की यह तीनों बेटियां डिस्टीनेशन वेडिंग करना चाहती हैं. इसके लिए ग्लोबल मैप को घुमाकर जगह तय की जाती है और यह जगह आती है भारत में स्थित सितमगढ़. पता चलता है कि 1419 में सितमगढ़ रियासत थी और उसी रियासत का एक किला है, जो कि अब होटल में तब्दील हो चुका है. होटल का मैनेजर( जौनी लीवर) और बेल ब्वाय पास्ता (चंकी पांडे) है.

शादी की रस्म के लिए जब यह सभी लंदन से भारत के सितमगढ़ पहुंचते हैं, तो हैरी को याद आता है कि वह आज से तकरीबन 600 पहले अर्थात 1419 में सितमगढ़ का राजकुमार बाला देव सिंह था. उसे यह बात उसका विश्वासपात्र नौकर पास्ता (चंकी पांडे) याद दिलाता है. फिर कहानी 600 साल पहले चली जाती है. जब हैरी उर्फ बाला के सिर पर बाल नही थे. और किस तरह शादी के दिन ही दुश्मनों की चाल के चलते वह सब मारे गए थे. अतीत की कहानी खत्म होते ही हैरी को अहसास होता है कि इस जन्म में वह और उसके दोस्त अपने पूर्व जन्म की प्रेमिकाओं की बजाय अपनी पूर्व जन्म की भाभियों से शादी करने जा रहे हैं, तो वह अपने दोस्तों और उनकी प्रेमिकाओं को याद दिलाता है कि कैसे कृति पिछले जन्म में राजकुमारी मधु, रौय नृत्य के गुरु बांगड़ू,  मैक्स राजकुमारी का अंगरक्षक धरमपुत्र थे और नेहा राजकुमारी मीना, जबकि नेहा राजकुमारी माला थी. अब सभी सितमगढ़ पहुंच गए हैं, तो बाकी किरदार भी पहुंचेंगे ही तो 600 साल पहले के गामा (राणा दुगुबत्ती) अब कव्वाल पप्पू रंगीला और राघवन (शरद केलकर) भी इस जन्म में सितमगढ़ आ पहुंचते हैं. फिर शुरू होती है पिछले जन्म की बदले की कहानी को पूरा करने का खेल पर अंततः प्रेम की ही जीत होती है.

निर्देशनः

फिल्म का कुछ हिस्सा साजिद खान ने निर्देशित किया था,  मगर ‘‘मी टू’’ में साजिद खान के फंसने के बाद असफल फिल्म ‘‘इंटरटेनमेंट’’ के निर्देशक फरहाद सामजी ने इसका निर्देशन किया. फिल्म में वही किरदारों की अदला बदली का अति पुराना फार्मुला उपयोग कर लोगों को जबरन हंसाने का प्रयास किया गया है, पर दर्शकों को हंसी बजाय रोना आता है. इसमें ‘माइंडलेस कौमेडी’ के साथ कई घटिया, अति सतही व बचकाने पंच भी डाले पिरोए गए हैं. फिल्म का क्लायमेक्स भी बचकाना है. फिल्म के संवाद तो बहुत ही ज्यादा वाहियात हैं. अफसोस की बात यह है कि इसे छह लेखकों की फौज ने मिलकर लिखा है.

ये भी पढ़ें- ‘पटियाला बेब्स’ के लीड एक्टर्स को मेकर्स ने दिखाया रातों रात बाहर का रास्ता, पढ़ें खबर

‘‘माइंडलेस कौमेडी” की कल्पना की पराकास्ठा यह है कि क्लायमेक्स में अक्षय कुमार के पिछवाड़े चार चार चाकू लगे हैं, पर खून नहीं निकलता और वह आगे बढ़ते रहते हैं. मगर कुछ देर बाद वह चाकू गायब भी हो जाते हैं. इतना ही नही हर कलाकार अष्लील हाव भाव करते हुए दर्शकों को हंसाने का असफल प्रयास करते हैं.

600 साल पुराना सितमगढ़ का किला 600 साल बाद भी उसी स्थिति में है. वाह..फिल्मकार की क्या कल्पना है. दर्शक सिनेमाघर से निकलते समय ही कहता रहता है कि ‘कहां फंसायो नाथ.’ कुछ दर्शक तो यह भी कहते सुने गए कि इस तरह की फिल्म बनाते समय निर्माता व कलाकारों का शर्म नहीं आयी.

अभिनयः

फिल्म देखकर अहसास होता है, जैसे कि हर कलाकार के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन सबसे घटिया/वाहियात अभिनय कर सकते है. हीरोईनों के हिस्से करने के लिए कुछ खास रहा ही नहीं. छोटे से किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और जौनी लीवर जरुर अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया बनीं कार्डिफ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 की जूरी मेम्बर

 टेलीविजन की क्वीन के तौर पर अपना रुतबा रखनेवाली अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अब जल्द ही एक रिकौर्ड बनाने के मुहाने पर खड़ी हैं.‌ दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में वेब शोज़ की दुनिया में कदम रखा था और अपने पहले शो ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ के ज़रिए डेब्यू कर सनसनी मचा दी थी. उनका यह काफ़ी समय से नंबर एक के स्थान पर बना हुआ है. अब वो भारत की ऐसी पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन गयीं हैं जिन्हें 2019 में होनेवाले कार्डिफ़  इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल (CIFF) की जूरी के तौर पर चुना गया है. दिव्यांका त्रिपाठी बेथन सैय्यद की अध्यक्षता वाले पैनल ‘वूमेन्स इन फ़िल्म्स’ की जूरी में भी शामिल होंगी. अन्य पैनलिस्ट्स में हौलीवुड एक्ट्रेस एन्ना लिने मैकौर्ड और ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित फ़िल्ममेकर फ़्लोरेंस एईसी का भी शुमार है. इंटरनैशनल डायरेक्टर और CIFF, इंडिया की तमाम गतिविधियों के समन्वयक सुहैल सैय्यद ने दिव्यांका त्रिपाठी की मौजूदगी की पुष्टि की.

एक्साइटिड हैं दिव्यांका

इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने कहा, “मैं कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य बनने का मौका पाकर बहुत खुश हूं, खासतौर क्योंकि मुझे दुनिया भर में सिनेमा देखने का पहला मौका मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह एक समृद्ध अनुभव होगा, मेरे लिए विभिन्न कंटेंटऔर परफौरमेंस देखना रोमांचक होने वाला है! ”

ये भी पढ़ें- ‘पटियाला बेब्स’ के लीड एक्टर्स को मेकर्स ने दिखाया रातों रात बाहर का रास्ता, पढ़ें खबर

दिव्यांका त्रिपाठी द्वारा यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराये जाने के अलावा अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को प्रतिष्ठित गोल्डन ड्रैगन अवौर्ड से भी नवाज़ा जायेगा. इस मौके पर बेथन सैय्यद – एसेम्बली मेम्बर ऐंड चेयर औफ कल्चर ऐंड मीडिया (वेल्स), नोमेन जे, फ़्लोरेंस एईसी – ऑस्कर नामित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्ममेकर, वॉरेन – दिग्गज ब्रिटिश निर्देशक कीथ विलियम्स – वीडियो कॉन्सेप्चुअल आर्टिस्ट और जो फ़ेरेरा – ब्रिटिश एक्टर  साल 2019 के इस कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बतौर जूरी में शामिल होंगे.

इस फ़ेस्टिवल के संस्थापक राहिल अब्बास ने कहा, “एक राष्ट्र के तौर पर वेल्स कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सम्मानित होने वाले तमाम फ़िल्मकारों का हार्दिक स्वागत करता है. उन्होंने अंत में कहा, ” हम फ़िल्ममेकरों को वेल्स की ख़ूबसूरती को निहारने और यहां उपलब्ध प्रतिभाओं को खंगालने का निवेदन भी करते हैं.”

ये भी पढ़ें- जाह्नवी और ईशान के रिश्ते के लिए भाई शाहिद ने दी ये टिप्स

कार्डिफ़ इंटरनैशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन 24 अक्टूबर 2019 से 27 अक्टूबर 2019 के बीच वेल्स के कार्डिफ़ बे स्थित एतिहासिक पियरहेड बिल्डिंग में  किया जाएगा.

DIWALI 2019: जानें दीवाली किस तरह मनाती हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला

मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था. साल 2011 में वह मिस टूरिज्म का ख़िताब और मिस एशियन सुपर मौडल का अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद वह इंडस्ट्री में आई और कई फिल्में की. हंसमुख और विनम्र स्वभाव की उर्वशी को हर नया किरदार करना पसंद है. उत्तराखंड की उर्वशी को दीवाली का त्यौहार बहुत पसंद है और हर साल इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करती है. आइये जाने कैसे मनाती है उर्वशी दीवाली.

सवाल- आप दीवाली किस तरह मनाती है?

मेरे लिये दीवाली का मतबल परिवार के साथ समय बिताना है. मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं और दीवाली से जुड़ी मेरी सबसे अच्छी बात मेरे परिवार और शहर से जुड़ना है. इस साल भी मैंने ऐसा ही करने के बारे में सोचा है.  इस बात से मैं बहुत ही उत्सुक हूं,क्योंकि पहाड़ पर जाऊंगी और ताजी हवा में  सांस ले सकूंगी और अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण ढंग से दीवाली मना  सकूंगी. वास्तविक जीवन में मैं बहुत प्राइवेट पर्सन हूं. मैं  छोटी-छोटी चीजों में खुशियां  ढूंढ लेती हूं.  मेरी कुछ बेहद अच्छी यादें दीवाली की है, लेकिन मैंने बचपन में दीवाली के त्यौहार में  ढेर सारी  पागलपंती की है. तब मैं  खूब सारे पटाखे जलाया करती थी, मिठाइयाँ खाती थी. परिवार के सभी लोग इकठ्ठा होते थे और मेरी मां उस दिन स्वदिष्ट खाना बनाया करती थी. हम सब उसका आनंद लेते थे. दीवाली  की सबसे पागलपंती वाली घटना मुझे याद आती है, जब मैंने उत्सुकता से एक राकेट अपने हाथ में ही फोड़ लिया था. मुझे पता नहीं था कि मैंने ऐसा क्यों किया था. अब मैं बिना आवाज और प्रदुषण के दीवाली मनाने की बहुत बड़ी समथर्क हूं और इस बात को दिल से भी मानती हूं. छोटे शहर में दीवाली का अर्थ एक दूसरे से मिलना होता है, जो मुंबई में नहीं है, लेकिन जब आप अपने करीब के लोगों के साथ होते है, तो यह खास बन जाता है. इसके अलावा इस त्यौहार से पहले नए ड्रेस खरीदना और घूमना भी अच्छा लगता था.


ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: शादी के बाद रणवीर के साथ ऐसे दीवाली सेलिब्रेट करेंगी दीपिका

सवाल- किस तरह के तोहफे को आप एन्जौय करती है?

मुझे सबको तोहफे देना पसंद है. जिंदगी ने जो चीजे मुझे दी है, उसका आभार व्यक्त करना ही मेरे लिए खास है. मैं अपने दोस्तों और परिवार को अधिक महंगे तोहफे नहीं देती, ऐसे भेंट देती हूं, जो उनके दैनिक जीवन में काम आयें, जैसे दीये, कैंडल्स  और जरूरत की छोटी-छोटी चीजें, जिसमें कई बार मैं पौधे भी देती हूं.

सवाल- दीवाली के दिन किस तरह का खाना पसंद करती है?

मुझे मीठा बहुत पसंद है और उस दिन मैं सब खाती हूं. खीर, गुजिया, मठरी काजू कतली आदि सब अच्छा लगता है. इसके बाद दिए जलाना और रंगोली बनाना बहुत अच्छा लगता है. इसके आगे सबसे मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे जानवरों से बहुत प्यार है उन्हें परेशान होता देख मैं भी दुखी हो जाती हूं. इसलिए प्रदुषण मुक्त और आवाज रहित दीवाली मनाने की कोशिश करें. ये खुशियों का त्यौहार है.

 

View this post on Instagram

 

#NachBaliye @starplus ??

A post shared by URVASHI RAUTELA ??Actor?? (@urvashirautela) on

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

रातों रात शो से बाहर हुए ‘पटियाला बेब्स’ के ‘हनुमान सिंह’ और ‘बबिता जी’, जानें क्यों

सोनी टीवी के ‘पटियाला बेब्स’ सीरियल के लीड एक्ट्रर्स परिधी शर्मा और अनिरुद्ध दवे जहां फैंस के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं तो वहीं शो के मेकर्स ने रातों रात दोनों एक्टर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है शो से बाहर का रास्ता दिखाने की वजह…

टीनएजर की मां का रोल नही निभाना चाहती थीं एक्ट्रेस

टीवी एक्ट्रेस परिधी शर्मा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे मंगलवार को ही मेरे एग्जिट के बारे में पता चला, लेकिन वैसे भी, मैं अपने किरदार को लेकर संतुष्ट नहीं थी. इसे जिस तरह से डेवलप किया जा रहा था वो निराशानजनक था. मेरा किरदार इस टीवी शो में मजबूत और इंस्पायरिंग था. लेकिन जैसे-जैसे कहानी बढ़ती गई मेरा किरदार कमजोर होता गया और बीते दो महीने से ये काफी वीक हो रहा था. मैं कभी भी एक टीनएजर की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थी. लेकिन मैंने फिर भी मेरे किरदार के चलते ऐसा किया.


ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

लीप के बाद नहीं आएंगी नजर

 

View this post on Instagram

 

My new look as character Babes? #patialababes #mynewlook #confident #babes #newlife #change @sonytvofficial

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

मैं खुश हूं कि मैं लीप के बाद इस टीवी शो का हिस्सा नहीं हूं. क्योंकि मेरे लिए इसमें कुछ खास करने को नहीं था. अगर मेकर्स ने मेरे ट्रैक को खत्म करने का फैसला नहीं किया होता मैं खुद ही इस टीवी शो को छोड़ देती. बस ये कुछ और तरीके से होता.’

एक्टर अनिरुद्ध का ये है कहना

 

View this post on Instagram

 

Again a very interesting and challenging turn in our story? tune in to #patialababes @sonytvofficial @ashnoorkaur @aniruddh_dave

A post shared by Paridhi Sharma (@paridhiofficial) on

एक्टर अनिरुद्ध दवे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर शो एक वक्त के बाद एक बदलाव से गुजरता है. मैं खुश हूं कि मेरा किरदार हनुमान सिंह को लोगों ने पसंद किया. क्योंकि वो कुछ ऐसा था जो महिलाओं के अधिकार और समानता की बात करता था.’

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ से नफरत करने लगेगा ‘कायरव’, अब क्या करेगी ‘नायरा’ ?

 DIWALI 2019: पूरी के साथ आम तड़का रायता

आम हर किसी की पहली पसंद होती है, लेकिन क्या आपने कभी मैंगो शेक की बजाय कुछ अच्छी और टेस्टी पूरी के साथ आम तड़का रायता ट्राई की है. आज हम आपको आम की टेस्टी डिश बताएंगे जिसे आप अपनी फैमिली को खिला सकते हैं.

हमें चाहिए

मीठा आम का गूदा ½ किलो

दही 300 ग्राम

सरसों का बीज तड़के के लिए

2-3 साबुत लाल मिर्च

ये भी पढ़ें- हनी ग्लेज्ड साबूदाना मिनी कटलेट

पुदीने के पत्ते / करी पत्ता गार्निश करने के लिए

सौंठ पाउडर ½ छोटा चम्मच

मिर्च छोटा चम्मच

कटा हुआ अदरक 1 चम्मच

बनाने का तरीका

– एक पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, अदरक और साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता और सेव डालें.

– तब तक आप एक आम का गूदा / प्यूरी और मेवे को भी तैयार करें.

ये भी पढ़ें- दलिया विद हनी

– इस आम की प्यूरी को पैन में डालें और उबालें, मसाला और गाढ़ा पेस्ट बन जाए तो आंच से उतार लें और ठंडा होने दें और फिर अपनी फैमिली को परोसें.

Edited by Rosy

DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये साड़ी लुक

दिवाली पर अगर कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. ये साड़ी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन रहेंगे. त्यौहारों का सीजन आ गया है और साडि़यों का चलन आजकल उफान पर है. साड़ी एक स्टेटस सिंबल है, क्योंकि सादा और सरल लुक काफी आकर्षक लगता है. पेश हैं, त्यौहारों में साड़ी पहनने के नएनए तरीके:

1. लहंगा साड़ी 

यह स्टाइल आजकल आम है और शादी के फंक्शन और दीवाली में भी पहन सकती हैं. आजकल तो दुलहन का लहंगा भी इसी पैटर्न में प्रचलन में है और लहंगा साड़ी को रैड कारपेट इवैंट में भी देखा जा चुका है. आधी साड़ी का यह पैटर्न साड़ी पहनने में सब से ज्यादा ट्रैडिंग है. इस स्टाइल के लिए आप को कंट्रास्ट कलर में लहंगाचोली और एक साड़ी की जरूरत होगी जिस से आधी साड़ी का लुक बन सके.

 

View this post on Instagram

 

We don’t sell any products. If you like this post pl save it and tag your friends . . . DM for credits or removal of this post. . . # Follow us for more anarkali/ lehenga designs # Tag us to get featured in our page ? # # #lehenga #lehengalove #lehengacholi #lehengasaree #sareeblouse #sareeblouseinspiration #sareeblousedesigns #designerlehenga #designerblouseideas #trendyblouse #chicblouses #sareewomen #sareelove #sareedesign #receptionlehengas #bridallehenga #weddinglehenga #indianwedding #indianbride #indianbridesmaids #indianbridalwear #bridalwear #bridaldress #bridesmaiddress #briedsmaidlehenga #lehengastitching #designerdress #designerdresses #lehengastitching #pinklehenga #silklehenga

A post shared by Anarkali Lehenga Ideas (@anarkali_lehenga_ideas) on

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: ‘किन्नर बहूू’ के ये स्टाइलिश ब्लाउज, हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

2. धोती स्टाइल साड़ी


धोती स्टाइल साड़ी युवतियों में आजकल काफी फेमस है, क्योंकि यह पहनने में आसान और आरामदायक होती हैं. इस तरह की साड़ी में कई बौलीवुड तारिकाओं को देखा गया है जैसे सोनम कपूर, दिया मिर्जा इत्यादि.

यह ट्रैंड आप के फैशन स्टेटमैंट लैवल को बढ़ाता है. इस को कट ब्लाउज या यहां तक कि क्रौप टौप और शर्ट के साथ भी पहना जा सकता है. सर्दियां बस आ ही गई हैं. तो आप इसे जैकेट और ब्लेजर के साथ भी पहन सकती हैं.

3. मुमताज स्टाइल साड़ी

 

View this post on Instagram

 

Soft Banarasi silk patola saree with rich zari contrast pallu and brocade blouse piece *Without tassels at pallu* *Rate- 1150 plus shipping* Premium quality assured Ready stock available Note: color may vary slightly due to photography, no exchange or return for color variation, unpacking video must for any sort of complaints #sarees #saree #cottonsarees #silkcottonsarees #cottonandsilk #linensarees #linensilksarees #chanderisarees #tussarsilk #chanderisuit #purecottonsarees #purecottonsuit #lehanga #bandhinisuit #handloomsarees #gottapattisaree #indianbride #indiangirls #indianwomen #southindiansaree #fashion #fashions #India #malaysia #singapore #usa #canada #worldwideshipping #shanjana_trends #followme

A post shared by SHANJANA TRENDS (@shanjana_trends) on

अभिनेत्री मुमताज फंकी स्टाइल स्टेटमैंट्स के लिए काफी मशहूर थीं. ‘आजकल तेरेमेरे प्यार के चरचे…’ गाने में उन की पहनी साड़ी आज भी काफी पसंद की जाती है. चमकीला बौर्डर और कूल ड्रैपिंग स्टाइल आज भी युवतियां कैरी करना पसंद करती हैं.

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा सहित कई तारिकाओं ने इस अनोखे साड़ी लुक को अपनाया है. शिफौन साड़ी में पेवी बौर्डर

और चौड़े बौर्डर में शिमर और हैवी वर्क वाली साड़ी सभी तरह के त्योहारों में पहनने के लिए परफैक्ट है.

4. तितली साड़ी ड्रैपिंग

तितली साड़ी ड्रैपिंग पतली और सुडौल शरीर वाली महिलाओं के लिए सही विकल्प है. ड्रैपिंग का तितली स्टाइल किसी भी साड़ी के साथ ट्राई किया जा सकता है.

लेकिन यदि आप कोटा या शिफौन जैसी हलकी साड़ी चुनती हैं तो तितली के पंख खड़े हो जाते हैं. साड़ी ऐसी चुनें जिस में थोड़ी कढ़ाई भी हो. यह स्टाइल फ्रंट पल्लू के साथ की जाती है. सोनम कपूर को इस तरह की साड़ी पहनना पसंद है. परफैक्ट लुक पाने के लिए हलकी साड़ी के साथ भारी पेपलम ब्लाउज कैरी करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये फैशन ट्रेंड

5. स्कार्फ की तरह पल्लू साड़ी

यह बहुत ही कम दिखने वाली स्टाइल है जो 90 के दशक में काफी फेमस थी. यह स्टाइल फैशन में वापस आ गई है और बोहो प्रेमी इस स्टाइल को स्कार्फ की तरह आभूषणों के साथ पहनना पसंद कर रहे हैं. यह रैट्रो युग की एक मजेदार यादगार है और थीम पार्टियों आदि में कैरी की जा सकती है. आप को बस इतना करना है कि अपनी गरदन के चारों ओर पल्लू को स्कार्फ की तरह लपेटें.

इस स्टाइल के लिए आप को अपने पल्लू की लंबाई को ज्यादा रखना होगा. आप स्कार्फ स्टाइल के साथ और भी ऐक्सपैरिमैंट कर सकती हैं.

6. गुजराती स्टाइल साड़ी

इन साडि़यों में पल्लू सामने की तरफ होता है और इसे ज्यादातर गरबा खेलते समय पहना जाता है, क्योंकि गुजराती स्टाइल की साड़ी पारंपरिक रूप देती है. इस स्टाइल के लिए शिफौन और जौर्जेट की साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं.

साड़ी का बिना पल्लू वाला हिस्सा दाईं तरफ से टग करें और कमर से घुसा कर पीछे की तरफ लाएं और ऐसा करते वक्त पूरा टग करें. फिर पूरा घुमा कर वापस आगे की तरफ लाएं. फिर पल्लू पर प्लेट्स बनाएं और लंबाई कम रखते हुए पीछे से घुमा कर दाएं कंधे पर पिनअप कर लें. जरूरत के अनुसार साड़ी में पिन लगा लें ताकि इस का लुक अच्छा आए.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं ये ज्वैलरी डिजाइन

Bigg Boss 13: ‘गोपी बहू’ का चढ़ा पारा, शहनाज गिल को जड़ दिया थप्पड़

बिग बौस में इन दिनों खूब हंगामे हो रहे हैं. शो के शुरुआत से ही शो में खूब ड्रामे हो रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो बात हाथापाई पर उतर आई है. अब मंगलवार को हुए टास्क ही देख लीजिए. टास्क को लेकर देवोलिना भट्टाचार्जी और शहनाज गिल के बीच मामला इतना बढ़ गया कि देवोलीना ने शहनाज को थप्पड़ तक मार डाला. देवोलीना की इस हरकत से सभी शौक्ड हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी देवोलीना की इस हरकत की आलोचना हो रही है.

कई यूजर्स देवोलीना को अब शो से बाहर करने की डिमांड कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि देवोलीना को ये टास्क एक टास्क की तौर पर खेलना चाहिए. उन्हें ऐसे हाथापाई नहीं करनी चाहिए. तो वहीं कुछ का कहना है कि शहनाज को भी देवोलीना को जवाब देना था. तो मतलब ज़्यादातर लोगों को देवोलीना का ये रूप पसंद नहीं आया.

ये भी पढ़ें- दशहरा सेलिब्रेशन में होगा बड़ा हादसा, ‘कायरव’ पर चिल्लाएगा ‘कार्तिक’

क्या था टास्क…

दरअसल, बिग बौस ने सभी नौमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सांप-सीढ़ी टास्क दिया. इस टास्क के जीतने वाले कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते की नौमिनेशन से सुरक्षित हो सकते थे.

इस टास्क को जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने खूब कोशिश की. वहीं टास्क को करते हुए देवोलीना इतनी एग्रेसिव हो गईं कि उन्होंने शहनाज को थप्पड़ ही मार दिया. देवोलीना की इस हरकत से वहां मौजूद बाकी कंटेस्टेंट्स भी शौक्ड हो गए.

इस नौमिनेशन टास्क में असीम रियाज और आरती सिंह सुरक्षित हो गए हैं. वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, देवोलीना, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ डे घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हो गए हैं.

अबु मलिक हुए एलिमिनेट…

लास्ट वीकेंड का वार में अबु मलिक एलिमिनेट हो चुके हैं. बिग बौस से एविक्ट होने वाले अबु मलिक इस सीजन के तीसरे कंटेस्टेंट हैं. अबु मलिक से पहले शो से दलजीत कौर और कोयना मित्रा एलिमिनेट हो चुकी हैं. तीनों ही कंटेस्टेंट अपने बाहर होने से शौक्ड हो गए थे. यहां तक की कोयना ने तो शो और सलमान खान पर अपना ग़ुस्सा भी जाहिर किया था.

ये भी पढ़ें- दो साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं ‘दयाबेन’, ‘तारक मेहता…’ के सेट से लीक हुई फोटो

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें